- Home
- खेल
-
ब्रिजटाउन (बारबडोस) .भारतीय क्रिकेट टीम के निवर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने यहां टी20 विश्व चैंपियन बनने के बाद टीम को दिए अपने विदाई भाषण में खुलासा किया कि अगर उन्हें एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में हार के बाद पद पर बने रहने का अनुरोध करते हुए कप्तान रोहित शर्मा का फोन नहीं आया होता तो वह इतिहास का हिस्सा नहीं होते। द्रविड़ का कार्यकाल एकदिवसीय विश्व कप के साथ समाप्त हो गया था। भारत लगातार 10 मैच जीतने के बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। कोचिंग स्टाफ को हालांकि शनिवार को समाप्त हुए टी20 विश्व कप के अंत तक विस्तार मिला था। भारत ने द्रविड़ के मार्गदर्शन में अपना दूसरा टी20 विश्व कप जीता लेकिन उन्होंने इस भूमिका में बने रहने के लिए फिर से आवेदन नहीं किया। उन्होंने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में टीम की सात रन की जीत के बाद केनसिंगटन ओवल ड्रेसिंग रूम में अपने भाषण के दौरान कोच के रूप में बने रहने का आग्रह करने में रोहित की भूमिका का उल्लेख किया। द्रविड़ ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘रो (रोहित), नवंबर में मुझे फोन करने और टीम के साथ जुड़े रहने के लिए कहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आप सभी के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य और खुशी की बात है, लेकिन रो, समय देने के लिए भी धन्यवाद...हमने बातचीत करने, चर्चा करने, सहमत होने और असहमत होने में बहुत समय बिताया लेकिन आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।'' द्रविड़ ने टूर्नामेंट के दौरान सामूहिक रूप से ठोस प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों की प्रशंसा की और उनसे इस उपलब्धि का जितना चाहे उतना जश्न मनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी को ये पल याद होंगे। हम हमेशा कहते हैं, यह रनों के बारे में नहीं है, यह विकेटों के बारे में नहीं है, आप अपने करियर को कभी याद नहीं रखते हैं, लेकिन आप इस तरह के पलों को याद रखते हैं, इसलिए आओ और इसका लुत्फ उठाओ।'' द्रविड़ ने कहा, ‘‘मैं आप लोगों पर बहुत गर्व करता हूं, जिस तरह से आपने वापसी की, जिस तरह से आपने संघर्ष किया, जिस तरह से हमने एक टीम के रूप में काम किया...लचीलापन दिखाया। पिछले कुछ वर्षों में कुछ निराशा हुई, जहां हम करीब आए लेकिन हम कभी रेखा को पार नहीं कर पाए।'' बीसीसीआई सचिव जय शाह की मौजूदगी में द्रविड़ ने खिलाड़ियों के करीबी लोगों के बलिदानों के बारे में भी बात की। द्रविड़ ने कहा, ‘‘आप सभी ने बहुत सारे बलिदान किए हैं, अपने परिवारों को आज यहां इसका आनंद लेते हुए देखने के लिए, आपके परिवार के कई सदस्य घर पर हैं, बस उन सभी बलिदानों के बारे में सोचें, जो आप अपने बचपन से लेकर अब तक ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनने के लिए करते आए हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘आपके माता-पिता, आपकी पत्नी, आपके बच्चों, आपके भाई, आपके कोच, बहुत से लोगों ने बहुत सारे बलिदान किए हैं और इस पल में इस स्मृति का आनंद लेने के लिए आपके साथ बहुत मेहनत की है। आप लोगों के साथ इस स्मृति का हिस्सा बनने पर बहुत गर्व है।'' आमतौर पर मुखर रहने वाले द्रविड़ ने माना कि उनके पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं लेकिन उन्होंने निवर्तमान कोचिंग स्टाफ के प्रति सम्मान के लिए टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास आमतौर पर शब्दों की कमी नहीं होती लेकिन आज जैसे दिन पर, जब मैं इसका हिस्सा बना, मैं आप सभी का, मेरे कोचिंग स्टाफ और मेरे सहयोगी स्टाफ के प्रति दिखाए गए सम्मान, दयालुपन और आपके प्रयासों के लिए जितना आभारी हूं, उतना कम है।'' द्रविड़ ने बीसीसीआई अधिकारियों और अन्य लोगों की पर्दे के पीछे उनके काम के लिए भी प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, ‘‘एक बेहतरीन टीम के पीछे एक सफल संगठन भी होता है और हमें बीसीसीआई और पर्दे के पीछे के लोगों के काम की सराहना करनी चाहिए।'' -
