- Home
- खेल
- नयी दिल्ली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी। रविवार को लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में जीत के साथ लंबे समय के खिताब के सूखे को खत्म करने वाली पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से शादी करेंगी जो पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं। सिंधू के पिता पीवी रमना ने बताया, ‘‘दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधू का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।'' उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी क्योंकि अगला सत्र काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।'' शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे।सिंधू को भारत की सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है जिन्होंने 2019 में स्वर्ण सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीता है। इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और तोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते और 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की।
- मुंबई। एसए20 के आयुक्त ग्रीम स्मिथ का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका का यह घरेलू टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 प्रतियोगिता के रूप में खुद को स्थापित कर रहा है। एसए20 का आयोजन पहले दो सत्र में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के साथ ही किया गया था लेकिन इस बार यह लीग नए साल में होने वाले टेस्ट मैच के तुरंत बाद आयोजित की जाएगी ताकि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय टीम में शामिल खिलाड़ी भी इसमें भाग ले सकें। प्रतियोगिता के तीसरे सत्र में भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी भाग लेंगे। वह इसमें खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनेंगे। स्मिथ ने एसए20 इंडिया डे पर पत्रकारों से कहा,‘‘यह कहना सही नहीं लगता कि आप दुनिया की दूसरे नंबर की लीग बनना चाहते हैं लेकिन सच्चाई यही है कि आईपीएल का कोई जवाब नहीं है। वह अविश्वसनीय टूर्नामेंट है जिसने क्रिकेट के परिदृश्य में बदलाव में अहम भूमिका निभाई है।''उन्होंने कहा,‘‘हम भाग्यशाली हैं कि हमने आईपीएल की छह फ्रेंचाइजी को अपनी तरफ आकर्षित किया। हमने एसए20 को आगे बढ़ाने के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के साथ मिलकर काम किया। हमें उनसे काफी कुछ सीखने को मिला।'' कार्तिक इस टूर्नामेंट में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलेंगे। वह लीग के भारत के दूत भी हैं। उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद एसए20 सबसे अच्छी प्रतियोगिता थी जिसमें वह भाग ले सकते थे। कार्तिक ने कहा,‘‘जब मैंने आईपीएल के बाद संन्यास लेने की घोषणा की तो तब भी मैं क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहता था। मैं झूठ नहीं बोलूंगा। मैं सोच रहा था कि मेरे लिए क्या विकल्प है और इसका पता कैसे करना है क्योंकि मैं कभी किसी अन्य लीग का हिस्सा नहीं रहा।'' उन्होंने कहा,‘‘मैंने उन खिलाड़ियों से पूछा जो अन्य लीग का हिस्सा रहे हैं और एक बात जो सर्वसम्मति से सामने आई, वह यह थी कि एसए20 सबसे अच्छा और रोमांचक टूर्नामेंट है। इसमें सबसे दिलचस्प प्रतिद्वंद्विता भी है।''
-
लखनऊ. भारत की त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी ने रविवार को यहां सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में बाओ ली जिंग और ली कियान की चीन की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर अपना पहला सुपर 300 खिताब जीता। चीन में सत्र के अंत में होने वाले विश्व टूर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी त्रीसा और गायत्री ने चीन की प्रतिद्वंद्वियों को महज 40 मिनट में 21-18, 21-11 से मात दी। राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता जोड़ी के लिए यह जीत ऐतिहासिक है क्योंकि त्रीसा और गायत्री इस टूर्नामेंट में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला युगल जोड़ी बन गईं। यह जोड़ी 2022 चरण में उपविजेता रही थी। भारतीय जोड़ी ने मजबूत शुरुआत की और शुरुआती गेम में 4-0 की बढ़त बना ली। हालांकि बाओ और ली ने वापसी की और 14-14 से मुकाबला काफी करीबी हो गया। चीन की खिलाड़ियों की गलतियों ने भारतीयों को 17-15 से आगे कर दिया। गायत्री के नेट पर फुर्तीले शॉट से भारतीय जोड़ी को दो गेम प्वाइंट हासिल करने में मदद मिली और उन्होंने पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में त्रीसा और गायत्री ने ब्रेक तक 11-5 की बढ़त हासिल कर ली। भारतीयों ने लगातार शानदार रैलियों से अंतर 18-7 तक बढ़ा दिया। गायत्री के ताकतवर स्मैश से उन्हें 11 मैच प्वाइंट दिलाए और भारतीय जोड़ी ने खिताब अपने नाम कर लिया। भारत के पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रतीक की पुरुष युगल जोड़ी तथा तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला की मिश्रित युगल टीम ने अपना अभियान उप विजेता के तौर पर समाप्त किया। पृथ्वी और साइ ने 71 मिनट तक चले पुरुष युगल फाइनल में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन उन्हें चीन के हुआंग डि और लियू यांग से 14-21, 21-19, 17-21 से हार का मुंह देखना पड़ा। इससे पहले पांचवी वरीयता प्राप्त तनीषा और ध्रुव की जोड़ी एक गेम की बढ़त गंवाकर मिश्रित युगल के फाइनल में थाईलैंड के डेचापोल पुआवारानुक्रोह और सुपिसारा पाएवसम्प्रान की जोड़ी से 21-18 14-21 8-21 से पराजित हो गई। पृथ्वी और साई ने पहले गेम में 8-8 की बराबरी हासिल की हुई थी लेकिन प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में वापसी करते हुए भारतीयों ने ब्रेक तक 11-7 से बढ़त बना ली और यह गेम हासिल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी ने साई के ताकतवर स्मैश की बदौलत 1-5 से उबरते हुए 7-7 से बराबरी प्राप्त की। लेकिन 17-18 का अंतर कम करने के बावजूद चीन की जोड़ी ने संयम बरतते हुए मैच जीत लिया। मिश्रित युगल के फाइनल में तनीषा और ध्रुव 6-0 से आगे थे। पर थाईलैंड की जोड़ी ने वापसी करते हुए बढ़त 14-12 कर दी। दोनों जोड़ियां फिर 18-18 से बराबर थीं। तनीषा ने अहम मौके पर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के कमजोर रिटर्न का फायदा उठाया और पहला गेम भारतीयों की झोली में चला गया। दूसरे गेम में डेचापोल और सुपिसारा ने वापसी करते हुए 11-6 की बढ़त बना ली और मैच निर्णायक गेम तक ले गईं। तीसरे गेम में भारतीय जोड़ी की गलतियों का फायदा उठाते हुए थाईलैंड की जोड़ी ब्रेक तक 11-5 की बढ़त बनाने में कामयाब हो गई और फिर मुकाबला जीत लिया।
-
लखनऊ. भारत के स्टार मिडफील्डर हार्दिक सिंह को हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के आगामी सत्र के लिए यूपी रुद्रास का कप्तान नियुक्त किया गया है। यदु स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी की टीम में प्रियोबर्त तालेम और गुरजोत सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों के अलावा भारत और अंतरराष्ट्रीय हॉकी के कुछ दिग्गज खिलाड़ी जैसे ललित कुमार उपाध्याय, सिमरनजीत सिंह, लार्स बाल्क और केन रसेल शामिल हैं। .
