- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ के मुंबई स्थित घर पर एक रीयूनियन पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें 80 के दशक के बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर साउथ के सितारों ने भी भाग लिया।
पुलिस ने बताया कि इस गेट टुगेदर पार्टी में इस बार महिलाओं को लिए सिल्वर, ऑरेंज कलर की ड्रेस थी जबकि अभिनेताओं के लिए ग्रे, ऑरेंज कलर का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया था और इस पार्टी में मेहमानों के लिए कई गेम और क्विज का भी आयोजन किया गया था। साथ ही पार्टी में मेहमानों को महाराष्ट्रियन खाना परोसा गया था।
जैकी श्रॉफ और पूनम ढिल्लों की मेजबानी में आयोजित हुई 11वीं रीयूनियन पार्टी में साउथ के सुपर स्टार चिरंजीवी, वेंकटेश, खुशबू, शोभना, रेवती, मीनाक्षी शेषाद्री, सुहासिनी मणिरत्नम, टीना अंबानी और मधु ने भाग लिया था। जबकि हिंदी सिनेमा से अनुपम खेर, अनिल कपूर, राज बब्बर, विद्या बालन, सनी देओल, संजय दत्त, जैसी कलाकार मौजूद थे। - मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। 80 साल अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल से ज्यादा समय से भी एक्टिव हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा और उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। बच्चों से लेकर बड़े तक अमिताभ बच्चन को फॉलो करते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक फैन का किस्सा सुनाया है और कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनके एक छोटा फैन सिक्योरिटी का घेरा तोड़कर उनसे मिलने पहुंच गया था। फिर उन्होंने अपने फैन से मुलाकात की थी। अमिताभ बच्चन ने उस दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'और ये छोटा फैन, 4 साल की उम्र में डॉन देखी थी, आज मुझसे मिलने इंदौर से आ पहुंचा। उसने फिल्म की बाते कीं, डायलॉग, एक्टिंग, मेरी लाइनें वैगरह। मुझसे मिलने की उसकी इच्छा पूरी हो गई तो वह रोने लगा और मेरे पैरों में झुक गया, जो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है और मुझे इससे चिढ़ है। घेरा तोड़कर के आने पर मैं उसे तसल्ली दी, उसने मेरी पेटिंग्स बनाई थी उन पर ऑटोग्राफ दिया और उसके पिता के द्वारा मुझे लिखे गए लेटर को भी पढ़ा। शुभचितंकों के इमोशन कुछ ऐसे ही होते हैं। मैं अकेला होता हूं तो इसे देखकर सोचने लगता हूं कि ये सब मेरे ही साथ ही क्यों? कैसे? कब?'अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'ऊंचाई' इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है। 11 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 23.62 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। उनके साथ इस फिल्म में अनुपम खेर, बोमन ईरानी, परिणीत चोपड़ा, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेंगजोपा भी हैं। अमिताभ बच्चन की पाइपलाइन में 'प्रोजेक्ट के' और 'बटरफ्लाई' जैसी फिल्में हैं। वह कुछ फिल्मों में अहम रोल में नजर आएंगे।
- कोलकाता। बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई है। वे 24 साल की थीं। रविवार, 20 नवंबर को अभिनेत्री का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि एंड्रिला शर्मा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। वह कोमा में थीं और उनकी आर्थिक मदद के लिए बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह भी आगे आए थे। मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट के चलते उनकी मौत हो गई। एक्ट्रेस ने दोपहर 12.59 बजे आखिरी सांसे ली। हॉस्पिटल के सूत्रों ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। सीपीआर सपोर्ट भी उन्हें दिया गया। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी। 1 नवंबर 2022 को एंड्रिला शर्मा को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह कई दिनों से वेंटिलेटर पर थीं। अस्पताल के बढ़ते कर्ज से भी वह काफी परेशान थीं जिसके बाद बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने मदद का हाथ बढ़ाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 लाख से भी अधिक अस्पताल का खर्च हो चुका था। एंड्रिला शर्मा दो बार कैंसर को मात दे चुकी थीं मगर हार्ट अटैक से वह जीत न सकीं। इतना ही नहीं एंड्रिला कैंसर से जंग जीतने के बाद कमबैक भी कर चुकी थीं। एक्ट्रेस के निधन के बारे में सुन उनके फैंस और कोस्टार्स खासा दुखी हैं और सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं।एंड्रिला शर्मा मुर्शिदाबाद से आती हैं। उन्होंने साल 2007 में टीवी शो झूमर से डेब्यू किया था। इसके बाद वह जियो काथी, जिबोन ज्योति जैसे कई शोज में काम किया। इतना ही नहीं वह Bhagar जैसी वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती हैं।
-
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अभिनीत 'दृश्यम 2' फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ‘बॉक्स ऑफिस' पर 15.38 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ हुई। इस फिल्म से अभिषेक पाठक ने निर्देशन की अपनी पारी की शुरुआत की है। फिल्म समीक्षकों और दर्शकों ने ‘दृश्यम 2' की सराहना की है। प्रोडक्शन हाउस ‘पैनोरमा स्टूडियोज' ने 'दृश्यम 2' की रिलीज़ के पहले दिन की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं और कहा कि वे फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया से खुश हैं। प्रोडक्शन हाउस ने एक बयान में कहा कि फिल्म ने आलोचकों की प्रशंसा हासिल की है और सिनेमाघरों में पहुंचने वाले दर्शकों की संख्या भी इस कदर बढ़ गई है कि मल्टीप्लेक्स को ‘दृश्यम 2‘ की मांग पूरी करने के लिए देर रात के शो आयोजित करने पड़ रहे हैं। यह फिल्म 2015 में आई ‘दृश्यम' का सीक्वल है, जो मोहनलाल अभिनीत मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक है।
