- Home
- विदेश
- टिशोमिंगो (अमेरिका) .अमेरिका के दक्षिणी ओकलाहोमा में दो वाहनों की टक्कर में छह छात्राओं की मौत हो गई। ओकलाहोमा के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ओकलाहोमा हाइवे पेट्रोल (ओएचपी) की प्रवक्ता सारा स्टीवर्ट के अनुसार, छात्राओं को ले जा रहा वाहन दोपहर करीब साढ़े 12 बजे टिशोमिंगो में एक अन्य वाहन से टकरा गया। घटनास्थल ओकलाहोमा सिटी से लगभग 161 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। स्टीवर्ट ने कहा कि उनके पास टक्कर या छात्राओं की सही उम्र का विवरण नहीं था। दुर्घटनास्थल की तस्वीरों में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त काले रंग का एक वाहन दिखाई दे रहा है। टिशोमिंगो पब्लिक स्कूल के अधीक्षक बॉबी वेटमैन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि जिले के हाई स्कूल की छात्राओं की मृत्यु से ‘‘बड़ी क्षति'' हुई है।
-
बीजिंग। उत्तरी अमेरिका और यूरोप के साथ ही चीन दुनिया के तीन बड़े हवाई यात्रा बाजारों में से एक है। उसने 1990 और 2000 के दशक के घातक हादसों के बाद से सुरक्षा में नाटकीय सुधार किये हैं। सोमवार को ‘चाइना ईस्टर्न' के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना वर्षों के बाद हुई है। देश में 2010 के बाद से ऐसा कोई बड़ा विमान हादसा नहीं हुआ, जिसमें पांच से अधिक की जान गयी हो। सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी की सैन्य शाखा पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के विमानों के भी घातक हादसे हुए हैं लेकिन उसके बारे में बहुत कम ब्योरा उपलब्ध है। चाइना ईस्टर्न एयरलाइन कॉरपारेशन, एयर चाइना, चाइना साउदर्न एयरलाइंस और एचएनए ग्रुप के साथ चाइना ईस्टर्न चीन की चार बड़ी विमान सेवा कंपनियों (चारों सरकारी) में एक है। वर्ष 1995 में शुरू हुई इस कंपनी के बेड़े में बोइंग 737 सीरीज के 291 समेत कुल 749 विमान हैं । उसकी 2021 के मध्य की अंतरिम रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। इस कंपनी में 79,913 कर्मचारी हैं । उसके विमानों ने 2021 की पहली छमाही में 4.43 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।
चीन का विमान उद्योग
चीन की विमान सेवा कंपनियों को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है, क्योंकि सरकार ने ‘बिल्कुल बर्दाश्त नहीं' करने की रणनीति के साथ कोविड-19 का सफाया करने का प्रयास किया, इस नीति के तहत विदेशी पर्यटकों को चीन आने से रोका गया और बड़े शहरों में उनकी यात्रा अवरूद्ध की गयी। बोइंग कॉरपोरेशन के अनुसार, पहली बार 2020 में अमेरिका की तुलना में चीन के अंदर ही यात्रियों की संख्या बढ़ी। उसकी आंशिक वजह यह रही कि कोरोना वायरस के प्रारंभिक प्रसार के बाद चीन ने घरेलू यात्रा अपेक्षाकृत जल्द खोल दी।
चीन का आखिर बड़ा हादसा
हेनान एयरलाइंस द्वारा संचालित एम्ब्रेयर ईआरजे 190-100 24 अगस्त, 2010 को यिचुन शहर में उतरने से पहले रनवे पर जमीन से टकरा गया। विमान में 96 यात्री एवं चालकदल के सदस्य सवार थे। इस हादसे में विमान में आग लग गयी और 44 लोगों की जान चल जबकि 52 की जान बच गयी।
चीन का विमान बाजार
चीन बोइंग और उसके यूरोपीय प्रतिद्वंद्वी एयरबस इंडस्ट्रीज के लिए महत्वपूर्ण बाजारों में एक है। वे अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए चीनी विमानन कंपनियों को विमान बेचना चाहती है क्योंकि अमेरिका एवं यूरोप में मांग में गिरावट आ गयी है। - कोलंबो. श्रीलंका में ईंधन की कमी के चलते पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं और ईंधन के वितरण के प्रबंधन तथा निगरानी के लिए मंगलवार को पेट्रोल पंपों पर सेना को तैनात करना पड़ा। विदेशी विनिमय की कमी के कारण देश में भारी आर्थिक तथा ऊर्जा संकट पैदा हो गया है। आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अचानक से वृद्धि होने और ईंधन की कमी की वजह से हजारों लोगों को घंटों तक पेट्रोल पंपों पर खड़े रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जनता को प्रतिदिन कई घंटों तक बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार सुबह,निहत्थे सैनिकों को सरकारी कंपनी सेलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित पंपों पर लोगों को नियंत्रित करते देखा गया। ऊर्जा मंत्री गामिनी लोकुगे ने संवाददाताओं से कहा, “हमने पेट्रोल पंपों पर सैन्य कर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके क्योंकि लोग व्यापार करने के लिए कैन में ईंधन ले जा रहे हैं।” उन्होंने कहा, “वे (सैनिक) यह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों में ईंधन का उचित तरीके से वितरण किया जाए।” ईंधन के लिए कतार में लगे लोगों में से अब तक चार की मौत की खबर आई है। विदेशी विनिमय संकट की वजह से ईंधन, रसोई गैस और अन्य आवश्यक वस्तुओं का आयात रुक गया है। श्रीलंका सरकार ने भारत से कर्ज की मदद मांगी थी जिसके बाद पिछले सप्ताह भारत ने आर्थिक संकट से उबरने के वास्ते एक अरब डॉलर का ऋण दिया था।
