- Home
- छत्तीसगढ़
- -अहमदाबाद, मुंबई और कलकत्ता में भी आरोपी पर करीब 200 करोड़ रुपये के ठगी का आरोपधमतरी। कोक एक्सपोर्ट के नाम पर गांधीधाम गुजरात के एक कोक व्यवसायी से 89 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले नेहरू नगर भिलाई निवासी कोयला व्यवसायी दो आरोपितों को गुजरात पुलिस ने नगर पंचायत कुरूद से - गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले के दो अन्य आरोपित अभी भी फरार है। गुजरात के कोक व्यवसायी के अलावा इन आरोपितों पर अहमदाबाद, मुंबई और कलकत्ता में भी करीब 288 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी करने का आरोप है। सभी आरोपितों को अलग-अलग जगहों की पुलिस तलाश कर रही है। भिलाई के गिरफ्तार दोनों आरोपित कुरूद में अपने रिश्तेदार के घर में लंबे समय से शरण लिए हुए थे। पीड़ित व्यवसायी का आरोप है कि कुरूद में आरोपितों को राजनीतिक संरक्षण के चलते दोनों आरोपितों की गिरफ्तार में लेटलतीफी हुई है।गुजरात पुलिस व प्रार्थी गांधीधाम गुजरात निवासी पवन मोर से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित नेहरू नगर भिलाई निवासी संजय अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल और राखी अग्रवाल ने मिलकर कोक एक्सपोर्ट के नाम पर उनसे 89 करोड़ रुपये की ठगी की है। आठ फरवरी 2025 में इन सभी आरोपितों के खिलाफ प्रार्थी पवन मोर की शिकायत पर गांधीधाम बी डिवीजन पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की जुर्म दर्ज की गई है, इसके बाद से सभी आरोपित फरार है। गुजरात पुलिस ने आरोपितों को लंबे समय से ढूंढ रही थी। गुजरात पुलिस को आरोपितों के नेहरू नगर भिलाई स्थित मकान में छिपे होने की जानकारी मिली, तो पुलिस यहां पहुंचकर खोजबीन किया, लेकिन भिलाई में नहीं मिली। पुलिस को पता चला कि आरोपित संजय अग्रवाल और सचिन अग्रवाल धमतरी जिले के नगर पंचायत कुरूद में अपने रिश्तेदार के घर शरण लिया है। 17 सितंबर 2025 को गुजरात पुलिस टीम कुरूद पहुंचकर उनके रिश्तेदार के ठिकाने पर दबिश दी, यहां से पुलिस ने दोनों आरोपित संजय अग्रवाल और सचिन अग्रवाल को गिरफ्तार किए है। इस बीच देर रात तक कुरूद में आरोपितों को नहीं पकड़ने राजनीतिक संरक्षण के चलते गिरफ्तारी में लेटलतीफी होता रहा। आखिरकार गुजरात पुलिस ने देर रात में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। 18 सितंबर की सुबह पुलिस ने आरोपित संजय अग्रवाल और सचिन अग्रवाल को सिविल कोर्ट कुरूद में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया गया, जहां से अनुमति लेकर दोनों आरोपितों को पुलिस गुजरात ले गई। गुजरात पुलिस ने आरोप लगाते हुए बताया कि 200 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के दोनों आरोपित संजय अग्रवाल और सचिन अग्रवाल कुरूद में पिछले एक माह से अपने रिश्तेदार के घर शरण लिए हुए थे। दोनों आरोपित गिरफ्तार किए गए है। करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी करने वाले आरोपितों को एक भाजपा नेता द्वारा पनाह देकर रखने और दोनों के गिरफ्तारी में राजनीतिक संरक्षण देने की बात को लेकर कुरुद नगर व आसपास क्षेत्रों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। गुजरात पुलिस व प्रार्थी पवन मोर ने बताया कि इस मामले के दो आरोपित संदीप अग्रवाल और राखी अग्रवाल अभी भी फरार है। पुलिस इन दोनों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। क्योंकि चारों आरोपितों ने मिलकर उनके साथ 89 करोड़ रुपये की धोखाधड़ीं की है। आरोपितों के पास विमला रिसोर्सेज एफजेडई कंपनी शारजाह संचालित है। इस संबंध में धमतरी एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि गुजरात पुलिस 17 सितंबर को कुरूद पहुंची। यहां धोखाधड़ी के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। 18 सितंबर को दोनों आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले गई है। इस मामले से धमतरी पुलिस का कोई संबंध नहीं है।
- -राज्य स्तरीय व्हीलचेयर रग्बी प्रतियोगिता के समापन समारोह में हुई शामिलरायपुर । समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े आज रायपुर सिविल लाइन स्थित शालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय व्हीलचेयर रग्बी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुईं। मंत्री ने आयोजकों और प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि व्हीलचेयर रग्बी जैसे खेल दिव्यांग खिलाड़ियों के साहस और संघर्ष की प्रेरणादायी मिसाल हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे । मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजन को मुख्यधारा से जोड़ने तथा उन्हें खेल और अन्य गतिविधियों में प्रोत्साहित करने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं दिव्यांग खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक संदेश भी देती हैं। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय व्हीलचेयर रग्बी प्रतियोगिता के समापन समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,खेलप्रेमी, खिलाड़ी, विद्यार्थियों और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
- बिलासपुर /आबकारी विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 की शेष अवधि एवं वर्ष 2026-27 के लिए देशी कम्पोजिट मदिरा अहाता दगौरी एवं जोंधरा से संलग्न मदिरा अहाता के लिए पुनः ऑनलाईन निविदा आमंत्रित किये गये है। ऑनलाईन आवेदन 19 सितम्बर को सवेरे 10.30 से प्रारंभ होगी, जो 24 घंटे और सप्ताह के सभी सातों दिन अनवरत जारी रहेगी। ऑनलाईन आवेदन https://excise.cg.nic.in/eAhata/indes.aspx पर कर सकते है।लाइसेंस का आबंटन छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 एवं इसके अधीन बनाए गए छत्तीसगढ़ आबकारी देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों के व्यवस्थापन नियम, 2018 (संशोधित) के अंतर्गत किया जाएगा। यह प्रक्रिया ऑनलाईन के माध्यम से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निष्पादित की जाएगी। अनुज्ञप्तियों की वैधता वित्तीय वर्ष 2025-26 की शेष अवधि एवं वर्ष 2026-27 तक होगी।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा और बीजापुर जिलों में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया। इनमें एक महिला माओवादी भी शामिल है। इन पर कुल 12 लाख रुपए का इनाम घोषित था। सुरक्षाबलों ने दोनों जिलों में हुई अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नक्सली सामग्री बरामद की है।