- Home
- देश
- भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जेल में बंद कैदियों के लिये 60 दिवस की आपात छुट्टी स्वीकृत करने का निर्णय लिया। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। महानिदेशक (जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं) अरविंद कुमार ने बताया, ‘‘कोरोना महामारी की दूसरी लहर से उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए बंदियों के लिये 60 दिन की आपात छुट्टी स्वीकृत करने का निर्णय लिया है।'' उन्होंने कहा कि आपात छुट्टी की अवधि की गणना बंदी के कुल दण्डादेश की अवधि में सम्मिलित की जायेगी। कुमार ने बताया है कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व से स्वीकृत सामान्य छुट्टी का लाभ ले रहे ऐसे बंदियों को, जिन्होंने पैरोल शर्तों का पूर्णत: पालन किया है, को सामान्य छुट्टी के लिये प्रस्तुत जमानतनामा एवं बंधपत्र पर ही 60 दिवस की आपात छुट्टी स्वीकृत की जायेगी। file photo
-
नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग (ईसी) की निगरानी टीमों ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में विभिन्न क्षेत्रों से 1.45 करोड़ रुपये की संदिग्ध नकदी जब्त की, जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। पहली घटना में चौरंगी विधानसभा क्षेत्र में मौलली चौराहे पर टीमों द्वारा 30 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। एक अन्य टीम ने जोरासांको विधानसभा क्षेत्र में एक वाहन से 40 लाख रुपये जब्त किए।
आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वहीं कोलकाता पुलिस की एक टीम ने पांच लोगों को हिरासत में लिया और 75 लाख रुपये जब्त किए, जिसके लिए वे "कोई दस्तावेज या स्पष्टीकरण" नहीं दे सके। उन्होंने बताया कि इन मामलों के बारे में आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है।निर्वाचन आयोग ने विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार की एजेंसियों से प्राप्त टीमों को तैनात किया है, ताकि चुनाव में मतदाताओं को नगदी, मादक पदार्थ और अन्य चीजें मुहैया कराने से रोका जा सके। - लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के प्रकोप के बीच जीवन रक्षक दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के विभिन्न मामलों में अब तक 62 लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में इंजेक्शन और सिलेंडर बरामद किए गए हैं।अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बताया "शासन के निर्देशानुसार जीवन रक्षक औषधियों तथा ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अब तक 62 ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 987 जीवन रक्षक इंजेक्शन, 385 ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 11 लाख 39 हजार 440 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।" उन्होंने बताया कि पुलिस कालाबाजारी पर लगातार नजर रख रही है तथा औषधियों और सिलेंडर को ऊंचे दाम पर बेचने की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर बनाए गए हैं। कुमार ने बताया कि इसके अलावा निजी एंबुलेंस तथा शव वाहनों के लिए बढ़ा हुआ किराया लेने की सूचना भी मिल रही है जिस पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं।गौरतलब है कि प्रदेश में कोविड-19 महामारी के विकराल रूप लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीवन रक्षक दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून तथा गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। file photo
- जयपुर। केंद्र सरकार ने राजस्थान को ऑक्सीजन परिवहन के लिए 10 मीट्रिक टन के चार क्रायोजेनिक टैंकर आवंटित किए हैं। भाजपा नेताओं ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को दिल्ली में बताया कि केंद्र ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 10 मीट्रिक टन और 20 मीट्रिक टन क्षमता के 20 क्रायोजेनिक टैंकरों का आयात किया है और ऑक्सीजन टैंकरों की कमी से निपटने के लिए इसे राजस्थान सहित अन्य राज्यों को आवंटित किया गया है। भाजपा के यहां जारी बयान के अनुसार, राज्य को 10 टन क्षमता के चार कंटेनर राज्य को मिले हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। file photo
