- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर आज अपना 78वां जन्मदिन मना रही हैं। आंध्रप्रदेश के हिंदू बंगाली परिवार में जन्मी अभिनेत्री ने बहुत सी बेहतरीन फिल्में दी हैं। शर्मिला ने भारतीय क्रिकेटर और पटौदी खानदान के नवाब मंसूर अली खान से शादी की थी। उनका एक बेटा सैफ अली खान और दो बेटियां और सबा हैं। उनकी जायदाद की कीमत करोड़ों रूपए है।मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार शर्मिला टैगोर की कुल संपत्ति करीब 5 हजार करोड़ रुपए की है। इस संपत्ति में ज्यादातर हवेली और कोठियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। अभिनेत्री की संपत्ति की देखभाल उनकी बेटी सबा अली खान करती हैं। देश भर में पटौदी रियासत के तमाम महल और जमीन जायदाद हैं। उनके पास कई सारी हवेलियां और कोठियां भी शामिल हैं। गुरुग्राम से 25 किमी दूर बसे अकेले पटौदी पेलेस की कीमत 800 करोड़ बताई जाती है। इसके अलावा पटौदी खानदान की भोपाल में 2700 करोड़ की प्रॉपर्टी है, जिसमें कई पैलेस, कब्रिस्तान, मस्जिदें, दरगाह और सरकारी दफ्तरों की जमीन भी शामिल हैं। वीर-जारा, रंग दे बसंती जैसी कई फिल्मों और तांडव सीरीज की शूटिंग भी पटौदी पेलेस में हुई है। किराए की सारी रकम शर्मिला टैगोर के पास ही जाती है।शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की प्रेम कहानी काफी फिल्मी थी। दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। क्योंकि उनको लगता था कि शर्मिला खुले विचारों वाली हैं और मॉर्डन हैं, जबकि पटौदी नवाबी खानदान से थे। आखिरकार दोनों अपने घरवालों को मनाने में सफल रहे और साल 1968 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद शर्मिला का नाम बेगम आएशा सुल्तान रखा गया।शर्मिला टैगोर अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस रही हैं। उस जमाने में बड़े पर्दे पर बिकिनी पहनी, जब ज्यादातर एक्ट्रेसेस साड़ी में दिखाई देती थीं। उनका फिल्मी करियर हो या पर्सनल लाइफ वो हमेशा सुर्खियों में रही हैं। ठाकुर रवींद्रनाथ टैगोर के परिवार से ताल्लुक रखने वाली शर्मिला टैगोर ने 13 की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था।वे तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं। इनकी छोटी बहन ओएंड्रिला फिल्मों में जाने वाली टैगोर खानदान की पहली लड़की थीं, जिन्होंने तपन सिन्हा की काबुलीवाला (1957) में एक्टिंग की थी। वहीं इनकी दूसरी बहन रोमिला की शादी ब्रिटेनिया के ऑफिसर और बिजनेसमैन निखिल सेन से हुई।शादी के बाद भी अभिनेत्री शर्मिला ने कई सुपरहिट फिल्में दीं। 'कश्मीर की कली , 'वक्त , 'अनुपमा , 'देवर , 'सावन की घटा , 'नायक , 'आमने सामने , 'आराधना , 'आविष्कार , 'अमर प्रेम , 'सफर , 'छोटी बहू , 'दाग , 'सुहाना सफर , 'तलाश , 'शानदार , 'शैतान , 'मौसम , 'अनाड़ी , 'फरार , 'चुपके चुपके , 'त्याग , 'अमानुष , 'गृह प्रवेश , 'नमकीन , 'मेरे हमदम मेरे दोस्त , 'सत्यकाम , 'यकीन , 'डाक घर , 'प्यासी शाम ये कुछ उनकी सुपरहिट फिल्में हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं। धर्मेन्द्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था। उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारे और फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस कड़ी में धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने भी उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर पति धर्मेंद्र के साथ अपनी कुछ यादगार तस्वीरें साझा की हैं और एक खास मैसेज लिखकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। हेमा ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी और धर्मेंद्र की दो तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में दोनों एक साथ बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं। दोनों ने मैचिंग कलर के कपड़े पहने हुए हैं। एक ओर धर्मेंद्र ने गुलाबी कलर की शर्ट पहनी है, तो हेमा मालिनी भी गुलाबी कलर की साड़ी में बेहद प्यारी नजर आ रही है।इन तस्वीरों के साथ हेमा मालिनी ने प्यारा सा मैसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा, 'आज अपने प्यारे धर्म जी के जन्मदिन पर मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करती हूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि उनका जीवन हमेशा खुशियों और आनंद से भरा रहे। मैं प्रार्थनाएं आज और जीवन के हर दिन उनके साथ रहेंगी। मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं।'बॉबी और करण ने भी दी बधाईधर्मेंद्र के जन्मदिन पर उनके बड़े पोते करण देओल और बेटे बॉबी देओल ने भी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में धर्मेंद्र बॉबी देओल और करण के साथ पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक फ्रेम में तीनों बेहद ही प्यारे लग रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'हम सौभाग्यशाली हैं कि हम आपके बेटे और पोते हैं। हैप्पी बर्थडे बड़े पापा।'
