- Home
- खेल
-
नई दिल्ली। बैडमिंटन में एच.एस. प्रणॉय ने जापान ओपन 2023 में अपने हमवतन एस. किदाम्बी को 19-21, 21-09, 21-09 से हराया। इससे पहले भारत के लक्ष्यसेन ने जापान के कान्ता त्सूनेयामा को 21-14, 21-16 से हराया। इस जीत के साथ एच.एस. प्रणॉय और लक्ष्य सेन दोनों खिलाडियों ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
पुरुष डबल्स वर्ग में भारत की स्टार जोडी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी अगले दौर में जगह बना ली है। उन्होंने डेनमार्क की जोडी लेस्से मोलहेडे और जेप्पे बे को सीधे सेटों में 21-17, 21-11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। भारत की गायत्री गोपीचन्द और ट्रीसा जॉली जापान की नामी मत्सुयामा और चिहारू शिदा से 21-23, 19-21 से हारकर दूसरे दौर से बाहर हो गयी हैं।यह स्पर्धा 750 स्पर्धाओं की पांच सुपर स्पर्धाओं में एक है। निप्पोन बैडमिंटन संघ 1977 से प्रत्येक वर्ष इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। मौजूदा स्पर्धा तोक्यो के योयोगी नेशनल जिमनेजियम में हो रही है। अबतक किसी भी भारतीय खिलाड़ी इस स्पर्धा को नहीं जीत सका है। सभी की नजरें लक्ष्य सेन, एच.एस. प्रणॉय, सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी पर रहेंगी। भारत लक्ष्य सेन और एच.एस. प्रणॉय के अच्छे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए इस बार इस स्पर्धा को जीतने की आशा कर सकता है। - नयी दिल्ली। खेल मंत्रालय ने बुधवार को एशियाई खेलों में 15 टीम के प्रतिनिधित्व को स्वीकृति दी लेकिन महिला सॉफ्टबॉल और पुरुष वाटर पोलो टीम सहित चार टीम को इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की स्वीकृति नहीं मिली। हांगझोउ एशियाई खेलों की आयोजन समिति (एचएजीओसी) को लिखे पत्र में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने महिला सॉफ्टबॉल और पुरुष वाटर पोलो टीम के अलावा पुरुष हैंडबॉल और फाइव एक साइड बास्केटबॉल टीमों को प्रतियोगिता से हटा लिया। बुधवार को लिखे पत्र में कहा गया, ‘‘27 जुलाई 2023 को होने वाले टीम ड्रॉ समारोह को देखते हुए भारत की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति एचएजीओसी को सूचित करना चाहती है कि निम्न टीम खेलों की प्रविष्टियां वापस ली जाती हैं।'' इसमें कहा गया, ‘‘ये टीम वाटर पोलो, बास्केटबॉल फाइव ए साइड पुरुष टीम, हैंडबॉल पुरुष टीम और सॉफ्टबॉल टीम शामिल है। ''मंत्रालय से जिन खेलों की टीम को स्वीकृति मिली है उनमें पुरुष और महिला क्रिकेट, पुरुष और महिला हॉकी, पुरुष और महिला कबड्डी, महिला हैंडबॉल, महिला रग्बी, महिला फाइव ए साइड बास्केटबॉल, पुरुष और महिला बास्केटबॉल थ्री ए साइड, पुरुष और महिला वॉलीबॉल टीम तथा पुरुष और महिला फुटबॉल टीम शामिल हैं। खेल मंत्रालय में खेल निदेशक एसपीएस तोमर ने कहा कि जिन टीम को स्वीकृति मिली है उन्हें सरकारी खर्चे पर हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए भेजा जाएगा। तोमर ने कहा, ‘‘अन्य टीम की प्रतिविष्टियां वापस ली जाती हैं। बाकी दल के प्रतिनिधित्व की स्वीकृति के बारे में समय आने पर सूचित किया जाएगा। इसे सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बाद जारी किया जाएगा। '' एशिया में शीर्ष आठ में शामिल होने की खेल मंत्रालय की पात्रता पूरी नहीं करने के बावजूद पुरुष और महिला फुटबॉल टीम को स्वीकृति मिली जबकि एशिया में नौवें स्थान पर मौजूद पुरुष वाटर पोलो टीम को हरी झंडी नहीं मिल सकी।भारतीय तैराकी महासंघ की सचिव मोनल चोकसी ने कहा, ‘‘यह बेहद दुर्भाग्यशाली और निराशाजनक है कि नौवें नंबर पर होने के बावजूद वाटर पोलो टीम खेलों में जाने से चूक गई।'' भारतीय सॉफ्टबॉल संघ के लिए भी यह फैसला हैरानी भरा है जिसने सोमवार को महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिए महिला टीम की घोषणा की थी। भारतीय सॉफ्टबॉल संघ की अध्यक्ष नीतल नारंग ने कहा, ‘‘मैंने अभी इसके बारे में सुना। यह हैरान करने वाली सूचना है। हम पहले ही टीम घोषित कर चुके हैं। मुझे आधिकारिक रूप से अब तक कोई सूचना नहीं मिली है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में मेरे पास कोई सूचना नहीं है और ना ही मुझे ऐसे संकेत मिले कि इस तरह का कुछ होने वाला है।'' हांगझोउ एशियाई खेल चीन में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने हैं।