- न्यूयॉर्क. एंडी वॉरहोल द्वारा बनाया गया दिवंगत हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो का मशहूर चित्र मई में नीलाम किया जाएगा। नीलामी घर क्रिस्टी को इसकी नीलामी से 20 करोड़ डॉलर अर्जित होने की उम्मीद है। क्रिस्टी ने सोमवार को कहा कि मर्लिन का ‘शॉट सेज ब्लू मर्लिन' चित्र मई में प्रस्तावित एक हफ्ते के नीलामी कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा, जिसमें दिवंगत अभिनेत्री लाल लिपस्टिक और नीला आई-शैडो लगाए नजर आ रही हैं और उनके बाल सुनहरे रंग के हैं। नीलामी घर ने बताया कि अगर 1964 में बनाए गए इस चित्र पर उम्मीद के मुताबिक बोली लगती है तो यह 20वीं सदी का सबसे अधिक कीमत में नीलाम होने वाला चित्र बन जाएगा। क्रिस्टी के अनुसार, नीलामी से अर्जित रकम थॉमस एंड डोरिस अम्मान फाउंडेशन, ज्यूरिख को दी जाएगी, जिसने इस चित्र को बिक्री के लिए पेश किया है। यह फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करता है। वॉरहोल ने मर्लिन के कई चित्र बनाए थे, जिनमें से ‘शॉट सेज ब्लू मर्लिन' को दुनियाभर के संग्रहालयों में प्रदर्शित किया जा चुका है।
-
काठमांडू. चीन के विदेश मंत्री वांग यी नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खड़का के निमंत्रण पर तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर 25 मार्च को यहां आएंगे। वांग अपनी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ हिमालयी देश में चीन की महत्वाकांक्षी ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' (बीआरआई) को बढ़ावा देने पर भी चर्चा करेंगे। शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व में पिछले साल सरकार बनने के बाद वांग नेपाल आने वाले सर्वोच्च स्तर के विदेशी गणमान्य व्यक्ति होंगे। विदेश मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘विदेश मंत्री नारायण खड़का के निमंत्रण पर चीन के स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री वांग यी 25 से 27 मार्च, 2022 तक नेपाल की यात्रा पर आ रहे हैं।'' सूत्रों के अनुसार, वांग की यात्रा के दौरान बीआरआई के तहत कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पहल पर 2013 में शुरू की गई बीआरआई परियोजना का लक्ष्य दुनियाभर में बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओें के लिये वित्तपोषण करना है। इसके तहत चीन अपने 3.21 हजार अरब अमेरिकी डॉलर के विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग कर पूरी दुनिया में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। गौरतलब है कि नेपाल और चीन के बीच पांच साल पहले बीआरआई के तहत सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुआ था, लेकिन अभी तक कोई भी परियोजना शुरू नहीं हुई है। अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान वांग नेपाल के विदेश मंत्री खड़का के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
नेपाल के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, वांग अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से भी मिलेंगे। उसमें कहा गया है, ‘‘विदेश मंत्री खड़का और वांग के बीच 26 मार्च, 2022 को द्विपक्षीय बैठक होगी, जिसमें वे अपने-अपने देश के शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे।'' वांग अपनी यात्रा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष के. पी. शर्मा ओली और सीपीएन माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड' से भी मिलेंगे। -
नई दिल्ली। पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली के अध्यक्ष असद कैसर ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए अगले शुक्रवार इस महीने की 25 तारीख को निचले सदन का सत्र बुलाया है। नेशनल असेम्बली सचिवालय ने रविवार को इस बारे में अधिसूचना जारी की। संयुक्त विपक्ष द्वारा संविधान के अनुच्छेद 54 के अंतर्गत प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आठ मार्च को नोटिस दिए जाने के बाद नेशनल असेम्बली के निचले सदन का सत्र बुलाया गया है। नेशनल असेम्बली के जारी सत्र में प्रक्रिया के नियमों के अनुसार सदन के सचिव अविश्वास प्रस्ताव सदस्यों को भेजेंगे, जिसके एक दिन बाद इसे सदन में रखा जा सकेगा।
- ढाका . बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में शीतलक्ष्य नदी में रविवार को एक नौका के मालवाहक जहाज से टकरा जाने के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि रविवार दोपहर सैयदपुर अल अमीन नगर इलाके में एम. वी. रूपोशी-9 नामक जहाज की एम.वी. अफसर उद्दीन नामक नौका से टक्कर हो गयी। नौका में कम से कम 50 यात्री सवार थे। इस हादसे के बाद नौका डूब गई। दुर्घटना के बाद, बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण ने नदी पुलिस, नौसेना और तटरक्षक बल के साथ मिलकर इलाके में बचाव अभियान शुरू कर दिया है। एक निजी टीवी चैनल ने दमकल सेवा के एक अधिकारी के हवाले से कहा, ''अब तक चार शव निकाले जा चुके हैं, जिनमें से तीन महिलाएं हैं। लापता लोगों के लिए बचाव अभियान जारी है।'' एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कई अन्य यात्रियों के डूबने की आशंका है और उनमें से कुछ नौका के अंदर फंसे हुए हो सकते हैं। नारायणगंज जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि दमकल सेवा के गोताखोरों ने तुरंत पड़ोस में स्वयंसेवकों के साथ तलाशी अभियान शुरू किया और बाद में तटरक्षक बल के जवान भी अभियान में शामिल हो गए।
