- Home
- छत्तीसगढ़
-
मोरिद में भी 6 एमएलडी जल शुद्धिकरण प्लांट का काम भी इसी महीने के आखिर तक हो जाएगा पूरा, डूंडेरा और पुरैना में होगी शुद्ध जल की आपूर्ति
दुर्ग। भिलाई शहर के नागरिकों की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाये जा रहे 66 एमएलडी जल शुद्धिकरण प्लांट का काम पूरा हो चुका है। इस प्लांट के माध्यम से 46 हजार लोगों तक शुद्ध जल पहुंच सकेगा। इसके लिए बनाये गए 9 ओवरहेड टैंकों में पानी सप्लाई कर इसकी टेस्टिंग कर ली गई है। अमृत मिशन के अंतर्गत बने इस प्लांट और मोरिद में इसी तरह छह एमएलडी प्लांट की समेकित लागत 17 करोड़ 64 लाख रुपए है। इस प्लांट में पानी की गुणवत्ता के बुनियादी मानदंडों जैसे पीएच लेवल, बैक्टीरिया संबंधी टेस्ट और टर्बिडिटी की टेस्टिंग होती है। चूंकि दुर्ग जिले में देश का सर्वोत्तम वाटर टेस्टिंग लैब भी है अतएव इसके माध्यम से भी पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए पीएचई विभाग के पास भेजा गया है। नगर निगम कमिश्नर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि अमृत मिशन के अंतर्गत बने इन प्लांट से शुद्ध जल तो मुहैया होगा ही, भविष्य की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए भी यह प्लांट पेयजल आपूर्ति के लिए कारगर होंगे। उल्लेखनीय है कि 66 एमएलडी प्लांट में अमृत मिशन के अनुसार वर्ष 2048 तक के लक्ष्य को लेकर पेयजल आपूर्ति की योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत घरों तक पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। इसकी टेस्टिंग भी पूरी हो चुकी है। प्लांट बनाने वाली कंपनी अगले पांच साल तक आपरेशन और मेंटेंनेंस की व्यवस्था भी देखेगी। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने भी विगत दिनों प्लांट का निरीक्षण किया था, यहां इंजीनियरों ने इसके तकनीकी बिन्दुओं के बारे में विस्तार से उन्हें जानकारी दी थी।
टेस्टिंग में पाये गए खरे- प्लांट के अंतर्गत निर्मित ओवरहेड टैंकों की तकनीकी गुणवत्ता की जांच के लिए टेस्टिंग भी कराई जा चुकी है और ये टेस्टिंग में खरे पाए गए हैं। मजबूती के दृष्टिकोण से तो यह खरे उतरे ही हैं शुद्धता के दृष्टिकोण से भी जो टेस्ट कराए गए हैं उनमें भी यह खरे पाये गये हैं। यहां टेस्टिंग की टीम हर दिन पानी की गुणवत्ता के मुताबिक एलम मिलाने एवं अन्य केमिकल ट्रीटमेंट करने का निर्णय लेती है।
मोरिद के प्लांट की टेस्टिंग भी 31 अगस्त तक होगी पूरी- मोरिद के प्लांट की टेस्टिंग भी 31 अगस्त तक समाप्त हो जाएगी। यहां से रिसाली नगर निगम के डूंडेरा तथा पुरैना में शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो पाएगी। पाइपलाइन बिछ जाने से घरों तक शुद्ध जल मुहैया हो जाएगा और लोगों के लिए काफी आसानी होगी। -
उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया
रायपुर। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज जिले के डूूबान क्षेत्र के ग्राम तिर्रा में 11.85 लाख रूपए की लागत से निर्मित दो निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमें छः लाख 85 हजार रूपए की लागत के नवीन गोठान का भूमिपूजन तथा पांच लाख रूपए की लागत से निर्मित सी.सी.रोड का लोकार्पण शामिल है।
प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। विशेष तौर पर गांव, गरीब, किसान की तकलीफों को समझकर अनेक नई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्हांेने आगे कहा कि प्रदेश सरकार देश की पहली सरकार है, जिसने 2500 रूपए प्रति क्विंटल में किसानों का धान खरीदा। वहीं कर्ज से लदे किसानों की कर्जमाफी कर अपना वादा निभाया। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चार हजार रूपए देने वाली पहली सरकार है। उन्होंने गोधन न्याय योजना को सबसे अनूठी पहल बताते हुए कहा कि गोबर से आय अर्जित करने और ग्रामीणों को स्वावलम्बी बनाने वाली पहली सरकार है। ऐसी अनेक योजनाएं प्रारंभा कर प्रदेश सरकार लोकहित में लगातार कार्य कर रही है। कार्यक्रम में उपस्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज मण्डावी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदिवासियों के हितों की चिंता करने वाली प्रदेश सरकार योजनाएं बनाकर सर्वहारा समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने गोधन न्याय योजना को सबसे श्रेष्ठ योजना बताते हुए ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजना का आगे आकर लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष निशु चन्द्राकर, नगरपालिक निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन, पूर्व मंत्री श्री माधव सिंह ध्रुव, पूर्व विधायक धमतरी श्री हर्षद मेहता और श्री गुरूमुख सिंह होरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
रायपुर। राम वन गमन पथ रोपण कार्यक्रम के अंतर्गत बिलासपुर वनवृत्त के 111 किलोमीटर लंबाई में लगभग 31 हजार पौधों का रोपण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके तहत वन विभाग द्वारा चार वनमण्डलों रायगढ़, जांजगीर, कोरबा तथा धरमजयगढ़ के विभिन्न मार्गों में फलदार और लघु वनोपज प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया है। इनमें रायगढ़ वनमण्डल के अंतर्गत राम वन गमन पथ के ऐडू से चोढ़ा चौक, चोढ़ा चौक से कुनकुनी, कुनकुनी से कुर्रूभाटा, कुर्रूभाटा से रामझरना, भूपदेवपुर, घड़ी चौक रायगढ़ तक वृक्षारोपण किया गया है। इसी तरह छातामुड़ा चौक रायगढ़ से चन्द्रपुर माण्ड नदी पुल, लातनाला से टिमरलगा, टिमरलगा से बंजारी तथा बंजारी से गोडम तक वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा रायगढ़ वनमण्डल अंतर्गत सुवाताल से हरदी, छोटे हरदी से रेड़ा, रेड़ा से सारंगढ़, रानीसागर से चंदई तथा छिन्द से परसदा मंडी तक वृक्षारोपण किया गया है। इसी तरह जांजगीर वनमण्डल के अंतर्गत चन्द्रपुर से मिरौनी, बनाहिल से पकरिया, तिलई से तरौद, शिवरीनारायण से खरौद, तरौद से बनाहिल तथा पकरिया से पामगढ़ तक वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वनमण्डल धरमजयगढ़ के अंतर्गत छाल तथा बाकारूमा में वृक्षारोपण का कार्य किया गया है। वनमण्डल कोरबा के अंतर्गत बुदेली भुलसीडीह बांस बाड़ी से झगरहा, नकटीखार, सीतामढ़ी तथा दूधीटांगर से पुटकापहाड़ तक वृक्षारोपण किया गया है। इसके अलावा अरेतरा से छातीबहार, लेमरू से अरेतरा, सोनारी से लेमरू और रक्साद्वारी से लेमरू तक वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। -
मिनीमाता स्मृति दिवस: उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाएं और प्रतिभावान विद्यार्थी हुए सम्मानित
छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि
न्यू राजेन्द्र नगर स्थित दो गार्डनों के सौंदर्यीकरण के लिए 1.41 करोड़ रूपए की घोषणा
लिफ्ट के लिए 18.36 लाख रूपए की स्वीकृति
रायपुर । नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने आज छत्तीसगढ़ की प्रथम सांसद मिनीमाता की 48वीं पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। डॉ. डहरिया ने इस मौके पर समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को सम्मानित किया। उन्होंने इस मौके पर कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रावीण्य सूची प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।
