- Home
- छत्तीसगढ़
- भिलाईनगर। शहर के यातायात को सुगम बनाने तथा नागरिकों के आवागमन आसान करने के लिए नगर पालिक निगम, भिलाई द्वारा शहर के अंदरूनी तथा मुख्यमार्ग को जोड़ने वाले सड़को पर 9 करोड़ रूपये की राशि खर्च कर डामरीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त रोहित व्यास ने निगम क्षेत्र की सड़कों को बेहतर बनाने बैठक में निर्देश दिये थे, कि प्राक्कलन तैयार विधिवत निविदा प्रक्रिया के बाद सड़को का डामरीकरण कर शहर के यातायात को और सुगम बनया जाये। इसी क्रम में निगम का लोक कर्म विभाग नेहरू नगर, के.पी.एस. चौक से सूर्या माल खम्हरिया, प्रियदर्शिनी परिसर पूर्व सुभाष चौक से दक्षिण गंगोत्री होते हुए सुपेला मुख्यमार्ग, गौरव पथ से आजाद चौक, रामनगर मुक्तिधाम मार्ग, जलेबी चौक से सुभाष चौक तक, नंदिनी रोड पावर हाउस चौक से तेल्हा नाला, बैकुण्ठधाम स्वास्थ्य कार्यालय से युगनिर्माण स्कूल के पीछे तक, मांझी चौक से गणेश चौक तक, आई.टी.आई सर्विस रोड से शिवालय एम.पी.आर. रोड होते हुए श्री राम चौक से सर्विस रोड तक एवं हुड़को सेक्टर-09 फुटबाल मैदान से श्री राम चौक तक इन सड़को का उन्नयन, नवीनीकरण, डामरीकरण का कार्य राशि 9 करोड़ की लागत से किया गया है। वही वर्षाऋतु के कारण वार्ड 35 किशन चौक से शीतला मंदिर चौक तक डामरीकरण कार्य तथा छावनी चौक से हथखोज पुलिया तक मार्गो के नवीनीकरण कार्य को प्रारंभ करने के बाद 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर शेष को स्थगित रखा गया है, वर्षा काल समाप्त होने पर कार्य पूर्ण किये जायेगें। वर्तमान में बारिश से हुए सड़को के गढ़ढो को भरने पेंचवर्क भी किया जा रहा है।अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी ने बताया की शहर की सड़को को आकर्षक बनाने मुख्य सड़क में केट आई एवं सफेद पटटी की लाईन उकेरी गई है। नगर के अन्य सड़को को मांग एवं आवश्यकता अनुसार उन्नयन, नवीनीकरण, डामरीकरण किये जाने का कार्य प्रक्रियाधीन है।
- -जिला पंचायत सीईओ श्री मिश्रा ने बताया मतदान का महत्वरायपुर /आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में जिले में मतदाता अभियान जागरूकता चलाया जा रहा है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण द्वितीय चरण 2023 के अंतर्गत सोमवार को बीरगांव के शहीद नंद कुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय में जिला पंचायत के सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा ने विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मतदान लोकतंत्र का आधार एवं संविधान से मिला अधिकार भी है। अतः हम सभी को देशहित में अवश्य इसका उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को शत प्रतिशत एवं अनिवार्य रूप से मतदान के लिए भी शपथ दिलाई गई।चर्चा में मतदाताओं को नवीन मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप्प एवं सक्षम एप्प के बारे में रोचक तरीके से जानकारी दी गई। वहां ऐसे कई युवा उपस्थित थे जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं था। उन्हें उचित तरीके से मतदान करने के बारे में बताया गया। साथ ही महाविद्यालय में अभिहित अधिकारी का भी परिचय कर कराया गया, ताकि सभी विद्यार्थी जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है, वह अपना नाम चाहे ऑनलाइन, वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अथवा अभिहित अधिकारी को आवश्यक दस्तावेज देकर दर्ज करा सके। साथ ही ईव्हीएम के बारे में जानकारी दी गई और यह भी बताया गया कि सही तरीके से अपना वोट डालें, ताकि उनका वोट खराब ना हो। इस दौरान युवाओं को जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है, उन्हें फॉर्म 6 भरकर नवीन मतदाता बनने तथा फॉर्म 6 बी के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने के बारे में बताया गया। इसके अलावा फॉर्म 8 के माध्यम से नाम, लिंग तथा पत्ता आदि में हुईं त्रुटि सुधार एवं सक्षम एप की जानकारी भी दी गई। उल्लेखनीय है कि इस बार जागरूकता अभियान का केन्द्र युवा मतदाता श्रमिक और कम मतदान का प्रतिशत वाले कॉलोनी, मोहल्ले इत्यादि है। स्वीप की टीम द्वारा युवा मतदाता सूची में जोड़ने और मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर एडिशनल जिला पंचायत सीईओ श्री हरिकृष्ण जोशी भी उपस्थित थे।
- -भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना कीरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज सावन सोमवार के अवसर पर भिलाई नगर के सेक्टर-7 स्थित शिवधाम तालाब में महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर उनका अभिषेक किया और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की। श्री बघेल ने इस बढ़िया आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विगत सात-आठ वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है, सौंदर्यीकरण के बाद तालाब का परिवेश और अधिक मनोरम हो गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री भोलेनाथ हर जगह विराजे है, सर्वव्यापी हैं, भगवान शिव ने ही विवाह नाम की संस्था को स्थापित किया है। शिव सब को जोड़ने का नाम है। तंत्र के जनक शिव हैं। भगवान शिव सब की मनोकामना पूरी करें। कार्यक्रम को विधायक श्री देवेंद्र यादव और महापौर भिलाई श्री नीरज पाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विधायक श्री अरुण वोरा, महापौर दुर्ग श्री धीरज बाकलीवाल, पार्षद श्री लक्ष्मी पति राजू, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