- काठमांडू . नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने अर्थशास्त्री डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा को भारत में राजदूत नियुक्त किया है। एक आधिकारिक घोषणा में रविवार को यह जानकारी दी गयी। डॉ. शर्मा अमेरिका में नेपाल के राजदूत रह चुके हैं।नयी दिल्ली में नेपाल के राजदूत का पद पिछली सरकार द्वारा नियुक्त राजदूत नीलाम्बर आचार्या को करीब छह माह पहले वापस बुला लिये जाने के बाद से खाली था। राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति भंडारी ने नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 282 के अनुरूप मंत्रिपरिषद की सिफारिश पर डॉ. शर्मा को भारत में राजदूत नियुक्त किया है।'' शर्मा ने इससे पहले अमेरिका में नेपाल के राजदूत की भूमिका निभाई है। उन्होंने 2002 और 2006 के बीच राष्ट्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है। वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉ. शर्मा ने वित्त मंत्रालय में मुख्य सलाहकार के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। वह हवाई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र से पीएचडी हैं। वर्ष 1997 में राष्ट्रीय योजना आयोग से जुड़ने से पहले उन्होंने सिंगापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ साउथईस्ट एशियन स्टडीज में बतौर वरिष्ठ अर्थशास्त्री कार्य किया। वह हवाई के पूर्व-पश्चिम सेंटर में भी फेलो रहे।
- यरुशलम. इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने भारत-इजरायल संबंधों को परस्पर ‘‘सराहना और सार्थक सहयोग'' पर आधारित बताते हुए कहा कि वह दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर अप्रैल के पहले सप्ताह में भारत की यात्रा करेंगे। पिछले साल जून में प्रधानमंत्री बने बेनेट की भारत की यह पहली यात्रा है। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच नवाचार और प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और साइबर तथा कृषि एवं जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करना है। बेनेट ने कहा, ‘‘मैं अपने मित्र, प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी के निमंत्रण पर भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा को लेकर खुश हूं और साथ में हम अपने-अपने देशों के संबंधों को आगे की दिशा में बढ़ाते रहेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने भारत और इजराइल के बीच संबंधों की फिर से शुरुआत की और इसका ऐतिहासिक महत्व है। हमारी दो अनूठी संस्कृतियों - भारतीय संस्कृति और यहूदी संस्कृति के बीच संबंध गहरे हैं और वे अगाध सराहना एवं सार्थक सहयोग पर आधारित हैं।'' बेनेट ने कहा, ‘‘हम भारतीयों से कई चीजें सीख सकते हैं और यही हम करने का प्रयास करते हैं। साथ में हम नवाचार और प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और साइबर, कृषि और जलवायु परिवर्तन के अलावा अन्य क्षेत्रों में अपने सहयोग का विस्तार करेंगे।'' सूत्रों ने ‘ बताया कि यह दो से पांच अप्रैल तक चार दिवसीय यात्रा होगी।इजरायल के प्रधानमंत्री के विदेश मीडिया सलाहकार ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर शनिवार, दो अप्रैल 2022 को भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा करेंगे।'' बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं की मुलाकात पिछले वर्ष अक्टूबर में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी26) से इतर हुई थी, तब प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल के अपने समकक्ष बेनेट को भारत की आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया था। बयान के अनुसार, ‘‘यह यात्रा दोनों देशों और नेताओं के बीच महत्वपूर्ण संबंध की पुष्टि करेगी तथा इजरायल और भारत के बीच संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर होगी।'' मीडिया सलाहकार ने कहा, ‘‘यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक गठबंधन को आगे बढ़ाना और मजबूत करना एवं द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करना है। इसके अलावा, दोनों नेता नवाचार, अर्थव्यवस्था, अनुसंधान एवं विकास, कृषि तथा अन्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।'' बेनेट अपनी यात्रा के दौरान अपने भारतीय समकक्ष, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और स्थानीय यहूदी समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। बयान में कहा गया है कि यात्रा का पूरा कार्यक्रम और अतिरिक्त विवरण अलग से जारी किया जाएगा। जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की इजराइल की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत और इजराइल ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को एक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया था। तब से, दोनों देशों के बीच संबंधों ने ज्ञान-आधारित साझेदारी के विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसमें ‘मेक इन इंडिया' पहल को बढ़ावा देने सहित नवाचार और अनुसंधान में सहयोग शामिल है। प्रधानमंत्री बेनेट पूर्व में भारत और इजराइल के बीच के ‘‘गहरे संबंध'' को हितों पर आधारित के बजाय दिल से जुड़ा रिश्ता बताने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय संबंधों को ‘‘एक नए स्तर पर'' ले जाने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह कर चुके हैं। भारत ने इजराइल को 1950 में मान्यता दी थी, हालांकि दोनों देशों के बीच 1992 में पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित किए गए थे।
