- Home
- देश
- जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी उषा शर्मा को राजस्थान का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। उन्होंने सोमवार को यहां शासन सचिवालय में निवर्तमान मुख्य सचिव निरंजन आर्य से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि सभी जनसमस्याओं का निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि महिलाओं से संबंधित सभी प्रमुख योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो। शर्मा ने कहा कि शासन में जनसहभागिता सुनिश्चित किया जाएगा। इसलिए वे आमजन के दर्द को भली भांति समझती है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है। उल्लेखनीय है कि शर्मा 1985 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी है। इससे पहले वह केन्द्रीय सचिव, युवा कार्यक्रम विभाग, महानिदेशक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, केन्द्रीय अतिरिक्त सचिव प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, आयुक्त उद्योग, जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त, जिला कलेक्टर (बूंदी व अजमेर) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं। इससे पहले राज्य के कार्मिक विभाग ने शर्मा को मुख्य सचिव नियुक्त करने का आदेश जारी किया।इसके अनुसार, शर्मा के पास राजस्थान राज्य खान व खनिज निगम लिमिटेड उदयपुर के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। उल्लेखनीय है कि शर्मा राज्य की नौकरशाही के इस सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाली दूसरी महिला अधिकारी हैं। इससे पहले 2009 में कुशल सिंह राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव रह चुकी हैं। वहीं निर्वतमान मुख्य सचिव आर्य सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। वहीं कार्मिक विभाग ने एक अन्य आदेश में आर्य को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त करने की घोषणा की।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पिछले सात वर्षों में महिलाओं को लेकर देश की नीतियां और अधिक संवेदनशील हुई हैं और बदलते हुए भारत में महिलाओं की भूमिका का निरंतर विस्तार हो रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग के 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने महिला आयोगों से आग्रह किया कि वे समाज की उद्यमिता में महिलाओं की भूमिका को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सात सालों में देश की नीतियां महिलाओं को लेकर और अधिक संवेदनशील हुई हैं। आज भारत उन देशों में है, जो अपने यहां सबसे अधिक मातृत्व अवकाश देता है। कम उम्र में शादी बेटियों की पढ़ाई और करियर में बाधा न बने, इसके लिए बेटियों की शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास है।'' राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना के 30 वर्ष होने पर शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 30 वर्ष का पड़ाव चाहे व्यक्ति के जीवन का हो या फिर किसी संस्था का, बहुत अहम होता है। उन्होंने कहा, ‘‘ये समय नई जिम्मेदारियों का होता है, नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का होता है। आज बदलते हुए भारत में महिलाओं की भूमिका का निरंतर विस्तार हो रहा है। इसलिए राष्ट्रीय महिला आयोग की भूमिका का विस्तार भी आज समय की मांग है। ऐसे में, आज देश के सभी महिला आयोगों को अपना दायरा भी बढ़ाना होगा और अपने राज्य की महिलाओं को नई दिशा भी देनी होगी।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि सदियों से भारत की ताकत छोटे स्थानीय उद्योग रहे हैं और इन उद्योगों में जितनी भूमिका पुरुषों की होती है, उतनी ही महिलाओं की भी होती है। उन्होंने कहा, ‘‘पुरानी सोच वालों ने महिलाओं के स्किल्स को घरेलू कामकाज का ही विषय मान लिया था। देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए इस पुरानी सोच को बदलना जरूरी है। मेक इन इंडिया आज यही काम कर रहा है। आत्मनिर्भर भारत अभियान महिलाओं की इसी क्षमता को देश के विकास के साथ जोड़ रहा है।'' उन्होंने कहा कि नये भारत के विकास चक्र में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है और महिला आयोगों को चाहिए कि समाज की उद्यमिता में महिलाओं की इस भूमिका को ज्यादा से ज्यादा पहचान मिले और उसे प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना की लगभग 70 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं और करोड़ों महिलाओं ने योजना का उपयोग करके अपना व्यवसाय शुरू किया है। कार्यक्रम में इस केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं।
