- Home
- देश
-
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिंहदेव कोविड-19 प्रबंधन और विभागीय योजनाओं की देंगे जानकारी
रायपुर.पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव रेडियो पर 27 जून को 'हमर ग्रामसभा' कार्यक्रम में कोविड-19 प्रबंधन तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे। वे शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित इस विशेष कार्यक्रम में कोरोना से बचाव के उपायों के साथ ही राज्य शासन की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में बताएंगे।
कार्यक्रम को मीडियम वेब 981 किलो हर्ट्ज पर सुना जा सकता है। प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ इस कार्यक्रम को रिले करेंगे। विभागीय योजनाओं की जानकारी देने और उनका लाभ उठाने लोगों को प्रेरित करने राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा द्वारा साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ का निर्माण किया जाता है। इसे आकाशवाणी रायपुर द्वारा हर रविवार शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक प्रसारित किया जाता है। 27 जून को इसकी 48वीं कड़ी का प्रसारण होगा। -
रायपुर/ नांदघाट विद्युत उपकेन्द्र से निकलने वाली 11 केव्ही अटल ज्योति पम्प फीडर, चिचोली और मल्दा से विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू है। मल्दा फीडर में 520 और चिचोली फीडर में 480 पम्प उपभोक्ता है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों आंधी-तूफान एवं आकाशीय तड़ित से ओव्हर हेड लाईनों में आई फाल्ट को तत्काल प्रभाव से दूर कर टूटे खम्भों को प्राथमिकता से बदल दिया गया है। नांदघाट वितरण केन्द्र के ग्राम अडार, सेमरिया, किरता, नांदघाट, करमसेन, चिचोली, खपरी, एवं खैरा गांवों को विद्युत आपूर्ति मल्दा और चिचोली फीडर से की जा रही है। इसी तरह तेज आंधी-तूफान के कारण ट्रान्सफार्मरों में आई खराबी के कारण ग्राम घुरसेना, मुर्रा एवं दर्रीखार में कुछ दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रही, जिसे ठीक कर दिया गया है। -
नयी दिल्ली। वैज्ञानिकों ने एक सरल, किफायती, जैव-संगत, पारदर्शी नैनोजेनेरेटर का निर्माण किया है जो ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स, स्व-चालित उपकरणों तथा अन्य बायोमेडिकल ऐप्लीकेशनों में उपयोग के लिए चारों तरफ के वाइब्रेशन (कंपन) से बिजली पैदा कर सकता हैं। सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ग्लोबल वार्मिंग तथा ऊर्जा संकट के बढ़ते खतरे के कारण कम कार्बन उत्सर्जन के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोतों की खोज वर्तमान की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। बिजली पैदा किए जाने की कुछ गैर पारंपरिक पद्धतियों में पाइजोइलेक्ट्रिक, थर्मोइलेक्ट्रिक तथा इलेक्ट्रोस्टैटिक तकनीक शामिल हैं जिसका उपयोग टच स्क्रीन, इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले आदि जैसे उपकरणों में किया जाता है। मंत्रालय ने कहा कि ट्राइबोइलेक्ट्रिक नैनो जेनेरेटर (टीईएनजी) बिजली पैदा करने के लिए विभिन्न रूपों में हर जगह पाए जाने वाले वाइब्रेशन के रूप में यांत्रिक ऊर्जा का उपयोग करता है। ऊर्जा संचय करने वाला टीईएनजी दो असमान सामग्रियों के तात्कालिक भौतिक संपर्क के माध्यम से इलेक्ट्रोस्टैटिक चार्ज के निर्माण के सिद्धांत पर काम करता है।
-
काहिरा । मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर में एक इमारत के ढह जाने से कम से कम पांच महिलाओं की मौत हो गई। सरकारी मीडिया में शनिवार को आई खबर में यह जानकारी दी गई है। अल-अहराम दैनिक की खबर में कहा गया है कि शुक्रवार को पांच मंजिला यह इमारत ढहने की घटना में 70 वर्षीय एक महिला घायल भी हुई है। बचावकर्मियों ने मलबे से तीन जीवित लोगों को निकाला, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। -
