- Home
- विदेश
-
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के तटीय प्रांत क्वाजुलु-नटाल के छोटे से शहर लेडीस्मिथ में अचानक आई बाढ़ के कारण 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता कर्नल रॉबर्ट नेटशिउंडा ने कहा, शुक्रवार यानी 29 दिसंबर 2023 तक 21 शव बरामद किये जा चुके हैं।'' उन्होंने कहा कि क्रिसमस के दिन शहर में आई बाढ़ में लगभग 1400 घर पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि अब भी काफी संख्या में लोग लापता हैं, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि लापता लोगों की कुल संख्या कितनी है।
नेटशिउंडा ने बताया कि बचाव दल नदियों से शवों को निकालने में जुटा हुआ है और यह अभियान पूरे सप्ताहांत जारी रह सकता है। लेडीस्मिथ में बाढ़ के दौरान एक वाहन नदी में बह गया, जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। स्थानीय समाचार संस्थान ‘आईविटनेस न्यूज' ने शनिवार को बताया कि बचाव दल ने विंसेंट मिसिमांगो, उनकी पत्नी, दो बच्चों, भाई, भतीजी और भतीजे के शव बरामद कर लिये हैं। इसी साल जून में क्वाजुलु-नटाल प्रांत के डरबन शहर और उसके आसपास के क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप देखने को मिला था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी और सात अन्य लापता हो गये थे। इतना ही नहीं, पिछले साल अप्रैल में आई विनाशकारी बाढ़ में 440 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। -
नई दिल्ली। अमेरिकी जनगणना ब्यूरो द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 1 साल में दुनिया की जनसंख्या में 7.5 करोड़ लोगों की वृद्धि हुई और नए साल के दिन यानी 1 जनवरी को यह 8 करोड़ से अधिक हो जाएगी। पिछले साल दुनिया भर में विकास दर सिर्फ 1 प्रतिशत से कम थी। जनगणना ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, 2024 की शुरुआत में, दुनिया भर में हर सेकंड 4.3 जन्म और दो मौतें होने की उम्मीद है।पिछले एक साल में संयुक्त राज्य अमेरिका की विकास दर 0.53 प्रतिशत रही, जो दुनिया भर के आंकड़े का लगभग आधा है। अमेरिका ने 1.7 मिलियन लोगों को जोड़ा और नए साल के दिन उसकी जनसंख्या 33.58 करोड़ हो जाएगी।
ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन के जनसांख्यिकी विशेषज्ञ विलियम फ्रे ने कहा, यदि मौजूदा रफ्तार दशक के अंत तक जारी रहती है, तो 2020 अमेरिकी इतिहास में सबसे धीमी गति से बढ़ने वाला दशक हो सकता है, जिससे 2020 से 2030 तक 10 साल की अवधि में 4 प्रतिशत से कम की वृद्धि दर प्राप्त होगी।वर्तमान में सबसे धीमी गति से बढ़ने वाला दशक 1930 के दशक में महामंदी के बाद का था, जब विकास दर 7.3 प्रतिशत थी।बेशक, जैसे-जैसे हम महामारी के सालों से आगे बढ़ेंगे, विकास में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। फ्रे ने कहा, लेकिन 7.3 फीसदी तक पहुंचना अभी भी मुश्किल होगा।2024 की शुरुआत में, संयुक्त राज्य अमेरिका में हर नौ सेकंड में एक जन्म और हर 9.5 सेकंड में एक मृत्यु होने की उम्मीद है। हालांकि, इमिग्रेशन जनसंख्या को कम होने से रोकेगा। नेट अंतर्राष्ट्रीय माइग्रेशन से हर 28.3 सेकंड में अमेरिकी आबादी में एक व्यक्ति जुड़ने की उम्मीद है। जन्म, मृत्यु और नेट अंतर्राष्ट्रीय माइग्रेशन के इस कॉम्बिनेशन से अमेरिकी जनसंख्या में हर 24.2 सेकंड में एक व्यक्ति की वृद्धि होगी। - पेशावर (पाकिस्तान) .उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण कच्चे मकान की छत गिरने से रविवार को एक महिला और उसके आठ बच्चों की मौत हो गयी। बचाव अधिकारियों के अनुसार, यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऐबटाबाद जिले के तहारी गांव में हुई।उन्होंने बताया कि घटना में एक महिला और उसकी चार बेटियों समेत आठ बच्चों की मौत हो गयी है। स्थानीय लोगों ने मलबे से नौ शव निकाले। मारे गए लोगों की उम्र का अभी पता नहीं चला है।घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव अधिकारी तीन एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय निवासियों की मदद से आग पर काबू पाया। खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अरशद हुसैन ने घटना पर दुख जताया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। ‘जियो न्यूज' की एक खबर के मुताबिक, जुलाई में आग लगने की घटना में एक ही परिवार के 10 सदस्य मारे गए थे, जिनमें एक शिशु और एक महिला शामिल थी। लाहौर के भाटी गेट इलाके में एक मकान में रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फटने से यह हादसा हुआ था। मृतकों में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और दो अन्य महिलाएं, पांच बच्चे तथा सात माह का बच्चा शामिल था। परिवार का केवल एक व्यक्ति बचा था और उसने इमारत से छलांग लगाकर अपनी जान बचायी थी।
-
सिंगापुर. सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री (एमओएच) ओंग ये कुंग ने कहा है कि कोविड-19 की नई लहर में सिंगापुर में संक्रमण के मामले संभवत: चरम पर पहुंच चुके हैं, इसलिए मास्क पहनने को अनिवार्य करने जैसे अतिरिक्त उपायों को लागू करने की आवश्यकता नहीं है। चैनल ‘न्यूज एशिया' ने अपनी एक खबर में शुक्रवार को उत्तरी सिंगापुर के वुडलैंड्स में एक स्वास्थ्य परिसर के उद्घाटन के अवसर पर ओंग के हवाले से कहा, ‘‘मामलों में थोड़ी वृद्धि हो सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि इस लहर का यह चरम है।'' मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे पास अस्पताल में 10,000 बिस्तरों वाली मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली हैं। 