- Home
- विदेश
-
लंदन |ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार को कुछ "बहुत कठिन निर्णय" लेने होंगे, लेकिन लोगों को आश्वासन दिया कि वह देश के "गहन आर्थिक संकट" से निपटने के दौरान करुणा भाव से कार्य करेंगे। ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री सुनक ने मंगलवार को अपनी पूर्ववर्ती लिज़ ट्रस की "गलतियों" को ठीक करने के संकल्प के साथ पदभार ग्रहण किया। सात सप्ताह में तीसरे प्रधानमंत्री सुनक ने "आर्थिक स्थिरता और राजकोषीय स्थिरता दिल में होगी" कहकर कैबिनेट बैठक की शुरुआत की। सुनक ने ट्वीट किया, "आज सुबह मैंने कैबिनेट को उस बड़े कार्य के बारे में बताया, जिसका हम सामना कर रहे हैं, और मुझे विश्वास है कि यह सरकार चुनौती का सामना कर सकती है तथा पूरे ब्रिटेन के लिए काम कर सकती है।" पहली कैबिनेट बैठक के बाद उन्होंने लिखा, "अब काम करने और ब्रिटिश लोगों का विश्वास अर्जित करने का समय है।" पहली कैबिनेट बैठक से जारी रीड-आउट के अनुसार, 42 वर्षीय सुनक ने जोर देकर कहा कि सरकार को कुछ "बहुत कठिन निर्णय लेने की आवश्यकता होगी, लेकिन सरकार करुणा भाव से काम करेगी, सबसे कमजोर लोगों की रक्षा करेगी, और दीर्घकालिक वृद्धि के लिए लगातार प्रयास करेगी।" इसमें कहा गया कि वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने जोर देकर कहा कि आर्थिक स्थिरता और विश्वसनीयता अन्य सभी नीतियों के लिए आवश्यक आधार हैं। इसके बाद विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने अंतरराष्ट्रीय स्थिति और रूस द्वारा यूक्रेन में युद्ध का दायरा बढ़ाए जाने से उत्पन्न निरंतर खतरे पर कैबिनेट को अद्यतन किया। बीबीसी ने रीड-आउट के हवाले से कहा कि गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने अवैध आव्रजन से निपटने के लिए चल रहे काम के बारे में बात की। प्रधान मंत्री सुनक ने कहा कि यह एक जटिल और चुनौतीपूर्ण मुद्दा है, लेकिन जनता को सरकार से "दीर्घकालिक समाधान" खोजने की उम्मीद है। इस बीच, ब्रिटेन सरकार ने अपने बजट में दो सप्ताह से अधिक की देरी की है और देश के आर्थिक संकट से निपटने के तरीके के बारे में कठिन विकल्प बनाने के लिए सुनक को कुछ समय मिल गया है। वित्त विभाग के एक बयान के अनुसार, वित्त मंत्री हंट द्वारा अब 17 नवंबर को सरकार की मध्यम अवधि की वित्तीय योजना पेश की जाएगी।
-
पेरिस. प्रसिद्ध फ्रांसीसी चित्रकार पियरे सोलेजेस का निधन हो गया है। वह 102 वर्ष के थे। उनके गृहनगर रोदेज में स्थित सोलेज संग्रहालय ने यह जानकारी दी। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के दौर में काले रंग के उपयोग के साथ एक अलग पहचान बनाई थी। वह 1919 में दक्षिणी फ्रांस के रोदेज में पैदा हुए थे। वर्ष 2019 में उनके 100वें जन्मदिन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और उनकी कृतियों का प्रदर्शन किया गया था। -
लंदन |भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी के संसदीय दल ने सुनक को नेता चुना। उन्हें चुनौती देने वाली पेनी मॉरडॉन्ट ने नाम वापस ले लिया। इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी नाम वापस ले लिया था। सुनक को करीब 200 सांसदों का समर्थन मिला। पेनी के पास यह आंकड़ा 26 ही रहा।भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी के संसदीय दल ने सुनक को नेता चुना। उन्हें चुनौती देने वाली पेनी मॉरडॉन्ट ने नाम वापस ले लिया। इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी नाम वापस ले लिया था। सुनक को करीब 200 सांसदों का समर्थन मिला। पेनी के पास यह आंकड़ा 26 ही रहा।
सुनक ने प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद पार्टी सांसदों से प्राईवेट मीटिंग की। इसमें मीडिया की एंट्री नहीं थी। ‘द गार्डियन’ के मुताबिक मीटिंग में सुनक ने कहा- अब हमें हर मोर्चे पर एकजुट रहना होगा। संसद आते और जाते वक्त मीडिया ने सुनक से बातचीत की कोशिश की। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने वाले ऋषि सुनक ने हाल ही में कहा था कि वह ब्रिटेन-भारत संबंधों को बदलना चाहते हैं ताकि दोतरफा आदान-प्रदान किया जा सके जिससे भारत में यूके के छात्रों और कंपनियों तक आसानी से पहुंच बन सके। अगस्त में ब्रिटिश इंडियन कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों की एक सभा को संबोधित करते हुए यॉर्कशायर ब्रिटेन में जन्मे 42 वर्षीय भारतीय मूल के टोरी सांसद ने देश को मुद्रास्फीति के कठिन समय से निकालने और एक बेहतर सुरक्षित ब्रिटेन बनाने की कसम खाई। -