- -बालोद से प्रकाश उपाध्यायफिल्म इंडस्ट्री में रोज नए-नए कलाकार आते हैं, कुछ ही सफलता के शिखर पर पहुंच पाते हैं और कुछ दो- चार फिल्में करने के बाद गुमनामी के अंधेरों में खो जाते हैं। रेहाना सुल्तान एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें पहली ही फिल्म से जबरदस्त लोकप्रियता मिली, लेकिन आज वे गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। डायरेक्टर बीआर इशारा की फिल्म 'चेतना' (1970) में छोटी उम्र की बोल्ड रोल कर चर्चा में आर्ईं एक्ट्रेस रेहाना सुल्तान आज 72 साल की हो गई हैं।आज भी जब संगीतकार मदन मोहन का वो गीत सुनाई देता है- माई री मैं का से कहूं पीर.. तो इस गीत को परदे पर साकार करने वाली अभिनेत्री रेहाना सुल्तान की भी याद ताजा हो जाती है। फिल्म दस्तक के इस गीत ने रेहाना सुल्तान को भी अमर बना दिया।फिल्मों में कई बोल्ड सीन्स देकर चमकी रेहाना सुल्तान ने अपनी इमेज को लेकर कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि उस वक्त मैं फिल्मों में महज एक 'टाइप्ड' एक्ट्रेस बनकर रह गई थी। डायरेक्टर मुझे बोल्ड सीन वाले रोल ही देते थे। मुझे इनसे चिढ़ होने लगी थी।रेहाना ने 34 साल की उम्र में खुद से 16 साल बड़े फिल्म डायरेक्टर बीआर इशारा से 1984 में शादी की। रेहाना के पति बी.आर. इशारा 2012 में इस दुनिया से चले गए थे। आखिरी दिनों में इशारा ने फिल्में बनाना भी छोड़ दिया था। फिल्म डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने रेहाना को फिल्म 'इनकार'(2013) में एक रोल दिया था। फिल्म में लीड रोल में अर्जुन रामपाल और चित्रांगदा सिंह थे। उसके बाद से रेहाना परदे से गायब ही हो गईं और आज उनकी खोज खबर लेने वाला भी कोई नहीं है।19 नवंबर, 1950 को इलाहाबाद में जन्मीं रेहाना को एक्टिंग डिग्री मिलने के बाद विश्वनाथ अयंगर की डिप्लोमा फिल्म 'शादी की पहली सालगिरह' में काम करने का मौका मिला। इसके बाद डायरेक्टर राजिंदर सिंह बेदी ने 1970 में उन्हें फिल्म 'दस्तक' में रोल दिया। रेहाना को फिल्म 'दस्तक' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद रेहाना ने कुछ और फिल्में कीं, जिनमें 'हार-जीत' (1972), 'प्रेम पर्वत' (1973) और 'किस्सा कुर्सी का' (1977) जैसी फिल्में शामिल हैं।
- मुंबई। सिनेमा जगत की दिग्गज अदाकारा तबस्सुम गोविल ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। अभिनेत्री 78 वर्ष की थीं। उनके बेटे होशंग गोविल ने यह जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम को उनका निधन हुआ। वह अपने शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' के लिए लोकप्रिय थीं। खबरों के अनुसार तबस्सुम को दिल का दौरा पड़ा था।तबस्सुम गोविल सिनेमा जगत में कभी किसी पहचान की मोहताज नहीं रहीं। उनका जन्म 9 जुलाई 1944 को अयोध्या से हुआ था। उनके पिता अयोध्यानाथ सचदेव और मां असगरी बेगम स्वतंत्रता सेनानी थे। हालांकि, अभिनेत्री की पढ़ाई-लिखाई मुंबई में हुई। दावा किया जाता है कि तबस्सुम ने बहुत छोटी उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। वह जब पहली बार स्क्रीन पर आई थीं तब वह महज तीन साल की थीं। साल 1947 में रिलीज हुई फिल्म 'मेरा सुहाग' में उन्होंने बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी। तबस्सुम ने फिल्म 'दीदार' में नरगिस के बचपन का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीत लिया था। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं।सिनेमा के अलावा तबस्सुम का नाम टीवी की दुनिया में भी काफी ऊपर रहा है। उन्होंने पहले भारतीय टेलीविजन टॉक शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' की शुरुआत की। इस शो में वह सिनेमा जगत से जुड़े लोगों से खास बातचीत करती थीं। अभिनेत्री के इस शो को ढेर सारा प्यार मिला था। इसी वजह से यह शो दूरदर्शन पर एक या दो नहीं बल्कि पूरे 21 साल तक प्रसारित हुआ था। इस शो की शुरुआत साल 1972 में हुई थी और यह 1993 तक चला था।
- मुंबई । अभिनेता पंकज त्रिपाठी फिल्म ‘‘मैं रहूं या न रहूं, ये देश रहना चाहिए- अटल’’ नामक फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।उत्कर्ष नैथानी द्वारा लिखित और तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव द्वारा निर्देशित यह फिल्म वाजपेयी की जीवन यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारतीय जनता पार्टी के सह-संस्थापकों में शुमार थे।त्रिपाठी (46) ने कहा कि वाजपेयी जैसे प्रतिष्ठित और बहुआयामी व्यक्तित्व की भूमिका निभाकर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसे करुणामयी राजनेता को पर्दे पर पेश करना सम्मान की बात है। वह केवल एक राजनीतिज्ञ ही नहीं बल्कि एक उत्कृष्ट लेखक और एक प्रसिद्ध कवि भी थे। उनके जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति का किरदार निभाना मेरे जैसे कलाकार के लिए सम्मान की बात है।’’जाधव ने कहा कि त्रिपाठी जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री पर आधारित फिल्म को निर्देशित करना एक सुनहरा अवसर है।वर्ष 1947 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल होने वाले वाजपेयी बाद में भाजपा के दिग्गज नेता बनकर उभरे। वह ऐसे पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी रहे, जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था। निर्माता संदीप सिंह ने कहा कि टीम का लक्ष्य अगले साल क्रिसमस के दौरान फिल्म को रिलीज करना है जब वाजपेयी की 99वीं जयंती भी होगी।
