- Home
- देश
-
पूर्णिया। पूर्णिया शहर के खुश्कीबाग स्थित रेलवे ओवर ब्रीज पर शनिवार सुबह चलती बस में अचानक आग लग जाने से इलाके में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते बस धूं-धूं कर जलने लगी। बताया जा रहा है कि किशनगंज से पूर्णिया के लिए बस जा रही थी। रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचे ही इंजन में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने बस को ओवरब्रिज पर ही रोक दिया। आग लगते ही यात्रियों के बीच कोहराम मच गया। कुछ पैसेंजर्स ने जैसे-तैसे बस से उतर कर और कुछ ने खिड़की से कूद अपनी जान बचाई। ड्राइवर ने बस में लगी बैटरी को निकाल कर बाहर फेंक दिया। बस में आग लगती देख रेलवे रैक प्वाइंट पर काम कर रहे मजदूर और आसपास के लोग जुट गए। सूचना देने के 20 मिनट बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ी और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक पूरी बस जलकर राख हो गई थी। लोगों ने बताया कि बस में करीब 15 लोग सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। यात्री जान बचाकर बाहर तो निकल गए, लेकिन उनका सामान अंदर ही जलकर नष्ट हो गया। अग्निशमन पदाधिकारी महेश कुमार यादव ने बताया- आग पर काबू पा लिया गया है। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
-- - नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने बेरोजगार युवाओं के कौशल को निखार कर उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए बड़ी पहल की है। रेलवे अब युवाओं को जोनल रेल और उत्पादन इकाइयों में प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। इसके तहत आने वाले तीन वर्षों में हजारों युवाओं को रेलवे अपने प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षित करेगा। रेलवे के इस प्रयास से बेरोजगार युवाओं के तकनीकी कौशल को बढ़ावा मिलेगा।उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अंतर्गत भारतीय रेलवे युवाओं को उद्योगों से संबंधित कौशल प्रशिक्षण द्वारा बेहतर आजीविका प्राप्त करने में मदद करने के लिए रेल कौशल विकास योजना की शुरूआत से इस दिशा में कदम बढ़ा रही है। रेलवे के जोनल रेल और उत्पादन इकाईयां आने वाले तीन वर्षों में क्रमश: 2,500 और 1,000 युवाओं को रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण देगी।बनारस लोकोमोटिव वक्र्स- रेलवे में रेल कौशल विकास योजना का प्रशिक्षण देने के लिए नोडल प्राधिकरण- ने चार ट्रेडों मशीनिस्ट, वैल्डिंग, फिटर और इलेक्ट्रिशियन को शॉर्टलिस्ट किया है। इसके लिए 100 घण्टे की प्रशिक्षण अवधि का एक पाठ्यक्रम मॉड्यूल तैयार किया गया है। प्रशिक्षण में 70 प्रतिशत व्यावहारिक और 30 प्रतिशत सैद्धांतिक सामग्री शामिल होगी। इस पहल के लिए उत्तर रेलवे के पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केन्द्र, चारबाग, लखनऊ ने 20 सितम्बर 2021 से शुरू होने वाले पहले और दूसरे बैच के प्रशिक्षण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं ।रेलवे अपने विशाल बुनियादे ढांचे, अनेक तकनीकी कारखानों और प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए पूरी तरह तैयार है। रेलवे के इस प्रयास से बेरोजगार युवाओं को रोजगार में मदद देने के लिए बेहतर तकनीकी कौशल उपलब्ध होगा ।बता दें कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत भारत के बेरोजगार युवाओं को रोजगार कौशल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जुलाई, 2015 में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुरू की गयी थी। यह योजना राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा लागू की जा रही है।
- भोपाल। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से शुक्रवार को तीन नई विमान सेवाओं की शुरुआत हुई। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल तरीके से आयोजित कार्यक्रम में जबलपुर से इंदौर, मुंबई, दिल्ली के लिए इंडिगो की नई विमान सेवाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुरोध पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने जबलपुर हवाईअड्डे का नाम प्रसिद्ध रानी दुर्गावती के नाम पर करने की घोषणा की।केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले सात वर्षों में भारतीय उड्डयन का जनतंत्रीकरण संभव हो पाया है, जो उड्डयन आम लोगों के लिए दूर का सपना था, वह अब सभी के लिए सुलभ होता जा रहा है। जबलपुर मध्यप्रदेश के सबसे महत्पूर्ण शहरों में से एक है, इस शहर में विभिन्न सेक्टरों के लिए कई प्रकार के अवसरों की संभावना है। आज से, जबलपुर को देश की राजधानी दिल्ली और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ अतिरिक्त उड़ान कनेक्टिविटी प्राप्त हो गई है। इसके अतिरिक्त, इस शहर को 28 अगस्त से इंदौर तथा हैदराबाद से अतिरिक्त कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।