- -तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलेगा 424 करोड़ से अधिक का प्रोत्साहन पारिश्रमिक-वन प्रबंधन समितियों को वितरित होंगे 44 करोड़ की लाभांश राशिरायपुर /छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त को आयोजित वृहद स्तरीय कार्यक्रम में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत 472 करोड़ 31 लाख रूपए की राशि का वितरण किया जाएगा। इनमें तेंदूपत्ता संग्राहकों को 424 करोड़ रूपए से अधिक का प्रोत्साहन पारिश्रमिक तथा वन प्रबंधन समितियों को 44 करोड़ रूपए की लाभांश राशि का वितरण होगा।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य में तेंदूपत्ता संग्राहकों को दी जाने वाली तेंदूपत्ता संग्राहक राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों के कल्याण के लिए सामाजिक तथा सामूहिक सुरक्षा बीमा आदि अनेक योजनाएं भी संचालित की जा रही है। गौरतलब है कि वर्ष 2018 में देय तेंदूपत्ता का संग्रहण पारिश्रमिक 2 हजार 500 रूपए प्रति मानक बोरा था, जिसे तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वर्ष 2019 में बढ़ाकर 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरा किया गया। साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस के रूप में प्रोत्साहन पारिश्रमिक का भी वितरण किया जा रहा है। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राज्य के जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में प्रोत्साहन पारिश्रमिक तथा लाभांश राशि के सुव्यवस्थित वितरण के लिए वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार प्रमुख सचिव वन श्री मनोज पिंगुआ के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा तैयारियां जोरो पर है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री व्ही. श्रीनिवास राव द्वारा इसके लिए समस्त मुख्य वन संरक्षकों तथा वनमण्डलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर तेंदूपत्ता संग्राहकों को 424 करोड़ 11 लाख रुपए का प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरित किया जाएगा। इसके अंतर्गत वर्ष 2021 में लाभ में रही 733 समितियों के 9 लाख 49 हजार 944 संग्राहकों को 163 करोड़ 62 लाख रुपए की प्रोत्साहन पारिश्रमिक का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार संग्रहण वर्ष 2022 के लिए लाभ में रहीं 661 समितियों के 8 लाख 61 हजार 772 संग्राहकों को 260 करोड़ 49 लाख रुपए का प्रोत्साहन पारिश्रमिक का वितरण किया जाएगा। यह जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक श्री अनिल कुमार राय ने दी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तेंदूपत्ता के व्यापार से होने वाले लाभ का प्रोत्साहन पारश्रमिक संग्राहकों को वितरण किया जाता है।
- रायपुर / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा लगाए गए जन चौपाल में 41 आवेदन प्राप्त हुए। यह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित हुई। इसमें गांव विद्युतीकरण, आदर्श पाठशाला में अहाता निर्माण, आत्मानंद स्कूल में प्रवेश सहित अन्य आवेदन शामिल थे। डॉ भुरे ने जनचौपाल में पहुंचे आमजनों से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए एवं नियमानुसार त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।जन चौपाल में ग्राम पंचायत कुर्रा के सरपंच श्री रविशंकर वर्मा ने आदर्श प्राथमिक शाला के छत मरम्मत एवं स्कूल के खेल-मैदान के अपूर्ण अहाता को पूर्ण कराने का आग्रह किया। वही दुर्ग जिले के मानसरोवर कॉलोनी निवासी श्री यशवंत प्रसाद ने कहां कि उनके द्वारा साल भर पहले रायपुर में स्थित जमीन का सीमांकन करने के लिए आवेदन दिया गया था मगर आज तक यह कार्य नही हो पाया। उन्होने जल्द सीमांकन कराने के लिए राजस्व विभाग को निर्देश देने का निवेदन किया। सुराज जनकल्याण समिति के खालसा स्कूल के पास के आटो स्टैंड को हटाने कहा। ग्राम कुटेला के सामूहिक उद्वहन सिंचाई पुनः संचालन के लिए समस्त ग्रामवासियों ने आवेदन देते हुए कहा कि पूर्व चौकीदार के मृत्यु के बाद से सिचंाई योजना का प्रबंधन नही हो पा रहा है। साथ ही पूर्व चौकीदार के पुत्री एवं दामाद का ग्रामीणों से समन्वय नहीं हो पा रहा है। वे नया चौकीदार भी नियुक्त नहीं कर पा रहे हे। ग्रामीणों ने प्रशासन से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। श्री गजेन्द्र कुमार साहू ने सरपंच द्वारा फर्जी अनुबंध कर पट्टा जारी करने के कारण पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 40 कार्यवाही करने का आवेदन दिया। ग्राम पंचायत सिवनी के सरपंच ने उप स्वास्थ्य केंद्र से आंगनबाड़ी केंद्र 02 तक सी.सी. रोड़ साथ ही नाली निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने का और विद्युतीकरण कराने का आग्रह किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री बी.बी. पंचभाई और एसडीएम श्री देवेन्द्र पटेल उपस्थित थे।
- - खान सुरक्षा महानिदेशालय एवं एसईसीएल ने दी ट्राफीरायपुर । केंद्रीय खान सुरक्षा महानिदेशालय ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के गारे पेलमा-III कोयला खदान को ओवरआल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है। यह पुरस्कार वर्ष 2022 में 3 मिलियन से 5 मिलियन टन की क्षमता की खुली खदान श्रेणी में दिया गया है। इसके अलावा इस खदान को तीन और श्रेणियों (इंजीनियरिंग, एक्सप्लोसिव मैनेजमेंट एवं डस्ट सेपरेशन) में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन खान सुरक्षा महानिदेशालय व्दारा आयोजित वार्षिक सुरक्षा पुरस्कार वितरण समारोह में यह पुरस्कार जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार ने ग्रहण किया। इस उपलब्धि के लिए पॉवर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद ने जनरेशन कंपनी की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी कोल ब्लाक की वार्षिक समीक्षा कर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत करता है। यह पुरस्कार खान सुरक्षा निदेशालय एवं साऊथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, एनटीपीसी व निजी क्षेत्र के कोयला संस्थानों व्दारा बिलासपुर में आयोजित वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा में प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि खान सुरक्षा महानिदेशालय के महानिदेशक श्री प्रभात कुमार एवं एसईसीएल के सीएमडी श्री प्रेमसागर मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वर्ष 2022 में जनरेशन कंपनी को चार श्रेणियों में पुरस्कार मिले, जिसमें ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ग्रुप ई में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही इंजीनियरिंग (ई एंड एम), विस्फोटक प्रबंधन तथा धूल पृथककरण श्रेणी में भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ कुशल कर्मचारी की श्रेणी के लिये भी पुरस्कृत किया गया है।इसमें जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था उन्होंने समारोह में कहा कि कोल उत्खनन का कार्य सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पांच साल से किया जा रहा है। हम शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त कर आगे खनन का कार्य जारी रखे हुए हैं। आगामी वर्षों में देश के कोल की जरूरत में अपनी भागीदारी दर्ज करेंगे।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के मुख्य अभियंता (सिविल प्रोजेक्ट-II) श्री देवेंद्र नाथ ने बताया कि जनरेशन कंपनी को गारे पेलमा कोयला खदान आबंटित किया गया है, जहां 2019-20 से ओपन कास्ट माइनिंग किया जा रहा है। यहां से जनरेशन कंपनी के अटल बिहारी वाजपेयी थर्मल पॉवर स्टेशन मड़वा स्थित 500 मेगावाट के दो संयंत्रों (1000 मेगावाट) को कोल आपूर्ति की जाती है। जनरेशन कंपनी के अधिकारियों के सुपरविजन में जीपी III सी एल (गारे पेलमा III कंपनी लिमिटेड) द्वारा गारे पेलमा सेक्टर –III से कोयला उत्खनन एवं मड़वा विद्युत संयंत्र तक परिवहन का कार्य किया जा रहा है।
- -प्रभारी मंत्री ने की जिले में चल रहे विकास कार्यो की विस्तृत समीक्षाबालोद ।प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण विधि-विधायी कार्य विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का निर्धारित समयावधि में क्रियान्वयन सुनिश्चित की जाए। जिससे कि आम जनता को इनका समुचित लाभ मिल सके। प्रभारी मंत्री श्री अकबर बालोद जिले के प्रभारी मंत्री बनने के पश्चात् आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पहली समीक्षा बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके। इसके लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने वनमण्डलाधिकारी को निर्माण कार्य से जुड़े वन विभाग से संबंधित प्रकरणों को तत्काल उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। जिससे कि इन प्रकरणों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, वनमण्डलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक में प्रभारी मंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत जिले के कृषकों को अब तक प्राप्त कुल राशि के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों में अब तक की कुल गोबर खरीदी एवं गोबर विक्रेताओं को गोबर विक्रय की राशि भुगतान के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की समीक्षा करते हुए इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने इस योजना के अंतर्गत आम लोगों को जरूरी दवाईयों की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य जाॅच भी सुनिश्चित कराने को कहा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों के कार्यों की समीक्षा करते हुए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी ली तथा शीघ्र ही समुचित संख्या में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। बैठक में कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि 15 दिनों के भीतर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने की जानकारी दी। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत जिले में शाला मरम्मत के कार्यों की भी समीक्षा की तथा इस कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिले में सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने वर्षा ऋतु के मद्देनजर सड़कों का मरम्मत एवं गढ्ढे भराव आदि के कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए मोहंदीपाट से देवरी मार्ग में क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण हेतु 01 सप्ताह के भीतर प्राक्कलन प्रस्तुत करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए। जिससे कि इनका शीघ्र मरम्मत कराई जा सके। जिससे कि आम लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। इसके अलावा उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की। इसके अंतर्गत बी-1 खसरा, बंटवारा आदि के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए इसका शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। खाद-बीज की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारियों को इसके लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में प्रभारी मंत्री ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, कौशल विकास, नरवा विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब, जल जीवन मिशन आदि के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने नरवा विकास योजना के अंतर्गत जलस्तर को बढ़ाने समुचित उपाय करने के निर्देश दिए।
