- Home
- देश
- हत्या में पहले भी जेल जा चुका है आरोपी, पुलिस ने चंद घंटों में दबोचाजबलपुर। रांझी में 40 साल के व्यक्ति के सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने पैर में भी चाकू से वार किए। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि चाट दुकानदार से उसने पहले उसे चाट खिलाने का बोला था, आरोपी ने मृतक के आंख की खराबी पर तंज कस दिया था। इसे लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी। इससे आरोपी गुस्से में आ गया। आरोपी पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। रांझी पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।रांझी टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि हत्या की वारदात मुखर्जी चौक पाठक डेयरी के सामने की है। शनिवार की रात आरोपी मंगल चाट खाने मुखर्जी चौक पर पहुंचा था। यहीं मानेगांव पटेल मोहल्ला निवासी गौरीशंकर तिवारी (40) भी चाट खाने पहुंचे थे। दुकानदार से पहले चाट खिलाने की बात पर गौरीशंकर और आरोपी मंगल कोल में बहस हो गई। आरोपी मंगल कोल ने गौरीशंकर के एक आंख की खराबी पर तंज कस दिया। बहस में गौरीशंकर कुछ समझ पाता कि मंगल ने चाकू से उसके सीने और पैर पर वार कर दिए। चाकू लगते ही गौरीशंकर मौके पर ही गिर गया। घायल गौरीशंकर के शरीर से खून का फव्वारा निकल रहा था। आरोपी चाकू लहराते हुए भाग निकला। भीड़ में किसी ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। 108 एम्बुलेंस के डॉक्टर ने जांच के बाद गौरीशंकर को मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर मिलते ही टीआई विजय सिंह परस्ते मौके पर पहुंचे। आरोपी की धरपकड़ के लिए एक टीम उसके घर भी पहुंची, लेकिन वह फरार मिला।रांझी टीआई विजय सिंह परस्ते के मुताबिक मझले भाई जुगुल किशोर तिवारी की शिकायत पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मंगल कोल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने मानेगांव क्षेत्र में ही नौ माह पूर्व एक युवक की हत्या की थी। उस प्रकरण में वह गिरफ्तार हुआ था। अब उसने गौरीशंकर की हत्या कर दी।
- नक्सलियों ने परिवार के चार सदस्यों को फांसी पर लटकायागया में 15 नवंबर को चुनाव से पहले बड़ी वारदातगया। बिहार के गया में नक्सलियों ने शनिवार देर रात एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां एक परिवार के चार सदस्यों की घर में घुसकर हत्या कर दी। मृतकों में दो भाई और उनकी पत्नियां हैं। इसके बाद चारों के शवों को घर के बाहर फंदे पर लटका दिया और फिर घर को बम से उड़ा दिया। वारदात के बाद नक्सलियों ने घर के बाहर एक पर्चा भी चिपकाया है। इसमें बदला लेने के लिए इस परिवार के सदस्यों की हत्या की बात कही गई है। एसएसपी आदित्य कुमार ने घटना की पुष्टि की है। गया में 15 नवंबर को चुनाव भी होना है। ऐसे में नक्सलियों की इस वारदात के बाद सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि डुमरिया के मोनबार जंगल से सटे इलाके में सरयू सिंह भोक्ता परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में दो बेटे और उनकी पत्नियां थीं। शनिवार की देर रात नक्सली ने घर पर धावा बोल दिया। सरयू सिंह भोक्ता के दोनों बेटे सतेंद्र और महेंद्र और उनकी पत्नी मनोरमा देवी और सुनीता की हत्या कर दी। इसके बाद चारों शव को फंदे पर लटकाया। बम से घर भी उड़ा दिया। इस वारदात को कितने नक्सलियों ने अंजाम दिया और वारदात के वक्त घर में कौन-कौन था, इस बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।पर्चा चिपकाकर कहा- यह हमारा बदलाघटनास्थल से जाते वक्त नक्सलियों ने घर के बाहर एक पर्चा चिपका दिया। इसमें लिखा है, इंसानियत के हत्यारे, गद्दारों और विश्वासघातियों को सजा-ए-मौत देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। ये हमारे चार साथियों अमरेश, सीता, शिवपूजन और उदय की हत्या का बदला है। षड्यंत्र के तहत 4 नक्सली को पूर्व में जहरखुरानी करके मरवाया गया था। वे एनकाउंटर में नहीं मारे गए थे। विश्वासघात के आरोप में 4 लोगों को सूली पर चढ़ा दिया। गद्दारों व विश्वासघातियों को ऐसी ही सजा दी जाएगी। अमरेश कुमार, सीता कुमार, शिवपूजन कुमार और उदय कुमार की शहादत का बदला लिया गया है।इलाके में दहशतपुलिस सूचना पाते ही घटनास्थल पहुंच चुकी है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है। इधर, एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा कि घटना देर रात की है। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कुछ पता नहीं चला है।
- शादी के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइनभोपाल। देवउठनी एकादशी के बाद से विवाह की शहनाइयां गूंजने लगेंगी। कई जोड़े देवउठनी एकादशी के अबूझ मुहूर्त में विवाह सूत्र में बंधेंगे, तो कई नवंबर-दिसंबर के 16 मुहूर्त में शादी करेंगे। मध्यप्रदेश सरकार ने भी शादी में शामिल होने वाले घराती-बराती की संख्या में छूट दी है। शादी में अब 300 मेहमान शामिल हो सकते हैं। कोरोना काल के डेढ़ साल में पहली बार इतनी छूट मिली है। वहीं, बारात भी निकाली जा सकेगी। हालांकि, शादी और बारात को लेकर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से परमिशन जरूरी होगी।इस साल अप्रैल में कोरोना कफ्र्यू के चलते शादियां नहीं हो सकी थीं। सरकार ने कई दिनों तक मैरिज गार्डन बंद रखे थे। काफी मांग के बाद जब मैरिज गार्डन, हॉल या धर्मशालाएं खुलीं तो मेहमानों की संख्या 50 थी। बाद में यह 100 कर दी गई। 6 अक्टूबर को गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए शादी में मेहमानों की संख्या बढ़ाकर 300 कर दी।विवाह मुहूर्त तिथियां एक नजर मेंनवंबर-15, 19, 20, 21, 26, 28, 29 और 30दिसंबर- 1, 2, 6, 8, 9, 11, 12 और 13
