- Home
- मनोरंजन
- चेन्नई। कोविड-19 के हल्के लक्षण के बाद अभिनेता-राजनेता कमल हासन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और इस बात की जानकारी खुद कमल हासन ने अपने एक बयान के जरिए अपने शुभचिंतकों को दी। कमल हासन को शनिवार को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कमल हासन ने कहा कि वो संक्रमण से जल्द ही ठीक हो गए हैं।कमल हासन ने अपनी पोस्ट के जरिए डॉक्टर जेएसएन. मूर्ति को उनके साथ भाई जैसा व्यवहार करने के लिए धन्यवाद किया। इसी के साथ अभिनेता ने उन सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद किया, जो उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे थे। इसी के साथ कमल हासन ने सभी को कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतने के लिए भी कहा। कुछ दिनों पहले कमल हासन ने बताया था कि वो कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।कुछ दिनों पहले ही कमल हासन ने ये बताया था कि उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है और वो जल्द ही अपने काम पर वापस लौट जाएंगे। अस्पताल द्वारा जारी एक हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कमल हासन को 3 दिसंबर तक आइसोलेट रखा गया था।साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन अमेरिका से वापस लौटने के बाद संक्रमित पाए गए थे। अभिनेता अपने कमल हाउस ऑफ खद्दर नामक कपड़ों के ब्रांड लॉन्च करने के लिए अमेरिका में थे। इस बारे में कमल हासन ने 22 नवंबर को ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया ''यूएसए से लौटने के बाद मुझे हल्की खांसी हुई। जब मैंने जांच कराई तो कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया। मैं हॉस्पिटल में क्वारंटीन हूं। सभी को कोविड-19 से सावधान रहना चाहिए।''कमल हासन को अमेरिका से लौटने के बाद 22 नवंबर को चेन्नई के श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था।
- बेंगलुरु। दिग्गज कन्नड़ फिल्म अभिनेता एस शिवराम का शनिवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। छह दशक से ज्यादा समय तक फिल्म जगत में काम करनेवाले शिवराम 83 साल के थे। अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में उनके बेटे एल लक्ष्मीश ने कहा, ‘‘ मेरे पिता शिवराम अब हमारे बीच नहीं हैं। प्रशांत अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें ठीक करने में अपने सर्वोत्तम प्रयास किंतु लेकिन दुर्भाग्यवश किस्तम ने कुछ और ही सोच रखा था तथा हमें यह स्वीकार करना होगा।’’उनका जन्म 28 जनवरी, 1938 को हुआ था और वह शिवरमन्ना के नाम से लोकप्रिय थे। फिल्मों के निर्देशन के अलावा उन्होंने नायक से लेकर सह कलाकार के रूप में 60 से ज्यादा फिल्मों में भूमिकाएं निभाई थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1965 में ‘बेरथा जीवा’ फिल्म से की थी लेकिन ‘दुड्डे दोडप्पा’ और ‘लगना पत्रिके’ से उन्हें सफलता मिली।कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने ट्वीट कर उनके निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य ने एक वरिष्ठ कलाकार खो दिया। कर्नाटक के कई मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों और कन्नड़ फिल्म जगत की हस्तियों ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है।
- मुंबई। अभिनेता विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं और दोनों 7-10 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं। ये शाही शादी सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट एंड रिजॉर्ट में होगी। इसके लिए होटल मैनेजमेंट और स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है। शादी में किसी तरह की कोई परेशानी ना आए, इसके लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं।विकी और कैट की शाही शादी में कई स्टार्स शिरकत करेंगे। अभी तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है लेकिन रिपोट्र्स की मानें तो इस शादी में करण जौहर, रोहित शेट्टी, वरुण धवन, नताशा दलाल, शाहरुख खान, कबीर खान समेत कई फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी। इवेंट कंपनी ने स्थानीय प्रशासन की मीटिंग में बताया कि शादी में 120 मेहमान शामिल होंगे। जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने बताया कि सभी लोग डबल डोज वैक्सीनेटेड होंगे और ओमीक्रोन कोविड-19 को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।इस शादी की इवेंट कंपनी ने गेस्ट्स के लिए कई तरह की गाइडलाइंस जारी की हैं। इन गाइडलाइंस के तहत शादी में गेस्ट्स के फोन लाने पर पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही कोई भी शादी में फोटो नहीं खींच पाएगा। ना ही कोई अपनी लोकेशन शेयर कर सकेगा। इसके अलावा सभी मेहमानों को अलग से सीक्रेट कोड दिए जाएंगे जिसके आधार पर ही वैवाहिक स्थल और होटल में उनकी एंट्री होगी। किसी भी गेस्ट को उनके नाम नहीं बल्कि कोड से बुलाया जाएगा। इसी कोड के आधार पर गेस्ट्स का पूरा शेड्यूल तय किया जाएगा।विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी से जुड़ी एक सबसे अहम खबर ये भी है कि इस शादी में कटरीना के घरवालों के आने पर संदेह है। दरअसल बीते 10 दिनों में देश में ओमीक्रॉन वायरस तेजी से फैला है और भारत में भी इसके दो केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में सरकार विदेश से आने वाले नागरिकों पर कई तरह की निगरानी रख रहे हैं। इसी कड़ी में खबरें आईं कि कटरीना ने अपने विदेशी दोस्तों का नाम गेस्ट लिस्ट से काट दिया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शादी में कटरीना के परिवार वाले भी शामिल नहीं होंगे।इस शादी के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। होटल स्टाफ और स्थानीय प्रशासन के अलावा भी कई सिक्यॉरिटी फर्म शादी में सुरक्षा मुहैया करवाएंगी। इसके लिए खासतौर पर 150 बाउंसर्स बुलाए गए हैं। ये तीन दिन तक चौबीसों घंटे विवाह स्थल को अपनी निगरानी में रखेंगे। वहीं इस शादी के लिए स्थानीय प्रशासन ने भी कमर कस ली है। 3 दिसंबर को सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने कलेक्ट्रेट सभागार में होटल मैनेजमेंट एवं इवेंट कंपनी से जुड़े प्रतिनिधियों की एक बैठक ली। इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज सिंह नेगी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह मौजूद रहे। इस दौरान इवेंट कंपनी के प्रतिनिधि, चौथ का बरवाड़ा एसडीएम, सरपंच समेत कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।विकी कौशल और कटरीना कैफ शादी के लिए 5 दिसंबर को जयपुर आएंगे और फिर सीधे हेलिकॉप्टर में बैठकर सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में जाएंगे। 7 दिसंबर को महिला संगीत का आयोजन किया जाएगा। इसके अगले दिन यानी कि 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म होगी। इस रस्म के लिए सोजत, पाली की खास हेना मेहंदी मंगवाई गई है जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। मेहंदी की रस्म के बाद 9 दिसंबर को सबसे महत्वपूर्ण काम यानी कि शादी होगी। ये शादी हिंदू रीति-रिवाजों से होगी। इसके बाद 10 दिसंबर को रिसेप्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
- मुंबई। दिग्गज निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा की अगुवाई वाली प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स ने डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में कदम रखते हुए गुरुवार को अपनी पहली वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' की घोषणा की। यह सीरीज़ 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के उन गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि होगी, जिन्हें लगभग भुला दिया गया है। 'द रेलवे मैन' में अभिनेता आर माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। बाबिल खान दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे हैं। यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) के कीटनाशक संयंत्र से दो-तीन दिसंबर, 1984 की मध्यरात्रि को मिथाइल आइसोसाइनेट गैस के रिसाव से पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए थे जबकि 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी। यह संयंत्र उस समय भोपाल के बाहरी इलाके में स्थित था। शिव रवैल इस सीरीज़ का निर्देशन करेंगे, जिसका निर्माण यशराज फिल्म्स की हाल ही में लॉन्च की गई डिजिटल शाखा यशराज फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जाएगा। यशराज फिल्म्स एंटरटेनमेंट के कार्यकारी निर्माता योगेंद्र मोगरे ने कहा कि यह शो उस त्रासदी के उन गुमनाम नायकों की 'भावना, साहस और मानवता' का सम्मान करेगा, जिन्हें लगभग भुला दिया गया है। 'द रेलवे मैन' का निर्माण बुधवार से शुरू हो गया है और यह शो दो दिसंबर 2022 से प्रसारित होगा।
- मुंबई। लोकप्रिय वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में ललित का किरदार निभाने वाले ऐक्टर ब्रह्मा मिश्रा का निधन हो गया है। ब्रह्मा मिश्रा का शव मुंबई में उनके फ्लैट के बाथरुम में मिला है। इसके बाद उनके शव को कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, ऐक्टर दिव्येंदु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्रह्मा मिश्रा को श्रद्धांजलि दी है।खबरों के अनुसार ब्रह्मा मिश्रा के फ्लैट से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी। पुलिस ने फ्लैट के अंदर जाकर देखा तो ब्रह्मा मिश्रा का शव बाथरूम में पड़ा था। रिपोट्र्स के मुताबिक, ब्रह्मा मिश्रा ने 29 नवंबर को सीने में दर्द की शिकायत की थी और एक डॉक्टर ने उन्हें दवा लेने के बाद घर भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत का कारण क्या है।ब्रह्मा मिश्रा के निधन पर 'मिर्जापुर' के 'मुन्ना भइया' यानी दिव्येंदु ने शोक जताया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रह्मा मिश्रा के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, 'भगवान आपको शांति दे ब्रह्मा मिश्रा। हमारा ललित अब नहीं रहा। आप सभी उनके लिए प्रार्थना करें।'अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा ने साल 2013 में आई फिल्म 'चोर चोर सुपर चोर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह 'मिर्जापुर' के अलावा 'केसरी', 'माउंटेन मैन', 'बद्री की दुल्हनिया', 'सुपर 30' और 'दंगल' और कई अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं। भोपाल के रहने वाले ब्रह्मा मिश्रा ने हाल ही अपना जन्मदिन मनाया था।