- चेन्नई। आदित्य एस सामंत बुधवार को भारत के 83वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गये। सत्रह साल के सामंत ने बील शतरंज एमटीओ 2023 टूर्नामेंट में हमवतन आर्यन चोपड़ा के खिलाफ अपनी नौवें दौर की बाजी शुरू करते ही यह उपलब्धि हासिल की । उन्होंने बु ज़ियांगज़ी के खिलाफ अपने आठवें दौर की बाजी को ड्रा कराया था और उन्हें नौवें दौर में खेलकर अपना आखिरी जीएम नार्म हासिल करना था चाहे इसका परिणाम कुछ भी रहे। महाराष्ट्र के रहने वाले सामंत ने अपनी लाइव रेटिंग पहले ही 2500 ईएलओ अंक के पार पहुंचा दी थी। उन्होंने पहले ही दो जीएम नार्म हासिल कर लिए थे और उन्हें ग्रैंडमास्टर बनने के लिए केवल अंतिम जीएम नार्म हासिल करने की जरूरत थी ।
-
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज किंग्स्टन ओवल में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा। जबकि दूसरा मैच इसी मैदान पर शनिवार को और तीसरा और अंतिम मैच त्रिनिदाद के तारूबा में एक अगस्त को होगा।दोनों टीम के बीच पांच, टी-ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला तीन अगस्त से खेली जाएंगी।
-
टेरासा (स्पेन) . भारतीय पुरूष हॉकी टीम जुझारू प्रदर्शन के बावजूद स्पेनिश हॉकी महासंघ की सौंवी वर्षगांठ पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन से 1 . 2 से हार गई । कप्तान हरमनप्रीत सिंह (59वां मिनट) ने भारत के लिये एकमात्र गोल किया जबकि स्पेन के लिये पाउ कुनिल (11वां) और जोकिन मेनिनि (33वां) ने गोल दागे । भारत ने आक्रामक शुरूआत की और पहले क्वार्टर में कई मौके बनाये लेकिन गोल नहीं हो सका । स्पेन ने पहले क्वार्टर में लय हासिल करके कुनिल के गोल के दम पर बढत बना ली । भारत ने दूसरे क्वार्टर में जवाबी हमले किये लेकिन स्पेन के डिफेंडरों ने भारतीय आक्रमण पंक्ति को बांधे रखा । दूसरे क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी । हाफटाइम के बाद भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन स्पेन का डिफेंस काफी चुस्त था । मेनिनि ने हाफटाइम के तीन मिनट के भीतर गोल करके स्पेन की बढत दुगुनी कर दी । दो गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने बेहद आक्रामक हॉकी खेली और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया । इस पर गोल नहीं हो सका । चौथे क्वार्टर में भारत को मौके मिले लेकिन टीम बढत नहीं उतार सकी । स्पेन को भी लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जो नाकाम रहे । भारत के लिये आखिरी क्षणों में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया । भारत का सामना अब बुधवार को नीदरलैंड से होगा ।
-
नयी दिल्ली. खेल मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने भारतीय हैंडबॉल संघ (एचएआई) को देश में खेल के संचालन के लिए आधिकारिक संस्था के रूप में मान्यता देने का फैसला किया है। मंत्रालय ने यह फैसला दिग्विजय चौटाला के एचएआई के अध्यक्ष और जगन मोहन राव के महासचिव चुने जाने के बाद किया। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के हस्तक्षेप के बाद हैंडबॉल संघ के चुनाव कराए गए जिससे लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध भी समाप्त हो गया था। आईओए ने हाल में एचएआई को मान्यता प्रदान की थी। एचएआई के भारतीय हैंडबॉल महासंघ के साथ विलय के बाद आईओए ने यह फैसला किया था। सौहार्दपूर्ण सहमति आगामी एशियाई खेलों को देखते हुए महत्वपूर्ण है। मंत्रालय ने एचएआई के अध्यक्ष और महासचिव को भेजे गए पत्र में कहा,‘‘ देश में हैंडबॉल खेल के संचालन के लिए खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय ने भारतीय हैंडबॉल संघ को राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता प्रदान करने का फैसला किया है।
-
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के चांगवन में हाल ही में संपन्न आई एस एस एफ जूनियर निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप-2023 में भारत पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। भारतीय निशानेबाजों ने 6 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 17 पदक हासिल किए। इस चैंपियनशिप में 21 वर्ष से कम आयु की श्रेणी में पिस्तौल, राइफल और शॉटगन प्रतिस्पर्धाओं में 90 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। ज्यादातर पदक विजेता खेलो इंडिया टूर्नामेंट में शामिल हुए थे। भारत के 7 निशानेबाज एक से अधिक पदक जीतने में सफल रहे। अभिनव शॉ और कमलजीत ने दो-दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। साइन्यम ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्तौल स्पर्धा में स्वर्ण पदक, दस मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम और महिलाओं की टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते।
