- Home
- देश
- नयी दिल्ली। जुड़वां भाई विजयवीर और उदयवीर सिंधू ने यहां 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप स्पर्धाओं में जूनियर पुरूष 25 पिस्टल स्पर्धा में पहला-दूसरा स्थान हासिल किया जिससे पंजाब पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया। विजयवीर ने शनिवार को यहां डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 587 के शॉट (कुल अंक) से उदयवीर को पीछे छोड़ा। हरियाणा के शिव नरवाल 582 अंक से तीसरे स्थान पर रहे। पंजाब ने इसी स्पर्धा की टीम प्रतियोगिता का भी स्वर्ण पदक हासिल किया जिसमें राजकंवर सिंह संधू (577), फतेहजीत (571) और अमनप्रीत सिंह (569) ने मिलकर 1717 का स्कोर बनाकर हरियाणा (1715) को पीछे छोड़ा। दिल्ली ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने रेलवे को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि रेल पटरियों का इस्तेमाल खुले में शौच एवं अपशिष्ट जल का निस्तारण करने के लिए नहीं किया जाए। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि खानपान सेवा एवं स्वच्छता प्रबंधन के लिए रखी गयी निजी एजेंसियों को निर्धारित स्थानों के अलावा अन्य जगहों पर कचरे को नहीं फेंकना चाहिए। पीठ ने कहा, ‘‘ यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि रेल पटरियों का इस्तेमाल आसपास में रहने वाले लोगों द्वारा खुले में शौच एवं अपशिष्ट जल का निस्तारण करने के लिए नहीं किया जाए।'' पीठ ने 18 नवंबर के अपने आदेश में कहा, ‘‘ स्वच्छता, जनस्वास्थ्य एवं स्वच्छ पर्यावरण के हित में यह जरूरी है कि रेलवे बोर्ड एक ऐसी आदर्श डिजाइन योजना/एसओपी का विकास सुनिश्चित करे ताकि स्टेशन अपशिष्ट प्रबंधन के सभी पहलुओं को समेटते हुए उपयुक्त पर्यावरण प्रबंधन योजना विकसित कर पायें।'' एनजीटी ने कहा कि खतरनाक अपशिष्ट, तेल, कबाड़ आदि पैदा करने वाले इंजन रखरखाव क्षेत्र में अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली के तहत राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अधिकृत अपशिष्ट प्रसंस्करण या शोधन इकाई होनी चाहिये। अधिकरण ने कहा कि देश में 720 बड़े स्टेशनों में से केवल 11 ऐसे हैं, जिन्होंने जल कानून एवं वायु कानून के तहत ‘मंजूरी' के लिए आवेदन दिया है तथा केवल तीन ने ही पर्यावरण सुरक्षा कानून के अंतर्गत वैधानिक नियमावली के तहत ‘मंजूरी' के लिए आवेदन दिया है। एनजीटी ने पहले रेलवे को कम से कम 36 स्टेशनों की पहचान कर उसे ‘इको स्मार्ट स्टेशन (पर्यावरणानुकूल)' के रूप में विकसित करने तथा प्लेटफॉर्म एवं रेल पटरियों पर स्वच्छता की खातिर कार्ययोजना सौंपने का निर्देश दिया था। अधिकरण ने कहा था कि ठोस अपशिष्ट निस्तारण, ठोस एवं प्लास्टिक अपशिष्ट फेंके जाने एवं मलत्याग आदि के संबंध में व्यक्तिगत जवाबदेही तय करने के प्रावधान वाली कार्यप्रणाली लागू करने एवं उनकी निगरानी करने की जरूरत है। हरित अधिकरण वकील सलोनी सिंह और आरूष पठानिया की याचिका पर सुनवाई कर रहा था। याचिकाकर्ताओं ने रेलवे संपत्तियों खासकर रेल पटरियों पर प्रदूषण रोकने का अनुरोध किया है।-
- नयी दिल्ली। शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने रविवार को कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के मद्देनजर स्कूल अगले आदेश तक प्रत्यक्ष कक्षाओं के लिए बंद रहेंगे। अतिरिक्त शिक्षा निदेशक रीता शर्मा ने कहा,‘‘ पर्यावरण विभाग ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अगले आदेश आने तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसलिए अगले आदेश तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।'' अधिकारी ने कहा,‘‘ऑनलाइन कक्षाएं और बोर्ड कक्षाओं के लिए परीक्षाएं पूर्व में जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप ही संचालित होंगी।'' गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर 13 नवंबर को सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी किए थे।
- कन्नौज। कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार करीब 12 किसान घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की कानपुर ले जाते समय मौत हो गई।बता दें कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। धान बेचकर टैक्टर-ट्रॉली से वापस आ रहे करीब 12 किसान घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल कलमेंद्र (35)‚ सुमित (25) सुनील (36) विवेक (28) और जयवीर सिंह (40) को छिबरामऊ के 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। जयवीर सिंह निवासी सरायप्रयाग थाना तालग्राम की मौत हो गई। वहीं सुमित की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर जाते समय रास्ते में ही सुमित की मौत हो गई।