- पार्क के बेहतरीन परिवेश एवं उपलब्ध सुविधाओं की सराहना कीबालोद । प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण विधि-विधायी कार्य विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज जिला मुख्यालय बालोद में जुर्रीपारा के समीप दल्लीराजहरा मार्ग में स्थित पर्यावरण पार्क का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने तांदुला नदी के समीप प्रकृति के मनोरम वादियों के बीच स्थित इस सुंदर पर्यावरण पार्क की बेहतरीन परिवेशन तथा शासन के द्वारा उपलब्ध कराए गए सुविधाओं की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि जिला मुख्यालय बालोद में स्थित यह पर्यावरण पार्क यहाॅ आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर, पूर्व विधायक श्री भैय्याराम सिन्हा के अलावा मुख्य वन संरक्षक श्री दिलराज प्रभाकर, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री आयुष जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।इस अवसर पर मंत्री श्री मोहम्मद अकबर एवं श्रीमती अनिला भेंडिया ने जनप्रतिनिधियांे के साथ ईको फ्रैण्डली वाहन से पर्यावरण पार्क का भ्रमण कर पार्क में तैयार किए गए विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया। उन्होंने पार्क में औषधि एवं फलदार आदि विभिन्न प्रजाति के पौधों का अवलोकन कर उसकी भूरी-भूरी सराहना की। इस दौरान मंत्रियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण पार्क में पौधारोपण भी किया।
- -सैनिक कल्याण कार्यालय 12 बच्चों को देगा सुविधा, 11 अगस्त तक कोटेशन मंगाएरायपुर /छत्तीसगढ के दूरस्थ अंचलों में रहने वाले भूतपूर्व सैनिकों के परिजनों के लिए उच्च शिक्षा लेना अब आसान होगा। सैनिक कल्याण बोर्ड भूतपूर्व सैनिकों की वीरनारियों, विधवाओं व भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, कृषि, व्यावसायिक शिक्षा और प्रबंधन कॉलेज में डिग्री की पढ़ाई के लिए बारह विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा देगा।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अनुराग तिवारी ने बताया कि शिक्षण सत्र 2023-24 में छह छात्राओं और छह छात्रों को यह सुविधा मिलेगी। विद्यार्थियों को केवल आवासीय सुविधा दी जाएगी। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा रायपुर शहर में संचालित छात्रावासों को इसके लिए 11 अगस्त 2023 तक कोटेशन सहित आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सीएमएचओ ऑफिस के पास मोतीबाग रोड, शास्त्री चौक रायपुर से संपर्क किया जा सकता है। नियम शर्ताे की जानकारी फोन नं.- 0771-2237449 या मोबाईल नं.- 89855-45694 से भी ली जा सकती है।
- रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के तकनीकी कर्मचारी संघ (टी.एस.ए.) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कल 8 अगस्त 2023 को स्वामी विवेकानंद सभागार, कृषि महाविद्यालय, रायपुर में अपरान्ह 03 बजे आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल सदस्य श्री आनंद मिश्रा, श्रीमती वल्लरी चन्द्राकर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा उपस्थित रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय एवं क्षेत्रीय इकाइयों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अतिथियों द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी।उल्लेखनीय है कि विगत दिनों तकनीकी कर्मचारी संघ, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की केन्द्रीय इकाई एवं क्षेत्रीय इकाईयों के पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया था। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय तकनीकी कर्मचारी संघ की केन्द्रीय इकाई के चुनाव में अध्यक्ष के पद पर डॉ. पी.के. सांगोडे निर्वाचित हुए हैं। केन्द्रीय इकाई के उपाध्यक्ष के पद पर रायपुर से डॉ. ईश्वरी कुमार साहू तथा अम्बिकापुर से डॉ. नीलम चौकसे को निर्वाचित किया गया है। महासचिव के पद पर डॉ. जी.डी. साहू, संयुक्त सचिव के पद पर डॉ. साकेत दुबे, कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ. जितेन्द्र त्रिवेदी, लेखा परीक्षक के पद पर डॉ. राम प्रसाद कुजुर तथा प्रचार सचिव के पद पर श्री बलदेव अग्रवाल निर्वाचित हुए हैं।तकनीकी कर्मचारी संघ की क्षेत्रीय इकाई के चुनाव में रायपुर यूनिट में डॉ. गजेन्द्र चन्द्राकर को अध्यक्ष, डॉ. श्रीमती अन्नू वर्मा को उपाध्यक्ष, डॉ. विकास सिंह को सचिव एवं डॉ. वी.के. समाधिया को संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया है। इसी प्रकार बिलासपुर यूनिट में डॉ. दुष्यंत कुमार कौशिक को अध्यक्ष, श्री पंकज मिंज को सचिव एवं श्रीमती सुशीला ओहबर को संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया है। जगदलपुर यूनिट में अध्यक्ष के पद पर इं. राहुल साहू को, उपाध्यक्ष के पद पर श्री बी.के. ठाकुर को, सचिव के पद पर श्री एल.आर. वर्मा को एवं संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर श्री एच.एस. तोमर को निर्वाचित कया गया है। टेक्निकल स्टॉफ ऐसोसिएशन के अम्बिकापुर यूनिट में अध्यक्ष के पद पर डॉ. जी.पी. पैंकरा को, उपाध्यक्ष के पद पर डॉ. के.एल. पैंकरा को, सचिव के पद पर श्रीमती किरण तिग्गा को तथा संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर श्री बिरेन्द्र तिग्गा को निर्वाचित किया गया है।
-
-जिला स्तर पर कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथि तय
