- Home
- देश
- नयी दिल्ली।राज्यसभा के चार नए सदस्यों ने मंगलवार को संसद के उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली। इनमें स्वप्न दासगुप्ता और महेश जेठमलानी भी शामिल हैं जिन्हें हाल ही में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। नए सदस्यों के शपथ ग्रहण करने के अवसर पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि कोरोना महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में जन प्रतिनिधियों के पास निभाने के लिए बड़ी भूमिका है। दासगुप्ता और जेठमलानी के अलावा माकपा के जॉन ब्रिटास और वी शिवदासन ने भी शपथ ली।पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले दासगुप्ता को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्हें फिर से राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया। जानेमाने वकील महेश जेठमलानी को भी मनोनीत किया गया। शिवदासन ने मलायालम भाषा में शपथ ली, लेकिन तीन अन्य सदस्यों ने अंग्रेजी में शपथ ली।नए सदस्यों को बधाई देते हुए नायडू ने कहा कि शपथ ग्रहण आमतौर पर उनके चैम्बर में होता है, लेकिन कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए राज्यसभा के चैम्बर में शपथ ग्रहण करायी गयी। सभापति ने कहा, ‘‘शपथ ग्रहण अभी करायी गयी क्योंकि संसद का अगला सत्र होने में कुछ समय है।''मानसून सत्र जुलाई में प्रस्तावित है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि सरकार को उम्मीद है कि सत्र समय से आरंभ होगा। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से संसद के तीन सत्र आयोजित हो चुके हैं, हालांकि उनकी अवधि कम कर दी गई थी। पिछले साल शीतकालीन सत्र रद्द करना पड़ा था। पिछले साल मानसून सत्र सितंबर में हुआ था। सूत्रों का कहना है कि इस साल मानसून सत्र कराने के तौर-तरीकों को लेकर चर्चा चल रही है।नायूड ने सदस्यों का आह्वान किया कि वे लोगों को कोविड रोधी टीका लगवाने के लिए प्रेरित और जागरूक करें। राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, सदन के नेता थावरचंद गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी शपथ ग्रहण के मौके पर उपस्थित थे।
- सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश)। जिले में अखण्डनगर-कादीपुर सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी की तीन अज्ञात लोगों ने कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान थाना अखण्डनगर क्षेत्र के पौधनपुर रामपुर निवासी जितेंद्र उर्फ पिंटू सिंह के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार की रात जब जितेंद्र सिंह उर्फ पिंटू (40) अपने घर से कादीपुर की तरफ आ रहे थे तभी तीन अज्ञात लोगों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है।-file photo
- नयी दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश में रोजाना कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार और तेजी से गिरावट आ रही है। हालांकि सरकार ने जोर दिया कि कोविड-19 संबंधी उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी और लहर को आने से रोका जा सके। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने महामारी की स्थिति पर आयोजित एक संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि सात मई को चरम स्तर पर पहुंचने के बाद से दैनिक नए मामलों में करीब 79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने कोविड की दूसरी लहर पर कहा कि दैनिक नए मामलों में लगातार और तेजी से गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि भारत में प्रति दस लाख आबादी पर कोरोना वायरस के 20,822 मामले आए और 252 मौतें हुई हैं जो दुनिया में सबसे कम है। भविष्य में कोरोना की किसी और लहर को रोकने के लिए सरकार ने आबादी का टीकाकरण होने तक कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार का पालन करने पर जोर दिया।