नई दिल्ली। ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के ऋषि सुनक एक सौ सांसदों का समर्थन मिलने के बाद पार्टी के अगले नेता और देश के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी अपनी छुट्टियां खत्म कर प्रधानमंत्री चुनाव के लिए लंदन वापस आ गये हैं।
इस चुनाव में यदि ऋषि सुनक के प्रतिद्वंद्वी को टोरी के सौ सदस्यों का समर्थन नहीं मिलता है तो वे पार्टी के अगले नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन जाएंगे। नामांकन ब्रिटिश समय के अनुसार सोमवार को दोपहर दो बजे तक ही किये जा सकते हैं। परिणाम की घोषणा 28 अक्तूबर शुक्रवार को होगी। - इस्लामाबाद । पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशखाना मामले में दोषी पाए जाने पर पांच साल तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है। उन पर विदेशी नेताओं से मिले उपहारों की बिक्री से हुई आमदनी छिपाने का आरोप था। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सिकन्दर खान की अध्यक्षता में चार सदस्यों की पीठ ने आम सहमति से फैसला देते हुए इमरान खान को भ्रष्ट कार्यों में लिप्त पाया और संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया। आयोग ने यह भी घोषणा की कि भ्रष्टाचार कानून के अंतर्गत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के महासचिव असद उमर ने घोषणा की है कि निर्वाचन आयोग के इस फैसले को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी जाएगी।
- लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कंजरवेटिव पार्टी में अपने नेतृत्व के खिलाफ खुली बगावत के बाद गुरुवार को पार्टी नेता के पद से इस्तीफा दे दिया। ट्रस ने कहा कि वह पिछले महीने उन्हें मिले जनादेश का पालन नहीं कर पा रहीं और इस तरह केवल 45 दिन में लंदन स्थित 10 डाउनिंग स्ट्रीट में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया। निवर्तमान प्रधानमंत्री ट्रस (47) टोरी पार्टी द्वारा उनके उत्तराधिकारी का चुनाव होने तक कामकाज देखती रहेंगी। कंजरवेटिव पार्टी के नेता का चुनाव अगले सप्ताह तक पूरा किया जा सकता है। ट्रस के साथ चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी रहे रिषी सुनक को अब प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है लेकिन आपस में बंटी हुई टोरी पार्टी में अभी तक इस लिहाज से आम सहमति नहीं बनी है। विपक्षी लेबर पार्टी ने तत्काल आम चुनाव कराने की अपनी मांग दोहराई है। बताया जाता है कि पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी दौड़ में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं। इस मुकाबले में पिछली बार उम्मीदवार रहे पेनी मॉरडॉंट और सुएला ब्रेवरमैन तथा रक्षा मंत्री बेन बालेस के भी नाम माने जा रहे हैं। 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर अपने संक्षिप्त बयान में ट्रस ने कहा, ‘‘मैं मानती हूं कि मैं हालात को देखते हुए उस जनादेश का पालन नहीं कर सकी जिस पर कंजरवेटिव पार्टी ने मुझे चुना था।'' ट्रस ने कहा कि उन्होंने महाराजा चार्ल्स तृतीय को अपने इस्तीफे के बारे में बताया है और टोरी नेतृत्व चुनाव के प्रभारी 1922 समिति के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रेडी से भी मुलाकात की है। ब्रेडी ने कहा है कि अगले शुक्रवार तक टोरी पार्टी के नये नेता का चुनाव हो जाना चाहिए। ट्रस ने कहा, ‘‘हम इस बात के लिए सहमत हो गये हैं कि अगले सप्ताह तक नेतृत्व का चुनाव पूरा किया जाना है। इससे सुनिश्चित होगा कि हम अपनी वित्तीय योजनाओं को पूरा करने के मार्ग पर चलें और अपने देश की आर्थिक स्थिरता एवं राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाकर रखें।
-
