- Home
- देश
- नयी दिल्ली। वाहन मालिकों को अपनी 15 साल से पुरानी कार के पंजीकरण नवीनीकरण के लिए अगले साल अप्रैल से 5,000 रुपये का भुगतान करना होगा, जो वर्तमान दर की तुलना में आठ गुना अधिक है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पुराने वाहनों के पंजीकरण प्रमाण पत्र के नवीनीकरण के लिए एक अधिसूचना जारी की है और यह नया नियम राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति का हिस्सा है। अधिसूचना के अनुसार 15 साल से अधिक पुराने बस या ट्रक के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र के नवीनीकरण के लिए आठ गुना अधिक भुगतान करना होगा। इसी तरह 15 साल से अधिक पुरानी कार के पंजीकरण नवीनीकरण का शुल्क मौजूदा 600 रुपये के मुकाबले 5,000 रुपये होगा। पुरानी बाइक के पंजीकरण नवीनीकरण के लिए मौजूदा 300 रुपये की तुलना में 1,000 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही 15 साल से अधिक पुराने की बस या ट्रक के लिए फिटनेस प्रमाणपत्र के नवीनीकरण की कीमत 1,500 रुपये से बढ़ाकर 12,500 रुपये कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार इन नियमों को केंद्रीय मोटर वाहन (23वां संशोधन) नियम, 2021 कहा जा सकता है और यह एक अप्रैल, 2022 से लागू होगा। अधिसूचना में कहा गया है कि फिटनेस प्रमाण पत्र की समाप्ति के बाद प्रत्येक दिन की देरी के लिए 50 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा।
- नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर जिले के एक गांव में मंगलवार को सूखने के लिए कपड़े डालने के दौरान एक तार के संपर्क में आने पर बिजली का करंट लगने से दो महिलाओं की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा नागपुर शहर से करीब 40 किलोमीटर कालमेश्वर में हुआ। अलका निरंजन वेरूलकर (42) लोहे के एक तार पर कपड़े सूखने के लिए डाल रही थी और यह तार बिजली के संपर्क में आ गया। उन्होंने बताया कि महिला ने शोर मचाया जिसपर उसकी रिश्तेदार मंजू पुरूषोत्तम वेरूलकर (55) उसे बचाने आयी लेकिन इस बीच उसे भी बिजली का झटका लगा। अधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी और करीब एक घंटे बाद जब कोई पड़ोसी आया तो उसने दोनों को मृत पाया। इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
- नयी दिल्ली।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को गुजरात के महाराजा कृष्णकुमार सिंहजी भावनगर विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी है। बताया जाता है कि मांडविया एक अक्टूबर को विश्वविद्यालय में मौखिक परीक्षा में शामिल हुए थे। मांडविया के पास रसायन और उर्वरक मंत्रालय का भी प्रभार है। विश्वविद्यालय ने एक ट्वीट में कहा, "हमें यह जानकारी देते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे छात्र और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने 'सामुदायिक विकास और भविष्य की चुनौतियों में ग्राम विद्यापीठों की भूमिका' विषय पर पीएचडी की डिग्री हासिल की है। हमें उम्मीद है कि उनके अध्ययन से ग्रामीण उच्च शिक्षा को मजबूती मिलेगी।" मांडविया ने ट्वीट को टैग करते हुए कहा, "मैं विश्वविद्यालय, मेरे गाइड और मेरी शोध यात्रा में साथ देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं। यह पीएचडी की यात्रा मुझे स्थूल ज्ञान से सूक्ष्म ज्ञान की तरफ ले गई है। यह मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
- -ब्लैक फंगस से जुड़ा एक अतिरिक्त मेडिकल प्रबंधन भी जोड़ा गयानयी दिल्ली। सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत करीब 400 उपचारों की दरें संशोधित की हैं तथा उसमें ब्लैक फंगस से संबंधित नया मेडिकल पैकेज भी शामिल किया है जो ‘ पैनल में शामिल अस्पतालों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सशक्त करेगा। ' संशोधित स्वास्थ्य लाभ पैकेज (एचबीपी 2.2) के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने इन पैकेज की दरें 20 से 400 फीसद तक बढ़ा दी है । प्राधिकरण के कंधों पर ही एबी पीएम-जेएवाई को लागू करने की जिम्मेदारी है। उसने कहा कि मेडिकल प्रबंधन प्रक्रियाओं के तहत वेंटीलेटर सुविधा से लैस आईसीयू की दर में शत प्रतिशत, बिना वेंटीलेटर सुविधा वाले आईसीयू की दर में 136 फीसद, उच्च निर्भरता इकाई (एचडीयू) की दर में 22 फीसद और नियमित वार्ड के दाम में 17 फीसद की वृद्धि की गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘ पीएमजेएवाई के तहत स्वास्थ्य लाभ पैकेज (एचबीपी 2.2) के संशोधित संस्करण मे कुछ स्वास्थ्य पैकेज की दरें 20 