- Home
- खेल
-
बेंगलुरु. लेबनान के खिलाफ सैफ चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में शानदार बचाव कर टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा कि वह सामने वाले खिलाड़ी की मानसिकता को भाप कर एक तरफ डाइव लगाते है और इसके नतीजे को किस्मत पर छोड़ देते है। भारतीय टीम मंगलवार को टूर्नामेंट के फाइनल में कुवैत का सामना करेगी।
कप्तान सुनील छेत्री ने पेनल्टी शूटआउट में भारत के लिए पहला गोल किया। इसके बाद संधू ने बायीं ओर डाइव लगाकर हसन मातोक के किक पर शानदार बचाव किया। अनवर अली, नाओरेम महेश सिंह और उदांता सिंह कुमाम ने इसके बाद भारत के लिए गोल दागे।
वालिद शऊर और मोहम्मद सादेक ने गोल कर लेबनान को मुकाबले में बनाये रखा था लेकिन खलील बदेर की किक क्रॉसबार के ऊपर से निकल गयी जिससे भारत ने शानदार जीत दर्ज की। संधू ने कहा, ‘‘ मैं एक गोलकीपर के रूप में यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि पेनल्टी लेने वाले का काम मुश्किल हो जाए। मैं आखिरी क्षण तक उस पर मानसिक बढ़त लेने की कोशिश करता हूं और इसके बाद एक साइड का चयन कर गेंद पर हाथ लगाने की कोशिश करता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ आप हर पेनल्टी का बचाव नहीं कर सकते। लेकिन आप ये जानने की कोशिश करते है कि किक लगाने वाला खिलाड़ी के दिमाग में क्या चल रहा है। कोई आपको भ्रमित करने की कोशिश करेगा, कोई पहले से तय योजना के साथ आएगा। इसमें अनुभव और कद काठी का भी योगदान होता है। अगर मेरा कद पांच फुट चार इंच का होता, तो निश्चित रूप से मैं ज्यादा पेनल्टी का बचाव नहीं कर पाता।' -
पंचकूला. भारत की 18 सदस्यीय बैडमिंटन टीम यहां ताऊ देवीलाल स्टेडियम में दो सप्ताह के कड़े प्रशिक्षण शिविर के बाद जूनियर एशिया चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मंगलवार को इंडोनेशिया के लिए रवाना होगी। इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप का आयोजन सात से 16 जुलाई तक इंडोनेशिया के योग्यकार्ता में होगा।
चौदह दिनों तक चले इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान खिलाड़ियों को खेल और फिटनेस प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा। इस शिविर का आयोजन आरईसी लिमिटेड, भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने मिलकर किया था। बीएआई महासचिव संजय मिश्रा ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस दो सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर ने टूर्नामेंट से पहले अच्छी तैयारी करने में मदद की है। मुझे विश्वास है कि इस शिविर ने टीम को एक-दूसरे से जुड़ने और एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने में भी मदद की है।'' भारतीय टीम टूर्नामेंट में ग्रुप सी में है। इस ग्रुप में मलेशिया, बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें भी है। ग्रुप की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। भारत ने अतीत में दो स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता है।
पीवी सिंधू ने 2012 जबकि लक्ष्य सेन ने 2108 में स्वर्ण पदक जीता था।
भारतीय टीम:
बालक एकल: लक्ष्य शर्मा, समरवीर, आयुष शेट्टी और ध्रुव नेगी।
बालिका एकल: रक्षिता श्री एस, श्रियांशी वलीशेट्टी, तारा शाह और अनमोल खरब।
बालक युगल: निकोलस नाथन राज/तुषार सुवीर और दिव्यम अरोड़ा/मयंक राणा।
बालिका युगल: राधिका शर्मा/तन्वी शर्मा और कर्णिका श्री एस/तनिषा सिंह ।
मिश्रित युगल: समरवीर/राधिका शर्मा और अरुलमुर्गन आर/श्रीनिधि एन। - बेंगलुरु। भारतीय फुटबॉल टीम ने शनिवार को यहां लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सैफ चैम्पियनशिप फाइनल में प्रवेश किया। अब चार जुलाई को फाइनल में मेजबान टीम का सामना कुवैत से होगा जिसने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 1-0 से पराजित किया। भारतीय टीम ने लगातार सैफ चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनायी। भारत और लेबनान निर्धारित समय के बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी गोल नहीं कर सकीं जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के लिए करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री, अनवर अली, नाओरेम महेश सिंह और उदांता सिंह कुमाम ने गोल किये। वहीं लेबनान के लिए वालिद शऊर और मोहम्मद सादेक ही गोल कर सके जबकि हसन मातोक और खलील बदेर चूक गये।
-