यदु स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक माधवकृष्ण सिंघानिया ने कहा,‘‘यदु स्पोर्ट्स परिवार की ओर से मैं हार्दिक को टीम का कप्तान घोषित किए जाने पर बधाई देना चाहता हूं। मुझे नीलामी में पॉल, थॉमस और सेड्रिक से मिलने का मौका मिला। हमने बहुत अच्छी टीम तैयार की है जिसमें कई नेतृत्वकर्ता हैं।'' हार्दिक ने अपनी नई भूमिका के बारे में कहा,‘‘महान ध्यानचंद जी के गृहनगर की टीम का प्रतिनिधित्व करना और उसकी कप्तानी करना वह सब कुछ है जो एक खिलाड़ी चाहता है। हमारी टीम शानदार है। हमारे पास हर विभाग में अच्छे खिलाड़ी हैं। - अयोध्या.उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समेत चार टीमें 22 दिसंबर को अयोध्या में खेले जाने वाले श्री राम प्रीमियर क्रिकेट लीग में शामिल होंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अयोध्या में 22 दिसंबर को एक दिवसीय आयोजन में राम जन्मभूमि मंदिर से जुड़ी चार टीमें टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेलेंगी। इनमें तीन टीमें लार्सन एंड टर्बो, टाटा कंसल्टेंसी और केनरा बैंक हैं। एक अधिकृत जानकारी के अनुसार "सभी चार टीमें एक निजी कॉलेज के क्रिकेट मैदान में एक-दूसरे के साथ खेलेंगी और टूर्नामेंट सुबह नौ बजे शुरू होगा।" मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय और अन्य ट्रस्टी भी अपनी टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए मैदान पर मौजूद रहेंगे। यह पहली बार होगा जब वरिष्ठ हिंदू धार्मिक नेता क्रिकेट मैदान पर दिखाई देंगे। वैसे तो अयोध्या के पुजारी कुश्ती के प्रति अपने प्रेम के लिए जाने जाते थे, लेकिन बदलते परिदृश्य में क्रिकेट राम मंदिर के इतिहास का हिस्सा बन जाएगा। राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने रामलला के दर्शन किए थे और बाद में भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ सदस्यों ने भी राम मंदिर में दर्शन किए थे जिनमें रवींद्र जडेजा, गौतम गंभीर और सुनील गावस्कर शामिल थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी।
-
सिंगापुर। भारतीय चैलेंजर डी गुकेश ने शनिवार को यहां सफेद मोहरों से खेलते हुए विश्व शतरंज चैंपियनशिप की पांचवीं बाजी में गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन से ड्रॉ खेला। लगातार दूसरे ड्रॉ के बाद दोनों खिलाड़ियों के बराबर 2.5-2.5 अंक हो गए हैं। चैंपियनशिप जीतने के लिए उन्हें अभी भी पांच अंक हासिल करने होंगे। दोनों खिलाड़ियों ने 40 चाल के बाद अंक बांटने के लिए हाथ मिलाये। यह तीसरा ड्रॉ मुकाबला रहा। 32 वर्षीय लिरेन ने पहली बाजी जीती थी। दोनों ने दूसरी और चौथी बाजी में अंक बांटे थे। वहीं 18 वर्षीय गुकेश खिताब के लिए अब तक के सबसे कम उम्र के चैलेंजर हैं और उन्होंने बुधवार को तीसरी बाजी जीती थी। गुकेश हाथी से एक आसान चाल चूक गये जिससे उनके लिए चीजें मुश्किल हो सकती था। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने गलती की लेकिन परेशानी में आने से बच गये।
उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे अपनी गलती अहसास हुआ, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ। मुझे नहीं पता था कि यह वास्तव में कितना बुरा था। मैंने गलती की, लेकिन मैं ड्रॉ कराने में सफल रहा। '' लिरेन ने 14वीं और 15वीं चाल चलने में काफी समय लिया। उन्होंने अच्छी चाल चली और गुकेश ने आक्रामकता दिखाई लेकिन इससे उनके लिए चीजें खराब हो गई और ड्रॉ साफ दिखने लगा। गुकेश ने बाजी के बाद कहा, ‘‘मैं एक बार में एक ही बाजी पर ध्यान लगा रहा हूं, अभी तक टूर्नामेंट आधा भी नहीं हुआ है, अभी कई महत्वपूर्ण बाजियां खेली जानी है। पहले मैच में हारने के बाद मैं अब जिस स्थिति में हूं, उससे खुश हूं।
बाजी में उनकी गलती के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह वैसे भी ड्रा हो सकता था। लेकिन मुझे नहीं पता कि यह गलती कैसे हुई। लेकिन मुझे लगता है कि इसके बाद मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और इस स्थिति में पहुंचा हूं। '' मैच में यह पहली दफा है कि अभी तक लिरेन को काले मोहरों से कोई परेशानी नहीं हुई। गुकेश ने फिर से शुरु में ‘किंग्स पॉन ओपनिंग (बादशाह के आगे वाले प्यादे की चाल से मुकाबला शुरू करना)' का इस्तेमाल किया और मैच में दूसरी बार ‘फ्रेंच डिफेंस' का सामना किया। इसी ‘ओपनिंग' से पहला गेम हारने के बाद गुकेश के लिए सावधानी बरतना अहम था और उन्होंने ‘एक्सचेंज वैरिएशन' के लिए प्रयास किया लेकिन लिरेन इससे निपटने के लिए अच्छी तरह तैयार थे। लिरेन ने जल्द ही दिखाया कि काले मोहरों से इस ‘ओपनिंग' से उन्हें रक्षण में कोई भी कठिनाई नहीं हुई। इसके तुरंत बाद हाथी की चाल से गुकेश बराबरी में आ गए। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपनी शैली के अनुसार असंतुलन स्थिति बनाने की कोशिश की। लिरेन विपरीत रंग के ऊंट की चाल से समान अंक पर चले गये। इससे खेल के परिणाम के बारे में अब कोई संदेह नहीं था। लेकिन लिरेन ने प्यादे की चाल चली और इसे गंवा दिया और ऐसी स्थिति में पहुंचे जिसके बाद किसी भी खिलाड़ी को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं मिलती। नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को कम से कम 40 चाल पूरी करनी होती थीं और एक बार ऐसा होने के बाद खेल का परिणाम बदलने वाला कुछ नहीं हो सकता। -
नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की वनडे में नई जर्सी होगी, जिसका अनावरण शुक्रवार, 29 नवंबर को किया गया। . भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी का अनावरण किया.। इस नई जर्सी के कंधे पर तिरंगा पैटर्न है। साथ ही एडिडास की ट्रेडमार्क धारियाँ भी हैं। हरमनप्रीत कौर ने इस बात पर उत्साह व्यक्त किया कि भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम इसे पहनने वाली पहली खिलाड़ी होगी। भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के बाद ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी और 50 ओवर के प्रारूप में उनका अगला मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा।
- सिंगापुर. भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने मंगलवार को कहा कि उनका ध्यान एक समय में एक बाजी पर केंद्रित है और उन्हें उम्मीद है कि वह शतरंज विश्व चैम्पियनशिप में जल्द ही मजबूत वापसी करेंगे। चेन्नई के इस 18 साल के खिलाड़ी का लक्ष्य डिंग लिरेन को पछाड़कर शतरंज में सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनना है। गुकेश ने मंगलवार को यहां काले मोहरों से खेलते हुए चीन के खिलाड़ी खिलाफ दूसरी बाजी ड्रा कराकर वापसी की। इससे पहले सोमवार को लिरेन ने सफेद मोहरों से खेल रहे भारतीय खिलाड़ी की गलती का फायदा उठाकर शुरुआती मुकाबले को अपने नाम किया था। गुकेश ने 14 बाजियों वाले इस मैच के दूसरे मुकाबले के बाद कहा, ‘‘आज एक अच्छा दिन था और उम्मीद है कि हमारे पास और भी अच्छे दिन आएंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘विश्व चैम्पियनशिप मैच में काले मोहरों के साथ ड्रा हमेशा अच्छा होता है। यह मैच अभी शुरुआती चरण में है और हमारे पास अभी काफी समय है।'' लिरेन ने पिछला विश्व चैंपियनशिप खिताब रूस के इयान नेपोमनियाचची के खिलाफ तीन बार पिछड़ने के बाद जीता था। ऐसे में गुकेश के पास भी वापसी का पूरा मौका है। गुकेश ने कहा, ‘‘ विश्व चैम्पियनशिप में खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी पर दबाव होना लाजमी है। यहां बहुत दबाव है। मैं हालांकि इसे एक चुनौती के तौर पर देख रहा हूं कि मैं इतने सारे लोगों और अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहा हूं। उम्मीद है कि चीजों को अपने पक्ष में कर पाउंगा।'' गुकेश ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शुरुआत (पहले मैच में हार के कारण) में आश्चर्यचकित होने के बाद मैंने लिरेन को कोई मौका नहीं दिया। काले मोहरों के साथ यह दमदार मुकाबला था।