- Home
- देश
-
नयी दिल्ली। दीवाली से पहले, दिल्ली सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग ने रविवार को दो होलसेल बाजारों में औचक निरीक्षण के दौरान सड़ा हुआ 700 किलोग्राम खोया बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने कश्मीरी गेट के पास मोरी गेट खोया मंडी और चांदनी चौक के पास संजय मार्केट में औचक निरीक्षण किया और सड़ा हुआ खोया बरामद किया। उन्होंने बताया कि मोरी गेट से 200 किलोग्राम और संजय मार्केट से 500 किलोग्राम खोया बरामद किया गया। रविवार को विभाग की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई। -
नयी दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत देशभक्ति गीत लेखन, रंगोली बनाने और लोरी लेखन के लिए राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिताएं आयोजित करेगा । इस पहल की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अक्टूबर को अपने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के दौरान की थी। मंत्रालय ने एक बायन में कहा, ''संस्कृति मंत्रालय तहसील / तालुका स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक उपरोक्त तीनों गतिविधियों के लिए रचनात्मकता में एकता के तहत राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा। भागीदारी के लिए विस्तृत दिशानिर्देश 'आजादी का अमृत महोत्सव' (एकेएएम) की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इस पहल का उद्देश्य भागीदारी को प्रोत्साहित करना है, ताकि वास्तविक 'जनभागीदारी' सुनिश्चित हो सके।
-
तोक्यो। तोक्यो में रविवार को यात्री ट्रेन के एक डिब्बे में एक व्यक्ति ने कई लोगों को चाकू मार दिया और फिर आग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। तोक्यो अग्निशमन विभाग ने बताया कि घटना में कम से कम 17 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है । एनएचके टेलीविजन ने बताया कि हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, उसके बारे में अभी यही पता चल पाया है कि उसकी आयु 20 साल के आसपास है और मामले की जांच जारी है। तोक्यो पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना कोकुरयो स्टेशन के निकट केइयो ट्रेन के अंदर हुई। हमलावर की मंशा का तत्काल पता नहीं चल पाया है। टेलीविजन फुटेज में कई अग्निशामक, पुलिस अधिकारी और पैरामेडिकलकर्मी यात्रियों को बचाते हुए दिख रहे हैं, कई यात्री ट्रेन की खिड़कियों से कूद कर भागते हुये दिख रहे हैं । एक वीडियो में, एक और डिब्बे से यात्री भागते हुए दिख रहे हैं, जहां आग की लपटें उठ रही थीं।
एनएचके ने कहा कि संदिग्ध ने यात्रियों को चाकू मारने के बाद तेल जैसा तरल पदार्थ डाला और आग लगा दी। वीडियो बनाने वाले शुनसुके किमुरा ने एनएचके को बताया कि उन्होंने यात्रियों को भागते हुए देखा और जब उन्होंने यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या हुआ है, तो उन्होंने धमाके की आवाज सुनी और धुआं उठता देखा। तोक्यो में ट्रेन के अंदर चाकू से हमले की दो महीने में यह दूसरी घटना है। इससे पहले अगस्त में तोक्यो ओलंपिक के समापन समारोह से एक दिन पहले 36 वर्षीय व्यक्ति ने तोक्यो में एक यात्री ट्रेन में 10 लोगों को चाकू मार दिया था। संदिग्ध ने बाद में पुलिस को बताया था कि वह खुश दिख रही एक महिला पर हमला करना चाहता था। - नयी दिल्ली। देश में जब दीपावली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, तब कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन की चर्चाओं के बीच सिर्फ दो प्रतिशत भारतीयों को लगता है कि मास्क लगाना कोविड-19 से बचाव का एक प्रभावी उपाय है जबकि केवल तीन प्रतिशत महसूस करते हैं कि उनके इलाकों और जिलों में लोग आपस में दूरी रखने के मानदंडों का पालन कर रहे हैं। एक सर्वेक्षण से यह बात सामने आयी है। समुदाय आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म 'लोकल सर्किल्स' द्वारा किये गए सर्वेक्षण के दौरान देश के 366 जिलों में 20,000 से अधिक नागरिकों से 39,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिन्होंने बताया कि कैसे लोग त्योहारों के मौसम और यात्रा के दौरान मास्क लगाने और आपस में दूरी जैसे नियमों का पालन कर रहे हैं। सैंतालीस प्रतिशत उत्तरदाता टियर 1 जिलों से, 30 प्रतिशत टियर 2 जिलों से और 23 प्रतिशत टियर 3, 4 और ग्रामीण जिलों से थे। उत्तरदाताओं में 65 प्रतिशत पुरुष थे, जबकि 35 प्रतिशत