- Home
- देश
- देहरादून/नयी दिल्ली ।उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरो रेंज में देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी संख्या सी5 में शनिवार को आग लग गई। रेलवे ने बताया कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बोगी संख्या सी5 में आग लगी। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, यात्रियों के बाहर निकलते ही इस बोगी में आग भड़क गयी जिसकी लपटें दूर-दूर तक दिख रही थीं। थोड़ी ही देर में ही देर में पूरी बोगी बुरी तरह जल गई। दुर्घटना के कारण देहरादून-हरिद्वार रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही बाधित हो गयी। लेकिन इसी बीच प्रभावित बोगी को रेलगाड़ी से अलग करके शताब्दी एक्सप्रेस को देहरादून रेलवे स्टेशन की ओर रवाना कर दिया गया। रेलवे ने कहा, ‘‘ प्रभावित बोगी को रेलगाड़ी से अलग कर दिया गया... गार्ड ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और दमकल विभाग को सूचित कर दिया गया है। प्रभावित बोगी में कुल 35 यात्री थे। सभी को दूसरी बोगियों में जगह दे दी गई।'' उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगने की घटना में किसी के हताहत नहीं होने पर राहत की सांस ली। उन्होंने ट्वीट में आग लगने की घटना में किसी को नुकसान न होने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ की कृपा से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार की कृपा से घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।'
- बेंगलुरू । बेंगलुरू में देश का पहला केंद्रीकृत वातानुकूलित रेलवे टर्मिनल जल्द काम करना शुरू कर देगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी। गोयल ने ट्वीट किया, भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर बना देश का पहला एसी रेलवे टर्मिनल बेंगलुरू में जल्द काम करना शुरू कर देगा।'' रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, नए कोच टर्मिनल को महानगर के बैयापनहल्ली में बनाने की योजना थी ताकि बेंगलुरू तक ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा सके। दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, बैयापनहल्ली 2015-16 में मंजूर तीसरा कोच टर्मिनल है जिसका नामकरण भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर किया गया है।'' करीब 314 करोड़ रुपये की लागत से बने इस टर्मिनल को फरवरी के अंत तक खोला जाना था, लेकिन कुछ कारणों से इसमें विलंब हो गया। अधिकारी ने बताया कि टर्मिनल के शुरू होने से बेंगलुरू से मुंबई और चेन्नई जैसे दूसरे महानगरों के लिए लंबी दूरी की ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा और बेंगलुरू को भी कर्नाटक के सभी जिलों से जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि टर्मिनल से केएसआर बेंगलुरू और यशवंतपुर स्टेशनों पर भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी।
- तिरुपति (आंध्र प्रदेश)। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोविड-19 संकट के दौरान दुनिया की मदद का सर्वोत्तम प्रयास किया है। तिरुमला में भगवान वेंकटेश के दर्शन करने के बाद गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि महामारी के दौरान 130 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले देश ने जानलेवा वायरस के कहर से शीघ्र उबर कर पूरी दुनिया को अपनी सामर्थ्य का एहसास कराया है। उन्होंने दावा किया कि महामारी के दौरान भारत किसी पर निर्भर नहीं रहा, बल्कि उसने संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में दुनिया भर की मदद की है। गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वसुधैव कुटुंबकम' के सिद्धांत के तहत पहले 150 से ज्यादा देशों की दवाओं से मदद की और बाद में 75 से ज्यादा देशों को भारत से कोविड-19 के टीके की आपूर्ति की जा रही है। गोयल ने कहा, ‘‘भारत के लोगों की यही सोच और मजूबती है कि हम अपनी सुरक्षा करते हुए हमेशा दुनिया का ख्याल रखते हैं।'' उन्होंने कहा कि तिरुपति बालाजी ने कोविड-19 के दौरान हमें आशीर्वाद दिया और दुनिया की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। रेखांकित करते हुए कि कोविड-19 महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है, उन्होंने लोगों से सावधान रहने, मास्क पहनने और दो गज की दूरी की पालन करने सहित अन्य प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक सभी का टीकाकरण नहीं हो जाता और इस बीमारी का इलाज नहीं मिल जाता, तब तक हमें इंतजार करना होगा।
- बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ऊंचाई के साथ हवाओं में आने वाले अंतर और प्लाज्मा गतिकी (डायनेमिक्स) का अध्ययन करने के लिए श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से एक परिज्ञापी रॉकेट (साउंडिंग रॉकेट) प्रक्षेपित किया है। इसरो के बेंगलुरु स्थित मुख्यालय के मुताबिक , संगठन ने परिज्ञापी रॉकेटों की श्रृंखला विकसित की है जिसे रोहिणी श्रृंखला कहते हैं और इनमें से आरएच-200, आरएच-300 और आरएच-560 महत्वपूर्ण हैं। ये नाम इन रॉकेटों के व्यास को मिलीमीटर में इंगित करते हैं। इसरो ने ट्वीट किया, ‘‘ आज (शुक्रवार को) श्रीहरिकोटा स्थित एसडीएससी एसएचएआर से परिज्ञापी रॉकेट (आरएच-560) को ऊंचाई के साथ हवा और प्लाज्मा गतिकी में आने वाले अंतर का अध्ययन करने के लिए प्रक्षेपित किया गया।'' परिज्ञापी राकेट एक या दो चरण वाले ठोस प्रणोदक राकेट हैं जिनका अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए और ऊपरी वायुमंडलीय क्षेत्रों के अन्वेषण हेतु उपयोग किया जाता है। परिज्ञापी रॉकेट, प्रक्षेपण यान और उपग्रह की उप प्रणाली आदि के परीक्षण के लिए भी वहनीय मंच उपलब्ध कराते हैं।
- मुजफ्फरनगर। शामली जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में उत्तरप्रदेश पुलिस के एक सिपाही और सेना के एक जवान की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम को चरथवाल थाने के तहत बिरालसी गांव में कांस्टेबल कपिल कुमार (31) की कार एक पेड़ से टकरा गई, जिससे उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी महेंद्रपाल सिंह ने कहा कि कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोमती नगर गांव के निवासी कपिल मेरठ में पदस्थापित थे। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दूसरी दुर्घटना में सहारनपुर जिले में शाकुंभरी देवी मंदिर से अपने गांव टोडा लौट रहे सेना के जवान अंकित कुमार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर मौत हो गई।
- बहराइच । उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की नानपारा कोतवाली इलाके में पैसों के विवाद में एक पिता द्वारा अपने ही बेटे की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने शनिवार को बताया कि नानपारा कोतवाली के घसियारनपुरा मोहल्ले में आरोपी मोहम्मद सलीम नामक व्यक्ति ने दो शादियां की हैं। कुमार ने बताया कि आरोपी सलीम की पहली पत्नी के पुत्र मोहम्मद कामिल (25) से आरोपी सलीम का सम्पत्ति व पैसों को लेकर गुरुवार को विवाद हुआ था और विवाद के दौरान आरोपी सलीम ने अपने पुत्र कामिल की लाठी डंडे से पिटाई की थी। उन्होंने बताया कि कामिल को आई चोटों के बाद कोतवाली नानपारा में मारपीट और धमकी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी। अधिकारी ने बताया कि घायल कामिल को नानपारा के सरकारी अस्पताल से बहराइच जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। एएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हेड इंजरी बताया गया है। उन्होंने बताया कि कामिल के पिता आरोपी सलीम के खिलाफ बेटे की गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
- नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों ने मानसिक तनाव के कारण कथित रूप से आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वालों में एक बुजुर्ग भी शामिल हैं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 75 में स्थित व्हाइट हाउस सोसाइटी में रहने वाले 70 साल के एक व्यक्ति अश्विनी कुमार गांधी ने शनिवार की दोपहर करीब एक बजे अपनी सोसाइटी की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी । उन्होंने बताया कि मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले गांधी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह मानसिक रूप से परेशान थे । पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में गढ़ी चौखंडी गांव में रहने वाले देवेंद्र तिवारी (36) ने कथित रूप से मानसिक तनाव के चलते शुक्रवार की रात अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करली । उन्होंने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव में डाक्टर अंगद राय (42) ने शुक्रवार की शाम अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।