वाशिंगटन. अमेरिका के होमलैंड सुरक्षा विभाग ने सिख महिला किरन कौर गिल को आस्था आधारित सुरक्षा सलाहकार परिषद में नियुक्त किया है। इसी के साथ गिल इस प्रतिष्ठित संस्था का हिस्सा बनने वाली भारतीय मूल की दूसरी नागरिक बन गयी हैं। गिल 2019 से सिख ‘अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड' की कार्यकारी निदेशक रही हैं। वह पहले न्यू जर्सी में एक पर्यावरण संबंधी परामर्श प्रदाता कंपनी ‘पार्स एनवॉयरमेंटल इंक' की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुकी हैं। आस्था आधारित सुरक्षा सलाहकार परिषद (एफबीएसएसी) ने मिशिगन में रहने वाले चंदरू आचार्य को हाल में परिषद का सदस्य नामित किया था। एफबीएसएसी प्रार्थना स्थलों की रक्षा, आस्था वाले समुदायों के बीच समन्वय बढ़ाने से जुड़े मामलों पर मंत्री तथा अन्य वरिष्ठ नेतृत्व को सलाह एवं सिफारिश प्रदान करता है।
- कीव । रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर फिर बड़ा हमला बोला है। ईरानी में बने कामिकेज ड्रोन से ये हमले किए। कई धमाकों से कीव शहर दहल उठा।कीव में रूस के हवाई हमले के बाद सायरन और विस्फोटों की आवाज सुनी गई। ड्रोन हमलों से मेयर विटाली क्लिट्स्को के अनुसार शेवचेनकिव्स्की इलाके में आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है। उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के कार्यालय प्रमुख एंड्री यरमक ने कहा कि ये हमले कामिकेज ड्रोन से किए गए। पिछले सप्ताह भी कीव व यूक्रेन के अन्य शहरों में रूसी मिसाइलों से हमला किया गया था। इसमें अनेक लोग मारे गए थे। कीव में ताजा धमाके बीती रात किए गए। क्लिट्स्को ने कहा कि वे उस वक्त शेवचेनकिव्स्की जिले में थे, जहां पिछले सप्ताह कई हमले किए गए थे। कीव में बचाव दल मौके पर मौजूद थे। दल ने कीव के लोगों को हवाई हमले से बचने के लिए बनाए गए ठिकानों में रहने को कहा। दरअसल, बीते दिनों क्रीमिया से यूक्रेन को जोड़ने वाले पुल पर बमबारी की गई थी। इसका मकसद रूस से यूक्रेन में सैन्य सामग्री व रसद आपूर्ति रोकना था। हालांकि, पुल को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा और कुछ घंटों बाद ही इसे फिर खोल दिया गया। लेकिन पुल पर हमले से रूस के राष्प्ट्रति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन से और चिढ़ गए। इसके बाद रूसी सेना ने हमले और तेज कर दिए। यूक्रेन-रूस जंग के बीच पहली बार कीव के मध्य क्षेत्र को सीधे निशाना बनाया गया। हालांकि, बीते दिनों पुतिन ने कहा था यूक्रेन पर बड़े हमलों की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वे यूक्रेन को नष्ट नहीं करना चाहते हैं।
- ग्युरेरो । मैक्सिको के गुआनाजुआतो स्थित इरापुआटो के एक बार में हथियारबंद शख्स ने रविवार को ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई । यह जानकारी स्थानीय प्रशासन ने ट्विटर के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।जानकारी के मुताबिक, बीएनओ न्यूज ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि बंदूकधारियों ने ग्युरेरो राज्य के सिटी हॉल में ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें 7 पुलिस कर्मियों और शहर के मेयर सहित 18 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावर ने कई राउंड गोलियां चलाईं, जिससे बचने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आए।इस घटना को लेकर मैक्सिको के एक पत्रकार जैकब मोराल्स ने भी ट्वीट किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में 20 से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका है, जिनमें 12 साल के बच्चे की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बता दें कि ग्युरेरो वायोलेंसिया का भीतरी इलाका है, जहां इस वक्त मेले की तैयारियां चल रही हैं। ग्युरेरो के गवर्नर इवेलिन पिनेडिया ने मेयर कॉनराडो मेनडोजा अलमेडा की हत्या और इस घटना पर दुख जताया।
-
