- Home
- देश
-
नयी दिल्ली. विधि आयोग के पूर्व प्रमुख न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी, पूर्व नौकरशाह- पंकज कुमार और अजय तिर्की- ने बुधवार को ‘लोकपाल' सदस्य के रूप में शपथ ली। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि लोकपाल अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर ने इन सदस्यों को दिल्ली स्थित कार्यालय में शपथ दिलाई। कार्मिक मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि नयी नियुक्तियां तब हुईं जब दो मौजूदा न्यायिक सदस्यों- न्यायमूर्ति पी के मोहंती और न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी- और तीन सदस्यों- डी के जैन, अर्चना रामसुंदरम और महेंद्र सिंह ने 26 मार्च को लोकपाल में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया। लोकपाल में न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी ने भारत के 22वें विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। इससे पहले वह कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे। पंकज कुमार गुजरात कैडर में 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी हैं।
उन्होंने आखिरी बार गुजरात के मुख्य सचिव के रूप में कार्य किया था। कुमार और अजय टिर्की ने भ्रष्टाचार-विरोधी लोकपाल के सदस्य के रूप में शपथ ली है। टिर्की मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। लोकपाल सदस्य के रूप में नामित होने से पहले उन्होंने आखिरी बार भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग के सचिव के रूप में कार्य किया था। एक अध्यक्ष के अलावा, लोकपाल में आठ सदस्य हो सकते हैं- चार न्यायिक और इतने ही गैर-न्यायिक। -
हीरानगर (जम्मू कश्मीर). केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के जरिए महिलाओं को "सुविधा, स्वास्थ्य और सम्मान" दिया है। सिंह ने यहां एक रैली में कहा कि केंद्र की ज्यादातर योजनाएं बिना किसी नियम और शर्तों के, महिला और युवा केंद्रित हैं तथा "मोदी की गारंटी" ही एकमात्र गारंटी है। सिंह लोकसभा चुनाव में उधमपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को सुविधा, स्वास्थ्य और सम्मान दिया है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो उन्होंने महिलाओं के लिए सुविधाएं प्रदान की हैं। उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जा रहा है और साथ ही उन्हें वह सम्मान और आदर भी दिया जा रहा है, जिसकी वे हकदार हैं।'' केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री ने जिक्र किया कि प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने शौचालय बनाने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा, "उसका प्रभाव इतना व्यापक था कि पहले वर्ष के भीतर ही चार लाख से अधिक शौचालय बनाए गए और यह कार्य एक जन आंदोलन में बदल गया। ऐसा करके, मोदी ने न केवल वंचित महिलाओं को एक सुविधा प्रदान की, बल्कि उन्हें सम्मानजनक जीवन भी दिया। '' उन्होंने कहा कि इसी तरह जब प्रधानमंत्री ने "उज्ज्वला" योजना के तहत गैस सिलेंडर प्रदान किए, तो जाति, पंथ और धर्म या यहां तक कि वोट-बैंक के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, "बनाए जा रहे पक्के मकान बिना किसी राजनीतिक विचार के पात्र परिवारों को दिए जा रहे हैं और ऐसा करके मोदी ने इस देश में एक नयी राजनीतिक संस्कृति पेश की है।" उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार और उसके सहयोगियों ने नियंत्रण रेखा पर युवाओं को चार प्रतिशत आरक्षण दिया, लेकिन हीरानगर की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाले लोगों को इससे वंचित कर दिया क्योंकि उन्हें यहां अपना वोट बैंक नहीं दिखा। उन्होंने कहा, "युवाओं के साथ इससे बड़ी अमानवीयता और अन्याय नहीं हो सकता।" सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने इन सभी विसंगतियों को दूर कर दिया है और सभी को समान न्याय दिया है। उन्होंने कहा, "आज अंतरराष्ट्रीय सीमा तक सड़कें बनाई गई हैं और यह सब पिछले 10 वर्ष में हुआ है।" भाजपा नेता ने कहा कि इस साल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत जम्मू-कश्मीर को 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से आवंटित परियोजनाओं में से 60 से 65 प्रतिशत का लाभ उधमपुर लोकसभा क्षेत्र को मिला है।
-
नयी दिल्ली. सोलहवें वित्त आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने बुधवार को कहा कि भारत अगले पांच साल में कुछ और सुधारों को लागू करके वास्तविक रूप से अपनी आर्थिक वृद्धि को मौजूदा सात प्रतिशत से बढ़ाकर नौ प्रतिशत के करीब पहुंचा सकता है। पनगढ़िया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को कारोबार क्षेत्र के लिए अनुकूल स्थान बनाने को पिछले 10 साल में कड़ी मेहनत की है, इसलिए निवेश आ रहा है। ‘टाइम्स नाऊ' के एक सम्मेलन में उन्होंने कहा, “आज अर्थव्यवस्था खुली है। अगले दो-तीन दशक में हम बहुत तेजी से वृद्धि कर सकते हैं।” चालू वित्त वर्ष (2023-24) की तीसरी तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था उम्मीद से बेहतर 8.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी - जो पिछले डेढ़ साल का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। प्रमुख अर्थशास्त्री ने कहा, “भारत वर्तमान में सात प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। निश्चित रूप से अगले पांच साल में कुछ और सुधारों के साथ हम वास्तविक रूप से इसे नौ प्रतिशत के करीब पहुंचा सकते हैं। ...और इसे कुछ दशक तक आसानी से कायम रखा जा सकता है।” पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के बयान “भारत के नवीनतम सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़े बिल्कुल रहस्यमय हैं और उन्हें समझना मुश्किल है” पर एक सवाल का जवाब देते हुए पनगढ़िया ने कहा, “यदि आप भ्रमित हैं, तो पहले आपको जांचना होगा, (क्या) धुंध आपके ही चश्मे पर है...या कहीं और।” पनगढ़िया ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान जीडीपी की गणना के लिए पद्धतिगत बदलाव की सिफारिश पिछले प्रशासन (संप्रग सरकार) द्वारा नियुक्त निकायों द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा, “किसी ने भी... उन लोगों की ईमानदारी पर सवाल नहीं उठाया है जो वास्तव में ये (जीडीपी) संख्याएं निकालते हैं। यह एक नई तरह की घटना है, जो मुझे समझ नहीं आती।”
