- Home
- खेल
-
भुवनेश्वर. भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर ने बुधवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में चयन ट्रायल में शीर्ष पर रहने के बाद एशियाई खेलों की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। त्रिपुरा की यह 2016 रियो ओलंपिक में कांस्य पदक से चूक गयी थी। डोपिंग उल्लंघन के कारण वह 21 महीने तक निलंबित थी। मंगलवार को 29 वर्षीय दीपा ने ट्रायल के दौरान ऑल-अराउंड स्पर्धा में 47.05 का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। प्रणति दास और प्रणति नायक ने ट्रायल में 45.80 और 44.43 का स्कोर करके दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुषों के सीनियर व्यक्तिगत वर्ग में हरियाणा के योगेश्वर सिंह (76.30), ओडिशा के राकेश पात्रा (76.20) और तपन मोहंती (74.60) ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने कहा, ‘‘मैं दीपा के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। उसने अच्छी वापसी की है। वह अभी भी अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में नहीं है और उसके दाहिने घुटने में हल्का दर्द है। इन खेलों में अभी समय है और मुझे यकीन है कि वह यहां से बेहतर ही होगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘ इतने लंबे समय के बाद वापसी करना आसान नहीं है, इसलिए मैं बहुत खुश हूं। भारतीय जिमनास्टिक महासंघ ने ओडिशा के खेल और युवा सेवा विभाग के सहयोग से इस चयन ट्रायल को आयोजित किया था।
-
बेंगलुरू. भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम आगामी जर्मनी और स्पेन दौरे को हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी के मौके के रूप में देख रही है । भारतीय टीम बुधवार को यूरोप रवाना होगी । टीम पहले तीन मैचों की श्रृंखला के लिये जर्मनी जायेगी जहां मेजबान जर्मनी के अलावा चीन से भी खेलना है । इसके बाद स्पेन के टेरासा में 25 जुलाई को मेजबान से, 27 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका और 28 जुलाई को इंग्लैंड से खेलना है । सविता ने जर्मनी रवाना होने से पहले कहा,‘‘ हमें इस दौरे का इंतजार है । एशियाई खेलों से पहले अच्छी टीमों का सामना करने से काफी कुछ सीखने को मिलेगा ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ ये मैच काफी अहम हैं क्योंकि हम एशियाई खेलों की तैयारी कर रहे हैं । पिछले कुछ महीने में हमने अपनी ताकत और कमजोरियों पर काम किया है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे ।'' एशियाई खेल चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक खेले जायेंगे ।
भारतीय टीम :
गोलकीपर : सविता (कप्तान), बिछू देवी खारीबाम
डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता, सुशीला चानू
मिडफील्डर : निशा, मोनिका, सलीमा टेट, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, बलजीत कौर, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, ज्योति छत्री फॉरवर्ड : लालरेम्सियामी, वंदना कटारिया, संगीता कुमारी, दीपिका । -
नयी दिल्ली. भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने जब 2002 के एंटीगा टेस्ट में टूटे हुए जबड़े के साथ वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला लिया तो उनकी पत्नी चेतना को लगा कि वह मजाक कर रहे हैं । उस समय कैरेबियाई टीम में ब्रायन लारा जैसे बल्लेबाज थे जिन्हें कुंबले सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वियों में से एक मानते हैं ।उनके पास एक गेंद के लिये तीन शॉट हुआ करते थे । इसके बावजूद कुंबले ने ऐसा साहसिक फैसला लिया और टूटे हुए जबड़े के साथ लगातार 14 ओवर डाले और लारा को भी आउट किया । कुंबले ने कहा ,‘‘ मैने अपनी पत्नी चेतना को बताया और कहा कि मुझे आपरेशन के लिये भारत लौटना है ।उसने बेंगलुरू में सब व्यवस्था कर दी ।'' उन्होंने कहा ,‘‘फोन रखने से पहले मैने उसे कहा कि मैं गेंदबाजी करने जा रहा हूं । उसे लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं । मुझे नहीं लगता कि उसने इसे गंभीरता से लिया ।'' पूर्व कप्तान ने कहा कि जबड़ा टूटने के बावजूद उन्हें लगा कि टीम के लिये कुछ विकेट लेना उनकी जिम्मेदारी है ।उन्होंने कहा ,‘‘ मैं ड्रेसिंग रूम में गया तो मैने देखा सचिन गेंदबाजी कर रहा है क्योंकि वही टीम में ऐसा था जो गेंदबाजी कर सकता था । उस समय वावेल हाइंड्स बल्लेबाजी कर रहे थे ।'' उन्होंने कहा ,‘‘मुझे लगा कि मेरे लिये यही मौका है ।