- Home
- देश
- नयी दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान' के तहत शिलांग-डिब्रूगढ़ मार्ग पर इंडिगो की सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाई। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक वापसी की उड़ान की अवधि 75 मिनट होगी और यह सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। बयान में कहा गया, ‘‘अब तक परिवहन के किसी भी सीधे साधन के न होने से लोगों को शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच यात्रा करने के लिए सड़क और ट्रेन से 12 घंटे की लंबी यात्रा के लिए मजबूर होना पड़ता था।
- नयी दिल्ली। भारत और ब्रिटेन सेना के तीनों अंगों के युद्धभ्यास के तहत अरब सागर में जटिल सैन्य अभ्यास चल रहा है। इसे दोनों देशों के बीच अब तक का सबसे महत्वकांक्षी युद्धाभ्यास बताया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 21 अक्टूबर से ‘कोंकण शक्ति' नाम से शुरू एक सप्ताह के युद्धाभ्यास में ब्रिटेन के सबसे बड़े युद्धपोत एचएमएच क्वीन एलिजाबेथ के नेतृत्व में ब्रिटिश कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (सीएसजी) और दोनों देशों की नौसेनाओं के कई अग्रिम मोर्चा संभालने वाले पोत हिस्सा ले रहे हैं। कैरियर बैटल ग्रुप या कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ब्रिटिश नौसना का विशाल बेड़ा है जिसमें विमानवाहक पोत शामिल है। इनके अलावा इनमें बड़ी संख्या में विध्वंसक पोत, फ्रिगेट और अन्य पोत है। अमेरिका और रूस के बाद ब्रिटेन की नौसना सबसे बड़ी है जो भारत के साथ त्रिसेवा युद्धाभ्यास कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि युद्धाभ्यास में भारतीय नौसेना का मिग-29के लड़ाकू विमान, रॉयल नेवी का एफ-35बी लड़ाकू विमान, भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 और जगुआर लड़ाकू विमान प्रमुख है। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि त्रिसेवा युद्धाभ्यास का समुद्री चरण अरब सागर में कोंकण तट पर रविवार को बंदरगाह पर हुए अभ्यास के समापन के बाद शुरू हुआ। ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि दोनों देशों की सेना के तीनों अंगों के कर्मी इस त्रिसेवा युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं। उच्चायोग ने इसे ‘‘ दोनों देशों के बीच अब तक कस सबसे महत्वकांक्षी युद्धाभ्यास करार दिया।'' उच्चायोग ने कहा कि यह युद्धाभ्यास रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में मजबूत होते द्विपक्षीय संबंधों की ओर एक और कदम है और इससे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग को और बढ़ावा मिलेगा। ब्रिटिश नौसेना के फर्स्ट सी लॉर्ड एडमिरल और चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल टोनी रैडकिन ने कहा, ‘‘सीएसजी की भारत के साथ संबंध दोनों देशों के विस्तृत रणनीतिक साझेदारी को दिखाते हैं। भारतीय और रॉयल नेवी समुद्री क्षेत्र और बहु पोतों वाली नौसेना है जो हमें विशेष समूह में स्थान देती है।
- नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को पार्टी के भीतर अनुशासन एवं एकजुटता बनाए रखने पर जोर दिया और कहा कि पार्टी में राज्य स्तर के नेताओं के बीच नीतिगत मुद्दों पर स्पष्टता एवं समन्वय का अभाव दिखता है। पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि अगर लड़ाई जीतनी है तो जनता के समक्ष भाजपा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘दुष्प्रचार’ एवं ‘झूठ’ को बेनकाब करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमें भाजपा / आरएसएस के द्वेषपूर्ण दुष्प्रचार के खिलाफ लड़ना है। अगर यह लड़ाई जीतनी है तो हमें पूरे संकल्प के साथ यह करना होगा और जनता के समक्ष उनके झूठ को बेनकाब करना होगा।’’सोनिया गांधी ने जोर देकर कहा, ‘‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी रोजाना विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण और विस्तृत बयान जारी करती है। परंतु यह अनुभव किया गया है कि ब्लॉक और जिला स्तर के हमारे कार्यकर्ताओं तक यह नहीं पहुंचता। नीतिगत मुद्दे हैं जिन पर पर मुझे स्पष्टता एवं समन्वय के अभाव का पता चलता है तथा यह हमारे राज्य स्तर के नेताओं के बीच भी है।’’उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा, ‘‘आपको हमारे कार्यकर्ताओं को इस तरह प्रशिक्षित करना होगा कि वह भाजपा / आरएसएस की ओर से चलाए जा रहे दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार का मुकाबला कर सकें। आपको हमारे कार्यकर्ताओं को ऐसे भी प्रशिक्षित करना है कि वह कांग्रेस की विचारधारा को बरकरार रखते हुए, और आगे बढ़ाते हुए, लड़ाई लड़ें।’’सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘हमारा अपना इतिहास इस तथ्य का साक्षी है कि अगर अन्याय और असमानता के खिलाफ संगठन को सफल होना है, अगर कमजोरों के अधिकारों के लिए प्रभावी पैरोकार बनना है तो इसे जमीनी स्तर पर व्यापक आंदोलन का रूप लेना होगा।’’उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार ने हमारी संस्थाओं को नष्ट करने का प्रयास किया है ताकि वह जवाबदेही से बच सके। उसने संविधान के आधारभूत मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास किया है ताकि वह खुद के लिए निचले स्तर के लिए मानक रख सके। उसने हमारे लोकतंत्र की बुनियादी बातों को सवालों को घेरे में खड़ा किया है।’’कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमें सरकार के दमन के शिकार पीड़ितों के लिए अपनी लड़ाई को दोगुनी ताकत देनी चाहिए, चाहे वह हमारे किसान और खेतिहर मजदूर हों, रोजगार के लिए लड़ते युवा हों, छोटे एवं मझोले कारोबारी हों या फिर हमारे वंचित भाई-बहन हों।’’उन्होंने यह भी कहा कि इस वादे को सही मायने में सार्थक बनाने के लिए संगठन में समाज के सभी हिस्सों को ज्यादा प्रतिनिधित्व देना होगा।सोनिया ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘आने वाले महीनों में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता कमर कस रहे हैं। हमारा चुनाव अभियान समाज के सभी तबकों के साथ चर्चा के बाद सामने आई ठोस नीतियों एवं कार्यक्रमों के आधार पर होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं फिर इस बात पर जोर देना चाहूंगी कि अनुशासन और एकजुटता की जरूरत है। आप और हम सबके लिए यह मायने रखता है कि संगठन मजबूत हो। यह व्यक्तिगत आकांक्षाओं से ऊपर होना चाहिए। इसी में सामूहिक और व्यक्तिगत दोनों सफलताएं निहित हैं।’’पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा अन्य महासचिव, प्रभारी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष शामिल हुए।यह बैठक कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में सदस्यता अभियान, महंगाई के मुद्दे पर जन-जागरण अभियान तथा संगठनात्मक चुनाव के तय किये गए कार्यक्रमों की पृष्ठभूमि में हुई है।गत 16 अक्टूबर को हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में संगठनात्मक चुनाव का कार्यक्रम तय करने के साथ ही यह निर्णय लिया गया था कि आगामी एक नवंबर से कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाएगी, जो अगले साल 31 मार्च तक चलेगा। इसके साथ ही फैसला हुआ था कि 14 से 29 नवंबर के बीच महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा।
-
-तार का फंदा लगाकर किया सुसाइड, सुबह पत्नी उठी तो कमरे में लटका मिला
बूंदी। बूंदी के नमाना थाना क्षेत्र में सोमवार रात फंदा लगाकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया। मंगलवार सुबह आत्महत्या का पता चलने पर परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि सुसाइड से पहले उसने अपने दोस्त को कॉल किया और कहा आज अंतिम बार बात हो रही है। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि नमाना कस्बे में रहने वाले पवन ( 25) ने सुसाइड किया है। वह पत्नी व तीन बच्चों के साथ यहां रहता था और कस्बे में मीट की दुकान लगाता था। रात को परिवार सहित खाना खाने के बाद वह दूसरे कमरे में सोने जाने की कहकर चला गया। देर रात पवन ने तार का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
मंगलवार सुबह दुसरे कमरे में सो रही पत्नी व बच्चे जागने के काफी समय बाद भी पवन कमरे से बाहर नहीं आया तो पत्नी उसको जगाने पहुंची तो कमरा अंदर से बंद मिला। काफी खटखटाने व आवाज लगाने के बाद भी कोई जबाव नहीं मिला। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी दौड़कर आए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कुंडी तोड़कर कमरे में पहुंची तो पवन फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मौका-मुआयना के बाद शव फंदे से उतारा। जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इंकार किया है।