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं अच्छा मैच खेलने की कोशिश करूंगा, क्योंकि आखिरकार आप जीतने के लिए केवल एक ही चीज कर सकते हैं वह है अच्छा खेल दिखाना।'' इस चैम्पियनशिप में 7.5 अंक तक पहुंचने वाला खिलाड़ी विजेता बनेगा। इसकी पुरस्कार राशि 2.5 मिलियन डॉलर है। चीन के 32 साल के लिरेन ने कहा कि वह दूसरी बाजी को ड्रॉ करके संतुष्ट है।उन्होंने कहा, ‘‘ शुरुआती मुकाबले में मैंने कुछ नया आजमाया था और जाहिर है ऐसा करने के लिए आपको काफी याददाश्त की जरूरत होती है। मैंने आज भी लीक से हटकर कुछ प्रयास किया। मैंने इस तरह की चालों के लिए काफी तैयारी की है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कल कड़ा मुकाबला होगा। वह एक अंक पीछे है और उसके पास सफेद मोहरे होंगे, इसलिए मैं उसे टक्कर देने के लिए तैयार हूं।'
- खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बातनयी दिल्ली.विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सबेस्टियन को ने सोमवार को खेलमंत्री मनसुख मांडविया के साथ मुलाकात करके भारत के 2036 ओलंपिक की मेजबानी के इरादे और देश में एथलेटिक्स के विकास पर बात की । को ने बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अनौपचारिक मुलाकात की लेकिन उसके बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं है । भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के एक शीर्ष सूत्र ने यह जानकारी दी । इसके बाद को शाम की फ्लाइट से मुंबई रवाना हो गए । चार ओलंपिक पदक जीतने वाले 68 वर्षीय मध्यम दूरी के पूर्व धावक को की सोमवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के प्रमुख आदिले सुमरिवाला ने अगवानी की। ब्रिटेन के महान खिलाड़ी को वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) का अगला अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं और माना जाता है कि यह दौरा उनके लिए समर्थन जुटाने के अभियान का हिस्सा है। खेल मंत्रालय की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार ,‘‘ डॉक्टर मांडविया ने उनसे समावेशी, पर्यावरण अनुकूल और प्रेरणादायी खेलों के आयोजन के भारत के संकल्प पर बात की । उन्होंने यह भी कहा कि विश्व स्तर पर भारत की सांस्कृतिक विरासत और खेल क्षमता को दिखाने के लिये 2036 ओलंपिक की मेजबानी की हमारी महत्वाकांक्षा को हर स्तर पर सरकार, उद्योग और समाज का व्यापक समर्थन हासिल है ।'' भारत ने पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को 2036 ओलंपिक की मेजबानी का इरादा जाहिर करने वाला पत्र सौंप दिया है । मेजबान शहर का फैसला अगले साल आईओसी चुनाव के बाद होगा । आईओसी के चुनाव अगले साल होने हैं। थॉमस बाक अभी आईओसी प्रमुख हैं। मांडविया और को की मुलाकात के दौरान सुमरिवाला, एएफआई महासचिव रविंदर चौधरी और खेल मंत्रालय के कई अधिकारी मौजूद थे । एएफआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘ये अनौपचारिक बैठकें हैं, असल में शिष्टाचार भेंट। शाम को प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद वह एक व्यावसायिक कार्यक्रम के लिए मुंबई जाएंगे।'' को के नाना एक भारतीय (दिवंगत होटल व्यवसायी सरदारी लाल मल्होत्रा) थे। को अंतरराष्ट्रीय खेलों में एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं और पेरिस ओलंपिक से पहले उन्होंने काफी चर्चा बटोरी थी जब उनके नेतृत्व में विश्व एथलेटिक्स ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए भारी नकद पुरस्कारों की घोषणा करने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय महासंघ बन गया था। उनकी यात्रा के दौरान एएफआई द्वारा 2028 जूनियर विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए प्रयास किए जाने की उम्मीद है। मुंबई में वह टाटा कम्युनिकेशंस के प्रतिनिधियों से मिलेंगे क्योंकि कंपनी को विश्व एथलेटिक्स अल्टीमेट चैंपियनशिप के लिए मेजबान प्रसारक के रूप में शामिल किया गया है जो 2026 में 11 से 13 सितंबर तक बुडापेस्ट में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक स्पर्धा में दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले आठ से 16 एथलीट शामिल होंगे जिनका चयन मुख्य रूप से विश्व रैंकिंग के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक देश के कितने खिलाड़ी प्रत्येक स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं इस पर कोई सीमा नहीं होगी। 100 मीटर, पोल वॉल्ट और चार गुणा 100 मीटर सहित कुल 16 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी जिनकी कुल पुरस्कार राशि एक करोड़ डॉलर होगी।
-
नयी दिल्ली. भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी और महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक कुमार को सीने में तकलीफ के कारण यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं। उनके परिवार के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अशोक कुमार (74 वर्ष) की सोमवार को एंजियोप्लास्टी होगी।
परिवार के सूत्रों ने बताया, ‘‘उन्हें (अशोक कुमार को) कल (रविवार) शाम सीने में तकलीफ महसूस हुई। इसके बाद उन्हें एस्कॉर्ट्स अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी एंजियोग्राफी की गई। एंजियोग्राफी के नतीजों से पता चला कि कुछ ब्लॉकेज हैं। डॉक्टर आज स्टेंट लगाएंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘वह खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर है।''
गेंद पर अपने नियंत्रण के लिए पहचाने जाने वाले इनसाइड-राइट खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी अशोक अजीत पाल सिंह के नेतृत्व में 1975 का विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। वह 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के भी सदस्य थे। उन्हें 1974 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया और 1975 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विजयी गोल करके भारत को विश्व कप में एकमात्र खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अशोक को इस साल की शुरुआत में हॉकी इंडिया मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनकी अन्य उपलब्धियों में दो और विश्व कप पदक (1971 बार्सीलोना में कांस्य और 1973 एम्सटर्डम में रजत) के अलावा एशिया खेलों में तीन रजत पदक (1970 बैंकॉक, 1974 तेहरान और 1978 बैंकॉक) शामिल हैं। -