-
बैंगलोर। मशहूर फिल्म केजीएफ में अहम भूमिका अदा करने वाले कन्नड़ एक्टर कृष्णा जी राव का निधन हो गया है। उन्होंने बुधवार को बैंगलोर में आखिरी सांस ली। कृष्णा जी राव बैंगलोर के सीता सर्कल के पास मौजूद विनायक अस्पताल में भर्ती थे और वहीं उन्होंने दम तोड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृष्णा जी राव बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया था। बिगड़ती हालत के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया था। कृष्णा जी राव को केजीएफ फिल्म में नेत्रहीन व्यक्ति का रोल अदा करने के लिए खूब जाना जाता है
बताया जा रहा है कि कृष्णा जी राव एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। लेकिन सांस लेने में हुई परेशानी के बाद कृष्णा जी राव को तुरंत ही पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। कृष्णा जी राव के निधन को लेकर केजीएफ प्रोडक्शन हाउस ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कृष्णा जी राव की तस्वीर साझा कर लिखा, "होमेबल फिल्म टीम की ओर से कृष्णा जी राव को भावभीनी श्रद्धांजलि। इन्हें केजीएफ फैंस द्वारा टाटा के नाम से जाना जाता है। ओम शांति।"केजीएफ फिल्म में कृष्णा जी राव का वह सीन खूब मशहूर है जहां वह रॉकी भाई और नराची की लड़ाई से पहले नजर आए थे। फिल्म में नराची बूढ़े व्यक्ति को मारने की कोशिश करता है, लेकिन तभी वहां पर रॉकी भाई की एंट्री हो जाती है। कृष्णा जी राव ने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल अदा किये हैं। अपने करियर के दौरान कई दशकों तक उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म नानो नायाणप्पा का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसमें वह दस सिर वाले किरदार के तौर पर नजर आए थे। -
मुंबई. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा है कि हाल में रिलीज हुई फिल्म 'कला' में गुजरे जमाने की अभिनेत्री का किरदार निभाने का उनका अनुभव बेहद शानदार रहा और उन्होंने फिल्म की शूटिंग का पूरा लुत्फ उठाया। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 'कला' एक दिसंबर को रिलीज हुई थी।
अनुष्का ने "कला" के गाने "घोड़े पे सवार" में अपनी विशेष उपस्थिति से दर्शकों को स्तब्ध कर दिया है। इस फिल्म का निर्माण उनके भाई कर्णेश शर्मा ने किया है। "घोड़े पे सवार" को गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है जबकि इसका संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है। इस गीत को शिरीषा भगवतुला ने गाया है। अभिनेत्री ने कहा कि वह हिंदी भाषा की मनोवैज्ञानिक ड्रामा फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया से बेहद उत्साहित हैं। अनुष्का ने कहा, ‘‘ मैंने यह गाना इसके आनंद के लिए किया है। कोई अन्य कारण नहीं है और मुझे इसे करने में बहुत मजा आया! मुझे एक गुजरे जमाने की अभिनेत्री का किरदार निभाने में मजा आया। और मैं अपनी विशेष उपस्थिति के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर बहुत खुश हूं।'' अनुष्का ने एक बयान में कहा, ‘‘ मैं उम्मीद नहीं कर रही थी कि लोग इसे इतना पसंद करेंगे लेकिन मुझे खुशी है कि दर्शक कुछ समय बाद मुझे स्क्रीन पर देखकर खुश हैं। '' "कला" का निर्देशन अन्विता दत्त ने किया है। यह फिल्म भारत में 1930 और 40 के दशक की एक युवा पार्श्व गायिका कला मंजुश्री (तृप्ति डिमरी) की जिंदगी की कहानी है। इसमें स्वास्तिका मुखर्जी, बाबिल खान, अमित सियाल, गिरिजा ओक और समीर कोचर भी अहम भूमिका में हैं।
अनुष्का क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित फिल्म "चकदा एक्सप्रेस" में अहम भूमिका में नजर आएंगी। -
मुंबई. अभिनेत्री कंगना रनौत ने ‘चंद्रमुखी 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। यह सुपरस्टार रजनीकांत की 2005 में आई तमिल फिल्म का सीक्वल है।
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर मंगलवार शाम फिल्म की शूटिंग की एक तस्वीर साझा की। रनौत ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ आज ‘चंद्रमुखी 2' की शुटिंग शुरू की।'' फिल्म में कंगना रनौत एक नर्तकी की भूमिका में नजर आएंगी। - मुंबई। साउथ सुपरस्टार प्रभास और अदाकारा कृति सेनॉन की अफेयर की खबरें इन दिनों जोरों पर है। लगातार खबरें सामने आ रही हैं कि फिल्म स्टार प्रभास और कृति सेनॉन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अभी तक खुद इन दोनों सितारों ने अपने अफेयर की खबरों की पुष्टि नहीं की है। इन दोनों ही सितारों ने न तो इन खबरों का खंडन किया न ही इन रिपोट्र्स को कंफर्म किया। ऐसे में फिल्मी हलकों में इन दोनों के अफेयर की खबरों को लेकर लगातार बज बना हुआ है। इस बीच बीते दिन ही वरुण धवन ने दोनों सितारों के अफेयर की खबरों का इशारा देकर एंटरटेनमेंट वल्र्ड में और खलबली मचा दी। इस बीच इन दोनों को लेकर एक और दिलचस्प जानकारी सामने आई। जिसमें दावा किया गया है कि ये दोनों सितारे जल्दी ही सगाई करने वाले हैं।