- Home
- देश
- बालाघाट (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर कथित रूप से उनके कब्जे से पांच करोड़ रुपये के जाली नोट जब्त किये हैं। बालाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने रविवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि बालाघाट व बैहर पुलिस को नकली नोट खपाने संबंधी सूचना मिली थी। इसमें संयुक्त टीम बनाकर पिछले दो दिनों तक कार्रवाई की गई, जिसमें मध्यप्रदेश के बालाघाट से छह और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई। उन्होंने कहा कि इन आरोपियों से पांच करोड़ रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं। ये नकली नोट 10 रुपए से लेकर 2,000 रुपए तक के हैं। तिवारी ने बताया कि गिरोह के सरगना व सप्लाई चेन से जुड़ी जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है इस मामले में कई अहम खुलासे होंगे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में राहुल मेश्राम (25), अनंतराम पांचे (38), हरिराम पांचे (33), नन्हूलाल विश्वकर्मा (40), हेमंत उइके (30), मुकेश तवाड़े (30), सोहन लाल (30) एवं रामेश्वर मौजे (40) शामिल हैं।
- मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह करीब 11 बजे दिल्ली से आगरा की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार अन्य वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पुलिस के मुताबिक, हादसे में कार सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें पहले जिला अस्पताल लाया गया और फिर अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि रविवार को दिल्ली निवासी अमित शर्मा की बेटी गुनगुन का जन्मदिन था। परिवार के लोगों ने उसका जन्मदिन आगरा में धूमधाम से मनाने का निश्चय किया। तमाम रिश्तेदारों को न्यौता दिया गया था। उन्होंने बताया कि आगरा के एक होटल में शाम को जन्मदिन की पार्टी रखी गई थी। सभी रिश्तेदार अलग-अलग कारों में सवार होकर गुनगुन के परिवार के साथ आगरा के लिए रवाना हुए। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त कार मुकेश चंद शर्मा निवासी त्यागी अपार्टमेंट, छतरपुर, महरौली (दिल्ली) चला रहे थे। कार में जुगलकिशोर (62), मुकेश की पत्नी निशा (48), बेटी श्रेया (19), लाजपत नगर दिल्ली निवासी मोहित शर्मा की बेटी लवी (12) के अलावा मुकेश चंद शर्मा का बेटा यश (24) सवार था। पुलिस ने कहा कि इन लोगों की कार थाना जमुनापार क्षेत्र में सुबह तकरीबन 11 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर ओवरटेक करने के चक्कर में बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में श्रेया और लवी की मौके पर ही मौत हो गई और कार सवार अन्य सभी घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने घायल जुगल किशोर और निशा को उपचार के लिए नयति अस्पताल रेफर कर दिया जबकि मुकेश और यश को भास्कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।-
- नई दिल्ली। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आपातकालीन विभाग के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) से सटे एक कमरे में सोमवार सुबह आग लग गई।दिल्ली दमकल सेवा ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आपातकालीन विभाग के ओटी में आग लगने की सूचना तड़के पांच बजकर चार मिनट पर मिली और दमकल की सात गाडिय़ों को एम्स भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग पर बहुत जल्दी काबू पा लिया गया। आग ओटी से सटे भंडार कक्ष में लगी। पुलिस के अनुसार, हौज खास पुलिस थाने को आग लगने के बारे में सुबह करीब सवा पांच बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष से फोन पर जानकारी मिली और एम्स पहुंचने पर घटनास्थल से चिंगारियां और धुआं उठता देखा गया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, "आसपास मौजूद सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है। दमकल की सात गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।" उन्होंने बताया कि स्थिति अब सामान्य और नियंत्रण में है तथा कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।---
- होशियारपुर।पंजाब के होशियारपुर जिले में रविवार को हुए सड़क हादसे में एक प्रवासी मजदूर समेत तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि होशियारपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर दविड अहिराना में हुई दुर्घटना में एक महिला, एक बच्ची और एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि लुधियाना के मुनीष मित्तल अपनी पत्नी ज्योति, दो बेटियों, अपनी किराएदार गुड़िया और उसकी दो बेटियों तीन वर्षीय सोनम और एक वर्षीय सुनेहा के साथ कार में सवार होकर होशियारपुर से लुधियाना को लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि पैदल जा रहे एक प्रवासी मजदूर को बचाने के प्रयास में मित्तल वाहन से नियंत्रण खो बैठे और मजदूर को टक्कर मारते हुए उनकी कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकरायी। उन्होंने बताया कि सुनेहा और मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ज्योति ने स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शेष घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।
