- Home
- देश
- आगरा (उप्र)। दुकान से सिगरेट न लाने पर आगरा के थाना सदर के रोहता चौराहा के पास शनिवार शाम को प्रधान के भतीजे की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। थाना सदर निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दशरथ रोहता क्षेत्र के प्रधानपति हैं।निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि प्रधान का भतीजा (25) दिनेश मजदूरी करता था। वह शनिवार शाम मजदूरी करके लौटने के बाद अपने दोस्त सुभाष के साथ रोहता चौराहा गया था। दोनों रोहता चौराहे के पास देशी शराब के ठेके पर पहुंचे, जहां पहले से ही माकरौल गांव के युवक शराब पी रहे थे। कौशल ने बताया कि आरोप है कि युवकों ने धमकाते हुए दिनेश से सिगरेट लेकर आने को कहा, लेकिन दिनेश ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी। बाद में, दिनेश अपने दोस्त सुभाष के साथ वहां से चल दिया। उन्होंने बताया कि कुछ ही देर बाद आरोपी युवकों ने दोनों को घेर लिया और दिनेश को पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि इस दौरान सुभाष ने दिनेश को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने ईंट से प्रहार करके उसे भी घायल कर दिया। कौशल ने बताया कि दिनेश की हत्या करने के बाद आरोपी वहां से भाग गये और वहां खड़े अन्य लोगों को धमकी दी कि यदि किसी ने इस संबंध में गवाही दी, तो वे उसे छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों आरोपियों जयपाल और जितेंद्र उर्फ हड्डी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के अन्य आरोपियों को भी पकडऩे के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- मुंबई। कोविड-19 के कारण रद्द की गई यात्रा बुकिंग के लिए रिफंड प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं का आकलन करने की खातिर किए गए एक सर्वेक्षण में 90 प्रतिशत से अधिक लोगों ने कहा कि वह चाहते हैं कि सरकार एक महामारी-विशिष्ट बुकिंग रिफंड नीति तैयार करे। ऑनलाइन मंच लोकलसर्किल द्वारा किए गए इस सर्वेक्षण के अनुसार, 359 जिलों में 37,000 से अधिक लोगों से मिली प्रतिक्रियाओं के अनुसार, कुछ ट्रैवल एजेंटों (ऑनलाइन और ऑफलाइन), एयरलाइनों के साथ-साथ होटलों ने पूरी बुकिंग राशि खोने वाले लोगों के लिए रिफंड की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की। मंच के अनुसार, महामारी की दूसरी लहर के कारण यात्रा बुकिंग रद्द करने वालों में से केवल 12-13 प्रतिशत लोगों को ही समय पर रिफंड मिला। लोकलसर्किल ने कहा, "लगभग 95 प्रतिशत नागरिकों का मानना है कि एयरलाइंस, रेलवे या होटलों की वर्तमान नीतियां उपभोक्ताओं के हित में नहीं हैं और 90 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि सरकार कोविड महामारी की इस अवधि के लिए यात्रा बुकिंग से जुड़ी एक रिफंड नीति तैयार करे।
- हैदराबाद। तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश की सीमा पर तीन स्थानों पर रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूभौतकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) के मुख्य वैज्ञानिक एवं भूकंप विज्ञान प्रमुख श्री नागेश ने बताया कि सुबह सात बजकर 53 मिनट से लेकर सवा आठ बजे तक भूकंप के तीन झटके महसूस किये गये जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर क्रमश: 2.3, 2.7 एवं तीन थी। वैसे तो जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन लोग डर गये और वे अपने घरों से बाहर आ गये। नागेश ने कहा, ‘‘ हम उन्हें लघु भूकंप कह सकते हैं। इन भूंकपों के चलते जान-माल का कोई नुकसान नहीं होगा।'' भूंकप के झटके तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में दो स्थानों एवं आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले के पुलिचैंतला में महसूस किये गये।
- डेहरी-ऑन-सोन। बिहार के रोहतास जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। नोहटा थाना अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने रविवार को बताया कि शनिवार देर शाम हुए इस हादसे में मरने वालों में मुफस्सिल थाना अंतर्गत अमरी गांव निवासी विष्णु राम (35) और नोहटा थाना शेखपुरा गांव निवासी रामदयाल मेहता (55) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विष्णु राम शाहपुर गांव स्थित अपने ससुराल आया था और रामदयाल बरईचा गांव में खेत पर काम कर रहा था, तभी अचानक हुई वर्षा के दौरान बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई।-file photo
