- Home
- देश
- गोड्डा। गोड्डा में पथरगामा थाना क्षेत्र के होपना टोला गांव में रविवार को तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक वाई. एस. रमेश ने बताया कि होपना टोला निवासी मुकेश महतो की बेटी खुशी कुमारी (10), बेटे हर्ष (8) और इसी परिवार के सदस्य कामदेव महतो की बेटी नयन कुमारी (10) की आज गांव के तालाब में स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब कर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चीख सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पथरगामा के थाना प्रभारी बलिराम रावत ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।-file photo
- नयी दिल्ली। कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में स्कूल बंद होने के 19 महीने बाद, केवल आधे स्कूलों ने कक्षाओं में पढ़ाई फिर से शुरू की है, जबकि लगभग 34 प्रतिशत स्कूल मिश्रित शिक्षण माध्यम यानी कक्षा में बुलाकर और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से पढ़ाई पर निर्भर हैं। कोविड-19 वैश्विक शिक्षा रिकवरी ट्रैकर से यह जानकारी मिली है। इस ट्रैकर को संयुक्त रूप से जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय, विश्व बैंक और यूनिसेफ द्वारा 200 से अधिक देशों में स्कूलों को फिर से खोलने और कोविड-19 के बाद स्वास्थ्य लाभ की योजना बनाने के प्रयासों पर नजर रखकर देशों के निर्णय लेने में सहायता के लिए बनाया गया है। पता लगाए गए आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में 80 फीसदी स्कूल नियमित सत्रों का संचालन कर रहे हैं। उनमें से, 54 प्रतिशत व्यक्तिगत रूप से शिक्षण की तरफ लौट गए हैं, 34 प्रतिशत मिश्रित शिक्षण पर निर्भर हैं, जबकि 10 प्रतिशत दूरस्थ शिक्षा दे रहे हैं और दो प्रतिशत में किसी तरह से पढ़ाई नहीं हो रही है। ट्रैकर ने उल्लेख किया कि केवल 53 प्रतिशत देश टीकाकरण करा चुके शिक्षकों को प्राथमिकता दे रहे हैं वहीं, विश्व बैंक ने सिफारिश की है कि देशों को स्कूलों को फिर से खोलने से पहले अपनी आबादी या स्कूल के कर्मचारियों को पूरी तरह से टीका लगाने के लिए इंतजार नहीं करना चाहिए। विश्व बैंक की शिक्षा टीम की एक रिपोर्ट में कहा गया, “शिक्षा की बहाली को बढ़ावा देने के लिए, जहां संभव हो, टीकाकरण के लिए शिक्षकों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए लेकिन यह भी मानना चाहिए कि पर्याप्त सुरक्षा कदमों के जरिए टीकाकरण के बिना भी सुरक्षित रूप से स्कूलों को फिर से खोलने के तरीके हैं।” इसने कहा, “यह देखते हुए कि दुनिया भर में फिर से खुले स्कूलों ने आसान एवं तुलनात्मक रूप से किफायती संक्रमण नियंत्रण रणनीतियां जैसे मास्क, वेंटिलेशन और शारीरिक दूरी के साथ स्कूलों में संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोका है और यह ध्यान में रखते हुए कि ज्यादातर देशों में व्यापक टीकाकरण आने वाले कई महीनों में संभावित नहीं है और इस कारण स्कूलों को तब तक बंद रखना जब तक कि सभी कर्मचारियों को टीका न लग जाए, यह संक्रमण को कम करने के लिहाज से कोई फायदा नहीं देगा लेकिन बच्चों के लिए यह संभवत: महंगा साबित हो सकता है।'' विश्व बैंक स्कूलों को फिर से खोलने और दुनिया भर में स्कूलों के लंबे समय तक बंद रहने से जुड़े जोखिमों का मूल्यांकन करने की वकालत करता रहा है।
- नयी दिल्ली। जल जीवन मिशन के तहत तकरीबन 43 प्रतिशत ग्रामीण घरों तक नल से जल पहुंचा दिया गया है जबकि छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 100 प्रतिशत घरों में इस सुविधा के माध्यम से जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। आधिकारिक आंकड़े हालांकि बताते हैं कि सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के महज 25 प्रतिशत घरों तक ही नल से जल की आपूर्ति की जा रही है। इन राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में असम (22 प्रतिशत), राजस्थान (20.89 प्रतिशत), लद्दाख (16.32 प्रतिशत), झारखंड (15.12 प्रतिशत), पश्चिम बंगाल (13.48 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (13.17 प्रतिशत) और उत्तर प्रदेश (12.72) शामिल हैं। जल शक्ति मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 19,22,49,980 घरों में से 8,31,03,880 घरों में नल से जल पहुंचा दिया गया है और यह आंकड़ा 43.23 प्रतिशत के करीब होता है। इन आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2019 में जल जीवन मिशन आरंभ होने के बाद 5,07,41,042 (26.39 प्रतिशत) घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। गोवा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, पुडुचेरी, दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव के अलावा हरियाणा के 100 प्रतिशत घरों में जल की आपूर्ति की जा रही है। जल जीवन मिशन का उद्देश्य वर्ष 2024 तक स्वच्छ व सुरक्षित पेयजल सभी ग्रामीण घरों में नल से पहुंचाना सुनिश्चित करना है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह जल जीवन मंत्रालय ने वर्ष के बीच में इस योजना की प्रगति की समीक्षा की थी। हिमाचल प्रदेश के कार्य की प्रगति के दौरान राज्य सरकार ने वर्ष 2022 तक 100 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई है। एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार से कहा है कि वह आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता दे और बचे हुए गांवों में जल्द से जल्द काम आरंभ करे। पंजाब में जल जीवन मिशन की समीक्षा में यह बात सामने आई कि वह निर्धारित वार्षिक लक्ष्य से आगे है।एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने पंजाब को आंकाक्षी जिलों और अत्यधिक प्रदूषित जल वाले रिहायशी इलाकों को प्राथमिकता देने को कहा है। कुल 117 आकांक्षी जिलों के 1,22,33,458 (36.18 प्रतिशत) घर नल से पानी पहुंचाने की सुविधा से जुड़ गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक 7,98,199 यानी 77.45 प्रतिशत स्कूलों और 7,73,848 यानी 69.04 प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों में नल से जल पहुंचाया गया है। आंकड़ों के अनुसार 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 100 प्रतिशत स्कूलों में जबकि 10 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 75 प्रतिशत स्कूलों तक यह सुविधा पहुंचा दी गई है। झारखंड एकमात्र राज्य है जहां के सिर्फ 17.97 प्रतिशत स्कूलों में ही नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो पाई है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में 21 वर्षीय पत्नी और सास की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान बाबा हरिदास नगर के नारनुम पार्क निवासी महेश के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने घरेलू मामलों के चलते पत्नी निधि और अपनी सास वीरो (55) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी के कब्जे से हथियार बरामद कर लिया गया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
- ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लोगों के एक समूह ने 25 वर्षीय युवक को कथित तौर पर चोर समझकर मार डाला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। नारपोली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात डेढ़ बजे भिवंडी में हुई। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित रमेश मुरली धर्मा को कथित तौर पर चोर समझकर पकड़ लिया। उसके पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं। लोगों के समूह ने धर्मा को कथित तौर पर लोहे की छड़ों, डंडों से बुरी तरह से पीटा और फिर वे वहां से भाग निकले। अधिकारी ने बताया कि धर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो आरोपियों की पहचान की गई है। हालांकि प्राथमिकी में आरोपियों की संख्या का जिक्र नहीं है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवंडी के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
-
भोपाल। कभी अपराधी था। किसी की हत्या के बाद कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई। जेल में सजा काटते समय उसका मन बदल गया। उसे ख्याल आया कि वो जेल काटेगा और बाहर पत्नी की जिंदगी नरक से बदतर हो जाएगी। इसी ख्याल में उसने बड़ा फैसला कर लिया। कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी। कोर्ट ने उसकी भावनाओं का ख्याल रखा और पति-पत्नी को अलग कर दिया।
ग्वालियर सेंट्रल जेल के अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि मामला ग्वालियर सेंट्रल जेल के कैदी राजेश का है, जिन्हें स्पेशल वारंट पर हाईकोर्ट की खंडपीठ में तलाक के मामले की सुनवाई के लिए लाया गया था। यह मध्यप्रदेश का पहला ऐसा मामला है, जिनमें जेल में रहते हुए किसी पति ने पत्नी को तलाक दिया है, ताकि पत्नी अपनी जिंदगी जी सके।
ग्वालियर सेंट्रल जेल के अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि राजेश और उनकी पत्नी एक-दूसरे से अलग नहीं होना चाहते थे, लेकिन एक अपराध ने उनकी जिंदगी आंसुओं से भर दी। दोनों की शादी को 11 साल हो चुके थे। जब जेल में रहते राजेश ने पत्नी को तलाक की अर्जी भेजी, तो वो हैरान रह गई। कतई तैयार नहीं हुई। कोर्ट ने मामला काउंसलिंग के लिए भेजा, जहां राजेश ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मैं ताउम्र जेल में रहूंगा और बाहर पत्नी दाने-दाने को मोहताज होगी। नर्क सी जिंदगी भोगेगी। कब तक मेरे लौटने का इंतजार करेगी। मेरी गलती की सजा उसे क्यों मिले। ये दर्द मुझे तिल-तिलकर मारता रहेगा। इसलिए वह चाहता है कि पत्नी उससे तलाक लेकर दूसरी शादी कर अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करे। अपनी जिंदगी जिए। कोर्ट ने इस भावना का सम्मान करते हुए पत्नी को नए सिरे से जिंदगी शुरू करने की बात कही। काउंसलर ने भी उसे समझाया, जिसके बाद वह रोते-बिलखते हुए तलाक को राजी हुई। इस केस में सबसे खास बात यह रही कि कोर्ट ने दोनों को आपसी समझाइश के लिए छह महीने का कूलिंग पीरियड भी नहीं दिया, जो अक्सर तलाक के मामलों में दिया जाता है। कोर्ट ने तत्काल तलाक मंजूर कर लिया। मामले में जब काउंसलिंग की जा रही थी, तब कभी पत्नी रो रही थी तो कभी पति। दोनों एक दूसरे से बिछडऩा नहीं चाहते थे।