मुझे जाकर विकेट लेने होंगे । अगर हम उनके तीन या चार विकेट ले सके तो मैच जीत सकते हैं । मैने एंड्रयू लीपस से कहा कि मुझे जाना है ।'' कुंबले को अगले दिन बेंगलुरू लौटना था । उन्होंने उस समय कहा ,‘‘कम से कम मैं इस सोच के साथ तो घर जाऊंगा कि मैने पूरी कोशिश की ।'' कुंबले को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मर्विन डिल्लों की गेंद लगी थी लेकिन खून बहने के बावजूद उन्होंने 20 मिनट और बल्लेबाजी की । वह मैच ड्रॉ रहा था जिसमें दोनों टीमों ने पहली पारी में 500 से अधिक का स्कोर बनाया था । अपने समय के सबसे कठिन बल्लेबाजों में उन्हें लारा, सईद अनवर, जाक कैलिस और अरविंद डिसिल्वा का नाम लिया । उन्होंने कहा ,‘‘यह अच्छी बात है कि उस दौर के अधिकांश बेहतरीन बल्लेबाज मेरी टीम में थे । सचिन, राहुल, सौरव, वीरू, लक्ष्मण इन सभी को गेंदबाजी करना कितना मुश्किल होता । वैसे अरविंद डिसिल्वा को गेंदबाजी करना कठिन था और लारा के पास तो हर गेंद के लिये तीन शॉट होते थे ।
-
ग्रेटर नोएडा. मीराबाई चानू कई खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं लेकिन ज्ञानेश्वरी देवी के लिए वह प्रतिस्पर्धी भी हैं और यह प्रतिभाशाली भारोत्तोलक तोक्यो ओलंपिक पदक विजेता की तरह सफलता हासिल करने का ही नहीं बल्कि प्रतिस्पर्धा में उन्हें पीछे छोड़ने का भी सपना देखती है। ज्ञानेश्वरी भी मीराबाई की तरह 49 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करती हैं। पिछले साल रैंकिंग सीरीज में 20 साल की यह खिलाड़ी पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई के बाद दूसरे स्थान पर रही थी। ज्ञानेश्वरी ने कहा, ‘‘मीरा दीदी मेरी प्रेरणा हैं और वह प्रतिस्पर्धी भी हैं (49 किग्रा वर्ग में)। इसलिए मुझे हमेशा से यकीन है कि एक दिन मैं उन्हें पीछे छोड़ दूंगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें प्रतिस्पर्धा करते हुए देखना काफी प्रेरणादायी है। उन्होंने 49 किग्रा वर्ग में विश्व रिकॉर्ड बनाया है और मैं भी ऐसा ही करना चाहती हूं।'' अपनी आदर्श मीराबाई से पहली बार मुलाकात को बयां करने के लिए 2022 जूनियर विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता ज्ञानेश्वरी के पास शब्द नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2021 में एनआईएस पटियाला में शिविर में उनसे मिली। यह ओलंपिक के बाद की बात है। उन्हें देखकर मुझे बेहद खुशी हुई। मैं उनसे गले मिली और फिर उनसे बात की। यह अनुभवी अविश्वसनीय था। मैं इससे शब्दों में बयां नहीं कर सकती।'' ज्ञानेश्वरी मीराबाई के साथ एनआईएस पटियाला में प्रशिक्षण लेती हैं। मीराबाई अभी अमेरिका के सेंट लुई 65 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अब, मैं उनसे हर दिन मिलती हूं और वह हमेशा मुझसे बहुत अच्छे से मिलती हैं। मैंने उन्हें ट्रेनिंग करते हुए, उनके पेशेवरपन और समर्पण को देखकर बहुत कुछ सीखा है।'' ज्ञानेश्वरी ने कहा, ‘‘वह भारतीय भारोत्तोलन को ओलंपिक स्तर तक ले गईं और यह बहुत बड़ी बात है। मैं भी ओलंपिक में अपने देश के लिए इतिहास बनाना चाहती हूं।'' ज्ञानेश्वरी इस महीने जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी लेकिन वह एशियाई खेलों में भाग लेने से चूक गईं जहां मीराबाई 49 किग्रा भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘इस बार एशियाई खेलों में मीरा दीदी वहां हैं लेकिन अगले सत्र में मैं निश्चित रूप से वहां रहूंगी।'' छत्तीसगढ़ के भोंडिया गांव की रहने वाली ज्ञानेश्वरी ने बुधवार को यहां राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में 178 किग्रा (78 किग्रा और 98 किग्रा) के कुल प्रयास के साथ 49 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
- विंबलडन। भारत के स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की छठी वरीय जोड़ी ने मंगलवार को यहां कड़े मुकाबले में नीदरलैंड के डेविड पेल और अमेरिका के रेसी स्टेडलर की जोड़ी को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बोपन्ना और एबडेन की छठी वरीय जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेल और स्टेडलर की गैरवरीय जोड़ी को 7-5, 4-6, 7-6 से हराया। क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और एबडेन की भिड़ंत टेलोन ग्रीक्सपूअर और बार्ट स्टीवन्स की नीदरलैंड की जोड़ी से होगी जिन्होंने दूसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में ब्राजील के मार्सेलो मेलो और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की जोड़ी को सीधे सेट में 7-5, 6-4 से हराया।