महिलाएं थीं। सर्वेक्षण में पाया गया कि केवल दो प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि उनके क्षेत्र, जिले या शहर में ''90 प्रतिशत से अधिक'' लोग मास्क लगाने के नियम का अनुपालन करते हैं और केवल 16 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि यात्रा के दौरान हवाई अड्डों, स्टेशनों और बस स्टैंड आदि पर मास्क लगाना प्रभावी है। सितंबर में 'लोकल सर्किल द्वारा' किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, 13 प्रतिशत नागरिकों ने महसूस किया कि उनके क्षेत्र, जिले या शहर में मास्क नियम का अधिक पालन हो रहा है, जबकि 30 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने महसूस किया कि यात्रा के दौरान मास्क लगाना प्रभावी है। नवीनतम सर्वेक्षण में, केवल तीन प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि उनके क्षेत्र, जिले या शहर में आपस में दूरी का अनुपालन प्रभावी है और नौ प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि यात्रा के दौरान आपस में दूरी का अनुपालन अब न के बराबर है। सितंबर के सर्वेक्षण के अनुसार, बस छह प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा था कि उनके क्षेत्र, जिले या शहर में आपस में दूरी का अनुपालन अधिक था।
- नयी दिल्ली। भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) पर 60 प्रतिशत ‘ब्लैक स्पॉट' (खतरनाक क्षेत्र) को अब दुरुस्त कर दिया गया है, जहां तीन साल में सड़क दुर्घटनाओं में 28,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। आधिकारिक आंकड़ों में यह बताया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत दी गई एक अर्जी में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा है कि 2016, 2017 और 2018 में 57,329 सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार रहे इन ‘ब्लैक स्पॉट' को दुरुस्त करने के लिए 4,512.36 करोड़ रुपये खर्च किये गये। इन्हें दुरुस्त करने का कार्य 2019 में शुरू किया गया। उल्लेखनीय है कि ‘ब्लैक स्पॉट' राष्ट्रीय राजमार्गों का करीब 500 मीटर का वह हिस्सा है, जहां तीन वर्षों में पांच सड़क दुर्घटनाएं हुई हों या इन तीन वर्षों में वहां कुल 10 लोगों की जान गई हो। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, ‘ब्लैक स्पॉट' खंड के दायरे में वे सड़क दुर्घटनाएं आती हैं, जिनमें लोगों की मौत हुई हो या गंभीर रूप से घायल हुए हों। नोएडा के आरटीआई कार्यकर्ता अमित गुप्ता ने इस सिलसिले में एनएचएआई में एक आरटीआई अर्जी दी थी। इसके जवाब में प्राधिकरण ने कहा, ‘‘2015 से 2018 के दुर्घटना के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कुल 3,966 ‘ब्लैक स्पॉट' की पहचान की गई।'' इसने कहा, ‘‘2019-20 में 729 ‘ब्लैक स्पॉट' को दुरुस्त किया गया, जबकि 2020-21 में यह संख्या 1103 रही। 2021-22 में सितंबर 2021 तक 583 ‘ब्लैक स्पॉट' को दुरुस्त किया गया।'' प्राधिकरण के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्गों पर 3,996 ‘ब्लैक स्पॉट' पर कुल 57,329 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 28,765 लोगों की मौत हुई। इसने कहा कि कुल 60.43 प्रतिशत ‘ब्लैक स्पॉट' दुरुस्त कर दिये गये।राज्यों में, सर्वाधिक मौतें तमिलनाडु में (4,408) हुईं और इसके बाद उत्तर प्रदेश (4,218) का स्थान है। आंकड़ों के मुताबिक, सर्वाधिक 496 ‘ब्लैक स्पॉट' तमिलनाडु में हैं, जिसके बाद पश्चिम बंगाल (450), आंध्र प्रदेश (357), तेलंगाना (336) और उत्तर प्रदेश (327) का स्थान है।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि कुछ गैर-आप्रवासी वीजा श्रेणियों के यात्रियों को मुलाकात का निर्धारित समय लेने के लिए अच्छा खासा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि कोविड-19 की वजह से उत्पन्न बाधाओं से निपटते हुए प्रकियाओं को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश हो रही है। दूतावास ने बताया कि आठ नवंबर से टीकाकरण प्रमाण के साथ नई अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा नीति के तहत भारत से अनुमानित 30 लाख वीजा धारक अमेरिका की यात्रा करने में सक्षम होंगे। दूतावास ने कहा, ‘‘हमारे मजबूत और बढ़ रहे द्विपक्षीय संबंध को और प्रगाढ़ बनाने के लिए वैध यात्रा को सुविधाजनक बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोविड-19 संबंधी अवरोधों से निपटते हुए हम फिर से खुद को तैयार