-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सरगुजा और बस्तर में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिलरायपुर /राज्य सरकार 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को छत्तीसगढ़ में व्यापक स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंत्रालय सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि नामांकित किए गए हैं। मुख्य अतिथियों में मुख्यमंत्री, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, मंत्रीगण, संसदीय सचिवों, विधायकों के नाम शामिल किए गए हैं। नामांकित नामों के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सरगुजा और बस्तर में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर-चांपा जिले में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, बिलासपुर जिले में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री रविन्द्र चौबे, कबीरधाम (कवर्धा) में वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। रायपुर में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, सुकमा में उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, कोरबा में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, बालोद जिले में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भंेड़िया, कोण्डागांव में आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री मोहन मरकाम, रायगढ़ जिले में उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुंगेली जिले में ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, बलरामपुर-रामानुजगंज में संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज, महासमुन्द में संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव, बेमेतरा जिले में संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे, कांकेर जिले में संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी, कोरिया जिले मंे संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े, मोहला-मानपुर- अम्बागढ़ चौकी जिले में संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव प्रसाद राय, राजनांदगांव जिले में विधायक श्री दलेश्वर साहू विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।इसी प्रकार गरियाबंद जिले में विधायक श्री अमितेष शुक्ल, सक्ती जिले में विधायक श्री रामकुमार यादव, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में विधायक श्री के.के. धु्रव, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर जिले में विधायक श्री गुलाब कमरो विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जशपुर जिले में विधायक श्री विनय कुमार भगत, धमतरी जिले में विधायक श्री डॉ. श्रीमती लक्ष्मी धु्रव, दंतेवाड़ा जिले में विधायक श्री देवती कर्मा, नारायणपुर जिले में विधायक श्री चंदन कश्यप, सूरजपुर जिले में विधायक श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में विधायक श्री यशोदा वर्मा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में विधायक श्री उत्तरी गणपत जांगड़े और बीजापुर जिले में विधायक श्री विक्रम मण्डावी विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। - -एनडीटीवी के कान्क्लेव में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने चर्चा में कहारायपुर / हमारी सरकार ने सभी वर्ग के लोगों के आर्थिक विकास की योजनाएं तैयार की। न केवल छत्तीसगढ़ आर्थिक विकास की राह पर आगे बढ़ा अपितु छत्तीसगढ़ के लोगों में गौरव भाव भी बढ़ा है।यह बात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एनडीटीवी द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ कान्क्लेव में कही। मुख्यमंत्री ने इस दौरान चर्चा में कहा कि हमने नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास की ठोस नींव रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 13 हजार नाले रिचार्ज किये। जहां भी यह काम हुआ, 7 सेमी से 13 सेमी तक जलस्तर बढ़ गया। किसानों को काफी लाभ हुआ। एक फसल तो बची ही, दूसरे फसल के लिए भी पानी मिल गया। गरुवा योजना में गौ संरक्षण पर काम किया। 1 लाख 56 हजार हेक्टयर खेत सुरक्षित किये। गौठानों में मुर्गी पालन, मत्स्यपालन जैसी अन्य गतिविधियां शुरू की। 2 लाख से अधिक महिलाओं को रोजगार मिला। हमारे आधे से अधिक गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं। यह व्यवस्था स्थायी रूप से लोगों को लाभ देगी। नक्सली घटनाओं की वजह से हमारे अनेक स्कूल बंद हो गए थे। हमने जगरगुंडा जैसे जगह में स्कूल पुनः आरम्भ कराए। 1100 करोड़ रुपये की लागत से स्कूलों का जीर्णाेद्धार प्रावधान में रखा गया। स्कूलों की पुताई गोबर से बने प्राकृतिक पेंट से की। हमने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल आरम्भ कराए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने ऐसे क्षेत्रों में इंग्लिश मीडियम स्कूल आरम्भ कराए। अंदरूनी क्षेत्रों में भी स्कूल आरम्भ कराए। हमारे स्कूलों में एडमिशन की बड़ी डिमांड है।स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य में सारे पद भरे हुए हैं। पहले सर्जरी के लिए बाहर जाना होता था। अब जिलों में ही होता है। बलरामपुर में डायलिसिस हो जाता है। ओडिशा से मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं। यहां हाट बाजार में जाने की परंपरा है। हमने इसका लाभ उठाया और वहीं इलाज की सुविधा दी। लोग अस्पताल नहीं जाते लेकिन यहां जाते हैं तो इलाज कराते हैं।नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की बात करें तो आप कहते हैं कि हिंसा कम हुई है। फिर भी एक हादसा भी हो तो तकलीफ होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले अरनपुर जाना ही कठिन था। हमने लोगों का विश्वास जीता। लोगों को सुविधा दी। आपस में विश्वास का माहौल पैदा किया। आदिवासियों की जमीन वापस की। वनाधिकार पट्टा दिया। वनोपज खरीदे। हमने कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित किया।