- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। सीरियल अदाकारा किश्वर मर्चेंट ने आखिरकार अपने सोशल मीडिया हैंडल से फैंस को खुशखबरी सुना ही दी जिसका उन्हें लंबे वक्त से इंतजार था। टीवी सीरियल अदाकारा किश्वर मर्चेंट ने इंस्टाग्राम पर अपने पति सुयश राय के साथ एक तस्वीर शेयर कर जानकारी दी है कि वो मां बन गई है। एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने अपने चाहने वालों संग खुशी का ये पल बेहद प्यारी तस्वीर के साथ बांटा है। एक्ट्रेस ने अपने बेबी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 27.08.21ज् बेबी राय का स्वागत है। ये एक बेटा है। सुकिश का बेटा।एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने तुरंत कमेंट करते हुए न्यू मॉम-डैड को बधाई दी है। मृणाल ठाकुर, अर्जुन बिजलानी, रोहन मेहरा और पूजा गौर समेत कई टीवी सितारों ने बेबी राय का वेलकम किया है।अदाकारा किश्वर मर्चेंट ने अपने बेबी के वेलकम से पहले बेबी बंब के साथ कई सारे फोटोशूट्स करवाए थे। एक्ट्रेस अपनी पहली प्रेग्नेंसी को लेकर सुपर एक्साइटेड थी। वो मदरहुड को लेकर अपने अनुभव सोशल मीडिया के जरिए फैंस के बीच शेयर करती रहती थीं।
- पतनमतिट्टा (केरल)। प्रख्यात शेफ एवं मलयालम फिल्म निर्माता नौशाद का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 54 वर्ष के थे और पिछले तीन वर्षों से पेट संबंधी बीमारियों के चलते उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा था। परिवार को इससे पहले भी सदमा पहुंचा था जब इस महीने की शुरुआत में नौशाद की पत्नी शीबा का दिल का दौरा पड़ने से 12 अगस्त को निधन हो गया। प्रमुख रेस्तरां एवं कैटरिंग समूह ‘नौशाद द बिग शेफ’ के मालिक रहे नौशाद को राज्य में मशहूर हस्तियों और अति विशिष्ट अतिथियों के लिए व्यंजन तैयार करने के लिए जाना जाता था।इसके अलावा, स्थानीय चैनलों में पाक कार्यक्रमों (कुकरी शो) के प्रस्तुतकर्ता और विभिन्न पाक प्रतियोगिताओं के जज रहे शेफ ने वर्ष 2005 में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ममूटी-अभिनीत "कज़्चा" का निर्माण करके फिल्म उद्योग में कदम रखा था।बाद में उन्होंने “चत्तंबी नाडू”, “लायन”, “बेस्ट एक्टर” और “स्पैनिश मसाला” जैसी कुछ चुनिंदा फिल्मों का निर्माण किया।एक करीबी दोस्त द्वारा हाल में एक फेसबुक पोस्ट किए जाने के बाद उनकी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी लोगों को हुई।अपने शोक संदेश में, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने याद किया कि कैसे नौशाद ने अपने टीवी कार्यक्रमों के जरिए केरल वासियों को विभिन्न व्यजंनों से रूबरू कराया।
-
मुंबई। सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। अभिनेता आज सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड अभिनेताओं में से एक हैं। अभिनेता को उनकी पर्सनालिटी और स्टाइल के लिए जाना जाता है। सलमान अभी भी सिंगल हैं और हर कोई जानना चाहता है कि वह कब शादी करेंगे। क्या आप जानते हैं, सलमान ने शादी के कई ऑफर ठुकराए हैं क्योंकि वह शादी के लिए तैयार नहीं थे। इतना ही नहीं बॉलीवुड में कई अदाकराएं ऐसी थी, जो सलमान खान की दुल्हन बनना चाहती थीं, पर ऐसा नहीं हो सका। सलमान अब तक शादी के बंधनों से दूर हैं।
संगीता बिजलानीएक्ट्रेस संगीता बिजलानी सलमान खान के प्यार में पागल थीं। दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था। कहा जाता है कि उनकी शादी की तारीख 27 मार्च 1994 थी, कार्ड तक छप गए थे, लेकिन कुछ कारणों से शादी को रोक दिया गया था। ऐसी अफवाहें हैं कि सलमान ने उन्हें धोखा दिया था और सोमी अली के साथ भी डेट कर रहे थे।ऐश्वर्या राय बच्चनसलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी। एक दूसरे के साथ काम करते हुए दोनों करीब आ गए थे। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, सलमान और ऐश्वर्या दोनों कुछ महीनों तक लिव-इन रिलेशनशिप में थे। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद ऐश्वर्या ने अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी कर ली।कटरीना कैफकहा जाता है कि सलमान खान कटरीना कैफ को पहली ही मुलाकात में अपना दिल दे बैठे थे। इस बीच रणबीर कपूर के साथ कटरीना के इश्क के चर्चे उड़े और उसके बाद सलमान ने कटरीना से दूरी बना ली, लेकिन आज भी सलमान और कटरीना अच्छे दोस्त हैं।सोमी अलीसंगीता बिजलानी से ब्रेकअप के बाद सलमान खान ने सोमी अली को डेट किया था। सोमी ने सलमान खान को शादी के लिए भी अप्रोच किया था लेकिन अभिनेता घर बसाने को तैयार नहीं थे। सोमी ने सलमान पर शादी करने के लिए जोर दिया था। इसके बाद दोनों अलग हो गए। सोमी अली आज भी कुंवारी ही हैं।जरीना खानजरीन खान, कटरीना की हमशक्ल मानी जाती हैं। सलमान ने उनके लिए बांद्रा में एक 3 बीएचके अपार्टमेंट भी खरीदा था। दोनों को एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए देखा गया था। सलमान शादी के लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने उनके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।एली अवरामएक्ट्रेस एली अवराम के सलमान को डेट करने की अफवाह थी लेकिन उनके अलावा सच्चाई कोई नहीं जानता।