- Home
- देश
-
नयी दिल्ली ।नीति आयोग की जून महीने के लिये जारी पिछड़े जिलों की रैंकिंग में मणिपुर का चंदेल जिला शीर्ष स्थान पर है। नीति आयोग ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘ झारखंड का साहेबगंज और पंजाब का फिरोजपुर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है।'' सूची में धुबरी (असम) और किपहिरी (नगालैंड) क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर है।
डेल्टा रैंकिंग में 112 पिछड़े जिलों में विकास से जुड़े छह क्षेत्रों में हुई प्रगति को ध्यान में रखा जाता है। ये क्षेत्र हैं...स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास तथा बुनियादी ढांचा विकास। पिछड़ा जिला कार्यक्रम जनवरी 2018 में शुरू हुआ। इसका मकसद उन जिलों में बदलाव लाना है, जो विकास के मामले में पीछे रह गये हैं। पिछड़े जिलों की रैंकिंग हर महीने की जाती है। - नयी दिल्ली। रक्षा सचिव अजय कुमार ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिये मंगलवार को एक वेबसाइट की शुरूआत की ताकि पूरी दुनिया में रहने वाले भारतीय इस साल राष्ट्रीय पर्व में हिस्सा ले सकें। रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी । रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि इस प्लेटफॉर्म पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का लाइव प्रसारण होगा। 15 अगस्त 2021 को होने वाले इस समारोह को लोग वीआर (वर्चुअल रियलिटी) गजट के साथ और इसके बिना भी देख सकते हैं । इसमें कहा गया है कि आसानी से लोगों की पहुंच इस प्लेटफॉर्म पर हो सकेगी और स्वतंत्रता दिवस समारोह (आईडीसी) से संबंधित सभी गतिविधि एवं सूचना को यहां उपलब्ध कराया जायेगा । बयान में कहा गया है कि इस प्लेटफॉर्म पर विशेष आईडीसी रेडियो और एक गैलरी के अलावा वीरता के कृत्यों एवं 1971 में हुये भारत पाकिस्तान के बीच लड़ाई में जीत की 50 वीं वर्षगांठ पर ई-बुक, स्वतंत्रता संग्राम पर ब्लॉग्स आदि उपलब्ध होंगे । इसमें कहा गया है कि आईडीसी 2021 से संबंधित मोबाइल ऐप की शुरूआत आने वाले दिनों में होगी।
- नोएडा। जनपद के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के पास मंगलवार दोपहर को अवैध रेहड़ी-पटरी वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे नोएडा प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते पर कुछ लोगों ने पथराव किया और इस दौरान शिकायत पर पहुंची पीसीआर पर तैनात हेड कांस्टेबल को एक व्यक्ति ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सहायक पुलिस आयुक्त (जोन प्रथम) अंकिता शर्मा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के प्रवर्तन दल की टीम मंगलवार दोपहर एमिटी विश्वविद्यालय के पास अवैध रूप से ठेली-पटरी लगाने वालों को हटाने के लिए गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान ठेली- पटरी लगाने वाले लोगों ने प्रवर्तन दल की टीम के ऊपर हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर पीसीआर कर्मी वहां पहुंचे तो ठेली पटरी लगाने वाले लोगों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला बोल दिया, तथा एक व्यक्ति ने हेड कांस्टेबल अनवर अब्बास जैदी के ऊपर जान से मारने की नियत से चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में जैदी को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सहायक आयुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।
- केंद्रपाड़ा (ओडिशा)।केंद्रपाड़ा की तटरेखा को दशकों से छिन्न-भिन्न करते, एक के बाद एक गांव को निगलते भयावह समुद्र ने हाल में सदियों पुराने पंचूवराही मंदिर को धराशयी कर दिया। इस घटना से स्थानीय लोगों की उम्मीदों को झटका लगा है जो प्राकृतिक संकट से राहत पाने को लेकर यहां प्रार्थना करते थे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने 2018 में समुद्र तट से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित बागपतिया में पुनर्वास कॉलोनी में करीब 571 संवेदनशील परिवारों को पुनर्स्थापित किया था। उन्होंने बताया कि समुद्र के कटाव से विस्थापित हुए लोगों के लिए यह राज्य में इस तरह की पहली पुनर्वास और पुनर्स्थापना पहल थी। समुद्र की जद में आए ज्यादातर हिस्से के बावजूद, गृहनगर से दूर होने के बाद भी इसके कुछ निवासी समय-समय पर सातभाया गांव आकर पंचुवरही मंदिर में दर्शन करते थे जिसके अंदर की भगवान की मूर्ति भी पुनर्वास कॉलोनी में पुनर्स्थापित कर दी गई थी। इसके पूर्व निवासियों में से एक, बसंत साहनी ने कहा कि स्थानीय लोग सातभाया गांव में मंदिर को "मानवीय उपस्थिति के अंतिम प्रत्यक्ष संकेत" के रूप में देखते थे। उन्होंने दुख जताया, “इस मंदिर के नष्ट हो जाने के बाद, हमारी आखिरी उम्मीद भी चली गई कि समुद्र अपना प्रकोप खत्म कर देगा।” जिले में राजनगर तहसील के एक अधिकारी ने बताया कि सातभाया और कन्हुपूर गांवों के लोग अन्य स्थानों की तुलना में सुरक्षित स्थान पर जाना चाहते थे जहां के कुछ लोग नये इलाके में नहीं जाना चाहते थे। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श के बाद, बागपतिया में पुनर्वास कॉलोनी बसाई गई।मंदिर के न्यासी एवं राजकणिका के पूर्ववर्ती शाही परिवार के वंशज शिवेंद्र नारायण भंजादेव ने कहा कि मंदिर के धंसने के साथ ही सातभाया ने अपनी पहचान खो दी है। भंजादेव ने कहा, “समुद्र और मंदिर के बीच की दूरी तीन दशक पहले करीब तीन किलोमीटर थी। अब समुद्र ने सदियों पुराने मंदिर को पूरी तरह निगल लिया है। सभी व्यावहारिक मकसदों के लिए, सातभाया ने अब अपनी भोगौलिक पहचान खो दी है।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शरद यादव से मंगलवार को मुलाकात की और दोनों नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर करीब एक घंटे तक बातचीत की। राजद नेता ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि समाजवादी नेताओं शरद यादव, मुलायम सिंह यादव और उनकी खुद की अनुपस्थिति के कारण संसद में जनता से जुड़े मुद्दों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता चिराग पासवान का भी समर्थन किया और कहा कि विवादों के बावजूद युवा सांसद एक नेता के तौर पर उभर कर सामने आए हैं। पासवान हाल में पार्टी में उस वक्त कमजोर पड़ गए जब उनके चाचा पशुपति कुमार पारस की अगुवाई में पांच सांसद उनसे अलग हो गए। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी और लोजपा नेता के बीच गठबंधन की वकालत की। राजद प्रमुख के साथ पार्टी के सांसद प्रेम चंद गुप्ता और मीसा भारती मौजूद थीं।
- भोपाल। मध्यप्रदेश में बाढ़ प्रभावित शिवपुरी जिले में मंगलवार को लगभग 24 घंटे तक पेड़ पर फंसे तीन लोगों के अलावा पांच अन्य लोगों को भारी बारिश के बीच बचाव दल द्वारा बचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश से 1,171 गांव प्रभावित हुए हैं। प्रदेश के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने बताया कि शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर और दतिया जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थिति की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने प्रदेश को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने बताया कि शिवपुरी जिले के बाढ़ प्रभावित पिपौड़ा गांव से मंगलवार सुबह पांच लोगों को बचाया गया। इसके अलावा शिवपुरी के बीची गांव में एक पेड़ पर लगभग 24 घंटे तक फंसे तीन लोगों को भी बचाया गया। मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में पत्रकारों से कहा, ‘‘ राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के एक दल में मंगलवार को नाव की मदद से इन लोगों को बचाया।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘ ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में विशेष रूप से शिवपुरी और श्योपुर जिलों में अत्यधिक बारिश के कारण कुल 1,171 गांव प्रभावित हुए है। जहां 800 मिलीमीटर तक बारिश होने के कारण बाढ़ आ गई है।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और एसडीआरएफ के बचाव दलों द्वारा अब तक 1600 लोगों को बचाया गया है जबकि 200 गांव अब भी बाढ़ की चपेट में हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को बचाने के लिए नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं बाढ़ प्रभावित जिलों के कलेक्टरों और अन्य अधिकारियों से संपर्क में हूं और लोगों को सुरक्षा के लिए ऊंचे स्थानों पर भेजा गया जहां राहत शिविर लगाए गए हैं।'' अधिकारी ने बताया कि शिवपुरी जिले के बाढ़ प्रभावित कुछ गांवों से लोगों को निकालने के लिए सोमवार को रक्षा विमानों को सेवा में लगाया गया था। हालांकि मंगलवार को जिले में भारी बारिश और खराब मौसम के कारण विमान से बचाव अभियान का काम बाधित रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बारिश प्रभावित शिवपुरी, श्योपुर, भिंड और दतिया जिलों के प्रशासन के लगातार संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दलों से जारी बचाव अभियान के बारे में जानकारी ले रहे हैं। शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, स्थानीय विधायक और प्रदेश की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी बचाव अभियान की निगरानी के लिए जिले में डेरा डाले हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बचाव अभियान की निगरानी तथा ग्वालियर व चंबल संभाग में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए भोपाल में मंत्रालय में आपात बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बताया कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बिगड़ने पर मुख्यमंत्री चौहान ने इसकी विस्तृत जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन पर दी। प्रधानमंत्री ने चौहान को बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए राज्य को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। सूत्रों ने बताया कि चौहान ने मोदी को चलाए जा रहे बचाव अभियान के बारे में भी बताया और स्थिति से निपटने के लिए सेना से मदद मांगने पर चर्चा की। इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के बड़े हिस्से विशेषकर शिवपुरी और उसके पड़ोसी जिले श्योपुर में भारी बारिश हुई। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। शिवपुरी जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि बाढ़ से प्रभावित तीन गांवों से लोगों को निकालने के लिए चार हेलीकॉप्टर शिवपुरी पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि श्योपुर जिले में भारी बारिश के बाद विजयपुर बस स्टैंड के पास स्थित बाढ़ ग्रस्त इलाके में एक इमारत में फंसे 60 लोगों को बचा लिया गया। ये लोग रविवार रात को एक शादी में शामिल होने विजयपुर गए थे लेकिन परिसर में बाढ़ का पानी घुसने से वहीं फंस गए।
- नयी दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस रोधी टीकों की दोनों खुराक मिलाने के बारे में अब तक कोई सिफारिश नहीं की गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 रोधी टीके हाल में विकसित किए गए हैं। विभिन्न टीकों को मिलाने और मिश्रित टीकों को लेकर वैज्ञानिक प्रमाण तथा अध्ययन शुरुआती अवस्था में हैं। इस बारे में पूछे गए एक प्रश्न पर उन्होंने बताया कि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह तथा कोविड-19 के लिए टीकाकरण पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने अब तक कोविड रोधी टीकों की पहली और दूसरी खुराक मिला दिए जाने के बारे में कोई सिफारिश नहीं की है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने बताया कि इस संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से अब तक कोई विशेष सिफारिश नहीं की गई है। उनसे पूछा गया था कि क्या कोविड रोधी टीके की पहली और दूसरी खुराक मिला कर जरूरतमंद लोगों को लगाई जा सकती है, क्या इस बारे में कोई अध्ययन किया गया है, क्या इसके कोई वैज्ञानिक प्रमाण हैं और क्या लोगों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा ।
- लंदन। कोविड-19 से उबरने के बाद, पहले दो हफ्तों में दिल का दौरा पडऩे और स्ट्रोक का शिकार होने का खतरा तीन गुना तक बढ़ जाता है। यह दावा लांसेट जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में किया गया है। प्रकाशित अनुसंधान पत्र में यह दावा स्वीडन में एक फरवरी से 14 सितंबर 2020 के बीच 86,742 कोविड-19 मरीजों और 3 लाख 48 हजार 481 सामान्य लोगों में एक्यूट मायोकार्डिनल इन्फाक्र्शन या दिल का दौरा पडऩे के खतरे का तुलनात्मक अध्ययन के आधार पर किया गया है।अनुसंधान पत्र के सह लेखक और स्वीडन स्थित उमिया विश्वविद्यालय में कार्यरत ओस्वाल्डो फोनसिका रोडरिग्वेज ने कहा, ''हमने पाया कि कोविड-19 से उबरने के बाद, पहले दो हफ्ते में एक्यूट मायोकार्डिनल इन्फाक्र्शन और स्ट्रोक का खतरा तीन गुना तक बढ़ जाता है।'' उन्होंने बताया कि अनुसंधानकर्ताओं द्वारा रुग्णात, उम्र, लिंग और सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों पर गौर करने के पर भी मायोकार्डिनल इन्फाक्र्शन और स्ट्रोक का खतरा बराबर ही रहा। अनुसंधान पत्र की अन्य सह लेखिका व उमिया विश्वविद्यालय में कार्यरत इयोनिस कैटसोउलारिस ने कहा, '' अनुसंधान इंगित करता है कि कोविड-19 मरीजों के इलाज में हृदय संबंधी जटिलता एक अहम पहलू है।'' उन्होंने कहा, ''हमारे अध्ययन के नतीजे कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण के महत्व को इंगित करते हैं, खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों को जिनको हृदयघात का खतरा अधिक होता है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीके की 2.75 करोड़ खुराक उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से अब तक 49.85 करोड़ से अधिक खुराक की आपूर्ति की गयी है तथा 20,94,890 खुराक भेजने की प्रक्रिया चल रही है। अब तक 47,52,49,554 खुराक इस्तेमाल की गयी हैं और इनमें बर्बाद टीकों की संख्या भी शामिल हैं। देश में प्रत्येक वयस्क को मुफ्त टीके उपलब्ध कराने के लिए 21 जून से कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण शुरू हुआ।