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार और एक्स मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन अआज 47 साल की हो गई हैं। सुष्मिता सेन अपनी खूबसूरती, एक्टिंग और शख्सियत की वजह से फैंस का दिल जीत लेती हैं। उन्होंने अब तक शादी नहीं की है और दो बेटियों को गोद लेकर उनकी परवरिश कर रही हैं। सुष्मिता की निजी जिंदगी उतार-चढ़ावों से भरी रहीं। सुष्मिता सेन का नाम एक नहीं बल्कि कई सितारों के साथ जुड़ा। जिसकी वजह से हमेशा ही अदाकारा की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में बनी रहीं। कुछ लोगों के साथ अदाकारा के लिंकअप की खबरें खूब चर्चा में रही थीं।सुष्मिता सेन और ललित मोदीअदाकारा सुष्मिता सेन के साथ इश्क का ऐलान कर पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी थी। अदाकारा के साथ उन्होंने अपनी तस्वीरें जारी कर रिलेशनशिप का ऐलान किया था। हालांकि बाद में खुद सुष्मिता ने इस खबर का खंडन कर दिया था।सुष्मिता सेन और रोहमन शॉलललित मोदी के दावों से पहले अदाकारा सुष्मिता सेन अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं। दोनों लिव-इन में भी थे। बाद में इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था। आज भी ये दोनों एक दोस्त के तौर पर एक दूसरे के करीब हैं।सुष्मिता सेन और विक्रम भट्टअदाकारा सुष्मिता सेन की फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ भी रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में रही हैं। दोनों की शादी को लेकर भी कयास लगते थे। फिर ये रिश्ता टूट गया।सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डाअदाकारा सुष्मिता सेन का नाम एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ भी जुड़ा था। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो दोनों के बीच करीब 3 साल तक रिश्ता रहा। बाद में दोनों अलग हो गए।सुष्मिता सेन और बंटी सचदेवायही नहीं, सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सचदेव के भाई बंटी सचदेव के साथ भी अदाकारा नाम जुड़ा था। दोनों सितारों का ब्रेकअप भी जल्दी ही हो गया था ।सुष्मिता सेन और इम्तियाद खत्रीअदाकारा सुष्मिता सेन का का नाम बिजनेसमैन इम्तियाज खत्री के साथ भी जुड़ा था। दोनों के लिंकअप की खबरें आग की तरह फैली थी। हालांकि सुष्मिता ने हमेशा इन खबरों को गलत बताया।सुष्मिता सेन और मुदस्सर अजीजइसके बाद अदाकारा का नाम एक वक्त फिल्म डायरेक्टर मुद्स्सर अजीज के साथ भी चर्चा में रहा। रिपोट्र्स की मानें तो दोनों फिल्म दूल्हा मिल गया , की शूटिंग के दौरान करीब आए। ये रिश्ता भी ज्यादा दिन तक नहीं टिका और दोनों अलग हो गए।सुष्मिता सेन और सब्बीर भाटियाबिजनेस मैन सब्बीर भाटिया के साथ भी आर्या स्टार सुष्मिता सेन के लिंकअप के खूब चर्चे रहे। बाद में दोनों के बीच भी दरारें आईं और दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया। रिपोट्र्स की मानें तो उस वक्त बिजनेसमैन सब्बीर भाटिया ने सुष्मिता सेन को 10.5 कैरेट की डायमंड रिंग गिफ्ट की थी।सुष्मिता सेन और संजय नारंगइसके बाद अदाकारा का नाम होटल कंपनी के मालिक संजय नारंग के साथ भी जुड़ा। हालांकि इसका भी अंत जल्दी ही हो गया।सुष्मिता सेन और रितिक भसीनसुष्मिता सेन का नाम रित्तिक भसीन के साथ भी जुड़ा था। ये खबरें तब वायरल हुईं जब दोनों क्रिकेटर जहीर और सागरिका के रिसेप्शन में पहुंचे। दोनों ने कथित तौर पर 4 साल एक दूसरे को डेट किया। फिर उनका ये रिश्ता भी टूट गया था।
- मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान ने आखिरकार अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ सगाई कर ली है। फिल्म स्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं। जहां आइरा खान सुर्ख लाल रंग की ऑफ शोल्डर गाउन में अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ पोज करती दिख रही हैं। साथ ही इस सगाई की सेरेमनी में हिस्सा लेने वाले फिल्मी सितारों की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं। सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान की सगाई में परिवार के करीबी रिश्तेदारों ने हिस्सा लिया। साथ ही इस सगाई में आमिर खान की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड फातिमा सना शेख भी नजर आईं।फिल्म स्टार आमिर खान की लाडली आइरा खान काफी मॉर्डन हैं। उन्होंने अपनी सगाई के मौके पर सुर्ख लाल रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। इस दौरान सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान के साथ नुपुर शिखरे एकदम परफेक्ट कपल की तरह पोज करते दिखे। फिल्म स्टार आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे इस दौरान अपनी मंगेतर आइरा खान के साथ बेहद खुश दिखे। दोनों की सगाई की तस्वीरें हर किसी का ध्यान खींच रही हैं। सुपरस्टार आमिर खान अपनी बेटी आइरा खान की सगाई में अपनी मां जीनत हुसैन के साथ पहुंचे थे। इस दौरान सुपरस्टार आमिर खान ऑल व्हाइट लुक में नजर आए। उन्होंने जरीदार व्हाइट कुर्ता पहना था। जिसमें वो ग्रे लुक में नजर आए।दिलचस्प बात ये है कि इस बेहद इंटीमेट सगाई सेरेमनी में सुपरस्टार आमिर खान की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड फातिमा सना शेख भी पहुंची थीं। यहां वो बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आईं। सुपरस्टार आमिर खान की ऑन स्क्रीन बेटी बनीं फातिमा सना शेख इस पार्टी में एक्टर के साथ ट्विनिंग करती दिखीं। वो भी ऑल व्हाइट लुक में नजर आईं। जिससे एक बार फिर इनकी डेटिंग की खबरों को बल मिला है। आमिर खान की दूसरी एक्स वाइफ किरण राव अपनी पूर्व सासू मां को संभालती दिखी। ये तस्वीर फैंस का भी दिल जीत ले गई हैं।