पर्थ. कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने सोमवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन 295 रन से हराकर इस देश में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के साथ पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। इस जीत के साथ भारत एक बार फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका के शीर्ष पर पहुंच गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला 0-3 की करारी हार के बाद भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गया था। भारत के अब 15 मैच में नौ जीत, पांच हार और एक ड्रॉ से 110 अंक हो गए हैं जो 61.11 प्रतिशत अंक होते हैं। ऑस्ट्रेलिया 57.69 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। उसके 13 मैच में आठ जीत, चार हार और एक ड्रॉ से 90 अंक हैं। भारत के 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले कार्यवाहक कप्तान बुमराह (42 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद सिराज (51 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 58.4 ओवर में 238 रन पर ढेर हो गया। बुमराह और सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष और मध्य क्रम को ध्वस्त किया जिसके बाद वाशिंगटन सुंदर (48 रन पर दो विकेट), नितीश कुमार रेड्डी (21 रन पर दो विकेट) और हर्षित राणा (69 रन पर एक विकेट) ने निचले क्रम को समेटा। राणा और रेड्डी इस मैच में पदार्पण कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 89 रन बनाए। उन्होंने स्टीव स्मिथ (17) के साथ पांचवें विकेट के लिए 62 और मिचेल मार्श (47) के साथ छठे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हार से नहीं बचा पाए। यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जबकि एशिया के बाहर दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को दिसंबर 1977 में मेलबर्न में 222 रन से हराया था। एशिया के बाहर भारत ने सबसे बड़ी जीत अगस्त 2019 में नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन से दर्ज की थी। सिराज ने सुबह के सत्र में शानदार गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (04) और खराब फॉर्म से जूझ रहे स्मिथ (17) को पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 12 रन से की और जल्द ही ख्वाजा (04) का विकेट गंवा दिया जो सिराज की गेंद को पुल करने की कोशिश मे हवा में लहरा गए और आईपीएल की नीलामी में रविवार को सबसे महंगे 27 करोड़ रुपये में बिके विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आसान कैच लपका। पिछले कुछ समय से भारत को लगातार परेशान करते आ रहे हेड और स्मिथ ने पांचवें विकेट के लिए 62 रन जोड़कर विकेटों के पतन पर कुछ देर विराम लगाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में खराब प्रदर्शन करने वाले सिराज ने हालांकि असमान उछाल वाली पिच पर बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। स्मिथ ने सिराज की अच्छी लेंथ से मूव होती गेंद पर विकेटकीपर पंत को कैच थमाया। स्मिथ और मार्नस लाबुशेन मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जो मेजबान टीम ने चिंता का विषय है। हेड ने हालांकि टूटती हुई पिच पर शानदार बल्लेबाजी की और कमजोर गेंद पर रन बनाने का कोई मौका नहीं गंवाया। हेड ने सिराज की गेंद को विकेकीपर के सिर के ऊपर से चार रन के लिए भेजकर सिर्फ 63 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। बुमराह ने हेड को दूसरे सत्र में पंत के हाथों कैच कराके भारत को जीत के करीब पहुंचाया।
मार्श भी इसके बाद रेड्डी की गेंद को विकेटों पर खेलकर बोल्ड हो गए।
सुंदर ने चाय से ठीक पहले मिचेल स्टार्क (12) को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराके मेहमान टीम को जीत से दो विकेट दूर पहुंचाया और फिर चाय के ब्रेक के बाद इसी ओवर में नाथन लियोन (00) को बोल्ड किया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज एलेक्स कैरी (36) भारत के जीत के इंतजार को बढ़ा रहे थे लेकिन राणा ने उन्हें बोल्ड करके मेहमान टीम की जीत सुनिश्चित की। -
नई दिल्ली। दो साल से अधिक समय से भारतीय टीम से बाहर भुवनेश्वर कुमार का अनुभव आईपीएल टीमों को लुभाने के लिये काफी था जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने नीलामी के दूसरे दिन 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स, मुंबई के शारदुल ठाकुर, पृथ्वी साव और अजिंक्य रहाणे को खरीदार नहीं मिला।
आईपीएल के अगले सत्र से पहले 35 वर्ष के होने वाले भुवनेश्वर ने 287 टी20 मैचों में 300 विकेट लिये हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिये नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। लेकिन नीलामी के समीकरण ऐसे हैं कि हर टीम को कम से कम तीन भारतीय तेज गेंदबाज चाहिये और पूल इतना बड़ा भी नहीं है। इसी वजह से भुवनेश्वर, चोटों से प्रभावित रहने वाले दीपक चाहर (मुंबई इंडियंस नौ करोड़ 25 लाख रूपये) , टेस्ट रिजर्व मुकेश कुमार (दिल्ली कैपिटल्स द्वारा आरटीएम में आठ करोड़ रूपये) को अच्छे दाम मिले।आकाश दीप को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आठ करोड़ रूपये में खरीदा। चाहर और भुवनेश्वर दोनों पावरप्ले में गेंद को स्विंग करा लेते हैं। वहीं मुकेश डैथ ओवरों में अच्छे यॉर्कर डालने के लिये मशहूर हैं। स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने सोमवार को आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे दिन 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा।तुषार देशपांडे को राजस्थान रॉयल्स ने साढे करोड़ रूपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी फाफ डु प्लेसिस और वेस्टइंडीज के रोवमैन पावेल को क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो करोड़ रुपये और 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसेन को पंजाब किंग्स ने सात करोड़ रूपये में खरीदा।पिछली बार 18 करोड़ रूपये में बिके इंग्लैंड के सैम कुरेन को चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा। हार्दिक पंड्या के भाई कृणाल पंड्या को आरसीबी ने पांच करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा। नीतिश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने चार करोड़ 20 लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल किया। बिना बिके खिलाड़ियों को दिन के अंत में त्वरित नीलामी के दौरान खरीदार मिल सकते हैं यदि उनके नाम फ्रेंचाइजी द्वारा दिए जाते हैं। -
मुंबई. महान ऑलराउंडर कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पर्थ टेस्ट में आगे बढ़कर भारत की अगुवाई करने के लिए रविवार को जसप्रीत बुमराह की प्रशंसा की और कहा कि मेहमान टीम ने अब तक उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। पर्थ टेस्ट के कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने पहली पारी में 30 रन देकर पांच विकेट चटकाकर टीम को 46 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 104 रन पर आउट हो गई। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पांच विकेट चटकाए और एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सातवीं बार यह उपलब्धि हासिल की। वह इन देशों में सर्वाधिक बार पांच विकेट लेने के मामले में कपिल के बराबर पहुंच गए। कपिल ने यहां विश्व समुद्र गोल्डन ईगल गोल्फ चैंपियनशिप के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘बुमराह को विशेष बधाई दी जानी चाहिए क्योंकि ऐसा बहुत कम होता है कि गेंदबाजों को कप्तान चुना जाए उन्हें जिस तरह से नेतृत्व करते हुए देखा है वह बहुत अच्छा लगता है।'' कपिल ने देश में तेज गेंदबाजी को फिर से चर्चा में लाने के लिए बुमराह की सराहना की।
उन्होंने कहा, मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है - उनके रिकॉर्ड बताते हैं (कि वह कितने अच्छे हैं। वह दुनिया के शीर्ष गेंदबाज हैं, हमें और क्या चाहिए?'' कपिल ने कहा, ‘‘मैंने पहले कभी नहीं सोचा था कि भारत में एक तेज गेंदबाज के बारे में इतनी चर्चा होगी लेकिन आज ऐसा हो रहा है और मुझे इस पर खुशी और गर्व है।'' कपिल ने कहा कि भारत का प्रदर्शन शानदार है क्योंकि टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘टीम वास्तव में अच्छा खेल रही है। उन्हें पहला टेस्ट जीतना चाहिए, सकारात्मक सोच हमेशा बनी रहनी चाहिए।'' -
