- Home
- विदेश
-
नई दिल्ली। अमरीका के संघीय बैंक फेडरल रिजर्व ने मुद्रा स्फीति नियंत्रित करने के लिए ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोत्तरी की है। फेडरल रिजर्व मुद्रा स्फीति को दो प्रतिशत से कम लाना चाहता है और इसके लिए वह तेजी से ब्याज दरों में बढोत्तरी कर रहा है। इस साल मार्च से अब तक दस बार बढोत्तरी की जा चुकी है। ब्याज दरों में बार-बार बढोत्तरी के बावजूद मुद्रा स्फीति में कोई बड़ी कमी नहीं आई है। मार्च में मुद्रा स्फीति पांच प्रतिशत थी, जो कि फेडरल रिजर्व के लक्ष्य से फिर भी ऊपर थी।
फेडरल रिजर्व की 22 मार्च को हुई पिछली बैठक में ब्याजदरों में 25 आधार अंकों की बढो़त्तरी की गई थी। इस बैठक में कहा गया था कि अधिकतम रोजगार हासिल करने और दीर्घावधि में मुद्रा स्फीति की दर दो प्रतिशत से कम रखने के लिए ब्याज दरों को बढ़ाया जा रहा है। -
बीजिंग. चीन में मई दिवस की छुट्टी के दौरान एक पेट्रोकेमिकल संयंत्र में हुए विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। इसी दिन हुए एक विमान हादसे में तीन अन्य लोग मारे गए। बचावकर्मियों ने उत्तरी प्रांत शानदोंग के लाओशेंग शहर में औद्योगिक क्षेत्र में स्थित 'झोंगहुआ समूह संयंत्र' में सोमवार को हुए विस्फोट में मारे गए नौ श्रमिकों के शव बरामद किए। औद्योगिक क्षेत्र की प्रबंधन समिति ने बुधवार को एक बयान में कहा कि हादसे के बाद एक व्यक्ति लापता है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समिति ने कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच के लिए एक अंतर्विभागीय कार्यबल का गठन किया गया है। वहीं, चीनी मीडिया ने बताया कि मंगलवार की दोपहर, उत्तर-पश्चिमी शहर शियान के बाहर एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे तीनों लोगों की मौत हो गई। पीड़ितों की पहचान या दुर्घटना के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इस बीच, मंगलवार और बुधवार को देश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में भूकंप के दो झटकों से आंशिक क्षति हुई और 10 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। चीन में पांच दिन का मई दिवस अवकाश बुधवार को समाप्त हुआ। इस दौरान लाखों की संख्या में चीनी या तो अपने घर जाते हैं या पर्यटन स्थलों की सैर करते हैं।
-
इंचियोन (दक्षिण कोरिया) .वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) को खुले मन से खाद्य सब्सिडी के मुद्दे पर विचार करने की जरूरत है। इसका कारण यह है कि कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ यह उभरती अर्थव्यवस्थाओं में खाद्य सुरक्षा की जरूरतों को प्रभावित करता है। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के ‘एशिया को पटरी पर लाने का समर्थन करने वाली नीतियां' विषय पर सेमिनार में सीतारमण ने कहा कि जितनी जल्दी डब्ल्यूटीओ इसका समाधान निकालेगा, दुनिया के लिये उतना अच्छा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘विश्व व्यापार संगठन की स्थापना के बाद से कृषि उत्पादों के निर्यात के संबंध में एक शिकायत रही है। यह शिकायत आमतौर पर व्यापार में वैश्विक दक्षिण और उभरते बाजारों की आवाज को विकसित देशों के बराबर नहीं सुने जाने को लेकर है।'' वैश्विक दक्षिण से आशय अपेक्षाकृत कम विकसित देशों से है। इसमें एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के देश शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विकासशील देशों में कृषि और गरीब किसानों के लिये सब्सिडी को ध्यान नहीं दिया जाता था। कोविड और रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में खाद्य और उर्वरक सुरक्षा महत्वपूर्ण हो गई है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हम सभी को खुले दिमाग से डब्ल्यूटीओ में फिर से खाद्य और उर्वरक सुरक्षा के बारे में बात करनी होगी।'' सीतारमण ने कहा, ‘‘विकासशील देशों की तुलना में विकसित देशों में खाद्य सुरक्षा बेहतर है। व्यापार समझौते एकतरफा हुए हैं, जिनका समाधान खोजना होगा।'' वैश्विक व्यापार नियमों के तहत डब्ल्यूटीओ सदस्य देशों का खाद्य सब्सिडी बिल 1986-88 के संदर्भ मूल्य के आधार पर उत्पादन मूल्य का 10 प्रतिशत की सीमा से अधिक नहीं होना चाहिए। भारत ने स्थायी समधान के तौर पर खाद्य सब्सिडी सीमा के आकलन के फॉर्मूले में संशोधन जैसे उपाय करने को कहा है। साथ ही 2013 के बाद शुरू कार्यक्रमों को शांति उपबंध के तहत शामिल करने को कहा है। डब्ल्यूटीओ के सदस्य देश इंडोनेशिया के बाली में दिसंबर, 2013 में हुई बैठक में अंतरिम उपाय के तहत एक व्यवस्था बनाने पर सहमत हुए थे, जिसे शांति उपबंध कहा जाता है। साथ ही मामले के स्थायी समाधान को लेकर बातचीत की प्रतिबद्धता जताई थी। शांति उपबंध के तहत डब्ल्यूटीओ सदस्य देश विकासशील देशों की तरफ से सब्सिडी सीमा के उल्लंघन को चुनौती नहीं देने पर सहमत हुए। यह उपबंध मामले के स्थायी समाधान तक बना रहेगा।