ग्वालियर सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने बताया कि उनके यहां सजायाफ्ता कैदी को स्पेशल वारंट पर कोर्ट में पेश किया गया। यहां पर उसके पारिवारिक संबंधी मामले की सुनवाई थी। मामला उसके तलाक का था। पति और पत्नी की काउंसलिंग के बाद कोर्ट से पति और पत्नी का तलाक हो गया। -
मथुरा। मथुरा के थाना छाता क्षेत्र में रविवार की सुबह दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर के डी मेडिकल कॉलेज के समीप हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए फरीदाबाद के निजी अस्पताल भिजवाया। जबकि मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
थाना छाता प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि राय बरेली निवासी धर्मेद्र किसी आवश्यक काम से गुरुग्राम आये हुए थे। रविवार की तड़के सुबह वह अपनी स्विफ्ट गाड़ी राय बरेली जा रहे थे। यह लोग जैसे ही मथुरा के थाना छाता इलाके के के डी मेडिकल कॉलेज के समीप पहुंचे की तभी इनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराईं। इस हादसे में धर्मेंद्र उम्र 35 वर्ष सहित उनकी पत्नी लक्ष्मी उम्र 31 वर्ष, बहन कुसुमलता 26 वर्ष व मोहिनी 19 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी । राय बरेली निवासी धर्मेद्र गाड़ी चला रहे थे। सुबह का समय होने के कारण नींद की झपकी लगी और गाड़ी अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसकी बजह से 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि हादसे में धर्मेद्र का साला अनीस , बेटा अनिरुद्ध, मोहित व साली पूजा गम्भीर रूप से घायल हो गए।
थाना छाता प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक में फंसी कार को क्रेन की मदद से निकाला। इसके बाद पुलिस ने हादसे में घायलों को पहले के डी मेडिकल कॉलेज भेजा जहां हालत गम्भीर होने पर बेहतर इलाज के लिए फरीदाबाद रैफर कर दिया। वहीं मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना छाता प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि फिलहाल ट्रक को कब्जे में ले लिया है परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। -
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शनिवार रात को व्यापारी पर हमला कर तीन बदमाश 2.40 लाख रुपये और लैपटॉप लूटकर फरार हो गये। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब आठ बजे आढ़त व्यापारी राजीव अग्रवाल अपने घर सिविल लाइंस स्थित पीएनबी के निकट पहुंचे थे, तभी तीन बदमाशों ने उनके सिर पर किसी चीज से हमला किया और 2.40 लाख रुपये और लैपटॉप लूटकर फरार हो गये। पुलिस ने बदमाशों की तलाश मे तीन टीमें लगाई हैं।
-
नयी दिल्ली । ई-कॉमर्स कंपनियों ने त्योहारी सप्ताह के पहले चार दिनों में लगभग 2.7 अरब डॉलर की बिक्री की। यह आंकड़ा 4.8 अरब डॉलर का सकल माल मूल्य अंक हासिल करने की राह पर हैं। सलाहकार कंपनी रेडसीर ने शनिवार को यह जानकारी दी। रेडसीर कंसल्टिंग ने पिछले महीने अनुमान लगाया था कि त्योहारी बिक्री के पहले सप्ताह के दौरान ऑनलाइन मंचों का सकल माल मूल्य सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 4.8 अरब डॉलर हो जाएगा। रेडसीर ने अपनी 'मिड-फेस्टिव चेक इन' रिपोर्ट में कहा, "अक्टूबर के पहले सप्ताह (दो से पांच अक्टूबर) के त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स मंचों ने लगभग 2.7 अरब डॉलर की बिक्री की। यह आंकड़ा 4.8 अरब डॉलर का सकल माल मूल्य अंक हासिल करने की राह पर हैं।" सलाहकार कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कैलेंडर वर्ष 2020 में त्योहारी सप्ताह के पहले चार दिनों में हुई बिक्री त्योहारी सप्ताह की कुल बिक्री का 63 प्रतिशत हिस्सा रहा। यह हिस्सा इस वर्ष 57 प्रतिशत रहा। बिक्री के पहले चार दिनों के दौरान स्मार्टफोन ने सकल माल मूल्य में लगभग 50 प्रतिशत का योगदान दिया।
-
मेदिनीनगर। झारखंड के गढ़वा जिले में एक राष्ट्रीयकृत बैंक में कार्यरत 47 वर्षीय शाखा प्रबंधक शनिवार को अपने किराए के घर में मृत मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने बताया कि बैंककर्मी बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे। बैंककर्मी का शव नगर उंटारी थाना क्षेत्र में उनके घर में पंखे से लटका पाया गया। अधिकारी ने बताया कि मामला तब प्रकाश में आया जब बैंककर्मी की पत्नी ने पति का मोबाइल फोन बंद होने पर मकान मालिक को फोन किया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि जब दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया गया तो घर में और कोई नहीं था। अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।
