- Home
- देश
- -"विकसित भारत बजट विकसित भारत की नींव मजबूत करने की गारंटी देता है"-"यह बजट निरंतरता का विश्वास लिए है"-"यह बजट युवा भारत की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है"--"हमने एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया, उसे हासिल किया और फिर अपने लिए उससे भी बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया"-"बजट गरीबों और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने पर केन्द्रित है"नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए इसे ''केवल एक अंतरिम बजट नहीं बल्कि एक समावेशी और प्रगतिशील बजट बताया।'' प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, ''यह बजट निरंतरता का विश्वास लिए हुए है।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ''यह बजट विकसित भारत के सभी स्तंभों - युवाओं, गरीबों, महिलाओं और किसानों को सशक्त बनाएगा।''प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा, "निर्मला जी का बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है।" उन्होंने कहा, "यह बजट 2047 तक विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी देता है।"प्रधानमंत्री श्री मोदी ने टिप्पणी की, "यह बजट युवा भारत की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।" उन्होंने बजट में लिए गए दो महत्वपूर्ण फैसलों पर प्रकाश डालते हुए कहा, "अनुसंधान और नवाचार के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की गई है।" इसके अतिरिक्त, उन्होंने बजट में स्टार्टअप्स के लिए कर छूट बढ़ाने पर भी प्रकाश डाला।प्रधानमंत्री ने कहा कि राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए इस बजट में कुल खर्च में 11,11,111 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बढ़ोतरी की गई है। “अर्थशास्त्रियों की भाषा में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह एक प्रकार का मधुर स्थान है”। उन्होंने कहा कि यह भारत में 21वीं सदी के आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार के लाखों नए अवसर पैदा करेगा। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन के मानक की 40,000 आधुनिक बोगियों का निर्माण करने और उन्हें सामान्य यात्री ट्रेनों में स्थापित करने की घोषणा के बारे में भी बताया, जिससे देश के विभिन्न रेल मार्गों पर करोड़ों यात्रियों की सुविधा और यात्रा अनुभव में वृद्धि होगी।महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, "हम एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित करते हैं, उसे हासिल करते हैं और फिर अपने लिए उससे भी बड़ा लक्ष्य निर्धारित करते हैं।" उन्होंने गरीबों और मध्यम वर्ग के कल्याण के लिए सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए गांवों और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घरों के निर्माण और लक्ष्य बढ़ाकर 2 करोड़ और घर बनाने की जानकारी दी। महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारा लक्ष्य महिलाओं को 2 करोड़ 'लखपति' बनाने का था। अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ 'लखपति' बनाने का कर दिया गया है"।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गरीबों को महत्वपूर्ण सहायता देने, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को इसका लाभ देने के लिए आयुष्मान भारत योजना की प्रशंसा की।प्रधानमंत्री मोदी ने इस बजट में सरकार द्वारा गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए नए अवसर पैदा करके उन्हें सशक्त बनाने पर जोर दिया। उन्होंने रूफ टॉप सोलर अभियान का उल्लेख किया, जहां 1 करोड़ परिवार मुफ्त बिजली का लाभ उठाएंगे, साथ ही सरकार को अतिरिक्त बिजली बेचकर प्रति वर्ष 15,000 रुपये से 18,000 रुपये की आय भी अर्जित करेंगे।प्रधानमंत्री ने आज घोषित आयकर छूट योजना का उल्लेख किया जिससे मध्यम वर्ग के लगभग 1 करोड़ नागरिकों को राहत मिलेगी। किसान कल्याण के लिए बजट में लिए गए प्रमुख फैसलों के बारे में, श्री मोदी ने नैनो डीएपी के उपयोग, पशुओं के लिए नई योजना, पीएम मत्स्य सम्पदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर तेल बीज अभियान का उल्लेख किया, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होंगे। प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक बजट पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए अपना संबोधन समाप्त किया।
- पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह दावा ‘बेतुका' है कि राज्य में जाति-आधारित सर्वेक्षण कांग्रेस के दबाव में किया गया था। राज्य के महागठबंधन से अलग होकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में लौटने के तीन दिन बाद संवाददाताओं से बातचीत में जनता दल यूनाइटेड (जद यू) अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि विपक्षी गठबंधन को दिया गया नाम ‘इंडिया' उन्हें पसंद नहीं था। बिहार के महागठबंधन में कांग्रेस भी एक घटक है। कुमार ने कहा, ‘‘उनका (राहुल) दावा बेतुका है कि राज्य में जातिगत सर्वेक्षण कांग्रेस के दबाव में किया गया था। हर कोई जानता है कि पहल केवल मैंने ही की थी। अब लोग श्रेय ले रहे हैं।'' कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत मंगलवार को पूर्णिया में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि ‘महागठबंधन' के सहयोगियों के दबाव में जाति-आधारित सर्वेक्षण के बाद नीतीश खुद को घिरा हुआ महसूस कर रहे थे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘‘एक तरह से उन्हें राहत'' दे दी। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' पर निधाना साधते हुए कुमार ने कहा, ‘‘वे लोग (घटक दल) कुछ नहीं कर रहे थे... सीट बंटवारे पर भी कोई चर्चा नहीं हो रही थी। सच कहूं तो, इस गठबंधन को दिया गया नाम (इंडिया) मुझे बिल्कुल पंसद नहीं था। उन्होंने स्वयं निर्णय लिया। अब, मैं यहां (राजग) वापस आ गया हूं। अब कहीं औ जाने का सवाल नहीं उठता।'' झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राजद नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के सवाल पर जदू (यू) प्रमुख ने कहा, ‘‘जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। उनके खिलाफ आरोप है...और ईडी उन मामलों की जांच कर रही है।'' कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंचे। केंद्रीय एजेंसी ने कथित ‘जमीन के बदले नौकरी' घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी, जबकि इसी मामले में उनके पिता एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद से भी सोमवार को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी। तेजस्वी ने भी दावा किया था कि बिहार के मुख्यमंत्री को 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करने की दिशा में काम करने को कहा था। इस पर कुमार ने कहा, ‘‘यह भी बेतुका है। वह बस श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा लगता है मानो वह अपनी पीठ थपथपा रहे हों। लोग जानते हैं कि उन्होंने (राजद) क्या किया है। राजद के कार्यकाल में राज्य में कानून-व्यवस्था के हालात के बारे में सभी जानते हैं।'' जद (यू) नेता ने राजद पर आरोप लगाया कि राज्य में उनकी पूर्ववर्ती सरकार ने कुछ नहीं किया।उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं मुख्यमंत्री बना तो राज्य में विकास कार्य शुरू हुए।''
- मुंबई. मुंबई की एक विशेष अदालत ने यहां एक स्कूल के 28 वर्षीय शिक्षक को नाबालिग छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के जुर्म में पांच साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश सीमा जाधव ने मंगलवार को आदेश में कहा कि एक शिक्षक से रक्षक के रूप में कार्य करने की अपेक्षा की जाती है और आरोपी के ऐसे जघन्य कृत्यों ने पीड़ितों के मन मस्तिष्क पर जीवन भर के लिए ‘‘मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक प्रभाव'' छोड़ा है। गोवंडी उपनगर के एक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत आरोपी को अदालत ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया। शिक्षक पर अपनी कक्षा की 12 वर्ष से कम उम्र की तीन छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप था।बुधवार को उपलब्ध विस्तृत आदेश में अदालत ने कहा कि आरोपी कोई आम आदमी नहीं, बल्कि एक शिक्षक है। न्यायाधीश ने कहा, ‘‘शिक्षक से एक संरक्षक के रूप में कार्य करने की अपेक्षा की जाती है। आरोपी द्वारा किए गए ऐसे जघन्य कृत्यों ने पीड़ितों के मन मस्तिष्क पर जीवन भर के लिए मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक प्रभाव डाला है।'' अदालत ने यह भी कहा कि शिक्षक का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।अदालत ने उसे पांच साल की जेल की सजा सुनाते हुए कहा, ‘‘वर्तमान मामले में तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पॉक्सो अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत न्यूनतम सजा न्याय के उद्देश्य को पूरा करेगी।''
- सरायकेला. झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले की एक अदालत ने एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका का सिर कलम करने के लिए 31 वर्षीय व्यक्ति को बुधवार को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार की अदालत ने हरि हेम्ब्रम को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उसपर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। मामले को लेकर सरायकेला पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताये जाने वाले हेम्ब्रम ने जुलाई 2018 में शिक्षिका को स्कूल से बाहर खींच कर उसका सिर कलम कर दिया था। प्राथमिकी के मुताबिक हेम्ब्रम बाद में महिला शिक्षिका का कटा हुआ सिर लेकर जंगल में भाग गया था और बाद में पुलिस और भीड़ ने उसे पकड़ लिया था।
-
अयोध्या . धार्मिक नगरी अयोध्या और उत्तरी एशियाई देश दक्षिण कोरिया के बीच एक गहरा नाता जोड़ा जाता है। कोरियाई किवदंतियों के मुताबिक करीब दो हजार साल पहले अयोध्या की एक किशोरवय राजकुमारी सूरीरत्ना नौका से 4500 किलोमीटर का सफर तय करके कोरिया पहुंची थीं और वहां गया साम्राज्य की स्थापना करने वाले राजा किम सूरो के साथ विवाह किया था। इसके बाद वह राजकुमारी रानी हेओ ह्वांग ओक के नाम से प्रसिद्ध हुई थीं। भारत में इस किवदंती से शायद ही कोई वाकिफ हो और न ही इस तथ्य से कि दक्षिण कोरिया में खुद को सूरीरत्ना का वंशज मानने वाले करीब 60 लाख लोग अयोध्या को अपना ननिहाल मानते हैं। ऐसे में यह स्वाभाविक है कि उनमें से अनेक लोगों ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को बेहद उत्सुकता से आनलाइन माध्यमों से देखा और अब वे नवनिर्मित राम मंदिर को करीब से देखने के लिये अयोध्या आने का