से 400 फीसद तक वृद्धि की गयी है । करीब 400 प्रक्रियाओं की दरें संशोधित की गयी हैं और ब्लैक फंगस से जुड़ा एक अतिरिक्त मेडिकल प्रबंधन भी जोड़ा गया है। '' स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि स्वास्थ्य लाभ पैकेज (एचबीपी 2.2) के संशोधित संस्करण से पैनल में शामिल अस्पतालों को आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई के तहत लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में मजबूती मिलेगी। '' उन्होंने कहा, ‘‘ कैंसर विज्ञान पर संशोधित पैकेज से देश में लाभार्थियों के लिए कैंसर देखभाल बढ़ेगी। ब्लैक फंगस से संबंध नये पैकेज के जुड़ने से लाभार्थियों को बहुत राहत मिलेगी। मुझे यकीन है कि तर्कसंगत किये गये एचबीपी से निजी अस्पतालों में योजना अपनाने में सुधार आएगा और लाभार्थियों की जेब पर कम असर पड़ेगा। '' राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आर एस शर्मा ने बताया कि एनएचए स्वास्थ्य लाभ पैकेज को तर्कसंगत बनाने के लिए पक्षकारों से मिलने वाले फीडबैक पर लगातार काम करता है। फिलहाल आयुष्मान भारत पीएम जेएवाई में 1,669 उपचार प्रक्रियाएं हैं जिनमें 1080 सर्जिकल , 588 मेडिकल एवं एक अज्ञात पैकेज हैं। आयुष्मान भारत पीएम जेएवाई का लक्ष्य सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवेरज का लक्ष्य हासिल करना एवं दूर दराज क्षेत्रों में नागरिकों को मुफ्त एवं सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इसका लक्ष्य 10.74 करोड़ गरीबों एवं जोखिम संभावित परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रूपये तक की मुफ्त एवं बेनकदी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है।
- देवास (मप्र)। मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक कुत्ते को कथित तौर पर लाठियों से पीट-पीटकर जान से मारने के आरोप में खातेगांव नगर परिषद के दो कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर खातेगांव कस्बे में रविवार को हुई कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई। खातेगांव नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) अनिल जोशी ने कहा, ''यह पूरा मामला तीन अक्टूबर का है। खातेगांव के त्रिमूर्ति कॉलोनी में एक कुत्ते को लाठियों से पीटने का पता चला था।'' उन्होंने कहा कि खातेगांव नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों आरोपी टेमा लोदवाल और आरोपी चंकी लोदवाल को निजी रूप से लोगों द्वारा वहां पर बुलाया गया था, जिसके बाद दोनों ने कुत्ते पर लाठियां चलाकर यह बर्बरता की और कुत्ते की मौत हो गई। जोशी ने बताया कि सिम्बा एंड गोपाल एनिमल वेलफेयर सोसाइटी की रूपा पटवर्धन की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ खातेगांव थाने में भादंवि की धारा 429 एवं पशु क्रूरता संरक्षण अधिनियम की धारा 11(1) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, ''इसकी जानकारी लगने के बाद मैंने इन दोनों आरोपियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ये दोनों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं और सफाई का काम करते थे।
- नयी दिल्ली। यूनेस्को की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूर्वोत्तर और "आकांक्षी जिलों" में शिक्षकों के काम करने की स्थिति खराब है तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के बीच बुनियादी सुविधाओं के साथ ही सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) संबंधी ढांचे को लेकर असमानता है।यूनेस्को की ‘‘2021 स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट फॉर इंडिया: नो टीचर, नो क्लास' रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शिक्षकों की उपलब्धता में सुधार हुआ है लेकिन माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात अब भी अच्छा नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि छात्रों की मौजूदा संख्या को देखते हुए शिक्षण कार्यबल में 10 लाख से अधिक शिक्षकों की कमी है तथा प्रारंभिक बचपन की शिक्षा, विशेष शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, संगीत, कला और व्यावसायिक शिक्षा जैसे विषयों तथा कुछ शिक्षा स्तरों पर शिक्षकों की कमी को देखते हुए इसकी आवश्यकता बढ़ने का अनुमान है। इसमें कहा गया है कि 15 वर्षों में मौजूदा कार्यबल के लगभग 30 प्रतिशत हिस्से को बदलने की जरूरत होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में योग्य शिक्षकों की उपलब्धता और नियुक्ति दोनों में सुधार करने की आवश्यकता है। बुनियादी