पहली मुठभेड़ सुकमा जिले के जंगलों में हुई। इस दौरान 5 लाख की इनामी महिला माओवादी बूस्की नुप्पों (35) मारी गई। वह मलांगीर एरिया कमेटी की सक्रिय सदस्य थी और सुकमा व दंतेवाड़ा में दर्ज 9 गंभीर मामलों में वांछित थी। मुठभेड़ स्थल से 315 बोर रायफल, कारतूस, वायरलेस सेट, डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड, विस्फोटक, पिट्ठू बैग, नक्सली साहित्य और अन्य सामान बरामद किया गया। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के बाद डीआरजी की टीम ने यह सर्च ऑपरेशन चलाया और बड़ी सफलता हासिल की।दूसरी मुठभेड़ बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी जंगलों में 17 सितंबर को हुई। इस ऑपरेशन में 5 लाख के इनामी रघु हपका (33) और 2 लाख के इनामी सुक्कु हेमला (32) को मार गिराया गया। ये दोनों हाल ही में ग्रामीणों और एक शिक्षादूत की हत्या में शामिल थे। इनके पास से 303 रायफल, मैग्जीन, जिंदा कारतूस, बीजीएल लांचर, बैटरी, सेफ्टी फ्यूज, पिट्ठू बैग, नक्सली वर्दी, दवाइयां और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा 202 व 205 की संयुक्त टीम ने इस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया। दोनों जिलों में हुई इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
- -छत्तीसगढ़ में एआई हब और तकनीकी शिक्षा से खुलेगा रोजगार का नया द्वार: गुरु खुशवंत साहेब-रोजगार की नई राह: बलौदाबाजार में 1458 पदों पर 1300 से अधिक युवाओं ने किया आवेदन-‘हम होंगे कामयाब अभियान‘ के तहत 60 और जिला रोजगार कार्यालय से 15 युवाओं को मिला रोजगाररायपुर । स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बलौदाबाज़ार में जिला प्रशासन की ओर से आज भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा और कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब शामिल हुए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का विजन है कि प्रदेश के प्रत्येक युवा को रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का प्रयास है कि कॉलेज की पढ़ाई पूरी करते ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार संकल्पित है।कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का एकमात्र रास्ता कड़ी मेहनत है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के सुरक्षित भविष्य की जिम्मेदारी लेकर सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश में साढ़े 13 एकड़ में एआई हब का निर्माण किया जाएगा, जिससे युवाओं को नई तकनीकी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित आई-हब लैब की भी जानकारी युवाओं के साथ साझा की।रोजगार मेले में हम होंगे कामयाब अभियान के तहत 60 तथा जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से 15, इस प्रकार कुल 75 युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किए गए। मेले में कुल 1458 पदों के विरुद्ध 1300 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनके आधार पर युवाओं को उनकी योग्यता व रुचि के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अशोक जैन, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव, भारत स्काउट गाइड के अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और युवा उपस्थित रहे।
- -नए शिक्षा सत्र से स्कूल खुलते ही छात्रों को पाठ्यपुस्तक, गणवेश और सायकल वितरण सुनिश्चित करें-श्री डीएन मिश्रा, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रामानुजगंज-बलरामपुर को शासकीय कार्याे में लापरवाही करने के कारण निलंबित करने के निर्देश दिए-प्रशासनिक कार्यों में उदासीनता के कारण मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी. मिरे को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश-कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका नवंबर तक अपडेट करने कहा, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन के लिए भटकना न पड़ेरायपुर ।छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आज मंत्रालय, महानदी भवन में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी वर्षों की ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर विशेष बल दिया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले, स्कूल शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संचालक लोक शिक्षण श्री ऋतुराज रघुवंशी, एवं प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा श्री संजीव झा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।बैठक में मंत्री श्री यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य के सभी जिलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने मॉडल स्कूल स्थापित किए जाएंगे। मॉडल स्कूल स्थापित करने योग्य स्कूलों की जानकारी 10 दिन में संचालनालय को प्रस्तुत की जाए। शिक्षा मंत्री ने कहा डीएवी, इग्नाइट और पीएम श्री विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने भवन विहीन और भवन की आवश्यकता वाले स्कूलों की संख्यात्मक जानकारी ली और अधिकारियों से कहा कि जहां भवन बनाना आवश्यक हो वहां प्राथमिकता से इस कार्य को करें। उन्होंने कहा कि डिस्मेन्टल योग्य भवनों की स्थिति का शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने लघु मरम्मत और शौचालय मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।मंत्री श्री यादव ने कहा कि नए शिक्षा सत्र शुरू होते ही निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश और सायकल का वितरण स्कूल खुलते ही विद्यार्थियों तक पहुँच जाना चाहिए। इसके लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएँ समय रहते पूरी कर ली जाएँ। श्री डीएन मिश्रा, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रामानुजगंज-बलरामपुर को शासकीय कार्याे में लापरवाही करने के कारण निलंबित करने तथा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी. मिरे को प्रशासनिक कार्यों में उदासीनता बरतने हेतु कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिए।मंत्री श्री यादव ने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए प्रारंभ से ही विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों के प्रतिभा में कोई कमी नही है। उन्होंने विभाग के अंतर्गत न्यायालयीन प्रकरणों की अद्यतन जानकारी लेकर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना, विद्यार्थियों के बैंक खाते खोलने तथा उनके जाति प्रमाण पत्र आदि के संबंध में विशेष चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।पेंशन और वेतन निर्धारण के मामलों पर मंत्री श्री यादव ने कहा कि किसी भी कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका और पास बुक नवंबर माह तक अपडेट कर ली जाए। मृतक कर्मचारियों के आश्रितों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर हितलाभ भुगतान सुनिश्चित किया जाए।