पुलिस ने बताया कि रात करीब 11 बजे पवन ने अपने दोस्त को कॉल किया और कहा कि आज अपनी आखिरी बार बात हो रही है, इसके बाद अब बात नहीं होंगी। जिसके बाद कॉल काट दिया। दोस्त ने इस बारे में बताया कि पवन अक्सर ऐसी बातें करता रहता था। इसलिए उस पर ध्यान नहीं दिया और कॉल काटने के बाद वह मोबाइल रखकर सो गया। पुलिस परिजनों व दोस्तों से पूछताछ करने के साथ ही आत्महत्या करने के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है। -
प्रयागराज। प्रयागराज में उतरांव थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक हृदय विदारक सड़क दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में वाराणसी के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार को 10 बजे के करीब हुआ। दोनों युवक अपाचे बाइक से वाराणसी से फतेहपुर बाइक से जा रहे थे। ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक पीछे से ट्रक में भिड़ गई और संतुलन खोने के बाद दोनों सड़क पर गिर गए। काफी दूर तक घिसटने और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूपरानी भेज दिया है। -
बाराबंकी। बाराबंकी जिले के देवा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। देवरिया की तरफ जा रही प्राइवेट बस ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीओ सिटी सीमा यादव ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर आला अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -
शिवपुरी। पुलिस ने देहात थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है। करवाचौथ के दिन जहां पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना करने व्रत रख रही थीं तो दूसरी ओर इस मामले में आरोपी पत्नी ही अपने पति की हत्या की साजिश रचने वाली निकली। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि अपने आरोपी प्रेमी के साथ रहने के लिए आरोपी पत्नी ने ही पति अजब सिंह की हत्या कराई थी।
प्रेस वार्ता में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि देहात थाने पर 16 अक्टूबर को मनोज पाल (33) निवासी लुधावली पुरानी शिवपुरी ने रिपोर्ट की थी कि उसका छोटा भाई अजब सिंह पाल (26) का कालीमाता मंदिर के पास दशहरा का रावण देखने घर से गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। अगले दिन 17 अक्टूबर को मझेरा जंगल में कुंडा नाम के स्थान पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश झाडियों के बीच छिपी हुई मिली। जब उसकी शिनाख्त की तो लाश अजब सिंह की निकली। लाश देखने पर लग रहा था कि शव को हत्या कर फेंका गया है। छिपाने के लिए उसके ऊपर पत्थर फेंक दिए थे।
पुलिस जांच में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास यादव, उनि रामनिवास शर्मा, उनि अशोक जोशी, उनि लाखन सिंह, उनि राजवीर सिंह गुर्जर, सउनि बीएस जादौन, सउनि सावित्री लकडा, का सउनि केदार सिंह, का सउनि आरके सगर, सउनि विनोद गुर्जर आदि का विशेष योगदान रहा।
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि मृतक अजब सिंह की पत्नी आरोपी शारदा का मृतक के बहनोई आरोपी सुखदेख पाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वे दोनों साथ रहना चाहते थे। इस पर आरोपी शारदा ने कहा कि पति के मरने के बाद ही वह उसके साथ रह सकती है। इसके बाद दोनों ने अजब सिंह को मारने की योजना बनाई। आरोपी सुखदेव ने अजब सिंह को रावण देखने के बहाने दशहरे पर बुलाया। सुखदेव ने अपना ट्रक मिलन ढ़ाबे पर छोड़ दिया और वहां अपने साथी आरोपी लक्ष्मण को भी बुला लिया। जब अजब सिंह आया तो तीनों ने मिलकर ढाबे पर खाना खाया। इसके बाद आरोपी सुखदेव ने कहा कि चलो ट्रक देखकर आते हैं उसे ढ़ाबे पर छोड़ आया था। इसके बाद आरोपी लक्ष्मण और आरोपी सुखदेव अजब सिंह को बीच में बैठाकर मोटरसाकिल से मझेरा हाइवे की तरफ ले गए। यहां चलती बाइक पर ही पीछे से बीच में बैठे अजब सिंह का गला घोंट दिया। मरने पर अजब सिंह मोटरसाकिल पर लटक गया। दोनों आरोपितों ने बाइक नहीं रोकी और अजब सिंह के शव को घसीटते रहे। इसके बाद मझेरा के कुंडा जंगल में शव फेंक दिय। अजब सिंह का मोबाइल भी तोड़ दिया। मृतक के बहनोई आरोपी सुखदेव ने शारदा को फोन कर उसकी लाश फेंकने की बात बताई थी। उसे पकडऩे में यह अहम कड़ी साबित हुई।