उन्होंने कहा कि यह घोषणा करते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि पिछले 35 दिनों में हमने मध्य प्रदेश में 44 नई उड़ानों का प्रचालन आरंभ कर दिया है, जिसमें से 26 विमान आवाजाही केवल जबलपुर से जुड़ी हुई है। महामारी के बावजूद हम न केवल पुराने रूटों का पुनरुत्थान कर रहे हैं बल्कि नई रूटें भी आरंभ कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि "आज हम न केवल नए रूट तथा जबलपुर से नई उड़ानें आरंभ कर रहे हैं, बल्कि हमने जबलपुर हवाई अड्डे के विकास के लिए 421 करोड़ रुपए की एक स्कीम को भी मंजूरी दी है। नए विकासों में 10 हजार स्क्वायर फीट के एक नए टर्मिनल भवन का निर्माण, एक नया एटीसी टावर तथा बड़े विमान प्रचालनों को व्यवहार्य बनाने के लिए रनवे के विस्तार को 1950 से 2750 मीटर करना शामिल है।"मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विख्यात जबलपुर में 8 जिलों: जबलपुर, सिवनी, मांडला, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, कटनी, दिनदोरी तथा बालाघाट के डिविजनल मुख्यालय हैं। यह राज्य के सबसे मूल्यवान तथा विकसित शहरों में से भी एक है।जबलपुर मैसर्स इंडिगो एयरलाइन्स द्वारा कनेक्टेड 69वां घरेलू गंतव्य है। इन सीधी उड़ानों का लक्ष्य व्यापार एवं वाणिज्य में वृद्धि करना तथा जबलपुर में पर्यटन को बढ़ावा देना भी है, खासकर, ऐसे समय में जब भारतीय लगातार घरेलू छुट्टियों में ऐसे जगहों पर जाने की योजना बना रहे हैं जो पर्यटन की दृष्टि से अभी तक देश में विख्यात रहे हैं।
- लखनऊ। संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (89) की स्थिति नाजुक बनी हुई है और शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।एसजीपीजीआई द्वारा शुक्रवार दोपहर जारी एक बयान के मुताबिक कल्याण सिंह की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है और उनको जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। कल्?याण सिंह क्रिटिकल केयर मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी एवं कार्डियोलॉजी विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. आर के धीमान उनके स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और संस्थान के चिकित्सकों से विचार विमर्श किया।गौरतलब है कि 89 वर्षीय कल्याण सिंह को गत चार जुलाई को संक्रमण की वजह से एसजीपीजीआई के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उनका इलाज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में किया जा रहा था।
- श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए। ये आतंकवादी लोगों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार संगठन के एक दस्ते का हिस्सा थे। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में पम्पोर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया।उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारुद समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान मुसैब मुश्ताक के रूप में हुई है। वह लुरगाम में जावेद अहमद मलिक की हत्या में शामिल था। यह दक्षिण कश्मीर में नागरिकों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार हिज्बुल मुजाहिदीन का दस्ता था। पुलिस ने बताया कि दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है।
- आगरा। कोविड-19 के चलते रात में दीदार के लिये एक साल से बंद ताजहमल को 21 अगस्त से फिर से खोल दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को इसकी अनुमति दे दी। पुरातत्व विभाग के आधिकारिक प्रवक्ता मनु शर्मा ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रात में ताजमहल का दीदार किया जा सकेगा।पिछले वर्ष कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर में 17 मार्च को ताजमहल को बंद कर दिया गया था। 188 दिनों के लॉकडाउन के बाद 21 सितंबर को ताजहमल को खोला गया था। दूसरी लहर में ताजमहल 16 अप्रैल से 15 जून तक बंद रहा। 