- Home
- बिजनेस
- नई दिल्ली। आज सोने की कीमत में बढ़त दर्ज की गई है। सोने की कीमत 188 रुपये बढ़कर 51 हजार 220 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं चांदी की कीमत 342 रुपये बढ़कर 62 हजार 370 रुपये प्रति किलो हो गई है।आज एक तरफ जहां शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली, वहीं सोने में बढ़त देखी गई है। सोना बुधवार को 188 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 51हजार 220 रुपये पर पहुंच गया है। इसकी जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है। इससे पिछले सत्र में सोना 51 हजार 32 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी में भी 342 रुपये की बढ़त देखी गई, जिसके बाद चांदी 62 हजार 712 रुपये प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंची है। इससे पिछले सत्र में चांदी 62 हजार 370 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50 हजार 915 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलीवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 46 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की हानि के साथ 50 हजार 915 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इस अनुबंध में 13 हजार 717 लॉट के लिये कारोबार किया गया। न्यूयार्क में सोना 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,908.10 डालर प्रति औंस रह गया।कमजोर हाजिर मांग होने की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत 86 रुपये की गिरावट के साथ 62 हजार 195 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर अनुबंध के लिये चांदी का भाव 86 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62 हजार 195 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 15 हजार 136 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 24.57 डालर प्रति औंस पर अपरिवर्तित थी।
- बेंगलुरु। विप्रो लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने सैप एसई के साथ मिलकर रियल एस्टेट उद्योग के लिए क्लाउड आधारित समाधान तैयार किया है। कंपनी ने किराएदार अधिग्रहण प्रबंधन समाधान की पेशकश की है, जिसे सैप ग्राहक अनुभव और सैप एस/4एचएएनए सॉफ्टवेयर के साथ एकीकृत किया जा सकता है। विप्रो ने बताया कि यह समाधान रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन, कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों से जुड़ा है।
- मुंबई। शेयर बाजारों में बुधवार को बड़ी गिरावट आयी। यूरोप और अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के फिर से फैलने और इसकी रोकथाम के लिये ‘लॉकडाउन' लगाये जाने की आशंका के बीच वैश्विक स्तर पर बिकवाली का घरेलू शेयर बाजारों पर असर पड़ा और बीएसई सेंसेक्स 600 अंक लुढ़क गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,750 अंक से नीचे आ गया। कारोबारियों के अनुसार इसके अलावा रुपये की विनिमय दर में गिरावट और कुछ कंपनियों के दूसरी तिमाही के परिणाम हल्के रहने से निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स एक समय 39,774.60 अंक तक नीचे चला गया था। बाद में इसमें कुछ सुधार आया। फिर भी अंत में पिछले दिन के बंद के मुकाबले 599.64 अंक यानी 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,922.46 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 159.80 अंक यानी 1.34 प्रतिशत लुढ़क कर 11,729.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा नुकसान रहा। इसमें 3.45 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही।
-
पुणे। राष्ट्रवादी कांगेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि वह नासिक में प्याज उत्पादकों से मुलाकात करेंगे जहां कृषि उत्पाद बाजार समितियों (एपीएमसी) में नीलामी, केंद्र द्वारा लागू भंडारण सीमा के विरोध में निलंबित कर दी गयी। कारोबारियों ने किसानों से प्याज खरीदने से इनकार कर दिया और जिले में 15 एपीएमसी तथा चार उप-समितियों में नीलामी सोमवार को बंद रही। पवार ने वसंतदादा चीनी संस्थान में एक सभा से इतर संवाददाताओं से कहा, मैं नासिक जा रहा हूं। मैं प्याज उत्पादकों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करुंगा और विषय को समझने का प्रयास करुंगा। उन्होंने कहा कि प्याज के मुद्दे पर केंद्र का रुख निर्यात का विरोध करने, आयात का समर्थन करने और भंडारण सीमित करने का रहा है और यह किसानों के हित में नहीं है।
