- Home
- छत्तीसगढ़
- पॉवर कंपनी में तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभरायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ हुआ । प्रतियोगिता के पहले दिन टीम मुकाबले हुए। टीम स्पर्धा में रायपुर रीजन और कोरबा पश्चिम ने अपने - अपने मुकाबले जीत कर फाइनल में जगह बनाई।प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय कला एवं क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं कार्यपालक निदेशक श्री जे एस नेताम तथा रायपुर केन्द्रीय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री के एस मनोठिया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। शुभारंभ अवसर पर केन्द्रीय क्रीड़ा सचिव श्री आर के बंछोर एवं रायपुर क्षेत्र के क्रीड़ा सचिव श्री विनय चंद्राकर समेत प्रदेश भर से आए खिलाड़ी मौजूद थे।लॉन टेनिस प्रतियोगिता प्रभारी श्री मनोज वर्मा ने बताया कि 19 से 21 दिसंबर तक युनियन क्लब रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश की 7 क्षेत्रीय टीमों रायपुर रीजन, रायपुर सेंट्रल, बिलासपुर रीजन ,दुर्ग रीजन ,राजनांदगांव रीजन, कोरबा पूर्व और कोरबा पश्चिम के 40 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन टीम युगल स्पर्धा हुई। दूसरे दिन टीम स्पर्धा के फाइनल के साथ ही ओपन एकल तथा युगल स्पर्धाएं होंगी। प्रतियोगिता के तीसरे दिन युगल एवं एकल के फानल मैच खेले जाएंगे।पहले दिन खेले गए नॉक ऑउट मैचों में कोरबा पश्चिम ने कोरबा पूर्व को 3-0 से, रायपुर सेंट्रल ने बिलासपुर रीजन को 3-1 से, दुर्ग रीजन ने राजनांदगांव रीजन को 3-1 से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई। जबकि पूर्व विजेता रायपुर रीजन को पूर्व विजेता टीम होने के कारण सीधे सेमीफाइनल में जगह प्रदान की गई। पहले सेमीफाइनल में कोरबा पश्चिम ने रायपुर सेंट्रल को 3-0 से हराया वहीं दूसरे सेमीफाइनल रायपुर रीजन ने दुर्ग रीजन को 3-1 से हराया ।
- - मार्च के पहले सप्ताह तक शुरू होगा डबरापारा एवं कुम्हारी ओवरब्रिजदुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज डबरा पारा एवं कुम्हारी ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नें सीपीडब्लूडी एवं एनएच के अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली। शहर में यातायात सुगम बनाने कलेक्टर ने दिन व रात दोनो सिफ्टों में कार्य कर ब्रिज निर्माण जल्द पुरा करने निर्देशित किया। उन्होंने ब्रिज निर्माण के दौरान सुरक्षा एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने कहा। कलेक्टर ने निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों से निर्माण के विषय में जानकारी ली जिस पर एनएच के अधिकारियों ने मार्च के पहले सप्ताह तक डबरापारा एवं कुम्हारी ओवर ब्रिज निर्माण पूरा करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास, एसडीएम भिलाई 3 श्री जागेश्वर कौशल, संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक निकुंज, डीएसपी श्री सतीश ठाकुर एवं एनएच तथा पीडब्लूडी के अधिकारीगण मौजूद रहे।
- -कानून व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में कलेक्टर के सख्त निर्देश-अवैध चखना सेंटरों को बंद कराने जारी रहेगी कार्रवाई-होटल-ढाबों के बाहर अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों के साथ संचालकों पर भी होगी कार्रवाईरायपुर /रायपुर जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेजी से जारी है। कानून व्यवस्था को लेकर आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई महत्वपूर्ण बैठक में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने कार्रवाई को तेज करते हुए सभी अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद खाली भूमि-जगह पर निरंतर नजर रखने को भी कहा, ताकि उस जगह पर दोबारा अवैध कब्जा ना हो। कलेक्टर ने अवैध रूप से संचालित किए जा रहे चखना सेंटरों पर कड़ी कार्रवाई करने और उन्हें वापस खुलने नहीं देना सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने शहर के भीतर सड़कों के किनारे और राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे चल रहे ढाबों और होटलों के बाहर अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि वाहनों के साथ-साथ ऐसे सभी ढाबा और होटल संचालकों पर भी कार्रवाई की जाए, जिनके कारण यातायात व्यवस्था अवरूद्ध होती हो। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी सहित अपर कलेक्टर द्वय श्री बी.बी. पंचभाई एवं श्री बी.सी. साहू, एडीएम श्री एन.आर. साहू, पुलिस अधिकारी, सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।बैठक में कलेक्टर ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की सूचना संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने दुकानों के बाहर सड़क तक सामान रखकर बेचनें वाले दुकानदारों के विरूद्ध भी कार्रवाई करने को कहा। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे दुकानदारों को एक बार चेतावनी देकर दूसरी बार सामान जब्ती की कार्रवाई की जाए। उन्होंने शहर में चल रहे ऑटो और रिक्शाओं के व्यवस्थित संचालन पर जोर दिया। इनके लिए प्रमुख चौक-चौराहों में स्टैण्ड की जगह सुनिश्चित करने और सड़कों पर स्टॉप सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में दिए।
-
-विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों की समीक्षा,शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के भी निर्देश
रायपुर / ज़िले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सभी विकासखंडों और नगरीय निकायों ने शिविरों का आयोजन शुरू हो गया है । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने आज अब तक हुए शिविरों की गतिविधियों की समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में समीक्षा की। उन्होंने सभी पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए लक्ष्य तय कर समयबद्ध कार्य योजना बनाने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने शिविरों में मिले आवेदनों, मांगों, शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर द्वय श्री बी.बी. पंचभाई एवं श्री बी.सी. साहू, एडीएम श्री एन.आर. साहू सहित सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि संकल्प यात्रा के दौरान लगाये जा रहे शिविरों में जनभागीदारी गतिविधि, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय स्तर पर समिति का निर्माण, स्थानीय हितग्राहियों को आमंत्रण, सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी, स्व-सहायता समूह, ग्राम संगठन का मोबलाइजेशन, कृषि गतिविधियों पर सत्र का आयोजन, प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करना, योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा अनुभव साझा किए जाएं।