- उदयपुर। उदयपुर-जयसमंद स्टेट मेगा हाईवे पर खड़े ट्रेलर से कार टकरा गई। मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हैं। हादसा शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे जयसमंद कस्बे के पास हुआ। दुर्घटना में जान गंवाने वाला 23 वर्षीय नयन भट्ट बैंक की परीक्षा देने जा रहा था। उसके साथ कार में 4 अन्य लोग भी सवार थे। इनमें से एक नयन का भाई लोशन भट्ट है। शेष दोस्त हैं। ये सभी परीक्षा दिलवाने जा रहे थे।पुलिस के अनुसार, डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा छोटा दिवड़ा निवासी किरीट (30), नयन भट्ट (29), लोशन भट्ट (30), सौरभ (24) और संजय सरपोटा (21) कार से उदयपुर जा रहे थे। ये सभी अपने गांव से रवाना हुए थे। शाम करीब साढ़े सात बजे जयसमंद कस्बे से आगे बेडाच घाटी में कार अनियंत्रित हो गई। वहां सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा कार जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि टकराने के बाद कार 50 फीट दूर दूसरे छोर पर विपरीत दिशा में मुड़ गई। इसमें सवार सभी युवक फंसे रहे। हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण उस ओर दौड़े। इतने में पुलिस को भी सूचना मिल गई। जयसमंद चौकी प्रभारी मणिलाल मीणा, हेड कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह एवं हाईवे मोबाइल पुलिस मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार में फंसे सभी 6 युवकों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। घायलों को खून से लथपथ देख राहगीरों और ग्रामीणों के होश उड़ गए।
- हरदोई (उप्र)। हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के हरपालपुर कस्बे में शनिवार को एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के खसौरा गांव निवासी सुधीश कुमार शर्मा काफी समय से हरपालपुर कस्बे की डीएन गली में रह रहे हैं तथा कस्बे में आभूषण की दुकान चलाते हैं। सुधीश अपनी बेटी से मिलने के लिए शनिवार को उसके घर गए थे। इस दौरान उनका पुत्र लालू उर्फ अनूप व बहू दीपा व चार वर्षीय पोती घर पर ही थे। पुलिस ने बताया कि शनिवार को अनूप (32) ने अपनी पत्नी दीपा (28) व बेटी बिट्टो (4) की गला रेतकर हत्या कर दी तथा खुद कमरे के अंदर फंदे से लटककर जान दे दी। देर शाम को लगभग पांच बजे के बाद सुधीश जब अपनी पुत्री के घर से लौटे तो उन्होंने तीनों का शव देखा और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच व नमूनों के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई है और क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।
- इडुक्की (तिरूवनंतपुरम) । महिला ने कथित तौर पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने के लिए शनिवार को एक व्यक्ति पर तेजाब फेंक दिया। आरोपी महिला (35) दो बच्चों की मां भी है। यह जानकारी पुलिस ने दी।पुलिस ने बताया कि तिरूवनंतपुरम के रहने वाले अरूण कुमार (28) का राज्य की राजधानी के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि 16 नवंबर को आरोपी शीबा नाम की महिला ने उन पर तेजाब फेंक दिया जिससे उनकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा है। पुलिस ने बताया, ''चिकित्सकों का कहना है कि उनकी आंख की रोशनी जा सकती है। उनकी मुलाकात फेसबुक के माध्यम से हुई थी लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि महिला शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। वह संबंध समाप्त करना चाहते थे लेकिन उसने उन्हें ब्लैकमेल करना चाहा और पैसे की मांग की।'' उन्होंने बताया कि कुमार अपने एक रिश्तेदार और दोस्त के साथ अदिमाली में एक गिरजाघर के पास 16 नवंबर को आरोपी महिला को पैसे देने गए हुए थे। गिरजाघर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज से आज पता चला कि आरोपी शीबा अरुण कुमार के पीछे खड़ी थी और उसने आगे आकर उनके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। इस दौरान वह भी मामूली रूप से जख्मी हो गई। पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में कल मामला दर्ज किया गया और आरोपी शीबा को गिरफ्तार कर लिया गया।
