- Home
- खेल
- हैदराबाद। पहले दो मैच में आसान जीत दर्ज करके श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरगी जिसमें उसके सलामी बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निगाह टिकी रहेगी।भारत ने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को विश्राम देकर इस टी20 श्रृंखला में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जिन्होंने मुख्य कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर पूरी तरह से अमल करके जीत का जज्बा दिखाया।बांग्लादेश के खिलाफ ही कुछ दिन पहले कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने जिस तरह से परिणाम हासिल करने के लिए आक्रामक क्रिकेट खेली उससे टीम के नए दृष्टिकोण का पता चलता है।भारत ने दो टेस्ट मैच की श्रृंखला 2-0 से जीती थी और अब वह टी20 श्रृंखला में भी 3-0 से जीत दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन कुछ अच्छे विकल्प तैयार करने पर भी ध्यान दे रहा है। फिर चाहे वह तेज गेंदबाज मयंक यादव होंं या स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, गंभीर उनके प्रदर्शन पर करीबी नजर रखे हुए हैं और इन खिलाड़ियों ने भी अभी तक अपने मुख्य कोच को निराश नहीं किया है।मयंक आईपीएल 2024 के बाद चोटिल होने के कारण अधिकतर मैचों में नहीं खेल पाए थे लेकिन इस श्रृंखला में उन्होंने 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करके अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया है। चक्रवर्ती ने ग्वालियर में पहले मैच में तीन विकेट लेकर तीन साल के बाद राष्ट्रीय टीम में सफल वापसी की है।टीम प्रबंधन ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के प्रदर्शन पर भी करीबी नजर रखेगा जिन्होंने दिल्ली में दूसरे टी20 मैच में 34 गेंद पर 74 रन की धमाकेदार पारी खेलने के अलावा दो विकेट भी लिए। इन सकारात्मक पहलुओं के बीच संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी का प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय होगा।सैमसन को पारी शुरू करने का मौका दिया गया लेकिन केरल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज अभी तक इसका फायदा नहीं उठा पाया है। उन्होंने पहले मैच में 29 और दूसरे मैच में 10 रन बनाए। सैमसन को अगर यहां मौका मिलता है तो उन्हें उसे हर हाल में भुनाना होगा क्योंकि टीम प्रबंधन टीम में शामिल दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी मौका दे सकता है। टीम प्रबंधन को दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी जो अभी तक पहले दो मैच में 15 और 16 रन ही बना पाए हैं।इसके अलावा भारतीय टीम प्रबंधन लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑलराउंडर हर्षित राणा को भी मौका देने पर विचार कर सकता है। जहां तक बांग्लादेश का सवाल है जो उसे अभी तक बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है। उसे अगर वर्तमान दौरे में अपनी एकमात्र जीत हासिल करनी है तो कप्तान नजमुल हुसैन शंटो और लिटन दास जैसे सीनियर बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।टीम इस प्रकार हैं:भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा , मयंक यादव, तिलक वर्मा।बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिटन दास, जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम , तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।मैच का समयमैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा।
- नयी दिल्ली.हॉकी इंडिया लीग के लिये 13 से 15 अक्टूबर को यहां होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में 1000 से अधिक भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगेगी । यह लीग सात साल बाद वापसी कर रही है जिसमें पहली बार पुरूषों के साथ महिलाओं की लीग भी खेली जायेगी ।हॉकी इंडिया ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि पुरूष वर्ग में आठ टीमों की स्पर्धा के लिये नीलामी 13 और 14 अक्टूबर को होगी जबकि पहली महिला लीग के लिये 15 अक्टूबर को नीलामी होगी । इसमें कहा गया ,‘‘ इस नीलामी के जरिये विश्व की सबसे रोमांचक हॉकी स्पर्धाओं में से एक हॉकी इंडिया लीग ही बहाल नहीं हो रही बल्कि भारत में महिला हॉकी को बढावा देने की दिशा में भी यह बड़ा कदम है ।'' दोनों नीलामियों के लिये 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है । पुरूष वर्ग में 400 से अधिक रजिस्टर्ड खिलाड़ी भारतीय हैं जबकि 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं । महिला वर्ग में 250 भारतीय और 70 विदेशी खिलाड़ी हैं । खिलाड़ियों को तीन बेसप्राइज वर्ग दो लाख, पांच लाख और दस लाख रूपये में रखा गया है ।पुरूष वर्ग में भारत की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य कप्तान हरमनप्रीत सिंह, उपकप्तान हार्दिक सिंह, अनुभवी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह के अलावा पूर्व दिग्गज रूपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, धरमवीर सिंह ने भी अपने नाम दिये हैं । अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में आर्थर वान डोरेन, अलेक्जेंडर हेंडरिक्स, गोंजालो पेलाट, यिप यानसेन, थियरी ब्रिंकमैन और डायान कासिम शामिल हैं । महिला वर्ग में अनुभवी गोलकीपर सविता, कप्तान सलीमा टेटे, उदीयमान खिलाड़ी दीपिका, अनुभवी वंदना कटारिया, लालरेम्सियामी के अलावा पूर्व खिलाड़ी योगिता बाली, लिलिमा मिंज, नमिता टोप्पो ने भी नाम दर्ज कराये हैं । अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में डेलफिना मेरिनो, चार्लोट स्टापेनहोर्स्ट, मारिया ग्रानाटो, रशेल लिंच शामिल है । हर टीम में 24 खिलाड़ी होंगे जिनमें से 16 भारतीय (कम से कम चार जूनियर अनिवार्य) और आठ विदेशी होंगे । लीग 28 दिसंबर से ओडिशा के रारउकेला में शुरू होगी । मैन रांची और राउरकेला में खेले जायेंगे । महिला लीग का फाइनल 26 जनवरी को रांची में और पुरूष फाइनल एक फरवरी को राउरकेला में होगा ।
