- Home
- देश
- बांदा (उप्र) ।जिले के जसपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर शव यमुना नदी में फेंके जाने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर जसपुरा थाना पुलिस ने बुधेड़ी गांव के रहनेवाले शिवनारायण निषाद (45) का शव रविवार सुबह यमुना नदी के किनारे से बरामद किया था जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। वह अपने घर से शुक्रवार की शाम से लापता था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की आरोपी पत्नी दुलारी (42) को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने प्रेमी आरोपी रघुवीर की मदद से पति की हत्या कर शव यमुना नदी में फेंके जाने की बात स्वीकार की। सिंह ने बताया कि मामले मेंआरोपी दुलारी और उसके प्रेमी आरोपी रघुवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- पुरी। भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र का वार्षिक स्नान अनुष्ठान बिना श्रद्धालुओं के कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल के सख्त अनुपालन के बीच बृहस्पतिवार को हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘स्नान यात्रा' रथ यात्रा से पहले हिंदू कैलेंडर के ‘ज्येष्ठ' माह की पूर्णिमा के दिन होती है जिसे भगवान जगन्नाथ का जन्मदिवस माना जाता है। अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने वैश्विक महामारी के मद्देनजर लगातर दूसरे साल ‘देवस्नान' उत्सव में श्रद्धालुओं को शामिल होने की मंजूरी नहीं दी और 12वीं सदी के इस मंदिर के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी, लोगों के जमावड़े को रोकना सुनिश्चित करने के लिए बुधवार रात से निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। पुरी जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने उत्सव के सीधे प्रसारण के लिए व्यापक व्यवस्था की है। वर्मा ने बताया कि जिन लोगों ने अनुष्ठानों में हिस्सा लिया उनकी आरटी-पीसीआर जांच की गई और उनकी जांच रिपोर्ट कोविड-19 के लिए नेगेटिव आई थी जबकि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे सेवकों को टीके की दोनों खुराकें लग चुकी हैं। भगवान की मूर्तियों को मंदिर परिसर में मौजूदा ‘सूना कुआं' से खींचे गए 108 घड़ों के पानी से स्नान कराया गया। पूर्ण सार्वजनिक दर्शन में त्रिमूर्ति को फिर ‘गजानन' या ‘गणेश बेश' में तैयार किया गया और रोजाना चढ़ने वाले प्रसाद या ‘भोगालागी' तैयार किया। ‘छेरा पहनरा'(नहाने वाले स्थान की सफाई) शाही पुजारी द्वारा किया गया क्योंकि पुरी के गजपति महाराज, दिब्यसिंह देब ने महामारी के चलते अनुष्ठान में हिस्सा नहीं लिया। ‘स्नान यात्रा' के बाद, देवी-देवताओं की मूर्तियों को 15 दिनों के लिए सार्वजनिक दर्शन से दूर रखा जाता है। माना जाता है कि बहुत ज्यादा नहलाने के कारण इस अवधि में उन्हें बुखार आ जाता है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजीटीए) के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने कहा कि 25 जुलाई तक मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं हो सकेगा।
- अमेठी । जिले के जामो क्षेत्र में बृहस्पतिवार को ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के गुंनौर गांव निवासी श्याम बहादुर अपने बच्चों की कथित तौर पर झाड़-फूंक कराने के लिए जामो थाना क्षेत्र के अजबगढ़ आया था, जहां उसकी मोटरसाइकिल को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में श्याम बहादुर के दोनों बच्चों की मौत हो गयी। एक बच्चा महज 11 दिन का और दूसरा बच्चा 11 महीने का था। हादसे में श्याम बहादुर और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं, जिनका जामो के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज किया जा रहा है। सिंह ने बताया कि एक अन्य घटना में जगदीशपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैदल जा रहे 22 वर्षीय इंद्र कुमार की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस दोनों मामलो में कार्रवाई कर रही है।