- चेन्नई/अमरावती/पथनमथिट्टा। दक्षिणी राज्यों के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश का कहर जारी रहा और आंध्र प्रदेश सबसे अधिक प्रभावित हुआ जहां वर्षाजनित घटनाओं में जान-माल का नुकसान हुआ। केरल के सबरीमाला में बारिश में कमी आई जहां पथनमथिट्टा जिला प्रशासन ने बारिश के कारण तीर्थयात्रा पर लगाई गयी रोक को हटा लिया। वहीं तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में तेज बारिश एवं बाढ़ से जनजीवन प्रभावित रहा। आंध्र प्रदेश के कडप्पा एवं अनंतपुरामु जिलों में शुक्रवार से हो रही बारिश के कारण कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और वर्षाजनित घटनाओं में 17 लोगों के लापता होने की सूचना है। राज्य आपदा मोचन बल के एक सदस्य की भी मौत हो गई है।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को कडप्पा जिले में चेयेरू नदी में बाढ़ में 30 से अधिक लोग बह गए थे। तिरूपति शहर में स्थिति अब भी भयावह है और कई इलाके डूबे हुए हैं, वहीं तिरूमला की पहाड़ियों में स्थिति अपेक्षाकृत ठीक है, लेकिन बारिश होने से श्रद्धालुओं को असुविधा हुई। अनंतपुरामु जिले के कादिरी शहर में मूसलाधार बारिश के बीच एक निर्माणाधीन मकान ढहने से दो बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। मलबे से चार लोग सुरक्षित निकाल लिए गए लेकिन कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी ने कडप्पा, अनंतपुरामु और चित्तूर जिलों में क्षति का आकलन करने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने कडप्पा और चित्तूर के जिलाधिकारियों से बात की और नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बाढ़ का पानी उतरते ही फसल के नुकसान का आकलन करने को कहा है। एसपीएस नेल्लोर जिला भी काफी प्रभावित हुआ है, जहां पेन्नार नदी में बाढ़ के कारण शनिवार को कई गांव जलमग्न हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसपीएस नेल्लोर जिले में हजारों लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है। जिलों में बचाव और राहत अभियानों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को तैनात किया गया है। तमिलनाडु में विल्लुपुरम और कुड्डालोर जिले प्रभावित हैं क्योंकि थेनपेन्नाई नदी उफान पर है।दोनों जिलों से करीब 15 हजार लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है जबकि थेनपेनाई नदी के उफान पर होने के कारण विल्लुपुरम में 18,500 हेक्टेयर खेतों में पानी भर गया है। राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचन्द्रन ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों में कृष्णागिरि और तिरुवनामलाई जिलों में तीन लोगों की मौत हुई है।'' उन्होंने बताया कि 368 मवेशी भी मारे गये हैं। तिरूवल्लुर में कोसासथलाई नदी उफान पर है जिससे चेन्नई के पास मनाली में बाढ़ आ गयी है। मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। केरल में भारी बारिश के कारण पथनमथिट्टा जिले के कई हिस्से प्रभावित हैं और कल रात सबरीमाला तीर्थयात्रा पर खतरा उत्पन्न हो गया, लेकिन शनिवार को फिर से श्रद्धालुओं को जत्थे में जाने की अनुमति दी गई। पम्बा बांध में जलस्तर बढ़ने के बाद अधिकारियों ने इसके दो दरवाजे खोल दिए।
- श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक ‘स्लीपर सेल मॉड्यूल' का भंडाफोड़ कर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों के पांच सहयोगियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शौकत इस्लाम डार, एजाज अहमद लोन, एजाज गुलजार, मंजूर अहमद भट और नासिर अहमद शाह के रूप में हुई है। सभी आरोपी पुलवामा के लेल्हार के रहने वाले हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पुलिस ने पुलवामा में स्लीपर सेल मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया।'' प्रवक्ता ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मॉड्यूल स्लीपर सेल के रूप में कार्य कर रहा था और हथियारों, गोला-बारूद की खरीद और उसे पहुंचाने के काम में शामिल था। वे अपने आकाओं के इशारे पर सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमले करने में भी शामिल थे।'' प्रवक्ता ने कहा कि आरोपियों के पास से हथियार, गोला बारूद के साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस संबंध में आगे की जांच जारी है।