जोहानिसबर्ग. टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत से मिली करीबी हार से निराश डेविड मिलर ने कहा कि इस परिणाम को पचा पाना मुश्किल है। बायें हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने हालांकि उम्मीद जताई कि उनकी टीम इस हार के गम को भुला कर मजबूत वापसी करेगी। दक्षिण अफ्रीका ने इस विश्व कप में ‘चोकर्स' के ठप्पे को काफी हद तक पीछे छोड़ते हुए बिना कोई मैच गंवाए फाइनल में जगह पक्की की थी। शनिवार को बारबाडोस में खेले गये फाइनल में उसे भारत से सात रन की शिकस्त मिली मिलर ने सोमवार को ‘इंस्टाग्राम' पर लिखा, ‘‘मैं बहुत निराश हूं, दो दिन पहले जो हुआ उसके पचा पाना काफी कठिन है। मेरे पास अपनी भावनाओं को बयां करने के लिए शब्द नहीं है। मुझे हालांकि इस टीम पर बेहद गर्व है।'' फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपने अभियान में कई करीबी मैचों में जीत दर्ज की लेकिन टीम खिताबी मुकाबले में जीत के करीब होने के बाद आखिरी पांच ओवर में दबाव में आ गयी। मिलर ने कहा, ‘‘ इस टूर्नामेंट में हमारा सफर शानदार रहा। हमने पूरे महीने कई उतार-चढ़ाव देखे। हमने पीड़ा सही है। मैं हालांकि जानता हूं कि इस टीम में जज्बा है और वह अपना स्तर ऊंचा करती रहेगी।'' दक्षिण अफ्रीका को आखिरी पांच ओवर में 30 रन चाहिए थे लेकिन जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी ने मैच के रुख को भारत की ओर मोड़ दिया। पंड्या ने आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले हेनरिच क्लासेन को आउट किया तो वही बुमराह ने मार्को यानसेन को चलता किया। आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों की जरूरत की लेकिन पंड्या की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने लांग ऑफ बाउंड्री के पास मिलर का शानदार कैच लपक कर मैच पर भारत का नियंत्रण बना दिया।
-
बुकारेस्ट (रोमानिया) .ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा और डी गुकेश सुपरबेट क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट में एक दिन के विश्राम के बाद जब छठे दौर के अपने-अपने मुकाबल में उतरेंगे तो तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के लिए उन्हें आखिरी के चार दौर में अपने खेल के स्तर को और ऊंचा उठाना होगा। नौ दौर के टूर्नामेंट में पांच दौर के बाद दोनों भारतीय तीन-तीन अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। अमेरिका के फैबियानो कारूआना उनसे आधा अंक आगे तालिका में शीर्ष पर है। फ्रांस के अलिरेजा फिरोजा और मैक्सिम वाचिएर-लाग्रेव, रूस के इयान नेपोम्नियाचची और अमेरिक के वेस्ले सो 2.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। यह चारों खिलाड़ी नीदरलैंड के अनीश गिरी और उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव से आधा अंक आगे हैं। स्थानीय खिलाड़ी डीक बोगदान-डेनियल 1.5 अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे हैं।
प्रज्ञानानंदा टूर्नामेंट में अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है और बेहतर स्थिति में होने के बावजूद उन्होंने कुछ मुकाबलों को ड्रॉ खेला है। छठे दौर में उनके सामने रोमानिया के बोगदान-डेनियल की चुनौती होगी। प्रज्ञानानंदा को इस मुकाबले में जीत का दावेदार माना जा रहा है क्योंकि वह सफेद मोहरों के साथ खेलेंगे। विश्व चैंपियनशिप के चैलेंजर गुकेश के सामने छठे दौर में वाचिएर-लाग्रेव की चुनौती होगी। इस दौर में गुकेश काले मोहरों से खेलेंगे। -
