- Home
- छत्तीसगढ़
- -वायुयान से पहली बार दिल्ली पहुंचे विद्यार्थीरायपुर / राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु और केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा एवं केन्द्रीय जनजातीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह से छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के 40 विद्यार्थी 22 अगस्त को मुलाकात करेंगे। एकलव्य विद्यालय छत्तीसगढ़ के 40 विद्यार्थी पहली बार वायुयान से रवाना होकर आज दिल्ली पहुंचे।राष्ट्रपति, केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री और केन्द्रीय जनजातीय राज्य मंत्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों से नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान जनजातीय विकास, जनजातीय गौरव दिवस, उनके शैक्षणिक विकास की प्रगति पर चर्चा कर उनके विचार जानेंगे।एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थी पहली बार वायुयान से यात्रा करने के कारण बहुत ही उत्साहित हैं और वे खुद को बहुत ही सौभाग्यशाली समझ रहे हैं कि उनको हवाई यात्रा के साथ भारत के सर्वोच्च पदासीन राष्ट्रपति से मिलने का अवसर प्राप्त हो रहा है। बच्चों ने कहा कि यह हमारे जीवन का अविस्मरणीय दिन होगा। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने वायुयान से पहली बार यात्रा कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति मंत्री श्री मोहन मरकाम, विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह और आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
- -स्वयं के खेत में रास्ता एवं पानी दिलानेे की मांग को लेकर पहुंचा कृषक-वार्डवासियों ने आम रास्ते पर भवन निर्माण किए जाने की शिकायत-जनदर्शन में प्राप्त हुए 112 आवेदनदुर्ग / कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रति सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल करने को कहा। आज जनदर्शन में 112 आवेदन प्राप्त हुए।कलेक्टर जनदर्शन में पाटन निवासी कृषक ने खेत में पानी एवं रास्ता दिए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि अनावेदक के खेत से होकर मेरे खेत में नहर पानी जाता है। वर्तमान में अनावेदक द्वारा मेरे खेत में आने जाने वाले रास्ते एवं नहर पानी को ले जाने नही दिया जा रहा है, जिसके कारण वह कृषि कार्य करने में असमर्थ है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार पाटन को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।इसी प्रकार बोरी निवासी ने स्वयं की शेष कृषि भूमि पर अनावेदक द्वारा आम रास्ता बनाए जाने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मेरे जीविका का एकमात्र साधन कृषि भूमि है, जिससे मै अपने परिवार का भरण पोषण करता हूॅ। किन्तु अनावेदक द्वारा मेरे शेष बची कृषि भूमि पर बिना किसी न्यायलयीन आदेश व विधिक कार्यवाही के कृषि भूमि पर आम रास्ता बना लिया गया है, जिसके कारण हमेशा अशांति का माहौल बना रहता है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार बोरी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।कैलाश नगर वार्ड-19 के कॉलोनीवासियों ने आम रास्ते को रोककर भवन निर्माण किए जाने की शिकायत लेकर पहुंचे कॉलोनीवासियों ने बताया कि आम रास्ता को रोककर अन्य व्यक्ति द्वारा भवन निर्माण किया जा रहा है, जिससे कॉलोनीवासियोंको आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि 40-50 वर्षो से आम रास्ता से आना जाना चल रहा था। यदि भवन निर्माण आम रास्ता को छोड़कर बनाया जाए तो कॉलोनीवासियों को परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार नजूल दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।भटगांव सरपंच ने शासकीय प्राथमिक शाला भवन भटगांव का जीर्णोद्धार के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला भटगांव भवन अत्यंत जर्जर की स्थिति में है, वर्तमान मंे भवन में कक्षा का संचालन किया जा रहा है। जर्जर होने के कारण भविष्य में कभी भी घटना घटने की संभावना बनी रहती है। इस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने को कहा। साथ ही अवैध कब्जा, बटंवारा, आर्थिक सहायता, सीमांकन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड सहित अन्य आवेदन जनदर्शन में प्राप्त हुए। इन सभी आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
- बिलासपुर /मस्तूरी ब्लॉक के सीपत में स्थापित मेसर्स एनटीपीसी लिमिटेड में प्रस्तावित सीपत अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी डेमोन्स्ट्रेशन प्रोजेक्ट को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 27 सितम्बर 2023 को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है। ये लोक सुनवाई उक्त तिथि को शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय, सीपत के खेल मैदान में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कम्पनी ने अपनी वर्तमान उद्योग की विभिन्न ईकाईयों के विस्तार के लिए पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुर में आवेदन किया है। स्वीकृति के पूर्व आम जनता का अभिमत जानने के लिए उक्त तिथि को ग्राम सीपत में जिला प्रशासन द्वारा लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है।
-
-तालपुरी में आयोजित तीज मिलन समारोह में महिलाओं ने दिखाया रेट्रो लुक में जलवाटी सहदेवभिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के क्लब हाउस में रविवार को महिला समिति के बैनर तले मनाए गए तीज मिलन समारोह में तीज क्वीन प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें गायत्री देवांगन, स्मिता नांदुलकर तथा उर्मिला सिंग के सर तीज क्वीन के ताज सजे। इस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनरअप हिमानी सिंह, भावना सकोरे एवं अनीता दत्ता और सेकंड रनरअप अंजू रानी, नीलू शर्मा तथा आशा साहू रहीं, जबकि बी सुशीला को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा।जजों के पैनल में छालीवुड अभिनेत्रियों ऊर्वशी साहू, मंजुलता राठौर तथा चंचल साहू शामिल थीं, जबकि उत्तरा आंवड़े ने सहायक जज की भूमिका निभाई। इस मौके पर अभिनेत्रियों ने अपनी छत्तीसगढ़ी फिल्म 'अतरंगी' को नजदीकी सिनेमाघरों में देखने की गुजारिश भी की। समिति की अध्यक्ष रेखा सिंह ने बताया कि तालपुरी की महिलाएं प्रतिवर्ष तीज पर्व पर मिलन समारोह में नवीनता लाने की कोशिश करती हैं। इस बार की रेट्रो थीम, उसी कड़ी का हिस्सा है। समारोह का संचालन आशा जानी तथा निशा बंछोर ने किया।