- Home
- देश
- हैदराबाद. टीका निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि कंपनी को कोविड-19 टीके का उत्पादन करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से एमआरएनए प्रौद्योगिकी हासिल करने के वास्ते चुना गया है। बीई लिमिटेड द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीका उत्पाद विकास पर परामर्श समिति (एसीपीडीवी)ने कंपनी को भारत के कई प्रस्तावों पर विचार करने के बाद एमआरएनए (राइबोन्यूक्लिक एसिड) प्रौद्योगिकी हस्तांतरित करने के लिए चुना है। बीई लिमिटेड की प्रबंध निदेशक महिमा दात्ला ने कहा, ‘‘बीई पिछले साल से एमआरएनए प्रौद्योगिकी पर निवेश कर रही है। यह नयी प्रौद्योगिकी निश्चित तौर पर भविष्य में और टीके का विकास व उत्पादन करने के हमारे संकल्प को मजबूत करेगी। डब्ल्यूएचओ के साथ हमारी साझेदारी अगली पीढ़ी के एमआरएनए टीके विकसित करने की हमारी क्षमता को बढ़ाएगी और पूरे विश्व में टीके की उपलब्धता का विस्तार होगा।'' डब्ल्यूएचओ और उसके साझेदार एमआरएनए टीके का यथाशीाघ्र उत्पादन शुरू करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण तथा सहयोग देने के सिलसिले में एक रूपरेखा बनाने के वास्ते भारत सरकार तथा बायोलॉजिकल ई के साथ जल्द ही काम शुरू करेंगे।
- जयपुर. राजस्थान में पाली जिले के सायरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कार असंतुलित होकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में आग लग जाने से जोधपुर के 'मेहरानगढ़ म्यूजिम ट्रस्ट' के निदेशक की जलकर मौत हो गई। थानाधिकारी उम्मेदी लाल ने बताया कि जोधपुर के मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणी सिंह जसोल (49) सोमवार सुबह कार से रूपम माता मंदिर के दर्शन के लिये जा रहे थे। लाल ने बताया कि रणकपुर घाट सेक्शन में उनकी कार असंतुलित होकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि गिरने के बाद कार में आग लग गई और कार में सवार जसोल की जलकर मौत हो गई। थानाधिकारी ने बताया कि कार को जसोल स्वयं चला रहे थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
- नयी दिल्ली. पुरातत्वविदों और शोधकर्ताओं की एक टीम ने असम में बलुआ पत्थर से बने 65 विशालकाय एवं रहस्यमयी घड़ों का पता लगाया है, जिनका इस्तेमाल संभवत: प्राचीनकाल में शवों को दफनाने के लिए किया जाता था। मेघालय के नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी के तिलोक ठाकुरिया और असम की गुवाहाटी यूनिवर्सिटी के उत्तम बथारी के नेतृत्व में एक टीम ने बलुआ पत्थर से बने इन विशालकाय घड़ों का पता लगाया है। ‘‘जर्नल ऑफ एशियन आर्कियोलॉजी'' में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, कुछ घड़े लंबे और बेलनाकार हैं, जबकि अन्य आंशिक रूप से या पूरी तरह से जमीन में दबे हुए हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक इसी तरह के करीब तीन मीटर लंबे और दो मीटर चौड़ाई वाले घड़े लाओस और इंडोनेशिया में भी मिले थे। द ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (एएनयू) के पीएचडी छात्र निकोलस स्कोपल ने कहा, ‘‘हम अभी भी नहीं जानते हैं कि यह विशाल घड़े किसने बनाए और वे कहां रहते थे। यह सब एक रहस्य है।'' शोधकर्ताओं ने कहा कि इन विशाल घड़ों का उपयोग किसलिए किया जाता था, यह अभी भी एक रहस्य है, हालांकि यह संभावना है कि इन घड़ों का इस्तेमाल शवों को दफनाने के लिए किया जाता था।
- मुंबई . महाराष्ट्र में नासिक के नजदीक लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर पवन एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद क्षतिग्रस्त रेल मार्ग ठीक कर लिया गया है और 23 घंटे से भी अधिक समय बाद सोमवार दोपहर को सेवाएं बहाल हो गयी हैं। मध्य रेलवे (सीआर) ने यह जानकारी दी। मध्य रेलवे को पटरियों के बुरी तरह प्रभावित 300 मीटर के खंड से पटरी से उतरी बोगियों को हटाने के लिए 23 घंटे से भी अधिक का वक्त लगा। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में नासिक के नजदीक लहाविट और देवलाली स्टेशन के बीच रविवार को दोपहर करीब तीन बजकर 10 मिनट पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस- जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए थे। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, ‘‘प्रभावित मार्ग को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है और घटनास्थल से मरम्मत के काम में लगे वाहन हटा दिए गए हैं। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (11055) ठीक किए गए रेल मार्ग से गुजरने वाली पहली ट्रेन थी।'' इससे पहले सुतार ने बताया था कि क्षतिग्रस्त मार्ग की तेजी से मरम्मत करने के लिए घटनास्थल पर चार जेसीबी मशीनें और 500 कर्मियों को तैनात किया गया। क्षतिग्रस्त रेल मार्ग पर समानांतर दिशाओं में ट्रेन की आवाजाही शुरू हो गई है। मध्य रेलवे के अनुसार, लखनऊ जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के बाद मुंबई से नासिक हो कर गुजरने वाली सभी ट्रेनों को उनके नियमित मार्ग पर चलाया जा रहा है और सोमवार सुबह से उनके मार्ग में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। मध्य रेलवे ने पटरी से उतरी 12 बोगियों में से दो को फिर से ट्रेन से जोड़ दिया है जबकि बाकी की 10 बोगियों को हटा दिया गया है। इनमें से आठ बोगियों को यात्रियों के साथ नासिक ले जाया गया। इन बोगियों को नुकसान नहीं पहुंचा था।