- बलिया । जिले के बांसडीह कस्बे में रविवार को खराब मौसम के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह कस्बे के वार्ड नंबर-15 की निवासी पार्वती देवी (32) मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी की रहने वाली अपनी बड़ी बहन भागमनी देवी (38) के साथ आज दोपहर खेत में धान की रोपाई कर रही थी। इसी बीच तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गयी। बहनें कुछ समझ पाती, उससे पहले ही वह आकाशीय बिजली से झुलस गई तथा उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की है।
- गुवाहाटी। गुवाहाटी के दिगलीपुखुरी तालाब में सैकड़ों मछलियां मृत पायी गयीं और ऐसी आशंका है कि तालाब में ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण इनकी मौत हुई है। मत्स्य मंत्री परिमल शुक्लवैद्य ने रविवार को इसकी जानकारी दी। शनिवार रात से बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां जलाशय में तैरती मिलीं, जिसके बाद मंत्री ने अपने विभाग के अधिकारियों को स्थल का दौरा करने और घटना के सटीक कारण का पता लगाने का निर्देश दिया था। शुक्लवैद्य ने कहा, ''मछलियों की मृत्यु ऑक्सीजन के स्तर में अचानक गिरावट और टैंक में उच्च कार्बनिक भार के कारण हुई। विभागीय अधिकारियों ने जांच में पाया कि मौतें जहर के कारण नहीं, बल्कि पर्यावरणीय अवनति के कारण हुई हैं।'' उन्होंने कहा कि अल्पकालिक उपाय के तौर पर पंपों और नौकाओं के माध्यम से पानी की बौछार करके पानी के ऑक्सीजन स्तर को बढ़ाया गया है। दिगलीपुखुरी तालाब करीब 500 मीटर लंबा है और यह राज्य के सबसे बड़े शहर के अंबारी इलाके में स्थित है। इस तालाब का निर्माण अहोम वंश के शासकों ने ब्रह्मपुत्र नदी की नहर के तौर पर करवाया था। बाद में ब्रिटिश शासन के दौरान यह नहर भर गयी। दिगलीपुखुरी शहर में एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में करीब तीन महीने बाद विवाह समारोहों के लिए अनुमति मिलने से विवाह आयोजकों को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि इससे आयोजकों को लाभ की उम्मीद कम ही है। दिल्ली सरकार ने शहर में कोविड-19 की स्थिति में सुधार को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से ‘अनलॉक' प्रक्रिया के तहत शनिवार को बैंक्वेट, विवाह सभागार और होटलों में 50 लोगों की मौजूदगी के साथ विवाह आयोजन की अनुमति दी है। इसके साथ ही जिम और योग केंद्रों को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गयी है। यह छूट सोमवार सुबह पांच बजे से प्रभावी हो जाएगी। वेडिंग प्लानर और बैंक्वेट हॉल के मालिकों ने दिल्ली सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। हालांकि उनका कहना है कि इस सीजन में उन्हें लाभ की कोई उम्मीद नहीं है। ‘प्रेशियस मोमेंट्स बैंक्वेट्स' के सुनील जुनेजा ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमें कम से कम बैंक्वेट हॉल खोलने की अनुमति दी गयी। अपनी जेब से कर्मचारियों को भुगतान करने और घाटा झेलकर हम लोग कम से कम इस घाटे से तो बच पाएंगे।'' उन्होंने कहा कि इससे पहले जिन बुक किए गए कार्यक्रमों को टाल दिया गया था, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी जबकि नयी बुकिंग भी शुरू हो गयी है। मार्च 2020 में महामारी के शुरू होने के बाद से पिछले एक साल में विवाह समारोह आयोजन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है क्योंकि क्रमवार तरीके से पिछले साल मार्च-सितंबर और इस साल अप्रैल से बार-बार लॉकडाउन लगने से धूमधाम वाले खर्चीले आयोजन नहीं हुए। ‘द वेल्वेट वेडिंग्स' के वेडिंग प्लानर जितेश खन्ना ने कहा, चूंकि अप्रैल से दिल्ली में लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया, इसलिए अधिकतर शादियां शहर से बाहर हुईं। वहीं, ‘शुभ मुहूर्त लक्जरी वेडिंग प्लानर्स' के श्रवण यादव ने कहा, ‘‘अब 50 लोगों की इजाजत दी गयी है तो हमें इस फैसले से खुशी है और उम्मीद है कि जल्द 100 लोगों को आयोजन में शामिल होने की अनुमति मिल जाएगी।''