- राजकुमार की हत्या का पुलिस ने किया खुलासालखीमपुरखीरी। मैगलगंज पुलिस ने रामकुमार हत्याकांड के खुलासे का दावा करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने बताया कि मृतक के आरोपी की पत्नी से संबंध थे, जिसके कारण उसने रामकुमार को मौत के घाट उतार दिया।इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने बताया कि मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के खरेहना गांव के बाहर झाडिय़ों में नौ अक्टूबर की रात खरेहना गांव निवासी रामकुमार का शव पड़ा मिला था। जिसके शरीर पर लाठी डंडों की चोट के निशान मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। परिजनों के मुताबिक मृतक अविवाहित था, जो आठ अक्टूबर की शाम घर से निकला था। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने बताया कि छानबीन करने पर पता चला कि मृतक रामकुमार का अक्सर पास स्थित नदौआ गांव में जाता रहता था। गहनता से छानबीन करने पर पता चला कि नदौआ गांव निवासी आरोपी दिनेश की पत्नी से मृतक रामकुमार के अवैध संबंध थे। आरोपी दिनेश को पकड़कर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अवैध संबंधों के चलते आरोपी दिनेश ने रामकुमार की हत्या कर दी।इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने बताया कि शनिवार सुबह क्राइम इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव, आरक्षी अनूप चौहान, अतुल त्रिपाठी, जीशान अली, संदीप कुमार व महिला आरक्षी प्रियंका देवी ने हत्या के आरोपी को लिधियाई मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
- झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू के मुरादपुर गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां रोडवेज बस और बोलेरो में टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, मृतकों में एक बीएसएफ जवान भी शामिल है। उनके सगे भाई की भी हादसे में जान चली गई।पुलिस ने बताया कि देशराज बीएसएफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था। जो छुट्टी लेकर घर आ रहा था। छोटा भाई कर्मपाल और पड़ोसी हंसराज उसे लेने के लिए दिल्ली गए थे। तीनों के वापस लौटते वक्त हादसा हो गया।सिंघाना थाना एसएचओ भजना राम ने बताया कि घटना देर रात की है। जहां सिंघाना थाने के मुरादपुर गांव के पास चूरू डिपो की रोडवेज बस और बोलेरो की आमने सामने टक्कर हुई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो युवकों को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस के ड्राइवर सुरेंद्र और नरेश ने सिंघाना के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। सिंघाना अस्पताल में डॉ विपिन कसाना ने प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में रेफर कर दिया। झुंझुनू पहुंचने से पहले ही दोनों युवकों ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। डीएसपी ज्ञान सिंह चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। हादसे में सभी मृतक सांवलोद गांव के रहने वाले हैं।
- नयी दिल्ली। सीमा शुल्क अधिकारियों ने यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर युगांडा की दो महिलाओं के पास से 90 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है। ये महिलाएं मेडिकल टूरिस्ट के तौर पर भारत आई थीं। इस संबंध में शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि अधिकारियों ने 12 और 13 नवंबर की दरम्यानी रात अबू धाबी के रास्ते नैरोबी, केन्या से पहुंचीं दो यात्रियों के पास से 12.9 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। सीमा शुल्क विभाग ने बयान में कहा कि जब्त नशीले पदार्थ का अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब 90 करोड़ रुपये है। बयान में कहा गया कि पकड़े जाने से पहले मादक पदार्थ के साथ ये तस्कर युगांडा, केन्या और भारत सहित कई राष्ट्र क्षेत्रों से गुजरीं। हेरोइन को उन्होंने अपने सामान में छिपाकर रखा था जिसके लिए सूटकेस में खास जगह बनाई गई थी। बयान में कहा गया है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात भारतीय सीमा शुल्क विभाग के श्वान दस्ते ने यात्रियों के सामान को सूंघकर सामान में कुछ नशीला पदार्थ होने का संकेत दिया।--
- जोधपुर (राजस्थान)। एम्स जोधपुर के चिकित्सकों ने आठ साल की बच्ची में फॉन्टेन कंप्लीशन नाम की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की, जिसमें हृदय के निचले भाग के कोष से गुजरे बिना फेफड़ों तक शिरा का रक्त पहुंचाया जाता है। अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि एम्स दिल्ली के बाद वह दूसरा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान है जहां यह जटिल सर्जरी की गयी। इस बच्ची के हृदय का ऊपरी एट्रियल चैम्बर हृदय के निचले भाग के एक ही कोष से जुड़े हुए थे यानी हृदय के बाएं हिस्से का विकास नहीं हुआ था और यह बीमारी उसे जन्म से ही थी। हृदय संबंधी चिकित्सक अनुपम दास ने बताया कि मरीज की इसके लिए दो बार सर्जरी करनी पड़ी। पहली सर्जरी 2014 में दिल्ली एम्स में हुई थी जहां उसके शरीर के ऊपरी हिस्से से ऑक्सीजन रहित रक्त को सीधे उसके फेफड़ों की तरफ मोड़ दिया गया। दास ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया धड़कते हुए दिल पर की गयी। उन्होंने बताया, ‘‘दूसरी सर्जरी अधिक मुश्किल और जटिल थी और एम्स जोधपुर में सीटीवीएस (कार्डियोथोरेसिस और वैस्कुलर सर्जरी) टीम ने की। शहरी के निचले हिस्से से ऑक्सीजन रहित रक्त को दाहिनी फुफ्फुसीय धमनी तक लाने के लिए शिरा के बीच एक कृत्रिम नली लगायी गयी।'' उन्होंने बताया कि सर्जरी सफल रही और लड़की को स्वस्थ हालत में अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।