- चेन्नई। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को पुड्डुचेरी में 24 जुलाई से होने वाली 50 ओवर की अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता देवधर ट्रॉफी के लिए मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली दक्षिण क्षेत्र की टीम में जगह मिली है। कोलंबो में 13 से 23 जुलाई तक एमर्जिंग एशिया कप में खेलने वाले बी साई सुदर्शन को स्टैंडबाई खिलाड़ियों में रखा गया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और निचले क्रम के बल्लेबाज अर्जुन ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में मुंबई इंडियन्स की ओर से पदार्पण किया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अगस्त में एमर्जिंग ऑलराउंडर के शिविर में भी उन्हें जगह दी थी। दक्षिण क्षेत्र के तेज गेंदबाजी आक्रमण में गोवा के अर्जुन के अलावा कर्नाटक के विद्वत कावेरापा और विजयकुमार विशाक तथा वी कौशिक को जगह मिली है। टीम इस प्रकार है:मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, एन जगदीशन, रोहित रायुडू, केबी अरूण कार्तिक, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, वाशिंगटन सुंदर, विद्वत कावेरापा, विजयकुमार विशाक, कौशिक वी, रोहित रेडकर, सिजोमन जोसेफ, अर्जुन तेंदुलकर और बी साई किशोर।
-
नई दिल्ली। भारत के निशाद कुमार ने पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप - 2023 में रजत पदक जीता है। निशाद ने यह उपलब्धि ऊंची कूद टी-47 प्रतियोगिता में हासिल की। इसके साथ ही निशाद इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं। 2023 की विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले चार शीर्ष खिलाड़ियों को 2024 में पेरिस में होने वाले पैरालम्पिक खेलों में सभी व्यक्तिगत पदक प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।
-
ओसियेक. भारत के पैरा निशानेबाज रुद्रांश खंडेलवाल और निहाल सिंह ने सोमवार को यहां विश्व निशानेबाजी पैरा खेल (डब्ल्यूएसपीएस) विश्व कप में पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 वर्ग में क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीता। सोलह वर्षीय रुद्रांश ने इस प्रतियोगिता में फाइनल में 231.1 अंक बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जबकि निहाल 222.2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। रुद्रांश ने खेल रत्न विजेता मनीष नारवाल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने तोक्यो पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। निहाल क्वालिफिकेशन दौर में 536 अंक बनाकर शीर्ष पर रहे थे जबकि रुद्रांश 529 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर थे। इन दोनों के अलावा भारत के दो अन्य निशानेबाज फ्रांसिस रुबीना और राहुल जाखड़ भी आठ खिलाड़ियों के फाइनल में पहुंचे थे। रुबीना 158.5 अंक लेकर पांचवें जबकि जाखड़ 142 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहे। इस बीच आर3 मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 स्पर्धा में तोक्यो ओलंपिक में भारत की पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखारा 168 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहीं।
-
लिमरिक (आयरलैंड). पार्थ सालुंखे युवा विश्व चैंपियनशिप के रिकर्व वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के पहले पुरुष तीरंदाज बने, जिससे भारत ने अपने अभियान को 11 पदकों के साथ समाप्त किया। युवा विश्व चैम्पियनशिप में यह देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
महाराष्ट्र के सतारा के 19 वर्षीय खिलाड़ी ने रविवार को यहां अंडर-21 पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत फाइनल में कोरिया के तीरंदाज को हराकर सोने का तमगा हासिल किया। रैंकिंग राउंड में शीर्ष पर रहने वाले सालुंखे ने सातवीं वरीयता प्राप्त सोंग इंजुन को पांच सेट के कड़े मुकाबले में 7-3 (26-26, 25-28, 28-26, 29-26, 28-26) से हराया। भारत ने अंडर-21 महिला रिकर्व व्यक्तिगत वर्ग में भी कांस्य पदक जीता। कांस्य पदक मुकाबले में भाजा कौर ने चीनी ताइपे की सु सीन-यू को 7-1 (28-25, 27-27, 29-25, 30-26) से हराया। भारत का अभियान छह स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक के साथ समाप्त हुआ, जो कुल पदकों की संख्या के मामले में सर्वोच्च था। टीम हालांकि रैंकिंग के मामले में कोरिया के बाद दूसरे स्थान पर रही। कोरिया ने छह स्वर्ण और चार रजत पदक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। इंजुन ने पहले छह तीर से दो परफेक्ट 10 और तीन 9 अंक वाले निशाना साधा जिससे सालुंखे 1-3 से पिछड़ गए। इस पर्व राष्ट्रीय चैंपियन ने दबाव से वापसी करते हुए तीसरा सेट दो अंकों से जीत कर स्कोर 3-3 कर दिया। संखुले ने इसके बाद अपनी लय बरकरार रखी जबकि इंजुन पर दबाव में बिखर गये। सालुंखे ने 10 अंक के दो और एक 9 अंक का एक निशान साध कर 5-3 की बढ़त हासिल कर ली और फिर दो एक्स (निशाने के बिलकुल बीच में) के साथ शानदार अंत किया। शिक्षक के बेटे सालुंखे की प्रतिभा को पहली बार 2021 में कोच प्रवीण सावंत ने पहचाना था। सालुंखे ने इसके बाद सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में राम अवदेश से प्रशिक्षण लिया। वह युवा विश्व चैंपियन बनने वाले भारत के पहले पुरुष तीरंदाज है।