- नयी दिल्ली। कांग्रेस देश में पेट्रोल-डीजल के दाम और अन्य जरूरी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ आगामी सात से 17 जुलाई के बीच राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी तथा पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें कम करने की मांग करते हुए पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाएगी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में हुई पार्टी महासचिवों एवं प्रदेश प्रभारियों की बैठक में यह फैसला भी किया गया कि 30 दिनों में तीन करोड़ परिवारों से संपर्क साधने का अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया, ‘‘सोनिया गांधी की अगुवाई में हुई बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि संपर्क कार्यक्रम को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए। इसका मकसद 30 दिनों में तीन करोड़ परिवारों से संपर्क साधने का है। इसका मतलब यह है कि 12 करोड़ लोगों से संपर्क किया जाएगा।'' वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक में महंगाई, अनाज और खाद्य तेल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी और पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि पर भी चर्चा की गई। कांग्रेस महासचिव ने दावा किया कि मोदी सरकार ने दो मई, 2021 के बाद 29 मौकों पर ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की है और अब 150 से अधिक शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चले गए हैं। उनके अनुसार, कांग्रेस ने फैसला किया गया है कि ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। ये कार्यक्रम सात से 17 जुलाई के बीच होंगे। इन विरोध प्रदर्शनों में कांग्रेस के नेता, पार्टी के सभी संगठनों के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और दूसरे अग्रिम संगठनों के लोग शामिल होंगे और ये ब्लॉक स्तर पर महंगाई के मुद्दे पर सरकार का विरोध करेंगे। वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘कांग्रेस जिला स्तर पर साइकिल यात्रा निकालेगी जिसमें पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता महंगाई के मुद्दे पर राज्य स्तर पर मार्च एवं जुलूस निकालेंगे। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने की मांग करते हुए पार्टी देश भर के पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और उनकी पत्नी नीता चौबे ने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की दूसरी खुराक ली। सभी पात्र लोगों से टीका लेने की अपील करते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘टीका हमारा सुरक्षा कवच है। यह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हमारी सुरक्षा को मजबूत करता है। मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि वे स्वयं और अपने प्रियजनों का टीकाकरण कराएं ताकि इस महामारी से उनकी सुरक्षा हो सके।'' मंत्री ने इसके साथ ही टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने चौबे को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘ टीकाकरण के साथ-साथ इन नियमों का पालन कोविड-19 के खिलाफ हमारे ‘जन आंदोलन' का प्रमुख स्तंभ है। हमेशा याद रखिए ‘दवाई भी,कड़ाई भी'।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया तेज गति से पूरी होनी है ताकि वहां विधानसभा चुनाव कराए जा सकें और एक निर्वाचित सरकार का गठन हो सके जो प्रदेश के विकास को मजबूती दे। जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट कर यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता केंद्रशासित प्रदेश में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करना है। सर्वदलीय बैठक को जम्मू-कश्मीर को विकसित और प्रगतिशील प्रदेश के रूप में विकसित करने के जारी प्रयासों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करना है।'' उन्होंने कहा, ‘‘परिसीमन तेज गति से होना है ताकि जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो सकें और वहां एक चुनी हुई सरकार मिले जिससे राज्य के चौतरफा विकास को मजबूती मिले।'' बैठकर चर्चा करने और विचारों के आदान प्रदान को लोकतंत्र की बड़ी मजबूती करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने जम्मू-कश्मीर के नेताओं से कहा कि लोगों को, विशेषकर युवाओं को जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक नेतृत्व प्रदान करना है और उनकी आकांक्षाओं की पूर्ति सुनिश्चित करना है।'' इससे पहले, सर्वदलीय बैठक में शामिल अधिकांश राजनीतिक दलों ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने और जल्द से जल्द विधानसभा का चुनाव संपन्न कराने की मांग उठाई। पिछले लगभग दो सालों में पहली बार जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेतृत्व के साथ वार्ता का हाथ बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इस केंद्रशासित प्रदेश के भविष्य की रणनीति का खाका तैयार करने के लिए वहां के 14 नेताओं के साथ यह अहम बैठक की। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधान हटाए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद यह पहली ऐसी बैठक है जिसकी अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की।