नई दिल्ली। फुटबॉल में, भारत सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। बैंगलूरू में कल शाम खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने लेबनान को 4-2 से हरा दिया। अतिरिक्त समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। मैच का फैसला पैनेल्टी शूट आउट के जरिए हुआ। 4 जुलाई को फाइनल में अब भारत का सामना कुवैत से होगा। कुवैत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
-
नई दिल्ली। भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग का खिताब जीत लिया है। ओलंपिक चैंपियन नीरज ने चोट के बाद शानदार वापसी की और 87.66 मीटर भाला फेंककर खिताब अपने नाम किया। उन्होंने इस वर्ष मई में दोहा डायमंड लीग में भी जीत हासिल की थी।
प्रतियोगिता में जर्मनी के जूलियन वेब्बर ने 87 .03 मीटर भाला फेंक कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। चेक गणराज्य के जैकब वैडलेच तीसरे स्थान पर रहे। - नयी दिल्ली। महान पिस्टल निशानेबाज और कई बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जसपाल राणा ने शुक्रवार को पुष्टि की कि वह भारत की सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजों में शुमार मनु भाकर को फिर से कोचिंग देंगे।दो साल पहले दोनों के बीच मतभेद होने से अलग होने का विवाद कई दिनों तक सुर्खियों में रहा था।विश्व कप में कई स्वर्ण पदक जीत चुकी मनु ने तोक्यो ओलंपिक से पहले 2021 में मतभेदों के कारण उनसे कोचिंग नहीं लेने का फैसला किया था।विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन मनु के तोक्यो में निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे का कारण राणा से अलग होना माना जा रहा था जिसमें उनकी पिस्टल भी खराब हो गयी थी।मनु का प्रदर्शन भी राणा से अलग होने के बाद गिरता गया।राणा ने कहा, ‘‘हां मैं मनु भाकर को ट्रेनिंग दूंगा। यह सच है। यह मेरे और मनु के बीच है, मुझे इसके लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। मैं सिर्फ मनु को कोचिंग दूंगा, पूरी पिस्टल टीम को नहीं। मैं उसका निजी कोच रहूंगा। ’’उन्होंने कहा, ‘‘यह लंबी प्रतिबद्धता होगी। मुझे उसके अंदर के चैम्पियन को बाहर लाना होगा। मुन भाकर जैसे निशानेबाज सामान्य तौर पर तकनीकी रूप से अच्छे होते हैं इसलिये मुझे उसके खेल के मानसिक पहलू पर ध्यान लगाना होगा और साथ ही तकनीकी पहलू को भी देखना होगा। ’’फिर से मनु को कोचिंग देने की बात कैसे उठी तो उन्होंने कहा कि शुरूआत इस युवा निशानेबाज की ओर से ही हुई।तोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले राणा जूनियर राष्ट्रीय कोच थे, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि श्रेय उसे (मनु को) जाता है। यह मेरे और मनु के बीच की बात है, फिर से कोच बनने पर फैसला करने के लिए कोई और शामिल नहीं है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उसे स्पष्ट रूप से बता दिया है कि जो हो चुका है, वो चुका है और मुझे इसकी परवाह नहीं है। लेकिन अब आपसी समझ होनी चाहिए और उस अलगाव की बात नहीं होगी। हम सिर्फ निशानेबाजी के बारे में पेशेवर तरीके से बात करेंगे। ’’राणा ने कहा कि उन्होंने मनु से एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप में पदक दिलाने की गारंटी नहीं दी है जो 2024 पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले टूर्नामेंट हैं।उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उसे हांगजोऊ एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप के लिए ट्रेनिंग देना शुरु कर दिया है। मैंने उसे किसी पदक की प्रतिबद्धता नहीं दी है। ’’तोक्यो ओलंपिक के दौरान रौनक पंडित पिस्टल कोच के तौर पर गये थे और मनु ने उनसे सलाह ली थी। तो क्या मनु उनसे (पंडित) से सलाह लेंगी तो राणा ने कहा, ‘‘मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता। ’’
-
नई दिल्ली। भारत एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। गुरुवार को बुसान में भारत ने ईरान को 33-28 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार चौथी जीत है। भारत ने अब तक खेले गए आठ एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप संस्करणों में से सात में जीत हासिल की है।
-
मेलबर्न. आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन का मानना है कि मौजूदा एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड के पास आस्ट्रेलिया जैसी गहराई नहीं है और आस्ट्रेलियाई टीम मैच दर मैच निखरती जायेगी । पहले टेस्ट में दो विकेट से जीत दर्ज करके आस्ट्रेलिया पांच मैचों की श्रृंखला में 1.0 से आगे है ।