गुजरे जमाने के फिल्मी गानों का लोगों ने लिया लुत्फरेट्रो थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 32 महिलाओं ने पुराने दौर के मशहूर फिल्मी गानों की धुन पर कैटवाकिंग कर अपनी किस्मत आजमाई थीं। उनके सामने शर्त थी कि वे अपने बालों में गुलाब के फूल लगाकर ही प्रतियोगिता में हिस्सा लें। प्रतियोगिता को जूनियर, सीनियर एवं सुपर सीनियर ग्रुप में बांटा गया था। इस अवसर पर एकल और समूह नृत्य पेश किए गए। एकल नृत्य में महिमा ढोबले, गायत्री देवांगन एवं किम्सी जैन तथा समूह नृत्य में मोनिका वर्मा, गायत्री देवांगन, सीमा देवांगन, मंजू् देवांगन, आशा वर्मा, संगीता, सत्यभामा साहू, बबीता केला, प्रतिमा खरे, बी सुशीला, जयश्री फुले, रेखा मालवीय, भावना सकोरे, मनोरमा सिंह एवं रिंकू पात्रो रेट्रो लुक में जमकर थिरकीं। समारोह में गीत-संगीत कार्यक्रम ने भी समां बांधा, जिसमें ममता वर्मा, नीतू चंद्राकर, विजया सिंह, सारिका साहू, लक्ष्मी पटेल, प्रेमा सिंह, कृतिका साव, अनीता दत्ता, वकुला राव, कंचन सक्सेना, आशा वड़वाड़े एवं सुधा सांडिया ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। - दुर्ग / छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 के आयोजन के संबंध में संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने संभाग स्तरीय आयोजन के तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक ली। बैठक में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता विकासखंड दुर्ग अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरई में दिनांक 15 एवं 16 सितम्बर 2023 को कराने का निर्णय लिया गया।संभागायुक्त श्री कावरे ने आयोजन के लिए सात सदस्यीय समिति का भी गठन किया। इस समिति में दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक समेत दुर्ग जिले के कलेक्टर, जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त, संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग के प्राचार्य और दुर्ग के जिला खेल अधिकारी को शामिल किया गया है। संभागायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के लिए प्रतिभागियों और प्रबंधन दल के सुरक्षा के साथ आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी, एम्बूलेंस और फर्स्ट एड किट एवं अन्य व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।
- बिलासपुर, /जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की छानबीन के क्रम में एक सप्ताह में आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। कुल 3 आवेदकों ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किये हैं।डीईओ ने बताया कि बिल्हा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला रामनगर इमलीभाठा में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत स्वर्गीय श्री देव प्रसाद भास्कर के परिवार से उनकी पत्नी श्रीमती सरोज देवी भास्कर, बिल्हा विकाखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला किर्ती नगर के प्रधान पाठक स्वर्गीय श्री जोनसन टोप्पो के पुत्र श्री अंकुर टोप्पो एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तोरवा में भृत्य पद पर कार्यरत स्वर्गीय श्रीमती दुर्गा भोई के पुत्र श्री सिद्धार्थ सागर ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो वे 7 दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्र. 25, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।
-
*साढ़े पांच सौ दिव्यांगजनों को नौकरी पाने का अवसर*
*प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों-कंपनियों में मिलेगी नौकरी*रायपुर /राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित रोजगार कार्यालय में दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्लेसमेंट कैम्प 23 अगस्त को होगा। राजभवन के बाजू में स्थित कार्यालय में होने वाले इस कैम्प के माध्यम से साढ़े पांच सौ से अधिक दिव्यांगजनों को प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों और औद्योगिक संस्थानों में नौकरी मिल सकेगी। इस विशेष प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से टेक महिन्द्र कंपनी, रियल इस्पात एण्ड पावर लिमिटेड, शांता टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड, अलंकार एलाॅय प्राइवेट लिमिटेड, सफायर टेªड विंग्स प्राइवेट लिमिटेड, टच स्टोन टैली सविर्सेस प्राइवेट लिमिटेड और बालाजी डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा दिव्यांगजनों की भर्ती की जाएगी। दिव्यांगजनों को इन कंपनियों में कम्प्यूटर आॅपरेटर, कस्टमर केयर एक्जीक्यिूटिव, नर्सिंग स्टाॅफ, डाटा एंट्री आॅपरेटर, सुपरवाईजर, कलर्क जैसे पदों पर चयन का अवसर मिलेगा। 18 से 35 साल की उम्र और दसवीं कक्षा से स्नातक उतीर्ण दिव्यांगजन इस प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है। कार्य क्षेत्र रायपुर एवं भिलाई रहेगा। चयनित अभ्यर्थियों को 12 से 15 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन मिल सकेगा।प्लेसमेंट कैम्प की आयोजक उप संचालक रोजगार श्रीमती शशि अतुलकर ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प में केवल दिव्यांग अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे। अभ्यर्थियांे को स्वयं के व्यय पर शामिल होना होगा। इसके लिए कोई भत्ता देय नहीं होगा। शिविर में आवेदकों को जिला रोजगार पंजीयन कार्ड, जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, शिक्षा एवं आयु से संबंधित प्रमाण पत्र, शैक्षणिक दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र और पासपोर्ट आकार के दो फोटो भी लेकर आना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विशेष रोजगार कार्यालय के फोन नम्बर 0771-4044081 पर भी संपर्क किया जा सकता है। -
रायपुर जिले में चार मोबाईल वेटनरी यूनिट से गौवंश का हो रहा ईलाज
रायपुर /छत्तीसगढ़ में इंसानों ही नहीं बल्कि पशुओं और गौवंश की सेहत का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पशुओं के घर पहुंच ईलाज के लिए गौवंश मोबाईल चिकित्सा यूनिट शुरू की गई है। राज्य के नागरिकों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की तर्ज पर अब ईलाज की घर पहुंच सेवा पशुओं के लिए भी दी जा रही है। रायपुर जिले के चारो विकासखण्डों के लिए एक-एक सुसज्जित मोबाईल वेटनरी यूनिट सक्रिय हो गई है। तिल्दा विकासखण्ड के कोदवा गांव पहुंचकर डाॅ. ललित कुमार साहू ने इस यूनिट से गौवंशीय पशुओं का ईलाज किया वहीं आरंग विकासखण्ड के पारागांव गौठान में मोबाईल यूनिट के माध्यम से पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 20 अगस्त को ही ऐसी 163 मोबाईल वेटनरी यूनिटों का शुभारंभ किया है। अब जिले के कोई भी पशुपालक अपने पशुओं के बीमार होने पर इस मोबाईल वेटनरी यूनिट को अपने घर तक भी बुला सकेंगे और पशुओं का समय पर ईलाज करा सकेंगे।