-
नई दिल्ली। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आज लोकसभा में बताया कि सरकार ने कोविड से संबंधित दवाओं और उपकरणों पर जी एस टी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। स्वास्थ्य बीमा कवरेज बढाने के विषय पर श्री चौधरी ने कहा कि सरकार ने आयुष्मान भारत के तहत विभिन्न बीमा योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने बताया कि इस में 66 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार वहन करती है। श्री चौधरी ने कहा कि जीएसटी की दरें तथा सभी सेवाओं पर छूट जीएसटी परिषद द्वारा निर्धारित की जाती हैं।
- श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश), चार अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत की। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने की अपील की। स्कूली शिक्षा के प्रति बच्चों और अभिभावकों को जागरुक बनाने के लिए योगी ने यूपी के श्रावस्ती जनपद से इस प्रदेशव्यापी अभियान की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने पूरे प्रदेश में इस अभियान को व्यापक तौर पर चलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण बच्चे शैक्षणिक स्तर पर दो साल काफी पीछे रहे, जिसे गति देने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने कहा, "हमें बुनियादी शिक्षा पर विशेष जोर देना होगा। ऐसा संभव है कि कोरोनाकाल में घर से पढ़ाई करने वाले बच्चे स्कूल लौटने में आलस्य महसूस कर रहे हों। लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा छूटे नहीं। सभी को स्कूलों में दाखिला दिया जाना चाहिए।" योगी ने कहा, "2017 में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 1.34 करोड़ छात्र पंजीकृत थे, लेकिन स्थिति बेहद अराजक थी। बच्चों और शिक्षकों के स्कूल आने-जाने का कोई समय नहीं था। स्कूलों में शौचालय नहीं थे, मध्याह्न भोजन की व्यवस्था नहीं थी।" उन्होंने कहा कि 2019 तक राज्य की भाजपा सरकार के प्रयासों से स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़कर 1.80 करोड़ हो गई और उन्हें मुफ्त किताबें, यूनिफॉर्म, जूते, मोजे और स्वेटर प्रदान किए जाने लगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों सहित सभी से खुद को ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ से जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये लोग प्राथमिक विद्यालयों को अपनाएं, ताकि वहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
- नयी दिल्ली । शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को लोकसभा को बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को उसके तहत आने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालयों से पिछले पांच वर्ष के दौरान छात्रों की आत्महत्या के 24 मामलों की जानकारी मिली है। लोकसभा में दानिश अली के प्रश्न के लिखित उत्तर में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह जानकारी दी। अली ने पिछले पांच वर्षों में छात्रों की आत्महत्या की घटनाओं तथा उत्तर प्रदेश के तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में ऐसे मामलों के बारे में जानकारी मांगी थी। प्रधान ने बताया, ‘‘ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सूचित किया है कि उसके दायरे में आने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने वर्ष 2017 से 2022 तक छात्रों की आत्महत्या के 24 मामलों की जानकारी दी है।’’ उन्होंने बताया कि छात्रों द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का रिकॉर्ड नहीं रखा जाता है।शिक्षा मंत्री ने कहा कि यूजीसी ने आगे सूचित किया है कि तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद द्वारा नवंबर 2018 और अक्तूबर 2021 में छात्र आत्महत्या के दो मामलों के बारे में सूचना दी गई है। उक्त विश्वविद्यालय राज्य के निजी विश्वविद्यालय हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और यूजीसी ने छात्रों के उत्पीड़न और भेदभाव की घटनाओं को रोकने के लिए अनेक पहल की हैं।प्रधान ने कहा कि छात्रों के हितों की रक्षा के लिये ‘यूजीसी (छात्रों की शिकायत निवारण) विनियम 2019’ तैयार किये गए हैं। यूजीसी ने उच्च संस्थानों में रैगिंग की आशंका को रोकने के लिये यूजीसी विनियम 2009 भी अधिसूचित किए हैं और इसके कठोर अनुपालन के लिये परिपत्र जारी किए गए हैं। मंत्री ने बताया कि इसके अतिरिक्त मंत्रालय ने शैक्षणिक तनाव को कम करने हेतु छात्रों के लिये सहायक पठन-पाठन, क्षेत्रीय भाषाओं में तकनीकी शिक्षा की शुरूआत जैसे कदम उठाए हैं। इसके साथ छात्रों को मनोवैज्ञानिक सहयोग प्रदान करने के लिये मनोदर्पण कार्यक्रम शुरू किये गए हैं।