- नयी दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि बच्चों के लिये कोविड-19 टीकों की उपलब्धता एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी और इससे स्कूल खुलने तथा उनके लिए बाहर की गतिविधियों के लिये मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन के दो से 18 साल आयुवर्ग के बच्चों पर किये गए दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के आंकड़ों के सितंबर तक आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि औषधि नियामक की मंजूरी के बाद भारत में उस समय के आस-पास बच्चों के लिये टीके उपलब्ध हो सकते हैं। डॉ. गुलेरिया ने शनिवार को बताया, “उससे पहले अगर फाइजर के टीके को मंजूरी मिल गई तो यह भी बच्चों के लिये एक विकल्प हो सकता है।” सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला के भी भारत के औषधि महानियंत्रण के समक्ष अपने कोविड-19 रोधी टीके ‘जायकोव-डी' के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी के लिये आवेदन किए जाने की उम्मीद है। कंपनी का दावा है कि इसे वयस्कों और बच्चों दोनों को दिया जा सकता है। डॉ. गुलेरिया ने कहा, “इसलिए, अगर जायडस के टीके को मंजूरी मिलती है तो यह भी एक और विकल्प होगा।”उन्होंने कहा कि बच्चों में यद्यपि कोविड-19 संक्रमण के हल्के लक्षण होते हैं और कुछ में लक्षण भी नहीं होते, वे लेकिन संक्रमण के वाहक हो सकते हैं। बीते डेढ़ साल में कोविड-19 महामारी के कारण पढ़ाई में हुए व्यापक नुकसान का हवाला देते हुए एम्स प्रमुख ने कहा, “स्कूलों को फिर से खोलना होगा और टीकाकरण इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।” उन्होंने कहा कि महामारी से उबरने का रास्ता टीकाकरण ही है। सरकार ने हाल में चेताया था कि कोविड-19 ने अब तक भले ही बच्चों को बड़े पैमाने पर प्रभावित नहीं किया हो लेकिन अगर वायरस के व्यवहार या महामारी की गति में बदलाव आता है तो यह बढ़ सकता है। उसने कहा कि ऐसी किसी स्थिति से निपटने के लिये तैयारियां की जा रही हैं।
- लखनऊ/ कानपुर ।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कहा कि उन्होंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि वह देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होंगे। कोविंद ने कानपुर देहात जिले के परौंख गांव (अपनी जन्मस्थली) में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने का सम्मान मिलेगा, लेकिन हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था ने ऐसा कर दिखाया।'' राष्ट्रपति ने स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को भी श्रद्धांजलि दी और कहा, ‘‘आज मैं जहां भी हूं, उसका श्रेय इस गांव की मिट्टी, इस क्षेत्र और आपके प्यार एवं आशीर्वाद को जाता है। बुजुर्गों को माता-पिता की तरह सम्मान देना हमारे संस्कार हैं और मुझे खुशी है कि हमारे परिवार में बड़ों को सम्मान देने की यह परंपरा अब भी जारी है।'' कोविंद ने अपने गांव परौंख के पास हेलीपैड पर उतरने के बाद गांव की मिट्टी को नमन किया और धरती को छू कर अपनी जन्मभूमि को प्रणाम किया। कोविंद ने कहा, "मैं कहीं भी रहूं, मेरे गांव की मिट्टी की खुशबू और मेरे गांव के लोगों की यादें हमेशा मेरे दिल में बसी रहेंगी। परौंख गांव मेरी 'मातृभूमि' है, जहां से मुझे देश सेवा करने की प्रेरणा मिलती रही है।" राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ 'मातृभूमि' से मिली इस प्रेरणा ने मुझे उच्च न्यायालय से उच्चतम न्यायालय, उच्चतम न्यायालय से राज्य सभा, राज्य सभा से राजभवन और राजभवन से राष्ट्रपति भवन तक पहुंचाया है।'' कोविंद ने कहा कि इस कोविड काल में फिटनेस और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है, खुद भी टीका लगवाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। कोविंद ने भरोसा दिलाया, ''मैं व्यक्तिगत रूप से ग्रामीणों के लिए राष्ट्रपति भवन देखने की व्यवस्था करूंगा, आप लोग आकर देख सकते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस बार मैं बहुत देर से गांव आया लेकिन मेरी इच्छा है कि भविष्य में ऐसा ना हो।'' राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण का सौभाग्य प्राप्त हुआ और वहां बने सामुदायिक केन्द्र को देखकर खुशी मिली। उन्होंने बताया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वादा किया है कि जल्द ही यहां बाबासाहेब की संगमरमर की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि राष्ट्रपति ने अनुसूचित समाज के लिए काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति संसदीय परंपराओं के बारे में काफी जानकार हैं और जीवन भर दलित लोगों के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि आदिवासी गांवों में क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने काफी काम किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रपति के पैतृक गांव पहुंचने पर वह राज्य के सभी नागरिकों की ओर से राष्ट्रपति का स्वागत करते हैं। योगी ने कहा, ‘‘भारत की प्राचीन परंपराएं हमें आत्मनिर्भरता और अनुशासन के साथ आगे ले जाती हैं और हमें दुनिया में एक विशिष्ट पहचान देती हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति की यादें इस जगह से जुड़ी हुई हैं। मैंने उन्हें करीब देखा है। जन्मस्थान के प्रति भी हमारी जिम्मेदारी होती है। राष्ट्रपति ने इस दायित्व को पूरा करते हुए अपने जन्मस्थान को बैठक केंद्र के रूप में दान कर दिया है। उन्होंने अपनी जीवन भर की बचत वीरांगना झलकारी बाई इंटर कॉलेज के निर्माण के लिए दान कर दी है। यही