- नागपुर। इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपती और इसका नतीजा भी घातक ही होता है। महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसी खबर सामने आई जो दिल दहलाने वाली। नागपुर कोतवाली के इलाके में एक शख्स की आरोपी ने नाले में घुसकर हत्या कर दी। पहली नजर में लगा कि ऐसा हो सकता है कि लूटपाट से जुड़ा मामला हो। लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो वजह कुछ और निकली। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह अवैध संबंध सामने आई है। आरोपी की तलाश जारी है।नागपुर पुलिस के मुताबिक शिवानी नगर काम्प्लेक्स में अवैध संबंध की वजह से आरोपी ने नाग नाले में हत्याकांड को अंजाम दिया। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी गोलू की पत्नी के साथ पीडि़त का संबंध था। आरोपी को जब इसके बारे में जानकारी हुई तो वो आगबबूला हो गया और मृतक की तलाश में जुट गया। खोजखबर के बाद आरोपी ने मृतक शख्स को नाग नाले के पास बातचीत के लिए बुलाया। दोनों के बीच बातचीत भी हुई लेकिन बात इतनी बढ़ी कि आरोपी ने नाले में घुसकर हत्या कर दी।पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक के बीच पहले से जान पहचान था। पुलिस के मुताबिक अवैध संबंध हत्या की वजह बनी है। गहराई से जांच कर हत्याकांड के सभी पहलुओं को समझने की कोशिश की जा रही है आखिर ऐसा क्या हुआ था।
-
मुंबई। पुलिस ने मुंबई के पश्चिमी उपनगर कांदिवली स्थित गहने की दुकान से ग्राहक बन कथित रूप से चोरी करने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कांदिवली पुलिस ने नासिक की रहने वाले उषाबाई दागदू माकले और सुगंधबाई मकाले को मंगलवार को आभूषण चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी महिलाएं बोरिवली के फुटपाथ पर सोती थी और कथित तौर पर ग्राहक बनकर आभूषण की दुकान पर गईं और गहनों की चोरी की। अधिकारी के मुताबिक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी महिलाओं की पहचान हुई और दोनों ने गुनाह स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।
-
मुज़फ्फरपुर। बिहार के मुज़फ्फरपुर जिला के सरैया थाना अंतर्गत बतरौलिया गांव के समीप बुधवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक के एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार देने से उसमें सवार दंपति की मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान रंजन झा (35) और उनकी पत्नी पिंकी देवी (30) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में रंजन की मां इंदु देवी का पैर टूट गया और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शर्मा ने बताया कि ये सभी लोग दिल्ली जाने वाले थे और रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए ऑटोरिक्शा में सवार होकर मुज़फ्फरपुर जिला मुख्यालय जा रहे थे।
-
बदायूं (उत्तर प्रदेश)। जिले के सिविल लाइन्स क्षेत्र में एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र मैं पराग दूध फैक्ट्री के सामने बदायूं की ओर से आ रही एक डबल डेकर बस ने विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में विनोद (45) और उसके बहनोई शेषपाल (46) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विनोद की मौसी प्रेमदेवी (67) ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि अनियंत्रित बस मोटरसाइकिल सवारों को कुचलने के बाद सड़क के किनारे बनी एक गुमटी में जा घुसी और बिजली के खंभे से टकराकर रुक गई। सूत्रों ने बताया कि बस के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हादसे में मारे गए लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
-
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर बैलगाड़ी और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना मुजफ्फरनगर में मंगलवार शाम बिजोपुरा गांव के निकट हुई और मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रवि कुमार और अरविंद के रूप में हुई है। ये दोनों हरिद्वार से पानीपत लौट रहे थे।
-