पेन ने ‘सेन रेडियो' से कहा, पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया का प्रदर्शन औसत रहा । हमने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड टीम में आस्ट्रेलिया का सामना करने जैसी गहराई है । श्रृंखला से पहले उन्होंने कहा था कि वे कठोर और सपाट पिचें चाहते हैं । पहले टेस्ट में उन्हें मिली भी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, इंग्लैंड टीम बहुत हद तक जो रूट पर निर्भर करती है । हरी भरी पिच पर उनका शीर्ष क्रम चल नहीं पाता । उनके बल्लेबाजों के लिये बड़ी मुश्किल होने वाली है ।'' पेन ने कहा कि इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स आक्रामक खेलने में यकीन रखते हैं लेकिन मनोरंजन मार्का क्रिकेट से कई बार परेशानियां खड़ी हो जाती है । उन्होंने कहा ,‘‘ जब आपके पास एक जैसे कप्तान और कोच हों तो कई बार देखने में काफी मजा आता है । दोनों का अहम काफी बड़ा है और दोनों काफी आक्रामक है । लेकिन कई बार यह आक्रामकता फैसलों पर भारी पड़ जाती है । पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने पारी की घोषणा में जल्दबाजी कर डाली। -
नयी दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आगामी वनडे विश्व कप में 34 दिन के भीतर नौ शहरों में नौ लीग मैच खेलने में करीब 8400 किलोमीटर का सफर तय करेगी । भारत अगर सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचता है तो यह सफर 42 दिन में 11 मैच में 9700 किलोमीटर का होगा । भारत के मैच रात करीब 11 बजे खत्म होंगे और हर तीसरे दिन टीम को फ्लाइट पकड़नी है जो सौ ओवरों के मैच के बाद काफी थकाऊ होगा । भारतीय टीम अपने देश में खेलने पर आम तौर पर चार्टर उड़ान लेती है लेकिन हमेशा बिजनेस क्लास उपलब्ध नहीं होती । पैरों के लिये जगह कम होने से तेज गेंदबाजों के लिये काफी कठिनाई होती है । भारतीय टीम इकलौती है जो सभी नौ शहरों में लीग मैच खेलेगी । बाकी प्रमुख टीमें एक शहर में कम से कम दो मैच खेलेंगी । आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के लिये चेन्नई पहुंचने के बाद भारतीय टीम चेन्नई से दिल्ली (1761 किमी), दिल्ली से अहमदाबाद (775 किमी), अहमदाबाद से पुणे (516 किमी), पुणे से धर्मशाला (1936 किमी), धर्मशाला से लखनऊ (748 किमी), लखनऊ से मुंबई (1190 किमी), मुंबई से कोलकाता (1652 किमी) और कोलकाता से बेंगलुरू (1544 किमी) का सफर तय करेगी । कुल सफर 8361 किलोमीटर का होगा ।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो नौ में से किसी भी संघ को इन सितारों को अपने मैदान पर खेलते देखने के मौके से वंचित नहीं किया जा सकता । इसलिये कार्यक्रम इतना व्यस्त है ।'' पाकिस्तान को हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरू में दो दो मैच खेलने हैं । भारत के खिलाफ मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा । बाबर आजम की टीम कुल 6849 किलोमीटर का सफर तय करेगी और हैदराबाद तथा चेन्नई में उसे पूरे एक एक सप्ताह का समय मिलेगा । पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया को भी भारत की तुलना मे कम यात्रा करनी है । आस्ट्रेलिया को 6907 किलोमीटर का सफर करना है । वहीं इंग्लैंड की टीम 8171 किलोमीटर की यात्रा करेगी । -
मुंबई. भारत और पाकिस्तान के बीच एक दिवसीय विश्व कप का बहुचर्चित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा जबकि दुनिया के सबसे बड़े इस स्टेडियम पर ही 19 नवंबर को फाइनल खेला जायेगा । आईसीसी ने मंगलवार को यह घोषणा की । टूर्नामेंट का आगाज अहमदाबाद में ही पांच अक्टूबर को पिछले विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा । दर्शकों की संख्या के आधार पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमें 132000 दर्शक बैठ सकते हैं जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) से 32000 अधिक है । विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में ईडन गार्डंस पर खेला जायेगा । दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा। फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा । सभी तीन नॉकआउट मैच दिन रात के होंगे । आईसीसी ने वनडे विश्व कप से सौ दिन पहले कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कहा