बैठक में छात्रवृत्ति योजनाओं, मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता कार्यक्रम, रजत जयंती कार्यक्रम एवं सेजेस भर्ती की स्थिति की समीक्षा की गई। श्री यादव ने कहा कि इन सभी योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग हो और पात्र विद्यार्थियों तक सभी लाभ समय पर पहुँचें। लंबे समय से एक ही जगह में डी ई ओ/बी ई ओ कार्यालय में पदस्थ क्लेरिकल स्टाफ की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि उनकी पदस्थापना और शाखा बदली जाए। उक्त कर्मचारियों के कार्य का पुनः विभाजन करें।पी.एम. ई-विद्या चौनल और दीक्षा पोर्टल के प्रचार-प्रसार को गति देने पर बल देते हुए श्री यादव ने कहा कि डिजिटल शिक्षा को व्यापक स्तर पर लागू किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को आधुनिक संसाधनों का लाभ मिल सके। नवीन डाइट सूरजपुर एवं गरियाबंद में पदस्थापना की कार्यवाही और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में नई शिक्षा नीति के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता और अधिक सुदृढ़ हो।बैठक में लोक शिक्षण संचालनालय, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के वरिष्ठ अधिकारी, सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में श्री यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता एवं उत्तरदायित्व के साथ करें तथा योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करें, ताकि राज्य का हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके।
-
'कृत्रिम बुद्धिमत्ता' और 'राजनीति विज्ञान के मूल सिद्धांत' विमोचितटी सहदेवभिलाई नगर। सेक्टर 07 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी डिजिटल कक्ष में गुरुवार को पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में बीए मासकम्युनिकेशन में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पूर्व विद्यार्थियों की मौजूदगी में डॉ सुधीर शर्मा की पुस्तक 'कृत्रिम बुद्धिमत्ता' और डॉ मणिमेखला शुक्ल की पुस्तक 'राजनीति विज्ञान के मूल सिद्धांत' का विमोचन भी किया गया। दोनों पुस्तकों की समीक्षा में अतिथि साहित्यकारों ने अपनी-अपनी अंतर्दृष्टि भी प्रस्तुत की। महाविद्यालय से विद्या ग्रहण करने के बाद पत्रकारिता और समाज के विविध क्षेत्रों में योगदान देने वाले पूर्व विद्यार्थियों का शॉल, श्रीफल, प्रमाणपत्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मान भी किया गया।डॉ सुधीर शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता साहित्य संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, जिससे क्लासिकल ग्रंथों का डिजिटलीकरण और विश्लेषण आसान हो गया है। उन्होंने एआई को आज की जरूरत बताते हुए कहा कि इससे भाषाई और कलात्मक विरासत को भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया जा सकता है। प्राचार्य डॉ विनय शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संचालन में कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा से अवगत कराने वाली है। उन्होंने शिक्षा और विद्या का समन्वय कर शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन करने की बात भी कही है। कल्याण महाविद्यालय के कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह, समाज के लिए एक सशक्त और समृद्ध नागरिक देने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है।हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ संजय तिवारी ने डॉ मणिमेखला शुक्ल की पुस्तक की समीक्षा में कहते हैं कि यह पुस्तक मूल रूप से लेखक और पाठक के बीच संवाद स्थापित करती हुई प्रतीत होती है। इसकी भाषा अत्यंत सरल और प्रवाहमयी है, जो न केवल स्नातक, स्नातकोत्तर बल्कि प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वालों के लिए भी बहुत उपयोगी है। डॉ आरपी अग्रवाल ने अपने संबोधन में दो लाइनें अर्ज की कि इत्र से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं, बड़ी बात तो तब है, जब खुशबू आपके किरदार से आए। साहित्यकार डॉ परदेशी वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ को बनाने में पत्रकारिता करने वाले साहित्यकारों का बहुत बड़ा योगदान है। दुनिया में जितने भी साहित्यकार हुए हैं, उनमें से तकरीबन 90 फीसद पहले पत्रकार ही थे। संचालन अंशुल तिवारी ने किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, सामान्य ज्ञान में डॉ शबाना, मनमीता सिंह राजपूत प्रथम, ब्रिंदा जैन द्वितीय, फ्लावर डेकोरेशन में डॉ कविता वर्मा प्रथम, प्रियंका साहू द्वितीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा मजहर खान को ड्राइंग, रविकांत को रंगोली तथा पूजा जाल को पेंटिंग में विशेष पुरस्कारों से नवाजा गया। - रायपुर, / सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत 17 से 22 सितंबर तक नशामुक्त भारत अभियान का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में अभियान के प्रथम दिवस पर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, मठपुरैना में नशामुक्ति रैली और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम में लगभग 223 छात्र-छात्राएं और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान विशेषज्ञों ने नशे के दुष्परिणाम और नशा छोड़ने के उपायों के बारे में जानकारी दी। विभागीय कलाकारों ने नशामुक्ति पर गीत प्रस्तुत कर संदेश दिया कि नशा व्यक्ति और उसके परिवार दोनों के जीवन को प्रभावित करता है।समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्र, टाटीबंध में मनोचिकित्सक और दवाइयों की सुविधा उपलब्ध है। यहां आने वाले व्यक्तियों को सकारात्मक सोच अपनाकर नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों ने नशामुक्त रहने का संकल्प लिया। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य और महिला उत्पीड़न से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई। समाज को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने के लिए ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना एवं न्योता भोज के अंतर्गत संचालित अभिनव पहल “प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां“ का असर लगातार देखने को मिल रहा है। इस पहल के तहत रायपुर जिले के अधिकारी और कर्मचारी अपने जन्मदिवस को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए नन्हें बच्चों के साथ खुशी बांट रहे हैं।इसी क्रम में सहायक शिक्षक श्री गजेंद्र कुमार डहरजी ने शासकीय प्राथमिक शाला भेलवाडीह (विकासखंड अभनपुर) में तथा सहायक अभियंता श्री अभिषेक ताम्रकार ने आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-02, कुरा (ब्लॉक धरसीवां) में अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चों के साथ समय बिताया। उन्होंने बच्चों के साथ केक काटा और फल, बिस्किट तथा पौष्टिक आहार वितरित कर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिले के 24 कर्मचारियों को जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एसएमएस और ई-कार्ड के माध्यम से शुभकामनाएं भेजी गईं। साथ ही, उन्हें पास के आंगनबाड़ी या विद्यालय में जाकर बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए प्रेरित किया गया।