सुविधाओं के मामले में, पूर्वोत्तर और आकांक्षी जिलों में शिक्षकों के काम करने की स्थिति खराब है। संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में शिक्षण पेशे का "औसत दर्जा " है, लेकिन यह खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं और युवाओं के लिए पसंदीदा पेशा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी स्कूल के शिक्षक और बच्चों के शिक्षक अत्यधिक कमजोर समूह हैं तथा उनमें से कई कम वेतन पर बिना किसी अनुबंध के काम करते हैं और उन्हें स्वास्थ्य या मातृत्व अवकाश का लाभ भी नहीं मिलता। रिपोर्ट में शिक्षकों के लिए और अधिक "पेशेवर स्वायत्तता" पर बल देते हुए कहा गया है, "सार्वजनिक धारणा के विपरीत, शिक्षकों पर काफी कार्यभार है।
- कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को देश में आने के लिए अगले साल तक इंतजार करना होगा,वहीं कार्य कुशल प्रवासियों तथा छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।मॉरिसन ने कहा कि उम्मीद है कि मंगलवार को देश में टीकाकरण का दायरा उस सीमा तक पहुंच जाएगा कि 16 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 80 प्रतिशत उन लोगों को प्रतिबंधों में ढील दी जा सकेगी जिन्होंने टीके की दोनों खुराक ले ली हैं। गत सप्ताह प्रधानमंत्री ने टीका ले चुके नागरिकों और स्थायी निवासियों को विदेश यात्रा करने की अनुमति देने की योजना का खाका पेश किया था। उन्होंने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के बाद अगली प्राथमिकता पर्यटकों के बजाय कार्य कुशल प्रवासियों और अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दी जाएगी।
- नई दिल्ली। गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने 44 में से 41 सीट जीतकर गांधीनगर नगर निगम पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। इस चुनाव में कांग्रेस ने दो और आम आदमी पार्टी ने एक सीट जीती है। भाजपा ने थारा और ओखा नगर परिषद में भी जीत हासिल की है, जबकि भनवाड नगर परिषद में कांग्रेस को जीत मिली। जिला परिषद की आठ सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा ने पांच और कांग्रेस ने तीन सीटें जीती हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने जीत के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया है।
- - बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर कोविड महामारी का व्यापक असरनई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित एक रिपोर्ट जारी की। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष द्वारा प्रकाशित इस रिपोर्ट में बच्चों केमानसिक स्वास्थ्य पर कोविड महामारी के प्रभाव का विवरण दिया गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हालांकि मानसिक स्वास्थ्य एक पुराना मामला है लेकिन इसमें कई नये मुद्दे भी सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि पूरे समाज के लिए कोविड मानसिक तनाव की एक कड़ी परीक्षा थी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि माता-पिता और परिवार के साथ मानसिक स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए शिक्षकों की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 15 से 24 वर्ष आयु वर्ग के के लगभग 14 प्रतिशत लोगों ने अक्सर उदास महसूस करने या काम करने में कम रुचि होने की बात कही है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली के पास एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी करने के बाद एक इराकी नागरिक के शरीर से एक ‘लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस' (एलवीएडी) को निकाल दिया। व्यक्ति का हृदय पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद यह सर्जरी की गई। अस्पताल के अधिकारियों ने मंगलवार को यह दावा किया। हाल में नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में सर्जरी की गई और डॉक्टरों ने दावा किया कि अब तक दुनिया में ऐसे बेहद कम मामले सामने आए हैं। एलवीएडी एक मैकेनिकल पंप होता है जिसे व्यक्ति के सीने के भीतर लगा दिया जाता है जो एक कमजोर हृदय को रक्त पम्प करने में सहायता करता है। उक्त मरीज में एलवीएडी 2018 में लगाया गया था। वह अब 56 साल का है। अस्पताल ने एक बयान में कहा कि मरीज के हृदय में गंभीर समस्या हो गई थी। नोएडा स्थित फोर्टिस हार्ट एंड वस्कुलर इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष डॉ अजय कॉल और उनके दल ने सितंबर में मरीज की सर्जरी की थी। उन्होंने मरीज के साथ मंगलवार को मीडिया से बातचीत