अंकारा. उत्तरी तुर्किये में एक कोयला खदान में विस्फोट से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि बचावकर्ता वहां फंसे अन्य लोगों को बाहर निकालने के लिए रातभर काम में जुटे रहे। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह विस्फोट शुक्रवार शाम छह बजकर 45 मिनट पर काला सागर के तटीय प्रांत बार्टिन के अमासरा शहर में सरकारी ‘टीटीके अमासरा म्यूस्सेसे मुदुर्लुगु' खदान में हुआ। ऊर्जा मंत्री फातेह डोनमेज ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विस्फोट कोयला खदानों में पाई जाने वाले ज्वलनशील गैसों के कारण हुआ। वहीं, गृह मंत्री सुलेमान सोयलु ने पत्रकारों को बताया कि विस्फोट के वक्त खदान में 110 लोग मौजूद थे। सोयलु बचाव अभियान के साथ समन्वय करने के लिए अमासरा गए। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद ज्यादातर श्रमिकों को बचा लिया गया, लेकिन 49 मजदूर खदान के उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में फंस गए। हालांकि, सोयलु ने अभी यह नहीं स्पष्ट किया कि खदान में कुल कितने लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि करीब 49 श्रमिकों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बार्टिन के गवर्नर कार्यालय ने बताया कि विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री फहरेत्तिन कोका ने कम से कम 17 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है, जिनमें से आठ का गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) में इलाज चल रहा है। तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि घटनास्थल पर कई बचाव दलों को भेजा गया है। राष्ट्रपति रज्जब तैय्यब एर्दोआन ने दक्षिण-पूर्वी शहर दियाबाकिर की अपनी नियोजित यात्रा रद्द कर दी है। उन्होंने कहा कि वह बचाव अभियान का जायजा लेने अमासरा जाएंगे और तीन अभियोजकों को घटना की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
-
वाशिंगटन. भारत मजबूत स्थिति के साथ जी20 देशों का नेतृत्व करने के लिए तैयार है और अगले साल जी20 अध्यक्ष के रूप में वह दुनिया पर अपनी छाप छोड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। भारत एक दिसंबर, 2022 से एक वर्ष के लिए जी20 की अध्यक्षता करेगा। इस दौरान भारत द्वारा देश भर में जी20 की 200 से अधिक बैठकों की मेजबानी करने की उम्मीद है। राष्ट्राध्यक्षों या शासनाध्यक्षों के स्तर पर जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर, 2023 को नयी दिल्ली में आयोजित होगा। आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के मौके पर यहां पत्रकारों से जॉर्जिवा ने कहा, ‘‘भारत इस निराशाजनक माहौल में एक उम्मीद का केंद्र कहलाने का हकदार है। वह एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, यहां तक कि इस कठिन समय में भी। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि यह वृद्धि संरचनात्मक सुधारों पर आधारित है।'' उन्होंने आगे कहा कि भारत संरचनात्मक सुधारों में आगे हैं और उसने डिजिटलीकरण में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। जॉर्जिवा ने कहा, ‘‘इसलिए, देश अब मजबूत स्थिति के साथ जी20 में आगे बढ़ने की ओर कदम बढ़ा रहा है। ऐसे में मुझे पूरा भरोसा है कि भारत अगले साल अध्यक्षता (जी20 की) के दौरान दुनिया पर अपनी गहरी छाप छोड़ेगा।'' उन्होंने कहा कि यह छाप डिजिटल मनी सहित डिजिटलीकरण के क्षेत्र में हो सकती है। यह संस्थानों में अधिक निष्पक्षता लाने के क्षेत्र में हो सकता है।
वाशिंगटन. भारत मजबूत स्थिति के साथ जी20 देशों का नेतृत्व करने के लिए तैयार है और अगले साल जी20 अध्यक्ष के रूप में वह दुनिया पर अपनी छाप छोड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। भारत एक दिसंबर, 2022 से एक वर्ष के लिए जी20 की अध्यक्षता करेगा। इस दौरान भारत द्वारा देश भर में जी20 की 200 से अधिक बैठकों की मेजबानी करने की उम्मीद है। राष्ट्राध्यक्षों या शासनाध्यक्षों के स्तर पर जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर, 2023 को नयी दिल्ली में आयोजित होगा। आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के मौके पर यहां पत्रकारों से जॉर्जिवा ने कहा, ‘‘भारत इस निराशाजनक माहौल में एक उम्मीद का केंद्र कहलाने का हकदार है। वह एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, यहां तक कि इस कठिन समय में भी। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि यह वृद्धि संरचनात्मक सुधारों पर आधारित है।'' उन्होंने आगे कहा कि भारत संरचनात्मक सुधारों में आगे हैं और उसने डिजिटलीकरण में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। जॉर्जिवा ने कहा, ‘‘इसलिए, देश अब मजबूत स्थिति के साथ जी20 में आगे बढ़ने की ओर कदम बढ़ा रहा है। ऐसे में मुझे पूरा भरोसा है कि भारत अगले साल अध्यक्षता (जी20 की) के दौरान दुनिया पर अपनी गहरी छाप छोड़ेगा।'' उन्होंने कहा कि यह छाप डिजिटल मनी सहित डिजिटलीकरण के क्षेत्र में हो सकती है। यह संस्थानों में अधिक निष्पक्षता लाने के क्षेत्र में हो सकता है। -
वाशिंगटन. अमेरिका में न्यूजर्सी के अटलांटिक शहर में महात्मा गांधी के जीवन और उनके संदेशों को समर्पित एक संग्रहालय का उद्घाटन किया गया। इस संग्रहालय का उद्घाटन पिछले सप्ताहांत किया गया, जिसमें न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल सहित भारतीय अमेरिकी समुदाय के कई प्रभावशाली सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस संग्रहालय को न्यू जर्सी स्थित ‘गांधियन सोसाइटी' ने आदित्य बिड़ला समूह के साथ मिलकर बनाया है। यह ‘राष्ट्रपिता' को समर्पित अमेरिका में पहला संग्रहालय है। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह संग्रहालय मार्टिन लूथर किंग फाउंडेशन के साथ संभवत: भागीदारी करेगा, जिसमें आधुनिक युग के दो सबसे महान लोगों के जीवन और उनके संदेशों को प्रदर्शित किया जाएगा। जायसवाल ने यह संग्रहालय खोलने के लिए ‘गांधियन सोसाइटी' और बिड़ला समूह की सराहना की। - लंदन। ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक अगले साल छह मई को लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में होगा। बकिंघम पैलेस ने मंगलवार को यह घोषणा की। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पिछले महीने निधन के बाद उनके पुत्र 73 वर्षीय चार्ल्स को ब्रिटेन का महाराजा घोषित किया गया था। बकिंघम पैलेस के मुताबिक चार्ल्स तृतीय को आधिकारिक तौर पर कैंटरबरी के आर्चबिशप द्वारा आयोजित राज्याभिषेक समारोह में उनके ताज और शाही सामग्री से विभूषित किया जाएगा। महाराजा को उनकी पत्नी महारानी कैमिला के साथ ताज पहनाया जाएगा। बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा, ‘‘राज्याभिषेक लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और शाही शानो-शौकत को प्रदर्शित करने के अलावा सम्राट की मौजूदा और भविष्य की भूमिकाओं को दर्शाएगा।'' परंपरागत रूप से, राज्याभिषेक विशुद्ध रूप से एक धार्मिक सेवा है, जिसे एक उत्सव के रूप में आयोजित किया जाता है। पिछले 900 वर्षों से राज्याभिषेक समारोह वेस्टमिंस्टर एबे में आयोजित होता आया है। महारानी का अंतिम संस्कार भी यहीं किया गया था। 1066 के बाद से, राज्याभिषेक सेवा लगभग हमेशा कैंटरबरी के आर्चबिशप द्वारा संचालित की गई है।
-
नई दिल्ली। चीन में कोविड संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगा दिया है और यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिये हैं। ओमिक्रॉन के दो नये स्वरूपों का पता चला है, ये दोनों वैरियंट अधिक संक्रामक और तेजी से फैलने वाले हैं। बीएफ-7 का चार अक्तूबर को शोगुआन शहर और यन्ताई में पता चला था। कोविड का दूसरा वेरियंट बी.ए.-5.1.7 पहली बार चीन में मिला। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अत्यधिक संक्रामक बीएफ-7 के प्रति अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
FILE PIC -
इनमान (साउथ कैरोलीना) | अमेरिका के उत्तरी साउथ कैरोलीना में रविवार रात एक घर में हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्पार्टनबर्ग काउंटी के कोरोनर रस्टी क्लेवेंजर ने एक बयान में कहा कि स्पार्टनबर्ग काउंटी के डिप्टी और आपातकालीन कर्मचारियों को इनमान में एक घर में घायल पाया गया जिन्हें गोली लगी हुई थी। इनमान साउथ कैरोलीना के कोलंबिया से लगभग 160 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में है। अधिकारियों ने कहा कि चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पांचवें ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। स्पार्टनबर्ग काउंटी के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे गोलीबारी के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी तब तक जारी नहीं करेंगे जब तक कि कोरोनर मारे गए लोगों की पहचान नहीं कर लेते और उनके परिवारों को सूचित नहीं कर देते।