गढ़वा। गढ़वा जिले के सुदूरवर्ती भंडरिया थाने के बरकोल खुर्द गांव में जंगली भालू के हमले में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए साबू लाल लकड़ा ने सदर अस्पताल में बताया कि परिवार के सदस्य शुक्रवार रात लगभग आठ बजे मिल से धान कुटवा कर घर लौट रहे थे उसी दौरान जंगली भालू ने उन पर हमला कर दिया जिसमें सुनीत गीध (40) , अनित गीध (35) और राजकुमार उरांव (37) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। उसने बताया कि चीख-पुकार सुनकर मदद के लिए घटना स्थल पर पहुंचे गांव के लोग और अन्य परिजन पर भी भालू ने हमला कर दिया जिसमें परिवार की एक महिला समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भालू के हमले में मारे गए व घायल हुए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि रात में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के एकत्रित होने और शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। वन विभाग के अधिकारियों ने सदर अस्पताल पहुँचकर घायलों को इलाज के लिये धन दिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। -
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार को सुबह की सैर पर निकली एक महिला से चेन छीनकर भाग रहे लुटेरों को पकड़ने की कोशिश में एक राहगीर को उन्होंने गोली मारी दी। घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के छत्ता बाजार की पापड़ गली निवासी लता चतुर्वेदी शनिवार को करीब छह बजे सुबह की सैर के लिए गयी थी तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर आए दो नकाबपोश लुटेरों ने उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली। घटना के वक्त वहां से गुजर रहे मथुरेश चतुर्वेदी ने एक लुटेरे को पकड़ लिया तो उसे बचाने के लिए दूसरे बदमाश ने उनकी पीठ में दो गोलियां मार दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग घायल को जिला अस्पताल लेकर गए जहां से उन्हें दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूस बरामद किए हैं। शहर के पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि सुबह के वक्त हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जल्द ही लुटेरे गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। फिलहाल घायल का इलाज कराया जा रहा है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। लुटेरों की पहचान कर उनकी धरपकड़ की जाएगी। बहादुर व्यक्ति मथुरेश चतुर्वेदी द्वारा पकड़े गए लुटेरे का मोबाइल मौके पर गिर गया था, जो अब पुलिस के कब्जे में है।-file photo
-
नयी दिल्ली।चार राज्यों की पुलिस के संयुक्त प्रयासों से साइबर अपराध में संलिप्त एक गिरोह के सदस्यों के पास से 86 लाख रुपये मूल्य के 870 से ज्यादा नए मोबाइल फोन जब्त किए गए। केंद्रीय गृह मंत्रालय की साइबर सुरक्षा इकाई एफकार्ड की पहल के बाद साइबर अपराध नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की गयी। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘लगातार प्रयासों की बदौलत धोखाधड़ी करने वाले इस नेटवर्क का पता लगाया गया।'' अधिकारी ने बताया कि एफकॉर्ड द्वारा शुरू एक ऐप साइबर सेफ के जरिए सूचना मिलने के बाद मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस की छानबीन में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए और उनके पास से 86 लाख रुपये के 872 मोबाइल फोन तथा 15.15 लाख रुपये नकदी जब्त की गयी। एफ2पी (फोन से धोखाधड़ी) नेटवर्क से अब तक 1.15 करोड़ रुपये के मूल्य के 1100 मोबाइल फोन और करीब 25 लाख रुपये नकदी जब्त की गयी है और कम से कम 25 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। एफकार्ड द्वारा विकसित ऐप साइबरसेफ अगस्त 2019 से संचालित हो रहा है। यह 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में थानों समेत कानून लागू करने वाली 3,000 एजेंसियों के साथ वित्तीय कंपनियों से जुड़ा है। जैसे ही कोई व्यक्ति जालसाजी की सूचना पुलिस को देता है साइबरसेफ पर इसकी सूचना दी जाती है और धन के लेन-देन के बारे में सूचित किया जाता है। इस ऐप पर अब तक 65,000 जालसाजी की सूचना दी गयी है और जालसाजों के 55,000 फोन नंबर और हजारों बैंक खाकों की पहचान की गयी है। -
केंद्रपाड़ा। ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक सदाबहार वन क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया और एक घायल बच्चे को बचा लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जंबू मरीन पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत कंदारापटिया सदाबहार वन क्षेत्र में एक नाले के पास से महिला का क्षत-विक्षत शव और दो साल का घायल बच्चा मिला। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। महिला के शव और घायल बच्चे की पहचान अब तक नहीं की गयी है। प्राथमिक जांच में महिला की हत्या होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायल बच्चे को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