600 या 700 बिस्तर पर मरीजों के होने का मतलब है कि छह-सात प्रतिशत बिस्तर पर संक्रमित मरीज हैं, जो कम नहीं है। यह हमारे स्वास्थ्य कर्मियों और हमारे तंत्र पर काम के अच्छे खासे दबाव जैसा है।'' ओंग ने कहा, ‘‘हम आकलन कर रहे हैं... कि क्या हम अतिरिक्त एसएमएम (सुरक्षित प्रबंधन उपायों) के बिना इसका सामना कर सकते हैं।'' उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में संक्रमितों की अनुमानित संख्या में कमी आई है। मंत्री ने कहा, ‘‘ऐसे संकेत हैं कि मामले थम गए हैं।'' विशेषज्ञों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती होने और गहन देखभाल की आवश्यकता संक्रमण के मामलों से कम रहती है। मामले लगातार चार सप्ताह से बढ़ रहे हैं। 12-18 नवंबर में संक्रमितों की संख्या 10,726 थी जबकि 10-16 दिसंबर में यह बढ़कर 58,300 हो गई। ‘नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर' के ‘सॉ स्वी हॉक स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ' के एसोसिएट प्रोफेसर एलेक्स कुक ने चेतावनी दी, ‘‘हमें यह याद रखना होगा कि गंभीर मामले आम तौर पर हल्के मामलों के चरम पर पहुंचने के बाद तेज गति से बढ़ेंगे।'' मंत्री ओंग ने स्वीकार किया कि क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के दौरान संक्रमण फैलने की आशंका है। उन्होंने सिंगापुरवासियों को बीमार होने पर मास्क पहनने और घर पर रहने तथा टीकाकरण कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों या गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए साल में एक बार टीकाकरण कराना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें संक्रमण जल्दी चपेट में ले सकता है।
-
बीजिंग/जिशिशान. उत्तर पश्चिमी चीन के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में मध्य रात्रि को आए शक्तिशाली, 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 118 लोगों की मौत हो गयी और 500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात 11 बजकर 59 मिनट पर गांसू और किनघई प्रांतों में हल्का भूकंप आया और इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में था। विशेषज्ञों ने बताया कि हल्के भूकंप से बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान होता है।
भूकंप का केंद्र लियुगोऊ शहर में था जो गांसू में जिशिशान काउंटी से करीब आठ किलोमीटर दूर है। किनघई प्रांत हिमालय के तिब्बत क्षेत्र से सटा है जहां महाद्वीपीय प्लेटों के टकराने से आए दिन भूकंप आते रहते हैं। इसके कुछ घंटों बाद मंगलवार को सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर पड़ोसी शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में दूसरा भूकंप आया। ‘सीईएनसी' के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में था। गांसू और किनघई में भी भूकंप के बाद के झटके भी महसूस किए गए। स्थानीय मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, गांसू में भूकंप से 105 लोगों की मौत हुई जबकि किनघई में 13 लोगों की मौत हुई। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक भूकंप प्रभावित इलाकों में 579 लोगों के घायल होने की खबर है। भूकंप से जिशिशान में 6,381 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। प्रांतीय आपात प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता हान शुजुन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभी तक भूकंप के बाद के 32 झटके महसूस किए गए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा तीव्रता 4.0 रही। भूकंप से कुछ ग्रामीण सड़कें नष्ट हो गयीं जिससे बिजली गुल हो गयी और दूरसंचार सेवाएं ठप हो गयी।
परिवहन मंत्रालय ने मंगलवार को सुबह बताया कि भूकंप के कारण ‘पीली नदी' पर बने एक पुल में दरार आ गयी है। प्रांतीय दमकल एवं बचाव विभाग ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में 580 बचावकर्मियों, 12 खोजी कुत्तों और 10,000 से अधिक उपकरण भेजे हैं। रेलवे प्राधिकरण ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र में यात्री और मालवाहक ट्रेन निलंबित कर दी है और रेलवे की पटरियों की सुरक्षा जांच का आदेश दिया है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भूकंप के बाद हताहतों की संख्या कम करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आदेश दिया है। शी ने स्थानीय प्राधिकारियों से घायलों को शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने और भूकंप तथा मौसम की स्थिति पर करीबी नजर रखने को कहा है। -
लाहौर. भारत से लगभग 55 हिंदू तीर्थयात्री पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल में स्थित श्री कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए मंगलवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते लाहौर पहुंचे। धार्मिक स्थलों की यात्रा को लेकर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के अनुसार सिख और हिंदू तीर्थयात्री हर साल भारत से पाकिस्तान की यात्रा करते हैं। पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी हर साल प्रोटोकॉल के तहत भारत जाते हैं। इवेक्वी ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने कहा, “विजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में 55 तीर्थयात्रियों का एक समूह कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए मंगलवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते लाहौर पहुंचा।” ईटीपीबी एक वैधानिक बोर्ड है जो विभाजन के बाद भारत गए हिंदुओं और सिखों की धार्मिक संपत्तियों व मंदिरों का प्रबंधन देखता है। अतिरिक्त सचिव (धर्मस्थल) राणा सलीम ने वाघा में फूल मालाएं पहना कर उनका स्वागत किया । शर्मा और अन्य तीर्थयात्रियों ने पाकिस्तान में अपने पवित्र स्थलों की यात्रा करने का मौका मिलने पर खुशी व्यक्त की। हाशमी ने कहा कि हिंदू तीर्थयात्री अपने सात दिवसीय प्रवास के दौरान लाहौर में अन्य मंदिरों के भी दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह कटास राज मंदिर के लिए रवाना होने से पहले हिंदू तीर्थयात्री लाहौर के गुरुद्वारा डेरा साहिब में रुकेंगे।