कर रहे हैं। हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावासों में कुछ गैर-आप्रवासी वीजा श्रेणियों के यात्रियों के लिए मुलाकात के निर्धारित समय के वास्ते प्रतीक्षा समय अधिक हो सकती है।'' मिशन ने धैर्य बनाए रखने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है। टीकाकरण अनिवार्यता के बारे में बताते हुए दूतावास ने कहा कि आठ नवंबर से अमेरिका जाने वाले विदेशी हवाई यात्रियों का पूरी तरह से टीकाकरण होना अनिवार्य है और विमान में बैठने से पहले टीकाकरण प्रमाण पत्र देने की भी जरूरत होगी। इसमें कुछ सीमित अपवाद शामिल किये गए हैं। दूतावास ने कहा कि कोविशील्ड को अमेरिका में प्रवेश के लिए स्वीकार किया गया है, क्योंकि डब्ल्यूएचओ ने इसे आपात इस्तेमाल में सूचीबद्ध किया था।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच नवंबर को होने वाली केदारनाथ यात्रा को भक्तिमय बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की योजना बनाई है, जिसमें चारों धाम, 12 ज्योर्तिलिंगों और देश के प्रमुख मंदिरों में साधुओं को आमंत्रित किया जाना शामिल है। प्रधानमंत्री पांच नवंबर को केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और उसके बाद वह आदि शंकराचार्य की समाधि का उद्घाटन करेंगे। वह आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी प्रधानमंत्री के इस दौरे के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इसके लिए पार्टी ने चारों धामों, 12 ज्योर्तिलिंगों और देश भर के 87 प्रमुख मंदिरों में साधुओं और श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया है। ये 87 मंदिर वो हैं, जहां शंकराचार्य अपनी यात्राओं के दौरान गए थे।खबरों के अनुसार इन सभी स्थानों पर बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे, ताकि लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकें। वर्ष 2013 में उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ में शंकराचार्य की समाधि क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है। संपूर्ण पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हुआ है, जिन्होंने परियोजना की प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की है। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले साल फरवरी महीने में वहां विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कई प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
- चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अंतर्गत आने वाले अपने 14 जिलों में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रविवार को तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया। राज्य में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल को लेकर जारी एक सरकारी आदेश के मुताबिक, ‘‘भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, करनाल, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक और सोनीपत में सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।'' यह आदेश राज्य के उन सभी शहरों में भी लागू होगा, जहां पिछले साल नवंबर में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रहा था। सरकारी आदेश के मुताबिक, जिन शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक सामान्य श्रेणी में रहा था, वहां केवल ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान की गयी है। दीपावली और गुरु नानक जयंती पर रात आठ बजे से 10 बजे के बीच ही पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति होगी। छठ पर्व के दौरान सुबह छह बजे से आठ बजे के बीच पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति होगी।क्रिसमस और नव वर्ष के लिए 24 दिसंबर को रात 11.55 बजे से 25 दिसंबर को 12.30 बजे तक जबकि 31 दिसंबर को रात 11.55 बजे से एक जनवरी को 12.30 बजे तक आतिशबाजी की अनुमति होगी। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ऐसे शहरों की अलग से सूची जारी करेगा, जहां पटाखों के इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी है। शादी और अन्य प्रकार के समारोहों में भी ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान की गयी है।
- चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन रविवार को अभिनेता रजनीकांत का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। रजनीकांत 28 अक्टूबर को कावेरी अस्पताल में भर्ती हुए थे। शुक्रवार को मस्तिष्क में रक्त की आपूर्ति बहाल करने की उनकी चिकित्सकीय प्रक्रिया शुरू की गई थी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने रजनीकांत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी और रविवार को अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। अभिनेता ‘कैरोटिड आर्टरी रीवास्कुलराइजेशन' (सीएआर) के लिए अस्पताल गए हैं और अगले कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी मिलने की संभावना है। अभिनेता को चक्कर आने के बाद 28 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।-
- शिलांग। पूर्वी वायुसेना कमान प्रमुख एयर मार्शल डी के पटनायक ने पश्चिम बंगाल में बागडोगरा और भुट्टाबारी एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया तथा अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां रविवार को यह जानकारी दी। एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक इन दोनों स्टेशन का दौरा किया।प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘स्टेशन के अपने पहले दौरे पर उन्होंने बेस की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की।'' इसमें कहा गया है, ‘‘उन्होंने बल के कर्मियों से भी बातचीत की और उन्हें दी गई जिम्मेदारियों का निवर्हन पेशेवर तरीके से करने का अनुरोध किया।
- कोलकाता। पूर्वी रेलवे पश्चिम बंगाल में अपने अधिकार क्षेत्र में लगभग छह महीने के बाद आम जनता के लिए सामान्य समय सारिणी के अनुसार उपनगरीय ईएमयू और अन्य लोकल ट्रेन सेवाएं सोमवार से शुरू करेगा। इस दौरान कोविड संबंधी मानदंडों का पालन किया जाएगा। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक सियालदाह मंडल में 920 से अधिक जबकि हावड़ा मंडल में 480 से अधिक ट्रेन सेवाओं का संचालन होगा। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के तहत अपने नवीनतम आदेश में 50 प्रतिशत यात्रियों की क्षमता के साथ अंत:राज्यीय लोकल ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी है। गौरतलब है कि पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे अपने-अपने क्षेत्रों में कुछ विशेष ट्रेनों का संचालन पहले से ही कर रहा है। दरअसल, कोविड-19 महामारी की दूसरी भयावह लहर के कारण उपनगरीय ईएमयू और अन्य लोकल ट्रेन सेवाओं को सात मई से निलंबित कर दिया गया था। पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा, "पूर्वी रेलवे पश्चिम बंगाल सरकार की सलाह के अनुसार 50 प्रतिशत यात्रियों की क्षमता के साथ उपनगरीय ईएमयू सेवाओं सहित अंत:राज्यीय पैसेंजर ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।"
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के नारे के बाद इसने 13 लाख रुपये के ई-कचरे की नीलामी की है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जिन ई-कचरों की नीलामी की गयी है उनमें प्रिंटर, कंप्यूटर, फोटो कॉपी मशीन और इसके कल पुर्जे शामिल हैं । उन्होंने बताया कि यह नीलामी केंद्रीय खरीद पोर्टल के माध्यम से की गयी है। मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया, ‘‘प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के नारे के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने 13 लाख रुपये के ई-कचरे की नीलामी की है । आईये हम स्वच्छ भारत अभियान को अपनी ओर से वास्तविक बनायें ।
- फतेहपुर ।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक गांव में शराब के नशे में एक शख्स ने धारदार हथियार से हमला कर अपने दोस्त की कथित तौर पर हत्या कर दी। ललौली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमित कुमार मिश्रा ने रविवार को बताया कि कोर्रा कनक गांव में शनिवार देर रात आरोपी संतोष निषाद (45) अपने दोस्त अरविंद निषाद (48) के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान और शराब मंगाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया और आरोपी सन्तोष ने हंसिया (धारदार हथियार) से अरविंद के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल अरविंद को उसके परिजन अस्पताल ले गए, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। एसएचओ ने बताया कि घटना के संबंध में रविवार को आरोपी सन्तोष निषाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी संतोष की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