क्लाउडिया सिस्लाक्लाउडिया सिस्ला ने 2009 में सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 3 में भाग लिया। सलमान सार्वजनिक रूप से क्लाउडिया के साथ भी नजर आए। दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त मानते हैं। क्लाउडिया ने सलमान में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन भाई जान ने उन्हें तवज्जो नहीं दी।डेजी शाहसलमान खान ने डेजी शाह को अपनी फिल्म 'बॉडीगार्ड' ऑफर की थी लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद सलमान ने 'जय हो' फिल्म में डेजी को मुख्य भूमिका देने का फैसला किया। फिर अफवाहें थीं कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं।यूलिया वंतूरयूलिया वंतूर ने सलमान खान से 2010 में डबलिन में मुलाकात की थी। अफवाहें है कि सलमान खान और यूलिया ने काफी दिनों तक एक दूसरे को डेट किया। ऐसी अफवाहें थीं कि वह अपना करियर छोडऩे और सलमान से शादी करने के लिए तैयार थीं। मगर सलमान ने इस प्रपोजल को ठुकरा दिया। - मुंबई। अभिनेता जुगल हंसराज ने बुधवार को बताया कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘शिव शास्त्री बाल्बोआ' की शूटिंग न्यू जर्सी में पूरी कर ली है। इस फिल्म में जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी नजर आएंगे। निर्देशक अजयन वेणुगोपालन की इस फिल्म से जुगल करीब पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। वह आखिरी बार फिल्म ‘कहानी2: दुर्गा रानी सिंह' में नजर आए थे। अभिनेता (49) ने इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर के साथ एक वीडिया साझा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘‘ खेर साहब के साथ मेरी छठी फिल्म पूरी हो गई है। यह एक बेहतरीन अनुभव रहा। मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। उनमें काफी संयम है और उन्होंने मुझे काफी कुछ सिखाया। शुक्रिया सर। '' वहीं, अनुपम खेर ने कहा, ‘‘ छठी फिल्म में साथ काम करके अच्छा लगा। हम साथ में 60 फिल्में करेंगे।
- मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स हैं जो फिल्मों की दुनिया से दूर खेती बाड़ी में भी सक्रियता दिखा रहे हैं। इनमें कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस शामिल हैं। धर्मेंद्र से लेकर राखी, आर. माधवन तक अपने फार्म हाउस में रहकर खेती कर रहे हैं।राखीदिग्गज एक्ट्रेस राखी अब फिल्मी दुनिया से संन्यास ले चुकी हैं। फिलहाल वे अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर रहती और खेती करती हैं। उन्हें मवेशियों से बेहद प्यार है और उन्हें अक्सर उनके साथ देखा गया है। फिल्मों से दूर अब राखी पूरी तरह से किसानी करने लगी हैं।धर्मेंद्रधर्मेंद्र का प्रकृति से प्रेम तो हर कोई जानता है। धर्मेंद्र अपने इंस्टा अकाउंट पर पर आए दिन लोनावाला स्थित फार्महाउस के वीडियो शेयर करते रहते हैं। वे दुनिया से दूर होकर अब पूरी तरह से ऑर्गेनिक खेती करने और मवेशियों का पालन करने में व्यस्त रहते हैं। उनके फार्महाउस में सैकड़ों गायें हैं। वे आर्गेनिक खेती करती हैं और सभी प्रकार की सब्जियां और फल उगाते हैं।लकी अलीअभिनेता मेहमूद के बेटे और फिल्म इंडस्ट्री में इंडीपॉप गानों के नामी सिंगर लकी अली भले ही कम समय के लिए हिट लिस्ट में रहे लेकिन उनके गाने आज भी लोगों को पुराने दिनों की याद दिला देते हैं। वे फिल्मी दुनिया से एकदम कट चुके हैं। लकी अली ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देते हैं। लकी अली अपने फार्महाउस के वीडियो भी शेयर करते रहते हैं।जूही चावलाबॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस जूही चावला काफी समय से बॉलीवुड की दुनिया से दूर हैं। जूही चावला पिछले कई सालों से खेती बाड़ी से जुड़ी हैं और ऑर्गैनिक प्रॉडक्ट्स को बढ़ावा दे रही हैं। जूही चावला महाराष्ट्र के वाडा स्थित अपने फार्महाउस पर खेती करती हैं। जूही ने अपने पिता के निधन के बाद फार्महाउस की इस जमीन पर खेती का फैसला लिया।प्रीति जिंटाफिल्म इंडस्ट्री की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा भी लंबे समय से फिल्मों की रंगारंग दुनिया से दूर हैं। उन्होंने दो साल पहले फार्मिंग करना शुरू किया है। प्रीति आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी खेती से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती हैं।आर माधवनआर माधवन भले ही फिल्मों से दूर ना गए हों, लेकिन वे खेती में खासे सक्रिय हैं। कुछ साल पहले उन्होंने एक जमीन खरीदी और फिर वहां पर नारियल के पेड़ लगा दिए। वे ऑर्गेनिक तरीके से बाकी फसल भी उगा रहे हैं।नवाजुद्दीन सिद्दीकीएक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को खेती से खासा लगाव है। वे खेती को अपनी दूसरी कर्मभूमि मानते हैं। जैसे ही उन्हें मौका मिलता है तो वो तुरंत खेती करने अपने गांव मुजफ्फरनगर चले जाते हैं। खुद ट्रेक्टर चलाकर जमीन की जुताई कर देते हैं।-----
