- Home
- देश
- नयी दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हैदराबाद की कंपनी नंदिनी इंडस्ट्रीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनआईआईपीएल) और उसके प्रबंध निदेशक हरिदास रमेश के खिलाफ भारतीय स्टेट बैंक के साथ 218.21 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बुधवार को बताया कि आरोपी ने बैंक से लिए गए कर्ज की रकम को फर्जी बिलों के जरिये अनुषंगी कंपनियों को भेज दिया। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने आरोपी के तीन परिसरों की तलाशी ली जिसमें अपराध का संकेत देने वाले कागजात बरामद किए गए हैं। आरोप है कि टीएसएस प्रोजेक्ट्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पुराने नाम वाली इस कंपनी ने 2007 से एसबीआई की सिकंदराबाद शाखा से ऋण लेना शुरू किया था। साल भर के भीतर उसने कुल 89.50 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। लेकिन कर्ज नहीं चुकाने से मार्च, 2014 में इस कर्ज को गैर-निष्पादित आस्ति (एनपीए) घोषित कर दिया गया। यह राशि ब्याज के साथ बढ़कर 31 मार्च, 2021 तक 218.21 करोड़ रुपये हो गयी थी। सीबीआई ने एसबीआई प्रबंधन की तरफ से वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की है।
- बैतूल (मध्य प्रदेश)। जिले में बुधवार को दूध के टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गये। मुलताई थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि यह घटना बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम कामथ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोंग्या नाले पर हुई। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान अंजना बुवाड़े (44) के रूप में हुई है। लाटा ने बताया कि हादसे में ग्राम चिल्हाटी निवासी दूध डेरी सचिव रमेश कसारे और उनकी पत्नी भूरी बाई कसारे घायल भी हुए हैं, जो रिश्ते में अंजना के चाचा-चाची हैं। दोनों का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद टैंकर चालक ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।
- नयी दिल्ली। लोग अपने घरों की छतों पर स्वयं से या किसी विक्रेता अथवा कंपनी के माध्यम से सौर संयंत्र लगाने को स्वतंत्र है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने इस बारे में सरल प्रक्रिया जारी की है। पूर्व में ‘रूफटॉप' यानी छतों पर लगने वाले सौर संयंत्र कार्यक्रम के तहत रिहायशी उपभोक्ताओं को सब्सिडी और अन्य लाभ लेने के लिये छतों पर सौर संयंत्र केवल सूचीबद्ध विक्रेताओं के माध्यम से ही लगाने की अनुमति थी। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने एक बयान में कहा, ‘‘मंत्रालय ने छतों पर सौर संयंत्र लगाने के कार्यक्रम के तहत आवासीय उपभोक्ताओं के लिये स्वयं या अपनी पसंद के किसी भी विक्रेता के माध्यम से संयंत्र स्थापित करने को लेकर सरल प्रक्रिया जारी की है।'' नई सरलीकृत प्रक्रिया के अनुसार, लाभार्थी से आवेदन स्वीकार करने, उसकी स्वीकृति और प्रगति पर नजर रखने के लिये एक राष्ट्रीय पोर्टल तैयार किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि बिजली वितरण कंपनियों के स्तर पर समान प्रारूप में एक पोर्टल होगा और दोनों पोर्टल को जोड़ा जाएगा। जो व्यक्ति अपने घर की छत पर सौर संयंत्र लगाना चाहता है, उसे राष्ट्रीय पोर्टल पर आवेदन करना होगा।लाभार्थी को बैंक खाते के ब्योरे समेत अन्य जरूरी जानकारी देनी होगी। सब्सिडी राशि उसी खाते में डाली जाएगी। आवेदन 15 दिन के भीतर तकनीकी व्यवहार्यता मंजूरी को लेकर ‘ऑनलाइन' वितरण कंपनियों को भेजा जाएगा। वितरण कंपनियों को आवेदन भेजे जाने पर उसे उनके पोर्टल पर भी देखा जा सकेगा। गुणवत्ता और संयंत्र स्थापित करने के बाद की सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिये मंत्रालय मानक और निर्देश जारी करेगा। साथ ही लाभार्थी तथा विक्रेता के बीच होने वाले समझौते का एक प्रारूप जारी करेगा। लाभार्थी को एक निर्धारित अवधि के भीतर सौर संयंत्र स्थापित करना होगा। अन्यथा उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा और उसे छत पर सौर संयंत्र लगाने के लिये फिर से आवेदन करना होगा। बयान के अनुसार, पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी और शिकायत निपटान प्रणाली स्थापित की जाएगी।मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय पोर्टल करीब छह से आठ सप्ताह में बन जाएगा। इस बारे में सब्सिडी और अन्य लाभ समेत पूरी सूचना मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एमएनआरई डॉट गॉव डॉट इन (www.mnre.gov.in) या स्पिन पोर्टल ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सोलररूफटॉप डॉट गॉव डॉट इन' (www.solarrooftop.gov.in) पर उपलब्ध होगी।