- चतरा (झारखंड)। झारखंड के चतरा में मानवीय रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक घटना में घरेलू विवाद के बाद मायके गई पत्नी को मनाने पहुंचे युवक की कथित तौर पर उसकी पत्नी समेत ससुरालवालों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि घरेलू विवाद का सुलह करके पत्नी को घर लाने अपनी ससुराल पहुंचे युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने बताया कि ससुराल आए व्यक्ति की पत्नी व अन्य ससुरालवालों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि यह घटना चतरा जिले के घोर नक्सल प्रभावित कुंदा थाना क्षेत्र के सोहरलाट गांव की है। घटना की सूचना पाकर रविवार को गांव पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृत युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि कुंदा थाना क्षेत्र का बुटकुइया गांव निवासी 35 वर्षीय खेहाली गंझू दो दिन पूर्व अपने ससुराल सोहरलाट गांव गया था। जहां पूर्व के विवाद को लेकर पत्नी के साथ उसका पुन: विवाद हो गया। जिसके बाद झगड़े से नाराज उसके पत्नी व अन्य ससुराल वालों ने मिलकर उसकी लाठियों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि खेहाली की पत्नी का दूसरे शख्स से अवैध सम्बंध था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होता था। इस बात को लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई थी। जिसमें पत्नी ने अपनी गलती भी स्वीकार की थी। पुलिस ने मामले में मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302/328/201/34 के तहत सभी आरोपियों मृतक की पत्नी रमिया देवी, ससुर उदय गंझू, फजेती गंझू, बालो गंझू, राजेंद्र गंझू व फतेहिया देवी के खिलाफ कांड संख्या 14/22 दर्ज किया है। थाना प्रभारी परमानन्द मेहरा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये हैं।
- लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गोरखपुर में एक व्यापारी की हत्या के आरोपी निलंबित पुलिस निरीक्षक की अवैध इमारत रविवार को बुलडोजर से गिरा दिया। गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष सितंबर माह में एक होटल में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस निरीक्षक जगत नारायण सिंह आरोपी है। इस मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। एलडीए के अधिकारी के मुताबिक लखनऊ के चिनहट इलाके में जगत नारायण सिंह ने अवैध रूप से एक इमारत बनाई थी। एलडीए (जोन-एक) के क्षेत्रीय अधिकारी अमित राठौर ने बताया कि जगत नारायण सिंह के नाम पर एक तीन मंजिली अवैध इमारत बिना मानचित्र स्वीकृत कराये बनाई गई थी, जिसे बुलडोजर से गिराया गया। उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई। राठौर ने कहा कि यह कार्रवाई लखनऊ को अवैध इमारतों से मुक्त करने के लिए चलाये जा रहे अभियान का एक हिस्सा है।आरोपी जगत नारायण सिंह, मनीष गुप्ता की हत्या के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था। बाद में पिछले वर्ष ही अक्टूबर माह में आरोपी जगत नारायण को गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मनीष गुप्ता की हत्या के बाद विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चौतरफा घेराबंदी शुरू कर दी थी।
- गाजियाबाद (उप्र)। गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम कॉलोनी के बी ब्लॉक स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 23 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने रविवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल एवं इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के बाद मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने शनिवार को दिल्ली के निवासी शोएब नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके पास से 40 हजार रुपये बरामद किए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को अपने अन्य साथियों के बारे में बताया और फिर मुठभेड़ के बाद शनिवार देर रात आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में आरोपी मुकेश के दोनों पैरों में गोली लग गई, जबकि एक पुलिस उपनिरीक्षक भी घायल हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लूटी गई राशि से 10 लाख रुपये नकद, एक देसी पिस्तौल (32 बोर) और दो अनुपयोगी कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक राजा ने कहा कि अंधेरे का फायदा उठाकर दो आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए एक अन्य आरोपी आसिफ ने 31 मार्च को एक पुराने आपराधिक मामले में एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। उल्लेखनीय है कि 28 मार्च को मसूरी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम कॉलोनी के बी ब्लॉक स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बाइक सवार तीन लुटेरों ने 23 लाख रुपये लूट लिये।