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘काला पत्थर' के मंगलवार को 42 साल हो गए। इस मौके पर बच्चन ने याद किया कि वह फिल्म जगत में आने से पहले कैसे कोयले की खदानों में काम करते थे। इस फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक यश चोपड़ा थे और फिल्म की कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी। माना जाता है कि 1979 में आई यह फिल्म 1975 की चासनाला खान त्रासदी पर आधारित है। इस हादसे में बाढ़ आने के बाद खदान में विस्फोट हो गया था, जिसमें 375 लोगों की मौत हो गई थी। फिल्म में बच्चन ने नौसेना के पूर्व कैप्टेन की भूमिका निभाई थी, जो खदानों में काम करते हैं। फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा मंगल और शशि कपूर खदानों के प्रभारी इंजीनियर के किरदार में थे। बच्चन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का कोलाज (अगल-अलग तस्वीरों को मिलाकर एक फोटो बनाना) साझा किया है।अठत्तर वर्षीय अभिनेता ने कहा कि ‘काला पत्थर' उनके लिए खास फिल्म है क्योंकि इसमें कई ऐसी चीज़े हैं जो उनकी असल जिंदगी में भी थी, जिसमें धनबाद और आसनसोल की खदानों में काम करना शामिल है। उन्होंने कहा, “ ‘काला पत्थर' को 42 साल हो गए। फिल्म में कई घटनाएं मेरी निजी जिंदगी से थी, जब मैं माई कलकत्ता कंपनी के कोयला विभाग में काम करता था। यह फिल्मों में आने से पहले मेरी पहली नौकरी थी… असल में, धनबाद और आसनसोल में कोयला खदानों में काम किया है।” फिल्म में राखी, परवीन बॉबी, नीतू सिंह, प्रेम चोपड़ा और मैक मोहन ने भी भूमिकाएं निभाई थीं।
- मुंबई। बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने करियर के लिए शादीशुदा लाइफ से दूरी बना ली। इनमें मल्लिका शेरावत, डिंपल कपाडिय़ा समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। जानिए...डिंपल कपाडिय़ाफिल्म बॉबी से इंडस्ट्री में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस डिंपल कपाडिय़ा एक फिल्म के बाद ही रातों-रात स्टार बन गईं। उन्होंने उस वक्त के सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी की। राजेश ने उन्हें फिल्मों से दूर होने और परिवार पर ध्यान देने के लिए कहा। इसके बाद डिंपल ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। हालांकि बाद में डिंपल ने फिर से फिल्मों में कदम रखने की कोशिश की तो राजेश ने उनका काफी विरोध किया। इस पर डिंपल ने राजेश का घर छोड़ दिया। दोनों ने तलाक नहीं लिया, लेकिन दोनों बेटियों की परवरिश डिंपल ने ही की। राजेश खन्ना के आखिरी समय में डिंपल उनसे पास थीं।राखी70 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस राख ने साल 1973 में लिरिसिस्ट गुलजार से शादी की थी। रिपोट्र्स की मानें तो गुलजार ने राखी से कह दिया था कि शादी के बाद वे फिल्मों में काम न करें। कुछ साल तो राखी इस बात पर कायम रहीं लेकिन फिर उन्होंने फिल्में स्वीकार करनी शुरू कर दी। आखिरकार राखी ने गुलजार से अलग होने का फैसला लिया और बेटी बोस्की के साथ उनकी जिंदगी से दूर चली गईं। राखी ने अपना सफल कॅरिअर बनाया और चरित्र भूमिकाओं में भी उन्होंने काफी काम किया। उन्होंने गुलजार से कभी तलाक नहीं लिया। आज भी वे गुलजार से अलग गुमनाम जिदंगी जी रही हैं।चित्रांगदा सिंहएक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बॉलीवुड में आने से पहले ही उनकी शादी बचपन के दोस्त गोल्फर ज्योति रंधावा से हो गई थी। ज्योति चाहते थे कि चित्रांगदा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहें लेकिन चित्रांगदा अपना करियर बनाना चाहती थीं तो यहीं से दोनों के बीच दूरी आ गई। साल 2014 में दोनों ने तलाक लिया और अपने पति से अलग हो गईं।विमीअपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक विमी अपनी शादी को जीवन की सबसे बड़ी गलती बताती थीं। उनका करियर उनके पति के गलत फैसलों की भेंट चढ़ गया। उसके बाद विमी ने अपने पति को छोड़ दिया। हालांकि तब तक खासी देर हो गई थी। विमी फिल्मी दुनिया से एकदम गायब हो गईं। कहते हैं कि विमी ने अपने आप को शराब के नशे में डुबो दिया और आखिरकार एक दिन उनका लीवर खराब हो गया। उनकी आर्थिक हालत भी काफी खराब हो गई थीं। मरने के बाद उन्हें चार कांधे भी नसीब नहीं हुए।मल्लिका शेरावत'मर्डर' फिल्म में अपने बोल्ड सीन्स से मल्लिका शेरावत रातों-रात फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गईं। खबरें हैं कि फिल्मों में आने से पहले ही वे शादीशुदा थीं लेकिन उनके पति करण गिल उन्हें फिल्मों में काम नहीं कराना चाहते थे। इसके कारण ळादी के एक साल बाद ही उन्होंने अपने पति से तलाक लिया और घर छोड़कर मुंबई आ गईं।
- मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री तब्बू ने अनीस बाज्मी के निर्देशन में बन रही कॉमेडी फिल्म ‘भूल-भुलैया 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर रविवार शाम अभिनेत्री के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘ एक बार फिर फिल्म ‘भूल-भुलैया 2' के साथ....।'' कार्तिक आर्यन के मार्च में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी। फिल्म के निर्देशक अनीस बाज्मी ने इस महीने की शुरुआत में शूटिंग फिर शुरू किए जाने की जानकारी दी थी। फिल्म ‘भूल-भुलैया 2' में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। इसकी कहानी फरहाद सामजी और आकाश कौशिक ने लिखी। यह 2007 में आई प्रियदर्शन की फिल्म ‘भूल-भुलैया' का सीक्वल है। इसका निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार मिलकर कर रहे हैं। फिल्मकारों ने फरवरी में कहा था कि फिल्म 19 नवंबर को रिलीज की जाएगी, लेकिन शूटिंग रुकने के बाद इसकी रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