- रायबरेली।उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के डीह थाना इलाके में एक महिला और उसकी 15 वर्षीय भांजी का शव रविवार सुबह बरामद किया गया। उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि डीह थाना क्षेत्र के कचनावा गांव में राधा सिंह (48) अपनी बहन की बेटी शेजल (15) के साथ रहती थी। शनिवार रात को सिर्फ महिला और किशोरी ही घर पर थीं जबकि घर के अन्य लोग बाहर गए थे। तभी महिला और किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही डीह के थानाध्यक्ष रविंद्र सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्लोक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और तहकीकात की। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि घर में कप और गिलास रखे मिले, जिनसे फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य लिए। एसपी ने बताया कि कुछ साक्ष्य मिले हैं और हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए छह अलग-अलग टीमें बनायी गई हैं। शरीर पर कुछ चोट के निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।-file photo
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत 2020-21 के फसल वर्ष में इससे पिछले साल की तुलना में किसानों के फसल बीमा दावे 60 प्रतिशत घटकर 9,570 करोड़ रुपये रह गए। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इसकी वजह यह है कि साल के दौरान प्रमुख फसलों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, 2020-21 और 2019-20 के फसल वर्ष के लिए सरकार ने ज्यादातर फसल बीमा दावों का निपटान कर दिया है। 2019-20 के फसल वर्ष में फसल बीमा दावे 27,398 करोड़ रुपये रहे थे। पुरानी फसल बीमा योजनाओं में सुधार के साथ पीएमएफबीवाई की शुरुआत 2016-17 में हुई थी। इस योजना के परिचालन दिशानिर्देशों में रबी 2018 और खरीफ 2020 में संशोधन किया गया था। इसका मकसद किसानों तक योजना का लाभ उचित तरीके से समय पर पहुंचाना था। आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 में 612 लाख किसानों ने 445 लाख हेक्टेयर कृषि भूमिा का बीमा कराया। इसके तहत बीमित राशि 1,93,767 करोड़ रुपये थी। साल 2020-21 में कुल दावे 9,570 करोड़ रुपये रहे। खरीफ सत्र के लिए बीमा दावे 6,779 करोड़ रुपये और रबी सत्र के लिए 2,792 करोड़ रुपये रहे। कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘2020-21 में 9,570 करोड़ रुपये के बीमा दावे उल्लेखनीय रूप से काफी कम रहे। इसकी वजह यह है कि साल के दौरान प्रमुख फसलों का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।'' इस दौरान सबसे अधिक 3,602 करोड़ रुपये के फसल बीमा दावे राजस्थान से आए। उसके बाद 1,232 करोड़ रुपये के साथ महाराष्ट्र दूसरे और 1,112.8 करोड़ रुपये के साथ हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा। फसल वर्ष 2019-20 में 613 लाख किसानों ने 501 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि का बीमा कराया था। इसमें बीमित राशि 2,19,226 करोड़ रुपये थी। फसल वर्ष 2019-20 में खरीफ सत्र में 21,496 करोड़ रुपये के बीमा दावे आए। वहीं रबी सत्र के लिए यह आंकड़ा 5,902 करोड़ रुपये रहा। फसल वर्ष 2019-20 में सबसे अधिक 6,757 करोड़ रुपये के बीमा दावे महाराष्ट्र से आए। उसके बाद 5,992 करोड़ रुपये के साथ महाराष्ट्र दूसरे और 4,921 करोड़ रुपये के साथ राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से भारत आज सभी प्रकार की बाहरी और आंतरिक चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम हो रहा है। उन्होंने सरदार पटेल की जयंती पर एक वीडियो संदेश में कहा, सरदार पटेल हमेशा चाहते थे कि भारत सशक्त और समावेशी हो, संवेदनशील और सतर्क भी हो, विनम्र भी हो और विकसित भी हो। उन्होंने देशहित को हमेशा सर्वोपरि रखा। आज उनकी प्रेरणा से भारत, बाहरी और आंतरिक हर प्रकार की चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम हो रहा है।'' उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत'' के लिए अपने जीवन का हर पल समर्पित किया और इसी की बदौलत वह सिर्फ इतिहास में ही नहीं बल्कि देशवासियों के ह्रदय में भी हैं। ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस'' पर देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे कार्यक्रमों व आयोजनों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ एक भौगोलिक इकाई नहीं बल्कि आदर्शों, संकल्पनाओं, सभ्यता-संस्कृति के उदार मानकों से परिपूर्ण राष्ट्र है। उन्होंने कहा, ‘‘धरती के जिस भू-भाग पर हम 130 करोड़ से अधिक भारतीय रहते हैं, वह हमारी आत्मा का, हमारे सपनों का, हमारी आकांक्षाओं का अखंड हिस्सा है। सैकड़ों वर्षों से भारतीय समाज में लोकतंत्र की जो मजबूत बुनियाद विकसित हुई है, उसने एक भारत की भावना को समृद्ध किया है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले सात वर्षों में देश ने दशकों पुराने अवांछित कानूनों से मुक्ति पाई है और राष्ट्रीय एकता को संजोने वाले आदर्शों को नयी ऊंचाई दी है। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर हो या पूर्वोत्तर या फिर हिमालय का कोई गांव, आज सभी प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। देश में हो रहा आधुनिक अवसंरचना का निर्माण देश में भौगोलिक और सांस्कृतिक दूरियों को मिटाने का काम कर रहा है। देश के लोगों को एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने से पहले ही सौ बार सोचना पड़े तो फिर काम कैसे चलेगा? जब देश के कोने-कोने में पहुंचने की आसानी होगी तभी लोगों के बीच दिलों की दूरियां भी कम होंगी और देश की एकता बढ़ेगी।'' उन्होंने कहा कि ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत'' की इसी भावना को मजबूत करते हुए आज देश में सामाजिक, आर्थिक और संवैधानिक एकीकरण का महायज्ञ चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘जल, थल, नभ और अंतरिक्ष। हर मोर्चे पर भारत का सामर्थ्य और संकल्प अभूतपूर्व है। अपने हितों की सुरक्षा के लिए भारत ‘आत्मनिर्भरता' के नए मिशन पर चल पड़ा है।'' सामूहिक एकता की भावना पर बल देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आजाद भारत के निर्माण में ‘‘सबका प्रयास'' जितना प्रासंगिक था उससे कहीं अधिक आजादी के इस अमृत काल में होने वाला है। उन्होंने कहा, ‘‘आजादी का अमृत काल भारत के विकास की अभूतपूर्व गति के कठिन लक्ष्य को हासिल करने और सपनों के भारत के नवनिर्माण का काल है।'' ज्ञात हो कि भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर गया है और अमृत महोत्सव मना रहा है। यहां से आजादी के 100 साल तक के सफर को केंद्र सरकार ने अमृत काल का नाम दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत के जिस स्वरूप की कल्पना की थी उसमें महिलाओं के लिए अवसर, दलित, वंचित, आदिवासी व वनवासी सहित देश के प्रत्येक नागरिक को एक समान अनुभूति, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं में भेदभाव ना हो व एक समान अधिकार हों, शामिल था। उन्होंने कहा, ‘‘यही तो आज देश कर रहा है। इसी दिशा में नित नए लक्ष्य तय कर रहा है। यह सब हो रहा है क्योंकि आज देश के हर संकट में सब का प्रयास जुड़ा हुआ है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि जब सबका प्रयास होता है तो उससे क्या परिणाम आते हैं यह देश ने कोरोना महामारी के संकट के दौरान महसूस किया। उन्होंने कहा कि यह सामूहिक प्रयास का ही परिणाम है कि आज भारत निवेश का एक आकर्षक केंद्र बन गया है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के साथ-साथ जब समाज की शक्ति जुड़ जाए तो बड़े से बड़े संकल्पों की सिद्धि कठिन नहीं है। सब कुछ मुमकिन है।'' आत्मनिर्भर अभियान में देशवासियों से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसान भी देश की नयी आवश्यकताओं के अनुसार नयी खेती और नयी फसल को अपनाकर इसमें अपनी भागीदारी मजबूत कर सकते हैं।
- बिजनौर। बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां एक बच्चा खेलते खेलते तालाब में चला गया। गहरे पानी में जाने से डूबकर उसकी मौत हो गई। जब तक कोई उसे बचाने पहुंचता तब तक बच्चा दम तोड़ चुका था।नवादा गांव के सुमेर सिंह के परिवार में आज सुबह सब कुछ सामान्य था। रोजाना की तरह घर के लोग उठे और अपने अपने रूटीन काम में लग गए। सुमेर सिंह का तीन साल का बेटा अमित घर के बाहर खेलने लगा। घर के बाहर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जबकि घर के सामने ही एक तालाब भी बना हुआ है। बच्चा खेलते खेलते तालाब तक पहुंच गया। बताया जाता है कि तालाब के किनारे फिसलन थी। जहां जाते ही वह फिसल कर तालाब में गहरे पानी में चला गया।कुछ देर बाद गांव के अन्य लोगों ने उसे तालाब में डूबते देखा तो शोर मचाया। शोर के बाद परिजन तालाब की ओर भागे और पानी में कूद कर उसे बाहर निकाला। परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।-