-
नयी दिल्ली. चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी कोरिया ओपन जीतने के बाद मंगलवार को बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) की नवीनतम रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गयी। सात्विक और चिराग ने इस रैंकिंग सूची में लिआंग वेई केंग और वांग चांग की चीन की जोड़ी की जगह ली। भारतीय जोड़ी ने कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में केंग और चांग की जोड़ी को हराया था। मौजूदा सत्र में कोरिया ओपन (सुपर 500), स्विस ओपन (सुपर 300) और इंडोनेशिया ओपन (सुपर 1000) खिताब जीतने वाली एशियाई चैंपियन जोड़ी के नाम अब 87,211 अंक हैं। सात्विक और चिराग ने रविवार को साल का अपना चौथा फाइनल (कोरिया ओपन) खेलते हुए फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान आर्दियांतो की इंडोनेशिया की शीर्ष वरीय जोड़ी पर 17-21 21-13 21-14 की जीत दर्ज की थी। राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता भारतीय जोड़ी की यह बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर में लगातार 10वीं जीत थी। कोरिया ओपन से जल्दी बाहर होने वाली दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू महिला एकल रैंकिंग में अपना 17वां स्थान बरकरार रखने में सफल रही हैं। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल हालांकि एक स्थान खिसककर 37वें स्थान पर आ गई हैं।
एचएस प्रणय भारत के शीर्ष रैंक के एकल शटलर बने हुए हैं। पुरुष एकल रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं। कनाडा ओपन विजेता लक्ष्य सेन ने कोरिया ओपन भाग नहीं लिया था, जिससे उन्हें रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह अब 13वें नंबर पर आ गए हैं, वहीं फॉर्म से जूझ रहे किदांबी श्रीकांत 20वें स्थान पर बने हुए हैं।
- -
नयी दिल्ली. भारत की करमन कौर थांडी ने अमेरिका में इवान्सविले प्रतियोगिता जीतकर अपने करियर का दूसरा डब्ल्यू60 आईटीएफ टेनिस खिताब जीता। करमन ने रविवार को कड़े मुकाबले में यूक्रेन की यूलिला स्टारोडुब्तसेवा को तीन सेट में 7-5 4-6 6-1 से हराकर आईटीएफ महिला विश्व टूर पर अपना दूसरा एकल खिताब जीता। इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 60 हजार डॉलर थी। इस जीत के साथ सानिया मिर्जा के बाद करमन अमेरिका में पेशेवर खिताब जीतने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी बन गईं। करमन ने अपना पहला डब्ल्यू60 आईटीएफ खिताब पिछले साल सेगुने में जीता था। यह करमन के करियर का चौथा खिताब है। इवान्सविले में करमन ने पहले दौर में मैक्सिको की मारिया फर्नांडा नवारो को हराया और फिर अगले दौर में स्थानीय खिलाड़ी मारिबेला जमारिप्पा को शिकस्त दी। करमन ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की वाइल्ड कार्ड धारक एली किक को 6-3 6-3 से शिकस्त दी जबकि सेमीफाइनल में अमेरिका की मैकार्टनी केसलर को सीधे सेट में 6-4 7-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। करमन की मौजूदा डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग 261वीं हैं और वह देश की दूसरे नंबर की महिला खिलाड़ी हैं।
-
पोर्ट आफ स्पेन. इतने साल से विराट कोहली के मैदानी कारनामों को विस्मित भाव से देखते आये मुकेश कुमार के लिये यह सपने जैसा था जब उनके पहले विकेट पर भारत के पूर्व कप्तान ने उन्हें गले लगा लिया । अपने 30वें जन्मदिन से कुछ महीने पहले ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बिहार के गोपालगंज जिले के मुकेश कुमार पिछले सात साल में बंगाल की अंडर 23 टीम से लेकर भारत ए के लिये खेल चुके हैं । मोहम्मद सिराज के साथ बीसीसीआई टीवी से बातचीत में उन्होंने कहा ,‘‘मुझे जब विकेट मिला तो विराट भैया भागकर आये और मुझे गले लगा लिया । मैं किसी और दुनिया में ही चला गया । इतने साल तक टीवी पर जिसे मैं देखता आया, उसने मुझे गले लगाया । अद्भुत अनुभव था ।'' उन्होंने कहा ,‘‘जब आप और जेडी (उनादकट) भाई गेंदबाजी कर रहे थे तो रोहित भाई ने कहा था कि इस पिच पर तुरंत विकेट नहीं मिलेंगे । मेहनत करनी पड़ेगी ।'' मानसिक रूप से वह तैयार था लेकिन जब टीम बैठक में मैच से एक दिन पहले उसे पदार्पण के बारे में बताया गया तो उसे कुछ समय लगा । उन्होंने कहा ,‘‘ जब मुझे पता चला कि मैं सच में खेल रहा हूं तो मैं स्तब्ध रह गया । मैं हमेशा से खेलने के लिये तैयार था और इसलिये ही टीम बैठक में गया था । मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद मौका मिल सकता है ।'' मुकेश ने कहा ,‘‘यहां सुबह थी और भारत में शाम हो रही थी । मैं शाम को होटल पहुंचा तो मां से बात की । मैने कहा कि मां मैं देश के लिये खेल रहा हूं । मेरे सभी रिश्तेदार भी बहुत खुश हैं जिन्होंने शुरू से मेरा साथ दिया ।''