- मुंबई। फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने सोमवार को अपनी नई फिल्म ‘कुत्ते' की घोषणा की, जिसके साथ ही उनके बेटे आसमान भारद्वाज निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे। इसमें अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन, नसीरूद्दीन शाह, तब्बू, राधिका मदान, कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण भारद्वाज, लव रंजन के साथ मिलकर करेंगे। फिल्म ‘कुत्ते' की कहानी आसमान और विशाल भारद्वाज ने मिलकर लिखी है। इसकी शूटिंग 2021 के अंत में शुरू की जाएगी। आकाश ने न्यूयॉर्क के ‘स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स' से फिल्म निर्माण में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है और ‘7 खून माफ', ‘मटरू की बिजली का मंडोला' और ‘पटाखा' जैसी फिल्मों में अपने पिता के साथ काम भी किया है। बेटे के साथ पहली बार काम कर रहे विशाल भारद्वाज ने फिल्म ‘कुत्ते' को ‘‘बेहद खास'' बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह देखने को उत्साहित हूं कि वह कैसा काम करते हैं। ‘लव फिल्म्स' और ‘विशाल भारद्वाज फिल्म्स' पहली बार साथ आ रहे हैं और मैं इस साझेदारी के लिए भी उत्साहित हूं...। मैंने नसीर साहब, तब्बू, कोंकणा और राधिका के साथ अलग-अलग फिल्मों में काम किया है और आसमान इन सभी को एक फिल्म में साथ ला रहा है। हम दर्शकों को बड़े पर्दे पर यह फिल्म दिखाने को उत्साहित हैं।'' वहीं, लव रंजन ने कहा कि वह भारद्वाज के कहानी बयां करने के तरीके से ‘‘ काफी प्रेरित हैं। आसमान की फिल्म के लिए उनके साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं।'' फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज देंगे और उसके बोल गुलजार लिखेंगे।
- मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार , हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और लारा दत्ता जैसे स्टार्स से सजी फिल्म बेल बॉटम सिनेमाघरों में रिलीज होकर धूम मचा रही है और अक्षय कुमार ने कोरोना काल में फिल्म थिएटर्स में रिलीज कर सिनेमाघरों में नई जान फूंक दी है। पूरे देश में फिल्म 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी। अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। फिल्म के मेकर्स इस बारे में प्लान कर रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स जल्द ही फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने वाले हैं।खबर है कि बेल बॉटम थिएटर रिलीज के 4 हफ्तों के बाद ही ओटीटी पर रिलीज कर दी जाएगी। यहां तक अमेजन प्राइम ने फिल्म के राइट्स भी खरीद लिए हैं और उसे अपने प्लैटफॉर्म प्राइम वीडियो पर जल्द ही स्ट्रीम करेगी। पहले मेकर्स फिल्म को थिएटर रिलीज डेट ते दो हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज करना चाहते थे, लेकिन मल्टीप्लेक्स और थिएटर्स मालिकों की बात मानकर इस निर्णय को टाला गया। अब फिल्म चार हफ्तों के भीतर रिलीज की जाएगी। अगर सब सही रहा तो फिल्म 15 सितंबर के आसपास ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दी जाएगी।फिलहाल फिजल्द ही ओटीटी पर रिलीज हो सकती है अक्षय की फिल्म बेल बॉटममुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार , हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और लारा दत्ता जैसे स्टार्स से सजी फिल्म बेल बॉटम सिनेमाघरों में रिलीज होकर धूम मचा रही है और अक्षय कुमार ने कोरोना काल में फिल्म थिएटर्स में रिलीज कर सिनेमाघरों में नई जान फूंक दी है। पूरे देश में फिल्म 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी। अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। फिल्म के मेकर्स इस बारे में प्लान कर रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स जल्द ही फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने वाले हैं।खबर है कि बेल बॉटम थिएटर रिलीज के 4 हफ्तों के बाद ही ओटीटी पर रिलीज कर दी जाएगी। यहां तक अमेजन प्राइम ने फिल्म के राइट्स भी खरीद लिए हैं और उसे अपने प्लैटफॉर्म प्राइम वीडियो पर जल्द ही स्ट्रीम करेगी। पहले मेकर्स फिल्म को थिएटर रिलीज डेट ते दो हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज करना चाहते थे, लेकिन मल्टीप्लेक्स और थिएटर्स मालिकों की बात मानकर इस निर्णय को टाला गया। अब फिल्म चार हफ्तों के भीतर रिलीज की जाएगी। अगर सब सही रहा तो फिल्म 15 सितंबर के आसपास ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दी जाएगी।फिलहाल फिल्म की ओटीटी रिलीज फाइनल नहीं की गई है। ये फिल्म एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जो कि भारत में कई विमानों की हाईजैकिंग पर आधारित है। सिनेमाघरों में रिलीज होकर फिल्म ने धमाल मचा दिया है। लोगों को फिल्म खासी पसंद आई है और लोग अक्षय कुमार की एक्टिंग के दीवाने हो गए हैं।ल्म की ओटीटी रिलीज फाइनल नहीं की गई है। ये फिल्म एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जो कि भारत में कई विमानों की हाईजैकिंग पर आधारित है। सिनेमाघरों में रिलीज होकर फिल्म ने धमाल मचा दिया है। लोगों को फिल्म खासी पसंद आई है और लोग अक्षय कुमार की एक्टिंग के दीवाने हो गए हैं।