- नयी दिल्ली । भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएलसीयू 55 ऑक्सीजन सिलेंडरों तथा विभिन्न उपयोग वाले ऑक्सीजन को विशाखापत्तनम से लेकर पोर्ट ब्लेयर पहुंचा ताकि संबंधित जरूरतों को पूरा किया जा सके । नौसेना के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि यह अभियान ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस मिशन' के तहत संचालित किया गया है।उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना के जहाज शारदा ने कोविड-19 से संबंधित आपूर्ति अभियान का पहला चरण पूरा कर लिया है जिसमें कोच्चि से लक्ष्यद्वीप के चार द्वीपों को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति शामिल है । कोविड-19 के मद्देनजर आपूर्ति संबंधी अगली खेप मंगलवार को लक्ष्यद्वीप के लिये रवाना होना निर्धारित है । गौरतलब है कि देश में एक दिन में 3,23,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गयी जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों में बताया है कि संक्रमण से 2,771 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 1,97,894 हो गयी है।
- भिवानी । हरियाणा के चरखी-दादरी जिले में दो सड़क हादसों में 4 युवकों की मौत हो गई। इनमें सोमवार शाम को हुए हादसे के शिकार पांच युवक एक सफारी कार में सवार थे, जो अचानक पेड़ से टकरा गई। वहीं मंगलवार सुबह घटी दुर्घटना में मारे गए दो दोस्त बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, जो बेकाबू होकर नाले में गिर गई। अचानक मोटरसाइकल नियंत्रण से बाहर होकर नाले में जा गिरी और इस पर सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे एक युवक ने सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। मृतकों की पहचान उमरवास निवासी प्रदीप (25) और रावलधी निवासी प्रदीप (35) के रूप में हुई है।उधर, सोमवार शाम को कस्बा झोझू कलां से आदमपुर डाढ़ी रोड पर गांव कलाली के पास एक सफारी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
- पुणे। पुणे में एक महिला जेल अधीक्षक को दो बच्चों के नियम का उल्लंघन करने और तीसरे बच्चे के संबंध में तथ्य को छिपाने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। महाराष्ट्र के गृह विभाग के उप सचिव एन एस कराड ने सोमवार को जारी एक आदेश में कहा कि पुणे जिला जेल में अधीक्षक पद पर तैनात स्वाति जोगदंड ने 2012 में विभाग में अपनी नियुक्ति से पहले यह जानकारी छिपायी थी कि वह तीन बच्चों की मां हैं। महाराष्ट्र सिविल सेवा (छोटे परिवार की घोषणा) नियमावली -2005 के प्रावधानों के अनुसार, उम्मीदवार का परिवार "छोटा'' होना चाहिए। छोटे परिवार की परिभाषा में पति, पत्नी और दो बच्चों को शामिल किया गया है। वर्ष 2005 के बाद दो से अधिक बच्चों वाले उम्मीदवार नियमानुसार सरकारी नौकरी के लिए पात्र नहीं है।जोगदंड के खिलाफ 2016 में शिकायत की गयी थी कि उनकी नियुक्ति से पहले उनके तीन बच्चे थे लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी छिपायी। इस शिकायत के बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई थी। सरकारी आदेश में कहा गया है, पूछताछ के दौरान, यह साबित हुआ कि 2012 में विभाग में उनकी नियुक्ति से पहले, उनके तीन बच्चे थे, क्योंकि उनके सबसे छोटे बच्चे की जन्म तिथि 29 अप्रैल, 2007 है। हालांकि जोगदंड ने 23 दिसंबर 2015 को अपने बयान में दो बेटियों के बारे जिक्र किया था। '' आदेश के अनुसार, इस प्रकार यह साबित हो गया है कि जोगदंड ने तीन बच्चे होने के बावजूद दो बच्चे होने के बारे में गलत जानकारी दी और महाराष्ट्र सिविल सेवा (छोटे परिवार की घोषणा) नियमावली का उल्लंघन किया।" इसमें कहा गया है कि अधिकारी के खिलाफ आरोप साबित होने के बाद उन्हें महाराष्ट्र सिविल सेवा अधिकारी (अनुशासन और अपील) नियमावली, 1979 के अनुसार, तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।-file photo