- नयी दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय कारोबार के लिए लाइसेंस, अनुमति और मंजूरियों में सुगमता के लिए राज्यों और स्थानीय निकायों के साथ काम कर रहा है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि सरकार गुणवत्ता की समस्या को भी हल करने का प्रयास कर रही है, जिससे घरेलू उत्पादों की उच्च गुणवत्ता के लिए पहचान कायम की जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार, शिक्षाविद और निजी क्षेत्र मिलकर काम कर रहे हैं। गोयल ने सेरावीक के भारत ऊर्जा मंच को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार प्रत्येक क्षेत्र की चुनौतियों को हल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, हम भारत में उद्योगों के लिए सभी कानूनों और नियमनों का अध्ययन कर रहे है, जिससे अधिक सुगम और अनुकूल नियामकीय व्यवहार को लाया जा सके। मंत्री ने कहा, मंत्रालय में हम राज्यों और स्थानीय निकायों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जिससे लाइसेंस, अनुमति और मंजूरियों की प्रक्रिया और उनके प्रारूप को सुगम किया जा सके। वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का जिक्र करते हुए गोयल ने कहा कि दुनिया को अब पता चल गया है कि उसे एक भरोसेमंद भागीदार और अनुकूल तथा पारदर्शी व्यापार प्रणाली, समान और समानता वाली बाजार पहुंच की जरूरत है। रेलवे का जिक्र करते हुए गोयल ने कहा कि इसके समूचे नेटवर्क का दिसंबर, 2023 तक विद्युतीकरण किया जाएगा।
- नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और अमेरिका की बाइक कंपनी हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार के लिए व्यापक आधार वाली भगीदारी की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने मंगलवार को संयुक्त बयान में कहा कि करार के तहत हीरो मोटोकॉर्प भारत में हार्ले-डेविडसन की प्रीमियम मोटरसाइकिलों की बिक्री करेगी। इसके अलावा वह हार्ले की बाइक के लिए कलपुर्जों तथा सेवा की जरूरतों को भी पूरा करेगी। इसके साथ ही वह ब्रांड-विशिष्ट हार्ले-डेविडसन के डीलरों के नेटवर्क तथा हीरो के मौजूदा डीलरशिप नेटवर्क के जरिये कलपुर्जों और एक्सेसरीज तथा अन्य सामान एवं उपकरणों और परिधानों की बिक्री भी करेगी। यह हार्ले-डेविडसन की कारोबार में बदलाव की रणनीति ‘द रिवायर' के अनुरूप है। कंपनी ने सितंबर में भारत में अपने कारोबारी मॉडल में बदलाव के लिए इसकी घोषणा की थी। बयान में कहा गया है कि यह व्यवस्था दोनों कंपनियों तथा भारत में यात्रियों की दृष्टि से लाभदायक है। इससे हार्ले-डेविडसन का चर्चित ब्रांड और हीरो मोटोकॉर्प का मजबूत वितरण नेटवर्क और ग्राहक सेवा साथ आएंगे। इस साल सितंबर में हार्ले-डेविडसन ने भारत में अपने बिक्री और विनिर्माण परिचालन को बंद करने की घोषणा की थी। करीब एक दशक पहले कंपनी ने भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिलों की बिक्री शुरू की थी। इसके तहत कंपनी ने अपने हरियाणा के बावल के विनिर्माण कारखाने को बंद करने और गुरुग्राम के अपने बिक्री कार्यालयों में कटौती की घोषणा की थी। कंपनी ने भारत से बाहर निकलने का फैसला अपनी वैश्विक गतिविधियों के पुनर्गठन के तहत किया था।
- तिरुवनंतपुरम। केरल सब्जियों के लिए न्यूनतम मूल्य तय करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। सब्जियों का यह न्यूनतम या आधार मूल्य, उनकी उत्पादन लागत से 20 प्रतिशत अधिक होगा। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह योजना एक नवंबर से प्रभावी होगी। योजना की ऑनलाइन शुरुआत करते हुए, उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब केरल में उत्पादित 16 किस्मों की सब्जियों के लिए आधार कीमत तय की गई थी। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य द्वारा यह पहली ऐसी पहल है जो किसानों को राहत और सहायता प्रदान करेगी। एक सरकारी विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है कि सब्जियों का आधार मूल्य, उनकी उत्पादन लागत से 20 प्रतिशत अधिक होगा। यहां तक कि अगर बाजार मूल्य इससे नीचे चला जाता है, तो किसानों से उनकी उपज को आधार मूल्य पर खरीदा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सब्जियों को गुणवत्ता के अनुसार वर्गीकृत किया जाएगा और आधार मूल्य उसी के हिसाब से तय किया जाएगा। उन्होंने कहा, देश भर के किसान संतुष्ट नहीं हैं, लेकिन पिछले साढ़े चार साल से हमने उनका समर्थन किया है। सरकार ने राज्य में कृषि को विकसित करने के लिए कई लक्षित पहल की हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि केरल में पिछले साढ़े चार साल में सब्जी उत्पादन दोगुना हो गया है यानि यह उत्पादन सात लाख टन से बढ़कर 14.72 लाख टन हो गया है।
- -पिछले नवरात्रि की तुलना में इस साल ज्यादा बिके ट्रेक्टर और मोटर काररायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना काल में आर्थिक विकास को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए अपनाई गई रणनीति के उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। संकट के बावजूद प्रदेश के त्यौहारी बाजार में अच्छी रौनक दिख रही है। वाहन बाजार से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले नवरात्रि की तुलना में इस बार की नवरात्रि में ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्र के लोगों ने जमकर वाहनों की खरीदी की है।