- फतेहपुर । उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसायकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। हथगाम थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ए.के. सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे हथगाम-छिवलहा मार्ग में जगन्नाथ मंदिर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसायकिल सवार पप्पू (25) की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं गंभीर रूप से घायल उसी के रिश्तेदार रामप्रसाद (47) और रामप्रकाश (45) की अस्पताल में मौत हो गई। एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में अज्ञात वाहन और उसके चालक के खिलाफ मामला दर्जकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
-
हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र के बहर गांव में अवैध संबंधों के चलते किसान की हत्या उसके आरोपी सगे छोटे भाई ने की थी। एसपी ने बुधवार को हत्याकांड का राजफाश करते हुए जांच टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार भी दिया है।
एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बहर निवासी लालाराम मंदिर में पूजा करते थे। पैतृक खेतीबाड़ी को लेकर उनका गांव के ही दूसरे समुदाय के परिवार से विवाद चल रहा था। तीन मार्च की रात खेत में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके भाई ने रंजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराई थी। जांच में लालाराम का छोटा भाई आरोपी विपिन ही हत्या में शामिल निकला।
एसपी ने बताया कि आरोपी विपिन की पत्नी से लालाराम के अवैध संबंध थे। घटना वाली रात के चार दिन पहले ही आरोपी ने अपनी पत्नी को बड़े भाई के साथ देख लिया था, लेकिन उस समय आरोपी ने अपनी पत्नी और भाई को कुछ नहीं कहा और मन ही मन हत्या की योजना बना डाली। तीन जनवरी को दिन में खेत पर लालाराम के साथ फसल में पानी लगवाया और फिर रात में वहीं पर लेट गया। आरोपी विपिन पहले से ही तमंचा लेकर गया था और लालाराम के पहले ही सोने का नाटक कर लिया। जब देखा कि लालाराम सो गया है तो आरोपी उठा और तमंचा से लालाराम के एक पेट और एक गर्दन पर गोली मारी। उनकी मौत हो जाने के बाद घर आया और सोने का बहाना करने लगा। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सब सच बता दिया। -
राजपुरा (पटियाला)। पंजाब में सगी बहन को ममेरे भाई के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने पर 14 वर्षीय अनुज का कत्ल करके लाश को गांव भद्दक के नजदीक फेंका गया था। दो मार्च को अनुज की लाश लावारिस हालत में पूर्व सरपंच अमरजीत सिंह निवासी गांव भद्दक ने देखी थी। पुलिस ने लाश मौके पर अपने कब्जे में ली थी। दो दिन पहले ही लाश की पहचान हुई। पहचान होते ही डीएसपी घनौर जसविदर सिंह टिवाणा की देख रेख में थाना खेड़ी गंडिया के इंचार्ज व पुलिस पार्टी ने पड़ताल शुरू करते हुए 48 घंटे में केस हल करके आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने प्रेस वार्ता में बताया कि अनुज का कत्ल उसके मामा के बेटे आरोपी शामू शर्मा व आरोपी बबलू उर्फ विजय निवासी गांव कांसपुर थाना दत्तागंज बदायूं यूपी ने मिलकर किया था। अनुज ने आरोपी शामू को अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद अनुज आरोपी शामू के खिलाफ रिश्तेदारों को बोलने लगा था कि इन लोगों का आचरण सही नहीं है। बेइज्जती होती देख इन दोनों आरोपी सगे भाइयों ने अनुज को एक योजना बनाकर चाकू से कत्ल करके लाश को भद्दक पेट्रोल पंप के पिछले हिस्से में फेंक दिया था। अनुज के पिता कल्लू शर्मा के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ खेड़ी गंडिया थाना में कत्ल का केस दर्ज करने के बाद दस मार्च को सैदखेड़ी गांव के पास इन्हें गिरफ्तार कर लिया
एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि घटना के अनुसार कल्लू शर्मा शहीद ऊधम सिंह कालोनी राजपुरा में किराये के मकान में रहते हैं। उनका बेटा अनुज बाइक रिपेयर की दुकान पर काम करता था। परिवार में उसके अलावा एक करीब 19 साल की बहन भी है, जिसके आरोपी शामू के साथ करीब दो साल से संबंध थे। आरोपी शामू व आरोपी विजय दोनों ही 19 व बीस साल के करीब हैं। आरोपीशामू का परिवार रेलवे फाटक के नजदीक धमौली गांव में किराये के मकान में रहता है। अनुज ने अपने मामा के बेटे आरोपी शामू को अपनी बहन के साथ एक अगस्त 2019 को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद से ही वह इन दोनों भाइयों के आचरण को लेकर रिश्तेदारों को बोलने लगा था। यही नहीं घटना की असलियत भी माता-पिता को बता दी तो आरोपी शामू के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी थी। बाद में दोनों पक्षों ने राजीनामा कर लिया था लेकिन अनुज अभी भी इनके खिलाफ था। बदला लेने की नीयत से आरोपियों ने प्लान बनाकर कत्ल कर लाश को भद्दक पेट्रोल पंप के पीछे छप्पड़ में फेंक दिया था। - सिवान। बिहार के सिवान में ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि उसकी दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों शनिवार सुबह साइकिल से कोचिंग पढऩे जा रही थी। हादसा दरौंदा थाना क्षेत्र के सवानविग्रह पंचायत भवन के पास हुआ। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिस कारण आवागमन बाधित हो गया। इधर, कुछ लोगों ने भाग रहे आरोपी ट्रैक्टर चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। लोग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर हंगामा करने लगे।इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। प्रशासन द्वारा पीडि़त परिवार को 4 लाख रुपया का चेक दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार चालक को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। मृत छात्रा की पहचान पकवलिया निवासी अवधेश साह की पुत्री वैजंती कुमारी 14 वर्ष के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि परिजनों के अनुसार वैजंती अपने सहेली प्रिया कुमारी के साथ साइकिल से शनिवार सुबह महराजगंज कोचिंग पढऩे जा रही थी। इसी दौरान सवानविग्रह पंचायत भवन के पास सुबह 6:10 बजे आलू से लदे ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दिया। हादसा इतना भीषण था कि वैजंती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रिया गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वह शहर के एक निजी अस्पताल भर्ती है।
- नई दिल्ली. पूरी दुनिया में जुड़वा बच्चों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। आजकल जुड़वा बच्चा होना सामान्य बात हो गई। मौजूदा समय में जितने जुड़वे बच्चे पैदा हो रहे हैं उतने इतिहास में कभी नहीं हुआ। पिछले 40 साल में एक-तिहाई जुड़वा बच्चों की पैदाइश हुई है। जुड़वे बच्चे को लेकर एक वैश्विक अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है।विश्व में करीब हर 40 में से एक बच्चा जुड़वा के रूप में पैदा हो रहा है। हालांकि पहले के मुकाबले यह संख्या बहुत ज्यादा है। डॉक्टरों की मदद (आईवीएफ) से होने वाली बच्चों की पैदाइश को इसके लिए सबसे बड़ी वजह बताया जा रहा है।साइंस जर्नल ह्यूमन रिप्रोडक्शन में छपी एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में हर साल 16 लाख जुड़वा बच्चे पैदा हो रहे हैं। वहीं, रिसर्च में शामिल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर क्रिश्टियान मोंडेन का कहना है कि जुड़वां बच्चों की तुलनात्मक और विशुद्ध संख्या दुनिया में बीसवीं सदी के मध्य के बाद अब सबसे ज्यादा है और यह सर्वकालिक रूप से सबसे ज्यादा रहने की उम्मीद है।पांच साल तक आंकड़े जुटाएशोधकर्ताओं ने इसके लिए 165 देशों से साल 2010-2015 के बीच के आंकड़े जुटाए और उनका विश्लेषण किया। इस दौरान दुनिया के 99 फीसदी जनसंख्या को इसमें शामिल किया गया। जुड़वा बच्चे पैदा होने की दर सबसे ज्यादा अफ्रीका में है। हालांकि शोधकर्ताओं ने इसके लिए अफ्रीका महाद्वीप और बाकी दुनिया के बीच जेनेटिक फर्क को इसके लिए जिम्मेदार माना है। एक शोधकर्ता ने बताया कि संसार के गरीब देशों में जुड़वा बच्चों की संख्या बढ़ने से चिंता भी है।तकनीक की मददविकसित देशों में 1970 के दशक से प्रजनन में मदद करने वाली तकनीक यानी एआरटी का उदय हुआ। इसके बाद से इसने जुड़वा बच्चों के जन्म के मामलों में बड़ा योगदान दिया है। अब बहुत सी महिलाएं ज्यादा उम्र में मां बन रही हैं और फिर उनके जुड़वां बच्चे होने के आसार बढ़ जाते हैं। महिलाएं अपना परिवार ज्यादा उम्र में अकेले रहने के बाद शुरू कर रही हैं और इसके साथ ही कुल मिला फर्टिलिटी रेट में आई गिरावट को भी इसके लिए जिम्मेदार बताया गया है।जुड़वा पैदा होने की सबसे तेज दरमहादेश दरउत्तरी अमेरिका 71 फीसदीयूरोप 60 फीसदीएशिया 32 फीसदी
-
4 परिवार दिल्ली से जैसलमेर घूमने जा रहे थे
जोधपुर। जोधपुर के बाप थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन पुरुष, तीन महिलाएं और छह बच्चे घायल हो गए। दिल्ली के पर्यटकों की मिनी बस जैसलमेर से जाते समय गाडना गांव के पास ट्रोले से जा भिड़ी। सभी घायलों को बाप के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि जैसलमेर-बीकानेर हाईवे पर सुबह सात बजे एक मिनी बस और ट्रॉले में टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की स्पीड तेज थी। ट्रॉले से टक्कर साइड से हुई। इसमें मिनी बस के परखच्चे उड़ गए। बस की पूरी बॉडी उखड़ गई। बस की छत और जिस तरफ से टकराया उस तरफ की चादर ट्रॉले में फंसकर उखड़ गई। बस में दिल्ली के रहने वाले 4 परिवारों के लोग थे, जो कि जैसलमेर जा रहे थे। हादसे के बाद बस सवार सभी लोग अंदर फंस गए। मौके पर वीभत्स हालात के बीच क्षेत्र के लोगों ने राहत कार्य शुरू कर पुलिस को सूचना दी।