-
न्यूयॉर्क. हॉलीवुड में बेहतर वेतन की मांग को लेकर टेलीविजन और फिल्म लेखक मिलकर हड़ताल कर रहे हैं जिसके कारण टेलीविजन में देर रात आने वाले शो बंद हो गए हैं और उनके स्थान पर पुराने कार्यक्रम दिखाए जा रहे हैं। ‘‘राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका'' के सदस्यों ने मैनहटन में एक इमारत के आगे ‘‘अनुबंध नहीं, सामग्री नहीं'' की तख्तियां हाथों में लेकर नारेबाजी की। संगठन से जुड़े कम से कम 11,500 फिल्म और टेलीविजन लेखक हॉलीवुड के स्टूडियो तथा प्रोडक्शन कंपनियों के पैरोकार व्यापार संघ के साथ नया अनुबंध नहीं हो पाने के कारण काम नहीं कर रहे हैं। लेखकों का संगठन न्यूनतम वेतन में वृद्धि, प्रत्येक शो के लिए अधिक लेखक आदि अनेक मांग कर रहे हैं। हड़ताल में शामिल सीन क्रेस्पो (46) कहते हैं, काम बहुत है और उसके मुकाबले वेतन बहुत कम है।
वह टीबीएस के कार्यक्रम फुल फ्रंटल विथ सामंथा बी'' के लेखक हैं। इस प्रकार की हड़ताल से टीवी तथा अन्य प्रोडक्शन कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। स्टूडियो तथा प्रोडक्शन कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाली ‘‘द अलायंस ऑफ मोशन पिक्चर एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स'' ने कहा कि उसने लेखकों के लिए भत्ते में सुधार के लिए प्रस्ताव पेश किया है। वहीं व्यापार संघ ने एक बयान में कहा कि वह अपने प्रस्ताव में सुधार करने के लिए तैयार है ‘‘लेकिन वह ऐसा करने के असमर्थ है क्योंकि अन्य कई प्रस्ताव हैं जिन पर गिल्ड अड़ा हुआ है।'' इस बीच अभिनेताओं के संगठन ने भी अपने सदस्यों को लेखकों के पक्ष में आवाज उठाने की मंगलवार को अपील की। -
दुबई. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल-नेयादी अंतरिक्ष में चहलकदमी करने वाले पहले अरब नागरिक बन गए हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) से बाहर उनकी ऐतिहासिक चहलकदमी लगभग सात घंटे तक चली। अल-नेयादी ने नासा के फ्लाइट इंजीनियर स्टीफन बोवेन के साथ अंतरिक्ष में चहलकदमी की। इस दौरान, दोनों ने कई कार्यों को सफलतापूर्व अंजाम दिया, जिनमें पावर केबल को क्रमबद्ध करना भी शामिल था। चहलकदमी से पहले अल-नेयादी और बोवेन दो घंटे की ‘ऑक्सीजन पर्जिंग' की प्रक्रिया से गुजरे, जिसके तहत उनके शरीर में ऑक्सीजन गैस का प्रवाह किया गया और नाइट्रोजन गैस बाहर निकाली गई, ताकि शून्य गुरुत्वाकर्षण में उन्हें कोई खतरा न हो। इसके बाद, वॉरेन होबर्ग और फ्रैंक रुबियो ने स्पेससूट पहनने में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की मदद की, जो अपने आप में एक बड़ा काम है। अल-नेयादी और बोवेन को स्पेससूट और अन्य सुरक्षात्मक उपकरण पहनने में एक घंटे का वक्त लगा। दोनों को आईएसएस के बाहर अत्यधिक ऊंचाई पर चहलकदमी के दौरान दो प्रमुख चुनौतियों-विकिरण और अत्यधिक तापमान का सामना पड़ा। दो मार्च को फ्लोरिडा के केप केनवेरल से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाले अल-नेयादी जल्द ही अंतरिक्ष में दो महीने का समय पूरा करने वाले हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अपने दूसरे महीने में अल-नेयादी ने कई प्रयोग किए हैं।
-
पेकनबारू (इंडोनेशिया) .पश्चिमी इंडोनेशिया में एक नौका के डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य अब भी लापता हैं। नौका में कम से कम 78 लोग सवार थे। पेकनबारू तलाश एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख न्योमन सिद्धकार्य ने बताया कि बचावकर्मियों को अभी तक 11 शव बरामद हुए हैं, जिनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। अभी तक 58 लोगों को बचाया गया है। इनमें से कई लोग घंटों तक पानी में रहने के कारण बेहोश हो गए थे। स्थानीय टेलीविजन पर प्रसारित हो रही फुटेज में एक पलटी हुई नाव (स्पीडबोट) पर खड़े लोग मछली पकड़ने वाली नौका तक पहुंचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। सिद्धकार्य ने बताया कि ‘एवलिन कैलिस्टा 01' में 72 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। अधिकतर लोग परिवार के सदस्यों के साथ ईद-उल-फितर की छुट्टी मनाने के लिए अपने गृहनगर से लौट रहे थे। रियाउ प्रांत में इंद्रगिरि हिलिर रीजेंसी के टेम्बिलाहन कस्बे में एक बंदरगाह से निकलने के करीब तीन घंटे बाद बृहस्पतिवार दोपहर को नौका डूब गई थी।
-file photo
-
नई दिल्ली। बुर्किना फासो के पूर्वी क्षेत्र में कल हथियारबंद आतंकी गुटों के हमले में 33 सैनिक मारे गये। बुर्किना फासो की सेना ने एक बयान में कहा है कि संघर्ष में 40 आतंकी भी मारे गये हैं। पूर्वी अफ्रीकी देश उग्रवाद की चपेट में हैं और पिछले सात वर्षों से सरकारी सेनाएं, अलकायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी गुटों के खिलाफ संघर्ष कर रही हैं। मीडिया की खबरों के अनुसार इस संघर्ष में हजारों लोग मारे जा चुके हैं और बीस लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। इस संघर्ष ने बुर्किना फासो को विभाजित भी कर दिया है।