- मुंबई। अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी न्यासा देवगन इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू की वजह से चर्चा में हैं। न्यासा की खूबसूरत के आगे बॉलीवुड की कई हसीनाएं फीकी लगती हैं। यहां तक कि इस मामले में वो अपनी मां काजोल तक को टक्कर देती हैं। हालांकि न्यासा के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर लोग सवाल उठाते रहते हैं। हर कोई इस बात से हैरान है कि न्यासा का लुक इतनी जल्दी कैसे बदल गया है। इस कड़ी में अब काजोल ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पूरी दुनिया को न्यासा देवगन की खूबसूरती का राज बताया है।दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब काजोल से उनकी बेटी न्यासा के ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की। काजोल ने बताया, 'न्यासा इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती हैं और उसे ब्यूटी और हेल्थ के बारे में सब कुछ पता है।' इसके अलावा न्यासा तीन बार फेस मास्क इस्तेमाल करती हैं। बता दें कि न्यासा देवगन अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं। वो अपने टोंड बॉडी को बनाए रखने के लिए जिम में कड़ी मेहनत करती हैं।यह सच है कि काजोल की लाडली न्यासा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। न्यासा अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद करते हैं। पैपराजी अक्सर न्यासा को अपने कैमरे में कैद करते रहते है। न्यासा विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी काफी चर्चा होती है। अजय देवगन और काजोल से मीडिया अक्सर ये सवाल करती है कि उनकी बेटी कब फिल्मों में डेब्यू करेंगी। हालांकि दोनों ही इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं करते हैं।
- मुंबई। अभिनेता अजय देवगन अपनी फिल्म दृश्यम 2 के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच आ गए है। अजय देवगन के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। जो आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। अजय देवगन की इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था। ट्विटर पर इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर लोगों ने अपना रिएक्शन दिया था। अब फिल्म रिलीज होने के बाद भी लोग सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे है।इस फिल्म ने रिलीज होने के पहले ही एडवांस बुकिंग करोड़ों रुपये की कमाई कर ली थी। अब अजय देवगन की इस फिल्म को लेकर लोग ट्विटर पर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे है। ट्विटर यूजर्स को फिल्म 'दृश्यम 2' काफी पसंद आ रही है। लोग इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर काफी कुछ अच्छा लिखते हुए नजर आ रहे है। कोई इसे सबसे अच्छी फिल्म बता रहा है, तो कोई इसे फैमली के साथ देखने के वाली मूवी बता रहा है। तो चलिए देखते है ट्विटर यूजर इस फिल्म को लेकर क्या रिएक्शन दे रहे हंै।मीडिया रिपोट्र्स की माने तो अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। रिपोट्र्स के मुताबिक ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये का आंकड़ा को आराम से पार कर सकती है। अजय देवगन , तब्बू , श्रिया सरन और अक्षय खन्ना की इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम' का दूसरा पार्ट है। फिल्म के पहले पार्ट यानी 'दृश्यम' को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था। बता दें कि अजय देवगन की फिल्म मोहनलाल की मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक था।फिल्म की कहानी8 साल पहले घटी घटना के बाद विजय सालगांवकर (अजय देवगन) अपने परिवार के साथ ऐसे जिंदगी जी रहे हैं, मानों जैसे कभी कुछ हुआ ही नहीं था। हालांकि एक बार फिर से अतीत उन्हें परेशान करता है। मीरा देशमुख (तब्बू) और उनके पति महेश (रजत कपूर) अपने बेटे का अंतिम संस्कार भी सही तरीके से नहीं कर पाने के दर्द में जी रहे हैं। गोवा की पूर्व आईजी अब भी न्याय चाहती है। इसी बीच फिल्म में एंट्री होती है अक्षय खन्ना की। 'दृश्यम 2' में अक्षय खन्ना गोवा के नए आईजी और मीरा के करीबी दोस्त तरुण अहलावत का किरदार निभा रहे हैं। तरुण इस केस को सुलझाने में जी जान लगा देते हैं, तो ऐसे में देखना होगा कि क्या यह विजय सालगांवकर और उसके परिवार का अंत होगा?
-
नयी दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा कि वह कुछ समय के लिए अभिनय नहीं करेंगे और अपने निजी जीवन पर ध्यान केंद्रित करेंगे। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा' के अभिनेता ने कहा, मैं जब कोई फिल्म करता हूं तो एक अभिनेता के तौर पर उसमें खो जाता हूं..इसके अलावा मेरे जीवन में और कुछ नहीं होता। इसलिए मैंने थोड़े दिन इससे दूर रहने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, मुझे ‘लाल सिंह चड्ढा' के बाद एक फिल्म ‘चैंपियन' पर काम शुरू करना था...उसकी कहानी व पटकथा बेहतरीन है। वह एक दिल को छूने वाली फिल्म है, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे थोड़ा आराम करना चाहिए। मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं अपनी मां और अपने बच्चों के साथ...अभिनेता (57) ने दिल्ली में अपने बचपन के एक दोस्त द्वारा आयोजित एक सत्र में कहा, मुझे लगता है कि मैं पिछले 35 साल से केवल काम कर रहा हूं और केवल काम पर ध्यान दे रहा हूं... मुझे लगता है कि यह उन लोगों के लिए ठीक नहीं है जो मेरे करीब हैं। यह कई मायने में मेरे लिए भी सही नहीं है। यह मेरे लिए जीवन का अलग तरह से लुत्फ उठाने का समय है...'' उन्होंने कहा, मैं अगले साल के लिए उत्साहित हूं... अगले डेढ़ साल मैं पहली बार बतौर अभिनेता कोई काम नहीं करूंगा।'' अभिनेता ने बताया कि फिल्म ‘चैंपियन' के साथ वह बतौर निर्माता जुड़े रहेंगे क्योंकि उन्हें उसकी पटकथा काफी पसंद है और वह इसके लिए दूसरे अभिनेताओं से संपर्क करेंगे। इस बीच आमिर, काजोल अभिनीत फिल्म ‘सलाम वेंकी' में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे।