यह सर्जरी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एम्स जोधपुर में सीटीवीएस विभाग में रेडो सर्जरी का पहला मामला है। एम्स जोधपुर ने पिछले तीन महीनों में छह महीने से 23 साल तक की उम्र के मरीजों में हदृय की जटिल 15 सर्जरी की हैं। एम्स जोधपुर के निदेशक संजीव मिश्रा ने बताया कि संस्थान का कार्डियोवस्कुलर विभाग पश्चिमी राजस्थान में कांजेनिटल कार्डिएक सर्जरी के लिए एक दक्षता केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया में है जो इस तरह की जटिल सर्जरी को अच्छे परिणामों के साथ अंजाम देगा।-
- नोएडा (उप्र)। नोएडा में बादलपुर थानाक्षेत्र के दादरी बाईपास पर एक अज्ञात रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति एवं बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि बुलंदशहर जनपद के जगते अपनी पत्नी एवं तीन बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से शनिवार शाम को गाजियाबाद से बुलंदशहर जनपद जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दादरी बाईपास पर अज्ञात रोडवेज बस चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में जगते, उनकी पत्नी शबाना व बच्चों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान श्रीमती शबाना की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- बनिहाल/जम्मू। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक यात्री वाहन के 600 फुट गहरी खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक यह दुर्घटना रामबन जिले में डिगडोले के नजदीक सुबह करीब 10 बजे हुई, जब जम्मू से बनिहाल जा रहे एक ‘एसयूवी' का चालक एक संकरे मोड़ पर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस, सेना और स्थानीय स्वयंसेवियों के एक ने बचाव अभियान शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद बचाव दल ने दो महिलाओं के अलावा दो से आठ साल के चार बच्चों सहित गंभीर रूप से घायल कुल 14 लोगों को बचा लिया। अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो घायल महिलाओं नील-बनिहाल की खालिदा (35) और उत्तर प्रदेश की आशु (35) को बेहतर इलाज के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल रेफर किया गया है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की। सिन्हा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘रामबन के डिगडोले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं ।
- - सोमवार से एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद-सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम-निर्माण गतिविधियों पर रोकनयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में वायु प्रदूषण में वृद्धि को 'आपात' स्थिति करार दिया और राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन लागू करने का सुझाव दिया। इसके बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण के संकट से निपटने के लिए कई आपात उपायों की घोषणा की जिनमें एक सप्ताह के लिए स्कूलों को बंद करना, निर्माण गतिविधियों पर रोक और सरकारी कर्मचारियों के लिए घर से काम करना (वर्क फ्रॉम होम) शामिल हैं।केजरीवाल ने एक आपात बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार केंद्र, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और अन्य एजेंसियों से चर्चा के बाद लॉकडाउन का प्रस्ताव भी शीर्ष अदालत के समक्ष पेश करेगी। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन शनिवार को वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में रही और इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) 473 रहा। एक दिन पहले की तुलना में इसमें कुछ सुधार हुआ। पड़ोस के गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमश: 441, 441, 423, 464 और 408 रहा। केजरीवाल ने कहा कि वायु प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए सोमवार से स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों के संबंध में 'वर्क फ्रॉम होम' लागू किया जाएगा और निजी कार्यालयों के लिए अलग से परामर्श जारी किया जायेगा। दिल्ली में 14 से 17 नवंबर तक निर्माण गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ''हम सोमवार से एक सप्ताह के लिए स्कूलों को बंद कर रहे हैं ताकि हमारे बच्चों को अपने घरों से बाहर न निकलना पड़े और प्रदूषित हवा में सांस न लेनी पड़े।'' इससे पहले, न्यायालय ने केंद्र एवं दिल्ली सरकार से कहा कि वे वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए आपात कदम उठाएं। प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि प्रदूषण की स्थिति इतनी खराब है कि लोग अपने घरों के भीतर मास्क पहन रहे हैं। इस पीठ में न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी शामिल थे। प्रदूषण के स्तर में वृद्धि को ''आपात स्थिति'' बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालय एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगे, लेकिन सभी अधिकारी घर से काम करेंगे। सभी निजी