- वाशिंगटन. भारत की आर्थिक वृद्धि अमेरिकी कंपनियों के लिए अवसर प्रदान करने के अलावा द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को आगे बढ़ाने में मददगार है। अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के अध्यक्ष अतुल केशप ने यह बात कही है। केशप ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ अमेरिका के ‘बिजनेस-टू-बिजनेस' संबंध अमेरिका के मध्यम वर्ग के लिए सीधे नौकरियां पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस साल अमेरिका-भारत का द्विपक्षीय व्यापार 190 अरब डॉलर को पार कर गया है। औद्योगिक मशीनरी, फार्मास्युटिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के अमेरिकी निर्यात में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे भारत आगे बढ़ेगा, इसकी अर्थव्यवस्था अमेरिकी कंपनियों के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण होती जाएगी। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि भारतीय आबादी के शहरीकरण और इसके वैश्विक मध्यम वर्ग में शामिल होने के साथ अमेरिका वस्तुओं के लिए उनकी मांग बढ़ेगी। इससे नवोन्मेषण और संस्कृति का विस्तार होगा। केशप ने कहा कि वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने की भारत की महत्वाकांक्षा आगे बढ़ने के साथ ही उसकी अमेरिकी औद्योगिक उपकरणों तथा बौद्धिक संपदा (आईपी) की मांग तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और इस वजह से आज यह अमेरिकी नौकरियों का समर्थन करने वाले उद्योगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण निर्यात बाजार है।
- लंदन. ब्रिटेन के एक प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान एवं लंदन में भारतीय विद्या भवन केंद्र के कार्यकारी निदेशक डॉ. एम.एन. नंदकुमार को महाराजा चार्ल्स तृतीय द्वारा ब्रिटेन में भारतीय शास्त्रीय कला क्षेत्र में सेवाओं के लिए ‘मेंबर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर' (एमबीई) प्रदान किया गया है। डॉ. एम.एन. नंदकुमार कर्नाटक के मत्तूर गांव के रहने वाले हैं और 46 वर्षों से भवन से जुड़े हुए हैं।सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान के लिए विदेशी नागरिकों के वास्ते ब्रिटिश सम्राट द्वारा दिये जाने वाले इस पुरस्कार से डा. नंदकुमार को नवाजे जाने की पुष्टि इस महीने की शुरुआत में ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) द्वारा की गई थी। डॉ नंदकुमार ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में इस पुरस्कार को पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं सबसे ज्यादा खुश हूं क्योंकि यह पुरस्कार भारतीय कला और संस्कृति के क्षेत्र में भवन के काम और सेवा को मान्यता देने के लिए दिया गया है और यह तब मिला है जब हम इस साल अपनी 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘महाराजा ने स्वयं चार बार भवन का दौरा किया है और हमारे द्वारा संचालित कक्षाओं में हमेशा अत्यधिक रुचि दिखाई है। एक अवसर पर तत्कालीन ‘प्रिंस ऑफ वेल्स' हमारे तबला वादक के साथ कालीन पर बैठे थे और तबला वादन में हाथ आजमाया था।''
-
कोलंबो. अमेरिका ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के साथ संघर्ष के दौरान मानवाधिकारों के ‘गंभीर उल्लंघन' के लिए श्रीलंकाई नौसेना के पूर्व शीर्ष कमांडर वसंत कर्णनगोड़ा पर प्रतिबंध लगा दिया है। श्रीलंका ने अमेरिका के इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे ‘एकतरफा' कार्रवाई करार देते हुए कहा कि इसके ‘प्रतिकूल प्रभाव' हो सकते हैं। वर्ष 2005 से 2009 तक नौसेना के कमांडर रहे कर्णनगोड़ा (70) पिछले तीन वर्षों में श्रीलंका के दूसरे ऐसे शीर्ष सैन्य अधिकारी हैं, जिन्हें अमेरिका ने लिट्टे से युद्ध के दौरान मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन के लिए प्रतिबंधित किया है। इससे पहले, अमेरिकी विदेश विभाग ने 2020 में श्रीलंका के मौजूद रक्षा प्रमुख (सीडीएस) जनरल शवेंद्र सिल्वा पर प्रतिबंध लगाया था। सिल्वा लिट्टे के खिलाफ अंतिम लड़ाई के दौरान सेना के मंडल प्रमुख थे और बाद में उन्हें कमांडर बनाया गया था। कर्णनगोड़ा ने 2009 में लिट्टे के खात्मे के लिए हुई अंतिम लड़ाई में मोर्चा संभाला था। उन्हें बाद में जापान में श्रीलंका का राजदूत नियुक्त कर दिया गया था। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, “अमेरिकी विदेश विभाग ने श्रीलंका के पूर्व नौसेना कमांडर वसंत कर्णनगोड़ा को मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। अमेरिका श्रीलंकाई गृहयुद्ध के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करना जारी रखेगा।” अमेरिका के कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए श्रीलंका ने कहा है कि वाशिंगटन द्वारा उचित प्रक्रिया का पालन किए बगैर इस तरह की एकतरफा कार्रवाई करने के ‘प्रतिकूल प्रभाव' हो सकते हैं। श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, “लंबे समय से श्रीलंका के द्विपक्षीय साझेदार अमेरिका द्वारा उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना इस तरह की एकतरफा कार्रवाई करना उस समग्र दृष्टिकोण पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है, जिसका इस्तेमाल श्रीलंका ने राष्ट्रीय एकता और सुलह के मुद्दे से निपटने के लिए किया है।” बयान में कहा गया है, “विदेश मंत्री अली सबरी ने अमेरिकी राजदूत जूली चुंग को इस फैसले से जुड़ी श्रीलंका की गंभीर चिंताओं से अवगत कराया है।
-
साओ पाउलो. ब्राजील के एक शब्दकोष ने पेले को विशेषण के रूप में शामिल किया है जिसके मायने हैं ‘ अतुलनीय, अद्वितीय और अद्भुत ।' मिशेलिस शब्दकोष ने बुधवार को यह घोषणा की । इसके लिये चलाये गए हस्ताक्षर अभियान में सवा लाख से अधिक लोगों ने इस पर सहमति जताई थी । तीन बार के विश्व कप फुटबॉल विजेता पेले का दिसंबर में 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।
शब्दकोष में लिखा गया है , ऐसा कोई जो असाधारण हो या जिसके गुण, कौशल और उत्कृष्टता का कोई सानी नहीं हो , पेले की तरह । अतुलनीय, अद्वितीय और अद्भुत ।'' उदाहरण : वह बास्केटबॉल का पेले है, वह टेनिस की पेले है, वह ब्राजीली रंगमंच का पेले है या वह चिकित्सा की पेले है । -
लंदन. ब्रिटेन में संचालित एक धर्मार्थ संगठन लंदन में भगवान जगन्नाथ के पहले मंदिर के निर्माण की योजना बना रहा है। उसकी इस योजना का ओडिशा मूल के एक उद्यमी ने समर्थन करते हुए 2.5 करोड़ पौंड देने का संकल्प लिया है और उम्मीद जताई है कि मंदिर निर्माण का पहला चरण अगले साल के अंत तक हो जाएगा। ‘चैरिटी कमीशन इन इंग्लैंड' में पंजीकृत श्री जगन्नाथ सोसाइटी (एसजेएस), ब्रिटेन ने कहा कि वैश्विक भारतीय निवेशक बिश्वनाथ पटनायक ने रविवार को लंदन में आयोजित पहले श्री जगन्नाथ सम्मेलन में संकल्प लिया। फिननेस्ट समूह के संस्थापक पटनायक और कंपनी के प्रबंध निदेशक अर्जुन कार परियोजना के प्रधान दानकर्ताओं में शामिल हैं। संगठन ने बयान में कहा, ‘‘इस अवसर पर कार ने घोषणा की कि बिश्वनाथ पटनायक ने लंदन में भगवान जगन्नाथ को समर्पित भव्य मंदिर के निर्माण के लिए 2.5 करोड़ पौंड देने का संकल्प लिया है जो फिननेस्ट समूह की कंपनियों द्वारा दिया जाएगा जिसके वह प्रबंध निदेशक हैं।'' कार ने खुलासा किया कि समूह मंदिर निर्माण के लिए 15 एकड़ जमीन खरीदने के वास्ते 70 लाख पौंड देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस मंदिर को श्री जगन्नाथ मंदिर लंदन के नाम से जाना जाएगा।
-
नई दिल्ली। सऊदी अरब ने सूडान से अपने नागरिकों के साथ कई अन्य कई विदेशी नागरिकों को सफलतापूर्वक निकाल लिया है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस रॉयल सऊदी नेवल फोर्स ने सशस्त्र बलों की अन्य शाखाओं के साथ मिलकर सफल अभियान को कार्यरूप दिया। सूडान से सऊदी के कुल 91 नागरिकों के अलावा भारत, कुवैत, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, ट्यूनीशिया, पाकिस्तान, बुल्गारिया, बांग्लादेश, फिलीपींस, कनाडा और बुर्कीना फासो के लगभग 66 नागरिकों को भी निकाला गया है।
सूडान से निकाले गए लोगों में राजनयिक और अंतर्राष्ट्रीय अधिकारी भी शामिल हैं। सऊदी सरकार ने सूडान से निकाले गए लोगों की स्वदेश वापसी से पूर्व उन्हें अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराईं।सऊदी अरब के एक विमान को सूडान में रियाद के लिए उडान भरने से पहले हमला कर मार गिराया गया था। उसके बाद से सऊदी अरब की एयरलाइन्स ने अपने देश और सूडान के बीच सभी उडानों को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया।सूडान में सैन्य नेतृत्व के दो गुटों के बीच पिछले लगभग एक सप्ताह से जारी संघर्ष में कम से कम 400 लोग मारे जा चुके हैं।अमरीका ने सूडान से अपने राजनयिकों और उनके परिजनों को सफलतापूर्वक निकाल लिया है। ये जानकारी सूडान के अर्धसैनिक बलों ने दी है।इस बीच, विभिन्न देशों के डेढ सौ से अधिक लोग कल सऊदी अरब के सुरक्षा-क्षेत्र में पहुंचे। सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच दो सप्ताह से जारी संघर्ष में अब तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं और हजारों घायल हैं। सूडान के नागरिकों को बिजली और भोजन की कमी का सामना भी करना पड़ रहा है। -