वर्ष 2019 में नवरात्र के दौरान जहां 417 एग्रीकल्चर ट्रेक्टर बिके थे, वहीं इस साल 679 ट्रेक्टरों की बिक्री हुई। इसी तरह कमर्शियल ट्रेक्टर पिछले साल 28 बिके थे, जबकि इस साल यह संख्या 35 रही। यह आंकड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही समृद्धि तथा किसानों में बढ़ते आत्मविश्वास को दर्शाता है। इसी तरह मोटर कार की बिक्री में भी वृद्धि दर्ज की गई है। पिछली नवरात्र को जहां 2426 मोटर कार लोगों ने खरीदी थीं, वहीं इस बार 2795 मोटर कारों की बिक्री हुई। यदि हार्वेस्टर की बात करें तो पिछले नवरात्रि में मात्र एक हार्वेस्टर की बिक्री हुई थी, जबकि इस नवरात्रि में 24 लोगों ने हार्वेस्टर की खरीदी की है। गांवों की तरह शहरी क्षेत्रों में भी लोगों में उत्साह और आत्मविश्वास का वातावरण बना हुआ है। कोरोनाकाल के बाद तेजी से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था संवर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों की जेब में पैसा डालने इसे असर माना जा सकता है।एक ओर जहां पूरे देश में आर्थिक मंदी और बेरोजगारी का माहौल देखा जा सकता है वहीं छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा कोरोनाकाल में लिए गए सकारात्मक और दूरदर्शी निर्णय का परिणाम उपलब्धियों के रुप में देश में सुर्खियां बटोर रहा है। किसानों के खाते में संकट के समय पैसा डालने, लॉकडाउन में उद्योग का संचालन सुचारू रखकर रोजगार के अवसर को बनाए रखने, मनरेगा के माध्यम से सर्वाधिक रोजगार देने जैसे अभिनव प्रयासों का ही यह असर है कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था पूरी रफतार से गतिमान रही। राज्य में मंदी का असर नहीं पड़ा। अनलॉक होने के बाद जब बाजार खुले तो व्यवसाय में भी तेजी से रौनक आई और त्योहार का सीजन आने के साथ खरीददारी भी बढ़ गई। इस नवरात्रि में गत नवरात्रि की अपेक्षा अधिक संख्या में कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर, कार और हार्वेस्टर की बिक्री से इसे देखा जा सकता है।
- नयी दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनियों ने 15 से 21 अक्टूबर के बीच अपनी त्योहारी सेल के पहले हफ्ते में 4.1 अरब डॉलर यानी करीब 29,000 करोड़ रुपये का सामान बेचा है। यह पिछले साल के मुकाबले 55 प्रतिशत अधिक है। बाजार आंकड़े जुटाने वाली कंपनी रेडसीर ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। पिछले साल कंपनियों ने अपनी त्योहारी सेल के दौरान पहले हफ्ते में 2.7 अरब डॉलर का सामान बेचा था।रेडसीर ने इस साल त्योहार से पहले वाली सेल में ई-कॉमर्स कंपनियों के चार अरब डॉलर का सामान बेचने का अनुमान जताया था। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों की कुल त्योहारी बिक्री में स्मार्टफोन की हिस्सेदारी सबसे अधिक यानी 47 प्रतिशत रही। इसकी वजह ज्यादा से ज्यादा नए मॉडलों या सस्ते स्मार्टफोन को बाजार में उतारना रहा। फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्नैपडील इत्यादि समेत विभिन्न ई-वाणिज्य मंचों पर सेल के पहले हफ्ते में हर मिनट करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के स्मार्टफोन की बिक्री हई। रेडसीर ने कहा कि त्योहारी बिक्री में फ्लिपकार्ट और अमेजन की कुल भागीदारी 90 प्रतिशत रही और इसमें वालमॉर्ट समूह की फ्लिपकार्ट ने बाजी मारी। दोनों की कुल बिक्री में से 68 प्रतिशत हिस्सेदारी फ्लिपकार्ट के पास रही।रेडसीर कंसल्टिंग के निदेशक मृगांक गुटगुटिया ने कहा, ई-कॉमर्स कंपनियों ने हमारे कुछ हफ्ते पहले के अनुमान से अधिक बिक्री की। यह देश में ग्राहकों की खरीद धारणा में फिर से सुधार को दिखाता है।'' क्षेत्र के आधार पर दूसरे दर्जे के शहरों की हिस्सेदारी सेल के दौरान अधिक रही और उम्मीद से ज्यादा ग्राहक इन शहरों से मिले। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल त्योहारी सेल के दौरान खरीदारी करने वाले ग्राहकों की संख्या 5.2 करोड़ तक पहुंच गयी जो पिछले साल की 2.8 करोड़ के मुकाबले 85 प्रतिशत अधिक है। इसमें से करीब 55 प्रतिशत ग्राहक आसनसोल, लुधियाना, धनबाद, राजकोट, जैसे दूसरे दर्जे के शहरों से मिले।
- मुंबई। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 377 अंक मजबूत हुआ। कोटक महिंद्रा बैंक के बेहतर तिमाही परिणाम के बाद उसके शेयर में जोरदार लिवाली का बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 376.60 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,522.10 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.65 अंक या 1.03 प्रतिशत मजबूत होकर 11,889.40 अंक पर पहुंच गया।कोटक महिंद्रा बैंक का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत उछलकर 2,947 करोड़ रुपये रहने के बाद बैंक का शेयर करीब 12 प्रतिशत उछला। बैंक ने इंडसइंड बैंक के विलय को लेकर अटकलों को खारिज नहीं किया है। निजी क्षेत्र के बैंक ने कहा कि हाल में जुटाए गए 7,000 करोड़ रुपये का उपयोग अधिग्रहण समेत अन्य कार्यों में सोच-समझकर किया जाएगा। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार कर्ज में हल्की वृद्धि के बावजूद कोटक बैंक को अच्छा लाभ हुआ है। इसका कारण ट्रेजरी लाभ (इक्विटी समेत) बेहतर रहना है। लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एलएंडटी, एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो शामिल हैं।दूसरी तरफ जिन प्रमुख शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें टीसीएस, ओएनजीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी और एसबीआई शामिल हैं। वैश्विक मोर्चे पर हांगकांग, सियोल और तोक्यो बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि चीन के शंघाई में तेजी रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। इसका प्रमुख कारण कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण स्पेन और इटली जैसे देशों में आर्थिक गतिविधियों पर पाबंदी है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत बढ़त के साथ 41.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे बढ़त के साथ 73.71 पर बंद हुआ।
- नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में अब सुधार के संकेत दिखने लगे हैं। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर में गिरावट होगी या फिर शून्य के करीब रहेगी। उन्होंने कहा कि 2020-21 की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में 23.9 प्रतिशत की जबर्दस्त गिरावट आई है, जिससे पूरे वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी की वृद्धि दर नकारात्मक या शून्य के करीब रहेगी। सेरा वीक के भारत ऊर्जा मंच को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से 25 मार्च से सख्त ‘लॉकडाउन' लगाया था क्योंकि लोगों के जीवन को बचाना ज्यादा जरूरी था। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से ही हम महामारी से निपटने के लिए तैयारियां कर सके। वित्त मंत्री ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों को खोले जाने के साथ वृहद आर्थिक संकेतकों में सुधार दिखाई दे रहा है। सीतारमण ने कहा कि त्योहारी सीजन से अर्थव्यवस्था को और रफ्तार मिलने की उम्मीद है। ‘‘इससे चालू वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में वृद्धि दर सकारात्मक रहने की उम्मीद है।'' उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 2020-21 में जीडीपी की वृद्धि दर नकारात्मक या शून्य के करीब रहेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि अगले वित्त वर्ष से वृद्धि दर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का जोर सार्वजनिक खर्च के जरिये आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने पर है।
- -फुल चार्ज होने पर देगा 200 किमी से अधिक माइलेजनई दिल्ली। हीरो इलेक्ट्रिक ने बाजार में अपना नया स्कूटर पेश किया है, जो एक बार चार्ज होने के बाद 200 किमी से ज्यादा चल सकता है। ये है Hero Nyx-HX और इसकी कीमत है करीब 64 हजार 640 रुपये। आइये देखें इस स्कूटर में और क्या खासियत है।कंपनी के अनुसार इस स्कूटर में रनिंग कॉस्ट बेहद कम है, साथ ही भारी सामान भी आसानी से ले जा सकते हैं। एक प्रकार से ये एक कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे खासतौर पर खाने-पीने की चीजों की डिलिवरी के लिए डिजाइन किया गया है। हीरो के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज एक बार फुल चार्ज में 82 किलोमीटर से 210 किलोमीटर है, यानि स्कूटर का शुरुआती वैरिएंट फुल चार्ल पर 82 किलोमीटर तक चलेगा, जबकि टॉप वैरिएंट 210 किलोमीटर तक चलेगा।हीरो के मुताबिक इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूजर्स अपनी बिजनेस जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज करा सकते हैं। स्कूटर को कस्टमाइज कराने के लिए आइस बॉक्स और स्प्लिट सीट्स जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे। हीरो इलेक्ट्रिक ने नई सीरीज के स्कूटर बिजनेस-टु-बिजनेस सॉल्यूशन के लिए लॉन्च किए हैं।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई फीचर्स हैं, जैसे कि यह ब्लूटूथ इंटरफेस से ऑन-डिमांड कनेक्टिविटी के लिए चार लेवल के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ट्रैक करने की सुविधा भी इसमें दी गई है।हीरो इलेक्ट्रिक के इस नए ई-स्कूटर में 0.6 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगा है। स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 1.536 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ आता है।
-
नई दिल्ली। सरकार ने तुअर दाल के आयात के लाइसेंस की वैधता को इस साल 31 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने सार्वजनिक सूचना में कहा कि आयात के लिए अपरिवर्तनीय वाणिज्यिक साख पत्र (आईसीएलसी) की कट-ऑफ तिथि अब एक दिसंबर, 2020 होगी। इसमें कहा गया है कि पात्र और सत्यापित आवेदक जिन्हें लाइसेंस जारी किया गया है, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि तुअर की आयात खेप 31 दिसंबर से पहले भारतीय बंदरगाहों पर पहुंच जाए। डीजीएफटी ने कहा, तुअर के आयात के लिए लाइसेंस की वैधता को 15 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2020 करने का फैसला किया गया है। - नयी दिल्ली। निर्यातकों ने ढुलाई शुल्क में बढ़ोतरी तथा कंटेनरों की कमी को लेकर चिंता जताई है। निर्यातकों का कहना है कि इससे निर्यात पर असर पड़ सकता है। निर्यातकों ने इस मामले में वाणिज्य मंत्रालय से हस्तक्षेप की अपील की है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक के दौरान निर्यातकों ने इन मुद्दों को उठाया। इस बैठक में विभिन्न निर्यात संवर्द्धन परिषदों के प्रतिनिधि शामिल हुए। निर्यातकों के प्रमुख संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के अध्यक्ष एसके सर्राफ ने कहा कि गंतव्य के हिसाब से ढुलाई की दरों में करीब 35 से 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि पंजाब जैसे राज्यों में किसानों के विरोध-प्रदर्शन की वजह से कंटेनरों की आवाजाही प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने बैठक में इन मुद्दों को उठाया। ये निर्यातकों के लिए बड़ी चुनौती है।'' उन्होंने कहा कि करीब 10,000 कंटेनर रुके हुए हैं। इससे निर्यात और आयात के लिए असंतुलन पैदा हुआ है। बैठक में निर्यातकों ने भारत से वस्तुओं के निर्यात की योजना (एमईआईएस) कोष और सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा फेसलेस आकलन का भी मुद्दा उठाया।
- मुंबई । निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइसजेट पांच नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच आठ नयी उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी इनकी शुरुआत दोनों देशों के बीच विशेष द्विपक्षीय उड़ान समझौते (एयर बबल पैक्ट) के तहत करेगी। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह सप्ताह में चार दिन कोलकाता से चटगांव के बीच सीधी उड़ान सेवा का परिचालन करेगी। चटगांव उसके सेवा नेटवर्क में 11वां अंतरराष्ट्रीय स्थान होगा। इसके अलावा दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई से ढाका को भी जोड़ेगी। सभी नयी उड़ानें पांच नवंबर से शुरू होंगी। कंपनी की मुख्य वाणिज्य अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा कि बांग्लादेश से हमें हमेशा मजबूत मांग मिली है। हमें भरोसा है कि नयी उड़ानें इन मार्गों पर यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएंगी। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 17 अक्टूबर को ट्वीट कर घोषणा की थी कि भारत-बांग्लादेश के बीच हर हफ्ते 28 उड़ानों का परिचालन होगा। कोविड-19 के दौर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर विभिन्न तरह के प्रतिबंध हैं। ऐसे में कई देशों ने अपनी सुविधा और आवश्यकतानुसार द्विपक्षीय विशेष उड़ान समझौते किए हैं।
- मुंबई । वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 540 अंक लुढ़क गया। सूचकांक में मजबूत स्थिति रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में नुकसान के साथ बाजार में गिरावट आयी। मुकेश अंबानी के अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के फ्यूचर ग्रुप के खुदरा कारोबार के अधिग्रहण को लेकर अमेजन के पक्ष में अंतरिम मध्यस्थता आदेश आने के बाद कंपनी का शेयर नीचे आया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तीव्र गिरावट का भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय 737 अंक नीचे चला गया था। बाद में इसमें कुछ सुधार आया और अंत में 540 अंक यानी 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,145.50 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 162.60 अंक यानी 1.36 प्रतिशत टूटकर 11,767.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में बजाज ऑटो रही। इसमें 6.10 प्रतिशत की गिरावट आयी। जिन अन्य प्रमुख शेयरों में गिरावट रही, उनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। आरआईएल का शेयर 3.97 प्रतिशत नीचे आ गया। इसका कारण फ्यूचर ग्रुप के रिलायंस इंडस्ट्रीज को खुदरा कारोबार 24,713 करोड़ रुपये में बेचने के मामले में अमेजन डॉट कॉम के पक्ष में अंतरिम मध्स्थता आदेश का आना है। अमेजन पिछले साल खुदरा और फैशन समूह में अल्पांश हिस्सेदारी हासिल की थी। उसका कहना है कि फ्यूचर का अपना खुदरा, थोक, लॉजिस्टिक और गोदाम कारोबार रिलायंस को बेचना उसके साथ किये गये गये अनुबंध का उल्लंघन है। अनुबंध में यह प्रावधान शामिल था कि इस प्रकार की पेशकश सबसे पहले उसे की जानी थी। सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र ने रविवार को फ्यूचर रिटेल और उसके संस्थापकों पर अंतिम आदेश आने तक बिक्री के लिये आगे कदम बढ़ाये जाने पर रोक लगा दी। लाभ में रहने वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड और एचयूएल शामिल हैं। इसमें 2.48 प्रतिशत तक की तेजी आयी। उधर, यूरोप और अन्य क्षेत्रों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और ताजा प्रोत्साहन उपायों का लेकर अनिश्चितता की वजह से रुख कमजोर रहा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार में उतार-चढ़ाव उम्मीद के अनुरूप है। इसका कारण अमेरिका में चुनाव की तारीख का करीब आना है। कीमतें ऊंची है, इसके कारण अनिश्चितता को झेलने की बाजार की क्षमता सीमित हुई है। हालांकि चुनाव के परिणाम से दीर्घकलीन रुझान में बदलाव की संभावना कम है। अमेरिका तथा यूरोप में कोविड-19 के बढ़ते मामले तथा अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा में देरी से निवेशकों में चिंता बढ़ी है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हाल में आयी तेजी के बाद भारतीय बाजार में सुधार आ रह है। तेजी का कारण कंपनियों के दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम का बेहतर होना है। निकट भविष्य में घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर रुख रहने की आशंका है। इस पर दूसरी तिमाही के अन्य कंपनियों के वित्तीय परिणामों और अमेरिका की गतिविधियों का असर पड़ने की संभावना है। हालांकि 11,500 का स्तर निफ्टी-50 के लिये मजबूत आधार है, ऐसे में अभी कोई बड़े सुधार की संभावना नहीं है।'' वैश्विक मोर्चे पर चीन का शंघाई, जापान में तोक्यो और दक्षिण कोरिया में सोल नुकसान में रहे।