- नयी दिल्ली । भारत ने चीन के मकाउ में चल रही जूनियर एशिया कप जूडो चैंपियनशिप में रविवार को तीन स्वर्ण पदक सहित पांच पदक जीते। महिला 48 किग्रा वर्ग में अस्मिता डे ने स्वर्ण पदक जीता जबकि उन्नति शर्मा (63 किग्रा) और अरूण कुमार (73 किग्रा) भी स्वर्ण पदक जीतने के सफल रहे। अस्मिता शुरुआती दौर में ग्रुप डी में शीर्ष पर रही। उन्होंने हांगकांग की सुएत यीयू टेंग को हराया और मुख्य वर्ग के पहले दौर में उन्हें बाई मिली। उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एशलिन डो को हराने के बाद फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया की ही एनेलीस फील्डर को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता। उन्नति ने ग्रुप सी में स्थानीय दावेदार इयान आई लेई को हराकर नॉकआउट में जगह बनाई। उन्होंने इसके बाद मंगोलिया की मारलमा खुरेलचुलुन और ऑस्ट्रेलिया की राइली रामेटा को क्रमश: सेमीफाइनल और फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया। अरूण ने भी ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया के दिमित्रियोस जियांटसियोस को हराकर अच्छी शुरुआत की। उन्होंने इसके बाद दक्षिण कोरिया के जिमिन लिम को हराकर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया। सेमीफाइनल में अरूण ने सऊदी अरब के मियामानी अब्दुलराऊ को हराने के बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कोहसेई तोयोशिमा को शिकस्त दी। सौ किग्रा से अधिक वर्ग में चुनौती पेश कर रहे यश घंगास को फाइनल में मंगोलिया के खानगरिद गांटुल्गा के खिलाफ शिकस्त के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा। श्रद्धा के चोपाडे ने 52 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। उन्होंने शुरुआती दौर में दक्षिण कोरिया की जीहो बेईक के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की केली बेनिस्टर को रेपेशेज में हराकर कांस्य पदक जीता।
-
होयलेक (लिवरपूल) . भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने दुनिया के चोटी के खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती देते हुए 151 ओपन मेजर टूर्नामेंट में लगातार तीसरे दिन शीर्ष 10 में अपना स्थान बरकरार रखा। शुक्रवार को अपना 27 वां जन्मदिन मनाने वाले शुभंकर का कुल स्कोर तीन अंडर है और वह संयुक्त नौवें स्थान पर हैं। दूसरे दौर के बाद उनका स्कोर चार अंडर था। इस भारतीय खिलाड़ी ने पहले दौर में 68, दूसरे दौर में 71 और तीसरे दौर में 70 का कार्ड खेला। उनका कुल स्कोर अब तीन अंडर 209 है। तीसरे दौर में जॉन रहम ने बेहतरीन खेल दिखाया तथा आठ अंडर 63 का कार्ड खेलकर नया कोर्स रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने आठ बर्डी लगाई और एक भी बोगी नहीं की।
-
नई दिल्ली। एशियाई चैम्पियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो को कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स फाइनल में हरा दिया है। येओसू में खेले गये फाइनल में उन्होंने इंडोनेशियाई जोड़ी 17-21, 21-13, 21-14 से मात दी और खिताब पर कब्जा कर लिया।
भारतीय जोड़ी ने बैडमिंटन रैंकिंग में विश्व के नंबर दो खिलाड़ी चीन के लियांग वीकेंग और वांग चांग को 21-15, 24-22 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। -