- नयी दिल्ली। विश्व बाल दिवस के मौके पर बच्चों के एक समूह ने शनिवार को स्कूलों को सुरक्षित ढंग से खोलने और डिजिटल फासले (डिजिटल डिवाइड) जैसे विषय पर सांसदों के समक्ष अपनी मांगों की सूची रखी। पार्लियामेंटियन्स ग्रुप फॉर चिल्ड्रेन' (पीजीसी) ने डिजिटल बाल संसद का आयोजन किया जिसमें पीजीसी के प्रमुख गौरव गोगोई एवं इसके संयोजक संजय जायसवाल और हिना गावित समेत 35 सांसद शामिल हुए। देश के 16 राज्यों के 1500 बच्चों का प्रतिनिधित्व करते हुए 14 बच्चों ने कोरोना महामारी के बाद पैदा हुए हालात में पढ़ाई के नुकसान और सामने आ रही चुनौतियों को लेकर अपने अनुभव साझा किए। बच्चों ने सांसदों के समक्ष अपनी मांगों की जो सूची रखी उसमें स्कूलों को सुरक्षित खोलने पर ध्यान देने, ऑनलाइन पढ़ाई तक सभी की पहुंच सुनिश्चित करने, पाठ्यक्रम का आकार कम करने और बच्चों के लिए टीकाकरण को प्राथमिकता देने की मांगें प्रमुख हैं। दिल्ली की 15 वर्षीय छात्रा कृतिका ने कहा, ‘‘मेरे साथियों और मुझे पढ़ाई को लेकर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। आज हम सांसदों का धन्यवाद करते हैं कि वे हमारी मांगें सुनने के लिए मौजूद हैं।'' बच्चों का स्वागत करते हुए लोकसभा सदस्य गोगोई ने कहा, ‘‘विश्व बाल दिवस हमें बच्चों की उम्मीदों, सपनों और अकांक्षाओं को पूरा करने से जुड़ी हमारी प्रतिबद्धता और कर्तव्य की याद दिलाता है।
- आगरा। आगरा के थाना अछनेरा अंतर्गत कीठम गांव के एक तालाब में शनिवार सुबह एक अज्ञात छात्र का शव मिला है। पुलिस ने बताया कि मृतक ने केंद्रीय विद्यालय की यूनिफार्म पहनी हुई थी। पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान करने के प्रयास किये जा रहे हैं और समझा जाता है कि किसी ने तेजाब जैसे किसी रसायन से उसका चेहरा जला दिया है जिससे उसकी पहचान ना हो सके। थाना अछनेरा पुलिस को शनिवार सुबह ग्रामीणों ने शव पड़ा होने की जानकारी दी थी। थाना अछनेरा के निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि मृत युवक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं दिखाई दे रहा है। पुलिस मृतक की पहचान के लिए केंद्रीय विद्यालय में संपर्क कर रही है लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
- जींद (हरियाणा)। गांव भैरवखेड़ा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर लगने से एक बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। जुलाना थाना पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव भैरवखेड़ा निवासी नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 18 नवंबर को वह अपनी पत्नी निशा के साथ बाइक पर सवार होकर खेत से घर लौट रहा था। गांव के निकट ही तेजी से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों को काफी चोट आईं। राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने पत्नी निशा की गंभीर हालात देख पीजीआई खानपुर रैफर कर दिया। यहां बीती रात निशा की उपचार के दौरान मौत हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने नरेश की शिकायत पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- लखनऊ। पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में शनिवार को यहां नक्सली हिंसा, आतंकी मोड्यूल के खिलाफ कार्रवाई और साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस तीन दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय पुलिस बलों के महानिदेशकों और 350 अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री पूरे सत्र में हुई चर्चाओं के दौरान बैठे रहे।उन्होंने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई जिनमें साइबर सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी चुनौतियां, वामपंथी उग्रवाद और मादक द्रव्यों के अवैध व्यापार से उभरती चुनौतियां जैसे मुद्दे प्रमुख थे। प्रधानमंत्री ने 2014 से डीजीपी सम्मेलन में गहरी दिलचस्पी ली है।एक अधिकारी ने बताया कि पहले की प्रतीकात्मक उपस्थिति के विपरीत, वह सम्मेलन के सभी सत्रों में भाग लेकर स्वतंत्र और अनौपचारिक चर्चाओं को प्रोत्साहित करते हैं, जिससे शीर्ष पुलिस अधिकारियों को देश को प्रभावित करने वाले पुलिसिंग और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सीधे प्रधानमंत्री को जानकारी देने का अवसर मिलता है। खुफिया ब्यूरो की ओर से आयोजित इस सम्मेलन को संयुक्त प्रारूप में किया गया है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों तथा केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख ने लखनऊ में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर भाग लिया, जबकि शेष आमंत्रित लोगों ने आईबी व एसआईबी मुख्यालय में 37 विभिन्न स्थानों से डिजिटल तरीके से शिरकत की। वर्ष 2014 से पहले यह वार्षिक सम्मेलन दिल्ली में ही आयोजित किया जाता था। वर्ष 2020 का डीजीपी सम्मेलन एक अपवाद है, जिसे डिजिटल माध्यम से आयोजित किया गया था। सम्मेलन को 2014 में गुवाहाटी में, 2015 में धोर्डो, कच्छ की खाड़ी, 2016 में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद, 2017 में बीएसएफ अकादमी, टेकनपुर, 2018 में केवड़िया और 2019 में आईआईएसईआर, पुणे में आयोजित किया गया था। वर्ष 2014 से पहले इस सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों पर ही चर्चा होती रही। पिछले सम्मेलनों में हुए फैसलों से पुलिस सेवा क्षेत्र से जुड़ी नीतियों में महत्वपूर्ण बदलावों में मदद मिली है।-