सिंगापुर. सिंगापुर में आयोजित 12 दिवसीय एक कला उत्सव में करीब 100 स्थानीय कलाकार कर्नाटक और हिंदुस्तानी संगीत, भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी और ओडिसी सहित भारत की विभिन्न कला शैलियों को प्रस्तुत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन ‘इंडियन फाइन आर्ट्स सोसाइटी (एसआईएफएएस)' ने किया है।
एसआईएफएएस में प्रस्तुतियों एवं बाह्य संबंधों के अध्यक्ष पुनीत पुष्कर ने कहा, ‘‘ ‘फेस्टिवल ऑफ आर्ट' 2023 दर्शाता है कि कलाकार किस प्रकार कुछ नया कर सकते हैं, सीमाओं से पार जा सकते हैं और अपनी कला को निखार सकते हैं तथा साथ ही वे मनोरंजक, पवित्र और भावपूर्ण भी बने रह सकते हैं।'' पुष्कर ने कहा कि पारंपरिक कला प्रारूपों को प्रोत्साहित करने वाले एसआईएफएएस का उद्देश्य युवा पीढ़ी के लिए प्रासंगिक बने रहना है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण दो साल इस उत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार 20 अप्रैल से एक मई तक इसका आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संगीत और नृत्य समेत विभिन्न कला प्रारूपों की प्रस्तुति दी जा रही है। ‘कल्पना- अतीत में झांककर भविष्य की कल्पना करना' विषय पर आधारित इस उत्सव में लगभग 100 स्थानीय कलाकार कर्नाटक और हिंदुस्तानी संगीत, भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी और ओडिसी सहित विभिन्न कला शैलियां प्रस्तुत कर रहे हैं। -
सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका). एलन मस्क के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने मशहूर गायिका बियॉन्से, पोप फ्रांसिस, टेलीविजन प्रस्तोता ओपरा विन्फ्रे और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसी जानी-मानी हस्तियों के ‘ब्लू टिक' हटा दिए हैं। ट्विटर ने बृहस्पतिवार से उन लोगों के ‘ब्लू टिक' हटाने शुरू कर दिए हैं जिन्होंने इसके लिए मासिक शुल्क का भुगतान नहीं किया है। ट्विटर के करीब 3,00,000 सत्यापित उपयोगकर्ता हैं जिनमें से कई पत्रकार, एथलीट और जानी-मानी हस्तियां हैं। इन उपयोगकर्ताओं के प्रोफाइल से ‘ब्लू टिक' दिखना बंद हो गए हैं। ‘ब्लू टिक' का मतलब किसी शख्सियत के सत्यापित ट्विटर खाते से होता है।
ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले किसी व्यक्ति के लिए ब्लू टिक का शुल्क प्रति माह आठ डॉलर और किसी संगठन के लिए प्रति माह 1,000 डॉलर से शुरू है। ट्विटर अब बिना शुल्क लिए किसी व्यक्ति या संगठन का खाता सत्यापित नहीं करता है।
बास्केटबॉल खिलाडी लेब्रॉन जेम्स से लेकर लेखक स्टीफन किंग और स्टार ट्रेक के कलाकार विलियम शैटनर ने ब्लू टिक के लिए भुगतान करने से इनकार कर दिया था। हालांकि, बृहस्पतिवार को इन तीनों के खातों पर ब्लू टिक था। किंग ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘मेरा ट्विटर खाता कहता है कि मैंने ब्लू टिक खरीदा है, लेकिन मैंने नहीं खरीदा।'' किंग के ट्वीट के जवाब में मस्क ने कहा, ‘‘आपका स्वागत है नमस्ते।'' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि वह ‘‘चुनिंदा लोगों के लिए निजी रूप से भुगतान कर रहे हैं।'' जिन उपयोगकर्ताओं के पास बृहस्पतिवर को भी ब्लू टिक था उनके पास एक संदेश आया कि उनका अकाउंट ‘‘वेरीफाइड है क्योंकि उन्होंने ट्विटर ब्लू टिक खरीदा है और अपना फोन नंबर सत्यापित किया है।'' केवल जानी-मानी हस्तियों और पत्रकारों ने ही नहीं, बल्कि दुनियाभर की कई सरकारी एजेंसियों, गैर लाभकारी संगठनां और सार्वजनिक सेवा क्षेत्र के खातों ने बृहस्पतिवार को ब्लू टिक गंवा दिया जिससे यह चिंता पैदा हो गयी है कि ट्विटर विश्वसनीय स्रोतों से सटीक, ताजा जानकारी देने वाले एक मंच का दर्जा खो सकता है। गौरतलब है कि अक्टूबर में सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद मस्क इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट का राजस्व बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। ट्विटर ने करीब 14 साल पहले ‘ब्लू टिक' देना शुरू किया था ताकि मशहूर हस्तियों को बहरूपियों से बचाया जा सके। -
नई दिल्ली। ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डॉमेनिक राब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले साल नवंबर में पूर्व कर्मचारियों ने उन पर विभागों में डर का माहौल पैदा करने के आरोप लगाये थे। श्री राब के खिलाफ दो औपचारिक शिकायतें दर्ज की गई। श्री राब ने आरोप खारिज करते हुए इस मामले में जांच करने का आग्रह किया है।