- बदायूं (उप्र) । बदायूं के थाना सहसवान क्षेत्र में दिल्ली से बदायूं आ रही रोडवेज बस मंगलवार सुबह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कुछ बस यात्रियों को मामूली चोट आयी हैं । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस चालक के शव को अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसा मंगलवार सुबह करीब पांच बजे बदायूँ के सहसवान में बदायूँ राजमार्ग पर स्थित डीपी महाविद्यालय के पास हुआ। रोडवेज बस दिल्ली से बदायूँ जा रही थी जैसे ही बस बदायूँ मेरठ राजमार्ग पर स्थित डीपी महाविद्यालय के पास पहुँची रोडवेज बस डिवाइडर में घुस कर पलट गई। हादसे में बस चालक पंकज पाठक (40) की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने बस चालक के शव को अपने कब्जे में ले लिया, और घटना की सूचना बस चालक के परिजन को दी । बस में बैठी दो दर्जन से अधिक सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आयी हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य को भेज दिया गया हैं ।
- मुंबई। देश में कोविड के मामलों के कम होने के बाद कई राज्यों में थियेटर खुलने की वजह से अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम' समेत कई अन्य फिल्में सिनेमा घरों में रिलीज की जाएंगी। वहीं फिल्मजगत से जुड़े लोग आशावान होने के साथ-साथ चिंतित भी हैं। उनका कहना है कि वह इस बात को जानते हैं कि कोविड के दौर में आर्थिक सुधार की राह अनिश्चित है। कोरोना वायरस के मामले कम होने के साथ ही, दिल्ली ने 50 फीसदी क्षमता के साथ थियेटरों को खोलने की इजाजत दे दी है। वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, गुजरात और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों ने भी सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति प्रदान की है। धर्मा प्रोड्क्शन के सीईओ अपूर्वा मेहता ने कहा, “ हम थियेटरों के पूर्ण क्षमता के साथ खुलने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। हम मौजूदा की अनिश्चितता से वाकिफ हैं। यह कवाहत की सेहत ही सबकुछ है अब और अहम हो गई है।” मेहता ने कहा, “ दुनियाभर में चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान ही उम्मीद की किरण है। जब ज्यादातर आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो जाएगा तब घर से निकलने पर सुरक्षा की भावना लौटेगी।” फिल्मों के वितरकों और निर्माताओं ने इस महीने कई फिल्मों को रिलीज़ करने की घोषणा की है। अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार कहा कि उनकी फिल्म ‘बेल बॉटम' 19 अगस्त को 3डी और 2डी में सिनेमा घरों में रिलीज़ की जाएगी। यह कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच थियेटर में रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है। रणजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी हैं। यह फिल्म इस साल अप्रैल में रिलीज़ की जानी थी लेकिन उस समय महामारी के प्रकोप को देखते हुए इसकी रिलीज़ को 27 जुलाई तक टाल दिया गया था। रिलांयस एंटरटेंमेंट समूह के सीईओ शिबाशीष सरकार ने कहा कि दीर्घकालिक योजना काम नहीं करेगी। वह दो बड़ी फिल्मों ‘सूर्यवंशी' और ‘83' के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं। सरकार ने कहा कि महामारी की अप्रत्याशित प्रकृति है इसलिए इन फिल्मों के रिलीज़ होने को लेकर चिंतित होना व्यर्थ है। भारत में अप्रैल-मई में कोविड की दूसरी लहर ने कहर ढाया था। उन्होंने कहा, “ आप उन चीज़ों के लिए चिंतित हो सकते हैं जो आपके नियंत्रण में हैं। किसी को कोई स्पष्टता नहीं है और हमें स्वीकार करना चाहिए कि स्थिति व्यापक है और लोगों को स्थिति के अनुरूप ढलने वाला और चौकस होना चाहिए।” पेन स्टूडियोज़ ‘ बेल बॉटम' के साथ-साथ आलिया भट्ट अभिनीत ‘गंगूबाई काठियावाड़ी', “ आरआरआर' और ‘अटैक' फिल्मों के वितरक है। पेन स्टूडियोज़ के जयंतीलाल गड़ा ने कहा कि ये सभी फिल्में थियेटर में रिलीज़ की जाएंगी। उन्होंने कहा, “ हम भविष्य को लेकर आशावान है। केंद्र और राज्य सरकार वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही हैं। वे (थियेटरों को) फिर से खोलने की इजाजत तब देंगे जब स्थिति सामान्य और सुरक्षित होगी।” उन्होंने कहा, “ जो हो रहा है हम उसे समझने की कोशिश कर रहे हैं और उसके मुताबिक ही घोषणा करेंगे। मुझे उम्मीद है कि जब सामान्य स्थिति लौटेगी तो कारोबार अधिक होगा।” साल भर से अधिक वक्त से सिनेमा घरों से होने वाला कारोबार प्रभावित है, क्योंकि पिछले साल मार्च में महामारी की वजह से थियेटरों और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों को बंद करना पड़ा है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमआईए) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राज्य में थियेटरों को खोलने का आग्रह किया है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के मुताबिक 10वीं कक्षा के 16,000 से ज्यादा छात्रों को अपने परिणाम का इंतजार करना होगा क्योंकि उनके अंकों को जोड़ने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। सीबीएसई ने मंगलवार को कक्षा 10वीं के लिए परिणाम की घोषणा कर दी। हालांकि 16,639 छात्र-छात्राओं के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। सीबीएसई ने उनके परिणाम के लिए कोई समय-सीमा नहीं बतायी