- पेशावर। उत्तरी पाकिस्तान में रविवार को एक कच्चे घर की छत ढहने से एक ही परिवार के नौ सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी इम्तियाज खान के मुताबिक, गिलगित बाल्तिस्तान क्षेत्र के चिलास शहर में हुई इस घटना में एक रेस्तरां के वेटर की पत्नी, चार बेटे और चार बेटियों की मौत हो गई। खान ने बताया कि हादसे के समय पिता (वेटर) काम पर गये हुए थे।उन्होंने बताया कि घर के ढहने की आवाज़ सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने सभी को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे। पुलिस ने बताया कि मारे गए भाई-बहनों की उम्र दो से 12 साल के बीच थी।
-
बेनगाजी. लीबिया के पश्चिमी तट पर प्रवासियों के जहाज में आग लगने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। लीबिया के रेड क्रिसेंट के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता तौफीक अल शुकरी ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों ने सहायता समूह को शवों के समुद्र तट पर बहकर आने की सूचना दी थी। उन्होंने कहा कि शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया और अस्पताल ले जाया गया । ऑनलाइन प्रसारित एक वीडियो में नाव के जले हुए हिस्से चट्टान में फंसे हुए और उसके चारों ओर शव बिखरे हुए दिख रहे हैं। घटना पश्चिमी लीबिया के साबरांठा शहर में हुई। -
ग्वाटेमाला सिटी. ग्वाटेमाला में एक पिकअप ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 17 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बीच, टिक्विसेट के एक वॉटर पार्क में मंगलवार को हुई गोलीबारी में छह लोग मारे गए।
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में 30 लोग सवार थे। यह ग्रामीण इलाका ग्वाटेमाला सिटी के पूर्व में स्थित है। इस इलाके के लोग अक्सर पिकअप ट्रक से एक स्थान से दूसरे स्थान जाते हैं। जोकोटन के मेयर ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की।
मेयर जुआन रामोन दियाज ने बताया कि ट्रक खराब हो गया था और चालक उसे ठीक करने के लिए नीचे उतरा, लेकिन वह शायद आपातकालीन ब्रेक लगाना भूल गया था इसलिए ट्रक पीछे की ओर खिसक कर एक छोटी घाटी में गिर गया। चालक (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि ग्वाटेमाला के टिक्विसेट में एक वॉटर पार्क में मंगलवार को हुई गोलीबारी में चार पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई। -
बस दुर्घटना में 16 लोगों की मौत, 35 अन्य घायल
काठमांडू. नेारल के मधेश प्रांत में बृहस्पतिवार को हुई बस दुर्घटना में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, नारायणगढ़ से बीरगंज जा रही यह बस बारा जिले में सड़क से फिसलकर नदी में जा गिरी। पुलिस अधीक्षक बामदेव गौतम के अनुसार, बस की गति तेज होने के कारण यह दुर्घटना हुई।‘द राइजिंग नेपाल' अखबार की खबर के अनुसार, घायलों को हितौदा, चुरे हिल और सांचो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर दो अक्टूबर को हुए बस में दो लोग मारे गए थे जबकि 36 अन्य घायल हुए थे। -
बस हादसे में 11 लोगों की मौत, 13 अन्य घायल