- नयी दिल्ली। मुंबई की पत्रकार आरिफा जौहरी को रविवार को प्रतिष्ठित चमेली देवी जैन - उत्कृष्ट महिला मीडियाकर्मी 2021 पुरस्कार के लिए चुना गया। वर्ष 1982 से दिए जा रहे वार्षिक चमेली देवी जैन पुरस्कार भारत में उन महिला मीडियाकर्मियों के लिए एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिन्होंने सामाजिक विकास, राजनीति, समानता, लैंगिक न्याय, स्वास्थ्य, युद्ध एवं संघर्ष और उपभोक्ता मूल्यों जैसे विषयों पर रिपोर्टिंग की है। मीडिया फाउंडेशन ने मुंबई में ‘स्क्रॉल डॉट इन' की पत्रकार जौहरी को पुरस्कार के विजेता के रूप में घोषित किया, जिसे सोमवार को यहां इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में प्रदान किया जाएगा। विजेता का फैसला तीन सदस्यीय चयन मंडल ने किया, जिसमें ‘द इंडियन एक्सप्रेस' की निरुपमा सुब्रमण्यम, लेखिका गीता हरिहरन और ‘सत्य हिंदी' से आशुतोष शामिल थे। उन्होंने जौहरी के काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी रिपोर्टिंग में सूक्ष्म रिपोर्ताज, मानवतावाद और संवेदना का संयोजन है, जो पत्रकारिता में उच्च उत्कृष्टता को दर्शाते हैं। मीडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष हरीश खरे ने कहा कि जौहरी की जमीनी स्तर की रिपोर्ताज निष्पक्षता और न्याय की मांग करने में समाज की मदद के लिए पत्रकार के विशेषाधिकार के इस्तेमाल का उत्कृष्ट उदाहरण है। पूरे भारत से प्रिंट, डिजिटल, ब्रॉडकास्ट मीडिया के लगभग 50 पत्रकारों ने पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां भेजी थीं। इस पुरस्कार का नाम स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक चमेली देवी जैन के नाम पर रखा गया है, जो स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जेल गई थीं।
- पुणे . महाराष्ट्र में पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में पिंपरी चिंचवाड़ औद्योगिक टाउनशिप से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कालेवाड़ी इलाके में एक मकान पर छापा मारा, जहां आरोपी शनिवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच पर सट्टा लगा रहे थे। अधिकारी ने कहा, "तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, वहीं पुलिस ने एक अन्य आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।" यह मैच गहुंजे गांव में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में खेला जा रहा था। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से 27.25 लाख रुपये की नकदी, आठ मोबाइल फोन और अन्य सामग्री जब्त की गई है।-
- उत्तरकाशी (उत्तराखंड. ) गढवाल हिमालय की ऊंची पहाडियों पर स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर्व पर तीन मई को पूर्वाह्न सवा ग्यारह बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। चैत्र नवरात्र के मौके पर तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाने का शुभ मुहूर्त निकाला।गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि मां गंगा को समर्पित मंदिर के कपाट अक्षय तृतीया पर अभिजीत मुहूर्त में पूर्वाह्न 11:15 पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जायेंगे। कपाट खुलने के बाद आगामी छह माह तक श्रद्धालु गंगोत्री धाम में ही मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे।सेमवाल ने बताया कि दो मई को मां गंगा अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा गांव से डोली में सवार होकर दोपहर 12:15 पर गंगोत्री धाम के लिए रवाना होंगी। डोली अगले दिन गंगोत्री पहुंचेगी। इसके अलावा, अक्षय तृतीया पर ही खोले जाने वाले एक अन्य धाम यमुनोत्री के कपाट खुलने का मुहूर्त सात अप्रैल को यमुना जयंती पर यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहितों द्वारा तय किया जाएगा। गंगोत्री और यमुनोत्री सहित गढवाल हिमालय के चारों धामों के कपाट सर्दियों में भारी बर्फवारी की चपेट में रहने के कारण अक्टूबर—नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं, और अगले साल अप्रैल—मई में दोबारा खोल दिए जाते हैं। दो अन्य धामों, बदरीनाथ और केदारनाथ के कपाट खोले जाने की तिथि भी तय हो चुकी है। केदारनाथ के कपाट छह मई को और बदरीनाथ के कपाट आठ मई को खोले जाएंगे ।