- मुंबई। वैश्विक शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी अपग्रैड ने मंगलवार को कहा कि कंपनी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उसकी भारत में अगले तीन महीने में अलग-अलग विभागों में 1,000 से ज्यादा लोगों को नियुक्त करने की योजना है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये अवसर लर्निंग एक्सपीरियेंस, डिलीवरी, मार्केटिंग, प्रोग्राम और सेल्स विभागों में प्रदान किए जाएंगे। कंपनी अपग्रैड रीक्रूट नियुक्ति अभियान के जरिए अपने खुद के लर्नर्स टैलेंल पूल से लोगों की नियुक्ति करेगी। नये कर्मचारी मुंबई और बेंगलुरु के पांच सितारा होटलों में स्थित कंपनी के अस्थायी कार्यालयों से काम करेंगे और बाद में हैदराबाद, दिल्ली और कोलकाता में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। अपग्रैड के सीईओ (भारत) अर्जुन मोहन ने कहा कि पिछले 18 महीनों में कंपनी ने तेज वृद्धि हासिल की है और इस वजह से नयी नियुक्तियों की जरूरत है।
- नयी दिल्ली । केंद्र ने मंगलवार को दिल्ली सरकार से जन वितरण प्रणाली में ई-पीओएस उपकरणों का इस्तेमाल जल्द से जल्द चालू करने को कहा ताकि राष्ट्रीय राजधानी के करीब 10 लाख प्रवासी राशन कार्ड धारकों को दिल्ली सरकार से अपने खाद्यान्न का कोटा हासिल करने में मदद मिले। दिल्ली सरकार ने ई-पीओएस (इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल) प्रणाली के जरिए राशन के वितरण पर अप्रैल 2018 में अस्थायी रोक लगा दी थी। दिल्ली सरकार को लिखे एक पत्र में केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि ई-पीओएस मशीनें न केवल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसए) के तहत सब्सिडी वाले खाद्यान्नों के पारदर्शी वितरण के लिए बल्कि एक देश एक राशन कार्ड (ओएनओआरसी) के कार्यान्वयन के लिए भी जरूरी हैं। ओएनओआसी प्रौद्योगिकी आधारित सुविधा है और इसके लिए राशन की दुकान पर ई-पीओएस उपकरण का प्रयोग जरूरी होता है। पांडे ने कहा कि इसके बिना प्रवासी श्रमिकों के लिए एक देश एक राशन कार्ड सुविधा का लाभ पहुंचाने में बाधा आ रही है। उन्होंने कहा कि उनका विभाग दिल्ली सरकार को हर जरूरी तकनीकी सहयोग देने को तैयार है। इस तरह की सुविधा से दिल्ली के राशनकार्ड धरकों को दूसरे प्रदेश में राशन प्राप्त करने की सुविधा भी होगी। उन्होंने बताया कि ‘मेरा राशन' मोबाइल ऐप इस समय दस भाषाओं में सुलभ है। इससे दिल्ली के नागरिकों को अपना राशन प्राप्त करने में मदद मिलेगी।-file photo
- पणजी। गोवा सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह विदेश यात्रा पर जाने वाले 18-44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण बुधवार से शुरू करेगी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्विटर पर कहा कि केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य 18-44 आयुवर्ग के ऐसे लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक देगी जोकि कार्य, शिक्षा और खेल आयोजनों के लिए विदेश जाना चाहते हैं। सावंत ने अपने ट्वीट में उन कागजात का भी उल्लेख किया जोकि लाभार्थी को टीकाकरण केंद्र में दिखाने होंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को विदेश यात्रा के उद्देश्य से संबंधित औपचारिक कागजात पेश करने होंगे।-File photo
- मुंबई। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बुधवार को मुंबई पहुंच सकता है। यह जानकारी यहां भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दी। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग की निदेशक शुभांगी भुते ने आज शाम बताया, ‘‘दक्षिण पश्चिम मॉनसून के बुधवार को मुंबई पहुंचने के संकेत हैं।'' उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘वर्तमान अनुकूल स्थितियों के कारण आज मुंबई के विभिन्न हिस्से में बारिश हुई।'' मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग (आरएमसी) ने बताया कि सुबह 11 बजे तक यहां मालवणी, बोरीवली और दहिसर जैसे इलाकों में 30 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने महाराष्ट्र में शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचने की पुष्टि कर दी थी, जब मानसून तटीय रत्नागिरी जिले में हरनाई बंदरगाह में पहुंचा था। अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद, मानसून अब भी मुंबई नहीं पहुंचा है। आईएमडी ने दोपहर में पूर्वानुमान जताया कि तेज हवाओं के साथ मुंबई, रायगढ़, ठाणे, पालघर, पुणे, नासिक और मध्य महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने दिव्यांग बच्चों के उद्देश्य से ई-सामग्री विकसित करने के लिए मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिए, जिनका