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि दिवंगत सरकारी कर्मचारियों के दिव्यांग बच्चों और पेंशनधारकों की ‘फैमिली पेंशन' में उल्लेखनीय वृद्धि की जाएगी। इस महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे बच्चों के सम्मान और उनकी देखभाल पर जोर दिया था और यह निर्णय उसी के अनुरूप है। कार्मिक राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि इस निर्णय से दिव्यांग बच्चे बेहतर आर्थिक स्थिति और सुविधाजनक रूप से जीवन बिता सकेंगे क्योंकि उन्हें विशेष चिकित्सकीय देखभाल तथा वित्तीय सहायता की जरूरत होती है। मंत्री ने कहा कि केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियमावली 1972 के तहत पेंशनधारक की ‘फैमिली पेंशन' और दिवंगत सरकारी कर्मचारी के भाई बहन या बच्चे की आय के नियम की पात्रता में ढील देने के लिए निर्देश जारी किये गए हैं। सिंह ने कहा कि सरकार का मानना है कि फैमिली पेंशन के लिए पात्रता के वास्ते आय का नियम परिवार के अन्य सदस्यों के मुकाबले दिव्यांग बच्चे या भाई बहन के मामले में लागू नहीं हो सकता। सिंह ने कहा कि सरकार ने दिव्यांग बच्चे या सहोदर के मामले में फैमिली पेंशन की पात्रता के वास्ते आय के नियम की समीक्षा की है और निर्णय लिया गया है कि उनके मामले में घोषित फैमिली पेंशन की राशि दी जाएगी।
- रायसेन ।मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 25 वर्षीय एक बेरोजगार युवक ने फेसबुक पर आत्महत्या करने की पोस्ट डालकर रविवार को फांसी लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। यह घटना रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बेगमगंज नगर के रामनगर मोहल्ला में हुई। बेगमगंज पुलिस थाना प्रभारी इंद्राज सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान रोहित महाजन (25) के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि रोहित ने रविवार को फेसबुक पर पोस्ट डाली है, जिसमें उसने लिखा, ‘‘जाने-अनजाने में मुझसे (रोहित) जो भी कोई भूल-चूक या गलती हुई हो, मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं। मैं जीवन और परिवार से परेशान होकर आज आठ अगस्त, 2021 को खुदकुशी करने जा रहा हूं। मिलते हैं अगले जन्म में।'' इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भाजपा के रायसेन जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू ने थाना प्रभारी इंद्राज सिंह को तत्काल इसकी सूचना दी और इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को भेजे। सूचना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस रोहित के घर पहुंची, लेकिन तब तक वह आत्महत्या कर चुका था। सिंह ने बताया कि जब यह घटना हुई, तब उसके घर में केवल उसकी मां मौजूद थी, जो बाहर वाले कमरे में थी और उसे इस घटना के संबंध में भनक भी नहीं लगी। उन्होंने कहा कि पुलिस के पहुंचने पर उसकी मां को ज्ञात हुआ कि उसके पुत्र ने आत्महत्या कर ली है। सिंह ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है। वहीं, मृतक रोहित महाजन के पिता टीकाराम ने कहा कि उसका पुत्र स्नातक पास था और पहले एक निजी कंपनी में काम करता था। फिर पत्रकारिता करने लगा और इसके बाद कोई काम नहीं मिलने के कारण वह बेरोजगार था। उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान रहता था।
- नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय ने रविवार को बताया कि जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है वे अब अपने प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सएप से प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में लोगों को अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र कोविन पोर्टल पर लॉग-इन कर डाउनलोड करना होता है।मांडविया के कार्यालय ने ट्वीट किया, ''प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर आम आदमी के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा रहा है। अब कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र तीन आसान चरणों में 'माईगोव कोरोना हेल्पडेस्क' से प्राप्त करें। संपर्क नंबर +91 9013151515 को सेव करें। व्हाट्सएप पर 'कोविड सर्टिफिकेट' टाइप कर भेजें। ओटीपी प्रविष्ट करें। अपना प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर हासिल करें।'' रविवार को शाम सात बजे तक जारी अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक देश में लोगों को कोविड-19 के कुल 50 करोड़ 68 लाख 10 हजार 492 टीके लग चुके हैं और इनमें से 55 लाख 91 हजार 657 खुराक एक दिन में दी गई है।
- पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में नौ अगस्त से दुकानें रात आठ बजे तक और रेस्तरां 50 फीसदी क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खुले रह सकते हैं। यह जानकारी रविवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दी। उन्होंने बताया कि पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में मॉल को रात आठ बजे तक खुला रखने की अनुमति दी गई है, लेकिन इसमें उन लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी जिन्होंने कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ले ली है। उल्लेखनीय है कि यहां रेस्तरां मालिक, व्यवसायी और मॉल कामगार संगठन मांग करते रहे हैं कि उनके प्रतिष्ठानों के खुलने का समय बढ़ाया जाए और इसके लिए उन्होंने प्रदर्शन भी किए थे। महाराष्ट्र सरकार ने हाल में 25 जिलों में दुकानों को रात आठ बजे तक खुला रखने की अनुमति दी थी लेकिन इमसें पुणे और दस अन्य जिले में शामिल नहीं थे, जहां तीसरे स्तर की पाबंदियां जारी हैं। कोरोना वायरस समीक्षा बैठक के बाद पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुणे में 3.3 फीसदी संक्रमण दर और पिंपरी चिंचवाड़ में 3.5 फीसदी संक्रमण दर को देखते हुए हम व्यवसाय के लिए कुछ नियमों में ढील दे रहे हैं। बहरहाल दुकानदार और कर्मचारियों को मास्क पहनना और पूर्ण टीकाकरण करवाना अनिवार्य है। रेस्तरां को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ रात दस बजे तक खुला रख सकने की अनुमति दी गई है। पुणे के ग्रामीण क्षेत्रों में तीसरे स्तर की पाबंदियां जारी रहेंगी।'' पुणे जिला के प्रभारी मंत्री ने कहा, ‘‘मॉल कर्मचारियों को पूर्ण टीकाकरण करवाना आवश्यक है। साथ ही कर्मचारियों को हर पखवाड़े जांच करवानी होगी।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो ओलंपिक में भारत के शानदार प्रदर्शन पर रविवार को भारतीय दल को बधाई दी और कहा कि इसमें भाग लेने वाला हर खिलाड़ी एक चैंपियन है। तोक्यो ओलंपिक के समापन पर सिलसिलेवार ट्वीट में प्रधानमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत ने इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में जो भी पदक जीते हैं, उससे निश्चित तौर पर देश गौरवान्वित और प्रफुल्लित हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘तोक्यो ओलंपिक का समापन हो रहा है। इस अवसर पर मैं भारतीय दल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने अपने कौशल, टीमवर्क और समर्पण का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला हर खिलाड़ी एक चैंपियन है। भारत ने जो पदक जीते हैं उससे देश गौरवान्वित और प्रफुल्लित हुआ है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर खेलों को और लोकप्रिय बनाने के लिए काम करते रहने का समय है, ताकि नयी प्रतिभा उभर सके और आने वाले समय में उसे भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ओलंपिक के शानदार और सफल आयोजन के लिए जापान सरकार और वहां के लोगों की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे समय में और इतनी सफलतापूर्वक इसका आयोजन लचीलेपन का मजबूत संदेश देता है। साथ ही यह भी दर्शाता है कि खेल कैसे लोगों को जोड़ता है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की समुद्री सुरक्षा पर एक खुली परिचर्चा की डिजिटल माध्यम से अध्यक्षता करेंगे। इसका विषय ‘समुद्री सुरक्षा बढ़ाना--अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के रखरखाव के लिए एक मामला' होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में कहा कि इस परिचर्चा में यूएनएसी के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों और वहां की सरकारों के शामिल होने की संभावना है। इसमें संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी और प्रमुख क्षेत्रीय संगठनों के भी शामिल होने की संभावना है। पीएमओ ने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली परिचर्चा की अध्यक्षता करने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।'' इस खुली परिचर्चा के केंद्र में समुद्री अपराध और असुरक्षा तथा इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना होगा।