है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘या तो इन छात्रों के कुछ विषयों के अंकों के संबंध में आंकड़े उपलब्ध नहीं थे या स्कूलों द्वारा गणना में कुछ त्रुटियां थीं जिससे परिणाम तैयार करने के लिए पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पाया।'' उन्होंने कहा, ‘‘स्कूलों को छात्रों के अंक फिर से भेजने के लिए कहा गया है और उनका परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा।'' कोविड-19 की दूसरी खतरनाक लहर के कारण बोर्ड की परीक्षाएं इस साल रद्द कर दी गईं थी। परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए गए हैं। कक्षा 10वीं के 16,000 से ज्यादा छात्रों को जहां अपने परिणाम का इंतजार है वहीं सीबीएसई ने पिछले सप्ताह 12वीं के करीब 65,000 छात्रों के परिणाम भी रोक दिए थे।
- औरंगाबाद ।महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में छह साल के बच्चे को मंगलवार को उसकी मां ने थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वह घर छोड़कर चला गया। लेकिन एक ट्रेन में वह रेलवे पुलिस बल के एक अधिकारी को मिल गया, जिन्होंने उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया। उपनिरीक्षक विजय वाघ ने बताया कि बच्चा मुकुंदवाडी रेलवे स्टेशन के पास स्थित अपने घर से दिन में भाग गया था। दरअसल, उसने नमकीन खरीदने के लिए अपनी मां से पैसे मांगे थे, लेकिन उसकी मां ने उसे कथित रूप से थप्पड़ मार दिया था। उन्होंने बताया, “ मैं नियमित गश्त पर था, मैंने ट्रेन में अकेले यात्रा कर रहे बच्चे को देखा, तब ट्रेन लासूर स्टेशन पहुंच रही थी। मैंने उसके परिवार के बारे में पूछा तो वह रोने लगा। लेकिन बातचीत करने के बाद, बच्चे ने मुझे बताया कि उसकी मां ने उसे नमकीन के लिए पैसे देने से मना कर दिया और उसे थप्पड़ मार दिया।” उन्होंने बताया कि लड़का सुबह करीब पौने 10 बजे मुकुंदवाड़ी स्टेशन से मराठवाड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ और कुछ ही घंटों में लासूर में मिला। उन्होंने बताया कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।- FILE PHOTO
- नयी दिल्ली।विमानन कंपनी इंडिगो ने अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन एसोसिएशन (आईएटीए) यात्रा पास के लिए एक पायलट परियोजना शुरू करने को लेकर आईएटीए के साथ साझेदारी की है। इस पास की मदद से यात्री डिजिटल पासपोर्ट बना कर गंतव्य के एसओपी मानदंडों के अनुरुप यात्रा पूर्व कोविड जांच या टीकाकरण आदि की पुष्टि कर सकेंगे। ‘आईएटीए यात्रा पास' एक मोबाइल एप होगा जिससे यात्री आसानी से और सुरक्षित तरीके से कोविड-19 जांच या टीका संबंधी सरकारी अनिवार्यता को पूरा कर सकेंगे। देश में यह पायलट परियोजना 20 अगस्त से शुरू होगी।विमानन कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि इसकी मदद से यात्री अपनी जांच रिपोर्ट, टीकाकरण प्रमाणपत्र आदि प्रशासन और विमानन कंपनियों के साथ साझा कर सकेंगे। कंपनी ने कहा कि आईएटीए यात्रा पास सिर्फ मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं और जांच केन्द्रों को जांच रिपोर्ट तथा टीकाकरण प्रमाणपत्र सुरक्षित तरीके से यात्रियों को भेजने में मददगार होगा। इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रंजोय दत्ता ने कहा, ‘‘वर्तमान में दुनिया के ज्यादातर देशों ने यात्रियों के लिए प्रोटोकॉल लागू किया हुआ है और आईएटीए यात्रा पास लोगों को संबंधित देशों में यात्रा से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी सरल और डिजिटल तरीके से उपलब्ध कराएगा।
- -रिप्रोडक्टिव नंबर कोई रोग कितना संक्रामक है, इसकी संख्या दर्शाता हैनई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के प्रसार को दर्शाने वाला रिप्रोडक्टिव नंबर हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और केरल समेत आठ राज्यों में एक से ज्यादा है। रिप्रोडक्टिव नंबर या आर वैल्यू कोई रोग कितना संक्रामक है यानि एक मामले से कितने और मामले फैल सकते हैं, इसकी संख्या दर्शाता है।इसमें एक या एक से नीचे की संख्या दिखाती है कि वायरस का प्रसार धीमा है जबकि एक से ऊपर की कोई भी संख्या तेज प्रसार को दिखाती है। अधिकारी ने कहा कि वैश्विक महामारी खत्म होने से अभी बहुत दूर है और जहां तक भारत की बात है दूसरी लहर अब भी खत्म नहीं हुई है। दुनिया भर से कोविड-19 के दैनिक नये मामले अब भी बहुत ज्यादा हैं जहां संक्रमण के हर दिन 47 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। सरकार ने कहा कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 44 जिलों में दो अगस्त को समाप्त हो रहे हफ्ते में कोरोना वायरस की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है। इसने कहा कि केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश समेत छह राज्यों के 18 जिलों में पिछले चार हफ्तों में कोविड के नये दैनिक मामले बढ़ते दिख रहे हैं। इसने बताया कि पिछले हफ्ते, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में से 49.85 प्रतिशत मामले केरल से सामने आए। सरकार ने यह भी कहा कि जुलाई में लगाए गए कोविड-19 के कुल टीकों की संख्या मई में दिए गए टीकों से दोगुने से ज्यादा है।
