- Home
- देश
- नयी दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश में अब तक 86 नमूनों में कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस स्वरूप मिला है और इसकी वजह से संक्रमण के मामलों में कोई घातक वृद्धि नहीं हुई है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के प्रमुख सुजीत सिंह ने कहा, ‘‘हमें 86 (जीनोम) नमूनों में डेल्टा प्लस स्वरूप मिला है।'' उन्होंने कहा कि वायरस के चार तरह के स्वरूपों-- एवाई 1 (बी.1.617.2.1), एवाई 2, एवाई 3 तथा एक अतिरिक्त जीन वाले उप-स्वरूप जिसका एकमात्र नमूना महाराष्ट्र में पाया गया, को डेल्टा प्लस की श्रेणी में रखा गया है। सिंह ने कहा कि सर्वाधिक 34 नमूनों की पहचान महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद मध्य प्रदेश में 11 और तमिलनाडु में 10 नमूनों में डेल्टा प्लस स्वरूप की पहचान हुई। उन्होंने कहा, ‘‘मार्च के महीने से अब तक विभिन्न स्थानों से 86 नमूनों का पता चलना, इसकी वजह से किसी जिले में मामलों में कोई वृद्धि न होने या इसका किसी राज्य तक सीमित रहना इस बात का संकेत है कि इसमें (डेल्टा प्लस) संक्रमण के मामलों में घातक वृद्धि करने की कोई क्षमता नहीं है। हमें (इस तरह का) कोई सबूत नहीं मिला है।'' सिंह ने कहा, ‘‘इस स्वरूप ने अपने प्रसार से संक्रमण के मामलों में कोई घातक वृद्धि नहीं की है।
- नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पुलिस सुधारों की वकालत करते हुए सोमवार को कहा कि देश में पुलिस प्रणाली इस तरह से विकसित की जानी चाहिए, ताकि पुलिसकर्मी जरूरतमंद लोगों की एक मित्र की तरह मदद कर सकें। नायडू ने कहा कि जो लोग पुलिस सुधारों की बात करते हैं उन्हें दरकिनार कर दिया जाता है क्योंकि कुछ निहित स्वार्थ वाले लोग मौजूदा व्यवस्था को ही बनाए रखने की कोशिश में जुटे हुए हैं। उपराष्ट्रपति ने देश के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण के बयान की ओर इशारा करते हुए कहा, " उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने कहा है कि मानवाधिकारों के हनन की शुरुआत पुलिस थानों से होती है।" मुख्य न्यायाधीश एन वीरमण ने रविवार को कहा था कि थानों में मानवाधिकारों के हनन का सबसे ज्यादा खतरा है क्योंकि हिरासत में यातना और अन्य पुलिसिया अत्याचार देश में अब भी जारी हैं तथा ‘‘विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को भी ‘थर्ड डिग्री' की प्रताड़ना से नहीं बख्शा जाता है।'' उन्होंने देश में पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील बनाने की भी पैरवी की। उपराष्ट्रपति ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री के जे अलफोन्स द्वारा संपादित पुस्तक ‘एक्सेलेरेटिंग इंडिया : 7 इयर्स ऑफ मोदी गवर्नमेंट' के विमोचन के अवसर पर यह बात कही। उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा, "पुलिस थानों और पुलिस व्यवस्था को जरूरतमंद लोगों का मित्र होना चाहिए। हमें यह परिवर्तन लाना ही होगा। हमारा उद्देश्य लोगों को खुशहाल बनाना होना चाहिए क्योंकि एक खुशहाल राष्ट्र ही एक संपन्न राष्ट्र बन सकता है।" उन्होंने कहा, " जब कभी लोग पुलिस सुधारों की बात करते हैं, उन्हें दरकिनार कर दिया जाता है। कुछ निहित स्वार्थ वाले लोग हमेशा ही इसका विरोध करेंगे। वे मौजूदा व्यवस्था की रक्षा करने की कोशिश करते हैं। न केवल तीन तलाक, कराधान सुधार, प्रशासनिक सुधार, कोई भी सुधार हो उससे हमेशा ही कुछ लोगों को परेशानी होगी।" नायडू ने कहा कि सुधारों से समाज के कई वर्गों को लाभ होता है और उन्हें बेहतर अवसर मिलते हैं।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा ने देश में 90 लाख टेली परामर्श पूरे कर लिए हैं और पिछले 10 लाख परामर्श रिकॉर्ड 17 दिनों में पूरे किए गए हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। ई-संजीवनी और ई-संजीवनी ओपीडी प्लेटफॉर्म के माध्यम से उच्चतम परामर्श पंजीकृत करने वाले शीर्ष 10 राज्य आंध्र प्रदेश (23,55,598), कर्नाटक (17,20,040), तमिलनाडु (14,28,680), उत्तर प्रदेश (11,82,949), गुजरात (3,88,191), मध्य प्रदेश (3,33,013), महाराष्ट्र (3,03,185), बिहार (3,00,380), केरल (2,28,567), उत्तराखंड (2,11,280) हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत सरकार की ई-संजीवनी पहल ने देश भर के डॉक्टरों और रोगियों के बीच लोकप्रियता हासिल की है। नए उपयोगकर्ता लगातार ई-संजीवनी के रूप में टेलीमेडिसिन सेवा को अपना रहे हैं, जो सुदूरवर्ती क्षेत्रों