येओसु (कोरिया). सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी ने शनिवार को यहां लियांग वेई केंग और वांग चांग की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी पर सीधे गेम में रोमांचक जीत के साथ कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी ने जिन्नम स्टेडियम में 40 मिनट तक चले मुकाबले में चीन की जोड़ी पर 21-15, 24-22 से जीत दर्ज की। केंग और चांग की जोड़ी के खिलाफ लगातार दो हार के बाद सात्विक और चिराग की यह पहली जीत थी। सात्विक और चिराग ने इस साल इंडोनेशिया सुपर 1000 और स्विस ओपन सुपर 500 खिताब जीते हैं। फाइनल में उनके सामने इंडोनेशिया के शीर्ष वरीय फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो या कोरिया के कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे की चुनौती होगी। इस साल थाईलैंड और इंडिया ओपन जीतने वाली चीन की जोड़ी भारतीय जोड़ी के खिलाफ जीत हार के 2-0 के रिकॉर्ड के साथ मुकाबले में उतरी थी। भारतीय जोड़ी ने हालांकि इस बार अपनी योजना को शानदार तरीके से अंजाम दिया। जून में अपने पिछले टूर्नामेंट इंडोनेशिया ओपन को जीतने वाली भारतीय जोड़ी के पास अब लगातार दो खिताब हासिल करने का मौका होगा। दोनों जोड़ियों ने खेल की आक्रामक शुरुआत की और 5-5 के स्कोर तक मुकाबला बराबरी का रहा। भारतीय जोड़ी ने इसके बाद बढ़त बनानी शुरू की और स्कोर 7-5 और फिर 14-8 हो गया। सात्विक ने अपना चिर-परिचित स्मैश लगाया लेकिन बैकलाइन के पास चिराग की गलती के कारण चीन की जोड़ी लगातार दो अंक हासिल करने में सफल रही। चिराग और सात्विक ने मैच पर अपना दबदबा बनाते हुए स्कोर को 19-12 किया और फिर आसानी से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी दोनों जोड़ियों के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला। शुरुआत में स्कोर 2-2 और 8-8 की बराबरी पर था। चीन के खिलाड़ियों ने इसके बाद कुछ वाइड शॉट खेले जिससे भारत की बढ़त 14-9 होगी। केंग और चांग की जोड़ी ने लगातार तीन अंक जुटाये। इसके बाद दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और मैच के आगे बढ़ने के साथ रोमांच बढ़ता गया। स्कोर के 18-18 और 19-19 की बराबरी पर था। चिराग ने इसके बाद शानदार स्मैश लगाकर मैच प्वाइंट का मौका बनाया लेकिन सात्विक ने सर्विस में गड़बड़ी कर दी जिससे स्कोर 20-20 हो गया। सात्विक ने एक बार फिर भारत के लिए मैच प्वाइंट का मौका बनाया लेकिन चांग के शानदार पास से यह मौका भी निकल गया। चांग ने इसके बाद शटल को नेट पर खेलकर भारत को तीसरी बार मैच प्वाइंट का मौका दिया लेकिन केंग के शानदार प्रयास से स्कोर एक बार फिर 22-22 से बराबर हो गया। भारत ने इसके बाद चौथा मैच प्वाइंट हासिल किया और इस बार सात्विक ने कोई गलती नहीं की।
-
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज़ ने त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में कल दूसरे क्रिकेट टैस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी के 438 रन के जवाब में खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज पहली पारी के आधार पर अब भी भारत से 352 रन पीछे है।
भारत के लिए विराट कोहली ने 121 रन बनाकर महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन के 29 टैस्ट शतको के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कप्तान रोहित शर्मा के 80, रविन्द्र जडेजा के 61 रन और रविचंद्रन अश्विन की 56 रन की पारी की मदद से भारत पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा। वेस्टइंडीज की ओर से केमर रोच और शैनन गेब्रियल ने तीन-तीन विकेट लिए। -
अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरु हो सकती है आई लीग
नयी दिल्ली. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को कहा कि आई लीग 2023-24 सत्र के अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरु होने की संभावना है और इंडियन वुमैन्स लीग 18 नवंबर से 16 मार्च तक करायी जा सकती है। क्लबों के साथ बैठक में एआईएफएफ ने आई लीग के विभिन्न प्रारूपों में कराये जाने की संभावनाओं पर लंबी चर्चा की और इस पर फैसला बाद में आयेगा। आई लीग क्लबों से उनकी पिच की हालत सुधार करने और उनके मैचों के लिए फ्लडलाइट लगाने की सलाह भी दी गयी। आई लीग के लिए कई पुरस्कारों - ‘बेस्ट पिच', ‘बेस्ट मैच आर्गेनाइजेशन' और ‘बेस्ट मीडिया एक्टिविटिज' - की घोषणा भी की गयी। प्रत्येक के लिए पुरस्कार राशि ढाई लाख रुपये है जबकि उप विजेता को डेढ़ लाख रुपये दिये जायेंगे। इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) की बैठक की शुरुआत गोकुलम केरला एफसी के एएफसी वुमैन्स क्लब चैम्पियनशिप 2023 में भागीदारी मंजूर करने की खबर से हुई। आईडब्ल्यूएल 2023-24 सत्र में दो टीयर होंगे। आठ टीमों की आईडब्ल्यूएल अपने और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान के आधार पर खेली जायेगी जबकि दूसरे डिविजन में 2022-23 आईडब्ल्यूएल सत्र की आठ टीमें और राज्य लीग की विजेता टीम होगी। दूसरे