- मुंबई। पार्श्व गायिका शाल्मली खोलगड़े ने मंगलवार को कहा कि वह अपने प्रेमी फरहान शेख के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। खोलगड़े (31) ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्होंने 22 नवंबर को अपने आवास पर समारोह में शेख से शादी कर ली। शादी में करीबी लोग ही आए थे। गायिका ने लिखा है, ‘‘22 नवंबर 2021 मेरे जीवन का बेहद अनमोल दिन है। इसी दिन मैंने फरहान शेख के साथ शादी की।'' गायिका ने शेख और अन्य रिश्तेदारों के साथ की एक तस्वीर भी साझा की है। खोलगडे को ‘इशकजादे' के ‘परेशां' ‘अय्या' के ‘आगा बाई' और ‘कॉकटेल' फिल्म के ‘दारू देसी' गाने से अच्छी पहचान मिली। गायिका ने कहा कि शेख और उनकी शादी हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों से हुई। संगीत जगत की हस्तियों क्लिंटन केरेजो, शिल्पा राव, जोनिता गांधी के अलावा अदाकारा प्रिया बापट और गौहर खान ने जोड़े को बधाई दी है।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि अगर फिल्म की पटकथा अच्छी हो तो लोग उसे देखने सिनेमाघरों में आते हैं। खान की फिल्म “अंतिम: द फाइनल ट्रूथ” हाल में रिलीज हुई है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में सलमान के रिश्तेदार आयुष शर्मा और लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री महिमा मकवाना ने भी काम किया है। यह मराठी फिल्म “मुलशी पैटर्न” (2018) पर आधारित है और किसानों की समस्याओं को दिखाया गया है। खान ने कहा, “केवल एक चीज, पटकथा ही लोगों को सिनेमाघरों तक लाती है। यह पूरी तरह से प्रोमो, ट्रेलर पर निर्भर करता है और एक बार लोग पसंद करने लगते हैं तो वे सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखते हैं। इसके बाद एक दूसरे से बातचीत के जरिये फिल्म का प्रचार होता है।” उन्होंने कहा, “फिल्म कितनी भी बड़ी हो इससे फर्क नहीं पड़ता, अगर वह अच्छी नहीं है तो अच्छा व्यवसाय नहीं करेगी। पटकथा के कारण छोटी फिल्में भी अच्छा करती हैं। इस तरह व्यावसायिक रूप से फिल्में सफल होती हैं।” अभिनेता ने कहा कि निर्देशक महेश मांजरेकर की फिल्म “अंतिम” को मिली प्रतिक्रिया से वह खुश हैं। इस फिल्म में खान ने पुलिस और शर्मा ने गैंगस्टर की भूमिका निभाई है। खान ने कहा, “यह हम सबके लिए खुशी का क्षण है कि लोग फिल्म को देखने सिनेमाघर में गए और आयुष के काम को सराहा गया और मेरे, महिमा, महेश और अन्य के काम की प्रशंसा की गई।” उन्होंने कहा कि हमारे लिए सब अच्छा रहा। अब हम फिल्म के प्रोमोशन के लिए सभी शहरों में जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि मेरी फिल्म में भूमिका 15 मिनट के लिए नहीं बल्कि इससे ज्यादा समय की है। खान ने कहा कि फिल्म “अंतिम” के रिलीज होने के साथ ही यह भ्रम दूर हो गया कि वह फिल्म में केवल 10 मिनट के लिए ही दिखेंगे।
- अहमदाबाद। अभिनेता सलमान खान ने सोमवार को गुजरात में यहां साबरमती आश्रम की यात्रा की और एक चरखे पर हाथ आजमाया। आश्रम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक खान हाल में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद में थे। साबरमती आश्रम संरक्षण और स्मारक ट्रस्ट के सूचना एवं प्रौद्योगिकी के प्रमुख विराट कोठारी ने बताया कि अपनी फिल्म के लिए मल्टीप्लेक्स का दौरा करने से पहले अभिनेता ने आश्रम की यात्रा की। साबरमती आश्रम 1917 और 1930 के बीच महात्मा गांधी का घर था। इसे गांधी आश्रम भी कहा जाता है। कोठारी ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से उनकी निजी यात्रा थी और यह उनकी फिल्म के प्रचार का हिस्सा नहीं था। अभिनेता ने अपनी यात्रा के दौरान सभी प्रोटोकॉल और नियमों का पालन किया। मैंने उन्हें आश्रम के इतिहास और महत्व से अवगत कराया और आश्रम के अंदर गांधीजी का कमरा ‘हृदय कुंज' भी दिखाया।'' पहली बार आश्रम आए खान के साथ फिल्म निर्देशक महेश मांजरेकर भी थे। एक अन्य प्रशिक्षक ने संवाददाताओं से कहा कि तकनीक सीखने में गहरी दिलचस्पी रखने के बावजूद खान चरखे पर सूत नहीं कात पाए तो उन्होंने प्रशिक्षक प्रतिमाबेन से कहा कि वह इसे सीखने के लिए बिना किसी को बताए फिर से वापस आएंगे। आगंतुक पुस्तिका में अपने संदेश में खान ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्हें इस स्थान की यात्रा करने का सौभाग्य मिला है और भविष्य में ‘‘और अधिक जानने के लिए फिर से आश्रम आएंगे।
- मुंबई। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का काम पूरा कर लिया है। फिल्म की शूटिंग से लेकर इसकी एडिटिंग समेत सारी चीजें प्लानिंग के मुताबिक पूरी हो चुकी हैं और अब संजय लीला भंसाली इसे रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी को रिलीज करने के बाद संजय लीला भंसाली अपनी नई फिल्म बैजू बावरा की प्लानिंग शुरू कर देंगे। यह डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे वो काफी लम्बे समय से बनाने की सोच रहे हैं।अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा की कास्टिंग चल रही है, जिसमें लीड रोल के लिए रणवीर सिंह लगभग फाइनल हो चुके हैं। जहां तक हीरोइन की बात है तो सुनने में आ रहा है कि इसके लिए आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण में रेस लगी हुई है।