सामने आ रही ताजा जानकारी के मुताबिक फिल्म स्टार प्रभास अदाकारा कृति सेनॉन को काफी पहले ही प्रपोज कर चुके हैं। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो फिल्म स्टार प्रभास ने अपनी फिल्म आदिपुरुष के सेट पर ही अदाकारा कृति सेनॉन को बकायदा प्रपोज किया है। यही नहीं, मिली जानकारी के मुताबिक दोनों फिल्म स्टार एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जल्दी ही दोनों की सगाई भी हो सकती है। इस बारे में फिल्म इंडस्ट्री के इनसाइड स्कूप देने वाले उमैर संधू ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी है।जब से ये खबर सामने आई है। तभी से ही फिल्म स्टार प्रभास और कृति सेनॉन के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। फैंस भी इन दोनों सितारों के क्यूट वीडियोज और फोटोज को कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। इनकी फोटोज और वीडियोज ने इंटरनेट वल्र्ड में हंगामा मचाया हुआ है।
-
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी' 11 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। यह फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर रविवार शाम यह खबर साझा की। नेटफ्लिक्स इंडिया ने लिखा, “चिकित्सकों को भी समस्याएं हैं जिनका वे इलाज नहीं खोज पा रहे हैं! ‘डॉक्टर जी' नेटफ्लिक्स पर 11 दिसंबर को आ रहा है।” आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ‘एन एक्शन हीरो' दो दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
- मुंबई। साउथ से लेकर टीवी तक में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हंसिका मोटवानी ने सोहेल कथुरिया संग अपने प्यार के रिश्ता को शादी का नाम दे दिया है। बीते दिन हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया ने सात फेरे लिए हैं। हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों बेहद प्यार लग रहे हैं।एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया ने जयपुर के मुंडोता फोर्ट में शादी की है। इससे पहले भी कई सितारों ने राजस्थान में सात फेरे लिए है। हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया है, जिसके बाद इन दोनों ने शादी करने का फैसला किया। बीते दिनों हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी। इस दौरान दोनों काफी अच्छे लग रहे थे।हंसिका मोटवानी ने कई फिल्मों में काम किया हैं। एक्ट्रेस ने टीवी शो शाका लाका बूम बूम में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी जल्द ही फिल्म राउडी बेबी में नजर आने वाली हैं। इस मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
-
मुंबई. टेलीविजन अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा अग्निहोत्री बच्ची के माता-पिता बने हैं। अभिनेता ने यह जानकारी शनिवार को दी। अपूर्व (50) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि बेटी का नाम ईशानी कानू अग्निहोत्री रखा है। अपूर्व को प्रसिद्ध टेलीविजन सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं' में अरमान सूरी की भूमिका के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘परदेस', ‘कसूर' और ‘लकीर' जैसी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी', ‘लावण्या' और ‘कुसुम' जैसे शो में अभिनय करने वाली शिल्पा के साथ 2004 में शादी की थी।
- मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उन्होंने अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वो भोपाल की गलियों में घूमती हुई नजर आ रही है। साथ ही साथ चाट और पकौड़ी का मजा लेती हुई दिखाई दे रही है। । नव्या नवेली नंदा अभी हाल ही में अपनी नानी जया बच्चन के साथ भोपाल पहुंचीं है। जहां से उन्होंने ये तस्वीरें शेयर की है। नव्या नवेली नंदा इस तस्वीर में स्ट्रीट फूड खाती हुई नजर आ रही है। उनकी ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है।नव्या नवेली नंदा तस्वीर में एक प्यारी सी स्माइल पास करती हुई नजर आ रही है। उनकी ये स्माइल फैंस का दिल लूट रही है। नव्या नवेली नंदा अक्सर अपनी नानी जया बच्चन के साथ नजर आती है। खबरों की माने तो नव्या नवेली नंदा अपनी नानी के बेहद करीब है।