बैठक मंे शिविर के आयोजन स्थल पर आम नागरिकों को शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम स्थल में उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस सिलेण्डर के लिए पंजीयन तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने तथा शासन की अन्य योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने आवेदन भराने की व्यवस्था करने को भी कहा। डॉ भुरे ने जिला खाद्य अधिकारी को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को रसोई गैस का वितरण भी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर स्थल पर टी.बी., सिकलसेल, बीपी, शुगर आदि बीमारियों की जांच करने को भी कहा। कलेक्टर ने किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाने, प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि प्रकरण तैयार करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना के हितग्राहियों का चयन करने और उनका फार्म भरवाने के निर्देश दिए।बैठक में डॉ. भुरे ने आमजनों से जुड़े शासकीय और जनकल्याणकारी कामों को गति देने को कहा। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों को नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत और पीने के पानी की आपूर्ति जैसे विषयों पर प्राथमिकता से काम करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री पोर्टल, मुख्यमंत्री जन शिकायत पोर्टल और जन-चौपाल में मिले आवेदनों का भी नियमित अवलोकन कर निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। - -केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में शामिल हुए ग्रामीण- भुरका,भुतहीडीह, नरदहा, सेमरिया, बेमता एवं भूमिया गाँव में शिविर का आयोजनरायपुर / प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से मिले रुपयों से मैं अपने छोटे से पार्लर को बड़ा और सुन्दर बनाउंगी, मेरा पार्लर - मेरा घर विकसित होगा, तभी तो बनेगा विकसित भारतश्श्, चहकते हुए कहा आरंग की सेवती वर्मा ने। श्रीमती वर्मा और अन्य महिलाएं ऋण और अन्य योजनाओं हेतु आवेदन देने, आरंग के नरदहा गाँव में आयोजित ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शिविर में आई थी। उल्लेखनीय है की रायपुर जिले में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ पूरी गति से चल रही है और हर दिन विभिन्न क्षेत्रों एवं गांवो में सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इनके क्रियान्वयन की गति को तेज करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में आज अभनपुर के भुरका एवं भुतहीडीह में, आरंग के नरदहा एवं सेमरिया में और तिल्दा के बेमता एवं भूमिया गाँव में शिविर का आयोजन किया गया था।शिविर में पीएम विश्वकर्मा योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर शिविर में आए ग्रामीणों की स्वास्थ्य जॉच भी की गई।कार्यक्रम में आए ग्राम सेमरिया के श्री रोहित साहू ने बताया कि उन्होंने अपने जीवनकाल में पहली बार ऐसा शिविर देखा जहां एक ही छत के नीचे कई विभागों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल रही थी। उन्होंने अपने बेटे पूरब साहू का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन देते हुए कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन और होना चाहिए।जिले भर में आज लगाये गए शिविरों में पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। शिविर में विभिन्न योजनाओं हेतु 300 से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से उज्ज्वला गैस कनेक्शन में आधार लिंक, जल जीवन मिशन में दिक्कतें इत्यादि में तुरंत निराकरण किया गया एवं अन्य आवेदनों को अग्रिम कार्यवाही हेतु पंजीकृत किया गया। शिविर में लगभग 600 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।शिविर में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव भी साझा किया। उज्ज्वला योजना के तहत गैस का कनेक्शन पाने वाले सेमरिया गांव की धरमीन साहू ने बताया कि पहले वे चूल्हे में खाना बनाती थी जिससे निकलने वाले धुए से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जुझना पड़ता था। गैस कनेक्शन मिलन के बाद अब वे अपने पांच लोगों के परिवार के लिए नाश्ता और खाना आराम से बना लेती है। शिविर में वे अपने साथ अपनी कई सहेलियों को लेकर आयी थीए ताकि जरुरी दस्तावेज जमा करके वे भी जल्द ही उज्ज्वला गैस कनेक्शन पा सकें। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के हितग्राही श्री रामजी साहू ने कहा कि इस योजना के माध्यम से देश के किसानों का उत्थान होगा, जिससे देश आगे बढ़ेगा। इस योजना के लिए उन्होंने शासन को बधाई दी।विकसित भारत संकल्प यात्रा-मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में 16 दिसम्बर को इस योजना का वर्चुअल शुभारम्भ किया था। इस यात्रा के चार मुख्य उद्देश्य हैंः पहला, उन व्यक्तियों तक पहुंचना जो विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने के लिए पात्र हैं लेकिन अब तक इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। दूसरा, योजनाओं का प्रचार प्रसार करना एवं जनता को जागरूक करना। तीसरा, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत कर उनकी कहानियों और अनुभवों को साझा करना और चौथा, यात्रा के दौरान संभावित लाभार्थियों को जोड़ने के लिए नामांकन करना।
- -शिविरों में हितग्राहियों को शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित कराने के दिए निर्देशबालोद। कलेक्टर श्री शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले में आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में श्री शर्मा ने अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में हितग्राहियों को केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारीयों योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं श्री शशांक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में केंद्र सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित कराए गए कुल हितग्राहियों के संख्या के संबंध में योजनावार समीक्षा की। बैठक में श्री शर्मा ने अधिकारियों को वर्तमान में जिलेे को प्राप्त 02 वाहनों के हिसाब से जिले में प्रतिदिन 04 शिविर अनिवार्य रूप से आयोजित कराने के निर्देश दिए है। श्री शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों मंे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को अब तक प्रदान किए गए कुल रसोई गैस कनेक्शन के संबंध मंे जानकारी ली। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जिन हितग्राहियों का केवायसी हो चुका है उन सभी हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से रसोई गैस कनेक्शन प्रदान कराई जाए। बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शिविरों में अब तक जारी किए गए कुल आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत जिले के शत प्रतिशत लोगों का अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए है। इसके लिए अधिकारियों को आधार कार्ड अपडेशन हेतु शिविर लगाने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के कार्यों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को प्रत्येक शिविरों में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को बीमित कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कृषि विभाग के उप संचालक को शिविरों में बनाए जा रहे किसानों के क्रेडिट कार्ड के संबंध में भी जानकारी ली।