- नयी दिल्ली । दिल्ली की एक अदालत ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में मंगलवार को जमानत दे दी। विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को यह राहत 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की एक जमानत पर दी। न्यायाधीश ने 31 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एक पूरक आरोपपत्र का संज्ञान लिया था और फर्नांडीज को अदालत में पेश होने के लिए कहा था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच के सिलसिले में फर्नांडीज को कई बार समन जारी किया। फर्नांडीज को पहली बार पूरक आरोपपत्र में एक आरोपी के तौर पर नामजद किया गया था। ईडी के पहले आरोपपत्र और एक पूरक आरोप पत्र में फर्नांडीज का आरोपी के तौर पर उल्लेख नहीं किया गया था। हालांकि, दस्तावेजों में फर्नांडीज और साथी अभिनेत्री नोरा फतेही द्वारा दर्ज कराए गए बयानों के विवरण का उल्लेख किया गया था।
- हैदराबाद । तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कृष्णा का मंगलवार तड़के हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। कृष्णा तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता हैं। कृष्णा को सोमवार तड़के दिल का दौरा पड़ने के बाद एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें कुछ समय वेंटिलेटर पर भी रखा।अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि चिकित्सकों का एक दल कृष्णा का इलाज कर रहा था। अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘उनके शरीर के कई महत्वपूर्ण अंदरूनी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और मस्तिष्क तक ऑक्सीजन की आपूर्ति रूक गई थी। मंगलवार सुबह चार बज कर नौ मिनट पर उनका निधन हो गया।’’कृष्णा का पूरा नाम घट्टामनेनी शिवराम कृष्णा था। उन्होंने 1960 के दशक की शुरुआत में फिल्मी दुनिया में कदम रखा। वह अपने दौर में सर्वाधिक मेहनताना पाने वाले अभिनेताओं में शुमार थे। उन्होंने 350 से अधिक फिल्म में अभिनय किया।कृष्णा ने ‘गुडाचारी 116’, ‘एजेंट गोपी’, ‘रहस्य गुडाचारी’ और ‘गुडाचारी 117’ जैसी जासूसी फिल्म में अभिनय किया था।कृष्णा 1989 में एलुरु सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। उनके दामाद जयदेव गल्ला (तेलुगु देशम पार्टी) वर्तमान में गुंटूर सीट से लोकसभा सदस्य हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मशहूर तेलुगू फिल्म कलाकार कृष्णा के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि उनका निधन सिनेमा एवं मनोरंजन जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘कृष्णा गुरू महान सुपरस्टार थे जिन्होंने अपने अनोखे अभिनय एवं जीवंत व्यक्तित्व से लोगों का दिल जीता। उनका निधन सिनेमा एवं मनोरंजन जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।कृष्णा के निधन पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के अलावा प्रख्यात अभिनेता रजनीकांत सहित दक्षिण भारतीय फिल्मों के कई अभिनेताओं ने भी शोक जताया है।राव ने एक बयान में तेलुगु फिल्म उद्योग में अभिनेता, निर्माता व निर्देशक के रूप में कृष्णा के पांच दशकों के योगदान को याद किया।राव ने कहा, ‘‘कृष्णा ने 350 से अधिक फिल्म में अभिनय किया, दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी और उनके निधन से तेलुगु फिल्म उद्योग को एक अपूरणनीय क्षति हुई है।’’आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कृष्णा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनकी फिल्मों ने विभिन्न मुद्दों पर सामाजिक जागरूकता पैदा की।जगनमोहन ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘वह हमारे जेम्स बॉंड थे, जिन्होंने फिल्म उद्योग में अपनी एक विशेष पहचान बनाई थी। उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग और तेलुगु लोगों के लिए एक बड़ा नुकसान है।’’उन्होंने दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘अभिनेता ने फिल्म में क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी अल्लुरी सीताराम राजू की यादगार भूमिका निभाई थी।’’तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि कृष्णा के निधन के साथ तेलुगु सिनेमा में एक शानदार युग समाप्त हो गया।कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए स्टालिन ने कहा कि उनके निधन से भारतीय सिनेमा को एक अपूरणीय क्षति पहुंची है।दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कृष्णा गारु का निधन तेलुगु फिल्म उद्योग को एक बड़ा नुकसान है…उनके साथ तीन फिल्म में काम किया, जिसकी यादें मैं सदा संजो कर रखूंगा। उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं हैं…ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे।’’अभिनेता एवं पूर्व मंत्री चिरंजीवी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘यकीन नहीं हो रहा है कि कृष्णा का निधन हो गया।’’ उन्होंने उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।अभिनेता जूनियर एनटीआर ने ट्वीट में कहा, ‘‘कई प्रायोगिक फिल्म देने के अलावा तेलुगु सिनेमा में कई तकनीक लाने का श्रेय उन्हें जाता है।’’जन सेना प्रमुख के. पवन कल्याण ने भी कृष्णा के निधन पर शोक जताया और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताई। कल्याण ने कहा कि कृष्णा ने अभिनय के अलावा संसद सदस्य के तौर पर जन सेवा भी की।आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव एस विष्णुवर्द्धन रेड्डी ने भी कृष्णा के निधन पर शोक जताया।