- जगरेब (क्रोएशिया)। युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश 2023 सुपर यूनाइटेड रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे चरण में पांचवें स्थान पर रहे, जबकि हमवतन दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने संयुक्त सातवां स्थान हासिल किया। ब्लिट्ज वर्ग में शुरुआती दिन औसत प्रदर्शन करने वाले गुकेश ने दूसरे दिन अच्छी वापसी करते हुए 6.5 अंक हासिल किए। उन्होंने इस दौरान आनंद, फैबियानो कारुआना (अमेरिका) और जान-क्रिज्सटोफ डुडा (पोलैंड) जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को पराजित किया। रैपिड वर्ग में टूर्नामेंट में पहली बार आनंद को हराने वाले गुकेश ने रविवार को ब्लिट्ज में इस पांच बार के विश्व चैंपियन को 34 चालों में हराया। इस 17 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने ब्लिट्ज वर्ग के दूसरे दिन की शुरुआत रिचर्ड रापोर्ट (रोमानिया) पर जीत के साथ की और फिर दिग्गज कारूआना को हराकर चौंका दिया। वह हालांकि शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (नॉर्वे) की चुनौती से पार नहीं पा सके। उन्होंने इसके बाद आनंद पर जीत के साथ अच्छी वापसी की। गुकेस को अलिरेजा फिरोजा से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह इसके बाद जीत की हैट्रिक लगाने में सफल रहे। इस खिलाड़ी ने कॉन्स्टेंटिन लुपुलेस्कु (रोमानिया), डूडा और इवान सारिक (क्रोएशिया) पर जीत दर्ज की। उन्होंने इयान नेपोम्नियाचची के खिलाफ ड्रॉ खेला और 19.5 अंक (रैपिड + ब्लिट्ज) के स्कोर के साथ टूर्नामेंट समाप्त किया। आनंद ने रैपिड वर्ग में शानदार तरीके से टूर्नामेंट की शुरुआत की थी लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सके। उन्होंने ब्लिट्ज के पहले दिन केवल तीन अंक बनाए और फिर दूसरे दिन 3.5 अंक बनाए। इस अनुभवी भारतीय का अभियान 16.5 अंकों के साथ समाप्त हुआ। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन ने संभावित 36 में से 26 अंकों के साथ शीर्ष पुरस्कार और इनाम के तौर पर 40,000 डॉलर (लगभग 33 लाख रुपये) हासिल किया। उन्होंने ब्लिट्ज वर्ग में अविश्वसनीय प्रदर्शन (सभी नौ मैचों में जीत) किया। नेपोम्नियाचची (22.5) दूसरे, जबकि कारूआना (21.5) तीसरे स्थान पर और फिरोजा (21) चौथे स्थान पर रहे।
- नयी दिल्ली। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह का मानना है कि जाने माने गोलकीपिंग कोच डेनिस वान डि पोल आगामी प्रतियोगिताओं से पहले भारतीय हॉकी टीम को मजबूत बनाने में मदद करेंगे। नीदरलैंड के इस कोच को भारतीय टीम के गोलकीपर के लिए दो विशेष शिविर का आयोजन करना है।वान डि पोल का टीम के साथ पहला शिविर 13 से 19 जुलाई तक होगा। वह हांगझोउ एशियाई खेलों से पहले सात से 14 सितंबर तक एक और शिविर आयोजित करेंगे। हरमनप्रीत ने सोमवार को हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमारे पास प्रतिभावान और समर्पित खिलाड़ियों का समूह है जो देश को गौरवांवित करने के लिए अपना सब कुछ झोंकने को तैयार हैं। आगामी प्रतियोगिताओं से हमारा जज्बा मजबूत ही होगा और हम उनका सामना करने को तैयार हैं। '' उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए अच्छा है कि अनुभवी गोलकीपिंग कोच डेनिस वान डि पोल टीम के गोलकीपर के लिए ट्रेनिंग शिविर का आयोजन करेंगे और उनकी बहुमूल्य जानकारी और कोचिंग कौशल से हमारी टीम निश्चित तौर पर मजबूत होगी।'' कप्तान ने हाल में संपन्न एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-23 मे सर्वाधिक गोल दागने वाला खिलाड़ी बनने का श्रेय ‘टीम वर्क' को दिया। टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रहने के बावजूद भारतीय टीम 16 मैच में 51 गोल के साथ सर्वाधिक गोल करने वाली टीम रही। हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलना टीम प्रयास है। मैं भले ही शॉट लगा रहा हूं लेकिन पूरी टीम की सामूहिक कड़ी मेहनत से यह संभव हो पाता है।'' भारतीय टीम अब हरमनप्रीत की अगुआई में स्पेन के टेरेसा में 25 से 30 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी जिसका आयोजन स्पेन हॉकी महासंघ की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर किया जा रहा है। चार देशों के इस टूर्नामेंट में भारत और मेजबान स्पेन के अलावा इंग्लैंड और नीदरलैंड की टीम हिस्सा लेंगी। हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमने पिछले हफ्ते शानदार ट्रेनिंग की जिसमें ध्यान कौशल को निखारने और टीम में एकजुटता बढ़ाने पर ध्यान दिया गया।