-
नयी दिल्ली। भारत और डेनमार्क अपनी महत्वाकांक्षी ‘हरित रणनीतिक साझेदारी' के क्रियान्वयन के लिए पांच साल की एक संयुक्त कार्य योजना पर शनिवार को सहमत हुए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डेनमार्क की उनकी समकक्ष मेटे फ्रेडरिक्सन के बीच लंबी वार्ता के बाद हरित प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। वार्ता में, भारत ने 1995 में पुरूलिया में हथियार गिराये जाने के मामले के मुख्य आरोपी किम डेवी के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया और यह सहमति बनी कि इस विषय में कानूनी प्रकिया को अवश्य आगे बढ़ना चाहिए। विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) रीनत संधू ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘यह मुद्दा उठाया गया और हमारे बीच यह सहमति बनी कि कानूनी प्रक्रिया को अवश्य आगे बढ़ना चाहिए तथा दोनों देश इस पर काम कर रहे हैं।'' कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करने के अलावा दोनों प्रधानमंत्रियों ने अफगानिस्तान में स्थिति सहित समकालीन क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और अफगान लोगों को समर्थन जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। संधू ने कहा कि दोनों पक्षों ने समावेशिता, आतंकवाद रोधी गारंटी और अफगानिस्तान में मानवाधिकारों के सम्मान का पर जोर दिया तथा डेनिश प्रतिनिधिमंडल ने देश (अफगानिस्तान) में स्थिति और वहां से पनप सकने वाले आतंकवाद के खतरे के बारे में भारत की चिंताओं पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों का मानना है कि वैश्विक समुदाय को अफगानिस्तान के प्रति एक सामूहिक रुख रखना चाहिए। संधू ने कहा कि दोनों पक्ष पिछले साल अंतिम रूप से दी गई ‘‘हरित रणनीतिक साझेदारी'' के क्रियान्वन को लेकर 2021 से 2026 तक के लिए एक संयुक्त कार्य योजना पर सहमत हुए। हरित साझेदारी को दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच एक वर्चुअल बैठक में अंतिम रूप दिया गया था। इसका उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग को विस्तारित करने के लिए एक ढांचा बनाना है। वार्ता के बाद मोदी ने एक प्रेस बयान में कहा, ‘‘एक साल पहले, हमारी वर्चुअल बैठक में हमने भारत और डेनमार्क के बीच हरित रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया था। यह दोनों देशों की दूरदृष्टि और पर्यावरण के लिए सम्मान को प्रदर्शित करता है।'' उन्होंने कहा कि यह साझेदारी इस बात का उदाहरण है कि किस तरह से सामूहिक प्रयास और प्रौद्योगिकी के जरिए पर्यावरण का संरक्षण करते हुए हरित विकास के लिए काम किया जा सकता है। मोदी ने कहा, ‘‘आज हमने न सिर्फ इस साझेदारी के तहत की गई प्रगति की समीक्षा की, बल्कि निकट भविष्य में जलवायु परिवर्तन पर सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। इस संदर्भ में यह बड़ी खुशी की बात है कि डेनमार्क अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का सदस्य बना है। इसने हमारे सहयोग को एक नया आयाम दिया है।'' फ्रेडरिक्सन ने अपने संबोधन में हरित प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए मोदी की सराहना की और उन्हें ‘‘विश्व के लिए प्रेरणा'' करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि जब बहुत महत्वाकांक्षी लक्ष्य होते हैं तो डेनमार्क के समाधान प्रमुख भमिका निभाते हैं और मेरा मानना है कि आप बाकी दुनिया के लिए प्रेरणा हैं। जब 10 लाख परिवारों के लिए स्वच्छ पानी और पवन ऊर्जा सहित नवीकरणीय ऊर्जा की बात होती है तो आपने कई महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किए हैं।'' दोनो पक्षों ने स्मार्ट जल संसाधन प्रबंधन और कृषि में सहयोग तेजी से बढ़ाने पर सहमत होने के अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र मे भी एक नयी साझेदारी का फैसला किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमने एक नयी साझेदारी की शुरुआत की है। भारत में कृषि उत्पादकता और किसानों की आय बढ़ाने के लिए, कृषि सम्बंधित प्रौद्योगिकी में भी हमने सहयोग करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत, खाद्य सुरक्षा, कोल्ड चेन, खाद्य प्रसंस्करण, खाद, मत्स्य जैसे क्षेत्रों की प्रौद्योगिकी पर काम किया जायेगा।'' उन्होंने वार्ता को उपयोगी करार देते हुए कहा, ‘‘हम स्मार्ट जल संसाधन प्रबंधन, ‘अपशिष्ट से सर्वश्रेष्ठ, और सक्षम आपूर्ति श्रृंखला जैसे क्षेत्रों में सहयोग करेंगे।'' दोनों पक्षों ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन और कौशल विकास के क्षेत्रों में भी चार समझौते किए। फ्रेडरिक्सन आज सुबह भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचीं जहां विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनकी आगवानी की । फ्रेडरिक्सन ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता से पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने फ्रेडरिक्सन से भेंट की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘भारत की पहली यात्रा पर डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन का स्वागत है।'' फ्रेडरिक्सन, 9 से 11 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर आई हैं।