डिविजन की शीर्ष दो टीमों को 2024-24 आईडब्ल्यूएल में प्रोमोट किया जायेगा। - नयी दिल्ली. भारत के राजकंवर सिंह संधू गुरुवार को यहां आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप की पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के पहले प्रीसिशन दौर में 289 का स्कोर बनाकर फाइनल में पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। संधू ने हंगरी के निशानेबाज अकोस कैरोली नागी के बराबर स्कोर बनाया जो पांचवें स्थान पर थे जबकि शीर्ष चार स्थान पर चीन के निशानेबाज चल रहे थे। झांग झिहाओ 294 के स्कोर से शीर्ष पर थे। शीर्ष छह निशानेबाज शुक्रवार को होने वाले फाइनल्स में जगह बनायेंगे।अन्य भारतीयों में समीर 288 के स्कोर से संधू के करीब थे जिससे वह 40 निशानेबाजों में 10वें स्थान पर चल रहे थे। महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पाजिशंस स्पर्धा में शरन्या लखन क्वालीफिकेशन में 585 के स्कोर से 12वें स्थान पर थीं।
-
नयी दिल्ली. भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने गुरुवार को 2018 के बाद पहली बार फीफा रैंकिंग में शीर्ष 99 में प्रवेश किया। टीम सैफ चैम्पियनशिप खिताब की बदौलत एक पायदान के फायदे से 99वें स्थान पर पहुंच गई। भारत ने इस महीने के शुरु में बेंगलुरु में हुई सैफ चैम्पियनशिप में लेबनान और कुवैत पर क्रमश: सेमीफाइनल और फाइनल में पेनल्टी शूटआउट से जीत दर्ज की। लेबनान को भी दो पायदान का फायदा हुआ जिससे वह भारत से बिलकुल नीचे 100वें स्थान पर मौजूद है जबकि कुवैत चार पायदान की छलांग से गुरुवार को जारी ताजा फीफा रैंकिंग में 137वें स्थान पर पहुंच गया। पश्चिम एशियाई देश लेबनान और कुवैत को सैफ चैम्पियनशिप के लिए आमंत्रित किया गया था ताकि टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा का स्तर मजबूत रहे। भारत के अब 1208.69 अंक हो गये हैं।
भारत की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 रही है जो टीम ने 1996 में हासिल की थी। टीम 1993 में भी 99वें स्थान पर पहुंची थी जबकि 2017 और 2018 में 96वां स्थान हासिल करने में सफल रही थी। पिछले महीने टीम 100वें स्थान पर थी। विश्व चैम्पियन अर्जेंटीना की शीर्ष पर बादशाहत कायम है जिसके बाद फ्रांस, ब्राजील, इंग्लैंड और बेल्जियम की टीम मौजूद हैं। एशिया में जापान 20वें स्थान से शीर्ष पर है जबकि ईरान (22वीं रैंकिंग), आस्ट्रेलिया (27), कोरिया (28) और सऊदी अरब (54) शीर्ष पांच में शामिल अन्य टीम हैं। - गुवाहाटी। असम के शीर्ष तैराक एल्विस अली हजारिका इंग्लिश चैनल को दोनों तरफ से पार करने वाले पूर्वोत्तर के पहले तैराक बन गए हैं। हजारिका ने इंग्लैंड के हेम्पशायर से फ्रांस के कैलिस तक और फिर बुधवार को वापस तैरकर 31 घंटे का समय लेते हुए, एक रिले में कुल 78 किलोमीटर की दूरी तय की।उन्होंने एक ट्वीट में कहा ''मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहा था। हर दिन कड़ी मेहनत करने और घंटों खुद को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करने के बाद, मैं इंग्लिश चैनल को दोनों तरफ से सफलतापूर्वक पार करने वाला पहला असमिया (पूर्वोत्तर) बन गया हूं।’’हजारिका ने कहा कि यह एक सपना सच होने जैसा है और सभी भारतीयों तथा असम वासियों के लिए गर्व का क्षण है।उन्होंने ट्विटर पोस्ट में कहा ''हमें बहुत सारी चुनौतियों से गुज़रना पड़ा, विशेष रूप से जेलिफ़िश, डॉल्फ़िन, सील, खारा पानी, भारी जलधाराएँ, अस्थिर मौसम जो पूरे रास्ते हमारा साथ दे रहे थे। जोई ऐ एक्सोम (जय हो असम, मेरी मातृभूमि)।''जारिका को बधाई देते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि यह असम के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है और अत्यधिक गर्व की बात है।शर्मा ने एक ट्वीट में कहा ''नॉर्थ चैनल को फतह करने वाले अग्रणी तैराक एल्विस अली हजारिका को हार्दिक बधाई। उन्होंने इंग्लिश चैनल को तैर कर दोनों ओर से पार किया। हजारिका ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर पहले असमिया के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया है। आपकी सफलता हम सभी के लिए एक प्रेरणा है।''इससे पहले हजारिका और उनके पश्चिम बंगाल के साथी रिमो साहा ने पिछले साल सितंबर में यूरोप के नॅार्थ चैनल पार करने वाले पहले भारतीय और एशियन रिले टीम बनकर इतिहास रचा था।दोनों पिछले साल सितंबर में रिले तैराकी में उत्तरी आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच जलडमरूमध्य नॉर्थ चैनल को सफलतापूर्वक पार करने वाले अपने-अपने राज्यों के पहले तैराक बन गए थे। हजारिका 2019 में अमेरिका में कैटालिना चैनल पार करने वाले असम के पहले तैराक बने थे।