- -कोपा, स्टेनो, इंटीरियर डिजाइन और ड्राफ्ट्समैन कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरूरायपुर, / शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) रायपुर में संचालित व्यवसाय – कोपा, स्टेनो (हिंदी), इंटीरियर डिजाइन एवं डेकोरेशन, आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन तथा राज्य की अन्य शासकीय आईटीआई में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।इच्छुक आवेदक 17 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक विभागीय वेबसाइट cgiti.admissions.nic.in पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आवेदक का छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। प्रवेश के लिए पात्रता एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- -प्रोजेक्ट ग्लोबल गांव के रूप में मुख्यमंत्री के निर्देश पर सतत विकास लक्ष्य( एसडीजी) के 17 लक्ष्यों को संतृप्त करने किया जा रहा कार्य-तूता बनेगा मॉडल गांव - शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण में नई मिसालरायपुर, / संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) द्वारा दिये गये सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के अनुरूप गांव तैयार करने रायपुर जिले में प्रोजेक्ट 'ग्लोबल गांव' की शुरूआत की गई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर एवं कलेक्टर डा. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में एसडीजी के लक्ष्यों के मुताबिक चिन्हांकित 17 लक्ष्यों को प्राप्त करने तूता गांव से इसकी शुरूआत की गई है। इसका उद्देश्य यह है कि आर्थिक विकास के साथ ही यहां सामाजिक और पर्यावरणिक दृष्टिकोण से भी भरपूर विकास हो।परियोजना का उद्देश्य तूता गांव को ऐसा मॉडल गांव बनाना है जहां सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय विकास एक साथ हो। अक्सर गांवों का विकास केवल सड़कों और मकानों तक सीमित रह जाता है, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण जैसे क्षेत्र पीछे रह जाते हैं।यह पहल संयुक्त राष्ट्र के 17 सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को गांव स्तर पर लागू करने की दिशा मं एक बड़ा कदम है। इन लक्ष्यों में गरीबी हटाना, भूख खत्म करना, अच्छी शिक्षा, लैंगिक समानता, स्वच्छ पानी, स्वच्छ ऊर्जा, आर्थिक वृद्धि, उद्योग और नवाचार को बढ़ावा, असमानता में कमी, जलवायु सुरक्षा, प्रकृति की रक्षा, शांति और न्याय शामिल हैं।तूता गांव को आत्मनिर्भर, स्वच्छ, शिक्षित, स्वस्थ और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने का लक्ष्य है। यह गांव बाकी गांवों के लिए एक उदाहरण बनेगा और सतत विकास की दिशा में राज्य को नई पहचान देगा।ग्राम तूता में श्रम विभाग द्वारा 50 नए श्रम कार्ड बनाए गए और 12 पुराने कार्ड नवीनीकृत किए गए। पशु चिकित्सा शिविर 72 पशुओं का उपचार, 370 गौवंश का इलाज, 220 बकरियों का टीकाकरण, 52 का औषधिकरण, 23 पशुओं की नसबंदी और 107 को कृमिनाशक दवा दी गई। स्वास्थ्य सेवाएं आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत 31 हितग्राहियों के कार्ड बनाए गए।नेत्र परीक्षण शिविर में एम.जी.एम. नेत्रालय रायपुर द्वारा 40 लोगों की आंखों की जांच हुई। जिसमे 20 लोगों के चश्मे त्वरित बनाकर दिये गए और 15 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया। जिनमें से 3 का ऑपरेशन हेतु एडमिट किया गया। इसी प्रकार आधार अपडेशन शिविर में 26 लोगों का आधार अपडेशन किया गया। महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत स्किल केयर सदानी दरबार द्वारा ग्राम तूता में 30 महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया। पोषण आहार आंगनबाड़ी और स्कूल के बच्चों को नियमित रूप से अंडा वितरित किया जा रहा है।ग्राम तूता में हेल्प कैंप का भी किया गया जिसमें श्री सत्य साईं हॉस्पिटल और स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री मिथलेश चौधरी उपस्थित रहे। प्रोजेक्ट 'धड़कन' अंतर्गत बच्चों के हृदय की जांच की गई और सभी बच्चे स्वस्थ पाए गए और सभी बच्चों को मिल्क सप्लीमेंट भी दिया जाएगा। साथ ही पोषण अंतर्गत जुड़ी तमाम जानकारी दी गयी।ग्लोबल गांव तूता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सूखा कचरा की उचित व्यवस्था हेतु डस्टबिन का वितरण किया गया इसके साथ-साथ गांव में घर-घर कचरा संग्रहण कार्य के तहत 50 किलो प्लास्टिक कचरा बेचा गया। साथ ही आम के 1500 नए पौधरोपण किया गया।यह योजना “विकसित छत्तीसगढ़“ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसका उद्देश्य गांव के हर व्यक्ति को मजबूत बनाना है ताकि वे खुद अपने विकास में भाग ले सकें।
- - ग्रामीणों को नीर और नारी जलयात्रा के माध्यम से जल संरक्षण एवं फसल चक्र परिवर्तन के लिए किया गया जागरूकराजनांदगांव । जिले में सेवा पर्व और आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में शासन की विभिन्न योजनाओं और मूलभूत सुविधाएं से लाभान्वित किया जा रहा है। छुरिया विकासखंड के कोलिहापुरी, पिनकापार, तुर्रेगढ़, लालूटोला, सीताकसा में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को नीर और नारी जलयात्रा के माध्यम से जल संरक्षण एवं फसल चक्र परिवर्तन के लिए प्रेरित किया गया। जिले में आदि कर्मयोगी अभियान बहु विभागीय समन्वय और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से लागू किया जा रहा है। यह अभियान योजना निर्माण को संस्थागत रूप देने तथा आदिवासी क्षेत्र में अंतिम छोर तक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। सेवा पर्व और आदि कर्मयोगी अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए राजनांदगांव जिले के 105 गांवों का चयन किया गया है। जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में विभिन्न योजनाएं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना, पीएमजनमन योजना, मूलभूत सुविधाएं आवास, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि के क्रियान्वयन, उपलब्धता एवं संतृप्तिकरण तथा भविष्य में आदिवासी ग्रामों में विकास के लिए जानकारी दी जा रही है। जनजातीय समुदायों के सर्वांगीण विकास और जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर पद्मश्री फूलबासन यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