से स्वास्थ्य सेवाओं को प्राप्त करने का एक व्यवहार्य, उपयोग में आसान, व्यावहारिक साधन साबित हुआ है। बयान में कहा गया है कि यह इस तथ्य से स्पष्ट है कि पिछले एक महीने में ई-संजीवनी नेटवर्क का उपयोग लगभग 1.5 गुना बढ़ गया है। ई-संजीवनी प्लेटफॉर्म का उपयोग लगातार बढ़ रहा है और वर्तमान में यह हर दिन 70,000 रोगियों की सेवा कर रहा है। राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा को स्वास्थ्य मंत्रालय ने नवंबर 2019 में भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत शुरू किया था और दिसंबर 2022 तक इसे पूरे भारत में 1,55,000 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर लागू किया जाएगा। ई-संजीवनी 25,000 से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर कार्यशील है। इस विशाल पहल का दूसरा संस्करण- ई-संजीवनी ओपीडी 13 अप्रैल, 2020 को पहले लॉकडाउन के दौरान शुरू किया गया था, जब देश भर में ओपीडी बंद थी। ई-संजीवनी ओपीडी रोगियों को उनके घरों में ही स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। विशेष रूप से कोविड महामारी में टेलीमेडिसिन की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली के भीतर आईटी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।
- नई दिल्ली। देश में अब तक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की 51 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को टीके की 49 लाख (49 लाख 06 हजार 273) खुराक दी गई। इनमें से 18 से 44 आयुवर्ग के 26 लाख 66 हजार 611 लोगों को पहली खुराक और 4 लाख 59 हजार 352 लोगों को दी गई दूसरी खुराक शामिल है। मंत्रालय ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है । अब तक देश में इस आयु वर्ग के 17 करोड़ 95 लाख 70 हजार 348 लोगों को पहली खुराक और 1 करोड़ 24 लाख 91 हजार 475 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश- में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई है। वहीं, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के करीब 10 लाख लोगों को टीके की कम से कम पहली खुराक लग चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक टीकाकरण अभियान के 206वें दिन (नौ अगस्त) कुल 49 लाख 06 हजार 273 खुराक लगाई गई। सोमवार शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 36 लाख 80 हजार 340 लोगों को पहली खुराक जबकि 12 लाख 25 हजार 933 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।
- भुवनेश्वर। तोक्यो ओलंपिक में भारत की हालिया सफलता से अभिभूत होकर ओडिशा सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि वह 693.35 करोड़ रुपये के निवेश से राज्य के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में 89 बहुउद्देश्यीय इनडोर स्टेडियमों का निर्माण करेगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। इस मौके पर मंत्रिमंडल ने ओलंपिक पदक विजेताओं की भी सराहना की।बैठक के बाद मुख्य सचिव एस सी महापात्र ने कहा, ''मंत्रिमंडल ने शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय हॉकी टीमों की विशेष रूप से सराहना की ।'' 'अर्बन स्पोट्र्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (शहरी खेल बुनियादी ढांचा विकास परियोजना) के तहत इन स्टेडियमों को अगले 18 महीनों में तैयार किया जाएगा। ओडिशा के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री तुषारकांति बेहरा ने कहा कि इससे राज्य में खेलों के विकास को काफी बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार भुवनेश्वर, कटक और राउरकेला सहित 85 शहरी क्षेत्रों में इस परियोजना को लागू करेगी।
- चेन्नई। वर्ष 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध के नायक कोमोडोर कासरगोड पटनाशेट्टी गोपाल राव का सोमवार को निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे। उन्हें महावीर चक्र और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था। वे उम्र संबंधी बिमारियों से पीडि़त थे और उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है।उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे से पूर्वी पाकिस्तान को आजाद कराने में प्रमुख भूमिका निभाई थी जिसे आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। राव ने नौसेना के पश्चिमी बेड़े के एक छोटे समूह का नेतृत्व किया था और ऑपरेशन केक्टस लिली के तहत कराची बंदरगाह पर हमला किया था। हवाई, जमीन और पनडुब्बी से हमले के खतरे के बावजूद वह चार दिसंबर 1971 की रात को अपने दल को शत्रु के समुद्री क्षेत्र में ले गए थे। तत्कालीन कमांडर गोपाल राव ने दो 'डेस्ट्रॉयर' युद्धपोत और एक 'माइनस्वीपर' को डुबो दिया था। इसके बाद कमांडर राव के दल ने कराची बंदरगाह पर तेल के टैंकरों पर बमबारी की थी।