- वॉशिंगटन। हिंदू अमेरिकी समुदाय के लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर में अगले साल होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी में वॉशिंगटन के एक उपनगर में शनिवार को कार रैली का आयोजन किया। आयोजकों ने बताया कि शनिवार दोपहर समुदाय के लोग ‘फ्रेडरिक सिटी मैरीलैंड' के पास ‘अयोध्या वे' में श्री भक्त अंजनेय मंदिर में एकत्र हुए और इस रैली के साथ ही भारत में राम मंदिर के निर्माण की खुशी में महीने भर के कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई। ‘विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका डीसी' इकाई के अध्यक्ष महेंद्र सापा ने कहा, ‘‘हिंदुओं के 500 वर्ष के संघर्ष के बाद भगवान श्री राम मंदिर का उद्घाटन (मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा) किया जा रहा है और हम इसी खुशी में अगले साल 20 जनवरी को लगभग 1,000 अमेरिकी हिंदू परिवारों के साथ वाशिंगटन में एक ऐतिहासिक उत्सव आयोजित कर रहे हैं। उत्सव में राम लीला आयोजित की जाएगी, श्री राम की कथाएं सुनाई जाएंगी, श्री राम की पूजा की जाएगी, भगवान श्री राम एवं उनके परिवार के लिए भजन गाए जाएंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस उत्सव में अलग-अलग आयुवर्ग के लोग भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित लगभग 45 मिनट की ऐसी प्रस्तुति देंगे जो अमेरिका में पैदा हुए बच्चों को समझ आ सके।'' सह-आयोजक और एक स्थानीय तमिल हिंदू नेता प्रेमकुमार स्वामीनाथन ने तमिल भाषा में भगवान श्री राम की स्तुति की और अमेरिका में 20 जनवरी को आयोजित होने वाले उत्सव में सभी परिवारों को आमंत्रित किया।
-
नई दिल्ली। ईरान ने भारत सहित 33 अन्य देशों के पर्यटकों के लिए वीजा की आवश्यकता समाप्त कर दी है। इस सूची में रूस, सऊदी अरब, कतर, जापान और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल हैं। इसका उद्देश्य ईरान आने वाले पर्यटकों की संख्या बढाना है।
इसके साथ ही ऐसे देशों या क्षेत्रों की संख्या 45 हो गई है जहां के लोगों को ईरान यात्रा के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं होगी। -
वाशिंगटन. अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने घरों में पांच दीये जला कर इसका जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं। अमेरिकी हिंदू समुदाय ने इस मौके पर कई कार्यक्रम भी आयोजित करने की योजना बनाई है, जिसमें विभिन्न शहरों में कार रैलियां निकालना, भव्य उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण करना तथा सामुदायिक सभा आदि शामिल हैं। शिकागो में हिंदू समुदाय के नेता भरत बराई ने बताया, “यह हम सभी के लिए एक सपने के सच होने जैसा है। हमने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि हम यह दिन देख पाएंगे। वह क्षण आ गया है। यह अयोध्या में राम मंदिर (उद्घाटन) का जश्न मनाने का समय है।” अगले साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए मंदिर अधिकारियों द्वारा आमंत्रित लोगों में से एक डॉ. बरई ने कहा कि बड़ी संख्या में हिंदू अमेरिकियों ने राम जन्मभूमि आंदोलन में भाग लिया था। विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (वीएचपीए) ने इन समारोहों में 1,000 से अधिक मंदिरों और व्यक्तियों की भागीदारी की सुविधा के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है। यह संस्था यहां समारोहों का नेतृत्व कर रही है। वीएचपीए ने सभी हिंदू अमेरिकियों से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने के लिए अपने घरों में कम से कम पांच दीये जलाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हिंदू अमेरिकियों के बीच अभूतपूर्व उत्साह है। बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनने के लिए अयोध्या जाना चाहते हैं।
-
हेलसिंकी. जेल में बंद ईरानी कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी के बच्चों ने रविवार को नॉर्वे की राजधानी में एक समारोह में उनकी ओर से इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार स्वीकार किया। मोहम्मदी अपने देश में महिलाओं के अधिकारों और लोकतंत्र के लिए अभियान चलाने के साथ-साथ मृत्युदंड के खिलाफ मुखर रही हैं। मोहम्मदी के 17 वर्षीय जुड़वां बच्चे अली और कियाना रहमानी अपने पिता के साथ पेरिस में निर्वासन में रह रहे हैं। मोहम्मदी (51) को अक्टूबर में 2023 के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी। वह फिलहाल तेहरान की एक जेल में बंद हैं। ईरान में इससे पहले भी उन्हें कई बार गिरफ्तार किया गया था और कई साल जेल में रह चुकी हैं। ओस्लो में शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कियाना रहमानी ने अपनी मां का एक संदेश पढ़ा, जिसमें उन्होंने ‘‘असहमति, प्रदर्शनकारियों और मानवाधिकार रक्षकों की आवाज को दुनिया तक पहुंचाने'' में अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा निभाई गई भूमिका की प्रशंसा की। मोहम्मदी ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ईरानी समाज को वैश्विक समर्थन की आवश्यकता है और आप, पत्रकार और मीडियाकर्मी इस्लामी गणतंत्र सरकार के विनाशकारी अत्याचार के खिलाफ कठिन संघर्ष में हमारे सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी हैं। आपके प्रयासों के लिए, आपने हमारे लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए मैं आपको तहे दिल से धन्यवाद देती हूं।'' कियाना रहमानी ने कहा कि उन्हें अपनी मां से दोबारा मिलने की बहुत कम उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘शायद मैं उन्हें 30 या 40 साल में देख पाऊंगी, लेकिन मुझे लगता है कि मैं उन्हें दोबारा नहीं देख पाऊंगी। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मेरी मां हमेशा मेरे दिल में रहेंगी, मूल्यों के लिए लड़ना जरूरी है।'' मोहम्मदी के भाई और पति ने ओस्लो में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने ईरान में बहाई धर्म के अल्पसंख्यकों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए रविवार को भूख हड़ताल करने की योजना बनाई है। रहमानी के पति ताघी ने पूर्व में कहा था कि वह 11 साल से अपनी पत्नी को नहीं देख पाए हैं और उनके बच्चों ने सात साल से अपनी मां को नहीं देखा है। मोहम्मदी ने पिछले साल हिजाब से संबंधित देश के सख्त कानून का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में अग्रणी भूमिका निभाई थी। अमेरिका की ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी (एचआरएएनए) ने शनिवार देर रात कहा कि ईरानी अधिकारियों ने अमिनी के परिवार के सदस्यों को उनकी ओर से यूरोपीय संघ के शीर्ष मानवाधिकार पुरस्कार-‘विचार की स्वतंत्रता के लिए सखारोव पुरस्कार'-स्वीकार करने को लेकर यात्रा करने से प्रतिबंधित कर दिया है। नरगिस मोहम्मदी नोबेल शांति पुरस्कार हासिल करने वाली 19वीं महिला हैं और 2003 में मानवाधिकार कार्यकर्ता शिरीन एबादी के पुरस्कार जीतने के बाद दूसरी ईरानी महिला हैं। पुरस्कारों के 122 साल के इतिहास में यह पांचवीं बार है कि शांति पुरस्कार किसी ऐसे व्यक्ति को दिया गया है जो जेल में है या घर में नजरबंद है। बाकी नोबेल पुरस्कार रविवार को बाद में स्टॉकहोम में अलग-अलग समारोहों में दिए जाने वाले हैं।
- न्यूयॉर्क। अमेरिका के कंसास प्रांत के 22वें जिले से भारतीय मूल की अमेरिकी सीनेटर उषा रेड्डी ने प्रांतीय विधानमंडल में एक और कार्यकाल के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की है। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य उषा रेड्डी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। उषा रेड्डी ने 'एक्स' पर लिखा, ‘‘ वर्ष 2024 के कंसास प्रांत से सीनेट चुनाव के लिए एक उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया। सार्वजनिक सेवा मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और मैं सीनेटर के रूप में जनता के लिए काम करना जारी रखने के लिए समर्पित हूं।'' उनका कार्यकाल जनवरी 2025 तक समाप्त होने की उम्मीद है। रेड्डी ने कहा कि वह स्वास्थ्य देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य, सार्वजनिक शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार, सुरक्षा, आर्थिक विकास, बुनियादी ढांचे, आवास और बच्चों की देखभाल के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगी। उन्होंने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘ मैं कानून निर्माताओं, मुद्दों के विशेषज्ञों और समुदाय के सदस्यों के साथ काम करना जारी रखूंगी ताकि ऐसी नीतियां बनाई जा सके जो लोगों, परिवारों, व्यवसायों और गैर-लाभकारी संस्थाओं की मदद और सशक्तिकरण कर सकें।''
-
मास्को । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किसी दबाव से ‘‘डरे बिना'' भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कड़े रुख की प्रशंसा की और कहा कि उनके द्वारा अपनाई गई नीति दोनों देशों के विकसित हो रहे द्विपक्षीय संबंधों की ‘‘मुख्य गारंटर'' है। पुतिन ने ‘रशिया कॉलिंग' मंच पर यह टिप्पणी की।
रूसी नेता ने कहा कि वह ‘‘कल्पना नहीं कर सकते कि मोदी को ऐसा कोई भी कार्य करने, कदम उठाने, निर्णय लेने के लिए डराया, धमकाया या मजबूर किया जा सकता है जो भारत एवं भारतीयों के राष्ट्रीय हितों के विपरीत हो।'' उन्होंने कहा कि रूस और भारत के संबंध सभी क्षेत्रों में मजबूत हो रहे हैं।पुतिन ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह देश के राष्ट्रपति पद के लिए 2024 में होने वाला अगला चुनाव भी लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह मोदी पर गैर-मित्र देशों के कारण पड़ने वाले प्रभाव को समझ सकते हैं।रूसी समाचार एजेंसी ‘तास' के अनुसार, पुतिन ने खुलासा किया कि उन्होंने एवं मोदी ने इस विषय पर कभी चर्चा तक नहीं की। रूस के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘जो हो रहा है, मैं उसे बाहर से देखता हूं और स्पष्ट रूप से कहूं तो मुझे भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए उनके सख्त रुख को लेकर कभी-कभी हैरानी होती है।'' यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस पर पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बीच अपना अलग रास्ता बनाने और रियायती दरों पर रूस से कच्चे तेल का आयात जारी रखने के लिए पश्चिम के देशों ने भारत की आलोचना की है। file photo - मिलिनकेट। अमेरिका के मेन क्षेत्र में एक झील पर जमी बर्फ की मोटाई का पता लगा रहे एक व्यक्ति की बर्फीले पानी में गिर कर डूबने से मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि मिलफोर्ड के रहने वाले वाल्टर डेमन्स (62) क्वैकिश झील में मछली पकड़ने की तैयारी के तहत बर्फ की मोटाई पता करने के लिए अपने एक मित्र के साथ छेद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान बर्फ टूटने की आवाज आई और दोनों बर्फीले पानी में गिर गए। यह हादसा टी3 इंडियन टाउनशिप परचेज में झील के किनारे से लगभग 66 मीटर दूर ठंडे पानी में हुआ। यह मिलिनोकेट से लगभग 13 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। उन्होंने बताया कि डेमन्स का दोस्त सतह पर आ गया और उसने 911 पर फोन करके सूचना दी। उन्होंने बताया कि उसका उपचार किया गया जबकि डेमन्स का शव एक घंटे बाद ब्राउनविले अग्निशमन विभाग ने निकाला।
- बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास पर शुक्रवार सुबह हुए रॉकेट हमले में छिटपुट माली नुकसान हुआ है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। अमेरिकी और इराकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इराक के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को 14 कत्युशा रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ दूतावास के द्वार के निकट, जबकि अन्य नदी में गिरे।अधिकारी ने कहा कि रॉकेट से छिटपुट माली नुकसान हुआ है,लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने कहा कि दूतावास परिसर और यूनियन तीन के आसपास अमेरिका और गठबंधन बलों पर कई रॉकेट हमले हुए। अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने और बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान की खबर नहीं मिली है। दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुबह लगभग सवा चार बजे अमेरिकी दूतावास पर दो रॉकेट से हमला किया गया।
-
बोस्टन (अमेरिका)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने चुनाव प्रचार अभियान के दानदाताओं से मंगलवार को कहा कि अगर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की दौड़ में नहीं होते तो शायद वह भी दोबारा इस पद के लिए चुनाव नहीं लड़ते। उन्होंने चेतावनी दी कि ‘‘2024 में लोकतंत्र को और अधिक खतरा है'' तथा ट्रंप एवं उनके सहयोगी लोकतांत्रिक संस्थानों को ‘‘नष्ट'' करने पर तुले हैं। राष्ट्रपति ने धन जुटाने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों इस बात के प्रति आगाह किया कि अगर पूर्व राष्ट्रपति ने फिर से व्हाइट हाउस पर नियंत्रण का दावा किया तो क्या हो सकता है। उन्होंने ट्रंप के बयानों का जिक्र किया और देश में ‘‘लुटेरों'' को जड़ से नष्ट करने का संकल्प जताया। बाइडन ने जोर देकर कहा, ‘‘हमें यह करना होगा, मेरी वजह से नहीं। ...अगर ट्रंप इस दौड़ में नहीं होते तो मैं यकीन के साथ कहता हूं कि मैं भी इस दौड़ में नहीं होता। हम उन्हें जीतने नहीं दे सकते।'' वर्तमान में रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल प्रमुख दावेदार ट्रंप ने 2020 में हारे हुए चुनाव के नतीजों को पलटने की कोशिश की थी, जो इन प्रयासों से जुड़े आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं। ट्रंप ने सप्ताहांत में बाइडन को ‘‘अमेरिकी लोकतंत्र का विध्वंसक'' कहा था। मंगलवार को ‘फॉक्स न्यूज' चैनल के सीन हैनिटी ने ट्रंप से यह वादा करने के लिए कहा था कि वह ‘‘कभी भी किसी के खिलाफ प्रतिशोध के रूप में सत्ता का दुरुपयोग नहीं करेंगे'', इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं सीमा को बंद करना चाहता हूं।
-
न्यूयॉर्क. विश्व के सबसे बड़े डिजिटल ज्ञान कोश विकिपीडिया पर इस साल सर्वाधिक पढ़े जाने वाले एवं लोकप्रिय आलेखों में, ‘इंडिया', 2023 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप तथा शाहरुख खान अभिनीत 'जवान' और 'पठान' फिल्म शामिल हैं। इंटरनेट पर मुफ्त उपलब्ध और लोगों द्वारा संपादित किये जाने वाले विकिपीडिया से संबद्ध गैर लाभकारी संगठन ‘विकिमीडिया फाउंडेशन' द्वारा मंगलवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किये गए। फाउंडेशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अंग्रेजी विकिपीडिया को अकेले इस वर्ष 84 अरब से अधिक बार देखा गया और वर्ष के शीर्ष पांच आलेख में 49,490,406 ‘पेज-व्यू' के साथ चैटजीपीटी सूची में शीर्ष पर रहा। वहीं, 2023 में मौत से जुड़ा आलेख (42,666,860) के साथ दूसरे स्थान पर रहा। तीसरे स्थान पर 2023 क्रिकेट विश्व कप (38,171,653), चौथे स्थान पर इंडियन प्रीमियर लीग (32,012,810) और फिल्म ओपेनहाइमर (28,348,248) पांचवें स्थान पर है। फाउंडेशन ने विकिपीडिया के 2023 के शीर्ष 25 सबसे लोकप्रिय आलेखों की घोषणा की और देश के सबसे पसंदीदा क्रिकेट और बॉलीवुड सहित भारत से संबंधित विषय सूची में हैं। इनमें क्रिकेट विश्व कप, 25,961,417 पेज-व्यू के साथ फिर से छठे नंबर पर है, फिल्म 'जवान' 21,791,126 पेजव्यू के साथ 8वें स्थान पर, 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (20,694,974) और खान की एक अन्य ब्लॉकबस्टर 'पठान' 19,932,509 पेज-व्यू के साथ शीर्ष 10 में शामिल है। इसके अलावा ‘इंडिया'13,850,178 पेज-व्यू के साथ भी विकिपीडिया पर सबसे लोकप्रिय विषयों में से एक है और सूची में 21वें स्थान पर है। आंकड़ों के अनुसार, विकिपीडिया को अंग्रेजी भाषा में इस वर्ष 84 अरब से अधिक बार देखा गया।
इस दौरान, सर्वाधिक लोकप्रिय लेख चैटजीपीटी के बारे में था। ऐसा लगता है कि एआई चैटबॉट आज के समय में हर जगह दिख रहा है। एक साल पहले इसकी शुरुआत के बाद से ओपन एआई के चैटजीपीटी ने लोगों के मन में तेजी से अपनी पैठ बनाई है क्योंकि तकनीक के जरिये इसने विद्यालयों, अस्पतालों, कानून से जुड़े क्षेत्र और धार्मिक समारोहों तक में अपनी जगह बना ली है। चैटबॉट ने ‘जेनरेटिव एआई' के लाभ और संभावित खतरों के बारे में बढ़ती बहस में भी योगदान दिया है, जिनमें से अधिकांश इसके विकिपीडिया पृष्ठ पर लिखे गये हैं। विकिपीडिया पर 2023 में दूसरा सर्वाधिक पढ़ा गया लेख सालाना मौतों की संख्या के संबंध में है, जिसे साल दर साल अधिक लोग पढ़ रहे हैं। इस तरह के लेख वर्ष 2022 में पढ़े जाने के लिहाज से चौथे स्थान पर रहे और वर्ष 2021 में पहले स्थान पर रहे। मशहूर लोगों के निधन को लेकर व्यक्तिगत प्रविष्टियों ने भी इस साल काफी लोगों का ध्यान आकृष्ट किया, जिसमें मैथ्यू पेरी और लिसा मैरी प्रेस्ली से जुड़े पृष्ठ शामिल हैं। विकिमीडिया फाउंडेशन ने इस तरह की सूची बनाना वर्ष 2015 से शुरू किया था।