कार्यालयों को घर से काम करने की सलाह दी जाएगी।'' केजरीवाल ने कहा, ''पिछले कुछ दिनों में प्रदूषण बढ़ा है। हालांकि, आंकड़ों से पता चलता है कि 30 सितंबर तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से नीचे के रहने साथ हवा भी साफ थी, लेकिन पड़ोसी राज्यों में पराली जलने के कारण प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है।'' उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''यह दोषारोपण का समय नहीं है। दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों और बच्चों को इस तरह की आपात स्थिति से राहत देना चाहती है और यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वे ताजी हवा में सांस लें।'' उच्चतम न्यायालय के सुझाव के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगा रही है। उन्होंने कहा, ''हम केंद्र सरकार, सीपीसीबी, सफर को विश्वास में लेंगे। अगर स्थिति बिगड़ती है, तो सभी निजी वाहन, परिवहन, निर्माण और औद्योगिक गतिविधियों को रोका जा सकता है। प्रस्ताव (लॉकडाउन के लिए) न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।'' इस बीच, पर्यावरणविदों ने केजरीवाल द्वारा घोषित आपातकालीन उपायों को मामूली समाधान करार दिया और समस्या के दीर्घकालिक समाधान का आह्वान किया।-
- मुंबई। मुंबई ने 18 साल से ऊपर के100 प्रतिशत पात्र लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक देने का लक्ष्य हासिल कर लिया है और संभवतः ऐसा करने वाला यह देश का पहला शहर बन गया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को इसकी जानकारी दी । टोपे ने बताया कि महानगर में 92,36,500 लोगों को कोविड रोधी टीकों की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 59,83,452 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त इकबाल चहल और महापौर किशोरी पेडनेकर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई ने 100 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड-19 टीकों की पहली खुराक दी है। मुंबई शायद इस मुकाम को हासिल करने वाला देश का पहला शहर बन गया है।-
- भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में पुलिस ने शनिवार को गांजे की ऑनलाइन बिक्री करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए इसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। भिंड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर दोनों आरोपियों कल्लू पवैया (30) और ढाबा मालिक बृजेंद्र तोमर (35) को शनिवार को भिंड के ग्वालियर रोड से गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया, ''आरोपी कल्लू ने विशाखापत्तनम में अपनी फर्म को फर्जी पैन नंबर और जीएसटी नंबर से एक प्रतिष्ठित ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी में कढ़ी पत्ता बेचने के लिए पंजीकृत कर रखा था। इसके जरिए कढ़ी पत्ते के नाम पर ग्वालियर, भोपाल, कोटा, आगरा और देश के अन्य हिस्सों में गांजा मंगवाया जाता था। आरोपी बृजेंद्र इस व्यवसाय में आरोपी कल्लू की मदद करता था।'' एसपी ने कहा कि इस तरीके से आरोपी कल्लू अब तक एक करोड़ दस लाख रुपये का कारोबार कर एक टन गांजा बेच चुका है। उन्होंने कहा कि आरोपी कल्लू ने फर्जी पैन नंबर और जीएसटी नंबर आदि के साथ अपनी कंपनी चलाई और ई-कॉमर्स कंपनी को भी इस कारोबार में 66.66 प्रतिशत का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि आरोपी एक प्रमुख ई कॉमर्स कंपनी के माध्यम से अपने गिरोह का संचालन कर रहे थे और इस कंपनी को भी दो तिहाई लाभ मिल रहा था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस तरह मादक पदार्थ के कारोबार के लिए अपना मंच प्रदान करने के लिए क्या ई-कॉमर्स कंपनी के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है, इसकी जांच की जा रही है।
- नई दिल्ली। राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक एक सौ 12 करोड़ से अधिक कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 57 लाख 43 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। इस बीच, कल कोविड के 11 हजार से अधिक नए रोगियों की पुष्टि हुई है जबकि 11 हजार से अधिक रोगी स्वस्थ भी हुए।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने की दर 98.26 प्रतिशत है। अब तक तीन करोड 38 लाख से अधिक कोविड मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय देश में एक लाख 35 हजार से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है। देश में 62 करोड 37 लाख से अधिक कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है। कल एक दिन में 12 लाख 55 हजार नमूनों की जांच की गई।
- -क्यों होता है एम्बरग्रिस' इतना महंगानागपत्तिनम (तमिलनाडु)। तमिलनाडु में नागपत्तिनम जिले के वेदारण्यम से व्हेल मछली के आंत से निकलने वाला दो किलोग्राम का ‘एम्बरग्रिस' जब्त किया गया, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये है तथा इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक खुफिया सूचना मिलने के बाद वे वेत्तईकरानीरुप्पु तट पर निगरानी रख रहे थे तभी उन्होंने यह जब्ती की और लोगों को गिरफ्तार किया। ‘एम्बरग्रिस' मोम जैसा एक ठोस पदार्थ होता है जो व्हेल मछलियों के पाचन तंत्र में उत्पन्न होता है और इसे आम तौर पर ‘‘व्हेल वमन'' भी कहा जाता है। इसे तस्करी के जरिये श्रीलंका भेजा जाना था। चूंकि, भारत में वन्यजीव संरक्षण कानून, 1972 के तहत व्हेल मछली विलुप्त प्रजातियों की सूची में शामिल है इसलिए एम्बरग्रिस रखना गैरकानूनी है। पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कैसे इन दोनों लोगों को यह पदार्थ मिला।