श्री राब ने त्यागपत्र में कहा है कि उनके खिलाफ शिकायतें गलत हैं और अच्छा शासन चलाने में यह एक गलत मिसाल पेश करेंगी।प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अक्टूबर में पदभार संभालने के बाद डामेनिक राब को उप-प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री नियुक्त किया था। इससे पहले प्रधानमंत्री सुनक ने जनवरी में टॉरी पार्टी के अध्यक्ष नादिम जाहवी को उनके पद से हटा दिया था। जाहवी पर आय संबंधी मामलों में मंत्री-स्तरीय संहिता के उल्लंघन का आरोप था। - खार्तूम। सूडान के अर्द्धसैनिक समूह, रैपिड सपोर्ट फोर्सेस ने 72 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की है। यह घोषणा करीब एक सप्ताह के भीषण संघर्ष के बाद हुई है। इस संघर्ष में तीन सौ पचास लोग मारे गए और हजारों लोग देश छोडकर चले गए थे। यह संघर्षविराम आज सुबह स्थानीय समय के अनुसार छह बजे ईद-उल-फितर के अवकाश पर शुरू हुआ। हालांकि विरोधी सूडान सैन्य बल- एस ए एफ ने संघर्षविराम को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।पिछले सप्ताह के अंत में जनरल अब्देल फतह अल बुरहान के नेतृत्व में एस ए एफ और जनरल मोहम्मद हमदान दागालो के नेतृत्व में रेपिड सपोर्ट फोर्सेस के बीच हिंसक सत्ता संघर्ष शुरू हो गया था। संघर्षविराम को लेकर अनेक प्रयास किये गए और दोनों और से शर्तों के उल्लंघन के आरोप लगाये गए। संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि दस से बीस हजार लोग, जिनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे है, भीषण संघर्ष के बीच सूडान छोडकर पडोसी देशों में चले गए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूडान संघर्ष पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में सूडान में भारतीयों से संबंधित स्थिति की समीक्षा की जाएगी। विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने कल न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ सूडान की बिगडती स्थिति पर चर्चा की और यह अपील की थी कि युद्धरत गुट ईंद के अवसर पर तीन दिन का संघर्ष विराम करें और नागरिकों को सुरक्षित पहुंचने दें।
-
सना. यमन की राजधानी सना में बुधवार देर रात वित्तीय सहायता वितरित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने के कारण कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। हूती के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हूती द्वारा संचालित गृह मंत्रालय के अनुसार, ओल्ड सिटी में व्यापारियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब लोग एकत्र हुए थे और तभी अचानक वहां भगदड़ मच गई। मंत्रालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अब्देल-खलीक अल-अघरी ने आरोप लगाया कि स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय के बिना धन वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किए जाने के कारण यह हादसा हुआ। हूती के टीवी चैनल ‘अल-मसीराह' के अनुसार, बड़ी संख्या में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी मोताहर अल-मारौनी ने बताया कि हादसे में 78 लोग मारे गए और घायलों में कम से कम 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हूती विद्रोहियों ने उस स्कूल को तुरंत घेर लिया, जहां कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहां पत्रकारों सहित आम लोगों को फिलहाल जाने नहीं दिया जा रहा। हूती द्वारा संचालित गृह मंत्रालय के अनुसार, इस संबंध में अभी तक दो आयोजकों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
-
काठमांडू. नेपाल के अन्नपूर्णा पर्वत से एक गहरी हिम दरार में गिरने के बाद सोमवार को लापता हुए भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू बचावकर्ताओं को गंभीर हालत में जिंदा मिले हैं। पर्वतारोही के भाई ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राजस्थान के किशनगढ़ निवासी मालू (34) सोमवार को कैंप-3 से उतरते वक्त करीब 6,000 मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद लापता हो गए थे। अन्नपूर्णा पर्वत दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची पर्वत चोटी है।
मालू के भाई सुधीर ने कहा, “वह जीवित पाए गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।”
उन्होंने कहा, “हमें अब उनके उपचार पर ध्यान केंद्रित करना होगा। मालू, संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने और जागरूकता फैलाने के लिए सातों महाद्वीपों के 8,000 मीटर की ऊंचाई वाली सभी 14 पर्वत चोटियों को फतह करने के अभियान पर थे। -
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के तटीय शहर एक्समाउथ में बृहस्पतिवार को तड़के दुर्लभ सूर्य ग्रहण नजर आया, जिसे देखने करीब 20,000 लोग जुटे। सूर्य ग्रहण के कारण करीब एक मिनट तक प्रांत में अंधेरा छाया रहा। तीन हजार से कम निवासियों वाले इस दूरस्थ पर्यटक शहर को ग्रहण देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया में सबसे अच्छे गंतव्य में से एक के रूप में प्रचारित किया गया था, जो इंडोनेशिया और ईस्ट तिमोर के हिस्सों से भी जुड़ा है। सूर्य ग्रहण देखने के लिए एक्समाउथ में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक पिछले कई दिनों से जुट रहे थे। ये लोग ग्रहण का नजारा लेने के लिए अपने साथ दूरबीन, कैमरे और अन्य उपकरण लेकर