और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते। ‘कारक' समुदाय के अनेक सदस्य हर साल यहां ‘क्वीन हेओ मेमोरियल पार्क' में रानी हेओ ह्वांग ओक को श्रद्धांजलि देने के लिये उनके स्मारक पर आते हैं। इस स्मारक को 2001 में उत्तर प्रदेश सरकार और दक्षिण कोरिया सरकार के परस्पर सहयोग से सरयू नदी के किनारे स्थापित किया गया था। ‘सेंट्रल कारक क्लैन सोसाइटी' के महासचिव किम चिल-सु ने कहा, "अयोध्या हमारे लिए बहुत खास है क्योंकि हम इसे अपनी नानी के घर के रूप में देखते हैं।" किम भी 22 जनवरी को ‘क्वीन हेओ मेमोरियल पार्क' से कुछ किलोमीटर दूर मंदिर में राम लला की नई मूर्ति के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल हुए थे। यहां ‘क्वीन हेओ मेमोरियल पार्क' 2,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है। इस पार्क में एक ध्यान कक्ष, रानी और राजा को समर्पित मंडप, रास्ते, एक फव्वारा, भित्ति चित्र और ऑडियो-वीडियो सुविधाएं उपलब्ध हैं। मंडप विशिष्ट कोरियाई शैली में टाइल वाली ढलान वाली छत के साथ बनाया गया है। अगले महीने अपने देश के 22 अन्य लोगों के साथ अयोध्या आने की योजना बना रहे यू जिन ली ने कहा, "हम स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हर साल अयोध्या जाते हैं और इस बार हम नए राम मंदिर में भी जाने की योजना बना रहे हैं। हमने समारोह को ऑनलाइन देखा और यह गजब का अनुभव था। मैं पुराने अस्थायी मंदिर में नहीं गया हूं लेकिन इस मामले से जुड़े विवाद के बारे में मैंने पढ़ा है।'' प्राचीन कोरियाई ग्रंथ, "सैमगुक युसा" के अनुसार, रानी हीओ ह्वांग-ओक को गिम्हे हेओ परिवारों की पूर्वज माता के रूप में माना जाता है। इस ग्रंथ में कहा गया है कि रानी 48 ईस्वी में "अयुता" से कोरिया आई थीं। वह अभी भी कारक कबीले के गिम्हे हेओ परिवारों की पूर्वज मां के रूप में पूजनीय हैं। दक्षिण कोरियाई दूतावास ने भी ‘एक्स' पर एक पोस्ट में 22 जनवरी को राम मंदिर में हुए अभिषेक समारोह के लिए भारत को बधाई दी थी। इस संदेश में कहा गया था, "यह स्थान 48 ईस्वी में अयोध्या और गया (कोरिया) के राजा किम सुरो और रानी श्रीरत्ना (हेओ ह्वांग-ओक) के बीच वैवाहिक संबंध के आधार पर कोरिया-भारत संबंधों के लिए एक बड़ा प्रतीकात्मक महत्व रखता है।" वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति मून जे-इन ने स्मारक के विस्तार के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।
-
नोएडा. उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विभूति नारायण राय के नोएडा स्थित घर में चोरों ने कथित तौर पर धावा बोलते हुए आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और मामले में जांच की जा रही है। पूर्व डीजीपी ने कहा कि नोएडा के सेक्टर 128 में जेपी विशटाउन के कैलिप्सो कोर्ट स्थित उनके आवास पर जब यह वारदात हुई तब वह सिंगापुर में थे। राय ने सोमवार को अपनी शिकायत में कहा,''मैं अपने बेटे के पास रहने के लिए सात दिसंबर, 2023 को सिंगापुर के लिए रवाना हुआ था और 29 जनवरी, 2024 को वापस आया। मेरा घरेलू सहायक संतोष जो नोएडा में मेरे साथ रहता है, वह भी सात दिसंबर को अपने गांव चला गया था।'' उन्होंने कहा कि संतोष उनके लौटने से एक दिन पहले 28 जनवरी को घर पहुंचा और चोरी के बारे में सूचना दी। भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी ने कहा,''मैनें लौटने पर देखा कि मेरे बेटे और पुत्रवधू के कमरे में 'बैड बॉक्स' उल्टा हुआ है। कमरे में लॉकर को तोड़ने के कई प्रयास किए गए, लेकिन चोर नाकाम रहे। इसके बाद चोर लॉकर ही लेकर फरार हो गए जिसमें पुत्रवधू के आभूषण थे।'' नोएडा पुलिस ने शिकायत के आधार पर सेक्टर 126 के पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 380 (चोरी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस उपायुक्त (नोएडा) हरीश चंदर ने कहा, "शिकायतकर्ता से संपर्क किया गया है और मामले में जांच जारी है।
-
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को देश के लक्ष्यों और उसके समक्ष आ रही चुनौतियों का जिक्र करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की प्रसिद्ध कविता ‘न दैन्यं न पलायनम्’ की कुछ पंक्तियों का उल्लेख किया। उन्होंने बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा एवं राज्यसभा की संयुक्त बैठक में करीब सवा घंटे के अभिभाषण के दौरान यह कविता पढ़ी। कविता पढ़ने से पहले उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी का यह दायित्व है कि अमृत पीढ़ी के सपनों को पूरा करने में कोई कसर बाकी न रहे। विकसित भारत, हमारी अमृत पीढ़ी के सपनों को साकार करेगा। इसलिए, हम सभी को, एक साथ मिलकर, संकल्पों की सिद्धि के लिए जुटना होगा।’’
राष्ट्रपति ने इसके बाद कहा कि वह ‘‘श्रद्धेय अटलजी की कविता की कुछ पंक्तियां उद्धृत’’ कर रही हैं,
‘‘अपनी ध्येय-यात्रा में,
हम कभी रुके नहीं हैं।
किसी चुनौती के सम्मुख
कभी झुके नहीं हैं।’’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मेरी सरकार, 140 करोड़ देशवासियों के सपनों को पूरा करने की गारंटी के साथ आगे बढ़ रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह नया संसद भवन भारत की ध्येय-यात्रा को निरंतर ऊर्जा देता रहेगा, नई और स्वस्थ परंपराएं बनाएगा।’’
इससे पहले उन्होंने उड़िया के प्रसिद्ध कवि एवं स्वतंत्रता सेनानी उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की काव्य पंक्तियों का उल्लेख किया..