की। बयान में कहा गया कि मरीज जब पहली बार अस्पताल आया था तो उसकी सांस उखड़ रही थी और दैनिक कामकाज करने में अक्षम था। उस पर सर्जरी की कोई प्रक्रिया संभव नहीं होने के कारण उसे हृदय प्रतिरोपण की सूची में रखा गया था। बयान के अनुसार, उसकी हालत बिगड़ने लगी और एलवीएडी लगाने की नौबत आ गई। बाद में मरीज की हालत में सुधार हुआ और मरीज अपने देश चला गया और उसे हर छह महीने पर जांच के लिए आने को कहा गया। बयान में कहा गया कि एलवीएडी लगाने के डेढ़ साल बाद उसे संक्रमण हो गया। अस्पताल ने कहा कि जांच में पता चला कि मरीज का हृदय पूरी तरह ठीक हो चुका है। कॉल ने नेतृत्व में दल ने बेहद जटिल और दुर्लभ सर्जरी कर एलवीएडी को निकाल दिया। अस्पताल के जोनल निदेशक मोहित सिंह ने कहा कि यह प्रक्रिया भारत में पहली बार फोर्टिस अस्पताल नोएडा में की गई।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश में स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इस योजना के तहत 1,71,000 लाभार्थियों को ई-प्रॉपर्टी कार्ड भी वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे। स्वामित्व योजना केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की योजना है, जिसका लक्ष्य ग्रामीण आवासीय क्षेत्रों के निवासियों को संपत्ति के अधिकार प्रदान करना है। पीएमओ ने कहा कि यह योजना शहरी क्षेत्रों की तरह, ग्रामीणों द्वारा ऋण और अन्य वित्तीय लाभ लेने के लिए वित्तीय संसाधन के रूप में संपत्ति का उपयोग करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। पीएमओ के मुताबिक इसका उद्देश्य नवीनतम सर्वेक्षण ड्रोन-प्रौद्योगिकी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय क्षेत्रों का सीमांकन करना है। इस योजना ने देश में ड्रोन के निर्माण के लिए इकोसिस्टम को भी बढ़ावा दिया है।
- नयी दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा बोर्ड के गठन को अधिसूचित कर दिया है। यह बोर्ड सड़क सुरक्षा, नवोन्मेष और नयी प्रौद्योगिकी को अपनाने समेत अन्य चीजों के लिये जिम्मेदार होगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बोर्ड का मुख्यालय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में होगा और यह देश के अन्य स्थानों में भी अपने दफ्तर स्थापित कर सकता है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा बोर्ड में चेयरमैन और कम-से-कम तीन सदस्य होंगे। इसमें अधिकतम सात सदस्य हो सकते हैं। इनकी नियुक्ति केंद्र सरकार करेगी। बोर्ड सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, दुर्घटना जांच के साथ-साथ केंद्र, राज्य सरकारों तथा स्थानीय प्राधिकरणों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात प्रबंधन पर तकनीकी परामर्श और सहायता प्रदान करेगा।
- जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले में सोमवार की रात चोरी करने आये एक रिश्तेदार युवक ने सास, बहू की धारदार हथियार से हमला कर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी शाहरूख खान कतर में मजदूरी करने वाले बुदे खान के मकान में चोरी की नियत से घुसा लेकिन बुदे खान की पत्नी रहीसा (50) जाग गई और उसने अलमारी से बहुमुल्य सामान की चोरी करते आरोपी को पकड लिया। चूरू पुलिस अधीक्षक नारायण तोगस ने बताया, ‘‘ उसके बाद आरोपी खान ने चाकू से रहीसा पर हमला कर दिया। रहीसा की बहू यास्मीन (25) भी इस बीच जाग गई थी, आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।'' उन्होंने बताया कि उसी दौरान महिलाओं का शोर सुनकर पडोसी उनके घर पहुंचे लेकिन आरोपी फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि यह घटना यास्मीन की 9 वर्षीय बेटी सामने घटी क्योंकि वह भी जाग गई थी।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘‘आरोपी को चूरू सीमा के एक गांव से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।''उन्होंने बताया कि बुदे खान और उसका बेटा तथा मृतका यास्मीन का पति साजिद दोनों कतर में काम करते है। दोनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। उनके यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपे जायेंगे।