पीएमओ ने बताया कि यूएनएससी ने समुद्री सुरक्षा और समुद्री अपराध के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की है और कई प्रस्ताव पारित किए हैं। हालांकि, यह पहली बार होगा कि समुद्री सुरक्षा पर उच्च स्तरीय और खुली चर्चा गहन तरीके से होगी। पीएमओ ने कहा, ‘‘कोई एक देश समुद्री सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की चिंता नहीं कर सकता लिहाजा यूएनएससी में इसे व्यापक विषय के रूप में आगे बढ़ाना महत्वपूर्ण है। समुद्री सुरक्षा में एक व्यापक दृष्टिकोण होना चाहिए, जिससे वैध समुद्री गतिविधियों की रक्षा हो सके और साथ ही समुद्री क्षेत्र के पारंपरिक और गैर-पारंपरिक खतरों से निपटा जा सके।'' ज्ञात हो कि भारत इस साल अगस्त महीने के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता कर रहा है। एक अगस्त से भारत ने यह जिम्मेदारी संभाल भी ली है। यूएनएससी में केवल पांच स्थायी सदस्य अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, रूस और फ्रांस है। वर्तमान में भारत दो साल के लिए सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के तहत सरकारी अस्पतालों में 55.46 मीट्रिक टन के 45 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र शुरू किए गए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को दी। अधिकारियों के मुताबिक, महानगर के विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों में 148.11 मीट्रिक टन (एमटी) क्षमता के करीब 160 पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाए जा रहे हैं। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में जहां 66 संयंत्र लगाए जा रहे हैं, वहीं दस संयंत्र केंद्र सरकार के अस्पतालों में और 84 निजी अस्पतालों में लगाए जा रहे हैं। डीडीएमए अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 55.46 मीट्रिक टन क्षमता के 45 पीएसए संयंत्र शुरू हो चुके हैं। इस तरह के 21.06 एमटी क्षमता के 18 संयंत्र 15 अगस्त तक शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 9.29 एमटी क्षमता के दस पीएसए संयंत्र 31 अगस्त तक शुरू होंगे और 5.67 एमटी क्षमता के तीन संयंत्र 15 अक्टूबर तक तैयार होंगे। महानगर में 221 एमटी क्षमता के चार तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) संग्रहण टैंक लगाए जा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह का 50 एमटी क्षमता का एक और टैंक जीटीबी अस्पताल पहुंच चुका है और उसे दस अगस्त तक लगा दिया जाएगा।
- तिरुवनंतपुरम। तिरुवनंतपुरम के फोर्ट तालुक अस्पताल में एक डॉक्टर और एक सुरक्षा गार्ड पर हमले के कुछ दिनों बाद केरल के सरकारी चिकित्सा अधिकारियों के संघ (केजीएमओए) ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं ना हों। केजीएमओए ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में सुझावों की एक सूची सौंपी है। एसोसिएशन ने कहा कि हमलों को रोकने के लिए अस्पतालों में सुविधाएं नाकाफी हैं, जिसके परिणामस्वरूप लोगों के लिए आवश्यक चिकित्सा सेवा प्रभावित हो रही है। डॉक्टरों ने मांग की है कि हमले के सभी मामलों की सुनवाई अस्पताल सुरक्षा कानून, 2012 के तहत हो और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही, केजीएमओए ने स्वास्थ्य संस्थानों में भारी भीड़ और लंबी कतारों को कम करने के लिए कदम उठाने की भी मांग की। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने फोर्ट तालुक अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और सुरक्षा गार्ड पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी इलाज कराने अस्पताल आए थे। ये लोग बृहस्पतिवार को शराब पीने के बाद हुए बवाल में घायल हो गए थे। पुलिस ने कहा कि उन्होंने अपनी बारी का इंतजार करने से इनकार कर दिया और डॉक्टर से बदसलूकी करने के साथ उनपर हमला कर दिया।-