पर्थ. युवा यशस्वी जायसवाल और अनुभवी विराट कोहली के ‘बहु प्रतीक्षित' शतक से ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य देने के बाद भारत ने मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 12 रन करके रविवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा। जसप्रीत बुमराह (एक रन पर दो विकेट) और मोहम्मद सिराज (सात रन पर एक विकेट) ने 4.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को तीन झटके देकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। बुमराह ने पारी के पहले ही ओवर में नाथन मैकस्वीनी (00) को पगबाधा किया जिसके बाद सिराज ने कप्तान पैट कमिंस (02) को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया। बुमराह ने स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (03) को पगबाधा किया जो दिन की आखिरी गेंद साबित हुई। दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा तीन रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 522 रन जबकि भारत को सिर्फ सात विकेट की दरकार है।
जायसवाल ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा की झलक पेश करते हुए ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट में 161 रन बनाए। दिसंबर में 23 बरस के होने जा रहे जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान 297 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने लोकेश राहुल (77) के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 201 रन की साझेदारी की। जायसवाल के आउट होने के बाद भारतीय टीम जब संकट में घिरी तो मोर्चा 36 साल के कोहली (नाबाद 100, 143 गेंद, आठ चौके, दो छक्के) ने संभाला और जुलाई 2023 के बाद अपना पहला और कुल 30वां टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर (29) के साथ छठे विकेट के लिए 89 जबकि नितीश कुमार रेड्डी (नाबाद 38) के साथ सातवें विकेट की 77 रन की अटूट साझेदारी की। पिच से असमान उछाल मिल रहा है जिससे भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह और उनके साथी गेंदबाज खुश होंगे। ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड लक्ष्य मिला है। लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है जिसने मई 2003 में सेंट जोंस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट पर 418 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम है जिसने दिसंबर 2008 में पर्थ के ही वाका मैदान पर चार विकेट पर 406 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। भारत की दूसरी पारी में तीसरे दिन का दूसरा सत्र ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल रहा जिसमें टीम ने चार विकेट चटकाए। भारत ने सत्र की शुरुआत एक विकेट पर 275 रन से की और 321 रन तक पांच विकेट गंवा दिए।
कोहली और सुंदर ने इसके बाद पारी को संभाला। कोहली ने स्टार्क जबकि सुंदर ने ट्रेविस हेड पर छक्का मारा। कोहली ने कमिंस की गेंद पर तीन रन के साथ 94 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
सुंदर लियोन की गेंद को स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में बोल्ड हुए। पदार्पण कर रहे रेड्डी ने मार्श पर छक्का जड़ने के बाद उनके ओवर में लगातार तीन चौके भी मारे। कोहली ने लियोन पर छक्का मारा और फिर लाबुशेन पर चौके के साथ 143 गेंद के शतक पूरा किया जिसके बाद कप्तान बुमराह ने पारी घोषित कर दी। एडीलेड में दूसरे टेस्ट से पहले देवदत्त पडिक्कल (25) और ध्रुव जुरेल (01) के पास खुद को साबित करने का मौका था लेकिन ये दोनों इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे। दूसरे टेस्ट में इन दोनों की जगह कप्तान रोहित शर्मा और चोटिल शुभमन गिल की वापसी लगभग तय है। पडिक्कल ने चाय के बाद जोश हेजलवुड (28 रन पर एक विकेट) की पहली ही गेंद पर स्लिप में स्मिथ को कैच थमाया। भारत को सबसे बड़ा झटका जायसवाल के रूप में लगा जो मिशेल मार्श (65 रन पर एक विकेट) की गेंद को प्वाइंट पर सीधे स्मिथ के हाथों में खेल गए। ऋषभ पंत (01) ने एक बार फिर आक्रामक रवैया अपनाने की कोशिश की लेकिन नाथन लियोन (96 रन पर दो विकेट) की गेंद पर स्टंप हो गए। कमिंस ने जुरेल को पगबाधा करके भारत को पांचवां झटका दिया।
ठीक 32 साल पहले 17 साल के सचिन तेंदुलकर ने वाका की टूटती पिच पर अंतिम दो दिन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़कर दुनिया का ध्यान खींचा था। इसके बाद तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर जो किया वह इतिहास के पन्नों में दर्ज है। और अब जायसवाल ने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। वह तेंदुलकर के बाद पर्थ में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज हैं। जायसवाल ने हेजलवुड की बाउंसर को विकेटकीपर के ऊपर से छह रन के लिए भेजकर अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया जो एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में उनका पहला शतक है। उन्होंने अपने चारों शतक के दौरान 150 से अधिक रन बनाए हैं। इस छक्के के साथ जायसवाल और राहुल की सलामी जोड़ी ने भारत की ओर से 191 रन की पिछली सर्वश्रेष्ठ साझेदारी को पीछे छोड़ा जो 1986 में सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत ने बनाई थी। दूसरे दिन रक्षात्मक होकर खेलने वाले राहुल ने 60 ओवर से अधिक पुरानी गेंद के खिलाफ तेज रन बनाने की कोशिश की। उन्होंने मिशेल स्टार्क की गेंदों पर कुछ रन जुटाए लेकिन शतक से चूक गए। ऑस्ट्रेलिया में 200 रन की साझेदारी पूरी करने वाली पहली भारतीय सलामी जोड़ी बनने के बाद राहुल ने स्टार्क की कोण लेती गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमाया। -
मलागा (स्पेन). दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर और मातियो बेरेटीनी ने एकल मुकाबले जीते जिससे गत चैंपियन इटली ने शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। सिनर ने दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी एलेक्स डि मिनोर को 6-3, 6-4 से हराकर टूर स्तर पर लगातार 24वां एकल मुकाबला जीता। मिनोर के खिलाफ सिनर की नौ मैच में यह लगातार नौवीं जीत है। बेरेटीनी ने इससे पहले थनासी कोकिनाकिनस को 6-7, 6-3, 7-5 से हराकर इटली को विजयी शुरुआत दिलाई। सिनर ने मैच के बाद कहा, अगर हम जीत दर्ज नहीं करते हैं तो भी फाइनल में दोबारा खेलना शानदार उपलब्धि है। हमने दिखा दिया है कि पिछले साल यह भाग्य की बात नहीं थी।'' इटली की टीम रविवार को खिताबी मुकाबले में नीदरलैंड से भिड़ेगी जिसने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। नीदरलैंड ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन को हराने के बाद शुक्रवार को सेमीफाइनल में जर्मनी को शिकस्त दी थी।