- वेलिंगटन. न्यूजीलैंड के नये टेस्ट कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि वह ‘कार्यवाहक' से पूर्णकालिक कप्तान बनने को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि इससे भारत दौरे के लिये अपने तरीके से टीम तैयार कर सकेंगे । पिछले नौ मैचों में न्यूजीलैंड के कप्तान रहे लाथम को पिछले सप्ताह टिम साउदी के कप्तानी छोड़ने के बाद पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया है । वह 16 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में टीम के कप्तान होंगे ।32 वर्ष के लाथम ने कहा ,‘‘पूर्ण कालिक कप्तान बनना खास अहसास है । वह बहुत सम्मान की बात है । मैं पहले कार्यवाहक कप्तान रह चुका हूं लेकिन अब हालात अलग है । अब मैं अपने तरीके से कुछ चीजें कर सकता हूं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ एक टेस्ट टीम के तौर पर हमने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है । हम कीवी मार्का क्रिकेट खेलने में कामयाब रहे हैं । यह शानदार टीम है जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ी दोनों हैं । आने वाला समय रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होगा ।' भारत के खिलाफ श्रृंखला के मैच बेंगलुरू, पुणे और मुंबई में खेले जायेंगे । गैरी स्टीड न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच होंगे जबकि ल्यूक रोंची बल्लेबाजी और जैकब ओरम गेंदबाजी कोच होंगे । श्रीलंका के रंगाना हेराथ स्पिन कोच होंगे ।
-
मैड्रिड. बाईस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रफेल नडाल ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह अगले महीने होने वाले डेविस कप फाइनल्स के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे । 38 वर्ष के नडाल से अधिक ग्रैंडस्लैम पुरूष वर्ग में नोवाक जोकोविच (24) ने जीते हैं जबकि रोजर फेडरर 20 बार विजेता रहे हैं । तीनों टेनिस के ‘बिग थ्री' कहे जाते रहे हैं । स्पेन के नडाल ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की । उन्होंने संकेत दिया कि उन्होंने यह फैसला लगातार चोटों के कारण लिया है । नडाल ने कहा ,‘‘ मैने जो कुछ भी अनुभव किया है, वह सपना सच होने जैसा है । मैं इस इत्मीनान के साथ जाऊंगा कि मैने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ हकीकत यह है कि पिछले कुछ साल काफी कठिन रहे, खासकर पिछले दो साल । मुझे नहीं लगता कि मैं खुलकर खेल सका । यह कठिन फैसला था जिसे लेने में मुझे कुछ समय लगा । लेकिन जीवन में हर चीज की एक शुरूआत और एक अंत होता है ।'' लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले नडाल ने लाल कोर्ट पर रिकॉर्ड 14 फ्रेंच ओपन खिताब जीते । रोलां गैरो कोर्ट के प्रवेश द्वार पर नडाल की प्रतिमा इसकी गवाह है कि उन्होंने इस पर अपने प्रदर्शन की छाप किस कदर छोड़ी है । नडाल ने चार बार अमेरिकी ओपन और दो दो बार विम्बलडन और आस्ट्रेलियाई ओपन जीता है । उन्होंने आखिरी ग्रैंडस्लैम 2022 आस्ट्रेलियाई ओपन जनवरी में और जून में फ्रेंच ओपन जीता था । फेडरर ने 2022 सत्र के आखिर में 41 वर्ष की उम्र में संन्यास का ऐलान किया था । नडाल ने फेडरर और जोकोविच के खिलाफ खेलते हुए तस्वीरों के बीच कहा ,‘‘ मैं समूचे टेनिस जगत और खेल से जुड़े हर व्यक्ति खासकर अपने पुराने प्रतिद्वंद्वियों को धन्यवाद देना चाहता हूं । मैने उनके साथ काफी समय बिताया है और यादगार पल जिये हैं ।'' नडाल ने कहा कि डेविस कप के जरिये विदा लेने को लेकर वह काफी रोमांचित है । डेविस कप फाइनल्स स्पेन के मालागा में 19 नवंबर से खेला जायेगा । नडाल ने पेरिस ओलंपिक के बाद से नहीं खेला है जिसमें वह एकल वर्ग में जोकोविच से हार गए थे । वह युगल वर्ग में कार्लोस अल्काराज के साथ क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे । नडाल ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि यह उस कैरियर पर विराम लगाने का सही समय है जो इतना लंबा रहा और मैने जितना सोचा था, उससे ज्यादा सफल भी ।''
- भिलाई। नगर पालिका निगम भिलाई क्षेत्र में विभिन्न मंदिर क्षेत्र में एवं अन्य जगहों पर जावरा भी रखा जाता है। जवारा विसर्जन के लिए तालाबों की साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने का आदेश आयुक्त हितेश पिस्ता ने दिए हैं। जिससे भक्तजन श्रद्धा पूर्वक ज्योति विसर्जन कर सकें। जिन तालाबों पर दुर्गा प्रतिमा प्रतिमाएं विसर्जित की जाती हैं वहां पर भी साफ सफाई एवं लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए सभी जोन की कमिश्नर एवं जोन के स्वास्थ्य अधिकारी इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं।वैशाली नगर विधायक रीकेस सेन एवं महापौर नीरज पाल ने सभी भक्तजनों से अपील की है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जवारा विसर्जन, दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करें। रावण दहन स्थल पर भी पूरी व्यवस्थाएं की जा रही है. नगर निगम भिलाई द्वारा सभी तालाबों पर साफ सफाई सुरक्षा एवं रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर सुपरवाइजर नियुक्त रहेंगे। नगर निगम भिलाई क्षेत्र के उन तालाब जहां पर पूर्व में जावरा या दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन होता था। वहीं पर स्थल बनाया गया है। सभी भक्ता वहां श्रद्धा एवं भक्ति के साथ विसर्जन कर सकते हैं। नगर निगम भिलाई अपनी तरफ से व्यवस्था कर रहा है स्वच्छता का ध्यान सबको रखना है। कहीं पर भी इधर-उधर कचरा नहीं फेंकना है। कचरा डस्टबिन में ही डालें जो भी झिल्ली प्लास्टिक के समान है , उसे तालाबों में विसर्जित ना करें। क्योंकि वह सड़ते नहीं है तालाब को गंदा कर देते हैं। जिसका प्रभाव तालाब के जीव जंतुओं पर पड़ता है।
- नयी दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ अपने दूसरे ही टी20 मैच में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाने वाले उभरते हुए भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने टीम को निडर क्रिकेट खेलने का लाइसेंस देने का श्रेय दिया। आंध्र के 21 वर्षीय ऑलराउंडर नितीश ने 34 गेंद में 74 रन की पारी खेलकर भारत को नौ विकेट पर 221 रन का विशाल स्कोर बनाने में मदद की। बाद में उन्होंने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से 23 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे बांग्लादेश नौ विकेट पर 135 रन ही बना सका और भारत ने तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल की। नितीश ने मैच के बाद कहा, ‘‘भारत का प्रतिनिधित्व करके बहुत अच्छा लगता है। इस पल पर बहुत गर्व महसूस होता है। हर चीज के लिए आभारी हूं। मुझे कप्तान और कोच को श्रेय देना चाहिए। उन्होंने