- मऊ (उप्र) ।उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास शनिवार देर रात एक कार के खाई में पलट जाने से कार सवार चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोरखपुर जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी महेश कुमार अपने परिवार के साथ मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे कि दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सोनबरसा में यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में महेश कुमार की पत्नी ममता (35) पुत्री तानी (13) और पुत्र मयंक (छह) तथा माही (चार) और दिव्यांश (आठ) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महेश कुमार और एक महिला घायल हो गई। मऊ के अपर जिलाधिकारी के. हरि सिंह ने बताया कि कार के खाई में गिरने से यह हादसा हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और घायलों का उपचार चल रहा है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 52.37 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं तथा अभी 8,99,260 और टीके उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है। सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इनमें से बर्बाद हो चुकी खुराकों समेत कुल 50,32,77,942 खुराकों की खपत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास 2.42 करोड़ से अधिक टीके अब भी मौजूद हैं। देश में कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था।
- आगरा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कोविड-19 महामारी के दौरान मानवता की सेवा के लिए देश के डॉक्टरों की सराहना की है। श्री नड्डा रविवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना योद्धाओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शहर के प्रमुख चिकित्सक उपस्थित थे। यह कार्यक्रम कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आयोजित किया गया।श्री नड्डा ने कहा कि अगस्त के अंत तक भाजपा दो लाख गांवों में चार लाख स्वयं सेवक तैयार करेगी जो यदि महामारी की तीसरी लहर आती है तो उस समय अपने-अपने गांव में अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के रूप में सेवा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2017 में एक नई स्वास्थ्य नीति पेश की गई थी जिसने उपचार की सभी पद्धतियों - एलोपैथी, आयुर्वेद और अन्य के बीच आपसी टकराव रूक गया। श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में विकास का लाभ देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों ने देश और उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं।श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 22 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से दस करोड़ 75 लाख परिवारों को लाभ पहुंचा है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीस नए मेडिकल कॉलेज खोले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश चौमुखी विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कोविड-19 जांच और टीकाकरण के मामले में भी अग्रणी राज्यों में से एक है। श्री नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की अपील की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों को हरसंभव सहायता पहुंचाई। श्री योगी ने कहा कि केंद्र सरकार देश में कोविड के टीके नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है।
- नयी दिल्ली। कोविड-19 के कहर से आहत दुनिया में जहां हर तरफ बुरी खबरों का बोलबाला है, वहीं सात समंदर पार से भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है, जहां भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा नताशा पेरी (11) को एसएटी और एसीटी मानकीकृत परीक्षाओं में असाधारण प्रदर्शन के लिए अमेरिका के एक शीर्ष विश्वविद्यालय की ओर से दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में से एक के रूप में आंका गया है। पिछले चार-पांच दिन से सोशल मीडिया पर इस नन्ही सी परी की प्यारी सी तस्वीर छाई हुई है। चेहरे पर मासूम मुस्कुराहट, इस उम्र के सबसे लोकप्रिय हेयरस्टाइल-दो चोटियां और कानों में बुंदे पहने पेरी ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा, “यह