- प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश). प्रतापगढ़ जिले के थाना कोंहडौर के निकट खास कस्बे में पटाखों और गैस सिलेंडर में विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई और छह झुलस गये। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह हादसा शनिवार की रात का है। पुलिस के अनुसार आतिशबाज के घर में टाइल्स लगाने के दौरान कटर मशीन की चिंगारी से पटाखों में लगी आग से गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया और दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग झुलस गये। कोहंडौर के थाना प्रभारी निरीक्षक बच्चे लाल ने बताया कि आतिशबाज अशफाक के घर टाइल्स लगाने का काम हो रहा था, तभी कटर मशीन से निकली चिंगारी से पटाखों में आग लगी और इसके बाद गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि इससे शकील (48) और संदीप पटवा (24) की मौत हो गई, जबकि सगीर (48), शाजिया बानो (18), राजेश (30), नजमा बानो (38), शहनाज (30) और जिया (पांच) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि घायलों को प्रतापगढ़ के मेडिकल कालेज में प्राथमिक उपचार करने के बाद एसआरएन, प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।-file photo
- मुंबई/बीड. महाराष्ट्र में बीड जिले के कावड़ गांव में सेल्फी लेने के दौरान एक नवविवाहित दंपति और उनके दोस्त की नदी में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान ताहा शेख (20) उनके पति सिद्दीकी पठान शेख (22) और दंपति के दोस्त शहाब के रूप में हुई है। तीनों के शवों को शनिवार को नदी से बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि तीनों जालना जिले के अम्बाद तहसील के दकलगाव वाडी गांव के रहने वाले थे। वडवानी पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक (एपीआई) आनंद कांगुरे ने बताया कि तीनों कवाडगाव-ताखेड रोड के किनारे स्थित माजलगांव बांध सेल्फी लेने गए थे और तभी जलाशय में गिर गए। उन्होंने बताया कि तीनों एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में डूब गए। कांगुरे ने बताया कि दुर्घटनावश तीन मौतों की प्राथमिकी दर्ज की गई है।-file photo
- अम्बाला/यमुनानगर. हरियाणा के अम्बाला और यमुनानगर जिलों में कुट्टू के आटे से बनी खाद्य सामग्री खाने के बाद 70 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। नवरात्रि उत्सव में व्रत के दौरान आम तौर पर कुट्टू से बना भोजन किया जाता है। नवरात्रि उत्सव शनिवार से शुरू हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को कुट्टू से बनी चपाती खाने के बाद अम्बाला में करीब 50 लोग बीमार पड़ गए। उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि बीमार पड़े लोगों ने मिलावटी कुट्टू खाया होगा।अम्बाला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि उन्हें इस संबंध में शनिवार रात सूचना मिली। अधिकारियों ने कहा कि अम्बाला छावनी और शहर से इस प्रकार के मामलों की सूचना मिली है। उनके अनुसार, सिविल अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने बताया कि उसने अम्बाला छावनी के कच्चा बाजार में किराने की एक दुकान से आटा खरीदा था। मरीजों से जानकारी लेने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कई दुकानों पर छापा मारा और ‘कुट्टू' के आटे तथा आम तौर पर नवरात्रि के दौरान इस्तेमाल होने वाले अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए। कुमार ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए राज्य की प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में जिन दुकानदारों की दुकान का ‘कुट्टू' का आटा मिलावटी पाया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, राज्य के यमुनानगर जिले में कुट्टू के आटे से बनी रोटी खाने से 20 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार, यमुनानगर के कुछ मरीजों ने बताया कि उन्होंने शनिवार को कुट्टू से बनी चपाती खाई थीं, जिसके बाद वे बीमार पड़ गए।
- भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के होटल मालिकों से अपने-अपने होटलों पर लगे साइनबोर्ड को अंग्रेजी की बजाय हिन्दी में लिखने की अपील की है। उज्जैन के गौरव दिवस में शामिल हुए चौहान ने शनिवार को कहा, ‘‘उज्जैन शहर में जितने भी होटल बने हैं, सबके नाम अंग्रेजी में लिखे हैं।'' उन्होंने कहा, आज हमें एक नया संकल्प लेना पड़ेगा। मैं आग्रह करता हूं कि सभी होटलों के नाम हिन्दी में लिखे जायें।'' चौहान ने कहा कि निज भाषा की उन्नति से ही हमारा शैक्षणिक विकास होगा।-