‘मिशु मोर देह ए देश माटिरे, देशबासी चालि जाआन्तु पिठिरे।
देशर स्वराज्य-पथे जेते गाड़,पूरु तहिं पड़ि मोर मांस हाड़।’’
इन पंक्तियों का हिंदी में अर्थ हुआ कि ‘‘ मेरा शरीर इस देश की माटी के साथ मिल जाए, देशवासी मेरी पीठ पर से चलते चले जाएं, देश के स्वराज्य-पथ में जितनी भी खाइयां हैं, वे मेरे हाड़-मांस से पट जाएं।’’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘इन पंक्तियों में हमें कर्तव्य की पराकाष्ठा दिखती है, ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ का आदर्श दिखाई देता है।’’
राष्ट्रपति मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जिस कविता की पंक्तियों का उल्लेख किया वह पूरी कविता इस प्रकार है -:
‘‘कर्तव्य के पुनीत पथ को हमने स्वेद से सींचा है,
कभी-कभी अपने अश्रु और—प्राणों का अर्ध्य भी दिया है।
किंतु, अपनी ध्येय-यात्रा में—हम कभी रुके नहीं हैं।
किसी चुनौती के सम्मुख कभी झुके नहीं हैं।
आज,जब कि राष्ट्र-जीवन की
समस्त निधियाँ,दाँव पर लगी हैं,
और, एक घनीभूत अंधेरा— हमारे जीवन के सारे आलोक को
निगल लेना चाहता है;
हमें ध्येय के लिए
जीने, जूझने और
आवश्यकता पड़ने पर—
मरने के संकल्प को दोहराना है।
आग्नेय परीक्षा की इस घड़ी में—
आइए, अर्जुन की तरह उद्घोष करें :
‘‘न दैन्यं न पलायनम्।’’
- नयी दिल्ली. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2023 के लिए भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में भारत 180 देशों में 93वें स्थान पर है और इसका समग्र स्कोर काफी हद तक अपरिवर्तित रहा है। सूचकांक में विशेषज्ञों और उद्योग क्षेत्र के लोगों के अनुसार 180 देशों और क्षेत्रों को सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार के स्तर पर रखा जाता है। इसमें 0 से 100 तक मानदंड रखा गया है जिसमें 0 अत्यंत भ्रष्ट के लिए और 100 पूरी तरह स्वच्छ छवि के लिए इस्तेमाल किया जाता है। भारत का समग्र स्कोर 2023 में 39 था, वहीं 2022 में यह 40 था। 2022 में भारत का रैंक 85 था।रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘भारत (39) के स्कोर में उतार-चढ़ाव इतना छोटा है कि किसी भी महत्वपूर्ण बदलाव पर कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है। हालांकि, चुनावों से पहले, भारत में नागरिकों के लिए स्थान सिकुड़ता देखा जा रहा है जिसमें एक (दूरसंचार) विधेयक का पारित होना भी शामिल है जो मौलिक अधिकारों के लिए 'गंभीर खतरा' हो सकता है।'' इसमें कहा गया है कि दक्षिण एशिया में पाकिस्तान (133) और श्रीलंका (115) अपने अपने कर्ज के बोझ तले दबे हैं और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘हालांकि, दोनों देशों में मजबूत न्यायिक निगरानी है, जो सरकार को नियंत्रण में रखने में मदद कर रही है। पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने अपने संविधान के अनुच्छेद 19ए के तहत अधिकार का पहले से प्रतिबंधित संस्थानों तक विस्तार करके नागरिकों के सूचना के अधिकार को मजबूत किया है।'' रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश (149) अल्प विकसित देश (एलसीडी) के स्तर से ऊपर उठा है और आर्थिक विकास से वहां गरीबी में लगातार कमी आ रही है और जीवनशैली में सुधार हो रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन (76) ने पिछले दशक में भ्रष्टाचार के लिए 37 लाख से अधिक सार्वजनिक अधिकारियों को दंडित करके अपनी आक्रामक भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई से सुर्खियां बटोरीं। इसमें कहा गया है कि इन मामलों के गहन अध्ययन से पता चला है कि सरकारी अधिकारी अपनी आय बढ़ाने के एक तरीके के रूप में अक्सर भ्रष्टाचार का सहारा लेते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र 2024 में एक बड़े चुनावी वर्ष का सामना कर रहा है, जिसमें बांग्लादेश, भारत, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, सोलोमन द्वीप, दक्षिण कोरिया और ताइवान में चुनाव होंगे। भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (सीपीआई) में कहा गया है कि एक और वर्ष ऐसा होगा जिसमें भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा में कोई सार्थक प्रगति नहीं होगी।
-
नयी दिल्ली. उत्तर पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने एक झपटमार को पीछा करके पकड़ लिया जो उसका मोबाइल फोन कथित तौर पर लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार को ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा से मोटरसाइकिल सवार झपटमार मोबाइल छीनकर भाग रहा था। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने शोर मचाया और झपटमार का पीछा किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घबराहट में झपटमार अपनी मोटरसाइकिल से गिर गया और राहगीरों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार लड़की का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि यह घटना तब घटी जब छात्रा सोमवार अपराह्न करीब पौने तीन बजे ट्यूशन जा रही थी। छात्रा फोन पर बात कर रही थी तभी आरोपी ने उसके हाथ से फोन छीन लिया। - पटना. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई राजग सरकार 10 फरवरी को विश्वासमत हासिल करेगी। संसदीय कार्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि सरकार बजट सत्र के पहले दिन विधानमंडल के दोनों सदनों में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के पारंपरिक संबोधन के बाद विश्वास मत हासिल करेगी। जदयू अध्यक्ष कुमार ने नाटकीय उलटफेर के बाद रविवार को रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी । उन्होंने विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन ने नाता तोड़कर अपने पुराने सहयोगी भाजपा के साथ नई सरकार बनाई जिससे उन्होंने दो साल पहले नाता तोड़ा था। अधिसूचना में कहा गया है कि आगामी सत्र में कुल 12 कार्य दिवस होंगे और राज्य का बजट 12 फरवरी को पेश किया जाएगा। बिहार विधानमंडल के इस सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है क्योंकि राजग के बढ़ते दबाव के बीच राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी ने अभी तक विधानसभा के अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ा है, जिनके खिलाफ भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। ऐसी चर्चा है कि पिछली राजग सरकार की तरह विधानसभा अध्यक्ष का पद भाजपा अपने पास ही रखेगी।सूत्रों ने बताया कि इस पद के लिए भाजपा में जिन नामों पर विचार किया जा रहा है उनमें नंद किशोर यादव और अमरेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल हैं।
- नयी दिल्ली. सरकार आने वाले महीनों में 14 और हवाई अड्डों पर डिजि यात्रा सुविधा शुरू करेगी। साथ ही विदेशी नागरिकों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है। अधिकारियों ने यह बात कही। वर्तमान में, डिजि यात्रा घरेलू यात्रियों के लिए 13 हवाई अड्डों पर उपलब्ध है।नागर विमानन मंत्रालय डिजि यात्रा मंच के जरिये यात्रियों के लिये डिजिटल सुविधा शुरू की है। इसके तहत चेहरे की पहचान प्रौद्योगिकी (एफआरटी) के आधार पर हवाई अड्डों के विभिन्न जांच बिंदुओं पर यात्रियों की संपर्क रहित, निर्बाध आवाजाही प्रदान की जाती है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि अब इस पहल को चेन्नई, भुवनेश्वर और कोयम्बटूर समेत 14 हवाई अड्डों पर पेश करने की योजना है। अन्य हवाई अड्डे डाबोलिम, मोपा गोवा, इंदौर, बागडोगरा, चंडीगढ़, रांची, नागपुर, पटना, रायपुर, श्रीनगर और विशाखापत्तनम हैं। इसके अलावा डिजि यात्रा सुविधा 2025 में 11 और हवाई अड्डों पर शुरू की जाएगी।अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा, सरकार का इरादा ई-पासपोर्ट आधारित नामांकन शुरू करने का है, जिससे विदेशी नागरिकों को डिजि यात्रा सुविधा का लाभ उठाने की भी अनुमति मिलेगी। अधिकारियों ने उपलब्ध आंकड़ों का हवाला देते हुए यह भी कहा कि दिसंबर, 2022 से नवंबर, 2023 की अवधि के दौरान डिजि यात्रा ऐप उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। एक विश्लेषण के अनुसार, ऐप ने प्रवेश द्वार और बोर्डिंग गेट पर यात्रियों के लिए प्रसंस्करण समय को कम करने में भी मदद की है। डिजि यात्रा दिसंबर, 2022 में शुरू की गई थी.