मुझे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।” उसने कहा कि डूडल और जे आर आर टोलकिन के उपन्यासों को पढ़ने से उसको मदद मिली। पेरी ने 2021 में यह परीक्षा तब दी थी जब वह पांचवीं कक्षा में थी। वह ‘जॉन्स हॉपकिन्स सीटीवाई के ‘उच्च सम्मान पुरस्कार' में जगह बनाने में सफल रही। एक बयान में सोमवार को बताया गया कि न्यू जर्सी में ‘थेलमा एल सैंडमियर एलिमेंट्री' स्कूल की छात्रा, पेरी को जॉन्स हॉपकिन्स प्रतिभाशाली युवा प्रतिभा केंद्र (सीटीवाई) के तहत एसएटी, एसीटी या इसी तरह के मूल्यांकन में उसके असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। वह 84 देशों के लगभग 19,000 विद्यार्थियों में से एक थी, जो 2020-21 प्रतिभा खोज वर्ष में सीटीवाई में शामिल हुए थे। सीटीवाई दुनियाभर के मेधावी छात्र-छात्राओं की पहचान करने और उनकी वास्तविक शैक्षणिक क्षमताओं की एक स्पष्ट तस्वीर प्रदान करने के लिए ‘अबव ग्रेड-लेवल' परीक्षा आयोजित करता है। स्कूली मूल्यांकन परीक्षा (सैट) और अमेरिकी कॉलेज परीक्षा (एसीटी) दोनों ही मानकीकृत परीक्षाएं हैं, जिनके आधार पर कई कॉलेज यह निर्धारित करते हैं कि किसी छात्र या छात्रा को प्रवेश देना है या नहीं। कुछ मामलों में, कंपनियां और गैर लाभकारी संगठन इन अंकों के आधार पर मेधा आधारित छात्रवृत्ति भी देते हैं। सीटीवाई की कार्यकारी निदेशक वर्जीनिया रोच ने परीक्षा के परिणामों की घोषणा करते कहा, ‘‘हम इन विद्यार्थियों की सफलता को लेकर रोमांचित हैं। इस पूरे साल में ऐसा कुछ नहीं था, जिसे अच्छा कहा जा सके, लेकिन इन छात्र-छात्राओं की प्रतिभा और सीखने की ललक ने इसे शानदार बना दिया। हमें आने वाले दिनों में हाईस्कूल, कॉलेज और उससे आगे की पढ़ाई तथा जीवन में इन बच्चों को विद्वान और नागरिक के रूप में विकसित होने में मदद कर खुशी होगी।
- जालौन (उप्र)। जालौन जिले के कालपी थाना क्षेत्र में यमुना नदी में शनिवार को पेड़ से टकराने के बाद एक नौका पलटने से लापता हुए चार युवकों में से दो युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो युवक अब भी लापता हैं। कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रूप कृष्ण त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि शनिवार दोपहर बाद उरई शहर के छह युवक सोनू श्रीवास्तव, अरमान, तौहीद रहमान, सोनू, देवेश गुप्ता कालपी कस्बे के रहने वाले अपने साथी गौरव सोनी के साथ नौका में सवार होकर कालपी थाना क्षेत्र की यमुना नदी पार कर व्यास मन्दिर जा रहे थे, तभी तेज बहाव की वजह से नौका एक पेड़ से टकराने के बाद गहरी जलधारा में पलट गई थी,ग्रामीणों और नाविकों ने इनमें से सोनू श्रीवास्तव व अरमान को बचा लिया था। उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद तौहीद रहमान, सोनू, देवेश गुप्ता और गौरव सोनी लापता हो गए थे। लापता चार युवकों में से देवेश गुप्ता और गौरव सोनी के शव गोताखोरों की मदद से शनिवार देर रात बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तौहीद रहमान व सोनू की तलाश अब भी जारी है। त्रिपाठी ने बताया कि यमुना नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है, जिससे लापता युवकों की तलाश में काफी दिक्कत आ रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।- file photo
- चेन्नई। तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) के पूर्व अध्यक्ष तिंडीवनम के. राममूर्ति का रविवार को चेन्नई में निधन हो गया। मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। राममूर्ति 86 वर्ष के थे और बीमारी के चलते उनका निधन हो गया।पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राममूर्ति, प्रदेश सचिव, महासचिव सहित पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे थे और कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष भी रहे थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के. एस. अलागिरी ने कहा कि पूर्व विधायक और 1984 से 1990 के बीच राज्यसभा सदस्य रहे राममूर्ति राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता थी रहे थे। राज्य में वर्तमान में उच्च सदन नहीं है।