- - कलेक्टर ने जिलेवासियों से स्वच्छता को अपने जीवन शैली में अपनाने का किया आह्वान- अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक विविध कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति किया जा रहा जागरूक- जिले के सभी विकासखण्डों एवं ग्राम पंचायतों में ली गई स्वच्छता शपथराजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में जिले में स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक विविध कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। कलेक्टर ने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि स्वस्थ और समृद्ध समाज की आधारशिला है, जिसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना आवश्यक है। स्वच्छता को जनमानस की आदत बनाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। स्वच्छता हर नागरिक का दायित्व है। जनसहभागिता से ही इसका स्थायी प्रभाव दिखाई देगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सुरूचि सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव अभियान के दौरान जिले के प्रत्येक ग्रामों में सतत स्वच्छता गतिविधियां संचालित होगी और अधिक से अधिक ग्रामीणों को जोड़ा जाएगा।कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के नेतृत्व में तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सुरूचि सिंह के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा अभियान को जनआंदोलन का रूप दिया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव अभियान की शुरूआत जिले के सभी विकासखण्डों एवं ग्राम पंचायतों में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम के साथ हुई। ग्राम पंचायत आरी में जिला पंचायत सभापति श्रीमती जागृति चुन्नी यदु ने शपथ दिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं ग्राम पंचायत बोदेला में जनपद पंचायत डोंगरगांव की सभापति श्रीमती जाया तिमेश साहू ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम का नेतृत्व किया। जिला समन्वयक डॉ. छोटे लाल साहू ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक जिले में स्वच्छता रैली एवं श्रमदान, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन गतिविधियां, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीवार लेखन एवं जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिलेभर में आयोजित स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम से स्वच्छता का संदेश व्यापक रूप से फैला और ग्रामीणों ने अपने घर, गली, मोहल्ले गांव को स्वच्छ रखने में सक्रिय सहयोग देने का संकल्प लिया।
- रायपुर, / रायपुर जिले में अवैध शराब विक्रय और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। सचिव सह आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक सुश्री आर. शंगीता, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश तथा प्रभारी उपायुक्त आबकारी श्री राजेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिलेभर में सघन जांच अभियान चलाया गया।15 और 16 सितंबर की रात को संयुक्त टीम द्वारा वी.आई.पी. रोड और नवा रायपुर क्षेत्र के होटल, बार, ढाबा, फार्म हाउस और रेस्टोरेंट्स की गहन जांच की गई। इस दौरान एफ.एल. 2(क) श्रेणी का हाईपर क्लब निर्धारित समय के बाद भी खुला पाया गया, साथ ही अन्य अनियमितताएं भी पाई गईं। मामले में विभागीय प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।आबकारी विभाग ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की आबकारी अपराध से जुड़ी सूचना आबकारी नियंत्रण कक्ष, रायपुर – 0771-2428201 पर दर्ज कराएं ।
- राजनांदगांव । शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक दीनदयाल नगर चिखली राजनांदगांव में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, पोषण माह एवं हर दिन हर घर आयुर्वेद अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. शिल्पा मिश्रा ने अभियान के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने शासन द्वारा जिले में महिलाओं एवं अन्य जनसामान्य के स्वास्थ्य हित में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शपथ दिलायी। आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. प्रज्ञा सक्सेना ने महिलाओं की उम्र के विभिन्न पड़ावों किशोरावस्था, गर्भावस्था, रजोनिवृत्ति के समय में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के लिए महिलाओं का जागरूक किया। उन्होंने आयुर्वेद में महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु वर्णित औषधियों शतावरी, हल्दी, ऐलोवेरा, अपराजिता, ब्राह्मी, अश्वगंधा ,दशमूल क्वाथ, मेथी, तिल के उपयोग के विषय में बताया।कार्यक्रम में महिलाओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। महिलाओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नोत्तरी भी की गयी। लाइफ स्टाइल आयुष चिकित्सक डॉ. आनंद सिंह भारद्वाज ने शरद ऋतु चर्चा में वर्णित आहार-विहार, औषधि पौधे, दिनचर्या के विषय में सभी को जागरूक किया। योग चिकिसक डॉ. भारती यादव द्वारा सभी को सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी आसनों के बारे में बताया। नर्सिंग सिस्टर श्रीमती हेमलता बड़ा द्वारा सभी व्यायाम एवं आसनों का प्रदर्शन किया गया। फार्मासिस्ट श्रीमती अनुसुइया साहू द्वारा दवाईयों का वितरण किया गया। श्रीमती बीना यादव द्वारा काढ़ा वितरण का कार्य किया गया।