मुझे निडर क्रिकेट खेलने का लाइसेंस दिया।'' नितीश को लिटन दास से शुरुआत में दो जीवनदान मिले लेकिन महमूदुल्लाह की नोबॉल की बदौलत फ्री हिट पर छक्का लगाने के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ गया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने शुरुआत में समय लिया लेकिन उस नोबॉल के बाद सब कुछ मेरे पक्ष में हो गया। भारतीय टीम के लिए खेलना बहुत अच्छा लगता है। मैं इसी तरह खेलना चाहता हूं। ऐसे अच्छे प्रदर्शन को दोहराना चाहता हूं।'' भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने पावरप्ले के भीतर 41 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि इससे उन्हें अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को परखने में मदद मिली। सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘मैं ऐसी स्थिति चाहता था, अपने बल्लेबाजों (पांच, छह, सात नंबर) को ऐसी स्थिति में देखना चाहता था।'' रिंकू सिंह (53) और नितीश के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन दोनों के लिए खुश हूं। उन्होंने बिल्कुल वैसी ही बल्लेबाजी की जैसी मैं चाहता था। संदेश साफ है- नेट्स और फ्रेंचाइजी में जो करते हैं, वही करें। बस जर्सी बदली है, बाकी सब वही है।
-
नयी दिल्ली. 38वें राष्ट्रीय खेल अगले साल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित किये जायेंगे । भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि इस महीने के आखिर में होने वाली आमसभा में इसके कार्यक्रम को मंजूरी मिलना बाकी है । आईओए की आमसभा की बैठक 25 अक्टूबर को यहां होगी ।
आईओए अध्यक्ष पी टी उषा ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘राष्ट्रीय खेलों का उत्तराखंड में आयोजन करने को लेकर हम काफी रोमांचित है । ये खेल देश भर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये मंच प्रदान करते हैं ताकि भविष्य में वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कामयाब हो सकें ।'' इसमें 38 खेलों में 10000 से अधिक खिलाड़ी, अधिकारी और कोचों के भाग लेने की उम्मीद है ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा ,‘‘ हम विश्व स्तरीय खेल अनुभव देने का वादा करते हैं । राष्ट्रीय खेलों के जरिये उत्तराखंड के आतिथ्य और समृद्ध संस्कृति की भी बानगी देखने को मिलेगी ।'' पिछले राष्ट्रीय खेल 2023 में गोवा में हुए थे जिसमें महाराष्ट्र 80 स्वर्ण समेत 228 पदक जीतकर शीर्ष रहा था । -
दुबई.कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के अर्धशतक के बाद आशा शोभना और अरुंधति रेड्डी के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के एकतरफा मैच में बुधवार को यहां श्रीलंका को 82 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें जीवंत रखीं। भारत के 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की आशा (19 रन पर तीन विकेट) और अरुंधति (19 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.5 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गई। रेणुका सिंह ने भी 16 रन देकर दो विकेट चटकाए। श्रीलंका की तरफ से कविशा दिलहारी (21) और अनुष्का संजीवनी (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए। इन दोनों के अलावा ऐमा कंचना (19) ही दोहरे अंक में पहुंची। पिछले मैच में रिटायर्ड हर्ट हुई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत इससे पहले बिलकुल भी असहज नजर नहीं आईं और उन्होंने 27 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से नाबाद 52 रन की तेजतर्रार पारी खेली। स्मृति ने 38 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 50 रन की पारी खेलने के अलावा शेफाली वर्मा (43) के साथ पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े जिससे भारत ने तीन विकेट पर 172 रन बनाए जो मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर है। इस जीत से भारतीय टीम तीन मैच में दो जीत से चार अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने तीसरे ओवर में छह रन के स्कोर तक ही तीन विकेट गंवा दिए। रेणुका सिंह ने दूसरी ही गेंद पर विश्मी गुणारत्ने को स्थानापन्न खिलाड़ी राधा यादव के हाथों कैच कराया जबकि टीम के रनों का खाता भी नहीं खुला था। श्रेयंका पाटिल ने अगले ओवर में कप्तान चामरी अटापट्टू (01) को स्लिप में दीप्ति शर्मा के हाथों कैच कराके श्रीलंका को बड़ा झटका दिया। रेणुका ने इसके बाद हर्षिता समरविक्रम (03) को विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों कैच कराया। अनुष्का संजीवनी (20) और कविशा दिलाहरी (21) ने इसके बाद पारी को संभालने का प्रयास किया। अनुष्का ने चौथे ओवर में श्रेयंका पर पारी का पहला चौका जड़ा। श्रीलंका ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 28 रन बनाए।
लेग स्पिनर आशा शोभना ने अनुष्का को रिचा के हाथों स्टंप कराके इस साझेदारी को तोड़ा। श्रीलंका के रनों का अर्धशतक 10वें ओवर में पूरा हुआ।
निलाक्षिका सिल्वा भी अधिक देर नहीं टिक सकीं और आठ रन बनाने के बाद अरुंधति रेड्डी की गेंद पर शेफाली को कैच दे बैठीं। अरुधति ने इसी ओवर में कविशा को भी रेणुका के हाथों कैच कराके श्रीलंका स्कोर छह विकेट पर 58 रन किया। आशा ने सुगंदिका कुमारी (01) और इनाशी प्रियदर्शिनी (01) की पारी का अंत किया ।
श्रीलंका को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 104 रन की दरकार थी और टीम लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पाई और अंतिम ओवर में उसकी पारी सिमट गई। हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद शेफाली और स्मृति ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 98 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। शेफाली ने तीसरे ओवर में उदेशिका प्रबोधिनी पर पारी का पहला चौका जड़ा। बीस साल की यह खिलाड़ी अगले ओवर में कविशा दिलहारी पर चौके और एक रन के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हजार रन पूरे करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी। स्मृति ने छठे ओवर में सुगंदिका कुमारी पर अपना पहला चौका जड़ा जबकि शेफाली ने भी इस ओवर में गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए जिससे भारत ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 41 रन बनाए। स्मृति ने इनोका रणवीरा पर भारत की ओर से टूर्नामेंट का पहला छक्का जड़ा और सातवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने प्रबोधिनी और चामरी अटापट्ट्र (34 रन पर एक विकेट) पर भी चौके मारे। भारत ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 78 रन बनाए।