- प्रतापगढ़ (उप्र)। प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कोतवाली पट्टी थानाक्षेत्र के सपहाछात गाँव में सोमवार को धान के एक खेत में दो चचेरे भाई मृत पाये गये। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि सपहाछात गाँव में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक धान के खेत से दो युवकों के शव बरामद किये हैं जिनकी पहचान गाँव के निवासी रवीन्द्र गौतम (22) और भोले गौतम (26) के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार दोनों आपस में चचेरे भाई थे। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की हैं । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच आरंभ कर दी हैं ।
- संयुक्त राष्ट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को समुद्री सुरक्षा बढ़ाने और इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय खुली परिचर्चा की अध्यक्षता की। इस दौरान, प्रधानमंत्री ने समुद्री व्यापार और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत विवादों के शांतिपूर्ण समाधान समेत समावेशी समुद्री सुरक्षा रणनीति के लिए पांच सिद्धांत पेश किये और महासागरों के सतत उपयोग के वास्ते भारत के दृष्टिकोण 'सागर' का उल्लेख किया।प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये "समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा: अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता" पर खुली परिचर्चा की अध्यक्षता के दौरान आतंकवाद और समुद्री अपराध के लिए समुद्री मार्ग का दुरुपयोग किए जाने की ओर ध्यान दिलाते हुए चिंता जतायी। साथ ही उन्होंने जोर दिया कि महासागर दुनिया की साझा विरासत हैं और समुद्री मार्ग अंतरराष्ट्रीय व्यापार की जीवनरेखा हैं। समुद्र विरासत साझा करने वाले देशों के समक्ष चुनौतियों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सिद्धांत पेश किए, जिनके आधार पर समुद्री सुरक्षा सहयोग के लिए वैश्विक प्रारूप तैयार किया जा सकता है। श्री मोदी ने पहले सिद्धांत पर प्रकाश डालते हुए कहा, '' हमें वैध समुद्री व्यापार के लिए बाधाओं को दूर करना चाहिए। वैश्विक समृद्धि समुद्री व्यापार के सहज संचालन पर निर्भर करती है। समुद्री व्यापार के समक्ष कोई भी बाधा वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए खतरा हो सकती है।'' दूसरे सिद्धांत को लेकर उन्होंने कहा कि समुद्री विवादों का निपटारा शांतिपूर्ण तरीके से अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर किया जाना चाहिए।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '' यह पारस्परिक विश्वास एवं भरोसे के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह केवल इकलौता रास्ता है जिसके जरिए हम वैश्विक स्तर पर शांति और स्थिरता सुनिश्चित कर सकते हैं।'' श्री मोदी ने कहा कि भारत पूरी परिपक्वता के साथ अपने पड़ोसी बांग्लादेश के साथ समुद्री सीमा के मुद्दों को हल करता है। तीसरे प्रमुख सिद्धांत के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक समुदाय को प्राकृतिक आपदाओं और आतंकियों द्वारा उत्पन्न समुद्री खतरों का एक साथ मिलकर सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत ने इस मुद्दे पर क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। समुद्री पर्यावरण एवं संसाधनों का संरक्षण और समुद्री संपर्क को प्रोत्साहित करना, प्रधानमंत्री द्वारा सुझाए गए चौथे और पांचवें सिद्धांत रहे।प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली परिचर्चा की अध्यक्षता करने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। परिचर्चा में यूएनएससी के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रमुख तथा संयुक्त राष्ट्र प्रणाली एवं प्रमुख क्षेत्रीय संगठनों के उच्च स्तरीय विशेषज्ञों ने भाग लिया। परिचर्चा समुद्री अपराध और असुरक्षा का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने तथा समुद्री क्षेत्र में समन्वय को मजबूत करने के तरीकों पर केंद्रित थी।
- नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सरकार ने प्रत्यक्ष कर विवाद समाधान योजना ‘विवाद से विश्वास' से अब तक 53,684 करोड़ रुपये प्राप्त किये हैं। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि योजना के तहत 99,765 करोड़ रुपये के विवादित कर के संबंध में 1.32 लाख से अधिक घोषणाएं दायर की गयी हैं। चौधरी ने कहा, ‘‘सरकार ने ‘विवाद से विश्वास' योजना के तहत कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किये थे। यह योजना करदाताओं के साथ लंबित प्रत्यक्ष कर विवादों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए एक स्वैच्छिक योजना थी।'' योजना के तहत घोषणा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2021 थी। हालांकि योजना के तहत भुगतान करने की अंतिम तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया। करदाताओं के पास ब्याज के साथ 31 अक्टूबर तक भुगतान करने का विकल्प है।
- आज़मगढ़ (उप्र)। उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के इमामगढ़ गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इमामगढ़ निवासी दिनेश यादव मिठाई बनाने का काम करते हैं। रविवार रात उसकी पत्नी माधुरी गैस पर खाना बना रही थी और वह घर से बाहर पानी लेने चली गई, इतने में सिलेंडर से गैस रिसने लगी और आग लग गई, जिससे कमरे में बैठी उनकी तीन बेटियां दीपांजलि (11) ,शिवांसी, (6)व श्रेजल(4) झुलस गईं। उन्होंने बताया कि चीख पुकार सुन कर गांव के लोग इक_ा हो गए और तीनों बच्चियों को बाहर निकाल कर कस्बे के निजी चिकित्सालय ले गए जहां पर चिकित्सक ने दीपांजलि और शिवांसी को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से झुलसी श्रेजल को प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी अस्पताल भेज दिया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।-file photo
- नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मेघालय में अपने पहले कार्यालय की स्थापना की है जहां इस सप्ताह कामकाज शुरू हो जाएगा। केन्द्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। नया उप-क्षेत्रीय कार्यालय मेघालय की राजधानी शिलांग में स्थित है और यह असम के गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय-दो के अंतर्गत काम करेगा। एजेंसी ने कहा कि शिलांग में उप-क्षेत्रीय कार्यालय में 11 अगस्त से कामकाज शुरू होगा और उप निदेशक रैंक के अधिकारी इसके प्रमुख होंगे। ईडी ने एक बयान में कहा कि कार्यालय शिलांग के मौपट में एबीआरआई भवन में स्थित है। बयान में कहा गया है कि एजेंसी, इस वित्तीय वर्ष में पूर्वोत्तर के सभी बाकी राज्यों की राजधानी में अपने उप-क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया में है।
- नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के मूंछखेड़ा गांव में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुस कर लूटपाट और मारपीट की तथा विरोध करने पर परिवार के एक सदस्य को कथित रूप से छत से नीचे फेंक दिया। घरवालों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि छत से फेंका गया व्यक्ति जख्मी हो गया है। अन्य फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अभिषेक ने सोमवार को बताया, “थाना दनकौर क्षेत्र के मूंछखेड़ा गांव में लोकेश शर्मा के घर पर रविवार देर रात बदमाश घुस गए और लूटपाट करने लगे। उसी दौरान लोकेश का बेटा संदीप शर्मा जाग गया और उसने अपने भाई और पिता को भी जगाया।” उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पहले घर के भूतल पर लूटपाट की और फिर पहली मंजिल पर लूटपाट करने लगे। पीड़ितों ने बताया कि घर वालों ने जब लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने संदीप को छत से नीचे फेंक दिया । इसी बीच, घरवालों ने एक बदमाश को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया और शोर मचाने लगे। अभिषेक ने बताया कि शोर सुनकर ग्रामीण लोकेश के घर के बाहर इकट्ठा हो गए जिसके बाद तीन अन्य बदमाश छत के रास्ते फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची कोतवाली दनकौर पुलिस ने कमरे में बंद किए गए बदमाश को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की जा रही है।