- नयी दिल्ली. महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सरकार ने नियोक्ताओं को पंजीकृत सड़क निर्माण महिला मजदूरों को दो बच्चों तक 26 सप्ताह का सवैतनिक मातृत्व अवकाश देने को कहा है। ईरानी ने कहा कि नियोक्ता दो से अधिक बच्चों और गोद लेने या किसी दूसरी महिला के गर्भ में भ्रूण विकसित करने के लिए अपने अंडाणु का इस्तेमाल करने वाली माताओं (कमीशनिंग मदर) को 12 सप्ताह का सवैतनिक मातृत्व अवकाश दे सकते हैं। ईरानी ने कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी पर एक परामर्श जारी कर यह घोषणा की। श्रम मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इस पर एक संयुक्त परामर्श जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘‘देशभर में महिला निर्माण मजदूरों के लिए मेरे हाथ में जो परामर्श है उसमें उन्हें नियोक्ताओं द्वारा 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश देने का प्रावधान है। यह एक क्रांतिकारी कदम है। यह केवल कागजी कदम नहीं है बल्कि अधिकारी महिलाओं को ऐसी सुविधाएं देने के बारे में सक्रियता से विचार करें।'' बच्चे के जन्म के अलावा इस परामर्श में गर्भपात पर भी ध्यान दिया गया है। इसमें कहा गया है कि अगर निर्माण क्षेत्र में किसी महिला का गर्भपात होता है तो वह गर्भपात वाले दिन से छह सप्ताह के लिए मातृत्व अवकाश के बराबर सवैतनिक अवकाश की हकदार है। ईरानी ने कहा, ‘‘परामर्श के अनुसार, महिला निर्माण मजदूरों का वेतन उन्हें ऑनलाइन माध्यम से दिया जाए ताकि उनके सुपरवाइजर द्वारा उनसे धोखाधड़ी करने की गुंजाइश न हो।'' इस परामर्श में नियोक्ताओं द्वारा रात की पाली के दौरान महिला मजदूरों के लिए सुरक्षित और उनके अनुकूल माहौल देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। साथ ही उन्हें खासतौर से रात के समय घर से लेने और घर छोड़ने की सुविधा देने पर भी जोर दिया गया है।
-
नई दिल्ली। भारत सरकार ने, भारत के राष्ट्रपति की मंजूरी से, संविधान के अनुच्छेद 280(1) के अनुसरण में सोलहवें वित्त आयोग का गठन किया है।
नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अरविंद पनगढ़िया इसके अध्यक्ष होंगे। श्री ऋत्विक रंजनम पांडे को आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। आज जारी अधिसूचना में सोलहवें वित्त आयोग के संदर्भ की विस्तृत शर्तें भी बताई गई हैं। राष्ट्रपति की मंजूरी से निम्नलिखित लोगों को आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।1. श्री अजय नारायण झा, पूर्व सदस्य, 15वां वित्त आयोग एवं पूर्व सचिव, व्यय-पूर्णकालिक सदस्य2. श्रीमती एनी जॉर्ज मैथ्यू, पूर्व विशेष सचिव, व्यय-पूर्णकालिक सदस्य3. डॉ. निरंजन राजाध्यक्ष, कार्यकारी निदेशक, अर्थ ग्लोबल-पूर्णकालिक सदस्य4. डॉ. सौम्य कांति घोष, भारतीय स्टेट बैंक समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार-पूर्णकालिक सदस्यसोलहवां वित्त आयोग निम्नलिखित मामलों पर सिफारिशें करेगा, अर्थात्: -(i) संघ और राज्यों के बीच करों की शुद्ध आय का वितरण, जो संविधान के अध्याय I, भाग XII के तहत उनके बीच विभाजित किया जाना है, या किया जा सकता है और राज्यों के बीच ऐसे संबंधित शेयरों का आवंटन आय;(ii) वे सिद्धांत जो अनुच्छेद 275 के तहत भारत की संचित निधि से राज्यों के राजस्व की सहायता अनुदान और राज्यों को उनके राजस्व की सहायता अनुदान के माध्यम से भुगतान की जाने वाली राशि को नियंत्रित करना चाहिए। उस अनुच्छेद के खंड (1) के प्रावधानों में निर्दिष्ट उद्देश्यों के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए संविधान का; और(iii) राज्य के वित्त आयोग द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर राज्य में पंचायतों और नगर पालिकाओं के संसाधनों के पूरक के लिए राज्य की समेकित निधि को बढ़ाने के लिए आवश्यक उपाय।सोलहवां वित्त आयोग आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 (2005 का 53) के तहत गठित निधियों के संदर्भ में, आपदा प्रबंधन पहल के वित्तपोषण पर वर्तमान व्यवस्था की समीक्षा कर सकता है और उस पर उचित सिफारिशें कर सकता है। सोलहवें वित्त आयोग से अनुरोध किया गया है कि वह 1 अप्रैल, 2026 से शुरू होने वाली पांच साल की अवधि को कवर करते हुए अपनी रिपोर्ट 31 अक्टूबर , 2025 तक उपलब्ध कराए । -
नई दिल्ली। केरल में स्थानीय भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या मामले में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और इसकी राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के 15 सदस्यों को कल मौत की सजा सुनाई गई।
मावेलिक्कारा की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वी जी श्रीदेवी ने पाया कि इन 15 दोषियों में से आठ भारतीय जनता पार्टी नेता के घर में घुसे जबकि चार गार्ड के रूप में घर के बाहर खड़े थे और तीन साजिश में शामिल थे।19 दिसंबर 2021 को भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव रंजीत श्रीनिवासन की अलप्पुझा शहर के वेल्लाकिनार स्थित उनके घर पर उनकी पत्नी, मां और बेटी के सामने धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। -
नई दिल्ली। संस्कृति मंत्रालय ने घोषण की है कि भारत वर्ष 2024-25 दौर के लिए यूनेस्को विश्व विरासत सूची में 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप' को नामांकित कर रहा है। इस नामांकन में कुल 12 घटक शामिल हैं। सुवर्णदुर्ग किला ऐतिहासिक 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप' का एक हिस्सा है।