क्यों होता है यह इतना महंगाव्हेल की उल्टी की कीमत हीरे और सोने के आभूषणों से कई गुना ज्यादा होती है। भारत में भी व्हेल की उल्टी की कीमत करोड़ों-अरबों में है। दरअसल व्हेल के शरीर से अपशिष्ट निकलता है। इसे वैज्ञानिक व्हेल की उल्टी (व्हेल वमन) या उसका मल कहते हैं। कई बार जब यह अपशिष्ट ज्यादा बड़ा हो जाता है तो व्हेल इसे मुंह से उगल देती है। वैज्ञानिक भाषा में इसे एम्बरग्रिस कहा जाता है।व्हेल समुद्र तट से दूरी बनाकर रखती है। इसकी वजह से एम्बरग्रिस को किनारे आने में काफी समय लग जाता है। समुद्र का नमकीन पानी और धूप इस एम्बरग्रिस को चिकनी, काली और भूरी गांठ में तब्दील कर देता है। इसके बाद यह मोम जैसा दिखता है। एम्बरग्रिस के वजन की बात करें तो यह 15 ग्राम से 100 किलो तक हो सकता है।व्हेल की उल्टी का इस्तेमाल परफ्यूम बनाने में किया जाता है। इस वजह से दुनियाभर के बाजारों में इसकी काफी कीमत होती है। एम्बरग्रिस से बने परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है। कई देशों में एम्बरग्रिस से सुगंधित धूप और अगरबत्ती भी बनाई जाती है। इसके साथ ही यूरोप के लोगों का मानना है कि एम्बरग्रिस का टुकड़ा साथ रखने से प्लेग रोकने में मदद मिलती है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोगों तक न्याय प्रणाली पहुंचाने के महत्व पर जोर देते हुए शनिवार को नागरिकों के लिए टेली-लॉ मोबाइल ऐप शुरू किया। लोक सेवा को न्यायपालिका, सरकार और विधायिका का साझा उद्देश्य बताते हुए मंत्री ने कहा कि न्यायाधीश भी यह समझ रहे हैं कि अदालतों के बाहर भी न्याय दिया जा सकता है। उन्होंने न्यायाधीशों से अपील की कि जहां संभव हो क्षेत्र में दौरा करने पर विचार करें ताकि न्याय देने का लक्ष्य और प्रभावी तरीके से हासिल किया जा सके। रिजिजू ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य सबका प्रयास, सबका न्याय हासिल करना है। उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान आम लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके लिए न्याय सुलभ करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत महत्वपूर्ण है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि लोगों को पूरा न्याय मिले। कई सरकारी योजनाएं हैं। हम कानूनी सहायता के नाम पर कागजी काम नहीं कर रहे। हमें उनकी बुनियादी जरूरतों, बिजली, पानी, सड़क से संबंधित समस्याओं के साथ ही उनकी कानूनी समस्याओं का समाधान करने के लिए भी सुझाव देना होगा।'' रिजिजू ने अपने संदेश में कहा डिजिटल इंडिया योजना के तहत ई-इंटरफेस प्लेटफॉर्म टेली लॉ का विकास किया गया। यह देश में पूर्व-मुकदमा तंत्र को सुदृढ़ करने का प्लेटफॉर्म है। मंत्री ने भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्षों के समारोह के एक भाग के रूप में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल करते हुए 75,000 ग्राम पंचायतों में टेली-लॉ के विस्तार की घोषणा की। उन्होंने अधिवक्ताओं से टेली-लॉ आंदोलन में शामिल होने और कानूनी सहायता सेवाओं के लिए बुनियादी कदम के रूप में कानूनी मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान करने की भी अपील की। उन्होंने अग्रिमपंक्ति के सभी पदाधिकारियों के प्रयास की सराहना की, जिसने टेली-लॉ को 12 लाख से अधिक लाभार्थियों की संख्या को पार करने में सक्षम बनाया है और समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिए भी न्याय और कानूनी सहायता सेवा उपलब्ध कराने के लिए सबका प्रयास, सबको न्याय के लोकाचार को प्रेरित किया। रिजिजू ने कहा कि उन्होंने प्रधान न्यायाधीश एन वी रमन और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति यू यू ललित एवं अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों से बातचीत में उन्हें संदेश दिया है कि न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका को मिलकर क्षेत्रीय दौरे करने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘जब वे अपने क्षेत्र में काम के लिए जाते हैं तो उनकी स्वतंत्रता उनकी सीमाओं के साथ है। लेकिन जब हम जनसेवा की बात करते हैं तो हम एक हैं। फिर न्यायाधीश हों, मंत्री हों या अधिकारी। हम सभी को मिलकर क्षेत्र में जाना चाहिए।'' रिजिजू ने प्रतिभागियों को नागरिक केंद्रित न्याय प्रदान करने के तंत्र को इष्टतम बनाने के लिए नागरिक टेली-लॉ मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल भी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम 8 से 14 नवंबर, 2021 तक न्याय विभाग द्वारा मनाए जाने वाले आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का हिस्सा था।