स्मृति ने चामरी पर चौके के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन एक गेंद बाद तेज रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गईं। शेफाली भी चामरी की अगली गेंद पर विश्मी गुणरत्ने को कैच दे बैठी। उन्होंने 40 गेंद की पारी में चार चौके मारे। जेमिमा रोड्रिग्ज ने रणवीरा पर चौके के साथ 14वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
जेमिमा 13 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रही जब सुगंदिका कुमारी की गेंद पर कविशा ने उनका कैच टपका दिया।
कप्तान हरमनप्रीत ने सुगंदिका के ओवर में चौका और छक्का मारकर रन गति में इजाफा किया।
जेमिमा (16) हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा सकीं और ऐमा कंचना (29 रन पर एक विकेट) की गेंद पर प्रबोधिनी को कैच दे बैठीं। हरमनप्रीत ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए चामरी पर दो चौके मारे जबकि कंचना पर भी लगातार दो चौके जड़े। उन्होंने प्रबोधिनी की पारी की अंतिम दो गेंद पर चौकों के साथ अर्धशतक पूरा किया। भारत अंतिम पांच ओवर में 46 रन जोड़ने में सफल रहा जो मौजूदा टूर्नामेंट में किसी भी टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
- दुबई. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर मंगलवार को आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में चार पायदान चढ़कर संयुक्त 12वें स्थान पर पहुंच गईं। हरमनप्रीत के साथ 12वें स्थान पर काबिज श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा के भी 610 रेटिंग अंक हैं। वहीं स्मृति मंधाना एक पायदान गिरकर पांचवें स्थान पर तो जेमिमा रोड्रिग्स दो पायदान गिरकर 20वें स्थान पर आ गईं। दूसरी ओर गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल नौ पायदान ऊपर 29वें स्थान पर आ गईं। अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा दो पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गईं जबकि तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर पांचवें स्थान पर बनी हुईं हैं। यह रैंकिंग संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे टी20 विश्व कप के दौरान जारी की गई।कुछ समय के लिए रैंकिंग में शीर्ष पर रहीं पाकिस्तान की स्पिनर सादिया इकबाल (754 रेटिंग अंक) दूसरे स्थान पर आ गईं जब इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन (762 रेटिंग अंक) उनसे आगे निकलकर दोबारा शीर्ष पर काबिज हो गईं। इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका की दोनों सलामी बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट (नंबर तीन) और तजमिन ब्रिट्स (नंबर छह) ने अपने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बराबरी कर ली।
- मुंबई. भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को किन्हीं भी हालात में खेलने के लिये सक्षम बताते हुए वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने मंगलवार को कहा कि उन्हें आगामी आस्ट्रेलिया दौरे पर मानसिक तौर पर कुछ सामंजस्य करने होंगे । जायसवाल ने आठ टेस्ट मैचों में 66 . 35 की औसत से 929 रन बनाये हैं जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं । लारा ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लांच के मौके पर मीडिया से कहा ,‘‘ उसमें किन्हीं भी हालात में खेलने की क्षमता है । मैने उसे वेस्टइंडीज में देखा है । आस्ट्रेलिया की पिचें अलग होंगी लेकिन अगर आपके भीतर इस तरह की क्षमता है तो आप हर हालात में अच्छा खेल सकते हैं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा खेलेगा । उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया में कामयाब होने के लिये जायसवाल को कुछ मानसिक सामंजस्य करने होंगे ।लारा ने कहा ,‘‘ सामंजस्य यही है कि आपको खुद पर यह भरोसा रखना होगा कि आप हर हालात में अच्छा खेल सकते हैं । वैसे भारत में अब हालात बदल गए हैं । आईपीएल में इतने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आ रहे हैं । आपके खिलाड़ियों के पास अलग तरह की स्पर्धा है जो अच्छी बात है । इसलिये मुझे नहीं लगता कि तकनीकी तौर पर बहुत कुछ करने की जरूरत है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ बस घर से दूर जाकर खेलना और आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना अलग बात है । लेकिन मेरा मानना है कि भारतीय टीम जीतने में सक्षम है ।'' लारा ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्षाबाधित कानपुर टेस्ट में आक्रामक खेलकर जीतने के भारतीय टीम के रवैये की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ भारत ने अपने लिये मौका बनाया । मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि खेल के लिये ज्यादा समय नहीं मिला लेकिन उसके बावजूद भारत ने इस तरह की बल्लेबाजी करके बांग्लादेश पर दबाव बनाया ।
- जयपुर. छत्तीसगढ़ और पंजाब ने मंगलवार को यहां राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 29वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में अपना विजयी अभियान जारी रखा। छत्तीसगढ़ ने करीबी मुकाबले में उत्तराखंड को 2-1 से हराकर लगातार दो मैचों में दूसरी जीत दर्ज की जबकि पंजाब ने राजस्थान को 11-0 से रौंदा। छत्तीसगढ़ की टीम ने प्रियंका फुटान के गोल से मैच के छठे मिनट में बढ़त कायम की लेकिन मध्यांतर से पहले मिताली मेलवाल ने बराबरी को गोल दाग दिया। उत्तराखंड की अलिशा गुरुंग ने 88वें मिनट में आत्मघाती गोल कर छत्तीसगढ़ को जीत का जश्न मनाने का मौका दे दिया। दिन के दूसरे मैच में पंजाब को कोई परेशानी नहीं हुई। टीम के लिए पलक ने चार जबकि वंदना ने दो गोल किया। विनिता करकेट्टा और सोइबम तेजीबाला देवी भी गोल करने वाली खिलाड़ियों में शामिल रही।