कारण है कि परौख गांव देश के साथ-साथ दुनिया में भी अपनी एक खास जगह बना रहा है।'' योगी ने कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है और हमने राष्ट्रपति के पैतृक गांव के विकास के लिए कुछ योजनाएं बनाई हैं। मुख्यमंत्री ने कानपुर देहात में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की। राष्ट्रपति कोविंद रविवार सुबह परौंख गांव में अपने जन्मस्थान पहुंचे जहां प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि पटेल और आदित्यनाथ ने कोविंद का उनके पैतृक गांव परौंख में स्वागत किया। कोविंद अपनी पत्नी और बेटी के साथ पथरी देवी मंदिर गए और पूजा-अर्चना की। उन्होंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ परौंख गांव का दौरा किया। वह परौंख गांव के प्राथमिक स्कूल पहुंचे, जहां उन्हें लोगों को संबोधित किया। कोविंद अपने पुराने परिचितों, विधायकों और भाजपा पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे। वह पुखरायां जाएंगे, जहां वह 60 से अधिक लोगों से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति 28 और 29 जून को लखनऊ रहेंगे।
- बिजनौर । जिले की एक बरसाती नदी में रविवार को नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, थाना बढ़ापुर के गांव रसूलपुर मिट्ठे में कुछ बच्चे बरसाती नदी में स्नान करने गए थे। इसी दौरान सोफिया (8) और फराह (6) डूबने लगे। बच्चों का शोर सुनकर ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला और डॉक्टर के पास ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।-file photo
- नयी दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के शोधकर्ताओं ने ड्रोन विमानों के लिए एक ऐसी पद्धति विकसित की है, जिसके जरिए अंतरिक्ष स्टेशनों, अंतरिक्ष यान और उपग्रहों में आग के स्वरूप का अध्ययन करने में मदद मिलेगी। आईआईटी मद्रास के शोधकर्ताओं की टीम के मुताबिक एक मल्टीरोटर माइक्रोग्रैविटी प्लेटफॉर्म की मदद से चंद्रमा और मंगल के समान कम-गुरुत्वाकर्षण वातावरण जैसी परिस्थिति पृथ्वी पर भी विकसित की जा सकती है, ताकि वैज्ञानिक प्रयोग आसानी से किए जा सकें। शोधकर्ताओं की टीम का कहना है कि मौजूदा समय में माइक्रोग्रैविटी (ऐसी परिस्थिति जहां गुरुत्वाकर्षण बल शून्य के करीब हो) जैसी स्थिति केवल अंतरिक्ष स्टेशनों, उपग्रहों, अंतरिक्ष यानों, रॉकेटों और ड्रॉप टावर्स के जरिए ही पैदा की जा सकती है। ऐसी सुविधाएं भारत के अधिकतर शैक्षणिक संस्थानों की पहुंच से बहुत दूर हैं। आईआईटी मद्रास के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग में रिसर्च स्कॉलर केदारिसेट्टी सिद्धार्थ ने कहा, ‘‘धरती पर माइक्रोग्रैविटी जैसी स्थिति पैदा करने का एक और तरीका यह है कि इसके लिए 'फ्री-फॉल' फ्लाइट का उपयोग किया जाएगा। रॉकेटों का मुक्त रूप से गिरना और अधिक ऊंचाई वाले गुब्बारों और ड्रॉप टावरों से किसी वस्तु का मुक्त रूप से गिरना भी माइक्रोग्रैविटी जैसी स्थिति पैदा कर सकता है।'' आईआईटी मद्रास के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी पद्धति विकसित की है जो मल्टीरोटर मानवरहित टोही विमान (यूएवी) जैसे कि क्वाड्रोटर्स अथवा ड्रोन को सटीक रूप से नियंत्रित कर सकता है। टीम की ओर से किया गया यह शोध एयरोस्पेस सिस्टम्स, एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी, और माइक्रोग्रैविटी साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसी प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुका है।
- मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के सप्ताहांत में भी मंदिर खोले जाने के निर्देश के बाद प्रदेश के मथुरा जनपद के ठा. बांकेबिहारी एवं ठा. द्वारिकाधीश मंदिर अब हर रोज खुलेंगे जिससे श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप से बचने के लिए सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान कर सभी सार्वजनिक गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया था। दूसरी ओर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार में आयी कमी के बाद प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी । सप्ताहांत में शनिवार और रविवार को मंदिरों को पहले के समान ही बंद रखा गया था। राज्य सरकार ने शुक्रवार को सप्ताहांत में भी मंदिरों को भक्तों के लिए खोले जाने की अनुमति दे दी थी। ठा. बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधकों मुनीश शर्मा एवं उमेश सारस्वत ने बताया, ‘‘प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर शनिवार से सभी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोला जा रहा है तथा स्थानीय एवं बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों ने पूर्ववत ठाकुरजी के दर्शन के लिए आना प्रारंभ कर दिया है।'' इसी प्रकार, मथुरा के ठा. द्वारिकाधीश एवं श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर स्थित सभी मंदिरों को शनिवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। अब श्रद्धालु पहले के समान ही रोजाना ठाकुरजी के दर्शन करने में सक्षम हो गए हैं। ठा. द्वारिकाधीश के मीडिया प्रभारी एडवोकेट राकेश तिवारी ने बताया, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत अब शनिवार और रविवार को भी धर्मस्थल खुलेंगे। उन्होंने बताया कि दो झांकी के दर्शन सुबह और दो झांकी के दर्शन शाम को होंगे। प्रशासन की ओर से शुक्रवार देर रात धर्मस्थलों को शनिवार और रविवार को भी खोलने की अनुमति दे दी गई जिसके बाद दर्शन सुचारू कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि प्रदेश सरकार के नये दिशा निर्देशों के साथ धर्मस्थल खोलने की इजाजत दी है, जिनमें मास्क पहनना, सैनिटाइज करना व सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है। गौरतलब है कि साप्ताहांत पर ही तकरीबन दो सौ किमी के दायरे में स्थित दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सबसे ज्यादा श्रद्धालु मथुरा-वृन्दावन में आते हैं।
- नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा सोमवार से जिम एवं योग संस्थानों को संचालन की अनुमति दिए जाने के बीच जहां जिम के संचालक इन्हें दोबारा खोलने की तैयारियों में जुटे गए हैं, वहीं महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अधिकतर योग संस्थानों ने फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने का फैसला लिया है। जिम संचालकों ने 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालन के लिए सेनेटाइज कराने का काम शुरू कर दिया है और कोविड-19 टीका लगवा चुके ग्राहकों के लिए विशेष छूट की पेशकश भी कर रहे हैं। दिल्ली में कई शाखा वाले संस्थान ''योग गुरु'' की संस्थापक नेहा वशिष्ठ ने कहा कि वह धीरे-धीरे योग कक्षाओं का भौतिक संचालन शुरू करने की उम्मीद कर रही हैं लेकिन फिलहाल वह केवल ऐसे परिसर में ही कक्षाएं आयोजित करने के पक्ष में हैं जहां काफी खुली जगह उपलब्ध है और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जा सके। मालवीय नगर में स्थित नवधा योग हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट के धीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनका केंद्र करीब साल भर से बंद रहा और पिछले दो महीने से उन्होंने ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह सोमवार से अपने केंद्र को दोबारा खोलने की तैयारी कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, '' मेरी अभी केंद्र को खोलने की योजना नहीं है। कारोबार में भारी नुकसान हुआ है लेकिन अब हम ऑनलाइन योग सत्र चला रहे हैं। हमारे कई पुराने सदस्य सत्र को बीच में ही छोड़ चुके हैं जबकि कई अब भी सत्र में भाग ले रहे हैं।'' लाजपत नगर में योगसारथी का संचालन करने वाली नीलम कालरा ने कहा कि वह अभी हालात के सामान्य होने तक कुछ और समय के लिए ऑनलाइन सत्र का आयोजन करेंगी। इस बीच, जिम संचालकों का कहना है कि उन्होंने काफी नुकसान उठाया है। हालांकि, वह सोमवार से दोबारा जिम खोलने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। दिल्ली जिम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चिराग सेठी ने कहा कि पिछले एक साल में से करीब आठ महीने तक जिम बंद रहने के कारण संचालकों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। सेठी ने कहा, '' इस अवधि में कोई कमाई नहीं हुई। इसके बावजूद जिम मालिकों को किराया, बिजली और पानी का तय बिल देने के साथ ही अपने कर्मचारियों की भी आर्थिक सहायता करनी पड़ी। जिम मालिकों की आर्थिक सहायता के लिए शायद ही किसी तरह की सरकारी योजना है।'' सोमवार से जिम दोबारा खोलने को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘जिम को सेनेटाइज किया जा रहा है और मशीनों को भी ठीक कराया जा रहा है। हमने 20 फीसदी कर्मचारी कम कर दिए हैं और केवल टीका लगवा चुके कर्मचारियों को ही प्राथमिकता दे रहे हैं। साथ ही टीका लगवा चुके ग्राहकों के लिए विशेष छूट देने की योजना है।=
- नागपुर। नागपुर में मसाला उत्पादन करने वाली एक कंपनी के मालिक से दो लोगों ने एक मशहूर सुपरमार्केट चेन में आपूर्तिकर्ता के रूप में पंजीकृत कराने के नाम पर कथित तौर पर 14.70 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित रवि बुरदे (38) ने दोनों आरोपियों के खाते में इस साल 22 जनवरी से एक मार्च के भीतर 14.70 लाख रुपये जमा किए ताकि वे उन्हें आपूर्तिकर्ता के रूप में पंजीकृत करा दें। शुरुआत में बुरदे को आरोपियों ने फोन पर कहा कि उन्हें वेंडर कोड लेने के लिए तीन लाख रुपये की रिश्वत देनी होगी। कलामना पुलिस ने शनिवार को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत धोखाधड़ी समेत अन्य अपराधों को लेकर मामला दर्ज कर लिया। इनमें से एक आरोपी ने दावा किया था कि वह ठाणे जिले के भिवंडी का रहने वाला है।