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम स्पेन में चार देशों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जाने की तैयारी कर रहे है। यह टूर्नामेंट चेन्नई में आगामी एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होगा और हमें भरोसा है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
-
नयी दिल्ली।'' दिव्यांगों के लिए राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट आठ अक्टूबर से उदयपुर में आयोजित किया जाएगा जिसमें 400 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। भारतीय राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। डीसीसीआई अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के तहत काम करता है। विज्ञप्ति के अनुसार,‘‘ इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग लेंगी जिसमें 400 से अधिक दिव्यांग क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।'' इसमें कहा गया है,‘‘इतनी बड़ी संख्या में क्रिकेटरों की भागीदारी को देखते हुए डीसीसीआई इस टूर्नामेंट को गिनीज बुक में दिव्यांगों के लिए आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में दर्ज करने का प्रयास करेगा।''
-
लिमेरिक (आयरलैंड). भारतीय तीरंदाज प्रियांश यहां चल रही विश्व तीरंदाजी युवा चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे जिससे देश के पदकों की संख्या नौ हो गयी। प्रियांश शनिवार को एकतरफा पुरुष अंडर-21 व्यक्तिगत फाइनल में स्लोवेनिया के अलजाज ब्रेंक को 147-141 से हराकर अंडर-21 विश्व चैम्पियन बने। इससे पहले उभरती हुई तीरंदाज अदिति स्वामी अमेरिका की लिएन ड्रेक को हराकर अंडर-18 महिला विश्व चैम्पियन बनीं। पिछले महीने विश्व कप में अंडर-18 कम्पाउंउ महिला क्वालीफाइंग रिकॉर्ड बनाने वाली अदिति ने इसी लय को जारी रखते हुए यहां चल रही युवा विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में लिएन को 142-136 से पराजित किया। विश्व कप में सीनियर पदार्पण करते हुए अदिति ने पिछले महीने कोलंबिया में टीम कांस्य पदक जीता था। अदिति ने पिछले साल शारजाह में एशिया कप के तीसरे चरण में व्यक्तिगत रजत पदक भी अपने नाम किया था। भारत ने अभी तक नौ पदक जीत लिये हैं जिसमें पांच स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।
-
नयी दिल्ली. दो बार की स्वर्ण पदक विजेता कोनेरू हम्पी और कांस्य पदक विजेता द्रोणावल्ली हरिका 23 सितंबर को हांगझोउ में शुरू होने वाले एशियाई खेलों में 10 सदस्यीय भारतीय शतरंज टीम की अगुवाई करेंगी। पुरुष वर्ग में विदित गुजराती और युवा अर्जुन एरिगैसी और महिला वर्ग में हम्पी और हरिका व्यक्तिगत श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। पुरुष टीम में ग्रैंडमास्टर डी गुकेश, गुजराती, एरिगैसी, पी हरिकृष्णा और आर प्रगानानंद शामिल हैं जबकि महिला टीम में हंपी, हरिका, आर वैशाली, वंतिका अग्रवाल और सविता श्री टीम स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगी। सभी खिलाड़ी हाल ही में ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) में मुश्किल चुनौती का सामना कर के आ रहे है। इस स्पर्धा में उन्हें दुनिया के कुछ महानतम शतरंज खिलाड़ियों से शीर्ष स्तर की प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा, जिसमें नॉर्वे के पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन भी शामिल थे। टीम की घोषणा रविवार को कानपुर में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) की आम सभा की बैठक के दौरान की गई, जिसकी अध्यक्षता इसके अध्यक्ष संजय कपूर ने की। छत्तीस साल की हंपी टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी है। उन्होंने 2006 के दोहा एशियाई खेलों में महिला व्यक्तिगत और मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक जीता था। टीम में अन्य एशियाई खेलों की पदक विजेता हरिका हैं, जिन्होंने ग्वांगझोउ में 2010 सत्र में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता था। शतरंज 2014 इंचियोन और 2018 जकार्ता खेलों का हिस्सा नहीं था।
भारतीय टीम:
पुरुष: डी गुकेश, विदित गुजराती, अर्जुन एरीगैसी, पी हरिकृष्णा और आर प्रज्ञानानंद।