श्री शर्मा ने सभी विभाग के अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायतांे में आयोजित की जा रही शिविरों में अपने-अपने विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शिविरों में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी प्रेषित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों को शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने राजस्व अधिकारियांे को शिविरों में राजस्व विभाग का स्टाॅल लगाने के भी निर्देश दिए। जिसमें संबंधित हल्का पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों की अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा सीमांकन हेतु प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदन प्राप्ति के एक दिन बाद संबंधित जमीन का सीमांकन कराने को कहा। बैठक में श्री शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले में कुष्ठ रोग के नियंत्रण हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अंतर्गत उन्होंने इस कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु बनाए गए प्लान आदि के संबंध में जानकारी ली। श्री शर्मा ने कुष्ठ रोगियों को अस्पताल पहुँचाकर समुचित ईलाज कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मानसिक बीमारियों से जुझ रहे मरीजों के ईलाज हेतु की जा रही व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने मरीजों की समुचित ईलाज कराने तथा उनकी रोकथाम की समुचित व्यवस्था करने को कहा।
- बालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि बालोद जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के बेहतरीन कार्यों के फलस्वरूप बालोद जिले में विधानसभा आम निर्वाचन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि जिले में निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ की है। जिसके फलस्वरूप जिले में विधानसभा आम निर्वाचन का कार्य शांतिपूर्ण तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सका है। कलेक्टर श्री शर्मा आज तांदुला इको टुरिज्म पार्क परिसर में आयोजित विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के सम्मान समारोह के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें सौंपे गए प्रत्येक कार्यों का पूरी तत्परता एवं प्रतिबद्धता के साथ निर्धारित समयावधि मेें पूरा किया है, जो कि वास्तव में काबिले-तारीफ है। इसके लिए उन्होंने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों की मुक्तकंठ से प्र्रशंसा करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शर्मा एवं अधिकारियों ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों का बारी-बारी से सम्मान किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जितंेद्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सबसे प्रमुख आवश्यकता अपने सहयोगियों का विश्वास कायम करना होता है। जिसे हमारे अधिकारी-कर्मचारियों ने पूरी टीम भावना के साथ बेहतरीन कार्य करते हुए सफलतापूर्वक पूरा किया हैै। इस अवसर पर श्री शर्मा ने पुलिस विभाग के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उनकी पूरी टीम तथा रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की। इसके अलावा उन्होंने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में जिले में सफलतापूर्वक किए गए मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यों के अलावा अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक पाण्डेय सहित सभी मास्टर्स ट्रेनर्स, प्रशिक्षक, मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों एवं सभी जोनल व नोडल तथा प्रभारी अधिकारियों के कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का कार्य उत्कृष्ट एवं सराहनीय रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि इस वर्ष का जिले का मतदान प्रतिशत पिछले विधानसभा आम निर्वाचन का मतदान प्रतिशत 82.43 से बढ़कर इस बार 83.51 प्रतिशत रहा है, जो की बहुत बड़ी उपलब्धि है। पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र यादव ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के बेहतरीन कार्यों के फलस्वरूप विधानसभा आम निर्वाचन के कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शातिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है। जिसके फलस्वरूप पुलिस विभाग को भी अपने दायित्वों के निर्वहन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नही हुई। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने कहा कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
- दुर्ग, / जिले के ग्राम बरहापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से जनप्रतिनिधि श्री सागर वर्मा सदस्य जनपद पंचायत धमधा, सरपंच श्री छत्रपाल चंदेल ग्राम पंचायत बरहापुर, श्री रामेश्वरं साहू पंच, श्री गणेश साहू पंच, श्री वीर सिंह साहू उप सरपंच, श्री भूपेंद्र द्विवेदी, श्री मंशाराम साहू, बुधारु साहू, भगेंद्र साहू, श्री होरीलाल वर्मा संतराम बांधव एवं विभिन्न विभागों से अधिकारी कर्मचारी जिसमें श्री एस.के. शर्मा प्रभारी अधिकारी, श्री पुनीत कोठारी सचिव ग्राम पंचायत बरहापुर, श्री मनीष कुमार साहू रोजगार सहायक, श्री एम. के देवांगन प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बरहापुर, श्री तेजराम देवांगन प्रधान पाठक मिडिल स्कूल बरहापुर, श्री कमलेश्वर सिंह आरईओ कृषि, सुश्री नेहा बंजारे एएनएम बरहापुर, श्री संध्या धार्मिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, श्री नितेश ठाकुर गैस एजेंसी एचपी धमधा, संकुल समन्वयक श्री टीकम पटेल एवं ग्राम पंचायत बरहापुर के 250 के लगभग ग्रामीण व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग, लीड बैंक, आधार अपडेट, खाद्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खाद्य विभाग को उज्ज्वला गैस योजना के तहत 30 आवेदन प्राप्त हुये।
-