- मुंबई। भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने खिलाड़ियों को अपने मुताबिक खेलने की ‘आजादी' और ‘आत्मविश्वास' देने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि टीम को इस नीति का पलन करने से ईरानी कप को अपने नाम करने में मदद मिली।मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने ईरानी कप चैम्पियन बनने के लिए टीम को एक करोड़ रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की। रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई ने पिछले हफ्ते लखनऊ में पहली पारी की बढ़त के आधार पर शेष भारत को पछाड़कर टूर्नामेंट जीतने का 27 साल का इंतजार खत्म किया। बीसीसीआई की 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के अलावा, एमसीए ने सोमवार को एक सम्मान समारोह के दौरान अतिरिक्त एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इसकी घोषणा एमसीए सचिव अभय हदाप ने की। इस समारोह में रहाणे ने कहा, ‘‘सफलता का कोई रहस्य नहीं है। मैं इस बात पर विश्वास करता हूं कि यह खेल किसी एक खिलाड़ी का नहीं है, इसमें 11 खिलाड़ी खेल रहे हैं और चार-पांच बाहर बैठे हैं। सभी खिलाड़ी समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘एक कप्तान के रूप में खिलाड़ियों को स्वतंत्रता और आत्मविश्वास देना महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रत्येक खिलाड़ी अपनी क्षमता में मैच विजेता है। हर खिलाड़ी की एक जिम्मेदारी होती है. बाहर बैठे लोग ऐसी बातें बता सकते हैं जिसके बारे में मैदान पर एक कप्तान होने के नाते शायद उन्होंने सोचा भी नहीं होगा।इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच भारत और मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने कहा कि उन्होंने अपने छोटे भाई मुशीर से उनकी ओर से शतक बनाने का वादा किया था। इस मैच में 222 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा कि अगर मैं पचास पार कर जाऊंगा तो मैं 200 रन बनाऊंगा जिसमें एक शतक तुम्हारे लिए होगा।'' मुशीर इस मैच के लिए टीम में शामिल होने से पहले ही सड़क दुर्घटना के कारण मुकाबले से बाहर हो गये थे।
- ग्वालियर. लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने लगभग तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी को ‘पुनर्जन्म' और ‘भावनात्मक क्षण' करार दिया तथा तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के पिछले सत्र के दौरान आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करने के लिए दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को धन्यवाद दिया। चक्रवर्ती ने पहले टी20 में 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे भारत ने बांग्लादेश को 127 रन पर ढेर कर दिया और फिर 49 गेंद शेष रहते जीत हासिल की। चक्रवर्ती ने मैच के बाद कहा, ‘‘तीन साल बाद यह मेरे लिए निश्चित रूप से भावनात्मक था। टीम में वापस आकर अच्छा लग रहा है। यह पुनर्जन्म जैसा लगता है। मैं बस प्रक्रिया से जुड़ा रहना चाहता हूं। यही मैं आईपीएल में भी कर रहा हूं।'' चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया जो उनकी गेंदों को समझने में विफल रहे।अपना सातवां टी20 मैच खेल रहे इस 33 वर्षीय स्पिनर ने कहा कि वह बस इस पल का आनंद लेना चाहते हैं और बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रे। चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘मैं जो सामने है उससे आगे नहीं जाना चाहता और मैं सिर्फ वर्तमान में रहना चाहता हूं इसलिए मैं बहुत ज्यादा सोचना नहीं चाहता। आईपीएल के बाद मैंने कुछ टूर्नामेंट खेले और उनमें से एक टीएनपीएल था। यह एक बहुत अच्छा टूर्नामेंट है और उच्च स्तर का है।'' वरुण ने कहा कि टीएनपीएल के दौरान भारत के ऑफ स्पिनर अश्विन के साथ काम करना उनके लिए वास्तव में अच्छा रहा और इससे उनका मनोबल बढ़ा। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसी जगह (टीएनपीएल) है जहां मैं बहुत काम करता हूं, ऐश (अश्विन) भाई के साथ भी, हमने चैंपियनशिप भी जीती। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला। यह इस श्रृंखला के लिए मेरे लिए अच्छी तैयारी थी।'' अपने पहले ओवर में गेंदबाजी करते समय कैच छूटने पर चक्रवर्ती ने कहा कि यह खेल का हिस्सा है।
- सेक्रामेंटो (अमेरिका). भारतीय सेना की एरेना पोलो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में अमेरिकी सेना की टीम को हरा दिया। भारतीय सेना की टीम 2019 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रही थी।पृथ्वी सिंह, यतिंदर कुमार, मृत्युंजय सिंह और आरके गौतम की मौजूदगी वाली भारतीय टीम ने यहां लेकसाइड पोलो क्लब में 13-10 से जीत दर्ज की। एरेना पोलो मुकाबला आउटडोर मुकाबले की तरह ही होता है लेकिन यह 300 फीट गुणा 150 फीट के मैदान पर खेला जाता है जिसके चारों तरफ चार फीट या इससे अधिक ऊंची दीवार होती है। नियमित पोलो मैच 10 एकड़ के मैदान पर खेला जाता है जिसमें सिर्फ सीमा रेखा होती है और कोई दीवार नहीं होती। सामान्य पोलो मैच में साढ़े सात मिनट के चार चकर्स होते हैं। एरेना मुकाबला मिट्टी की सतह पर खेला जाता है जहां असमान सतह पर गेंद उछलती है और साथ ही दीवार से टकराकर भी मैदान में आती है।
-
लीमा (पेरू) .भारत की युवा निशानेबाज खुशी ने यहां आईएसएसएफ जूनियर विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप की महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशंस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। बुधवार को खुशी के इस पदक के साथ प्रतियोगिता में भारत के कुल पदकों की संख्या 15 हो गई है जिसमें 10 स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। भारत की युवा निशानेबाज ने फाइनल में 447.3 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। नॉर्वे की सिनोव बर्ग (458.4 अंक) ने स्वर्ण जबकि उनकी हमवतन कैरोलिन लुंड (458.3 अंक) ने रजत पदक जीता। खुशी की पदक जीतने की राह हालांकि आसान नहीं रही। उन्होंने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए क्वालीफाइंग दौर में 585 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। खुशी के अलावा चार और खिलाड़ियों ने 585 अंक जुटाए थे और अंतत: भारतीय निशानेबाज के अलावा इटली की अन्ना शियावोन ने फाइनल में प्रवेश किया। खुशी और शियावोन ने 10 अंक के अंदरूनी हिस्से में 29 जबकि स्विट्जरलैंड की निशानेबाजों एलेक्स टेला और एमेली जेइगी ने 27 निशाने लगाए। काउंटबैक में खुशी ने शियावोव को पछाड़ा।