पहुंचे। वहीं, इंडोनेशिया की राजधानी में आंशिक ग्रहण देखने के लिए जकार्ता तारामंडल में सैकड़ों लोग पहुंचे। अजका अजहरा (21) दूरबीन के जरिये सूर्य ग्रहण को करीब से देखने के लिए अपनी बहन और दोस्तों के साथ आईं थीं। उन्होंने कहा, ‘‘बादल छाए रहने के बावजूद मैं अभी भी यहां आकर खुश हूं। यह देखकर खुशी हुई कि कैसे पूर्ण उत्साह के साथ लोग यहां ग्रहण देखने आए हैं क्योंकि ऐसा बहुत कम होता है।'' एक्समाउथ में ग्रहण देखने वालों में नासा के खगोलविद हेनरी थ्रूप भी थे। उन्होंने कहा ‘‘अविश्वसनीय नजारा है। इतना तेज, इतना चमकीला ..... । सूर्य के आसपास कोरोना स्पष्ट नजर आ रहा है। केवल एक ही मिनट लंबा था लेकिन वास्तव में यह लंबे समय का और अद्भुत अहसास करा गया। दिलचस्प बात है कि जब ग्रहण देख रहे थे हम लोग, तभी हमने बृहस्पति और बुध ग्रहों को भी स्पष्ट देखा। दिन में बुध का दिखना बहुत ही दुर्लभ है।
-
वाशिंगटन. शीर्ष भारतीय अमेरिकी ऑन्कोलॉजिस्ट (कैंसर विशेषज्ञ) डॉ. दत्तात्रेयडु नोरी को न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित ‘मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर' के चेन्नई-सेंटर का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है। भारत में ‘मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर' के उद्घाटन को ‘‘एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए'' डॉ. नोरी ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कैंसर संस्थान से कैंसर का इलाज एवं परामर्श प्राप्त करने से न केवल बड़ी संख्या में लोगों की जान बचेगी, बल्कि इस घातक बीमारी के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। चिकित्सकीय क्षेत्र में योगदान के लिए 2017 में नोरी को पद्म श्री पुरस्कार दिया गया था।
डॉ. नोरी ने कहा कि वह अमेरिका से भारत में कैंसर उपचार की सर्वोत्तम पद्धतियां लाना चाहते हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और असम सहित भारत के कई राज्यों की यात्रा करने हाल ही में लौटे भारतीय अमेरिकी चिकित्सक ने कहा कि कैंसर का प्राथमिक उपचार सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ पहला उपचार सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए। इसमें चूक की कोई गुंजाइश नहीं है। आपको पता है अगर कुछ गलत हो गया तथा मैं कुछ और करना चाहूं तो भी उससे कोई मदद नहीं मिलेगी।'' डॉ. नोरी ने कहा, ‘‘ मैं यही करना चाहता था और आखिरकार यह हो रहा है। मेमोरियल (स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर) 2022 में खुला। भारत में हर साल 13 से 14 लाख मामले सामने आते हैं। पिछले 10 साल में निजी और सरकारी दोनों क्षेत्र में कैंसर के अच्छे सेंटर खुले हैं।'' उन्होंने कहा कि हालांकि वे सभी लोगों का इलाज करने के लिए पर्याप्त नहीं है क्योंकि मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। डॉ. नोरी ने चार दशक से अधिक के अपने करियर में न्यूयॉर्क में विश्व प्रसिद्ध कॉर्नेल मेडिकल सेंटर में कैंसर सेंटर में ऑन्कोलॉजी के प्रोफेसर के तौर पर व अध्यक्ष और निदेशक के पदों पर सेवाएं दी। वर्ष 2014 में उन्हें उनके अनुकरणीय कार्य के लिए अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कारों में से एक ‘द एलिस आइलैंड मेडिकल ऑफ ऑनर' दिया गया था। उन्हें अमेरिकन कैंसर सोसायटी से ‘ट्रिब्यूट ऑफ लाइफ' पुरस्कार भी मिल चुका है। -
काठमांडू। भारत की प्रमुख महिला पर्वतारोही बलजीत कौर और 2010 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी को मंगलवार को नेपाल के अन्नपूर्णा पर्वत से सुरक्षित बचा लिया गया। अभियान आयोजकों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पूरक ऑक्सीजन का उपयोग किए बिना दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने वाली 27 वर्षीय कौर सोमवार को शिखर बिंदु से उतरते समय शिविर-4 के पास से लापता हो गई थीं। हिमालयन टाइम्स अख़बार ने पायनियर एडवेंचर के अध्यक्ष पासंग शेरपा के हवाले से कहा कि एक हवाई खोजी दल ने कौर को शिविर-4 के ऊपर देखा जिसके बाद उन्हें 7,363 मीटर की ऊंचाई पर अभियान चलाकर बचा लिया गया। शेरपा ने कहा, "वह (कौर) शीतदंश से पीड़ित हैं।"कौर को इलाज के लिए काठमांडू के सीआईडब्ल्यूईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शेरपा के मुताबिक, हवाई खोजी दल ने कौर को शिविर-4 की ओर अकेले उतरते देखा था।