दीपिका पादुकोण ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ बाजीराव मस्तानी और रामलीला में काम किया है। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। दीपिका पादुकोण चाहती हैं कि संजय लीला भंसाली बैजू बावरा जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी भी उन्हीं के साथ बनाएं। दीपिका पादुकोण की टीम ने संजय लीला भंसाली की टीम के लिए यह पैगाम भेज भी दिया है। हालांकि आलिया भट्ट की निगाहें भी इसी फिल्म पर हैं। आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली ने हाल में ही गंगूबाई काठियावाड़ी खत्म की है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में अच्छा उत्साह दिख रहा है। आलिया चाहती हैं कि गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद उनके हाथ संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा भी लग जाए। उन्होंने इस तरह की पीरियड ड्रामा अभी तक नहीं की है। अब देखना होगा कि संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण में से किस हीरोइन को फिल्म बैजू बावरा में चांस देते हैं।
- नयी दिल्ली। स्पाइडरमैन की नयी फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम' अमेरिका में प्रदर्शित होने से एक दिन पहले, भारत में 16 दिसंबर को रिलीज होगी। सोनी पिक्चर्स इंडिया ने ट्वीट किया, ‘‘स्पाइडरमैन और मार्वल के प्रशंसकों के लिए उत्साहित करने वाली खबर है। हमारा प्रिय सुपरहीरो अमेरिका से एक दिन पहले आ रहा है। 16 दिसंबर को ‘स्पाइडरमैन नो वे होम' को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में देखिये।'' फिल्म में टॉम हॉलैंड और जेन्डाया ने अभिनय किया है। इसमें बेनेडिक्ट कम्बरबैच डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका में दिखेंगे।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने सोमवार को कहा कि उनके निर्देशन में बन रही फिल्म का नाम अब ‘रनवे34' होगा। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह अभिनय कर रहे हैं। पहले इस फिल्म का नाम ‘मेडे' रखा गया था। देवगन ने ट्विटर पर कई पोस्टर साझा कर फिल्म का नया नाम बताया। देवगन स्वयं भी फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “ मेडे अब रनवे 34 हो गई है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है जो मेरे लिए खास है। रनवे ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी, जैसा वादा किया गया है।” यह तीसरी फिल्म है जिसका निर्देशन देवगन कर रहे हैं। इससे पहले वह 2018 में ‘यू मी और हम” तथा 2016 में ‘शिवाय' फिल्म का भी निर्देशन कर चुके हैं। टीम ने पिछले साल दिसंबर में शूटिंग शुरू की थी। फिल्म में देवगन पायलट की भूमिका में और सिंह उनके सह पायलट होंगे। वहीं, निर्माताओं ने बच्चन के किरदार के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। इस फिल्म में अंगिरा धर भी अभिनय कर रही हैं।
- मुंबई | संगीतकार ए आर रहमान ने सोमवार को बताया कि संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें 43वें काहिरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। संगीतकार विश्व विख्यात भारतीय कलाकार हैं और तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी और हॉलीवुड में संगीत देने के लिए जाने जाते हैं। रहमान (54) ने इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की। उन्होंने इसके साथ दो तस्वीरें भी पोस्ट की जिनमें से एक तस्वीर में वह समारोह में नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर प्रशस्ति पत्र की है। रहमान को छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दो ऑस्कर अवॉर्ड, दो ग्रैमी अवॉर्ड, एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और एक बाफ्टा अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। 2010 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हाल में आयी अपनी फिल्म ‘‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ'' को सिनेमाघरों में दिखाए जाने के दौरान की गयी आतिशबाजी का एक वीडियो साझा किया और अपने प्रशंसकों से ऐसी गतिविधियों से दूर रहने का अनुरोध किया, जिससे ‘‘भयंकर आग'' लगने का खतरा हो। खान (55) ने शनिवार रात को इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से किसी की जान खतरे में न डालने की अपील की।अभिनेता ने शनिवार रात को पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा, अपने प्रशंसकों से सभागार के भीतर पटाखे न जलाने का अनुरोध करता हूं क्योंकि इससे भयंकर आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है जिससे आपकी और अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।'' खान ने सिनेमाघर मालिकों को भी सभागार के भीतर आतिशबाजी करने की अनुमति नहीं देने को कहा। उन्होंने कहा, सिनेमाघर मालिकों से मेरा अनुरोध है कि सिनेमाघर के भीतर पटाखे जलाने की अनुमति न दी जाए और सुरक्षा कर्मियों को प्रवेश द्वार पर ही उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहिए। बाकी सभी तरह से फिल्म का आनंद उठाइए लेकिन कृपया इससे बचिए, मेरे सभी प्रशंसकों से यह अनुरोध है...आपका शुक्रिया।'' ‘अंतिम' महेश मांजरेकर के निर्देशन वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म है और इसमें आयुष शर्मा, महिमा मकवाना और सचिन खेडेकर भी हैं। यह फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