-- - नई दिल्ली।. भारत और ब्रिटेन के सशस्त्र बलों का संयुक्त युद्धाभ्यास कोंकण शक्ति 2021 अरब सागर में कोंकण समुद्री तट के पास शुरू हो गया है। समुद्र में पहली बार तीनों सेनाओं का परस्पर युद्धाभ्यास हो रहा है। संयुक्त युद्धाभ्यास में भाग लेने वाली टुकडियों को दो प्रतिद्वंदी बलों के रूप में शामिल किया गया है जिसका उद्देश्य थल सेना के जवानों द्वारा समुद्र पर नियंत्रण पाना है। भारतीय युद्ध पोत आईएनएस चेन्नई के साथ पश्चिमी बेडे का नेतृत्व फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग कर रहे हैं। दूसरे दल में ब्रिटेन का लडाकू विमान एचएमएस क्वीन एलिजाबैथ, ब्रिटेन और नीदरलैंड की नौसेना के युद्धपोत और भारतीय युद्धपोत शामिल हैं।
- देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ धाम जाएंगे जहां वह 400 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा शीतकाल के लिए मंदिर के कपाट बंद होने से एक दिन पहले हो रहा है। केदारनाथ धाम के कपाट हर साल दीवाली के दो दिन बाद भैया दूज के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल फिर अप्रैल—मई में खोले जाते हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने दौरे में करीब 400 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भव्य केदारपुरी का निर्माण हो रहा है और अपने इस दौरे में वह आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। file photo
- नोएडा। नोएडा के इलाबास गांव में एक वकील की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के इलाबास गांव में रहने वाले वकील निशांत पिलवान (28) को सोमवार रात को अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पर गोली मार दी। गंभीर हालत में निशांत को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीम बनाई गई है।उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि निशांत का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद था। उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि निशांत का अपनी बहन के ससुराल पक्ष के लोगों से भी कुछ विवाद था। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। वहीं, वकील की हत्या पर जनपद गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन ने रोष प्रकट किया है। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने अदालत परिसर में मंगलवार को एक शोक सभा आयोजित की तथा काम का बहिष्कार किया। अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी ने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर वकील इस मामले में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
- नई दिल्ली। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत अब तक 102 करोड 96 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 12 हजार 428 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई जो कि 238 दिन में सबसे कम है। संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 98 .19 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटे में 15 हजार 950 से अधिक मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब तक तीन करोड 35 लाख 83 हजार 318 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख 63 हजार 816 है जो कि कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम है।देश में अब तक साठ करोड 19 लाख से अधिक कोरोना की जांच हो चुकी है।
- नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश तीन करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। कुल टीकाकरण में भी राज्य पहले स्थान पर है और अब तक 12 करोड़ 65 लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं। कल राज्य में केवल दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जो हाल के दिनों में सबसे कम संख्या है।दूसरी तरफ कानपुर में जीका संक्रमण का एक रोगी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आसपास के एक किलोमीटर के दायरे में सर्वेक्षण कराया है। राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि सरकार एक किलोमीटर के दायरे में संबंधित लक्षण वाले लोगों की पहचान कर रही है और उनकी जीका जांच करवा रही है।केन्द्रीय स्वास्थ्य य मंत्रालय ने कानपुर में 22 अक्टूबर को जीका रोग की जानकारी मिलने के बाद उच्च स्तरीय विशेषज्ञ दल उत्तर प्रदेश भेजा है। यह दल राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करेगा और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जीका प्रबंधन कार्य योजना लागू किये जाने की स्थिति का जायजा भी लेगा और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की अनुशंसा भी करेगा।