- मुंबई। टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और उनके पति व एक्टर गुरमीत चौधरी अब अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं। उन्हें अपने परिवार के लिए एक बड़ी जगह मिल गई है। दोनों ने हाल ही में एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है और अब वे पूरे चार लोग हो गए हैं। इससे पहले उनकी एक और बेटी थी। अब उनका परिवार पूरा हो गया है, जिसके लिए दोनों बड़ी प्लानिंग भी कर रहे हैं। देबिना और गुरमीत यह नए माता-पिता के लिए एक नई शुरुआत है।गुरमीत- देबिना एक बड़ी जगह की तलाश में थे। उन्हें अपना नया घर मिल गया है और जल्द ही वे अपनी दो खूबसूरत बच्चियों के साथ शिफ्ट होंगे। अपने नए घर की एक झलक शेयर करते हुए देबीना ने लिखा, 'एक नई शुरुआत के लिए चीयर्स।' फिलहाल उनके घर में इंटीरियर का काम चल रहा है। उनके अच्छे दोस्त विकास कलंत्री ने लिखा, 'पड़ोसियों का स्वागत है।'देबिना ने अपने एक व्लॉग में पहले बात की थी और अपने घर के बारे में भी एक झलक दी थी। उन्होंने व्लॉग में शेयर किया था कि उनके पास लियाना के लिए एक कमरा है। दूसरी प्रेग्नेंसी के साथ उनके पास जगह की कमी हो जाएगी। देबिना ने कहा था, 'फिलहाल हमारे पास लियाना के लिए जगह है लेकिन वॉशरूम नहीं है। फिर हमारे पास एक और बच्चा आने वाला है और उन्हें उसे बाथरूम की भी जरूरत होगी। हमारे पास मेहमानों के लिए जगह भी नहीं है। केवल ड्राइंग रूम ही जगह बची है। इसलिए, हमने सोचा कि हमें ज्यादा कमरे के साथ एक बड़ी जगह की तलाश शुरू कर देनी चाहिए।' नवंबर में दोनों ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया और अब जल्द ही अपने नए घर में जाने की उम्मीद कर रहे हैं। कपल अप्रैल में आईवीएफ के जरिए माता-पिता बने और अगस्त में घोषणा की कि वे दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। उनका दूसरा बच्चा समय से पहले आया और उसे सी-सेक्शन से गुजरना पड़ा।
- कटक । उड़िया फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री झरना दास का यहां उनके आवास पर निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वह 77 वर्ष की थीं। उड़िया फिल्म उद्योग में अपने आजीवन योगदान के लिए राज्य सरकार के प्रतिष्ठित 'जयदेव पुरस्कार' से सम्मानित दास वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थीं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। 1945 में जन्मी, दास ने 60 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और 'श्री जगन्नाथ', 'नारी', 'आदिनामेघ', 'हिसाबनिकस', 'पूजाफुला', 'अमादबता' 'अभिनेत्री', 'मलजान्हा' और 'हीरा नैला' जैसी ऐतिहासिक फिल्मों में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार जीते। । दास ने ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी), कटक के साथ एक बाल कलाकार और उद्घोषक के रूप में तथा बाद में कटक में दूरदर्शन के सहायक स्टेशन निदेशक के रूप में भी काम किया था। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हरेकृष्ण महताब के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र में उनके निर्देशन की बहुत लोगों ने सराहना की थी।ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अभिनेत्री के निधन पर दुख व्यक्त किया और घोषणा की कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। पटनायक ने एक बयान में कहा, ‘‘मंच और फिल्मों में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन को हमेशा याद किया जाएगा। उनकी आत्मा को शांति मिले और शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी दास के निधन पर शोक व्यक्त किया।
-
मुंबई। गायक और संगीतकार शंकर महादेवन का मानना है कि मंच पर‘‘ सार्वजनिक प्रस्तुति की परंपरा'' लोगों को बेहतर संगीत उपलब्ध कराने का माध्यम है। ‘शंकर महादेवन लाइव इन कंसर्ट' शीर्षक से यहां तीन दिसंबर को षण्मुखानंद हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महादेवन प्रस्तुति देंगे। महादेवन ने कहा, ‘‘पहले के दिनों में जब कलाकार सभागार में प्रस्तुति देते थे, तब लोग संगीत को सुनने के लिए टिकटें खरीदते थे। हम उस नियमित प्रस्तुति की परंपरा को कायम रखना चाहते हैं। कुछ दिनों में कंसर्ट का आयोजन होने वाला है और टिकट पहले ही बिक चुकी है। यह लोगों को अच्छा संगीत देने के लिए है।'' इस कंसर्ट में महादेवन लोकप्रिय गीतों को प्रस्तुत करेंगे, जिनमें बॉलीवुड गीत, मराठी, लोकसंगीत, फ्यूजन और आध्यात्मिक गाने शामिल हैं। ‘लाइव स्ट्रिंग' सत्र में 32 संगीतकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह लाइव सत्र होगा और वादकों की बड़ी टीम होगी, जिनके साथ पूर्वाभ्यास कर चीजों को व्यवस्थित कर रहा हूं। यह यात्रा शानदार है।
-
मुंबई। धर्मा प्रोडक्शन्स अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन फिल्म ‘योद्धा' को अगले वर्ष 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन नवोदित जोड़ी पुष्कर ओझा और सागर आंबरे ने किया है। फिल्म निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स और शशांक खेतान के मेंटर डिसिपिल फिल्म्स ने इस फिल्म का निर्माण किया है। निर्माताओं ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए फिल्म रिलीज की तारीख घोषित की।