- सिंगापुर.अंतरराष्ट्रीय महासंघ (फिडे) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमिल सुतोवस्की का मानना है कि भारतीय शतरंज के प्रतिभाशाली खिलाड़ी डी गुकेश की सबसे कम उम्र का विश्व विजेता बनने की 50 प्रतिशत से अधिक संभावना है। भारत के 18 वर्षीय गुकेश सोमवार से शुरू होने वाले 14 दौर के विश्व शतरंज चैंपियनशिप मुकाबले में मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन से भिड़ेंगे। सुतोवस्की ने यूट्यूब पर फिडे शतरंज से कहा, ‘‘वह (गुकेश) लगभग वहां पहुंच चुके हैं और मुकाबले में दावेदार के तौर पर प्रवेश करेंगे। यह निश्चित रूप से संभव है। '' उन्होंने कहा, ‘‘यह संभव है। लेकिन उनकी संभावना 50 प्रतिशत से अधिक नहीं है। मैं कहूंगा कि यह इससे ज्यादा है। इसलिये वह बहुत अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है। '' सुतोवस्की ने कहा, ‘‘निश्चित है कि यह संभव है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि डिंग इसे स्वीकार करने के लिए तैयार है। '' गुकेश के प्रबल दावेदार होने का एक कारण इस साल डिंग का खराब प्रदर्शन भी है जबकि भारतीय खिलाड़ी ने हाल में बुडापेस्ट में शतरंज ओलंपियाड में अपनी टीम को ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाया। हालांकि सुतोवस्की ने चेताया कि डिंग को कम आंकने की गलती नहीं कर सकते क्योंकि चीन का यह ग्रैंडमास्टर फॉर्म में वापसी करने की काबिलियत रखता है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बहुत रोमांचक होगा इसलिए नहीं कि मैं आधिकारिक तौर पर यहां हूं बल्कि एक प्रशंसक के तौर पर। मुझे लगता है कि डिंग के लिए निराशाजनक साल के बावजूद उनकी फॉर्म में वापसी होगी। '' सुतोवस्की ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वो वही डिंग होगा जो 2019 में सभी को हरा रहा था और दुनिया के दूसरे नंबर पर पहुंच गया था। लेकिन वह इस विश्व चैम्पियनशिप मैच के लिए मजबूत होगा। '' उन्होंने कहा कि डिंग की फॉर्म पर अटकलों के बावजूद प्रशंसकों के लिए हैरानी भरे पल हो सकते हैं।सुतोवस्की ने कहा, ‘‘साथ ही सवाल यह है कि गुकेश कितना बेहतर कर सकते हैं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह मुकाबला बहुत करीबी रहेगा। ''
-
नयी दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह का कहना है कि तेजी से उभरती स्ट्राइकर दीपिका में भी एक शानदार ड्रैग-फ्लिकर बनने की क्षमता है और उनकी इस क्षमता को साकार करने में मदद करना उनका प्राथमिक लक्ष्य होगा। मुख्य कोच ने कहा कि यह सुनिश्चित करना भी कि उनका काम है कि टीम का फिटनेस स्तर कभी कम नहीं हो।
दुनिया के अधिकांश ड्रैगफ्लिकर डिफेंडर होते हैं लेकिन दीपिका एक स्ट्राइकर हैं और उन्होंने हाल ही में बिहार के राजगीर में समाप्त हुई एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में मैदानी गोल करके अपनी प्रतिभा दिखाई। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाली खिलाड़ी बनीं। उन्होंने 11 गोल किए जिनमें से ज्यादातर मैदानी प्रयास थे। हरेंद्र ने कहा, "मुझे पेनल्टी कॉर्नर की चिंता नहीं है क्योंकि मुझे पता है कि हम काम कर रहे हैं और हम बहुत जल्द इस समस्या को खत्म कर देंगे। मुझे पता है कि हम दीपिका से ‘इंस्टैंट कॉफी' की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन मुझे यकीन है कि मैं उसे महिला हॉकी में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ड्रैग-फ्लिकर में से एक बनाऊंगा जैसे मैंने हरमन को बनाया था। '' पुरुष टीम के साथ अपने कार्यकाल और उसके स्टार कप्तान हरमनप्रीत सिंह के साथ किए गए काम का जिक्र करते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘हमें उसे कुछ समय देने की जरूरत है, वह सिर्फ 21 साल की है। वह पहले से ही एक स्टार बन चुकी है। वह ‘फील्ड प्ले' से एक अच्छी स्कोरर है और वह एक बहुत अच्छी ड्रैग-फ्लिकर भी बनेगी। - नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की तैयारी जोरों पर है।. बीसीसीआई ने क्रिकेट के इस सबसे बड़े त्योहार के अगले तीन संस्करणों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है.। 2025 का सीजन 14 मार्च से शुरू होकर 25 मई को समाप्त होगा.। इतना ही नहीं, 2026 और 2027 सीजन की तारीखें भी जारी कर दी गई हैं.। बीसीसीआई के इस कदम से जहां फ्रेंचाइजियों को रणनीति बनाने का पर्याप्त समय मिलेगा, वहीं फैंस को आईपीएल के रोमांच का मजा पहले से ही लेने का मौका मिल रहा है।. अब सभी की नजरें नीलामी पर टिकी हैं, ।जहां से IPL 2025 की नींव रखी जाएगी।. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से 2027 तक के अगले तीन सीज़न के लिए विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता का मसला चर्चा का केंद्र बना हुआ है.।बीसीसीआई ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, और जिम्बाब्वे के खिलाड़ी आगामी सीज़न के दौरान पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे।. इसके साथ ही, इंग्लैंड के सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी भी इस चक्र के तीनों सीज़न में भाग लेंगे।2025 सीजन से पहले 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन आयोजित किया जाएगा, जो 2022 के बाद पहली बार होगा। इस ऑक्शन में 206 खाली स्थानों को भरने के लिए 574 खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेंगे। रिषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जोस बटलर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच बोली लगाने की होड़ मचने की उम्मीद है। इस ऑक्शन के साथ आईपीएल के अगले तीन साल के चक्र की शुरुआत होगी।पहली बार तीन सीजन का शेड्यूल जारीईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने 2025, 2026 और 2027 सीजन की तारीखों की घोषणा करते हुए सभी 10 फ्रेंचाइजियों को एक आधिकारिक पत्र भेजा है।IPL 2025: 14 मार्च से 25 मईIPL 2026: 15 मार्च से 31 मईIPL 2027: 14 मार्च से 30 मईइस ऐतिहासिक कदम के साथ, बीसीसीआई ने न केवल फैंस के उत्साह को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है, बल्कि फ्रेंचाइजियों को भी बेहतर तैयारी का मौका दिया है।.2025 में 74 मैच होंगेIPL 2025 सीजन में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे, जो 2024 सीजन के समान हैं. हालांकि, बीसीसीआई ने पहले 2025 और 2026 सीजन में 84 मैच और 2027 में 94 मैच आयोजित करने की योजना बनाई थी.। मीडिया राइट्स टेंडर के दौरान इसका जिक्र किया गया था।
- शिलांग। भारत के बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने यहां मेघालय के खिलाफ अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली के लिए 229 गेंद में नाबाद 200 रन की पारी खेली। अर्णव बुग्गा के साथ पारी का आगाज करने उतरे आर्यवीर ने अपनी इस विशेष पारी के दौरान 34 चौके और दो छक्के जमाये। बुग्गा ने 108 गेंद में 114 रन की पारी खेली। मेघालय के 260 रन के जवाब में दिल्ली ने दूसरे दिन स्टंप तक 81 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 468 रन बना लिये। आर्यवीर दिन का खेल समाप्त होने तक धन्य नकरा के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। धन्य 98 रन बनाकर खेल रहे हैं। कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 आयु वर्ग के लिए भारत की प्रमुख बहु-दिवसीय घरेलू प्रतियोगिता है।
-
राजगीर (बिहार). पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाने के गम को भुलाते हुए भारत की युवा और पहले से फिट महिला हॉकी टीम ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब बरकरार रखकर ‘मिशन 2028 लॉस एंजिलिस' अभियान का आगाज किया । भारत की पुरूष जूनियर टीम को लखनऊ में 2016 में विश्व कप जिता चुके अनुभवी कोच हरेंद्र सिंह और इस टीम के लिये यह नयी शुरूआत है । अप्रैल में टीम के साथ फिर जुड़ने के बाद से हरेंद्र का एक ही लक्ष्य है ...लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 के लिये क्वालीफाई करना । उनका मानना था कि एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर विश्व कप 2026 और ओलंपिक 2028 की तैयारियों की सही शुरूआत की जा सकती है । चीन पर फाइनल में 1 . 