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने परिवहन ईंधन के रूप में हरित हाइड्रोजन की वकालत करते हुए आयात पर निर्भरता कम करने पर जोर दिया है। गडकरी ने सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को एक ऐसा देश बनाने की जरूरत है जो पेट्रोल और डीजल के आयात पर निर्भर नहीं हो। उन्होंने इस बात पर क्षोभ जताया कि कई देश पेट्रोल और डीजल की बिक्री के धन का इस्तेमाल आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए कर रहे हैं। मंत्री ने कहा, ‘‘हरित हाइड्रोजन पेट्रोल और डीजल से बेहतर है। परिवहन क्षेत्र में बड़ा बदलाव आ रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत को ऐसा देश बनाना चाहते हैं, जो पेट्रोल और डीजल के आयात पर निर्भर नहीं हो, बल्कि ईंधन का निर्यात करे।‘‘ उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रवादी विचार है। गडकरी ने कहा, ‘‘पेट्रोल और डीजल का आयात कर हम उन देशों को अमीर कर रहे हैं जो आतंकवाद का वित्तपोषण करते हैं।'' हालांकि, उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल का आयात घटाकर देश कई समस्याओं को हल कर सकता है।
- रुद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में पंतनगर स्थित सिडकुल में फैक्ट्रियों के प्रदूषित पानी को साफ करने वाली कंपनी के ‘कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट' (सीईटीपी) के टैंक में डूबकर तीन कर्मचारियों की मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य बीमार हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, पहले एक कर्मचारी हरिपाल को सफाई के लिए टैंक में भेजा गया लेकिन उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर संयंत्र के प्रमुख रमन कुमार वहां पहुंचे। हरिपाल को बेहोश देखकर वह उसे बचाने के लिए टैंक में उतरे लेकिन खुद भी बेहोश होकर गिर पड़े। उनके बाद उन्हें बचाने के लिए गया तीसरा कर्मचारी अवधेश भी बेहोश होकर टैंक में गिर गया। टैंक में डूबने से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इन तीनों के बाद चौथे कर्मचारी बिजेंद्र को उसकी कमर में रस्सी बांधकर टैंक में भेजा गया लेकिन वह भी बेहोश हो गया जिसके बाद अन्य कर्मचारियों ने उसे उपर खींच लिया जिससे उसकी जान बच गई। बिजेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है । पंतनगर के पुलिस उपाधीक्षक आशीष भारद्वाज ने बताया कि पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल और अग्निशमन दल के डेढ से दो घंटे तक चले संयुक्त अभियान के बाद तीनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है । उन्होंने बताया कि टैंक से हो रहे जहरीली गैसों के रिसाव के असर को समाप्त करने के लिए दमकल की गाड़ियों ने पहले काफी देर तक पानी का छिडकाव किया । सिडकुल के सेक्टर सात में यह सीईटीपी संयंत्र स्थित है जहां सिडकुल की कंपनियों के रसायन युक्त गंदे पानी को साफ किया जाता है।
- नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नागर विमानन मंत्रालय और दूरसंचार विभागों के पूंजीगत व्यय की समीक्षा की तथा दोनों विभागों से परियोजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्री ने अधिकारियों से परियोजनाओं के क्रियान्वयन के साथ कोष जारी होने पर भी नजर रखने को कहा। सीतारमण ने कहा कि सरकार के लिये बुनियादी ढांचा परियोजनाएं प्राथमिकता है। पूंजीगत व्यय के लिये जरूरी कोष उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने आर्थिक मामलों के विभाग से नागर विमानन मंत्रालय के साथ मिलकर काम करने को कहा ताकि और परियोजनाओं पर काम शुरू हो तथा 2022-23 में पूंजीगत व्यय मौजूदा लक्ष्य से अधिक हो। सीतारमण ने दूरसंचार विभाग से केंद्रीय लोक उपक्रम पूंजी व्यय, संपत्ति को बाजार पर चढ़ाने की योजना में तेजी लाने को कहा। साथ ही संपत्ति को बाजार पर चढ़ाने की योजना को अंतिम रूप देने के लिये निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम)के साथ मिलकर काम करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिलों को ध्यान में रखकर पूर्वोत्तर क्षेत्र में डिजिटल विस्तार योजनाओं में तेजी लाने की जरूरत है। समीक्षा बैठक में आर्थिक मामलों, नागर विमानन और दूरसंचार विभाग के सचिव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में 5.54 लाख करोड़ रुपये के पूंजी व्यय का प्रावधान किया गया है। यह 2020-21 के बजटीय अनुमान से 34.5 प्रतिशत अधिक है।