- मुंबई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गोवा के मडगांव जा रही राजधानी एक्सप्रेस महाराष्ट्र जिले के रत्नागिरी के पास एक सुरंग में शनिवार तड़के पटरी से उतर गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन करने वाले कोंकण रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रेन संख्या 02414 मडगांव जा रही थी, वह तभी तड़के करीब सवा चार बजे मुंबई से करीब 325 किलोमीटर दूर करबुडे सुरंग में पटरी से उतर गई। उन्होंने बताया कि एक बड़ा पत्थर पटरियों पर गिर गया था, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतरी। अधिकारी ने कहा, ‘‘कोंकण रेलवे के रत्नागिरी क्षेत्र में उक्षी और भोके स्टेशन के बीच स्थित करबुडे सुरंग में राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन के लोकोमोटिव का अगला पहिया पटरी से उतर गया।'' दुर्घटनास्थल पर एक रेल रखरखाव वाहन (आरएमवी) पहुंच गया है और ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने के उपकरण के साथ एक दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन (एआरएमवी) रत्नागिरी से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘कोंकण रेलवे के अधिकारी भी लाइन को साफ करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।'' मुंबई (महाराष्ट्र) के पास रोहा और मैंगलोर (कर्नाटक) के पास थोकुर के बीच 756 किलोमीटर लंबे मार्ग पर रेल संचालन की जिम्मेदारी कोंकण रेलवे संभालती है। यह मार्ग तीन राज्यों - महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में फैला हुआ है और इस मार्ग में कई नदियां, घाटियां और पहाड़ पड़ते हैं, जिसके कारण यह चुनौतीपूर्ण इलाकों में से एक है।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आयोध्या विकास परियोजना की समीक्षा की और कहा कि राम की इस नगरी को आध्यात्मिक और वैश्विक पर्यटन केंद्र के साथ ही एक टिकाऊ स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करना है।वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई इस समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि बैठक में अयोध्या के विकास से जुड़ी परियोजना के विभन्न पहलुओं पर उत्तर प्रदेश के अधिकारियों की ओर से एक प्रस्तुति दी गई। बयान में कहा गया कि अयोध्या के विकास की कल्पना में एक अध्यात्मिक केंद्र, वैश्विक पर्यटन केंद्र और टिकाऊ स्मार्ट सिटी विकसित करना है। बैठक में प्रधानमंत्री को अयोध्या के संपर्क को बेहतर करने से संबंधित ढांचागत विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं से अवगत कराया गया। इस दौरान हवाई अड्डे के विकास से जुड़ी परियोजनाओं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, सड़कों और राजमार्गों के विकास से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की गई।बयान में कहा गया बैठक के दौरान एक हरित उपनगर बसाने को लेकर भी चर्चा की गई ताकि यहां दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आश्रम, होटल और विभिन्न राज्यों के भवनों की सुविधा उपलब्ध हो। एक आधुनिक पर्यटन सुविधा केंद्र और वैश्विक स्तर का एक संग्रहालय बनाए जाने को लेकर बैठक में चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अयोध्या हर भारतीय की सांस्कृतिक चेतना का शहर है इसलिए वहां की परियोजनाओं में उत्कृष्ट परंपरा और सर्वाश्रेष्ठ विकासात्मक बदलाव का प्रदर्शन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अयोध्या के मानवीय लोकाचार भविष्य के बुनियादी ढांचों से मिलते जुलते होने चाहिए। उन्होंने अयोध्या की पहचान का जश्न मनाने, नवीन तरीकों से इसकी सांस्कृतिक जीवंतता को बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया।
- नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों व वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक की।जानकारी के मुताबिक इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई अन्य मंत्री भी शामिल हुए। बैठक में पार्टी संगठन का कामकाज देख रहे कई पदाधिकारी में उपस्थित थे। ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में विस्तार और फेरबदल की अटकलों के साथ उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लेकर पार्टी में पिछले कुछ समय से लगातार मंथन का दौर चल रहा है।कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान सहित कुछ अन्य मुद्दों पर भी पार्टी नेता समय-समय पर चर्चा करते रहे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नड्डा के साथ मंत्रियों के अलग-अलग समूहों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की है। नड्डा ने भी संगठन स्तर पर महासचिवों, राष्ट्रीय उपाध्यक्षों और विभिन्न मोर्चों के साथ अलग-अलग बैठकें की हैं।
- कटिहार। बिहार के कटिहार में अवैध संबंध के चक्कर में एक महिला कातिल बन गई। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कथित रूप से पति की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक विनोद यादव आठ दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था। विनोद के घर के सभी सदस्य विवाह समारोह में शामिल होने गए इस दौरान उसकी आरोपी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।कटिहार के एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि मामला प्राणपुर थाना क्षेत्र के बैरागढ़ गांव का है, जहां तीन बच्चों की आरोपी मां ने अपने नाजायज संबंध को छिपाने के लिए खूनी खेल खेला। मृतक विनोद यादव की बहन सुनीता के मुताबिक हम सब घर के लोग विवाह समारोह में गए थे, गांव के लोगों ने सूचना दी कि मेरे भाई को उसकी आरोपी पत्नी ने मार डाला और मारकर फेंक दिया।एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि विनोद दिल्ली में नौकरी करता था। इस दौरान उसकी आरोपी पत्नी को लाभा गांव के रहने वाले एक युवक से प्रेम हो गया और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। लॉकडाउन के बाद विनोद जब घर लौटा तो उसे आरोपी पत्नी की प्रेम कहानी का पता चल गया, जिसके बाद उसकी आरोपी पत्नी ने पति को ठिकाने लगाने की साजिश रची और योजना बनाकर आरोपी प्रेमी ने साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कटिहार के एसडीपीओ अमरकांत झा ने आरोपी पत्नी और उसके आरोपी आशिक को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से लौटने के बाद से विनोद नाजायज रिश्ते का लगातार विरोध कर रहा था, जिसके बाद आरोपी प्रेमी के साथ मिलकर आरोपी पत्नी ने पति की पहले तो पिटाई की और फिर उसे मार डाला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके आरोपी प्रेमी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
- अंबाला। पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान पति ने घर में छत के पंखे से फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। मृतक छावनी की नगला डिफेंस कॉलोनी का रहने वाला था। वह एलआइसी का एजेंट भी था। पंजोखरा थाना के एसएचओ मोहन लाल ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिस पर लिखा है कि मेरी मौत के जिम्मेदार आरोपी गुरमीत उर्फ गुरमेल, आरोपी हरबंस सिंह व आरोपी हरिंद्र सिंह है।पंजोखरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने मृतक की आरोपी पत्नी सहित अन्य तीन आरोपी पर साजिश व आत्महत्या के लिए उकसाने पर केस दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि पुलिस को दिए बयानों में शहजादपुर के गांव बेलपुर निवासी मृतक के भाई ने बताया कि वह पंचकूला पुलिस विभाग में है। 48 वर्षीय बड़े भाई की शादी 1998 में गांव नन्हेड़ा में हुई थी। इस शादी में दो बच्चे एक लड़का व लड़की है। वह परिवार सहित नगला डिफेंस कालोनी में रहता था। आरोप है उसके भाई को आरोपी भाभी बहुत परेशान करती थी। क्योंकि उसकी आरोपी भाभी के उसके मामा के बेटे आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ गुरमेल सिंह के साथ अवैध संबंध थे। जब भी उसका भाई अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास करता था तो आरोपी गुरमीत सिंह, आरोपी हरिंद्र सिंह व आरोपी हरबंस सिंह उसके भाई को शारीरिक व मानसिक यातनाएं देते थे। इसके बारे में उनके भाई ने उन्हें अपना दुखड़ा सुनाया था। कई बार आरोपितों को समझाने का प्रयास किया मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई के मुताबिक चारों आरोपी मिलकर उसके भाई को परेशान करने के लिए कोई न कोई साजिश रचते रहते थे और घर में भी नहीं आने देते थे। इन चारों की हरकतों के कारण ही उसके भाई की मौत हुई है।पंजोखरा थाना के एसएचओ मोहन लाल ने कहा कि मृतक के भाई की शिकायत पर उसकी आरोपी पत्नी सहित अन्य तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की तफ्तीश आरंभ कर दी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के हवाले कर दिया गया है।-file photo