उल्लेखनीय है कि मिनीमाता की पुण्यतिथि के अवसर पर न्यू राजेन्द्र नगर स्थित गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी में समस्त सतनामी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। डॉ. डहरिया ने कार्यक्रम के दौरान न्यू राजेन्द्र नगर स्थित दो गार्डनों के सौदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ 41 लाख रूपए की घोषणा की। इसमें राजेन्द्र नगर के मोहल्ला गार्डन के सौंदर्यीकरण के लिए 91 लाख रूपए और नरसिंह मण्डल गार्डन के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रूपए शामिल है। उन्होंने इस मौके पर सतनामी समाज के भवन के तीसरे मंजिल तक लिफ्ट के लिए 18 लाख 36 हजार रूपए की भी स्वीकृति प्रदान की। डॉ. डहरिया ने सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, अवसर मिला तो डॉ. भीमराव अंबेडकर ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान बनाया। उन्होंने कहा कि मिनीमाता तत्कालीन समय में जब समाज में कुरीतियां और सामाजिक बुराईयां व्याप्त थी, उस समय उन्होंने संसद में दलितों, महिलाओं और कमजोर वर्गाें के लिए कानून बनाने में अहम योगदान दिया। मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि मिनीमाता जी के बताए गए रास्तों पर चलकर जनकल्याण के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और गरीबों के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की अस्मिता की प्रतीक मिनीमाता सहित प्रदेश के महापुरूषोें का सपना पूरा करने की दिशा में काम कर रही है।
कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती शकुन डहरिया, गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष श्री के. पी. खाण्डेय, पूर्व विधायक श्री डोमन लाल कोरसेवाणा सहित डॉ. जे.आर.सोनी, श्री डी. एस. पात्रे, श्री जी. आर.बाघमारे, श्री चेतन चंदेल, श्री सुंदर जोगी, श्री अलखराम चतुर्वेवेदनी, श्री एस.के सोनवानी, श्री अरूण मण्डल, तथा समाज के विशिष्टजन और प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं उनके पालक इस अवसर पर उपस्थित थे।
मिनीमाता स्मृति दिवस पर घर एवं परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ समाज में अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीमती गिरजा पाटले, श्रीमती छाया भारती, श्रीमती गीता ओगरे, श्रीमती स्वरस्वती राघव, श्रीमती अंजूषा चांदनी, सुश्री नयन अजगल्ले, श्रीमती अमरवतिन भटपहरी, श्रीमती इंदु डहरिया, श्रीमती सुनीता देशलहरे, श्रीमती पुष्पा पाटले, श्रीमती ऊषा चंद्रसेन, श्रीमती राजेश्वरी चांदनी, श्रीमती चमेल रात्रे और श्रीमती द्रोपती पात्रे को शाल, श्रीफल और शील्ड से देकर सम्मानित किया।
स्मृति दिवस पर प्रतिभावान विद्याथिर्याें को शाल, श्रीफल और शील्ड से देकर सम्मानित किया। इनमें हायर सेकेण्डरी स्तर पर प्रावीण्य सूची प्राप्त करने वाले कु. मितलायी ओगरे, श्री मनीष मनहर, कु. सौम्य बंजारे, कु. प्रीति कुर्रे, श्री खिलेश मिर्चे, कु. राजनंदनी आयुषी चेलक, श्री भूपेन्द्र गिरी, कु. मंजू सूर्यवंशी, श्री नीरव जांगडे, श्री हीरा बंजारे, कु. सुरीली चतुर्वेदी, कु. प्रीति जोशी, कु. प्रीति बंजारे, कु. दिव्या सोनवानी, कु. रोपणी रात्रे, कु. रेणूका, कु. हुमानी बंजारे को शाल, श्रीफल और शील्ड से देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार हाई स्कूल स्तर पर कु. निकिता दास, श्री वेदप्रकाश मिरी, श्री अजय जांगडे, कु. विदिशा रात्रे, श्री जयप्रकाश बंजारे, कु. लावन्य गिलहरे, कु. लीना ओगरे, कु. तिरूण टंडन, श्री अनुज कुमार बारले, कु. कनिष्का ओगरे, कु. मीनाक्षी कोसरिया, श्री राजेश घृतलहरे, कृ. ज्योति रात्रे, कु. हेमलता गायकवाड़, कु. चंद्रराज मेरीषा, कु. देविक्षा भण्डारी, कु. निधी ढीढी, कु. प्रियंका कोसले, श्री अजय बंजारे, श्री समीर चतुर्वेदी, श्री आदित्य चतुर्वेदी, कु. अंजली भारती, कु. चांदनी जांगडे, कु. विनिशा रात्रे शामिल है।
-
बिलासपुर। संभागायुक्त कार्यालय बिलासपुर में संग्रहित अनुपयोगी सामग्रियों की नीलामी हेतु सीलबंद लिफाफे में निविदा 18 अगस्त दोपहर 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा कर्ताओं के समक्ष 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे लिफाफा खोलकर नीलामी की कार्यवाही की जायेगी।
अनुपयोगी सामग्रियों का अवलोकन कार्यालयीन समय पर किया जा सकता है। निर्धारित प्रपत्र तथा नीलामी की शर्ते संभागायुक्त कार्यालय में निर्धारित शुल्क 10 रूपए जमा कर प्राप्त किया जा सकता है। -
46 टन जिंक सल्फेट जब्त
04 उर्वरक निर्माता कंपनी का किया गया निरीक्षण
रायपुर । कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन के निर्देश पर जिले के विभिन्न उर्वरक निर्माता कंपनी द्वारा निर्मित उर्वरक की गुणवत्ता की जांच हेतु गठित दल द्वारा नमूना लिया गया।इसी तारतम्य में रासायनिक उर्वरक जिंक सल्फेट निर्माता कंपनी मेसर्स ओम केमिकल्स उरला स्थित विनिर्माण इकाई का आकस्मिक निरीक्षण दल के द्वारा किया गया। कंपनी द्वारा निर्मित जिंक सल्फेट उवर्रक के 2 नमूने परीक्षण हेतु लिया जाकर उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला भेजा गया। उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 का उल्लंघन पाये जाने के कारण उर्वरक निरीक्षक ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 के तहत उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 खंड 28,में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उर्वरक निरीक्षक के द्वारा खंड 19 के अंतर्गत भंडारण एवं विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाकर रासायनिक उर्वरक जिंक सल्फेट 46 टन जब्त कर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह उर्वरक निर्माता कंपनी मेसर्स अल्फा क्रॉप साइंस, 372 सेक्टर-सी, उरला इण्डस्ट्रीयल क्षेत्र रायपुर के परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 2 नमूने मिश्रित उर्वरक एवं 3 नमूने कीटनाशी लिया जाकर परीक्षण हेतु गुण नियंत्रण प्रयोगशाला में भेजा गया। उर्वरक निर्माता कंपनी मेसर्स माधव एग्रो इण्डस्ट्रीज भनपुरी रायपुर के विनिर्माण परिसर का निरीक्षण किया गया। रासायनिक उर्वरक जिंक सल्फेट एवं मैग्नीशियम सल्फेट के 1-1 नमूना लिया गया। उर्वरक निर्माता कंपनी मेसर्स संगम इस्पात लिमि. इण्डस्ट्रीयल क्षेत्र सरोरा रायपुर के परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 1माइकोरायजा जैव उर्वरक का नमूना लिया जाकर परीक्षण हेतु गुण नियंत्रण प्रयोगशाला भेजा गया।
उपसंचालक श्री आर एल खरे ने बताया कि जिले में विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरक के 121 नूमने उर्वरक निर्माता कंपनी एवं विक्रय केन्द्रों से लिया जाकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। खरीफ मौसम में गुणवत्तायुक्त रासायनिक उर्वरक का भंडारण- वितरण हेतु जिले के समस्त विक्रय केन्द्रों का निरीक्षकों के द्वारा सतत् निरीक्षण कर गुणवत्ता हेतु निगरानी रखी जा रही है। कृषि आदानों के गुणवत्ता अमानक पाये जाने की स्थिति में प्रावधानानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी, इस हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है।
उन्होंने कृषको को प्राथमिक सहकारी समिति विक्रय केन्द्र से आवश्यकता अनुसार उर्वरक प्राप्त करने कहा है।उर्वरक आपूर्ति अथवा गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की संशय होने पर क्षेत्रीय कृषि अधिकारी अथवा किसान हेल्प लाईन टोल फ्री नं. 18002331850 जिला रायपुर से संपर्क कर सकते है।
- - मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला चिकित्सालयों तथा मातृ-शिशु अस्पतालों में देंगे सेवाएं- स्वास्थ्य विभाग ने जारी की पदस्थापना सूचीरायपुर। प्रदेश के विभिन्न शासकीय अस्पतालों में 70 नए विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं देंगे। राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस साल जून में विभिन्न चिकित्सा स्नातकोत्तर एम.डी., एम.एस. एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की अंतिम परीक्षा में शामिल नए विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना सूची जारी की है।शासकीय मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों, डीकेएस सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल, विभिन्न जिला चिकित्सालयों तथा मातृ एवं शिशु अस्पतालों में इन विशेषज्ञों की नियुक्ति की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने छह स्नातक (एम.बी.बी.एस.) डॉक्टरों की भी पदस्थापना की है। इन्हें अलग-अलग जिला अस्पतालों में पदस्थ किया गया है।स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने सरकारी अस्पतालों में सेवा के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाले सभी नए डॉक्टरों को बधाई और शुभकामना दी हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के साथ इनके जुडऩे से कोविड-19 के नियंत्रण के लिए एक बड़ी टीम मिलेगी। ये युवा डॉक्टर शहरों के अस्पतालों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों और दूरस्थ अंचलों के सरकारी अस्पतालों में काम कर कोविड-19 के साथ ही नॉन-कोविड चिकित्सा सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इनकी नियुक्ति से दूर-दराज के इलाकों में भी लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी डॉक्टरों की सूची एवं उनके पदस्थापना स्थल इस प्रकार हैं ----
-
स्वास्थ्य विभाग ने फेक वीडियो और खबरों से सावधान रहने की अपील की
शासन द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, संक्रमित हर व्यक्ति का प्रदेश में हो रहा है निःशुल्क इलाज
रायपुर. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को फेक वीडियो, अफवाहों व भ्रामक समाचारों से सावधान रहने की अपील की है। इस तरह के वीडियो और खबरों से समुदाय में न केवल भ्रम व डर की स्थिति बनती है, बल्कि आपाधापी की स्थिति भी निर्मित होती है। सोशल मीडिया में कथित जनप्रतिनिधि के नाम से वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोविड-19 मरीजों को शासन द्वारा दी जाने वाली राशि के एवज में अस्पतालों में भर्ती करने की बात कही जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो और इसमें कही जा रही बातें फर्जी और आधारहीन है। पूर्व में भी सोशल मीडिया में खुद को कोरोना पीड़ित बताकर मुख्यमंत्री से मदद की गुहार करती एक युवती का वीडियो वायरल हुआ था जिसे रायपुर के देवेन्द्र नगर का बताया जा रहा था। पड़ताल में इस वीडियो के छत्तीसगढ़ का नहीं होने की पुष्टि हुई थी।
प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित हर व्यक्ति का विशेषीकृत कोविड अस्पतालों में निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। कोरोना के बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षण वाले मरीजों का कोविड केयर सेंटर्स में उपचार किया जा रहा है। कोविड-19 के सभी संभावित मरीजों के सैंपल संकलित कर तत्काल जांच के लिए भेजा जा रहा है। शासन-प्रशासन द्वारा प्रदेश में कोविड-19 पीड़ितों और उनके परिवार को प्राथमिकता से चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के साथ ही उन्हें हर तरह का सहयोग प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए शासन द्वारा सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 से संबंधित भ्रामक, आधारहीन और फेक वीडियो, ऑडियो, पाम्पलेट या समाचार जारी करने वालों को चेतावनी दी है। यदि कोई सोशल मीडिया में इस तरह की पोस्ट करता है तो उसके उसके खिलाफ विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। साथ ही महामारी नियंत्रण अधिनियम के तहत भी कार्यवाही की जाएगी। विभाग ने लोगों को महामारी जैसी राष्ट्रीय विपत्ति के दौर में स्वास्थ्य विभाग व शासन द्वारा दी जाने वाली हिदायतों पर अमल करने कहा है। भ्रांति और दहशत फैलाने वाली अफवाहों को निस्तेनाबूत करें।
-
- मोरिद में जल शुद्धिकरण प्लांट के पूरा होने से डूंडेरा और पुरैना में होगी शुद्ध जल की आपूर्ति
दुर्ग। भिलाई शहर के नागरिकों की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाये जा रहे 66 एमएलडी जल शुद्धिकरण प्लांट का काम पूरा हो चुका है। इस प्लांट के माध्यम से 46 हजार लोगों तक शुद्ध जल पहुंच सकेगा।
इसके लिए बनाये गए 9 ओवरहेड टैंकों में पानी सप्लाई कर इसकी टेस्टिंग कर ली गई है। अमृत मिशन के अंतर्गत बने इस प्लांट और मोरिद में इसी तरह छह एमएलडी प्लांट की समेकित लागत 17 करोड़ 64 लाख रुपए है। इस प्लांट में पानी की गुणवत्ता के बुनियादी मानदंडों जैसे पीएच लेवल, बैक्टीरिया संबंधी टेस्ट और टर्बिडिटी की टेस्टिंग होती है। चूंकि दुर्ग जिले में देश का सर्वोत्तम वाटर टेस्टिंग लैब भी है अतएव इसके माध्यम से भी पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए पीएचई विभाग के पास भेजा गया है।
नगर निगम कमिश्नर ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि अमृत मिशन के अंतर्गत बने इन प्लांट से शुद्ध जल तो मुहैया होगा ही, भविष्य की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए भी यह प्लांट पेयजल आपूर्ति के लिए कारगर होंगे। उल्लेखनीय है कि 66 एमएलडी प्लांट में अमृत मिशन के अनुसार वर्ष 2048 तक के लक्ष्य को लेकर पेयजल आपूर्ति की योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत घरों तक पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। इसकी टेस्टिंग भी पूरी हो चुकी है। प्लांट बनाने वाली कंपनी अगले पांच साल तक आपरेशन और मेंटेंनेंस की व्यवस्था भी देखेगी। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने भी विगत दिनों प्लांट का निरीक्षण किया था, यहां इंजीनियरों ने इसके तकनीकी बिन्दुओं के बारे में विस्तार से उन्हें जानकारी दी थी।
टेस्टिंग में पाये गए खरे- प्लांट के अंतर्गत निर्मित ओवरहेड टैंकों की तकनीकी गुणवत्ता की जांच के लिए टेस्टिंग भी कराई जा चुकी है और ये टेस्टिंग में खरे पाए गए हैं। मजबूती के दृष्टिकोण से तो यह खरे उतरे ही हैं शुद्धता के दृष्टिकोण से भी जो टेस्ट कराए गए हैं उनमें भी यह खरे पाये गये हैं। यहां टेस्टिंग की टीम हर दिन पानी की गुणवत्ता के मुताबिक एलम मिलाने एवं अन्य केमिकल ट्रीटमेंट करने का निर्णय लेती है।
मोरिद के प्लांट की टेस्टिंग भी 31 अगस्त तक होगी पूरी- मोरिद के प्लांट की टेस्टिंग भी 31 अगस्त तक समाप्त हो जाएगी। यहां से रिसाली नगर निगम के डूंडेरा तथा पुरैना में शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो पाएगी। पाइपलाइन बिछ जाने से घरों तक शुद्ध जल मुहैया हो जाएगा और लोगों के लिए काफी आसानी होगी।
-