- अजूसा (अमेरिका). अमेरिका के अजूसा शहर के निकट एंजिलिस राष्ट्रीय उद्यान में शनिवार शाम को लॉस एंजिलिस शेरिफ के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच लोग घायल हो गए। लॉस एंजिलिस काउंटी के दमकल विभाग ने यह जानकारी दी। शेरिफ एलेक्स विलनुएवा ने ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स' को बताया कि सभी पांच यात्रियों को पोमोना वैली मेडिकल सेंटर ले जाया गया। उन्होंने कहा कि यात्रियों में से एक की हालत गंभीर है, दो की हालत कुछ बेहतर है और दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं। हादसा शाम चार बजकर 58 मिनट पर सैन गेब्रियल जलाशय के पास हुआ, जो राजमार्ग 39 और अजूसा के निकट पूर्वी फोर्क रोड के पास स्थित है। ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार ‘ग्रीन एयर रेस्क्यू 5 हेलीकॉप्टर' दुर्घटना के समय क्षेत्र में सेवा के लिए गया था। शेरिफ विभाग ने कहा कि सैन डिमास थाने में फोन आया था कि एक हेलीकॉप्टर शाम चार बजकर 58 मिनट पर नीचे गिर गया है। क्षतिग्रस्त विमान अभी सैन गैब्रियल बांध के पास अजूसा घाटी की ओर पड़ा हुआ है। कई आपातकालीन वाहन घटनास्थल पर हैं। बचाव हेलीकाप्टर कुछ सबसे कठिन इलाकों में साल भर सैकड़ों उड़ानें भरते है, जो अक्सर संकीर्ण घाटियों और दुर्गम स्थलाकृतियों के बीच उड़ान भरते हैं। विलनुएवा ने ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स' को बताया कि हेलीकॉप्टर के चालक दल ने ‘‘हजारों लोगों की जान बचाई है।'' प्रवक्ता एरिक वीस ने बताया कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
-
शेफील्ड। ब्रिटेन के शेफील्ड शहर में रहने वाली 20 साल की लड़की दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है। ब्रिटेन के कई इंटरनेशनल अखबारों और वेबसाइट्स ने उस पर लेख लिखे हैं। दरअसल, यह लड़की कुछ महीने पहले तक मामूली नौकरी से मामूली कमाई कर रही थी, लेकिन अब लड़की की कमाई लाखों में पहुंच गई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, लड़की की कमाई अचानक से बढऩे का कारण भी बहुत हैरान करने वाला है। दरअसल, 20 साल की युवती ने तीन अमीर बॉयफ्रेंड्स बनाए हैं, जो उससे उम्र में काफी बड़े हैं। इन बॉयफ्रेंड्स के साथ प्यार बांटकर वह हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर रही है। कई बार उसकी कमाई 5-6 लाख रुपये तक हो जाती है।
रिपोर्ट के अनुसार, अपने इन बॉयफ्रेंड्स को वह सुगर डैडी कहती है। तीनों बॉयफ्रेंड युवती से काफी बड़े और पैसे में बहुत अमीर हैं। कुछ दिनों पहले एक बॉयफ्रेंड ने युवती को लेटेस्ट आईफोन भी गिफ्ट में दिया है। तीनों बॉयफ्रेंड्स से वह बारी-बारी से मुलाकात करती है। इससे तीनों को उस पर शक भी नहीं होता है। युवती ने बताया कि अपने तीसरे बॉयफ्रेंड के साथ वह एक हफ्ते तक रही हैं। इसके बाद उन्हें महसूस होने लगा है कि तीसरे बॉयफ्रेंड से उन्हें सच्ची वाली मोहब्बत हो गई है। युवती ने बताया कि जब वह तीसरे बॉयफ्रेंड के आस-पास होती हैं तो उससे मिलने के लिए उत्साहित होती हैं। वह लगातार तीसरे बॉयफ्रेंड से बात करना चाहती हैं। - मुंबई। भारत में ईरान के राजदूत अली चेगेनी ने भारत को ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद की पेशकश करते हुए कहा कि उनका देश तेल और गैस के निर्यात के लिए रुपया-रियाल व्यापार फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।चेगेनी ने कहा कि अगर दोनों देश रुपया-रियाल व्यापार फिर से शुरू करते हैं, तो द्विपक्षीय व्यापार 30 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।ईरान, भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता था, लेकिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ईरान पर प्रतिबंध लगाने के बाद नई दिल्ली को आयात रोकना पड़ा।एमवीआईआरडीसी विश्व व्यापार केंद्र द्वारा यहां जारी एक बयान में चेगेनी के हवाले से कहा गया, ‘‘ईरान तेल और गैस के निर्यात के लिए रुपया-रियाल व्यापार शुरू करके भारत की ऊर्जा सुरक्षा संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है।’उन्होंने आगे कहा, ‘‘रुपया-रियाल व्यापार तंत्र दोनों देशों की कंपनियों को एक दूसरे के साथ सीधे सौदा करने और तीसरे पक्ष की मध्यस्थता लागत से बचने में मदद कर सकता है।’’गौरतलब है कि नई दिल्ली और तेहरान के बीच व्यापार निपटान के लिए एक विनिमय तंत्र था, जिसमें भारतीय तेल आयातक एक स्थानीय ईरानी बैंक को रुपये में भुगतान कर रहे थे और इस धन का उपयोग करते हुए तेहरान, भारत से आयात कर रहा था।