- मुंबई। साल 2018 में बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने घोषणा करते हुए जानकारी दी थी कि वो पांचवीं किस्त के साथ गोलमाल फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाएंगे। 'गोलमाल 5' में अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर नजर आएंगे। हालांकि रोहित शेट्टी ने फिल्म 'सिम्बा' में 'आंख मारे' गाने के जरिए भी 'गोलमाल 5' बनाने को लेकर इशारा दिया था। इस फिल्म के बाद फिल्म निर्माता ने कोई चर्चा नहीं की। उन्होंने हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशी' पर काम शुरू कर दिया था। रोहित शेट्टी ने अब इस फिल्म के लिए कमर कस ली है। फिल्म निर्माता जल्द ही दर्शकों को 'गोलमाल 5' के जरिए गुदगुदाते दिखाई देंगे।'गोलमाल 5' की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए रोहित शेट्टी ने कहा, 'ये फिल्म जल्द हे बनाई जाएगी। गोलमाल एक ऐसी चीज है जो कभी खत्म नहीं हो सकती।' 'गोलमाल 4' में तब्बू और परिणीति चोपड़ा को पुरानी स्टारकास्ट के साथ शामिल होते हुए देखा गया था। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शेट्टी अपनी इस फिल्म के लिए बॉलीवुड से किस एक्टर को चुनते हैं।हाल ही में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और कटरीना कैफ लीड रोल में दिखाई दिए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर रोहित शेट्टी अपकमिंग फिल्म 'सर्कस' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अहम किरदार में जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े दिखाई देंगी। रिपोट्र्स की मानें तो फिल्म में रणवीर सिंह का डबल रोल होगा।
- मुंबई। ‘पल पल दिल के पास' से सिनेमा की दुनिया में कदम रखने वाले करण देओल ने कहा कि वह अपने काम को लेकर प्रतिबद्ध हैं और बेहतर अभिनेता बन रहे हैं। देओल की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी। देओल ने ‘पल पल दिल के पास' को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बारे में कहा कि इससे गुजरना काफी मुश्किल था। इस फिल्म का निर्देशन उनके पिता व अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने किया था। हालांकि, अभिनेता ने कहा कि वह इस पड़ाव से आगे बढ़ चुके हैं और दादा धर्मेंद्र, बॉबी देओल और अभय देओल समेत परिवार के अन्य सदस्यों से उन्हें काफी प्रेरणा मिली क्योंकि ये ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपने जीवन में बुरे वक्त देखे हैं लेकिन हार कर बैठे नहीं। देओल ने बताया, ‘‘ पल-पल दिल के पास के परिणाम अच्छे नहीं थे। दुर्भाग्यवश मैं लॉकडाउन की वजह से काम पर वापस नहीं लौट पाया और बाकी लोगों की तरह ही घर पर बैठा रहा। मैंने सोचा कि ऐसे समय में मुझे खुद पर और अपने शिल्प पर काम करना चाहिए और चीजों को छोड़ना नहीं चाहिए।'' अभिनेता (31) ने कहा कि उन्होंने सोचा कि करियर में उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगे क्योंकि यही जिंदगी है। अभिनय से मुझे प्रेम है और मैं यही करना चाहता हूं। अभिनेता फिलहाल ‘वेले' के प्रचार में व्यस्त हैं। यह तेलुगु फिल्म ‘ब्रोचेवारेववारुरा' का रीमेक है और इसके निर्माण में अजय देवगन भी शामिल हैं।
- मुंबई। अभिनेत्री महिमा मकवाना का कहना है कि टेलीविजन की दुनिया में काम करने के दौरान उन्होंने जिस चुनौतीपूर्ण समय का सामना किया, उससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा, जिसका फायदा उन्हें अपनी पदार्पण फिल्म 'अंतिम' में काम करते समय मिला। 'अंतिम' में सुपरस्टार सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा अहम भूमिका में दिखाई देंगे।"बालिका वधू" और "मिले जब हम तुम" जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में छोटे-छोटे किरदारों के जरिए अपने करियर की शुरुआत करने वाली महिमा को पहली बार 2012 में "सपने सुहाने लड़कपन के" नामक धारावाहिक में अहम किरदार निभाने का मौका मिला। महिमा ने कहा, "टीवी पर काम करने के दौरान मिले अनुभव ने 'अंतिम' में मेरी काफी मदद की। मैंने फिल्म में अपने आत्मविश्वास के बल पर काम किया और खुद को आश्चर्यचकित किया, जिसको लेकर मैं टीवी के प्रति आभारी हूं। कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो टीवी की दुनिया और इसकी पहुंच को नीचा दिखाते हैं और टीवी कलाकारों को ऐसे लोगों के रूप में चित्रित करते हैं, जो बड़े पर्दे पर फिल्मों में काम नहीं कर सकते। लेकिन, यह सच नहीं है।" अभिनेत्री ने कहा, " टेलीविजन की दुनिया में काम करने के दौरान हमें अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। शूटिंग के दौरान कई-कई घंटों तक काम करना पड़ता है। हमें तैयारी के लिए समय भी बहुत कम मिलता है। शूटिंग के शुरू होने से कुछ क्षण पहले ही हमें पटकथा दी जाती है। टेलीविजन धारावाहिकों में काम करने के दौरान कुछ चुनौतीपूर्ण समय का सामना किया, जिसने मेरा नजरिया बदला और मेरे अभिनय में सुधार किया। इन सभी के परिणामस्वरूप मैं फिल्म में काम कर सकी।" "अंतिम" का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है और यह फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- मुंबई। अभिनेता जॉन अब्राहम ने बुधवार को कहा कि वह महामारी के दौरान सिनेमाघरों के बंद होने को ‘पुन:शुरुआत' वाले समय की तरह देखते थे क्योंकि वह जानते थे कि सिनेमाघरों के खुलने के बाद दर्शक धीरे-धीरे वहां जाने के लिए विश्वास जुटा पाएंगे। देश में 2020 में ज्यादातर समय तक सिनेमाघर बंद रहे और बाद में देश के अलग-अलग हिस्सों में चरणबद्ध तरीके से उसे खोला गया। हिंदी फिल्मों के महत्वपूर्ण केंद्र महाराष्ट्र में पिछले महीने सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दी गई, जिसके बाद कई फिल्मों की रिलीज की घोषणा हुई। हालांकि, सिनेमाघर जैसे बंद जगह में संक्रमण के प्रसार को लेकर चिताएं हैं और आलोचकों का कहना है कि इसकी वजह से वे फिल्म देखने जाने से घबरा रहे हैं। अब्राहम से जब यह पूछा गया कि क्या कभी उन्हें डर लगा कि दर्शक फिल्में देखने नहीं आएंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि महामारी को एक ऐसे अवसर के तौर पर देखा जाना चाहिए जहां चीजों की फिर से शुरुआत हो। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं डरा नहीं था, मैं परिस्थिति के हिसाब से सोच रहा था। मैं जानता था कि इसमें समय लगेगा। अब भी प्रक्रिया चल रही है। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि क्या हम 100 फीसदी लक्ष्य के करीब हैं तो मेरा जवाब ‘नहीं' में होगा। लोग अब भी विचार कर रहे हैं और आ भी रहे हैं।'' अब्राहम ने संवाददाताओं से कहा, ‘' दिमाग में व्यावहारिक जांच-परख चल रही थी कि आप किसी फिल्म का निर्माण कैसे करना चाहेंगे, कब फिल्म की शूटिंग होगी…इन सभी पर फिर से सोचा-विचारा जा रहा था, कोई डर नहीं था। आप जिस स्थिति में हैं, उसका सामना तो आपको करना होगा।'' अभिनेता पीवीआर के एक विशेष कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां मल्टीप्लेक्स चेन ने एक एंटी-वायरल सिनेमा वायु शोधन प्रणाली की पेश की। पीवीआर ने यूएफओ मुवीज के साथ मिलकर सिनेमा विशिष्ट वायु रोगाणुनाशक उपकरण ‘यूएफओ-वुल्फ एयर मास्क' लगाने की घोषणा की। पीवीआर के अनुसार इससे हवा और सतह में सभी प्रकार के हानिकारण जीवाणुओं और विषाणुओं से सुरक्षा मिलेगी। अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2' बृहस्पतिवार को रिलीज हो रही है।
- अमृतसर। मशहूर पंजाबी लोक गायिका गुरमीत बावा का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 77 वर्ष की थीं। पारिवारिक मित्र भूपिंदर सिंह संधू ने कहा कि बावा ने यहां शहर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद उन्हें शनिवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरमीत बावा के पति किरपाल बावा भी पंजाबी लोक गायक हैं। दूरदर्शन में प्रस्तुति के बाद बावा सुर्खियों में आईं थीं। वह राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर नजर आने वालीं पहली पंजाबी महिला गायिका थीं। पंजाब के गुरदासपुर जिले के कोठे गांव में 1944 में जन्मीं गुरमीत बावा पंजाब के लोक गीत ''जुगनी'' को गाकर पूरे देश में लोकप्रिय हुईं। अपने गायिकी के सफर के दौरान गुरमीत बावा को पंजाब सरकार द्वारा राज्य पुरस्कार, पंजाब नाटक अकादमी द्वारा संगीत पुरस्कार, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय देवी अहिल्या पुरस्कार और पंजाबी भाषा विभाग द्वारा शिरोमणि गायिका पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से नवाजा गया था। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बावा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके निधन को पंजाब और दुनियाभर के पंजाबी लोक गीतों के प्रशंसकों के लिए बड़ी क्षति करार दिया। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बावा के निधन पर दुख व्यक्त किया है।चन्नी ने ट्विटर पर कहा, ''गुरमीत बावा के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। पंजाबी लोक संगीत में उनका योगदान अमिट है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।'' उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, उच्च शिक्षा मंत्री परगट सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल समेत अन्य हस्तियों ने भी बावा के निधन पर शोक जताया।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह अभिनीत कॉमेडी फिल्म “थैंक गॉड” 29 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को इसकी घोषणा की। “थैंक गॉड” का निर्देशन फिल्मकार इंद्र कुमार ने और निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक थाकेरिया, सुनीर खेत्रपाल, दीपक मुकुट और मार्कंड अधिकारी ने किया है। सह-निर्माण यश शाह ने किया है। निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “बहुप्रतीक्षित फिल्म 'थैंक गॉड' अगले साल आपके लिए खुशी लेकर आएगी। एक संदेश के साथ जीवन के असल अनुभवों को सामने रखने वाली यह फिल्म 29 जुलाई, 2022 को रिलीज होगी।” कुमार ने 1990 के दशक में ‘दिल', ‘बेटा', ‘इश्क', ‘मन' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था और बाद में “मस्ती” और “धमाल” जैसी फिल्मों के साथ अपनी शैली बदल ली थी। ‘पीटीआई-भाषा' के साथ पहले एक साक्षात्कार में, मल्होत्रा ने कहा था कि “थैंक गॉड” "खूबसूरत संदेश" के साथ एक प्यारी, समकालीन फिल्म है।