महासमुंद। महासमुंद जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व्यवहारिक परिवर्तन हेतु गंदगी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने महासमुंद सहित जिले के सभी विकासखण्डों बसना, पिथौरा, सरायपाली और बागबाहरा के सरपंचों से वीडियो काँफेंसिंग के ई-रात्रि चैपाल के जरिए इस सम्बंध में बातचीत की और उनकी समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल ने केंद्र सरकार के निर्देश के किए जानकारी दी गई । इस मौके पर ए.पी.ओ., मनरेगा श्री प्रथम अग्रवाल मौजूद थे।
कलेक्टर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा कि सूचीबद्ध कार्यक्रम का पालन करें और अपने गांव और आसपास का स्वच्छ रखें और वहां गंदगी न होने दें। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा सूचीबद्ध कार्यक्रम अनुसार इस अभियान के तहत 10 अगस्त को पंचायतों में श्रमदान का आयोजन होगा। स्थानीय लोग वाइटवॉशिंग और साफ-सफाई करेंगे। वहीं, 11 अगस्त को सभी गांवों में वॉल पेंटिंग का आयोजन होगा। 12 अगस्त को श्रमदान के जरिए पौधारोपण किया जाएगा। वहीं, 13 अगस्त को छठी से आठवीं के बच्चे ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जबकि नौवीं से 12वीं के छात्र-छात्रा ऑनलाइन लेख प्रतियोगिता में भाग लेंगे। पेंटिंग और लेख गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर होगा। 14 अगस्त को साफ-सफाई और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सेनेटाइजेशन किया जाएगा, जबकि 15 अगस्त को गांव में आमसभा कर ओडीएफ प्लस की घोषणा की जाएगी। गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर आयोजित होने वाले चित्रांकन और लेख प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पर विजयी होने वाले छात्र-छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर दो अक्टूबर को होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने और घर का कचरा हो या पशुओं का अपशिष्ट उसे विशेष स्थान पर निपटारण करना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि ये अभियान 15 अगस्त के बाद में भी अपने गांवों में चलाते रहें और गांव के लोगों को स्वच्छता अभियान में भी जोड़े। इसके साथ ही बच्चों को भी सफाई अभियान में उनकी राय भी महत्वपूर्ण होगी। इसलिए इसके बारें में उससे बातचीत करें।
-
- एक अगस्त से अब तक 1700 से अधिक कोविड-19 की भी जांच हुई
- ओपीडी में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही उपचार के लिए आने का अनुरोध
रायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर की ओपीडी और टेलीमेडिसिन ओपीडी के प्रति रोगियों का रुझान बढ़ता जा रहा है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को देखते हुए ओपीडी में आने वाले सभी रोगियों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही अस्पताल आने का अनुरोध किया गया है।
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान और इसके बाद से एम्स की ओपीडी में नियमित रूप से रोगियों की संख्या बढ़ रही है। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार 27 जून से प्रात: नौ से दोपहर 1.30 बजे तक प्रथम पाली में ओपीडी प्रारंभ हो चुकी है। पहले चरण में ब्रॉड स्पेशियल्टी विभाग के लिए प्रतिदिन 30 रोगियों को परामर्श दिया जा रहा है जिनमें 20 नियमित रोगी और 10 नए रोगी होते हैं। सुपर स्पेशियल्टी विभागों के लिए रोगियों की संख्या 15 है जिसमें 10 नियमित और पांच नए रोगी शामिल हैं। ओपीडी में प्रथम बार जांच के लिए आने वाले रोगियों को https://ors.gov.in/index.html के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन करना होता है। इसका लिंक एम्स की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
नए रोगी विशेषत: अन्य प्रदेशों से आने वाले कई रोगी अभी भी बिना ऑनलाइन पंजीयन के ओपीडी में पहुंच रहे हैं। ऐसे में एम्स प्रबंधन ने सभी से अनुरोध किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था को देखते हुए सभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही ओपीडी में परामर्श के लिए आएं।
ओपीडी में रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। एक से 10 अगस्त के बीच यहां 4265 रोगी चिकित्सीय परामर्श के लिए पहुंच चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 1758 रोगी कोविड-19 की जांच के लिए पहुंचे। इसके साथ ही आर्थो, जनरल मेडिसिन, ईएनटी, साइकेट्री और पीडियाट्रिक्स के रोगी भी बड़ी संख्या में ओपीडी पहुंच रहे हैं।
टेलीमेडिसिन ओपीडी में अब तक 12 हजार 735 कॉल
एम्स की टेलीमेडिसिन ओपीडी में भी प्रतिदिन औसतन 90 फॉलोअप रोगी कॉल कर रहे हैं। एक से 10 अगस्त के मध्य यहां 594 रोगी कॉल कर चुके हैं। टेलीमेडिसिन ओपीडी शुरू होने के बाद से यहां अब तक लगभग 12735 कॉल आ चुकी हैं। कोविड-19 को देखते हुए टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवाओं को जारी रखने का निर्णय लिया है।
निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने कहा है कि एम्स कोविड-19 वार्ड में नियमित रूप से तीन सौ रोगियों को उपचार प्रदान करने के साथ ही अन्य रोगियों को भी पूर्ण चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रहा है। इमरजेंसी में अत्यावश्यक चिकित्सा, ओपीडी में नियमित चिकित्सा और टेलीमेडिसिन में फॉलोअप चिकित्सा के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार के रोगी को कोई दिक्कत न हो। -
महासमुंद । महासमुंद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए गतिविधियां चालू हैं। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिला मुख्यालय स्थित जयहिन्द कॉलेज पहुंचकर डेवलप किए जाने वाले लगभग 350 कोविड-19 वार्ड का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि कोविड वार्ड के लिए तेजी से काम करें। सिविल वर्क, पेयजल व्यवस्था, बिजली आदि कामों को जल्दी से जल्दी पूरा करें।
उन्होंने टॉयलेट और बाथरूम के पानी की समुचित निकासी के संबंध में भी जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर और भवन कोरोना से पीडि़त मरीजों के उपचार में बहुत ही उपयोगी साबित होगा। इस ईमारत में अलग-अलग ब्लॉक और कक्षों में जरूरत की सभी चीजें जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि वॉशरूम, मेस और पानी निकासी पर अधिक ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण एस.आर. सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. आर.के. परदल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सहित मोती बाफना मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि यह कोविड केयर सेंटर सभी तरह से संसाधनों से पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से पीडि़त मरीजों के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाए जाने वाले स्थान का भी अवलोकन किए। ताकि पीडि़त मरीजों को समय पर गर्म भोजन उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कंट्रोल रूम, स्टोर कक्षों का भी अवलोकन किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोविड-19 पॉजिटीव मरीजों को लाने और उन्हें रखने की जगह को भी देखा। सिविल सर्जन ने बताया कि जी.एन.एम. इंस्टीट्यूट में 240 बेड का कोविड केयर सेंटर हैं, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों का उपचार चल रहा हैं। -