- पन्ना (मध्य प्रदेश)। पन्ना जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक ने 39 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति के दिन अपने कर्मचारी भविष्य निधि और ग्रेच्युटी से मिली करीब 40 लाख रुपये की राशि गरीब छात्रों को दान कर दिया। विजय कुमार चंसौरिया ने सोमवार को प्राथमिक शाला खदिंया में अपने सेवानिवृत्त के दिन 31 जनवरी को उन्हें सम्मानित करने के लिए सहयोगियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इा आशय की घोषणा की। इस कार्यक्रम में चंसौरिया ने कहा, ‘‘अपनी पत्नी, दो बेटों एवं बेटी की सहमति से मैंने अपने भविष्य निधि और ग्रेच्युटी के सारे पैसे गरीब छात्रों के लिए स्कूल को दान करने का फैसला लिया है। दुनिया में कोई भी दुख को कम नहीं कर सकता, लेकिन हम जो भी अच्छा कर सकते हैं वह करना चाहिए।'' सेवानिवृत्त शिक्षक ने कहा, ‘‘मैंने अपने जीवनकाल में बहुत संघर्ष किया है। मैंने अपना गुजारा एवं पढ़ाई पूरी करने के लिए रिक्शा चलाया और दूध बेचा। मैं 1983 में शिक्षक के पद पर पदस्थ हुआ था।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं 39 साल तक गरीब स्कूली बच्चों के बीच रहा और उन्हें हमेशा ही अपने वेतन से उपहार और कपड़े देता रहा। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे की खुशी देखकर मुझे यह प्रेरणा मिली। इन बच्चों की खुशी में ईश्वर दिखते हैं।
-
नई दिल्ली। सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत महिला लाभार्थी के पति का आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं है। इससे पहले लाभार्थी महिला को अपने पति का आधार नम्बर भी देना होता था, लेकिन अब यह प्रावधान समाप्त कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और दुग्धपान कराने वाली, पहले बच्चे की माताओं को पांच हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। यह जानकारी महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने बुधवार को एक लिखित प्रश्न के उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ओडिशा और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लागू है।
- नयी दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि रेलवे की भूमि से लोगों के विस्थापन का विषय बहुत जटिल है और इस संबंध में नीति बनाने के लिए समुचित विचार-विमर्श किया जाएगा। लोकसभा में शिवसेना के अरविंद सावंत और भाजपा के जुएल ओरांव के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए वैष्णव ने कहा कि रेलवे की जमीन पर झुग्गियों आदि में रहने वाले लोगों को विस्थापित कर उनके पुनर्वास का विषय बहुत जटिल है। सावंत ने पूछा था कि क्या रेलवे की जमीन पर बसी झुग्गियों में रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान देने की कोई नीति सरकार बना सकती है। वैष्णव ने कहा कि सांसद का सुझाव अच्छा है, लेकिन इसमें कुछ जटिलताएं हैं जिन पर विचार कर नीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलव की जमीन से विस्थापन का विषय बहुत जटिल है और इस पर वह तत्काल कोई जवाब नहीं दे सकते।