- हैदराबाद। ‘केजीएफ: चैप्टर 2' के निर्मातओं ने ऐलान किया है कि फिल्म अब 14 अप्रैल 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में दक्षिण के स्टार यश मुख्य भूमिका में हैं। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म को इस साल जुलाई में रिलीज़ किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसकी रिलीज़ को टाल दिया गया। ‘केजीएफ: चैप्टर2' के बैनर होमबाले फिल्म्स ने रविवार को ट्विटर पर नई तारीख का ऐलान किया। ट्वीट में कहा गया है, “आज की अनिश्चितताएं केवल हमारे संकल्प को विलंबित करेंगी, लेकिन जैसा वादा किया गया था, वैसा ही होगा। हम फिल्म को 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ करेंगे।” बहु भाषी फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ होगी। यह 2018 में आई फिल्म का सीक्वल है, जिसके माध्यम से बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त कन्नड़ में अभिनय की शुरुआत कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रकाश राज, मालविका अविनाश, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी भी हैं।
- मुंबई। कंगना रनौत ने शनिवार को अपनी अगली फिल्म ‘तेजस' की शूटिंग शुरू की। इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवारा कर रहे हैं। इसमें अभिनेत्री वायु सेना की पायलट की भूमिका में हैं। इंस्टाग्राम पर 34 वर्षीय अभिनेत्री ने निर्देशक के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की। अभिनेत्री ने लिखा कि शनिवार से तेजस की शूटिंग शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि बेहतरीन टीम की वजह से जोश आसमान पर है। यह फिल्म रोनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी मूवीज बैनर के तहत बन रही है। हाल में अभिनेत्री ने एक्शन फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग पूरी की थी। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी हैं।
- मुंबई। जाने-माने डायरेक्टर करण जौहर ने बीते दिनों ही अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ऐलान किया है, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य किरदारों में दिखेंगे। इस फिल्म में जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी अहम किरदार निभाएंगे। करण जौहर की यह फिल्म एक रॉम-कॉम होगी, जिसकी शूटिंग के लिए कमर कसी जा रही है। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से जुड़ी खबर सामने आई है कि सैफ अली खान और अमृता सिंग के बेटे इब्राहिम भी इस फिल्म से जुड़ गए हैं।इब्राहिम अली खान काफी समय से बॉलीवुड में कदम रखने की कोशिश कर रहे हैं और करण जौहर ने उन पर भरोसा जताया है। इब्राहिम अली खान फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में एक्टर के तौर पर शामिल नहीं हुए हैं। वो इस फिल्म के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगे।बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और आगे चलकर बड़े कलाकार बने। रणबीर कपूर भी संजय लीला भंसाली को असिस्ट करते थे, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। इब्राहिम अली खान भी इसी राह पर चल रहे हैं।
- मुंबई। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 ने गुरुवार को को फिल्म 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' की घोषणा की, जिसमें पंजाबी अभिनेता जस्सी गिल और दिवंगत सुरेखा सीकरी ने अभिनय किया है। सीकरी की यह आखिरी फिल्म है। सौरभ त्यागी द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है जब ‘सोनम गुप्ता बेवफा है' को एक नोट पर लिखा गया था और वह तुरंत वायरल हो गया था। "क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है" से लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री सुरभि ज्योति की बॉलीवुड करियर की शुरुआत हो रही है, जिसमें उनकी जोड़ी गिल के साथ बनी है। उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर की कहानी पर आधारित, यह फिल्म एक युवक, सिंटू (गिल) के बारे में है, जिसे सोनम गुप्ता (ज्योति) से प्यार हो जाता है और कहानी तब रोचक हो जाती है जब सोनम उसकी भावनाओं का प्रतिकार करती है, जिससे सिंटू और भी भ्रमित हो जाता है। एक नोट पर लिखी गई एक पंक्ति वायरल हो जाती है और फिर घटनाओं की एक श्रृंखला शुरू होती है, जिसे कॉमेडी में अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। सीकरी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी, जिनका जुलाई में 75 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। जी5 इंडिया के मुख्य वाणिज्य अधिकारी मनीष कालरा ने कहा कि वे रोमांस और हास्य से भरी एक सच्ची घटना पर आधारित एक काल्पनिक कहानी को पेश करने के लिए रोमांचित हैं।