- नई दिल्ली। केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय फैलोशिप के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इससे युवा और प्रतिभाशाली लोगों में कौशल विकास के लिए बुनियादी स्तर पर योगदान करने के अवसर मिल सकेंगे। दो वर्ष की इस फेलोशिप में भागीदार के रूप में भारतीय प्रबंधन संस्थान, कक्षा सत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, आर्थिक उत्पादन बढ़ाने और आजीविका को प्रोत्साहित करने में बाधाओं की पहचान करेगा।इस अवसर पर श्री प्रधान ने कौशल विकास प्रयासों से बुनियादी स्तर पर सामाजिक परिवर्तन के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने जिला कलेक्टरों और अकादमिक साझेदार भारतीय प्रबंधन संस्थान से इस फेलोशिप के माध्यम से सुविधा और बदलाव की सफलता की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।
- नई दिल्ली। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने भारत और अन्य देशों में 'कोविशील्ड' की 100 करोड़ से अधिक खुराकों की आपूर्ति किए जाने का उल्लेख करते हुए सोमवार को अपने इस कोविड रोधी टीके की नियमित मार्केटिंग (विपणन) की मंजूरी मांगी जिसे अभी देश में आपात उपयोग की अनुमति प्राप्त है।आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। एसआईआई में सरकार एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को टीके के नियमित विपणन की मंजूरी देने का आवेदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड रोधी टीके के घरेलू निर्मातओं के साथ बैठक किए जाने के चंद दिन बाद भेजा है। यदि डीसीजीआई नियमित विपणन की अनुमति प्रदान करता है तो कोविशील्ड ऐसी स्वीकृति प्राप्त करने वाला दुनिया का दूसरा टीका होगा। फाइजर-बायोएनटेक के कोविड-19 टीके को 16 वर्ष और अधिक आयु वर्ग के लिए अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की पूर्ण अनुमति मिल चुकी है।देश में अब तक दी गईं कोविड-19 रोधी टीके की 102.27 करोड़ से अधिक खुराकों में से लगभग 90 प्रतिशत कोविशील्ड और लगभग 10 प्रतिशत भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके से संबंधित खुराक हैं। इनमें रूस के स्पूतनिक वी टीके की मात्रा एक प्रतिशत से भी कम है। कंपनी ने आठ जून, 2021 को ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका से 24, 244 विषयों के चरण-3 के चिकित्सीय अध्ययन के परिणाम केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को जमा कर दिए हैं। इसके अलावा, अमेरिका, चिली और पेरू से 32,379 विषयों के तीसरे चरण के अध्ययन के परिणाम नौ जुलाई को प्रस्तुत किए गए थे।
- गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के निर्माण और औद्योगिक क्षेत्र के कामगारों को रियायती दर पर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उपलब्ध कराने की योजना सोमवार को शुरू की। उन्होंने यहां महात्मा मंदिर में आयोजित एक समारोह में 'गो-ग्रीन' योजना और उसके पोर्टल का शुभारंभ भी किया और कामगारों से इस पहल का लाभ उठाने का आग्रह किया, जिसका उद्देश्य ईंधन का खर्च कम करना और वाहनों के प्रदूषण पर अंकुश लगाकर पर्यावरण को बचाना है। इस योजना के तहत संगठित क्षेत्र के कामगार, जैसे औद्योगिक श्रमिक, को बैटरी से चलने वाले दोपहिया वाहनों की खरीद पर वाहन की कीमत पर 30 प्रतिशत या 30,000 रुपये (जो भी कम हो) की सब्सिडी मिलेगी। राज्य सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार, निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 50 प्रतिशत या 30,000 रुपये (जो भी कम हो) की सब्सिडी मिलेगी। इन दोनों श्रेणियों के ई-वाहन खरीदारों को आरटीओ पंजीकरण और पथकर के रूप में एकमुश्त सब्सिडी मिलेगी। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘राज्य सरकार का लक्ष्य शुरुआती चरण में निर्माण क्षेत्र के 1000 और संगठित क्षेत्र के 2,000 श्रमिकों को बैटरी से चलने वाले ऐसे दोपहिया वाहन उपलब्ध कराना है। केवल सरकार द्वारा अनुमोदित ‘मेड इन इंडिया' वाहनों को ही योजना का पात्र माना जाएगा। इसके अलावा, एक बार चार्ज करने पर 50 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम उच्च-गति वाले वाहन ही इस योजना के तहत शामिल होंगे।'' इसमें कहा गया है कि पात्र कर्मचारी आज ही दिन में लॉन्च किए गए पोर्टल का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को चुनने और बुक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं, और उनके आवेदन को मंजूरी मिलने के बाद डीलर से डिलीवरी ले सकते हैं।