- उत्तरकाशी । उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेथी के पास सड़क का एक हिस्सा टूटकर भागीरथी नदी में समा गया जिससे यातायात अवरूद्ध हो गया । उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि पहाडी दरकने से सड़क का 30 मीटर हिस्सा टूटकर भागीरथी नदी में गिर गया जिससे राजमार्ग पर नेशनल हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा 28.3 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन 310 मीटर लंबी सुरंग भी खतरे की जद में आ गई है। जिले में गत 15 दिनों से निरंतर हो रही बारिश के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगुण से लेकर हर्षिल तक जगह-जगह भूस्खलन क्षेत्र सक्रिय हो गए हैं। सड़क टूटने तथा यातायात बाधित होने की जानकारी मिलने के बाद भटवाड़ी के उपजिलाधिकारी देवेंद्र नेगी और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा वाहनों को मनेरा बाईपास के जरिए दूसरे मार्ग पर भेज दिया।
- अगरतला। त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मंगलवार को गश्त पर निकले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कर्मियों पर उग्रवादी संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया जिसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।सीमा सुरक्षा बल ने बताया कि उग्रवादियों ने राज्य के धलाई जिले में सुबह करीब साढ़े छह बजे घात लगाकर हमला किया और शहीद हुए कर्मियों में बीएसएफ का एक उपनिरीक्षक भी शामिल है। जिले के पानीसागर सेक्टर में चावमनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आर सी नाथ सीमा चौकी के पास सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया गया, जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया।बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया, भीषण मुठभेड़ के दौरान उपनिरीक्षक भूरू सिंह और कांस्टेबल राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया, घटनास्थल पर उपलब्ध खून के नमूनों के अनुसार उग्रवादियों को कथित तौर पर कुछ चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि हमारे दोनों जवानों ने शहीद होने से पहले पूरी बहादुरी से मुकाबला किया। प्रवक्ता ने बताया कि उग्रवादियों को पकडऩे के लिए इलाके में व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया है। अधिकारी ने बताया कि उग्रवादी शहीद जवानों के हथियार भी अपने साथ ले गए।
- नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सोमवार से वेबसाइट पर प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत की। वेबसाइट पर रात आठ बजे से यह प्रक्रिया शुरू हो गई। विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए 70 हजार से ज्यादा सीटें रिक्त हैं। कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण पिछले साल की तरह इस बार भी यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, “एक साथ बहुत से छात्र पंजीकरण करेंगे। ज्यादा मात्रा में पंजीकरण के चलते आपको आवेदन भरने में देरी का सामना करना पड़ सकता है।” वेबसाइट पर प्राप्तांकों और प्रवेश परीक्षा पर आधारित पंजीकरण दोनों के लिए एकीकृत आवेदन सुविधा उपलब्ध है।
- नयी दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में शनिवार को एक कार के तीन स्कूटरों को टक्कर मारकर फरार होने के मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस दुर्घटना में 60 वर्षीय व्यक्ति और उनकी पत्नी की मौत हो गई थी तथा तीन अन्य घायल हुए थे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शनिवार रात करीब नौ बजे कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के पास प्रेरणा चौक पर हुई और आरोपी कार चालक को सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा और घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान कन्हैया नगर निवासी सुरेंद्र सिंह और सुखबीर कौर (56) के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि इस मामले में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केशवपुरम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित (26) के रूप में हुई है और वाहन को बरामद कर लिया गया है।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा के परिणामों की मंगलवार को घोषणा कर दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित कर दिए गए । कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर के कारण बोर्ड की परीक्षाएं इस साल रद्द कर दी गईं थी। परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए जाएंगे।