विज्ञप्ति में लिखा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा' 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हीरू जौहर, करन जौहर, अपूर्वा मेहता और खेतान द्वारा निर्मित फिल्म में राशि खन्ना और दिशा पाटनी भी नजर आएंगे। इससे पहले मल्होत्रा ने धर्मा प्रोडक्शन्स की कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें उनकी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर', ‘हंसी तो फंसी', ‘कपूर एंड सन्स' और ‘शेरशाह' शामिल हैं। -
मुंबई। अजय देवगन अभिनीत ‘दृश्यम 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। निर्माताओं ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर ने ‘सस्पेंस थ्रिलर' फिल्म के बॉक्स ऑफिस के नवीनतम आंकड़े साझा किए, जिसे 18 नवंबर को रिलीज होने के बाद सकारात्मक समीक्षाएं मिली थीं। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर पोस्ट किया, “सच और झूठ के दृश्य दर्शकों को पसंद आ रहे हैं! फिल्म ने दूसरे मंगलवार को भारत में कुल 5.15 करोड़ रुपये जुटाए, फिल्म की अब तक की कुल कमाई 154.48 करोड़ रुपये है।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने बुधवार को कहा कि वह वन विभाग के लाइसेंस वाली जीप में सफर कर रही थीं, जो निर्धारित ‘‘पर्यटक पथ’’ पर ही चल रही थी। दरअसल, उनका यह बयान तब आया है, जब सतपुड़ा बाघ अभयारण्य के अधिकारियों ने एक वीडियो के सामने आने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि सफारी के दौरान रवीना का वाहन संरक्षित क्षेत्र में एक बाघ के पास आ गया था। रवीना 22 नवंबर को अभयारण्य गई थीं। उन्होंने ट्वीट किया कि वह सफारी पर वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रशिक्षित गाइड और चालकों के साथ गई थीं। एक स्थानीय समाचार चैनल की 25 नवंबर की वीडियो रिपोर्ट साझा करते हुए रवीना ने ट्वीट किया, ‘‘एक बाघ डिप्टी रेंजर की मोटरसाइकिल के पास आ गया था।’’उन्होंने कहा, ‘‘कोई यह नहीं बता सकता है कि बाघ कब और कैसे प्रतिक्रिया देगा। यह वन विभाग का लाइसेंसी वाहन था, उनके गाइड और चालक साथ थे, जिन्हें अपनी सीमाओं और वैधताओं की पूरी जानकारी है।’’रवीना ने बताया कि वह और उनके साथ यात्रा कर रहे लोग चुप बैठे थे और उन्होंने बाघिन को आगे बढ़ते हुए देखा। रवीना ने कहा, ‘‘हम पर्यटक पथ पर थे, जिसे बाघ अक्सर पार करते हैं। इस वीडियो में नजर आ रही बाघिन केटी को भी गाड़ियों के पास आने और गुर्राने की आदत है।’’एक अन्य ट्वीट में 48 वर्षीय रवीना ने कहा कि बाघ अपने इलाके के राजा होते हैं और घटना के दौरान वे ‘‘मूक दर्शक’’ भर थे। उन्होंने कहा, ‘‘अचानक कोई भी गतिविधि उन्हें भी हैरान कर सकती है।’’सोशल मीडिया मंच पर सामने आए वीडियो में सफारी वाहन एक बाघ के करीब पहुंचते दिख रहा है। वीडियो में कैमरे के शटर की आवाज सुनाई देती है और एक बाघ उन लोगों पर दहाड़ता दिखाई दे रहा है। यह घटना मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा बाघ अभयारण्य में हुई।वन के उपसंभागीय अधिकारी (एसडीओ) धीरज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद उन्होंने कथित घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को रवीना के अभयारण्य के दौरे के दौरान उनका वाहन कथित तौर पर एक बाघ के पास पहुंच गया था। रवीना ने सतपुड़ा बाघ अभयारण्य के दौरे की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की थीं। अभिनेत्री ने बाघों की तस्वीरें भी साझा की थीं, जो उन्होंने अभयारण्य में अपने दौरे के दौरान ली थीं।
-
मुंबई. निर्देशक सिद्धार्थ चौहान की पहली फीचर फिल्म “अमर कॉलोनी” को 26वें तेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल' में ‘स्पेशल ज्यूरी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह एस्टोनिया की राजधानी तेलिन में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले महोत्सव में 'प्रथम फीचर प्रतियोगिता' में प्रदर्शित होने वाली एकमात्र फिल्म थी। शिमला में फिल्माई गई निमिषा नायर, संगीता अग्रवाल और उषा चौहान अभिनीत यह फिल्म “अमर कॉलोनी” में एक चॉल में रहने वाली तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। चौहान ने कहा कि वह प्रतिष्ठित समारोह में फिल्म के पुरस्कार जीतने को लेकर उत्साहित हैं।
