- Home
- खेल
-
नई दिल्ली। युवा कार्यक्रम और खेलमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारतीय खेल प्राधिकरण खेलो इंडिया खेल प्रमाण पत्र डिजीलॉकर के साथ एकीकृत करेगा। इससे खिलाड़ी, सहयोगी कर्मचारी, तकनीकी अधिकारी और प्रतिस्पर्धा प्रबंधक खिलाड़ियों के प्रमाण पत्र डिजिटली देख सकेंगे।
श्री ठाकुर ने एक ट्वीट श्रृंखला में कहा कि इससे खेलो इंडिया युवा खेल 2022 और इसके बाद में भागीदारिता और मेरिट प्रमाण पत्र तक पहुंच बनाने की प्रक्रिया सुगम और प्रभावी होगी। केन्द्रीय मंत्री ने भरोसा जताया कि इससे भाग लेने वाले खिलाड़ियों की अपने प्रमाण पत्रों तक पहुंच सरल होगी और अपनी उपलब्धियां दिखाने में मदद मिलेगी। -
नयी दिल्ली । मुंबई इंडियन्स ने गुरुवार को चोटिल तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन के विकल्प के तौर पर रिली मेरेडिथ को अपनी टीम में शामिल किया। रिचर्डसन की पैर की मांसपेशियों में चोट है और वह इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए थे। उनके विकल्प के तौर पर टी में जगह बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मेरेडिथ ने पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और आठ विकेट चटकाए हैं। यह 26 वर्षीय तेज गेंदबाज इससे पहले आईपीएल में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स की ओर से खेल चुका है। आईपीएल के अनुसार, ‘‘वह डेढ़ करोड़ रुपये में मुंबई इंडियन्स से जुड़े हैं।''
-
नई दिल्ली. भारत के लिए 1974 में तीन टेस्ट मैच खेलने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज सुधीर नाईक का संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के सूत्रों ने उनके निधन की पुष्टि की है। वह 78 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी बेटी है।
नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने वाले एमसीए के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘हाल ही में वह बाथरूम के फर्श पर गिरे थे और उनके सिर में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कोमा में चले गए और फिर कभी ठीक नहीं हुए।'' नाईक मुंबई क्रिकेट जगत में एक बेहद सम्मानित व्यक्ति और रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान थे। उनके नेतृत्व ने टीम ने 1970-71 सत्र में रणजी खिताब जीता। नाईक के नेतृत्व की काफी सराहना की गई क्योंकि मुंबई ने उस सत्र में सुनील गावस्कर, अजीत वाडेकर, दिलीप सरदेसाई और अशोक मांकड़ जैसे सितारों के बिना रणजी ट्रॉफी जीती थी। जब 1972 का रणजी सत्र शुरू हुआ तो नाईक को अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया क्योंकि टीम में मुख्य बल्लेबाज वापस आ गए थे। उन्होंने 1974 में इंग्लैंड दौरे पर बर्मिंघम टेस्ट में पदार्पण किया जहां उन्होंने दूसरी पारी में हार के दौरान अपना एकमात्र अर्धशतक बनाते हुए 77 रन की पारी खेली। उन्होंने 85 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 35 से अधिक के औसत से 4376 जिसमें एक दोहरा शतक सहित सात शतक शामिल रहे। नाईक ने कोच के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई। जहीर खान के करियर में उनकी बड़ी भूमिका रही क्योंकि वह उन्हें मुंबई में क्रिकेट खेलने के लिए लाए और उन्हें अपेक्षित अनुभव प्रदान किया। वह मुंबई चयन समिति के अध्यक्ष भी थे। बाद के वर्षों में उन्होंने नि:शुल्क वानखेड़े स्टेडियम के क्यूरेटर के रूप में काम किया। -
ज्यूरिख. विश्व कप विजेता अर्जेंटीना छह साल में पहली बार गुरुवार को फीफा विश्व रैंकिंग में चोटी पर पहुंचने में कामयाब रहा । अर्जेंटीना ने पिछले महीने दो मैत्री मैचों में जीत दर्ज की थी जिससे वह ब्राजील को हटाकर चोटी पर पहुंचने में सफल रहा। ब्राजील को मोरक्को से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था जिससे वह तीसरे स्थान पर खिसक गया। विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना से हारने वाला फ्रांस एक पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसने यूरोपीय चैंपियनशिप क्वालीफायर्स के लगातार मैचों में नीदरलैंड और आयरलैंड को हराया था। बेल्जियम पहले की तरह चौथे जबकि इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है। इसके बाद नीदरलैंड, क्रोएशिया, इटली, पुर्तगाल और स्पेन का नंबर आता है।
-
नयी दिल्ली. गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद साई सुदर्शन की नाबाद 62 रन की सूझबूझ पारी के दम पर गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 11 गेंद शेष रहते छह विकेट से शिकस्त दी। सुदर्शन ने 48 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के जड़ने के साथ चौथे विकेट के लिए विजय शंकर (23 गेंद में 29 रन) के साथ 44 गेंद में 53 रन और पांचवें विकेट के लिए डेविड मिलर (16 गेंद में नाबाद 31 रन) के साथ 29 गेंद में 59 रन की अटूट साझेदारी की। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 162 रन बनाये। गुजरात ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। एनरिक नॉर्किया ने गुजरात के लिए चार ओवर में 39 रन देकर दो विकेट चटकाये। खलील अहमद और मिशेल मार्श को 1-1 सफलता मिली। इससे पहले हरफनमौला अक्षर पटेल की 22 गेंद में 36 रन की पारी के दम पर दिल्ली ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंद में 37 और सरफराज खान ने 34 गेंद में 30 रन बनाये लेकिन यह दोनों बल्लेबाजों ने संघर्ष किया और रन गति को बढ़ाने में नाकाम रहे। अक्षर ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े। उन्हें अभिषेक पोरेल का अच्छा साथ मिला 20 साल के पोरेल ने 11 गेंद की पारी में दो छक्के की मदद से 20 रन बनाकर प्रभावित किया। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिये। शमी हालांकि महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 41 जबकि राशिद ने इतने ही ओवर में ही 31 रन खर्च किये। अलजारी जोसेफ ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिये। जोसेफ ने अपनी बाउंसर गेंदों से दिल्ली के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। लक्ष्य का बचाव करने उतरी दिल्ली के लिए सरफराज की जगह ‘इंपैक्ट प्लेयर' खलील अहमद ने गेंदबाजी की शुरुआत की। रिद्धिमान साहा (14 रन) ने खलील के खिलाफ दो चौके और एक छक्का जबकि शुभमन गिल ने मुकेश कुमार के खिलाफ दो चौके जड़ दो ओवर में 22 रन बना टीम को आक्रामक शुरुआत दिलायी। एनरिक नॉर्किया ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर साहा को बोल्ड करने के बाद पांचवें ओवर में इसी अंदाज में गिल को पवेलियन भेजा। इसी ओवर में हालांकि साइ सुदर्शन से छक्का जड़ा। उन्होंने अगले ओवर में खलील के खिलाफ चौका जड़ जिससे टीम के रनों का पचासा पूरा हुआ लेकिन बायें हाथ के इस गेंदबाज ने हार्दिक पंड्या को विकेट के पीछे कैच कराकर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलायी। पावरप्ले में दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 54 रन था।
इसके बाद जोश लिटिल की जगह ‘इंपैक्ट प्लेयर' विजय शंकर मैदान पर उतरे। सुदर्शन एक छोर से दौड़ कर रन लेने पर ध्यान दे रहे थे तो शंकर ने नौवें ओवर में मुकेश और शंकर ने 10वें ओवर में कुलदीप, 11वें ओवर में मार्श और 12वें ओवर में खलील के खिलाफ चौके लगाकर जरूरी रनगति को बढ़ने नहीं दिया। टीम ने 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रनों का सैकड़ा किया। मार्श ने 14वें ओवर में शंकर को पगबाधा कर के सुदर्शन के साथ चौथे विकेट के लिए उनकी 53 रन की साझेदारी को तोड़ा। सोलहवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये मुकेश कुमार के खिलाफ डेविड मिलर ने दो छक्के और एक चौका लगाकर मैच का रूख गुजरात की तरफ मोड़ दिया। अगले ओवर में नॉर्किया के खिलाफ चौका लगाकर सुदर्शन से 44 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा जिसके बाद मिलर ने मार्श की गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
शमी की पहली गेंद विकेट को छू कर निकली लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी और वॉर्नर आउट होने से बच गये। इस ओवर से 11 रन आये जिसमें से बल्ले से सिर्फ चार रन निकले। शमी को शानदार गेंदबाजी का फायदा पारी के तीसरे ओवर में मिला। उन्होंने शॉट गेंद पर पृथ्वी साव (सात रन) की कमजोरी का फायदा उठाया जो मिड ऑन पर अल्जारी जोसेफ को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे। शानदार लय में चल रहे मार्श (चार रन) ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन शमी ने अगली गेंद पर उन्हें बोल्ड कर शानदार वापसी की। अब तक संघर्ष कर रहे वॉर्नर ने ओवर की आखिरी गेंद पर आत्मविश्वास से भरा चौका जडा। उन्होंने पावरप्ले के आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या के खिलाफ भी चौका लगाया जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 52 रन हो गया जिसमें 14 अतिरिक्त रनों का योगदान था। वॉर्नर ने सातवें ओवर में जोसेफ के खिलाफ दो चौके जड़े लेकिन इस गेंदबाज ने पारी के नौवें ओवर में उन्हें बोल्ड कर बदला पूरा किया। जोसेफ ने अलगी गेंद पर अपनी गति से रीले रोसो को चौकाया। गेंद ने उनकी बल्ले का बाहरी किनारा लिया और प्वाइंट पर राहुल तेवतिया ने आगे की तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। वह हालांकि हैट्रिक पूरा करने से चूक गये। ओवर की आखिरी गेंद सरफराज के सिर पर लगी और टीम के चिकित्सकों से कनकशन की जांच के बाद उन्होंने खेलना जारी रखा। पदार्पण मैच खेल रहे 20 साल के पोरेल ने जोसेफ के खिलाफ 11वें ओवर में छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर किये। सरफराज को 12वें ओवर में बायें हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल की गेंद पर जोश लिटिल ने कैच टपका कर जीवनदान दिया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर पोरेल ने एक और छक्का लगाकर टीम के रनों के शतक को पूरा किया। वह हालांकि राशिद खान की फिरकी को पढ़ने में नाकाम रहे और 11 गेंद में 20 रन बनाकर बोल्ड हुए। टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल ने क्रीज पर कदम रखते ही चौके के साथ खाता खोला। सरफराज एक छोर से बड़े शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे तो वही दूसरे छोर से अक्षर ने जोसेफ के खिलाफ चौका और राशिद खान के खिलाफ छक्का जड़कर टीम के रनगति को बनाये रखने की कोशिश की। सरफराज ने 17वें ओवर में राशिद की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लिटिल को कैच थमा बैठे। प्रतिस्पर्धी स्कोर के लिए टीम की उम्मीदें अब अक्षर पर टिकी थी और इस बल्लेबाज ने लिटिल के खिलाफ छक्का लगाकर इसे कायम रखा। अमन हकीम खान (आठ रन) ने राशिद के खिलाफ छक्का जड़ लेकिन अगली गेंद पर पंड्या को कैच देकर पवेलियन लौट गये। अक्षर ने आखिरी ओवर में शमी का स्वागत छक्के से किया लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गये। एनरिक नॉर्किया ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम के स्कोर को 162 तक पहुंचाया। टीम की हौसला अफजाई के लिए नियमित कप्तान ऋषभ पंत भी स्टेडियम में नजर आये। पंत कार दुर्घटना में बुरी तरह से चोटिल हो गये थे। वह सर्जरी के बाद अभी रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे है। -