- भुवनेश्वर। उत्तर तमिलनाडु से पश्चिम बंगाल के गंगा के समीप वाले इलाकों के ऊपर बनी चक्रवातीय स्थिति के कारण बने कम दवाब के प्रभाव में तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा हुई। भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पुरी जिले में 124 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। वहीं, गंजम जिले में 117 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि खुर्दा जिले में बानपुर में 107 मिमी बारिश हुई। केंद्रपाड़ा और नयागढ़ में 86 मिमी बारिश हुई। कुछ तटीय हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।मौसम विभाग ने खुर्दा, पुरी,गंजम, नयागढ़, गजपति, कटक, जगतसिंहपुर जिलों के लिए रविवार सुबह तक येली चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण अंडमान सागर और उससे लगते थाईलैंड के तट के ऊपर शनिवार को कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और उसके गहरे दबाव में परिवर्तित होने की आशंका है जिसके कारण ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले सप्ताह तूफानी बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया कि कम दबाव का क्षेत्र सुबह साढ़े आठ बजे बना और यह सोमवार तक उत्तर अंडमान सागर तथा दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है। बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार के आसपास कम दबाव का यह क्षेत्र आंध्र प्रदेश के तट तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने सोमवार तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी से बेहद भारी बारिश होने की आशंका जताई है। दक्षिण तटीय ओडिशा के गंजाम और गजपति में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। तटीय आंध्र प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम और कुछ इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश होने का अंदेशा है। मौसम विभाग ने मछुआरों को सोमवार तक दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में नहीं जाने की सलाह दी है।
- सूरत। गुजरात के सूरत शहर में नगर निकाय ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक न लेने वाले लोगों को सार्वजनिक स्थानों जैसे कि बगीचों, चिड़ियाघरों में जाने और शहर की बसों में यात्रा करने से रोक दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूरत नगर निगम आयुक्त बी. पाणि ने बताया कि शहर में कम से कम 6.68 लाख लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है जबकि उनकी दूसरी खुराक लेने का समय बीत चुका है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को सार्वजनिक बगीचों, पार्कों, चिड़ियाघरों, एक्वेरियम, विज्ञान केंद्रों आदि में प्रवेश तथा बीआरटीएस बसों का इस्तेमाल करने से रोका जाएगा। नया नियम 15 नवंबर (सोमवार) से लागू होगा। पाणि ने से कहा, ‘‘हमारे यहां अब भी करीब 6.68 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने दूसरी खुराक नहीं ली है और यह अंतर बढ़ता जा रहा है। दूसरी खुराक लेने के योग्य कुछ लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं।
- भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि भोपाल में स्थित देश के सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘‘ रानी कमलापति '' स्टेशन कर दिया गया है। उन्होंने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। चौहान ने कहा, ‘‘ भोपाल की वह अंतिम हिंदू रानी थी। उनके नाम पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम ‘‘ रानी कमलापति'' कर दिया गया है। यह मेरे लिए बहुत संतोष और आनंद का विषय है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि गोंड रानी कमलापति के राज्य को दोस्त मोहम्मद खान द्वारा हड़पने का षड्यंत्र किया गया था । उनके पुत्र की हत्या कर दी गई और जब रानी को लगा कि राज्य का अब वह संरक्षण नहीं कर पाएंगी तो उन्होंने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए जल समाधि ले ली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को हवाई अड्डे जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किए गए इस रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने वाले हैं। स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर उनकी याद में भोपाल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन में प्रधानमंत्री शामिल होने के लिए 15 नवंबर को आने वाले हैं। चौहान ने एक बयान में कहा कि मध्य प्रदेश के लोग हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर भोपाल की गोंड रानी कमलापति के नाम पर रखने के लिए प्रधानमंत्री के आभारी हैं क्योंकि उन्होंने स्टेशन का नाम गोंड रानी के नाम पर रखकर आदिवासियों को गौरव बढ़ाया है। मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर आधुनिक सुविधाओं से लैस किए गए हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए अनुरोध किया था और कहा था कि इससे गोंड शासक की विधवा रानी कमलापति की विरासत और बहादुरी का सम्मान होगा। गोंड समुदाय भारत में आदिवासियों को सबसे बड़ा समुदाय है। भोपाल की भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गुरुवार को हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग की थी। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल शहर में स्थित है और यह रेलवे के पश्चिम मध्य रेलवे जोन में आता है। भोपाल की बड़ी और छोटी झील के बीच स्थित एक महल का नाम गोंड रानी के नाम पर रानी कमलापति पैलेस रखा गया है।
- धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में सदर थानाक्षेत्र के जाटौली गांव में एक अधेड़ व्यक्ति ने कथित तौर पर सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जाटौली में किसान राकेश (50) अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला । पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें गांव के दो लोगों पर कर्ज के बदले में धोखे से जमीन अपने नाम कराने से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही गयी है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि मुताबिक राकेश ने एक साल पहले बेटी की शादी के लिए खेत गिरवी रखकर कर्जा लिया था। ब्याज देने के बावजूद सूदखोरों ने खेत की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली थी। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। किसान के बेटे राज की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार लोगों खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