- मेदिनीनगर (झारखंड)। झारखंड के पलामू जिले के छत्तरपुर में शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और उसके पास से दस हजार रुपये मूल्य का एक किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी युवक पप्पू कुमार (27) को छतरपुर में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी युवक हरिहरगंज थानान्तर्गत सुंङी मोहल्ले का रहने वाला है। छत्तरपुर के थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से एक बाइक एवं एक मोबाइल फोन के अलावा 1500 रुपये नकद बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी से हुई पूछताछ के बाद बिहार के सीमावर्ती जिले औरंगाबाद के अंबा थानान्तर्गत महाराजगंज के दो आरोपियों रंजन कुमार गुप्ता और रॉकी कुमार के विरुद्ध भी मादक पदार्थ निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक आरोपी दोनों युवकों से गांजा लेकर छतरपुर आ रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- चमोली। गढ़वाल हिमालय स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट शनिवार सायं 6.45 बजे पूरे विधि-विधान के बाद बंद कर दिए गए हैं।कपाट बंद होने की प्रक्रिया शाम 4 बजे से शुरू हो गई थी। बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा का समापन भी हो गया। इससे पूर्व 5 नवंबर को गंगोत्री और 6 नवंबर को यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट बंद किए गए थे।बद्रीनाथ के पट बंद होने से पूर्व शनिवार चारधाम यात्रा सीजन के आखिरी दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने के लिए धाम पहुंचे। बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने से पूर्व पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश की ओर से मंदिर को चारों ओर से 20 क्विंटल गेंदा, गुलाब और कमल के फूलों से सजाया गया था। इस सजावट से इस भू बैकुंठ धाम की सजावट देखते ही बन रही थी।कपाट बंद होने के दिन शनिवार सुबह से ही धाम में रौनक थी। सुबह छह बजे भगवान बद्रीनाथ की अभिषेक पूजा की गई। सुबह आठ बजे बाल भोग लगाया गया, दोपहर साढ़े बारह बजे भोग लगाया गया।शाम चार बजे माता लक्ष्मी को बद्रीनाथ गर्भगृह में स्थापित कर गर्भगृह से गरुडज़ी, उद्धव जी और कुबेर जी को बदरीश पंचायत से बाहर निकालकर सभी धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करने के बाद शाम 6:45 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए गए।बद्रीनाथ में शुक्रवार 19 नवंबर को 2768 तीर्थयात्रियों ने बद्री विशाल के दर्शन किए। इस बार के सीजन में सितंबर 18 तारीख से शुरू हुई चारधाम यात्रा के बाद 1 लाख 91 हजार 106 श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम में मत्था टेक चुके हैं। पंच पूजाओं के साथ शुरू हुई कपाट बंद होने की प्रक्रिया के अंतिम दिन भगवान नारायण की विशेष पूजा-अर्चना की गई।मुख्य पुजारी रावल जी, मंदिर समिति के सदस्यों एवं सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में भगवान बद्री विशाल जी के कपाट इस वर्ष शीतकाल के लिए बंद किए गए। कपाट बंद होते समय आर्मी के मधुर बैंड ध्वनि ने सबको भावुक कर दिया। कपाट बंद होने से पूर्व भगवान को घृत कंबल पहनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान के कपाट बंद होने की प्रक्रिया देखी। पूरी बद्रीनाथपुरी जय बद्री विशाल के उद्घोष के साथ गूंज उठी। मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी नम्बूदरी ने इस वर्ष की अंतिम पूजा की। कपाट बंद होने का माहौल अत्यंत धार्मिक मान्यताओं, परंपराओं के साथ हुआ। कपाट बंद होने के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूरे भाव भक्ति से भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए।
- नई दिल्ली। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कर्मचारी के पति या पत्नी को पेंशन प्राप्त करने के लिए संयुक्त बैंक खाता होना अनिवार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की पेंशन वितरित कर रहे सभी ऐजेंसी बैंकों को सलाह दी गई है कि फैमिली पेंशन हासिल करने के लिए अगर कोई मौजूदा संयुक्त बैंक खाते को जारी रखना चाहता है तो उसे नया खाता खोलने के लिए मजबूर न किया जाए। डॉक्टर सिंह ने कहा कि जीवनसाथी के साथ संयुक्त बैंक खाता खोलना वांछनीय है। उन्होंने कहा कि संयुक्त खाता खोलने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि फैमिली पेंशन बिना किसी देरी के शुरू हो सके और पेंशनभोगी को नया पेंशन बैंक खाता खोलने की समस्या से न जूझना पड़े।