- गुवाहाटी। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के प्रयास के तहत असम सरकार ने तत्काल प्रभाव से रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने की मंगलवार को घोषणा की। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक आदेश में कहा है कि एक मई तक कर्फ्यू लागू रहेगा।मुख्य सचिव जिष्णु बरूआ के हस्ताक्षर वाले आदेश में कहा गया है, असम में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गयी। यह पाया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। आदेश में कहा गया, इसलिए असम के सभी जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाने की जरूरत महसूस की गयी। जरूरी, आपात सेवाओं को इससे छूट रहेगी।'' आपात स्थिति को छोड़कर लोगों को कर्फ्यू के दौरान आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।राज्य सरकार ने सभी बाजारों और दुकानों को शाम छह बजे तक बंद करने का आदेश दिया है और हर किसी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य बनाया गया है। आदेश में कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून की धारा 51 से धारा 60 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी सेवक के आदेश की अवहेलना) समेत अन्य प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आदेश में कहा गया कि राज्य के भीतर या एक राज्य से दूसरे राज्य आने-जाने या सामानों की ढुलाई पर कोई पाबंदी नहीं होगी। शिक्षा विभाग के आयुक्त और सचिव प्रीतम सैकिया ने एक अधिसूचना में कहा है कि जिला प्रशासन अपने क्षेत्र में 10 दिनों में कोविड-19 के 300 से ज्यादा मामले आने पर एक पखवाड़ा तक सभी शैक्षणिक संस्थानों और छात्रावासों को बंद रखेंगे। असम में सोमवार को संक्रमण के 3137 मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,40,670 हो गयी जबकि 15 और मरीजों की मौत हो गयी।-file photo
- जयपुर । सहकारी उपभोक्ता संघ लोगों को एन-95 मास्क 20 रुपए व सर्जिकल मास्क तीन रूपए में उपलब्ध करवाएगा। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर को देखते हुये सहकारी उपभोक्ता संघ ने आमजन को उच्च गुणवत्ता वाले पांच लेयर के एन-95 व तीन लेयर के सर्जिकल मास्क सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संघ द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे एन-95 मास्क मात्र 20 रुपये प्रति नग तथा 3 लेयर सर्जिकल मास्क को मात्र 3 रुपये प्रति नग उपलब्ध कराया गया है जो बाजार दरों से काफी कम है। उपभोक्ता संघ के प्रशासक व रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि उपभोक्ता संघ द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे मास्क भारतीय मानकों के साथ-साथ यूरोपीय व अमेरिकी मानकों के अधीन मान्य है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिये उच्च गुणवत्ता का मास्क लगाना जरूरी है।संघ ने एन-95 मास्क 5 विभिन्न रंगों में तथा सर्जिकल मास्क 2 रंगों में उपलब्ध कराये हैं ताकि व्यक्ति अपनी पसंद के रंग के अनुसार मास्क पहन सकें। एन-95 मास्क पांच लेयर का है जो 0.3 माइक्रोन तक छोटे वायरस को रोक देने में सक्षम है।-file photo