इन मोबाईल वेटनरी यूनिट्स में पशुओं के डाॅक्टर के साथ पैरावेट और हेल्पर भी मौजूद है। हर विकासखण्ड के लिए एक यूनिट आवंटित की गई है। जिसका संचालन रोस्टर के आधार पर विकासखण्ड के प्रत्येक गांव-गौठान में किया जाएगा। मोबाईल मेडिकल यूनिट से सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक पशुओं का ईलाज होगा। मोबाईल यूनिट गांव-गौठान में पहंुचकर पशु चिकित्सक पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे, आवश्यकता होने पर दवाईयां, इंजेक्शन आदि से बीमार पशुओं का ईलाज किया जाएगा। उसके साथ ही मोबाईल मेडिकल यूनिट में पशुओं के टीकाकरण और कृतिम गर्भाधान के लिए भी टीके, लिक्विड नाइट्रोजन गैस, सीमेन की व्यवस्था भी रहेगी।मोबाईल वेटनरी यूनिटों के संचालन के लिए राज्य स्तर पर काॅल सेंटर भी स्थापित किया गया है। इसका टोल फ्री नं. 1962 है। टोल फ्री नम्बर पर फोन कर पशुपालक अपना पता, लोकेशन आदि बताकर बीमार मवेशी के ईलाज के लिए मोबाईल वेटनरी यूनिट बुला सकेंगे। यह काॅल सेंटर हर दिन सुबह 8 से शाम 4 बजे तक संचालित रहेगा। इस काॅल सेंटर से पशुपालकों को पशुधन विकास और पशु स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों की जानकारी आदि भी दी जाएगी। मोबाईल वेटनरी यूनिटों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम भी लगाया गया है। जिससे राज्य स्तर पर मोबाईल यूनिट का आॅनलाईन रियल टाईम लोकेशन भी देखा जा सकेगा। -
रायपुर। एनडीटीवी के चैनल मप्र छत्तीसगढ़ की लॉन्चिंग के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश का हिस्सा था तो छत्तीसगढ़ के बनने की बड़ी वजह सांस्कृतिक थी।
. इतना लंबा समय हो गया था लेकिन राज्य के लोग नये राज्य के सुख का अनुभव पूरी तरह से नहीं कर पा रहे थे। हमने सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का काम आरम्भ किया।
. छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है। उनके वन गमन का पथ भी यही है। सिरपुर देखिए, सभी धर्मों का यहां समन्वय है। कबीर, गुरु घासीदास, स्वामी विवेकानंद का गहरा प्रभाव यहां रहा है।
. छत्तीसगढ़ में हम असहमति का भी सम्मान करते हैं। सबसे सलाह लेते हैं। जो अच्छी परम्परा है उन्हें हम लेकर चलते हैं। जो त्रुटिपूर्ण हैं उन्हें सुधारते हैं।
. नीति आयोग के सर्वे के मुताबिक 40 लाख लोग गरीबी से बाहर आये हैं।
. हम इंग्लिश मीडियम के नये कॉलेज आरम्भ करेंगे ताकि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों को आगे भी इंग्लिश में शिक्षा मिल सके।
. सभी वर्गों के लोगों को हमारी योजनाओं से लाभ मिला। लोगों के जीवन में समृद्धि आई है।
. राम हमारे भांजे हैं। हमने कौशल्या मंदिर जे विस्तार के लिए काम किया है। राम हमारे आस्था के केंद्र हैं।
. हमने छत्तीसगढ़ की जरूरतों के मुताबिक योजनाएं बनाई। हमारे मोबाइल क्लीनिक के माध्यम से बहुत अच्छा इलाज हुआ।
. हमारे देश में सांस्कृतिक विविधता है। यह हमारे देश की सुंदरता है। हमने अपनी परंपरा को सहेजने की दिशा में काम किया है।
. मुख्यमंत्री से इस अवसर पर प्रस्तोता श्री संकेत उपाध्याय के आग्रह पर भजन भी सुनाया।
श्री रामचन्द्र कृपालु भजमन, हरण भव भय दारुणं। -
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन गत दिवस एमबीसी टीवी द्वारा भुवनेश्वर में आयोजित शिक्षा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होते हुए कहा कि शिक्षा समाज और देश को समृद्ध और प्रगतिशील बनाती है। जब शिक्षा मजबूत होती है तो समाज विकास की दिशा में आगे बढ़ता है और मजबूत होता है। हर व्यक्ति को अपनी शिक्षा के लिए, अपने समाज के लिए, अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए। यह सीख अपनी माटी और मां के लिए लड़ने की प्रेरणा देती है। इस क्षेत्र में शिक्षाविदों एवं लेखकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जब वे समाज में गिरावट या मानव अधिकारों का उल्लंघन देखते थे, तो वे अपने लेखन के माध्यम से क्रांति पैदा कर सकते थे।
शिक्षा केवल वह नहीं है जो हमें पाठ्यपुस्तकों से मिलती है बल्कि हम अपने अनुभवों से, जीवन से, समाज से, खुद से, दूसरों से आदि से सीखते हैं। महात्मा गांधी ने शिक्षा की तुलना जीवन से की और कहा, ‘जीवन में ऐसा कुछ भी नहीं है, चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो, जो शिक्षा की चिंता को व्यक्त नहीं कर सकता‘।
शिक्षा जन्म से शुरू होती है और जीवन भर चलती रहती है। शिक्षा प्राप्त करने के लिए मनुष्य दूसरों पर निर्भर रहता है। यह प्रकृति, इतिहास, ऋषि-मुनि, संत, पर्यावरणीय परिस्थितियाँ हो सकती हैं। जिस देश की शिक्षा व्यवस्था जितनी मजबूत होती है, वह देश उतना ही मजबूत और विकसित होता है।
2020 में भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नई शिक्षा नीति 2020 पेश की, जो एक क्रांतिकारी कदम है। यह शिक्षा नीति देश को समृद्ध और मजबूत बनाने में मदद करेगी। नया पाठ्यक्रम भाषा, संस्कृति, देशभक्ति, ज्ञान विकास, पूछताछ और मूल्यों पर जोर देता है। राज्यपाल ने कहा कि यह शिक्षा नीति मनुष्य के सामाजिक, आर्थिक, नैतिक, धार्मिक, बहुभाषी, मानसिक, चारित्रिक आदि गुणों में सुधार करेगी।
कोरोना के दौरान भारत ने दुनिया भर में कोरोना की महामारी से लड़ने में अग्रणी भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय वैज्ञानिकों के शोध से बनी कोविड वैक्सीन देश के 140 करोड़ लोगों के जीवन की रक्षा करने में सफल रही। इतना ही नहीं, इस वैक्सीन को दुनिया के कई देशों में मुफ्त भेजकर लोगों को इस महामारी से बचाया जा सकता है। राज्यपाल श्री हरिचंदन ने अपने भाषण में कहा कि इस जनगणना ने भारत के अरबों आम लोगों को कोरोना के आतंक से बचाया है और दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाया है।
शिक्षा मानव व्यवहार को बदल देती है। उक्त कार्य आमतौर पर साहित्यकारों एवं शिक्षाविदों द्वारा किया जाता है। लेखक और शिक्षाविद् अपने अध्ययन से जागरूकता पैदा करते हैं और समाज में क्रांति ला सकते हैं। हमारी शिक्षा सत्य, शांति, अहिंसा, दान, देशभक्ति, पारिवारिक संहिता के मूल्यों में समानता को कायम रखती है। यह पर्यावरण और लोगों को बेहतर रास्ते अपनाने के लिए प्रेरित करता है। राज्यपाल ने उक्त उद्गार भुवनेश्वर में स्थानीय टीवी चौनल द्वारा आयोजित एक शैक्षिक सभा में व्यक्त किए।