- वाशिंगटन। हॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने रूस के लोगों से कहा कि उन्हें यूक्रेन में युद्ध के बारे में झूठ बोला जा रहा है और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर अपनी महत्वाकांक्षाओं के लिए रूसी सैनिकों के जीवन का बलिदान करने का आरोप लगाया। श्वार्जनेगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए नौ मिनट के एक वीडियो में कहा कि रूसी सैनिकों से कहा गया था कि वे यूक्रेन में नाजियों से लड़ेंगे, या यूक्रेन में जातीय रूसियों की रक्षा के लिए या सैन्य अभ्यास के लिए जा रहे हैं, और उनका स्वागत नायकों की तरह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई सैनिकों को अब पता चला है कि ये दावे झूठे थे।उन्होंने कहा, ‘‘यह एक अवैध युद्ध है। आपके जीवन और आपके भविष्य का एक ऐसे मूर्खतापूर्ण युद्ध के लिए बलिदान किया जा रहा है, जिसकी पूरी दुनिया द्वारा निंदा की जा रही है।’’श्वार्जनेगर ने ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपना भावुक वीडियो पोस्ट किया।उन्होंने रूसियों से अपने साथी नागरिकों को ‘‘यूक्रेन में हो रही मानव तबाही’’ के बारे में बताने के लिए कहा। वीडियो में यूक्रेन की उन इमारतों को दिखाया गया जिन पर बमबारी की गई है। साथ ही इसमें रूसी गोलाबारी की चपेट में आने वाले लोगों को दिखाया गया। उन्होंने इसके बाद सीधे पुतिन को संबोधित करते हुए कहा, “आपने यह युद्ध शुरू किया। आप इस युद्ध का नेतृत्व कर रहे हैं। आप इस युद्ध को रोक सकते हैं।’’
- लॉस एंजिलिस। पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने ‘मिस वर्ल्ड' 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की मनसा वाराणसी प्रतियोगिता में 11वें स्थान पर रहीं। पुर्तो रिको के कोका-कोला म्यूजिक हॉल में ‘मिस वर्ल्ड' के 70वें संस्करण का आयोजन बुधवार को किया गया। ‘मिस वर्ल्ड' की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बिलावस्का को 2020 की विजेता जमैका की टोनी-एन सिंह ने ताज पहनाया। बिलावस्का ने ‘मिस वर्ल्ड' 2021 का ताज अपने नाम करने के बाद कहा, ‘‘ मैंने जब अपना नाम सुना तो स्तब्ध रह गई। मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा। मैं मिस वर्ल्ड का ताज पहनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.... मैं पुर्तो रिको में बिताए इन शानदार दिनों को जिंदगी भर याद रखूंगी।'' पोलैंड ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले 1989 में एनेता क्रेगलिका ने देश के लिए ‘मिस वर्ल्ड' का खिताब अपने नाम किया था। भारतीय-अमेरिकी ‘मिस यूएसए' श्री सैनी प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर और कोटे डी आइवर की ओलिविया येस तीसरे स्थान पर रहीं। ‘मिस वर्ल्ड' 2021 का आयोजन 16 दिसंबर 2021 को किया जाना था, लेकिन मनसा वाराणसी और 16 अन्य प्रतियोगियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। प्रतियोगिता का 100 से अधिक देशों में प्रसारण किया गया था।
- तोक्यो। उत्तरी जापान के फुकुशिमा तट पर बुधवार रात को 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 90 से अधिक लोग घायल हो गए। जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने गुरुवार सुबह संसद के एक सत्र में कहा कि भूकंप के दौरान चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 97 अन्य घायल हुए हैं। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने गुरुवार तड़के फुकुशिमा और मियागी प्रांत के तटों पर सुनामी के लिए अपनी कम जोखिम वाली चेतावनी वापस ले ली है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार बुधवार रात 11 बजकर 36 मिनट पर आए भूकंप का केन्द्र समुद्र में 60 किलोमीटर की गहराई में था। यह क्षेत्र उत्तरी जापान का हिस्सा है, जो 2011 में नौ तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप और सुनामी से तबाह हो गया था। भूकंप के कारण परमाणु आपदा भी आई थी।
- बैंकॉक. उत्तर-मध्य म्यांमार की एक जेल से भागने की कोशिश कर रहे सात कैदी गोलीबारी में मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए। जेल अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। म्यांमार के जेल विभाग के एक प्रवक्ता खिन श्वे ने कहा कि मंगलवार को सागाइंग क्षेत्र में कलाय जेल में लगभग 50 कैदियों ने तीन सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर भागने की कोशिश की। इस जेल में लगभग 1,000 कैदी हैं। उन्होंने कहा कि गोलीबारी में मरने वालों में जेल से भागने की साजिश रचने का नेतृत्व करने वाला एक कैदी भी शामिल है।
-
हेग। अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय-आई सी जे ने व्यवस्था दी है कि रूस को यूक्रेन में अपनी सैनिक कार्रवाई तत्काल रोक देनी चाहिए। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि रूस 24 फरवरी 2022 से यूक्रेन पर शुरू की गई अपनी सैनिक कार्रवाई तत्काल प्रभाव से रोक देगा। आई सी जे ने कहा है कि दोनों पक्षों को किसी ऐसी कार्रवाई से बचना चाहिए जो न्यायालय के समक्ष विवाद को बढाये या इसके समाधान में अडचनें पैदा करे।