- मुंबई। हिंदी और मराठी फिल्मों के वेटरन एक्टर सुनील शेंडे का निधन हो गया है। उन्होंने 75 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। सुनील शेंडे ने शाहरुख खान के टीवी सीरियल 'सर्कस' में उनके पिता का रोल निभाया था। इसके अलावा सुनील शेंडे ने बॉलीवुड और मराठी इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम किया था। उनके निधन से इंडस्ट्री की शोक की लहर छा गई है और लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।सुनील शेंडे का रविवार की रात उनके घर पर निधन हुआ है और उनका सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुनील शेंडे के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। सुनील शेंडे ने 1990 के दशक में शाहरुख खान के टीवी सीरियल 'सर्कस' में उनके पिता का रोल निभाया था। इसके अलावा उन्होंने 'सरफरोश', 'गांधी' और 'वास्तव' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था। सुनील शेंडे ने तमाम मराठी फिल्मों में भी काम किया था।राजेश तैलंग ने अपने ट्विटर हैंडल पर सुनील शेंडे की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने वेटरन एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, 'महान कलाकार और बेहतरीन इंसान। श्री सुनील शेंडे नहीं रहे। मेरी किस्मत अच्छी रही है कि सीरियल शांति में में उनके साथ काम करने का मौका मिला। मैंने उनके बेटे का रोल निभाया। बाबूजी सादर श्रद्धांजलि।'
- कोल्हापुर (महाराष्ट्र)। मराठी टेलीविजन अभिनेत्री कल्याणी कुराले-जाधव की यहां एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोल्हापुर जिले में कल्याणी कुराले (32) की मोटरसाइकिल को कंक्रीट मिक्सर ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि टीवी धारावाहिक ‘तुझ्यात जीव रंगला' में नजर आने वाली कल्याणी कुराले-जाधव शनिवार देर शाम घर जा रही थीं, तभी सांगली-कोल्हापुर राजमार्ग पर हलोंदी चौराहे के पास हादसा हो गया। कोल्हापुर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।'
- मथुरा (उत्तर प्रदेश) । दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया निवासी अभिनेत्री का डेढ़ लाख रुपए कीमत का मोबाइल फोन शनिवार को वृन्दावन के यमुना तट पर फिल्म के गाने की शूटिंग करते समय बैग से चोरी हो गया। पुलिस ने फोन की तलाश शुरु कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी सूरज प्रकाश ने रविवार को बताया कि कोलंबियाई नागरिक उलियाना उर्फ अंबिका दासी शनिवार को केशीघाट पर गाने की शूटिंग कर रही थीं कि इसी बीच अज्ञात चोर ने उनका मोबाइल फोन शूटिंग स्थल के सामान के निकट रखे बैग से चुरा लिया। उन्होंने बताया कि अभिनेत्री ने शॉट समाप्त होने के बाद फोन करने के लिए बैग में से मोबाइल फोन निकालना चाहा तो उसमें फोन नहीं था। इसके बाद उसने कोतवाली पहुंच तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। प्रकाश ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज एवं लोगों से पूछताछ कर मोबाइल फोन चुराने वाले का पता लगा रही है। मोबाइल के आईएमईआई नंबरों को सर्विलांस पर लगवा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि उलियाना वृन्दावन में रहकर कई दिनों से धारावाहिक और फिल्म की शूटिंग कर रहीं हैं। शनिवार को वह फिल्म से संबंधित एक गाने की शूटिंग कर रही थीं।
- मुंबई। अभिनेता धर्मेंद्र के पोते और अभिनेता बॉबी देओल के बेटे धरम ने कुछ दिन पहले ही अपना 18 वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर जारी फोटो देखकर धर्मेन्द्र के प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं और धरम को अगला सुपर स्टार बता रहे हैं। धरम काफी हैंडसम हैं और माना जा रहा है कि वह अपने दादा धर्मेंद्र और अंकल सनी और पापा बॉबी की तरह बॉलीवुड में कॅरिअर बना सकते हैं। हालांकि अभी इस बारे में उनके पापा बॉबी ने कुछ कहा नहीं है।वहीं धर्मेन्द्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। वह फिल्म 'पल पल दिल के पास' में नजर आए थे। फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। अब वह अपने दादा धर्मेन्द और पापा सनी और अंकल बॉबी के साथ 'अपने 2' फिल्म में नजर आएंगे। यह उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म होगी। करण अपने लुक पर काफी ध्यान देते हैं।गौरतलब है कि धर्मेन्द्र ने दो शादियां की हैं- पहली प्रकाश कौर से और दूसरी हेमामालिनी से। प्रकाश कौर से उनकी चार संतानें हैं सनी देओल, बॉबी, बेटियां-विजेता और अजीता। वहीं हेमामालिनी की दो बेटियां हैं - ईशा और आहना। बॉबी के दो बेटे हैं- आर्यमन देओल, धरम देओल। वहीं सनी देओल के भी दो बेटे हैं- करण और राजवीर देओल।
- मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों शिव की नगरी काशी में हैं। शिल्पा ने ना सिर्फ काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ मंदिर में प्रभु के दर्शन किए बल्कि दशाश्वमेध घाट पर भी अपनी हाजिरी लगाई। अब हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने वाराणसी का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा गंगा आरती में शामिल होती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा के साथ उनकी मां भी मौजूद हैं। इस वीडियो में गंगा घाट पर भारी संख्या में भीड़ नजर आ रही है।इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, "जय मां गंगे... हर हर महादेव।" वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा गंगा घाट पर दीप प्रज्ज्वलित कर रही हैं। शिल्पा के इस धार्मिक अवतार की लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर रहे हैं, "मुझे यह पसंद है कि शिल्पा शेट्टी एक सेलिब्रिटी होने के नाते हमारी संस्कृति को जीवित रखती हैं और कई अन्य लोगों को इसका पालन करने के लिए प्रेरित करती हैं। कुछ लोग इसे दिखावा कहेंगे, ठीक है, लेकिन कम से कम वह कुछ कर रही है। वरना दूसरे सब तो पश्चिमी सभ्यता को फॉलोकर रहे हैं। वह इस बात का आदर्श उदाहरण हैं कि कैसे पारंपरिक जीवन के साथ आधुनिक होना है।"वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हाल ही में फिल्म 'निकम्मा' में नजर आई थीं। इस फिल्म में शिल्पा के साथ एक्टर अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया भी लीड रोल में नजर आए थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