- नयी दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में चिकित्सीय ऑक्सीजन के परिवहन के लिए कंटेनरों की एक खेप थाईलैंड से भारत पहुंच गई है जबकि सिंगापुर, दुबई से कुछ और खाली टैंकर वायु मार्ग से मंगाए जा रहे हैं। देश में कोरोना संकट की गंभीर स्थिति के बीच ऑक्सीजन की मांग बढ़ने के मद्देनजर गृह मंत्रालय की ओर से वायुसेना के परिवहन विमान से खाली कंटेनरों की यह तीसरी खेप मंगाई गई है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बैंकॉक से कंटनेरों को हवाई मार्ग से लाया गया है। इनको लाने के काम में गृह मंत्रालय की ओर से समन्वय किया जा रहा है। इससे कोविड-19 महामारी के दौरान ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ेगी।'' ट्वीट में वायु सेना के विमान में ऑक्सीजन कंटेनर को लोड करने की तस्वीरें भी साझा की गयी। मंत्रालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना का सी17 परिवहन विमान आज सिंगापुर से और खाली ऑक्सीजन कंटेनरों को एयरलिफ्ट करने के लिए तैयार है। इन कंटेनरों से देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने में मदद मिलेगी।'' खाली ऑक्सीजन कंटेनरों की पहली खेप गत शनिवार को सिंगापुर और दूसरी खेप सोमवार को दुबई से मंगाई गई थी। कंटेनर लाने वाले तीनों परिवहन विमान पश्चिम बंगाल में उतरे। वहां से उन्हें ऑक्सीजन भरने के स्थानों पर ले जाया गया जहां से ऑक्सीजन की भारी मांग वाले इलाकों में इन्हें पहुंचाया जा रहा है। गृह मंत्रालय 23 अप्रैल से देश के विभिन्न हिस्सों में मौजूद ऑक्सीजन भरने के स्टेशनों तक खाली टैंकरों एवं कंटेनरों को ले जाने के प्रयासों में समन्वय कर रहा है ताकि जरूरतमंद कोरोना मरीजों तक ऑक्सीजन जल्द से जल्द पहुंचाई जा सके। इसके लिए कई विशेष ट्रेन भी चलाई जा रही हैं।
- नयी दिल्ली । अंडमान और निकोबार में लगभग 14,491 हेक्टेयर क्षेत्र को जैविक खेती प्रमाणित किया गया है, जो एक सरकारी योजना के तहत प्रमाणीकरण किया जाने वाला पहला बड़ा क्षेत्र है। कृषि मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के बाद, लक्षद्वीप और लद्दाख अपने पारंपरिक जैविक खेती क्षेत्रों को प्रमाणित जैविक खेती में बदलने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उसने कहा है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर राज्यों, झारखंड और छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों और राजस्थान के रेगिस्तानी जिलों में पारंपरिक क्षेत्र हैं, जो प्रमाणित जैविक खेती में बदल सकते हैं। जैविक प्रमाणन, पीजीएस-इंडिया (पार्टिसिपेटरी गारंटी सिस्टम) सर्टिफिकेशन प्रोग्राम की लार्ज एरिया सर्टिफिकेशन (एलएसी) स्कीम के तहत दिया गया है। एलएसी के तहत, किसी खास क्षेत्र के प्रत्येक गांव को एक समूह या शंकुल के रूप में माना जाता है। अपने खेत और पशुधन वाले सभी किसानों को मानक आवश्यकताओं का पालन करने की आवश्यकता होती है और सत्यापित होने पर रूपांतरण अवधि के तहत जाने की आवश्यकता के बिना प्रमाणित प्रमाण प्राप्त किए जाते हैं। सत्यापन, पीजीएस- भारत की प्रक्रिया के अनुसार सहकर्मी मूल्यांकन की एक प्रक्रिया द्वारा सत्यापन के माध्यम से वार्षिक आधार पर नवीनीकृत किया जाता है। एक बयान में, मंत्रालय ने कहा कि वह पारंपरिक जैविक क्षेत्रों की पहचान करने के लिए काम कर रहा है ताकि उन्हें प्रमाणित उत्पादन केंद्रों में परिवर्तित किया जा सके। मंत्रालय ने कहा, भारत सरकार ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कार निकोबार और नानकोवरी द्वीप समूह के तहत 14,491 हेक्टेयर क्षेत्र को प्रमाणित किया है।'' मंत्रालय के अनुसार, कार निकोबार और नानकोवरी द्वीप समूह पारंपरिक रूप से जैविक हैं। प्रशासन ने इन द्वीपों में जीन संवर्धित बीजों या रासायनिक दवाओं इत्यादि की बिक्री, खरीद और उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
- नयी दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में रेलवे 31 कोविड केयर कोच तैनात कर रहा है और इनमें मरीजों के लिये आक्सीजन जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी । उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,686 मामले आए है और इससे कुल संक्रमण का आंकड़ा पांच लाख से अधिक हो गया । वहीं, महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 48,700 मामले सामने आए और राज्य में संक्रमण का कुल आंकड़ा 43,43,727 हो गया है । रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, इंदौर के टीही स्टेशन पर भारतीय रेल द्वारा 320 बिस्तर की व्यवस्था, 20 कोविड केयर कोच में की गयी है। यह कोच रोगियों के लिये ऑक्सीजन सिलिंडर सहित अन्य सुविधाओं से लैस हैं।'' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आग्रह पर ये कोच उन्हें उपलब्ध कराये गये हैं।गोयल ने कहा कि भारतीय रेल ने नागपुर में अजनी कंटेनर डिपो में कोविड केयर कोच तैनात किया है । इन 11 कोच में 170 मरीजों को रखा जा सकता है । इससे पहले भोपाल में रेलवे ने 20 पृथकवास कोच तैनात किये हैं जिनकी क्षमता 292 बिस्तरों की है ।रेल मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि कोरोना संकट में पृथकवास बिस्तर की आवश्यकता को देखते हुए भारतीय रेल ने देश भर में 4,000 कोविड केयर कोच में 64,000 बिस्तर तैयार किये हैं ।169 कोच के माध्यम से 2,700 से अधिक बिस्तर राज्यों को अब तक उपलब्ध हुए हैं । भारतीय रेल के अनुसार, ऐसे कोच दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्थापित किये गए हैं । दिल्ली में, रेलवे ने राज्य सरकार की 1,200 बिस्तर क्षमता वाले 75 कोविड देखभाल कोचों की मांग पूरी की है। इनमें से 50 कोच शकूरबस्ती में खड़े हैं और 25 कोच आनंद विहार स्टेशन पर हैं। वर्तमान में, शकूरबस्ती पर 5 मरीज भर्ती कराए गए थे और एक मरीज को छुट्टी दे दी गयी है। वहीं, भोपाल (मध्य प्रदेश) में, रेलवे ने 292 बिस्तर क्षमता वाले 20 पृथकवास कोच तैनात किए हैं। इनमें 3 मरीज भर्ती कराए गए थे और वे वर्तमान में इस सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं। नंदरूबार (महाराष्ट्र) में, 292 बिस्तर क्षमता वाले 24 पृथकवास कोच तैनात किए गए हैं। इस केन्द्र में अभी तक 73 लोग भर्ती कराए गए हैं। उत्तर प्रदेश में, राज्य सरकार ने कोचों की मांग नहीं की है, लेकिन फैजाबाद, भदोही, वाराणसी, बरेली और नजीबाबाद में कुल 800 बिस्तर क्षमता (50 कोच) वाले 10-10 कोच तैनात हैं।-file photo
- बेंगलुरू। वन्यजीव अध्ययन केंद्र, बेंगलुरू की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ कृति कारंत को 2021 के ‘वाइल्ड इनोवेटर अवार्ड' के लिए चुना गया है। यह सम्मान पाने वाली वह पहली भारतीय और एशियाई महिला हैं। वन्यजीव अध्ययन केंद्र ने मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार 'वाइल्ड इलिमेंट्स फाउंडेशन' द्वारा दिया जाने वाला यह पुरस्कार नवोन्मेषियों और भागीदारों सहित विभिन्न पक्षों के गठजोड़ को एक साथ लाता है ताकि वैश्विक सततता और संरक्षण के समाधान की पहचान की जा सके और यथास्थिति को दूर किया जा सके। कृति कारंत ने कहा कि इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं और इस सम्मान से वन्यजीव अध्ययन केंद्र में संरक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलेगा।
- नई दिल्ली। भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार का आज सुबह कोविड-19 संक्रमण की वजह से निधन हो गया। उन्हें बीते कल दिल्ली स्थित जीटीबी अस्पताल में भर्ती किया गया था।पीआईबी में उप-निदेशक (मीडिया और संचार) संजय कुमार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की प्रचार आवश्यकताओं की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अलावा वे पर्यटन मंत्रालय के प्रचार कार्य के साथ भी जुड़े हुए थे। आईआईएस में 34 वर्षों के शानदार करियर के दौरान उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत पीआईबी की विभिन्न प्रचार इकाइयों को अपनी सेवाएं दीं। इसके अलावा उन्होंने एक केंद्रीय मंत्री के पर्सनल स्टाफ के रूप में भी काम किया। वहीं संजय कुमार ने एनसीईआरटी में बतौर पीआरओ भी अपनी सेवाएं दी। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक पुत्र हैं।