कार्यक्रम में राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन, न्यूज ग्रुप के अध्यक्ष एवं विधायक सौम्यरंजन पटनायक, उत्कल विश्वविद्यालय की चांसलर सविता आचार्य सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता श्री बद्रीनाथ पटनायक ने की एवं डॉ. धन्यवाद ज्ञापन अशोक पांडा ने किया। - खुज्जी । खुज्जी विधानसभा से विधायक छन्नी साहू पर रविवार शाम कथित तौर पर नशे में धुत्त एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में विधायक के हाथ में चोंट आई है। घटना के होते ही पूरे कार्यक्रम स्थल में हंगामा मच गया था। हालांकि आरोपी युवक को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।विधायक पति चंदू साहू से मिली जानकारी के अनुसार मामला खुज्जी विधानसभा के छुरिया ब्लॉक में स्थित जोंधरा ग्राम का है। अपने लगातार दौरा कार्यक्रम के तहत खुज्जी विधायक स्कूल एवं महिला भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जोंधरा ग्राम पहुंची थी, जहां शाम करीब साढ़े 6 बजे स्वागत और भूमिपूजन के बाद भाषण का दौर चल रहा था। इस दौरान एक अज्ञात युवक द्वारा उन पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया गया। हालांकि सुरक्षा में तैनात जवानों और वहां मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। जिसके चलते विधायक को ज्यादा चोंट नहीं आई। बताया जा रहा है कि उनके हाथ में हल्की चोंट आई है। इधर विधायक पर हुए हमले की खबर के बाद पुलिस गांव पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आयी है। इधर चोंट लगने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में उपचार के बाद विधायक छन्नी साहू भी थाने पहुंची। हमला करने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। विधायक ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि गांव वालों ने कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। उन्होंने मामले को ग्रामीणों पर ही छोड़ देने की बात कही है। इधर डोंगरगांव पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। देर शाम तक विधायक छन्नी साहू अपने समर्थकों के साथ थाने में ही थी। डोंगरगांव थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मामले को जांच में लिया गया है।
-
रायपुर / राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग उपरांत अभ्यर्थियों को 19, 20, 21 एवं 22 अगस्त 2023 को विभिन्न दस्तावेज सत्यापन केन्द्र में दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया है एवं उन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचना भी भेजी गयी है। दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाये गये अभ्यर्थियों में से जो अभ्यर्थी कतिपय कारणों से संबंधित दस्तावेज सत्यापन केन्द्र में उपस्थित नहीं हो सके हैं, ऐसे अभ्यर्थी 22 अगस्त 2023 को संबंधित दस्तावेज सत्यापन केन्द्र में प्रातः 9.30 बजे उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करवा सकते हैं। संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी अभ्यर्थी अद्यतन जानकारी हेतु निरंतर संचालनालय की वेबसाइट https://cgiti.cgstate.gov.in/notice-board तथा अपने लॉगिन आई.डी. का नियमित अवलोकन करते रहें।
- -मुख्यमंत्री फुंडहर में छत्तीसगढ़ निषाद समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिलरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज रायपुर जिले में स्थित ग्राम फुंडहर में आयोजित छत्तीसगढ़ निषाद केंवट समाज प्रदेश संगठन भूमि पूजन एवं वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि निषाद समाज मेहनतकश समाज है। हमारी सरकार ने निषाद समाज के हित में बहुत सारे निर्णय लिए। समाज के लोगों को सरकार मंे भी उचित प्रतिनिधित्व दिया गया। हमने मछुआ कल्याण बोर्ड बनाया और इसके अध्यक्ष को केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया। केंवट समाज मछली पालन के व्यवसाय के जुड़ा हुआ है। समाज के कल्याण के लिए हमने मत्स्य नीति बनाई। मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया, जिससेे मछली पालन में वृद्धि हुई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ‘‘निषाद समाज की विभूतियां‘‘ पुस्तक, तथा दुर्गा प्रसाद पारकर द्वारा रचित ‘केंवट कुंदरा’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा एवं मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम. आर. निषाद मौजूद थे।मुख्यमंत्री श्री भूपेेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार सभी समाज को साथ लेकर चल रही है। सभी समाज के कल्याण के लिए हमारी सरकार काम कर रही है। भेंट-मुलाकात के दौरान विभिन्न समाजों की मांग पर भवन निर्माण के लिए राशि दी गई है। जिस समाज के पास जमीन नहीं है उनके प्रस्ताव पर 10 परसेंट की दर से शासकीय जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी वर्गों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना प्रारंभ किए गए। हमारी सरकार 67 प्रकार की लघु वनोपज की खरीदी कर रही है। इन योजनाओं के माध्यम से आम लोगों के जेब में पैसा पहुंचने आम लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य के हर जिले के हर ब्लॉक में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं। गरीब बच्चों को अंग्रेजी में शिक्षा मिलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। हमारे द्वारा हाट बाजार क्लीनिक योजना से लेकर नए मेडिकल कॉलेज तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक कार्य किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहारों को लोग उत्साह से मना सकें, इसके लिए राज्य शासन ने प्रमुख स्थानीय त्यौहारों में अवकाश की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ के लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए राम वन गमन पर्यटन परिपथ का भी विकास किया जा रहा है। कौशल्या माता मंदिर का विस्तार किया गया है।इस दौरान छत्तीसगढ़ निषाद समाज के उपाध्यक्ष श्री हरिशंकर निषाद, श्रीमती गायत्री कैवर्त, मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य श्रीमती अमृता निषाद एवं श्री देवकुमार निषाद सहित छत्तीसगढ़ निषाद समाज के अन्य जिलों के आए पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या के समाज के लोग मौजूद थे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय श्री वामनराव लाखे की पुण्यतिथि 21 अगस्त पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम और सहकारिता के क्षेत्र में श्री लाखे के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में सहकारिता के माध्यम से श्री लाखे ने किसानों सहित लाखों लोगों के आर्थिक विकास की मजबूत आधारशिला रखी। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सहकारिता की नींव रखते हुए रायपुर में सहकारी बैंक की स्थापना की। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में जन-जागरण के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया। खादी के प्रचार-प्रसार के साथ शिक्षा के विकास के लिए भी वे सक्रिय रहे। वे आजीवन सहकारी संगठनों की मजबूती के लिए लगे रहे। उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि आज सहकारिता के माध्यम से लाखों लोगों के रोजगार और आगे बढ़ने का सपना सच हो रहा है। file photo