कि मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को पांच बार की विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा । गुवाहाटी 12 वेन्यू में से एक है जहां अभ्यास मैच समेत टूर्नामेंट के मैच खेले जायेंगे । पहली बार विश्व कप का पदार्पण पूर्वोत्तर भारत में होगा । विश्व कप के मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू,मुंबई और कोलकाता में होंगे । गुवाहाटी और तिरूवनंतपुरम के अलावा हैदराबाद में 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक अभ्यास मैच खेले जायेंगे । बारह मेजबान संघों को सोमवार को मुंबई बुलाया गया था जहां मंगलवार की आधिकारिक घोषणा से पहले उनसे विस्तार से जानकारी ली गई । वानखेड़े स्टेडियम पर 2011 विश्व कप का फाइनल खेला गया था जहां महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 28 साल बाद खिताब जीता था । वहीं ईडन गार्डंस पर 1987 विश्व कप का फाइनल खेला गया था जिसमें आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था । पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच चेन्नई, बेंगलुरू या कोलकाता में कराने की मांग की थी जिसे बीसीसीआई और आईसीसी ने ठुकरा दिया । इस विश्व कप में दस टीमें भाग लेंगी जिनमें से आठ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के जरिये क्वालीफाई कर चुकी हैं और शेष दो जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिये पहुंचेंगी । क्वालीफायर में पूर्व चैम्पियन श्रीलंका, वेस्टइंडीज के अलावा नीदरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएई , अमेरिका और मेजबान जिम्बाब्वे भाग ले रहे हैं । विश्व कप में सभी टीमें एक दूसरे से राउंड रॉबिन आधार पर खेलेंगी जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे ।
-
अमृतसर. तमिलनाडु और हरियाणा ने सोमवार को यहां अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। फाइनल बुधवार को खेला जाएगा। तमिलनाडु ने हैरान करते हुए दिन के पहले सेमीफाइनल में चार बार के चैंपियन रेलवे को 3-1 से शिकस्त दी। हरियाणा ने निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद ओडिशा को पेनल्टी के जरिए 3-1 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई।
-
नयी दिल्ली. हॉकी इंडिया ने बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र (साइ) में 26 जून से 19 जुलाई तक होने वाले राष्ट्रीय शिविर के लिए सीनियर पुरुष टीम के 39 सदस्यीय कोर समूह (मुख्य खिलाड़ियों) की घोषणा की। शिविर के बाद टीम स्पेन के टेरासा जाएगी जहां वह स्पेन हॉकी महासंघ की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 25 से 30 जुलाई तक हिस्सा लेगी। भारत और मेजबान स्पेन के अलावा इंग्लैंड और नीदरलैंड इस टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगे। चार देशों के टूर्नामेंट के बाद एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी चेन्नई में तीन अगस्त से खेली जाएगी जिसमें भारत का सामना खिताब के लिए कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और चीन से होगा। भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘‘एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग 2022-23 के बेल्जियम और नीदरलैंड में हुए मुकाबलों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और अब हमें यही निरंतरता बनाए रखने की उम्मीद है विशेषकर इस साल दूसरे हाफ में होने वाले में होने वाले महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों को देखते हुए।'' उन्होंने कहा, ‘‘शिविर हमारे लिए कुछ क्षेत्रों में खुद को बेहतर बनाने और एक बार फिर एक इकाई के रूप में मिलकर काम करने का अवसर होगा। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 चेन्नई में अगस्त में होने वाली है जिसके बाद चीन के हांगझोउ में एशियाई खेल 2023 होंगे। यह हमारे लिए आगामी महीनों के लिए अपनी तैयारी शुरू करने और जिस तरह की हॉकी हम खेलना चाहते हैं उसे प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण शिविर है।'' भारत का 39 सदस्यीय कोर संभावित समूह इस प्रकार है:
गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा, पवन मलिक, प्रशांत कुमार चौहान।