- - शिविर में 121 बच्चे नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार से हुए लाभान्वितराजनांदगांव । जिला आयुष विभाग द्वारा एवं छत्तीसगढ़ आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज मनकी के सहयोग से पुष्य नक्षत्र पर शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक दीनदयाल नगर चिखली राजनांदगांव में एक वर्ष से 16 वर्ष के बच्चों के लिए नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. शिल्पा मिश्रा ने कहा कि स्वर्ण प्राशन कराने से बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है तथा बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में सुधार होता है। स्वर्ण प्राशन में बुद्धिवर्धक औषधियों जैसे ब्राह्मी, वचा और शंखपुष्पी का समावेश होता है, जो बच्चों की बुद्धि और स्मरण शक्ति को बढ़ाता है। स्वर्णप्राशन से बच्चों की पाचन शक्ति बढ़ती है और बच्चे आसानी से भोजन पचा पाते हैं। स्वर्णप्राशन से बच्चों का शारीरिक विकास तेजी से होता है और उनकी धातु निर्माण भी उत्कृष्ट प्रकृति की होती है।आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. प्रज्ञा सक्सेना ने बताया कि बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए आयुर्वेद में वर्णित स्वर्ण प्राशन एक महत्वपूर्ण उपाय है। यह आयुर्वेदिक उपचार बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव में मदद करता है और उनकी शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होता है। स्वर्णप्राशन से बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे बच्चों को बीमारियों से बचाव में मदद मिलती हैं। शिविर में 121 बच्चों को नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार का लाभ मिला। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज मनकी के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. मोनिका वर्मा, डॉ. मिसरगा सहित आंगनबाड़ी सुपरवाईजन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बच्चे एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।
- -बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक और कलेक्टर हुए शामिल-नुक्कड़ नाटक से दिया सुरक्षा का संदेशबिलासपुर /छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रम विभाग द्वारा निःशुल्क श्रमवीर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जय दुर्गा ऑयल प्रा.लि., से बी इंडस्ट्रियल एरिया, सिरगिट्टी में संपन्न हुआ I शिविर में कुल 1072 श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें बीपी, शुगर, आंख, मुख एवं दंत जांच, स्त्रीरोग जांच तथा जनरल हेल्थ चेकअप शामिल रहा। स्वास्थ्य सेवाएं जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) एवंअपोलो अस्पताल के डॉक्टरों की टीम द्वारा प्रदान की गईं। आवश्यकतानुसार दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया गया।इस स्वास्थ्य शिविर में बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, सहायक श्रमायुक्त श्रीमती ज्योति शर्मा, तथा उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा श्री विजय कुमार सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अधिकारियों ने शिविर का निरीक्षण कर श्रमिकों से संवाद भी किया और उनकी समस्याएं जानी। बिलासपुर क्षेत्र के विभिन्न कारखानों से आए महिला एवं पुरुष श्रमिकों ने इस शिविर में भाग लिया। शिविर की व्यवस्था और संचालन में श्रम विभाग का सहयोग सराहनीय रहा।कार्यक्रम के दौरान बी.ई.सी. फर्टिलाइज़र, सिरगिट्टी एवं एन.टी.पी.सी., सीपत द्वारा औद्योगिक सुरक्षा विषय पर नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित श्रमिकों और अधिकारियों ने खूब सराहा। नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से सुरक्षा नियमों की महत्ता को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया।
- -जीवन की अनेक समस्याओं का समाधान है स्वच्छता : राजेश सूर्यवंशी-कलेक्टर ने ग्रामीणों को दिलाई स्वच्छता की शपथ-मंदिर परिसर में एक पेड़ मां के नाम लगाए गए पौधेबिलासपुर / स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिन ऐतिहासिक ग्राम बेलपान (तखतपुर )में साफ सफाई अभियान चलाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी और कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अभियान में हाथ बटाया। उन्होंने मंदिर परिसर में ग्रामीणों और स्वच्छता तथा बिहान दीदियों की बैठक लेकर वर्ष 2047 में विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने की कार्ययोजना समझाई। महिलाओं को स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। स्वच्छता को आदत में शामिल करने की शपथ दिलाई गई। परिसर में एक पेड़ मां के नाम धार्मिक महत्व के आमला, बेल के पौधे भी लगाए गए। नर्मदा कुंड और परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललिता कश्यप, जनपद पंचायत तखतपुर के अध्यक्ष डॉक्टर माधवी वस्त्रकार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, एसडीएम अरुण खलखो सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रथम कार्यकाल में वर्ष 2014 में स्वच्छता अभियान की जोरदार शुरुआत हुई । उस समय मुख्य रूप से शौचालय निर्माण पर जोर था । इसकी सफलता को लेकर कई लोगों ने शंका जाहिर की थी। बावजूद यह योजना सफल हुई। अब के समय में ज्यादा जोर संपूर्ण पर्यावरण की स्वच्छता पर है। लोगों में स्वच्छता के प्रति शुरुआती दौर में हिचकिचाहट थी लेकिन इसे लोग स्वेच्छा से अपना रहे हैं । उन्होंने कहा कि 2047 तक समृद्ध छत्तीसगढ़ तब बनेगा जब हम स्वच्छता को अपने जीवन का एक हिस्सा बना लें। जीवन में अनेक समस्याओं का समाधान स्वच्छता ही है ।कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा की प्रधानमंत्री के आह्वान पर संपूर्ण देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता एवं सेवा अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता को एक सीमित समय में बांधा नहीं जा सकता। ये संपूर्ण जीवनकाल तक चलने वाला एक आदत है। लेकिन अभियान के दौरान इसे जीवन में अपनाने का संकल्प ले सकते हैं।उन्होंने कहा की स्वच्छता अभियान को लेकर हम क्या छोटी-छोटी चीज कर सकते हैं, इस पर विचार करना चाहिए ।उन्होंने कहा की गंदगी हम स्वयं करते हैं, इसे कैसे कम कर सकें इस पर चर्चा किया जाए ।उन्होंने कहा कि सड़क पर से मवेशी बैठने की समस्या से कैसे निदान पाएं । ग्रामवासी मिलजुल कर इसका समाधान निकालसकते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि इस समस्या को ग्रामवासी अपनी समस्या मानकर सामूहिक जिम्मेदारी लें तो निदान संभव है। कलेक्टर की अपील पर ग्रामीणों ने स्वच्छता दीदियों को सेवा शुल्क देने पर सहमति जताई। उन्होंने दीदियों की सराहना करते हुए कहा वे हमारे घर से कचरा नहीं बल्कि बीमारी उठा ले जाते हैं। हमें उनकी भूमिका को सकारात्मक रूप से समझना चाहिए।कलेक्टर ने लोगों को नशा पान से भी दूर रहने का सुझाव दिया। नशे का पैसा यदि बाल बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर लगे तो इससे बढ़िया कोई हो नहीं सकता । सीपत क्षेत्र में महिलाएं नशे के खिलाफ अभियान छेड़ी हुई हैं जो की बहुत ही प्रशंसनीय है। इस तरह के प्रयास बेलपान क्षेत्र में भी महिलाओं को उठाना चाहिए । उन्होंने सभी महिलाओं को अपने बच्चों को स्कूल एवं आंगनबाड़ी में अनिवार्य रूप से भेजने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्कूल एवं आंगनबाड़ी चलाने के लिए सरकार बहुत खर्च करती है। उन्होंने स्वस्थ नारी एवं स्वस्थ परिवार योजना की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार की धूर हैं । यदि वे स्वस्थ रहें तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता ह। उन्होंने अभियान के दौरान अपने निकट स्वास्थ्य केंद्रों में संपूर्ण स्वास्थ्य जांच करने की अपील की। उन्होंने कहा की बीमारी पहले से पता चल जाए तो इसका इलाज आसानी से हो सकता है। कलेक्टर ने बिहार समूह की महिलाओं और कृषि सखियों से भी मुलाकात की और उनके कामकाज की जानकारी ली। बैठक को जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता कश्यप, जनपद अध्यक्ष डॉ माधवी वस्त्रकर, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