- नई दिल्ली।जनजातीय मामलों के मंत्रालय और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने शनिवार से संयुक्त रूप से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और सीबीएसई शिक्षकों के लिए 21वीं सदी में प्रायोगिक शिक्षा पर एक ऑनलाइन प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शुरू किया है। इसे जनजातीय मामलों के मंत्रालय के सचिव अनिल कुमार झा और सीबीएसई के अध्यक्ष मनोज आहूजा ने संयुक्त रूप से शुरूआत की। प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत शिक्षा में क्षमता निर्माण के लिए शुरुआत की है। जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा चयनित शिक्षकों को "शिक्षक नेतृत्व" के रूप में प्राथमिकता दी जाएगी और चरणबद्ध तरीके से एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के शिक्षण के लिए प्रायोगिक शिक्षण अध्यापन के लिए सहयोग दिया जाएगा। यह पाठ्यक्रम शिक्षकों को 21वीं सदी में कौशल और सीखने की प्रक्रियाओं को सरलता से छात्रों में सीखने की क्षमता को बढ़वा देगी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए, जनजातीय मामलों के मंत्रालय के सचिव ने कहा कि यह कार्यक्रम आदिवासी शिक्षा के विकास के लिए एक महान सेवा करेगा, जिसका एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय आने वाले समय में मॉडल स्कूलों के रूप में उभरने के तरीके पर तेजी से प्रभाव डालेगा।
- नई दिल्ली।. उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे को पर्यावरण मंजूरी मिल गयी है। यह परियोजना मेरठ को प्रयागराज के जिलों से जोड़ेगी। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की 2006 की अधिसूचना के तहत आने वाली परियोजनाओं को काम शुरू करने से पहले पर्यावरणीय मंजूरी लेना आवश्यक होता है। इस परियोजना को मंजूरी से देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इसके लिए 90 प्रतिशत से अधिक भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। पांच सौ 94 किलोमीटर लंबी गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परियोजना पर लगभग छत्तीस हजार दो सौ तीस करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। एक्सप्रेसवे मेरठ जिले के बिजौली में मेरठ-बुलंदशहर राजमार्ग से शुरू होगा और प्रयागराज जिले के जूडापुर दांडू गांव के पास प्रयागराज बाईपास पर समाप्त होगा।
- जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर शहर में शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। जैसलमेर शहर पुलिस कोतवाल से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जैसलमेर रेलवे स्टेशन के बाहर हुआ जब तेज गति से आ रही कार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया। हादसे में घायल हुए कैलाश (35) और सुरेश (30) की जिला अस्पताल में मौत हो गई। दोनों भोपाल के रहने वाले थे। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।
- मुंबई। अभिनेत्री तारा सुतारिया का कहना है कि उनके द्वारा किसी फिल्म का चुनाव इस बात पर निर्भर करता है कि वह लेखक और निर्देशक की कल्पना की दुनिया में कितनी अच्छी तरह से फिट बैठती हैं। तारा (25) ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में डिज्नी इंडिया के शो ‘‘बिग बड़ा बूम'' के साथ एक बाल कलाकार के रूप में की थी और ‘‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2'' उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें तारा ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। इसके बाद तारा ने एक्शन-रोमांटिक फिल्म 'मरजावां' में काम किया और अब वह अपनी आगामी फिल्म 'तड़प' की रिलीज को लेकर बेहद उत्सुक हैं। इस फिल्म में तारा ने सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ काम किया है, जो बॉलीवुड में इस फिल्म के जरिए पदार्पण कर रहे हैं। 