- नयी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के राज पार्क इलाके में सब्जी खरीद रही 45 वर्षीय महिला पर हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद स्थित एक गांव के निवासी आरोपी ने महिला से बदला लेने के लिये हमला किया था क्योंकि उसे लगता था कि महिला के कारण उसकी लिव-इन-पार्टनर उसे छोड़कर चली गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार को उसे सूचना मिली थी कि एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो कथित हमले में घायल हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि सोमवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे पीड़िता सब्जी खरीदने सुल्तानपुरी की एक सब्जी मंडी गई थी। इसके बाद शाम करीब सात बजकर 15 मिनट पर उसने अपने बेटे को फोन पर बताया कि वह घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि बेटे के बयान के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि आम बजट में प्रस्तावित डिजिटल मुद्रा को नकदी में तब्दील किया जा सकता है और यह फिनटेक क्षेत्र में अवसरों के नए द्वार खोलगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था'' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्रीय बैंक की डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) या डिजिटल मुद्रा ऑनलाइन लेनदेन को और सुरक्षित बनाएगा तथा इसमें किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इससे आने वाले समय में डिजिटल अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। उन्होंने कहा, ये डिजिटल रुपया अभी जो हमारी फिजिकल करेंसी (भौतिक मुद्रा) है उसका ही डिजिटल स्वरूप होगा और इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। इसको फिजिकल करेंसी से एक्सचेंज (विनिमय) किया जा सकेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय बैंक की डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) से डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।'' इस सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री, पार्टी के पदाधिाकारी और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल मुद्रा फिनटेक क्षेत्र में नए अवसरों का सृजन कर और कैश के प्रबंधन, छपाई, परिवहन संबंधी परिवहन के बोझ को कमकर क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को संसद में पेश आम बजट के मुताबिक 'डिजिटल रुपया' नामक यह मुद्रा, रिजर्व बैंक द्वारा डिजिटल रूप में जारी की जाएगी और इसे भौतिक मुद्रा के साथ बदला जा सकेगा। इस केंद्रीय बैंक की डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) को नियंत्रित करने वाले विनियमन को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। सीबीडीसी एक डिजिटल या आभासी मुद्रा है, लेकिन इसकी तुलना निजी आभासी मुद्राओं या क्रिप्टो करेंसी से नहीं की जा सकती है, जिनका चलन पिछले एक दशक में तेजी से बढ़ा है। निजी डिजिटल मुद्राएं किसी भी व्यक्ति की देनदारियों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं, क्योंकि उनका कोई जारीकर्ता नहीं है। वे निश्चित रूप से मुद्रा नहीं हैं।
- कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार से कक्षा आठ से 12 तक के स्कूल खुलने के साथ ही राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार, महामारी की स्थिति को देखते हुए सात फरवरी से हर मोहल्ले में प्राथमिक से कक्षा सात तक के बच्चों के लिए खुले में शिक्षा सत्र आयोजित किये जाएंगे। स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि ‘परे शिक्षालय' (मोहल्ले में शिक्षा केंद्र) नामक परियोजना के तहत शब्द ज्ञान, अंकगणित, कहानी सुनाना, कविता, गायन और नृत्य तथा अन्य विषयों की कक्षाएं संचालित होंगी। मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए दो पालियों में- पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक और अपराह्न डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक कक्षाएं संचालित की जाएंगी। शिक्षा मंत्री व्रात्य बसु ने कहा कि ‘परे शिक्षालय' परियोजना में 50,159 स्कूल शामिल होंगे जिसमें स्कूल की इमारत के पास वाले खुले मैदान में कक्षाएं संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि वहां दो लाख नियमित शिक्षक और 21 हजार निविदा शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे लगभग 60 लाख बच्चों को फायदा होगा। शिक्षाविद पवित्र सरकार ने कहा कि इस परियोजना से कोई सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, ऐसा नहीं लगता। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि इसके लिए आवश्यक अवसंरचना बनाई जा सकती है या नहीं।” एसएफआई के प्रदेश महासचिव सृजन भट्टाचार्य ने कहा कि यह परियोजना केवल एक नौटंकी है और इतने सारे छात्रों के लिए कक्षा चलाने के वास्ते अवसंरचना उपलब्ध नहीं है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सचिव सप्तर्षि सरकार ने कहा कि गंभीर चर्चा किये बिना ‘परे शिक्षालय' परियोजना की घोषणा कर दी गई और केवल नियमित कक्षाओं से ही छात्रों का भला हो सकता है। तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष तृणांकुर भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार की इस अनूठी पहल से निचली कक्षाओं के छात्रों को लाभ होगा जो महामारी की स्थिति के कारण नियमित कक्षाओं में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पिछले सात सालों में उनकी सरकार ने तीन करोड़ गरीबों को ‘‘पक्का'' घर देकर उन्हें ‘‘लखपति'' बनाया है। उन्होंने कहा कि इनमें से ज्यादातार घर महिलाओं के नाम पर हैं, लिहाजा सरकार ने उन्हें भी घरों की ‘‘मालकिन'' बनाया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था'' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब का बहुत बड़ा सपना उसका अपना घर भी होता है। उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में गरीबों के लिए 80 लाख पक्के घर बनाने की बात कही गई है और इस पर 48,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जब गरीब को अपना घर मिलता है तो उसका हौसला बढ़ जाता है। हम कभी गरीबों की ताकत जानते नहीं थे। गरीबों का राजनीतिक उपयोग करने वाले बहुत हुए।'' प्रधानमंत्री ने ‘‘जन-धन'' खातों का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर एक ‘‘जन-धन'' खाता गरीब की जिंदगी बदल सकता है तो घर मिलने पर उसका जीवन कितना बदल जाता है यह आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार जब घर बना कर देती है तो वह घर इन गरीबों को एक तरह से लखपति बना देता है। मैं जब छोटा था तो लखपति शब्द बहुत बड़ा लगता था। लखपति यानी कितनी बड़ी दुनिया...सुनते ही कान खड़े हो जाते थे... लेकिन हमने जो गरीबों को घर दिया है उसकी कीमत के हिसाब से देखें तो हमने पिछले सात साल में तीन करोड़ गरीबों को पक्के घर देकर उन्हें लखपति बनाया है।'' उन्होंने कहा कि जो गरीब थे और जो झोपड़पट्टी में रहते थे आज उनके पास अपना घर है और यह घर पूर्व के मुकाबले आकार में भी बड़े हैं ताकि बच्चों की पढ़ाई के लिए जगह मिले। उन्होंने कहा, ‘‘बड़ी बातें यह भी है कि इसमें से ज्यादातर घर महिलाओं के नाम पर भी हैं। यानी हमने महिलाओं को घर की मालकिन भी बनाया है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सामाजिक न्याय के लिए हमेशा काम करती है और इसे अपना दायित्व समझती है। उन्होंने कहा, जैसे समाज की भलाई के लिए सामाजिक न्याय बहुत जरूरी है वैसे ही देश की भलाई के लिए भी संदेश का संतुलित विकास भी जरूरी है।
- न्यूयॉर्क/जिनेवा। विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने तीन अमेरिकी राज्यों में 2020 में लगभग 769 किलोमीटर लंबाई तक या लंदन से जर्मनी के शहर हैम्बर्ग के बीच की दूरी के बराबर बिजली चमकने की घटना को एक रिकॉर्ड के रूप में घोषित किया है। संयुक्त राष्ट्र की अंतर सरकारी एजेंसी के विशेषज्ञों ने मंगलवार को बताया कि 29 अप्रैल, 2020 को बिजली की चमक दक्षिणी अमेरिका में मिसिसिपी, लुइसियाना और टेक्सास में पूरे 768 किलोमीटर या 477.2 मील तक फैली देखी गई। डब्ल्यूएमओ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर और कोलंबस ओहियो के बीच या लंदन और जर्मन शहर हैम्बर्ग के बीच की दूरी के बराबर है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 18 जून, 2020 को उरुग्वे और उत्तरी अर्जेंटीना में गरज के साथ आकाश में बिजली 17.1 सेकंड तक चमकती रही और यह रिकॉर्ड उत्तरी अर्जेंटीना में 4 मार्च, 2019 को बनाए गए पिछले रिकॉर्ड की तुलना में 0.37 सेकंड अधिक था। इसमें कहा गया है कि