निदेशक ने एक बयान में कहा, यूरोपीय दर्शकों और महोत्सव ने हमारी फिल्म के प्रति जो प्यार दिखाया है, उससे मैं बहुत अभिभूत हूं। मुझे वास्तव में मेरी फिल्म के लिए इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी! मैं इस योग्य समझने के लिए ज्यूरी को धन्यवाद देना चाहता हूं। - मुंबई। बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जो अपने फेवरेट डायरेक्टर के साथ ही काम करना पसंद करते हैं। इसकी वजह इनकी दोस्ती कम और इनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट ज्यादा है। इस खास लिस्ट में हम उन फिल्मी सितारों की बात कर रहे हैं जो अपने फेवरेट डायरेक्टर्स के साथ काम कर कई दफा ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। इस लिस्ट में सुपरस्टार अजय देवगन और रोहित शेट्टी के साथ-साथ सलमान खान से लेकर सूरज बडज़ात्या समेत फिल्मी दुनिया के कई धुरंधरों का नाम है। यहां देखें बॉलीवुड के इन ब्लॉकबस्टर एक्टर और डायरेक्टर्स की लिस्ट।अजय देवगन और रोहित शेट्टीसुपरस्टार अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने एक साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। दोनों मिलकर सिंघम और गोलमाल सीरीज समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं।ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंदबॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद भी बैंग-बैंग और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं। जल्दी ही ये ब्लॉकबस्टर जोड़ी एक्शन ड्रामा फिल्म फाइटर लेकर सिल्वर स्क्रीन पहुंचेगी।सलमान खान और सूरज बडज़ात्यासुपरस्टार सलमान खान और सूरज बडज़ात्या जब भी साथ आते हैं सिल्वर स्क्रीन पर धमाका होता है। दोनों सितारे मिलकर मंैने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं।रणवीर सिंह और संजय लीला भंसालीवहीं, रणवीर सिंह के फेवरेट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हैं। उन्हें सुपरस्टार का टैग दिलवाने में संजय लीला भंसाली का बड़ा हाथ है। दोनों सितारे मिलकर गोलियों की रासलीला... राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी सुपर हिट फिल्में दे चुके हैं।सनी देओल और राजकुमार संतोषी90 के दशक के सुपरस्टार सनी देओल और राजकुमार संतोषी भी एक सुपरहिट एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी थी। दोनों ने मिलकर घायल, घातक और दामिनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में सिनेमाजगत को दीं।गोविंदा और डेविड धवनफिल्म स्टार गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी भी कमाल थी। दोनों ने नंबर 1 सीरीज की सभी हिट फिल्मों के अलावा राजा बाबू, साजन चले ससुराल, दीवाना-मस्ताना और पार्टनर जैसी सुपरहिट फिल्में दी। इनका साथ आना भी ब्लॉकबस्टर फिल्म की गारंटी हुआ करती थी।शाहरुख खान और करण जौहरसुपरस्टार शाहरुख खान और करण जौहर बेस्ट फ्रेंड ही नहीं, बेस्ट एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी भी हैं। दोनों ने साथ मिलकर कुछ कुछ होता है , से लेकर माइ नेम इज खान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं।शाहरुख खान और यश चोपड़ायशराज फिल्म्स के मालिक और दिवंगत फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा और किंग खान ने डर में पहली दफा साथ काम किया। इसके बाद जब-जब ये जोड़ी साथ आई सिल्वर स्क्रीन पर धमाल हुआ। दोनों ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल है, वीर-जारा और जब तक हैं जान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में हिंदी सिनेमा को दीं।अक्षय कुमार और प्रियदर्शनमोहनलाल के बाद निर्देशक प्रियदर्शन की किसी एक्टर के साथ जोड़ी सबसे ज्यादा जमती है तो वो हैं अक्षय कुमार। ये दोनों मिलकर हेराफेरी, भूल भूलैया और भागमभाग जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।
- मुंबई। जाने-माने अभिनेता राम कपूर ने अपनी ड्रीम कार फरारी खरीद ली है। हालांकि उन्होंने अभी खुद इसकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन राम कपूर की फरारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह और उनकी पत्नी गौतमी कपूर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। राम कपूर ने फरारी के तीन टॉप मॉडल में से फरारी पोर्टोफिनो खरीदा है, जिसे कैलिफोर्निया टी की जगह पोजिशन किया गया था। इस 4 सीटर फरारी को भारत में लॉन्च किया गया था।फरारी के टॉप थ्री मॉडल हैं जिनकी कीमत 3.50 करोड़ से लेकर 7.50 करोड़ के बीच है। फिलहाल अभिनेता राम कपूर ने इन टॉप थ्री में से फेरारी पोर्टोफिनो खरीदी है। जानकारी के मुताबिक यह 3.50 करोड़ में आती है।जानकारी के अनुसार, फरारी पोर्टफिनो को कैलिफोर्निया-टी के मुकाबले ज्यादा डायनामिक बनाया गया है, कंपनी के मुताबिक यह कंफर्ट मोड में कैलिफोर्निया-टी से बेहतर है। फरारी की यह पहली जीटी कार है, जिसमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग व्हील लगा है। कम स्पीड पर इसकी छत को खुलने में 14 सेकेंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड तकरीबन 320 किलोमीटर प्रति घंटा है।अभिनेता राम कपूर लग्जरी कारों का खासा शौक रखते हैं। साल 2021 में उन्होंने ब्लू कलर की पोर्शे 911 करेरा एस खरीदी थी, जिसकी कीमत तकरीबन 1.84 करोड़ रुपये (शोरूम में) थी।