मियामी गार्डन्स. डेनियल मेदवेदेव ने मियामी ओपन टेनिस के फाइनल में इटली यानिक सिनर को 7-5, 6-3 से हराकर साल का अपना चौथा एटीपी खिताब जीता। मेदवेदेव की सिनर के खिलाफ छह मैचों में यह छठी जीत है और इस साल अब तक खेले गये अपने 25 मुकाबलों में से उन्होंने 24 में जीत दर्ज की है। इस दौरान उनकी एकमात्र हार का सामना इंडियन वेल्स फाइनल में शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी कार्लोस अलकराज के खिलाफ करना पड़ा था। सिनर ने एक घंटे 34 मिनट तक चले मुकाबले के शुरुआती सेट में मेदवेदेव को कड़ी टक्कर दी लेकिन रूस के खिलाड़ी ने दूसरे सेट में उन्हें कोई मौका नहीं दिया। इस साल का पांचवां खिताबी मुकाबला खेलने वाले मेदवेदेव इससे पहले रॉटरडैम, दोहा और दुबई में चैम्पियन बनें है। महिला युगल के फाइनल में कोको गॉफ और जेसिका पेगुला की जोड़ी ने लेयला फर्नांडीज और टेलर टाउनसेंड को 7-6, 6-2 से हराया।
- -
लखनऊ. दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में 50 रन से मिली हार के बाद अपने क्षेत्ररक्षकों और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निराशा जताई । दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने 16 छक्के दिये और सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स का कैच छोड़ा । मायर्स ने 38 गेंद में 73 रन बनाकर लखनऊ को छह विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर दिया । प्लेयर आफ द मैच मार्कवुड ने 14 रन देकर पांच विकेट चटकाये । पोंटिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो लखनऊ ने हमारी उम्मीद से ज्यादा रन बना डाले । पहले चार ओवर में हमारी फील्डिंग बहुत खराब थी । कई कैच छूटे और मिसफील्डिंग हुई ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मायर्स का भी कैच छूटा और उसके बाद उसने काफी रन बना डाले । आईपीएल में अच्छे खिलाड़ियों को इस तरह मौके देना खतरनाक होता है । मायर्स ने इसका पूरा फायदा उठाया ।'' उन्होंने कहा ,‘‘हमने इससे सबक ले लिया है । आगे के मैचों में हमें चुस्त क्षेत्ररक्षण करना होगा । हम इस तरह विरोधी टीम को मौके नहीं दे सकते । गेंदबाजी में भी सुधार करना होगा क्योंकि उनके बल्लेबाजों ने 16 छक्के लगा डाले । -
नई दिल्ली। दो बार ओलंपिक पदक जीत चुकीं भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के सेमीफाइनल में सिंगापुर की यिओ जिया मिन को 24-22, 22-20 से हराकर फाइनल मे जगह बना ली है। सिंधू चोट के कारण लंबे समय बाद इस साल लौटी हैं और इस साल शुरुआती टूर्नामेंटों के दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सकी थी।
- नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी आज का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत कैंसर की वजह से हुई है। 88 साल की उम्र में दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी ने आखिरी सांस ली है। सलीम दुर्रानी काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। आज 2 अप्रैल, रविवार को उनका निधन हो गया है। उनका निधन गुजरात के जामनगर स्थित अपने घर में हुआ है।टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर कहे जाने वाले सलीम दुर्रानी ऐसे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्हें अर्जुन अवार्ड हासिल हुआ है। भारतीय टीम की तरफ से उन्होंने कुल 29 टेस्ट मुकाबले खेले और 1202 रनों का स्कोर खड़ा किया। इन 1202 रनों में उनका एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 75 विकेट भी चटके हैं।क्रिकेट की दुनिया से जुड़े कई जाने-माने लोग सलीम दुर्रानी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और जानेमाने खिलाड़ी रवि शास्त्री ने उनकी एक पुरानी तस्वीर ट्वीट कर उन्हें याद किया है। वहीं क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने एक ट्वीट में लिखा कि समील दुर्रानी अर्जुन अवार्ड पाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर थे। अपने ज़माने में सलीम दुर्रानी भारत के सबसे अच्छे ऑलराउंडर माने जाते थे. लेकिन दुर्रानी इसलिए मशहूर थे क्योंकि वो दर्शकों की मांग पर छक्का लगाया करते थे।साल 1973 में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान जब उन्हें एक टेस्ट में नहीं खिलाया गया तो पूरे शहर में पोस्टर लग गए- 'नो दुर्रानी, नो टेस्ट'। वो निश्चित रूप से भारत के सबसे प्रतिभावान और स्टाइलिश खिलाड़ियों में से एक थे। लंबे छरहरे शरीर और नीली आँखों वाले सलीम दुर्रानी जहाँ भी जाते थे लोग उन्हें घेर लेते थे।काबुल में जन्में फिर कराची में बस गएभारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होकर नाम कमाने वाले स्पिन ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी का जन्म 11 दिसंबर 1934 को हुआ था। उनका जन्म अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ था लेकिन कुछ ही समय बाद परिवार 8 माह के सलीम दुर्रानी को लेकर पाकिस्तान के कराची में आकर बस गया था। हालांकि भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद वो इंडिया में आ गए और बड़े होकर उन्होंने अपने खेल से क्या प्रदर्शन किया वो सभी जानते हैं।अफगानिस्तान में जन्में दुर्रानी कराची में भी रह ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं। भारत के क्रिकेट इतिहास में अपना नाम लिखवा चुके सलीम दुर्रानी ने साल 1960 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई टेस्ट से खेल जगत में कदम रखा था। आज वो भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे हों लेकिन भारतीय क्रिकेट जगत में उनके खेल को हमेशा याद रखा जाएगा।