- पिछले साढ़े 4 साल में जिले में 7 नयी तहसील बनाई गईबिलासपुर / बिलासपुर जिले की 12 वीं तहसील के रूप में पचपेड़ी तहसील ने आज से आकार ले लिया है। मस्तूरी तहसील के 24 पटवारी हल्का के 68 गावों को अलग करके इस तहसील में शामिल किए गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की जयंती के शुभ मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महासमुंद से वीसी के जरिए जुडकर पचपेड़ी समेत राज्य में 18 नई तहसीलों का शुभारंभ किया। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष एवं पचपेड़ी से वर्चुअली शामिल होकर जनप्रतिनिधि व अधिकारी इस शुभ अवसर के गवाह बने। गौरतलब है कि पिछले लगभग 5 सालों में राज्य सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए बिलासपुर जिले में 7 नए तहसील बनाए गए हैं। इनमें पचपेड़ी सहित बेलतरा, बोदरी, सीपत, बेलगहना, रतनपुर और सकरी शामिल हैं। सभी तहसील अस्तित्व में आ गए हैं। नजदीक में तहसील कार्यालय की सुविधा मिल जाने से उन्हें राजस्व संबंधी कार्यों के लिए दूर जाना नहीं पड़ रहा है। इससे समय और धन दोनों की एक साथ बचत हो रही है। पचपेड़ी के प्रथम तहसीलदार के रूप में श्री अप्रतिम पाण्डेय की नियुक्ति की गई है। फिलहाल एक पुराने ग्राम पंचायत भवन से तहसील कार्यालय का संचालन शुरू किया गया है। इस अवसर पर जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, पर्यटन मंडल अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण राय,सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, कलेक्टर श्री संजीव झा, सीईओ अजय अग्रवाल, एडीएम आरए कुरुवंशी और पचपेड़ी में आयोजित समारोह में विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, पूर्व विधायक श्री दिलीप लहरिया, एसडीएम बजरंग वर्मा, सीईओ पीयूष तिवारी, तहसीलदार श्री राठौर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं किसान मौजूद थे।
- -स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की दुर्लभ चित्रों ने लोगों को किया आकर्षितरायपुर /स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर राजधानी रायपुर के टाउन हॉल में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गयी छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो कार्य किया है, वह भरोसेमंद और सराहनीय है। यह प्रदर्शनी पिछले 6 दिनों से चल रही है। प्रदर्शनी 21 अगस्त तक चलेगी।जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस छायाचित्र प्रदर्शनी में देश को दिलाने में छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा पिछले पौने पांच साल में हासिल की गई उपलब्धियों की भी जानकारी मिल रही है। स्कूली बच्चे और आम नागरिक इस प्रदर्शनी की सराहना कर रहे हैं। स्कूली बच्चों ने देश की आजादी में छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनारियों की योगदान पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी को काफी पसंद किया। छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो कार्य किया है, वह भरोसेमंद और सराहनीय है।छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए संतोषी नगर रायपुर निवासी और महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में पढ़ने वाले श्री गुलशन विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ के पुरोधाओं की जीवनी के साथ-साथ राज्य सरकार की राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूरों को सात हजार रूपये वार्षिक दी जाने वाली योजना की जानकारी काफी अच्छी लगी। राज्य के पांच लाख से अधिक गरीब मजदूरों को दी जा रही आर्थिक सहायता योजना सराहनीय है।बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के भाटागांव से आए बी.ए के छात्र श्री अशोक गुप्ता और राकेश बंजारे ने मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी राजीव गांधी किसान न्याय योजना और प्रदेश के बेरोजगारों को भत्ता देने की योजना की प्रशंसा की।लोधीपारा रायपुर से प्रदर्शनी देखने आए श्री दीपांशु वर्मा और राहुल यादव ने बताया कि वे एक निजी फर्नीचर कंपनी में काम करते है। प्रदर्शनी देखकर उन्हें राज्य शासन द्वारा पढ़े-लिखे बेरोजगारों युवाओं के लिए संचालित योजनाओं के साथ ही श्रमिक कल्याण योजनाओं की भी जानकारी मिली है। प्रदर्शनी से निश्चिित ही बहुत सारे बेरोजगार युवाओं को जानकारी मिली है। हमें उम्मीद है कि वे शासन के इन योजनाओं का लाभ जरूर लेंगे।
- - तूफान और बारिश में दूर किया विद्युत अवरोध- प्रबंध निदेशक श्रीमती बघेल ने किया पदक से सम्मानितरायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने क्षेत्रीय स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन डंगनिया मुख्यालय स्थित सेवा भवन में किया। इसमें विपरीत परिस्थितियों में बेहतर कार्य कर विद्युत अवरोध दूर करने तथा अपनी सूझबूझ से कंपनी के हित में कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया। ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध निदेशक श्रीमती उज्जवला बघेल ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए छह अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्रक पदक से सम्मानित किया।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी हर साल पृथक से क्षेत्रीय स्तर पर कर्मियों को उत्कृष्ट पदक से सम्मानित करती है। ट्रांसमिशन कंपनी समारोह में प्रबंध निदेशक श्रीमती बघेल ने कहा कि हमारे कर्मठ और निष्ठावान कर्मी कंपनी की बड़ी पूंजी हैं, जो तमाम चुनौतियों के बीच बेहतर कार्य कर रहे हैं। हम कुछ लोगों को पुरस्कृत कर पाते हैं, नेपथ्य में रहकर अनेक लोग कार्य करते हैं। टीम भावना से हम बेहतर प्रदर्शन करते हैं।इस मौके पर निदेशक श्री के.एस.रामाकृष्णा, कार्यपालक निदेशक सर्वश्री एम.एस.चौहान, के.एस. मनोठिया, आर.के शुक्ला, डी.के.चावड़ा, ए.के.वर्मा, डी.के.तुली, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री विनोद अग्रवाल उपस्थित थे।जगदलपुर संभाग के बारसूर में लाइन सहायक श्रेणी-1 श्री धनीराम पांडेय उन्होने 16 मार्च को बारसूर-जगदलपुर सर्किट-दो लाईन में तकनीकी फाल्ट आने के कारण बाधित विद्युत सप्लाई लाईन ने कुशल नेतृत्व मंे आंधी, तूफान एवं विषम परिस्थितियों के बावजूद फाल्ट में आवश्यक सुधार कार्य कर लाईन चार्ज कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने के लिये पुरस्कृत किया गया।रायपुर कार्यपालन अभियंता (सिविल) मुख्यालय संभाग में पदस्थ एई (सिविल) श्री दीपक अहार ने मात्र 15 दिन की अल्पावधि में 220 केव्ही. उपकेन्द्र राजिम के निर्माण हेतु आबंटित भूमि से वृक्ष विदोहन का कार्य संपादित करवाने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया।बिलासपुर वरिष्ठ लेखाधिकारी कार्यालय में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री रविकांत सिन्हा को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 193 करोड़ का कार्यपूर्णता प्रतिवेदन अल्पावधि में निष्पादित कर कंपनी को आर्थिक लाभ पहुंचाने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया।बिलासपुर कार्यपालन अभियंता उपकेन्द्र संभाग में पदस्थ परिचारक श्रेणी-1 श्री नरेन्द्र सिंह मानसर को 220 केव्ही- उपकेन्द्र मोपका में 160 एमव्हीए. ट्रांसफार्मर नंबर 2 के 220 केव्ही. साईड ब्रेकर में आये हेवी एयर लीकेज की समस्या को समय सीमा में ठीक करने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया।बिलासपुर के कार्यपालन अभियंता अति. उच्च दाब -निर्माण में पदस्थ परिचारक श्रेणी-1 श्री जितेन्द्र कुमार टेंगवार को तिफरा रेल्वे फ्लाईओवर एवं रेल्वे फ्लाईलाईन में सर्वे कर टॉवर के व्यपवर्तन कार्य में लाईन निकालने के उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।रायपुर डोमा स्थित 220 केव्ही उपकेन्द्र, उपकेन्द्र संभाग-दो, में पदस्थ परिचारक श्रेणी-एक (लाईन) श्री राजेश कुमार शर्मा को 220 केव्ही उपकेन्द्र, डोमा, सरायपाली, परसवानी, एवं 132 केव्ही- झलप में स्थापित उपकरणों में आई खराबी के कार्य को कुशल नेतृत्व क्षमता से सभी सुधार कार्य हेतु सम्मानित किया गया। संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) गोविन्द पटेल ने किया।
- - मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रखी आधारशिला-- लगभग 50 करोड़ की लागत से बनेगा 132 केव्ही सब स्टेशनरायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी प्रदेश के ग्रामीणों और वनांचल क्षेत्रों में आर्थिक विकास की गतिविधियों में तेजी लाने विद्युत अधोसंरचना पर ठोस कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वनांचल एवं ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।मुख्यमंत्री ने बसना के ग्राम तरेकेला में ट्रांसमिशन कंपनी के 132 केव्ही उपकेंद्र निर्माण के लिये भूमिपूजन कर आधारशिला रखी। लगभग 49 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस सब स्टेशन एवं नए लाइन से क्षेत्र में अगले 10 सालों तक निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री बघेल ने डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के दो नए 33/11केव्ही सब स्टेशन भुलका (सरायपाली) एवं घोंच (खल्लारी) का लोकार्पण भी किया तथा पांच प्रस्तावित 33/11 सब स्टेशन बसना के शेर, पचरी, गांजर तथा खल्लारी के कुदारीबहरा, कंचनपुर का भूमिपूजन किया।छ्त्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद ने बताया कि बसना विधानसभा अंतर्गत ग्राम राजपालपुर (तरेकेला) में 132 /33 केव्ही उपकेंद्र एवं 30 किमी 132 केव्ही लाइन का निर्माण कार्य का शीध्र प्रारंभ किया जाएगा। इस 132/33 केव्ही उपकेंद्र की स्थापना से उपरोक्त संपूर्ण क्षेत्र में विगत लंबे समय से व्याप्त लो वोल्टेज की की समस्या का सम्पूर्ण निदान हो जाएगा।कृषि आधारित क्षेत्र होने के कारण सिंचाई हेतु विद्युत की सुचारू व्यवस्था हो जाएगी, जिससे कृषि क्षेत्र में किसानों की काफी उन्नति होगी।यह संपूर्ण क्षेत्र की अति महत्वपूर्ण मांग थी, जो पूर्ण हो रही है। इस उपकेंद्र की स्थापना से 6 वितरण केद्र के अंतर्गत 8 नग 33/11उपकेद्र संयोजित होंगे तथा 163 ग्रामों के 31000 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। जिसमें कुछ बड़े गांव भंवरपुर, पिरदा, आरंगी, पथरला, राजपुर, लिमदरहा, जगदीशपुर, बम्हनी,दुरुगपाली, नवगड़ी, अजगरखार सहित अन्य गांव शामिल हैं।
- दुर्ग / जिले में 20 अगस्त 2023 को विश्व मच्छर दिवस का कार्यक्रम रैली एवं बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे भिलाई स्टील प्लांट के टाउनशिप क्षेत्र में जन स्वास्थ्य विभाग सेक्टर 08 भिलाई नगर मे 20 अगस्त 2023 को विश्व मच्छर दिवस कार्यक्रम में रैली का आयोजन किया गया। ब्रीडर चेकर्स पी.एच.डी. के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा कार्यक्रम आयोजन किया गया। मच्छर से विभिन्न प्रकार की बीमारी की उत्पत्ती के बारे में स्वास्थ्य शिक्षा एवं बचाव तथा उपचार के बारे मे जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में स्त्रोत नियंत्रण के तहत नाली की सफाई, कुलर, गमला, टायर, नारियल खोल, टंकी प्लास्टिक कंटेनर, जल भराव के क्षेत्र एवं झाडियो इत्यादि में मच्छर के लार्वा का स्त्रोत पाया जाता है। उसे कीटनाशक दवा टेमिफाश, मेलाथियान इत्यादि से विनष्टिकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया क्योकि मच्छर के अलग-अलग प्रजाति जैसे कि संक्रमित मादा एनाफिलीस मच्छर के काटने से मलेरिया रोग संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फाइलेरिया रोग (हाथीपाठ) जैसे गंभीर विकृति शरीर में आती है तथा संकमित मादा एडिस मच्छर के काटने से डेंगू बीमारी होता है। विश्व मच्छर दिवस कार्यक्रम जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. सी. बी. एस. बंजारे जिला मलेरिया अधिकारी के कुशल नेतृत्व में विश्व मच्छर दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मच्छर जनित रोग के बारे मे प्रचार-प्रसार बचाव उपचार तथा सभी को मच्छरदानी का उपयोग करने एवं स्त्रोत नियंत्रण कार्यक्रम अर्न्तगत लार्वा विनष्टीकरण एवं वयस्क मच्छर का विनष्टीकरण करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। श्री के. के. यादव जनरल मैनेजर बीएसपी. प्रबंधक भिलाई, श्री ए.के. बॅजारा वरिष्ठ प्रबंधक, श्री मोहन राव सुपरवाईजर मलेरिया विभाग, श्री नितिन भुसारी, श्री हरिशचन्द्र शिवारे, श्री विवके कापरे, श्री एस.के पटेरिया श्री आरके बरगटे, श्री आर. के मसकोले श्री लक्की दुबे श्री के. एन. तिवारी सर्वेलेन्स कार्यकर्ता श्री धनीराम ठाकुर श्री गिरीश बेंजारे श्री किशन यादय एवं जन स्वास्थ्य विभाग से श्री शारत श्री नागराजु श्री महाराणा, श्री अजय खन्ना श्री अशोक चन्द्राकर श्री कृष्णमूर्ति श्री गोपल कृष्ण वर्मा श्री विद्याचरण लहरे एवं भिलाई टाउनशीप के 96 बिजर चेर्कस एवं सुपरवाईजर तथा अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में विश्व मच्छर दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत रैली एवं बैठक का आयोजन संपादित किया गया।