-
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता दिलीप घोष और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को कारण बताओ नोटिस जारी किया। रनौत को भाजपा ने आम चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश की मंडी लोक सभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। निर्वाचन आयोग ने घोष और श्रीनेत की टिप्पणियों को ‘अशोभनीय और गलत’ बताया।
आयोग ने कहा कि प्रथम दृष्टया, दोनों टिप्पणियां आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) और चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों को गरिमा बनाए रखने की सलाह का उल्लंघन हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।घोष और श्रीनेत को 29 मार्च की शाम तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। निर्वाचन आयोग ने भाजपा की एक शिकायत के बाद श्रीनेत के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर ‘अशोभनीय टिप्पणियों’ के साथ रनौत की एक तस्वीर पोस्ट की थी। निर्वाचन आयोग के नोटिस के अनुसार सुप्रिया ने पोस्ट किया था, ‘मंडी में क्या भाव चल रहा है, कोई बताएगा?’पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता घोष को नोटिस तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा आयोग का रुख करने के बाद जारी किया गया। आयोग के नोटिस के मुताबिक घोष ने कहा था, ‘जब दीदी गोवा जाती हैं, तो वह गोवा की बेटी बन जाती हैं, त्रिपुरा में वह कहती हैं कि मैं त्रिपुरा की बेटी हूं, तय करें कि आपके पिता कौन हैं। स्पष्ट करें।’आयोग ने कहा कि सावधानीपूर्वक जांच करने पर टिप्पणी अशोभनीय, अपमानजनक और प्रथमदृष्टया एमसीसी के प्रावधानों और इस महीने की शुरुआत में जारी आयोग की सलाह का उल्लंघन करने वाली पाई गई है। -
मुंबई,। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को 16 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते को रायगढ़ और अरविंद सावंत को दक्षिण मुंबई से प्रत्याशी घोषित किया गया है। पार्टी ने ठाणे से राजन विचारे, मुंबई उत्तर-पश्चिम से अमोल कीर्तिकर और मुंबई उत्तर-पूर्व से संजय पाटिल को मैदान में उतारा है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना राज्य में महा विकास आघाडी (एमवीए) का घटक दल है।
एमवीए के एक अन्य घटक दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक राज्य में अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। दूसरी ओर, तीसरे घटक दल कांग्रेस ने कुछ ही सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। ये वो सीट हैं जहां गठबंधन सहयोगियों के बीच कोई विवाद नहीं है। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं। उत्तर प्रदेश (80 सीट) के बाद सबसे ज्यादा लोकसभा सीट वाला राज्य महाराष्ट्र ही है। राज्य में 19 अप्रैल से पांच चरणों में मतदान होगा। -
नई दिल्ली असम के एक राजनेता,की 500 रुपये के नोटों के ढेर पर सोते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वायरल फोटो में उदालगिरी जिले के भैरागुड़ी में ग्राम परिषद विकास समिति के अध्यक्ष बेंजामिन बसुमतारी एक बिस्तर पर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिस पर 500 रुपये के नोट बिखरे हुए हैं। उनके ऊपर कुछ नोट भी बिखरे हुए नजर आ रहे हैं।
सूत्रों का दावा है कि बोडोलैंड नेता पर प्रधानमंत्री आवास योजना और ग्रामीण रोजगार योजना से जुड़े बड़े भ्रष्टाचार मामले में शामिल होने का आरोप है। कथित तौर पर, उन्होंने ओडालगुरी विकास क्षेत्र में अपने VCDC के तहत PMAY और MNREGA योजनाओं के गरीब लाभार्थियों से रिश्वत ली थी।फोटो ने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। वे सवाल उठा रहे हैं कि क्या वह बोडोलैंड स्थित यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) से संबंधित हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने रुख के लिए जानी जाती है।आज सुबह, UPPL चीफ और बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो ने स्पष्ट किया कि बासुमतारी अब पार्टी का हिस्सा नहीं हैं।बोरो ने कहा कि बेंजामिन बसुमतारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैल रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बासुमात्री को 5 जनवरी, 2024 को हरिसिंघा ब्लॉक समिति के पत्र के बाद 10 जनवरी, 2024 को यूपीपीएल से निलंबित कर दिया गया था। इसलिए, बासुमात्री अब यूपीपीएल से जुड़े नहीं हैं।बोरो ने यह भी कहा कि बीटीसी सरकार ने 10 फरवरी, 2024 को बासुमात्री को VCDC के अध्यक्ष पद से सस्पेंड करने के बाद हटा दिया। उन्होंने सभी मीडिया आउटलेट्स और सोशल मीडिया यूजर्स से आग्रह किया कि वे अब बासुमात्री को यूपीपीएल के साथ न जोड़ें। बासुमत्रि के कार्य उनकी स्वयं की ज़िम्मेदारी हैं, और पार्टी उनके लिए ज़िम्मेदार नहीं है। -
नई दिल्ली। 'द गटलेस फूडी' के नाम से जानी जाने वाली पॉपुलर फूड ब्लॉगर नताशा डिग्गी का महाराष्ट्र के पुणे में निधन हो गया है। उन्होंने 50 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली। उनके पति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उनके निधन की जानकारी दी। उनकी मौत होने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन उनके द्वारा दिए गए कुछ पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें उल्टी, मतली आने के साथ ही चक्कर आने जैसी भी समस्या थी। चलिए विस्तार से जानते हैं पूरी खबर के बारे में।