मकसद समावेशी शिक्षा के लक्ष्य को पूर्ण करना है। मंत्रालय द्वारा गठित समिति ने दिशा-निर्देश तैयार किए हैं जिसने अपनी रिपोर्ट 11 खंडों और दो परिशिष्ट में जमा की थी। मंगलवार को मंत्रालय ने रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया। दिशा-निर्देशों के मुताबिक, दिव्यांग बच्चों के लिए चार सिद्धांतों पर सामग्री विकसित की जाएगी जिनमें समझने योग्य, लागू किए जाने योग्य, समझ में आने योग्य और सुदृढ़ता शामिल है। समिति ने यह भी सिफारिश की है कि चरणबद्ध तरीके से पाठ्य पुस्तकों को सुगम्य डिजिटल पाठ्य पुस्तकों (एडीटी) में परिवर्तित किया जाए। उसमें कहा गया है, “ इन एडीटी की सामग्री कई प्रकार के प्रारूप जैसे पाठ, श्रव्य, दृश्य, वीडियो और सांकेतिक भाषा आदि में दी जाए जिसमें खोलने और बंद करने जैसी सुविधाएं भी हों । इसके अलावा एडीटी को दिव्यांग बच्चों को सामग्री/अभ्यास का कई तरीकों से जवाब देने के लिए लचीलापन प्रदान करना चाहिए।” सिफारिशों में शामिल है कि जिस वितरण प्लेटफार्म पर इसे अपलोड किया जाएगा तथा पठन पाठन प्लेटफार्म उपकरण, जिसपर सामग्री तक पहुंच बनेगी और संवाद होगा, उसे तकनीकी मानकों के अनुरूप बनाना होगा । दिव्यांग बच्चों की विशिष्ट ज़रूरतों को पूरा करने के लिए उचित शैक्षणिक आवास बनाने की भी सिफारिश की गई है। उसमें कहा गया है, ‘‘ सभी रिकॉर्डिंग को पाठ में परिवर्तित किया जाना चाहिए।
- ठाणे। नवी मुंबई के नगर निकाय के स्कूलों के 42,000 छात्रों के खातों में 1,000-1,000 रुपए अंतरित किए जाएंगे ताकि वे ऑनलाइन पढ़ाई के मकसद से स्मार्टफोन के लिए इंटरनेट डेटा पैकेज खरीद सकें। नवी मुंबई महानगर पालिका (एनएमएमसी) ने मंगलवार को यह घोषणा की। एनएमएमसी के तहत 55 प्राथमिक विद्यालयों समेत नगर निकाय के 75 स्कूल हैं। नगर निकाय के अधिकारी ने बताया कि पहले सेमेस्टर के लिए यह राशि दो किस्तों में दी जाएगी और उन छात्रों की मदद के भी प्रयास किए जाएंगे, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं हैं। एनएमएमसी आयुक्त अभिजीत बांगर ने कहा, ‘‘यह फैसला अक्टूबर में किया गया था, लेकिन कोविड-19 के मामलों में कमी आने के कारण इसे लागू नहीं किया गया, क्योंकि उस समय लक्ष्य स्कूलों में पढ़ाई शुरू करना था।-File photo
- कानपुर/ लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम बस और लोडर (भार वाहक) की भीषण टक्कर में 16 लोगों की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन घायल हो गए। घायलों में दो की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के सचेंडी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु होने पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। कानपुर आउटर के पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा प्रसाद सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार बस ने एक लोडर को टक्कर मार दी जो उछलकर हाइवे पर जा गिरी, जबकि बस भी पलट गई और गहरी खाई में जा गिरी सिंह ने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि लगभग सभी यात्री बस में फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। भीषण हादसे की सूचना मिलते ही कानपुर के आधा दर्जन थानों से भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने यात्रियों को बाहर निकाला और पाया कि उनमें से कई पहले ही मर चुके हैं। घायलों को गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के एलएलआर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरबी कमल ने बताया कि अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कमल ने कहा कि दो और लोगों की हालत बहुत नाजुक है।
- जोधपुर। राजस्थान के जालौर जिले के रानीवाड़ा में एक महिला के अचेत हो जाने के बाद उसकी पांच साल की पोती की कथित रूप से प्यास के कारण मृत्यु हो गयी । पुलिस ने मंलगवार को इसकी जानकारी दी । एसएचओ पदम राम ने कहा कि रविवार की दोपहर सुखी (60) और उसकी पोती मंजू (5) रोडा गांव में किसी परिजन से मिलने पैदल जा रही थी । उन्होंने कहा कि रास्ते में उन्हें प्यास लगी, लेकिन आसपास पानी नहीं मिला क्योंकि वह जगह निर्जन थी। उन्होंने बताया कि बाद में कुछ चरवाहों ने दोनों को एक छोटी पहाड़ी के ऊपर से देखा और गांव के सरपंच को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी । उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां मंजू को मृत घोषित कर दिया गया जबकि सुखी का इलाज चल रहा है । राम ने बताया, ''हम उस स्थान पर पहुंचे जहां वाहन नहीं पहुंच सकते। हमने पाया कि लड़की की मौत हो गई थी, जबकि बुजुर्ग महिला निर्जलीकरण के कारण बेहोश हो गयी थी ।'' उन्होंने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया ।