- मुंबई। कैंसर जैसी बीमारी का नाम सुनते है लोग निराश और हताश हो जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस और मॉडल रोजलिन खान ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा करते हुए बताया कि वह कैंसर की समस्या से जूझ रही हैं। इससे पहले भी बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स ने जिन्होंने ना सिर्फ कैंसर का निडर होकर सामना किया, बल्कि इस गंभीर बीमारी को मात भी दी।रोजलिन खानरोजलिन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा, "कैंसर...मुश्किल लोगों की जिंदगी आसान नहीं होती। ये कहीं पढ़ा था। भगवान अक्सर हिम्मती लोगों को ऐसी खतरनाक लड़ाई दे देता है। ये भी मेरी जिंदगी का एक चैप्टर है। मैं अभी भी विश्वास और आशा बनाए हुए हूं।" इसके अलावा रोजलिन ने लिखा, "डियर ब्रांड्स, मैं अभी भी शूट के लिए तैयार हूं। मेरी 7 महीने के लिए कीमोथैरेपी होगी। ऐसे में अब आपको ये हिम्मत दिखानी है कि आप एक बाल्ड मॉडल को काम दे सको।"किरण खेरसाल 2021 में एक्ट्रेस किरण खेर के ब्लड कैंसर होने का पता चला था। इस बात की जानकारी एक्टर के पति अनुपम खेर ने दी थी। किरण कई महीनों तक अस्पताल में भर्ती रही थीं।महिमा चौधरीएक्ट्रेस महिमा चौधरी भी ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। इस बात की जानकारी एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। महिमा संग अनुपम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि महिमा को ब्रेस्ट कैंसर हैं। वह चाहती हैं कि मैं यह बात फैंस के साथ साझा करूं।लीजा रेएक्ट्रेस लीजा रे भी ब्लड कैंसर का शिकार हो चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरन लीजा ने बताया था कि मैं काफी डर गई थी, लेकिन मैंने रिस्क लिया और मैंने इस पर जीत हासिल की। बता दें कि लीजा रे अब कैंसर फ्री हैं।संजय दत्तइस लिस्ट में एक्टर संजय दत्त का नाम भी शामिल है। बता दें कि संजय भी कैंसर का दर्द झेल चुके हैं, हालांकि साल 2020 में उन्होंने इस गंभीर बीमारी को मात दे दी थी।ताहिरा कश्यपआयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो गई थीं। हालांकि ना सिर्फ ताहिरा ने बड़ी ही बहादुरी से कैंसर से जंग लड़ी बल्कि अपने इस सफर को लोगों के साथ भी शेयर किया था।सोनाली बेंद्रेसाल 2018 में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात का खुलासा किया था कि वह कैंसर की बीमारी का शिकार हैं और उनके बचने की केवल 30 प्रतिशत ही उम्मीदें हैं। हालांकि सोनाली भी कैंसर की बीमारी को मात दे चुकी हैं।मुमताजएक्ट्रेस मुमताज भी कैंसर की बीमारी का शकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस को ब्रेसट कैंसर हो गया था। लंबे समय तक एक्ट्रेस की कीमोथेरेपी चली थी। हालांकि मुमताज ने कभी हार नहीं मानी और आखिरकार उन्होंने कैंसर को मात दे दी।छवि मित्तलटीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल भी कैंसर से जूझ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए देते हुए बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। हालांकि अब छवि भी कैंसर को मात दे चुकी हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार जूही चावला आज अपना 55वां बर्थडे मना रही हैं। 90 दशक की खूबसूरत अभिनेत्री जूही चावला ने अपनी एक्टिंग और लुक्स से फैंस के दिलों पर सालों तक राज किया। एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को लेकर कम ही बात करती हैं। साथ ही वो मीडिया के कैमरों में आने से भी अक्सर बचती हैं। जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी रचाई थी। हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी शादी कई सालों तक मीडिया से छुपाई थी।जय मेहता मेहता ग्रुप के मालिक हैं जो कई देशों में अपना बिजनेस चलाते हैं। वो सीमेंट और शुगर जैसे कई प्रोडक्ट्स में काम करते हैं। जय मेहता के माता-पिता महेंद्र मेहता और सुनन्या मेहता थे। वो नानजी कालीदास मेहता के पोते हैं। जिन्होंने मेहता ग्रुप बनाया था।फिल्म स्टार जूही चावला और जय मेहता की पहली मुलाकात राकेश रोशन के जरिए हुई थी। जब अदाकारा उनकी फिल्म कारोबार की हीरोइन थीं। जूही चावला से हुई जय मेहता की पहली मुलाकात काफी फॉर्मल थी। उस वक्त वो शादीशुदा थे। उनकी पत्नी यश बिड़ला की बहन सुजाता बिड़ला थीं। कारोबार की शूटिंग के दौरान ही जय मेहता और जूही चावला की कुछेक मुलाकातों के बाद दोस्ती होने लगी थी। इसी दौरान जय मेहता ने अपनी पहली पत्नी सुजाता बिड़ला को 1990 में हुए प्लेन क्रैश में खो दिया था। जिसके बाद वो बुरी तरह से टूट गए थे। इस दौरान एक्ट्रेस जूही चावला ने उन्हें एक सच्चे दोस्त की तरह संभाला और जिंदगी में आगे बढऩे की हिम्मत दी। अचानक ही जूही चावला की मां का निधन एक कार एक्सीडेंट में हो गया था। इस बुरे दौर में अदाकारा जूही चावला को जय मेहता ने सहारा दिया। राजीव मसंद को दिए एक इंटरव्य में अदाकारा ने कहा था, 'दरअसल, उस वक्त न तो इंटरनेट था। न हर जगह कैमरे लगे होते थे। उस समय जय मेरी सेवा में लगे हुए थे और मुझे अपना करियर खोने का डर था। मैं करियर के पीक प्वॉइंट पर थी। मैं काम करना चाहती थी और मुझे यही बीच का रास्ता लगा था।'जूही चावला की सीक्रेट वेडिंग की पोल उस वक्त खुली जब अदाकारा जय मेहता के पहले बच्चे की मां बनने वाली थीं। ये कपल दो प्यारे बच्चों जाह्नवी मेहता और अर्जुन मेहता के पैरेंट्स हैं।