बेंगलुरु। भारत के चंद्रयान-2 मिशन पर लगे एक उपकरण ने सौर कोरोना और हेलियोफिजिक्स पर विशिष्ट वैज्ञानिक नतीजे उपलब्ध कराए हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने यह जानकारी दी है। कोरोना सूर्य का बाहरी वातावरण होता है। यह सूर्य की दिखने वाली सतह के ऊपर कई हजार किलोमीटर तक फैली हुई है जो धीरे-धीरे हमारे सौर मंडल से बाहर की ओर बहने वाली सौर पवन में परिवर्तित हो जाती है। हेलियोफिजिक्स सूर्य और सौर मंडल के बीच भौतिक संबंधों का विज्ञान है। बेंगलुरु में स्थित अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि उसे ऊर्जा और सूर्य के अन्य विभिन्न आयामों की अच्छी समझ है लेकिन कई संभवत: अहम घटनाएं अब भी एक रहस्य है। इनमें से कुछ रहस्य सूर्य के गर्म बाहरी वातावरण से संबंधित हैं जिसे कोरोना के तौर पर जाना जाता है जो विद्युत चुम्बकीय वर्णक्रम के पराबैगनी और एक्स-रे तरंगदैर्घ्यों में उत्सर्जन करती है। यह ज्ञात है कि कोरोना में एक मिलियन केल्विन से अत्यधिक तापमान में आयनित गैस होती है जो सूर्य की दिखने वाली सतह के तापमान से कहीं अधिक है। इसरो के अनुसार, अत्यधिक गर्म कोरोना की मौजूदगी जैसी बातों का पता लगने से ऐसा संकेत मिलता है कि कोरोना के गर्म होने में मैग्नेटिक फील्ड की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। सूर्य की दृश्य तस्वीरों में जो गहरे धब्बे दिखते हैं उन्हें ही कोरोना कहा जाता है जहां बताया जाता है कि मैग्नेटिक फील्ड मजबूत होते हैं। इसरो की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अंतरिक्ष विभाग की एक शाखा अहमदाबाद स्थित फिजिकल रिसर्च लैबोरेटरी (पीआरएल) के वैज्ञानिकों के एक दल ने सौर कोरोना के बारे में दिलचस्प जानकारियां पाने के लिए इसरो के चंद्रयान-2 मिशन पर स्थित सौर एक्स-रे मॉनिटर (एक्सएसएम) से मिलने वाले आंकड़ों का अध्ययन किया। उसने कहा, ‘‘पहली बार सौर कोरोना में एमजी, एआई, एसआई तत्व प्रचुर मात्रा में पाए गए है।''
अभी एक्सएसएम ही एकमात्र ऐसा उपकरण है जो सूर्य की सॉफ्ट एक्स-रे वर्णक्रमीय माप उपलब्ध कराता है। सबसे महत्वपूर्ण एक्सएसएम हर सेकंड में बहुत अच्छी ऊर्जा रेजोल्यूशन के साथ ऐसे माप उपलब्ध कराता है जो अभी तक किसी भी उपकरण के लिए उत्कृष्ट है। एक्सएसएम ने ‘सौर न्यूनतम' की अवधि के दौरान सितंबर 2019 में सूर्य का अवलोकन शुरू किया था जब सूर्य पर बहुत कम धब्बे और सक्रिय क्षेत्र होते हैं। ‘सौर न्यूनतम' सूर्य के 11 साल के सौर चक्र में कम से कम सौर गतिविधि की अवधि है। इससे एक्सएसएम को लंबी अवधियों के लिए बिना सक्रिय क्षेत्रों के कोरोना का अवलोकन करने का मौका मिल गया। इसरो ने कहा, ‘‘चंद्रयान-2 ऑर्बिटर और एक्सएसएम उपकरण दोनों बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके कई और रोचक तथा नए नतीजे मुहैया कराने की उम्मीद है।'
- रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पहल पर राज्य के 33 आदिवासी श्रमिकों और उनके नौ बच्चों को उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित एक ईंट भट्ठा से बुधवार को मुक्त कराया गया।मजदूरों का पांच लाख रुपये का बकाया भी दिलाने में सफलता प्राप्त हुई है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक ईंट भट्ठे पर बंधक बनाये गये रांची के चान्हो के 33 आदिवासी श्रमिकों एवं उनके नौ बच्चों को आज मुक्त करा कर सुबह मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन से रांची के लिए रवाना किया गया। ये सभी मजदूर चान्हों के टांगर गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि श्रमिक जनवरी माह में अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश काम की तलाश में गए थे। वहां उनकी मुलाकात एक ठेकेदार से हुई जिसने उन्हें देवरिया जिला के गांव मुंडेरा स्थित ईंट भट्ठा में काम पर लगा दिया लेकिन उन्हें करीब छह महीने से मजदूरी नहीं दी जा रही थी। इस प्रकार मजदूरों का करीब सात लाख रुपये बकाया था। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को बंधक बनाकर रखा गया था और बंधुआ मजदूरी की तरह जबरन अमानवीय परिस्थिति में काम कराया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी जब मुख्यमंत्री को हुई तो उन्होंने श्रम विभाग के राज्य प्रवासी नियंत्रण केंद्र को श्रमिकों को मुक्त कराने का आदेश दिया। इसके बाद श्रम विभाग ने देवरिया जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया। देवरिया के पुलिस प्रशासन की देखरेख में जांच समिति का गठन किया गया। समिति ने इस मामले से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल की और श्रमिकों को मुक्त कराया।