-
जयपुर में क्रिकेट स्टेडियम के लिए हिंदुस्तान जिंक व आरसीए ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
जयपुर. वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) ने जयपुर के चोंप गांव में क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए बृहस्पतिवार को यहां राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। दावा है कि यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा।एक विज्ञप्ति के अनुसार, यह भारत के खेल बुनियादी ढांचे में सबसे बड़े कॉरपोरेट निवेशों में से एक है। इसके तहत कंपनी स्टेडियम के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी और स्टेडियम का नाम "अनिल अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर" रखा जाएगा। एमओयू पर आरसीए सचिव भवानी शंकर समोता और हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष व आरसीए के मुख्य संरक्षक डॉ. सी.पी. जोशी तथा अन्य लोग मौजूद रहे। स्टेडियम की सुविधाएं कुल मिलाकर 100 एकड़ में फैली होंगी और इसमें 75,000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता होगी। -
नयी दिल्ली. बंगाल के प्रतिभावान विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल शुक्रवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स में चोटिल ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं। पंत पिछले साल कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे और कम से कम एक साल तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हो गए हैं। दिल्ली की टीम उनकी जगह किसी भारतीय विकल्प पर विचार कर रही है। आईपीएल के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक न्यूज़ एजेंसी को बताया, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा सत्र के लिए ऋषभ के विकल्प के तौर पर अभिषेक पोरेल का नाम देने की संभावना है। वह सिर्फ 21 साल का है और ऋषभ के वापस लौटने के बाद भी उसे रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली के मार्गदर्शन में विकेटकीपर के दूसरे विकल्प के रूप के निखारा जा सकता है।'' मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान कम से कम शुरुआती कुछ मुकाबलों में दिल्ली के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे क्योंकि फिल सॉल्ट को शुरुआत से ही यह जिम्मेदारी सौंपे जाने की संभावना नहीं है। सूत्र ने कहा, ‘‘अभी ऐसा लगता है कि लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ सरफराज (विकेटकीपर के तौर पर) शुरुआत करेगा और अगर यह प्रयोग सफल रहा तो वह आगे भी इसे जारी रखेगा।'' सॉल्ट के साथ समस्या उनकी बल्लेबाजी हो सकती है क्योंकि फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच आक्रामक बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं होती। गेंद आसानी से बल्ले पर नहीं आती और अच्छे स्पिनरों के खिलाफ उन्हें समस्या हो सकती है। दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता में अपने पहले शिविर में बंगाल के पोरेल, कर्नाटक के विकेटकीपर लवनीत सिसोदिया और सौराष्ट्र के दिग्गज शेल्डन जैकसन को ट्रायल के लिए बुलाया था लेकिन कुछ तय नहीं हुआ। दिल्ली में टीम ने बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और विकेटकीपर बरिंदर विवेक सिंह को भी शामिल किया।
जैकसन इनमें सबसे बड़ा नाम हैं लेकिन 36 साल की उम्र में उन पर भविष्य के लिए दांव नहीं खेला जा सकता। इसके अलावा इतने वर्षों में वह कभी आईपीएल में खुद को स्थापित नहीं कर पाए जो उनके खिलाफ जाता है। विवेक भी कामचलाऊ विकेटकीपर हैं और एनरिच नोर्खिया जैसे तूफानी गेंदबाज के सामने गैर विशेषज्ञ विकेटकीपर को मुश्किल हो सकती है। सिसोदिया ने प्रभावित किया लेकिन माना जा रहा है कि पोरेल ने ट्रायल मुकाबलों में पोंटिंग और गांगुली को अधिक प्रभावित किया। इस बीच बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की मौजूदा श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त ले ली है और ऐसे में दिल्ली को उम्मीद है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एक अप्रैल को टीम के पहले मैच से पूर्व मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर सकता है। आयरलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला एक अप्रैल को खत्म होगी और इसके बाद एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा। मुस्ताफिजुर हालांकि सीमित ओवरों के करियर को लंबा खींचने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। - मैड्रिड । स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को यहां मैड्रिड मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के अपने पहले दौर के मैच जीत लिये लेकिन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से हट गई। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने स्विट्जरलैंड की जेनजीरा स्टेडेलमैन को 21-10 21-4 से हराया। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता श्रीकांत ने अपने राउंड ऑफ 32 मैच में थाईलैंड के सिथिकोम थमासिन को 21-11 25-27 23-21 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। स्विस ओपन का ऐतिहासिक खिताब जीतने के बाद सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी का सामना जापानी जोड़ी अयातो एंडो और युता ताकेई से था। सात्विक के घुटने में चोट लगने के बाद भारतीय जोड़ी टूर्नामेंट से हट गई। भारतीय जोड़ी पहले गेम में ब्रेक के समय 9-11 से पीछे थी। इस बीच आकर्षी कश्यप ने अपने पहले दौर के मैच में कनाडा की छठी वरीयता प्राप्त मिशेल ली को 12-21 21-15 21-18 से हराकर उलटफेर किया। त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी को हालांकि जापान की रीना मियाउरा और अयाको सकुरामोतो के खिलाफ पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। एक अन्य पुरुष एकल मैच में बी साई प्रणीत ने जॉन लौडा को हराया।
-
मनीषी सिंह अब भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में साउथ कोरिया के सिओल में भाग लेंगी
रायपुर / गोवा में 19 मार्च से 26 मार्च 2023 तक आयोजित योनेक्स सनराईज 45वीं भारतीय मास्टर्स राष्ट्रीय बेडमिंटन प्रतियोगिता 2022-23 में मनीषी सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल कर प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मास्टर्स कैटेगरी में महिला सिंगल्स में मनीषी सिंह का पहला मैच कर्नाटक की निलयगंधनी से हुआ, जिसमे सीधे सेटों में 21/15, 21/16 से मनीषी ने जीत हासिल की । क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु की खिलाड़ी से खेलते हुए इसमें भी सीधे सेटों में 21/17, 21/18 से जीत हासिल की। उन्होंने सेमीफाइनल में असम की खिलाड़ी युपु बोनी को 21/12 ,21/15 हरा कर फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर ली और फाइनल में राजस्थान की हिमानी पुनिया के बीच फाइनल मुकाबला हुआ।जिसमे मनीषी सिंह को हार का सामना करना पड़ा। मनीषी सिंह का चयन भारतीय टीम में उनके शानदार खेल के प्रदर्शन पर हुआ । मनीषी सिंह अब भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में साउथ कोरिया के सिओल में भाग लेंगी ।
कोच ने बताया कि मनीषी सिंह की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है की वो सितम्बर माह में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इंड़िया टीम की ओर से अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी। उनकी उपलब्धि के लिए खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कोच ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। उनके पूरे घर में खुशी का माहौल है। -
नयी दिल्ली. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) का उपाध्यक्ष चुना गया है। महिला विश्व चैंपियनशिप के समापन के बाद रविवार को यहां आईबीए निदेशक मंडल की बैठक के दौरान सिंह की नियुक्ति की पुष्टि की गई। सिंह बीएफआई अध्यक्ष के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में हैं। वह आईबीए के तीसरे उपाध्यक्ष बने है और यूक्रेन के वलोडिमिर प्रोडीवस तथा सर्बिया के अब्दुलमुतालिम अबकारोव के साथ 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे। बीएफआई ने पुरुषों की विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी में भी रुचि दिखाई है और पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर की मेजबानी के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ बातचीत कर रही है। सिंह ने महिला विश्व चैंपियनशिप के अंतिम दिन संवाददाताओं से कहा था, ‘‘हम सभी बड़ी चैंपियनशिप की मेजबानी करने की कोशिश करेंगे क्योंकि इससे देश में मुक्केबाजी संस्कृति बनाने में मदद मिलती है।''
- लुसाने (स्विट्जरलैंड) .क्रोएशिया का पोरेक शहर अगले साल आईबीए (विश्व मुक्केबाजी संघ) युवा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा जबकि इस साल मैक्सिको में होने वाली आईबीए जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 15-16 आयु वर्ग के लिए प्रतियोगिता की वापसी होगी। क्रोएशिया ने महाद्वीपीय स्तर की कुछ प्रमुख मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं की मेजबानी की है, लेकिन विश्व युवा चैंपियनशिप देश में पहली होगी। आईबीए ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इन दोनों स्पर्धाओं से युवा मुक्केबाजों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलगा और ये ‘युवा पीढ़ी को खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे'। आईबीए ने यह फैसला नयी दिल्ली में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के इतर ही ले लिया था।इस बैठक के दौरान आईबीए निदेशक मंडल ने ताशकंद में होने वाली पुरुषों की विश्व चैंपियनशिप से लेकर भविष्य के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की योजना बनाने तक के विषयों पर चर्चा की। बैठक के दौरान भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह को आईबीए उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
-