- मुंबई। रानी मुखर्जी का कहना है कि उन्होंने कभी अभिनेत्री बनने की इच्छा से फिल्म उद्योग में कदम नहीं रखा था लेकिन उनकी यात्रा बेहद फायदेमंद साबित हुई जब उन्हें कला और इसके बूते दर्शकों की तरफ से मिलने वाली तारीफ से प्यार होने लगा। बॉलीवुड में अपने 25वें साल में, मुखर्जी को यह सपना जैसा ही लगता है जब वह सोचती हैं कि उन्होंने कितना लंबा सफर तय कर लिया है। अभिनेत्री ने 1996 में 18 साल की उम्र में फिल्म "राजा की आएगी बारात" के साथ हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था। दो साल बाद, वह सुपरस्टार आमिर खान अभिनीत "गुलाम" और ब्लॉकबस्टर "कुछ कुछ होता है" के साथ सबकी नजरों में आईं जहां से उनके करियर ने ऊंचाइयां छूनी शुरू की। मुखर्जी ने कहा, “मैं कभी भी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी। अभिनय कभी करियर के लिए मेरी पसंद नहीं था। जब आप युवा होते हैं और जीवन में कुछ खास करने का सपना देखते हैं तो आप उसके प्रति जुनून पैदा कर लेते हैं। आप उस खास क्षेत्र में जाना चाहते हैं क्योंकि वह आपना जुनून, आपका पहला प्यार होता है। लेकिन मेरे काम के साथ मेरा रिश्ता परिवार की रजामंदी से हुई शादी जैसा है---मैंने जब यह (अभिनय की दुनिया में कदम) कर लिया तब मुझे उससे प्यार हो गया।” अभिनेत्री ने कहा कि यह उनकी गायिका-मां कृष्णा मुखर्जी थीं, जिन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें फिल्मों में काम करना शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, “धीरे-धीरे, मुझे इस कला से प्यार होने लगा। क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि इस पेशे में बहुत सारी कला की जरूरत है। भावनाओं को व्यक्त करने और बाहर लाने के लिए आपके पास यह कला होनी चाहिए।” 2000 के शुरुआती दशक में 43 वर्षीय अभिनेत्री ने “साथिया”, “हम तुम”, “वीर-जारा”, “चलते-चलते”, “ब्लैक” और “बंटी और बबली” जैसी फिल्मों के साथ पर्दे पर राज किया था। मुखर्जी के करियर के दूसरे चरण में उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म श्रृंखला "मर्दानी", ड्रामा "हिचकी" और उनकी नयी कॉमेडी "बंटी और बबली 2" जैसी प्रमुख फिल्में देखने को मिलीं। उन्होंने कहा कि वह लगातार काम कर रही हैं और बीते सभी वर्षों में वह बदलते समय को देखने, सीखने और उसके अनुकूल बनने की अपनी क्षमता के कारण प्रासंगिक बनी रहीं। एक और अभिनेत्री ने यश चोपड़ा, करण जौहर से लेकर संजय लीला भंसाली तक उद्योग के कुछ सबसे बड़े फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया है, वहीं उनके हालिया काम में वह नए निर्देशकों के साथ काम करती दिखी हैं। दोनों, "मर्दानी 2" और "बंटी और बबली" के सीक्वल क्रमशः का निर्देशन नये निर्देशकों गोपी पुथरन और वरुण वी शर्मा ने किया है।
- पणजी। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के भारतीय पेनोरमा खंड की रविवार को यहां पर शुरुआत हुई। इसमें फीचर फिल्म श्रेणी में एमी बरुआ की ‘सेमखोर' का प्रदर्शन किया गया और गैर फीचर फिल्म की श्रेणी में राजीव प्रकाश की ‘वेद द विजनरी' दिखाई गई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस खंड की शुरुआत की। इसमें कुल 25 फीचर फिल्म और 20 गैर-फीचर फिल्म दिखाई जाएंगी। अभिनेत्री एवं फिल्मकार एमी बरुआ की ‘सेमखोर' दिमासा भाषी पहली फिल्म है। यह सेमखोर में समसा समुदाय से संबंधित फिल्म है। इसके लिए बरुआ ने असम के दिमासा समुदाय के बोलने के लहजे को विशेष तौर पर सीखा। राजीव प्रकाश की ‘वेद द विजनरी' अंग्रेजी भाषा की फिल्म है। यह फिल्म फिल्मकार वेद प्रकाश के जीवन और 1939 से 1975 के बीच न्यूजरील फिल्मांकन की उनकी यात्रा पर आधारित है जिनके उल्लेखनीय कामों में, जनवरी 1948 में महात्मा गांधी की अंत्येष्टि की न्यूज कवरेज शामिल है जिसे 1949 में ब्रिटिश ऐकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नामित किया गया था। ठाकुर ने उद्घाटन भाषण में, आईएफएफआई में आए लोगों से इस महोत्सव को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव देने का अनुरोध किया। तमिल फिल्म ‘कूझांगल' फीचर फिल्म श्रेणी में दिखाई जाएगी। यह फिल्म 2022 के ऐकेडमी अवॉर्ड्स में अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में भारत की ओर से भेजी गई है। आईएफएफआई का 52वां संस्करण 28 नवंबर तक चलेगा।
- पणजी। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का 52वां संस्करण शनिवार को यहां बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, रणवीर सिंह और श्रद्धा कपूर की शानदार प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों की जमघट के बीच हुए उद्घाटन समारोह की मेजबानी फिल्म निर्माता करण जौहर और मनीष पॉल ने की। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ प्रसून जोशी, मधुर भंडारकर, मौनी रॉय, रेसुल पुकुट्टी और परिणीति चोपड़ा जैसी फिल्मी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। ठाकुर ने कहा कि सरकार का लक्ष्य क्षेत्रीय फिल्म समारोहों को बढ़ावा देकर कंटेंट (विषय-वस्तु) निर्माण, विशेष रूप से क्षेत्रीय सिनेमा के क्षेत्र में भारत को ‘पावरहाउस' बनाना है। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य अपने युवाओं की अपार प्रतिभा का लाभ उठाकर भारत को दुनिया का पोस्ट-प्रोडक्शन हब बनाना है। हमारा लक्ष्य भारत को विश्व सिनेमा का केंद्र, फिल्म समारोहों के लिए एक गंतव्य और फिल्म निर्माताओं के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनाना है। आखिरकार, भारत कहानीकारों का देश है, संसाधनों का धनी है, आज दुनिया भारत की कहानी सुनना चाहती है।'' मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि गोवा में फिल्म की शूटिंग के लिए एकल खिड़की मंजूरी प्रदान करने की दिशा में काम हो रहा है। उन्होंने कहा, "इससे गोवा फिल्म निर्माताओं के लिए शूटिंग का केंद्र बन जाएगा।" उन्होंने यह भी घोषणा की कि गोवा जल्द ही अपनी पूरी आबादी को पूरी तरह से कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाने वाला पहला राज्य बन जाएगा। मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि गोवा में फिल्म सिटी बनाने के लिए राज्य केंद्र के साथ चर्चा कर रहा है।समारोह में दिग्गज अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी को ‘इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला। ठाकुर, सावंत और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने उनका अभिनंदन किया।
- मुंबई। बीते कुछ समय मुश्किल दौर से गुजरने के बाद अभिनेत्री मंदिरा बेदी एक बार फिर खुद को पहले की तरह सामान्य करने की कोशिश कर रही हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आने लगी हैं। वह अपने फैंस के साथ अक्सर कई तस्वीरें और फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेत्री सुबह- सुबह अपनी मॉर्निंग एक्सरसाइज करती दिखाई दीं। खास बात यह है कि एक्सरसाइज करते हुए उन्होंने एक साथ 33 हैंडस्टैंड कर डाले। एक्ट्रेस का यह फिट अंदाज देख उनके फैंस भी हैरान रह गए हैं।अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "सभी को एक मजबूत, बहादुर सुबह की शुभकामनाएं। आज 33 हैंडस्टैंड किए। ये 11 लगातार थे। इस वीडियो को 64 हजार से ज्यादा बार देखा गया है।मंदिरा बेदी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वह अपनी इन वीडियोज के जरिए अपने प्रशंसकों को अक्सर प्रेरित करती रहती हैं। इससे पहले अभिनेत्री ने इस महीने की शुरुआत में परिवार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए अपने माता-पिता को एक नोट समर्पित किया।गौरतलब है कि अभिनेत्री के पति और फिल्म निर्माता राज कौशल का 30 जून को अचानक निधन हो गया था। महज 49 साल की उम्र में राज कौशल अपनी पत्नी मंदिरा और दोनों बच्चों को अकेला छोड़ कर चले गए। मंदिरा और राज कौशल के बेटे का नाम वीर और बेटी का नाम तारा है। मंदिरा बेदी ना सिर्फ अपने पति की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं बल्कि उनके अंतिम संस्कार की सारी रस्मों को भी पूरा किया था।
- मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" अब वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी के बजाय 14 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने शनिवार को यह घोषणा की। यह फिल्म 1994 की हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर "फॉरेस्ट गंप" की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स मुख्य भूमिका में थे। हिंदी संस्करण का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जिन्होंने पहले आमिर के साथ "सीक्रेट सुपरस्टार" (2017) में काम किया था। फिल्म के बैनर, आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर आमिर और फिल्म की अभिनेत्री करीना कपूर खान वाले एक नए पोस्टर के साथ नई रिलीज की तारीख साझा की। ट्वीट में कहा गया, “हमें अपनी नई पोस्ट साझा करने की खुशी है और हमारी नई रिलीज की तारीख- ‘लाल सिंह ऑन बैसाखी' है।” "लाल सिंह चड्ढा" कोरोना वायरस महामारी के कारण कई बार टली है। फिल्म मूल रूप से क्रिसमस 2021 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 के बीच शूटिंग रोक दिए जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। टीम ने सितंबर में निर्माण कार्य पूरा कर लिया था।
- मुंबई। वरुण धवन और कियारा आडवाणी अभिनीत ‘जुग जुग जियो' 24 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को इस आशय की घोषणा की।इस फिल्म का निर्माण करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है। जौहर ने फिल्म के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा करते हुए ट्वीट किया है, ‘‘परिवार जैसा कुछ भी नहीं और मेरा हमेशा से मानना है कि हमें इसकी खुशी मनानी चाहिए। इस भाव, इस भावना और एहसास का... साथ का। जुग जुग जियो, परिवार के एहसास का उत्सव है। 24 जून, 2022 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।'' ‘गुड न्यूज' के निर्देशक राज मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर और नीतू कपूर भी नजर आएंगे। नीतू कपूर सात साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। पिछली बार वह अपने बेटे रनबीर कपूर और पति दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के साथ ‘बेशरम' में नजर आयी थीं। ‘जुग जुग जियो' में मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली भी नजर आएंगे।

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)



.jpg)








.jpg)








.jpg)