- नयी दिल्ली। इंफोसिस के पूर्व सीईओ एस डी शिबू लाल को नौकरशाही में सुधार लाने में सरकार की मदद करने के लिए ‘मिशन कर्मयोगी' कार्यक्रम के तहत बनाई गई तीन सदस्यीय टास्क फोर्स का बुधवार को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार शिक्षालोकम के संस्थापक और इंफोसिस लिमिटेड के पूर्व मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (सीईओ) शिबू लाल के अलावा वैश्विक प्रबंध परामर्श समूह इगॉन ज़ेंडर के सलाहकार गोविंद अय्यर और मानव संसाथन में विशेषज्ञ कंपनी पीपलस्ट्रॉन्ग के सह-संस्थापक और ग्रुप सीईओ पंकज बंसल भी टास्क फोर्स का हिस्सा होंगे। मंत्रालय ने बताया कि भारतीय गुणवत्ता परिषद के प्रमुख आदिल जैनुलभाई कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) टास्क फोर्स में विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। सरकार ने हाल ही में हाल ही में सरकारी अधिकारियों की सेवा क्षमता निर्माण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम मिशन कर्मयोगी' को मंजूरी दी थी। नौकरशाही में व्यापक सुधार लाने के लिए यह मिशन शुरू किया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि मिशन को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए एक विशेष प्रयोजन निकाय (एसपीवी) यानी कर्मयोगी भारत को एक गैर-लाभकारी कंपनी के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसे कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के तहत 100 प्रतिशत सरकारी स्वामित्व वाली इकाई के रूप में स्थापित किया जाएगा। टास्क फोर्स समूहों का गठन करने, अतिरिक्त सदस्यों/विशेषज्ञों/विशेष आमंत्रितों को सहयोजित करने और क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय नेताओं से परामर्श करने के लिए स्वतंत्र होगा। यह एसपीवी के लिए संगठनात्मक संरचना पर अपनी सिफारिशें भी पेश करेगा।
-
जौनपुर (उप्र)। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के जहरुद्दीनपुर गांव में लखनऊ-बलिया राजमार्ग किनारे स्थित तालाब से बुधवार शाम को गांव के ही तीन बच्चों के शव मिले। परिजनों ने बच्चों की हत्या का आरोप लगाते हुए मार्ग पर यातायात जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने मामला दर्ज करने और आर्थिक मदद का आश्वासन दिया इसके बाद लोगों ने जाम समाप्त किया। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जहरुद्दीनपुर गांव निवासी पंचम का बेटा रंजीत (11), दिनेश कुमार का बेटा वीरू (12) और सूरज का बेटा समीर (12) दोपहर करीब तीन बजे घर से निकले, लेकिन शाम तक नहीं लौटे तो परिजन तलाश करने लगे। शाम करीब साढ़े छह बजे किसी ने राजमार्ग किनारे स्थित तालाब में तीन बच्चों के डूबने की सूचना दी। परिजन वहां पहुंचे तब तक पुलिस ने तीनों बच्चों को तालाब से निकाल लिया था। उनको शाहगंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शाम करीब साढ़े सात बजे लखनऊ-बलिया मार्ग जाम कर दिया। वह तालाब मालिक पर बच्चों की हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार करने और सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार और उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामला दर्ज करने और चार- चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद साढ़े आठ बजे जाम समाप्त हुआ। क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार का कहना है कि तालाब में डूबने से बच्चों की मौत हो सकती है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह साफ हो सकेगी।
- नई दिल्ली। भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 30 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, टीके की 30 करोड़ 09 लाख 69 हजार 538 खुराक दी जा चुकी हैं। कोविड-19 रोधी टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था और रात साढ़े नौ बजे के कोविन आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 63.26 लाख से अधिक खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीके की 41.23 लाख पहली खुराक तथा 68 हजार 900 दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण के तीसरे चरण में 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 7 करोड़ 2 लाख 11 हजार 75 लोगों को पहली खुराक और 14,98,113 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
- नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब के एक कांग्रेस विधायक से जुड़े धनशोधन के मामले में देश के तीन शीर्ष फैशन डिजाइनरों-रितु कुमार, सब्यसाची मुखर्जी और मनीष मल्होत्रा को तलब किया है।अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि डिजाइनरों को नोटिस भेजकर कहा गया है कि वे पूछताछ के लिए इस सप्ताह के अंत में दिल्ली में केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश हों। तीनों से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका। खबर है कि मामला पंजाब के कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा और उनके परिवार से संबंधित धनशोधन के मामले से जुड़ा है। आरोपी के खिलाफ मार्च में एजेंसी ने छापेमारी की थी। छापेमारी के समय खैरा आम आदमी पार्टी के बागी विधायक थे। वह हाल ही में कांग्रेस में फिर से शामिल हुए हैं।---