नयी दिल्ली. भारतीय भारोत्तोलक भराली बेदब्रत ने अलबानिया में आईडब्ल्यूएफ विश्व युवा चैम्पियनशिप में पुरूषों के 67 किलोवर्ग में कांस्य पदक जीता । 15 वर्ष के इस भारोत्तोलक ने 267 किलो वजन उठाया । आर्मेनिया के सेरिओजा बी को स्वर्ण और सउदी अरब के मोहम्मद अल मरजोक को रजत पदक मिला । भराली ने क्लीन और जर्क वर्ग में 148 किलो वर्ग में भी कांस्य पदक जीता ।
महिलाओं के 49 किलोवर्ग में कोयल बार नौवें स्थान पर रही जबकि 55 किलोवर्ग में मीना सांता 13वें स्थान पर रही । -
इम्फाल. किर्गिस्तान गणराज्य के खिलाफ ड्रा से भी भारतीय टीम मंगलवार को तीन देशों के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लेगी लेकिन मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि मेजबान टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम ने पिछले बुधवार को म्यांमा पर 1-0 की जीत हासिल की। उन्हें टूर्नामेंट जीतने के लिये महज एक ड्रा की जरूरत है क्योंकि किर्गिस्तान गणराज्य ने शनिवार को टूर्नामेंट के दूसरे मैच में म्यांमा के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला। वहीं किर्गिस्तान गणराज्य को अगर टूर्नामेंट की ट्राफी हासिल करनी है तो उसे भारत के खिलाफ जीत की दरकार होगी। स्टिमक ने मैच पूर्व आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगे। हमारे पास स्टेडियम में समर्थक मौजूद हैं और हमारे पास खुद को साबित करने का मौका है। यह पहले मैच की तुलना में ज्यादा मजबूत टीम होगी। '' उन्होंने कहा, ‘‘मैं सही था जब मैंने कहा था कि म्यामां ऐसी टीम है जो आपको नुकसान पहुंचा सकती है। हमने किर्गिस्तान गणराज्य के खिलाफ यह देखा भी। किर्गिस्तान की टीम के खिलाफ यह एक अलग चुनौती होगी क्योंकि उनके पास जीत के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। 'गोलकीपर अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करता हूं। कोचों ने मुझे पिच के अंदर और बाहर काफी आत्मविश्वास बढ़ाया है। मैं ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत करता हूं, आराम करता हूं और अच्छा खाता हूं। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं और मैं इसे जारी रखना चाहता हूं। किर्गिस्तान गणराज्य की टीम 94वीं रैंकिंग पर काबिज है जबकि भारत की रैंकिंग 106 है।
म्यामां के खिलाफ अपनी टीम के शुरूआती मैच में ड्रा नतीजे से किर्गिस्तान गणराज्य के कोच एलेक्जैंडर क्रेस्टिनिन ने कहा, ‘‘हमने मैच की समीक्षा की। काफी कुछ रणनीति के अनुसार नहीं हुआ। हमने भारत के मैचों का भी आकलन किया था और कल हम अपनी पिछली गलतियों में सुधार करना चाहेंगे। हम टीम में कुछ बदलाव करेंगे। -
इम्फाल. अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंचने के बावजूद 38 वर्ष के सुनील छेत्री की गोल करने की भूख कम नहीं हुई है और भारतीय फुटबॉल स्टार हर मैच में गोल करना चाहते हैं । सक्रिय फुटबॉल खिलाड़ियों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद सर्वाधिक (132 मैचों में 84 गोल) गोल कर चुके छेत्री ने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि गोल करने की मेरे जैसी भूख बहुत खिलाड़ियों में नहीं होती है ।'' किर्गीज गणराज्य के खिलाफ त्रिकोणीय अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत के मैच से पहले उन्होंने कहा ,‘‘ गोल करने की मेरी भूख हमेशा से ऐसी ही थी और आगे भी ऐसी ही रहेगी ।'' पहले मैच में म्यामां को 1 . 0 से हरा चुकी भारतीय टीम को बस एक ड्रॉ की जरूरत है ।
छेत्री ने कहा कि इंडियन सुपर लीग फाइनल में उनकी टीम बेंगलुरू एफसी को मिली हार के बाद राष्ट्रीय शिविर से जुड़ना वरदान की तरह था । उन्होंने कहा, राष्ट्रीय शिविर से हमारा मनोबल बढता है । अगर शिविर नहीं होता तो मेरे लिये उस हार को पचाना और मुश्किल होता । - नयी दिल्ली। इंडियन ताइक्वांडो प्रीमियर लीग (टीपीएल) रविवार को यहां लांच की गयी जिसमें 12 टीमें खिताब के लिए एक दूसरे के आमने सामने होंगी। फ्रेंचाइजी आधारित यह लीग इस साल जून में दिल्ली में करायी जायेगीइसमें हैदराबाद, राजस्थान, महाराष्ट्र, असम, दिल्ली, बेंगलुरु, देहरादून, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, चेन्नई और गुजरात की फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी। लीग के संस्थापक निदेशक गणेश दुवुरी ने कहा, ‘‘टीपीएल टीम प्रारूप में खेली जायेगी, जिसमें प्रत्येक टीम में शीर्ष पांच खिलाड़ी होंगे। हमने टूर्नामेंट को रोमांचक और तेज बनाये रखने के लिये 58.1 किग्रा से 67.9 किग्रा तक ही सीमित रखा है।
- पुणे ।.सेना की टीम ने 33वीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में पुरूषों की फॉइल टीम स्पर्धा में खिताब जीता । पुरूषों के व्यक्तिगत एपी वर्ग में भी सेना का दबदबा रहा जिसके दो खिलाड़ियों भूपेन सिंह लिशाम और सुनील कुमार ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते । एकतरफा मुकाबले में सेना की फॉइल टीम ने मणिपुर को 45 . 32 से हराया । सेना की टीम में अर्जुन, बिबिश कार्तिरेसन, इस्माइल मोहम्मद खान और बिकी थोकचोम थे । सेना ने महाराष्ट्र को सेमीफाइनल में 45 . 29 से हराया था जबकि मणिपुर ने छत्तीसगढ को 45 . 39 से मात दी । महाराष्ट्र और छत्तीसगढ को कांस्य पदक मिले । सीनियर पुरूष एपी वर्ग में भूपेन ने सुनील को 15 . 11 से हराकर स्वर्ण जीता ।