16 जून से स्मारक पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। ताजमहल को दिन में खोलने की अनुमति तो मिल गई थी, लेकिन रात्रि दर्शन पर पाबंदी है। अब इसे रात में खोलने की अनुमति भी मिल गयी है। एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद् (आगरा सर्कल) वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि 21, 23 और 24 अगस्त को रात्रि दर्शन की अनुमति दी जाएगी क्योंकि स्मारक हर सप्ताह शुक्रवार को बंद रहता है और रविवार को लॉकडाउन लागू है। उन्होंने कहा कि आगंतुकों के लिए तीन समय स्लॉट हैं। रात 8:30-9 बजे, 9-9:30 बजे और रात 9:30-10 बजे। उन्होंने कहा, 'उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक स्लॉट में 50 पर्यटकों को ताज के दीदार की अनुमति दी जाएगी।' कुमार ने कहा, 'आगरा में 22 माल रोड स्थित एएसआई कार्यालय के काउंटर से एक दिन पहले टिकट बुक किया जा सकता है।'टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा के उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना ने कहा कि यह एक अच्छा कदम है, लेकिन रविवार को लॉकडाउन और रात 10 बजे के बाद कफ्र्यू नहीं हटाए जाने तक इससे सप्ताहांत में आने वाले यात्री आकर्षित नहीं होंगे। उन्होंने कहा, 'पर्यटक शहर के रात्रि जीवन का आनंद लेना चाहते हैं। वे रात 10 बजे के बाद अपने होटलों में नहीं रहना चाहते।' सरकार द्वारा अनुमोदित टूर गाइड मोनिका शर्मा ने इस कदम की सराहना की और कहा कि यह आगरा के पर्यटन क्षेत्र के पुनरुद्धार के लिए आशा की किरण है।गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर नवंबर 2004 में करीब 20 वर्षों के बाद ताजमहल को दोबारा रात में खोला गया था। पूर्णिमा के अवसर पर महीने में पांच दिन ताजमहल रात को खोलने की व्यवस्था की गई थी। तभी से माह में पांच दिन (पूर्णिमा, उससे दो दिन पूर्व और दो दिन बाद) रात में ताजमहल खोला जाने लगा, लेकिन 2020 में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते इसे बंद कर दिया गया।
- आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में तीन तलाक मामले में गुरुवार को पुलिस ने पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले आरोपी बशीर ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत में याचिका दाखिल की थी जिसे खारिज कर दिया गया । आरोपी चौधरी बशीर बसपा सरकार में मंत्री रहे हैं। ताजगंज के गोबर चौकी स्थित करीम नगर निवासी नगमा ने आरोपी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ 31 जुलाई को मंटोला थाने में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया था। नगमा के मुताबिक, उनका निकाह 11 नवंबर 2012 को आरोपी चौधरी बशीर से हुआ था, उनके दो बेटे हैं और वह उनका मानसिक और शारीरिक उत्पीडऩ कर रहे हैं। नगमा ने बताया कि इसके खिलाफ वह तीन साल से मायके में रहकर कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। पीड़ित महिला के अनुसार, 23 जुलाई को आरोपी चौधरी बशीर के छठवां निकाह करने की जानकारी मिली और जब वह ससुराल गईं तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की और तीन तलाक देकर घर से भगा दिया। नगमा ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की तब आरोपी के खिलाफ मंटोला थाने में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद से ही आरोपी पूर्व मंत्री फरार थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।आरोपी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था, अपर जिला जज प्रथम सुधीर कुमार ने आरोपित द्वारा प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को खारिज करने के आदेश दिए। एडीजीसी राधाकिशन गुप्ता ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज एक दर्जन से अधिक मुकदमों का आपराधिक इतिहास पेश किया और कहा कि आरोपी का अपराध गंभीर प्रकृति का है। वहीं इस संबंध में सीओ छत्ता दीक्षा सिंह ने बताया कि गुरुवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
- भुवनेश्वर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने ओडिशा के भवानीपटना स्थित कालाहांडी विश्वविद्यालय को मान्यता प्रदान कर दी है और संस्थान को अपनी विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल कर लिया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ओडिशा सरकार ने पिछले साल जुलाई में कालाहांडी जिले के सरकारी कॉलेज (स्वायत्त), भवानीपटना को राज्य विश्वविद्यालय के रूप में अधिसूचित किया था। अधिकारी ने बताया कि संस्थान के रजिस्ट्रार को लिखे पत्र में यूजीसी ने बुधवार को कहा कि 1960 में शुरू हुए इस कॉलेज को एक सितंबर, 2020 से ओडिशा विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत कालाहांडी विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को घोषणा की थी कि यूजीसी अधिनियम 1956 के तहत संस्थान को विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता दी गई है। अधिकारी ने कहा, '' विश्वविद्यालय का नाम यूजीसी अधिनियम की धारा 2(एफ) के तहत स्थापित विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल किया गया है।