- -मुख्यमंत्री ने जताया दुख, परिजनों को 4 लाख रूपए देने की घोषणा कीदुर्ग । पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारत चौक के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने दो पहिया वाहन चालक को जोरदार ठोकर मार दी इस घटना में दुपहिया वाहन चालक की मौत हो गई।प्रार्थी डोनेश्वर साहू ग्राम खम्हरिया ने पाटन पुलिस को बताया कि वह आज दोस्त बिरेन्द्र वर्मा के साथ पाटन आये थे। करीबन 09.45 बजे भरर चौक के पास चाय पी रहे थे । उसी समय आत्मानंद चौक के तरफ से आ रही बोलेरो का चालक वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये नगर पंचायत की तरफ से आ रही एकटिवा के चालक भारत यादव को जोरदार ठोकर मारकर दी। जिसे इलाज हेतु शासकीय अस्पताल पाटन ले गये जहां परीक्षण के दौरान डां. द्वारा भारत यादव को मृत घोषित कर दिये । घटना के बाद से बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के द्वारा वाहन जप्त कर लिया गया है। रिपोर्ट पर पाटन पुलिस के द्वारा बोलेरो चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज पाटन में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल श्री भारत यादव की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है। उन्होंने मृतक के परिजनों को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि आज सवेरे पाटन में बोलेरो और दोपहिया वाहन एक्टिवा की टक्कर में श्री भारत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल इलाज के लिए पाटन के शासकीय अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल महासमुंद मैदान पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं अन्य योजनाओं के सामग्री वितरण कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कृषि यांत्रिकीकरण पर सबमिशन घटक 3 योजना के 10 हितग्राहियों को ट्रेक्टर एवं कृषि यांत्रिकीकरण पर सबमिशन घटक 4 योजना के एक हितग्राही को हार्वेस्टर की चाबी सौंपी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना।
छत्तीसगढ़ बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण पर सबमिशन घटक 3 योजना के तहत 10 हितग्राहियों को ट्रेक्टर एवं सब्सिडी प्रदान गया। इनमें बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम हाड़ाबंद कृषक सनी चंद्राकर, द्वारतलाकला की कुमारी बाई, घुंचापाली के शंकर यादव, मुनगाशेर की पूर्णिका बाई चंद्राकर, दरबेकेरा की प्रतीभाबाई साहू एवं हाथीगढ़ के सुरेन्द्र राजसिंग दीवान शामिल है। इसी प्रकार महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सिनोधा के खिलेश्वर सिंह एवं खैरझिटी के सखाराम चंद्राकर तथा पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम रामपुर के विजय कुमार प्रधान एवं तिलंजनपुर के श्री अजय कुमार नायक को टेªक्टर एवं सब्सिडी प्रदान किया गया। कार्यालय कृषि अभियंता, कृषि अभियांत्रिकी रायपुर द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण पर सबमिशन घटक 4 के तहत कृषक मनोज कुमार पटेल को हार्वेस्टर एवं सब्सिडी प्रदान किया गया। -
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज महासमुंद के हाई स्कूल मैदान में राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को राशि के अंतरण कार्यक्रम के पहले ’’मुख्यमंत्री गौवंश मोबाईल चिकित्सा योजना’’ के तहत महासमुंद जिले के लिए 7 तथा संभाग के अन्य जिलों के लिए 43 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाईयों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री गौवंश मोबाईल चिकित्सा योजना को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना एवं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की तर्ज पर शुरू किया है। जिसके तहत चिकित्सायुक्त 163 मोबाईल वैन के माध्यम से गौठानों, ग्राम पंचायतों तक पहुंच सेवा एवं कॉल सेंटर के माध्यम से जी.पी.एस. लगे मोबाईल वैन एवं पशु चिकित्सा सेवा की मॉनिटरिंग तथा परामर्श सुविधा प्रदान की जाएगी। मुफ्त पशु चिकित्सा सुविधा एवं परामर्श हेतु टोल फ्री नम्बर 1962 जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना का प्रमुख उद्देश्य छत्तीसगढ़ के सभी गौवंश (पशुओं) को वक्त पर बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है। जिसके लिए इस योजना के तहत आज मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा आज चिकित्सा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इन चिकित्सा वाहन के द्वारा बीमार पशुओं को घर-घर जाकर ट्रीटमेंट दिया जाएगा। अब राज्य सहित जिले के कोई भी पशुपालक अपने पशुओं के बीमार होने पर जल्द से जल्द चिकित्सा वाहन को अपने स्थान पर बुलवा सकेंगे और अपने पशुओं का समय पर इलाज करवा सकेंगे। इससे पशु संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। -
मुख्यमंत्री ने 322.85 करोड़ रूपए की लागत से महासमुंद मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण की रखी आधारशिला
श्री बघेल ने 6 करोड़ रूपए की लागत से सेंट्रल लाईब्रेरी भवन का किया भूमिपूजन
जिला अस्पताल महासमुंद फिजियोथैरेपी बिल्डिंग, सीएचसी पिथौरा में ब्लड बैंक और हमर लैब का हुआ लोकार्पण
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर महासमुंद के प्रवास के दौरान जिले को 655 करोड़ की लागत के 223 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 71.08 करोड़ रूपए की लागत के 132 कार्यों का लोकार्पण और 583 करोड़ 92 लाख रूपए की लागत के 91 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस कार्यक्रम में 322 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से बनने वाले महासमुंद मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 2.38 करोड़ रूपए की लागत से ग्राम घोंच तथा 1.72 करोड़ रूपए की लागत से भुल्का (पथियापाल) में स्थापित 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र, जिला अस्पताल महासमुंद में 25 लाख रूपए की लागत से निर्मित फिजियोथैरेपी बिल्डिंग, सीएचसी पिथौरा में 30 लाख रूपए की लागत से बनाए गए ब्लड बैंक तथा 12 लाख रूपए की लागत से स्थापित हमर लैब का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 13 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत से 18 गांवों के पूर्ण हो चुके पेयजल योजना के कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 27 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से पूर्ण हुए सड़क निर्माण की 65 कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के तहत 11 करोड़ 57 लाख रूपए की लागत से पूर्ण हो चुके 4 उच्च स्तरीय पुल निर्माण के कार्य का भी लोकार्पण किया। इनमें से साई-सराईपाली पहुंच मार्ग में करमेल नाला पर 3.06 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल, 2.90 करोड़ रूपए की लागत से बनपचरी-बरेकेल-धनगांव मार्ग में नैनी नाला पर निर्मित पुल, 3.24 करोड़ रूपए की लागत से गहनाखार-छिन्दपाली-लिमगां मार्ग में पुल निर्माण और 2.37 करोड़ रूपए की लागत से भुथियाडीह-कल्लूदूड़ा मार्ग के मुरमुरी नाला पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल शामिल है।