- नयी दिल्ली । केंद्र ने अधिकारियों की कमी का हवाला देते हुए राज्य सरकारों से कहा है कि उप सचिव, निदेशक और संयुक्त सचिव के स्तर पर और अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनुशंसा करें। यह जानकारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई है। इसने ऐसे अधिकारियों के नामों की अनुशंसा नहीं करने के लिए कहा जो पदोन्नति पाने वाले हों, क्योंकि ऐसे अधिकारियों को लाभ हासिल करने के लिए जल्द वापस भेजना आवश्यक हो जाता है। कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है, ‘‘यह सुनिश्चित किया जाए कि केवल ऐसे अधिकारियों के नाम अग्रसारित किए जाएं जो केंद्रीय कर्मचारी योजना के तहत पूरे कार्यकाल के लिए मौजूद रहें।'' केंद्रीय कर्मचारी योजना (सीएसएस) के तहत उप सचिव/निदेशक और उसके ऊपर के अधिकारियों की केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों में नियुक्ति होती है। इसने कहा, ‘‘इसलिए अधिकतर संख्या में ऐसे अधिकारियों की सीएसएस के तहत उप सचिव/निदेशक/संयुक्त सचिव स्तर पर नियुक्ति की अनुशंसा की जाए ताकि उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का पूरा इस्तेमाल हो सके।'
- चंडीगढ़। हरियाणा में रोहतक की एक आवासीय कालोनी में 12 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर कथित तौर पर आरोपी ने 24 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कामेश ने सोमवार रात को जब आरोपी को छेड़छाड़ करने से रोका तो उसने चाकू मार कर उसकी जान ले ली। बॉक्सर बताए गए कामेश मॉडलिंग और अभिनय में भी हाथ आजमा चुके थे। पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) रोहतक, गोरखपाल ने बताया कि कामेश ताज कालोनी में अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे, तभी उन्होंने एक युवक को छेड़खानी करते देखा और उसे ऐसा दोबारा नहीं करने को कहा। इससे गुस्साए आरोपी ने अचानक चाकू निकालकर कामेश पर कई वार किए। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घटना के समय आरोपी के अन्य दोस्त भी मौजूद थे। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
- ठाणे । महाराष्ट्र में ठाणे जिला प्रशासन ने क्षेत्र में मानसून की शुरुआत के मद्देनजर झरनों, झीलों और बांधों के पास लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने क्षेत्र में जलाशयों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि आदेश में जिले के कुछ खतरनाक स्थानों की सूची दी गई है और लोगों से कहा गया है कि वे मानसून के दौरान इन स्थानों पर न जाएं। यह आदेश सीआरपीसी की धारा 144, महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जारी किया गया है।अधिकारी ने कहा कि ठाणे तालुका में येयूर, कलवा, मुंब्रा, रेतीबंदर, गैमुख और उत्तान समुद्र तट पर लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। संबंधित घटनाक्रम में, ठाणे महानगरपालिका ने मानसून संबंधित हादसों के लिए एक वार्ड समिति गठित की है।ठाणे जिला परिषद के सीईओ डॉ भाऊसाहेब डांगडे ने जिले के सभी तालुका स्तर के अधिकारियों को भारी बारिश की स्थिति में सतर्क रहने का आदेश दिया है, जो अगले कुछ दिनों में होने की उम्मीद है।-file photo
- देहरादून। केंद्र सरकार ने पहाडों की रानी मसूरी में शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए माल रोड से लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के मध्य 2.74 किलोमीटर लंबी दो लेन की सुरंग के निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर के जरिये इसकी जानकारी दी। गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 707 ए पर मसूरी में माल रोड से लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी तक 2.74 किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी टवीट कर इस स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुरंग बनने से मसूरी शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार तथा आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सुरंग बनने से इसके आसपास की सडकों के चौडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से आम जनता को सुविधा होने के साथ ही आपदा की स्थिति में राहत व बचाव कार्यों में भी मदद मिलेगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे जौनसार बावर क्षेत्र की कनेक्टिविटी भी और बेहतर होगी तथा इस पिछडे क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में भी मदद मिलेगी । मुख्यमंत्री रावत ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान सोमवार को गडकरी से मुलाकात के दौरान परियोजना के लिए धन स्वीकृत करने का अनुरोध किया था।--file photo
- नई दिल्ली। केरल की 5वीं कक्षा की एक छात्रा ने देश के प्रधान न्यायाधीश को भावुक कर देने वाली चिट्ठी लिखी है। इसमें उसने कोरोना के खिलाफ जंग में सुप्रीम कोर्ट की भूमिका के लिए धन्यवाद दिया है। छात्रा ने चिट्ठी के साथ एक तस्वीर भी अटैच की है। इसमें एक न्यायाधीश को कोरोना पर वार करते दिखाया गया है। इस पत्र से गदगद प्रधान न्यायाधीश ने भी बच्ची को जवाब में चिट्ठी भेज उसके सुनहरे भविष्य की कामना की है।केरल की पांचवीं कक्षा की छात्रा लिडविना जोसेफ ने देश के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण को पत्र लिख कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रभावी रूप से हस्तक्षेप करने और लोगों की जान बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की सराहना की है।लिडविना जोसेफ त्रिशूर में केंद्रीय विद्यालय की छात्रा है। अपने पत्र में उसने शीर्ष अदालत की ओर से कर्तव्यों के निर्वहन को चित्रित किया है। साथ ही इसमें एक चित्र भी अटैच किया है, जिसमें एक न्यायाधीश को कोरोना वायरस पर प्रहार करते दिखाया गया है। जोसेफ ने पत्र में कहा है, मैं दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में कोरोना के कारण हुई मौतों को लेकर बहुत चिंतित थी। अखबार से मुझे पता चला कि माननीय न्यायालय ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आम लोगों की पीड़ा और मौतों पर प्रभावी ढंग से हस्तक्षेप किया है।जोसेफ ने कहा, मैं खुश हूं और गर्व महसूस कर रही हूं कि माननीय अदालत ने आक्सीजन की आपूर्ति के आदेश दिए और कई लोगों की जान बचाई। मैं समझ गई कि माननीय न्यायालय ने हमारे देश में विशेष रूप से दिल्ली में कोविड-19 और मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देती हूं। अब मैं बहुत गौरवान्वित और प्रसन्न महसूस कर रही हूं।Óभाग्यशाली लड़की को भारत के प्रधान न्यायाधीश का जवाब और उसके सुंदर पत्र के लिए शुभकामनाएं मिलीं। प्रधान न्यायाधीश ने छोटी बच्ची की सफलता की कामना करते हुए जवाबी पत्र लिखा।प्रधान न्यायाधीश ने कहा, मुझे आपका सुंदर पत्र मिला है। साथ ही काम कर रहे न्यायाधीश का चित्रण करने वाला दिल को छू लेने वाला चित्र भी मिला है। जिस तरह से आपने देश में होने वाली घटनाओं पर नजर रखी और महामारी के मद्देनजर लोगों की भलाई के लिए आपने जो चिंता दिखाई है, उससे मैं वास्तव में प्रभावित हूं। उन्होंने इस बच्ची की सफलता की कामना करते हुए कहा, 'मुझे यकीन है कि आप एक सतर्क, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित होंगी, जो राष्ट्र निर्माण में बहुत योगदान देगी।
- कौशांबी (उप्र)। जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित रूप से लोहे की छड़ से हमला कर हत्या कर दी और पुलिस के आने तक उसके शव के पास बैठा रहा। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के टेगाई जलालपुर गांव निवासी आरोपी राकेश सिंह को अपनी पत्नी लक्ष्मी (35) के चरित्र पर संदेह करता था। इसी बात को लेकर दोनों में अनबन रहती थी तथा आए दिन झगड़ा होता रहता था। उनके दो बच्चे भी हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और आरोपी राकेश ने तैश में आकर लक्ष्मी के सिर पर लोहे की छड़ से वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ी। इसके बाद राकेश ने बच्चों को कमरे से बाहर निकालकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो लक्ष्मी मृत अवस्था में पड़ी थी और राकेश उसके शव के पास बैठा था। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