बिना पेट के जी रही थीं नताशानताशा दुनिया की ऐसी पॉपुलर फूड ब्लॉगर थीं, जो पिछले 12 सालों से बिना पेट के जिंदगी जी रही थीं। दरअसल, ट्यूमर का पता लगने के बाद ही उनका पेट निकाल दिया गया था। नताशा पेशे से शेफ थीं और वे अपना खुद का फूड ब्लॉगर चैनल भी चलाती थीं। वे कई लोगों की पसंदीदा फूड ब्लॉगर थीं। पिछले कुछ इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वे डंपिंग सिंड्रॉम नामक बीमारी से पीड़ित थीं। इसके चलते उन्हें उल्टी, मतली आदि जैसे लक्षण महसूस हो रहे थे।क्या है डंपिंग सिंड्रोम?डंपिंग सिंड्रोम पेट से जुड़ी एक बीमारी है, जिसमें उल्टी, मतली, दस्त, खाना खाने के बाद चक्कर आने या फिर थकान आदि जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। इस स्थिति में आप द्वारा खाए जाने वाला हाई शुगर फूड तुरंत पेट के रास्ते छोटी आंत में पहुंच जाता है। कई बार पेट की सर्जरी होने के बाद यह समस्या हो सकती है। ऐसे में खाना आपके पेट में टिकने के बजाय सीधा आंतों में पहुंच जाता है। ऐसे में आतों तक बिना पचा हुआ खाना पहुंचता है, जिससे पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।डंपिंग सिंड्रोम से बचने के तरीके-डंपिंग सिंड्रोम से बचने के लिए आपको ज्यादा खाना खाने के बजाय कम और हल्का भोजन करना चाहिए।-डंपिंग सिंड्रोम से बचने के लिए आपको कार्बोहाइड्रेट्स खाने के बजाय प्रोटीन और हेल्दी फैट्स से भरपूर डाइट लेनी चाहिए।-खाना खाने से 30 मिनट पहले तक आपको पानी नहीं पीना चाहिए।-ऐसे में चीनी या फिर जंक फूड खाने से परहेज करें। - नयी दिल्ली,। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते के प्रमुख सदानंद वसंत दाते को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक विभाग ने इस बाबत आदेश जारी किया है।दाते महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं।आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एनआईए के महानिदेशक (डीजी) पद पर दाते की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है और उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2026 को उनकी सेवानिवृत्ति तक रहेगा। यह आदेश 26 मार्च को जारी किया गया है।वह दिनकर गुप्ता का स्थान लेंगे, जो 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।एसीसी ने राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया है। आदेश में कहा गया है कि उनका कार्यकाल 30 जून 2026 को उनकी सेवानिवृत्ति तक रहेगा। शर्मा, बालाजी श्रीवास्तव का स्थान लेंगे, जिनका मार्च के अंत में कार्यकाल पूरा हो जाएगा।पीयूष आनंद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के नए प्रमुख होंगे। उत्तर प्रदेश कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के विशेष महानिदेशक हैं।आदेश में कहा गया है कि उन्हें दो साल की अवधि के लिए एनडीआरएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।आनंद 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे अतुल करवाल का स्थान लेंगे। एसीसी ने केरल कैडर के 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी एस सुरेश को विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
-
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कई छापों में एक पैसा भी नहीं मिला और उनके पति 28 मार्च को अदालत में कथित आबकारी नीति घोटाले में ‘बड़ा खुलासा’ करेंगे।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया था और एक अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था। डिजिटल प्रेस वार्ता में सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उनके पति 28 मार्च को सच्चाई बताएंगे और सबूत भी पेश करेंगे। उन्होंने कहा, “ दो साल की जांच के बावजूद ईडी एक पैसे का भी सबूत नहीं ढूंढ पाई है।उन्होंने मुख्यमंत्री के आवास पर छापा मारा लेकिन केवल 73,000 रुपये मिले।” सुनीता केजरीवाल ने कहा, “ मेरे पति ने हिरासत में रहते हुए जल मंत्री आतिशी को निर्देश जारी किए। केंद्र को इससे दिक्कत थी। क्या वे दिल्ली को बर्बाद करना चाहते हैं?” उन्होंने कहा कि उनके पति इस मुद्दे को लेकर बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक बहादुर और सच्चे व्यक्ति हैं और उनका संकल्प मजबूत है। - नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से आग्रह किया कि कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए उसे समय दिया जाए।एजेंसी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने कहा कि "भारी भरकम" याचिका उन्हें मंगलवार को ही सौंपी गई है और एजेंसी को अपना पक्ष रिकॉर्ड पर लाने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि अंतरिम राहत के वास्ते भी जवाब देने के लिए उचित समय दिया जाना चाहिए ।आम आदमी पार्टी (आप) के नेता की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लगाया कि जवाब दाखिल करने के लिए समय का अनुरोध मामले में विलंब की रणनीति है।वरिष्ठ वकील ने कहा कि गिरफ्तारी के आधार को लेकर चुनौती दी गई है और ऐसे कई "गंभीर मुद्दे" हैं जिन पर उच्च न्यायालय द्वारा तत्काल निर्णय करने की जरूरत है।न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने कहा कि वह कुछ समय बाद इस मामले पर फिर सुनवाई करेंगी।आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने गिरफ्तारी और उसके बाद ईडी की हिरासत में भेजने जाने के मद्देनजर अपनी तत्काल रिहाई की मांग की है। ईडी ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।उच्च न्यायालय द्वारा धनशोधन मामले में दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण देने से इनकार करने के कुछ घंटे बाद ही ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार और धनशोधन से संबंधित है।