- नयी दिल्ली। अखिल भारतीय विद्युत अभियंता संघ (एआईपीईएफ) ने कहा है कि केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के खिलाफ बिजली क्षेत्र के कर्मचारी मंगलवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे। एआईपीईएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘बिजली कर्मचारी एवं अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसीओईईई) के आह्वान पर देशभर के बिजली कर्मचारी और अभियंता केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।’’बयान के मुताबिक एनसीसीओईईई ने फैसला किया है कि उसकी कोर समिति के नेता एक फरवरी को पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और चंडीगढ़ के बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ उन्हें ज्ञापन सौपेंगे। एआईपीईफ के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने कहा, ‘‘एनसीसीओईईई के आह्वान पर देशभर के 15 लाख बिजली कर्मचारी और अभियंता केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के खिलाफ एक फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे।’’
-
धमतरी। कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में 2 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। हादसा नगरी थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर हुआ है। युवकों के पास से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फरसिंया निवासी एक व्यक्ति अपनी कार में धमतरी से नगरी लौट रहा था। इसी दौरान रविवार देर शाम नगरी से करीब 4 किमी दूर स्टेट हाईवे पर दलदली के पास कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक उछल कर सड़क पर जा गिरे। वहीं, कार भी क्षतिग्रस्त होकर रुक गई।
हादसा होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल युवकों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में उमेश कुमार साहू और लोमेश कुमार साहू ने दम तोड़ दिया। घायल युवक अभय अग्रवानी को नगरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों युवक एक ही गांव राजपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। - नयी दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि चुनाव का लोकतंत्र में अपना स्थान है और वह प्रक्रिया जारी रहेगी लेकिन पूरे वर्ष का खाका खींचने वाला, संसद का बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण है। बजट सत्र के पहले दिन संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों और राजनीतिक दलों से इस सत्र को फलदायी बनाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा, ‘‘यह बात सही है कि बार-बार चुनाव के कारण सत्र भी प्रभावित होते हैं, चर्चाएं भी प्रभावित होती हैं। लेकिन मैं सभी सांसदों से प्रार्थना करूंगा... चुनाव अपनी जगह पर हैं... चलते रहेंगे... लेकिन बजट सत्र पूरे वर्ष भर का खाका खींचता है। इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण होता है।’’उन्होंने सांसदों का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस बजट सत्र को जितना ज्यादा फलदायी बनाएंगे, आने वाला पूरा वर्ष हमें नई आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भी एक बहुत बड़ा कारक बनेगा।’’ उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से ‘‘मुक्त और मानवीय संवेदनाओं’’ से भरी हुई चर्चा और ‘‘अच्छे मकसद’’ से चर्चा की अपेक्षा जताई।प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की वैश्विक परिस्थिति में भारत के लिए बहुत अवसर मौजूद हैं और भारत की आर्थिक प्रगति, भारत में टीकाकरण का अभियान, भारत के अपने खोजे हुए टीके पूरी दुनिया में एक विश्वास पैदा कर रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘इस बजट सत्र में भी हम सांसदों की बातचीत, चर्चा के मुद्दे और खुले मन से की गई चर्चा, वैश्विक प्रभाव का एक महत्वपूर्ण अवसर बन सकती है।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी सांसद और सभी राजनीतिक दल खुले मन से उत्तम चर्चा करके देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने में, उसमें गति लाने में अवश्य मददगार होंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है।
-
समस्तीपुर। समस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र में रविवार की रात नीलगाय से बचने के दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान श्रीचंदरपुर कोठिया वार्ड संख्या पांच निवासी प्रीतम सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह (25 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों का कहना है कि युवक ससुराल जा रहा था, तभी हादसा हुआ।