दोनों पक्षों के बीच तीन वाणिज्यिक समझौतों की भी घोषणा की गई, जिनमें हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर विकसित करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और स्टीस्डल फ्यूल टेक्नोलॉजी के बीच एक समझौता ज्ञापन भी शामिल है। मोदी के साथ वार्ता के बाद डेनिश प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की।
भारत और डेनमार्क के बीच मजबूत व्यापार और निवेश संबंध हैं। 200 से अधिक डेनिश कंपनियां भारत में मौजूद हैं और 60 भारतीय कंपनियों की डेनमार्क में मौजूदगी है। -
नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल में काम करने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बीटा-2 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान शारदा अस्पताल में काम करने वाले आशीष बहादुर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को जब आशीष ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो उसका साथी हरिओम कुमार उसके घर गया तो अंदर से कुंडी बंद थी। आशीष फोन नहीं उठा रहा था। सिंह ने बताया कि कुमार स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर गया तो आशीष आत्महत्या कर चुका था।
-
नयी दिल्ली।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू के साथ विचार-विमर्श करके शनिवार को कई विभागों संबंधित संसद की स्थायी समितियों का पुनर्गठन किया। भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी को कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय संबंधी संसदीय समिति का प्रमुख बनाया गया है। उन्होंने भूपेंद्र यादव का स्थान लिया है जो कुछ महीने पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए । राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा गृह मामलों संबंधी संसदीय समिति की अध्यक्षता करते रहेंगे और जयराम रमेश भी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन संबंधी समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे। कांग्रेस के लोकसभा सदस्य शशि थरूर सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। लोकसभा और राज्यसभा के सचिवालयों की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, साल 2021-22 के लिए समितियों का पुनर्गठन 13 सितंबर से प्रभावी रहेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल के पिछले फेरबदल के समय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद वित्त मामलों की संसदीय समिति में सदस्य बने हैं तो पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय संबंधी संसदीय समिति में बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं। पूर्व प्रधान न्यायाधीश और राज्यसभा सदस्य रंजन गोगोई को सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी समिति में सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है तो भाजपा की लोकसभा सदस्य साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रेल संबंधी समिति में सदस्य बनाया गया है। वाईएसआर कांग्रेस के पार्टी के विजयसाई रेड्डी को एक बार फिर से वाणिज्य संबंधी स्थायी समिति का प्रमुख बनाया गया है तो समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संबंधी समिति, टीआरएस नेता के. केशव राव उद्योग संबंधी समिति, द्रमुक नेता कनिमोई रसायन एवं उर्वरक संबंधी समिति और जदयू के राजीव रंजन सिंह ऊर्जा संबंधी समिति की अध्यक्षता करेंगे। तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय खाद्य, उपभोक्ता और जन वितरण संबंधी समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे तो बीजू जनता दल के बी. भर्तृहरि महताब श्रम संबंधी समिति की अगुवाई करेंगे। दूसरे विभागों से संबंधित समितियों के प्रमुख नहीं बदले गए हैं। ज्यादातर समितियों की अध्यक्षता भाजपा सांसद कर रहे हैं। हर साल विभागों से संबंधित 24 स्थायी समितियों का गठन किया जाता है। हर समिति में लोकसभा से 21 सदस्य और राज्यसभा से 10 सदस्य होते हैं। -
नयी दिल्ली। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर निकट भविष्य में भारतीय खेलों की बेहतरी के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की बड़ी भूमिका चाहते हैं। भारत ओलंपिक और पैरालंपिक में अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद बुलंदियों पर है। ठाकुर ने यहां शनिवार को कहा, ‘‘पहला मुद्दा एक खेल संस्कृति का निर्माण करना है। यह खेलों में लोगों की भागीदारी से लेकर लोगों के मुहिम बनाने के बारे में है। इस तरह की भावनाओं को बढ़ावा देना बहुत महत्वपूर्ण है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ जिस तरह से प्रधानमंत्री खिलाड़ियों के साथ जुड़ रहे हैं और उन्हें प्रोत्साहित कर रहे है, उससे मुझे लगता है कि यह शुरू हो गया है। वह प्रतियोगिता से पहले उन्हें प्रोत्साहित करते है और उसके बाद भी उनसे मिलते है, जो बहुत महत्वपूर्ण है।'' ठाकुर ने कहा, ‘‘ तोक्यो ओलंपिक से पहले समय काफी मुश्किल था। हम कोविड-19 महामारी के कारण परेशानी में थे। स्थानीय स्तर और वैश्विक स्तर पर खिलाड़ियों को अभ्यास का मौका देना आसान नहीं था।'' ठाकुर ने अपने पूर्ववर्ती किरेन रीजीजू को तोक्यो खेलों में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