महिलाएं: कोनेरू हम्पी, डी. हरिका, आर वैशाली, वंतिका अग्रवाल और सविता श्री। -
नई दिल्ली। बैडमिंटन में, भारत के लक्ष्य सेन कनाडा ओपन के पुरुष सिंगल्स फाइनल में पहुंच गए हैं। सेन ने आज सुबह सेमीफाइनल में जापान के केंटा निशिमोतो को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में लक्ष्य का मुकाबला चीन के ली शीफेंग से होगा। इससे पहले, महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में पी. वी. सिंधु जापान की अकाने यामागुशी से हार गई हैं।
- सिंगापुर। प्रणवी उर्स शनिवार को यहां 100,000 डॉलर पुरस्कार राशि के ट्रस्ट सिंगापुर लेडीज मास्टर्स प्रो टूर्नामेंट में संयुक्त 24वें स्थान से भारतीय गोल्फरों में शीर्ष पर रहीं। प्रणवी ने अंतिम दौर में 71 का कार्ड खेला जिससे तीन दिन में उनका स्कोर दो ओवर 218 का रहा। कट में जगह बनाने वाले अन्य भारतीय महिला गोल्फरों में एमेच्योर अवनी प्रशांत संयुक्त 41वें स्थान पर रहीं। सहर अटवाल कट से चूक गयीं। स्थानीय एमेच्योर शैनन टैन ने प्रतियोगिता जीती।
-
जाग्रेब. युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सुपरयूनाइटेड रैपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग के आठवें दौर में अपने आदर्श खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को हराया। यह प्रतियोगिता ग्रैंड शतरंज टूर का हिस्सा है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में 17 वर्षीय गुकेश ने 40 चाल में जीत दर्ज की। यह पहला अवसर है जबकि उन्होंने आनंद को हराया। असल में यह उनका पांच बार के विश्व चैंपियन के खिलाफ पहला मुकाबला था। इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के समान 10 अंक हैं और वे संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। गुकेश ने बाद में कहा,‘‘ यह बेहद महत्वपूर्ण जीत थी। मैं बहुत खुश हूं। मुझे लगा कि मैं बेहतर स्थिति में हूं लेकिन वह जल्द ही मुकाबले को बराबरी पर ले आए। इसके बाद स्थिति रोचक बन गई थी। वहां से मुकाबला काफी कड़ा हो गया था। इस बीच हम खेल को लेकर भी बात कर रहे थे।'' रैपिड स्पर्धा के अंतिम दिन तक फैबियानो कारुआना और इयान नेपोम्नियाचची 12 अंको के समान स्कोर के साथ संयुक्त बढ़त पर थे। पहले दिन शीर्ष पर चल रहे आनंद इन दोनों से दो अंक पीछे हो गए। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन ने वापसी करके तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। आनंद ने सातवें और नौवें राउंड में जान-क्रिज़्सटॉफ़ डुडा (पोलैंड) और नेपोम्नियाचची के खिलाफ बाजियां ड्रा खेली। गुकेश ने रैपिड वर्ग के अंतिम दिन की शुरुआत कारुआना से हार के साथ की, लेकिन आनंद को हराने के बाद उन्होेंने डुडा को बराबरी पर रोका।
- -
नयी दिल्ली. भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडु निजी कारणों से अमेरिका के क्रिकेट टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) से हट गये हैं। रायुडु ने जून में इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी टैक्सास सुपर किंग्स के साथ अनुबंध किया था। उनका यह फैसला ऐसे समय में आया है जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय खिलाड़ियों के पूर्व निर्धारित संन्यास को रोकने के लिए ‘कूलिंग ऑफ पीरियड' की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है। भारत के सक्रिय खिलाड़ी विदेशी लीग में नहीं खेल सकते हैं लेकिन सन्यास लेने के बाद वे इनमें खेल सकते हैं। टैक्सास सुपर किंग्स ने बयान में कहा,‘‘ अंबाती रायुडु निजी कारणों से टैक्सास सुपर किंग्स की तरफ से एमएलसी के पहले सत्र में भाग लेने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।'' मेजर लीग क्रिकेट अमेरिका में 13 जुलाई से 30 जुलाई तक खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने भी एमएलसी में टीम खरीद रखी हैं।
-
रोसीयू (डोमिनिका). वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 12 जुलाई से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे के रूप में नए चेहरों को अपनी टीम में शामिल किया है जबकि ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल ने टीम में वापसी की है। चयन समिति ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के लिए शुक्रवार को 13 सदस्यीय टीम का चयन किया। इसके अलावा दो रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना गया है। मैकेंजी और अथानाजे ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है। कॉर्नवाल ने अपना अंतिम टेस्ट मैच नवंबर 2021 में खेला था। उनके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन को भी टीम में लिया गया है। वारिकन जिंबाब्वे का दौरा करने वाली टीम का हिस्सा थे लेकिन वह फरवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाली टीम में शामिल नहीं थे। उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं। बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं।