रायपुर । भारत सरकार के अर्थिकी एवं सांख्यिकी निदेशालय, कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा पोषित योजना भारत के प्रमुख फसलों की खेती की लागत की अध्ययन की व्यापक योजना का क्रियान्वयन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के संचालनालय अनुसंधान द्वारा किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के 12 जिलों की 15 तहसीलों के 30 ग्रामों का चयन किया गया है, जहां कुल 180 कृषको को चयनित कर आंकड़े एकत्र किए जा रहे हैं। परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ विवेक कुमार त्रिपाठी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना के अंतर्गत आंकड़े एकत्र करने वाले कुल 30 प्रक्षेत्र अनवेषकों ने भाग लिया एवं फसलों के खेती की लागत के आंकड़े एकत्र करने के बारे में प्रशिक्षण जबलपुर से आए प्रशिक्षक डॉ. ए.एन. गौतम एवं डॉ रोशनी तिवारी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में परियोजना के मानद संचालक डॉ. अजय गौरहा एवं विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार चौधरी एवं प्राध्यापक द्वय डॉ. भागचंद जैन, डॉ मेघराज चंद्राकर एथा सहायक प्राध्यापक डॉ. संजय जोशी का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार वर्मा द्वारा किया गया। - -गांवों व शहरों के विकास और सुशासन के लिए काम करेगी छत्तीसगढ़ सरकार - उप मुख्यमंत्री श्री अरूण सावरायपुर । उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव 18 दिसम्बर को देर शाम मुंगेली जिले के लालपुर तथा मोतिमपुर-अमरटापू धाम में आयोजित गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बाबा गुरू घासीदास मंदिर एवं जैतखाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। श्री साव ने प्रदेशवासियों को गुरू घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके संदेशों को रेखांकित किया।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम में कहा कि सत्य मनुष्य का आभूषण है। बाबा गुरू घासीदास जी ने मनखे-मनखे एक समान, करुणा, प्रेम, सत्य और अहिंसा का संदेश दिया। यह बहुत प्रभावशाली संदेश है। बाबाजी के बताए सत्य के मार्ग पर चलकर सभी को अपना जीवन सफल बनाना है।श्री साव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार गांवों व शहरों के विकास और सुशासन के लिए कार्य करेगी। ‘‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’’ का नारा पूरे हिन्दुस्तान में गूंजेगा। दोनों कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।
- रायपुर, /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से राज्य अतिथि गृह (पहुना) में जांजगीर-चांपा एवं सक्ती जिले से आए रामनामी समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात कर मुख्यमंत्री को नयी जिम्मेदारी मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को नये वर्ष में आयोजित होने वाले समाज के मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने न्यौता दिया।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री साय के शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ के विभिन्न पंथो के साधु-संत भी शामिल हुए थे। इनमें रामनामी समुदाय के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
- -मुख्य सचिव ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश-25 दिसम्बर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस: दो साल के बकाया बोनस राशि का होगा वितरणरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज यहां राजधानी रायपुर स्थित चिप्स कार्यालय में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली। यह बैठक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी के परिपालन में राज्य के किसान भाईयों के बकाया धान बोनस की राशि के भुगतान की तैयारियों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों और जिला कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए आयोजित हुई।मुख्य सचिव ने राज्य में समर्थन मूल्य पर जारी धान खरीदी के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने आगामी 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सुशासन दिवस की तैयारियां और घोषणा पत्र के परिपालन में दो वर्ष के बकाया धान बोनस राशि वितरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।मुख्य सचिव ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को इस संबंध में आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को विशेष अभियान चलाकर लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू सहित सभी विभागीय सचिव व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
- -सभी नगरीय निकायों में 25 दिसम्बर से एक सप्ताह तक चलेगा स्वच्छता अभियान-नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, आम जनता और नगरीय निकायों में सुशासन स्थापित करने का लिया जाएगा संकल्प-नगरीय निकाय में अटल जी की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा का होगा आयोजन-जिला कलेक्टरों, नगरीय निकायों के आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सुशासन दिवस आयोजन करने के दिए गए निर्देशरायपुर /भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसंबर को ’सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 25 दिसंबर 2023 के पूर्व, नगरीय निकायों में पूर्व से निर्मित अटल स्तंभ की साफ-सफाई, आवश्यक मरम्मत आदि करा ली जाए। इस क्रम में नगरीय निकायों में स्वच्छता अभियान 25 दिसंबर से प्रारंभ होकर आगामी एक सप्ताह नियमित संचालित किया जाएगा।छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा सुशासन दिवस के आयोजन के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों, नगरीय निकायों के आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। जारी निर्देश में कहा गया है कि सुशासन दिवस 25 दिसंबर 2023 को आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों आम जनता की गरिमामय उपस्थिति में प्रातः 10 बजे अटल चौक में प्रारंभ किया जाए। ’सुशासन दिवस’ के अवसर पर अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्जवलन पश्चात उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा नगरीय निकायों में ’सुशासन स्थापित’ करने का संकल्प भी लिया जाए। नगरीय निकाय में अटल जी की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा आदि का आयोजन किया जाए। विशेषतः नगर निगमों में अटल जी की कविता पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया जाए।नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा जिला कलेक्टरों, नगरीय निकाय के आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से सुशासन दिवस आयोजन के संबंध में जिले के समस्त निगम, पालिका, पंचायतों को तत्काल आवश्यक निर्देश जारी करने कहा गया है। file photo
- -सरगुजा के मैनपाट के 5 युवा थे बागपत में, वीडियो जारी कर मदद की अपील की थीरायपुर / उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गन्ने के खेतों में काम कर रहे पहाड़ी कोरवा युवा सुरक्षित छत्तीसगढ़ लौट आये हैं। इन्होंने वीडियो बनाकर सहायता की अपील छत्तीसगढ़ सरकार से की थी। वीडियो पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इन युवकों की सुरक्षित वापसी के लिए निर्देश जिला प्रशासन को दिये थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरगुजा जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पहाड़ी कोरवा युवाओं को सकुशल छत्तीसगढ़ लाने की कार्यवाही की।गौरतलब है कि सरगुजा कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने युवकों की सुरक्षित वापसी के लिए तत्काल एसडीएम श्री रवि राही को उत्तर प्रदेश के बागपत भेजा। श्री राही ने बागपत जिला प्रशासन से सम्पर्क कर इन युवाओं को लेकर सरगुजा लौट आएं हैं। पांचों युवा संरक्षित जनजाति समूह पहाड़ी कोरवा से हैं। पहाड़ी कोरवा राष्ट्रपति द्वारा संरक्षित जनजाति समूह हैं।ये युवा सरगुजा के मैनपाट क्षेत्र के गांव सुपलगा, परपटिया, चिरगा के निवासी हैं। इन युवाओं ने बागपत से लौटते वक्त एक वीडियो भी जारी किया। इसमें उन्होंने बताया कि सभी कुशलता से हैं और सरगुजा की प्रशासनिक टीम के साथ लौट रहे हैं। उन्होंने वीडियो पर स्वतः संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई कर उन्हें छत्तीसगढ़ लाने के निर्देश देने और अविलंब सहायता पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
- दुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि समय-सीमा निर्धारित प्रकरणों का निराकरण समयावधी में किया जाये। कलेक्टर श्री मीणा आज अधिकारियों की बैठक में विभागवार समय-सीमा प्रकरण, कलेक्टर जनचौपाल, मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त पत्र, पीजीएन के लंबित आवेदन और सारथी-एप में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंनें पुलिस विभाग, बीएसपी, बीएसएनएल, और रेल प्रबंधंन से संबंधित लंबित आवेदनों के निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों को शिघ्र निराकरण हेतु आवेदन प्रेषित करने नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री नीकुंज को निर्देशित किया। उन्होंने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए राजस्व न्यायालयों अंतर्गत नायब तहसीलदार, तहसीलदार एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी न्यायालय में निराकृत न्यायालयीन प्रकरणों की आनलाईन अपडेट करने की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, डायवर्सन प्रकरणों का निराकरण लंबित नहीं होना चाहिए। उन्होंनें कहा कि अगामी बैठक में सभी एसडीएम क्षेत्र से संबंधित राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरण व निराकरण में विलंब होने की कारण प्रस्तुत करेंगे। पंचायत विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने अवगत कराया की गांव से लगे मुख्य मार्गों में विचरण करने वाले 18832 मवेशियों को 301 गौठानों में रखें गये है। मनरेगा अंतर्गत 18 हजार मजदूर कार्यरत है। जिसमें 1230 परिवार को एक सौ दिवस कार्य उपलब्ध कराया गया है। कलेक्टर नें स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों के निरीक्षण पश्चात चेक लिस्ट अनुसार निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियों से कहा है। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत विभागों को सौंपे गए दायित्व अनुसार जानकारियों अपलोड करने अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री गोकूल रावटे एवं श्री बी.के. दूबे, दुर्ग नगर निगम के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर सहित सभी एसडीएम एवं समस्त विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।समाचार क्रमांक - 1531
-
*प्रबुद्ध मिशन के कोठारी ने बताया : भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के तीन दिनी आयोजन में हिस्सा लेने कनखल (हरिद्वार) पहुँचेंगीं भारत समेत विश्व की मूर्धन्य विभूतियाँ*
*0 24 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत के हाथों श्रीपंचदेव यज्ञ के अरणि मंथन एवं आरंभिक देव-पूजन से होगा महोत्सव का शुभारंभ*
रायपुर। विश्वभर में आध्यात्मिक मूल्यों के रक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्यरत आध्यात्मिक संस्था प्रभु प्रेमी संघ के संस्थापक तथा भारत के लाखों साधु. संन्यासियों की सर्वोच्च एवं प्राचीनतम पीठ श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के प्रमुख जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज के श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की आचार्यपीठ पर पदस्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्रीदत्त जयंती पर दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव एवं अन्य विविध लोक कल्याणकारी आध्यात्मिक आयोजन कनखल हरिद्वार में होंगे।
प्रबुद्ध मिशन के सदस्य मनोज कोठारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आध्यात्मिक महोत्सव का शुभारम्भ 24 दिसंबर को सुबह 09 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत के हाथों श्रीपंचदेव यज्ञ के अरणि मंथन एवं आरंभिक देव-पूजन से होगा। आध्यात्मिक कार्यक्रमों में देश के सभी सम्प्रदायों के शीर्षस्थ आचार्य, संतों सहित भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित विश्व की अनेक मूर्धन्य विभूतियों का आगमन आचार्यपीठ हरिहर आश्रम कनखल हरिद्वार में होगा।
श्री कोठारी ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के तहत श्रीदत्त आराधना महोत्सव, संस्कृति रक्षा सम्मेलन, धर्मसभा, सन्त समागम एवं विभिन्न सांस्कृतिक आध्यात्मिक अनुष्ठानों का आयोजन 24, 25 और 26 दिसंबर को होगा।
- -पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सभी जिलों जनपद और ग्राम पंचायतों में मनाई जाएगी-निर्वाचित जनप्रतिनिधि और आम नागरिक लेंगे सुशासन स्थापित करने का संकल्प-ग्राम और ग्राम पंचायतों में 25 दिसंबर से एक सप्ताह तक चलेगा स्वच्छता अभियानरायपुर /भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसंबर सुशासन दिवस के रूप में राज्य के सभी जिलों एवं ग्राम पंचायतों में मनाई जाएगी। राज्य शासन द्वारा सुशासन दिवस 25 दिसंबर 2023 के पूर्व ग्राम पंचायतों में पहले से निर्मित अटल स्तंभ की साफ-सफाई आवश्यक मरम्मत आदि कराने के निर्देश दिए गए हैं। सुशासन दिवस के दिन निर्वाचित जनप्रतिनिधि और आम नागरिक ग्राम तथा ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लेंगे। इसी क्रम में ग्राम और ग्राम पंचायतों में 25 दिसंबर से आगामी एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा।छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने राज्य के सभी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सुशासन दिवस के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं। सुशासन दिवस 25 दिसंबर 2023 को आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में प्रातः 10 बजे अटल चौक से प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलन पश्चात् उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा ग्राम तथा ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लिया जाएगा।अपर मुख्य सचिव श्री साहू ने कलेक्टरों से कहा है कि सुशासन दिवस के आयोजन के लिए अपने-अपने जिलों के समस्त जनपद और ग्राम पंचायतों को तत्काल आवश्यक निर्देश जारी किया जाए और सुशासन दिवस मनाने के लिए कार्यक्रम की पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही आयोजित कार्यक्रम के फोटोग्राफ एवं पालन प्रतिवेदन संचालक, पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़, नया रायपुर को भेजा जाए।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश के परिपालन में पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा राज्य में नक्सलियों के विरूद्ध कार्रवाई तेज कर दी गई है। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बस्तर अंचल के सुदूर इलाकों में एरिया डामिनेशन और काम्बिंग शुरू कर दी गई है। बड़े पैमाने पर सर्चिंग की जा रही है। इसी सिलसिले में आज सुकमा जिले के सलातोंग गांव के मध्य नक्सलियों द्वारा बनाया गया विशालकाय स्मारक पुलिस के जवानों की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री किरण चव्हाण के निर्देशन में एएसपी नक्सल ऑपरेशन श्री प्रभात कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जवान आज सलातोंग गांव पहुंचे और गांव के बीच बने नक्सली स्मारक को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया। पूरे जिले में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