- मुंबई। जाने-माने अभिनेता विक्रम गोखले की हालत में सुधार हो रहा है। उनका पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल के पीआरओ शिरीष यादगिकर ने बताया कि अभिनेता विक्रम गोखले के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, धीमी लेकिन स्थिर सुधार दिख रहा है। वे अपनी आंखें खोल रहे हैं, अपने अंगों को हिला रहे हैं और अगले 48 घंटों में वेंटिलेटर सपोर्ट हटने की संभावना है। उनका बीपी और हार्ट स्थिर है।इससे पहले उनकी सेहत को लेकर फैमिली फ्रेंड राजेश दामले ने गुरुवार को अपडेट शेयर किया और कहा कि उन्हें "मल्टीऑर्गन फेलियर" है। एक्टर के फैमिली फ्रेंड राजेश दामले ने कहा, "विक्रम गोखले की हालत बेहद सीरियस हैै। डॉक्टर अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी हेल्थ ट्रीटमेंट पर रिस्पॉन्ड नहीं कर रही है जैसा कि होना चाहिएै। उन्हें कई ऑर्गन फेलियर का सामना करना पड़ा हैै। डॉक्टर अपने लेवल पर पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन बहुत सारे कॉम्पलीकेशन हैंै। हम आपको आगे के मेडिकल अपडेट के बारे में बताएंगेै। "बता दें कि गोखले पिछले कुछ समय से पुणे के एक अस्पताल में भर्ती हैं और फिलहाल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैंै। गुरुवार की सुबह एक्टर के निधन की एक अफवाह सामने आई, जिसके बाद अजय देवगन, रितेश देशमुख, अली गोनी, जावेद जाफऱी सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने शोक व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लियौ। हालांकि बाद में विक्रम गोखले की बेटी और पत्नी ने उनके निधन की खबरों को खारिज किया। दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के डॉ धनंजय केलकर ने दिग्गज अभिनेता के निधन की अफवाहों का खंडन किया और कहा, "सच नहीं है। "विक्रम गोखले ने 26 साल की उम्र में 1971 में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'परवाना' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। 40 से ज्यादा सालों के करियर में, गोखले ने कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया जिनमें 1990 में अमिताभ बच्चन अभिनीत 'अग्निपथ' और 1999 में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ 'हम दिल दे चुके सनम' शामिल हैं।---
-
हर्जलिया। इजरायल के सबसे प्रसिद्ध गायकों में शामिल मैटी केस्पी ने मशहूर भारतीय गायक लकी अली के साथ एक रोमांटिक गाना गाया है।70 के दशक से अपने गानों से इजरायल वासियों का मनोरंजन करने वाले केस्पी के लिए गाने का रिलीज होना “बचपन के सपने के सच होने जैसा” है। केस्पी ने कहा, “जब मैं छोटा था, तब से मैं सप्ताह में एक बार रेडियो पर कार्यक्रम सुनता था और मैंने भारत सहित दुनिया भर का संगीत सुना। जब मैंने भारत का संगीत सुना, तो मैं एक तरह से सपने देखने लगा। मुझे नहीं पता क्यों, पर इसने मुझे सपने देखने को मजबूर कर दिया।”उन्होंने कहा, “जब मैं बड़ा हुआ तो मैंने कुछ भारतीय फिल्में देखीं, शायद बॉलीवुड से, और तब भारत के नृत्य, लय और संगीत में मेरी रुचि पैदा होने लगी। तब, मुझे एहसास हुआ कि भारतीय संगीत दुनिया के अन्य स्थानों से बिल्कुल अलग है। यह मौलिक है और कई लय तथा शैलियों के साथ समृद्ध है।”केस्पी ने याद किया कि दो साल पहले, वह एक गीत की रचना करने में कामयाब रहे, जिसे उन्होंने महसूस किया कि यह उनकी संगीत संवेदनाओं पर भारतीय प्रभाव था।इस अहसास के साथ, इजरायली गायक दिल्ली में अपने मिशन पर पहुंचे। कई कलाकारों के काम को देखने के बाद, उन्होंने अली को सुना और सोचा कि “उनकी आवाज बिल्कुल वही है जिसकी मुझे तलाश है”।दोनों ने संदेशों का आदान-प्रदान करना शुरू किया। केस्पी ने अपना गीत अली को भेजा और उन्हें बताया कि हिंदी के गीत का अनुवाद होना जरूरी नहीं है, लेकिन कुछ ऐसा होना चाहिए जो एक साथ एक लय में हो। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि लकी अली क्या गा रहे हैं, लेकिन मुझे यह बहुत अच्छा लगता है और मैं जो गाता हूं, उससे मेल खाता है।”
- मुंबई। सुपरस्टार कमल हासन को लेकर एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। सामने आ रहीं लेटेस्ट मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो कॉलीवुड के सुपरस्टार कमल हासन की हालत नासाज थी। जिसके बाद उन्हें चेन्नई के श्रीराम मेडिकल सेंटर में भर्ती किया गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक कमल हासन को 23 नवंबर के दिन अस्पताल में भर्ती किया गया था। फिल्म स्टार बुखार की शिकायत के बाद चेकअप के लिए गए थे। जहां उन्हें डॉक्टरी निरीक्षण की वजह से भर्ती कर लिया गया था। कमल हासन के टेस्ट और उनके हेल्थ चेकअप के बाद एक्टर को 24 नवंबर के दिन अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस खबर से कमल हासन के फैंस ने राहत की सांस ली है।