- सासाराम-कटिहार । बिहार के रोहतास और कटिहार जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि रोहतास जिले के चेनारी थाने के सबरबाद गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर रविवार की देर रात एक कार, एक ट्रक से टकरा गयी जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने मंगलवार को बताया कि मृतकों में सासाराम निवासी गोपाल प्रसाद, उनके भाई कृष्णा कुमार (45) तथा दो अन्य व्यक्ति दिवाकर कुमार एवं अशोक कुमार शामिल हैं । उन्होंने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल पेनार निवासी गोरख नाथ प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है। इस बीच, पुलिस ने बताया कि प्रदेश के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर सोमवार की देर रात्रि एक कार और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी जिससे कार सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया । कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने मंगलवार को बताया कि मृतकों में राम प्रसाद, सुनील कुमार और विकास कुमार शामिल हैं । उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल रवि चौधरी को इलाज के लिए तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है ।
- मुजफ्फरनगर । क्रेडिट कार्ड का बिल न भर पाने के कारण 30 वर्षीय मेडिकल रिप्रिजेंटेटिव ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार को मुजफ्फरनगर की है और मृतक की पहचान मिमलाना इलाके के निवासी मनोज कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया कि अपने क्रेडिट कार्ड का बिल न भर पाने के कारण कुमार तनाव में था। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच चल रही है।
- संबलपुर । ओडिशा के संबलपुर में महानदी में 45 वर्षीय एक व्यक्ति तथा उसके बेटे की डूबने से मौत हो गई और उसकी बेटी अब भी लापता है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना नगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुई, जब मोहम्मद अल्ताफ, उनका बेटा मोहम्मद आफताब (15) और बेटी रुखसाना परवीन (13) नदी में नहाने गए थे। उन्होंने बताया कि यह परिवार पेंशनपारा का रहने वाला था। बच्ची का पता लगाने के लिए अभियान जारी है। रुखसाना पानी के बहाव में बह गई थी, जिसके बाद अल्ताफ अपनी बेटी को बचाने की कोशिश में गहरे पानी में चले गए और बेटा आफताब भी उनके पीछे-पीछे नदी में चला गया। इसके बाद सभी लापता हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस तथा दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी थी। पुलिस ने बताया कि स्थानीय मछुआरों ने आफताब का शव बरामद किया और दमकल कर्मियों ने अल्ताफ के शव को नदी से बाहर निकाला। रुखसाना की तलाश अब भी जारी है।
- नयी दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 18,346 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,38,53,048 पर पहुंच गयी। 209 दिनों में संक्रमण के ये सबसे कम मामले हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,52,902 हो गयी जो 201 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 263 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,49,260 पर पहुंच गयी है। कोरोना वायरस के मामलों में दैनिक वृद्धि लगातार 11वें दिन 30,000 से कम बनी हुई है। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.75 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.93 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 11,556 की कमी दर्ज की गयी है। सोमवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए 11,41,642 नमूनों की जांच की गयी जिससे देश में अभी तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 57,53,94,042 पर पहुंच गयी है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 1.61 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 36 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.66 फीसदी दर्ज की गयी। यह पिछले 102 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3,31,50,886 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 91.51 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। आंकड़ों के अनुसार, देश में जिन 263 और मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 149 की मौत केरल में और 26 की महाराष्ट्र में हुई। अभी तक देश में 4,49,260 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 1,39,233 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 37,832 की कर्नाटक, 35,666 की तमिलनाडु, 25,526 की केरल, 25,088 की दिल्ली, 22,894 की उत्तर प्रदेश और 18,837 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