संस्कृति मंत्रालय ने अपने आधिकारिक वक्तव्य में कहा कि 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप' मराठा शासकों द्वारा परिकल्पित असाधारण किलेबंदी और सैन्य प्रणाली का प्रतिनिधित्व करता है, जो भारत के जीवंत इतिहास को प्रदर्शित करता है। इस नामांकन के बारह घटक हैं - महाराष्ट्र में सालहेर किला, शिवनेरी किला, लोहागढ़, खंडेरी किला, रायगढ़, राजगढ़, प्रतापगढ़, सुवर्णदुर्ग, पन्हाला किला, विजय दुर्ग और सिंधुदुर्ग, और तमिलनाडु में जिंजी किला।मंत्रालय ने बताया कि ये बारह घटक प्राचीन भारत में मराठा शासन की रणनीतिक सैन्य शक्तियों को दर्शाते हैं। ये सभी किलें 17वीं और 19वीं शताब्दी के बीच विकसित हुए और ये सभी मराठा शासकों की असाधारण किलेबंदी और सैन्य प्रणाली के प्रतीक हैं। महाराष्ट्र में 390 से अधिक किले हैं, जिनमें से केवल 12 किले भारत के 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप' के अंतर्गत चुने गए हैं, और इनमें से आठ किले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित हैं। -
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में व्यापक वर्षा और बर्फबारी की अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कहा कि ये स्थिति आज जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मौजूद रहेगी और अगले 5 दिनों तक जारी रहेंगी।
दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज वर्षा के साथ-साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज और ठंडी हवाओं का अनुमान व्यक्त किया गया है।अगले 6 दिनों तक पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में बारिश की भी संभावना है। साथ ही अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में ओलावृष्टि हो सकती है। आज सुबह पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा के कुछ हिस्सों में घना और कहीं बहुत घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 2 दिन में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। अगले 4 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में शीतलहर की उम्मीद नहीं है। -
नयी दिल्ली. रेलवे बोर्ड के पूर्व प्रमुख अनिल कुमार लाहोटी को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। ट्राई में शीर्ष पद करीब चार महीने से खाली है। पूर्व चेयरमैन पी.डी. वाघेला का कार्यकाल चार महीने पहले समाप्त हो गया था। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, ‘‘ मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार लाहोटी को ट्राई के चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए या उनके 65 वर्ष के होने तक या अगले आदेश वह तक इस पद पर बने रहेंगे, जो भी इसमें से पहले हो।'' इस बीच उद्योग जगत ने नए ट्राई प्रमुख की नियुक्ति का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि यह भारत के गतिशील दूरसंचार क्षेत्र के विकास तथा उन्नति का दौर लाएगा। उद्योग संगठन सीओएआई के महानिदेशक एस. पी. कोचर ने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि भारत के गतिशील दूरसंचार क्षेत्र की वृद्धि तथा उन्नति को नई गति मिलेगी और उनके समृद्ध अनुभव तथा मार्गदर्शन से गहरा लाभ होगा।
-
नयी दिल्ली. योग गुरु रामदेव की आदमकद मोम की प्रतिमा का मंगलवार को दिल्ली में मैडम तुसाद न्यूयॉर्क में अनावरण किया गया। इस अवसर पर स्वामी रामदेव स्वयं भी उपस्थित रहें और उन्होंने कुछ 'आसन' भी किए।
मर्लिन एंटरटेनमेंट्स ने एक बयान में कहा कि प्रशंसकों के लिए मोम की प्रतिमा उपलब्ध होगी।
उसने कहा,''मोम की प्रतिमा का अनावरण दर्शकों के लिए एक उपहार और योगी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन है जो लाखों लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।'' मैडम तुसाद न्यूयॉर्क के प्रवक्ता टियागो मोगोडोरो ने कहा कि स्वामी रामदेव की प्रतिमा "आध्यात्मिक ज्ञान और स्वास्थ्य के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण का प्रतिनिधित्व करता है जिसके कारण दुनिया भर में उन्हें प्रशंसा और सम्मान मिलता है।" बयान में उनके हवाले से कहा गया, "हम योग और स्वास्थ्य चर्या में उनके योगदान का सम्मान करते हुए बहुत गर्व महसूस करते हैं। (हम) यह आशा करते हुए कि उनकी उपस्थिति हमारे दर्शकों को आत्म-सुधार और समग्र स्वास्थ्य चर्या को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी। -
रांची. झारखंड के गोड्डा जिले में एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने ‘प्रेम प्रसंग' को लेकर अपने दो सहकर्मियों की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मारकर बुरी तरह घायल कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना रांची से करीब 300 किलोमीटर दूर पोरइयाहाट के चतरा अपग्रेडेड स्कूल में पूर्वाह्न करीब 11 बजे घटी। गोड्डा के पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने बताया, ‘‘दो शिक्षकों के शव स्कूल के एक कमरे में खून से लथपथ मिले जिनमें एक महिला थी। वहीं आरोपी शिक्षक भी गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो वे वहां पहुंचे और कमरे को अंदर से बंद पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मीणा ने कहा, ‘‘पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ दिया लेकिन तब तक दोनों शिक्षकों की मौत हो चुकी थी जिनके सिर में गोली लगी थी। आरोपी शिक्षक ने अपने सिर के दाईं ओर गोली मारकर खुदकुशी की कोशिश की।'' अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथमदृष्टया, यह प्रेम प्रसंग का मामला लगता है। ग्रामीणों और विद्यार्थियों के अनुसार दोनों पुरुष शिक्षकों के कथित रूप से महिला शिक्षक से प्रेम संबंध थे।'' एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान पोरइयाहाट निवासी सुजाता मिश्रा (35) और उत्तर प्रदेश के चंदौली के निवासी आदर्श सिंह (40) के रूप में की गई है, वहीं घायल आरोपी शिक्षक की पहचान पोरइयाहाट मेन बाजार निवासी रवि रंजन (42) के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक ने सिंह पर तीन गोलियां चलाईं और सुजाता मिश्रा पर एक गोली चलाई।