-
नई दिल्ली। ओडिशा में आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होगा। राज्य में कुल 21 लोकसभा और 147 विधानसभा सीटें हैं। इन सीटों पर आम चुनाव के चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में मतदान होगा। चौथे चरण के मतदान के लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद 26 अप्रैल को पांचवें, 29 अप्रैल को छठे और 7 मई को सातवें चरण के मतदान को लेकर अधिसूचना जारी होगी।
कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर और कोरापुट लोकसभा सीटों पर चौथे चरण यानी 13 मई को मतदान होगा। इसके बाद बरगढ़, सुंदरगढ़, बलांगिर, कंधमाल और अस्का सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होगा। संभलपुर, केन्दुझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी और भुवनेश्वर सीटों पर 25 मई को छठे चरण में चुनाव होंगे।राज्य में मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर लोकसभा सीटों को लेकर सातवें चरण यानी एक जून को मतदान होगा। इन लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों पर भी आम चुनाव के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार ही मतदान होगा।निर्वाचन आयोग ने ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। राज्य भर में 37 हजार आठ सौ नौ मतदान केन्द्रों पर तीन करोड़ 35 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएंगे। ओडिशा के मुख्य चुनाव अधिकारी ने राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक की।राज्य में इन चुनावों में बीजू जनता दल, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा। अब तक केवल भारतीय जनता पार्टी ने ही 18 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि बीजू जनता दल और कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। -
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को गर्मी के मद्देनजर परामर्श जारी किया है। यह परामर्श मौसम विभाग इस वर्ष मार्च से जून के दौरान सामान्य से अधिक तापमान के पूर्वानुमान के बाद जारी किया गया है। आयोग ने गर्मी के प्रभाव को कम करने के संबंध में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशों को साझा किया है। प्राधिकरण ने गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए लोगों को विशेष रूप से दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर न निकलने की सलाह दी है। आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से मतदान केंद्रों पर पेयजल और छाया सहित न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं तय करने को कहा है।
-
नई दिल्ली। सीयूईटी-यूजी-2024 के लिए आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च कर दी गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने कहा कि ये निर्णय उम्मीदवारों और हितधारकों से अनुरोध मिलने के बाद लिया गया है। सीयूईटी यूजी-2024 परीक्षा 380 शहरों में आयोजित की जा रही है। इनमें 26 शहर भारत से बाहर के हैं।
- कोलकाता,। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी 31 मार्च से लोकसभा चुनाव के लिये चुनाव प्रचार शुरू करेंगी। पार्टी के एक नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।बनर्जी 14 मार्च को अपने घर में गिर गयी थीं और उनके सिर में बहुत चोट लगी थी। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। इसलिए वह चुनाव प्रचार से दूर हैं। पार्टी के नेता ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी सुप्रीमो 31 मार्च को चुनाव अभियान शुरू करेंगी। वह नादिया जिले में कृष्णानगर के धूबूलिया में रैली को संबोधित करेंगी। वहां वह कृष्णानगर से तृणमूल प्रत्याशी महुआ मोइत्रा तथा राणाघाट से पार्टी उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी के पक्ष में प्रचार करेंगी।’’ बनर्जी ने 10 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली में पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीट के वास्ते पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बशीरहाट लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी रेखा पात्रा से बात की, जिन्होंने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीडन का मुद्दा उठाया था. पार्टी के नेताओं ने यह जानकारी दी. तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके खास लोगों के कथित अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने वाली पात्रा को भाजपा ने बशीरहाट लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. संदेशखाली इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है,
पीएम मोदी ने पात्रा से उनके प्रचार की तैयारियों और मतदाताओं के बीच भाजपा के समर्थन सहित अन्य मुद्दों के बारे में बात की. पात्रा ने इस दौरान संदेशखाली की महिलाओं की पीड़ा सुनाई. पात्रा ने पीएम मोदी से कहा कि उन्हें अच्छा लग रहा है कि वह उनके साथ खड़े हैं और कहा, ”ऐसा लग रहा है, जैसे राम जी हमारे साथ हैं.”भाजपा प्रत्याशी ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्होंने क्षेत्र की स्थिति के कारण 2011 से मतदान नहीं किया है. इस पर मोदी ने आश्वासन दिया कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हर कोई मतदान कर सके. पात्रा ने यह भी कहा कि उनके आसपास के टीएमसी समर्थकों ने शुरू में भाजपा से उनकी उम्मीदवारी का विरोध किया, लेकिन अब उनका समर्थन कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वह एक गरीब परिवार से हैं और उनके पति केरल और तमिलनाडु में काम करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ ऐसा करूंगी कि किसी को काम के लिए इतनी दूर न जाना पड़े. उन्हें यहीं रोजगार मिले.’ प्रधानमंत्री ने उन्हें ‘शक्ति स्वरूपा’ कहकर संबोधित किया. शक्ति एक शब्द है, जो दुर्गा और काली जैसी देवी-देवताओं से जुड़ा है.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आपने संदेशखालि में लड़ाई लड़ी, आप ‘शक्ति स्वरूपा’ हैं…’ उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जनता तक यह संदेश ले जाना चाहिए कि तृणमूल कांग्रेस सरकार राज्य के लोगों के खिलाफ कैसे काम कर रही है. भाजपा नेताओं की ओर से पात्रा और प्रधानमंत्री के बीच संवाद का एक ऑडियो जारी किया गया.इसके मुताबिक, पीएम मोदी ने पात्रा से कहा, ”लोगों के बीच में काम करें, उन तक यह संदेश पहुंचाएं कि तृणमूल कांग्रेस सरकार लोगों के लिए समस्या खड़ी कर रही है, वे पश्चिम बंगाल में भाजपा (केंद्र) सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने दे रहे हैं. लोगों को बताएं कि वे भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, और योजनाओं के नाम बदल रहे हैं.” - उज्जैन । मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में सोमवार को भस्म आरती के दौरान आग लगने से सेवकों समेत 14 पुजारी झुलस गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आग सुबह 5:50 बजे लगी जब पूजा की थाली में गुलाल या रंगीन पाउडर गिर गया, जिसमें जलता हुआ कपूर था।मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आग ‘गुलाल’ में मौजूद रसायनों के कारण लगी होगी।कलेक्टर ने बताया, ‘‘चौदह पुजारी झुलस गए। आग उस समय लगी जब ‘गुलाल’ पूजा की थाली पर गिर गया, जिसमें जलता हुआ ‘कपूर’ था। बाद में आग फर्श पर पर फैल गयी और लपटों में तब्दील हो गयी।’’उन्होंने बताया कि कुछ घायलों का इलाज यहां जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि आठ अन्य ने इंदौर में इलाज की मांग की है।सिंह ने आगे कहा कि मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जो जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीणा और अतिरिक्त कलेक्टर अनुकूल जैन द्वारा की जाएगी और तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपी जाएगी।एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस घटना को ‘बहुत दर्दनाक’ बताया।मोदी ने कहा,‘‘उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इस हादसे में घायल हुए (झुलसे) सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।’’एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से फोन पर भी बात की और घटना के बारे में जानकारी ली।अधिकारियों ने कहा कि गर्भगृह के सामने नंदी मंडपम में घटना के दौरान कुछ वीवीआईपी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन भक्तों में से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।घटना के मद्देनजर, मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक आवास पर होली और अपने जन्मदिन का जश्न रद्द कर दिया और पीड़ितों से मिलने के लिए इंदौर के रास्ते उज्जैन पहुंचे।इंदौर और उज्जैन में पीड़ितों से मिलने के अलावा, यादव ने महाकाल मंदिर का भी दौरा किया और पुजारियों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने गर्भगृह के सामने पूजा की।भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए, यादव ने कहा कि होली के रंगों से बचाने के लिए गर्भगृह की चांदी की दीवारों पर कपड़े लगाए गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह ज्ञात नहीं है कि आग आरती की थाली पर गुलाल गिरने के बाद लगी या फिर गुलाल ने किसी रसायन के साथ प्रतिक्रिया की।’’उज्जैन में उन्होंने प्रत्येक घायल व्यक्ति को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता और मुफ्त इलाज की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को सर्वोत्तम उपलब्ध उपचार निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा।उन्होंने कहा,‘‘हमारी प्राथमिकता घायलों को सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराना है। महाकाल की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ है।’’यादव के मुताबिक, होली के रंग के कारण घायलों की त्वचा पर जलने के जख्मों का पता लगाने में डॉक्टरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
- नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा विरोध मार्च निकाले जाने के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं/नेताओं पर पानी की बौछार की गयी तथा पार्टी के कम से कम 57 सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया। उनमें प्रदेश इकाई के प्रमुख भी थे। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से संबद्ध धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। बाद में दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था।भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद हर्षवर्धन ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है इसलिए उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए तथा अपनी जिम्मेदारी किसी और को सौंप देनी चाहिए।भाजपा कार्यकर्ता एवं नेता फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के पास जमा हुए और उन्होंने दिल्ली सचिवालय तक मार्च निकाला। इस दौरान वे ‘केजरीवाल शर्म करो’ और ‘केजरीवाल इस्तीफा दो’ जैसे नारे लगा रहे थे। उनके हाथों में पार्टी के झंडे थे।पुलिस ने कहा कि कुछ कार्यकर्ता सचिवालय की ओर कूच करते हुए बैरीकेड पर चढ़ गये।एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की गयी। बहादुरशाह जफर मार्ग के समीप उनमें से कुछ ने जब बैरीकेड को लांघकर आगे बढ़ने की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया।’’उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत करीब 57 भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में ले लिया गया।