-
मुंबई. भारत बुधवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत दो सितंबर को कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा जबकि 10 सितंबर को कोलंबो में सुपर चार चरण में उसका सामना फिर अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी से होगा। छह टीमों का यह एक दिवसीय टूर्नामेंट 30 अगस्त से मुल्तान में आरंभ होगा जिसमें मेजबान पाकिस्तान का सामना नेपाल से होगा। एशिया कप ‘हाइब्रिड मॉडल' के आधार पर खेला जा रहा है जिसमें चार मैच पाकिस्तान में खेले जायेंगे जबकि फाइनल सहित नौ अन्य मुकाबले श्रीलंका के कैंडी और कोलंबो में आयोजित होंगे। फाइनल 17 सितंबर को प्रेमदासा स्टेडियम में होगा।
भारत के अलावा पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप ए में शामिल हैं जबकि अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ग्रुप बी की टीमें हैं। एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पहले दौर के बाद पाकिस्तान इसमें ए1 और भारत ए2 टीम बना रहेगा, भले ही उनके स्थान कोई भी रहें। अगर इन दोनों में से कोई भी टीम क्वालीफाई नहीं करती है तो नेपाल उनकी जगह लेगा। इसी तरह ग्रुप बी में श्रीलंकाई टीम बी1 और बांग्लादेश बी2 टीम हेगी। अगर इनमें से कोई भी टीम सुपर चार में नहीं पहुंच पाती है तो अफगानिस्तान उनकी जगह लेगी। पाकिस्तान को पूर्व कार्यक्रम के अनुसार इस साल एशिया कप की मेजबानी करनी थी लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सीमा पार टीम भेजने से इनकार करने के बाद इसे ‘हाइब्रिड मॉडल' के आधार पर आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पाकिस्तान से भिड़ने के बाद टीम एक दिन के ब्रेक के बाद चार सितंबर को कैंडी में नेपाल के सामने होगी। कार्यक्रम :
ग्रुप चरण :
30 अगस्त : पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
दो सितंबर : भारत बना पाकिस्तान, कैंडी
तीन सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
चार सितंबर : भारत बनाम नेपाल, कैंडी
पांच सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
सुपर चार चरण :
छह सितंबर : ए1 बनाम बी2, लाहौर
नौ सितंबर : बी1 बनाम बी2, कोलंबो
10 सितंबर : ए1 बनाम ए2, कोलंबो
12 सितंबर : ए2 बनाम बी1, कोलंबो
14 सितंबर : ए1 बनाम बी1, कोलंबो
15 सितंबर : ए2 बनाम बी2, कोलंबो
17 सितंबर : फाइनल, कोलंबो -
टांटन. नेट स्किवेर ब्रंट के शतक से इंग्लैंड ने महिला एशेज श्रृंखला के तीसरे और आखिरी वनडे में आस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 69 रन से हराया । दूसरे मैच में नाबाद 111 रन बनाने वाली ब्रंट ने 149 गेंद में 129 रन बनाये ।इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर नौ विकेट पर 285 रन बनाये । आस्ट्रेलिया के लिये एशले गार्डनर ने दस ओवर में 39 रन देकर तीन और जेस जोनासेन ने पांच ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाये । बारिश के कारण आस्ट्रेलिया का लक्ष्य 44 ओवर में 269 रन कर दिया गया । गार्डनर ने 24 गेंद में 41 रन बनाकर उम्मीद जगाई लेकिन उनकी टीम 35 . 3 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई । एलिसे पेरी ने सर्वाधिक 53 रन बनाये ।
-
पोर्ट आफ स्पेन. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन से काफी उम्मीदें हैं और उन्होंने संकेत दिया कि उसके हुनर को निखारने के लिये उसे टेस्ट क्रिकेट में और मौके दिये जायेंगे । ईशान ने रोसीयू में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में पदार्पण किया जो भारत ने एक पारी और 141 रन से जीता । रोहित ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनरों के सामने ईशान की विकेटकीपिंग से वह काफी प्रभावित हैं । भारतीय टीम दूसरा टेस्ट बृहस्पतिवार से खेलेगी । पहले टेस्ट में ईशान के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा ,‘‘ईशान काफी प्रतिभाशाली है । हमने उसके संक्षिप्त कैरियर में यह देखा है।