नीति के अनुसार, प्रत्येक विषय के लिए 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर, जबकि 80 अंकों की गणना पूरे वर्ष विभिन्न परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर की गई। बोर्ड परीक्षा में नोएडा की छात्रा देश में टॉपर बनी है। सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल की कीर्ति गुप्ता ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सौ फीसदी नंबरों से महज .6 पर्सेंट दूर कीर्ति को जमकर बधाइयां मिल रही हैं।ढाई लाख से ज्यादा छात्रों को 90 फीसदी से ज्यादा अंकइस बार सीबीएसई 10वीं में देशभर से कुल 2,58,786 स्टूडेंट्स को 90 फीसदी से ज्यादा अंक मिले हैं। इनमें से 2,00,962 स्टूडेंट्स को 90 से 95 फीसदी के बीच माक्र्स मिले हैं। शेष 57,824 छात्र-छात्राओं ने 95 फीसदी से ज्यादा स्कोर किया है।एक बार फिर छात्राएं आगेइस बार भी सीबीएसई 10वीं में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत छात्रों के ज्यादा है। सीबीएसई क्लास 10 रिजल्ट 2021 में कुल 98.89त्न छात्र पास हुए हैं। जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 99.24त्न है। वहीं ट्रांसजेंडर्स का पास प्रतिशत 100 फीसदी है।
- पुणे। दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझते हुए एक साल की बच्ची की पुणे के एक अस्पताल में मौत हो गयी। बच्ची की स्थिति के बारे में जानकर कई लोगों द्वारा दी गयी वित्तीय मदद के बाद उसे 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन भी लगाया गया था। बच्ची वेदिका शिंदे की मौत से कुछ घंटे पहले ही उसके परिवारवालों ने सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर स्वास्थ्य में सुधार के बारे में बताया था। रीढ़ की मांसपेशी से संबंधित गंभीर बीमारी ‘एसएमए टाइप-एक' से पीड़ित वेदिका की पिंपरी चिंचवाड़ इलाके के भोसरी में एक निजी अस्पताल में रविवार को शाम में छह बजे मौत हो गयी। घर पर सांस लेने में दिक्कतों के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुर्लभ बीमारी और उपचार में आने वाले महंगे खर्च के चलते दान में मिले 14 करोड़ रुपये की मदद के बाद जून में दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में बच्ची को इंजेक्शन दिया गया था। वेदिका के परिजन के मुताबिक मौत से कुछ समय पहले तक उसकी स्थिति में सुधार हो रहा था। बच्ची का पूर्व में इलाज कर चुके दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि दूध पीने में दिक्कतें आने के कारण बच्ची की मौत हुई।
- अहमदाबाद। गुजरात के साबरकांठा जिले में कुछ लोगों के समूह ने 30 साल की एक विधवा महिला पर एक शादीशुदा पुरूष के साथ कथित प्रेम संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए उसका सिर मुंड़वा दिया और उसके कपड़े फाड़ दिये तथा परिणाम भुगतने की धमकी दी । पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।गम्बोई पुलिस थाने के उप निरीक्षक पी. पी. जानी ने बताया कि यहां से लगभग 116 किलोमीटर दूर हिम्मतनगर कस्बे के निकट संचारी गांव में 30 जुलाई को यह घटना हुई । उन्होंने बताया कि मामले में 6 आरोपियों- चार पुरूष एवं दो महिलाओं को एक अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। जानी ने बताया कि पीडि़त महिला की शिकायत पर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी । महिला की ओर से 30 जुलाई को मिली शिकायत के अनुसार, पीडि़ता अपने दो बेटों के साथ हिम्मतनगर स्थित एक बैंक में आधार कार्ड की प्रति जमा कराने गयी थी । पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वह वापस लौट रही थी तो एक व्यक्ति ने महिला और उसके दो बच्चों को रायगढ़ तक लिफ्ट देने की पेशकश की । उन्होंने बताया कि रायगढ़ और संचारी गांव आस-पास ही हैं । महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह उस पुरूष से परिचित थी। अधिकारी ने बताया, ''शुक्रवार की देर शाम जब वे रायगढ़ पहुंचे तो गांव के पास ही चार आरोपियों ने उनका वाहन रोका और दोनों को पीटना शुरू कर दिया । उनका आरोप था कि दोनों के बीच गुप्त प्रेम संबंध हैं ।'' उन्होंने बताया कि बाद में आरोपी उन्हें लेकर संचारी गये । अधिकारी ने बताया, ''गांव में चारों आरोपियों ने दो अन्य के साथ मिलकर दोनों की जमकर पिटाई की, महिला के कपड़े फाड़ डाले और सजा के तौर पर महिला का सिर मुंड़वा दिया । इसके बाद आरोपियों ने दोनों को भविष्य में एक साथ दिखायी देने पर हत्या करने की धमकी दी । जानी ने बताया, हमने शिकायत मिलने के बाद 6 आरोपियों- को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 354, एवं 506-2 के तहत मामला दर्ज किया है ।-