- नयी दिल्ली । कांग्रेस ने दिल्ली में नगर निगम चुनावों से पहले सोमवार को ‘पोल खोल यात्रा' की शुरुआत की और कहा कि वह केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के ‘खोखले वादों' को जनता के समक्ष बेनकाब करेगी। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार की अगुवाई में पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा की शुरुआत की। अनिल कुमार ने कहा, ‘‘नगर निगम में भाजपा और केजरीवाल सरकार से जनता दुखी है। उनसे पोल खोल यात्रा के दौरान सीधा संवाद करने से पता चला कि अब जनता बदलाव चाहती है, कांग्रेस की सरकार चाहती है।'' उन्होंने बताया कि यह यात्रा दिल्ली के सभी 272 वार्डों में निकलेगी। दिल्ली के तीनों नगर निगमों के लिए अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं। अनिल कुमार ने कहा, ‘‘इस यात्रा के जरिए केंद्र और दिल्ली सरकार के झूठे वादों को बेनकाब करना है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान दिल्ली में कोविड-19 की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी, दिल्ली में बारिश के समय जलभराव की समस्या तथा कई अन्य मुद्दों को जनता के समक्ष उठाया जाएगा।
- नयी दिल्ली। वाहन कलपुर्जे बनाने वाली प्रमुख कंपनी बॉश द्वारा कराए गए एक अध्ययन के मुताबिक भारत में सड़क दुर्घटनाओं के चलते होने वाले कुल सामाजिक-आर्थिक नुकसान की राशि 15.71 से 38.81 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच आंकी गई है। बॉश इंडिया के उन्नत स्वायत्त सुरक्षा प्रणाली एवं कॉरपोरेट शोध विभाग के दुर्घटना शोध दल ने इस निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए पिछले दो दशक में दुनिया भर में हुई सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों का अध्ययन और विश्लेषण किया। इन नतीजों का इस्तेमाल नए उत्पादों की पेशकश करने, व्यावसायिक रणनीतियां बनाने और सड़क सुरक्षा नीतियों के लिए किया जा सकता है। अध्ययन से पता चला, ‘‘भारत में सड़क दुर्घटनाओं के कारण कुल सामाजिक-आर्थिक नुकसान 15.71-38.81 अरब अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है, जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 0.55-1.35 प्रतिशत है।
- कोटा । राजस्थान में कोटा के गुमानपुरा पुलिस थाने के तहत तेज रफ्तार से आ रही कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी जिसमें 27 वर्षीय शख्स और एक नाबालिग लड़के की मौत हो गयी जबकि एक महिला समेत तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात को हुई। एसएचओ लखन लाल ने बताया कि मृतक की पहचान कोटा शहर के डीसीएम रोड निवासी राजकुमार (27) और सकतपुरा निवासी शहादत अली के बेटे साहूर (5) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही कार ने रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी और उसके बाद डीसीएम रोड पर पुराने आरटीओ कार्यालय के सामने की दीवार से जा टकरायी। हादसे में दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच लोगों को गंभीर चोटें आयी और उन्हें एमबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने राजकुमार और साहूर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान रघुनंदन, शहादत अली और रुबिना के रूप में की गयी है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिए।
- नयी दिल्ली। खेल मंत्रालय ने देश भर की तीन मौजूदा खेल सुविधाओं को खेल इंडिया स्पोर्ट्स सेंटर आफ एक्सीलेंस (केआईएससीई) के रूप में अपग्रेड किया है। लखनऊ के गुरू गोविंद सिंह खेल कॉलेज, दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम और चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम को संबंधित राज्य सरकारों के प्रस्ताव के बाद केआईएससीई के रूप में नामित किया गया है। अब 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल केआईएससीई की संख्या 27 हो गई है।