भाजपा ने उसी दिन प्रदर्शन किया है जब ‘आप’ की केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री निवास का ‘घेराव’ करने के लिए लोक कल्याण मार्ग पर पर जाने की योजना थी। लेकिन पटेल चौक पर कई प्रदर्शनकारी आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया जहां वे प्रधानमंत्री आवास की ओर कूच करने के लिए इकट्ठा हुए थे।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में रहते हुए अपने मंत्रियों को निर्देश जारी करने के लिए केजरीवाल की आलोचना करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि एक मुख्यमंत्री हिरासत में रहते हुए निर्देश जारी नहीं कर सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘आप’ नौटंकी कर रही है।सिरसा ने कहा कि उन्होंने इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘ कोई सरकार जेल से नहीं चल सकती है। आप जेल से सरकार नहीं, गिरोह चला सकते हैं । सरकार संविधान के अनुसार ही चल सकती है।’’ईडी की हिरासत में बंद केजरीवाल द्वारा जारी किये गये नवीनतम आदेश का उल्लेख करते हुए स्वास्थ्य मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये हैं कि सभी सरकारी अस्पतालों एवं मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां एवं जांच उपलब्ध हों। इससे पहले जल मंत्री आतिशी ने 24 मार्च को कहा था कि मुख्यमंत्री ने ईडी की हिरासत में रहते हुए उन्हें दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी एवं सीवर से संबंधित समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया है।
-
बेंगलुरु: दर्शन बाबू नाम के एक इंजीनियर ने आईपीएल में सट्टा लगाने के साथ अपनी जिंदगी तबाह कर ली। खबर के मुताबिक वह सट्टा लगाने के शौकीन थे और 2021 से आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते आ रहे थे। जब वह सट्टे में पैसा हार जाते और पैसे की कमी होती तो दूसरों से पैसे उधार लेकर सट्टा लगाते।
उनकी 23 वर्षीय पत्नी ने लेनदारों के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उनकी पत्नी रंजीता 18 मार्च को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में अपने घर पर लटकी हुई पाई गईं। परिवार के अनुसार, दर्शन पर 1 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज हो गया था। वह होसदुर्गा में माइनर सिंचाई विभाग में असिस्टेंट इंजिनियर के रूप में काम करते थे और 2021 से आईपीएल के मैचों में सट्टा लगा रहे थे।इससे दंपत्ति की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा। बताया गया है कि दर्शन ने अपना सारा पैसा हारने के बाद सट्टेबाजी के लिए ₹1.5 करोड़ से अधिक उधार लिया था। उन्होंने ₹1 करोड़ चुका दिए, लेकिन उन पर अभी भी 84 लाख बकाया है।रंजीता ने 2020 में दर्शन से शादी की। उनके पिता वेंकटेश का कहना है कि उन्हें 2021 में दर्शन की सट्टेबाजी में शामिल होने का पता चला। वेंकटेश ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी लेनदारों द्वारा परेशान किए जाने से बहुत घबराई हुई थी, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली। उन्होंने उन 13 लोगों के नाम भी बताए जिन्होंने कथित तौर पर पैसे उधार दिए थे।वेंकटेश ने बताया कि उनके दामाद दर्शन को जल्द पैसा कमाने का झांसा देकर सट्टेबाजी के लिए ललचाया गया था। वह सट्टे में पैसा नहीं लगाने चाहते थे, लेकिन लोगों ने उन पर दबाव डाला कि यह अमीर बनने का एक आसान तरीका है। उन्होंने सिक्योरिटी के रूप में उन्हें ब्लैंक चैक दिए और कहा कि वे उनकी सट्टेबाजी में पैसे लगाएंगे।खबर के मुताबिक, पुलिस को अपनी जांच के दौरान एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें रंजीता ने अपने साथ हुए उत्पीड़न के बारे में विस्तार से बताया है। दर्शन और रंजीता का दो साल का बेटा है।दर्शन ने 2021 में आईपीएल सट्टेबाजी शुरू की। शुरुआत में, वह जीते और बड़े दांव लगाने लगे। लेकिन कुछ समय बाद किस्मत ने उनका साथ छोड़ दिया और वह लगातार हारने लगे। सट्टेबाजी में फंसने के कारण उन्हें ऊंची ब्याज दरों पर पैसे उधार लेने पड़े। 2023 में आईपीएल सीजन के अंत तक उनका कर्ज 1 करोड़ से अधिक हो गया था। -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अब तक 405 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। मंगलवार को पार्टी ने 3 उम्मीदवारों की अपनी छठी लिस्ट जारी की। इस सूची में राजस्थान के दो नाम शामिल हैं, जबकि इनर मणिपुर सीट से टी. बसंत कुमार सिंह कौ मौका मिला है। इससे पहले रविवार को ही भाजपा की 5वीं लिस्ट आई थी, जिसमें 111 नामों का ऐलान हुआ था।
पहली सूची में भाजपा ने 195 नाम घोषित किए थे और फिर 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसके बाद 9 और 16 उम्मीदवारों की तीसरी और चौथी सूची जारी गई। इसके बाद चौथी सूची आई थी, जिसमें यूपी से लेकर महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर के राज्यों तक के नाम शामिल थे। इस तरह भाजपा ने अब तक महाराष्ट्र, हरियाणा, यूपी, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों की 405 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं।
भाजपा उम्मीदवारों में कंगना रनौत, जस्टिन अभिजीत गांगुली, मेनका गांधी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। कंगना रनौत पहली बार चुनाव लड़ेंगी और वह लंबे समय से भाजपा का समर्थन करती रही हैं। अब तक भाजपा ने जिन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, स्मृति इरानी और पीयूष गोयल जैसे नाम शामिल हैं।
हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर अब करनाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार होंगे। उन्होंने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि उन्हें लोकसभा सांसद बनने के बाद केंद्र में मंत्री के तौर पर शामिल किया जा सकता है। आइए देखते हैं, भाजपा ने अब तक किस सीट से किस नेता को मौका दिया है। - मुंबई. मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने पिछले एक महीने में 16 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए हैं जिसकी अनुमाति कीमत 3.25 करोड़ रुपये है और इस संबंध में 12 तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एएनसी के अधिकारी ने बताया कि सहार गांव, नालासोपारा, सांताक्रूज, कुर्ला, भायखला और अन्य इलाकों से लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग मात्रा में मेफेड्रोन (एमडी), हेरोइन और गांजा समेत नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सहार गांव से एक व्यक्ति, नालासोपारा से दो, सांताक्रूज से तीन, दक्षिण मुंबई से दो, भायखला से एक व्यक्ति और कुर्ला से एक नाइजीरियाई नागरिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 2.24 करोड़ रुपये की एमडी जब्त की। उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति के पास से अंधेरी से गांजा और हीरोइन बरामद होने के गिरफ्तार किया गया है। इस मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 1.02 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि एएनसी ने 2023 में नशीले पदार्थों के संबंध में 106 मामले दर्ज किए, 229 तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 53.23 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ बरामद किए। उन्होंने बताया कि इस साल अब तक 17 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 23.59 करोड़ रुपये मूल्य के 30.843 किलोग्राम नशीले पदार्थ और 4.05 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।
- मुंबई. उपभोक्ता आयोग ने एक्सिस बैंक और न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी को उस पुलिसकर्मी को ब्याज सहित 30 लाख रुपये का बीमा दावा देने का निर्देश दिया है, जो 2017 में एक दुर्घटना के कारण स्थायी रूप से विकलांग हो गया था। दक्षिण मुंबई स्थित जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने 11 मार्च को पारित एक आदेश में कहा कि तथ्यों के अनुसार बैंक और मुंबई पुलिस के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत बैंक एवं बीमा कंपनी पुलिसकर्मियों को बीमा कवर प्रदान करने के लिए सहमत थे। इसने कहा कि पुलिसकर्मी के बीमा दावे को ‘मनमाने ढंग से खारिज/अस्वीकृत' कर दिया गया।आयोग ने अपने आदेश में कहा, ‘‘यह ‘गलत व्याख्या' पर आधारित है और इसलिए (बीमा दावा) अस्वीकृति का आदेश कानून के तहत टिकाऊ नहीं है।'' आदेश की एक प्रति रविवार को उपलब्ध कराई गई थी।दावाकर्ता राजेश पवार दिसंबर 2020 में शिकायत दर्ज कराने के समय उपनगरीय बोरीवली के कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन (आदेश में पदनाम का उल्लेख नहीं है) में तैनात थे। उन्होंने दावा किया कि 2015 में बैंक और पुलिस विभाग के बीच हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार, जब कर्मी बैंक में खाता खोलेंगे, तो उन्हें 10 लाख रुपये के व्यक्तिगत दुर्घटना और 25 लाख रुपये के हवाई दुर्घटना बीमा लाभ के साथ एक ‘पावर सैल्यूट डेबिट सह एटीएम कार्ड' दिया जाएगा। परिणामस्वरूप, उन्होंने दादर (पूर्व) में बैंक की शाखा में एक खाता खोला था।शिकायतकर्ता अक्टूबर 2017 में एक दुर्घटना का शिकार हो गए और उन्होंने कहा कि वह लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहे। शिकायतकर्ता ने कहा कि दुर्घटना के कारण उन्हें लगभग एक साल तक काम से दूर रहना पड़ा और स्थायी रूप से दिव्यांग हो गये। सरकारी चिकित्सा प्राधिकरण की ओर से जारी प्रमाण पत्र के अनुसार, पुलिसकर्मी ‘71 प्रतिशत तक दिव्यांग' है। चोटों से उबरने के बाद शिकायतकर्ता ने अप्रैल 2019 में आवश्यक दस्तावेज जमा करके बैंक से बीमे का दावा किया। बीमा कंपनी ने दस्तावेज देरी से जमा करने और आंशिक दिव्यांगता को बीमा शर्तों में शामिल नहीं किए जाने के आधार पर दावे को खारिज कर दिया। बैंक ने एक लिखित जवाब में कहा कि शिकायतकर्ता ने ‘झूठा दावा' किया था।पुलिसकर्मी को हर महीने बिना किसी रुकावट के वेतन मिलता है। बैंक ने दावा किया कि इस प्रकार, न तो रोजगार का कोई नुकसान हुआ है और न ही कोई मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न हुआ है। बीमा कंपनी ने भी दावे का विरोध करते हुए कहा कि बीमा राशि का दावा करने के लिए बीमित व्यक्ति को जहां तक संभव हो तुरंत पूरे विवरण के साथ नोटिस देना होगा। बीमाकर्ता ने कहा कि वर्तमान मामले में शिकायतकर्ता ने एक वर्ष और सात महीने के अंतराल के बाद सूचित किया। इसके अलावा, बीमा कंपनी ने कहा कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि बैंक और मुंबई पुलिस के बीच क्या बातचीत हुई। बीमा कंपनी ने यह भी कहा कि चूंकि उसने मुंबई पुलिस के साथ कोई समझौता नहीं किया है, इसलिए बैंक और मुंबई पुलिस के बीच समझौता उसके लिए बाध्यकारी नहीं है। आयोग ने सभी दलीलों पर विचार करने के बाद कहा कि तथ्यों से पता चलता है कि बैंक और मुंबई पुलिस के बीच एमओयू के अनुसार दोनों प्रतिवादी पुलिसकर्मियों को बीमा कवर प्रदान करने के लिए सहमत थे। आयोग ने कहा, ‘‘इस प्रकार, प्रतिवादी के आचरण से यह पता चलता है कि बीमा की देनदारी से बचने के लिए दावे को मनमाने ढंग से खारिज/अस्वीकार कर दिया गया है।
-
अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में रविवार को राज्य परिवहन की एक बस खाई में गिरने के साथ ही एक पेड़ से टकरा गई, जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अमरावती के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने कहा कि यह दुर्घटना मेलघाट इलाके में दोपहर को हुई।
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस यवतमाल जिले के परतवाड़ा से अमरावती के धरनी जा रही थी और इसमें लगभग 36 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप बस मेलघाट के जवाहर कुंड इलाके में खाई में गिर गई और एक पेड़ से टकरा गई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए तथा 15 लोगों को मामूली चोटें आईं। उन्होंने बताया कि घायलों का अमरावती और परतवाड़ा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। -