- रायपुर। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव मुंगेली और बिलासपुर ज़िले के प्रवास के बाद 19 दिसम्बर को रायपुर लौटेंगे। वे 19 दिसम्बर को सवेरे आठ बजे बिलासपुर से सड़क मार्ग द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे सवेरे दस बजे रायपुर पहुंचेंगे।
- दुर्ग, / विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को शहर के नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 शक्ति नगर एवं वार्ड क्रमांक 1 चंद्रशेखर स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम शिविर लगाया गया।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लोगो को 17 से अधिक योजनाओं से लाभांवित किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप की सुविधा प्रदान की गई है। लोगो ने निःशुल्क शुगर बीपी जांच की सुविधा का लाभ लिया। साथ ही जरूरतमंदों को डॉक्टरों द्वारा निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया।इस दौरान आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,नोडल अधिकारी मोहेंद्र साहू,पार्षद देवनारायण चन्द्राकर,मनीष साहू,चमेली साहू,कुमारी साहू,सहायक नोडल अधिकारी दिनेश नेताम,जावेद अली,दुर्गेश गुप्ता,राजेन्द्र धबाले,विनोद मांझी,मोहित मरकाम,दिनेश देवांगन,ममता देवांगन,रितेश शर्मा,थानसिंह यादव,राजू बक्शी के साथ शिविर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शिविर में लगे योजनाओं के स्टॉल में पहुँचकर अधिकारियों से अपडेड की जानकारी ली।उन्होंने सरकार की योजनाओं को शिविर में आये लोगो बताया कि केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की गई है। योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कड़ी में शहर क्षेत्र वार्ड 17 व वार्ड 1 में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न योजनाओं के तहत हजारों लोगों ने शिविर का फायदा लिया। इस शिविर में पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में प्रधानमंत्री 103 स्वनिधी योजना के तहत 105 आयुष्मान कार्ड के लिए 21 आधार कार्ड के लिए 504 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए 397 लोगों ने पंजीयन कराया। 35 विश्वकर्मा योजना।शिविर में 69 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव साझा किया।शिविर में विश्वकर्मा योजना,आयुष्मान भारत,नल-जल मिशन, पीएम आवास योजना,स्टार्टअप योजना, मुद्रा लोन योजना, पीएम स्वनिधि योजना जैसी केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई व लाभ लेने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराई गई।शिविर में आए हितग्राहियों ने बताया कि यहां आने से उन्हें शासन की बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिली है,जिसका लाभ अब उन्हें मिलेगा। उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वाली पिंकी यादव एवम सीमा राजपूत और वार्ड की रहने वाली राजेश्वरी साहू ने बताया कि पहले वे चूल्हे में खाना बनाती थी, जिससे निकलने वाले धुुएं से उन्हे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता था। शिविर में आकर समस्त दस्तावेज जमा करने पर उन्हें तुरन्त उज्जवला गैस का कनेक्शन मिल गया। अब उन्हे खाना बनाने में आसानी होगी।अहिल्या बाई ने बताया की शिविर में आकर उन्हें उन योजनाओं के बारे में पता चला जिसका लाभ वे जरूर लेंगें।वार्ड 1 चंद्रशेखर स्कूल के शिविर में आधार कार्ड 65, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 93,आयुषमान कार्ड 15 राशन कार्ड 14 हेल्थ 103,प्रधानमंत्री आवास 28,स्वनिधि 37,विश्कर्मा 38,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 13 के अलावा सुकन्या योजना 15 आवेदन प्राप्त हुए।कल 19 दिसंबर को सवेरे 8,30 बजे से दोपहर 12,30 बजे तक वार्ड 58 गोवर्धन चौक उरला में एवं दोपहर 2,00 बजे से शाम 6 बजे तक वार्ड 28 दुर्गा मंच के पास बांस पारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-
जांजगीर -चांपा, / पुलिस लाइन, जांजगीर-चांपा में आयोजित किए जा रहे सेना भर्ती रैली के चौथे दिन 18 दिसम्बर, 2023 को छत्तीसगढ़ के 14 जिलों- बस्तर, धमतरी, कोरिया, महासमुंद, रायपुर, नारायणपुर, सुकमा, बालौदाबाजार, गरियाबंद, सूरजपुर, बलरामपुर, सांरगढ़, बिलाईगढ़, खैरागढ़, मोहला-मानपुर के 1096 युवाओं ने अपना कौशल दिखाया । आज के दिन के लिए 1361 युवाओं को एडमिट कार्ड जारी किया गया था, जिसमें से 1096 युवाओं ने अपनी उपस्थिति दी ।
उम्मीदवारों ने एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने में बहुत उत्साह दिखाया और शारीरिक दृढ़ता दिखाई, इसमें 363 युवाओं ने दौड़ प्रतिस्पर्धा पास की । दौड़ प्रतिस्पर्धा पास उम्मीदवारों को अब शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्यवाही और मेडिकल प्रक्रिया से गुजरना होगा ।जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा और सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के संयुक्त सहयोग से भर्ती प्रकिया सुचारू रूप से चल रही है । भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है, इसलिए सेना ने अनाधिकृत व्यक्तियों से सावधान रहने की अपील की है । - सारंगढ़ बिलाईगढ / विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाय) के वाहन का 16 दिसंबर से जिले में ग्राम पोरथ और सिंघनपुर से शुरुआत किया गया है। यह यात्रा अब जिले के अन्य ग्रामों में प्रस्थान करेगा। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार यह वाहन सारंगढ़ और बरमकेला विकासखंड के एक दिन में दो गांव में कार्यक्रम आयोजित होगा। पहले गांव में सुबह 10 बजे और दूसरे गांव में दोपहर 2 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। इसी के अनुसार 19 दिसंबर को सारंगढ़ विकासखंड के उप तहसील और ग्राम कोसीर में सुबह 10 बजे और भाठागांव में दोपहर 2 बजे कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार बरमकेला ब्लॉक के ग्राम कंचनपुर-स में सुबह 10 बजे और पंचधार में कार्यक्रम 2 बजे आयोजित किया जाएगा।