- नई दिल्ली। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वीआई (वोडाफोन आइडिया) अपने उपभोक्ताओं के लिए 84 दिन की वैलिडिटी वाले आकर्षक प्यान्स पेश किए हैं। इनमें यूजर्स को हाई-स्पीड डेली डेटा के साथ फ्री कॉलिंग-एसएमएस और कई अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे। .ये सभी प्यान 6 सौ रुपए से भी कम के हैं। आइये देखते हैं कौन सी कंपनी ने क्या ऑफर किया है-जियो - यदि आपको रोजाना 2 जीबी डेटा चाहिए तो जियो ने 84 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 100 फ्री एमएमएस का प्लान ऑफर किया है। इसके अलावा जियो से जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और बाकी नेटवक्र्स पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट मिलेंगे। इस प्लान के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री है।वहीं जियो के 555 रुपए के प्लान में यूजर्स को रोज 1.5 जीबी डेटा मिलेंगे और साथ में 100 एसएमएस फ्री। इस तरह कुल 126 जीबी डेटा ऑफर करने वाला यह प्लान जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है। बाकी नेटवक्र्स पर कॉलिंग के लिए इसमें 3000 मिनट्स मिलते हैं। इस प्लान के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।एयरटेल- भारती एयरटेल यूजर्स को 598 रुपये के प्लान में रोज 1.5 जीबी डेटा मिलेगा और सभी नेटवक्र्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी है। रोज 100 फ्री एसमएस वाले इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। अडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम ऐप, Wynk Music का ऐक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स, फ्री में Wynk Music का 1 साल का ऑनलाइन कोर्स और फास्टटैग पर 150 रुपये का कैशबैक मिलता है।वहीं इस कंपनी के 379 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी और कुल 6 जीबी डेटा मिलता है। सभी नेटवक्र्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा इसमें 900 एसएमएस भी फ्री मिलते हैं। पिछले प्लान की तरह इसमें भी एयरटेल एक्सट्रीम ऐप, Wynk Music का ऐक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स, फ्री में Shaw Academy का 1 साल का ऑनलाइन कोर्स और फास्टटैग पर 150 रुपये का कैशबैक जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं।वीआई (वोडाफोन आइडिया)- यह कंपनी 599 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5 जीबी, सभी नेटवक्र्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाला यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें डेटा-रोलओवर फैसेलिटी और एक्स्ट्रा ऐप-ओनली 5 जीबी डेटा मिलता है। प्लान एमपीएल पर 125 रुपये का बोनस कैश और जोमैटो ऑर्डर्स पर 75 रुपये का डिस्काउंट का भी ऑफर है।
- हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने शनिवार को किसान बाजारों के जरिए 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेचने का फैसला किया। गौरतलब है कि खुले बाजारों में प्याज की कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सरकार द्वारा संचालित 11 रायतु (किसान) बाजारों में आज से सस्ती दरों पर प्याज मिलने लगा है। राज्य की राजधानी में स्थित रायतु बाजारों में छोटे किसान सीधे उपभोक्ताओं को सब्जियां बेच सकते हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक एक व्यक्ति को सिर्फ दो किलो प्याज ही बेचा जाएगा और प्याज खरीदने के लिए ग्राहक के पास पहचान पत्र भी होगा चाहिए।
- नयी दिल्ली। पारंपरिक परिधानों की डिजाइन और बिक्री करने वाले स्टार्टअप त्रिस्वरा ने अगले एक साल में पांच नए आउटलेट खोलने की योजना बनाई है। कंपनी मुख्य रूप से पुरुषों और महिलाओं के लिए हाथ से बुने रेशम के कपड़े से तैयार परिधान बनाती है और इस समय उसका दिल्ली के शाहपुर जाट में एक स्टोर है। त्रिस्वरा की संस्थापक एवं निदेशक अपराजिता प्रसाद ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के बाद मांग धीमे-धीमे वापस आ रही है। कंपनी अगले एक साल में पांच नए आउटलेट खोलने की योजना बना रही है।