- नयी दिल्ली । लघु कृषक कृषि व्यापार सहायता-संघ (एसएफएसी) ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल समेत तीन राज्यों में करीब तीस कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) की आय एक प्रायोगिक परियोजना के चलते पिछले दो सालों के दौरान दुगनी से भी अधिक हुई है। एसएफएसी एक स्वतंत्र निकाय है । इसे केंद्रीय कृषि मंत्रालय का समर्थन प्राप्त है। एसएफएसी ने पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के तीस चुनिंदा एफपीओ की विविध प्रकार से सहायता के लिए में 2018 में ग्रांट थॉर्नटन भारत के साथ एक समझौता किया था। एसएफएसी के प्रबंध निदेशक नीलकमल दरबारी ने एक बयान में कहा, ‘‘ऋण, कृषि उत्पादन सामग्री , साझा-सुविधा और बाजार कड़ी जैसे कई मामलों में एफपीओ की मदद की गयी। इसके अलावा इन संगठनों के निदेशक मंडल (बीओडी) में कारोबार की योजनाएं बनाने की क्षमता के निर्माण और प्रशिक्षण जैसी मदद भी दी गयी । इनमें से लगभग सभी एफपीओ को कार्यशील पूंजी या ऋण सुविधा मिली हुई थी।'' एसएफएसी के अनुसार इन हस्तक्षेपों के प्रभाव मूल्यांकन से पता चला कि 30 लक्षित एफपीओ का औसत कारोबार दो साल की अवधि में 44 लाख रुपये से बढ़कर 118 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गया। उसने कहा कि प्रायोगिक परियोजना का उद्देश्य इन राज्यों में विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे एफपीओ को एकत्रित और सक्रिय करना है जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो तथा वे अपनी कृषि आधारित आजीविका को स्थायी रूप से मजबूत कर सके।
- टीकमगढ़।मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर एक गांव में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार का विरोध करने पर 18 वर्षीय एक युवती की तीन लोगों ने गला दबा कर हत्या कर दी और शव को घसीट कर झाड़ियों में फेंक दिया। घटना 21 जून की है और इस मामले में तीनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बलदेवगढ़ के थाना प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ शर्मा ने रविवार को बताया कि तीनों आरोपियों नीलेश, अनिल एवं रामकिशन लोधी को जिले के सुजानपुरा रेलवे स्टेशन से शनिवार शाम गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये आरोपी 20 से 25 वर्ष की उम्र के हैं। शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपी पीड़िता के पड़ोस में रहते थे और उसके प्रति बुरी नियत रखते थे। उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों ने 21 जून को इस युवती के साथ उस समय बलात्कार का असफल प्रयास किया जब वह अपने घर के पीछे स्थित पहाड़ी पर नित्यकर्म करने गयी थी। शर्मा ने बताया कि घटना के दौरान युवती के सीने पर आरोपियों के नाखून के निशान भी मिले थे। उन्होंने कहा कि युवती द्वारा बलात्कार करने का विरोध पर इन तीनों आरोपियों ने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच दल ने घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य और लोगों से पूछताछ से प्राप्त जानकारी के आधार पर उसके उक्त पड़ोसियों के फोन कॉल के विवरण से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल हो सकी। उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों के खिलाफ अभी हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया है, लेकिन जाँच के बाद और जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर मामले में कार्रवाई की जायगी।
- चेन्नई। प्रख्यात ईएनटी सर्जन (कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ) एवं पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानि डॉ एस कामेश्वरन का शनिवार को निधन हो गया। वह 97 वर्ष के थे और वृद्धावस्था में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। चिकित्सक के नजदीकी सूत्रों ने यह जानकारी दी। डॉ कामेश्वरन के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने डॉ कामेश्वरन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दिग्गज चिकित्सक ने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा और कल्याण में व्यतीत कर दिया। वह एक सामाजिक चेतना वाले चिकित्सक थे और उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। राज्यपाल ने कहा, " चिकित्सा क्षेत्र के विकास में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।" मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने डॉ कामेश्वरन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे समर्पण के साथ समाज के लोगों की सेवा की। वह लंबे समय तक दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के मित्र रहे।
- देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा एक जुलाई से शुरू होने से पहले चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जिलों को कोविड-19 के टीके की अतिरिक्त खुराक शनिवार को उपलब्ध कराई गई। उत्तराखंड के इन्हीं तीन जिलों में चारधाम स्थित हैं।पौड़ी और टिहरी जिलों को भी अतिरिक्त खुराक उपलब्ध कराई गई, जो चारधाम के रास्ते में पड़ते हैं।एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर इन जिलों को टीकों की अतिरिक्त खुराक उपलब्ध कराई गई है। बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री चारधाम यात्रा से जुड़े हर किसी को प्राथमिकता आधार पर टीका लगाना चाहते हैं, जिनमें पुजारी, दुकानदार, सड़क किनारे ढाबा चलाने वाले लोग, स्थानीय बाशिंदे, ट्ट्टू के संचालकों, कैब चालक आदि शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि चमोली को 5,000, उत्तरकाशी को 10,000 और रूद्रप्रयाग को 5,000 खुराक उपलब्ध कराई गई है। चमोली में बद्रीनाथ, उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री तथा रूद्रप्रयाग में केदारनाथ स्थित है।राज्य मंत्रिमंडल ने स्थानीय लोगों के लिए एक जुलाई से चारधाम यात्रा आंशिक रूप से शुरू करने का शुक्रवार को फैसला किया था।
- पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासाआरोपी ने कबूला जुर्मगोहाना। हरियाणा के गोहाना में गांव माहरा के पास ड्रेन नंबर 8 पर गर्भवती महिला के मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। महिला के मर्डर के आरोप में पुलिस ने उसके सैनिक पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी गुलशन लंबे समय से अपनी पत्नी ज्योति का मारने की साजिश बना रहा था। उसे ये शक था कि उसका किसी और व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है।आरोपी गुलशन ने पत्नी की हत्या करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से चाकू खरीदा, ताकि किसी को कोई शक नहीं हो सके। बता दें कि आरोपी सैनिक गुलशन के परिवार के 3 लोगों पर भी दहेज का मामला दर्ज किया गया हैआरोपीपुलिस ने बताया कि ज्योति का मर्डर शुक्रवार को हुआ था। उसके मर्डर के बाद उसके पति आरोपी गुलशन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी गुलशन सेना में कलर्क के पद पर कार्यरत है। पुलिस पूछताछ में आरोपी गुलशन ने कबूल किया है कि उसने ही पत्नी का खून किया है। आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. उसे लगता था कि उसकी पत्नी का अन्य किसी के साथ अवैध संबंध हैं।आरोपी ने बताया कि वो एक महीने पहले से हत्या की साजिश की योजना बना रहा था। आरोपी ने हत्या करने के लिए मुरादाबाद से चाकू भी खरीदा जिससे उसकी हत्या उसी चाकू से की। पोस्टमार्टम में मृतक महिला गर्भवती पाई गई। इससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। पुलिस ने मृतिका ज्योति के पिता के बयान पर आरोपी गुलशन पर हत्या और उसके मां पिता, छोटे भाई पर दहेज के मामला दर्ज किया है।-file photo
- बिहारशरीफ। बिहार में बिहारशरीफ के स्थानीय थाना क्षेत्र के अमेरा गांव में शुक्रवार की रात साले ने जीजा की खंती से पीट-पीट कर हत्या कर दी। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने वारदात की पुष्टि की है। थानाध्यक्ष के अनुसार मृतक का गांव की किशोरी से अवैध संबंध था। वह अकसर चुपके-चुपके किशोरी से मिला करता था। मृतक बांसडीह गांव निवासी स्व. कृष्णा प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र कुमार था। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके चचेरे साले आरोपी मुकेश राम को गिरफ्तार कर लिया है।थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मृतक जितेन्द्र के भाई रवि ने बताया कि 11 साल पहले उसकी शादी अमेरा गांव निवासी राम किशन राम की पुत्री के साथ हुई थी। पत्नी मां-बाप की इकलौती संतान थी। इस वजह से मृतक जितेन्द्र ससुराल में ही घर जमाई बनकर रहता था। वह पटना में ट्रैक्टर चलाकर जीवन यापन करता था। ससुराल से ही पटना आता-जाता था।पुलिस ने बताया कि मृतक जितेन्द्र का अमेरा गांव में ही रिश्तेदार किशोरी से अवैध संबंध था। यह प्रसंग कई महीनों से चल रहा था। लड़की के परिजन को इसकी जानकारी हुई तो शुक्रवार की रात उससे पूछताछ करने लगे। इसी बात पर दोनों में कहा-सुनी हो गयी। इसी दौरान आरोपित ने पास में रखी लोहे की खंती उठाकर उसके सिर पर दे मारा। सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया है।मृतक जितेन्द्र की पत्नी व परिवार के लोगों को हाल में ही इस संबंध की जानकारी हुई थी। परिवार के लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की थी। इसके बाद भी दोनों चुपके-चुपके मिलते थे। हत्या की सूचना पाकर पहुंचे हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने भी घटना की जांच की। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- तिरुपति ।तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में एक पूर्व विधायक ने शनिवार को एक करोड़ रुपये का दान दिया। मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कर्नाटक के कुरुगोदुइन से पूर्व विधायक एन सूर्यनारायण रेड्डी ने मंदिर में पूजा करने के बाद डिमांड ड्राफ्ट, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए वेंकट धर्म रेड्डी को सौंप दिया। पूर्व विधायक ने अनुरोध किया कि इस राशि का उपयोग देवस्थानम के टीवी चैनल के विकास के लिए किया जाए।