भारत का सबसे बड़ा मिलेट का प्लांट हमारे यहां लगा है। अब समर्थन मूल्य घोषित हुआ तो लोगों को लाभ हुआ। इंग्लैंड में हमारा महुआ जा रहा है। वनोपजों की अच्छी कीमत दिलाने में हम सफल रहे हैं। हमने देवगुड़ियों का जीर्णाेद्धार किया। घोटुल का जीर्णाेद्धार किया। आसना में बादल बनाया ताकि बस्तर के आर्ट को सहेजा जा सके। बस्तर में सांस्कृतिक समृद्धि बहुत है इसे सहेजने हम कार्य कर रहे हैं।राज्य की संपदा में व्यक्ति का अधिकार है। राज्य की संपदा का वितरण ऐसे करें जिससे सबको लाभ मिले। तेजी से महंगाई बढ़ रही है। ऐसे में लोगों की महंगाई से सुरक्षा करनी भी जरूरी है। लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करना होता है। व्यापारी वर्ग के सम्मेलन में मुझसे कहा गया कि आपकी योजनायें मजदूरों, किसानों के लिए है इससे हमको क्या लाभ मिला। मैंने कहा कि मैंने आपके ग्राहकों की जेब में ही तो पैसे डाले हैं। देश भर में कोरोना से आर्थिक मंदी आई। छत्तीसगढ़ इससे अछूता रहा। कान्क्लेव के प्रस्तोता ने मुख्यमंत्री से गेड़ी सिखाने का आग्रह किया और मुख्यमंत्री ने उन्हें गेड़ी चढ़कर इसे सिखाया।
- रायपुर । राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री रायपुर,(भारतीय उद्योग परिसंघ) के अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट कर परिसंघ द्वारा आयोजित हो रहे यूथ कॉनक्लेव की जानकारी दी और उसमें शामिल होंने के लिए राज्यपाल से आग्रह किया।
- -मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठकरायपुर /मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में राज्य की सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गठित समिति की तृतीय बैठक सम्पन्न हुई।मुख्य सचिव ने सड़कों पर पशुओं के आने से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों तथा एजेंडा बिंदुओं पर पशुपालन विभाग ,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की। राज्य की ऐसी चिन्हांकित सड़कें जहां प्रायः पशुओं का सड़क पर विचरण होता है इन कैचमेंट एरिया में आने वाली ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों की सूची के मैपिंग कार्य को अद्यतन करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जहां पर पशुओं को रखा जाना है ,वह स्थान तथा पहुंच मार्ग सूखा होना चाहिए यह सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। विभागो द्वारा अवगत कराया गया कि पशुपालकों एवं जन सामान्य को पशुओं के सड़कों पर आने से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा चिन्हांकित स्थानों पर स्टॉफ लगाने के कार्य की प्रगति से अवगत कराया गया। बैठक में अन्य राज्यों में पशुओं को सड़कों पर आने से रोकने के बेस्ट प्रैक्ट्सि का अध्ययन करने के पश्चात मुख्य बिदुओ से अवगत कराया गया। बैठक में पशुपालन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, परिवहन, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य विभाग सहित अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड ऐजेंसी सड़क सुरक्षा भी शामिल हुए। file photo
- दुर्ग / जिले में 1 जून से 7 अगस्त तक 501.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 684.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 261.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 467.8 मिमी, तहसील धमधा में 510.9 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 514.2 मिमी और तहसील अहिवारा में 572.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 7 अगस्त को तहसील दुर्ग में 0.0 मिमी, तहसील धमधा में 3.2 मिमी, तहसील पाटन में 0.0 मिमी, तहसील बोरी में 6.5 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 0.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 6.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
- बिलासपुर, /एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपुर के आंगनबाड़ी केंद्र राजपुर 1 में कार्यकर्ता पद एवं राजपुर 3 में सहायिका पद हेतु तथा ग्राम पंचायत सकेरी के आंगनबाड़ी केंद्र सकेरी 1 में कार्यकर्ता पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का मूल्यांकन कर लिया गया है। मूल्यांकन पश्चात अनंतिम मूल्यांकन पत्रक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय तखतपुर, जनपद पंचायत तखतपुर, ग्राम पंचायत राजपुर एवं सकेरी तथा आंगनबाड़ी केन्द्र राजपुर 1, राजपुर 3 तथा सकेरी 1 में चस्पा किया जा चुका है। इस संबंध में 17 अगस्त तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय तखतपुर में कार्यालयीन समय पर दावा-आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
- रायपुर। विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त के अवसर पर ‘‘छत्तीसगढ़ आदिवासी सांस्कृतिक परंपरा प्रयास से प्रभाव तक’’ विषय पर केंद्रित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। संस्कृति विभाग के सहयोग से यह आयोजन 9 अगस्त से 11 अगस्त 2023 तक कलावीथिका महंत घासीदास संग्राहालय, घडी चौक के पास रायपुर में होगा। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य छत्तीसगढ़ की जनजातीय जीवन के बारे में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जन जन तक पहुंचना और उनकी संस्कृति को मूलरूप में बचाये रखने और उसे संजोने में सहयोग देना है।संास्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फोटोप्रदर्शनी का शुभारम्भ 9 अगस्त को शाम 6 बजे संस्कृति विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य, श्रीमती उज्ज्वला बघेल (मैंनेजिंग डायरेक्टर) सी.एस.पी.टी.सी.एल, श्री हरीश बघेल रिटायर्ड डी.जी.एम.सी. एस.पी.टी.सी एल, श्री प्रदीप टंडन प्रेसिडेंट जिंदल स्टील एंड पवार लिमिटेड, डॉ. आशुतोष शुक्ला डायरेक्टर ग्रेसियस ग्रुप ऑफ़ कॉलेज, श्री आशीष उपाध्याय रेजिनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर नोकिआ, उपसंचालक पुरातत्व विभाग श्री प्रताप पारेख की उपस्थिति में होगा।इस विशेष आयोजन में शहर के जाने माने फोटोग्राफर जो विगत कई वर्षाे से छत्तीसगढ़ के विभिन्न ट्राइबल एरिया में स्वरूचि से निरन्तर फोटोग्राफी के कार्य कर रहे है, अपनी फोटोग्राफ के माध्यम से जनसामान्य को इनके जीवन शैली से अवगत कराएंगे। रायपुर के दीपेंद्र दीवान, अखिलेश भरोस, शिशिर दास, धनेश्वर साहू एवं उनकी टीम फोटो प्रदर्शनी में सहयोग करेंगें।