कराची.पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बृहस्पतिवार को एक बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि 13 अन्य घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुयी जब बस बहावलपुर से कराची जा रही थी । उन्होंने बताया कि सिंध प्रांत के जमशुरू जिले के मनझंड इलाके में सिंधू राजमार्ग पर बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हुयी । जमशुरू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद बलोच ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि बस चालक को झपकी आ गयी और सामने आ रहे ट्रक को वह नहीं देख पाया और दोनों वाहनों के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी ।'' उन्होंने बताया कि मरने वालों में तीन महिलायें, दो बच्चे और छह पुरूष शामिल हैं । जियो न्यूज के अनुसार दोनों वाहनों का चालक भी मरने वालों में शामिल हैं । - नई दिल्ली। अमेरिका में अपहृत चारों भारतवंशियों की मौत हो गई है। कैलिफोर्निया के शेरिफ ने उनके मारे जाने की पुष्टि की। मृतकों में एक दंपती, उनकी आठ साल की बच्ची व बच्ची का चाचा शामिल है। चारों पंजाब के होशियारपुर मूल के सिख एनआरआई परिवार के सदस्य थे।आशंका है कि अपहर्ता ने ही चारों की हत्या कर दी। गौरतलब है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के मर्सिड शहर में सोमवार को चार भारतवंशियों जसदीप सिंह, उनकी पत्नी जसलीन कौर, उनकी आठ माह की बच्ची आरुही और जसदीप के भाई अमनदीप सिंह का अपहरण कर लिया गया था। चारों के शव एक बगीचे में पाए गए हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इन चारों का कैलिफोर्निया के मर्सिड के एक व्यवसायिक कार्यालय से अपहरण कर लिया गया था। मर्सिड के शेरिफ वर्न वार्नके ने बताया कि चारों के शव बुधवार शाम को इंडियाना रोड और हचिंसन रोड के पास एक बगीचे में मिले। बगीचे में शव मिलने की सूचना खेत के मजदूर ने पुलिस को दी। घटना स्थल पर चारों के शव पास पास ही पड़े मिले।शेरिफ वार्नके ने बुधवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन में इन हत्याओं पर दुख जताते आक्रोश भी प्रकट किया। उन्होंने कहा, 'इस आरोपी को नरक में खास स्थान मिलेगा।' यह बात उन्होंने आरोपी यीशु मैनुअल सालगाडो के लिए कही, जो कि हत्या का संदिग्ध आरोपी है। अपहरण के मामले में अमेरिकी पुलिस ने कल सालगाडो को गिरफ्तार किया था। वह खुद भी गंभीर हालत में मिला था। चारों मृतक व उनका परिवार मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर के हरसी पिंड के रहने वाला हैं।अपहृतों की कार सोमवार देर रात जली हुई हालत में मिली थी। जासूसों ने अमेरिकी पुलिस को मंगलवार सुबह बताया था कि मर्सिड काउंटी के एटवाटर में एक एटीएम में अपहृत लोगों में से एक के बैंक एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद ही अपहरण की पुष्टि हुई थी और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले संदिग्ध की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया था। अमेरिकी जांच एजेंसियों ने बताया कि संदिग्ध आरोपी सालगाडो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पंजाब के होशियारपुर में मौजूद अपहृतों के परिजनों ने बुधवार को बताया था कि अपहर्ताओं ने फिरौती के लिए उन्हें कोई कॉल नहीं किया। जसदीप और अमनदीप के माता-पिता डॉ. रणधीर सिंह और कृपाल कौर अपहरण की खबर सुनकर सदमे में हैं। दोनों हाल ही में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं।डॉ. रणधीर 29 सितंबर को विदेश से भारत लौटे थे। इसके बाद वे उत्तराखंड में तीर्थयात्रा पर चले गए थे। जब वह ऋषिकेश पहुंचे तो उन्हें अमेरिका से उनकी बहू जसप्रीत कौर का फोन आया, जिन्होंने उन्हें अपने पति अमनदीप और परिवार के अन्य सदस्यों के अपहरण की घटना के बारे में बताया। इसके बाद डॉ. रणधीर मंगलवार शाम अपने गांव लौटे और अमेरिका संपर्क किया।
-
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान के खिलाफ एक महिला न्यायाधीश पर विवादास्पद टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। अपर जिला और सत्र न्यायाधीश ज़ेबा चौधरी पर इमरान खान की टिप्पणी को लेकर 20 अगस्त को एक मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में इस्लामाबाद के मार्गला थाना के मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 20 अगस्त को पंजीकृत एफआईआर में कहा गया है कि इमरान खान ने एक रैली में न्यायाधीश चौधरी और पुलिस अधिकारियों को धमकी दी थी। इमरान खान अदालत में पेश न होने को लेकर अवमानना के आरोपों का भी सामना कर रहे हैं। इमरान खान द्वारा एक हलफनामा दाखिल करने के कुछ घंटों के बाद ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। इमरान खान ने हलफनामे में कहा है कि वे माफी मांगना चाहते हैं और भविष्य में ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे अदालत और न्याय पालिका की मर्यादा को ठेंस पहुंचे।