दो महिलाओं और तीन पुरुष मिनी बस के अंदर बुरी तरह से फंस गए। उनकी वहीं पर मौत हो गई। उनके शव क्षत-विक्षत हो गए। हादसे में एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग होकर करीब 100 फीट दूर जा गिरा। अन्य लोग भी बस में बुरी तरह फंस गए। छह बच्चे, तीन पुरुष व तीन महिलाओं को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मुश्किल से बाहर निकला और अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में मिनी बस का ड्राइवर फारूक और बस में सवार विकास रोहिला, जेवेद्र चौधरी, पूजा पंचाल और रिऋा जैन की मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हैं, जिनमें सर्वात्तम पंचाल, आरनव पंचाल (13), अभिनव पंचाल (8), रिऋा रोहिला, विहान रोहिला, अंकुल चौधरी, आरव चौधरी (8), संदीप कुमार, कामना शिवेन, विवान, पुलकित जैन हैं। इन्हें बीकानेर रैफर किया गया है। -
गांव से 2 किमी. दूर पेड़ पर लटके मिले शव
चूरू। राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर में शनिवार को एक युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली। दोनों के शव एक ही पेड़ से लटके मिले। दोनों मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सुबह दोनों के सुसाइड की खबर परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के अनुसार घटना सरदार शहर के जीवणदेसर की रोही गांव की है। यहां सुबह करीब 4:30 बजे लोगों को पता चला की एक युवक-युवती खेत में पेड़ से लटके हैं। युवती नाबालिग है। जिसकी उम्र 15 साल थी और वह 9वीं क्लास की छात्रा थी। वहीं, युवक की पहचान कालूराम (24) के रूप में हुई है। दोनों एक ही परिवार के थे। दोनों गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर फंदे से लटके मिले। दोनों रात को करीब 2 बजे से घर से गायब थे। मौके पर किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। उनकी जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर थाना अधिकारी और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। परिवार से लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
-- -
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कल्लीपूरब क्षेत्र में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या उसकी मंगेतर ने अपने प्रेमी और उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर की है।
ट्रांसपोर्ट नगर में खराद का काम करने शहाबुद्दीन उर्फ मनीष बंथरा का रहने वाला है। 30 साल के शहाबुद्दीन की शादी उसके परिजनों ने कल्लीपूरब के बाबूखेड़ा गांव में आरोपी हस्मतुन्निशा से तय की थी। शुक्रवार को उसका चाकुओं से गोदा गया शव भी उसी गांव के पास मिला था।
एसीपी दिलीप कुमार सिंह के मुताबिक मंगेतर आरोपी हस्मतुन्निशा शादी तय होने से नाराज थी। उसका प्रेम प्रसंग इलाके के ही आरोपी सोनू नाम के युवक के साथ चल रहा था। शादी तय होने की वजह से दोनों आरोपी टेंशन में थे। हालांकि मामले का खुलासा होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक मंगेतर ने गुरुवार को शहाबुद्दीन को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। रोज पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वाला शहाबुद्दीन उस दिन गाड़ी से घर पर किसी दोस्त का बर्थडे बता कर निकला था। लेकिन शुक्रवार को उसका शव मिला। खुलासा होने पर पता चला कि जब शहाबुद्दीन आरोपी मंगेतर से मिलने पहुंचा तो वहां आरोपी सोनू और उसके आरोपी दोस्त भी थे। वहां पर कहासुनी हुई और फिर शहाबुद्दीन की हत्या कर दी गयी। लेकिन मौके पर संघर्ष के दौरान आरोपियों की दो घडिय़ां गिर गयी। जोकि पुलिस को मिली। इन्ही घडिय़ों और कॉल रिकाड्र्स की मदद से पुलिस हत्यारों तक पहुंच गई।
-- -
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में लखनऊ-बहराइच हाई वे घाघराघाट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। बाइक पर सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले आई। उधर, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। तीनों युवक बाराबंकी के लोधेश्वर मंदिर से जलाभिषेक कर वापस घर लौट रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जरवलरोड थाना क्षेत्र के साकिनान पारामाझा गांव के निवासी विनोद कुमार (29) पुत्र राधवराम, तगुरूपासी (23) पुत्र राम हरक व धु्रवराज (25) पुत्र साहब लाल बाइक पर सवार होकर गुरुवार को अपने घर से निकले हुए थे। गुरुवार देर शाम को वापस जरवल की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह घाघराघाट के पहले पानीटंकी के पास पहुंचे थे वैसे ही सामने से बहराइच की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। सूचना पर जरवलरोड थानाध्यक्ष रमेश कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया।