विकिपीडिया के अंग्रेजी भाषा के पृष्ठ देखने वालों की संख्या (पेज-व्यू) के लिहाज से इस साल के शीर्ष आलेख हैं: 1. चैटजीपीटी : 49,490,406 पेज-व्यू
2. 2023 में मौतें: 42,666,860
3. 2023 क्रिकेट विश्व कप: 38,171,653
4. इंडियन प्रीमियर लीग: 32,012,810
5. ओपेनहाइमर (फिल्म): 28,348,248
6. क्रिकेट विश्व कप: 25,961,417
7. जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर: 25,672,469
8. जवान (फिल्म): 21,791,126
9. 2023 आईपीएल : 20,694,974
10. पठान (फिल्म): 19,932,509 पेज-व्यू
विकिमीडिया फाउंडेशन ने कहा कि यह सूची अंग्रेजी भाषा वाले विकिपीडिया के 28 नवंबर तक के आंकड़े का उपयोग कर जारी की गई है। पूरे साल के आंकड़े के आधार पर इस सूची को तीन जनवरी को अद्यतन किया जाएगा। -
पडांग (इंडोनेशिया). इंडोनेशियाई बचावकर्मियों ने माउंट मरापी में ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद सोमवार को 11 पर्वतारोहियों के शव बरामद किए और कम से कम 22 अन्य की तलाश की जा रही है। वेस्ट सुमात्रा के अगम प्रांत में स्थित माउंट मरापी में रविवार को अचानक विस्फोट से आसमान में 3,000 मीटर तक राख की मोटी परत छा गयी और राख के बादल कई किलोमीटर तक फैल गए। शनिवार को करीब 75 पर्वतारोहियों ने 2,900 मीटर ऊंचे पर्वत पर चढ़ाई शुरू की थी और वे फंस गए हैं।
पडांग में स्थानीय तलाश एवं बचाव एजेंसी के एक अधिकारी हैरी अगस्टियन ने बताया कि इनमें से आठ को रविवार को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। वेस्ट सुमात्रा की खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख अब्दुल मलिक ने बताया कि बचावकर्ताओं ने सोमवार सुबह पर्वतारोहियों के 11 शव बरामद किए। वे लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने तीन और लोगों को बचाया है। उन्होंने कहा, ‘‘शव और पीड़ितों को निकालने की प्रक्रिया जारी है।'' बचावकर्मी अब भी लापता 22 पर्वतारोहियों की तलाश कर रहे हैं। -
जोहानिसबर्ग, दक्षिण अफ्रीकी में प्लेटिनम की एक खदान में मजदूरों को नीचे उतारने के दौरान एक लिफ्ट अचानक से गिर गई जिससे 11 लोगों की मृत्यु हो गई और 75 घायल हो गए। खदान संचालक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना उत्तरी शहर रस्टनबर्ग की एक खदान में सोमवार शाम को घटी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंपाला प्लेटिनम होल्डिंग्स (इम्प्लांट्स) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निको मुलर ने एक बयान में कहा कि यह उनकी कंपनी के इतिहास का सबसे भयावह दिन है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू हो गई है। दक्षिण अफ्रीका प्लेटिनम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है।
-
लंदन. आयरलैंड के लेखक पॉल लिंच को उनके उपन्यास ‘प्रॉफेट सॉन्ग' के लिए लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में बुकर पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। लिंच ने लंदन में रहने वाली भारतीय मूल की लेखिका चेतना मारू के पहले उपन्यास ‘वेस्टर्न लेन' को पछाड़कर यह पुरस्कार अपने नाम किया। लिंच (46) ने ‘प्रॉफेट सॉन्ग' में निरंकुशता की चपेट वाले आयरलैंड की तस्वीर पेश की है। यह उपन्यास एक परिवार की कहानी बताता है जो एक ऐसी भयानक नयी दुनिया से जूझ रहा है जिसमें वे लोकतांत्रिक मानदंड गायब होने लगते हैं, जिनका वह आदी है। लिंच ने 50,000 पाउंड इनामी राशि वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के बाद कहा, ‘‘मैं आधुनिक अराजकता को देखने की कोशिश कर रहा था। मैंने पश्चिमी लोकतंत्रों में अशांति को देखने की कोशिश की। सीरिया की समस्या, शरणार्थी संकट का पैमाना और पश्चिम की उदासीनता...।'' लिंच यह पुरस्कार जीतने वाले आयरलैंड के पांचवें लेखक बन गए हैं। इससे पहले आयरलैंड के आयरिस मर्डोक, जॉन बैनविले, रॉडी डॉयल और ऐनी एनराइट ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता था। लिंच को लंदन के ओल्ड बिलिंग्सगेट में आयोजित पुरस्कार समारोह में श्रीलंकाई लेखक शेहान करुणातिलका ने यह पुरस्कार दिया। करुणातिलका ‘द सेवेन मून्स ऑफ माली अल्मेडा' के लिए पिछले साल के बुकर विजेता थे। इस साल पुरस्कार के लिए जो छह लेखक दावेदार थे, उनमें केन्या में जन्मी चेतना मारू भी शामिल हैं। मारू का उपन्यास ‘वेस्टर्न लेन' ब्रिटिश गुजराती परिवेश पर आधारित है। बुकर पुरस्कार के विजेता का चयन करने समूह के सदस्यों ने जटिल मानवीय भावनाओं के रूपक के तौर पर स्क्वैश के खेल के उपयोग के लिए इस उपन्यास की प्रशंसा की थी। इसके अलावा सारा बर्नस्टीन का उपन्यास ‘स्टडी फॉर ओबिडिएंस', जोनाथन एस्कोफरी का ‘इफ आई सर्वाइव यू', पॉल हार्डिंग का ‘द अदर ईडन', और पॉल मरे का ‘द बी स्टिंग' इस बार पुरस्कार के दावेदार थे। पुरस्कार की अंतिम सूची में जगह बनाने वाले हर दावेदार को 2,500 पाउंड दिए जाएंगे।