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह, जुगराज सिंह, मनदीप मोर, नीलम संजीप सेस, संजय, यशदीप सिवाच, दिपसन टिर्की, मनजीत। मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइरांगथेम रबिचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नीलाकांत शर्मा, राजकुमार पाल, सुमित, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, मनिंदर सिंह। फारवर्ड: एस कार्थी, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और पवन राजभर। -
बर्लिन. रोलर स्केटर्स के दो स्वर्ण और तीन रजत पदक से भारत ने यहां स्पेशल ओलंपिक विश्व खेलों में अपने पदकों की संख्या को 150 पदक के आंकड़े के पार पहुंचाया। भारत इन खेलों में अब तक कुल 157 पदक, (66 स्वर्ण, 50 रजत, 41 कांस्य) जीत चुका है। खेलों में अब सिर्फ एक दिन की प्रतियोगिताएं बची हैं। आर्यन (300 मीटर) और दीपन (1000 मीटर) ने रोलर कोस्टर में स्वर्ण पदक जीते। भारत की फाइव ए साइड मिश्रित बास्केटबॉल टीम ने भी पुर्तगाल को 6-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले शनिवार को भारत की महिला टीम को फाइनल में स्वीडन के खिलाफ हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। रविवार को प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन भारत एथलेटिक्स, लॉन टेनिस और साइकिलिंग में पदक जीतने के इरादे से उतरेगा। -
दुबई। गैंग्स ग्रैंडमास्टर्स ने शनिवार को यहां ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) के तीसरे दिन लगातार तीसरी जीत दर्ज कर शीर्ष पर अपना दबदबा कायम रखा। सफेद मोहरों से खेलते हुए गैंग्स ग्रैंडमास्टर्स ने बालान अलास्कान नाइट्स को 11-6 से पराजित किया। पहले बोर्ड पर विश्वनाथन आनंद और इयान नेपोमनियाच्ची ने 30 चाल के बाद ड्रा खेला। एक अन्य मैच में त्रिवेणी कांटिनेंटल किंग्स को एसजी एल्पाइन वारियर्स से 7-8 से हार मिली।
-
दुबई. भारत के शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा जबकि इंग्लैंड के जो रूट ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत की अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहे अश्विन 860 अंक के साथ दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं। उनके बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 829 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह (772) और रविंद्र जडेजा (765) क्रमश: आठवें और नौवें स्थान पर बरकरार हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक पायदान नीचे 14वें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा 12वें स्थान पर हैं। चेतेश्वर पुजारा 25वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर एक-एक पायदान ऊपर चढ़कर क्रमश: 36वें और 37वें स्थान पर हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। वह 10वें स्थान पर हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में रूट पांच स्थान की छलांग के साथ लाबुशेन को पछाड़कर नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड को एजबस्टन में रोमांचक पहले टेस्ट में दो विकेट से हराकर पांच टेस्ट की एशेज में 1-0 की बढ़त बनाने के एक दिन बाद रैंकिंग में बदलाव आया है। रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी में 118 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए जबकि लाबुशेन दोनों पारियों में बल्ले से छाप छोड़ने में नाकाम रहे। इंग्लैंड के खिलाफ शून्य और 13 रन बनाने वाले लाबुशेन तीसरे स्थान पर खिसक गए। न्यूजीलैड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर आ गए। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर) और स्टीव स्मिथ (चार स्थान गिरकर छठे स्थान पर) भी नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बनने की दौड़ में पिछड़ गए हैं। हालांकि शीर्ष छह बल्लेबाजों के बीच सिर्फ 26 रेटिंग अंक का अंतर है। गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबादा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (824) को पछाड़कर 825 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। -
नयी दिल्ली|भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने बुधवार को कहा कि वह मोरक्को के खिलाफ सितंबर में अपने डेविस कप कैरियर पर विराम लगायेंगे लेकिन अपने राज्य कर्नाटक में विदाई मैच खेलने की उनकी ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकेगी क्योंकि एआईटीए इस मैच की मेजबानी उत्तर प्रदेश को पहले ही दे चुका है। भारत को सितंबर में विश्व ग्रुप दो के मैच में मोरक्को से खेलना है।