- गाजीपुर। जिले में रविवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। भांवरकोल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों को मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल हो अस्पताल में भर्ती कराया।बता दें कि हादसा भांवरकोल थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर हुआ। रविवार सुबह एक्सप्रेस-वे पर फॉर्च्यूनर और बाइक की टक्कर से पखनपुरा गांव निवासी गोलू (19), उसका सगा भाई दानिश (18) की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार तीसरा सद्दाम पुत्र नसीम घायल हो गया।हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल सद्दाम को सीएससी मुहम्मदाबाद में भर्ती कराया।बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर सवार लखनऊ से भांवरकोल की ओर आ रहे था। घटना के बाद सभी फरार हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फॉर्च्यूनर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं आग लगने से बाइक भी जलकर खाक हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त फॉर्च्यूनर को थाने ले गई है।--
- देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। विकास नगर में चकराता के पास बस खाई में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में सवार ज्यादातर लोग एक ही गांव के रहने वाले थे।हादसा रविवार सुबह करीब 8 बजे हुआ। गाड़ी के 1300 फीट गहरी खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। घायलों की चीखें सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बस के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। ग्रामीणों ने ही हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके तुरंत बाद पुलिस और टीमें बचाव अभियान में जुट गईं।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हादसे पर शोक जताया है। धामी ने ट्वीट कर कहा, 'चकराता क्षेत्र के तहत बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए हादसे पर शोक व्यक्त करता हूं। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे। जिला प्रशासन को बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
-
करीमगंज/हैलाकांडी। असम के करीमगंज जिले में पुलिस ने अलग-अलग वाहन तलाशी अभियान के दौरान बिना वैध कागजात के यात्रा करने के मामले में 10 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों और एक संदिग्ध भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग वाहनों के जरिए त्रिपुरा से असम में प्रवेश करने के दौरान इन्हें पकड़ा है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक कथित तौर पर काम करने के लिए चेन्नई जा रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि पूर्व में भी ये लोग इसी रास्ते से अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसे थे और दक्षिण भारत में काम करने गए थे। बाजारीचेरा पुलिस थाने के प्रभारी मनोरंजन सिन्हा ने बताया कि संदिग्ध विदेशी नागरिकों को पिछले 24 घंटे के दौरान सीमावर्ती त्रिपुरा से प्रवेश करने के दौरान पकड़ा गया। -
कोच्चि। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश की संभावना जताते हुए दक्षिण-मध्य केरल के पांच जिलों - तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पतनमतिट्टा, कोट्टायम और इडुक्की- के लिए एक नवंबर तक 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। आईएमडी ने कहा, '' केरल तट के पास 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी जाती है।'' इस बीच, केरल में तमिलनाडु द्वारा संचालित मुल्लापेरियार बांध के 'शटर' (द्वार) शनिवार सुबह और उठा दिए गए क्योंकि जलाशय का जलस्तर बढ़कर 138.90 फुट हो गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीन 'स्पिलवे शटर' 70 सेंटीमीटर की ऊंचाई तक उठाए गए और 1,675 क्यूसेक पानी नीचे की ओर छोड़ा जा रहा है। इससे पहले दिन में, केरल के जल संसाधन मंत्री रोशी ऑगस्टाइन ने तमिलनाडु के अधिकारियों से बांध से अधिक मात्रा में पानी निकालने का आग्रह किया क्योंकि उसके प्रवाह में कोई गिरावट नहीं आई है। -