रिपोर्ट में कहा गया कि शिखर बिंदु के नीचे अकेली रह गईं अग्रणी भारतीय महिला पर्वतारोही सुबह तक रेडियो संपर्क से बाहर रहीं। मंगलवार की सुबह एक हवाई खोजी अभियान शुरू किया गया जिसके बाद वह 'तत्काल मदद' के लिए एक रेडियो सिग्नल भेजने में कामयाब रहीं। शेरपा के अनुसार, कौर की जीपीएस लोकेशन ने 7,375 मीटर (24,193 फुट) की ऊंचाई का संकेत दिया था। वह सोमवार शाम करीब सवा पांच बजे दो शेरपा गाइड के साथ अन्नपूर्णा चोटी पर पहुंची थीं। उन्हें ढूंढ़ने के लिए कम से कम तीन हेलीकॉप्टर लगाए गए थे। पिछले साल मई में, हिमाचल प्रदेश की निवासी बलजीत कौर ने 'माउंट ल्होत्से' को फतह किया था और एक ही मौसम में 8000 मीटर ऊंची चार चोटियों पर चढ़ने वाली वह पहली भारतीय पर्वतारोही बनीं। सेवन समिट ट्रेक के अभियान निदेशक छावांग दावा शेरपा ने कहा कि भारतीय पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी को भी 6,800 मीटर की ऊंचाई से बचाया गया। द काठमांडू पोस्ट अखबार ने पर्यटन विभाग के निदेशक युबराज खातीवाड़ा के हवाले से कहा कि वाजपेयी को चोट आई है। वाजपेयी (29) को विमान से काठमांडू लाए जाने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-
करुईजावा (जापान)। दुनिया के सात अमीर देशों के समूह ‘जी7' के शीर्ष राजनयिकों ने ताईवान को चीन से खतरे तथा यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध के खिलाफ एकीकृत रुख अपनाने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने मंगलवार को उनकी बैठक के समापन पर कहा कि वे मॉस्को के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों को बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। जी7 की विज्ञप्ति में उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों की अभूतपूर्व होड़ की भी कड़ी निंदा की गई है। जापान के इस शहर में तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन पर जारी विज्ञप्ति में एशिया में चीन की बढ़ती आक्रामकता व यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले पर विशेष जोर रहा। विदेश मंत्रियों ने कहा, “युद्ध अपराधों और अन्य अत्याचारों जैसे नागरिकों और महत्वपूर्ण नागरिक बुनियादी ढांचे के खिलाफ रूस के हमलों के लिए कोई दंडमुक्ति नहीं हो सकती है।” विज्ञप्ति में कहा गया, “हम रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को तेज करने, उनका समन्वय करने और उन्हें पूरी तरह से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” इसमें कहा गया कि अपना बचाव करने के लिये यूक्रेन को जब तक उनकी सहायता की जरूरत पड़ेगी वो करेंगे।
-
नई दिल्ली। सूडान में प्रतिद्वंदी गुटों के बीच तीन दिन के संघर्ष में कम से कम 185 लोग मारे गए और 18 सौ घायल हुए हैं। मौतों की संख्या अधिक हो सकती हैं क्योंकि खारतोम में झडपों के कारण कुछ इलाकों से शवों को हटाया नहीं जा सका। सप्ताह के अंत में फैली हिंसा से लाखों लोग अपने घरों में फंसे हैं जबकि कई इलाकों में आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है। नियमित सेना और प्रतिद्वंदी अर्धसैनिक रेपिड सपोर्ट बलों ने एक-दूसरे पर युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। सेना की प्रमुख कमान ने बताया है कि राजधानी और अन्य जिलों की सुरक्षा का कार्य जारी रहेगा। सूडान के सैन्य नेता और सत्तारूढ परिषद में उनके उप अधिकारी के बीच टकराव चार दिन पहले शुरू हुआ, सैन्य तख्तापलट के बाद दो वर्ष में उमर अल बशीर को हटा दिया गया था जिसके फलस्वरूप नागरिक लोकतंत्र स्थापित करने के अंतर्राष्ट्रीय समर्थन को धक्का पहुंचा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने सूडान में लडाई की निंदा की है और शांति तथा बातचीत बहाल करके संकट का समाधान करने के लिए तत्काल संघर्षविराम की अपील की है।
भारत ने अपने नागरिकों की सहायता के लिए सूडान नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। विदेश मंत्रालय द्वारा स्थापित नियंत्रण कक्ष भारतीय नागरिकों को सूचना और सहायता प्रदान करेगा। चौबीस घंटे चलने वाली निशुल्क हेल्पलाइन के नंबर है 1800 11 8797, 91-11-23012113, 91-1123014104 और 91-11-23017905, ई-मेल [email protected]. पर भी संपर्क किया जा सकता है। -
मेक्सिको सिटी. मध्य मेक्सिको में बंदूकधारियों ने एक रिजॉर्ट में सप्ताहांत की छुट्टियां मना रहे लोगों पर गोलियां चलाईं, जिससे एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई। ग्वानाजुआतो राज्य के कोर्टाजार नगरपालिका के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि ला पामा रिजॉर्ट में शनिवार दोपहर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बयान में हमले के पीछे की वजह नहीं बताई गई है। अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी के बाद हमलावरों ने स्पा सेंटर में तोड़फोड़ की और फरार होने से पहले सुरक्षा के लिए लगे कैमरे भी अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में तीन महिलाओं, तीन पुरुषों और एक बच्चे की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में तैराकी की पोशाक पहने हुए कई लोग रोते, चिल्लाते, अपने बच्चों को गले लगाते और भागते नजर आ रहे हैं। मेक्सिको के सैन्य कर्मी और पुलिस कर्मी एक हेलीकॉप्टर की मदद से हमलावरों की तलाश कर रहे हैं।