- नागपुर। नागपुर नगर निगम ने मॉल समेत दुकानों और प्रतिष्ठानों को सोमवार से रोज रात आठ बजे तक कामकाज की अनुमति दे दी है। इससे पहले के आदेश में इन प्रतिष्ठानों को सप्ताह के कामकाजी दिनों में रात आठ बजे तक और शनिवार तथा रविवार को दोपहर तीन बजे तक संचालित करने की इजाजत दी गयी थी।नागपुर नगर निगम के आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने जारी आदेश में कहा कि रेस्तरां को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अब रोज रात 10 बजे तक खुले रहने की अनुमति है। हालांकि, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, धार्मिक स्थल और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक समारोहों और विवाह समारोहों को आयोजन स्थल की 50 प्रतिशत क्षमता या 50 लोगों, जो भी कम हो, के साथ रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी है, जबकि अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकते हंै। सैलून, ब्यूटी सेंटर और वेलनेस सेंटर को रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी है। आदेश में कहा गया है कि कोचिंग कक्षाओं को रात में आठ बजे तक संचालन की इजाजत होगी।-file photo
- बुलंदशहर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार को एक कार सड़क किनारे खड़ी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिसके कारण कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना अनूप शहर क्षेत्र के सुनाई की पैंथ गांव में हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि साहिबाबाद के जीतू (21) और बदायूं के रहने वाले अजीत (38) की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना में अनीता (38) और नीलम (12) गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पुलिस के मुताबिक ये सभी लोग साहिबाबाद से उझानी की ओर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार संभवत: कार के चालक को झपकी आ गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
- भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न जेलों से पांच महिलाओं सहित 339 कैदियों को रिहा करेगी। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अच्छे आचरण के साथ-साथ निर्धारित मापदंडों को ध्यान में रखते हुए कैदियों को साल में 15 अगस्त को रिहा किया जाता है। श्री मिश्रा ने कहा, '' इन कैदियों ने अपनी सजा के 14 से 20 साल पूरे कर लिए हैं और इनकी बाकी की सजा को माफ किया जा रहा है। कैदियों ने अपने कार्यकाल के दौरान जीवन कौशल सीखा है। मुझे उम्मीद है कि रिहा होने के बाद वे समाज में खुद को फिर से स्थापित करने में सक्षम होंगे।'' गृहमंत्री ने बताया कि रिहा होने वाले कैदियों में से 36 कैदी भोपाल, 28 इंदौर और बाकी अन्य जिलों के हैं।
-
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त जमा की। कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.75 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 19,508 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को संबोधित कर लाभार्थी किसानों से बातचीत की।
पीएम मोदी ने नेशनल केसर मिशन के तहत स्थापित किए गए केसर पार्क के लाभार्थियों से बात की। पीएम मोदी ने किसान अब्दुल से पूछा कि इससे उनकी आमदनी कितनी बढ़ गई है। इस पर अब्दुल ने बताया कि केसर पार्क के चलते केसर की खेती से होने वाली आय दोगुनी हो गई है। अब्दुल ने बताया कि केसर पार्क बनने से कश्मीरी केसर को नई पहचान मिली है। -
भीषण सड़क हादसा, 4 की हालत नाजुक
अमरेली। गुजरात में अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुका के बरदा गांव के पास एक ट्रक सड़क किनारे बसी झुग्गी बस्ती में जा घुसा। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। 16 जख्मी हुए हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर है। सभी को सांवरकुंडला के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। ट्रक भावनगर जिले के महुवा कस्बे की ओर जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि ट्रक 5-6 झुग्गियों में घुसा। हादसे के समय इनमें 20-25 लोग सो रहे थे। लोगों को रौंदने के बाद ट्रक गड्ढे में गिर गया। लोगों की चीख-पुकार सुनकर पास के गांव के लोग मदद के लिए दौड़े। उन्होंने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी।
सीएम ने 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा, मैंने अधिकारियों से बात की है। घायलों के इलाज में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए। -