- बक्सर। सिमरी थाना क्षेत्र के तिलक राय ओपी हाता अंतर्गत राजपुर गांव में पिछले 21 मई को हुई वृद्ध की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्या की जो वजह बताई गई है और हत्या में जो व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है उसे देखकर सभी चौक गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को अपनी पत्नी के साथ पिता का अवैध संबंध होने की जानकारी मिली थी। इस बात का वह विरोध करता था लेकिन, उसके पिता इस संबंध को खत्म करने को तैयार नहीं थे ऐसे में उसने पिता की हत्या कर दी।एसडीपीओ के.के. सिंह ने बताया कि पिछले माह की 21 तारीख को स्थानीय थाना क्षेत्र के राजपुर नई बस्ती के निवासी वृद्ध छोटेलाल गोंड़ को धारदार हथियार के वार से मौत के घाट उतार दिया गया था। मृतक के सिर तथा शरीर पर कई जगह तेज धार के हथियार से वार के निशान थे। ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने बहुत ही बेरहमी से उनकी हत्या की है। मामले में मृतक की पत्नी कमला देवी ने बताया था कि उनके पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी ऐसे में उनके बयान के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डुमरांव एसडीपीओ के.के. सिंह सदलबल मौके पाए पहुंचे तथा मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के क्रम में मिले सुरागों के आधार पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मृतक की हत्या किसी ने किसी बड़ी दुश्मनी में बेहद निर्ममता से की गई है। ऐसे में विभिन्न बिदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच शुरू की गई और मृतक के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु हुई।एसडीपीओ के.के. सिंह ने बताया कि पुलिस हिरासत में मृतक के आरोपी पुत्र राजकुमार गोंड़ ने जो बात बताई उस पर सहसा विश्वास करना संभव नहीं था। उसने बताया कि उनके पिता छोटेलाल गोंड़ का उसकी पत्नी तीस वर्षीय सोनी देवी के साथ अवैध संबंध था। इस बात का विरोध वह अक्सर किया करता था लेकिन, उनके पिता उनकी बातों को अनसुना कर देते थे। पिता के इस व्यवहार से वह बेहद शर्मिंदगी झेल रहे थे। ऐसे में उन्होंने बेहद खौफनाक फैसला लेते हुए बधार की रखवाली कर रहे अपने पिता को निर्ममता पूर्वक मौत के घाट उतार दिया। बधार में सोए वृद्ध की हत्या मामले में उसके आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया गया है।एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पुत्र का कहना है कि पत्नी के साथ पिता के अवैध संबंध से नाराज होकर उसने इस तरह का कृत्य किया। स्वीकारोक्ति के बाद न्यायालय के आदेशानुसार उसे जेल भेज दिया गया।--
- नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विद्यार्थियों को भरोसा दिलाया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई की 12 वीं कक्षा की परीक्षा में उचित मूल्यांकन मानदंडों का पालन किया जाएगा। सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन संबंधी चिन्ताओं के निपटान के बारे में श्री निशंक ने कहा कि यदि किसी विद्यार्थी को परिणाम से शिकायत है, तो वे इस साल अगस्त में परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मूल्यांकन मानदंड के तहत विद्यार्थियों को उनकी क्षमता और प्रतिभा के अनुरूप ही परिणाम मिलेगा। उन्होंने दोहराया कि विद्यार्थियों का स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य सरकार की प्राथमिकता है।