- बीजिंग । चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि देश में सांस संबंधी बीमारियों में वृद्धि फ्लू और अन्य ज्ञात रोगाणुओं के कारण हुई है, न कि किसी नये वायरस के कारण। चीन में श्वसन संबंधी बीमारियों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का ध्यान आकर्षित किया है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि श्वसन संबंधी संक्रमण के हालिया मामले इन्फ्लूएंजा वायरस, राइनोवायरस, रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस या आरएसवी, एडेनोवायरस के साथ-साथ माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया जैसे सामान्य जीवाणुओं के कारण हुए हैं, जो श्वसन पथ के संक्रमण के लिए जिम्मेदार होते हैं। मंत्रालय ने स्थानीय अधिकारियों से बुखार के इलाज के लिए अधिक से अधिक क्लीनिक खोलने और बच्चों एवं बुजुर्गों के बीच टीकाकरण को बढ़ावा देने का आह्वान किया, क्योंकि चीन कोविड-19 महामारी के कारण लगे प्रतिबंध के हटने के बाद पहली सर्दियों में श्वसन संबंधी बीमारियों की तीव्र लहर से जूझ रहा है। मंत्रालय के प्रवक्ता मी फेंग ने कहा, ‘‘प्रासंगिक क्लीनिक और उपचार केंद्र खोलने, सेवा के घंटे बढ़ाने और दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने के प्रयास किए जाने चाहिए।'' उन्होंने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी और स्थानीय अधिकारियों से स्कूलों तथा नर्सिंग होम जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बीमारियों को फैलने से रोकने पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। डब्ल्यूएचओ ने इस सप्ताह की शुरुआत में औपचारिक रूप से अनुरोध किया था कि चीन बच्चों में श्वसन संबंधी बीमारियों और निमोनिया में चिंताजनक बढ़ोतरी के बारे में जानकारी प्रदान करे, जैसा कि कई मीडिया रिपोर्ट और एक वैश्विक संक्रामक रोग निगरानी सेवा द्वारा उल्लेख किया गया है। चीनी अधिकारियों ने इस महीने की शुरुआत में श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि के लिए कोविड-19 संबंधी लॉकडाउन प्रतिबंध हटाने को जिम्मेदार ठहराया था। इस प्रतिबंध के समाप्त होने पर अन्य देशों में भी आरएसवी जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों में उछाल देखा गया था। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक टेलीकांफ्रेंस के दौरान अनुरोधित डेटा प्रदान किया। अक्टूबर के बाद से जीवाणु संक्रमण, आरएसवी, इन्फ्लूएंजा और सामान्य जुकाम वायरस सहित विभिन्न बीमारियों के कारण बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में वृद्धि देखी गयी है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, चीनी अधिकारियों का दावा है कि मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण देश के अस्पतालों पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ा है। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के लिए सार्वजनिक रूप से विभिन्न देशों से अधिक विस्तृत जानकारी मांगना दुर्लभ है, क्योंकि ऐसे अनुरोध आमतौर पर आंतरिक रूप से किए जाते हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय कानूनी तंत्र के माध्यम से चीन से और अधिक डेटा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि बच्चों में सांस की बीमारी के बारे में रिपोर्ट किए गए मामलों के जोखिम का सही आकलन करने के लिए फिलहाल बहुत कम जानकारी है।
- सियोल । दक्षिण कोरिया, जापान और चीन के विदेश मंत्रियों ने चार साल में पहली बार रविवार को एक साथ बैठक करके तीनों देशों के बीच त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन को फिर से शुरू करने तथा इन देशों के बीच सहयोग बहाल करने पर सहमति जताई, लेकिन इसके लिए कोई समय नहीं निर्धारित किया। आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से एक-दूसरे से गहराई से जुड़े तीनों देशों का वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 25 प्रतिशत योगदान है। लेकिन जापान के रुख तथा चीन और अमेरिका के बीच रणनीतिक प्रतिस्पर्धा से जुड़े विवादों सहित कई मुद्दों के कारण त्रिपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के प्रयासों में अक्सर रुकावट आती रही है। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन ने बुसान में जापान की विदेश मंत्री योको कामिकावा और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ अपनी बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम तीन मंत्री जल्द से जल्द तीनों देशों के बीच सहयोग को बहाल करने और इसे सामान्य करने पर सहमत हुए हैं।'' कामिकावा ने कहा, ‘‘मंत्रियों ने शिखर सम्मेलन को ‘जल्द और उपयुक्त समय पर' आयोजित करने के लिए अपने काम में तेजी लाने पर सहमति व्यक्त की।'' तीनों देशों ने वर्ष 2008 में अपना पहला त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया था। तीनों देशों के नेताओं को सालाना मिलना था, लेकिन शिखर सम्मेलन 2019 से निलंबित या रुका हुआ है। रविवार की बैठक भी 2019 के बाद से पहली बैठक थी। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि वे त्रिपक्षीय सहयोग को बहाल करने पर जोर देंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, वांग ने चीन को इस क्षेत्र में ‘स्थिरता बनाये रखने वाली शक्ति' बताया है।
-
पेशावर. पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में शनिवार को मोर्टार बम फटने से कम से तीन बच्चों की मौत हो गई और अन्य चार घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जनजातीय जिले में हुई जब बच्चे एक खेत में मिले मोर्टार के गोले के साथ खेल रहे थे। बच्चों को पता नहीं था कि यह एक बम है। बम में हुए धमाके में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कहा,''ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। आज बच्चे मोर्टार बम से खेल रहे थे तभी वह फट गया और उनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य घायल हो गये।'' पुलिस ने लावारिस मोर्टार बम से हुए विस्फोट की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि पहाड़ी गांव मटखोजा में दो जनजातियों के बीच हाल में हुई लड़ाई में गिरा मोर्टार का गोला तब नहीं फटा था। -
नई दिल्ली। ईंधन की पहली खेप गाजा पट्टी में पहुंच गई है। इस्राइल के युद्ध मंत्रिमंडल ने अमरीकी दबाव के बीच इस क्षेत्र में एक दिन में ईंधन से लदे दो ट्रक प्रवेश करने की अनुमति दी थी।