- नयी दिल्ली। स्टार आल राउंडर रविंद्र जडेजा को अपने शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध के एलीट ग्रेड ‘ए प्लस' में प्रवेश कर मिला जबकि अक्षर पटेल को भी ‘ए' ग्रेड में शामिल किया गया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में संयुक्त ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहे 34 वर्षीय जडेजा ‘ए प्लस' वर्ग में शामिल चार खिलाड़ियों में से एक हैं जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं। बीसीसीआई ने रविवार को अपने सालाना अनुबंध की घोषणा की।शीर्ष क्रम के बल्लेबाज केएल राहुल को लगातार खराब प्रदर्शन के कारण ‘ग्रेड बी' में खिसका दिया गया।बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने चार ग्रुप - ‘ए प्लस' (सात करोड़ रुपये), ‘ए' (पांच करोड़ रुपये), ‘बी' (तीन करोड़ रुपये) और ‘सी' (एक करोड़ रुपये) - में 26 क्रिकेटरों को ‘रिटेनरशिप' सौंपी। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा को अनुबंध नहीं मिला।इस अनुभवी तिकड़ी को अनुबंध सूची से बाहर किये जाने से संकेत मिलता है कि अब राष्ट्रीय टीम में उनकी जरूरत नहीं होगी। स्पिन आल राउंडर अक्षर काफी खुश होंगे जिन्हें ‘ए' वर्ग में प्रोमोट किया गया जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को भी पहली बार केंद्रीय अनुबंध में जगह मिली, उन्हें ग्रुप ‘सी' में शामिल किया गया। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में लगी चोटों का उपचार कराने के बाद उबरने की प्रक्रिया में हैं, वह ‘ए' वर्ग में बरकरार हैं जिसमें हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी शामिल हैं। ग्रुप ‘बी' में छह क्रिकेटर शामिल हैं जिसमें चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल मौजूद हैं। ग्रुप ‘सी' में 11 क्रिकेटर उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह क अलावा भरत शामिल हैं। एलीट ‘ए प्लस' वर्ग में ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो सभी तीन प्रारूपों में निश्चित उम्मीदवार होते हैं जबकि ‘ए' वर्ग में ऐसे क्रिकेटर होते हैं जो टेस्ट और वनडे के लिये निश्चित होते हैं। वहीं ग्रुप बी में ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिनका सीमित ओवर के क्रिकेट के लिए विचार किया जाता है जबकि ग्रुप ‘सी' के खिलाड़ियों को आमतौर पर नियमित रूप से तीनों से एक प्रारूप में के लिए विचार किया जाता है।
- मुंबई। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स पर सात विकेट की जीत से शुरूआती महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की ट्राफी हासिल करने के बाद कहा कि मैच को जीतने के बजाय मुकाबले के महत्वपूर्ण मौकों पर दबदबा बनाने पर ध्यान देना ही उनकी टीम के लिये कारगर रहा। मुंबई इंडियंस ने बीती रात ब्रैबोर्न स्टेडियम में तीन गेंद रहते 132 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया जिसमें इंग्लैंड की आल राउंडर नैट स्किवर ब्रंट ने नाबाद 60 रन की पारी का अहम योगदान रहा। डब्ल्यूपीएल की ट्राफी जीतने के बाद हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘शुरु से ही हम महत्वपूर्ण मौकों को अपने नाम करने के बारे में बात कर रहे थे। हम ट्राफी पर ध्यान नहीं लगाये थे, हम इन सभी मौकों को जीतने की कोशिश कर रहे थे। हमने सोचा कि अगर हम इन मौकों को जीत लेंगे तो ट्राफी स्वत: ही हमारी झोली में आ जायेगी। '' उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से कप्तान के तौर पर ट्राफी जीतने के इस पल का इंतजार कर रही थीं। उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्तिगत तौर पर काफी अच्छा महसूस हो रहा है। मैं लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रही थी कि मैं कब कप्तान के तौर पर कोई खिताब जीत पाऊंगी। यह महिला क्रिकेट के लिये बहुत महत्वपूर्ण रहा। '' हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘कभी कभार हम ऐसा (ट्राफी जीतने के) करने के करीब पहुंचे लेकिन नहीं कर पाये। लेकिन यहां टूर्नामेंट अलग था इसलिये टीम भी अलग थी। हर टीम काफी संतुलित थी और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। ''रविवार को हरमनप्रीत के रन आउट होने से उनके टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके आउट होने की याद तरोताजा हो गयी लेकिन मुंबई इंडियंस की कप्तान ने कहा कि उनकी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिये काफी खिलाड़ी मौजूद थीं। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों रन आउट काफी निराशाजनक रहे। मैं पिछले मैच (भारत बनाम आस्ट्रेलिया) में काफी आत्मविश्वास से खेल रही थी क्योंकि हमारे हाथ में काफी विकेट थे। मुझे लगा था कि हम लक्ष्य तक पहुंच जायेंगे। '' हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘लेकिन यहां माहौल पूरी तरह अलग था, हमारे पास मध्यक्रम में नैट मौजूद थीं और वह क्रीज पर डट गयी थीं। मैं जानती थी कि कौन गेंदबाजी करने वाला था और किस तरह से। हम मैच खत्म करने के लिए काफी सकारात्मक थे और दो ओवर बचे थे। लेकिन जब मैं आउट हुई तो हमने सोचा कि हमें परिस्थिति के हिसाब से खेलना होगा। '' उन्होंने कहा कि गुजरात जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर खेलने से उनकी टीम को फाइनल के लिये लय हासिल करने में मदद मिली। हरमनप्रीत ने कहा कि शुरुआती डब्ल्यूपीएल में सभी पांचों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया और सभी के लिये खिताब जीतने का मौका था। दिल्ली कैपिटल्स के कोच जोनाथन बैटी ने लगातार विकेट गंवाने पर निराशा व्यक्त की।उन्होंने कहा, ‘‘शुरूआती तीन विकेट गिरना आपके लिये नुकसानदायक हो सकता है। कप्तान मेग लैनिंग और मरिजाने काप के बीच भागीदारी ने हमें वापसी करायी लेकिन फिर हमने विकेट गंवा दिये। इससे चीजें मुश्किल हो गयीं। ''