'हीरोपंती 2' और 'एक विलेन रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में काम कर रहीं तारा खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि करियर की शुरुआत में ही उन्हें कई प्रकार के किरदार करने का मौका मिला। तारा ने कहा, ‘‘मैं किसी फिल्म का चुनाव उसकी कहानी और इस बात के आधार पर करती हूं कि क्या मैं निर्देशक की कल्पना की दुनिया में फिट हो सकूंगी। मैं अपने मजबूत और कमजोर पक्षों को ध्यान में रखती हूं और उसके बाद ही किसी फिल्म का चुनाव करती हूं। मैं अपने करियर की शुरुआत में इन शानदार फिल्मों का हिस्सा बनकर और अलग-अलग प्रकार के किरदार निभाकर खुद को भाग्यशाली मानती हूं। मुझे प्रत्येक फिल्म और हर किरदार के जरिए कुछ नया सीखने का अवसर मिला है।'' तारा ने कहा कि 'तड़प' के जरिए उन्हें बिल्कुल अलग तरीके का किरदार निभाने का मौका मिला है, जिसके कई रूप हैं। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ 'तड़प' में मेरा किरदार बिल्कुल अलग है, फिल्म में मैं एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हूं, जिसका स्वभाव असल जिंदगी में मुझसे काफी अलग है। इस किरदार के कई रूप हैं, इसलिए यह फिल्म करना एक बेहद शानदार अनुभव रहा।'' 'तड़प' का निर्देशन मिलन लूथरिया ने किया है, जो ‘‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई'' और ‘‘द डर्टी पिक्चर'' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। 'तड़प' 2018 की हिट रोमांटिक-एक्शन तेलुगु फिल्म 'आरएक्स 100' का हिंदी रीमेक है। 'तड़प' का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी ने मिलकर किया है। फिल्म तीन दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- नयी दिल्ली। साप्ताहिक कोविड मामलों, जांच और संक्रमण दर में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुडुचेरी और लद्दाख को पत्र लिखकर उनसे प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई को कहा जिससे स्थिति को काबू में किया जा सके। इससे पहले, मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की राज्य सरकारों को कोविड-19 के मामलों और साप्ताहिक संक्रमण दर में बढ़ोतरी को देखते हुए हालात की समीक्षा करने और जांच बढ़ाने के लिए कहा था। इस सप्ताह लद्दाख के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश ने 27 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 34 मामलों से 17 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 157 मामले के साथ साप्ताहिक नए मामलों में 362 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने कहा कि यह भी चिंताजनक है कि केंद्र शासित प्रदेश ने साप्ताहिक संक्रमण दर में 156 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि प्रदर्शित की है, जो 26 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 1.5 प्रतिशत से बढ़कर 16 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 3.9 प्रतिशत हो गई है। आहूजा ने कहा, “इसके अलावा, विभिन्न जिलों में साप्ताहिक मामलों, परीक्षण और संक्रमण दर के संबंध में चिंताजनक रुझान देखे गए हैं। साप्ताहिक नए मामलों की संख्या में वृद्धि: लेह जिले ने साप्ताहिक नए मामलों में 27 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में 35 मामलों से 17 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते में 362 प्रतिशत से अधिक की उल्लेखनीय वृद्धि प्रदर्शित करते हुए 139 मामले दर्ज किए हैं। यह विशेष रूप से जिले के भौगोलिक विस्तार को देखते हुए चिंताजनक है।” लेह ने भी साप्ताहिक संक्रमण दर में 143 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है जो 26 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 1.98 प्रतिशत से बढ़कर 16 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 4.81 प्रतिशत हो गई है। यद्यपि केंद्र शासित प्रदेश में साप्ताहिक जांच के मामलों में वृद्धि हुई है लेकिन आरटी-पीसीआर परीक्षण के अनुपात में कमी देखी गई है। कारगिल (26.8 प्रतिशत) ने 70 प्रतिशत आरटी पीसीआर योगदान के सरकारी जनादेश से कम दर्ज किया है। अधिकारी ने केंद्र शासित प्रदेश में कोविड सार्वजनिक स्वास्थ्य स्थिति की अधिक सटीक तस्वीर लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आरटी-पीसीआर परीक्षण करने की सलाह दी। आहूजा ने पत्र में कहा, “यह देखा गया है कि मामले तेजी से बढ़ते हैं जहां बुनियादी सार्वजनिक स्वास्थ्य रणनीति (परीक्षण, निगरानी, उपचार, कोविड-उपयुक्त व्यवहार और टीकाकरण) का सख्ती से पालन नहीं किया जाता है। आरटी-पीसीआर परीक्षण में कमी, नए मामलों और जांच सकारात्मकता में वृद्धि के मौजूदा रुझान अगर अनियंत्रित छोड़ दिया गया तो ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है जहां स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर गंभीर दबाव हो।