इधर, घटना की सूचना की मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस को दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मृतक के चचेरे भाई कपिलदेव सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि मृतक बाइक से अपने ससुराल मुजफ्फरपुर के सकरा गांव जा रहा था। इसी दौरान बंगरा थाना के समीप ही विपरीत दिशा से आ रही एक नीलगाय उसके बाइक के सामने आ गई। इससे बचने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। तभी वाहन कुचलते हुए फरार हो गया। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। वहीं परिवार व ससुराल के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। - नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी के मुकाबले के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते कहा कि भारत ने रिकॉर्ड समय में कोविड रोधी टीकों की 150 करोड़ खुराक लगाईं और वह सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले अग्रणी देशों में शामिल हो गया है।संसद के बजट सत्र के पहले दिन केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा, ‘‘हमने रिकॉर्ड समय में कोविड रोधी टीकों की 150 करोड़ खुराक लगाईं।’’ उन्होंने यह भी कहा किकोविड टीके की दूसरी खुराक 70 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों को लगा दी गयी है और भारत सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले अग्रणी देशों में शामिल हो गया है।उन्होंने देश के सभी नागरिकों को नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की सरकार की योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘हर घर जल’ योजना के तहत छह करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में नल से जल की आपूर्ति की जा रही है।राष्ट्रपति ने पिछले एक वर्ष में कृषि क्षेत्र में हुए विकास का श्रेय देश के छोटे किसानों को दिया जो देश के किसानों का 80 प्रतिशत हैं। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद किसानों ने 2020-21 में 30 करोड़ टन खाद्यान्न का उत्पादन किया। उन्होंने कहा कि देश का कृषि निर्यात 2020-21 में 25 प्रतिशत बढ़कर तीन लाख करोड़ रूपये हो गया है।
-
जयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले के देवगढ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बजरी से भरे ट्रक की टक्कर से कार में सवार दो लोगों की मौत के बाद स्थानीय विधायक के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के थाने पर प्रदर्शन के बाद रविवार को कामलीघाट चौकी के चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवालाल बैरवा ने बताया कि शनिवार रात को देवगढ थाना क्षेत्र में बजरी से भरे ट्रक की टक्कर से कार में सवार महेन्द्र मेवाडा और पवन गुर्जर की मौत हो गई थी। भीम विधायक सुदर्शन सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने पर प्रदर्शन किया था। उन्होंने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने पर कामलीघाट चौकी के तीन कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिये गये।
-
नयी दिल्ली। बिहार के मधुबनी के रहने वाले राघवेंद्र कुमार ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेच दी ताकि वह बिना सुरक्षा गियर के दुपहिया वाहन चलाने वालों में 50,000 से ज्यादा हेलमेट बांट सकें। व्हीलचेयर के सहारे चलने वाले हरमन सिंह सिद्धू ने सभी राजकीय और राष्ट्रीय राजमार्गों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक अभियान का नेतृत्व किया और पंजाब के फिरोजपुर जिले में लेक्चरर दीपक शर्मा एक संगठन चलाते हैं जो कम उम्र के बच्चों में ड्राइविंग के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता है। इन तीनों में साझा बात त्रासदियों में व्यक्तिगत क्षति है जिसने उन्हें सड़क सुरक्षा योद्धा में बदल दिया। कुमार ने कहा, ‘‘मैंने चार साल पहले एक सड़क दुर्घटना में अपने दोस्त और रूममेट को खो दिया था। कड़वी सच्चाई यह है कि अगर उसने हेलमेट पहना होता तो उसे बचाया जा सकता था। मैंने तब संकल्प लिया कि मैं हेलमेट नहीं पहनने वालों को इसके खिलाफ आगाह कर सकता हूं और उनकी जान बचा सकता हूं। यह मेरे लिए एक सबक है।'' त्रासदी के बाद से कुमार ने 50,000 से अधिक हेलमेट वितरित किए हैं और उन्हें ‘‘हेलमेट मैन ऑफ इंडिया'' के रूप में जाना जाता है। हेलमेट के उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाने के रास्ते में आने वाली कठिनाइयों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हेलमेट खरीदने के लिए पहले कुछ गहने बेचे जो मेरे पास घर पर थे, लेकिन वह पर्याप्त नहीं था। फिर मैंने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचने का फैसला किया।'' शर्मा को मोटरसाइकिल दुर्घटना में अपने 16 वर्षीय बेटे मयंक को खोए हुए पांच साल हो चुके हैं, लेकिन पछतावा करते हुए कहते हैं, ‘‘मुझे उसे रोकना चाहिए था।'' उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना ने उन्हें एक सड़क सुरक्षा कार्यकर्ता में बदल दिया, जो