- -प्राचार्य एवं शिक्षक नदारद, शो-कॉज नोटिस के निर्देश-कलेक्टर बने गणित के शिक्षक, पढ़ाया पाईथागोरस के नियमबिलासपुर, /स्वच्छता एवं सेवा अभियान के तहत तखतपुर विकासखण्ड के दौरे पर पहुंचे कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज हाई स्कूल हरदी का अचानक दौरा किया। जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल भी दौरे में साथ थे। बिना अवकाश स्वीकृति के प्रभारी प्राचार्य रमेश साहू एवं शिक्षक निर्मल शर्मा नदारद पाये गये। उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। स्कूल के अंदर और बाहर गंदगी का आलम देख कलेक्टर बेहद नाराज हुए। उन्होंने विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर संपूर्ण परिसर को साफ-सफाई करने की सख्त लहजे में हिदायत दी। कलेक्टर ने बच्चों की कक्षा में पहुंचकर शिक्षा गुणवत्ता का भी परीक्षण किया। कक्षा नवमीं में सामान्य अंग्रेजी और दसवीं में गणित की पढ़ाई हो रही थी। पूछताछ में सामान्य से सवालों के जवाब बच्चे नहीं दे पाए। अंग्रेजी की लाईनें ठीक से पढ़ने एवं हिज्जे में उन्हें दिक्कतें हो रही थीं। कक्षा दसवीं में बच्चों को कलेक्टर ने पाईथागोरम नियम की सरल व्याख्या कर समझाए। कलेक्टर ने बच्चों से उनके भावी केरियर की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर उसे प्राप्त करने में लग जाइए। सफलता जरूर हाथ लगेगी। देश एवं समाज में जितने भी बड़े लोग हुए हैं, सबने जीवन की शुरूआत में ही सपने देखे और उसे प्राप्त करने के लिए जी-तोड़ मेहनत किया। स्कूल के अलावा घर में भी पाठ को दुहराने की सलाह कलेक्टर ने दी। कलेक्टर ने पढ़ाई के साथ शारीरिक स्वास्थ्य एवं खेल कूद के साथ भी जीवन में संतुलन बनाने की जरूरत बताई।
- -बचत स्टॉक में 15,280 क्विंटल शक्कर की पाई गई थी कमी-166 उचित मूल्य दुकान निलंबित तथा 153 निरस्त, 22 दुकान संचालकों पर एफआईआररायपुर। उचित मूल्य दुकानों में हुई अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, उचित मूल्य दुकान संचालक से राशि वसूली के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2021 से 2023 के बीच हुई अनियमितता के कारण 166 उचित मूल्य दुकानों को निलंबित तथा 153 दुकानों को निरस्त किया गया है।खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदारों से 87 प्रतिशत वसूली का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 22 उचित मूल्य दुकान संचालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। वर्ष 2021 से वर्ष 2023 के दौरान उचित मूल्य दुकान से 115 करोड़ रूपए मूल्य के 41210 क्विंटल शक्कर गायब होना बताया गया है, जबकि खाद्य विभाग द्वारा यह भी बताया गया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2021 से वर्ष 2023 के बीच उचित मूल्य दुकानों में हुई अनियमितता की जांच सितंबर 2022 में की गई थी। बचत स्टॉक में 15,280 क्विंटल शक्कर की कमी पाई गई थी, जिसका अनुमानित मूल्य 5.49 करोड़ रूपये है। इन सभी उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
- रायपुर। सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ, मुख्यालय वनधन भवन, सेक्टर-24, नवा रायपुर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 11.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुआ। यह आयोजन सेवा पखवाड़ा के तहत मानव सेवा और सामाजिक योगदान का एक प्रेरणादायक उदाहरण बना।इस शिविर में वनोपज संघ के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और लगभग 40 यूनिट रक्त स्वेच्छा से दान किया। खास बात यह रही कि इस शिविर में महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। यह आयोजन लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक श्री अनिल कुमार साहू के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने भी रक्तदान कर दूसरों को प्रेरित किया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी चिकित्सीय नियमों का पालन करते हुए रक्त संग्रहण किया।इस अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने नियमित रूप से रक्तदान करने का संकल्प लिया। प्रबंध संचालक श्री साहू ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक और जनहित के कार्यों को नियमित रूप से आयोजित करने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में प्रबंध संचालक श्री अनिल कुमार साहू ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
- -राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए खिलाड़ीरायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता दुर्ग जिले में आयोजित हुआ। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 40 खिलाड़ियों ने अलग-अलग वेट कैटिगरी में भाग लिया। प्रतियोगिता में 18 पुरुष एवं 22 महिला खिलाडियों ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक और 13 कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया। राज्य स्तरीय कूड़ो चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी आगामी अक्टूबर माह में गुजरात मे होने वाले राष्ट्रीय कूड़ो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।खेल छत्तीसगढ़ शासन और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त खेल है। विजेता खिलाड़ियों शासन द्वारा नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। जिसमें बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के खिलाड़ियों ने विभिन्न कटेगरी में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने खिलाड़ियों विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राज्य स्तरीय कूडो चैंपियनशिप में विजेता खिलाडियों को कूड़ो एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी बधाई दी।
-