मीणा ने बताया कि मौके से दो देसी तमंचे बरामद किए गए हैं लेकिन गोली चलाने में इनमें से एक का ही इस्तेमाल किया गया। घायल आरोपी शिक्षक को गंभीर हालत में गोड्डा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। -
बालेश्वर. ओडिशा के बालेश्वर जिले में मंगलवार को बस चला रहे एक चालक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। लेकिन उसने अपनी मौत से पहले बस को समय रहते रोक दिया और इस तरह 60 से अधिक यात्रियों की जान बचा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह घटना बालेश्वर जिले के पातापुर छक में तड़के हुई।
प्राथमिक सूचना का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल से पर्यटकों को लेकर यह बस बालेश्वर जिले के पंचलिंगेश्वर मंदिर जा रही थी। उसी बीच उसके चालक को दिल का दौरा पड़ा। उसने बताया कि जैसे ही चालक को दर्द महसूस हुआ, उसने बस सड़क किनारे खड़ी कर दी और वह बेहोश हो गया।
पुलिस के मुताबिक चालक शेख अख्तर की इस हालत से घबराये यात्रियों ने स्थानीय पुलिस को बुलाया जो उन्हें नजदीकी नीलगिरि उपसंभागीय अस्पताल ले गयी।वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे पूर्व, अमित दास नामक एक यात्री ने बताया कि चालक की अचानक तबीयत खराब हो गयी और उन्होंने बस रोक दी। अमित के अनुसार बस को सड़क के किनारे खड़ी करने के तुरंत बाद चालक बेहोश हो गया। स्थानीय लोग और पुलिस उन्हें अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यात्रियों एवं स्थानीय लोगों ने चालक की सूझबूझ की प्रशंसा की। -
नई दिल्ली। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक के दौरान भारत में पहली बार हिम तेंदुए की जनसंख्या आकलन जारी किया। भारत में हिम तेंदुओं की स्थिति पर अपनी तरह का पहला वैज्ञानिक अभ्यास है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 718 हिम तेंदुए मौजूद हैं, जिनमें सबसे अधिक 477 लद्दाख में हैं, इसके बाद उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और जम्मू-कश्मीर हैं।
-
नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र कल से शुरू होगा। सत्र की शुरुआत संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन से होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन गुरुवार को को अंतरिम बजट पेश करेंगी। यह सत्र अगले महीने की 9 तारीख तक चलेगा।
इस बीच, सत्र से पहले, सरकार ने दोनों सदनों के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार नियमानुसार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने विपक्षी दलों से दोनों सदनों में कामकाज के सुचारू संचालन के लिए सरकार से सहयोग करने और तख्तियां नहीं लाने का आग्रह किया।श्री जोशी ने कहा कि सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा के पीठासीन अधिकारियों से संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान निलंबित किए गए सांसदों का निलंबन रद्द करने का अनुरोध किया है। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि उन्होंने बैठक के दौरान संघीय ढांचे पर कथित हमले से जुड़े मुद्दे उठाए। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और कई विपक्षी दल आगामी सत्र के दौरान देश में बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ते कर्ज का मुद्दा उठाएंगे।केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल और अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और के सुरेश, तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और सुखेंदु शेखर रे, जनता दल यूनाइटेड नेता राम नाथ ठाकुर, डीएमके नेता टीआर बालू, मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी नेता पीआर नटराजन तथा शिवसेना नेता राहुल शेवाले बैठक में शामिल हुए। - नयी दिल्ली। भारत की 41 प्रतिशत आबादी अब भी खाना पकाने के ईंधन के तौर पर लकड़ी, गाय के गोबर से बने उपले या अन्य जैव ईंधन का इस्तेमाल करती है और इससे हर साल कुल मिलाकर पर्यावरण में 34 करोड़ टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन होता है, जो भारत के ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का तकरीबन 13 फीसदी है। एक नयी रिपोर्ट में यह कहा गया है। स्वतंत्र विचारक समूह (थिंक टैंक) विज्ञान व पर्यावरण केंद्र (सीएसई) की रिपोर्ट ‘‘भारत का ई-कुकिंग की ओर परिवर्तन'' में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से भारत में एलपीजी गैस तक पहुंच के विस्तार में तेजी आयी लेकिन इससे यह सुनिश्चित नहीं हुआ कि लाभार्थी घरों में खाना पकाने में स्वच्छ ईंधन का इस्तेमाल ही जारी रहे। दुनिया की करीब एक तिहाई आबादी (जिसमें भारत के 50 करोड़ लोग शामिल हैं) के पास अब भी खाना पकाने के स्वच्छ ईंधन तक पहुंच नहीं है। इससे अर्थव्यवस्था, जन स्वास्थ्य और पर्यावरण को बेहिसाब नुकसान पहुंचता है।