इस बार की आकाशीय बिजली की लंबाई 31 अक्टूबर, 2018 को दक्षिणी ब्राजील के पिछले रिकॉर्ड से लगभग 60 किलोमीटर ज्यादा थी। डब्ल्यूएमओ ने कहा कि आकाशीय बिजली की चमक और समय ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उसने कहा कि निष्कर्ष अमेरिकी मौसम विज्ञान सोसायटी के बुलेटिन में प्रकाशित हुए है। संस्थान के लिए ‘वेदर एंड क्लाइमेट एक्सट्रीम' के दूत प्रो. रेंडाल सर्वेनी ने कहा , ‘‘यह एक असाधारण रिकॉर्ड हैं। यह पर्यावरणीय चरम सीमा प्रकृति की शक्ति का एक माप है, साथ ही इस तरह के आकलन करने में सक्षम होने में वैज्ञानिक प्रगति भी है।'' डब्ल्यूएमओ के महासचिव प्रो. पेटेरी टलास ने कहा, ‘‘बिजली गिरना एक बड़ा खतरा है जो हर साल कई लोगों की जान ले लेता है। ये निष्कर्ष आकाशीय बिजली के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा चिंताओं को उजागर करते हैं जहां चमक बहुत अधिक दूरी तक फैल सकती है।'
- मालदा (पश्चिम बंगाल) ।पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पांच संदिग्ध डकैतों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से एक पिस्तौल और अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मंगलवार रात को गश्त के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र के जहाज फील्ड इलाके के निवासी हैं। अधिकारी ने कहा कि उनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल, एक कारतूस, लोहे की एक रॉड, एक चाकू, नायलॉन की रस्सी और एक दरांती जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी डकैती करने के लिए एक जगह एकत्र हुए थे। अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और शस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा जांच जारी है।
- नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि टीकों के जरिये लाभार्थियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को समय पर पूरा करना महत्वपूर्ण है, इसलिये वे किशोरों को दूसरी खुराक दिये जाने की रोजाना समीक्षा करें। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र मे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि किशोर आबादी और उनकी देखभाल करने वालों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक अनुकूल संचार रणनीति भी तैयार की जानी चाहिए, ताकि उन्हें टीकाकरण को समय पर पूरा कराने और टीके पर विश्वास को बनाए रखने के बारे में जागरूक किया जा सके। भूषण ने कहा, ''मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप संबंधित अधिकारियों को 15-18 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को दूसरी खुराक देने के मामले में तेजी लाने का निर्देश दें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जिनकी एक खुराक बची है, वे इसे समय पर प्राप्त करें।'' भूषण ने कहा कि टीकों के जरिये लाभार्थियों को कोविड -19 से पूरी सुरक्षा प्रदान करने के लिये टीकाकरण कार्यक्रम को समय पर पूरा करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ''यह महत्वपूर्ण है कि राज्य / केंद्रशासित प्रदेश किशोरों को टीके की दूसरी खुराक देने के मामले की अपने स्तर पर दैनिक समीक्षा करें और इसी तरह जिला स्तर पर भी समीक्षा की जाए।'' 15 से 17 साल के किशोरों का टीकाकरण 3 जनवरी को शुरू हुआ था और अब तक एक महीने से भी कम समय में 63 प्रतिशत किशोरों को पहली खुराक दी जा चुकी है।
- सूरत (गुजरात) । जिले में बुधवार को एक बस के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा जाने से राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) के कम से कम 16 जवान घायल हो गए। कोसंबा थाने के निरीक्षक जे. डी. वघेला ने बताया कि बस में कुल 27 जवान सवार थे, उन्हें चुनाव ड्यूटी के लिए सूरत से उत्तर प्रदेश जाना था। बस वडोदरा से सूरत के उधना शहर की ओर जा रही थी, जब सुबह संभवतः कोहरे के कारण खराब दृश्यता के चलते किम चौराहे के पास एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘हादसे में कम से कम 16 कर्मी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से तीन लोगों की हड्डी टूट गई है और उन्हें इलाज के लिए वडोदरा ले जाया गया है, क्योंकि उनका परिवार वहीं है। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।''