0 से मिली जीत के बाद कप्तान सलीमा टेटे ने कहा ,‘‘ मुझे पूरा विश्वास है कि इस जीत से अधिक से अधिक लड़कियों को हॉकी खेलने की प्रेरणा मिलेगी । मुझे खुशी है कि हम अपने देश को और प्रशंसकों को इस जीत का तोहफा दे सके ।'' हरेंद्र का फोकस भारतीय टीम की फिटनेस का स्तर सुधारने पर रहा है और इस टूर्नामेंट में उसकी बानगी भी देखने को मिली कि खिलाड़ियों ने वाकई इस पर काफी मेहनत की है । सलीमा ने कहा ,‘‘ हम इस जीत का जश्न मना रहे हैं लेकिन हमारे लक्ष्य दीर्घकालिन है । हमें रोज कड़ी मेहनत करनी है और हर टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है । हम भारत का परचम हर टूर्नामेंट में लहराना चाहते हैं ।'' भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में सभी सात मैच जीते । सबसे अच्छी बात दोनों फ्लैंक से आपसी तालमेल रही है । रक्षापंक्ति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ दो गोल गंवाये जबकि भारत ने टूर्नामेंट में 29 गोल किये जिसमें से 15 फील्ड गोल थे । इस टूर्नामेंट से कई सितारों का जन्म हुआ जिनमें 20 वर्ष की युवा स्ट्राइकर दीपिका शामिल है । दीपिका ने 11 गोल किये जिसमें चार फील्ड गोल थे । संगीता कुमारी ने चार, प्रीति दुबे, नवनीत कौर और लालरेम्सियामी ने तीन तीन गोल दागे । सत्रह वर्ष की सुनेलिता टोप्पो ने शानदार ड्रिबलिंग और फ्लैंक से दौड़ते हुए विरोधी डिफेंस को तहस नहस कर डाला । उदिता, सुशीला चानू , ज्योति और नेहा गोयल ने दमदार प्रदर्शन किया । गोलकीपर सविता पूनिया और बिछू देवी खारीबम को ज्यादा मेहनत करनी ही नहीं पड़ी । लेकिन टीम के प्रदर्शन की एक कमजोर कड़ी पेनल्टी कॉर्नर रही । भारत को हर मैच में बेशुमार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन तब्दीली की दर बहुत कम रही । जापान के खिलाफ सेमीफाइनल में 16 पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए लिहाजा इस पर मेहनत करनी होगी । भारतीय महिला हॉकी के नये युग का सूत्रपात 12 से 26 जनवरी तक रांची में होने वाली चार टीमों की पहली महिला हॉकी लीग के जरिये होने वाला है । उससे ठीक पहले इस खिताबी जीत से देश में खेल को अच्छा प्रचार मिला है ।
- मलागा (स्पेन) .राफेल नडाल के टेनिस से संन्यास लेने के बाद वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों ने 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले स्पेन के इस स्टार की प्रशंसा की और इसे एक युग का अंत करार दिया। सेरेना विलियम्स और नोवाक जोकोविच से लेकर इगा स्वियातेक और टेलर फ्रिट्ज जैसे कई अन्य टेनिस खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है। चौबीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन और 60 मैच में नडाल के प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच ने कहा, ‘‘आपकी दृढ़ता, आपका जुझारू जज्बा, आपकी ऊर्जा कुछ ऐसी चीजे हैं जिनका अध्ययन किया जाएगा। यह कुछ ऐसा है जो आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। मुझे आपका प्रतिद्वंद्वी कहलाने पर गर्व और रोमांच महसूस हो रहा है। टेनिस जगत और खेल जगत को आपकी अविश्वसनीय ऊर्जा की कमी खलेगी। '' तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन और दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एंडी मरे ने कहा, ‘‘आपने जिस जुनून से खेले हैं, वह कुछ ऐसा है जिसकी सभी टेनिस खिलाड़ी आकांक्षा रखते हैं और सभी टेनिस प्रशंसक आपको इसके लिए याद रखेंगे। आपको देखना अविश्वसनीय रहा है। '' इस साल अमेरिकी ओपन के विजेता और चौथी रैंकिंग पर काबिज टेलर फ्रिट्ज ने कहा, ‘‘वह युवा टेनिस खिलाड़ियों और बच्चों के लिए बिल्कुल सही आदर्श थे। उनके साथ खेलने और किसी ऐसे व्यक्ति के साथ खेलने का मौका मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है जिसे मैं देखते हुए बड़ा हुआ हूं। यह एक युग के अंत जैसा है।'' तीन बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइल तक पहुंची एलिना स्वितोलिना ने कहा, ‘‘उसे खेलते देखना सम्मान की बात है। मैंने उसके मैच लाइव देखे हैं। वह एक विशेष एथलीट है जिसने मुझे हर अंक के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया। वह शानदार है। ग्रैंडस्लैम फाइनल में दो बार नडाल के उप विजेता रहे और 2021 अमेरिकी ओपन चैम्पियन दानिल मेदवेदेव ने कहा, ‘‘मैंने कोर्ट के बाहर जो सुना, उससे पता चलता है कि सफलता के साथ भी वो बिल्कुल नहीं बदले। और ऐसा करना आसान नहीं होता। मैं इसका सम्मान करता हूं। '' टॉमी पॉल ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि वह खेल के लिए कितने खास थे और मुझे लगता है कि वह खेल के लिए बहुत खास बने रहेंगे। उन्होंने जिस तरह से कोर्ट पर प्रदर्शन किया है, कोई भी उसकी प्रशंसा किए बिना नहीं रह सकता। '' तेईस बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने कहा, ‘‘हम हमेशा आपसे प्यार करते रहेंगे। हम हमेशा आपको याद करेंगे। '' चार बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन कार्लोस अल्काराज ने कहा, ‘‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि उनके साथ कोर्ट पर और बाहर के पलों का अनुभव किया। मैंने पहले भी कई बार कहा है कि मैं और भी कई पल साझा करना पसंद करता। '' पांच बार की मेजर चैम्पियन इगा स्वियातेक ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो वह एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्हें मैंने खेलते देखा था इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं अब टेनिस देखूंगी या नहीं।
- पर्थ,। बायें हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भारत के रिजर्व तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह दी गई है चूंकि खलील चोटिल होने के कारण स्वदेश लौट गए हैं । बांग्लादेश श्रृंखला के दौरान टेस्ट टीम में शामिल किये गए दयाल दक्षिण अफ्रीका में टी20 टीम में थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेले । वह जोहानिसबर्ग से सीधे पर्थ पहुंचे हैं । खलील को चोट लग गई थी और वह नेट्स पर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे । मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी जिसके बाद उन्हें भारत वापिस भेज दिया गया । बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ यह विकल्प की तरह है क्योंकि भारतीय टीम को अभ्यास के लिये मिचेल स्टार्क की तरह का गेंदबाज चाहिये । दयाल को ए टेस्ट खेलना था लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया था । खलील अगर गेंदबाजी नहीं कर सकता तो उसके यहां रहने का कोई फायदा नहीं था ।'' अभी यह तय नहीं है कि खलील आईपीएल नीलामी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं । दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है जबकि दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने बरकरार रखा है । मंगलवार को यशस्वी जायसवाल को भी बल्लेबाजी के दौरान कंधे में तकलीफ हुई थी लेकिन वह बुधवार को नेट पर लौटे ।