- मुंबई । दक्षिण मुंबई में अरब सागर में तैरने गए दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार शाम प्रियदर्शिनी पार्क के पास हुई, जब आठ लोग यहां आग्रीपाड़ा इलाके से समुद्र के पानी में उतर गए थे। आठ में से छह सुरक्षित लौट आए, जबकि दो अन्य लापता हो गए। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और अन्य एजेंसियों ने घटना की जानकारी मिलने पर तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे दोनों के शव पार्क के पास बरामद हुए। मालाबार हिल थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सूर्यकांत बांगड़ ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी जेजे अस्पताल भेजा गया है।-file photo
- नासिक। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि वह एक ऐसा कानून लाने की योजना बना रहे हैं, जिसके तहत वाहनों के हॉर्न के रूप में केवल भारतीय वाद्ययंत्रों की आवाज का इस्तेमाल किया जाए। यहां एक राजमार्ग के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि वह एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सायरन का भी अध्ययन कर रहे हैं और उन्हें आकाशवाणी पर बजाए जाने वाली अधिक कर्णप्रिय धुन में बदलने पर विचार कर रहे हैं। गडकरी ने कहा कि उन्होंने लाल बत्ती खत्म कर दी है। “अब मैं इन सायरन को भी खत्म करना चाहता हूं। अब मैं एम्बुलेंस और पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सायरन का अध्ययन कर रहा हूं।” उन्होंने कहा, “एक कलाकार ने आकाशवाणी के लिए एक धुन बनाया और इसे सुबह-सुबह बजाया गया। मैं उस धुन को एंबुलेंस के लिए इस्तेमाल करने की सोच रहा हूं ताकि लोगों को अच्छा लगे। खासकर मंत्रियों के गुजरते समय सायरन का इस्तेमाल जोरदार आवाज में किया जाता है जो बहुत परेशान करने वाला होता है। इससे कानों को भी नुकसान पहुंचता है।” गडकरी ने कहा, “मैं इसका अध्ययन कर रहा हूं और जल्द ही एक कानून बनाने की योजना बना रहा हूं” कि सभी वाहनों के हॉर्न से भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों की आवाज़ आए, ताकि उन्हें सुनना कर्णप्रिय रहे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाला मुंबई-दिल्ली राजमार्ग पहले से ही निर्माणाधीन है, लेकिन यह भिवंडी से होते हुए जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट-मुंबई की परिधि तक पहुंचता है।
- पन्ना (मप्र)। प्रसूताओं को अस्पताल ले जाने के लिए सरकार द्वारा संचालित जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा समय पर न पहुंचने पर सोमवार को 28 वर्षीय महिला ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में ही बच्चे को जन्म दिया। यह जानकारी महिला के परिजनों ने दी। महिला के परिजन संतराम पटेल ने बताया कि पन्ना से करीब 10 किलोमीटर दूर अजयगढ़ तहसील के देवगांव की रहने वाली महिला के लिए राज्य द्वारा संचालित जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा का करीब दो घंटे तक इंतजार किया, लेकिन जब वह नहीं आई तो हम मजबूरन उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली से अस्पताल ले जाने लगे। उन्होंने कहा कि आधे रास्ते ही पहुंचे थे कि महिला ने ट्रैक्टर-टॉली में ही बच्चे को जन्म दे दिया। पटेल ने कहा, ‘‘मैंने 108 नंबर (एंबुलेंस हेल्पलाइन) पर चार बार फोन किया। मुझे बताया गया कि एंबुलेंस 10 मिनट के भीतर पहुंच जाएगी। लेकिन दो घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई।'' उन्होंने कहा कि महिला एवं उनका बच्चा अब अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हैं। दोनों को स्वास्थ्य केन्द्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली से ही पहुंचाया गया है। हालांकि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) आर के पांडे ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। लेकिन, उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- नयी दिल्ली। सरकार ने सोमवार को सीरिंज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा कि उसने सीरिंज निर्यात को प्रतिबंधित श्रेणी में शामिल किया है, जिसके तहत अब किसी निर्यातक को निर्यात के लिए लाइसेंस या सरकार की अनुमति लेनी होगी। अधिसूचना में कहा गया, ‘‘सुई के साथ या सुई के बिना, सीरिंज के निर्यात को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित श्रेणी में शामिल कर दिया गया है।'' सीरिंज का निर्यात 2020-21 में 4.56 करोड़ अमेरिकी डॉलर का था। इस साल अप्रैल-जुलाई के दौरान यह आंकड़ा 1.73 करोड़ अमेरिकी डॉलर था।