उसने हाल ही में वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाये हैं । उसके पास प्रतिभा है और हमें उसे निखारना है।'' उन्होंने कहा ,‘‘हमें उसे मौके देने होंगे । वह बायें हाथ का बल्लेबाज है और आक्रामक क्रिकेट खेलता है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उससे खुलकर बात की है कि मैं उसे किस तरह से खेलते देखना चाहता हूं । मैने उसे पूरी आजादी दी है । यही हमारा काम भी है ।'' भारत ने जब पहली पारी घोषित की तब तक ईशान 20 गेंद ही खेल सके थे । रोहित ने कहा कि वह ईशान की विकेटकीपिंग से काफी प्रभावित हैं खासकर जब गेंद टर्न ले रही थी । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उसकी विकेटकीपिंग के बारे में बात करना चाहूंगा । उसने पहला टेस्ट खेलने के बावजूद शानदार विकेटकीपिंग की । टर्न लेती पिच पर अश्विन और जडेजा के सामने विकेटकीपिंग करना आसान नही था । मैं उससे काफी प्रभावित हूं ।'' भारतीय कप्तान ने कहा ,‘‘ वह एक रन ही बना सका क्योंकि हमें पारी का ऐलान करना था ।हम चाहते हैं कि शीर्षक्रम के बल्लेबाज लंबे समय तक बल्लेबाजी करेंगे । अगर मौका मिलता है तो ईशान भी लंबी पारी खेलने के लिये तैयार है।'' रोहित ने विजयी टीम में बड़े बदलाव से इनकार किया लेकिन कहा कि यहां खराब मौसम के कारण पिच को लेकर स्पष्टता नहीं मिल रही है। भारत ने पहला टेस्ट बड़े अंतर से जीता जिसमें यशस्वी जायसवाल ने भी पदार्पण किया और शुभमन गिल नये क्रम पर बल्लेबाजी के लिये उतरे । रोहित ने कहा ,‘‘डोमिनिका में हमें पिच के बारे में पता था । यहां बारिश की बात हो रही है तो कुछ पता नहीं चल रहा । टीम में भारी बदलाव नहीं होंगे लेकिन हम हालात के अनुरूप फैसला लेंगे ।'' पहले मैच में 171 रन बनाने वाले जायसवाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय क्रिकेट में आज या कल बदलाव का दौर आयेगा । मुझे खुशी है कि नये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । हमारा काम उन्हें उनकी भूमिका के बारे में समझाना है । अब तैयारी करना और अच्छा प्रदर्शन करना उनके जिम्मे है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ हमें इन पर भरोसा है और ये भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं जो भारतीय क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों तक ले जायेंगे .
-
मीरपुर. जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर की विपरीत अंदाज में खेली अर्धशतकीय पारियों से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आठ विकेट पर 228 रन बनाए। जेमिमा ने 78 गेंद में नौ चौकों की मदद से 86 रन की पारी खेली जबकि हरमनप्रीत ने 88 गेंद में 52 रन की अपनी पारी में तीन चौके लगाए। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (36) और हरलीन देओल (25) ने भी उपयोगी पारियां खेली।
बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसी मैदान पर 16 जुलाई को कम स्कोर वाले पहले एकदिवसीय में डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 40 रन की शिकस्त झेलने वाली टीम में कप्तान हरमनप्रीत ने दो बदलाव किए। हरलीन देओल और मेघना सिंह को अनुषा बारेड्डी और पूजा वस्त्रकार की जगह मौका दिया गया। -
नयी दिल्ली. लड़कों और लड़कियों की राष्ट्रीय जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप सितंबर में आयोजित की जाएगी जिसमें दोनों वर्गों में 16-16 टीम भाग लेंगी। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) कि मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार डॉ बी सी राय ट्रॉफी के लिए लड़कों और लड़कियों की जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन भुवनेश्वर में किया जाएगा। सभी 16 टीम को चार ग्रुप में बांटा जाएगा जिसमें प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। लड़कों की प्रतियोगिता 5 से 15 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी जबकि लड़कियों की प्रतियोगिता 20 सितंबर से शुरू होगी और फाइनल 30 सितंबर को खेला जाएगा।
-
बैंकॉक. किशन कुमार और केएम चंदा ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन रविवार को यहां पुरुष और महिला 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीते। किशन एक मिनट 45.88 सेकेंड के समय के साथ कतर के अबुबाकर एच अब्दाला (एक मिनट 45.53 सेकेंड) के बाद दूसरे स्थान पर रहे। चंदा ने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में दो मिनट 1.58 सेकेंड का समय लिया। श्रीलंका की एमके दिसानायका दो मिनट 0.66 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहीं। इससे पहले किशन का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मिनट 46.17 सेकेंड जबकि चंदा का दो मिनट 1.58 सेकेंड था।