- नोएडा (उप्र)। नोएडा थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के कुलेसरा गांव में रहने वाले एक दंपति की कथित तौर पर कोयले की अंगीठी से निकले धुएं से दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुलेसरा गांव के मोतीलाल गोस्वामी (72)तथा उनकी पत्नी सीमा रेखा देवी (70) बीती रात को अपने घर में कोयले की अंगीठी जलाकर सोए थे, सुबह दोनों घर में मृत पाए गए। पुलिस का अनुमान है कि अंगीठी से निकले जहरीले धुएं से दोनों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में दो नाबालिग बहनों की अपने घर के पास खेलते समय नाले में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। कोतवाली थाना प्रभारी ए के शेषा ने बताया कि घटना सोमवार शाम को गांव आला उमरोद में हुई, जहां पूनम (7) और उसकी बहन आयुषी (5) घर के बाहर खेल रही थी, तभी आयुषी नाले में गिर गई और बहन को बचाने के लिए पूनम भी नाले में कूद गई। उन्होंने कहा कि दोनों बालिकाओं को नाले में डूबता देख उनके साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया। इसके बाद कुछ गांव वालों ने दोनों लड़कियों को नाले से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए गए हैं।
- इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को त्वरित जांच में तीन महिलाएं समेत पांच यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें एयर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तय प्रक्रिया के तहत स्थानीय हवाई अड्डे पर इंदौर-दुबई की साप्ताहिक उड़ान के 107 यात्रियों की रैपिड आरटी-पीसीआर जांच की गई जिनमें शामिल तीन महिलाएं और दो पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों में शाजापुर का एक और इंदौर के चार यात्री शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पांचों लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की दो-दो खुराक ले रखी हैं। अधिकारी ने बताया कि सभी पांच संक्रमितों को उनके घरों में पृथक-वास में रहने की सलाह के साथ हवाई अड्डे से वापस लौटा दिया गया।
- मुंबई। फिल्म निर्माता ऐश्वर्या रजनीकांत ने मंगलवार रात को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी हैं और उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या (40) ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी और एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें उनके हाथ में कैनुला (नसों में दवा पहुंचाने के लिये लगाई गई नलिका) लगा दिख रहा है। चेन्नई की फिल्म निर्देशक ने कहा, ‘‘सभी एहतियात बरतने के बावजूद संक्रमित पायी गयी हूं। अस्पताल में भर्ती हूं। कृपया मास्क लगाएं, टीके की खुराक लें और सुरक्षित रहें। 2022 में इसे लागू करें। हम देखेंगे कि आपके पास मेरे लिए और क्या है।'' ऐश्वर्या ने पिछले महीने अपने पति एवं अभिनेता धनुष से तलाक लेने की घोषणा की थी। दोनों ने 2004 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं। ऐश्वर्या ने तमिल रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘‘3'' और कॉमेडी ‘‘वाई राजा वाई'' जैसी फिल्मों के निर्देशन से पहचान बनायी है।
- मुंबई। एक नए अध्ययन से पता चला है कि हिंद महासागर में ‘समुद्री हीटवेव' तेजी से बढ़ रही हैं और इससे भारत में मॉनसून की बारिश पर असर पड़ रहा है। पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के शोधकर्ताओं के एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। ‘समुद्री हीटवेव' समुद्र या महासागर में असमान्य उच्च तापमान की एक छोटी अवधि होती है। शोधकर्ताओं का दावा है कि पहली बार कोई ऐसा अध्ययन हुआ है जिसने समुद्री हीटवेव और वायुमंडलीय परिसंचरण तथा बारिश के बीच निकट संबंध को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि चूंकि समुद्री हीटवेव की आवृत्ति और तीव्रता बढ़ रही है इसलिए समुद्री अवलोकन संबंधी गतिविधियों को बढ़ाने और मौसम से जुड़े मॉडल को