माता-पिता को कम उम्र में ड्राइविंग के खिलाफ जागरूक करते हैं। इंदौर में रंजीत सिंह एक यातायात पुलिसकर्मी हैं और लगभग 17 वर्षों से मध्य प्रदेश के शहर में यातायात को नियंत्रित करने के लिए दिवंगत पॉप गायक माइकल जैक्सन के ‘मूनवॉक' का उपयोग कर रहे हैं। यह सब एक सड़क दुर्घटना से शुरू हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे एक संदेश मिला कि एक दुर्घटना हुई है और जब मैं मौके पर पहुंचा और भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, तो मैंने अपने दोस्त को खून से लथपथ देखा। मैंने तब फैसला किया कि मुझे सड़क सुरक्षा में लोगों को शामिल करने के लिए कुछ अनोखा करना होगा।'' सिद्धू के लिए 1996 की सड़क दुर्घटना एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में आई। हालांकि वह लगभग 50 फीट नीचे गिरने से बच गए, लेकिन घटना में वह गर्दन से नीचे लकवाग्रस्त हो गए और हमेशा के लिए व्हीलचेयर पर आश्रित हो गए। उन्होंने सड़क सुरक्षा का मुद्दा उठाया और पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की, जिसमें राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्गों पर सभी शराब की दुकानों को बंद करने की अपील की गई क्योंकि ऐसी दुर्घटनाएं शराब पीकर गाड़ी चलाने का एक प्रमुख कारण हैं। आखिरकार, राजमार्गों पर शराब की दुकानों के खिलाफ वर्षों के अभियान के बाद उनके प्रयासों को बढ़ावा मिला और दिसंबर, 2016 में उच्चतम न्यायालय ने राजमार्गों के किनारे शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया।
-
जाजपुर। ओडिशा के जाजपुर जिले में एक दंपति द्वारा एक नवजात बच्ची की कथित बिक्री के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। गिरफ्तार पांच लोगों में बच्ची के पिता, खरीदार और दो अन्य हैं जिन्होंने बिचौलिए का काम किया। पुलिस ने केंद्रपाड़ा जिले के महाकालपाड़ा इलाके में बच्ची को उसे खरीदने वाले एक निःसंतान दंपति से मुक्त कराया। पुलिस ने बताया कि बच्ची का जन्म बृहस्पतिवार को धर्मशाला क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था। पुलिस ने कहा कि बच्ची के माता-पिता गरीब हैं और उनके पहले से ही तीन बच्चे हैं, इसलिए उन्होंने कथित तौर पर उसे अगले दिन 12,000 रुपये में निःसंतान दंपति को बेच दिया। स्थानीय लोगों के माध्यम से घटना की जानकारी प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद जाजपुर जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) को मामले की जांच कर शनिवार को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया। संबंधित विभाग द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद धर्मशाला पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर गिरफ्तारी की है। धर्मशाला थाना के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि एक स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है, जो खरीदारों और विक्रेताओं के बीच बिचौलियों के रूप में काम करता था। स्थानीय अदालत ने गिरफ्तार पांच लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। -
नयी दिल्ली। ऑटो रिक्शा और टैक्सियों की फिटनेस जांच को सरल और कम समय लेने वाला होने की उम्मीद है क्योंकि दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग बुराड़ी में 10 स्वचालित जांच एवं प्रमाणन लेन स्थापित करेगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। सात साल पहले प्रस्ताव पर विचार करने के बाद अब विभाग ने बुराड़ी में अपनी वाहन जांच इकाई में स्वचालित लेन स्थापित करने के लिए एक निविदा आमंत्रित की है। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मार्च में निविदाएं आने के साथ ही यह प्रणाली अगले कुछ महीनों में लागू हो जाएगी। अधिकारी ने कहा कि ऑटोमेशन से फिटनेस जांच की सटीकता में सुधार होगा क्योंकि ब्रेक, क्लच, हेडलाइट और सस्पेंशन जैसे विभिन्न घटकों की जांच और मूल्यांकन मशीनों और कंप्यूटरों के माध्यम से की जाएगी। वर्तमान में बुराड़ी केंद्र में ऑटो-रिक्शा, टैक्सी और ग्रामीण परिवहन वाहनों जैसे छोटे वाहनों की फिटनेस के लिए गैर मशीनीकृत रूप से जांच की जाती है। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रक्रिया में समय लगता है और बहुत सटीक नहीं होता है। जांच केंद्र वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 300 वाहनों की फिटनेस जांचता है। झुलझुली स्थित विभाग के केंद्र में बसो और ट्रक जैसे बड़े वाहनों की जांच की जाती है।