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मशहूर शायर डॉ. राहत इंदौरी के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि डॉ. राहत इंदौरी ने उर्दू शायरी की अपनी विशिष्ट शैली से लोगों के दिलों पर राज किया। उनका निधन उर्दू साहित्य और शायरी की अपूरणीय क्षति है। डॉ. इंदौरी देश-दुनिया में आयोजित होने वाले मुशायरों एवं कवि सम्मेलनों में श्रोताओं के पसंदीदा शायर थे। साहित्य जगत में डॉ. इंदौरी की कमी हमेशा महसूस की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ईश्वर से डॉ. राहत इंदौरी की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
-
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 12 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, पर्युषण पर्व का प्रथम दिवस 16 अगस्त, गणेश चतुर्थी 22 अगस्त, पर्युषण पर्व का अंतिम दिवस 23 अगस्त, डोल ग्यारस 29 अगस्त को मांस-मटन विक्रय रहेगा प्रतिबंधित
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेश के परिपालन में नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी रायपुर निगम क्षेत्र के समस्त 70 वार्डो में स्थित सभी पशुवध गृहों, समस्त मांस-मटन विक्रय केन्द्रों को शत प्रतिशत रूप से श्री कृष्ण जन्माष्टमी 12 अगस्त बुधवार, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शनिवार, पर्यूषण पर्व का प्रथम दिवस 16 अगस्त रविवार, गणेष चतुर्थी 22 अगस्त शनिवार, पर्युषण पर्व का अंतिम दिवस 23 अगस्त रविवार, डोल ग्यारस 29 अगस्त शनिवार 2020 के पावन अवसर पर बंद रखने एवं मांस-मटन विक्रय पूरी तरह प्रतिबंधित करने का आदेष दिया है। आदेश का उल्लंधन करने पर नगर निगम प्रषासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल मांस- मटन जप्त करके संबंधित दुकानदार व व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
नगर निगम की प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने निगम के समस्त जोन स्वास्थ्य अधिकारियों एवं जोन स्वच्छता निरीक्षकों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी 12 अगस्त बुधवार, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शनिवार, पर्युषण पर्व का प्रथम दिवस 16 अगस्त रविवार, गणेष चतुर्थी 22 अगस्त शनिवार, पर्युषण पर्व का अंतिम दिवस 23 अगस्त रविवार, डोल ग्यारस 29 अगस्त शनिवार 2020 के पावन अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों में दिनभर सतत पर्यवेक्षण कर प्रतिबंध आदेश का पूर्ण व्यवहारिक परिपालन कड़ाई के साथ सुनिष्चित करवाने के आदेष दिये हैं।
नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि श्री कृष्ण जन्माष्टमी 12 अगस्त बुधवार, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शनिवार, पर्युषण पर्व का प्रथम दिवस 16 अगस्त रविवार, गणेष चतुर्थी 22 अगस्त शनिवार, पर्युषण पर्व का अंतिम दिवस 23 अगस्त रविवार, डोल ग्यारस 29 अगस्त शनिवार 2020 के पावन पर्व पर रायपुर निगम क्षेत्र में कही भी प्रतिबंध के बावजूद मांस-मटन की कोई भी दुकान खुली मिली तो उक्त क्षेत्र से संबंधित जोन कमिष्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी पर कडी अनुषासनात्मक कार्यवाही राज्य शासन के निर्देषों का पूर्ण व्यवहारिक परिपालन ना पाये जाने की स्थिति में की जायेगी। -
प्रतिदिन 100 घरों का सर्वे करने निर्देश
नागरिक कोरोना पॉजिटिव मरीज को हीनभावना से ना देखें जरुरी बचाव है, ना कि सामाजिक बहिष्कार
रायपुर। नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री सौरभ कुमार ने कोरोना के जोनवार सर्वे की बैठक लेकर गहन समीक्षा की एवं जोन कमिश्नर, जोनवार नियुक्त इंसीडेंट कमांडर, जोन पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक को आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए कि नगर निगम में बनाये गये 870 ग्रिड में प्रत्येक ग्रिड में आने वाले 500 से 600 मकानों में प्रत्येक मकान का सर्वे दूसरे चरण के सर्वे में तत्काल प्रारम्भ किया जाये, प्रत्येक टीम प्रतिदिन 100 मकानों का सर्वे करे एवं 5 दिनों में राउंड पूरा करके फिर से उस घर पर सर्वे करे, जहाँ से सर्वे टीम ने प्रारम्भ किया हो, इससे उक्त घर में आने वाला बदलाव जानकारी में सर्वे टीम के सामने आ सकेगा, जो समय पर सही और त्वरित उपचार की दृष्टि से सहायक रहेगा. 870 ग्रिड में दूसरे राउंड के कोरोना सर्वे में 1800 आंगनबाडी कार्यकत्र्तागणो, शिक्षको को लगाया गया है। आयुक्त ने विशेष तौर पर बुजुर्गो, गर्भवती महिलाओ एवं स्वास सम्बंधित रोगों से पीडि़त लोगों की दूसरे चरण के सर्वे में पहचान करना प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयुक्त श्री कुमार ने निर्देश दिए कि कोई मकान छूटने ना पाए, यह सर्वे टीम सुनिश्चित कर ले. महापौर श्री ढेबर ने बैठक में निर्देशित किया कि सभी को कोरोना के लक्षण एवं बचाव की जानकारी दी जाये। सभी नागरिक निगम की सर्वे टीम को सही जानकारी दें, ताकि कोरोना से रायपुर में शीघ्र निजात मिल सके. जिस घर में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं, उनको सहयोग देवे, ना कि उनका सामाजिक बहिष्कार करें, कारण कि बचाव अधिक आवश्यक है, ना कि सामाजिक बहिष्कार। -
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं हमें विभिन्न परिस्थितियों में जीवन जीने की सीख देती हैं। उनके उपदेश जीवन की हर परिस्थिति के लिए प्रासंगिक हैं और दुविधा की स्थिति में सही निर्णय की राह दिखाते हैं। श्रीकृष्ण ने फल की चिन्ता ना करते हुए हमें कर्म करने की शिक्षा दी है। उनकी शिक्षाएं सदा सत्य के मार्ग पर चलने और अन्याय के विरूद्ध खड़े होने के लिए प्रेरित करती है। -
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता को उनकी पुण्य तिथि पर अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मिनीमाता स्मृति वातानुकूलित भवन का किया लोकार्पण
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता ने अपना पूरा जीवन मानव समाज के उत्थान और महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए समर्पित कर दिया। मिनीमाता सामाजिक सुधारों का प्रतीक थीं। छत्तीसगढ़ सरकार मिनीमाता के आदर्शो पर चलकर महिला उत्थान के काम कर रही है। उनके आदर्शो पर चलकर ही हमें समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाना है। मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास पर मिनीमाता की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस आशय के विचार प्रकट किए। इस अवसर पर श्री बघेल ने अपने रायपुर निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यू राजेन्द्र नगर स्थित सांस्कृतिक भवन परिसर में लगभग 44 लाख रूपए की लागत से नवनर्मित मिनीमाता स्मृति वातानुकूलित भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने की। कार्यक्रम का आयोजन गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी और समस्त सतनामी समाज द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि ममतामयी मॉ मिनीमाता को आज उनके स्मृति दिवस पर पूरा छत्तीसगढ़ श्रद्धा के साथ याद कर रहा है। मिनीमाता ने स्वतंत्रता संग्राम में भी योगदान दिया। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों, छूआ-छूत, बाल विवाह, गरीबी, दहेज प्रथा उन्मूलन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। लोगों की तकलीफ दूर करने और उनको न्याय दिलाने के लिए वे स्वयं पहल करती थीं। उन्होंने दबे, कुचले, शोषित समाज की आवाज बुलंद की। संसद में अस्पृश्यता निवारण अधिनियम को पारित कराने में उन्होंने महती भूमिका निभाई। श्री बघेल ने कहा कि मिनीमाता को दलितों और महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए कार्यों के लिए सदा याद किया जाएगा। मिनीमाता के योगदान को चिरस्थाई बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के हसदेव बांगो बांध का नामकरण मिनीमाता के नाम पर किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार ने गांवों में घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मिनीमाता अमृत धारा योजना की शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत की गई विभिन्न मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री निवास पर उपस्थित नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और गरीबों के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की अस्मिता की प्रतीक मिनीमाता सहित प्रदेश के महापुरूषों का सपना पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। कार्यक्रम स्थल से कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने भी सम्बोधित किया। गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी एवं सतनामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष के.पी.खण्डे ने समाज की विभिन्न मांगे रखीं। डॉ. डहरिया ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती शकुन डहरिया, गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी एवं सतनामी समाज के महासचिव श्री जे.आर.सोनी, कोषाध्यक्ष श्री डी. एस. पात्रे, सचिव श्री जी. आर.बाघमारे, प्रवक्ता चेतन चंदेल, समाज के जिला अध्यक्ष श्री सुंदर जोगी, सतनामी समाज के विशिष्टजन और प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं उनके पालक इस अवसर पर उपस्थित थे। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने इस कार्यक्रम के बाद न्यू राजेन्द्र नगर कार्यक्रम स्थल पहुंचकर वहां सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। -
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने बिलासपुर जिले में अरपा नदी पर पचरीघाट के पास बैराज निर्माण के लिए 48 करोड़ 97 लाख 53 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। इस योजना से जल संरक्षण, पेयजल एवं भू-जलसंवर्धन का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। बैराज निर्माण के कार्य को पूर्ण कराने के लिए जलसंसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता हसदेव कछार, जलसंसाधन विभाग बिलासपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। बैराज निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
-
रायपुर। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 676.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक बीजापुर जिले में 968.6 मिमी. और सबसे न्यूनतम कबीरधाम में 425.6 मिमी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित की गई जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 495.5 मिमी, सूरजपुर में 957.4 मिमी, बलरामपुर में 658.5 मिमी, जशपुर में 821.4 मिमी, कोरिया में 681.4 मिमी, रायपुर में 575.3 मिमी, बलौदाबाजार में 603.2 मिमी, गरियाबंद में 634.6 मिमी, महासमुन्द में 762.6 मिमी, धमतरी में 703.7 मिमी, बिलासपुर में 698.4 मिमी, मुंगेली में 485.9 मिमी, रायगढ़ में 626.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 562.0 मिमी तथा कोरबा में 827.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 683.8 मिमी, दुर्ग में 585.8 मिमी, राजनांदगांव में 516.1 मिमी, बालोद में 664.9 मिमी, बेमेतरा में 569.5 मिमी, बस्तर में 635.1 मिमी, कोण्डागांव में 936.0 मिमी, कांकेर में 579.7 मिमी, नारायणपुर में 783.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 817.4 मिमी तथा सुकमा में 678.7 औसत दर्ज की गई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित की गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 11 अगस्त को सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा जिले में 5.6 मि.मी., सूरजपुर में 4.7 मि.मी., जशपुर में 2.4 मि.मी. तथा कोरिया में 8.3 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गयी। इसी तरह से रायपुर में 1.3 मिमी, बलौदाबाजार में 8.2 मिमी, गरियाबंद में 10.6 मिमी, धमतरी में 4.6 मिमी, बिलासपुर में 0.4 मि.मी., मुंगेली में 0.7 मिमी, रायगढ़ में 1.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 3.3 मिमी, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 0.3 मिमी, दुर्ग में 2.1 मिमी, कबीरधाम में 20.4 मिमी., राजनांदगांव में 8.1 मिमी, बालोद में 2.0 मिमी, बेमेतरा में 5.2 मिमी, बस्तर में 9.4 मिमी, कोण्डागांव में 8.4 मिमी, कांकेर में 21.6 मिमी, नारायणपुर में 40.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 21.9 मिमी, सुकमा में 7.1 मिमी तथा बीजापुर में 70.3 मिमी, औसत वर्षा दर्ज की गई।
-
एनजीओ के साथ कोविड स्पेशल फोर्स पहुंची दलदल सिवनी, मोवा व सड्डू इलाके में
रायपुर। कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के निर्देश पर कोरोना वारियर्स की बड़ी टीम जिला प्रशासन के स्पेशल फोर्स के साथ आज चौथे दिन भी शहर के प्रमुख बाजारों व दुकानों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने उतरी। 50 से भी अधिक स्वयं सेवी संगठन के 500 से भी अधिक वालेंटियर्स सुबह 6 बजे से ही सड़कों पर निकलकर लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं जरूरी होने पर ही घर से निकलने की अपील करते दिखे। अब स्थानीय लोग भी इस मुहिम का हिस्सा बनकर लापरवाही बरतने वालों को टोक कर अपनी भूमिका निभाने आगे आ रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव एवं नगर निगम कमिश्नर श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित इस अभियान में नियमों का पालन न करने वालों पर जिला पुलिस व नगर निगम का अमला जुर्माना के साथ दुकान को सील करने की कार्यवाही भी कर रहा है। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा है कि हाट-बाजारों, व्यापारिक परिसरों के साथ ही वार्ड के विभिन्न मोहल्लों पर जाकर भी कोरोना वारियर्स पर्याप्त सुरक्षा बरतने लोगों को समझाइश देंगे। पूरे अभियान का प्रमुख हिस्सा बनकर नगर के स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठन सुबह 6 बजे से लोगों को समझाइश देते नजर आते हैं, जिसका व्यापक असर भी दिखाई दे रहा है। स्पेशल फोर्स के साथ एनजीओ ने आज मोवा, सड्डू और दलदल सिवनी क्षेत्र के सब्जी बाजार और दुकानों पर पहुंच कर दुकानदारों से भी स्पष्ट कहा गया है कि सामान विक्रय के पूर्व यह सुनिश्चित करें कि ग्राहक बिना मास्क के दुकान में प्रवेश न करें। दुकानदारों के लिए यह जरूरी है कि अपने स्तर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन सुनिश्चित करें। इस दौरान नियम के उल्लंघन पर नगर निगम की टीम ने कई स्थानों पर चालानी कार्यवाही भी की है। स्पेशल फोर्स के साथ चल रहे दल ने जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किया एवं घर पर भी महिलाओं बच्चों एवं वृद्धों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की समझाइश दी। -