- अंबाला। भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी को उनकी लेफ्टिनेंट पत्नी द्वारा कथित रूप से आत्महत्या करने के बाद दहेज के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।आरोपी स्क्वाड्रन लीडर नवनीत शर्मा को बुधवार को एक अदालत में पेश किया गया,. जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपी की पत्नी साक्षी (29), आर्मी मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट थीं। साक्षी ने सोमवार रात को अंबाला छावनी में अपने कमरे में कथित रूप से लटककर आत्महत्या कर ली थी। साक्षी के भाई सौरभ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नवनीत, उसकी आरोपी मां लक्ष्मी शर्मा, आरोपी पिता चेतराम शर्मा और आरोपी भाई मोहित शर्मा के विरुद्ध दहेज मांगने से हुई मौत का मामला दर्ज किया है। दिल्ली में रहने वाले सौरभ ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी बहन साक्षी ने उसे 21 जून को फोन कर कहा था कि उसका पति उसे प्रताडि़त करता है और उसके साथ रहना दूभर हो गया है। शिकायत के अनुसार, साक्षी ने सौरभ को बताया था कि वह जल्दी ही अपने बेटे दिव्यांश को लेकर दिल्ली आ जाएगी। सौरभ का आरोप है कि साक्षी के ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया था। अंबाला छावनी के थाना प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि आरोपी नवनीत को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और बुधवार को अदालत में पेश किया गया।
- नई दिल्ली। जी-20 देशों के शिक्षा मंत्रियों ने कोविड-19 महामारी के दौरान निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराई और मिश्रित शिक्षा के माध्यम से पठन पाठन के तौर तरीकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अपने नवीन अनुभवों को साझा करने का संकल्प लिया।शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, जी-20 देशों के शिक्षा मंत्रियों की बैठक में शिक्षा मंत्रियों ने विशेष रूप से कोविड 19 महामारी के संदर्भ में शैक्षणिक गरीबी और असमानताओं के खिलाफ लड़ाई में प्रगति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। शिक्षा मंत्रियों ने बैठक के अंत में एक घोषणा पत्र को जारी किया गया। इसके बाद समूह के शिक्षा मंत्रियों और श्रम एवं रोजगार मंत्रियों की डिजिटल माध्यम से एक संयुक्त बैठक भी हुई। बैठक में शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने शिक्षा मंत्रालय का प्रतिनिधित्व किया।श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का प्रतिनिधित्व मंत्री संतोष गंगवार ने किया। अपने संबोधन में धोत्रे ने कहा, '' जी-20 के सदस्य देशों के रूप में हमारे लिए यह आवश्यक है कि युवाओं को उनकी शिक्षा पूरी करने के बाद कार्यस्थल में सहज रूप से समायोजित होने के लिए युवाओं को तैयार करने की जरूरत को महत्व दिया जाए। यह विशेष रूप से सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित समूहों के विद्यार्थियों के लिए अहम है, जिनके पीछे छूटने का ज्यादा जोखिम है।''केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत अपने युवाओं में 21वीं सदी के वैश्विक कार्यस्थल के लिए जरूरी ज्ञान, कौशल और व्यवहार विकसित करने में सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, '' हमारी मांग, क्षमता आधारित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पर जोर देने के साथ सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा को एकीकृत करने की योजना है।'' धोत्रे ने कहा कि कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पूर्व माध्यमिक और माध्यमिक स्कूल में व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध कराती है और मुख्य धारा की शिक्षा में सहज एकीकरण सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि इसका मकसद है कि 2025 तक स्कूल और उच्च शिक्षा व्यवस्था के कम से कम 50 प्रतिशत विद्यार्थीयों को व्यावसायिक शिक्षा मिल जाए। उन्होंने कहा कि भारत व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में जी-20 देशों के बीच भागीदारी को खासा महत्व देता है।
- गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में छह लाख रुपये की इनामी नक्सली महिला ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय शशिकला उर्फ गुनी उर्फ झूरी उर्फ अंजू आसाराम अचला गढ़चिरौली जिले की धनोरा तहसील के मोठा झलिया गांव की निवासी है और वह कथित रूप से 20 वारदातों में शामिल रही है। अधिकारी ने कहा कि महिला 2006 में नक्सलियों के संगठन टीपागढ़ दलम में शामिल हुई थी।