डेविस कप में 2002 में पदार्पण करने वाले बोपन्ना भारत के लिये 32 मुकाबले खेल चुके हैं ।उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सितंबर में अपना आखिरी डेविस कप मैच खेलने की सोच रहा हूं । मैं 2002 से टीम के साथ हूं । मैं चाहता था कि यह मैच बेंगलुरू में हो और मैने भारतीय खिलाड़ियों से भी इस बारे में बात की । वे सभी बेंगलुरू में खेलने को लेकर खुश थे ।अब महासंघ को देखना है कि वे बेंगलुरू में मुकाबला कराना चाहते हैं या नहीं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ चूंकि मैं 20 साल से खेल रहा हूं तो मुझे बस कप्तान से बात करनी होगी कि क्या इसे वहां कराया जा सकता है । सभी आकर आखिरी बार मुझे खेलते देख सकेंगे । '' अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने हालांकि कहा कि इस मैच की मेजबानी कर्नाटक प्रदेश लॉन टेनिस संघ को नहीं दी जा सकती । एआईटीए महासचिव अनिल धूपर ने कहा ,‘‘ रोहन के लिये यह अच्छा होता कि भारत के लिये अपना आखिरी मैच बेंगलुरू में खेले लेकिन हम उत्तर प्रदेश को मेजबानी दे चुके हैं । मैच लखनऊ में होगा और यह पहले से तय है ।'' भारत के लिये सबसे ज्यादा 58 मैच लिएंडर पेस ने खेले हैं जिसके बाद जयदीप मुखर्जी ने 43, रामनाथन कृष्णन ने 43, प्रेमजीत लाल ने 41, आनंद अमृतराज ने 39, महेश भूपति ने 35 और विजय अमृतराज ने 32 मैच खेले हैं । बोपन्ना ने 32 मैच खेलकर 12 एकल और 10 युगल मुकाबले जीते ।उन्होंने कहा ,‘‘ अगर मैं टूर पर नहीं खेलता हूं तो मेरी जगह किसी दूसरे भारतीय को नहीं मिलने जा रही । अगर मैं विम्बलडन नहीं खेलता हूं तो कोई और भारतीय मेरी जगह नहीं लेगा । डेविस कप में हालांकि मेरी जगह एक भारतीय ही खेलेगा ।'' -
नई दिल्ली। ओलंपियन भवानी देवी ने चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा। महिला सेबर स्पर्धा के सेमीफाइनल में उन्हें उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा ने 14-15 से हराया। इस प्रतियोगिता में भारत का यह पहला पदक है। भवानी को राउंड ऑफ-64 में बाई मिली थी। उसके बाद उन्होंने कज़ाकिस्तान की डोसपे करीना को हराया। प्री-क्वार्टर फाइनल में भवानी ने उलट फेर करते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ऑजाकी सेरी को 15-11 से हराया।
-
भुवनेश्वर. कप्तान सुनील छेत्री और लल्लिंजुआला छांगते के गोल के दम पर भारत ने इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में रविवार को यहां लेबनान को 2-0 से शिकस्त दी। भारत ने दूसरी बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। टीम ने 2018 में इसके शुरुआती सत्र के फाइनल में कीनिया को हराया था जबकि 2019 भारत चौथे और आखिरी स्थान पर रहा था। भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में शुरुआत से दबदबा बनाया लेकिन गोल करने के मौके को भुनाने में नाकाम रहे। सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज छेत्री ने मैच का दूसरा हाफ शुरू होते ही गोल दाग दिया जबकि इस गोल में मददगार की भूमिका निभाने वाले छांगते ने 66वें मिनट में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। दोनों टीमों ने इसके बाद कई और प्रयास किये लेकिन गोल करने में नाकाम रहे।
- जकार्ता,। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की अनुभवी भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शनिवार को यहां इंडोनेशिया ओपन विश्व टूर सुपर 1000 बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में कोरिया के मिन ह्युक कांग और सेउंग जे सेओ की जोड़ी को शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की लेकिन पुरुष एकल में एचएस प्रणय का अभियान सेमीफाइनल में हार के साथ खत्म हो गया। सातवीं वरीय भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में गैर वरीय कोरियाई जोड़ी के खिलाफ पहले गेम में हार के बाद शानदार वापसी की। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले को 17-21 21-19 21-18 से जीता। इन दोनों जोड़ियों के बीच पांच मैचों में सात्विक और चिराग की जोड़ी की यह तीसरी जीत है।विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी पहली बार सुपर 1000 स्तर के स्पर्धा के फाइनल में पहुंची है। चिराग ने इस जीत के बाद कहा, ‘‘ हम आज जिस तरह से खेले उससे हमें काफी अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने तीसरे गेम में वापसी की लेकिन हम अंत तक डटे रहे और मुझे खुशी है कि हम अपनी रणनीति से पीछे नहीं हटे। पहली बार हम सुपर 1000 के फाइनल में हैं और इसलिए यह अच्छा लग रहा है।''