- कोलकाता. नामी शिक्षाविदों और विशेषज्ञों का मानना है कि शिक्षकों को नए पठन-पठन के तरीकों का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रशिक्षित किया जाना और डिजिटल एवं कक्षा में पढ़ाई का एक विवेकपूर्ण मिश्रण, कोविड-19 के बाद के दौर में शिक्षा के भविष्य को आकार देगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि शिक्षा पर प्रौद्योगिकी के प्रभाव का आकलन किया जाना बाकी है कि यह एक क्रांति साबित होगी या पूरी तरह से विफल। ब्रिटिश काउंसिल (पूर्व और पूर्वोत्तर) के निदेशक डॉ. देवांजन चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘महामारी के कारण शिक्षा के सामाजिक उद्देश्य को सबसे आगे लाया गया, हालांकि शिक्षा पर डिजिटलीकरण की छाप दिखना अभी बाकी है...डिजिटल तरीके से पठन-पाठन का कौशल अभी भी कमजोर है।'' ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को दुनिया भर में प्रमुखता मिली, क्योंकि महामारी और बार-बार होने वाले लॉकडाउन ने 2020 और 2021 के लिए प्रत्यक्ष कक्षाओं को लगभग बेमानी बना दिया। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा हाल में आयोजित ‘एजुकेशन ईस्ट समिट' में शिक्षकों ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान धीरे-धीरे धीरे-धीरे फिर से खुलने लगे हैं, ऐसे में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को एक महत्वपूर्ण सवाल का सामना करना पड़ रहा है कि कोविड के बाद के परिदृश्य में शिक्षा कैसे आकार लेगी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के पूर्व प्रोफेसर और पद्म श्री से सम्मानित अजय कुमार रे ने कहा, ‘‘कोविड के आने के बाद से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलीजुली व्यवस्था में समस्याएं आई हैं...लेकिन शिक्षकों को कुछ प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए फिर से प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।'' उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के बाद सबसे अधिक विश्लेषणात्मक सोच बनाने और ढर्रे से हटकर सोच को प्रोत्साहित करने की जरूरत है ताकि हमारे छात्र अपने आस-पास हो रहे परिवर्तनों के अनुकूल होने के लिए कुशल बनें।'' शिक्षायतन फाउंडेशन की महासचिव ब्रताती भट्टाचार्य के अनुसार, महामारी के बाद हर स्तर पर संकाय प्रशिक्षण आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ऑनलाइन पठन-पाठन व्यवस्था के आगमन के साथ, छात्रों का ध्यान कम हो रहा है और शिक्षकों को सीमित समय अवधि के दौरान उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए शैक्षणिक सामग्री को आकर्षक बनाने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता है। छात्रों के बीच विचारात्मक क्षमता विकसित करना शिक्षकों के लिए एक और चुनौती है।'' शिक्षा के भविष्य पर यूनेस्को के अंतरराष्ट्रीय आयोग की एक हालिया रिपोर्ट में तर्क दिया गया है कि डिजिटल तकनीक जो दूर तक संचार, सहयोग और पठन की व्यवस्था को सक्षम बनाती है, वह सारी चीजों का समाधान नहीं बल्कि नवाचार और विस्तारित क्षमता का एक कठिन उपकरण है। कोविड-19 के बाद के दौर में शिक्षा को लेकर इस रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘यह सोचना एक भ्रम है कि ऑनलाइन शिक्षा सभी के लिए आगे बढ़ने का रास्ता है...आज यह स्पष्ट है कि शिक्षकों की भागीदारी को कोई भी विकल्प नहीं बना सकता है, जिसका कार्य तैयार प्रौद्योगिकियों या पूर्व-तैयार पाठों को लागू करना नहीं बल्कि ज्ञान प्रवर्तक और शैक्षणिक मार्गदर्शक के रूप में अपनी भूमिका को निभाना है।-
- बांदा . उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के गुरेह गांव में रविवार दोपहर खेत में बने गहरे गड्ढे में डूबने से एक किशोर और एक बच्चे की मौत हो गई। बांदा नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर देहात गुरेह गांव के मजरे रामगुलाम के पुरवा में खेत में बने बीस फीट गहरे गड्ढे में भैंसों को नहलाने के क्रम में धीरू यादव (आठ) और मुन्ना यादव (14) की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए खेत से खरीदी गई मिट्टी की खुदाई से गहरे गड्ढे हो गए हैं। दोनों बच्चे उसी में भरे पानी में भैंसों को नहला रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। सीओ ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच आरंभ कर दी गई है।एक अन्य घटना में फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह यमुना नदी में स्नान करने गए सुमित (18) की डूबने से मौत हो गई है। एसएचओ आशुतोष सिंह ने बताया कि सुमित का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