आई सी जे के आदेश के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में रूस के खिलाफ मामले में यूक्रेन को बडी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि आई सी जे का आदेश अंतर्राष्ट्रीय कानून के अंतर्गत बाध्य है और रूस को इसका तत्काल पालन करना चाहिए। आदेश का उल्लंघन करने पर रूस और अधिक अलग-थलग पड जाएगा।इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस यूक्रेन में अपना लक्ष्य हासिल करेगा और वैश्विक प्रभाव बनाये रखने तथा रूस को अलग करने के पश्चिमी देशों के प्रयासों के सामने नहीं झुकेगा। श्री पुतिन ने कहा कि रूस यू्क्रेन की स्थिति पर विचार विमर्श को तैयार है।राष्ट्रपति के प्रवक्ता दामित्री प्सेकोव ने कहा है कि यूक्रेन में संघर्ष के समाधान के बारे में दोनों देशों के बीच किसी समझौते का खुलासा करना अभी जल्दबाजी होगी। - वाशिंगटन। यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बारे में यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अगले सप्ताह यूरोप की यात्रा करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बाइडेन 24 मार्च को ब्रसेल्स में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की पिछले हफ्ते पोलैंड और रोमानिया के पूर्वी हिस्से के नाटो देशों की यात्रा के बाद बाइडन यह यात्रा करेंगे।
- वाशिंगटन। कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों में मधुमेह और अवसाद के खतरे को कम करने में व्यायाम से मदद मिल सकती है। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। अमेरिका में पेनिंगटन बायोमेडिकल अनुसंधान केंद्र के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में इस बात का उल्लेख किया है कि यह स्पष्ट नहीं है कि सार्स-सीओवी-2 वायरस से संक्रमित होने वाले कितने लोग कोविड के बाद होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से पीड़ित हैं। दरअसल, कोविड-19 के संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों को बाद में मधुमेह और अवसाद जैसी कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पेनिंगटन बायोमेडिकल अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक कैंडिडा रेबेलो के मुताबिक वायरस से संक्रमित होने वाले 15 से 80 प्रतिशत लोगों का कहना है कि संक्रमण से ठीक होने के बाद उन्हें अवसाद और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। लोगों का कहना है कि लंबे समय तक अवसाद से पीड़ित होने के कारण रक्त में शर्करा का स्तर बढ़ सकता है, जिसके परिणामस्वरूप मधुमेह हो सकता है। कैंडिडा रेबेलो ने कहा, ‘‘इस समस्या से निपटने में व्यायाम काफी मदद कर सकता है। व्यायाम से सूजन कम हो सकती है और इससे रक्त में शर्करा का तय स्तर बनाए रखने में भी मदद मिल सकती है। नियमित रूप से व्यायाम करने से कोविड-19 के बाद मधुमेह और अवसाद का खतरा कम हो जाता है।
- टोरंटो। कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक भीषण सड़क दुर्घटना में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई। यह इस देश में गत जनवरी से भारतीयों से संबंधित दूसरा बड़ा हादसा है। ‘द कैनेडियन प्रेस' की खबर के अनुसार, यह हादसा सदर्न ओंटारियो के क्विंटे वेस्ट शहर में राजमार्ग 401 पर एक यात्री वैन और ट्रैक्टर-ट्रेलर के बीच शनिवार को टक्कर होने के कारण हुआ। क्विंटे वेस्ट में ओंटारियो प्रांतीय पुलिस ने एक बयान में बताया कि हरप्रीत सिंह (24), जसपिंदर सिंह (21), करणपाल सिंह (21), मोहित चौहान (23) और पवन कुमार (23) को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि ये सभी ग्रेटर टोरंटो और मॉन्ट्रियल इलाके में छात्र थे। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने इस घटना को ‘‘हृदयविदारक त्रासदी'' करार दिया और कहा कि टोरंटो में भारतीय मिशन आवश्यक सहायता के लिए पीड़ितों के मित्रों के संपर्क में है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कनाडा में दिल दहला देने वाली त्रासदी। टोरंटो के पास शनिवार को एक वाहन दुर्घटना में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई। दो अन्य अस्पताल में हैं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। हर प्रकार की सहायता मुहैया कराने के लिए हम पीड़ितों के दोस्तों के संपर्क में हैं।'' प्राप्त खबरों के अनुसार, छात्र शनिवार तड़के राजमार्ग 401 पर यात्री वैन से पश्चिम की ओर जा रहे थे, तभी तड़के करीब पौने चार बजे (स्थानीय समयानुसार) उनका वाहन एक ट्रैक्टर-ट्रेलर से टकरा गया। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो अन्य यात्रियों को एक निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच जारी है, बहरहाल अभी तक कोई आरोप नहीं लगाये गए हैं। ‘सीटीवी न्यूज' के अनुसार इस दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्रेलर का चालक घायल नहीं हुआ है।