केआईएससीई का लक्ष्य भारत को 2028 ओलंपिक तक शीर्ष 10 देशों में जगह दिलाना है और इसके लिए खिलाड़ियों को विश्व स्तर की विशेषज्ञ ट्रेनिंग मुहैया कराई जाती है। इन केंद्रों में हाई परफोर्मेंस मैनेजर भी होता है जो खेल विज्ञान और प्रदर्शन प्रबंधन की गुणवत्ता को सुनिश्चित करता है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने सोमवार को एक दिन पहले किये जाने वाले हरित बिजली कारोबार बाजार की शुरुआत की। इससे देश में बिजली कारोबार की स्थिति और मजबूत होगी। ‘ग्रीन डे अहेड मार्केट' (जीडीएएम) यानी एक दिन पहले किये जाने वाले हरित बिजली कारोबार बाजार से नवीकरणीय ऊर्जा के लिये बाजार को मजबूती मिलेगी। इससे प्रतिस्पर्धी कीमत के संकेत मिलेंगे। साथ ही बाजार प्रतिभागियों को पारदर्शी, प्रतिस्पर्धी और कुशल तरीके से हरित ऊर्जा में कारोबार का अवसर मिलेगा। सिंह ने कहा, ‘‘हम नवीकरणीय ऊर्जा के लिये नये द्वार खोल रहे हैं। आज पेश जीडीएएम समेत निरंतर सुधारों के इस दौर में रुचि रखने वाला कोई भी पक्ष नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ा ढांचा स्थापित कर सकता है और उसकी बिक्री कर सकता है।'' उन्होंने कहा कि मुफ्त अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली (आईएसटीएस) के लाभ नवीकरणीय ऊर्जा के लिये उपलब्ध होंगे और बाजार से सीधे खरीद की सुविधा 15 दिन के भीतर उपलब्ध होगी। सिंह ने कहा, ‘‘सीधी खरीद व्यवस्था वह होगी, जिसकी परिकल्पना विद्युत अधिनियम में की गई है। बड़े उद्योग हरित ऊर्जा को अपना सकते हैं। हमारा प्रयास कारोबार को सुगम बनाना रहा है और जीडीएएम इसी दिशा में उठाया गया कदम है।'' मंत्री ने कहा, ‘‘हम आयातित जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करना चाहते हैं। सरकार प्रधानमंत्री की अगुवाई में हरित हाइड्रोजन मिशन पर काम कर रही है।'' इस मौके पर केंद्रीय बिजली सचिव आलोक कुमार ने कहा कि ऊर्जा बाजार के लिये अनूठा उत्पाद पेश किया गया है और यह खुशी का दिन है। दुनियाभर में ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव हो रहा है और भारत भी जीवाश्म ईंधन (कोयला, पेट्रोल आदि) से गैर-जीवाश्म ईंधन (हरित ऊर्जा) में ऊर्जा बदलाव को लेकर प्रतिबद्ध है। बिजली मंत्रालय के बयान के अनुसार विद्युत बाजार की स्थिति बदल रही है। खरीदार अब दीर्घकालीन अनुबंधों के बजाय अल्पकालीन अनुबंधों को अपनाना चाह रहे हैं। साथ ही वे बिजली बाजार की ओर रुख कर रहे हैं। इस प्रकार, नई पहल ऊर्जा बदलाव में मददगार होगी।
- नयी दिल्ली। दवा मूल्य नियामक राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने सोमवार को कहा कि उसने ग्लिमेपाइराइड टैबलेट, ग्लूकोज इंजेक्शन और इंटरमीडिएट एक्टिंग इंसुलिन सॉल्यूशन सहित 12 मधुमेह रोधी जेनेरिक दवाओं के लिए अधिकतम कीमतें तय कर दी हैं। दवा मूल्य नियामक ने ट्विटर पर लिखा, "हर भारतीय के लिए मधुमेह जैसी बीमारियों के खिलाफ चिकित्सा उपचार को संभव बनाने के लिए एनपीपीए ने 12 मधुमेह रोधक जेनेरिक दवाओं की अधिकतम कीमतें तय करके एक सफल कदम उठाया है।" इन दवाओं में एक मिलीग्राम की ग्लिमेपाइराइड टैबलेट शामिल है, जिसकी अधिकतम कीमत 3.6 रुपये प्रति टैबलेट है, जबकि दो मिलीग्राम की अधिकतम कीमत 5.72 रुपये प्रति टैबलेट तय कर दी गयी है। 25 प्रतिशत स्ट्रेंथ वाले एक मिलीलीटर ग्लूकोज इंजेक्शन की अधिकतम कीमत 17 पैसे निर्धारित की गयी है, जबकि 40आईयू/मिलीलीटर के स्ट्रेंथ वाले एक मिलीलीटर इंसुलिन (घुलनशील) इंजेक्शन की कीमत 15.09 रुपये है।
- भदोही (उप्र)। भदोही में जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) की सरकारी गाड़ी का प्रयोग कर चालक और उसके साथी द्वारा कथित तौर पर लूट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस मामले में चालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ के बाद लूटी गई छह मोटरसाइकिल और आठ मोबाइल बरामद किया गया है। भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रविंद्र वर्मा ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि आरोपियों डीपीआरओ के वाहन चालक धीरज दुबे और उसके साथी कार्तिक दुबे को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि औराई थाना के उपरौठ स्थित एक सरकारी शराब की दुकान पर डीपीआरओ की गाड़ी को देखकर संदेह के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने आरोपियों वाहन चालक धीरज दुबे और कार्तिक दुबे को हिरासत में ले लिया। दोनों पर पहले से लूट के कई मामले दर्ज हैं। एएसपी ने बताया आरोपियों के पास से बिलकुल असली जैसी दिखने वाली एक नकली पिस्टल और लूट की छह बाइक और आठ मोबाइल बरामद हुई हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे किसी को भी पिस्टल दिखा कर उसकी बाइक और मोबाइल लूट लेते थे। बाद में आरोपी धीरज परिवहन विभाग से फ़र्ज़ी कागज़ बनवाकर लूटे वाहनों को बेच देता था। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।









.jpg)
.jpg)


.jpg)

.jpg)

.jpg)








.jpg)