सारंगढ़ और बरमकेला ब्लॉक में संकल्प यात्रा वाहन का रूट चार्टवीबीएसवाय रूट चार्ट अनुसार बरमकेला ब्लॉक में 20 दिसंबर को बुदबुदा और लिप्ती में, 21 दिसंबर को कंडोला और सुखापाली में, 22 दिसंबर को बोंदा और पिहरा में आयोजित होगा। ठीक ऐसे ही सारंगढ़ ब्लॉक में 20 दिसंबर को ग्राम कुम्हारी और पाट में, 21 दिसंबर को सिलयारी और कपिस्दा-अ, 22 दिसंबर को मुडुवाभांठा और उच्चभिट्ठी में वीबीएसवाय का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।मेरी कहानी मेरी जुबानी में योजना से लाभ की जानकारी देंगे हितग्राहीइस यात्रा में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जीवन ज्योति बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, हर घर जल-जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित सिकलसेल, एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विद्यालय में पंजीयन, छात्रवृत्ति योजना, वन अधिकार पट्टा, व्यक्तिगत एवं सामूहिक वन धन विकास केन्द्र आदि योजनाओं के हितग्राही संकल्प यात्रा में शामिल कर अनुभव साझा करेंगे। इस संकल्प यात्रा के दौरान स्वागत, प्रधानमंत्री मोदी का रिकार्डेड संदेश प्रसारण, विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो, मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राहियों के अनुभव साझा, कृषि गतिविधियां अंतर्गत ड्रोन का प्रदर्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसानों से जैविक खेती पर बातचीत, ऑन स्पाट क्विज, महिला सदस्यों द्वारा धरती कहें पुकार के और स्वच्छता गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर भूमि रिकार्ड का 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण, ओडीएफ प्लस उपलब्धि, जल जीवन मिशन की संतृप्ति आदि की उपलब्धियों पर उत्सव मनाया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर अभिनंदन और पुरस्कार वितरित की जाएंगी।ऑन स्पॉट सेवाएं: विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर, टीबी परीक्षण, जनजातीय क्षेत्रों में सिकलसेल एनीमिया परीक्षण, पीएम उज्ज्वला नवीन पंजीयन, मेरा भारत स्वयंसेवक पंजीयन, किसान क्रेडिट कार्ड पंजीयन, आधार अपडेशन, बैंक लोन, पीएम स्वनिधि आदि का स्टॉल लगाया जाएगा। file photo
- -रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू ने भी किया यज्ञरायपुर:। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में गायत्री प्रज्ञा पीठ संतोषी नगर रायपुर एवं रायपुर महानगर के गायत्री परिजनों के सहयोग से दिनांक 15 से 18 दिसम्बर 2023 तक दशहरा मैदान, छत्तीसगढ़ नगर, टिकरापारा रायपुर में आयोजित हो रहे राष्ट्र जागरण 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिवस पर बड़ी संख्या में दूर दराज से श्रद्धालुगण पहुंचकर यज्ञ में सम्मिलित हुए। पूर्णाहुति के पश्चात महाभण्डारे का आयोजन किया गया तथा शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली की बिदाई की गई।कार्यक्रम संयोजक श्री रामकृष्ण साहू, एवं जिला समन्वयक श्री लच्छूराम निषाद ने संयुक्त रुप से बताया कि यज्ञ के माध्यम से सुख समृद्धि एवं राष्ट्र की उन्नति एवं प्रगति की प्रार्थना की गई। श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति में देवदक्षिणा स्वरूप अपने जीवन की एक-एक बुराई को छोड़ने एवं एक-एक अच्छाई को ग्रहण करने का संकल्प लिया।शांतिकुंज हरिद्वार से आए मुख्य वक्ता श्री योगेश पटेल ने देवमंच से कहा कि केवल स्वाहा-स्वाहा करने से यज्ञ पूर्ण नहीं होगा। हमें अपने जीवन में त्याग, परोपकार और सेवा को भी स्थान देना होगा, तभी यज्ञ पूर्ण होगा। आज व्यक्ति स्वार्थ में डूबा हुआ है और केवल अपने हित की सोचता है इस कारण ज्यादा सुखी होने के स्थान पर और दुखी होता जाता है। इसका एकमात्र समाधान है कि हम प्रेम, सद्भावना, सद्विवेक, सदाचार को अपने जीवन में स्थान दें। तभी हम सुख शांति से जीवन जी सकते हैं। मानव में देवत्व और धरती पर स्वर्ग का अवतरण के लिये व्यक्ति को प्रज्ञा पुराण जैसे सद्ग्रंथों का नियमित अध्ययन करना चाहिए। यह कथा व्यक्ति के दूषित चिंतन और भ्रष्ट आचरण को सुधारने वाली औषधि है। इसके सेवन से अनाचार, अत्याचार, भ्रष्टाचार और व्यभिचार से मानव मात्र को मुक्ति मिलेगी और धरती पर सतयुग का आगमन होगा। उनके द्वारा लोगों को नशा उन्मूलन, गौ संवर्धन, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, मृतक भोज आदि के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। शांतिकुंज हरिद्वार के ऋषिपुत्रों ने युग संगीत के माध्यम से यज्ञ महिमा का वर्णन किया एवं बताया कि मनुष्य के सभी समस्याओं का समाधान पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा लिखित गायत्री महाविज्ञान में निहित है गायत्री मंत्र में दार्शनिक व वैज्ञानिक पक्ष को बताते हुए उपस्थित लोगों से प्रतिदिन गायत्री महामंत्र का जप करने कहा गया। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को अपने भीतर भारतीय संस्कृति के पांच आधार स्तंभ गौ, गंगा, गीता गायत्री और गुरू तत्व को जागृत करने के संबंध में भी बताया गया।निःशुल्क संस्कार करवाया गयागायत्री परिवार रायपुर के प्रोटोकॉल प्रभारी अमित डोये एवं मीडिया प्रभारी प्रज्ञा प्रकाश निगम ने बताया कि आज केवल चिन्ह पूजा के रुप में संस्कार परम्परा का प्रचलन रहा गया है। वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक तथा आध्यात्मिक बोध एवं प्रशिक्षण के अभाव में यह केवल एक कर्मकाण्ड एवं फिजूलखर्ची बनकर रह गया है इसलिये गायत्री परिवार के माध्यम से संस्कार के पूर्व उसके महत्व को विस्तार से बताया जाता है एवं निःशुल्क संस्कार करवाया जाता है। महायज्ञ के दौरान 146 लोगों का गुरुदीक्षा, 28 गर्भवती महिलाओं का पुंसवन, 09 शिशुओं के नामकरण, 10 बच्चो का अन्नप्राशन, 08 बच्चो का मुंडन, 85 बच्चों का विद्यारम्भ, 15 युवाओं का यज्ञोपवीत एवं 22 लोगों का जन्मदिवस संस्कार करवाया गया। शांतिकुंज हरिद्वार की टोली ने देवमंच से संस्कार परम्परा के वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक तथा आध्यात्मिक कारण को बताते हुए कहा गया कि जैसे किसी यात्रा की सार्थकता व सफलता के लिये जरुरत की वस्तुएं, यात्रा का उद्देश्य, यात्रा का मार्ग, एवं आने वाली समस्याएं तथा किन लोगों का मार्गदर्शन उपयुक्त रहेगा जानना आवश्यक है। इनके अभाव में सुविधा-सम्पन्न यात्रा तो दूर उनमें अनेक अवरोध और संकट आ सकते हैं। उसी प्रकार मनुष्य का जीवन भी विराट यात्रा का एक महत्त्वपूर्ण अध्याय है। उसमें मात्र सुख-सुविधा के ही संचय तक सीमित रह जाने से जीवन के अंतिम समय में हमें केवल दुःख और पश्चाताप ही होगा। इसलिये हमारे ऋषियों, पूर्वजों ने इस आध्यात्मिक सत्य को पहचाना एवं जीवन की गहन समीक्षा की। उन्होंने पाया कि मनुष्य के जीवन में जन्म के पूर्व से चिता में समर्पण होने तक एवं उसके पश्चात भी कई महत्त्वपूर्ण मोड़ आते है, यदि उनमें जीवात्मा को सम्हाला और संँवारा न जाये, तो मनुष्य अपनी अस्मिता का अर्थ समझना तो दूर, पीड़ा और पतन की ओर निरंतर अग्रसर होता हुआ नरकीटक, नर-वानर, बनता चला जाता है। इन महत्त्वपूर्ण मोड़ों पर सजग-सावधान करने और उँगली पकड़कर सही रास्ता दिखाने के लिए हमारे तत्त्ववेत्ता, मनीषियों ने षोडश संस्कारों का प्रचलन किया।