- नयी दिल्ली।वरिष्ठ अधिवक्ता और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) रुपिंदर सिंह सूरी का सोमवार सुबह यहां निधन हो गया। उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूरी को जून 2020 में एएसजी नियुक्त किया गया था। उनके परिवार में पत्नी गुरविंदर सूरी और बेटियां सुरूचि और सिमर हैं और दोनों वकील हैं। सूरी को 2009 में वरिष्ठ अधिवक्ता बनाया गया था और वह उच्चतम न्यायालय बार संघ और ‘सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन’ के अध्यक्ष भी रहे। वह करीब 15 वर्षों तक पंजाब के लिए उच्चतम न्यायालय में स्थायी अधिवक्ता रहे।
-
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर उत्तर प्रदेश में पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। वे सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और गौतमबुद्ध नगर जिलों के मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इन जिलों में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दस फरवरी को वोट डाले जायेंगे।
इससे पहले 18 जनवरी को प्रधानमंत्री ने वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअली संवाद किया था। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री की पहली वर्चुअल रैली के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय महिला आयोग के 30 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगी।
FILE PIC - कोलकाता। आरपी-संजीव गोयनका समूह की कंपनी सारेगामा इंडिया अगले कुछ वर्षों में 25-30 फीसदी की राजस्व वृद्धि हासिल करने के लिए अपने संगीत कारोबार में 750 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना बना रही है। सारेगामा इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में राजस्व में 25-30 फीसदी वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए 750 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना है। कंपनी के इस अधिकारी ने कहा कि यह समूची राशि सिर्फ संगीत व्यवसाय में लगाई जाएगी और फिल्मों एवं कारवां व्यवसायों में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके अलावा सारेगामा अपने मंच पर कलाकारों के संगीत वीडियो एवं ऑडियो भी पेश करने का व्यवसाय साझेदारी के आधार पर शुरू करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि संगीत कारोबार के साथ ही सारेगामा का फिल्म कारोबार भी अगले साल 25-30 फीसदी की दर से बढ़ने का लक्ष्य रखा गया है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि एक दिवंगत सरकारी कर्मचारी का मानसिक रूप से बीमार बच्चा भी पारिवारिक पेंशन पाने का हकदार है। उन्होंने कहा कि पेंशन एवं पेंशनर कल्याण विभाग के संज्ञान में कुछ ऐसे मामले आए हैं कि बैंक मानसिक रूप से बीमार आश्रित बच्चों को पारिवारिक पेंशन नहीं दे रहे हैं और इसके लिए अदालतों से अभिभावक पत्र लेकर आने को कह रहे हैं। कार्मिक मामलों के राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार आम आदमी की जिंदगी को सुगम बनाने के लिए प्रयासरत है। ऐसी स्थिति में मानसिक विकलांगता का सामना कर रहे किसी आश्रित बच्चे से पेंशन के लिए अभिभावक पत्र मांगना नॉमिनी की पूरी कवायद को ही निरस्त कर देता है। उन्होंने कहा कि बैंकों की यह मांग वर्ष 2021 में लाए गए केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियम का भी उल्लंघन करती है। उन्होंने कहा कि पेंशन वितरित करने वाले सभी बैंकों के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशकों को इस बारे में जरूरी निर्देश जारी करने के सुझाव दिए गए हैं।
- बाराबंकी (उप्र) । बाराबंकी जिले में बघौरा के निकट अयोध्या राजमार्ग पर एक वाहन से टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि यह सड़क हादसा शनिवार रात को अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग पर सफदरगंज थाना क्षेत्र में बघौरा गांव के ओवर ब्रिज के पास हुआ। उन्होंने बताया कि असंद्रा थाना क्षेत्र के जरौली गांव निवासी 40 वर्षीय प्रेम कुमार मिश्रा अपनी पत्नी मिथिलेश मिश्रा (39) और पुत्री अंशिका (चार) को लाने के लिए मोटरसाइकिल से शनिवार को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा मजरे भयारा गांव गए थे। शनिवार रात को ही प्रेम कुमार अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपने गांव के लिए वापस आ रहा था और जब वे लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर बघौरा ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तो किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल रवाना किया। तिवारी ने बताया कि रास्ते में मिथिलेश और अंशिका की मौत हो गई जबकि प्रेम कुमार ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया।
- नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केन्द्रीय बजट प्रस्ताव पेश करेंगी। यह लगातार चौथा मौका होगा जब सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। यहां पर पेश हैं बजट से जुड़े कुछ रोचक पहलू:- भारत का पहला बजट: भारत में पहली बार बजट सात अप्रैल, 1860 को पेश किया गया था। ईस्ट इंडिया कंपनी से जुड़े स्कॉटिश अर्थशास्त्री एवं नेता जेम्स विल्सन ने ब्रिटिश साम्राज्ञी के समक्ष भारत का बजट रखा था।- स्वतंत्र भारत का पहला बजट 26 नवंबर,1947 को पेश किया गया था। तत्कालीन वित्त मंत्री आर के षण्मुखम चेट्टी ने यह बजट पेश किया था।- सबसे लंबा बजट भाषण: यह रिकॉर्ड सीतारमण के ही नाम पर है। उन्होंने वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए 2 घंटे 42 मिनट लंबा भाषण दिया था। इस दौरान उन्होंने जुलाई 2019 में बनाए गए अपने ही 2 घंटे एवं 17 मिनट लंबे भाषण के रिकॉर्ड को तोड़ा था।- बजट भाषण में सर्वाधिक शब्द: मनमोहन सिंह के 1991 में दिए गए बजट भाषण में कुल 18,650 शब्द थे। उसके बाद दूसरा स्थान अरुण जेटली का है जिनके 2018 के बजट भाषण में 18,604 शब्द थे।- सबसे छोटा बजट भाषण: तत्कालीन वित्त मंत्री हीरुभाई मुलजीभाई पटेल ने 1977 में सिर्फ 800 शब्दों वाला बजट भाषण दिया था।- सबसे ज्यादा बजट भाषण: यह रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम पर है जिन्होंने 1962-69 के बीच वित्त मंत्री रहते हुए सर्वाधिक 10 बार बजट पेश किया। इसके बाद पी चिदंबरम (नौ), प्रणव मुखर्जी (आठ), यशवंत सिन्हा (आठ) और मनमोहन सिंह (छह) आते हैं।- बजट भाषण के समय में परिवर्तन: वर्ष 1999 तक बजट भाषण फरवरी के अंतिम कार्यदिवस को शाम पांच बजे पेश किया जाता था। लेकिन यशवंत सिन्हा ने 1999 में इसे बदलकर सुबह 11 बजे कर दिया था।- अरुण जेटली ने 2017 में बजट भाषण एक फरवरी को पेश किया। उसके बाद से बजट एक फरवरी को ही सुबह 11 बजे पेश किया जाता है।-वर्ष 1955 तक बजट सिर्फ अंग्रेजी में ही पेश किया जाता था , लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे अंग्रेजी और हिंदी दोनों में ही पेश करना शुरू कर दिया था।- कोविड-19 महामारी आने के बाद वर्ष 2021-22 का बजट कागज-रहित पेश किया गया।- सीतारमण 2019 में बजट पेश करते समय ऐसा करने वालीं दूसरी महिला बनीं। उनके पहले इंदिरा गांधी ने 1970 में वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश किया था।- रेल बजट: वर्ष 2017 तक रेल बजट एवं आम बजट अलग-अलग पेश किए जाते थे। लेकिन 2017 में रेल बजट को आम बजट में ही समाहित कर दिया गया और अब सिर्फ एक बजट ही पेश किया जाता है।- बजट मुद्रण: 1950 तक बजट का मुद्रण राष्ट्रपति भवन में होता था लेकिन इसके लीक होने के बाद मुद्रण नई दिल्ली के मिंटो रोड स्थित प्रेस में होने लगा। फिर 1980 में वित्त मंत्रालय के भीतर ही सरकारी प्रेस में इसका मुद्रण होता है।
- भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक महिला ने वीडियो में दावा किया कि दो लाख रुपये उधार लेने के बाद ब्याज समेत सात लाख रुपये देने के बावजूद उसे दो लोग परेशान कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बागसेवनिया थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार चौकसे ने शनिवार को बताया कि पीड़ित महिला रेखा सिंह ने शिकायत दी है कि उसने आरोपी ज्योति मलिक नाम की महिला से अगस्त 2020 में दो लाख रुपये ब्याज पर लिए थे और तब से अब तक वह आरोपी ज्योति को ब्याज सहित लगभग सात लाख रुपये दे चुकी है। उसका आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी ज्योति मूलधन के दो लाख रुपये मांग रही है और आरोपी मनोज चौहान को लेकर उसके घर आकर उसे जान से मरवाने की धमकी देती है। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला ज्योति एवं आरोपी मनोज को भादंवि की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।
- नयी दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा को लेकर बेवजह आलोचना का सामना कर रही देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने रेलवे को पत्र लिखकर बोर्ड द्वारा आयोजित ‘गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी)' की परीक्षा का नाम बदलने का आग्रह किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के आरंभिक चरण में अभ्यर्थियों की छंटनी को लेकर काफी विवाद हो रहा है और इसके खिलाफ पिछले एक सप्ताह से छात्र प्रदर्शन भी कर रहे हैं। दरअसल, रेलवे की परीक्षा के संक्षिप्त नाम के लिए एनटीपीसी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। एनटीपीसी नाम का इस्तेमाल राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के लिए किया जाता है। राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) ने इस संबंध में रेलवे को एक पत्र लिखकर कहा, "यह भारतीय रेलवे की रेलवे भर्ती बोर्ड गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी आरआरबी) की परीक्षा के संबंध में देश के कुछ हिस्सों में हालिया विरोध प्रदर्शनों के संदर्भ में है। हमें विश्वास है कि रेलवे स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है, हम केवल आपके ध्यान में लाना चाहते हैं कि एनटीपीसी लिमिटेड अनजाने में बेवजह आलोचना का सामना कर रहा है। मीडिया इस परीक्षा के लिए एनटीपीसी संक्षिप्त नाम का इस्तेमाल कर रहा है, जिसके कारण यह धारणा बनी है कि परीक्षाएं भारत के सबसे बड़े बिजली उत्पादक से जुड़ी हुई हैं। इससे एनटीपीसी की साख को नुकसान पहुंच रहा है।" एनटीपीसी ने कहा, "इसलिए हम आपसे इन परीक्षाओं का नाम बदलने का आग्रह करेंगे, ताकि भविष्य में कोई भ्रम पैदा न हो।