- जम्मू। कटड़ा स्थित माता वैष्णो देवी के परिसर में भीषण आग लगने की सूचना है। कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक आग लगी हुई है। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है। अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं आई है।कहा जा रहा है कि यह आग वीआईपी गेट के पास शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर बोर्ड के फायर विंग के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए हैं। श्राइन बोर्ड के सीईओ ने बताया कि आग पर काबू पाया जा चुका है। इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिल पाई है। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार बचाव कार्य जारी है।
- कोलकाता। दक्षिण बंगाल के तीन जिलों में सोमवार को बिजली गिरने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। राज्य के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुर्शिदाबाद और हुगली में नौ-नौ लोगों तथा पूर्वी मेदिनीपुर जिले में दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में बिजली गिरने से तीन और लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जंगीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में दोपहर के बाद से भारी बारिश हुई, जिसे मौसम कार्यालय ने मानसून पूर्व बारिश बताया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीड़ित परिवारों राहत देने के तौर पर मुआवजा देने का ऐलान किया है | उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की | file photo
- नोएडा। थाना दादरी क्षेत्र के रूपवास गांव में रहने वाले पवन नामक व्यक्ति की 18 मई को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी तथा पत्नी के एक मित्र को गिरफ्तार किया है।पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के रूपवास गांव में रहने वाले पवन (30 वर्ष) की 18 मई को गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रहे थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने सोमवार को एक सूचना के आधार पर इस मामले में दो आरोपियों मृतक की पत्नी पूजा और यतेंद्र नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि पवन की पत्नी आरोपी पूजा तथा आरोपी यतेंद्र के बीच अवैध संबंध थे। पवन अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। उन्होंने बताया कि आरोपी पूजा ने आरोपी यतेंद्र के साथ मिलकर पवन की हत्या की साजिश रची और दोनों ने बिजली की तार से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
- नई दिल्ली। कोवैक्सीन की तुलना में कोविशील्ड टीके से ज्यादा एंटीबॉडी बनती है, हालांकि दोनों टीके प्रतिरक्षा को मजबूत करने में बेहतर हैं। एहतियात के तौर पर दोनों टीकों की खुराकें ले चुके स्वास्थ्यकर्मियों पर किए गए अध्ययन में यह बात सामने आयी है।यह अध्ययन अभी प्रकाशित नहीं हुआ है और इसे मेडआरएक्सिवÓ पर छपने से पहले पोस्ट किया गया है। इस अध्ययन में 13 राज्यों के 22 शहरों के 515 स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल किया गया। इनमें से 305 पुरुष और 210 महिलाएं थीं। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविशील्ड टीके का निर्माण कर रही है। वहीं हैदराबाद स्थित कंपनी भारत बायोटेक, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के साथ तालमेल से कोवैक्सीन का निर्माण कर रही है। अध्ययन में शामिल होने वालों के खून के नमूनों में एंटीबॉडी और इसके स्तर की जांच की गयी।अध्ययन के अग्रणी लेखक और जीडी हॉस्पिटल एंड डायबिटिक इंस्टीट्यूट, कोलकाता में कंसल्टेंट एंडोक्राइनोलॉजिस्ट (मधुमेह रोग विशेषज्ञ) अवधेश कुमार सिंह ने ट्वीट किया, ''दोनों खुराक लिए जाने के बाद दोनों टीकों ने प्रतिरक्षा को मजबूत करने का काम किया। हालांकि, कोवैक्सीन की तुलना में सीरो पॉजिटिविटी दर और एंटीबॉडी स्तर कोविशील्ड में ज्यादा रहा।ÓÓ कोवैक्सीन की खुराकें लेने वालों की तुलना में कोविशील्ड लेने वाले ज्यादातर लोगों में सीरो पॉजिटिविटी दर अधिक थी। अध्ययन के लेखक ने कहा, 515 स्वास्थ्यकर्मियों में दोनों टीकों की दोनों खुराकें लेने के बाद 95 प्रतिशत में सीरो पॉजिटिविटी दिखी। इनमें से 425 लोगों ने कोविशील्ड और 90 लोगों ने कोवैक्सीन की खुराकें ली थी और सीरो पॉजिटिविटी दर क्रमश: 98.1 प्रतिशत और 80 प्रतिशत रही।