- मुंबई । हीली मैथ्यूज की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद नेट स्किवेर ब्रंट के 55 गेंद में नाबाद 60 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर पहला महिला प्रीमियर लीग खिताब जीत लिया । शिखा पांडे और राधा यादव के बीच दसवें विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स नौ विकेट पर 131 रन बनाये । जवाब में मुंबई ने तीन गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 134 रन बनाये । स्किवेर ब्रंट ने एक छोर संभालकर 55 गेंद की अपनी पारी में सात चौके लगाये । कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 39 गेंद में 37 रन की पारी खेली । आखिर में एमेलिया केर ने आठ गेंद में नाबाद 14 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया । इससे पहले मुंबई के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया । दिल्ली का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 74 रन था । इसके बाद छह विकेट पांच रन के भीतर गिर गए और 16वें ओवर के बाद स्कोर नौ विकेट पर 79 रन हो गया । मुंबई के विदेशी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिनमें से हीली मैथ्यूज ने चार ओवर में सिर्फ पांच रन देकर तीन विकेट लिये जबकि इसाबेल वोंग ने 42 रन देकर तीन और एमेलिया केर ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये । दिल्ली के लिये शिखा और राधा ने 52 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को 100 रन के पार पहुंचाया । शिखा ने 17 गेंद में नाबाद 27 और राधा ने 12 गेंद में नाबाद 27 रन की पारी खेली । शिखा ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि राधा ने दो चौके और दो छक्के जड़े ।इससे पहले मैथ्यूज , वोंग और केर ने आपस में आठ विकेट लेकर मुंबई को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया ।कैरेबियाई हरफनमौला मैथ्यूज ने टूर्नामेंट में 16 विकेट लेकर यूपी वारियर्स की सोफी एक्सेलेटोन की बराबरी कर ली । वोंग और केर ने टूर्नामेंट में 15 . 15 विकेट लिये । ब्रेबोर्न स्टेडियम पर फाइनल की शुरूआत नाटकीय रही जब मुंबई ने वोंग की फुलटॉस गेंदों पर पहले तीन विकेट लिये । पहले दो फैसले तीसरे अंपायर ने दिये । शेफाली वर्मा ने लांग आन पर छक्का और अगली गेंद पर वोंग को चौका लगाकर शुरूआत की लेकिन केर की गेंद पर प्वाइंट में कैच दे बैठी । वोंग ने इसके बाद एलिस कैपसी को खाता खोले बिना रवाना किया जिनका शानदार कैच एक्स्ट्रा कवर पर अमजोत कौर ने लपका । जेमिमा रौड्रिग्स ने पहली गेंद पर चौका लगाकर शुरूआत की । उन्होंने तीसरे ओवर में नेट स्किवेर ब्रंट को दूसरा चौका लगाया । इससे पहले लानिंग ने पहली दो गेंद पर दो चौके जड़े । वोंग की फुलटॉस पर हालांकि जेमिका प्वाइंट में हीली मैथ्यूज को कैच देकर लौटी ।पावरप्ले के आखिर में दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 38 रन था । दस ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 68 रन था । दिल्ली की पारी का पतन 11वें ओवर के बाद शुरू हुआ और नौ विकेट 79 रन पर गिर गए जिसके बाद राधा और शिखा ने मोर्चा संभाला ।
-
सात्विक . चिराग ने स्विस ओपन खिताब जीता
बासेल. भारत के सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने चीन के रेन शियांग यू और तान कियांग को हराकर स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन पुरूष युगल खिताब जीत लिया । विश्व चैम्पियनशिप 2022 कांस्य पदक विजेता दूसरी वरीयता प्राप्त भारत जोड़ी ने दुनिया की 21वें नंबर की जोड़ी को 54 मिनट में 21 . 19, 24 . 22 से हराया । भारत के लिये सत्र का यह पहला खिताब है । पिछले सप्ताह ही सात्विक और चिराग की जोड़ी आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के दूसरे दौर से बाहर हो गई थी । भारतीय जोड़ी के लिये यह पांचवां विश्व टूर खिताब है जिन्होंने पिछले साल इंडिया ओपन और फ्रेंच ओपन भी जीता था । इससे पहले 2019 में थाईलैंड ओपन और 2018 में हैदराबाद ओपन जीता था । सात्विक और चिराग ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था । -
बासेल. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शनिवार को यहां एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्विस ओपन सुपर सीरीज 300 बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। सात्विक और चिराग ने ओंग यू सिन और टियो ई यी की तीसरी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी को एक घंटे नौ मिनट तक चले सेमीफाइनल में 21-19 17-21 21-17 से पराजित किया। अब इस भारतीय जोड़ी का सामना रविवार को चीन के रेन जियांग यु और टान कियांग की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा। इससे पहले भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार की रात को खेले गए तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में डेनमार्क के जेपी बे और लासे मोल्हेडे को 54 मिनट में 15-21, 21-11, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।










.jpeg)








.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpeg)


.jpg)