रिपोर्ट में पूर्व में किए गए अनुसंधान के हवाले से कहा गया है कि अनुमानित रूप से हर साल किसी बंद जगह के भीतर या घरों में वायु प्रदूषण के कारण दुनियाभर में 30 लाख लोगों (जिसमें भारत के छह लाख लोग शामिल हैं) की समय से पहले मौत हो जाती है। इनमें से ज्यादातर मौत खाना पकाने में लकड़ी के इस्तेमाल के कारण होती है। इसमें कहा गया है कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय यह दावा करता है कि देश में घरों तक एलपीजी ‘कवरेज' 99.8 फीसदी है जबकि 2019-21 में किए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण से पता चलता है कि 41 प्रतिशत आबादी अब भी खाना पकाने में जैव ईंधन का इस्तेमाल करती है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘सीएसई की अपनी गणना से पता चला है कि यह 41 प्रतिशत की आबादी जब लकड़ी, उपले या अन्य जैव ईंधन का इस्तेमाल कर खाना पकाती है तो हर साल पर्यावरण में करीब 34 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन करती है जो भारत के राष्ट्रीय हरित गैस उत्सर्जन का करीब 13 फीसदी है।'' प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मई 2016 में शुरू की गयी थी और मार्च 2023 के अंत तक भारत में 10 करोड़ से अधिक घरों को एलपीजी सिलेंडर प्राप्त हुए थे। सीएसई ने कहा कि इस योजना के तहत जिन घरों को नए एलपीजी सिलेंडर मिले, उनमें से 50 फीसदी से अधिक घरों ने एक बार भी इसे दोबारा नहीं भरवाया। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ऐसा सिलेंडर भरवाने की ऊंची कीमत, सांस्कृतिक या व्यावहारिक मान्यताओं और लाभार्थियों के इलाके में एलपीजी सिलेंडर वितरण नेटवर्क की कमी के कारण हुआ।------
- नयी दिल्ली। आईपी विश्वविद्यालय एक फरवरी से 31 मार्च तक सभी पाठ्यक्रमों/ कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा। विश्वविद्यालय ने एक एक आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी। विश्वविद्याल ने अगले अकादमिक सत्र 2024-25 के वास्ते स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचएडी कार्यक्रमों के लिए तीन अलग-अलग प्रवेश पुस्तिका जारी की। कुलपति महेश वर्मा ने मीडिया से कहा, ‘‘ विश्वविद्यालय के पुराने कार्यक्रमों के वास्ते ऑनलाइन आवेदन पोर्टल एक फरवरी को खुलेगा जबकि नये कार्यक्रमों के लिए यह सात फरवरी से शुरू किया जाएगा।'' उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने शिक्षण के दायरे का विस्तार करते हुए दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षण केंद्र की भी स्थापना की है। वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय ने पीएचडी में प्रवेश के लिए अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के वास्ते भी द्वार खोल दिये हैं। विश्वविद्यालय ने अपने सभी पाठ्यक्रमों के वास्ते एनईपी अपनायी है और विद्यार्थियों को विभिन्न प्रवेश/निकास का लाभ मिलेगा। वर्मा ने कहा, ‘‘ विश्वविद्यालय लड़कियों एवं खेलकूद के लिए पृथक आरक्षण शुरू करने की भी योजना बना रहा है।''
- चिरांग (असम),। असम में रहने वाले 61 वर्षीय आदिवासी किसान सरबेश्वर बासुमतारी का एक दिहाड़ी मजदूर से पद्मश्री जीतने तक का सफर मुश्किलों और बेहद उतार-चढ़ाव वाला रहा। पद्मश्री देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जिसके लिए बासुमतारी को नामित किया गया है।चिरांग जिले के दूर-दराज में स्थित पनबारी गांव में रहने वाले बासुमतारी मिश्रित एकीकृत खेती में सभी के लिए एक प्रेरणास्त्रोत के रूप में उभरे हैं। एकीकृत खेती का मतलब एक ही खेत में सभी प्रकार की खेती से है, जिसमें फलों व सब्जियों की खेती, मुर्गीपालन और दूसरी चीजों की खेती की जाती है। बोडो समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बासुमतारी को 'चिरांग का कृषि चिराग' नाम से भी जाना जाता है।बासुमतारी ने कहा, ''गरीबी रेखा से नीचे के एक परिवार का सदस्य होने के नाते मैंने केवल प्राथमिक स्तर तक ही पढ़ाई की और उच्च शिक्षा की कमी की वजह से कृषि क्षेत्र में मुझे अपने अपने सफर के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ा।'' उन्होंने कहा, ''उस दौरान मुझे बोडोलैंड क्षेत्र में उग्रवाद की समस्याओं के साथ-साथ भारी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा।'' बासुमतारी ने कहा, ''जिन बाधाओं को मुझे पार करना था उसमें कृषि में निवेश के लिए पर्याप्त धन की कमी, उचित सुविधाओं की कमी और वैज्ञानिक तरीकों के ज्ञान की कमी शामिल थी क्योंकि चिरांग एक पिछड़ा क्षेत्र था।'' इच्छाशक्ति, ध्यान केंद्रित करने और कड़ी मेहनत से उन्होंने इन चुनौतियों पर काबू पा लिया। पद्मश्री के लिए नामित किसान ने कहा कि जिला और राज्य स्तर पर अधिकारियों के निरंतर समर्थन और सहयोग से उन्हें अपने कृषि कार्य में मदद मिली। उन्होंने कहा, ''वर्ष 1995 से मैंने बेरोजगार युवाओं को कृषि में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। मैंने उनकी रुचि बढ़ाने के लिए उदाहरण पेश करने की कोशिश की।'' बासुमतारी ने कहा, ''यह पुरस्कार जीतना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। यह अभी भी मेरे लिए एक सपना है। अब मेरी इच्छा युवा पीढ़ी को कृषि, नर्सरी या बागवानी क्षेत्र से जुड़ने के लिए प्रेरित करने की है।'' बासुमतारी ने कहा कि अगर लोग मन लगाकर और दृढ़ संकल्प के साथ किसी काम पर लगे रहें तो सफलता जरूर मिलेगी। बासुमतारी को वर्ष 2022-23 के लिए असम सरकार के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'असम गौरव' से भी सम्मानित किया गया था।













.jpg)
.jpg)







.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