- बलिया (उप्र)। बलिया जिले के बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयीपुर में गंगा नदी के घाट पर मंगलवार की सुबह नहाते हुए दो किशोरों की डूबने से मृत्यु हो गई। बलिया शहर कोतवाली प्रभारी बाल मुकुंद मिश्र ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के विजयीपुर में गंगा नदी के घाट पर आज सुबह जयराम वर्मा (16) व उसका दोस्त सुजीत वर्मा (17) स्नान करते हुए डूब गए। काफी तलाश के बाद दोनों का शव बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।-file photo
- अमेठी। अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के टेरी गांव के पास सोमवार रात एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर शाम कोतवाली गौरीगंज क्षेत्र के जुड़ियापुर निवासी रिंकू (28) अपने बेटे आयुष (पांच) के साथ कोतवाली मुंशीगंज के टेरी गांव में अपने ससुराल जा रहे थे। ससुराल पहुंचने से चन्द कदम पहले सुल्तानपुर की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उधर, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बांदा टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी रवि प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और लोगों को मनाकर जाम को हटवाया।
- बहराइच (उप्र। जिले के बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर जरवल रोड थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात दो बसों की टक्कर में दोनों बस के चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य यात्री घायल हो गये जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लेने का निर्देश दिया है।अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मंगलवार को बताया, सोमवार रात लगभग साढ़े नौ बजे जरवल रोड थाना क्षेत्र के शुक्ला ढाबे के पास लखनऊ से गोंडा जा रही रोडवेज बस और गोंडा से लखनऊ की ओर जा रही निजी बस की टक्कर हो गई जिसमें बसों के चालक सहित नौ लोग घायल हो गए।'' सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस के अंदर से निकालकर पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुस्तफाबाद पहुंचाया। एएसपी ने बताया कि सीएचसी में इलाज के दौरान रामचंद्र, शिव नाथ शुक्ला और आकाश तिवारी (दोनों गोंडा निवासी) की मृत्यु हो गई। रामचंद्र का पता ज्ञात नहीं है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए बड़े अस्पताल भेजा गया है। शेष चार घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल ने दुर्घटनाग्रस्त बसों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल करा दिया है।उधर, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उक्त सड़क दुर्घटना पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने एवं सभी घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए हैं।
- नई दिल्ली। विश्व का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान देश में सुचारू रूप से जारी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 33 लाख 59 हजार से अधिक लोगों को कोविड टीके लगाए गए। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 14 करोड़ 52 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। पहली मई से टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए पंजीकरण को-विन प्लेटफॉर्म और आरोग्य सेतु एप पर कल से आरंभ होगा।कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान आज देश में कोविड मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में तीन लाख 23 हजार से अधिक कोविड मरीजों की पुष्टि हुई। मरीजों की यह संख्या कल की संख्या से लगभग 30 हजार कम है। देश के कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड रोगियों की संख्या में वृद्धि अब भी जारी है। इसके कारण देश में स्वस्थ्य होने की दर भी लगातार नीचे आ रही है। मंत्रालय ने बताया कि देश में इस समय 28 लाख 82 हजार से अधिक रोगियों का उपचार चल रहा है। उपचार करा रहे रोगियों की संख्या देश में अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों का 16 दशमलव तीन चार प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के दौरान दो लाख 51 हजार से अधिक लोग स्वस्थ्य हुए हैं। अब तक देश में एक करोड़ 45 लाख से अधिक कोविड रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं।पिछले 24 घंटे में दो हजार सात सौ से अधिक लोगों की कोविड से मृत्यु हुई है। इसके साथ ही देश में मृतकों की कुल संख्या एक लाख 97 हजार से अधिक हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 16 लाख 58 हजार से अधिक कोविड नमूनों की जांच की गई। अब तक देश में 28 करोड़ कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है।