- मालदा । पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक छोटी नौका के पलट जाने से तीन भाइयों की गंगा नदी में डूबकर मौत हो गयी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कालियाचक के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मामूम अख्तर के मुताबिक बुधवार दोपहर को तीन सगे भाइयों और उनके चचेरे भाई सहित चार लोग एक छोटी नौका में सवार होकर गंगा नदी के किनारे जूट काटने के लिए निकले, तभी अचानक बीच नदी में उनकी नौका पलट गयी। कार्तिक मंडल (25) तैरकर सुरक्षित नदी के किनारे पहुंच गए, जबकि तीन भाई सुब्रत मंडल (18), सत्यजीत मंडल (22) और सत्यबान मंडल (20) नदी में डूब गए। बीडीओ के मुताबिक सुब्रत और सत्यजीत के शव बृहस्पतिवार सुबह बरामद कर लिए गए जबकि सत्यबान का शव दोपहर में बरामद किए गए। स्थानीय कृष्णापुर ग्राम पंचायत के प्रधान उदय मंडल ने बताया कि तीनों भाई बैष्णबनगर थाना क्षेत्र के अर्जुन मंडल पारा के रहने वाले थे।-file photo
- नयी दिल्ली। न्यूयॉर्क से एयर इंडिया के विमान से दिल्ली पहुंचे एक यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने हिरासत में ले लिया क्योंकि उसके सामान से एक कारतूस बरामद किया गया । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका से एयर इंडिया के विमान से यह व्यक्ति करीब आधी रात को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा । उन्होंने बताया कि उसे नागपुर जाने के लिये एयर इंडिया के एक अन्य विमान में सवार होना था जिसकी उड़ान सुबह पांच बज कर बीस मिनट पर निर्धारित थी । उन्होंने बताया कि घरेलू उड़ान के लिये सुरक्षा जांच के दौरान कारतूस का पता चलने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने उसे सुबह करीब चार बजे रोका । अधिकारी ने बताया कि सरकार की मंजूरी के बिना हथियार एवं कारतूस लेकर विमान में चलना प्रतिबंधित है । यात्री को बाद में स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया जिसने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया ।
- वाशिंगटन। एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि कोविड रोधी टीका लगवाने वाली गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को गैर-गर्भवती महिलाओं की तुलना में किसी भी तरह के अधिक गंभीर लक्षण नहीं होते हैं। यह सर्वेक्षण 17000 से अधिक महिलाओं पर किया गया है। यह अध्ययन जर्नल ‘जेएएमए नेटवर्क ऑपन' में प्रकाशित हुआ है। इसमें गर्भवती महिलाओं या स्तनपान करानी वाली महिलाओं को शामिल किया गया है। साथ में उन महिलाओं को सम्मिलित किया गया है जो जनवरी 2021 में न गर्भवती थी और न स्तनपान कराती थीं। महिलाओं को कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक लेने के बाद अपनी प्रतिक्रिया बताने के लिए आमंत्रित किया गया था। मार्च तक 17,525 महिलाओं ने प्रतिक्रिया दी। इन महिलाओं में 44 प्रतिशत गर्भवती, 38 फीसदी स्तनपान कराने वाली महिलाएं शामिल थी और 15 प्रतिशत वे महिलाएं थीं जिनकी निकट भविष्य में गर्भवती होनी की योजना थी। अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन स्कूल ऑफ मेडिसिन में प्रोफेसर लिंडा एकर्टे ने बताया कि अध्ययन के मुताबिक, जिनकी टीका लगवाने के बाद जिस तरह के प्रभावों की उम्मीद की जाती है ,गर्भवती महिलाओं में वैसी ही प्रभाव थे, उससे ज्यादा कुछ नहीं था। अध्ययन में शामिल अधिकतर महिलाओं (62 प्रतिशत) ने फाइजर का टीका लगवाया था और उनमें से अधिकतर अमेरिका में रहती हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि अध्ययन में शामिल 91 महिलाओं ने इंजेक्शन लगने वाली जगह पर दर्द, 31 फीसदी ने थकान और 100 डिग्री के बुखार की शिकायत की। उन्होंने बताया कि 5-7 फीसदी के छोटे समूह ने टीकाकरण के बाद दूध में कमी की शिकायत की।एकर्टे ने बताया कि अध्ययन के अनुसार, महिलाओं ने अच्छी तरह से टीके को सहन किया और उन्हें अन्य प्रासंगिक टीकों के लिए क्लिनिकल परीक्षणों में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा, “ हम उम्मीद करते हैं कि ये आंकड़े आश्वस्त करने वाली एक और जानकारी है कि क्यों गर्भवती महिलाओं को कोविड रोधी टीका लगवाने की जरूरत है।” उन्होंने बताया कि टीका गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है। एकर्टे ने कहा , “ हमें लगातार पता चल रहा है कि गर्भावस्था में कोविड-19 संक्रमण कितना खतरनाक है।
- भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के 21 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया। एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के कम से कम आठ जिलों में भारी बारिश (64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिमी) हुई जबकि पूर्वी मध्यप्रदेश के सिंगरौली में बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे के दौरान बहुत भारी बारिश (123 मिमी) दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल, धार और नरसिंहपुर जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश (64.5 मिमी से 115.5 मिमी) हो सकती है। आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने कहा कि अलर्ट शुक्रवार सुबह तक वैध है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित राज्य के 10 संभागों में अधिकांश स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जतायी है। मध्यप्रदेश में इस महीने में दूसरी बार बारिश का दौर चल रहा है। पहली बार प्रदेश के उत्तरी हिस्से में ग्वालियर व चंबल संभाग में बारिश से तबाही मची थी, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई थी। साहा ने कहा कि मॉनसून अब ग्वालियर और सीधी से गुजर रहा है जिससे नमी आ रही है और बारिश हो रही है। अगले दो से तीन दिनों तक बारिश जारी रहने की उम्मीद है।
- नयी दिल्ली। देश भर में 3.86 करोड़ से अधिक लोगों ने तय समय सीमा के अंदर कोविड टीकों -कोविशील्ड और कोवैक्सीन - की दूसरी खुराक नहीं ली है । सरकार ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत पूछे गये सवाल में यह जानकारी दी है। कोविन पोर्टल पर मौजूद सूचना के अनुसार बृहस्पतिवार की दोपहर तक 44,22,85,854 लोगों को पहली खुराक जबकि 12,59,07,443 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है । कार्यकर्ता रमन शर्मा ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सरकार से यह जानना चाहा था कि देश में ऐसे कितने लोग हैं जिन्होंने कोविशील्ड अथवा कोवैक्सीन की पहली खुराक ले ली है लेकिन निर्धारित समय सीमा के भीरत दूसरी खुराक नहीं ली है । इस सवाल के जवाब में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालाय के कोविड-19 टीका प्रशासन प्रकोष्ठ ने कहा कि इसने कोविशील्ड की दूसरी खुराक 84-112 दिन के भीतर जबकि कोवैक्सीन की दूसरी खुराक 28-42 दिन के भीतर लेने की सिफारिश की है । जवाब में कहा गया है कि टीके की पहली खुराक लेने के बाद भारत सरकार द्वारा निर्धारित समय अवधि के अंदर कोविशील्ड की दूसरी खुराक नहीं लेने वाले लोगों की संख्या 17 अगस्त 2021 तक कोविन पोर्टल के अनुसार 3,40,72,993 है । इसमें यह भी कहा गया है कि कोविन पोर्टल के अनुसार 17 अगस्त तक निर्धारित समय सीमा के भीतर कोवैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं लेने वाले लेागों की संख्या 46,78,406 है । इसमे कहा गया है, ‘‘ टीकों की पहली खुराक ले चुके लाभार्थियों को तय समय सीमा के अंदर दुसरी खुराक लेने के लिये अनुशंसा की जा चुकी है।'' इसमें यह भी कहा गया है कि एक ही टीके की दोनों खुराक अनिवार्य है ।
- नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों से छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए डिग्री एवं प्रमाणपत्रों के सत्यापन से जुड़े अनुरोधों का समयबद्ध तरीके से निपटारा करने का निर्देश दिया है। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लिखे पत्र में कहा, यूजीसी को विभिन्न विश्विवद्यालयों द्वारा दिये गए डिग्रियों एवं प्रमाणपत्रों की प्रमाणिकता के सत्यापन को लेकर बड़ी संख्या में अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं । '' जैन ने स्पष्ट किया कि यूजीसी समय समय पर छात्रों को सूचित कर रहा है कि वह डिग्रियों एवं प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं करता है। उन्होंने कहा कि डिग्रियों एवं प्रमाणपत्रों का सत्यापन संबंधित विश्वविद्यालयों को करना होता है। न्होंने कहा, इसलिये विश्वविद्यालयों से आग्रह किया जाता है कि कृपया छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाणपत्रों के बारे में अनुरोध या अन्य स्पष्टीकरण का समयबद्ध तरीके से निपटारा करें ।