---
-
पटना। बिहार में एक दंपत्ति ने तीन बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि मेहनत-मजदूरी की जगह पुश्तैनी जमीन बेचकर खाने और नशे में उड़ाने की परिणति शुक्रवार देर रात बिहार के सीमावर्ती जिले सुपौल के राघोपुर में सामने आई। मृतक की 10 कट्ठा जमीन बिक चुकी थी, अंतिम 5 कट्ठा नहीं बिक रहा था तो आर्थिक संकट आ गया। न खाने के पैसे थे और न पीने के, तो 2 बेटी, एक बेटा और पत्नी के साथ मिश्री लाल साह फंदे पर झूल गया। घर से उठती सड़ांध से सपरिवार खुदकुशी का यह मामला खुला। पुलिस के अनुसार अंतिम बार 6 दिन पहले जन वितरण प्रणाली की दुकान पर मिश्री लाल को देखा गया था और लाशें भी गल चुकी हैं, इसलिए माना जा रहा है कि आत्महत्या 5-6 दिन पहले की गई होगी।
गद्दी वार्ड नंबर 12 में एक परिवार के पांच लोगों की मौत की खबर सुनते ही इलाके में सनसनी मच गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई। पुलिस के अनुसार गांव के मुखिया मो. तस्लीम समेत कई लोगों ने इस घटना के पीछे की वजह आर्थिक तंगी को बताया।
इधर, घटना की सूचना की मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। भागलपुर से फोरसिंग टीम को भी बुलाया गया। फोरेंसिक टीम के अधिकारियों ने अपने सामने दरवाजा खुलवाया और जरूरी साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी मनोज कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के 5 लोगों की लाश फंदे से लटकी हुई मिली। लाश से तेज दुर्गंध आ रही थी। मृतकों की पहचान मिश्री लाल साह (52) पत्नी रेणु देवी (44) बेटी रौशन कुमारी (15) व फूल कुमार (8) और बेटा ललन कुमार (14) साल के रूप में हुई है। (फाइल फोटो)
-- - नई दिल्ली। उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने शुक्रवार को उन राशन कार्ड धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए मेरा राशन मोबाइल ऐप की शुरूआत की, जो लोग आजीविका की तलाश में नए स्थानों पर जाते हैं।नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि वर्तमान में 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत आते हैं- शेष चार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एकीकरण अगले महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक यह प्रणाली देश में लगभग 69 करोड़ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-के तहत लाभार्थियों को जोड़ती है। श्री पांडे ने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड कोविड-19 महामारी के समय प्रवासी मजदूरों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हुई, जिन्हें सब्सिडी वाले खाद्यान उठाने की अनुमति दी गई थी।
- नई दिल्ली। भारत ने अब तक लगभग 70 देशों में स्वदेश में बनी वैक्सीन की पांच करोड 85 लाख से अधिक खुराक भेजी हैं। इनमें से लगभग 80 लाख वैक्सीन 35 देशों में अनुदान सहायता के रूप में नि:शुल्क, जबकि 18 देशों में कोवैक्स सुविधा के रूप में लगभग एक करोड 64 लाख वैक्सीन की आपूर्ति की गई है।कोवैक्स सुविधा अनूठा वैश्विक सहयोग है, जिसके तहत विश्व के दो तिहाई से अधिक देशों में कोविड वैक्सीन की आपूर्ति की जा रही है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि तीन करोड 39 लाख से अधिक वैक्सीन वाणिज्यिक आधार पर 15 देशों में भेजी गई है। भारत ने वैक्सीन मैत्री पहल करीब डेढ महीने पहले शुरू की थी। इसके तहत विभिन्न देशों में कोविड वैक्सीन भेजी जा रही है।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत की उपलब्धि न सिर्फ भारत के लिए, बल्कि समूची मानवता के लिए लाभदायक है और उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति के लिए नई आशा का संचार किया।