- मुंबई। भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शोएब मलिक इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा जल्द ही तलाक लेने वाले हैं, यह भी खबरें थी कि यह कपल अपने कानूनी मसलों को पूरा करने के बाद तलाक का ऐलान करेंगे। हालांकि अभी तक इन खबरों पर ना तो सानिया ने और ना ही शोएब मलिक ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया दी है।इस बीच खबरें हैं कि सानिया और शोएब ओटीटी प्लेटफॉर्म उर्दूफ्लिक्स पर 'द मिर्जा मलिक शो' में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस बात की जानकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए दी गई है। 'द मिर्जा मलिक' शो का पोस्ट जारी करते हुए उर्दूफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, "उर्दूफ्लिक्स पर जल्द ही आएगा द मिर्जा मलिक शो।" शो के पोस्टर में जहां शोएब मलिक अपने हाथ बांधे नजर आ रहे हैं तो सानिया ने उनके कंधे पर अपना हाथ रखा हुआ है।'द मिर्जा मलिक' शो की अनाउंसमेंट के बाद सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के फैंस में बड़ी खुशी देखने को मिल रही है। फैंस इस पोस्ट पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत अच्छा लगा दिल खुश हो गया कि ये एक साथ हैं।" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "अल्लाह जोड़ी सलामत रखे।" एक और यूजर ने लिखा, "प्लीज एक-दूसरे को माफ कर दो, आप दोनों एक साथ बहुत ही अच्छे लगते हैं। शोएब को किसी और के साथ नहीं देख सकते क्योंकि सानिया उनके लिए परफेक्ट हैं। शोएब सानिया के पास वापस आ जाओ।"
- मुंबई,। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और उनकी टीम के पांच सदस्यों को छह महंगी घड़ियों का सीमा शुल्क का भुगतान नहीं करने के कारण सीमा शुल्क अधिकारियों ने मुंबई हवाई अड्डे पर एक घंटे के लिए रोके रखा, क्योंकि शनिवार तड़के भुगतान सुविधा चालू नहीं थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि यह घटना रात 12.30 बजे तब हुई जब खान दुबई से एक चार्टर्ड उड़ान से हवाई अड्डे पर उतरे। अधिकारी ने कहा कि उस समय जनरल एविएशन टर्मिनल (जीएटी) में भुगतान काउंटर चालू नहीं था। उन्होंने कहा कि खान और उनकी टीम के सदस्यों के सामान की जांच के दौरान अधिकारियों को एक बैग में छह महंगी घड़ियां मिलीं। उन्होंने कहा कि सीमा शुल्क के मूल्यांकन के अनुसार महंगी घड़ियों की कीमत 17.86 लाख रुपये है।अधिकारी ने कहा कि घड़ियों से भरा बैग खान के अंगरक्षक रविशंकर सिंह के पास था।उन्होंने बताया कि चूंकि स्क्रीनिंग की प्रक्रिया चल रही थी, इसलिए खान और उनकी टीम को कम से कम एक घंटे के लिए जीएटी- एक वीआईपी टर्मिनल- पर रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद खान, उनकी सचिव पूजा ददलानी और टीम के तीन अन्य सदस्यों को जाने दिया गया। उन्होंने कहा कि चूंकि जीएटी पर सीमा शुल्क भुगतान काउंटर तड़के चालू नहीं था, इसलिए सीमा शुल्क अधिकारी रविशंकर सिंह को अपने साथ हवाई अड्डे के टर्मिनल- II ले गए, जहां घड़ियों के लिए सीमा शुल्क के रूप में 6.88 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। अधिकारी ने कहा कि हालांकि चालान रविशंकर सिंह के नाम पर था, लेकिन खान की ओर से शुल्क का भुगतान किया गया था। उन्होंने कहा कि सीमा शुल्क भुगतान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सिंह को सुबह जाने की अनुमति दी गई।
- मुंबई। दिग्गज राइटर और डायरेक्टर राकेश कुमार का निधन हो गया है। डायरेक्टर ने बीते शुक्रवार आखिरी सांसे लीं। वह अमिताभ बच्चन के साथ मिस्टर नटवरलाल फिल्म बनाकर काफी सुर्खियों में आए थे। उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की थी। वह 81 साल के थे। रिपोट्र्स का दावा है कि राकेश कुमार पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी हैं।उनके परिवार ने प्रार्थना सभा का आयोजन 13 नवंबर को शाम 4 से 5 बजे के बीच किया है। मुंबई के अंधेरी वेस्ट लोखंडवाला के स्पोट्र्स सेलेब्रेशन में प्रार्थना सभा का आयोजन होगा।राकेश कुमार को उनकी फिल्म मिस्टर नटवरलाल (1979), दो और दो पांच (1980) और सूर्यवंशी (1992) के लिए जाना जाता है। मिस्टर नटवरलाल में अमिताभ बच्चन नजर आए थे तो सूर्यवंशी में सलमान खान ने काम किया था। इतना ही नहीं वह कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी करते दिखे। दिल बेचारा प्यार का मारा, देश विदेश और दिल पे मत ले यार जैसी फिल्मों में उन्होंन अभिनय भी किया था।
- मुंबई। फिल्मी दुनिया से एक और खुशखबरी सामने आई है। बॉलीवुड स्टार बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर माता- पिता बन गए हैं। अदाकारा बिपाशा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। दोनों ने अपनी बेटी का नाम देवी रखा है। इस खुशखबरी के लिए टीवी से लेकर बॉलीवुड के कई सितारे भी उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। बिपाशा और करण दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर गुडन्यूज को शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनके घर नन्ही बेटी का आगमन हुआ है। जिसका नाम वह देवी बासु सिंह ग्रोवर रखते हैं। इस पोस्ट में कपल ने लिखा कि उनके घर स्वयं माता रानी का आगमन हुआ है और इसीलिए वह अपनी बेटी को देवी नाम दे रहे हैं। वह मां देवी का नाम दिया है क्योंकि वह दिव्य सी हैं। बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है जिसमें बेटी के पैर और कपल के हाथ नजर आ रहे हैं। दोनों ने बेटी के पैरों को छुआ है। साथ ही बिपाशा ने सभी इस आशीर्वाद मांगा और धन्यवाद दिया।बड़ी बात ये है कि अदाकारा बिपाशा बसु 43 साल की उम्र में मां बनी हैं। अदाकारा बिपाशा बसु ने साल 2016 में टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर संग शादी रचाई थी।
टीवी सीरियल स्टार करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने साल 2015 में एक साथ फिल्म अलोन में काम किया था। इसी दौरान दोनों के लिंकअप की खबरें सामने आने लगी थी। जिसके बाद फिल्म स्टार ने करण सिंह ग्रोवर से एक साल के बाद ही शादी कर ली थी। बिपाशा बसु को दुल्हन बनाने से पहले एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने टीवी सीरियल स्टार जेनिफर विंगेट और अदाकारा श्रद्धा निगम से भी शादी रचाई थी। करण की दोनों ही शादियां असफल साबित हुईं। जिसके बाद टीवी स्टार ने बिपाशा बसु संग तीसरी शादी की थी।