उन्नत करने की आवश्यकता है। जलवायु वैज्ञानिक रॉक्सी मैथ्यू कोल के नेतृत्व में हुए अध्ययन के अनुसार, इन घटनाओं से प्रवाल विरंजन (रंग बदलना), समुद्री घास का नष्ट होने और वनों के नुकसान से निवास स्थान नष्ट होते हैं तथा मत्स्य पालन के क्षेत्र पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यह अध्ययन जर्नल ‘जेजीआर ओशन्स' में प्रकाशित हुआ है। जलक्षेत्र के अंदर हुए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि तमिलनाडु के तट के निकट मन्नार की खाड़ी में 85 प्रतिशत प्रवालों का मई 2020 में समुद्री हीटवेव से रंग परिवर्तित हो गया था। हालांकि हाल के अध्ययनों में इन घटनाओं के होने और वैश्विक महासागरों पर इनके प्रभावों के बारे में जानकारी दी है, लेकिन उष्णकटिबंधीय हिंद महासागर के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं है।
-
नई दिल्ली। केन्द्रीय इलेक्ट्रोनिक और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि देशभर की ढाई लाख ग्राम पंचायतों में कम से कम एक सार्वजनिक सेवा केन्द्र स्थापित किया जाएगा। एक लिखित उत्तर में उन्होंने कहा कि इससे सरकार और नागरिकों के बीच ई-सेवाओं की उपलब्धता सुलभ होगी। उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने डिजिटल भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सार्वजनिक सेवा केन्द्रों के नेटवर्क को लागू कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि दिसंबर 2021 तक सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कुल मिलाकर चार लाख 46 हजार सात सौ नवासी सार्वजनिक सेवा केन्द्र कार्य कर रहे हैं। इनमें से कुल तीन लाख 48 हजार तीन सौ 91 सार्वजनिक सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत हैं।
- नयी दिल्ली। दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला ने केंद्र सरकार को अपने कोविड-19 रोधी टीके जायकोव-डी की आपूर्ति शुरू कर दी है।जायडस कैडिला ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने सरकार के आदेश के अनुसार आपूर्ति शुरू कर दी है। यह कोविड-19 के खिलाफ एक ‘प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन’ है।इसके अलावा समूह अपने कोविड रोधी टीके को निजी बाजार में बेचने की भी योजना बना रहा है। जायकोव-डी की तीन खुराक लगाई जाती है। कंपनी ने कहा, ‘‘टीके की कीमत 265 रुपये प्रति खुराक होगी और खरीदार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को छोड़कर 93 रुपये प्रति खुराक की पेशकश की जाएगी।’’
-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना चौथा आम बजट संसद में पेश किया। वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट में आम आदमी के विकास से जुड़ी कई योजनाओं को शामिल किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आयकर, रेलवे और कृषि क्षेत्र के विकास को लेकर निर्मला सीतारमण ने कई योजनाओं की घोषणा की। वहीं वित्त मंत्री ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए अपने भाषण में उल्लेख किया। वित्त मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है। साथ ही पुरानी योजनाओं में भी सुधार किया गया है। नारी सशक्तिकरण और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष बल देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2 का ऐलान किया है।
चलिए जानते हैं बजट 2022 के भाषण में सीतारमण ने किन सरकारी महिला योजनाओं का जिक्र किया और क्या हैं इनके लाभ?
बजट में महिला योजनाएं
देश की महिलाओं को अधिक अधिक सशक्त बनाने लिए केंद्र सरकार ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य योजना और सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2 स्कीम की शुरुआत की है। इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। सीतारमन ने बताया कि पिछले साल सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2 स्कीम के लिए 20,105 करोड़ रुपये, मिशन वात्सल्य के लिए 900 करोड़ रुपये और मिशन शक्ति के लिए 3,109 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
क्या है सक्षम आंगनवाड़ी योजना?