- नयी दिल्ली। तमिलनाडु के उभरते हुए टी20 बल्लेबाज एम शाहरुख खान और उनके राज्य के साथी वामहस्त स्पिनर रवि श्रीनिवास साई किशोर वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी छह मैचों की सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में भारतीय टीम से जुड़ेंगे। शाहरुख और साई किशोर ने सीमित ओवरों की राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में तमिलनाडु की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई थी। कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए दोनों को एहतियात के तौर पर टीम से जोड़ा गया है। मुख्य टीम का कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान अगर जांच में पॉजिटिव आता है तो ये उनका विकल्प होंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘ वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए शाहरुख और साई किशोर को ‘स्टैंड बाई' के तौर पर बुलाया गया है। वे मुख्य टीम के खिलाड़ियों के साथ बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में भी प्रवेश करेंगे।'' सीमित ओवरों की श्रृंखला तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के साथ शुरू होगी, जिसे छह फरवरी से अहमदाबाद में खेला जायेगा। इसके बाद इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला कोलकाता में खेली जाएगी। साई किशोर पिछले साल कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में श्रीलंका के दौरे पर गई भारतीय टीम में नेट गेंदबाजों के समूह का हिस्सा थे। वह दूसरी बार राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन रहे हैं। शाहरुख पिछले कुछ समय से मुख्य टीम में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं। इस सत्र में कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में साई किशोर ने भी तीन विकेट लिये थे। इसी तरह विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में उन्हीं कर्नाटक के खिलाफ ही 39 गेंदों में 79 रन बनाए और हिमाचल के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 21 गेंदों में 42 रन का योगदान दिया था।
- नोएडा। नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में यमुना नदी के पुल से छलांग लगाकर एक युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवती का शव बरामद कर लिया है जबकि युवक के शव की तलाश की जा रही है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि दिल्ली के संगम विहार निवासी मोहम्मद वकील (33) की घर पर ही कपड़े बनाने की फैक्ट्री है। वहां पर सायरा बानो (24) पांच माह से काम कर रही थी। काम के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और दोनों ने निकाह करने का फैसला लिया। दोनों के परिजनों को इसकी जब जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। उन्होंने बताया कि दोनों इस बात से परेशान हो गए। शनिवार को दोनों एक कार से नोएडा पहुंचे। नोएडा से ये लोग दिल्ली की तरफ जाने वाले यमुना बैराज पर पहुंचे। बैराज के ऊपर ही कार खड़ी कर दोनों यमुना नदी में कूद गए। उन्होंने बताया कि दोनों को छलांग लगाते हुए देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया। मौके पर सेक्टर-126 थाने की पुलिस पहुंची। सिंह ने बताया कि दोनों की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया। करीब आधे घंटे की तलाश के बाद युवती का शव मिल गया जबकि युवक मोहम्मद वकील का शव रविवार दोपहर तक नहीं मिला। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ तथा गोताखोरों का दल शव की तलाश कर रहा है। बताया जाता है कि वकील पहले से शादीशुदा है। वहीं, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सायरा और वकील यमुना नदी में छलांग लगाने से पहले कार में आपस में झगड़ा कर रहे थे। दोनों कार में 15 मिनट तक झगड़ा करते रहे। इसके बाद दोनों कार से निकले तथा उन्होंने यमुना नदी में छलांग लगा दी।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे। यह जानकारी उनके कार्यालय ने दी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग, राज्य सरकारों के महिला एवं बाल विभाग, विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के शिक्षक, छात्र, स्वयंसेवी, महिला उद्यमी और व्यावसायिक सहयोगी हिस्सा लेंगे। इसने बताया कि मोदी आयोग के 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को सोमवार शाम साढ़े चार बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों को उजागर करना है। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद होंगी।