- जालौन (उप्र)। जालौन जिले एट थाना क्षेत्र के कानपुर-झांसी राजमार्ग में गिरथान गांव के नजदीक बृहस्पतिवार की दोपहर एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एट थाने के उपनिरीक्षक (एसआई) चेतराम ने बृहस्पतिवार को बताया कि कानपुर-झांसी राजमार्ग में गिरथान गांव के नजदीक आज दोपहर एक डीसीएम वाहन ने आगे जा रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार नसरीन (32), और शिखावत (35) की मौके पर ही मौत हो गयी और उनके साथ पीछे बैठा कलीम (34) गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक डीसीएम वाहन छोड़कर भाग गया। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।एसआई ने बताया कि नसरीन और शिखावत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल व्यक्ति कलीम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
- गुवाहाटी। असम पुलिस ने बृहस्पतिवार को गुवाहाटी के बाहरी इलाके जोराबात में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से साढ़े चार करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मणिपुर से मादक पदार्थों की एक खेप आने वाली है। इसके आधार पर बसिष्ठ पुलिस थानांतर्गत जोराबात आउटपोस्ट में पुलिस ने घेराबंदी की और जांच के दौरान एक ट्रक से प्लास्टिक की साबुनदानियों में 60 पैकेट में 660 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मणिपुर के थौबल जिले के निवासी वाहन चालक तथा एक अन्य व्यक्ति को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में बसिष्ठ पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने ट्वीट कर इस काम के लिए पुलिस को बधाई दी है।
- मुंबई। वैश्विक सलाहकार फर्म गार्टनर ने गुरुवार को कहा कि वर्ष 2022 में सरकार द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी पर खर्च 8.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जिसमें मौजूदा 2021 के दौरान 13.2 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। गार्टनर की वरिष्ठ प्रमुख शोध विश्लेषक अपेक्षा कौशिक ने कहा, ‘‘वैश्विक महामारी के कारण भारत सरकार के संगठनों के डिजिटलीकरण की पहल ने 2020 में एक बड़ी छलांग लगाई। महामारी ने सरकार को अपनी प्राथमिकताएं बदलने के लिए मजबूर किया।'' उन्होंने कहा कि पूरे देश में टीकाकरण की दर बढ़ने के साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और सरकारें डिजिटलीकरण के प्रयासों को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करती रहेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक सॉफ्टवेयर पर खर्च 2022 में 24.7 प्रतिशत बढ़कर 182.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो जाएगा, जबकि डेटा सेंटर के खर्च में बढ़ोतरी घटेगी और इसके 2.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। गार्टनर ने आगे कहा कि दूरसंचार सेवाओं पर कुल खर्च में एक प्रतिशत की गिरावट होने का अनुमान है।
- मुंबई। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गोवंडी में वैध लाइसेंस के बिना गैर कानूनी रूप से प्रैक्टिस करने के आरोप में पांच फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर अपराध शाखा की इकाई-छह ने गोवंडी और मानखुर्द की झुग्गियों में छापा मारा और पांच फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जो विभिन्न क्लिनिक में गैर कानूनी रूप से चिकित्सक के रूप में प्रैक्टिस कर रहे थे। अधिकारी ने कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एम वार्ड पूर्वी की एक टीम भी पुलिस के साथ गई थी। पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और अन्य कानूनों के तहत शिवाजी नगर पुलिस थाने में डॉक्टरों के विरुद्ध पांच प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। अधिकारी ने बताया कि आरोपी किसी वैध लाइसेंस के बगैर ही मरीजों को इंजेक्शन लगा रहे थे और दवाओं का परामर्श दे रहे थे।
- बेंगलुरु। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) ने रिमोट सेंसिंग उपग्रह डेटा साझा करने के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया कि इस समझौते पर बुधवार को हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत ब्रिक्स अंतरिक्ष एजेंसियों के निर्दिष्ट रिमोट सेंसिंग उपग्रहों का एक वर्चुअल समूह बनाया जाएगा और उनके संबंधित जमीनी केंद्रों को डेटा प्राप्त होगा। एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह मानवता के समक्ष मौजूद वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन, बड़ी आपदाओं और पर्यावरण संरक्षण जैसी चुनौतियों का सामना करने के क्षेत्र में ब्रिक्स अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करने में योगदान देगा।'' उसने बताया कि भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता के तहत समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर ब्रिक्स में भारत के शेरपा (प्रतिनिधि) और