राममूर्ति के निधन पर शोक और दुख व्यक्त करते हुए अलागिरी ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में जनता के मुद्दों के लिए आवाज उठाई और पिछड़े वर्गों के हितों की रक्षा के लिए काम किया। अलागिरी ने कहा, ‘‘राममूर्ति का निधन एक अपूरणीय क्षति है और मैं उनके परिवार और मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'' वहीं, मुख्यमंत्री ने राममूर्ति के आवास जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।के. कामराज, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे नेताओं के साथ मिलकर काम करने वाले राममूर्ति को राष्ट्रीय मुख्यधारा का कांग्रेस नेता बताते हुए स्टालिन ने कहा कि उन्होंने तमिलनाडु के कल्याण और अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और राज्य को प्रसिद्धि दिलाई। अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेताओं ओ. पनीरसेल्वम और के. पलानीस्वामी ने एक बयान में कहा कि जब उनकी पार्टी ने कांग्रेस के साथ वर्षों पहले गठबंधन किया ,था तब राममूर्ति ने मित्रता की भावना से काम किया था और उन्होंने जनकल्याण के लिए टीएनसीसी के पूर्व प्रमुख द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की। राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता के. सेल्वापेरुन्थगई, पट्टाली मक्कल काची के संस्थापक नेता एस रामदॉस, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग प्रमुख के. एम. खादर मोहिदीन, अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम के नेता टीटीवी दिनाकरण ने राममूर्ति के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अगस्त को दोपहर साढ़े बारह बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी करेंगे। नौ करोड़ 75 लाख से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को साढ़े उन्नीस हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की जाएगी।एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि सरकार देश के मेहनतकश किसानों के जीवन को और आसान बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पी एम किसान योजना से किसान के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं जो कि बहुत ही खुशी की बात है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे और लाभार्थी किसानों से संवाद भी करेंगे।
-
मेदिनीनगर। झारखंड के पलामू जिले में शनिवार को पड़वा थाना क्षेत्र में अमानत नदी में नहाने गये दो बच्चे डूब गए, जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे बटसारा गांव के थे और शनिवार दोपहर को घर से नदी में नहाने गये थे। पुलिस के अनुसार, इनमें एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। दोनों की उम्र लगभग तेरह-चौदह वर्ष थी।
-
जयपुर। राजस्थान के कुचामन शहर के पास शनिवार को एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह हादसा मेगा हाइवे पर एक ट्रक और कार की भिड़ंत से हुआ। हादसे में तीन महिलाओं व दो पुरुषों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया,'' नागौर के कुचामन शहर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।'' नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
-
सोनीपत। तोक्यो ओलंपिक में कजाखस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराकर कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जीत की बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने बजरंग के पिता से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि यह गौरवमयी उपलब्धि है, जिसके लिए पूरे प्रदेश को उन पर गर्व है। वहीं, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भी फोन पर बजरंग के पिता से बात करते हुए बधाई दी और कहा कि उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर स्वर्णिम अक्षरों में अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपना नाम अंकित किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बजरंग पूनिया के घर जाकर उनके पिता बलवान सिंह से मुख्यमंत्री और ओमप्रकाश धनखड़ की फोन पर बातचीत करवाई। इस बीच, बजरंग की जीत के साथ ही उनके सोनीपत स्थित आवास पर उत्सव सा माहौल छा गया। बजरंग के पिता को लोगों ने कंधे पर उठा लिया। खेल प्रेमियों ने परिजनों के साथ मिलकर खुशियां मनाईं और आतिशबाजी की गई। नाचते-गाते हुए परिजनों व साथियों ने एक-दूसरे के साथ इस खुशी को साझा किया।
-