प्रधानमंत्री शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव के संबंध में विभिन्न गतिविधियों के शुभारंभ और गुजरात में साबरमती आश्रम से दांडी तक की पदयात्रा के शुरूआत के अवसर पर जन समूह को संबोधित कर रहे थे। श्री मोदी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ का मतलब 75 विचार, 75 उपलब्धियां और 75 कार्यों तथा इरादों से है, जो हमें स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने के लिए आगे बढने की प्रेरणा देंगे।श्री मोदी ने कहा कि नमक आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन मूल्यों और आत्म-सम्मान के अलावा अंग्रेजों ने नमक पर भी हमला किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश के दर्द को महसूस किया और नमक सत्याग्रह के रूप में लोगों की नब्ज को समझा, इसलिए वह आंदोलन जन-जन का आंदोलन बन गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विकास से दुनिया के विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा।उन्होंने कहा कि भारत कोविड वैक्सीन का विकास करने और बनाने में आत्मनिर्भर है। श्री मोदी ने कहा कि हम कोविड महामारी से लडाई में विश्व के अन्य देशों की भी सहायता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव संबंधी देशव्यापी समारोहों में जन-भागीदारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने लोगों से आगे आने और इस महोत्सव में नये विचारों के साथ योगदान देने की अपील की। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में आजादी का अमृत महोत्सव के लिए विशेष वेबसाइट की भी शुरूआत की। लोग और विशेष रूप से युवा इस वेबसाइट पर आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में वीडियो और फोटो शेयर कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को प्रोत्साहन देने के लिए आत्मनिर्भर इन्क्यूबेटर की भी शुरूआत की।इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव जन-आंदोलन होगा, जिसे भारत के लोग चलाएंगे। उन्होंने भारत को आत्मनिर्भरता की राह पर आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्?द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि साबरमती आश्रम में मगन निवास के निकट चरखा भी लगाया गया है। यह आत्मनिर्भर भारत संबंधी प्रत्येक ट्वीट पर एक पूरा चक्कर लगायेगा। उन्होंने लोगों से कोई भी स्थानीय उत्पाद खरीदने और हैश टैग वोकल फॉर लोकल का इस्तेमाल करते हुए उसका फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अपील की।गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि 1930 में महात्मा गांधी के ऐतिहासिक दांडी मार्च ने अंग्रेजों के शासन के विरूद्ध देश भर में स्वाधीनता संग्राम को प्रोत्साहन दिया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ऐसी हस्ती थे, जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद सभी रियासतों का भारत में विलय किया। - ब्रह्मपुर/कटक । पिछले 20 साल से गिरफ्तारी से बच रहा हत्या का एक आरोपी शख्स गंजाम जिले में ओडिशा पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में पकड़ा गया। ओडिशा पुलिस ने सात मार्च से लंबित सभी गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट की तामील के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। छतरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रयास रंजन छोत्रे ने बताया कि आरोपी की पहचान राजेंद्र दास उर्फ बुला दास (42) के तौर पर हुई। वह छतरपुर थाना अंतर्गत साराभीमापुर का रहने वाला है। उसे बुधवार रात पुरूषोत्तमपुर में गिरफ्तार किया गया। राजेंद्र पर उसी गांव के दो अन्य लोगों के साथ मिलकर 16 अक्टूबर 2000 को गोपी दास की हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने गोपी दास का शव 19 जनवरी 2001 को बरामद किया था और दो लोगों को गिरफ्तार किया था। हत्या मामले में अदालत ने दो आरोपियों को दोषी ठहराया जबकि आरोपी राजेंद्र फरार था।आरोपी राजेंद्र ने अपना नाम बदलकर बुला दास कर लिया था और गांव में राजमिस्त्री का काम करता था। छोत्रे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। मृतक की मां ने आरोपी की पहचान की।
- पुडुचेरी। पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदराजन ने केन्द्र शासित प्रदेश में एक से नौवीं कक्षा तक के छात्रों को इस अकादमिक वर्ष में 'उत्तीर्ण' घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।राजनिवास की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उपराज्यपाल ने केन्द्र शासित प्रदेश के सभी चारों क्षेत्रों में एक से नौवीं कक्षा तक के छात्रों को 'उत्तीर्ण' घोषित करने के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पुडुचेरी में 10वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों और (तमिलनाडु के पाठ्यक्रम का पैटर्न अपना रहे) कराइकल क्षेत्र के छात्रों को तमिलनाडु राजकीय शिक्षा बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार 'उत्तीर्ण' घोषित किया जाएगा