सीरो पॉजिटिविटी का संदर्भ किसी व्यक्ति के शरीर में बनने वाली एंटीबॉडी से है। अहमदाबाद के विजयरत्न डायबिटिक सेंटर, कोलकाता के जी डी हॉस्पिटल एंड डायबिटिक इंस्टीट्यूट, धनबाद के डायबिटिक एंड हार्ट रिसर्च सेंटर और जयपुर में राजस्थान हॉस्पिटल और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन किया। अध्ययनकर्ताओं ने कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके और जो लोग संक्रमित नहीं भी हुए उनमें दोनों खुराकें लेने के बाद के नतीजे की तुलना की। ऐसा पाया गया कि जो प्रतिभागी दोनों टीकों की पहली खुराक के कम से कम छह सप्ताह पहले कोविड-19 से उबर गए थे और बाद में दोनों खुराकें ले ली थी, उनमें सीरो पॉजिटिविटी दर 100 प्रतिशत रही और दूसरों की तुलना में उनमें एंटीबॉडी का ज्यादा स्तर था।
- जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बतवाड़ी के निवासी आरोपी मुदस्सिर हुसैन की चतरु बस स्टैंड पर कंप्यूटर की दुकान है, जिसपर छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस को फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में उसकी संलिप्तता के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। छापेमारी के दौरान उसके पास से मिले कुछ फर्जी लाइसेंस और एक कंप्यूटर को जब्त कर लिया गया है। कानून की संबंधित धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
- नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने अफगानिस्तान के दो नागरिकों को 136 करोड़ रुपये की हेरोइन की तस्करी शैम्पू और बालों में लगाए जाने वाले रंग की बोतलों में छुपाकर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह हाल के दिनों में सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। आरोपियों को शुक्रवार को दुबई से आने पर पकड़ा गया।सीमा शुल्क विभाग द्वारा रविवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘एक्स-रे बैगेज स्कैनिंग मशीन के माध्यम से उनके सामान को स्कैन किया गया, जिसमें कुछ संदिग्ध/आपत्तिजनक छवियां देखी गईं।'' विस्तृत जांच में 19.48 किलोग्राम काला घना तरल पदार्थ शैम्पू और बालों के रंग की कई बोतलों में पाया गया। बयान में कहा गया, ‘‘बरामद किए गए पदार्थ के प्रतिनिधि नमूनों की जांच संशोधित ड्रग डिटेक्शन किट से की गई जिससे प्रथम दृष्टया बरामद पदार्थ के हेरोइन होने की पुष्टि हुई।'' बयान के अनुसार बरामद पदार्थ की कीमत कीमत 136.36 करोड़ रुपये आंकी गई है जिसके हेरोइन होने का संदेह है। बयान में कहा गया है कि हेरोइन को जब्त कर यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर के परदी इलाके में एक सड़क हादसे में 58 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ नागपुर के आजरी माजरी के मोहम्मद शब्दुल शमीम (शनिवार को) मोटरसाइकिल से अपने दोस्त के साथ मछली पकड़ने गये थे। जब वे दोनों घर लौट रहे थे तब कापसी ओवरब्रिज के पास करीब साढ़े तीन बजे विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।'' उन्होंने बताया कि शमीम और आबिद इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, शमीम ने इसी बीच दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।-
- जम्मू ।जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में दवाइयां ले जा रही एक एम्बुलेंस रविवार को एक खड्ड में गिर गई लेकिन सेना की वक्त पर की गई कार्रवाई ने एम्बुलेंस चालक की जान बचा ली। एक रक्षा अधिकारी ने यहां बताया कि एम्बुलेंस कोविड-19 के इलाज के लिए जरूरी दवाएं और मेडिकल स्टोर के लिए आपूर्ति लेकर रामबन से गूल जा रही थी। प्रवक्ता ने बताया, “ सुबह करीब आठ बजे, गूल के थानेदार और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने पार्थमुल्ला में एक खाई में गिर गई एम्बुलेंस को निकालने के लिए सेना से मदद मांगी।” उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर सेना ने कुछ कर्मियों के साथ एक रिकवरी वाहन रवाना किया।प्रवक्ता ने कहा कि चार घंटे की लगातार कोशिश के बाद, एम्बुलेंस को सफलतापूर्वक खड्ड में से निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि इसके चालक, रईस अहमद को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर है।


















.jpg)

.jpg)





.jpg)