- हापुड़ (उप्र)। जनपद के थाना पिलखुवा क्षेत्र में कोविड-19 मरीजों के इलाज में काम आने वाली दवा रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर इस दवा का एक इंजेक्शन एवं 82 हजार रूपये की नगद बरामद किया गया।थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम देहरा के एक युवक की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थिति रामा अस्पताल के कर्मचारी शिवम उर्फ बादशाह एवं गौरव को पुलिस द्वारा उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे किसी ग्राहक को इंजेक्शन बेचने के लिए खड़े थे। गिरफ्तार किये गए उक्त आरोपियों के कब्जे से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं उनकी निशानदेही पर पूर्व में बेचे रेमडेसिवीर इंजेक्शन से प्राप्त 82 हजार रुपये बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन कोरोना से संक्रमित मरीजों को लगाया जाता है। जिनमें से हम कुछ इंजेक्शन बचा लेते हैं और उन्हें जरूरतमंद लोगों को ऊंचे दामों में बेच देते हैं।
- नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हेलीकॉप्टर इंजनों के लिए एकल 'क्रिस्टल ब्लेड' विकसित किए हैं और इसने ऐसे 60 ब्लेड स्वदेशी हेलीकॉप्टर विकास कार्यक्रम के लिए हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को भेजे हैं। आधिकारिक बयान में कहा गया है, ''डीआरडीओ ने एकल 'क्रिस्टल ब्लेड' प्रौद्योगिकी विकसित की है और ऐसे 60 ब्लेड हेलीकॉप्टर इंजन एप्लीकेशन के लिए एचएएल को उसके स्वदेशी हेलीकॉप्टर विकास कार्यक्रम के तहत भेजे हैं।'' इसमें कहा गया कि डीआरडीओ एकल 'क्रिस्टल ब्लेड' के कुल पांच सेट (300 ब्लेड) विकसित करेगा।बयान में कहा गया कि एक सेट (60 ब्लेड) एचएएल को दिया जा चुका है और चार सेट आगामी समय में तैयार हो जाएंगे। इसमें कहा गया कि यह प्रौद्योगिकी डीआरडीओ की रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला ने विकसित की है।अमेरिका, फ्रांस और रूस जैसे कुछ देशों में ही इस तरह की प्रौद्योगिकी विकसित करने की क्षमता है, लेकिन अब भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने भी यह क्षमता हासिल कर ली है।--
- पटना। बिहार की राजधानी पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते एक शख्स ने कोरोना वायरस से संक्रमित अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और बाद में कथित रूप से छत से कूदकर सोमवार को स्वयं आत्महत्या कर ली । पत्रकारनगर थाने के अवर निरीक्षक रविदत कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान पटना रेलवे स्टेशन पर कार्यरत अतुल लाल (49) और उनकी तुलिका देवी (44) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि लाल की अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी और संभवत: उन्होंने अवसाद में यह कदम उठाया है।अवर निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है । file photo
- मुंबई । मुंबई में पुलिसकर्मियों ने सोमवार को समय पर कार्रवाई करते हुए एक 19 वर्षीय युवती को आत्महत्या करने से बचा लिया। एक अधिकारी ने बताया कि युवती दक्षिण मुंबई स्थित अपनी चार मंजिला इमारत की छत पर चढ़कर कूदने की धमकी दे रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि एक युवती इमारत की छत से कूदने की धमकी दे रही है।अधिकारी ने बताया कि तरदेव पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बराबर वाली इमारत की छत से युवती के पास पहुंची और उसे समझाकर नीचे उतारा। उन्होंने बताया कि कुछ पुलिसकर्मी युवती को बातों में उलझाए रहे जबकि अन्य ने उसे पीछे से पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि युवती की छह महीने पहले ही शादी हुई थी और वह कुछ घरेलू विवाद को लेकर उदास थी।
- भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ स्थित थ्री-ईएमई सेंटर में सेना के जवानों ने 48 घंटों में 150 बिस्तर वाला कोविड देखभाल केन्द्र तैयार कर दिया। यह जानकारी मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को इस कोविड देखभाल केन्द्र के निरीक्षण करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि इन 150 बिस्तर में से 40 महिलाओं के लिये आरक्षित किये गये हैं।सारंग ने कहा है कि कोविड-19 महामारी में सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में जिस प्रकार पूरे देश की रक्षा करने में सेना मुस्तैदी से लगी रहती है, उसी प्रकार इस संकट के दौर में उसने 150 बिस्तरीय कोविड देखभाल केन्द्र शुरू कर सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने कहा,‘‘यह केन्द्र भोपाल में सेवा और सुविधा देगा। इसके लिये राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। जल्द ही यहाँ 10 लीटर वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। इस सेंटर को चिकित्सकीय सहयोग के लिये सिविल अस्पताल, बैरागढ़ से लिंक किया गया है।'' सारंग ने बताया कि भोपाल की तरह ही जबलपुर में भी सेना की मदद से कोविड केयर सेंटर खोला जायेगा। इसी बीच, मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस कोविड देखभाल केन्द्र में मरीज के मनोरंजन, भोजन, योग आदि की व्यवस्था भी की गई है।-file photo
- नयी दिल्ली । देश में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के बीच ऑक्सीजन के परिवहन के लिए भारतीय वायु सेना सोमवार को दुबई से विमान से छह क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर आयी और इसे भरने के लिए पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में पहुंचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि वायु सेना मंगलवार को दुबई से और छह ऑक्सीजन कंटेनर लाने वाली है।उन्होंने कहा कि भारत में दो कंटेनर जयपुर से जामनगर भेजे गए। वायु सेना शुक्रवार से खाली ऑक्सीजन टैंकर और कंटेनर ला रही है । इससे कोविड-19 मरीजों के उपचार में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति को गति मिलेगी। वायु सेना देश के विभिन्न हिस्से में कोविड अस्पतालों में जरूरी दवाओं के साथ ही विभिन्न उपकरण भी पहुंचा रही है।
- धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में सोमवार को कपड़े की एक दुकान में बंद हो गईं दो महिलाओं को बाद में पुलिस ने निकाला। यह घटना उस समय हुई जबकि पुलिस की जीप को देखकर दुकानदार जल्दबादी में दुकान बंद कर अपने घर चला गया है। राज्य में जन अनुशासन पखवाड़ा चल रहा है जिसके तहत जरूरी सामान के अलावा सारी दुकानें बंद हैं। उक्त दुकानदार ने सरकारी आदेश के बावजूद दुकान खोली थी और जब पुलिस की जीप उधर आई तो वह आनन-फानन में दुकान बंद कर घर चला गया। दुकानदार के अनुसार उससे यह अनजाने में हुआ।धौलपुर के पुलिस अधीक्षक केसर सिंह वहां से गुजर रहे थे तभी किसी ने उन्हें दुकान के भीतर से रोने एवं चिल्लाने की आवाज आने की बात बताई। इस पर दुकान का शटर तोड़कर महिलाओं (मां-बेटी) को निकाला गया। सिंह ने बताया,“जब उन्हें बचाया गया तो उनकी हालत खराब थी। दुकानदार को बुलाया गया और उसके खिलाफ महामारी रोग अधिनियम और भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। दुकानदार का कहना है कि उसने जल्दी में दुकान बंद कर दी और भूल गया कि दुकान के अंदर ग्राहक थे।'' संपर्क करने पर दुकानदार ने कहा कि घर में शादी ब्याह के कार्यक्रम के कारण वह आने की स्थिति में नहीं था। हालांकि शटर तोड़ दिए जाने के बाद वह वहां आ गया।


.jpg)
.jpg)



.jpg)












.jpg)

.jpg)


.jpg)
.jpg)