- मेदिनीनगर (झारखण्ड). पलामू जिले के हैदरनगर थानान्तर्गत बुद्धिबिगहा गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर में शोर मचा रहे तीन तोतों को मारकर एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। पुलिस सूत्रों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हैदर नगर के बुद्धिबिगहा गांव में चोर जब छत की टंकी के सहारे घर में घुसे तो तीनों पालतू तोतों ने एक साथ शोर मचाना प्रारंभ कर दिया, जिससे घबराकर चोरों ने सबसे पहले तीनों तोतों का काम तमाम कर दिया। पुलिस ने बताया कि चोरी की यह घटना किसान कन्हाई सिंह के घर में हुई। चोरों ने उनके घर से आभूषण, लैपटॉप समेत लगभग एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी की। चोरी की जानकारी किसान परिवार को सुबह जागने पर हुई। चोरों ने घर में खड़ी बाइक भी अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने चोरी के इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में अबतक किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है, लेकिन पूरे गांव में स्वामिभक्त तोतों की चर्चा है, जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर स्वामी की संपत्ति की रक्षा करने की भरसक कोशिश की।
- नयी दिल्ली. आयुर्वेद चिकित्सा में स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम के छात्रों को अब क्वांटम मैकेनिक्स, सामान्य सर्जरी, योग और जीवनशैली प्रबंधन जैसे विषय पढ़ाये जाएंगे। साथ ही, छात्रों को रोबोटिक्स और कृत्रिम बुद्धिमता के उपयोग की बुनियादी जानकारी भी दी जायेगी। भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (एनसीआईएसएम) के अध्यक्ष डा. जयंत यशवंत देवपुजारी ने एक न्यूज़ एजेंसी ' से बातचीत में बताया, ‘‘आयोग ने हाल में अधिसूचना जारी कर स्नातक आयुर्वेद शिक्षा के न्यूनतम मानक तय किए हैं। इसके तहत आयुर्वेदिक औषधि एवं सर्जरी में स्नातक कोर्स का खाका तैयार किया गया है।'' उन्होंने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा में स्नातक डिग्री कोर्स के तहत प्रथम व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीएएमएस में पदार्थ विज्ञान विषय में क्वांटम मैकेनिक्स को शामिल किया गया है। क्वांटम मैकेनिक्स भौतिकी का उपखंड है। इस विषय को आयुर्वेद में शामिल किये जाने के बारे में पूछे जाने पर देवपुजारी ने कहा, ‘‘ पदार्थ विज्ञान के तहत क्वांटम मैकेनिक्स शामिल किया गया है। इसका प्रैक्टिकल उपयोग है, यह दर्शन नहीं है। आयुर्वेद में सैकड़ों वर्षों से इसका उल्लेख है। ऐसे में इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। '' एनसीआईएसएम के अध्यक्ष ने कहा कि आयोग भारतीय पारंपरिक चिकित्सा पद्धति में वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी विकास का ढांचा तैयार करना चाहती है और इस उद्देश्य के लिये एक ‘‘बहुविषयक समिति'' का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह समिति जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित, माइक्रो बायोलॉजी, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, बायो इंफार्मेटिक्स जैसे विषयों में नवाचार एवं नये घटनाक्रमों पर विचार विमर्श करेगी। देवपुजारी ने कहा कि समिति रोग पहचान एवं जांच के तरीकों, सर्जरी की तकनीक, शिक्षण एवं प्रशिक्षण उपायों, अनुसंधान एवं उपकरणों के मानदंड, साफ्टवेयर, उपचार प्रौद्योगिकी जैसे उभरते क्षेत्र पर विभिन्न पक्षकारों के साथ विचार विमर्श करेगी और इनमें सुधार के उपाए सुझायेगी। आयोग के दस्तावेज के अनुसार, आयुर्वेद में बीएएमएस पाठ्यक्रम में तीन सेमेस्टर होंगे, जो 18-18 महीने के होंगे तथा अनिवार्य इंटर्नशिप 12 महीने का होगा। दस्तावेज के मुताबिक, बीएएमएस पाठ्यक्रम में मुख्य कोर्स और ऐच्छिक पाठ्यक्रम शामिल होंगे। छात्रों को अन्य विषयों के साथ-साथ आयुर्वेद के लिए संस्कृत की बुनियादी शिक्षा और बुनियादी जीवन सहायता एवं प्राथमिक चिकित्सा की शिक्षा भी दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि पाठ्यक्रम में पदार्थ विज्ञान विषय के तहत आयुर्वेद के बुनियादी सिद्धांत और क्वांटम मैकेनिक्स पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, जीवन शैली प्रबंधन, प्रसूति विज्ञान एवं स्त्री रोग विज्ञान जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे। पाठ्यक्रम में छात्रों को सामान्य सर्जरी की जानकारी भी दी जाएगी। इंदौर में फिजियोलॉजी संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनोहर भंडारी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया, आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह को पत्र लिखकर भारतीय भाषाओं में चिकित्सा शिक्षा का नूतन पाठ्यक्रम तैयार करने का सुझाव दिया था।