ठाकुर ने कहा, ‘‘आप देख सकते हैं कि ओलंपिक के दौरान और ओलंपिक के बाद, हम दोनों के बीच समन्वय है। मुझे लगता है कि भविष्य में केंद्र (सरकार), राज्य (सरकार), राष्ट्रीय खेल संघों , शैक्षणिक संस्थानों द्वारा एक बड़ी भूमिका निभाई जानी है।'' रीजीजू ने एक बार फिर से दोहराया कि भारत को एक खेल महाशक्ति बनने के लिए खेल संस्कृति विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यूरोप और अमेरिका का कोई भी देश खेल पर भारत जितना खर्च नहीं करता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे देश में एक बहुत बड़ी गलतफहमी है, इससे पहले कि मैं खेल मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया था तब हर कोई सरकार से खेल की देखभाल की उम्मीद कर रहा था। धारणा यह थी कि एथलीट परेशान हैं लेकिन सरकार चिंतित नहीं है या वह पर्याप्त ध्यान नहीं दे रही है।'' उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप यूरोप या अमेरिका को देखें, तो कोई भी सरकार उतना पैसा खर्च नहीं करती है जितना भारत सरकार खेलों पर करती है। सरकार को स्टेडियम और बुनियादी ढांचे का निर्माण नहीं करना चाहिए, इसे और अधिक पेशेवर तरीके से प्रबंधित करने की आवश्यकता है। -
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के दूरदराज क्षेत्रों में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें ‘‘सलाम'' किया प्रधानमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की ओर से किए एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि विश्व का सबसे बड़ा एवं सबसे तेज टीकाकरण अभियान इन स्वास्थ्य कर्मियों के परिश्रम के कारण ही आज सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है जो दुर्गम क्षेत्रों में भी बड़ा जोखिम उठा कर टीका लगाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश को सुरक्षित करने में इनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘देश के हर नागरिक का टीकाकरण सुनिश्चित करने में लगे सभी हितधारकों की ओर से किए जा रहे शानदार प्रयासों का यह महज एक उदाहरण है। भारत में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में जुटे सभी लोगों को सलाम। -
नयी दिल्ली। देश में शनिवार तक कोविड-रोधी टीके की 94.62 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि शनिवार शाम सात बजे तक टीके की 60,66,412 खुराक दी गईं और देर रात तक पूरे आंकड़े प्राप्त होने के बाद दैनिक टीकाकरण की इस संख्या में इजाफा हो सकता है। मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे संवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक जरिये के तौर पर टीकाकरण कवायद की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जा रही है। गौरतलब है कि देश में इस वर्ष 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के साथ अभियान के पहले चरण की शुरुआत हुई थी। उसके बाद से प्राथमिकता के आधार पर पात्र लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।
-
जयपु। राजस्थान पुलिस ने शनिवार की देर रात को राजधानी जयपुर में एक विशेष अभियान के तहत 145 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे 68 वाहन, हथियार, मादक पदार्थ एवं अवैध शराब बरामद किये। जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि इस विशेष अभियान में पांच पुलिस उपायुक्त, 12 सहायक पुलिस उपायुक्त, 20 पुलिस उपाधीक्षक, 74 पुलिस निरीक्षक व 2487 कांस्टेबल शामिल थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शहर के चारों जिलों में 341 स्थानों पर एक साथ दबिश दी। श्रीवास्तव ने कहा कि इस सिलसिले में चारों जिलों में 21 मामले दर्ज किए गए और 145 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है। - नयी दिल्ली । नेशनल मेडिसिनल प्लांट बोर्ड (एनएमपीबी) ने औषधीय पौधों के लिए गुणवत्तापूर्ण पौधारोपण सामग्री के उत्पादन को बढ़ावा देने के वास्ते हिमाचल प्रदेश के पालमपुर स्थित हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएचबीटी) से हाथ मिलाया है। आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक आयुष मंत्रालय के तहत स्थापित एनएमपीबी औषधीय पौधों के व्यापार,निर्यात, संरक्षण और उपज बढ़ाने के लिए नीतियों एवं कार्यक्रमों में सहयोग करने की दिशा में काम करता है। बयान में कहा गया है कि दोनों संस्थानों ने एनएमपीबी द्वारा चिह्नित औषधीय पौधों और जड़ी बूटियों के लिए गुणवत्तापूर्ण पौधारोपण सामग्री (क्यूपीएम) के विकास को बढ़ावा देने तथा दुर्लभ प्रजातियों एवं अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उगाये जाने वाले औषधीय पौधों सहित विभिन्न जलवायु क्षेत्रों के अनुकूल औषधीय पौधों के क्यूपीएम विकास, प्रोत्साहन, संरक्षण और उपज के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया।
- पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में प्रशासन ने शनिवार को अपने संशोधित आदेश में कहा कि कॉलेज, कोचिंग और प्रशिक्षण संस्थान 12 अक्टूबर से फिर से खोले जाएंगे। इससे पहले, पुणे नगर निगम ने शुक्रवार को जारी अपने आदेश में कहा था कि कॉलेजों में 11 अक्टूबर से छात्रों को कक्षा में उपस्थित होकर पढ़ाई करने की अनुमति रहेगी। हालांकि, कक्षा में वही छात्र और कर्मचारी कॉलेज में जा सकते हैं जिन्हें कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं। पुणे नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रविंद्र बिनवाडे ने संशोधित आदेश में कहा कि सभी कॉलेज, कोचिंग और प्रशिक्षण संस्थान 12 अक्टूबर से फिर से खोले जायेंगे।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष संघ (आईएसपीए) की शुरुआत करेंगे। आईएसपीए अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों का प्रमुख उद्योग संघ है, जो भारतीय अंतरिक्ष उद्योग की सामूहिक आवाज बनने की आकांक्षा रखता है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में शनिवार को कहा गया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अंतरिक्ष उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ संवाद भी करेंगे। पीएमओ ने कहा कि आईएसपीए संबंधित नीतियों की हिमायत करेगा और इसके साथ ही सरकार एवं उसकी एजेंसियों सहित भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के सभी हितधारकों के साथ अपना जुड़ाव सुनिश्चित करेगा। पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत' दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए आईएसपीए भारत को आत्मनिर्भर, तकनीकी रूप से उन्नत और अंतरिक्ष क्षेत्र में एक अग्रणी देश बनाने में मदद करेगा। आईएसपीए का प्रतिनिधित्व अंतरिक्ष और उपग्रह प्रौद्योगिकियों में उन्नत क्षमताएं रखने वाली प्रमुख देशी कंपनियों के साथ-साथ वैश्विक कंपनियां भी करती हैं। आईएसपीए के संस्थापक सदस्यों में लार्सन एंड टुब्रो, नेल्को (टाटा ग्रुप), वनवेब, भारती एयरटेल, मैपमायइंडिया, वालचंदनगर इंडस्ट्रीज और अनंत टेक्नोलॉजी लिमिटेड शामिल हैं। इसके अन्य प्रमुख सदस्यों में गोदरेज, ह्यूजेस इंडिया, अजिस्ता-बीएसटी एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड, बीईएल, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स, मैक्सार इंडिया शामिल हैं।
- राजकोट। गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार को 28 साल की एक महिला ने घरेलू कलह के चलते अपने दो बच्चों को कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया और उसके बाद खुद भी आत्मदाह कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। कुवादवा पुलिस थाने के निरीक्षक एन एन चूड़ासामा ने बताया कि यह घटना शहर के नकरावाडी इलाके में आज सुबह हुयी। उन्होंने बताया कि महिला दयाबेन देदानिया ने खुद पर और अपने दोनों बेटों पर केरोसीन तेल छिड़क कर आग लगा दी। उन्होंने बताया कि दयाबेन, उसके दोनों बेटों मोहित (7) तथा धवल (4) की झुलस कर मौत हो गयी ।पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला दो कमरे के मकान में अपने दो बच्चों, पति, सास और देवर के साथ रहती थी। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त घर के दोनों पुरूष सदस्य काम पर गये थे और महिला (मृतका) की सास महिला वाशरूम में थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।-file photo
- नयी दिल्ली। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के पर्वतारोहियों ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में स्थित दो पर्वत चोटियां फतह की हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। ये पर्वत चोटियां 6.250 मीटर और 6,099 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं और छह अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम सेक्टर के आईटीबीपी महानिरीक्षक लहारी दोरजी ल्हाटू के नेतृत्व में 20 पर्वतारोहियों के एक दल ने इस पर फतह किया। पर्वतारोहियों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीपीबी) की चार महिला कर्मी और लद्दाख पुलिस के कर्मी भी हैं। अभियान दल को 28 सितंबर को लेह से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।आईटीबीपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि बल ने 6,250 मीटर ऊंचे पर्वत की चोटी का नाम एक पर्वतारोही सैनिक की याद में ‘नूर्बु वांगडस' शिखर रखा। लद्दाख से संबंध रखनेवाले दिवंगत हेड कांस्टेबल नूर्बु वांगडस की उत्तराखंड में पर्वत चोटी गंगोत्री-1 की चढाई के दौरान हिमस्खल की चपेट में आने से अक्टूबर, 2019 में मौत हो गई। आईटीबीपी का गठन 1962 में चीन के आक्रमण के बाद किया गया और अब तक यह बल 223 सफल पर्वतारोहण अभियान पूरा कर चुका है।