नियम तोडऩे वालों 739 लोगों से वसूला 83140 रुपए का जुर्माना
जोन 3 ने लॉकडाउन नियम तोडऩे पर सेलून को किया सील बंद
रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के आदेशानुसार राजधानी रायपुर शहर के सोमवार को राज्य शासन के निर्देशों के पश्चात रायपुर नगर निगम के आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देशानुसार नगर निगम के सभी 10 जोनों की नगर निवेष, स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग की टीमों ने जोन कमिश्नर के नेतृत्व में जोन के तहत आने वाले बाजारों में सघन भ्रमण कर लोगों को रायपुर जिला प्रषासन द्वारा अनलॉक रायपुर शहर के संदर्भ में जारी प्रषासनिक दिषा निर्देषों के पूर्ण व्यवहारिक परिपालन हेतु समझाईष दी गई। वहीं नियमों को तोडने मास्क नहीं पहनने, सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने, लॉकडाउन नियम को तोडने वाले संबंधित दुकानदारों व लोगो से उन्हें भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए तगड़ा जुर्माना वसूल किया गया। निगम के सभी 10 जोन की टीमो द्वारा पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर बाजारों में अभियान सुबह से शाम तक निरंतर जारी रहा। रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोनो की टीमों ने नियम तोडने वाले 739 लोगों से कुल 83140 रुपए का जुर्माना उन्हें भविष्य के लिये कडी चेतावनी सहित अनलॉक रायपुर शहर के प्रषासनिक दिषा निर्देषों का पूर्ण परिपालन करने की स्पष्ट समझाइश देते हुए बाजारों में पुलिस प्रशासन की टीम के साथ जोन कमिश्नर के नेतृत्व में वसूला। नगर निगम जोन 3 के नगर निवेष विभाग की टीम ने जोन कमिष्नर के नेतृत्व में जोन के तहत आने वाले बाजार में द ब्यूटी क्लब नामक सेलून दुकान को लॉकडाउन नियम तोडऩे एवं बिना अनुमति दुकान संचालन करने पर स्थल पर पंचनामा कार्यवाही कर तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने की कडी कार्यवाही की। रायपुर जिला प्रशासन के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देषानुसार नगर निगम के सभी 10 जोनो की टीमें बाजारों में रायपुर जिला प्रशासन के द्वारा जारी अनलॉक रायपुर से संबंधित दिषा निर्देषों का पूर्ण व्यवहारिक परिपालन करवाने पुलिस प्रशासन की टीम के साथ आगे भी निरंतर अभियान रायपुर नगर निगम क्षेत्र में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कारगर रोकथाम करने जारी रखेगी।
मास्क नहीं पहनने, सामाजिक दूरी नियम तोडने, लॉकडाउन निगम का उल्लंघन करने के प्रकरणों को लेकर जोन 1 की टीम ने जोन 1 के तहत आने वाले बाजारों में आज सघन अभियान चलाकर 105 लोगो से 5600 रुपए जुर्माना किया। जोन 2 की टीम ने 50 लोगो व दुकानदारों से 24550 रुपए का जुर्माना पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर उन्हें भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए वसूला। निगम जोन 3 की टीम ने जोन कमिश्नर के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम के साथ जोन के तहत बाजारों में अभियान चलाकर 137 लोगो पर 15950 रुपए जुर्माना संबंधितों को भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए वसूला।
सोमवार को जोन 4 की टीम ने 18 लोगो से 2650 रुपए जुर्माना संबंधित लोगो को भविष्य हेतु कडी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए वसूला। जोन 5 की टीम ने जोन कमिश्नर के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम के साथ 86 लोगो व दुकानदारों से 6730 रुपए जुर्माना पुलिस प्रशासन की टीम के साथ उन्हें भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए वसूला। निगम जोन 6 की टीम ने जोन कमिश्नर के नेतृत्व में पुलिस प्रषासन की टीम के साथ मिलकर जोन के बाजार क्षेत्र में 39 लोगो व दुकानदारों से 2600 रुपए जुर्माना संबंधितों को भविष्य हेतु कडी चेतावनी देते हुए वसूला। निगम जोन 7 की टीम ने जोन कमिश्नर के नेतृत्व में 51 लोगो पर 4620 रुपए जुर्माना संबंधितों को भविष्य के लिये कडी हिदायत देते हुए पुलिस प्रषासन की टीम के साथ वसूला। निगम जोन 8 की टीम ने जोन कमिश्रर के नेतृत्व में 67 लोगो से 5350 रुपए जुर्माना पुलिस प्रषासन की टीम के साथ अभियान पूर्वक संबंधितों को भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए किया गया। जोन 9 की टीम ने जोन कमिष्नर के नेतृत्व में पुलिस प्रषासन की टीम के साथ आज 100 लोगो पर 6000 रुपए जुर्माना संबंधितों को भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए वसूल किया। जोन 10 की टीम ने जोन कमिष्नर के नेतृत्व में 86 लोगो पर 9650 रुपए का जुर्माना पुलिस प्रषासन की टीम के साथ संबंधितों को भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए किया। इस प्रकार नगर निगम के सभी 10 जोनो की टीमों ने पुलिस प्रषासन की टीम के साथ आज सुबह से लेकर संध्या तक चलाये गये अभियान में नियमों को तोडने वाले 739 संबंधित लोगो से 83140 रुपए जुर्माना उन्हें भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए राजधानी शहर रायपुर निगम क्षेत्र में कोविड 19 के संक्रमण के प्रसार की जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कारगर रोकथाम करने रायपुर जिला प्रषासन के आदेशानुसार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव एवं नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देशानुसार निरंतर प्रतिदिन बाजार क्षेत्र में जारी जनस्वास्थ्य सुरक्षाकारी अभियान के अंतर्गत वसूला। अभियान निरंतर जनस्वास्थ्य जागरूकता हेतु सभी 10 जोनो के बाजारों में जारी रहेगा। -
गोधन न्याय योजना का पहला पेमेंट प्राप्त होते ही तेजी से बढ़ी शहरी हितग्राहियों की संख्या
शुरुआती दिनों में 700 किलो गोबर बिक रहा था। पहला पेमेंट होते ही अब लगभग सात हजार किलोग्राम रोज का गोबर एक ही जोन के खरीदी केंद्र में बिक रहा
दुर्ग । भिलाई के कोसा नाला के पशुपालक रोहित यादव के पास सोलह गायें हैं। हर दिन इनसे लगभग दो सौ से तीन सौ किलोग्राम गोबर होता है। इसका डिस्पोजल रोहित के लिए पहले बड़ी समस्या थी। गोधन न्याय योजना से यह समस्या तो दूर हो गई, उन्हें इसकी अच्छी खासी कीमत मिलने लगी है। हर दिन वे पांच सौ से छह सौ रुपए का गोबर बेच रहे हैं। 31 जुलाई को जब भुगतान हुआ तो रोहित के खाते में लगभग तीन हजार रुपए की राशि आई। रोहित ने बताया कि मेरे पास गोबर रखने के लिए जगह नहीं है। इसलिए हर दिन गौठान में आकर गोबर बेच देता हूँ। शहरी क्षेत्रों में गोबर का डिस्पोजल बड़ी समस्या है। अब यह योजना शुरू हो गई है तो मुझे इसके पैसे भी मिल रहे हैं। रोहित ने अपना गोबर जोन 4 स्थित शहरी गौठान में बेचा है। भिलाई के जोन 4 में स्थित शहरी गौठान की तरह ही अन्य खरीदी केंद्रों में भी रोहित की तरह अनेक हितग्राही 31 जुलाई को पहली खरीदी का भुगतान ले चुके हैं। 20 अगस्त को आगामी भुगतान की तिथि निर्धारित की गई है।