विदेश मंत्रालय के सचिव (कांसुलर, पासपोर्ट, वीजा और प्रवासी भारतीय मामले) संजय भट्टाचार्य उपस्थित थे। भट्टाचार्य ने ट्वीट किया, ‘‘अंतरिक्ष एजेंसियों के प्रमुखों ने ब्रिक्स उपग्रह समूह के समझौते पर आज हस्ताक्षर किए गए, जो मील का पत्थर है। इससे सतत विकास लक्ष्यों में रेखांकित विकास संबंधी एवं समाजिक उद्देश्यों के लिए अंतरिक्ष डेटा का उपयोग और आपसी सहयोग बढ़ेगा।'' इसरो के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव के सिवन, चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन के प्रशासक झांग केजियान, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वलनाथन मुनसामी, ब्राजीलियाई अंतरिक्ष एजेंसी के अध्यक्ष कार्लोस अगस्तो टेक्सेरा डी मौरा और रूस के सरकारी अंतरिक्ष निगम के जनरल रोस्कोस्मोस और रूस के स्टेट स्पेस कॉरपोरेशन रोस्कोसमोस के महानिदेशक रोस्कोस्मोस दिमित्री रोगोजिन ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
- ठाणे। महाराष्ट्र के उल्हासनगर कस्बे में एक इमारत की छत पर काम करने के दौरान बिजली की तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को शांति नगर इलाके में उस समय हुई, जब दोनों व्यक्ति काम करने के दौरान तार की चपेट में आ गए। दोनों की ही उम्र करीब 30 साल है। उन्होंने बताया कि बिजली का झटका लगने से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।-file photo
-
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके में एक महिला ने अपने देवर पर रेप की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि महिला ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि उसकी 6 साल पहले शादी हुई थी लेकिन कोई बच्चा नहीं होने की वजह से ससुराल के लोग प्रताडि़त करते थे और देवर के साथ संबंध बनाने का दबाव डालते थे। उसने बताया कि जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तो देवर ने रात के समय बलात्कार का प्रयास किया और इतना ही नहीं उसने मेरे प्राइवेट पार्ट में चाकू डाल दिया।
पीडि़ता की रिपोर्ट के मुताबिक तीन चार साल बीतने पर जब उसे कोई संतान नहीं हुई तो ससुरालवालों ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि रात के समय मैं कमरे में सो रही थी, तभी मेरे देवर ने मेरे साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। इतना ही नहीं मेरे प्राइवेट पार्ट में चाकू डाल दिया। किसी तरीके से मैं वहां से भाग कर अपने भाई के पास पहुंची।
पीडि़ता की मुलाकात के बाद पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने महिला थाने में मामला दर्ज करने और मेडिकल करवाने के आदेश दिए हैं। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
-- -
पाकुड़। झारखंड में पति और उसके दोस्त ने मिलकर पत्नी और नवजात शिशु की हत्या कर दी। हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है।
एसपी हृदिया पी जनार्दन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीते दिन लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र गोंडापहाड़ी पर पति व दोस्त ने मिलकर ही पत्नी सहित नवजात शिशु की चाकू से गला रेत कर हत्या की थी। पुलिस ने यह भी बताया कि पुलिस ने पूछताछ की तो पति ने बताया कि मृतिका उसकी दूसरी पत्नी थी, बच्चा उसका नहीं था जिसके चलते अवैध संबंध के शक पर उसने ये हत्या की। मामले में पाकुड़ पुलिस ने एसआईटी टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति गंगाराम तुरी और आरोपी दोस्त पवन कुमार साहा को धर दबोचा।
एसपी हृदिया पी जनार्दन ने बताया कि अवैध संबंध के शक पर आरोपी पति गंगाराम तुरी ने अपने आरोपी दोस्त पवन कुमार साहा के साथ साहिबगंज के तीनपहाड़ से लिट्टीपाड़ा इलाज के बहाने बाइक से आया। जहां गोंडापहाड़ी गांव के एक सुनसान रास्ते में पत्नी व 6 माह की बच्ची की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी तथा मृत शरीर को नाले में फेंक दिया था। एसपी ने बताया कि एसआईटी टीम द्वारा हत्या में प्रयोग किया गया चाकू, खून लगा हुआ कपड़ा, दो मोबाइल एव जूते बरामद किये गये हैं।-file photo
-
होशियारपुर। पत्नी के कथित रूप से अवैध संबंध से आहत पति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी पत्नी व उसके आरोपी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मामला बुल्लोवाल के अधीन पड़ते गांव बाकरपुर पंडोरी का है। मृतक की पहचान रविंदर कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई गुरदीप कुमार ने बताया कि रविंदर की शादी अढ़ाई साल पहले गुणाचौर की रहने वाली आरोपी प्रीति के साथ हुई थी। पांच महीने के बाद ही आरोपी प्रीति ने लड़के को जन्म दिया था, जिस पर रविदर कुमार पत्नी पर शक करने लगा तो उसने रविंदर कुमार को बताया कि शादी से पहले गांव में लड़के के साथ संबंध थे। मृतक रविंदर कुमार जो राजमिस्त्री का काम करता था, ने कहा कि वह शादी के पहले की कोई बात नहीं करेगा मगर आने वाले समय में कोई गलती नहीं होनी चाहिए। मरने से पहले रविंदर ने वीडियो बनाई व सुसाइड नोट भी लिखा जो अब पुलिस के कब्जे में हैं।