- नयी दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि यदि प्रभावी रोकथाम रणनीतियों और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाता है तो तीसरी लहर में मामलों की संख्या उस हद तक नहीं होगी कि स्वास्थ्य प्रणाली दबाव में आ जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अभी तक भारत की 2.2 प्रतिशत आबादी इस बीमारी से प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें अभी भी जोखिम वाली या अतिसंवेदनशील 97 प्रतिशत आबादी की रक्षा करने के लिए सावधान बनानी चाहिए। हम अपने सुरक्षा उपायों को कम नहीं कर सकते, इसलिए रोकथाम पर निरंतर ध्यान महत्वपूर्ण है।'' उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम रोकथाम और कोविड के उचित व्यवहार का पालन करते हैं, तो तीसरी लहर भले ही आती है, मामलों की संख्या उतनी नहीं होगी कि स्वास्थ्य प्रणाली दबाव में आ जाए।'' अग्रवाल ने कहा कि कोविड रोधी टीकाकरण कार्यक्रम में एक चुनौती जिसका सामना करना पड़ रहा है, वह है टीकाकरण को लेकर हिचकिचाहट। अग्रवाल ने कहा कि कई लाभार्थी, विशेष रूप से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में, कोविड-19 टीके के बारे में सोशल मीडिया पर साझा किये जाने वाले मिथकों, अफवाहों, गलत सूचनाओं और दुष्प्रचार के कारण टीका नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मिथकों का तोड़ना जरूरी है, लेकिन समुदायों को वायरस संचरण श्रृंखला को तोड़ने में कोविड के उचित व्यवहार की भूमिका के बारे में याद दिलाना भी महत्वपूर्ण है।'' वरिष्ठ अधिकारी यूनिसेफ द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ साझेदारी में टीके और टीकाकरण के बारे में मिथकों को दूर करने और कोविड उपयुक्त व्यवहार (सीएबी) के महत्व को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर आयोजित एक मीडिया कार्यशाला में बोल रहे थे। ‘कॉकटेल वैक्सीन' की प्रभावशीलता या विभिन्न टीके की खुराक के मिश्रण को लेकर एक सवाल के जवाब में, मंत्रालय की वरिष्ठ अधिकारी वीणा धवन ने कहा कि उपलब्ध सबूतों के अनुसार टीके "अंतः परिवर्तनीय" नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस विषय पर एक पूर्ण विश्लेषण किया जाना बाकी है। कॉकटेल टीकाकरण नहीं किया जाना है और हमें एक ही टीके की खुराकें लेनी चाहिए।'' टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव पर धवन ने कहा कि टीकाकरण के बाद पहले 30 मिनट महत्वपूर्ण हैं।उन्होंने कहा, ‘‘इसीलिए लोगों को निगरानी में रखा जाता है। गंभीर या गंभीर दुष्प्रभाव ज्यादातर पहले 30 मिनट में देखे जाते हैं।'' इस सवाल पर कि टीके कितने समय तक प्रभावी रहेंगे, अग्रवाल ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि टीके 6-9 महीने तक सुरक्षा देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अगर साक्ष्य के लिहाज से जरूरी हुआ तो एक बूस्टर खुराक दी जा सकती है।''धवन ने कहा कि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने गर्भवती महिलाओं के लिए कोविड-19 टीकों की सिफारिश की है। उन्होंने कहा, ‘‘गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की सिफारिश एनटीएजीआई ने की है और अन्य देशों में भी यह चल रहा है। हम जल्द ही इसके लिए दिशानिर्देश लेकर आएंगे।'' घर-घर टीकाकरण पर अधिकारी ने कहा कि कुछ बाधाओं पर विचार किया जाना है, जिसके कारण इसे अभी तक शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक शीशी का उपयोग चार घंटे के भीतर किया जाना है और यह मुश्किल हो सकता है। लाभार्थियों की निगरानी में भी दिक्कत होगी, इसलिए, घर-घर टीकाकरण अभी तक शुरू नहीं किया गया है लेकिन घर के पास टीकाकरण की सुविधा शुरू की गई है।
- आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक कार ‘डिवाइडर' से टकराने के बाद पलट गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा ‘यमुना एक्सप्रेसवे इनर रिंग रोड टोल प्लाजा' के पास मंगलवार रात करीब साढे 10 बजे हुआ। कार का टायर फटने के बाद वह ‘डिवाइडर' से टकरा कर पलट गई थी। एत्मादपुर के पुलिस निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने कहा, ‘‘ कार में छह लोग सवार थे, जो किसी के जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे।'' उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आशिष (19), अरशद (19) और निखिल (18) के तौर पर हुई है। 