-
छत्तीसगढ़ के लाल कर्नल विप्लव त्रिपाठी समेत पांच जवान शहीद
इंफाल। मणिपुर में ताजा उग्रवादी हिंसा में शनिवार सुबह हुए हमले में असम राइफल्स की खुगा बटालियन के कमांडिंग अफसर (सीओ) कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई। विप्लव त्रिपाठी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ निवासी हैं। इस हमले में अर्धसैन्य बल के चार और जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि चुराचांदपुर जिले के सेहकन गांव में त्रिपाठी के काफिले को निशाना बनाया गया। अलग ‘होमलैंड' की मांग करने वाले मणिपुर के उग्रवादी संगठन ‘पीपुल्स रेवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपक' (पीआरईपीएके) को इस हमले का जिम्मेदार माना जा रहा है। इस हमले में ‘आईईडी' विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया। असम राइफल्स की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “उग्रवादियों (संदिग्ध पीआरईपीएके/पीएलए) के हमले में कमांडिंग अफसर और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के तीन कर्मियों की मौके पर ही जान चली गई। कमांडिंग अफसर के परिवार (पत्नी और छह वर्षीय बेटे) की भी मौत हो गई। अन्य घायल कर्मियों को बहियंगा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।” हालांकि, रक्षा मंत्री राजनाथ मंत्री ने संकेत दिया कि बल के एक और कर्मी की मौत हुई। रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर के चुराचांदपुर में असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमला बेहद दुखद और निंदनीय है। देश ने 46वीं असम राइफल्स के सीओ सहित पांच बहादुर सैनिकों और उनके परिवार के दो सदस्यों को खो दिया है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। दोषियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।'' सिंह के ट्वीट से एक और कर्मी की मौत होने का संकेत मिला लेकिन असम राइफल्स ने तात्कालिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है। कर्नल त्रिपाठी ने पहले मिजोरम में सेवा दी थी और जुलाई 2021 में मणिपुर में उनका स्थानांतरण हो गया था। असम राइफल्स की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस हमले के पीछे पीआरईपीएके समूह के होने का शक है क्योंकि 12/13 नवंबर को इस संगठन का स्मरण दिवस है।
- नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार की ओर से देश के विभिन्न राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 123 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीकों की 18.53 करोड़ (18,53,90,836) खुराकें अब भी उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल किया जाना बाकी है। मंत्रालय ने कहा कि केन्द्र पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने तथा इसके दायरे का विस्तार करने को लेकर प्रतिबद्ध है। मंत्रालय ने कहा कि टीके की अधिक खुराकों की उपलब्धता के माध्यम से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है। इसके अलावा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में नियमित रूप से सूचित किया जाता है ताकि उनके द्वारा बेहतर योजना बनाई जा सके और टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित किया जा सके। गौरतलब है कि देश में चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केन्द्र सरकार विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीके उपलब्ध कराकर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रही है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण मुहिम के सार्वभौमीकरण के तहत केन्द्र सरकार देश में टीका निर्माताओं द्वारा बनाए जा रहे टीकों की 75 प्रतिशत खेप खरीदकर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीके उपलब्ध करा रही है।
- बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों के एक समूह ने पुलिस के मुखबिर होने के संदेह में दो ग्रामीणों की कथित तौर पर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को बैहर थाना क्षेत्र के मलीखेड़ा गांव में हुई। बैहर के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) आदित्य प्रताप मिश्रा ने कहा कि शुरुआती जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने 40 से 45 साल के संतोष और जगदीश यादव की हत्या कर दी है लेकिन अभी यह पता नहीं चल सका हे कि इस अपराध में कितने उग्रवादी शामिल हैं। उनके अनुसार मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने अनुसार उग्रवादियों ने ग्रामीणों को पुलिस मुखबिर के तौर पर काम करने के खिलाफ चेतावनी देने वाले पर्चे भी घटनास्थल पर छोड़े हैं जिनमें नक्सलियों की खटिया मोचा एरिया कमेटी का जिक्र है। इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘ बालाघाट जिले में नक्सलियों ने कायराना हरकरत की है। जिन दो ग्रामीणों की हत्या हुई है, उनके परिवारों साथ मैं और पूरा मध्य प्रदेश है। मृतक के परिवारों को पांच-पांच लाख की सहायता राशि और परिवार के एक-एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ हमारा अभियान और दृढ़ता से चलेगा।'' इसी साल जून में बालाघाट के रुपझार थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में 42 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।