आठ निशानेबाजों के फाइनल में शुरुआती दो पोजीशंस नीलिंग और प्रोन के बाद खुशी चौथे स्थान पर थी। स्टैंडिंग पोजिशंस में हालांकि वह बेहतर प्रदर्शन करते हुए 40वें शॉट में नॉर्वे की पर्निल नोर वोल को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई। सिनोव और कैरोलिन के बीच 45 शॉट के फाइनल के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिली।
खुशी 41वें शॉट में 9.1 अंक के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गई थी लेकिन 42वें और 43वें शॉट में वापसी करते हुए क्रमश: 10.7 और 10.4 अंक के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं। जूनियर महिला थ्री पोजीशंस की टीम स्पर्धा में साक्षी पेडेकर, मेलविना जोएल ग्लेडसन और प्राची गायकवाड़ की भारतीय तिकड़ी 1757 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही। अनुष्का ठाकुर ने भी क्वालीफिकेशन में 585 अंक जुटाए थे लेकिन 10 अंक के अंदरूनी हिस्से में 26 निशाने के साथ वह 11वें स्थान पर रहीं। साक्षी, मेलविना और प्राची ने क्रमश: 24वां, 32वां और 41वां स्थान हासिल किया। -
दुबई. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में छह विकेट लेने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इस 30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के अपने साथी रविचंद्रन अश्विन की जगह पहला स्थान हासिल किया है। अश्विन को बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। स्पिनर रविंद्र जड़ेजा अपने छठे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि उनके साथी स्पिनर कुलदीप यादव 16वें स्थान पर हैं। कुलदीप इस श्रृंखला के किसी मैच में नहीं खेले थे। बल्लेबाजी रैंकिंग में कानपुर टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए यशस्वी जायसवाल सिर्फ 11 टेस्ट के बाद करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जायसवाल ने कानपुर टेस्ट में 72 और 51 रन की शानदार पारियां खेल कर भारत को बारिश से प्रभावित मैच में सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। जायसवाल के 792 रेटिंग अंक हैं और यह 22 वर्षीय खिलाड़ी जो रूट (899) और केन विलियमसन (829) के बाद तीसरे नंबर पर है। अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शीर्ष 10 में वापसी की है। कानपुर टेस्ट में 47 और 29 रन की पारी खेलने वाले कोहली छह स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऋषभ पंत भी शीर्ष 10 में बने हुए हैं लेकिन वह तीन स्थान नीचे नौवें स्थान पर खिसक गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रमशः 15वें और 16वें स्थान पर हैं। जहां तक ऑलराउंडरों की बात है तो रैंकिंग में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। जडेजा पहले की तरह शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं जबकि अश्विन दूसरे और अक्षर पटेल सातवें स्थान पर हैं। टीम रैंकिंग में, भारत 120 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है। वह ऑस्ट्रेलिया से चार अंक पीछे है। इंग्लैंड 108 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में अपना दबदबा कायम रखा है। भारत का 11 मैच के बाद पॉइंट प्रतिशत 74.24 है जबकि ऑस्ट्रेलिया 12 टेस्ट में 62.50 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।
-
नयी दिल्ली. भारत ने पेरू के लीमा में चल रही आईएसएसएफ जूनियर विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए प्रतियोगिता के चौथे दिन पांच स्वर्ण पदक जीते जिनमें दिव्यांशी और मुकेश नेलवल्ली के महिला और पुरुष वर्ग में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जीते गए स्वर्ण पदक भी शामिल है। भारतीय निशानेबाजों ने अब तक 10 स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक सहित कुल 14 पदक जीते हैं। अमेरिका (10) और इटली (08) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दिव्यांशी ने 35 का स्कोर बनाकर फाइनल में इटली की क्रिस्टीना मैग्नानी को दो अंकों से हराया। फ्रांस की हेलोइस फोरे तीसरे स्थान पर रहीं। दिव्यांशी ने तेजस्विनी और विभूति भाटिया के साथ मिलकर जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में भी सोने का तमगा हासिल किया। भारतीय टीम ने 1711 के स्कोर के साथ चेक गणराज्य और जर्मनी को पीछे छोड़ा। इससे पहले दिव्यांशी ने क्वालिफिकेशन में 577 का स्कोर बनाकर पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। तेजस्विनी (569) 13वें, विभूति (565) 22वें और नाम्या कपूर 552 के साथ 40वें स्थान पर रहीं। नेलवल्ली ने दो और स्वर्ण पदक जीतकर चैम्पियनशिप में अब तक अपने स्वर्ण पदकों की संख्या तीन पर पहुंचा दी है। उन्होंने जूनियर पुरुष 25 मीटर पिस्टल में 585 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। इस भारतीय निशानेबाज ने हमवतन सूरज शर्मा को दो अंक से पीछे छोड़ा। इस तरह से सूरज ने प्रतियोगिता में भारत के लिए पहला रजत पदक जीता। नेलवल्ली, सूरज और प्रद्युम्न सिंह (561) ने टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इन तीनों भारतीय निशानेबाजों ने कुल मिलाकर 1726 अंक बनाए तथा पोलैंड को तीन अंक से पीछे छोड़ा। इटली की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। भारत ने चौथे दिन पांचवां स्वर्ण पदक पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) की टीम स्पर्धा में जीता। भारत के शौर्य सैनी, वेदांत नितिन वाघमारे और परीक्षित सिंह बराड़ ने 1753 अंक बनाकर जूनियर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और स्वर्ण पदक हासिल किया। नॉर्वे दूसरे और स्वीडन तीसरे स्थान पर रहा। शौर्य ने इस स्पर्धा के क्वालिफिकेशन दौर में 583 अंक बनाकर सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में वह हालांकि अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और सातवें स्थान पर रहे।
-
बेंगलुरू. बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर आफ एक्सीलैंस) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि चोटिल क्रिकेटरों की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया में पूर्व निर्धारित समय सीमा की बजाय जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए धैर्य के साथ आगे बढना महत्वपूर्ण है। पिछले दो साल में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे शीर्ष क्रिकेटरों ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कई महीने बिताये हैं । अब यही अकादमी सेंटर आफ एक्सीलैंस बन गई है । ये सभी क्रिकेटर पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटे ।