- नयी दिल्ली. एअर इंडिया ने रविवार को कहा कि वह मांग में कमी के चलते नौ अप्रैल से भारत-श्रीलंका के बीच अपनी उड़ानों की संख्या मौजूदा 16 से घटा कर 13 उड़ान प्रति सप्ताह करेगी। श्रीलंका अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। कम आपूर्ति के चलते ईंधन, रसोई गैस और जरूरी सामान के लिये लंबी कतारें लगी हैं। घंटों बिजली गुल रहती है और आम लोग हफ्तों से ऐसे हालात का सामना कर रहे हैं। एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ''फिलहाल एअर इंडिया हर हफ्ते 16 उड़ानों का संचालन कर रही है। इनमें दिल्ली से रोजाना एक उड़ान का संचालन किया जा रहा है जबकि चेन्नई से हफ्ते में नौ उड़ानें संचालित की जा रही हैं।'' प्रवक्ता ने कहा कि नए कार्यक्रम के तहत एअर इंडिया हर सप्ताह 13 उड़ानों का संचालन करेगी। प्रवक्ता ने कहा कि चेन्नई से उड़ानों की संख्या में कोई कमी नहीं की जाएगी, जबकि दिल्ली से उड़ानों की तादाद प्रति सप्ताह सात से घटाकर चार की जाएगी। प्रवक्ता ने कहा, ''मांग में कमी के चलते नौ अप्रैल से दिल्ली से उड़ानों की संख्या सात से घटाकर चार की जाएगी।
- इंग्लिश बाज़ार (पश्चिम बंगाल) .पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार रात को गज़ोले थाना क्षेत्र के तहत आने वाले केस्तोपुर में राज्य राजमार्ग पर हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर पलट गया और सड़क किनारे स्थित नहर में जा गिरा। ट्रैक्टर का चालक और उसका सहायक उसके नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान संजीत मंडल और सधन तालुकदार के तौर पर हुई है। दोनों गज़ोले के रहने वाले थे।
- जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) ने भारतीय वायु सेना को 500 किलोग्राम का जीपी (सामान्य उद्देश्य वाले) बम सौंपा है, जो स्वदेश निर्मित अब तक का सबसे बड़ा जीपी बम है। आयुध निर्माण इकाई के महाप्रबंधक एस के सिन्हा ने रविवार को बताया, ‘‘देश में निर्मित अब तक का सबसे बड़ा ‘500 किलोग्राम जीपी बम' भारतीय वायु सेना को सौंप दिया गया है। हमने 48 बम की पहली खेप शुक्रवार को भारतीय वायु सेना को भेजी है।'' उन्होंने कहा कि विभिन्न रक्षा संस्थानों के विशेषज्ञ बम की अत्याधुनिक तकनीक विकसित करने में शामिल थे। सिन्हा ने बताया कि यह बम भारतीय वायु सेना की ताकत को और बढ़ाएगा।
- जम्मू .राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि कश्मीरी पंडित जल्द ही घाटी में अपने घरों को लौट सकेंगे। उन्होंने जोर दिया कि अनुकूल माहौल बनाने के लिए काम किया जा रहा है, ताकि वे फिर कभी विस्थापित न हों। भागवत ने ‘द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसने 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के पीछे की वास्तविकता के बारे में देश भर में और बाहर जन-जागरूकता पैदा की है। तीन दिवसीय ‘नवरेह' उत्सव के अंतिम दिन कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्यों को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख ने कहा कि कश्मीर घाटी में उनके घर को लौटने के संकल्प को पूरा करने का समय आ गया है। भागवत ने अपने आधे घंटे से अधिक के भाषण में कहा, ‘‘घाटी में लौटने के हमारे संकल्प को पूरा होने में ज्यादा दिन नहीं लगेंगे। यह बहुत जल्द साकार हो जाएगा और हमें इस दिशा में प्रयास जारी रखना होगा। हमारा इतिहास और हमारे महान नेता हम सभी के लिए मार्गदर्शक रहेंगे और प्रेरणा देंगे।'' वर्ष 2011 में दिल्ली में कश्मीरी पंडितों के उत्सव ‘हेराथ' (शिवरात्रि) में अपनी भागीदारी का उल्लेख करते हुए भागवत ने कहा कि समुदाय ने इस अवसर पर प्रतिज्ञा की थी कि वे अपनी मातृभमि पर लौटेंगे। आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘‘हर किसी के जीवन में चुनौतियां आती हैं...हम ऐसी स्थिति में हैं जहां तीन-चार दशक पहले हम अपने ही देश में विस्थापित हुए थे। समाधान क्या है?'' साथ ही, उन्होंने कहा, ‘‘हम हार नहीं मानेंगे और अपने घरों को लौटकर अपनी प्रतिज्ञा को पूरा होते देखेंगे।'' उन्होंने इजराइल का जिक्र किया और कहा कि यहूदियों ने अपनी मातृभूमि के लिए 1800 वर्षों तक संघर्ष किया। भागवत ने कहा, ‘‘1700 वर्षों में उनके द्वारा अपनी प्रतिज्ञा के लिए बहुत कुछ नहीं किया गया था, लेकिन पिछले 100 वर्षों में इजराइल के इतिहास ने इसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए देखा और दुनिया के अग्रणी देशों में से एक बन गया।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें (कश्मीरी पंडितों) दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहना पड़ा है, इस तथ्य के बावजूद कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। हम कहीं भी रह सकते हैं, लेकिन हम अपनी मातृभूमि को नहीं भूल सकते।'' भागवत ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स' फिल्म ने दुनिया के सामने कश्मीरी पंडितों की वास्तविकता को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने से पंडितों की कश्मीर घाटी में वापसी का रास्ता खुल गया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा माहौल बनाने के लिए काम चल रहा है, जहां आप पहले की तरह अपने पड़ोसियों के साथ सुरक्षित महसूस करेंगे और शांति से रहेंगे और कोई भी आपको वहां से नहीं हटा पाएगा।






.jpg)
.jpg)



















.jpg)