- मुंबई। अभिनेता अजय देवगन की नई फिल्म भुज: द प्राइड इंडिया डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है क्योंकि इसके ट्रेलर में देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर डाली गई थी।अजय देवगन ने बीती रात भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। अगर रिपोट्र्स की मानें तो सभी को यह फिल्म काफी पसंद आई है। फिल्म पत्रकारों ने इसे परफेक्ट फिल्म कहा है। फिल्म पत्रकारों के साथ-साथ अजय देवगन के परिवार ने भी हाल में ही भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया का लुत्फ उठाया है। अजय देवगन ने बताया है कि उनके परिवार को भुज अच्छी लगी है। अजय के अनुसार, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें मेरी फिल्म पसंद आएगी। न्यासा अपने विचार खुलकर शेयर करती है। उसे मेरी ज्यादातर फिल्में पसंद नहीं आती हैं लेकिन उसे भुज पसंद आयी है। मुझे खुशी है कि मेरी बेटी को मेरी कोई तो फिल्म पसंद आई। उसने कहा कि यह फिल्म काफी सेंसिबल है और सीधे अपनी बात रखती है। उसे नहीं लगता है कि फिल्म में एक भी सीन एक्स्ट्रा है। ्र
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जल्दी ही अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली हैं। इस बीच शाहरुख खान की लाडली ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जो लोगों का खूब ध्यान खींच रही हैं।सुहाना खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी ये तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सुहाना की इन तस्वीरों की उनके फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। इन फोटोज में सुहाना खान अपने ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही हैं। कुछ वक्त पहले ही सुहाना ने सोशल मीडिया पर अपनी ये तस्वीर शेयर की थी। जिसे देख पता लगता है कि वो इस वक्त पुर्तगाल में वक्त बिता रही हैं।रिपोट्र्स की मानें तो सुहाना को फिल्म निर्माता-निर्देशक जोया अख्तर अपने अपकमिंग नेटफ्लिक्स शो के साथ लॉन्च करने की तैयारी में हैं। सुहाना के अलावा उनके साथ अमिताभ बच्चन का नाती अगस्तय नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर को भी जोया अख्तर लॉन्च करेंगी। जहां तक सुहाना की बात है तो उन्हें अपने पिता की तरह ही काला रंग काफी पसंद है और वे अक्सर काली रंग की ड्रेस में फोटो क्लिक करवाती रहती हैं।------
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्माता मधु मेंटेना जल्द ही रामायण पर आधारित एक बिग बजट फिल्म शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी स्टारकास्ट नजर आएगी। इस फिल्म का निर्देशन दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी करेंगे, जो इन दिनों स्क्रिप्टिंग का काम कर रहे हैं। खबरें थीं कि नितेश तिवारी इस मेगा बजट प्रोजेक्ट में भगवान राम के किरदार में महेश बाबू को कास्ट करना चाहते हैं। महेश बाबू के चेहरे की मासूमियत नितेश कुमार के दिल को भा गई है, जिस कारण वो इसमें उन्हें लेने की सोच रहे हैं।हालांकि महेश बाबू ने डायरेक्टर राजामौली को अपनी डेट्स पहले से दे रखी हैं। ट्रिपल आर खत्म होने के बाद राजामौली कलाकार महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म शुरू करेंगे। खबर है कि ऐसे में उन्होंने नितेश तिवारी की रामायण का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। महेश बाबू की ना सुनने के बाद मेकर्स ने रणबीर कपूर को साइन करने का फैसला किया है।ताजा रिपोर्ट की मानें तो नितेश तिवारी ने खुद रणबीर कपूर को रामायण में भगवान राम बनने का ऑफर दिया है। लव रंजन की अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रणबीर कपूर जल्द ही इस फिल्म को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं। अगर रणबीर कपूर फिल्म को हरी झंडी दे देते हैं तो उनकी भिड़ंत ऋतिक रोशन से होगी, जो रामायण में रावण का किरदार अदा करेंगे।खबरों के अनुसार नितेश तिवारी अपनी फिल्म में बेस्ट एक्टर्स को कास्ट करना चाहते हैं, जो किरदारों के लिए हर तरह की मेहनत करने को तैयार रहें। उन्हें लगता है कि भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर एकदम परफेक्ट रहेंगे। रणबीर कपूर भी इस ऑफर से काफी उत्साहित हैं और जल्द ही फिल्म का नरेशन ले सकते हैं। उन्होंने अभी तक नितेश कुमार को हरी झंडी नहीं दी है , लेकिन उन्हें यह प्रोजेक्ट काफी एक्साइटिंग लग रहा है। फिल्म में सीता के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी, जिनके साथ उनकी जोड़ी हमेशा हिट रही है।
- तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान से आई खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। अफगानिस्तान का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के साथ काफी पुराना नाता रहा है। अफगानिस्तान के कई खूबसूरत इलाके में बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग हुई। आइए इस देश में शूट की गई फिल्मों पर डालें एक नजर..धर्मात्माधर्मात्मा पहली हिंदी फिल्म थी जिसे अफगानिस्तान में शूट किया गया था। फिरोज खान, हेमा मालिनी, रेखा और प्रेमनाथ की फिल्म काफी हद तक प्रतिष्ठित फिल्म 'द गॉडफादर' पर आधारित थी।खुदा गवाहअमिताभ बच्चन, श्रीदेवी और नागार्जुन की इस फिल्म का निर्देशन मुकुल आनंद ने किया था। फिल्म की शूटिंग अफगानिस्तान के चट्टानी जंगलों में हुई थी । 'खुदा गवाह' को अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म कहा जाता है।