खबर में कहा गया है कि दुर्घटना के बाद, राजमार्ग के पश्चिम की ओर जाने वाली सड़कों को वॉलब्रिज लॉयलिस्ट रोड और ग्लेन मिलर रोड के बीच जांच के लिए लगभग 10 घंटे तक बंद कर दिया गया था। इस बीच, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को पांच भारतीय छात्रों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘कनाडा में 5 भारतीय छात्रों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं। उनके परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के ठीक होने के लिए प्रार्थना करता हूं। टोरंटो स्थित भारतीय मिशन सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा।'' कनाडा में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए हर साल हजारों भारतीय छात्र यहां आते हैं।‘कैनेडियन ब्यूरो फॉर इंटरनेशनल एजुकेशन' के हवाले से पिछले साल प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया था कि कनाडा के विश्वविद्यालयों में 2016 में 76,075 भारतीय छात्र पढ़ रहे थे और यह संख्या 2018 में बढ़कर 1,72,625 हो गई। पिछले तीन महीने में कनाडा में भारतीय नागरिकों के त्रासदीपूर्ण घटना का शिकार होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले, जनवरी में कनाडा-अमेरिका सीमा के पास मैनिटोबा में एक शिशु सहित चार भारतीय मृत पाए गए थे। कनाडा के अधिकारियों के अनुसार, गुजरात के परिवार की अत्यधिक ठंड के कारण मौत हो गई थी।
- दुबई। सऊदी अरब ने हत्या और आतंकवादी समूहों से जुड़ाव समेत विभिन्न अपराधों के लिए दोषी ठहराए गए 81 लोगों को सामूहिक रूप से शनिवार को मृत्युदंड दे दिया। सऊदी अरब के आधुनिक इतिहास में एक ही दिन सामूहिक रूप से सबसे ज्यादा लोगों को मृत्युदंड दिए जाने का यह पहला मामला है। इससे पूर्व, जनवरी 1980 में मक्का की बड़ी मस्जिद से संबंधित बंधक प्रकरण के दोषी ठहराए गए 63 चरमपंथियों को मृत्युदंड दिया गया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार ने मृत्युदंड देने के लिए शनिवार का दिन क्यों चुना। यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है जब दुनिया का पूरा ध्यान यूक्रेन-रूस के युद्ध पर केंद्रित है।कोरोना वायरस महामारी के दौरान सऊदी अरब में मौत की सजा के मामलों की संख्या में कमी आई थी, हालांकि किंग सलमान और उनके बेटे, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के शासनकाल में विभिन्न मामलों के दोषियों का सिर कलम करना जारी रखा। सरकार ने नियंत्रित 'सऊदी प्रेस एजेंसी' ने शनिवार को दिये गये मृत्युदंड की जानकारी देते हुए कहा कि उनमें ''निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की हत्या सहित विभिन्न अपराधों के दोषी'' शामिल थे। सरकार ने यह भी कहा है कि मृत्युदंड दिए गए लोगों में से कुछ अल-कायदा, इस्लामिक स्टेट समूह के सदस्य और यमन के हूथी विद्रोहियों के समर्थक थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को सत्ता में बहाल करने के प्रयास में सऊदी के नेतृत्व वाला गठबंधन पड़ोसी यमन में 2015 से ईरान समर्थित हूथी विद्रोहियों से जूझ रहा है। यह नहीं बताया गया है कि किन-किन मामलों में कितने लोगों को मृत्युदंड दिया गया और किस जगह यह दिया गया। सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा, ''आरोपियों को वकील रखने की सुविधा दी गई थी और न्यायिक प्रक्रिया के दौरान सऊदी के कानून के तहत उनके पूर्ण अधिकारों की गारंटी दी गई। इनमें से कई को जघन्य अपराधों का दोषी पाया गया था। कुछ घटनाओं में बड़ी संख्या में नागरिक और कानून प्रवर्तन अधिकारी मारे गए थे।'' खबर में कहा गया, ''पूरी दुनिया की स्थिरता के लिए खतरा पैदा करने वाले आतंकवाद और चरमपंथी विचारधाराओं के खिलाफ सरकार कठोर रुख अपनाना जारी रखेगी।'' इससे पहले, जनवरी 2016 में एक शिया धर्मगुरु समेत 47 लोगों को सामूहिक रूप से मृत्युदंड दिया गया। वहीं, वर्ष 2019 में 37 लोगों का सिर कलम कर दिया गया।
- सैंटियागो. वामपंथी झुकाव वाले पूर्व छात्र नेता गेब्रियल बोरिक ने शुक्रवार को चिली के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। बोरिक ने अपेक्षाकृत विविधतापूर्ण अर्थव्यवस्था होने के बावजूद हाल के वर्षों में असमानता को लेकर बार-बार बड़े पैमाने पर प्रदर्शनों को झेलने वाले चिली में राजनीतिक और आर्थिक सुधार का संकल्प जताया। दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र के इतिहास में बोरिक (36) सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति हैं। वह केवल चार साल के थे जब 17 साल की सैन्य तानाशाही के बाद देश में लोकतंत्र बहाल हुआ था, जिसने आधुनिक चिली के लिए आधार तैयार किया। बोरिक ने संकल्प जताया है कि उनकी युवा, समावेशी सरकार 1973 से 1990 तक जनरल अगस्टो पिनोशे के शासन के दौरान लागू मुक्त बाजार मॉडल से उपजी गरीबी और असमानता को दूर करेगी। उनका चार साल का कार्यकाल ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब संविधान सभा देश के लिए पिनोशे के शासन में अपनाए गए संविधान को बदलने के लिए एक नया संविधान तैयार कर रही है। सीनेट के सोशलिस्ट पार्टी के नेता अलवारो एलिजाल्डे ने बंदरगाह शहर वालपराइसो में संसद भवन में समारोह के दौरान बोरिक के कंधों पर राष्ट्रपति का प्रतीक चिह्न पहनाया। इसके तुरंत बाद, बोरिक ने अपने कैबिनेट नेता के तौर पर शपथ ली। बोरिक की कैबिनेट में 14 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं। दिसंबर में हुए चुनाव में रूढ़िवादी जोस एंटोनियो कास्ट के खिलाफ बोरिक को 56 प्रतिशत वोट मिले। उन्होंने हाल में कहा, ‘‘हमें कदम दर कदम बदलाव करना होगा क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो पीछे हटने का जोखिम बहुत अधिक है।'' चिली को लंबे समय से लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी आर्थिक सफलता वाले देशों में से एक के रूप में देखा जाता रहा है। लेकिन पिछले एक दशक में इसे बार-बार कई बड़े विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ा है, जिनमें बेहतर शिक्षा, पेंशन और स्वास्थ्य देखभाल के साथ-साथ धन के अधिक समतावादी वितरण की मांग को लेकर कुछ आंदोलन बोरिक के नेतृत्व में हुए हैं।