चयन समिति के अध्यक्ष डेसमंड हेंस ने कहा,‘‘मैकेंजी और अथानाजे ने वेस्टइंडीज ए टीम के बांग्लादेश के हालिया दौरे में बल्लेबाजी में जिस तरह का रवैया अपनाया उससे हम काफी प्रभावित थे। इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने अच्छे रन बनाए और अपनी बल्लेबाजी में परिपक्वता दिखाई और हमारा मानना है कि वह मौका पाने के हकदार हैं।'' उन्होंने कहा,‘‘ हमें मोती के बिना खेलना होगा जो चोट से उबर रहे हैं। इससे स्पिन विभाग में वारिकन और कॉर्नवाल को मौका मिला है। वह दोनों पूर्व में टेस्ट मैच खेल चुके हैं और अपनी भूमिका निभाने में सक्षम हैं।'' हेंस ने कहा,‘‘ हमने कायल मायर्स के नाम पर भी विचार किया लेकिन उनके कुछ कमजोर पक्ष हैं और उन्हें अभी पांच दिवसीय मैच में उतारना हमने उचित नहीं समझा।'' इस श्रृंखला से भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अपने नए चक्र की शुरुआत भी करेंगे। वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाज़े, तेगनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंज़ी, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जोमेल वारिकन। रिजर्व : टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन।
- -
नई दिल्ली। पी.वी. सिंधु और लक्ष्य सेन कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। दो बार की ओलंपिक विजेता सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में चीन की गाओ फांग जी को 21-13, 21-7 से हराया। वहीं, लक्ष्य सेन ने बेल्जियम के जूलियन कैरागी को अंतिम आठ के मुकाबले में 21-8, 17-21, 21-10 से पराजित किया। सेमीफाइनल में कल सिंधु का मुकाबला जापान की अकाने यामागुची और लक्ष्य सेन का सामना जापान के केंता निशिमोतो से होगा।
-
नयी दिल्ली. भारतीय फुटबॉल टीम के प्रेरणादायी कप्तान सुनील छेत्री ने सैफ चैंपियनशिप में भारत की खिताबी जीत का श्रेय टीम के जुझारूपन को दिया और साथ ही घरेलू प्रशंसकों से मिलने समर्थन की सराहना भी की। भारत ने पश्चिम एशिया की दो मजबूत टीम लेबनान और कुवैत को कड़ी टक्कर दी और दोनों को क्रमश: सेमीफाइनल और फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हराया। मेजबान टीम ने मंगलवार को बेंगलुरू के कांतीर्वा स्टेडियम में नौवीं बार सैफ खिताब जीता। दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय टूर्नामेंट सैफ कप को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए लेबनान और कुवैत को आमंत्रित किया गया था। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए छेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट वीडियो में कहा, ‘‘इस टीम के बारे में मैं आपको एक चीज यह सकता हूं कि हम लड़ते हैं।'' अगले महीने 39 बरस के होने वाले छेत्री ने कहा, ‘‘चाहे कुछ भी हो हम संघर्ष करते हैं। हम चाहे कहीं भी खेल रहे हो, हम लड़ते हैं। और हम चाहे किसी से भी खेल रहे हों, हम लड़ते हैं। हम हमेशा ऐसा करते हैं।'' छेत्री सेमीफाइनल और फाइनल में पूरे 120 मिनट खेले। उन्होंने पेनल्टी शूटआउट में दोनों मौकों पर पहला प्रयास लिया और गोल भी दागे। पांच गोल के साथ टूर्नामेंट के सबसे सफल स्कोरर छेत्री ने दर्शकों की भी सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘‘बेंगलुरू, आप लोग विशेष हैं। आपको एक छोटा सा रहस्य बता दूं कि लेबनान और कुवैत के खिलाफ मुकाबले आसान नहीं थे और अगर आप नहीं होते तो हमें यह (ट्रॉफी की ओर इशारा करते हुए) नहीं मिलती।'' भारत को सितंबर और अक्टूबर में क्रमश: थाईलैड में किंग्स कप और मलेशिया में मर्डेका कप में हिस्सा लेना है। इगोर स्टिमक की टीम 2023 में घरेलू सरजमीं पर पिछले 11 मैच से अजेय है। टीम ने इस दौरान सात जीत दर्ज की लेकिन आगामी मुकाबले आसान नहीं होंगे। -