- हैदराबाद। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा किये गये एक अध्ययन के अनुसार भारत बायोटेक का कोविड-19 टीका कोवैक्सीन (बीबीवी152) कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस (एवाई.1) स्वरूप के खिलाफ प्रभावी है। शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान निकाय ने एक ट्वीट में कहा, ''आईसीएमआर के अध्ययन से पता चलता है कि कोवैक्सीन डेल्टा, डेल्टा एवाई.1 और बी.1.617.3 स्वरूप के खिलाफ प्रभावी है।''अध्ययन में कहा गया है कि आईजीजी एंटीबॉडी का मूल्यांकन किया गया है। इसमें बीबीवी 152 टीके की पूर्ण खुराक वाले व्यक्तियों में कोविड-19 की आशंका को खत्म कर दिया है। इसमें डेल्टा, डेल्टा एवाई.1 और बी.1.617.3 के खिलाफ बीबीवी152 टीकों का मूल्यांकन किया गया। सार्स-सीओवी-2 स्वरूप बी.1.617.2 (डेल्टा) स्वरूप के हाल में सामने आने के बाद इसके तेजी से फैलने के कारण भारत में दूसरी लहर आई है। कोवैक्सीन की प्रभावशीलता डेल्टा स्वरूप के खिलाफ 65.2 प्रतिशत है। इसके बाद, डेल्टा आगे डेल्टा एवाई.1, एवाई.2, और एवाई.3 में बदल गया। अध्ययन में कहा गया है कि इनमें से एवाई.1 स्वरूप का पहली बार भारत में अप्रैल 2021 में पता चला था और बाद में 20 अन्य देशों में भी इसके मामले सामने आये। भारत बायोटेक ने तीन जुलाई को तीसरे चरण के परीक्षणों से कोवैक्सीन प्रभावकारिता के अंतिम विश्लेषण को पूरा करते हुए कहा था कि कोवैक्सीन की कोविड-19 के खिलाफ प्रभावशीलता 77.8 प्रतिशत और बी.1.617.2 डेल्टा स्वरूप के खिलाफ 65.2 प्रतिशत रही थी।
- मुंबई। विख्यात फिल्म समीक्षक रशीद ईरानी सोमवार को अपने आवास पर मृत पाए गए। वह 74 वर्ष के थे। ईरानी स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से जूझ रहे थे और अकेले रहते थे। उनके नजदीकी दोस्त रफीक इलियास के अनुसार, दक्षिण मुंबई के पास धोबीतालाव में अपने घर में ईरानी ने संभवत: 30 जुलाई को अंतिम सांस ली होगी। इलियास ने कहा, “यह बेहद दुखद खबर है। शुक्रवार की सुबह नहाने के दौरान उनकी मौत हुई होगी क्योंकि वह बाथरूम में पाए गए। शुक्रवार से उन्हें प्रेस क्लब या उस जगह पर नहीं देखा गया जहां वह आमतौर पर सुबह का नाश्ता करते थे।” उन्होंने कहा, “हम सब सोच रहे थे कि वह शहर से बाहर गए हैं, इसलिए हम इस उम्मीद में इंतजार कर रहे थे कि वह रविवार रात को वापस आ जाएंगे। लेकिन आज हमें चिंता हुई। हमने पुलिस को बुलाया और दरवाजा तोड़ा।” इलियास के मुताबिक ईरानी की तबीयत ठीक नहीं थी और उन्हें पिछले साल कोविड भी हुआ था। मुंबई प्रेस क्लब के आधिकारिक सोशल मीडिया खाते ने भी ट्वीट कर ईरानी के निधन की जानकारी दी। प्रेस क्लब की ओर से जारी बयान में कहा गया, “रशीद ईरानी, 74, देश के सबसे अग्रणी फिल्म समीक्षकों में से एक, का घर पर 30 जुलाई को निधन हो गया। उन्हें 2-3 दिनों से नहीं देखा गया था। उनके दोस्तों, क्लब के अधिकारियों और पुलिस द्वारा तलाशने के बाद उनके घर पर उनका पार्थिव शरीर पाया गया।” क्लब ने कहा कि ईरानी टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स और वेबसाइट स्क्रॉल के लिए लिखते थे और वह मुंबई प्रेस क्लब सोसाइटी के एक स्तंभ थे। निर्देश करण जौहर और सुधीर मिश्रा जैसी फिल्म जगत की हस्तियों ने भी दिवंगत समीक्षक को श्रद्धांजलि दी। जौहर ने कहा कि सिनेमा पर ईरानी की सूक्ष्मदृष्टि को हमेशा सराहा जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया, “रशीद की आत्मा को शांति मिले। उनके साथ बिताये पल मुझे याद हैं।” मिश्रा ने 1980 के दशक के दिनों को याद करते हुए कहा कि ईरानी “बंबई के उस तरह के निवासी थे” जिन्हें मैं पसंद करता था। पिछले साल ईरानी ने मिडडे को दिए साक्षात्कार में कहा था कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से वह लोगों से मिल नहीं पा रहे थे जिससे वह अकेला महसूस कर रहे थे।
- नयी दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रूड़की ने नये युग की प्रौद्योगिकियों की मांग को पूरी करने लिए सात नये अकादमिक कार्यक्रम शुरू किये हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने सोमवार को बताया कि ये सात नये कार्यक्रम अभियांत्रिकी, वास्तुकला, अर्थशास्त्र एवं प्रबंधन के क्षेत्रों से जुड़े हैं और उनमें डाटा विज्ञान एवं कृत्रिम मेधा पर विशेष बल दिया गया है। विभाग के सचिव आशुतोष शर्मा ने उम्मीद जतायी कि ये कार्यक्रम विद्यार्थियों एवं कामकाजी पेशेवरों की मदद करेंगे एवं उनके संबंधित क्षेत्रों में महत्ता बढ़ायेंगे। शर्मा ने कहा, ‘‘ नये कार्यक्रमों से संदर्भगत ज्ञान का संप्रेषण जुड़ा है और जो ज्ञान हम सामने लाते हैं उनका उनमें इस्तेमाल किया गया है। वे अंतर-विषयक एवं बहु-विषयक हैं तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप हैं।'' उनमें छह स्नातोकोत्तर डिग्री कार्यक्रम एवं एक पंचवर्षीय समेकित कार्यक्रम हैं तथा ये सत्र 2021-22 से विद्यार्थियों के लिए शुरू हो रहे हैं।


.jpg)














.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)