- बेंगलुरु। भारत एक मजबूत राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रक्षेपण (ट्रांसपोर्टेशन) नीति लाने की योजना बना रहा है जो एक तकनीकी और नियामक मार्ग बनाएगी ताकि क्षेत्र में निजी तंत्र उन्नति कर सके।अंतरिक्ष विभाग (डीओएस) के अनुसार, वैश्विक स्तर पर प्रक्षेपण सेवाएं प्रदान करने में निजी एजेंसियों की भागीदारी बढ़ी है और उनमें से कुछ प्रक्षेपण सेवाओं के लिए वाणिज्यिक बाजार में महत्वपूर्ण हिस्सेदार बन गए हैं। इसमें कहा गया है कि भारत एक ऐसी स्थिति का उद्भव भी देख रहा है, जिसमें अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी हिस्सेदारों का लक्ष्य वैश्विक बाजार के लिए छोटे उपग्रह लांचर विकसित करके छोटे उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं की व्यावसायिक क्षमता का दोहन करना है। डीओएस ने कहा कि प्रक्षेपण यान में लगे भारतीय हिस्सेदार भी सरकार द्वारा पहले से स्थापित राष्ट्रीय सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए उत्सुक हैं।इसमें कहा गया है कि देश में अंतरिक्ष क्षेत्र की क्षमताओं को खोलने की दिशा में सरकार द्वारा हाल ही में घोषित सुधारों से उम्मीद है कि उद्यमी महत्वपूर्ण वैश्विक वाणिज्यिक प्रक्षेपण सेवा बाजार के अनुरूप किफायती अंतरिक्ष प्रक्षेपण प्रणालियों में निवेश करने के लिए आकर्षित होंगे। डीओएस ने क्रियान्यन के लिए 21 जुलाई तक टिप्पणियां और सुझाव आमंत्रित करते हुए शुक्रवार को मसौदा राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रक्षेपण नीति-2020 - मानदंड, दिशानिर्देश और प्रक्रियाएं (एनजीपी) को सार्वजनिक तौर पर सामने रखा।
- नई दिल्ली। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह-एनटीएजीआई से संबद्ध कोविड-19 कार्यबल के अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र कुमार अरोड़ा ने कहा है कि देश में जल्द ही दुनिया की पहली डीएनए-प्लास्मिड वैक्सीन उपलब्ध होगी, जिसे जाइडस कैडिला ने विकसित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द ही एक और प्रोटीन युक्त वैक्सीन-बायोलॉजिकल ई उपलब्ध होने की उम्मीद है।उन्होंने बताया कि इन वैक्सीन के परीक्षण काफी उत्साहजनक रहे हैं और इनके इस साल सितंबर तक उपलब्ध हो जाने की संभावना है। डॉक्टर अरोड़ा ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा नोवावैक्स नामक दो अन्य वैक्सीन के भी जल्द ही उपलब्ध होने की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जुलाई के तीसरे सप्ताह तक भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की उत्पादन क्षमता में अच्छी खासी बढोतरी होने जा रही है जिससे देश में वैक्सीन की आपूर्ति और बढ़ जायेगी। डॉक्टर अरोड़ा ने बताया कि अगस्त के महीने तक देश में 30 से 35 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद है और इससे हम प्रति दिन एक करोड़ लोगों का टीकाकरण करने में सक्षम हो जायेंगे।
- नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आई आई टी, दिल्ली द्वारा विकसित कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन जांच किट का शुभांरभ किया। इस किट का इस्तेमाल सार्स-सीओवी-2 एंटीजन के विट्रो गुणवत्ता का पता लगाने के लिए किया जाता है।सार्स-सीओवी-2 एंटीजन रैपिड जांच का उपयोग मनुष्य के नाक, गले और थूक के नमूनों के लिए किया जाता है। यह जांच किट आम लोगों की स्क्रीनिंग और कोविड-19 की पहचान के लिए भी उपयुक्त है।इस अवसर पर श्री धोत्रे ने विश्वास जताया कि यह तकनीक देश में कोविड परीक्षण के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। उन्होंने इस किट को विकसित करने के लिए आई आई टी के शोधकर्ताओं की सराहना की और महामारी से लडने में देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
- नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीय कारोबारी एस पी सिंह ओबरॉय उस समय हैरान रह गए जब अमृतसर से दुबई जाने वाले एयर इंडिया के विमान में इकोनोमी क्लास के टिकट से यात्रा करने के दौरान उन्होंने अपने आप को अकेला देखा।एक अधिकारी ने बताया कि ओबरॉय बुधवार तड़के तीन बजकर 45 मिनट पर अमृतसर से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया के विमान में इकलौते यात्री थे। दुबई जाने वाले इस विमान में उन्होंने तीन घंटे का सफर तय किया। ओबरॉय के पास गोल्डन वीजा है जिससे उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में 10 साल तक रहने की मंजूरी मिल गयी। उड़ान के दौरान उन्होंने चालक दल के सदस्यों के साथ तस्वीरें खिंचवाई। पिछले पांच हफ्तों में यह तीसरी बार है जब दुबई जाने वाले विमान में केवल एक ही यात्री मौजूद था।मुंबई से दुबई जाने वाले एक विमान में 19 मई को 40 वर्षीय भावेश जावेरी नाम का ही इकलौता यात्री सवार था। तीन दिन बाद ओस्वाल्ड रोड्रिगेज नाम के एक अन्य शख्स ने एयर इंडिया के विमान में मुंबई से दुबई की यात्रा अकेले की थी। महामारी से पहले अधिक मांग के कारण भारत से दुबई जाने वाले विमान में बहुत लोग उड़ान भरते थे। महामारी के बाद से इस मार्ग पर यात्रियों की संख्या बेहद कम हुई है।
- मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में दो सप्ताह से लापता चल रहे कपड़ा कारोबारी का शुक्रवार को शव बरामद हुआ। पुलिस ने कारोबारी के दो दोस्तों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।चांद (27) 11 जून को लापता हो गया था और अब उसका शव किदवई नगर क्षेत्र से मिला है, जो कि कोतवाली पुलिस थाना इलाके में पड़ता है। आरोपियों आसिफ और खन्ना से पूछताछ के बाद शव बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया और पुलिस को उस स्थान पर ले गए जहां शव छिपाया गया था।
- नयी दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि यह अजीबो-गरीब बात है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में पहले चुनाव कराना चाहती है और फिर पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना चाहती है।उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर की दूसरी पार्टियां चाहती हैं कि पहले पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाए और फिर चुनाव कराया जाए।पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर की दूसरी पार्टियां एवं नेता पहले पूर्ण राज्य का दर्जा चाहते हैं और फिर चुनाव चाहते हैं। सरकार का जवाब है कि पहले चुनाव और फिर पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा।’’चिदंबरम ने कहा, ‘‘घोड़ा गाड़ी को खींचता है। पूर्ण राज्य में चुनाव कराना चाहिए। इस स्थिति में ही चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र होंगे। सरकार क्यों चाहती है कि गाड़ी आगे हो जाए और घोड़ा पीछे। यह अजीबो-गरीब बात है।’’पिछले लगभग दो साल में पहली बार जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेतृत्व के साथ वार्ता का हाथ बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस केंद्र-शासित प्रदेश के भविष्य की रणनीति का खाका तैयार करने के लिए बृहस्पतिवार को वहां के 14 नेताओं के साथ एक अहम बैठक की।जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधान निरस्त किए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद यह पहली ऐसी बैठक थी जिसकी अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की।
- नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने और केन्द्र शासित प्रदेश को निर्वाचित सरकार प्रदान करने के लिए विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन का काम तेजी से पूरा करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकप्रिय सरकार की स्थापना से विकास को बल मिलेगा। नई दिल्ली में जम्मू कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता केन्द्र शासित प्रदेश में निचले स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। उन्होंने नेताओं से कहा कि लोगों और विशेष रूप से युवाओं को आगे आकर जम्मू-कश्मीर को राजनीतिक नेतृत्व प्रदान करना होगा।श्री मोदी ने केन्द्र शासित प्रदेश में विकास परियोजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं से अपील की कि वे क्षेत्र की प्रगति और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मिलकर काम करें। श्री मोदी ने बातचीत के सदभावपूर्ण माहौल और विचारों के स्पष्ट आदान-प्रदान की सराहना की। श्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीतिक नेताओं के साथ कल की बैठक को विकसित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चहुमुखी विकास को बल मिल रहा है।बैठक के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किये जाने के लिए परिसीमन की प्रक्रिया और शांतिपूर्ण मतदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस बारे में संसद में वादा किया गया था। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ विकास को बढावा देते हुए जम्मू-कश्मीर ने एक लंबी यात्रा तय की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में लोगों के लाभ के लिए चलाये जा रहे केन्द्रीय कार्यक्रमों का 90 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कई प्रमुख सडक परियोजनाएं, दो नये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स और सात नये मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जा रहे हैं। केन्द्र शासित प्रदेश में उद्योगों के विकास में तेजी लाने के लिए 28 हजार चार सौ करोड रुपये के पैकेज के साथ नई औद्योगिक नीति अधिसूचित की गई है। इसका लक्ष्य जम्मू-कश्मीर में रोजगार के साढे चार लाख अवसर पैदा करना है। बैठक में जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को मजबूत बनाने पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। विभिन्न दलों के राजनेताओं ने इस बारे में अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने संविधान और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के प्रति बचनबद्धता भी व्यक्त की।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि भारत में कोविड टीकाकरण का दायरा बढ़कर 30.72 करोड़ को पार कर गया है। मंत्रालय ने शाम सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के हवाले से कहा कि लगाए गए टीकों की कुल संख्या 30,72,46,600 हो गयी। देश में 21 जून से शुरू हुए व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत बृहस्पतिवार को शाम सात बजे तक टीकों की 54.07 लाख से अधिक खुराक दी गयी। मंत्रालय ने कहा कि 18-44 साल के आयु वर्ग में बृहस्पतिवार को 35,44,209 लोगों को टीके की पहली खुराक और 67,627 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी। रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस समूह के कुल 7,43,45,835 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली है और 15,70,839 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18 -44 वर्ष के आयु वर्ग में 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी है।
- आगरा । आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तेज आंधी के चलते पीपल का एक विशाल पेड़ गिरने से पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 12 वर्षीय एक बच्चा घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना फतेहपुर सीकरी अंतर्गत कौरई टोल प्लाजा के पास गांव खेड़ा कौरई में अचानक आई बारिश और तेज आंधी के चलते पीपल का पेड़ जड़ से उखड़कर लोगों के ऊपर गिर पड़ा जिससे एक दंपति और एक अन्य ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से विशालकाय पेड़ को हटाकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि घटना आज अपराह्न लगभग 12.45 बजे उस समय हुई जब अचानक आई तेज आंधी और बारिश से बचने के लिए खेतों पर काम कर रहे ग्राम खेड़ा कौरई निवासी धनियां (45), उनकी पत्नी रामादेवी (42) और उनका 12 वर्षीय पुत्र पातीराम तथा एक अन्य ग्रामीण प्रेम सिंह (25) पीपल के पेड़ के नीचे बनी झोंपड़ी में जाकर बैठ गए। पुलिस ने बताया कि इस दौरान आंधी के चलते पीपल का पेड़ जड़ से उखड़कर ग्रामीणों के ऊपर गिर गया। विशालकाय पेड़ के नीचे दबकर दंपति समेत अन्य ग्रामीण प्रेम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और पातीराम घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद उपजिलाधिकारी विनोद जोशी और क्षेत्राधिकारी महेश कुमार पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से विशालकाय पेड़ को हटाकर ग्रामीणों के शवों को बाहर निकाला व पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। उपजिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा सहायता योजना के तहत चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा के साथ ही कृषि भूमि पर कार्य के दौरान हुई घटना के चलते किसान दुर्घटना बीमा की राशि भी दिलवाने की बात कही।
- बदायूं ।उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर रात उसहैत क्षेत्र से तंबाकू लेकर फर्रुखाबाद जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली और सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल के बीच अटैना पुल पर जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार अस्लीम (35) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मनोज ने (22) उसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक राजवीर को हिरासत में ले लिया है।











.jpg)





.jpg)








.jpg)