- नई दिल्ली। केन्द्र ने भारत बायोटेक द्वारा स्वदेशी तौर पर विकसित कोवैक्सीन को ''क्लीनिकल परीक्षण प्रारूप'' से बाहर कर दिया गया है और अब इसे सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित कोविशील्ड की तरह नियमित रूप से सीमित आपातकालीन उपयोग की अनुमति प्रदान की गई है।नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने गुरुवार को साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोवैक्सीन को सार्वजनिक हित में आपातकालीन स्थिति में नियमित सीमित उपयोग की अनुमति दी गई है और सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित दोनों टीके भारत बायोटेक कोवैक्सीन और कोविशील्ड को अब एक जैसा दर्जा मिल गया है। पॉल ने कहा, ''कोविड-19 टीके कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों के पास अब एक जैसा लाइसेंस दर्जा है। कोवैक्सीन सुरक्षा के संदर्भ में कसौटी पर खरी उतरी है। केवल 311 व्यक्तियों पर न्यूनतम दुष्प्रभाव थे। यह भारत के अनुसंधान और विकास उद्यम और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उद्यम के लिए एक जीत है।'' भारत के दवा नियामक ने तीन जनवरी को सार्वजनिक हित में आपात स्थितियों में कोवैक्सीन के सीमित उपयोग की अनुमति दी थी।केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ)की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने भारत बायोटेक के स्वदेशी तौर पर विकसित कोवैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी देने की सिफारिश की थी जबकि टीके को लगाये जाने के लिए ''क्लीनिकल परीक्षण प्रारूप'' की शर्त को हटा दिया था।
-
नयी दिल्ली । भारत ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करते हुए ईरान, बेनिन और बहामास को भारत निर्मित टीके की खेप भेजी हैं । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को यह जानकारी दी । जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ आदान प्रदान की परंपरा जारी है । भारत निर्मित टीके ईरान पहुंचे । ''
एक अन्य ट्वीट में विदेश मंत्री ने कहा कि पश्चिमी अफ्रीका के प्रति एक और प्रतिबद्धता । भारत निर्मित टीके बेनिन पहुंचे । जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रमंडल सम्पर्क...मेड इन इंडिया टीके बहामास पहुंचे ।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाले से प्रधानमंत्री कार्यालय का ट्वीट साझा किया जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल में भारत ने दुनिया को दवाइयां मुहैया कराई और अब वह टीके भी उपलब्ध करवा रहा है। गौरतलब है कि भारत ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करते हुए कनाडा, लेसोथो को भारत निर्मित टीके की खेप भेजी थी । इसके अलावा ग्वाटेमाला, केन्या, रवांडा, सेनेगल, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो को भारत निर्मित कोविड-19 रोधी टीके की खुराक भेजी गई थी । इससे पहले भारत ने नाइजीरिया, अंगोला को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक भेजी थी। भारत ने कैरीकॉम देशों से की गयी अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए कोविड-19 रोधी टीके एंटीगुआ और बारबुडा, सेंट किट्स और नेविस, सेंट विंसेन्ट और ग्रेनेडाइन्स एवं सूरीनाम को भेजे थे। भारत ने ‘टीका मैत्री' अभियान के तहत भूटान को 1.5 लाख, मालदीव, मॉरीशस और बहरीन को एक लाख, नेपाल को 10 लाख, बांग्लादेश को 20 लाख, म्यांमा को 15 लाख, सेशल्स को 50,000, श्रीलंका को पांच लाख कोविड-19 रोधी टीके की खुराक मुहैया कराई है। इसके अलावा अनेक देशों को टीके की वाणिज्यिक आपूर्ति भी की गई है ।(File Photo) -
जींद (हरियाणा) ।जिले के जुलाना निवासी 50 वर्षीय आढ़ती की रोहतक में दिल्ली रोड पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गुरुवार को दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि अजय (50) अपने भाई विजय के साथ जुलाना में केदारनाथ सूरजभान के नाम से नई अनाज मंडी आढ़ती का काम करता था। जींद-रोहतक मार्ग पर जुलाना में दोनों का धर्मकांटा भी है। उन्होंने बताया कि अजय पांच-छह साल से रोहतक में अपने परिवार के साथ संत नगर में रहता था। गेहूं एवं धान के सीजन में प्रतिदिन अजय अपनी दुकान पर आता था। पुलिस ने बताया कि आज सुबह अजय स्कूटी से सांई मंदिर जा रहा था रास्ते में खरावड़ गांव के नजदीक पहुंचते ही मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उसके सीने में गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आइएमटी और सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीजीआई रेाहतक में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अजय के परिवर में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। (File Photo)



















.jpg)






.jpg)
.jpg)