- मॉस्को. रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा' और अन्य अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों को एक पत्र लिखकर रूस पर लगे प्रतिबंध को समाप्त करने को कहा है, अन्यथा इससे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) खतरे में पड़ सकता है। रॉसकॉस्मॉस के प्रमुख दमित्री रोगोज़िन ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि पत्र में अमेरिकी, कनाडाई और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसियों से अपील की गयी है कि वे अंतरिक्ष केंद्र को चालू रखें। उन्होंने अपनी अपील को एक नक्शे के जरिये प्रदर्शित किया है, जिसमें आईएसएस के ‘उड़ान मार्ग' और उसके गिरने के संभावित क्षेत्र को दर्शाया गया है और कहा गया है कि यह रूस के शायद ही किसी हिस्से में गिरेगा। अंतरिक्ष केंद्र में फिलहाल नासा के चार, रूस के दो और एक यूरोपीय अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं।
- वाशिंगटन। अमेरिका का रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र कुछ दिशा-निर्देश तैयार कर रहा है, जिनके तहत यात्रा करने पर मास्क पहनने संबंधी दिशा-निर्देश में छूट प्रदान की जाएगी। अमेरिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि अधिकारी ने कहा कि मास्क पहनने के मौजूदा नियम को 18 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा। अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि सीडीसी इस संबंध में संशोधित रूपरेखा तैयार कर रहा है।
- लंदन .लेखिका गीतांजलि श्री का हिंदी से अंग्रेजी भाषा में अनूदित उपन्यास ‘टॉम्ब ऑफ सैंड' विश्व की उन 13 पुस्तकों में शामिल है, जिसे अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए संक्षिप्त सूची में शामिल किया गया है। यह हिंदी भाषा में पहला ‘फिक्शन' है जो इस प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार की दौड़ में शामिल है। गीतांजलि श्री की यह पुस्तक मूल रूप से हिंदी में ‘रेत समाधि' के नाम से प्रकाशित हुई थी। इसका अंग्रेजी अनुवाद, ‘टॉम्ब ऑफ सैंड', डेजी रॉकवेल ने किया है और जूरी सदस्यों ने इसे शानदार और अकाट्य बताया है, जो 50,000 पाउंड के लिए प्रतिस्पर्धा करेगा। पुरस्कार की राशि लेखिका और अनुवादक के बीच विभाजित की जाएगी। बुकर पुरस्कार की वेबसाइट पर की गई घोषणा में कहा गया है, ‘‘13 उपन्यासों की सूची घोषित की गई है। वे 11 भाषाओं से अंग्रेजी में अनूदित फिक्शन हैं और चार महाद्वीपों के 12 देशों से हैं। इसमें हिंदी से अनूदित पुस्तक पहली बार शामिल की गई है।'' जूरी सदस्यों ने इस उपन्यास के बारे में कहा कि यह पुस्तक ‘‘हमें 80 वर्षीय महिला के जीवन के हर पहलू और आश्चर्यचकित कर देने वाले अतीत में ले जाती है।'' यह बूढ़ी महिला अपने अवसाद से उबर जाती है और अपने अतीत को देखने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने का फैसला करती है, जिसे वह देश के विभाजन के दौरान पीछे छोड़ आई थी। उन्होंने कहा कि उपन्यास का डेजी रॉकवेल का अनुवाद शब्दों के खेल से भरा हुआ है। यह एक शानदार और अकाट्य उपन्यास है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से ताल्लुक रखने वाली गीतांजलि श्री तीन उपन्यास और कई कथा संग्रह की लेखिका हैं। उनकी कृतियों का अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, सर्बियन और कोरियन भाषाओं में अनुवाद हुआ है। सूची में अपनी पुस्तक को शामिल किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘लेखन अपने आप में एक पुरस्कार है। लेकिन बुकर से विशेष के रूप में मान्यता पाना एक शानदार सराहना है।'' लेखिका की हिंदी में अन्य रचनाएं- ‘माई', ‘हमारा शहर उस बरस' और ‘तिरोहित' है।चौंसठ वर्षीय लेखिका गीतांजलि श्री की पुस्तक की अनुवादक डेजी रॉकवेल एक पेंटर एवं लेखिका हैं जो अमेरिका में रहती हैं। उन्होंने हिंदी और उर्दू की कई साहित्यिक कृतियों का अनुवाद किया है। रॉकवेल ने एक बयान में कहा, ‘‘यह पुस्तक एक समृद्ध,सुंदर, प्रायोगिक कार्य है। अंग्रेजी अनुवाद करने में गीतांजलि के साथ काम करना एक सम्मान की बात है। मैं इस बात से रोमांचित हूं कि अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जूरी ने हमारी पुस्तक को सूची में शामिल किया है। '' यह पुरस्कार अंग्रेजी में अनूदित और ब्रिटेन या आयरलैंड में प्रकाशित किसी एक पुस्तक को हर साल दिया जाता है। साल 2022 के पुरस्कार के लिए चयनित पुस्तक की घोषणा सात अप्रैल को लंदन बुक फेयर में और विजेता का ऐलान 26 मई को लंदन में एक समारोह में किया जाएगा।