- -सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश जारीरायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य के शैक्षणिक संस्थाओं में पूर्व प्रचलित आरक्षण व्यवस्था अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्णय के परिपालन में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार महाअधिवक्ता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के अभीमत पत्र क्रमांक एजी/सीजी/बीएसपी/2023 दिनांक 03 अगस्त 2023 के परिप्रेक्ष्य में माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा प्रकरण क्रमांक S.L.P.(C)No. 19668/2022 दिनांक 01 मई 2023 को नियुक्ति के संदर्भ में दिए गए अंतरिम राहत के अनुरूप ही शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश में भी आरक्षण अंतरिम तौर पर लागू करने की बात कही गई है। यह निर्णय माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में S.L.P.(C)No. 19668/2022 में पारित अंतिम निर्णय के अध्याधीन होगा। पत्र में शासन के समस्त विभागों, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजस्व मंडल, सभी संभागीय आयुक्त, विभागाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उपरोक्त निर्देशों का पालन करने सुनिश्चित करने को कहा गया है।
-
बालोद। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत बालोद जिले 3321 किसानों के खाते में 24 लाख 74 हजार 862 रुपये की राशि का अंतरण किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल शनिवार 05 अगस्त 2023 राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित समारोह में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के पशुपालकों के खाते में ऑनलाइन राशि का अंतरण किया। इस दौरान गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ,एवं मुख्यमंत्री के सलाहकर श्री प्रदीप शर्मा सहित कृषि उत्पादन आयुक्त कमलप्रीत सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
कांकेर। जिले के करप में संचालित आवासीय जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई है। परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन 17 जून से ऑनलाइन हो रहा है, जिसे पालक गण स्वयं अथवा सीएससी की सहायता से भरवा सकते हैं। विदित हो कि कांकेर जिले का एकमात्र नवोदय विद्यालय जो शिक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित पूर्णतः निःशुल्क आवासीय विद्यालय करप में स्थित है। यहां प्रतिवर्ष चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा छठवीं हेतु 80 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। जवाहर नवोदय विद्यालय कांकेर सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। नवोदय विद्यालय की विशेषता ग्रामीण प्रतिभावान छात्रों को अवसर देना, त्रिभाषा सूत्र का पालन करना और माइग्रेशन नीति के तहत अहिन्दी भाषी राज्य से छात्रों का आदान प्रदान करना है। परीक्षा में आवेदन हेतु https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration
ऑनलाइन लिंक का प्रयोग किया जा सकता है। -
कांकेर। जवाहर नवोदय विद्यालय कांकेर की टीम ने पहली बार नवोदय विद्यालय समिति के तत्वावधान में आयोजित सुब्रतो कप में अंडर-17 ग्रुप में विपक्षी टीम को 4-0 से हराकर सुब्रतो कप अपने नाम किया। इस बार सुब्रतो कप जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली महासमुंद में आयोजित हुआ था, जहां छत्तीसगढ़ राज्य की 7 टीमों ने हिस्सा लिया था। नॉकआउट मैचों में जीत हासिल करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय करप कांकेर की टीम फाइनल में जा पहुंची, जहां शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने टूर्नामेंट को अपने नाम किया। मेघनाथ को फुटबॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया। रीजनल लेवल फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए अब विजेता टीम कटक जाएगी, जहां उसका सामना मध्य प्रदेश-1, मध्य प्रदेश -2 और ओडिशा की टीमों से होगा। जवाहर नवोदय विद्यालय करप कांकेर की प्राचार्य श्रीमती जयंती पी.गोपाल ने इसे गौरव का क्षण बताया और विद्यालय के सभी शिक्षकों को बधाई दी।
-
रायपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के गैस कनेक्शनधारी राशन कार्डों में भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत केरोसिन प्रदाय किए जाने निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय नई दिल्ली से वर्ष 2023-24 के द्वितीय तिमाही के लिए प्राप्त केरोसिन आबंटन में से 2,172 किलोलीटर केरोसीन का छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्ड एवं हॉकर्स के लिए माह अगस्त 2023 के लिए उचित मूल्य दुकानवार आनलाईन आबंटन जारी कर दिया गया है। इनमें पीडीएस के लिए 2123 किलोलीटर और हॉकर्स के लिए 49 किलोलीटर शामिल है। इस आशय का पत्र खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों और ऑयल उद्योग के राज्य स्तरीय समन्वयकों को भेज दिया गया है।