- शेनझेन (चीन)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने स्वीकार किया कि ओलंपिक पदक से चूकने का दर्द अब भी बरकरार है लेकिन उन्होंने कहा कि अब उनका ध्यान पूरी तरह से फिट होने और बाकी बची प्रतियोगिताओं में मजबूत प्रदर्शन के साथ अगले सत्र से पहले लय हासिल करने पर है। उत्तराखंड के इस खिलाड़ी को अगस्त में बड़ा झटका लगा था जब पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक के प्लेऑफ में मलेशिया के दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी ली जी जिया के खिलाफ बेहतर स्थिति में होने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तब से उन्हें जूझना पड़ रहा है और वह पिछले तीन टूर्नामेंट में वह जल्दी बाहर हो गए। मंगलवार को लक्ष्य ने हालांकि ली को तीन गेम में हराकर चीन मास्टर्स सुपर 750 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाकर राहत की सांस ली होगी। तेइस साल के लक्ष्य ने ली के खिलाफ कड़े मुकाबले में 21-14, 13-21, 21-13 की जीत दर्ज करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह कड़ा टूर्नामेंट था। एक तरह से इसने मुझे बहुत सारी सकारात्मक चीजें दीं लेकिन इतने करीब आकर चूकने से अब भी थोड़ा दुख होता है। मुझे लगता है कि यह अब भी कुछ समय तक दुख देगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं बस यही कोशिश कर रहा हू कि इससे मुझे बहुत प्रेरणा मिले और मैं खुद को बेहतर बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित करूं। मुझे लगता है कि यह अनुभव मुझे बहुत कुछ सिखाएगा।'' लक्ष्य ने कहा, ‘‘अब मैं बस अपनी फिटनेस को वापस पाने की कोशिश कर रहा हूं। साथ ही कुछ छोटी-मोटी चोट भी हैं इसलिए बस उनका प्रबंधन करने की कोशिश कर रहा हूं।'' विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने कहा कि उनका ध्यान अब अपनी फिटनेस पुन: हासिल करने पर है। अगले साल की योजनाओं के संदर्भ में लक्ष्य ने कहा कि वह मलेशिया और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करके अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य ने कहा, ‘‘मैं खुद को बेहद मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा हूं ताकि मैं अगले सत्र में बेहद ठोस प्रदर्शन कर सकूं। इस साल यह सिर्फ कुछ अच्छे मैच खेलने के बारे में है क्योंकि पिछले डेढ़ महीने, दो महीने में, मैंने वापसी करने की कोशिश की है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं बस कुछ अच्छे मैच खेलना चाहता हूं और शायद साल खत्म होने से पहले अच्छा प्रदर्शन कर सकूं। मैं अगले साल मलेशिया और ऑल इंग्लैंड में खेलने पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा हूं।'' ओलंपिक के बाद वापसी करते हुए लक्ष्य को संघर्ष करना पड़ा है। वह आर्कटिक ओपन सुपर 500 में दूसरे दौर में बाहर हो गए जबकि डेनमार्क ओपन सुपर 750 और कुमामोतो मास्टर्स जापान सुपर 500 में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए।
- तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी की अगुवाई में अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अगले साल राज्य का दौरा करेगी। यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमान ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध टीम केरल में दो मैत्रीपूर्ण मैच खेलेगी, जिसका आयोजन राज्य सरकार की पूर्ण निगरानी में किया जाएगा। एक प्रश्न के जवाब में अब्दुरहीमान ने कहा कि आयोजन स्थल और प्रतिद्वंद्वी टीम का फैसला बाद में किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘लियोनेल मेसी सहित दुनिया की नंबर एक फुटबॉल टीम अर्जेंटीना केरल आ रही है... दो मैच होंगे।'' अब्दुरहीमान ने कहा कि अर्जेंटीना टीम का प्रबंधन टीम के राज्य दौरे के बारे में आधिकारिक घोषणा करेगा। मंत्री ने कहा कि फुटबॉल टीम से जुड़े लोग डेढ़ महीने के भीतर केरल आएंगे।उन्होंने कहा, ‘‘हमने (सरकार ने) इस संबंध में अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम प्रबंधन के साथ संयुक्त घोषणा करने का फैसला किया है।'' मंत्री ने कहा कि उन्होंने हाल में अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करने तथा उन्हें राज्य के दौरे का आधिकारिक निमंत्रण देने के लिए स्पेन का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि टीम से जुड़े व्यक्तियों से बातचीत की गई, जिन्होंने 2025 में भारत आने और मैत्रीपूर्ण मैच में भाग लेने पर सहमति व्यक्त की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि टीम के आगमन पर अंतिम निर्णय ले लिया गया है और इसमें कोई बदलाव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार सीधे तौर पर मैच, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी करेगी। उन्होंने कहा कि मैच के आयोजन स्थल और प्रतिद्वंद्वी टीम के बारे में बाद में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैच का आयोजन अगले साल होगा, लेकिन तारीख की घोषणा अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ (एएफए) द्वारा तय प्रणाली के अनुसार की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैच ऐसे स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कम से कम 50,000 लोग बैठ सकें। उन्होंने संकेत दिया कि मैच का आयोजन स्थल कोच्चि हो सकता है। मंत्री ने बताया कि भारत में अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के सबसे ज्यादा प्रशंसक हैं और उसके एक-चौथाई प्रशंसक केरल में हैं। अर्जेंटीना टीम के राज्य में आने का यही कारण है। इस हाई-प्रोफाइल फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी वित्तीय सहायता राज्य के व्यापारियों द्वारा प्रदान की जाएगी। उन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर की मेजबानी को लेकर केरल की क्षमता पर विश्वास जताया।इस साल सितंबर में अब्दुरहीमान के नेतृत्व में केरल का एक प्रतिनिधिमंडल एएफए से सहयोग प्राप्त करने के लिए स्पेन गया था। मैड्रिड में एएफए के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद अब्दुरहीमान ने कहा कि एएफए के साथ सहयोग केरल के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश होगा और उन्होंने इसे यथाशीघ्र वास्तविकता का रूप देने की इच्छा व्यक्त की। इस बैठक पर टिप्पणी करते हुए एएफए ने कहा था, ‘‘खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमान की अध्यक्षता में केरल सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ हमें परियोजनाओं को साझा करने का अवसर मिला, जो निश्चित रूप से जल्द साकार होगी।''
- दुबई,। भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बुधवार को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए जबकि उभरते हुए स्टार खिलाड़ी और टीम के उनके साथी तिलक वर्मा भी 69 स्थान की लंबी छलांग के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। हार्दिक ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 श्रृंखला के दौरान गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ा। हार्दिक ने चार मैच की श्रृंखला के दूसरे मैच में नाबाद 39 रन की पारी खेली जबकि चौथे और अंतिम मुकाबले में आठ रन देकर एक विकेट चटकाया जिससे भारत को 3-1 से श्रृंखला जीतने में मदद मिली। हार्दिक दूसरी बार टी20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर की सूची में नंबर एक बने हैं। वह इस साल आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के बाद पहली बार शीर्ष पर पहुंचे थे। पंड्या आईसीसी रैंकिंग में छलांग लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं। श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे वर्मा ने दो शतक की मदद से 280 रन बनाकर बल्लेबाजी रैंकिंग में 69 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। वर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और इंग्लैंड के फिल सॉल्ट के बाद तीसरे स्थान पर हैं। वह भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से चौथे पायदान पर हैं। भारत के संजू सैमसन भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में दो शतक की बदौलत बल्लेबाजों की रैंकिंग में 17 स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा और नाथन एलिस को टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की रैंकिंग में सबसे अधिक फायदा हुआ है। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन की बदौलत तीन स्थान आगे बढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ नौवें स्थान पर हैं।