- नयी दिल्ली। सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन एम आर कुमार का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि एलआईसी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में सरकार चाहती है कि आईपीओ प्रक्रिया सुगमता से पूरी हो जाए। विस्तार के बाद कुमार मार्च, 2023 तक एलआईसी के चेयरमैन पद पर रहेंगे। इसके साथ ही एलआईसी के प्रबंध निदेशक राज कुमार का कार्यकाल भी एक साल के लिए बढ़ाया गया है। एलआईसी के चेयरमैन को दूसरी बार सेवा विस्तार दिया गया है। एलआईसी के प्रस्तावित आईपीओ के मद्देनजर उन्हें पिछले साल जून में पहली बार उन्हें नौ माह का विस्तार दिया गया था। सरकार बजट घोषणा के अनुरूप एलआईसी को चालू वित्त वर्ष में ही शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराना चाहती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल अपने बजट भाषण में कहा था कि बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी का आईपीओ 2021-22 में आएगा। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। विनिवेश लक्ष्य को पाने की दृष्टि से एलआईसी का आईपीओ काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। सरकार के पास एलआईसी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एक बार सूचीबद्ध होने के बाद एलआईसी बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी हो जाएगी। इसका बाजार मूल्यांकन आठ से 10 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। इस बीच, सरकार ने सूचीबद्धता के लिए एलआईसी की अधिकृत पूंजी को उल्लेखनीय रूप से 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 25,000 करोड़ रुपये कर दिया है।
- नयी दिल्ली। कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर से घरों की बिक्री पर विशेष असर पड़ने की संभावना नहीं है। जनवरी-मार्च की मौजूदा तिमाही में भी घरों की मांग मजबूत रहने की उम्मीद है। उद्योग विशेषज्ञों ने यह राय जताई है। कई राज्यों ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए सप्ताहांत कर्फ्यू जैसे अंकुश लगाए हैं, जिससे परियोजना स्थलों पर संभावित ग्राहकों की आवाजाही पर असर पड़ा है। हालांकि रियल एस्टेट डेवलपर और संपत्ति सलाहकारों का मानना है कि जनवरी के पहले दो सप्ताह में इसका मामूली असर ही पड़ा है और बिक्री के लिए पूछताछ मजबूत बनी हुई है। एनेरॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘‘घरों की बिक्री पर ओमीक्रोन का प्रभाव पिछली दो लहरों की तुलना में सीमित रहने की संभावना है।'' एनेरॉक देश की प्रमुख आवासीय ब्रोकरेज कंपनियों में से एक है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछली दो लहरों की तुलना में इस बार पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगा है और आवाजाही प्रभावित नहीं हुई है। धारणा व्यापक रूप से सकारात्मक बनी हुई है, क्योंकि इस लहर में मृत्यु दर काफी कम है। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी काफी कम है।'' पुरी ने कहा, ‘‘हालांकि कुछ शहरों में सप्ताहांत के लॉकडाउन ने परियोजना स्थल पर संभावित ग्राहकों की आवाजाही को प्रभावित किया है। लेकिन डिजिटल प्रौद्योगिकी के जरिये रियल एस्टेट कंपनियों ने अपनी बिक्री की रफ्तार को कायम रखा है।'' कुशमैन एंड वेकफील्ड इंडिया के प्रबंध निदेशक (आवासीय सेवाएं) शालिन रैना ने कहा कि नई लहर से बिक्री पर मामूली असर पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2021 में भारत में आवासीय अचल संपत्ति बाजार ने उल्लेखनीय रूप से पुनरुद्धार दर्ज किया है।'' रैना ने कहा कि आवास ऋण की निचली दरों, कई राज्यों द्वारा स्टाम्प शुल्क में कटौती, मजबूत आर्थिक पुनरुद्धार और घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) की वजह से बडे घरों की मांग जैसे कुछ कारक हैं जिनकी वजह से आवासीय रियल एस्टेट क्षेत्र की मांग अच्छी बनी हुई है। मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने पिछले सप्ताह कहा था कि जनवरी के पहले दो सप्ताह में कोविड-19 की वजह से घरों की मांग पर ‘मामूली' असर पड़ा है। लोढ़ा ने चालू वित्त वर्ष के लिए 9,000 करोड़ रुपये के बिक्री बुकिंग लक्ष्य को हासिल करने का भरोसा जताया है। एनेरॉक के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021 में देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 71 प्रतिशत बढ़कर 2,36,530 इकाई पर पहुंच गई। हालांकि यह कोविड-पूर्व के स्तर से 10 प्रतिशत कम है।