-
मॉस्को। एक अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर गये तीन रूसी अंतरिक्ष यात्री करीब छह माह बाद, बृहस्पतिवार को सकुशल वापस आ गये। ‘द सोयुज एमएस-21' नामक अंतरिक्ष यान आलेग आर्तेमयेव, डेनिस मातवेयेव और सर्गेई कोर्साकोव को लेकर स्थानीय समयानुसार अपराह्न चार बजकर 57 मिनट (जीएमटी 1057) पर जमीन पर उतरा। यह झेजकाजगन शहर से 150 किलोमीटर दूर कजाकिस्तान के स्टेपीज घास के मैदान में उतरा। तीनों अंतरिक्ष यात्री गत मार्च में अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे थे। तीनों अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय स्टेशन पर गत मार्च में गये थे। आर्तेमयेव के लिए यह उनका तीसरा अंतरिक्ष अभियान था और वह अब तक अंतरिक्ष में कुल 561 दिन बिता चुके हैं। मातवेयेव और कोर्साकोव के लिए यह पहला अंतरिक्ष अभियान था और दोनों ने अंतरिक्ष स्टेशन पर 195 दिन बिताये। जब सोयुज कैप्सूल साफ आकाश में एक बड़े और लाल-सफेद धारीदार पैराशूट के जरिये उतर रहा था, तब आर्तेमयेव ने अभियान से जुड़े नियंत्रण कक्ष को बताया कि सभी सदस्य अच्छा महसूस कर रहे हैं। कुछ ही देर में उन्हें लेने के लिए हेलीकॉप्टर से सहयोगी दल वहां पहुंच गए।
उतरने के बाद चिकित्सकीय जांच के बाद अंतरिक्ष यात्रियों को मॉस्को के बाहर स्थित स्टार सिटी कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर ले जाया जायेगा। अंतरिक्ष स्टेशन का संचालन फिलहाल यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री सामंथा क्रिस्टोफोरेट्टी, अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यात्री बॉब हाइंस, केजेल लिंडग्रेन, फ्रैंक रुबियो तथा जेस्सिका वाटकिंस और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमोस के अंतरिक्ष यात्री सर्गेई प्रोकोपयेव और दमित्रि पेतेलिन द्वारा किया जा रहा है। - लॉस एंजिलिस। एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि विभिन्न वायु प्रदूषणकारी तत्वों के संपर्क में आने से कोविड-19 रोगियों के अस्पताल में भर्ती होने का खतरा 30 प्रतिशत तक बढ़ जाता है और इससे वह लोग भी नहीं बच सकते, जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। इन प्रदूषणकारी तत्वों में पीएम 2.5 और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड अहम हैं।अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं सहित एक टीम ने एक अस्पताल में मरीजों के मेडिकल रिकॉर्ड का अध्ययन किया। इस अध्ययन के अनुसार 2021 के जुलाई या अगस्त में कोविड के 50,010 रोगियों की पहचान की गई जिनकी आयु 12 वर्ष और उससे अधिक थी। उस समय सार्स-सीओवी-2 के डेल्टा स्वरूप से अधिक लोग संक्रमित हो रहे थे वहीं कई लोगों को टीके लगाए गए थे। अध्ययन के लेखक और वरिष्ठ शोध वैज्ञानिक एनी जियांग ने कहा कि ये निष्कर्ष महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे दिखाते हैं कि कोविड टीके अस्पताल में भर्ती होने के खतरे को कम करने में सफल होते हैं। लेकिन जिन लोगों को टीके लग चुके हैं और वे भी प्रदूषित हवा के संपर्क में आते हैं तो उनमें रोग की गंभीरता बढ़ने का अधिक खतरा है। यह अध्ययन अमेरिकन जर्नल ऑफ रेस्पिरेटरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ हैfile photo
-
मास्को। रूस यूक्रेन के उन चार क्षेत्रों का औपचारिक अधिग्रहण करेगा जहां उसने जनमत संग्रह करवाया था। ये क्षेत्र हैं- लुहांस्क, दोनेत्सक, खेरसन और जेपोरिजिया। रूस का दावा है कि इन क्षेत्रों के निवासियों ने रूस के शासन में रहने के पक्ष में मतदान किया है। यूक्रेन सरकार और पश्चिमी देशों ने जनमत संग्रह को अवैध बताया है। रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन आज क्रेमलिन में एक समारोह में भाग लेंगे, जिसमें यूक्रेन के इन चारों क्षेत्रों को औपचारिक रूप से रूस के दायरे में लाया जाएगा।