बांदा (उप्र), सात अगस्त (भाषा) बांदा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में घर से लापता एक महिला का अधजला शव पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) भास्कर मिश्रा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को पुलिस लाइन के नजदीक चांदमारी मैदान के गड्ढे से 35 वर्षीय महिला का अधजला शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान शहर के जरैली कोठी मुहल्ले की रहने वाली सफीउन निशा पत्नी शाकिर के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि महिला बृहस्पतिवार की शाम घर से शौच के लिए निकली थी, तभी से लापता थी, लेकिन पुलिस में उसकी गुमशुदगी नहीं दर्ज करवाई गई थी। एसएचओ ने कहा, प्रथमदृष्टया महिला की हत्या कर शिनाख्त मिटाने के लिए शव जलाया जाना प्रतीत हो रहा है। मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अध्ययन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-- -
बरेली (उप्र) । बरेली जिले के देवरनिया थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई| पुलिस के अनुसार यह हादसा देवरनिया थाना क्षेत्र के बरेली नैनीताल मार्ग पर हुआ । पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब एक युवक अपनी मां और बहन के साथ मोटरसाइकिल से दवा लेने जिले के क़स्बा भोजीपुरा जा रहे थे | पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार अपराह्न कोतवाली देवरनिया क्षेत्र के अन्तर्गत बरेली- नैनीताल मार्ग पर एक टैक्टर ट्राली सेमीखेडा जा रही थी। इसके पीछे आ रही मोटरसाइकिल टैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक व दोनों महिलाएं गम्भीर रुप से घायल हो गये। दुर्घटना के बाद टैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची देवरनिया पुलिस ने तीनों घायलों को एसआरएमएस मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया, जहां तीनों ने दम तोड़ दिया। मृतकों मे चन्द्रमुखी (50), उनका पुत्र प्रताप (18), पुत्री संगीता (15) शामिल हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया है ।
-
मुंबई। सुरक्षा एजेंसियों के बीच तब हडकंप मच गया जब एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके पुलिस को बताया कि मुंबई के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले में बम रखे गए हैं। हालांकि बाद में यह सूचना गलत निकली और इस संबंध में पड़ोसी ठाणे जिले से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए लोगों में से एक ट्रक चालक है। पुलिस ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात को फोन आया जिसके बाद इन चार स्थानों पर तलाशी ली गयी लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को शुक्रवार रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले शख्स ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले में बम रखे गए हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘‘‘फोन आने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल के साथ ही बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और स्थानीय पुलिसकर्मी इन स्थानों पर पहुंचे और तलाश अभियान चलाया।'' उन्होंने बताया कि सीएसएमटी स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म, मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय, पार्किंग क्षेत्र और आसपास के अन्य इलाकों में बीडीडीएस और श्वान दस्तों की मदद से तलाशी ली गयी। आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस), त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी), मरीन ड्राइव और आजाद मैदान समेत कुछ स्थानीय पुलिस थानों के दल भी अभियान में शामिल रहे, लेकिन कई घंटों की तलाशी के बाद सीएसएमटी और तीन अन्य स्थानों पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर ट्रैक किया और ठाणे जिले में मुंब्रा के समीप शिल फाटा इलाके से उसे पकड़ लिया। उन्होंने बताया, ‘‘फोन करने वाला शख्स महाराष्ट्र के मराठावाड़ा क्षेत्र से ट्रक चालक है। हमें पता चला कि उसे शराब पीने की लत है। उसके साथ एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है तथा मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।file photo


























.jpg)