- कोलकाता। महत्वपूर्ण खगोलीय घटना में 580 वर्षों में सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण 19 नवंबर को पड़ेगा और यह पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा। एमपी बिड़ला तारामंडल में अनुसंधान और अकादमिक निदेशक देबीप्रसाद दुआरी ने बताया कि दुर्लभ घटनाक्रम अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ क्षेत्रों से दिखाई देगा। उन्होंने बताया कि आंशिक चंद्रग्रहण दोपहर 12.48 बजे शुरू होगा और शाम 4.17 बजे समाप्त होगा।दुआरी ने कहा कि ग्रहण की अवधि तीन घंटे 28 मिनट 24 सेकंड होगी, जो 580 वर्षों में सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण होगा। उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षितिज के अत्यंत करीब अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ इलाकों में चंद्रोदय के ठीक बाद आंशिक ग्रहण अपने अंतिम क्षणों में दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि पिछली बार इतनी लंबा आंशिक चंद्रग्रहण 18 फरवरी 1440 को हुआ था और अगली बार इसी तरह का घटनाक्रम वर्ष 2669 में आठ फरवरी को दिखेगा। अधिकतम आंशिक ग्रहण अपराह्न 2.34 बजे दिखाई देगा जब चंद्रमा का 97 फीसदी हिस्सा पृथ्वी की छाया से ढक जाएगा। आंशिक चंद्र ग्रहण उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत क्षेत्र में दिखाई देगा। दुआरी ने कहा कि उपछाया ग्रहण पूर्वाह्न 11.32 बजे शुरू होगा और शाम 5.33 बजे समाप्त होगा। उपछाया ग्रहण तब होता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा अपूर्ण रूप से संरेखित होते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रहण उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से दिखाई देगा, लेकिन इन स्थानों से इसे कुछ समय के लिए ही देखा जा सकेगा। दुआरी ने कहा कि आंशिक ग्रहण की तरह उपछाया ग्रहण शानदार और नाटकीय नहीं होता है तथा कभी-कभी उस पर ध्यान भी नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि पिछली बार चंद्रग्रहण 27 जुलाई, 2018 को पड़ा था और अगला चंद्रग्रहण 16 मई 2022 को होगा, लेकिन यह भारत से दिखाई नहीं देगा। भारत से दिखाई देने वाला अगला चंद्रग्रहण आठ नवंबर 2022 को होगा।
- जींद। हरियाणा के जींद में एक रेलवे कर्मी ने शनिवार तड़के बुजुर्ग मां की कथित रूप से हत्या कर मकान में आग लगा कर दी और और बाद में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। शहर थाना प्रभारी धर्मबीर ने बताया कि आरोपी बेटे (रेलवेकर्मी) ने तेजधार हथियार से वार कर अपनी मां की हत्या कर दी और वह फिर मकान में आग लगा कर फरार हो गया। रेलवे चौकी प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि सुबह गांव मोहलखेड़ा के निकट एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली, वह रेलवे डी ग्रुप में कार्यरत था। उसपर अपनी मां की हत्या का आरोप है। शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार रेलवे कालोनी के निवासी आरोपी अजय (32) ने शनिवार अल सुबह अपने क्वार्टर में बुजुर्ग मां माया देवी (65) की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी और फिर मकान में आग लगा कर वह फरार हो गया। मकान से उठती आग की लपटों को देख पड़ोसियों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। पुलिस के मुताबिक आग बुझाने के क्रम में माया देवी की हत्या का खुलासा हुआ तो शहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पता चला कि आरोपी अजय ने जयपुर से चंडीगढ़ जा रही रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि पिछले करीब दो महीने से आरोपी अजय बीमार एव मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वह अपनी ड्यूटी पर भी नहीं जा रहा था और अपने छोटे भाई विजय एवं मां माया के साथ रेलवे कालोनी में ही रह रहा था। दोनों भाइयों का ही अपनी-अपनी पत्नियों से विवाद चल रहा है।आरोपी अजय रेलवे में ही डी ग्रुप में प्वायंटमैन के पद पर रेलवे स्टेशन नरवाना मे नौकरी करता था।
- पुरी। ओडिशा के पुरी में विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर को गुप्त दान के रूप में रिकॉर्ड 28 लाख रुपये नकद मिले हैं। यह धनराशि 12वीं शताब्दी के मंदिर में गुप्त दान के लिए बनी 'हुंडी' से प्राप्त हुई है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। एसजेटीए के अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार को हुंडी में कुल 28,10,691 रुपये नकद, 550 मिलीग्राम सोना और 61.70 ग्राम चांदी मिली है। हुंडी अधिनियम, 1975 के तहत गुप्त दान प्राप्त करने के लिए मंदिर के अंदर यह 'हुंडी' स्थापित की गयी थी। दरअसल, शुक्रवार को 'आंवला नवमी' थी जोकि भगवान विष्णु को समर्पित एक प्रमुख त्योहार है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु 'हुंडी' में गुप्त दान के रूप में कितनी भी राशि का दान कर सकते हैं। एसजेटीए के अधिकारी ने कहा, ‘‘यह कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से लगभग दो वर्षों में प्राप्त सबसे अधिक दान है। 'आंवला नवमी' का दिन शुभ माना जाता है और इस दिन मंदिर में दान करने की मान्यता के कारण यह राशि अधिक थी।'' आम तौर पर हुंडी में प्रतिदिन ढाई से तीन लाख रुपये का दान आता है।














.jpg)











.jpg)