उल्लेखनीय है कि नगर निगम कमिश्नर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने सभी जोन कमिश्नरों को हर दिन गोबर खरीदी और इसके पेमेंट की स्थिति की नियमित मानिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने वर्मी टैंक बनाने के काम में तेजी लाने के निर्देश भी जोन कमिश्नरों को दिए हैं ताकि गोबर की आवक के मुताबिक वर्मी टैंक तैयार रहें। भिलाई के शहरी गौठान में हर दिन हितग्राही लगभग सात हजार किलोग्राम के आसपास गोबर का विक्रय कर रहे हैं। अब तक लगभग 95 हजार किलोग्राम गोबर का विक्रय हो चुका है। यहां स्वसहायता समूहों की महिलाएं वर्मी कंपोस्ट बनाने में जुट गई हैं। गोबर की तेजी से आ रही आवक को देखते हुए वर्मी टैंक बनाने की कार्यवाही भी तेजी से की जा रही है। यहां कार्य कर रही आर्य समूह की सुशीला जंघेल ने बताया कि जिस प्रकार से गोबर की तेजी से आवक हो रही है, उससे बड़े पैमाने पर वर्मी कंपोस्ट के लिए कच्चा माल तैयार हो रहा है। हम लोग इसे प्रोसेस करने में लगे हैं। सुशीला ने बताया कि गोधन न्याय योजना में तेजी से भुगतान होने का बड़ा सकारात्मक असर दिखा है। पशुपालकों के लिए सरकार की यह योजना आर्थिक अवसर लेकर आई है। इससे लोग पशुधन को सहेजेंगे भी और पशुपालन को बढ़ावा भी मिलेगा। सरकार का यह कदम डेयरी इंडस्ट्री के लिए भी बहुत अच्छा होगा। उल्लेखनीय है कि शासकीय अवकाश के अलावा बाकी दिनों में खरीदी की सुविधा देने से शहरी पशुपालकों के लिए अच्छा अवसर है क्योंकि इनके पास गोबर रखने के लिए अधिक जगह नहीं होती। भिलाई में जिन जगहों पर गोबर की खरीदी की जा रही है वहां पर अतिरिक्त वर्मी कंपोस्ट बनाये जा रहे हैं। गोबर की आवक की संभावना के दृष्टिकोण से इन्हें तैयार किया जा रहा है। -
महासमुंद। जिला मुख्यालय में जिला स्वास्थ्य द्वारा लगाए गए सिविल क्लिनिक सर्दी, खासी और बुखार से पीड़ित लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जाॅच कराई। कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण एवं रोकथाम दल द्वारा सुरक्षात्मक दायरें में अनुभवी चिकित्सकों और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उनके स्वास्थ्य की जाॅच एवं चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य मेगा शिविर आयोजित किया गया था। स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आए सभी लोगों का रैपिड टेस्ट किए गए। यह शिविर प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक चला। शिविर में महासमुंद सहित आंध्रप्रदेश, ओड़िशा व उत्तराखंड से आए कुल 34 लोगों ने पंजीयन कराया था। इन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत जरूरी दवाईया दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे ने बताया कि आगामी दिनों में भी लगाई जाएगी और लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की जाएगी। उन्होने कहा कि शिविरों में आए लोगों में हाल ही में जिले से बाहर से यात्रा कर वापस आए संदिग्ध मरीजों के साथ-साथ उन लोगों की भी निःशुल्क जाॅच की जाएगी। जिनका कोई भी यात्रा इतिहास नहीं हैं, उन्हें सर्दी, खाॅसी या बुखार जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं उनकी भी जाॅच की जाएगी। कोरोना वायरस रोकथाम दल के माॅडल अधिकारी डाॅ. अनिरूद्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि मेगा शिविर मेें आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की गहन जाॅच की गई। सोशल डिस्टेंसिंग का बकायदा ध्यान रखते हुए उनके शारीरिक तापमान, पल्स व साॅस तंत्र की क्रियाओं का भी परीक्षण किया गया। डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस आॅफिसर डाॅ छत्रपाल चन्द्राकर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें कोविड- 19 का संक्रमण का लक्षण एहसास हो तो भी आकर अपनी जाॅच करा सकते है। यह जाॅच निःशुल्क हैं और इसके लिए जरूरी आवश्यक दवाईयाॅ भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व चयनित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऐसे शिविर आयोजित करने की कार्यवाही की गई हैं। ताकि स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण की निःशुल्क जाॅच की जा सकें। फीवर क्लिनिक के विशेष शिविर में कोरोना वारियर्स में चिकित्सा अधिकारी डाॅ. श्रेष्ठा गोयल सहित प्रयोगशाला तकनीशियन सुश्री चंद्रकला साहू, रिसेप्सनिस्ट सुश्री कामिनी चन्द्राकर एवं सुश्री सावित्री यादव का कार्य सराहनीय रहा। -
बालोद। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय रायपुर में कल आयोजित कार्यक्रम में जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बोरिदकला के आश्रित ग्राम आमापानी के हितग्राहियों को सामुदायिक वन अधिकार पत्र मिला। सामुदायिक वन अधिकार पत्र मिलने पर ग्राम आमापानी के वन अधिकार समिति के अध्यक्ष श्री बलदेव कुमार मरकाम ने प्रसन्नतापूर्वक बताया कि उनके गॉव में अट्ठारह परिवार निवास करते हैं, अब उन्हें जीविकोपार्जन में काफी आसानी होगी। अब निश्ंिचत होकर वनोपज का संग्रहण व विक्रय कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब वन औषधियों के संग्रहण के साथ ही साग-सब्जी उत्पादन व मछलीपालन कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगे। सामुदायिक वन अधिकार पत्र मिलने पर उन्होंने राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे विगत दिनों ग्राम आमापानी का भ्रमण कर ग्रामीणों से स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल तथा जीविकोपार्जन के संबंध में चर्चा की थी।
-
वन मंत्री अकबर के संदेश का हुआ वाचन
रायपुर। विश्व हाथी दिवस के अवसर पर आज 10 अगस्त को सूरजपुर जिले में स्थित हाथी राहत एवं पुनर्वास केन्द्र रमकोला (तमोर पिंगला अभ्यारण्य) में हाथियों का संरक्षण तथा जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के संदेश का वाचन भी किया गया। इस अवसर पर रमकोला केन्द्र के हाथियों को सजाकर तथा तिलक लगाकर केला, सेव, कटहल, नारियल, गन्ना और खिचड़ी खिलाया गया। विश्व हाथी दिवस पर वन मंत्री श्री अकबर के संदेश का वाचन करते हुए अवगत कराया गया कि धरती के इस विशालकाय वन्यप्राणी के रहवास क्षेत्र को अच्छा बनाने तथा मानव हाथी सह-अस्तित्व की स्थिति निर्मित करने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें, ताकि हाथियों के संरक्षण के साथ-साथ वनवासियों और उनके सम्पत्तियों को भी सुरक्षित रखा जा सके। छत्तीसगढ़ में लगभग 35 वर्ष पूर्व हाथियों का आगमन राज्य के उत्तरी तथा उत्तरी पूर्वी सीमा से क्रमशः तत्कालीन बिहार व वर्तमान झारखण्ड तथा ओड़िशा राज्य से हुआ है। तब से लेकर आज तक राज्य के सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, कोरबा, रायगढ़, महासमुंद, धमतरी, बलौदाबाजार तथा गरियाबंद जिलों में हाथियों का विचरण हो रहा है। वर्तमान में राज्य में हाथियों की संख्या 285 के आस-पास है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) श्री पी.व्ही. नरसिंग राव के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में हाथियों का संरक्षण तथा जागरूकता संबंधी विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री अरूण पाण्डेय ने बताया कि इसमें हाथियों के संरक्षण, क्षतिपूर्ति के लिए समय पर मुआवजा वितरण, हाथी मानव द्वंद एवं सह-अस्तित्व आदि विषयों पर चर्चा करते हुए जन-जागरूकता संबंधी उपयों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप निदेशक हाथी रिजर्व सुश्री प्रभाकर खलखो ने बताया कि मानव तथा हाथी के बीच सह-अस्तित्व की स्थिति निर्मित हो, इसके लिए जन-जागरूकता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला पंयायत सूरजपुर की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मराबी तथा हाथी रिजर्व सरगुजा के क्षेत्र निदेशक श्री एस.एस. कंवर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।