लक्ष्मण ने यहां सेंटर के उद्घाटन के मौके पर चुनिंदा पत्रकारों से कहा ,‘‘ यह गलत धारणा है कि समय सीमा का पालन करना है । मैं समझता हूं कि कई बार आपको लगता है कि आप इस समय सीमा में फिट हो जायेंगे लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि प्रोटोकॉल का संयम के साथ पालन करना जरूरी है लेकिन कई बार रिकवरी में देर भी हो जाती है । हमने ऋषभ पंत का मामला देखा है और जस्सी का भी । कई खिलाड़ी यहां आये और कड़ी मेहनत की जिसका परिणाम भी मिला ।'' लक्ष्मण ने कहा कि रिकवरी के दौरान सबसे अहम मानसिक रूप से मजबूत बने रहना था ।
उन्होंने कहा , रिहैबिलिटेशन में सबसे चुनौतीपूर्ण होता है कि पूरे दिन में दो तीन घंटे ही यह प्रक्रिया होती है और बाकी दिन खिलाड़ी के पास करने के लिये कुछ नहीं होता । ऐसे खिलाड़ी जिनको रोज छह से आठ घंटे खेलने या अभ्यास करने की आदत है , वे अचानक रिहैब रूम तक सिमट जाते हैं ।'' उन्होंने कहा , रिकवरी के बाद अधिकतम चार से पांच घंटा मैदान पर जाते हैं । इसके लिये मानसिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी है । -
कानपुर/ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के दौरे को लेकर अंतिम फैसला भारत सरकार को करना है। पाकिस्तान 19 फरवरी से नौ मार्च तक एकदिवसीय प्रारूप में खेले जाने वाले इस आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है। शुक्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हमारी नीति यह है कि अंतरराष्ट्रीय दौरों के लिए हम हमेशा सरकार की अनुमति लेते हैं। यह सरकार तय करती है कि हमारी टीम को किसी देश के दौर पर जाना चाहिए या नहीं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ इस मामले में भी सरकार जो भी फैसला करेगी हम उसका पालन करेंगे।''
मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमलों के बाद से भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ को द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। दोनों टीमें का आमना सामना सिर्फ आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के टूर्नामेंटों में होता है। पाकिस्तान की टीम ने पिछले साल आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए सात साल के अंतराल के बाद भारत का दौरा किया था। - कानपुर। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सोमवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गये। इस टेस्ट मैच के शुरुआती तीन दिनों में बारिश से लगभग आठ सत्र का खेल प्रभावित होने के बाद भारतीय टीम ने चौथे दिन अपनी पहली पारी में आक्रामक बल्लेबाजी की जिसमें कोहली ने 35 गेंद में 47 रन का योगदान दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर वह 27,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले महान सचिन तेंदुलकर के बाद वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 34,357 रन बनाये है। इस सूची में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा (28,016) और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (27,483) है। कोहली के नाम टेस्ट में 8,870 से अधिक रन है जबकि उन्होंने 295 वनडे में 13,906 और 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4,188 रन बनाये है। उन्होंने इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गये टी20 विश्व कप के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘ विराट कोहली के शानदार करियर में एक और बड़ा मील का पत्थर, उन्होंने 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए। आपका जुनून, निरंतरता और उत्कृष्टता हासिल करने की भूख क्रिकेट जगत के लिए प्रेरणादायक है। बधाई हो कोहली आपकी यह यात्रा लाखों लोगों को प्रेरित करती रहेगी।'' तेंदुलकर ने भारत के लिए अपने 24 साल के करियर में 200 टेस्ट में 15,921, जबकि 463 एकदिवसीय में 18,426 रन बनाये हैं। उन्होंने एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय में 10 रन बनाये हैं।
- नयी दिल्ली। भारतीय वुशु खिलाड़ियों ने रविवार को ब्रुनेई के में समाप्त हुई नौवीं जूनियर विश्व चैंपियनशिप में दो स्वर्ण सहित सात पदक जीते। भारत ने प्रतियोगिता में एक रजत और चार कांस्य पदक भी जीते।भारतीय वुशु संघ ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह पहली बार है जब 48 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे भारतीय खिलाड़ी आर्यन ने चीन के खिलाड़ी के खिलाफ कड़े मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता। '' उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी शौर्य ने ईरान के प्रतिद्वंद्वी को हराकर एक और स्वर्ण पदक जीता। '' नांग मिंगबी बोरफुकन ने ताओलू जियान शू सी ग्रुप स्पर्धा में रजत पदक जीता। तनिश नागर (56 किग्रा), अभिजीत (60 किग्रा), दिव्यांशी (60 किग्रा महिला) और युवराज (42 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता। इस चैंपियनशिप में 24 सदस्यीय भारतीय टीम ने हिस्सा लिया।
-
नयी दिल्ली. भारतीय पुरुष हॉकी टीम 23 और 24 अक्टूबर को मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में जर्मनी के साथ दो मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को यह घोषणा की। भारत ने पिछली बार जर्मनी का सामना पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में किया था जहां यूरोप की दिग्गज टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की थी। भारत ने ओलंपिक में तीसरे स्थान के प्ले ऑफ में स्पेन को हराकर कांस्य पदक जीता था। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, ‘‘जर्मनी के खिलाफ यह द्विपक्षीय श्रृंखला विश्व स्तरीय हॉकी का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन होगी। भारत और जर्मनी दोनों का खेल में एक समृद्ध इतिहास है और यह श्रृंखला प्रशंसकों को दुनिया की दो सबसे मजबूत टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने का अवसर देगी।'' पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हम इस श्रृंखला की मेजबानी से सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इससे ना केवल हॉकी की भावना को बढ़ावा मिलेगा बल्कि दोनों देशों के बीच रिश्ते भी मजबूत होंगे।'' हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा, ‘‘भारत-जर्मनी हॉकी प्रतिद्वंद्विता हमेशा एक रोमांचक प्रतियोगिता रही है। हमारे खिलाड़ी ऐसी अच्छी टीम के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए उत्सुक हैं और मेरा मानना है कि यह श्रृंखला दोनों टीमों को भविष्य के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों से पहले अपने कौशल और रणनीतियों को बेहतर बनाने का मौका देगी'' जर्मन हॉकी महासंघ के अध्यक्ष हेनिंग फास्टरिच ने कहा कि राष्ट्रीय टीम इस चुनौती के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा, ‘‘हॉकी के लिए भारत हमेशा विशेष स्थान रहा है और हमारी टीम उत्साही भारतीय प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए रोमांचित है। यह श्रृंखला जर्मनी और भारत के बीच खेल संबंध मजबूत करने का शानदार मौका है जबकि दोनों टीमों को आगामी वैश्विक प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए प्रतिस्पर्धी मंच भी देगा।'' फास्टरिच ने कहा, ‘‘हम चुनौती और ऐतिहासिक मेजर धयान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम में खेलने के अनुभव के लिए उत्सुक हैं। -
वियनतियाने (लाओस). भारतीय अंडर 20 फुटबॉल टीम एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में डिफेंडर थॉमस चेरियन की अगुवाई में बुधवार को यहां मंगोलिया के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत ग्रुप जी में है, जहां उसके और मंगोलिया के अलावा ईरान और मेजबान लाओस की टीमें हैं।
भारतीय टीम इस प्रतियोगिता के लिए सोमवार को यहां पहुंची। कोच रंजन चौधरी ने मंगलवार को टीम के साथ बैठक में चेरियन को कप्तान घोषित किया। इसमें भाग लेने वाली टीमों को 10 ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष टीमों के अलावा दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों में से पांच टीम मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी। चेरियन ने कप्तान चुने जाने के बाद कहा, ‘‘हमारे देश की तरफ से हमें बड़ी जिम्मेदारी मिली है। हमने अच्छी तैयारी की है। खिलाड़ियों की मानसिकता बेहद अच्छी है और हमें सकारात्मक मानसिकता के साथ अपना काम करना है।'' कोच चौधरी ने कहा कि वे तीन महीने से तैयारी कर रहे हैं और अब अपना कौशल दिखाने का मौका है।
उन्होंने कहा, हम पिछले तीन महीनों से अच्छी तैयारी कर रहे हैं और खिलाड़ी चुनौती के लिए तैयार है। हमारा लक्ष्य पहली बार एएफसी अंडर-20 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना है। हमारे खिलाड़ी बड़ी मिसाल कायम करना चाहते हैं। भारतीय टीम इसके बाद 27 सितंबर को ईरान और 29 सितंबर को लाओस के खिलाफ खेलेगी। -
नयी दिल्ली. भारत के जीवन नेदुनचेझियान, विजय सुंदर प्रशांत और युकी भांबरी ने सोमवार को चीन में खेले जा रहे दो अलग-अलग एटीपी टूर्नामेंट के पुरुष युगल के फाइनल में जगह बनाई। जीवन और विजय की गैर वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने हांगझोउ ओपन के सेमीफाइनल में एरियल बेहार (उरुग्वे) और रॉबर्ट गैलोवे (अमेरिका) की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी के खिलाफ पहले सेट में करारी हार के बाद शानदार वापसी की तथा एक घंटे और 11 मिनट के रोमांचक मुकाबले में 0-6, 6-2, 10-4 से जीत हासिल की। फाइनल में जीवन और विजय का मुकाबला कॉन्स्टेंटिन फ्रांत्ज़ेन और हेंड्रिक जेबेंस की गैरवरीयता प्राप्त जर्मन जोड़ी से होगा। उन्होंने रिंकी हिजिकाटा (ऑस्ट्रेलिया) और मैकेंज़ी मैकडोनाल्ड (अमेरिका) से वॉकओवर मिलने के बाद फाइनल में जगह बनाई। इस बीच चेंगदू ओपन में युकी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटल की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने एक घंटे और 31 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में क्रोएशिया के इवान डोडिग और ब्राजील के राफेल माटोस को 6-3, 7-6 से हराया। फाइनल में युकी और अल्बानो का मुकाबला सादियो डौम्बिया और फैबियन रेबौल की शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी जोड़ी से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में मिगुएल रेयेस-वरेला और जॉन-पैट्रिक स्मिथ को 4-6, 6-3, 12-10 से हराया।
- चेन्नई. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने हरफनमौला खेल से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने टीम की स्लिप क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण में सुधार का श्रेय दी दिलीप को देते हुए कहा कि क्षेत्ररक्षण कोच ने काफी मेहनत की है। दिलीप राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच रहते आर श्रीधर की जगह भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच बने थे। टीम प्रबंधन ने गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद भी उन्हें बरकरार रखने का फैसला किया। दिलीप ने टीम के क्षेत्ररक्षण में कुछ नये प्रयोग किये जो काफी सफल रहे। उन्होंने हार के बाद टीम में ‘सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक' पुरस्कार देने की परंपरा शुरू की जिससे खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा है। मैच की पहली पारी में 113 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में छह विकेट झटकने वाले अश्विन से जब संवाददाता सम्मेलन में क्षेत्ररक्षण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ आप अगर क्षेत्ररक्षण के बारे में बात करना चाहते हैं तो हमें कहां से शुरुआत करनी चाहिए? सबसे पहले बात करते हैं दिलीप सर की। हमने इंटरनेट पर उनके नाम को ढूंढा तो उनके नाम के साथ ‘इंटरनेट पर मशहूर हस्ती' आ रहा था।'' उन्होंने कहा, ‘‘ उनकी पहचान हालांकि यह (इंटरनेट पर मशहूर हस्ती) नहीं है। वह हमारे ‘सेलिब्रिटी' क्षेत्ररक्षण कोच हैं। सुपर स्टार।'' अश्विन ने कहा, ‘‘ एक या दो साल पहले हमारे लिए स्लिप क्षेत्र में कैच पकड़ना चुनौतीपूर्ण था लेकिन इस मामले में जायसवाल ने काफी सुधार किया है। दिलीप ने उनके साथ काफी मेहनत की है। जायसवाल ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ वह स्लिप के साथ-साथ बल्लेबाज के करीब क्षेत्ररक्षण करने में भी शानदार है। अश्विन ने कहा, ‘‘दूसरी स्लिप के लिए लोकेश राहुल शानदार विकल्प है लेकिन अब जायसवाल ने उसकी जगह ले ली है। मेरे मुताबिक दोनों ने काफी कड़ी मेहनत की है। ''