कमल हासन तमिलनाडु फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा सितारा हैं। फिल्म स्टार कमल हासन हाल ही में फिल्म विक्रम में नजर आए थे। उनकी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस ही नहीं, देशभर के सिनेमाघरों में हिट रही। फिल्म ने वल्र्डवाइड स्तर पर करीब 400 करोड़ रुपये की कमाई हासिल की थी। इस फिल्म की बंपर सक्सेस के बाद ही कमल हासन की अगली फिल्मों पर फैंस की नजरें बनी हुई हैं।निर्देशक लोकेश कनगराज की ब्लॉकबस्टर फिल्म विक्रम की सक्सेस के बाद एक्टर की अगली फिल्मों को लेकर फैंस भी खासा एक्साइटेड हैं। विक्रम के बाद सुपरस्टार कमल हासन निर्देशक शंकर की फिल्म इंडियन 2 में नजर आएंगे। ये फिल्म इन दिनों शूटिंग स्टेज पर हैं। जिसमें कमल हासन के साथ अदाकारा काजल अग्रवाल अहम रोल में नजर आएंगी। जबकि, इसके बाद सुपरस्टार कमल हासन निर्देशक लोकेश कनगराज की ही फिल्म विक्रम 2 को लेकर बिजी होने वाले हैं। इस फिल्म के अगले भाग में अब सूर्या के किरदार रोलेक्स की कहानी को दिखाया जाएगा।----
-
पणजी. फिल्मकार आर. बाल्की ने “घूमर” को क्रिकेट पर आधारित अनोखी फिल्म बताया और कहा कि इस फिल्म के जरिए वह अपनी तरह से क्रिकेट को कुछ देना चाहते हैं। 'चीनी कम', 'की एंड का' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर बाल्की 'घूमर' के निर्देशक और निर्माता हैं। फिल्म में शबाना आजमी, अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर और अंगद बेदी मुख्य भूमिका में हैं। बाल्की ने राहुल सेनगुप्ता और ऋषि विरमानी के साथ यह फिल्म लिखी है। फिल्म हंगरी के दाहिने हाथ के दिवंगत निशानेबाज कैरोली तैकाक्स की कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने अपने दाएं हाथ के गंभीर रूप से घायल होने के बाद बाएं हाथ से दो ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते थे। फिल्म में अभिषेक तैकाक्स की भूमिका में नजर आएंगे जबकि क्रिकेटर की भूमिका सैयामी निभाएंगी।
बाल्की ने यहां 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के मौके पर कहा, घूमर एक अनोखी फिल्म है। यह क्रिकेट में एक नयी गेंद का आविष्कार करने जैसा है। यह एक लड़की, एक क्रिकेटर की कहानी है, जो अपना हाथ खो देती है, और एक व्यक्ति उसे चैंपियन बनने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा, “घूमर' के जरिए कुछ नया करने की चाह थी। हमने क्रिकेट पर बहुत सारी फिल्में देखी हैं। कोई भी महज क्रिकेट पर आधारित एक और फिल्म नहीं देखना चाहता था। अगर मैं (सिर्फ) एक क्रिकेट फिल्म कर रहा हूं, तो क्रिकेट या खेल को क्या दे सकता हूं? इस पर हमने बहुत शोध किया और वास्तव में एक अलग तरह की कहानी लेकर आए, जिसे क्रिकेट में नहीं देखा गया...लिहाजा, यह दिलचस्प है। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता ने "घूमर" का फिल्मांकन पहले ही पूरा कर लिया है। फिलहाल फिल्म संपादन के चरण में है। निर्माता अगले साल मार्च में किसी समय सिनेमाघरों में इसे रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। - मुंबई। अजय देवगन अभिनीत ‘दृश्यम 2' ने पहले सप्ताह में जमकर लगभग 64 करोड़ रुपये की कमाई की। यह जानकारी फिल्म निर्माता ने सोमवार को दी। एक प्रेस विज्ञप्ति में, प्रोडक्शन बैनर पैनोरमा स्टूडियोज ने अभिषेक पाठक निर्देशित फिल्म के पहले सप्ताह के बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा किए। फिल्म ने रविवार को 27.17 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पहले सप्ताह में 64.14 करोड़ रुपये जुटाए।मालूम हो, यह फिल्म (दृश्यम 2) देवगन की 2015 की क्राइम थ्रिलर ‘दृश्यम' का सीक्वल है, जो इसी नाम की मोहनलाल अभिनीत मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक थी। मलयालम फिल्म का सीक्वल फरवरी 2021 में रिलीज हुआ था। ‘दृश्यम 2' में श्रिया शरन, तब्बू, रजत कपूर, इशीता दत्ता और अक्षय खन्ना भी हैं। फिल्म की प्रस्तुति वायकॉम18 स्टूडियोज, टी-सीरिज और पैनोरमा स्टूडियोज की है। साथ ही ये भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता चिरंजीवी को ‘इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड' प्राप्त करने पर सोमवार को बधाई दी और कहा कि उनकी विविधतापूर्ण भूमिकाओं और अच्छे स्वभाव ने उन्हें अनेक पीढ़ी के फिल्म प्रेमियों का प्रिय बनाया है। 53वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में चिरंजीवी को रविवार को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मोदी ने ट्वीट किया, “ चिरंजीवी गारू उत्कृष्ट हैं। उनके समृद्ध काम, विविधतापूर्ण भूमिकाओं और अच्छे स्वभाव ने उन्हें अनेक पीढ़ी के फिल्म प्रेमियों का प्रिय बनाया है। आईएफएफआई गोवा में ‘इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड' से सम्मानित होने के लिए उन्हें बधाई।” चिरंजीवी (67) ने चार दशक से अधिक समय के अपने फिल्मी कॅरियर में 150 से अधिक फिल्मों में काम किया जिनमें अधिकतर फिल्में तेलुगू में और कुछ हिंदी, तमिल तथा कन्नड़ में भी थीं।