इसी तरह मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के 4.09 करोड़ रूपए की लागत के 3 कार्यों, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 2.05 करोड़ रूपए की लागत के 6 कार्यों, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1.71 करोड़ रूपए की लागत के 17 कार्यों, वन विभाग के 3.73 रूपए की लगात के 16 कार्य, विद्युत विभाग 4.09 करोड़ रूपए की लागत के 2 कार्य और आयुष विभाग के 2.55 करोड़ रूपए की लागत के 1 कार्य का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में नर्रा, बंजारी, सुरंगी नाला बंसुला में निर्मित हाई टेक बेरियर सहित नरवा विकास के कार्यों का भी लोकार्पण हुआ।
नगरीय निकायों में 118.42 करोड़ रूपए की लागत के कार्यों का हुआ भूमिपूजन
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में प्रारंभ होने वाले 118.42 करोड़ रूपए लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया। इन कार्यों में नगर पालिका सरायपाली में 40.08 करोड़ रूपए, नगर पंचायत बसना में 30.80 करोड़ रूपए, नगर पंचायत पिथौरा में 27.62 करोड़ रूपए की लागत के कार्य शामिल है। इनके अलावा ग्राम खैरा में 6.40 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले नवीन बस स्टेंड, 3.43 करोड़ रूपए की लागत से महासमुंद में फुटबाल ग्राउंड, महासमुंद में 6 करोड़ रूपए की लागत से सेंट्रल लाईब्रेरी भवन, ग्राम गांजर में 2.37 करोड़ रूपए, ग्राम शेर में 2.43 करोड़ रूपए, ग्राम पचरी में 2.29 करोड़ रूपए, ग्राम कंचनपुर में 2.59 करोड़ रूपए और ग्राम कुदारीबाहरा में 2.20 करोड़ रूपए की लागत से नये 3.15 एम.व्ही.ए. पावर ट्रांसफार्मर 33/11 केव्ही उपकेन्द्र की स्थापना, 17.30 करोड़ रूपए की लागत से देवगांव जलाशय के नहरों एवं जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य तथा पक्के कार्यों के सुधार का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 13.52 करोड़ रूपए की लागत के 20 कार्य, महासमुंद ईमलीभाटा में 1.17 करोड़ रूपए की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी भूमिपूजन मुख्यमंत्री के हाथों किया गया। -
कांवड़ियों को विदा करने स्वयं उपस्थित हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज
-टी सहदेव
भिलाई नगर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू के नेतृत्व में रविवार सुबह शिवनाथ नदी से नेवई के बैकुंठधाम मंदिर तक भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ियों को विदा करने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू स्वयं उपस्थित हुए। रिमझिम फुहारों के बीच निकली इस यात्रा में आसपास और दूरदराज के इलाकों से हजारों की संख्या में शामिल शिवभक्तों में कांवड़ यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। डीजे की धुन पर नृत्य करते कांवड़ियों के ऊपर जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान आतिशबाजी भी हुई। यात्रा का आयोजन हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की प्रभारी सरिता साहू ने किया।
शिवनाथ नदी से पंथी चौक तक लगभग सात किलोमीटर यात्रा बस से, जबकि पंथी चौक से नेवई तक की छह किलोमीटर लंबी यात्रा पैदल तय की गई। इस कांवड़ यात्रा में भक्तों की चार सौ से पांच सौ मीटर लंबी श्रृंखला बनी थी। कांवड़ियों के सैलाब को नियंत्रित करने एवं यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलिस के जवान भी तैनात थे। कई सामाजिक संगठनों द्वारा यात्रा में शामिल भक्तों के लिए नाश्ते और पेयजल की व्यवस्था की गई। लोगों का उत्साहवर्धन करने के लिए रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा यात्रा में शामिल हुईं। इस यात्रा में तालपुरी का एक जत्था भी था, जिसकी अगुवाई वार्ड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अमनदीप सोढ़ी ने की।
*कांवड़ियों की पैदलयात्रा छह किमी थी लंबी*
कांवड़ यात्रा की शुरुआत तड़के शिवनाथ नदी तट से हुई, जहां सबसे पहले विधिविधान से पूजा-अर्चना की गई। उसके बाद नदी का जल कांवड़ों में भरा गया। जल भरे कांवड़ लेकर श्रद्धालुगण 'बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है' एवं 'हर-हर महादेव' के जयघोष के बीच बसों में सवार होकर पंथी चौक पहुंचे। जहां पंडित ने भक्तों को संकल्प दिलाया। इसी चौक से गृहमंत्री द्वारा श्रद्धालुओं को विदा करने के बाद कांवड़ियों की पैदलयात्रा शुरू हुई, जो डीपीएस चौक, जौहर चौक, शीतला माता मंदिर, आदर्श चौक, मैत्री गार्डन चौक, स्टेशन मरोदा तथा नेवई के बैकुंठधाम मंदिर में समाप्त हुई। मंदिर में अभिषेक और आरती का भी आयोजन किया गया। यात्रा के समापन में लोगों को खिचड़ी और खीर दी गई। करीब छह किलोमीटर लंबी पैदलयात्रा के दौरान भक्तों का कई स्थानों पर आत्मीय स्वागत किया गया। कांवडयात्रा में महामंत्री अरुण सिंह सिसोदिया, भूपू साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, एल्डरमैन संध्या वर्मा, संगीता सिंह, संतूदास मानिकपुरी, एमआईसी सदस्य अनूप डे, चंद्रभान ठाकुर, गोविंद चतुर्वेदी, निगम सिंह, एनएसयूआई विस अध्यक्ष सुरेंद्र वाघमारे, जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

-
*मतदाता सूची में नाम जोड़ने सहित संशोधन की प्रक्रिया किया निरीक्षण*
*मतदान केंद्रों में जाकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का किया अवलोकन*
रायपुर/जिले में फोटोयुक्त नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण चल रहा है। इसके अंतर्गत मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने और संसोधन इत्यादि कार्य किये जा रहे है। कलेक्टर डॉ. नरेन्द्र सर्वेश्वर भूरे ने इस प्रक्रिया का परीक्षण करने स्वयं युवा मतदाता श्री गौरव चेलक घर पहॅुचकर मुलाकात की। गौरव जिले के ग्रामीण विधानसभा के बिरगांव नगर-निगम वार्ड 26 शुक्रवारी बाजार में निवासरत है। कलेक्टर डॉ. भूरे ने श्री गौरव से पूछा कि उन्हें मतदाता सूची में किस प्रकार जोड़ा गया। उन्हें इस प्रक्रिया की जानकारी कैसे मिली। इस पर श्री चेलक ने बताया कि यह प्रक्रिया में उन्हें बीएलओ से मदद मिली। कलेक्टर डॉ. भूरे ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मधु पिल्ले स्मृति शासकीय प्राथमिक शाला, रायपुर पश्चिम विधानसभा के खमतराई और ग्रामीण विधानसभा के बिरगांव स्थित अडवानी आर्लिकॉन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के मतदान केंद्रों का अवलोकन किया। उन्होंने वहॉ उपस्थित बीएलओ से फार्म 6, 7 और 8 के उपयोग की जानकारी ली और मतदाता सूची में नए मतदाता जोड़ने ओर संसोधन के कार्य को सावधानीपूर्वक करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर श्री एसडीएम देवेन्द्र पटेल, बिरगांव नगर-निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्री तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।












.jpg)

.jpg)












.jpg)