- नयी दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि देश की 70 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी गई है। देश भर में लोगों को टीके की 91 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक 25 प्रतिशत वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया,‘‘ सशक्त राष्ट्र, तेज टीकाकरण: भारत ने 70 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। शाबाश भारत, कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखें ।'' राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के दौरान देश भर में दी गई खुराकों की संख्या सोमवार को 91 करोड़ को पार कर गईं। को-विन पोर्टल के अनुसार, रात 9.50 बजे तक टीके की 71 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास टीकों की 5,67,37,905 खुराकें मौजूद हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक माह में प्रतिदिन औसतन दी जाने वाली खुराकों की संख्या बढ़ी है। मई में 19.69 लाख खुराक दी गई,जो जून में बढ़कर 39.89 लाख हो गई। वहीं जुलाई में यह संख्या 43.41 लाख और अगस्त में 59.19 लाख पर पहुंच गई। सितंबर में प्रतिदिन औसतन 79.08 लाख खुराकें दी गईं।मंत्रालय ने कहा कि देश की आबादी को कोविड-19 से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की लगातार समीक्षा की जा रही है और उच्चतम स्तर पर इसकी निगरानी की जा रही है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था और पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए थे।
- नयी दिल्ली। सड़क मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को गंभीर चोट लगने के एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों के लिए एक योजना शुरू की है, जिसके तहत उन्हें 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों और परिवहन सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि यह योजना 15 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी होगी। मंत्रालय ने सोमवार को ‘‘नेक मददगार को पुरस्कार देने की योजना'' के लिए दिशानिर्देश जारी किए। मंत्रालय ने कहा कि इस योजना का मकसद आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए आम जनता को प्रेरित करना है। नकद पुरस्कार के साथ एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि इस पुरस्कार के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर 10 सबसे नेक मददगारों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
- नयी दिल्ली। रक्षा मंत्रालय 2022 के गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़े कार्यक्रमों को इतिहास के पन्नों में दर्ज करने के लिए सोमवार को एक नयी वेबसाइट शुरू की। यह वेबसाइट रक्षा सचिव अजय कुमार ने लॉंन्च किया।मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘2022 के गणतंत्र दिवस समारोहों को प्रदर्शित करने के लिए, जो स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ--आजादी का अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जाएगा, रक्षा मंत्रालय ने एक नयी वेबसाइट तैयार की है।'' कुमार ने इस अवसर पर कहा कि गणतंत्र दिवस समारोहों से जुड़ी कई गतिविधियां देश भर में हुआ करती हैं और वेबसाइट इन कार्यक्रमों के लिए बहुत उपयोगी होगी। बयान में कहा गया है कि वेबसाइट में विशेष ई पुस्तिका, भारतीय स्वतंत्रता आदोलन पर ब्लॉग जैसी विशेषताएं होंगी।
-
नयी दिल्ली। भारतीय विधि सेवा की वरिष्ठ अधिकारी रीता वशिष्ठ को विधि एवं न्याय मंत्रालय में नया विधायी सचिव नियुक्त किया गया है। वशिष्ठ अब तक मंत्रालय के विधायी विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थीं और उन्होंने सोमवार को अपनी नयी जिम्मेदारी संभाल ली। गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण जी नारायण राजू की मृत्यु के बाद मई की शुरुआत से विधायी सचिव का पद खाली पड़ा था। राजू के निधन के बाद, विधि सचिव अनूप मेंदीरत्ता विधायी विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। विधायी सचिव पर संसद में पेश किए जाने से पहले सरकार के प्रमुख विधायी प्रस्तावों का मसौदा तैयार करने और उन्हें मंजूरी देने की जिम्मेदारी होती है। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर रीता वशिष्ठ को बधाई दी।
रिजिजू ने ट्वीट किया, ''डॉ रीता वशिष्ठ को सचिव, विधायी विभाग, विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार के रूप में नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई। उन्हें मेरी शुभकामनाएं। एक टीम के रूप में उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।






.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)









.jpg)

.jpg)

.jpg)

.jpg)