एंटीगा . वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को लगता है कि 12 जुलाई से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान महान क्रिकेटर ब्रायन लारा की सलाह उनके बल्लेबाजों के लिये काफी मददगार होगी। भारत के खिलाफ तीनों प्रारूपों की श्रृंखला से पहले लारा वेस्टइंडीज टीम से ‘परफोरमेंस मेंटोर' के तौर पर जुड़े। क्रिकेट वेस्टइंडीज पर ब्रेथवेट ने बयान में कहा, ‘‘उनका टीम से जुड़ना शानदार है। हमने उनसे अभी तक जो बातचीत की है, उससे हम हमेशा सीखते हैं, वह योजना बनाने में निपुण हैं कि आप किस तरह से स्कोर बनाओगे। उनकी खेल की परिस्थितियों पर सलाह बेहतरीन है और इससे बल्लेबाजों को मदद ही मिलेगी। '' लारा इस साल के शुरु में जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम के साथ काम कर चुके हैं। ब्रेथवेट ने कहा कि खिलाड़ियों पर उनका काफी सकारात्मक असर पड़ता है। दोनों टीमें अपने नये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र की शुरुआत करेंगी। भारतीय टीम हाल में आस्ट्रेलिया से डब्ल्यूटीसी फाइनल में हारने के बाद यहां पहुंची और वह उस निराशाजनक प्रदर्शन की भरपायी वेस्टइंडीज में करना चाहेगी। ब्रेथवेट ने कहा, ‘‘अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण है। हम भारत के खिलाफ खेल रहे हैं इसलिये खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। डॉमिनिका में पहला टेस्ट होगा और हम समर्थकों से स्टेडियम आकर हमारा समर्थन करने के लिए कहेंगे। -
बेंगलुरू. पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी में छह विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी अब तीनों प्रारूपों में कैरियर बनाने के लिये इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहते हैं । मावी ने 44 रन देकर छह विकेट लिये जिसकी मदद से मध्य क्षेत्र ने अलूर में दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में पश्चिम को पहली पारी में 220 रन पर आउट कर दिया । मावी ने कहा ,‘‘ मैं पिछले तीन चार साल से लाल गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं । उम्मीद है कि टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा। मैं सिर्फ एक प्रारूप नहीं खेलना चाहता बल्कि सभी प्रारूपों में खेलने के लिये तैयार रहने की कोशिश में हूं और कड़ी मेहनत कर रहा हूं ।'' मध्यप्रदेश के 24 वर्ष के मावी को मध्य क्षेत्र की कप्तानी सौंपी गई ।
इस बारे में उन्होंने कहा, मैं इससे बहुत खुश हूं । चयनकर्ताओं ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है । भारत में तेज गेंदबाजों के लिये कप्तानी मुश्किल होती है क्योंकि वे हालात की वजह से थक जाते हैं । लेकिन यहां हालात ठीक हैं और उतनी थकान नहीं हो रही है । मैने इंग्लैंड में खेला है और यहां मौसम उसी तरह का है । -
लिमेरिका (आयरलैंड) .भारत की महिला अंडर-18 कंपाउंड तीरंदाजों ने अमेरिका के प्रतिद्वंद्वियों को हराकर गुरुवार को यहां विश्व युवा चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। ऐश्वर्या शर्मा, अदिति स्वामी और एकता रानी की भारतीय महिला टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ओलीविया डीन, लिको अरोएला और लीन ड्रेक की अमेरिकी टीम को 214-212 से हराया। भारत का यह प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक है।
प्रियांश और अवनीत कौर ने बुधवार को जूनियर मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। भारत के मानव जाधव और ऐश्वर्या ने कैडेट मिश्रित कंपाउंड स्पर्धा में मैक्सिको को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। - हैदराबाद। युवा तैराक आर्यन मेहरा ने राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप का अंत बुधवार को एक और स्वर्ण पदक और एक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ किया। सर्वश्रेष्ठ पुरुष तैराक चुने गए गुजरात के 19 साल के आर्यन ने यहां प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुष 400 मीटर मेडले में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। आर्यन ने चार मिनट 25.62 सेकेंड के समय के साथ रेहान पोंचा के 2009 में बनाए चार मिनट 30.13 सेकेंड के समय में चार सेकेंड से अधिक का सुधार किया। आर्यन ने प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक के साथ चार राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने 400 मीटर मेडले के अलावा 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए। लिनेशा एके को सर्वश्रेष्ठ महिला तैराक चुना गया। उन्होंने महिला 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। कर्नाटक की इस तैराक ने एक मिनट 12.67 सेकेंड का समय लिया। निना वेंकटेश ने महिला 100 मीटर बटरफ्लाई में एक मिनट 2.51 सेकेंड के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। कर्नाटक ने पुरुष और महिला टीम चैंपियनशिप सहित ओवरऑल चैंपियन भी जीती।टीम कर्नाटक ने 16 स्वर्ण, 10 रजत और 12 कांस्य पदक सहित कुल 38 पदक जीते।महाराष्ट्र दूसरे जबकि गुजरात तीसरे स्थान पर रहा। इस चार दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान 18 नए रिकॉर्ड बने।