- मेदिनीनगर । झारखंड के पलामू जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन किसानों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाण्डु थानान्तर्गत कजरु गांव में 40 वर्षीय शिव पूजन चन्द्रवंशी नामक किसान की मौत आकाशीय बिजली गिरने से तब हुई जब वह मवेशियों को खेत से अपने घर ला रहे थे। इसी थाना क्षेत्र के करमडीह गांव में 60 वर्षीय वशिष्ठ सिंह की मौत मवेशी चराने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई। सूत्रों ने बताया कि हैदरनगर थाना क्षेत्र के चेचरिया गांव में 35 वर्षीय विजय सिंह नामक किसान की मौत भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई। इसके अलावा पाण्डु थानान्तर्गत खुरा गांव में आकाशीय बिजली से दो सगे भाई संतोष कुमार और छोटु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।-file photo
- नयी दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में मानसून की पहली बारिश के लिए अभी कम से कम एक और सप्ताह का इंतजार करना होगा। इसके मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून का बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से गुजरना जारी है। मौसम विभाग ने एक बयान में कहा, '' मौसम की मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर बड़े पैमाने पर वायुमंडलीय विशेषताएं और हवा का पूर्वानुमान यह संकेत देता है कि दक्षिणपश्चिम मानसून के अगले सात दिनों के दौरान राजस्थान के बाकी हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में और आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना नहीं है।'' विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। पूर्व में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया था कि मानसून अपने निर्धारित समय से 12 दिन पहले 15 जून तक दिल्ली पहुंच सकता है। आमतौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंचता है जबकि आठ जुलाई तक देशभर में मानसून की बारिश होने लगती है।-file photo
- नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शहर में कोविड-19 की स्थिति में सुधार को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया के अनुसार शनिवार को प्रतिबंधों में ढील दी जिसके तहत बैंक्वेट हॉल, शादी के हॉल और होटल अधिकतम 50 लोगों की उपस्थित के साथ आयोजन कर सकेंगे। इसके साथ ही जिम और योग केंद्रों को भी 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। शनिवार देर रात जारी किए गए आदेशों में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि अदालत या घर पर होने वाली शादियों में 20 से ज्यादा लोगों को उपस्थित होने की अनुमति नहीं है। आदेश में कहा गया, “बैंक्वेट हॉल, शादी के हॉल और होटल में शादियां होने पर 50 से अधिक लोगों के उपस्थित होने की अनुमति नहीं है। साथ ही कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।” आदेश के अनुसार, जिम और योग केंद्रों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। प्रतिबंधों में दी गई ढील सोमवार सुबह पांच बजे से लागू होगी।
-
कहा राज्य को कोटे के अनुरूप खाद की उपलब्धता के लिए करें निरंतर प्रयास
रायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के किसानों को खाद -बीज की आपूर्ति सतत रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन और कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता द्वारा इसके लिए सतत् प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य को आवंटित मात्रा के अनुरूप रासायनिक उर्वरक विशेषकर यूरिया और डीएपी की आपूर्ति के लिए प्रदायक कंपनियों के प्रतिनिधियों से सतत समन्वय किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने राज्य में खाद की जमाखोरी की रोकथाम के लिए भी आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।
छत्तीसगढ़ को अप्रैल से जून तक यूरिया का कुल आबंटन 2,72,503 मैट्रिक टन है। कुल व्यादेश मात्रा 3,11,203 मैट्रिक टन के विरुद्ध आज तक 94,024 मैट्रिक टन आपूर्ति हुई है, जो कुल आबंटित मात्रा का 34.50 प्रतिशत है। इसी प्रकार डीएपी का कुल आबंटन 1,62,027 मैट्रिक टन है। कुल व्यादेश मात्रा 2,10,354 मैट्रिक टन के विरूद्ध आज तक 70,079 मैट्रिक टन आपूर्ति हुई है, जो कुल आबंटित मात्रा का 43.25 प्रतिशत है। जून माह के लिये यूरिया उर्वरक की आबंटित मात्रा 1,31,450 मैट्रिक टन है, जिसके विरूद्ध प्रदायकों द्वारा 37,420 मैट्रिक टन आपूर्ति की गई है। डीएपी की आबंटित मात्रा 80,000 मैट्रिक टन के विरूद्ध प्रदायकों द्वारा 23,268 मैट्रिक टन आपूर्ति की गई है। आपूर्तिकर्ता कंपनियों को शेष मात्रा की आपूर्ति 30 जून के पूर्व अनिवार्य रूप से कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।


























.jpg)