यज्ञ स्थल में ही पूज्य बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर उनके द्वारा दिये गये संदेश ’’मनखे-मनखे एक समान’’ को याद करते हुए उनके चित्र पर सतनामी समाज के महासचिव एवं विभिन्न समाज के प्रमुखों तथा गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजनों के द्वारा माल्यार्पण भी किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रुप से रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, पार्षदगण श्री सतनाम पनाग, श्रीमती निशा देवेन्द्र यादव, श्रीमती उमा चन्द्रहास निर्मलकर, श्री रवि ध्रुव सतनामी समाज के महासचिव श्री छगनलाल सोनवानी, यादव समाज के प्रमुख श्री माधव यादव, छ.ग. पर्यटन मण्डल की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू, श्री प्रकाश बजाज, प्रदीप साहू सहित छत्तीसगढ़ की जोन समन्वयक श्रीमती आदर्श वर्मा, उपजोन समन्वयक श्री सी.पी. साहू, समता कॉलोनी रायपुर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री श्याम बैस, वरिष्ठ परिजन सर्वश्री सदाशिव हथमल, दीनानाथ शर्मा, सुखदेव देवांगन, विनय निगम, एस.एन. राय, हीरालाल साहू, आर.एस. चौरसिया, हीरालाल निषाद, मनोरमा राठौर, उर्मिला नेताम, प्राणेश विश्वास, डॉ. घनश्याम पटेल, पीताम्बर साहू, नीलकंठ साहू, महेन्द्र वर्मा, खोमन साहू, जितेन्द्र साहू आदि उपस्थित थे।यज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने के लिये जन प्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों, स्थानिय व्यापारियों, नागरिकों उपस्थित श्रद्धालुओं एवं प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी वर्गों का आभार व्यक्त किया।
- -आज ग्राम जगन्नाथपुर, रानीतराई रोड और घुमका में किया गया आयोजन-विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया गया लाभान्वितबालोद। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की गई ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफर बालोद जिले में निरंतर जारी है। आज जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम जगन्नाथपुर और घुमका तथा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम रानीतराई रोड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रचार रथ के ग्राम में आगमन होने पर महिलाओं तथा ग्रामीणों द्वारा पूजा-अर्चना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थलों में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आमजनता को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उसका लाभ उठाने प्रेरित किया गया। कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आमलोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयाॅ भी वितरित की गई। इस अवसर पर केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्रियों का वितरण भी किया गया।बालोद विकासखण्ड के ग्राम जगन्नाथपुर में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 92 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरीत किया गया तथा 13 नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। उज्जवला योजना के अंतर्गत 07 हितग्राही को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी श्री यशवंत देशमुख और स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कराने वाले श्री रामविचार साहू ने अपने अनुभव भी साझा किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू, जनपद सदस्य श्री छगनलाल देशमुख, सरपंच श्री अरूण कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। इसी प्रकार ग्राम घुमका में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 08 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरीत किया गया तथा 08 नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। उज्जवला योजना के अंतर्गत 11 हितग्राही को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। किसान सम्मान निधि के तहत 03 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया तथा 01 किसान को केसीसी वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू, जनपद सदस्य श्री छगनलाल देशमुख, श्रीमती शारदा सिन्हा, सरपंच हिरौंदी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम रानीतराई रोड में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 120 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरीत किया गया, जिसमें 06 नए कार्ड बनाए गए हैं। उज्जवला योजना के अंतर्गत 03 हितग्राही को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। किसान सम्मान निधि के तहत 03 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 03 हितग्राहियों तथा प्रधानमंत्री सुरक्ष बीमा योजना के तहत 02 हितग्राहियों का बीमा किया गया। कार्यक्रम में सरपंच श्री दुर्गेश रामटेके, हेेमलता साहू, उर्मिला साहू, जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा की सीईओ श्रीमती रोशनी भगत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
- अंबिकापुर। जिले के मैनपाट के ग्राम सुपलगा के लगभग 15 ग्रामीण उत्तरप्रदेश के बागपत जिले में श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे थे। गन्ने के खेतों में श्रमिक का कार्य करने वाले इन ग्रामीणों को मालिक के द्वारा गृह जिले वापस नहीं आने दिया जा रहा था, साथ ही उन्हें मेहनताना भी नहीं दिए जाने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने पर कलेक्टर कुंदन कुमार ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की टीम को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे । जिसपर प्रशासन की मुस्तैदी का परिणाम है कि आज ही ग्रामीणों की वापसी शुरू हो गई है।उल्लेखनीय है कि पूरे मामले में प्रशासनिक टीम ने ततपरता के साथ बागपत प्रशासन से सम्पर्क कर मामले की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने स्वयं पुलिस अधीक्षक बागपत से बात कर श्रमिकों को सुरक्षित वापस लाने हेतु चर्चा की। वहीं संबंधित एसडीएम से नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार ने आवश्यक कार्यवाही हेतु चर्चा की। श्रमिकों में सुपलगा ग्राम के 19 वर्षीय रोहित, 22 वर्षीय जसमन, 20 वर्षीय संदीप, 22 वर्ष अजीत, 19 वर्षीय हरीनाथ सहित लगभग 15 लोग शामिल हैं।कलेक्टर श्री कुंदन ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी प्राप्त होते ही जिला प्रशासन की टीम के द्वारा प्रयास कर बागपत प्रशासन से सम्पर्क किया गया। टीम द्वारा वहां के आला अधिकारियों से बात की है, सभी को सुविधा अनुसार वापसी की कार्यवाही की जा रही है तथा मेहनताना भुगतान के संबंध में भी बात की गई है। जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सभी से सम्पर्क साधा जिसका परिणाम है कि एक ही दिन में त्वरित एक्शन लेते हुए ग्रामीणों की सकुशल वापसी कराई जा रही है।













.jpg)



.jpg)

.jpg)






.jpeg)