16 वर्षीय एक किशोर की भी हादसे में मौत हो गई। ये सभी आगरा के निवासी थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बागवान ने लगभग 21 हजार रुपये प्रति फल की कीमत देने वाले दुर्लभ किस्म के आमों के पेड़ों की सुरक्षा के लिए तीन सुरक्षा गार्ड और नौ कुत्तों को तैनात किया है। जबलपुर से चरगवां रोड पर संकल्प सिंह परिहार ने बुधवार को बताया कि उनके 12 एकड़ के फार्म हाउस में 14 प्रजाति के लगभग 1100 आम के पेड़ हैं। इसमें दुर्लभ प्रजाति के लगभग 50 पेड़ हैं | उन्होंने बताया, ‘‘ दुर्लभ प्रजाति का आम जापानी प्रजाति के 'टाइयो नो टमैगो' की तरह है । मीडिया तथा गूगल के अनुसार जापानी आम 2,70,000 रुपए में बिका है। मैं यह दावा नहीं करता की यहां लगा दुर्लभ प्रजाति का आम जापानी आम है लेकिन मुझे एक व्यापारी ने आम के एक फल का भाव 21,000 रुपये देने की पेशकश जरुरी की थी।'' परिहार ने कहा कि वर्तमान में इन 50 दुर्लभ पेड़ों पर केवल तीन से चार फल हैं तथा इन पेड़ों एवं फलों को सुरक्षित करने के लिए हमने तीन गार्ड और छह जर्मन शेफर्ड सहित नौ कुत्ते तैनात किए हैं। उनके अनुसार आमों को चुराने की कोशिश के बाद खेत में सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि करीब पांच साल पहले उन्होंने अज्ञात छह आम की किस्मों के 100 पौधे चेन्नई से 2.5 लाख रुपये में खरीद कर लाए थे तथा इनमें से 52 पेड़ बच गए हैं। परिहार ने कहा, ‘‘ मेरा इरादा दुर्लभ किस्म के फल बेचने का नहीं है। बल्कि उनका एक बाग विकसित करने का है।'' उन्होंने बताया कि 'टाइयो नो टमैगो' आम की एक विशेष जापानी किस्म है, जो जापान के नियंत्रित वातावरण में उगाई जाती है। यह आम की दुनिया में सबसे महंगी किस्मों में से एक है। यह फल बाहर से गहरे लाल रंग का होता है और अंदर मांसल गहरे पीले रंग का होता है। यह आम एंटी आक्सिडेंट, फोलिक एसिड और बीटा-कैरोटीन से भरपूर होते हैं।
- नोएडा । शहर के थाना फेस-2 अंतर्गत सेक्टर-136 स्थित एक निर्माणाधीन भवन के पास खड़ी ठेकेदार की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने एक पिस्तौल, पांच लाख रुपये की नकदी, और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सेक्टर-47 निवासी ठेकेदार आजाद सिंह अपने द्वारा कराए जा रहे भवन निर्माण का कार्य देखने मंगलवार शाम अपनी कार से सेक्टर-136 पहुंचे। उन्होंने कहा कि कार खड़ी कर सिंह निर्माणाधीन भवन का काम देखने लगे और इस बीच, अज्ञात चोरों ने उनके वाहन का शीशा तोड़कर उसमें रखा बैग चोरी कर लिया। उन्होंने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि बैग में पांच लाख रुपये, लाइसेंसी पिस्तौल, चेकबुक और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना में गुलेल गैंग के सदस्यों के शामिल होने का संदेह है।
- नयी दिल्ली। नोटबंदी के बाद गृहिणियों द्वारा जमा कराई गई 2.5 लाख रुपये तक की नकद राशि आयकर जांच के दायरे में नहीं आएगी, क्योंकि आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) ने कहा है कि इस तरह की जमाओं को आय नहीं माना जा सकता है। एक व्यक्ति द्वारा दायर याचिका पर फैसला देते हुए आईटीएटी की आगरा पीठ ने कहा कि यह आदेश ऐसे सभी मामलों के लिए एक मिसाल माना जाएगा। ग्वालियर की एक गृहिणी उमा अग्रवाल ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए अपने आयकर रिटर्न में कुल 1,30,810 रुपये की आय घोषित की थी, जबकि नोटबंदी के बाद उन्होंने अपने बैंक खाते में 2,11,500 रुपये नकद जमा किए। आयकर विभाग ने इस मामले को जांच के लिए चुना और निर्धारिती से 2.11 लाख रुपये की अतिरिक्त नकद जमा राशि की व्याख्या करने के लिए कहा गया था। अग्रवाल ने बताया कि उनके पति, बेटे, रिश्तेदारों द्वारा परिवार के लिए दी गई राशि से उन्होंने उपरोक्त राशि बचत के रूप में जमा की थी। सीआईटी (अपील) ने इस स्पष्टीकरण को स्वीकार नहीं किया और 2,11,500 रुपये की नकद जमा राशि को अस्पष्टीकृत धन मानते हुए कर निर्धारण अधिकारी के आदेश की पुष्टि की। इसके बाद अग्रवाल ने आईटीएटी का दरवाजा खटखटाया। न्यायाधिकरण ने सभी तथ्यों और तर्कों को देखने के बाद कहा, ‘‘हमारा मानना है कि नोटबंदी के दौरान निर्धारिती द्वारा जमा की गई राशि को उनकी आय के रूप में नहीं माना जा सकता है। इसलिए निर्धारिती की अपील सही है।'' न्याधिकरण ने यह भी कहा कि परिवार में गृहिणियों का योगदान अतुलनीय है।नोटबंदी के दौरान 2.50 लाख रुपये तक जमा करने वाली महिलाओं को छूट देते हुए आईटीएटी ने कहा, ‘‘हम स्पष्ट करते हैं कि इस फैसले को विमुद्रीकरण योजना 2016 के दौरान गृहिणियों द्वारा 2.5 लाख रुपये की सीमा तक नकद जमा के चलते होने वाली कार्रवाई के संबंध में उदाहरण माना जा सकता है।













.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)








.jpg)