यह नई पीढ़ी की आंगनवाड़ी है, जिसमें पहले से अधिक प्रभावी ढांचा, श्रव्य-दृश्य विज्ञापन आदि सुविधाएं दी जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत दो लाख आंगनबाड़ियों को विकसित किया जाएगा।
मिशन वात्सल्य योजना क्या है?
बजट 2022 में मिशन वात्सल्य योजना को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत बच्चों के कल्याण के लिए काम किया जाएगा। मिशन वात्सल्य को मजबूती देने के लिए सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण योजना मिलकर काम करेंगे।
पोषण 2 योजना क्या है?
इस योजना के अंतर्गत शिशुओं का पोषण बढ़ाना, बच्चों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और बच्चों के जन्म के समय होने वाले खर्च को सरकार द्वारा उठाने का काम होगा। पोषण योजना 2 और सक्षम आंगनवाड़ी योजना सरकार के ‘एकीकृत बाल विकास सेवा’ (आईसीडीएस) की जगह पर शुरू किया गया है। ध्यान दें कि आईसीडीएस स्कीम, आंगनवाड़ी सेवा, पोषण अभियान आदि को मिलाकर पोषण मिशन 2.0 शुरू हुआ है। -
ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में मंगलवार को जिलेटिन की एक हजार छड़ और इतनी ही संख्या में डेटोनेटर बरामद किये गए तथा इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपराह्न तीन बजे नदी नाका पर एक कार को रोका गया और उसमें से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। एक अधिकारी ने बताया कि कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो पालघर जिले के विक्रमगढ़ के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने विस्फोटक चुराए थे और उसे कहीं बेचने की योजना थी। निजामपुरा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है।
-
नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को चीन से लगी सीमा पर गांवों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की योजना की घोषणा की। यह कदम पूर्वी लद्दाख में सीमा पर जारी गतिरोध और चीन द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के करीब कई क्षेत्रों में गांव बसाने को लेकर सुरक्षा प्रतिष्ठानों में व्याप्त चिंताओं की पृष्ठभूमि में उठाया गया है। सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा, '' सीमावर्ती गांव विरल आबादी , सीमित संपर्क और बुनियादी ढांचे के अभाव में अकसर विकास के लाभ से वंचित रह जाते हैं। उत्तरी सीमा पर ऐसे गांवों को नए वाइब्रेंट गांव कार्यक्रम के तहत कवर किया जाएगा।'' उन्होंने कहा, '' इन गतिविधियों में गांव के बुनियादी ढांचे का निर्माण, आवास, पर्यटन केंद्र, सड़क संपर्क, विकेंद्रीकृत नवीकरणीय ऊर्जा का प्रावधान, दूरदर्शन और शैक्षिक चैनलों की सीधे घर-घर तक पहुंच और आजीविका सृजन के लिए समर्थन देना शामिल होगा।'' वित्त मंत्री ने कहा कि इन गतिविधियों के लिए अतिरिक्त धन मुहैया कराया जाएगा।
उन्होंने कहा, 'मौजूदा योजनाओं को एक साथ लाया जाएगा। हम उनके परिणामों को परिभाषित करेंगे और निरंतर उनकी निगरानी करेंगे।'' सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में सीमावर्ती बुनियादी ढांचे मजबूत बनाने लिये कई उपाय किये हैं। पिछले साल अक्टूबर में, सेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने पत्रकारों से कहा था सीमा पर चीनी क्षेत्र में कुछ नए गांव नजर आए है और भारत ने अपनी परिचालन रणनीति में इस पर ध्यान दिया है।
-
श्रीनगर। श्रीनगर के हवाल क्षेत्र में मंगलवार को कुछ लोगों ने 24 वर्षीय एक युवती पर तेजाब फेंक दिया जिससे वह झुलस गई और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि युवती ईदगाह इलाके की निवासी है और शाम को उस पर तेजाब से हमला किया गया। उन्होंने कहा कि पीड़िता को यहां एसएचएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।