पुलिस ने बताया कि रविंदर को चार माह पहले ही पता चला था कि आरोपी प्रीति के गांव के ही एक युवक के साथ अवैध संबंध थे। बार-बार समझाने पर भी आरोपी प्रीति नहीं मानी। पुलिस ने बताया कि रविंदर कुमार ने दो या तीन बार आरोपी प्रीति और उसके प्रेमी आरोपी रितिक को आपत्तिजनक हालत में भी देख लिया था। इस कारण वह परेशान रहने लगा।
पुलिस के अनुसार मृतक के भाई गुरदीप कुमार ने बताया कि मृतक रविंदर कुमार मंगलवार बाद दोपहर काम से घर में आया तो उसने अपनी वीडियो बनाई। इसके बाद सुसाइड नोट में सारी बातें लिखी और फिर उसने दोस्त को फोन करके कहा कि वह फंदा लगाकर मरने लगा है। दोस्तों ने गुरदीप को फोन किया लेकिन गुरदीप का फोन न लगने के कारण देर हो गई। जब गुरदीप को पता चला तो वह तुरंत गांव पहुंचा लेकिन तब तक रविंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर चुका था। पुलिस ने इस मामले में गुरदीप के बयान पर आरोपी प्रीति व उसके आरोपी प्रेमी पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की भनक लगते ही आरोपी पत्नी प्रीति व उसका आरोपी प्रेमी फरार हो गए हैं।-file photo
- नई दिल्ली। अफगानिस्तान में आईटीबीपी सुरक्षा कमांडो सुरक्षा दल में शामिल तीन श्वानों को अब जल्दी ही छत्तीसगढ़ के नक्सल विरोधी अभियानों में तैनात किया जायेगा । अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।अफगानिस्तान पर तालिबान का नियंत्रण होने के बाद मंगलवार को वहां से सैन्य विमान से गाजियाबाद के हिंडन वायु सेना अड्डे पर उतरने के बाद तीनों श्वानों - रूबी (मादा. बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल), माया (मादा. लेब्राडोर) तथा बॉबी (नर. डॉबरमैन) को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के छावला स्थित भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के शिविर में भेजा गया । इन तीनों श्वानों ने काबुल में भारतीय दूतावास एवं इसके राजनयिक कर्मचारियों की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी कमांडो दस्ते के साथ तीन साल तक अपनी सेवायें दी । आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ''इन तीनों श्वानों ने कई परिष्कृत विस्फोटक उपकरणों का पता लगाया और न केवल भारतीय राजनयिकों के जीवन की रक्षा की बल्कि वहां काम करने वाले अफगान नागरिकों का भी जीवन बचाया ।'' उन्होंने बताया, ''इन तीनों को जल्दी ही छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल आईटीबीपी इकाईयों के साथ तैनात किया जायेगा ।'' गौरतलब है कि इन श्वानों को विदेश में तैनाती देने से पहले चंडीगढ़ के भानु स्थित आईटीबीपी श्वान राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र (एनटीसीडी) में प्रशिक्षित किया गया था । file photo
- मुंबई। नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने बुधवार को कहा कि महिलाओं की वित्तीय क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने के लिए एक अधिक महिला अनुकूल -समावेशी वित्तीय प्रणाली की आवश्यकता है जो उनके सामने आने वाली मांग और आपूर्ति की बाधाओं को दूर कर सके। उन्होंने कहा कि बहु-हितधारक और भागीदारी वाला नेतृत्व डिजिटल वित्तीय समावेशन में अधिक महिलाओं को शामिल करने के अंतर की समस्या को दूर कर सकता है।श्री कांत ने कहा, ''अधिक संख्या में महिलाओं की वित्तीय भागेदारी को बढ़ाने के लिए एक अधिक महिला अनुकूल समावेशी वित्तीय प्रणाली की आवश्यकता है। जो महिलाओं के सामने आने वाली विशिष्ट मांग और आपूर्ति की अड़चनों का समाधान का सके।'' आयोग के सीईओ ने 'द पावर ऑफ जन धन: मेकिंग फाइनेंस वर्क फॉर वीमेन इन इंडिया' शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी करने के दौरान यह बात कही। इस रिपोर्ट का अनावरण बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) और महिलाओं की विश्व बैंकिंग द्वारा किया गया जो एक वैश्विक गैर-लाभकारी संस्था है। उन्होंने कहा कि इस तरह के समाधानों की पहुंच में सुधार और विस्तार करने से महिलाएं अधिक सुविधाजनक ढंग से वित्तीय सेवाओं का उपयोग कर सकेंगी।



.jpg)






















.jpg)