नयी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक जौहरी से कथित तौर पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी विज्ञान विषय में स्नातक है। उसने खुद को कुख्यात काला जठेड़ी गिरोह का सदस्य बताकर जौहरी से रुपये वसूलने की कोशिश की। वह खुद को ‘काला राणा' बताता था। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) का उपयोग करके कॉल करना सीखने के लिए यूट्यूब पर कई वीडियो भी देखे। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी दिल्ली) प्रियंका कश्यप ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने इंटरनेट पर दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा जठेड़ी की गिरफ्तारी के बारे में पढ़ा था और उसे यह भी पता चला कि 'काला राणा' नामक व्यक्ति इस समय गिरोह का संचालन कर रहा है।
-
नोएडा (उप्र)। पुलिस ने चार वर्षीय एक बच्चे का चार जुलाई को अपहरण करने के मामले के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार करके बच्चे को सकुशल बचा लिया।। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी सौतेली बहन के बच्चे का अपहरण किया था। थाना नॉलेज पार्क प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपनी सौतेली बहन के बच्चे का चार जुलाई को अपहरण कर लिया था। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला, तो परिजन ने इसकी शिकायत थाने में की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी बच्चे को लेकर जयपुर और जोधपुर समेत कई शहरों में गया था। सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को शनिवार को परी चौक के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी सौतेली बहन के बेटे का अपहरण किसलिए किया था, अभी यह पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है।
-
गाजियाबाद। गाजियाबाद में कार से स्टंट करने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तीन लोगों को चालान जारी किया गया। यातायात पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। वीडियो में कुछ युवक कार की खिड़की से स्टंट करते नजर आए हैं।
इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने एक कार मालिक पर 22,000 रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं दो अन्य वाहन मालिकों- पर 20,000-20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामानंद कुशवाह ने कहा कि तीन कार चालकों को वाहन में लगे हूटर और सायरन को बजाते देखा गया था। वे कार को प्रताप विहार कालोनी में बारिश में टेढ़े-मेढ़े तरीक़े से चला रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये वाहन चालक स्थानीय लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे थे। -
मेदिनीनगर। पलामू जिले के मनातू थानान्तर्गत जंगल में पुलिस ने रविवार को एक बुजुर्ग का शव बरामद किया, जिसकी किसी तेज धारदार हथियार से कथित तौर पर हत्या की गई है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि बुजुर्ग की पहचान नावा गांव निवासी गनौरी महतो (67) के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग के शव को पुलिस ने खेखशाही जंगल से बरामद किया है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच तेज कर दी है, लेकिन इस सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
-
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में एक आवारा कुत्ते को कुचलने को लेकर एक कार चालक के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। इस घटना में कुत्ते की आंख की रोशनी चली गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार सुबह रहेजा गार्डन के पास हुई, जिससे कुत्ते की बायीं आंख और चेहरे पर चोटें आईं। उन्होंने बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 429 (पशु की जान लेने या अपंग करने की शरारत आदि) और 279 (लापरवाही से वाहन चलाने) तथा पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। - नोएडा (उप्र)। नोएडा की थाना फेस-2 पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी कारों का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गुलेल गैंग के एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस आरोपी को उसके दिल्ली स्थित ठिकाने से चार अगस्त को पकडऩे गई थी, लेकिन उस समय आरोपी ने ब्लेड मारकर अपने आप को घायल कर दिया था। उसे दिल्ली के एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान)अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने उपचार के बाद ठीक होने पर रविवार को उसे गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस को सूचना मिली कि कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप एवं नकदी आदि चोरी करने वाला कुख्यात आरोपी इंद्रजीत दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर खड़ा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी कर उसे वहां से पकड़ लिया, लेकिन आरोपी ने पुलिस से बचने के उद्देश्य से ब्लेड से अपने गले पर प्रहार कर स्वयं को घायल कर लिया। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की सहायता से उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद ठीक होने पर उसे आठ अगस्त को थाना फेस -2 पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी नंवबर 2018 में थाना सेक्टर 24 पुलिस पर गोली चलाता हुआ भाग गया था और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कारों का शीशा तोड़कर चोरी की सैकड़ों वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
- नोएडा (उप्र)। कार का टायर पंचर हो जाने कारण यमुना एक्सप्रेस पर टायर बदल रहे लोगों को तेज गति से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि दिल्ली का रहने वाला एक परिवार मथुरा में बांके बिहारी का दर्शन करने गया था। परिवार शनिवार देर रात कार से मथुरा से लौट रहा था। उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर टोल क्रॉस करने के बाद कोतवाली दनकौर क्षेत्र में स्पोर्ट सिटी के पास देर रात करीब साढ़े 12 बजे बजे उनकी कार का टायर पंचर हो गया। कार में नयी दिल्ली का विकासपुरी निवासी भास्कर शर्मा (25), भास्कर की मां कंचन शर्मा (62 वर्ष), भास्कर की मौसी पूनम शर्मा और पूनम की बेटी भव्या शर्मा (19 वर्ष) सवार थे। उन्होंने बताया कि टायर पंचर हो जाने पर भास्कर टायर बदल रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में चारों लोग बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें ग्रेटर नोएडा के यथार्थ और कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान कंचन शर्मा, भास्कर शर्मा, भाव्या शर्मा को मृत घोषित कर दिया। पूनम शर्मा का कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा में उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूनम शर्मा दिल्ली पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं।
- मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को घोषणा की कि कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके मुंबईवासी 15 अगस्त से लोकल ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं, लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए दूसरी खुराक के बाद 14 दिन का अंतराल होना जरूरी है। ठाकरे ने एक ‘लाइव वेबकास्ट' में यह भी कहा कि उनकी सरकार दुकानों, मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थलों को छूट देने पर विचार कर रही है और सोमवार को कोरोना वायरस कार्यबल की बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा। महानगर में उपनगरीय ट्रेन सेवाएं इस साल अप्रैल में निलंबित कर दी गई थी, जब राज्य में महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 के मामले चरम पर थे। वर्तमान में, सिर्फ सरकारी कर्मचारियों और आवश्यक सेवा से जुड़े कर्मियों को ही लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति प्राप्त है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को 15 अगस्त से लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति होगी। जिन लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक के बाद 14 दिन की अवधि पूरी कर ली है वे रेलवे पास के लिए विशेष रूप से बनाए गए ऐप पर आवेदन कर सकते हैं और वे इसे अपने संबंधित स्थानीय वार्ड कार्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं।'' ठाकरे ने कहा, ‘‘अभी तक मुंबई में 19 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।'' उन्होंने कहा कि जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वे ये पास ऑफलाइन प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वायरस अब भी हमारे आसपास मौजूद है और हमे निश्चिंत नहीं होना चाहिए। मैं समझ सकता हूं कि आपका धैर्य कम हो रहा है। लेकिन कृपया धैर्य नहीं खोएं। '' उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहां पाबंदी बनाए रखनी होगी। उन्होंने कहा कि पुणे, अहमदनगर, सोलापुर, कोल्हापुर, सांगली, सतारा, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरि, बीड जिलों में स्थिति चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे में इन जिलों में स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी बढ़ गई है।


.jpg)
.jpg)





















.jpg)
.jpg)