धनबाद। झारखंड में धनबाद अदालत की सहायक लोक अभियोजक शनिवार को यहां मनोरम नगर में स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पायी गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर को पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचित किए जाने के बाद 38 वर्षीय अर्णिमा बबीता मिंज का शव उनके फ्लैट से बरामद किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि मिंज फ्लैट में अकेली रहती थीं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। कुमार ने कहा कि मिंज को सरायढेला में मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। धनबाद अदालत के सहायक लोक अभियोजक प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मिंज शुक्रवार को अदालत में नजर आई थीं और सब कुछ सामान्य लग रहा था। -
शहडोल (मप्र),। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शनिवार को शाम को पुलिस के 42 वर्षीय एक उप निरीक्षक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने कहा कि यह घटना यहां पटेल नगर इलाके में हुई। घटना के वक्त दंपति के दो बच्चे, 13 वर्षीय लड़का और 10 वर्षीय लड़की घर ही थे। उन्होंने कहा, ‘‘ उपनिरीक्षक हीरालाल परस्ते ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अपनी पत्नी रानी परस्ते (35) की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर एक कमरे में बंद करके स्वयं को गोली मार ली। घटना के वक्त बच्चे मकान की ऊपरी मंजिल पर थे। बच्चों ने कहा कि उन्होंने टेलीविजन की तेज आवाज के बीच पटाखे चलने जैसी आवाज सुनी थी।'' वैश्य ने कहा कि परस्ते, रीवा जिले के पनवार थाने में पदस्थ थे और उन्होंने यह यह कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। -
-जशपुर जिला अदालत में बने लॉकअप से फरार था
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने नक्सली संगठन ‘पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया' (पीएलएफआई) के कमांडर को राष्ट्रीय राजधानी के धौला कुआं इलाके से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनुराग राम उर्फ अनुराग सादलोहर उर्फ दलबीर के तौर पर की गई है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन का कमांडर दिल्ली में छिपा हुआ है। उन्होंने बताया कि राम छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला अदालत में बने लॉकअप से फरार हो गया था। राम पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य है और कई मामलों में वांछित है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राम गत सात साल से पंजाब और हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में छिपा हुआ था। पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने धौला कुआं के पास जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान राम ने खुलासा किया है कि वर्ष 2012 में वह पीएलएफआई सदस्य के संपर्क में आया। इसके बाद उसे हथियार मुहैया कराए गए और वह वसूली के काम में लग गया। उसकी अपने ही गांव के कुछ लोगों से दुश्मनी थी और उसने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर गोली चलाई थी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 26 फरवरी 2013 को राम अपने साथियों के साथ व्यापारी के घर में दाखिल हुआ और दो लाख रुपये की मांग की। देव ने बताया कि राम को झारखंड से गिरफ्तार किया गया था। चूंकि छत्तीसगढ़ के जशपुर में उसके खिलाफ मामला दर्ज था, उसे रिमांड पर वहां ले जाया गया। उन्होंने बताया कि 26 मई 2014 को 23 विचाराधीन कैदियों को जशपुर जिला कारागार से सुनवाई के लिए जशपुर जिला अदालत लाया गया और उन्हें लॉकअप में रखा गया। पुलिस ने बताया कि राम, तीन अन्य आरोपियों के साथ हिरासत से फरार होने में सफल हो गया था। - नयी दिल्ली। नौसेना ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड से पहला निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक ‘पी15बी' प्राप्त किया। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, 'विशाखापत्तनम' नाम के इस पोत का निर्माण और वितरण स्वदेशी युद्धपोत निर्माण कार्यक्रमों के मद्देनजर सरकार और नौसेना के लिए मील का पत्थर है। एक निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक अपने डेक से ही विमानरोधी प्रक्षेपास्त्र को दाग सकता है। नौसेना ने ट्वीट कर कहा कि मझगांव डॉक,मुंबई पर तैयार हुआ पहला स्वदेशी निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक पी15बी पोत 'विशाखापत्तनम' 28 अक्टूबर को भारतीय नौसना को सौंपा गया।

























.jpg)
.jpg)