- लखनऊ। ओबे कैब्स ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कदम रखते हुए अपनी सेवाओं का विस्तार किया। कंपनी के संस्थापक संजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी सेवाओं को लखनऊ में भी शुरू करने की घोषणा करते हुए बताया कि ओबे कैब्स प्रतिद्वंद्वी सेवाओं के मुकाबले ज्यादा किफायती है। उन्होंने बताया, ‘‘कंपनी कोलकाता, गुवाहाटी, जोरहाट, बुलंदशहर, बिलासपुर, कोरबा और धुबरी शहरों में अपनी सेवाएं पहले ही दे रही है। नवंबर में ओबे कैब्स की सेवाएं गुजरात के पांच शहरों... अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट, सूरत और वडोदरा में भी शुरू करने की तैयारी है।'' कुमार ने दावा किया कि कंपनी की स्थापना टैक्सी ड्राइवरों को बेहतर वित्तीय और आय के अवसर प्रदान करने के लिए की गई थी। ओबे कैब्स ने स्टार्ट-अप इंडिया योजना के तहत भारत की दूसरी सबसे बड़ी टैक्सी एग्रीगेटर कंपनी के रूप में अपनी जगह बनाई है।
- प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे ने जून, 2022 तक अपने रेलमार्ग का पूरी तरह से विद्युतीकरण करने का लक्ष्य रखा है। उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल-सितंबर, 2021 में कुल 238 ट्रैक किलोमीटर का विद्युतीकरण किया गया। यहां सूबेदारगंज में उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि उत्तर-मध्य रेलवे का कुल 6,150 किलोमीटर ट्रैक विद्युतीकृत किया जा चुका है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उत्तर-मध्य रेलवे के माल लदान निष्पादन के बारे में प्रमोद कुमार ने बताया कि इस दौरान माल लदान 45 लाख टन रहा, जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 39.6 लाख टन था। उन्होंने बताया कि बीती तिमाही में माल भाड़े से आय 9.6 प्रतिशत बढ़कर 453.24 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 413.6 करोड़ रुपये था। सवारी ट्रेनों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना का प्रकोप घटने के साथ उत्तर-मध्य रेलवे में लगभग 96 प्रतिशत मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। प्रतिबद्ध ढुलाई गलियारे में न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा खंड पर 7,000 से अधिक मालगाड़ियां चलाई जा चुकी हैं।'' उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि अब तक विभिन्न स्थानों पर 11.03 मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। वर्ष 2021-22 में सितंबर तक 67 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया गया, जोकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि के 60 लाख यूनिट उत्पादन से 12 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया, ‘‘उत्तर-मध्य रेलवे ने 2021-22 के लिए 1.3 करोड़ यूनिट सौर ऊर्जा पैदा करने का लक्ष्य रखा है जिससे लगभग पांच करोड़ रुपये की बचत होगी और 11,000 टन से अधिक कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।
- हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा कस्बे में वायु सेना का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को धोखा देने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हरदा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान ने शनिवार को बताया कि हरदा के पीलिया खाल क्षेत्र निवासी आरोपी पिंकेश कैथवास के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 419 तथा अन्य संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना में अधिकारी के तौर पर भर्ती होने का दावा करने के बाद हरदा शहर में स्थानीय नेताओं और प्रमुख नागरिकों द्वारा शहर में तीन अक्टूबर को उसका गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा वर्दी पहने युवक का जुलूस भी निकाला गया हालांकि युवक का वायुसेना में भर्ती होने का दावा झूठा निकला। वायुसेना के नागपुर कार्यालय ने उसकी भर्ती से इंकार किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को स्थानीय समाचार पत्रों ने व्यापक रुप से प्रकाशित किया और सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी चर्चा हुई। वर्धमान ने कहा, ‘‘ इसके बाद हमें नागपुर से एक फोन आया और बाद में भारतीय वायु सेना से एक पत्र भी मिला कि इस युवक को किसी पद पर नियुक्त नहीं किया गया है।'' उन्होंने कहा कि वायुसेना का पत्र मिलने के बाद युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्वागत रैली कैथवास के गांव से हरदा के घंटाघर तक निकाली गई थी। इसमें देशभक्ति के गीत बजाए गए और लोगों ने उसका माल्यार्पण कर स्वागत किया।


























.jpg)