खाद्य विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पीडीएस के तहत प्रचलित सभी अंत्योदय एवं प्राथमिकता वाले राशन कार्डो को पात्रता होेगी। नगरीय क्षेत्रों के राशनकार्ड धारियों के लिए अधिकतम 2 लीटर केरोसीन तथा ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्ड धारियों को अधिकतम 3 लीटर तथा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्ड धारियों को अधिकतम 2 लीटर की पात्रता होगी।
माह अगस्त के लिए जिलेवार केरोसीन आबंटन इस प्रकार हैै। बस्तर जिले के लिए 96 किलोलीटर केरोसीन का आबंटन जारी किया गया है। इसी प्रकार बीजापुर जिले के लिए 24 किलोलीटर, दन्तेवाड़ा जिले के लिए 36 किलोलीटर, कांकेर जिले के लिए 84 किलोलीटर, कोंडागांव जिले के लिए 72 किलोलीटर, नारयणपुर जिले के लिए 24 किलोलीटर, सुकमा जिले के लिए 36 किलोलीटर, बिलासपुर जिले के लिए 60 किलोलीटर, गौरला-पेड्रा-मरवाही जिले के लिए 24 किलोलीटर, जांजगीर-चांपा जिले के लिए 96 किलोलीटर, कोरबा जिले के लिए 96 किलोलीटर, मुंगेली जिले के लिए 48 किलोलीटर, रायगढ़ जिले के लिए 72 किलोलीटर, बालोद जिले के लिए 72 किलोलीटर, बेमेतरा जिले के लिए 84 किलोलीटर, दुर्ग जिले के लिए 24 किलोलीटर, कवर्धा जिले के लिए 96 किलोलीटर, राजनांदगांव जिले के जिए 48 किलोलीटर, बलौदाबाजार-भाटापारा 120 किलोलीटर, धमतरी जिले के लिए 60 किलोलीटर, गरियाबंद जिले के लिए 72 किलोलीटर, महासमुंद जिले के लिए 96 किलोलीटर, रायपुर जिले के लिए 72 किलोलीटर, बलरामपुर जिले के लिए 72 किलोलीटर, जशपुर जिले के लिए 132 किलोलीटर, कोरिया जिले के लिए 36 किलोलीटर, सरगुजा जिले के लिए 132 किलोलीटर, सूरजपुर जिले के लिए 120 किलोलीटर, सक्ती जिले के लिए 36 किलोलीटर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लिए 36 किलोलीटर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लिए 48 किलोलीटर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लिए 24 किलोलीटर और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के लिए 24 किलोलीटर केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है।
- -
रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 602.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 07 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1067.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 290.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 556.9 मिमी, बलरामपुर में 504.6 मिमी, जशपुर में 491.2 मिमी, कोरिया में 604.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 628.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 733.3 मिमी, बलौदाबाजार में 627.4 मिमी, गरियाबंद में 585.5 मिमी, महासमुंद में 671.9 मिमी, धमतरी में 623.7 मिमी, बिलासपुर में 622.4 मिमी, मुंगेली में 787.7 मिमी, रायगढ़ में 682.9 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 542.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 499.6 मिमी, सक्ती में 504.4 मिमी, कोरबा में 611.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 583.1 मिमी, दुर्ग में 501.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 489.6 मिमी, राजनांदगांव में 683.1 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 786.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 651.1 मिमी, बालोद में 679.5 मिमी, बेमेतरा में 482.4 मिमी, बस्तर में 650.0 मिमी, कोण्डागांव में 476.5 मिमी, कांकेर में 561.0 मिमी, नारायणपुर में 566.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 755.1 मिमी और सुकमा में 876.4 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
- -
जगदलपुर। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवार को 04 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत् तहसील दरभा ग्राम चिड़पाल निवासी बुधू की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी श्रीमती सनी को 04 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत राशि दी गई।
-
-टी सहदेव
भिलाई नगर। भिलाई नगर के कैम्प 01 में निवास करने वाली समाजसेविका श्रीमती बी पोलम्मा को इंदौर में रविवार को आयोजित एक सम्मान समारोह में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवार्ड भारतश्री से नवाजा गया। इस बात की पुष्टि ग्रो भारत फाउंडेशन की जूरी कमेटी ने की है। इससे पहले वे भारत भूषण सम्मान सहित 25 विभिन्न पुरस्कार ग्रहण कर चुकी हैं। स्मरण रहे कि गत वर्ष 11 दिसंबर को प्रतिष्ठित एवार्ड भारत भूषण के लिए उनके नाम की घोषणा की गई थी, लेकिन यह सम्मान उन्होंने बाद में ग्रहण किया। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य करने वाली बी पोलम्मा को एक वर्ष के भीतर दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।वर्तमान में वे अध्यक्ष के तौर पर मा़ं राजराजेश्वरी महिला स्व सहायता समूह, नारी शक्ति क्षेत्र स्तरीय समिति तथा क्रांति शहर स्तरीय समिति का कार्यभार संभाल रही हैं। बताते चलें कि श्रीमती पोलम्मा महिलाओं के सशक्तीकरण और उनके आर्थिक उत्थान के लिए पिछले तीस वर्षों से अपना योगदान दे रही हैं। इसके अलावा उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने, महिलाओं को साक्षर करने, डेढ़ सौ लोगों को कुष्ठरोग से मुक्ति दिलाने तथा स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही उन्होंने कई महिलाओं को कानूनी सलाह देकर घरेलू हिंसा से बचाने का कार्य भी किया है। समाज सेवा के क्षेत्र में उनके समर्पण को देखते हुए नगर पालिक निगम, भिलाई ने उन्हें वर्ष 2017-18 के लिए स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एम्बेसडर भी नियुक्त किया था।














.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)