- नई दिल्ली। व्यक्तिगत करदाताओं के लिये वित्त वर्ष 2019-20 का आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की समय-सीमा एक महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है।वित्त मंत्रालय ने शनिवार को इसकी घोषणा की। मंत्रालय ने कहा कि जिन करदाताओं के खाताओं की ऑडिट करने की जरूरत है, उनके लिये आईटीआर दाखिल करने की समय-सीमा दो महीने बढ़ाकर 31 जनवरी 2021 कर दी गयी है। सरकार ने इससे पहले मई में भी करदाताओं को अनुपालन में राहत देते हुए वित्त वर्ष 2019-20 के आईटीआर भरने की समय-सीमा 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी थी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा, जिन करदाताओं के लिये आयकर रिटर्न भरने की समय-सीमा विस्तार से पहले 31 जुलाई 2020 थी, उनके लिये समय-सीमा 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी गयी है। इसी तरह जिन करदाताओं के खाताओं की ऑडिट किये जाने की जरूरत है और जिनकी समयसीमा पहले 31 अक्टूबर 2020 थी, वे अब 31 जनवरी 2021 तक आईटीआर भर सकते हैं। सीबीडीटी ने कहा कि करदाताओं को आईटीआर भरने में अधिक समय देने के लिए समय-सीमा बढ़ाई गई है।
-
नयी दिल्ली। प्रमुख ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने शनिवार को कहा कि उसकी यात्री वाहन शाखा ने कुल उत्पादन के लिहाज से 40 लाख के आंकड़े को पार किया है। कंपनी ने करीब तीन दशक पहले 1991 में इस खंड में अपना पहला मॉडल टाटा सिएरा एसयूवी पेश किया था।
टाटा मोटर्स ने इस दौरान इंडिका, सिएरा, सूमो, सफारी और नैनो जैसे मॉडल पेश किए और इससे पहले यात्री वाहनों के उत्पादन के लिहाज से 2005-06 में 10 लाख और 2015 में 30 लाख के आंकड़े को पार किया था। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) शैलेश चंद्र ने बताया, ‘टाटा मोटर्स के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उद्योग में बहुत कम कंपनियां इस मुकाम को हासिल कर सकी हैं। 1991 में टाटा सिएरा को पेश करने के बाद यह एक लंबा सफर रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने वाहनों के सुरक्षा पहलुओं पर खासतौर से ध्यान केंद्रित करने के साथ ही देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। उन्हें उम्मीद है कि कंपनी की कारों को अब बाजार में पहले से ज्यादा पसंद किया जा रहा और इससे अगली दस लाख बिक्री का आंकड़ा अपेक्षाकृत कम समय में हासिल होगा। टाटा मोटर के कारखाने पुणे में चिखली और गुजरात में साणंद में है। इसका फीएट के साझे में एक कारखाना पुणे में ही रंजनगांव में है। - नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020-2021 के दौरान जीएसटी संग्रह की कमी के समाधान के लिए एक विशेष उधार खिड़की (स्पेशल बोर्रोविंग विंडो) विकसित की है। 21 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों ने इस विशेष खिड़की का विकल्प चुना है, जिसमें वित्त मंत्रालय के समन्वय से उधार की लगातार दो किस्तें शामिल हैं।इनमें से पांच राज्यों को जीएसटी मुआवजे में कमी नहीं हुई थी। केंद्र सरकार ने 6 हजार करोड़ रुपये उधार लिए और इस धनराशि को शुक्रवार को 16 राज्यों को पहली कि़स्त के रूप में हस्तांतरित कर दिए। ये राज्य हैं - आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, ओडिशा, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तथा 2 केंद्र-शासित प्रदेश- दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश व जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश।वित्त मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा है कि सरकार ने यह पैसा 5.19 प्रतिशत के ब्याज पर उधार लिया है। इसे राज्यों को साप्ताहिक आधार पर दिया जाएगा। राज्यों को यह उधार तीन से पांच साल में चुकता करना होगा।केंद्र सरकार ने वर्ष 2020-2021 के दौरान जीएसटी वसूली में गिरावट की भरपाई करने के लिए उधार की विशेष व्यवस्था की है। 21 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों ने ि
- - माह अक्टूबर के बीते पखवाड़े में टूटा गतवर्ष का रिकार्डरायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी की जल विद्युत गृहों ने अपने पिछले वर्ष के रिकार्ड को तोड़ते हुए अधिकतम विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान रचा है। चालू सत्र के माह अक्टूबर के प्रथम पखवाड़े में जनरेशन कंपनी की कुल चार जल विद्युत परियेाजनाओं द्वारा अब तक 345.42 मिलीयन यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन किया गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 180.04 मिलीयन यूनिट बिजली का ही उत्पादन हुआ था।जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एन.के.बिजौरा ने बताया कि कोरबा जिला में संचालित हसदेव बांगो प्रदेश की सबसे बड़ी जल विद्युत गृह है, जिसमें 40-40 मेगावाट क्षमता की 3 विद्युत इकाईंयों ने पानी की भरपूर उपलब्धता के कारण अपनी उत्पादन क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इनके द्वारा 318.2 मिलीयन यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया, जोकि बीते 12 वर्षो की तुलना में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन की मिसाल है। प्रदेश में इस वर्ष लगातार हुई अच्छी बारिश के फलस्वरूप जनरेशन कंपनी के जल विद्युत गृहों को अधिकतम विद्युत उत्पादन करने के साथ-साथ सतत रूप से संचालित होने का अवसर प्रदान किया।चालू माह के बीते पखवाड़े में जनरेशन कंपनी के 4 जल विद्युत गृहों में शामिल हसदेव बांगो जल विद्युत गृह, माचाडोली बांगों के अलावा जल विद्युत गृह, गंगरेल जिला धमतरी में 16 यूनिट, जल विद्युत गृह, सिकासार, जिला गरियाबंद में 8 मिलीयन यूनिट और हसदेव लघुध्लघुत्तम जल विद्युत गृह कोरबा पश्चिम जिला कोरबा 3.1 मिलीयन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री बिजौरा ने उम्मीद जताई है कि पानी की पर्याप्त उपलब्धता के कारण कंपनी के जल विद्युत गृह अपनी कार्य निष्पत्ति का बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
- नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह फोर्ब्स की विश्व के बेहतरीन नियोक्ताओं की सूची, 2020 में भारतीय सार्वजनिक उपक्रमों में शीर्ष पर रही है। बिजली उत्पादक कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह पहचान एनटीपीसी की सोच-विचार कर और मजबूती के साथ अपने कामकाज में लागू की जाने वाली बेहतर गतिविधियों के प्रति प्रतिबद्धता का सबूत है। उसने कहा कि ‘लॉकडाउन' और धीरे-धीरे पाबंदियों में ढील दिये जाने के दौरान एनटीपीसी की शिक्षण-प्रशिक्षण और विकास रणनीति के तौर-तरीके कर्मचारियों के लिये वर्तमान परिदृश्य की आवश्यकता के अनुसार आगे बढ़ने में मददगार साबित हुये हैं। बयान के अनुसार उसके प्रशिक्षण के तौर-तरीकों ने हजारों कर्मचारियों के जीवन को बेहतर और समृद्ध बनाया। डिजिटलीकरण और ऑनलाइन प्रशिक्षण से वे दूर-दराज के क्षेत्रों से भी सेवाएं प्राप्त करने में सक्षम हो सके। इन तौर-तरीकों से एनटीपीसी के हजारों कर्मचारियों को आगे बढ़ने और पेशेवर क्षेत्र से भी आगे बढ़कर सोचने में मदद की। एनटीपीसी ने नियुक्ति, कामकाज, आपस में जुड़ाव, सम्मान और पहचान के क्षेत्र में अनूठी और लोगों के अनूकूल गतिविधियों को सफलतापूर्वक अपनाया। हाल में कंपनी ने कर्मचारियों की आधिकारिक कामकाज से इतर उनकी उपलब्धियों पर एक श्रृंखला चलायी। इसमें आधिकारिक कामकाज के अलावा दूसरे क्षेत्रों में महत्वकांक्षा, विकास और सफलता को दर्शाया गया। कुल 58 देशों के 1,60,000 पूर्णकालिक और अंशकालिक कर्मचारियों को सर्वे में शामिल किया गया। विभिन्न देशों या क्षेत्रों में काम करने वाले इन कर्मचारियों ने अपने नियोक्ताओं की उनके कामगारों के प्रति अपनायी जाने वाली गतिविधियों के आधार पर मूल्यांकन किया। इसमें कोविड-19 को लेकर प्रतिक्रिया, छवि, आर्थिक पहचान, प्रतिभा विकास, स्त्री-पुरूष समानता और सामाजिक जिम्मेदारी से जुड़े पहलुओं के आधार पर नियोक्ताओं का आकलन किया गया। अंतिम सूची में 750 बहुराष्ट्रीय और बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
- नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 412 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ कमाया है। शुल्क आय बढ़ने और डूबा कर्ज घटने से बैंक ने अच्छा मुनाफा अर्जित किया है। इंडियन बैंक में एक अप्रैल 2020 से इलाहाबाद बैंक का विलय हुआ है।एक साल पहले समान तिमाही में विलय वाली इकाई को 1,755 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालांकि विलय से पहले पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 358.56 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इंडियन बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पद्मजा चुंदुरू ने कहा, तिमाही के दौरान हमने सभी प्रमुख मापदंडों पर सुधार दर्ज किया है। संपत्ति की गुणवत्ता से लेकर पूंजी तथा अन्य अनुपात मसलन संपत्ति पर रिटर्न बेहतर रहा। दूसरी तिमाही में बैंक की स्थिति काफी अच्छी रही।'' उन्होंने कहा कि दोनों बैंकों के विलय से कई लाभ हुए है। इलाहाबाद बैंक का सांविधिक तरलता अनुपात (एचएलआर) पोर्टफोलियो काफी बड़ा है। इसके अलावा उनका चालू खाता बचत खाता (कासा) अनुपात भी काफी ऊंचा है। इनसे ब्याज खर्च के मोर्चे पर लाभ हुआ है। तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय (ब्याज आय में से ब्याज खर्च को घटाकर) 32 प्रतिशत बढ़कर 4,144 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3,139 करोड़ रुपये थी। इसी तरह बैंक का घरेलू शुद्ध ब्याज मार्जिन 0.39 प्रतिशत बढ़कर 3.06 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 2.67 प्रतिशत था। दूसरी तिमाही में बैंक की गैर-ब्याज आय 29 प्रतिशत बढ़कर 1,611 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। शुल्क आय 29 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 516 करोड़ से 665 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। तिमाही के दौरान कुल ऋण पर बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 9.89 प्रतिशत रहीं। इस दौरान बैंक शुद्ध एनपीए सुधरकर 2.96 प्रतिशत रह गया। चुंदुरू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में सकल एनपीए 10 प्रतिशत से कम और शुद्ध एनपीए तीन प्रतिशत से कम रहेगा। तिमाही के दौरान डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए बैंक का प्रावधान 2,583 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3,890 करोड़ रुपये था।

.jpg)




















.jpg)