- राजनीति विज्ञान के मूल सिद्धांत' की भाषा सरल और प्रवाहमयी: डॉ संजय-'कृत्रिम बुद्धिमत्ता' और 'राजनीति विज्ञान के मूल सिद्धांत' विमोचितटी सहदेवभिलाई नगर। सेक्टर 07 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी डिजिटल कक्ष में गुरुवार को पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में बीए मासकम्युनिकेशन में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पूर्व विद्यार्थियों की मौजूदगी में डॉ सुधीर शर्मा की पुस्तक 'कृत्रिम बुद्धिमत्ता' और डॉ मणिमेखला शुक्ल की पुस्तक 'राजनीति विज्ञान के मूल सिद्धांत' का विमोचन भी किया गया। दोनों पुस्तकों की समीक्षा में अतिथि साहित्यकारों ने अपनी-अपनी अंतर्दृष्टि भी प्रस्तुत की। महाविद्यालय से विद्या ग्रहण करने के बाद पत्रकारिता और समाज के विविध क्षेत्रों में योगदान देने वाले पूर्व विद्यार्थियों का शॉल, श्रीफल, प्रमाणपत्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मान भी किया गया।डॉ सुधीर शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता साहित्य संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, जिससे क्लासिकल ग्रंथों का डिजिटलीकरण और विश्लेषण आसान हो गया है। उन्होंने एआई को आज की जरूरत बताते हुए कहा कि इससे भाषाई और कलात्मक विरासत को भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया जा सकता है। प्राचार्य डॉ विनय शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संचालन में कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा से अवगत कराने वाली है। उन्होंने शिक्षा और विद्या का समन्वय कर शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन करने की बात भी कही है। कल्याण महाविद्यालय के कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह, समाज के लिए एक सशक्त और समृद्ध नागरिक देने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है।हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ संजय तिवारी ने डॉ मणिमेखला शुक्ल की पुस्तक की समीक्षा में कहते हैं कि यह पुस्तक मूल रूप से लेखक और पाठक के बीच संवाद स्थापित करती हुई प्रतीत होती है। इसकी भाषा अत्यंत सरल और प्रवाहमयी है, जो न केवल स्नातक, स्नातकोत्तर बल्कि प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वालों के लिए भी बहुत उपयोगी है। डॉ आरपी अग्रवाल ने अपने संबोधन में दो लाइनें अर्ज की कि इत्र से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं, बड़ी बात तो तब है, जब खुशबू आपके किरदार से आए। साहित्यकार डॉ परदेशी वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ को बनाने में पत्रकारिता करने वाले साहित्यकारों का बहुत बड़ा योगदान है। दुनिया में जितने भी साहित्यकार हुए हैं, उनमें से तकरीबन 90 फीसद पहले पत्रकार ही थे। संचालन अंशुल तिवारी ने किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, सामान्य ज्ञान में डॉ शबाना, मनमीता सिंह राजपूत प्रथम, ब्रिंदा जैन द्वितीय, फ्लावर डेकोरेशन में डॉ कविता वर्मा प्रथम, प्रियंका साहू द्वितीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा मजहर खान को ड्राइंग, रविकांत को रंगोली तथा पूजा जाल को पेंटिंग में विशेष पुरस्कारों से नवाजा गया। - राजनांदगांव । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत जिला पंचायत की सदस्य व सभापति महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण श्रीमती शिला सिन्हा ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन सेवा रथ को जिला कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती शिला सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री देश की जनता की सेवा के लिए प्रतिपल तत्पर रहते हैं। उन्होंने दिव्यांगजन सेवा रथ के उद्देश्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती वैशाली मरड़वार ने बताया कि दिव्यांगजन सेवा रथ के माध्यम से छुरिया विकासखण्ड के ग्रामीण अंचल में दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। रथ के माध्यम से दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में उल्लेखित दिव्यांगता के प्रकार की पहचान, यूडीआईडी कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में दिव्यांगजन सेवा रथ विकासखण्ड छुरिया, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, राजनांदगांव के ग्राम पंचायतों एवं आश्रित ग्रामों में भ्रमण करेगी। सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत दिव्यांगजन सेवा शिविर का आयोजन 20 सितम्बर 2025 को जनपद पंचायत डोंगरगढ़, 26 सितम्बर 2025 को जनपद पंचायत डोंगरगांव, 27 सितम्बर 2025 को जनपद पंचायत छुरिया एवं 28 सितम्बर 2025 को जनपद पंचायत राजनांदगांव में किया जाएगा। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
- कलेक्टर की उपस्थिति में पोषण अभियान अंतर्गत पोषण माह 2025 के जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
- 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक होगा आयोजन
राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की उपस्थिति में पोषण अभियान अंतर्गत पोषण माह 2025 के जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने कहा कि पोषण अभियान के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के साथ ही पोषण माह का शुभारंभ किया जाएगा। पोषण माह 2025 का आयोजन 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक होगा। इसका उद्देश्य पोषण पंचायतों को सक्रिय करना है। पोषण माह के दौरान ग्राम स्तर पर मोटापे का समाधान-चीनी और तेल की खपत कम करना, स्थानीयता को बढ़ावा देना, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई) व पोषण भी पढ़ाई भी, कनवरजेंट एक्सन एण्ड डिजिटलाटाइजेशन, शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार की प्रथाएं, मैन-स्ट्रीमिंग थीम पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पोषण माह के प्रभावी, सुचारू एवं परिणाममूलक आयोजन एवं गतिविधियों के आयोजन में जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों, महिला स्वसहायता समूहों सहित अन्य सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराने कहा गया।
कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरूप्रीत कौर ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर पिता के नेतृत्व में पौष्टिक आहार व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन, स्वस्थ भोजन का महत्व, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पौष्टिक खाद्य पदार्थों के उपयोग के बारे में जागरूकता, स्वच्छता एवं हाथ धुलाई जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।










.jpg)















.jpg)