- श्रीनगर। कश्मीर के कई हिस्सों में शनिवार सुबह कोहरे की घनी चादर छाई रही जहां घाटी के लगभग सभी इलाकों में न्यूनतम तापमान हिमांक से नीचे दर्ज किया। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज की गई जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घाटी में न्यूनतम तापमान शुक्रवार रात हिमांक से नीचे दर्ज किया गया और पारा मौसम के इस समय के लिए सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर में मौसम का अब तक सबसे कम तापमान शून्य से डेढ़ डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार की रात यह शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे था। अधिकारियों ने कहा कि पहलगाम, जो वार्षिक अमरनाथ यात्रा का आधार शिविर हैं, में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। पहलगाम कश्मीर का सबसे ठंडा स्थान रहा। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग रिजॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि घाटी का प्रवेश नगर काजीगुंड में शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि दक्षिण कश्मीर में कोकरनाग में शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। घाटी के कई हिस्सों में सुबह-सुबह घने कोहरे की चादर छा गई थी। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। मौसम विभाग ने बताया कि सबह में कोहरे की यह स्थिति कुछ और दिनों तक जारी रहेगी क्योंकि मौसम 23 नवंबर तक शुष्क रहने का अनुमान है। इसने बताया कि उत्तर कश्मीर के हिस्सों में 24 नवंबर को हल्की बर्फबारी होने का अनुमान है। कश्मीर में सर्दियां, कठोर मौसम की चरम की शुरुआत से काफी पहले शुरू हो गई हैं जो आमतौर पर दिसंबर के तीसरे सप्ताह के आसपास शुरू होती हैं। कश्मीर में कड़ाके की सर्दी की 40 दिनों की अवधि 'चिल्लई कलां' हर साल 21 दिसंबर से शुरू होती है।
- मथुरा ।मथुरा जिले के जमुना पार थाना क्षेत्र में रेल पटरी पर शनिवार सुबह ईयरफोन लगाकर मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेल रहे दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीश चंद्र ने बताया कि कासगंज-मथुरा रेल पटरी पर लक्ष्मीनगर के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों के कानों में ईयरफोन लगे हुए थे और उनके मोबाइल फोन पर पबजी गेम चलता मिला। जमुना पार थाना प्रभारी शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि लक्ष्मीनगर के पास कासगंज-मथुरा रेलवे लाइन पर गौरव (16) एवं कपिल (18) के शव मिले। दोनों ही पास की कालिंदी कुंज कॉलोनी के निवासी थे और तड़के टहलने के लिए घर से निकल आए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के शवों के पास से उनके मोबाइल मिले हैं। इनमें एक के मोबाइल पर पबजी गेम चल रहा था। संभावना है कि पबजी गेम खेलते समय ही दोनों ट्रेन की चपेट में आए। घटना की जांच की जा रही है।-file photo
- पालघर।महाराष्ट्र में मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही घर में घुसकर चोरी करने के कम से कम 12 मामलों को सुलझाने का दावा किया है। सहायक पुलिस आयुक्त (विरार) रामचंद्रन देशमुख ने शुक्रवार को बताया कि ये सभी मामले 2021 में विरार पुलिस थाने में दर्ज किए गए। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस दल अपराध स्थलों पर गए और इन घटनाओं को अंजाम देने के तौर-तरीकों का अध्ययन किया। खुफिया सूचनाओं के आधार पर हमने आरोपियों की पहचान की और उन्हें पकड़ लिया।'' देशमुख ने बताया कि आरोपियों की पहचान सोहेल उस्मान खान (20), कार्तिक सुशील सिंह (24) और मिराज मजहर खान (21) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के पास से 1.60 लाख रुपये के सामान बरामद किए गए हैं। इन मामलों की जांच चल रही है।
- अहमदाबाद।गुजरात के अहमदाबाद जिले के वलाना गांव के निकट शनिवार सुबह एक टैंकर के वैन से टकरा जाने से वैन सवार पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वटमान को भावनगर से जोड़ने वाली सड़क पर दुर्घटना सुबह पांच बजे हुई। कोठ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, आठ लोग एक वैन से आनंद जिले के खंभात जा रहे थे। वैन सड़क पर गलत दिशा में चल रही थी और तभी वलाना गांव के निकट एक टैंकर ने वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं एक ने खंभात के एक अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए।'' अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और शवों को निकालने में कई घंटे लग गए। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों का खंभात के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।


























.jpg)