इससे पहले पुरुष युगल में मैच की शुरुआत में दोनों जोड़ियों ने बराबरी की टक्कर दी लेकिन कोरियाई जोड़ी ने 6-3 की बढ़त बना ली। कोरियाई जोड़ी के बढ़त हासिल करने बाद भारतीय जोड़ी बस उसका पीछा ही करती रही। सात्विक और चिराग ने आक्रामक खेल के दम पर बढ़त कम करने की कोशिश लेकिन 20-17 स्कोर होने के बाद कोरियाई जोड़ी ने उनकी गलती का फायदा उठा कर पहला गेम जीत लिया। पहला गेम गंवाने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन ने दूसरे गेम में जोरदार वापसी करते हुए 6-3 और फिर 11-4 की बढ़त बना ली। कांग और सेओ की जोड़ी ने इसके बाद अच्छी वापसी की और स्कोर को 18-15 कर दिया। भारतीय जोड़ी ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए इस गेम को जीत लिया।तीसरे गेम में दोनों का स्कोर 5-5 था लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने लगातार सात अंक हासिल कर 12-5 की बढ़त हासिल कर ली। कोरियाई जोड़ी ने हार नहीं मानी और शानदार वापसी करते हुए स्कोर 16-16 कर दिया। चिराग और सात्विक ने इसके बाद दबाव में अपना दमखम दिखाया और जीत दर्ज कर ली।
-
अमृतसर. हेइगुरुजम दया देवी के दो गोल की मदद से मणिपुर ने शनिवार को यहां सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप बी मैच में महाराष्ट्र को 3-1 से हराया। डांगमेई ग्रेस के मणिपुर के लिए पहला गोल किया था जबकि दया देवी ने दूसरे हाफ में दो गोल दागे। महाराष्ट्र के लिए इकलौता गोल आर्या मोरे ने किया। ग्रुप के अन्य मैचों में बंगाल ने हिमाचल प्रदेश को 4-0 और हरियाणा ने रेलवे को 2-1 से हराया।
-
नयी दिल्ली. भारतीय साइकिलिस्ट रोनाल्डो सिंह लाइतोंजाम ने बृहस्पतिवार को मलेशिया के नियाली में एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में 9 . 877 सेकंड का समय निकालकर पुरूषों की स्प्रिंट स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया । रोनाल्डो टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) का हिस्सा हैं । वह 10वें स्थान पर रहकर पुरूषों की स्प्रिंट में आर16 के लिये क्वालीफाई करने में कामयाब रहे । भारतीय खेल प्राधिकरण ने ट्वीट किया ,‘‘ अनुभवी भारतीय साइकिलिस्ट रोनाल्डो सिंह ने पुरूषों के स्प्रिंट क्वालीफिकेशन (200 मीटर फ्लाइंग टाइम ट्रायल) में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया । वह 9 . 877 सेकंड का समय निकालकर एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में दसवें स्थान पर रहे ।'' पिछली बार दिल्ली में हुए टूर्नामेंट में रोनाल्डो ने रजत जीतकर इतिहास रच दिया था ।
-
भोपाल. जूनियर विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता वरूण तोमर ने कुमार सुरेंद्र स्मृति निशानेबाजी चैम्पियनशिप में पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता । उत्तर प्रदेश के वरूण ने फाइनल में 241 . 9 स्कोर किया । सेना के श्रवण कुमार उनसे 0.7 अंक पीछे रहे जिन्होंने रजत पदक जीता । सेना निशानेबाजी ईकाई के सागर डांगी ने कांस्य पदक जीता । जूनियर पुरूष एयर पिस्टल में हरियाणा के कमलजीत ने पहला स्थान हासिल किया । कर्नाटक के जोनाथन एंटोनी दूसरे और उत्तर प्रदेश के यश तोमर तीसरे स्थान पर रहे ।
- चेन्नई ।विश्व स्क्वैश चैंपियनशिप में भारत ने चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत की तन्वी खन्ना, सौरभ घोषाल, जोशना चिनप्पा और अभय सिंह ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। तन्वी ने दक्षिण अफ्रीका की हे ले वार्ड को 7-4, 7-2, 3-7, 7-2 से हराया जबकि सौरभ ने दक्षिण अफ्रीका के देवल्ड वैन नीकेर्क को 7-6, 7-4, 7-1 से हराया। जोशना ने दक्षिण अफ्रीका की लिजेल मुलर को 7-4, 7-3, 3-7, 7-1 से और अभय ने दक्षिण अफ्रीका के जीन पियरे ब्रिट्स को 7-4, 3-7, 7-6, 7-6 से हराया।प्रतियोगिता में मेजबान भारत, ऑस्ट्रेलिया, कोलंबिया, मिस्र, हांगकांग चीन, जापान, मलेशिया और दक्षिण अफ्रीका हिस्सा ले रही हैं।