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में उन्होंने केंद्र व हरियाणा की सत्तारूढ़ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा मुख्यालय पहुंचने से ठीक पहले उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैंने 10 वर्ष कांग्रेस पार्टी के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया। मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का धन्यवाद करता हूं। आज मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।”नवीन जिंदल ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा- मैं माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व, माननीय श्री अमित शाह जी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी के मार्गदर्शन में आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया हूंइस अवसर पर तावड़े ने कहा कि जिंदल के भाजपा में शामिल होने से विशेषकर हरियाणा में पार्टी और मजबूत होगी। जिंदल ने कहा, “आज मेरे जीवन का महत्वपूर्ण दिन है। भाजपा के साथ जुड़कर मैं विकसित भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने में योगदान देना चाहता हूं।” -
लेह. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लेह में सेना के जवानों के साथ होली मनायी और खराब मौसमी परिस्थितियों से जूझते हुए दुश्मनों से देश की रक्षा करने के लिए उनकी प्रशंसा की। सिंह को पहले दुनिया की सबसे ऊंची रणभूमि सियाचिन जाना था लेकिन खराब मौसम के कारण उनका दौरा रद्द कर दिया गया है। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे थे। रक्षा मंत्री ने सैनिकों के माथे पर ‘गुलाल' लगाकर तिलक किया।
रंगोत्सव मनाने के बाद सैनिकों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि लद्दाख साहस और बहादुरी की राष्ट्रीय राजधानी है। उन्होंने कहा, ‘‘जैसे कि दिल्ली हमारी राष्ट्रीय राजधानी है, मुंबई आर्थिक राजधानी है और बेंगलुरु प्रौद्योगिकी राजधानी है, उसी तरह लद्दाख भारत की साहस और बहादुरी की राजधानी है।'' रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘जब हर कोई खराब मौसम के कारण अपने घरों में छिपना चाहता है तो आप अटूट इच्छाशक्ति से अपने दुश्मनों से देश की रक्षा करने के लिए डटे रहते हैं।'' उन्होंने कहा कि देश सैनिकों के समर्पण व सेवा के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘आप उत्कृष्ट काम कर रहे हैं। आप दुश्मन से लड़ने और अपने सीने पर गोली खाने के लिए तैयार हैं और इस वजह से देश को लोग शांतिपूर्वक होली मना सकते हैं।'' सिंह ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आप सभी दुश्मनों से हमारी रक्षा करते हुए हमारे लिए रक्षा करने वाले ईश्वर से कम नहीं हैं।'' उन्होंने सशस्त्र बलों तथा उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी। उन्होंने कहा, ‘‘आपकी, आपके बच्चों और माता-पिता की देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। जिस उत्साह से आप इस देश के लिए काम कर रहे हैं, हमारी सरकार उसी उत्साह से देश की ताकतों के लिए काम कर रही है।'' सिंह ने कहा कि जब पांच साल पहले वह रक्षा मंत्री बने थे तो उन्होंने सबसे पहले सियाचिन का दौरा किया था। उन्होंने कहा, ‘‘आज, खराब मौसम के कारण सियाचिन जाना संभव नहीं है। इसलिए, मैं वहां तैनात सभी सैनिकों को होली की शुभकामना देता हूं।'' उन्होंने कहा कि जवानों के साथ होली खेलना उनके लिए सबसे खुशी के पलों में से एक है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में एक परंपरा है कि जब भी कोई पावन अवसर आता है तो अपने देवों की पूजा कर इसकी शुरुआत करते हैं। यहां तक कि जब हम कोई दावत करते हैं तो सबसे पहले भगवान को भोग लगाते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘दिवाली का पहला दीया, होली का पहला रंग, यह सभी हमारे रक्षकों, हमारे सैनिकों के नाम पर होना चाहिए। त्योहार सबसे पहले सियाचिन और करगिल की चोटियों, राजस्थान के रेतीले मैदानों पर और हिंद महासागर में तैनात पनडुब्बी पर सवार नौसैन्य कर्मियों के साथ मनाना चाहिए।'' -
शिमला.हिमाचल रोडवेज परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने लगभग चार महीने बाद रविवार को कुल्लू-मनाली और केलोंग के बीच बस सेवा फिर से शुरू की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कुल्लू और लाहौल और स्पीति जिलों के कुछ हिस्सों में नवंबर में बर्फबारी के बाद एचआरटीसी की सेवाएं बंद कर दी गई थीं। अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग पर सेवा रविवार को फिर से शुरू हुई और पहली बस सुबह सात बजकर 15 मिनट पर कुल्लू से रवाना हुई और दोपहर में केलांग पहुंची। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि ऐसा पहली बार है कि 2019 में रोहतांग में अटल सुरंग के उद्घाटन के बाद मार्च में क्षेत्र के लिए बस सेवाएं बहाल की गई हैं। एक बयान में कहा गया है कि सेवा फिर से शुरू करने का निर्णय शुक्रवार और शनिवार को सफल परीक्षण के बाद लिया गया। इस बीच, शिमला में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई।
स्थानीय मौसम कार्यालय ने सोमवार को छोड़कर शुक्रवार तक राज्य में बारिश का अनुमान जताया है।
मौसम कार्यालय ने कहा कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के शुक्रवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने का अनुमान है। पिछले कुछ दिनों में राज्यभर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है।




.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpg)
.jpg)


.jpg)



.jpg)
.jpg)


.jpg)