मिस्र से रवाना यह खेप शुक्रवार को गाजा में पहुंच गई। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने भी करीब 24 लाख फिलिस्तीनियों की गंभीर स्थिति के बारे में आगाह किया था और युद्ध विराम का अनुरोध किया था।फलीस्तीन की एक दूरसंचार कंपनी ने कहा है कि ईंधन की कमी के कारण 24 घंटे ब्लैकआउट के बाद अब इस क्षेत्र में फोन और इंटरनेट सेवाएं बहाल हो रही हैं।इस बीच, उत्तरी गाजा के अल-शिफा अस्पताल पर इस्राइल की कार्रवाई जारी है। उसने अल-शिफा पर अपनी कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा है कि उसे अस्पताल परिसर की सुरंग में राइफलें, गोला-बारूद और विस्फोटक मिले हैं। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आरोप लगाया है कि बंधकों को भी इसी अस्पताल में रखा गया है। हालांकि हमास ने इन आरोपों से इंकार किया है और इसे झूठा बताया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाजा पट्टी में जारी हिंसा में नागरिकों के मारे जाने की कल कडी निंदा की थी। दूसरी ग्लोबल साउथ वर्चुअल शिखर बैठक के उद्घाटन भाषण में श्री मोदी ने सात अक्टूबर को इस्राइल पर हमास के हमले की फिर निंदा की और कहा कि ग्लोबल साउथ को इन जटिल मुद्दों पर एक ही आवाज में बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया के घटनाक्रम से नई चुनौतियां उत्पन्न हो रही हैं तथा बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संयम बरतते हुए इस समस्या का समाधान करना चाहिए। -
न्यूयॉर्क. टाइम पत्रिका की जलवायु के क्षेत्र में योगदान को लेकर दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में आठ भारतीय और भारतीय मूल के नागरिक (पीआईओ) जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इनमें विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल भी शामिल हैं। ‘टाइम 100 जलवायु' सूची में दुनियाभर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ), संस्थापक, परोपकारी, संगीतकार, नीति निर्माता और सरकारी अधिकारी शामिल हैं। यह सूची संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 30 नवंबर से शुरू हो रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से पहले जारी हुई है। सूची में बंगा और अग्रवाल के अलावा, द रॉकफेलर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव जे शाह, बोस्टन कॉमन एसेट मैनेजमेंट की संस्थापक और अध्यक्ष गीता अय्यर, अमेरिकी ऊर्जा विभाग ऋण कार्यक्रम कार्यालय के निदेशक जिगर शाह, हस्क पावर सिस्टम्स के सीईओ और सह-संस्थापक मनोज सिन्हा, कैसर परमानेंट के लिए पर्यावरण प्रबंधन की कार्यकारी निदेशक सीमा वाधवा और महिंद्रा लाइफस्पेसेज के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ अमित कुमार सिन्हा भी शामिल हैं। टाइम ने बयान में कहा कि जून में विश्व बैंक के अध्यक्ष बने बंगा (64) संस्था के लिए जलवायु परिवर्तन से लड़ते हुए गरीबी उन्मूलन के एक नए मिशन की शुरुआत कर रहे हैं। बंगा ने मोरक्को में 2023 की विश्व बैंक समूह-आईएमएफ की वार्षिक बैठक में कहा था, “यदि आप सांस नहीं ले सकते और साफ पानी नहीं पी सकते, तो गरीबी मिटाने का कोई मतलब नहीं है।”
-
दुबई. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अलग-अलग शहरों में रहने वाले कम से कम पांच भारतीयों के या तो साप्ताहिक ड्रॉ निकले या उनकी लॉटरी निकली है। इनमें से एक व्यक्ति एक नियंत्रण कक्ष का ‘ऑपरेटर' है जिसकी 45 करोड़ रुपये की लौटरी निकली है। यूएई में बड़ी संख्या में भारतीय लॉटरी में धन लगाते हैं और इसमें से मध्यम वर्ग या फिर निम्न मध्यम वर्ग के व्यक्तियों की काफी संख्या होती है। पिछले कुछ वर्षों में कई भारतीयों ने बड़ी धनराशि जीती है। बुधवार को 154वें ड्रॉ की घोषणा की गई और इसके मुताबिक, तेल व गैस उद्योग में नियंत्रण कक्ष ‘ऑपरेटर' के रूप में कार्यरत श्रीजू ने ‘महजूज सैटरडे मिलियन्स' में करीब 45 करोड़ रुपये जीते हैं। केरल के रहने वाले 39 वर्षीय श्रीजू पिछले 11 वर्षों से फुजैराह में रहकर काम कर रहे हैं। उन्हें जब ड्रॉ जीतने की खबर मिली तब वह काम पर थे। श्रीजू ने कहा कि वह यह जानकर स्तब्ध रह गए कि उन्होंने सिर्फ पुरस्कार ही नहीं बल्कि शीर्ष पुरस्कार जीता है। ‘गल्फ न्यूज' ने श्रीजू के हवाले से कहा, ''मैं अपनी कार में बैठने ही वाला था कि मैंने अपना महजूज अकाउंट चेक किया और मुझे अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हो रहा था। जब मैंने अपनी जीत देखी तो मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूँ। मैंने महजूज से कॉल का इंतजार किया ताकि मेरी जीती हुई राशि की पुष्टि हो सके।'' श्रीजू, छह साल के जुड़वां बच्चों के पिता हैं। अब वह बिना किसी वित्तीय देनदारी के भारत में घर खरीदने की योजना बना रहे हैं। ‘गल्फ न्यूज' के मुताबिक, एक अन्य भारतीय ने पिछले शनिवार को ‘इमेरेट्स ड्रा फास्ट5' में राफ्फेल पुरस्कार जीता। दुबई में रहने वाले केरल के 36 वर्षीय सरत शिवदासन ने करीब 11 लाख रुपये की पुरस्कार राशि जीती है। इससे पहले नौ नवंबर को मुंबई के रहने वाले 42 वर्षीय मनोज भावसार ने फास्ट5 राफ्फेल में करीब 16 लाख रुपये जीते थे। भावसार पिछले 16 साल से अबू धाबी में रह रहे हैं। ‘गल्फ न्यूज' की खबर के मुताबिक, आठ नवंबर को एक अन्य भारतीय अनिल जियानचंदानी ने दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित ‘दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर' प्रमोशन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर जीते थे। आठ नवंबर को एक खबर में बताया गया था कि ‘महजूज सैटरडे मिलियंस' के विजेताओं में दो भारतीय भी शामिल हैं, जिन्होंने करीब 22 लाख रुपये जीते हैं।