- नयी दिल्ली । बचपन से परिवार के बलिदान और संघर्ष देखती आई अन्नु ने जूनियर महिला एशिया कप में जब दनादन गोल दागे तो उसे यही मलाल रह गया कि भूखे सोकर भी उसके सपने पूरे करने वाले उसके माता पिता उसे इतिहास रचते नहीं देख सके । भारतीय टीम ने जापान के काकामिगाहारा में चार बार की चैम्पियन दक्षिण कोरिया को फाइनल में 2 . 1 से हराकर पहली बार खिताब जीता । अन्नु ने फाइनल में पहला गोल किया और पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा नौ गोल करके दो बार ‘प्लेयर आफ द मैच' बनी । हरियाणा के जींद जिले के छोटे से गांव रोजखेड़ा की रहने वाली अन्नु ने कहा ,‘‘ मुझे यह दुख हमेशा रहेगा कि मेरे मम्मी पापा मैच नहीं देख सके । उनके पास स्मार्टफोन नहीं था जिस पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाते । अब घर जाकर सबसे पहले उन्हें फोन दिलाना है ताकि आगे से ऐसा नहीं हो ।'' अन्नु के परिवार में सिर्फ भाई ने मैच देखा जो हाल ही में सेना में भर्ती हुआ है ।अपने परिवार के संघर्षों के बारे में इस होनहार खिलाड़ी ने कहा ,‘‘हमने बहुत बुरे दिन देखे हैं । पापा खेतों में मजदूरी करते तो कभी ईंट के भट्टे पर काम करते थे । मम्मी डिस्क की बीमारी से जूझ रही थी । हम कई बार भूखे भी सोये हैं और मैदान पर खेलते समय माता पिता के ये सारे बलिदान मुझे याद रहते थे ।'' भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने उसी दिन खिताब जीता जिस दिन क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारी थी । ऐसा अक्सर नहीं होता कि क्रिकेट के बीच हॉकी को मीडिया में ज्यादा तवज्जो मिले लेकिन उस दिन ऐसा हुआ । अन्नु ने कहा ,‘‘ भारत में तो सभी क्रिकेट को पसंद करते हैं और जूनियर हॉकी को तो उतनी पहचान भी नहीं मिलती लेकिन इस मैच ने एक दिन के लिये ही सही , नजारा बदल दिया । पहले जूनियर लड़कों ने और अब पहली बार लड़कियों ने जीतकर इतिहास रचा । उम्मीद है कि सोच बदलेगी और लोग हमारे प्रदर्शन को भी सराहेंगे ।'' सीनियर टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल और मौजूदा कप्तान सविता भी हरियाणा से हैं और कई रूढियों को तोड़कर भारतीय हॉकी की सुपरस्टार बनी । क्या परिवार को संघर्षों से निकालने का जरिया उनके लिये हॉकी बनी, यह पूछने पर अन्नु ने कहा ,‘‘ मेरा हमेशा से यही मानना था कि मुझे कुछ करना है । मुझे अपने परिवार को अच्छी जिंदगी देनी है और देश का नाम भी रोशन करना है ।'' उसने कहा ,‘‘ जब भी हम कहीं जीतते थे तो जो नकद पुरस्कार मिलता था, वह मैं मम्मी पापा को देती थी । हम पर काफी कर्ज चढा हुआ था जो धीरे धीरे उतारा । हरियाणा टीम में आने पर प्रदेश सरकार से भी पैसा मिलता है जो काफी काम आया ।'' चौथी कक्षा से हॉकी खेल रही अन्नु ने बताया कि शुरूआत में उनके पिता को लोगों ने हतोत्साहित करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने परिस्थितियों से लड़कर उसे इस मुकाम तक पहुंचाया । उसने कहा ,‘‘ पापा हर जगह खेलने ले जाते थे तो लोग विरोध करते थे कि इससे कुछ नहीं होगा लेकिन पापा ने हार नहीं मानी । अब इस खिताब के बाद पूरा गांव खुशियां मना रहा है तो मुझे और खुशी हो रही है । मेरे पापा का विश्वास जीत गया है ।'' खेलो इंडिया खेलों में 2018, 2020 और 2021 में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रही अन्नु की प्रतिभा को परवान हिसार स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र पर कोच आजाद सिंह ने चढाया । उसने कहा ,‘‘ आजाद सर ने मेरा बहुत साथ दिया और मेरे परिवार की हालत देखकर मेरा पूरा ख्याल रखा । कभी प्रशिक्षण में कोई कमी नहीं आने दी । टूर्नामेंट के दौरान सीनियर कोच यानेके शॉपमैन साथ थी तो उनके अनुभव से काफी फायदा मिला । बड़ी टीमों के खिलाफ कैसे खेलना है , उन्होंने बारीकी से बताया ।'' अब उनका अगला लक्ष्य इस साल होने वाले जूनियर विश्व कप में भी स्वर्ण पदक लेकर आना है लेकिन उससे पहले अपने परिवार के साथ इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाना बाकी है ।
-
भुवनेश्वर. कप्तान सुनील छेत्री के गोल के दम पर भारत ने इंटरकांटिनेंटल कप के अपने दूसरे मुकाबले में सोमवार को यहां वनुआतु को 1-0 से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट पक्का किया। भारतीय टीम पूरे मैच के दौरान हावी रही लेकिन विश्व रैंकिंग में 164 वें स्थान पर काबिज वनुआतु की रक्षापंक्ति ने उसे काफी देर तक बढ़त लेने से रोके रखा। करिश्माई खिलाड़ी छेत्री ने मैच के 81वें मिनट में गोलकर टीम की जीत सुनिश्चित की। विश्व रैंकिंग में 101वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में मंगोलिया को हराया था। टीम के नाम दो मैचों में चार अंक हो गये है। वनुआतु की यह दो मैचों में दूसरी हार है। भारतीय टीम को राउंड रॉबिन चरण में अपना अगला मैच लेबनान के साथ खेलना है।