जानशीनफिरोज खान निर्देशित जानशीन में फरदीन खान और सेलिना जेटली मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म तालिबान के बाद अफगानिस्तान में बनी थीकाबुल एक्सप्रेसकबीर खान द्वारा निर्देशित 'काबुल एक्सप्रेस' को प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अरशद वारसी मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म की कहानी दो भारतीय पत्रकारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें सितंबर 2001 के बाद अमेरिका के नेतृत्व वाले आक्रमण के बाद लोगों के जीवन की रिपोर्ट करने के लिए देश भेजा गया था।तोरबाजगिरीश मलिक निर्देशित यह फिल्म अफगानिस्तान में बच्चों के आत्मघाती हमलावरों के बारे में है, जो यह मानने के लिए मजबूर हैं कि दुश्मनों को मारना पुण्य की निशानी है। फिल्म में संजय दत्त और नरगिस फाखरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
- मुंबई। अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म “मेडे” में अमिताभ बच्चन को निर्देशित करना बेहतरीन अनुभव रहा। इस फिल्म में देवगन एक पायलट की भूमिका में हैं और बच्चन के किरदार का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। देवगन ने एक साक्षात्कार में कहा, “उनके साथ काम करने में खुशी हुई। मैंने इतना समर्पित अभिनेता पहले कभी नहीं देखा, हम उनके सामने कुछ भी नहीं हैं। एक बार वह सेट पर होते हैं तो वह रिहर्सल करते रहते हैं, सीन के बारे में सोचते रहते हैं। यह अद्भुत है।” इससे पहले देवगन ने 2008 में आई फिल्म “यू मी और हम” और 2016 में आई “शिवाय” का निर्देशन किया था। उन्होंने कहा कि 78 वर्षीय अभिनेता के साथ उनका संबंध अभिनेता-निर्देशक के रिश्ते से कहीं अधिक है। देवगन ने कहा, “मैं उन्हें तब से जानता हूं , जब मैं बच्चा था। इसलिए उनसे जो भी सीखना था, मैंने तभी सीख लिया होगा। यह मेरे भीतर है। उनके साथ एक अलग तरह का रिश्ता है।” फिल्म में रकुलप्रीत सिंह और अंगिरा धर ने भी काम किया है और इसकी शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई। देवगन ने कहा कि “मेडे” की शूटिंग पूरी होने में अब केवल पांच दिन रह गए हैं।
- मुंबई। अभिनेता अभिमन्यु सिंह सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘अन्नाथे' में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण कर रहे सन पिक्चर्स ने शनिवार को यह घोषणा की। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म की पटकथा शिवा ने लिखी है और वही इसका निर्देशन भी कर रहे हैं। वह ‘सिरुथल', ‘वेदलम' और ‘विश्वासम' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। सन पिक्चर्स ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सिंह के इस फिल्म से जुड़ने की जानकारी साझा की। ‘अन्नाथे' में नयनतारा, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ, प्रकाश राज समेत अन्य कलाकार हैं। सिंह ‘रक्तचरित्र', ‘ आई एम', ‘मॉम', ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला' , ‘गुलाल', ‘जन्नत' और ‘लक्ष्य' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं। ‘अन्नाथे' को इस साल दिवाली पर रिलीज करने की खबरें हैं।
- मुंबई। देश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति वाली फिल्मों को रिलीज करने का चलन लंबे समय से है और इस वर्ष भी जाने माने अभिनेताओं की देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत फिल्में प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। धर्मा प्रोडक्शन की ‘शेरशाह', अजय देवगन की ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' और अक्षय कुमार की ‘बेलबॉटम' इस सप्ताह रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों में भी देश से जुड़े सरोकार हैं, लेकिन ये फिल्में 50 और 60 के दशक में आईं ‘नया दौर', ‘उपकार' और ‘शहीद' से काफी अलग हैं, जो स्वतंत्रा संग्राम तथा किसानों से जुड़े मुद्दों पर केन्द्रित थीं। फिल्म इतिहासकार एस एम एम असूसजा कहते हैं,‘‘ पहले की फिल्में दिखाती थीं कि भारत ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई किस प्रकार से लड़ी, किस प्रकार से नए भारत को प्रगति के लिए समाजवाद, समानता, धर्मनिरपेक्षता की जरूरत थी। लेकिन अब ये बातें पीछे रह गई हैं। देशभक्ति का कथानक राष्ट्रवाद के अर्थ के साथ बदल गया है।'' 70 के दशक में ‘पूरब और पश्चिम', ‘रोटी कपड़ा और मकान' और ‘बलिदान' जैसी फिल्में आईं, अनेक कलाकारों वाली ये फिल्में भारतीय संस्कृति और उस पर मंडरा रहे खतरे पर केंद्रित थीं। 80 के दशक में आई फिल्म ‘क्रांति' भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक काल्पनिक चित्रण पेश करती थी, वहीं ‘जाने भी दो यारो' और ‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है' व्यंग्य वाली फिल्में थीं, तो ‘अर्द्ध सत्य' सभी क्षेत्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आधारित थी और पूंजीवाद पर प्रहार करती थी। 90 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में ‘बॉर्डर', ‘लक्ष्य' और ‘गदर' जैसी फिल्में आईं जिन्होंने जनता का खूब दिल जीता। पिछले कुछ वर्षों में ऐसे लोगों पर फिल्में बनी जिन्होंने देश की रक्षा के लिए और प्रगति के लिए उल्लेखनीय कार्य किए लेकिन जिनके नाम गुमनाम ही रहे। इनमें ‘राजी', ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', ‘मिशन मंगल', ‘पैडमैन' आदि प्रमुख हैं।
- मुंबई। बहुचर्चित टेलीविजन शो ''बड़े अच्छे लगते हैं'' का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है और इसमें इस बार अभिनेता नकुल मेहता तथा अभिनेत्री दिशा परमार लीड रोल में नजर में आएंगे। एकता कपूर द्वारा निर्मित इस शो का पहला सीजन दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ था, जिसमें राम कपूर और साक्षी तंवर ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।एकता कपूर ने गुरुवार को सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर शो के नये सीजन का प्रोमो वीडियो साझा कर इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, ''बड़े अच्छे लगते हैं, आइए राम और प्रिया से मिलिए।'' दरअसल, शो में राम और प्रिया दोनों अहम किरदारों के नाम हैं। नकुल और दिशा इससे पहले 2012 में प्रसारित स्टार प्लस के हिट शो ''प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा प्यारा'' में साथ नजर आए थे। गौरतलब है कि छोटे पर्दे पर ''बड़े अच्छे लगते हैं'' का पहला सीजन सोनी टेलीविजन पर 2011 में प्रसारित होना शुरू हुआ था। इस शो की कहानी एक मध्यम आयु वर्ग के जोड़े राम और प्रिया के जीवन पर आधारित थी। शो बेहद सफल और लोकप्रिय रहा था, तथा जुलाई 2014 तक इसके 600 से अधिक ऐपिसोड प्रसारित किए गए।
- मुंबई। बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अजय देवन ने बृहस्पतिवार को कहा कि डिजिटल मीडिया को ‘ एक हद तक नियमित' किए जाने की जरूरत है, क्योंकि पूर्ण स्वतंत्रता से लोग माध्यम का गलत फायदा उठाएंगे। केंद्र ने 25 फरवरी को ओटीटी (ओवर द टॉप- ऑनलाइन) मंचों और डिजिटल समाचार मीडिया के लिए नए नियम अधिसूचित किए थे, जिसके तहत उनके लिए जरूरी है कि वे अपना ब्यौरा सार्वजनिक करें और शिकायत निवारण प्रणाली स्थापित करें। देवगन डिजिटल माध्यम पर अपनी फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं और ‘रूद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' नाम की सीरीज़ के जरिए ऑनलाइन माध्यम में कदम रखने जा रहे हैं। उनका मानना है कि नियमन गलत दिशा में उठाया गया कदम नहीं है। देवगन ने एक समूह साक्षात्कार में कहा, “ यह एक हद तक चिंता का विषय है। एक हद तक इसे नियमित किए जाने की जरूरत है लेकिन हमें पीछे नहीं लौटना चाहिए। नियमन सही होने चाहिए। डर यह नहीं है कि इसका नियमन हो रहा है। डर यह है कि नियमन क्या हैं।” देवगन ने कहा कि किसी भी तरह की अवांछित सामग्री को नियंत्रित करने के लिए नियमन होना चाहिए लेकिन इस पर अधिक स्पष्टता की जरूरत है ऑनलाइन माध्यम पर क्या समस्याग्रस्त हो सकता है। अभिनेता ने कहा, “ अगर हम किसी चीज़ को नियमित नहीं करते हैं तो लोग उसका फायदा उठाते हैं। चार लोग उसका फायदा उठाएंगे तो पूरे उद्योग का नाम खराब होगा। अगर आप इसे नियमित नहीं करेंगे तो लोग इसपर अश्लील फिल्में डालना शुरू कर देंगे। इसलिए नियमन जरूरी है लेकिन एक रेखा खींची जानी चाहिए।”
- मुंबई। अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ‘चेहरे' 27 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है और इसका निर्माण ‘आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स' और 'सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' के बैनर तले किया गया है। पंडित ने एक बयान में कहा, ‘‘ फिल्म ‘चेहरे' जुलाई 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी गई। इसके बाद 30 अप्रैल को इसे रिलीज होना था, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण एक बार फिर रिलीज टाल दी गई। टीम ने काफी मेहनत की है और हम हमेशा चाहते थे कि फिल्म सिनेमाघर में ही रिलीज हो...।'' मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित देश के अधिकांश हिस्सों में सिनेमाघर खुल गए हैं। महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में सिनेमाघरों को फिर से खोलने के लिए अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। फिल्म में अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चक्रवर्ती, रघुबीर यादव, सिद्धांत कपूर और रिया चक्रवर्ती ने भी अभिनय किया है।
- मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत ने गुरुवार को अपनी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग बुडापेस्ट में पूरी कर ली। निर्देशक रजनीश रज़ी घई की इस फिल्म में कंगना एक अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। उनके किरदार का नाम एजेंट अग्नि है।अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘ मेरी फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। अभी से ‘धाकड़’ की याद आ रही है।’’रनौत ने फिल्म सेट का एक वीडियो भी साझा किया। फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आएंगे। ‘सोहेल मकलाई प्रोडक्शन्स’ और ‘एसाइलम फिल्म्स’ के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म निर्माताओं ने जनवरी में घोषणा की थी कि फिल्म एक अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।