मुंबई. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के मार्गदर्शन में युवा भारतीय क्रिकेट टीम छह जुलाई से हरारे में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए जिंबाब्वे रवाना हो गई। टीम की कमान शुभमन गिल संभालेंगे जबकि युवा खिलाड़ी रियान पराग और अभिषेक शर्मा को पिछले आईपीएल में उनके प्रदर्शन के बाद पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। टी20 विश्व कप के लिए रिजर्व सलामी बल्लेबाज रहे कप्तान गिल ब्रेक पर थे और वह अमेरिका से सीधे हरारे में टीम से जुड़ेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने विमान में सवार लोगों की तस्वीरें ‘एक्स' पर पोस्ट कीं जिनमें अभिषेक, पराग, रुतुराज गायकवाड़, आवेश खान, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, तुषार देशपांडे और एनसीए प्रमुख लक्ष्मण शामिल हैं। टीम के पांच सदस्य - शिवम दुबे, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और खलील अहमद या तो टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे या रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे। भारत की विश्व चैंपियन टीम तूफान बेरिल के कारण बारबडोस में फंसी हुई है। ये सभी बाद में टीम से जुड़ेंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं और जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 श्रृंखला युवाओं को भविष्य की श्रृंखलाओं के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने का मौका देगी। जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे। - ब्रिजटाउन । बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के नये मुख्य कोच इस महीने के आखिर में श्रीलंका में सीमित ओवरों की श्रृंखला के साथ टीम से जुड़ेंगे हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि राहुल द्रविड़ के जाने के बाद किसके नाम पर मुहर लगी है । पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम की अटकलें लगाई जा रही है । क्रिकेट सलाहकार समिति ने गंभीर और भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच डब्ल्यू वी रमन के इंटरव्यू लिये हैं । शाह ने कहा कि एक चयनकर्ता की नियुक्ति भी शीघ्र की जायेगी । शाह टी20 विश्व कप के लिये वेस्टइंडीज आये हैं जिसमें भारत ने फाइनल में श्रीलंका को सात रन से हराकर खिताब जीता । शाह ने चुनिंदा मीडिया से कहा ,‘‘ कोच और चयनकर्ता की नियुक्ति जल्दी ही होगी । सीएसी ने दो उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिये हैं और मुंबई जाने के बाद जो उनका फैसला होगा , हम उस पर अमल करेंगे ।जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण जायेंगे लेकिन नया कोच श्रीलंका श्रृंखला से ही जुड़ेगा ।'' भारतीय टीम 27 जुलाई से तीन टी20 और तीन वनडे खेलने श्रीलंका जायेगी ।भारत के 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने पर खुशी जताते हुए शाह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ की । विराट , रोहित और रविंद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले ली है ।शाह ने कहा ,‘‘ पिछले साल भी यही कप्तान था और यहां भी । हमने पिछले साल भी फाइनल को छोड़कर सारे मैच जीते । इस बार और मेहनत करके खिताब जीता । दूसरी टीमों से तुलना करें तो अनुभव मायने रखता है। रोहित से लेकर विराट तक , सभी ने शानदार प्रदर्शन किया । अनुभव से काफी फर्क पड़ा ।'' उन्होंने कहा ,‘‘एक अच्छे खिलाड़ी को पता होता है कि कब विदा लेनी है । हमने कल देखा । रोहित का स्ट्राइक रेट कई युवा खिलाड़ियों से अच्छा है ।'' यह पूछने पर कि इन तीनों के संन्यास लेने के बाद क्या वह बदलाव का दौर देख रहे हैं, उन्होंने कहा ,‘‘ बदलाव तो हो गया जब तीन दिग्गजों ने विदा ले ली ।'' हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन और रोहित के बाद उनके कप्तान बनने की संभावना पर शाह ने कहा ,‘‘ कप्तानी का फैसला चयनकर्ता करेंगे । हम उनसे बात करके इसका ऐलान करेंगे । हार्दिक के फॉर्म पर काफी सवाल उठ रहे थे लेकिन हमने और चयनकर्ताओं ने उस पर भरोसा किया जिस पर वह खरा उतरा ।'' शाह ने यह भी बताया कि इस साल के आखिर में भारत ए टीम आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी ।भारतीय टीम के सम्मान समारोह की बीसीसीआई योजना बना रही है, लेकिन तूफान की चेतावनी के कारण बारबडोस हवाई अड्डा बंद है और टीम यहीं फंसी हुई है । शाह ने कहा ,‘‘ आपकी तरह ही हम भी यहां फंसे हुए हैं । भारत पहुंचने के बाद समारोह के बारे में सोचेंगे ।'
-
नयी दिल्ली. खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आगामी पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल द्वारा नया मानदंड स्थापित करने की उम्मीद जताते हुए इस बात पर जोर दिया कि हाल के वर्षों में सरकार के लिए खेल प्राथमिकता रहे हैं। मांडविया ने पेरिस जाने वाले एथलीटों की औपचारिक विदाई और किट के अनावरण के दौरान कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि यह दल खेलों में भारत के विकास को बनाए रखेगा।'' मांडविया ने कहा, ‘‘ हमने 2016 रियो में दो पदकों से बढ़कर तोक्यो में सात पदक हासिल किए। नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक से भारत तालिका में 67वें से 48वें (स्थान) पर पहुंच गया। मुझे उम्मीद है कि हमारे एथलीट हमें इस बार पदक तालिका में और भी ऊपर ले जाएंगे।'' इस विदाई समारोह में एथलीटों, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में खेलों से पहले एथलीटों के समर्थन में सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार ने टॉप्स जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से एथलीटों का समर्थन किया है, जो उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को विशेष सहायता प्रदान करती है।'' पेरिस जाने वाले भारतीय दल की तीन किट (औपचारिक पोशाक, खेल पोशाक, और यात्रा पोशाक) का अनावरण किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ यह कार्यक्रम सिर्फ किट और औपचारिक पोशाक के अनावरण के बारे में नहीं है, बल्कि उन अरबों भारतीयों के सपनों और आकांक्षाओं का प्रतीक है जो एथलीटों के पीछे एकजुट हैं।'' आईओए प्रमुख उषा ने कहा कि पेरिस में एथलीटों को सर्वश्रेष्ठ सहायता प्रणाली प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा, हमने डॉ. दिनशॉ पारदीवाला के नेतृत्व में एक मजबूत टीम इकट्ठी की है। इसमें खेल चिकित्सा विशेषज्ञ, कल्याण विशेषज्ञ, पोषण विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट और एक नींद वैज्ञानिक शामिल हैं।'' उषा ने कहा, ‘‘पहली बार, आईओए एथलीटों और कोचिंग और सहयोगी स्टाफ को भागीदारी भत्ता भी देगा। मुझे विश्वास है कि भारत किसी भी ओलंपिक के मुकाबले पेरिस में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ वापस आएगा।'' भारतीय दल में करीब 120 एथलीट शामिल हैं, जिनमें भाला फेंक में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, 16 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम और रिकॉर्ड 21 निशानेबाज शामिल हैं। - नयी दिल्ली,। जीत के जश्न में गले मिलते, हार के दुख में एक दूसरे के आंसू पोछते , क्रीज पर एक दूसरे की उपलब्धि को सराहते विराट कोहली और रोहित शर्मा फिल्म ‘शोले' के जय और वीरू की तरह हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े नजर आये और अब दोनों ने टी20 क्रिकेट से विदा भी साथ में ली । जीत के बाद कंधे पर तिरंगा लपेटे या एक दूसरे के गले लगकर रोते दोनों की तस्वीरें 140 करोड़ भारतीयों के दिल में घर कर गई । दोनों की शख्सियत में कोई समानता नहीं । एक आग है तो दूसरा पानी । एक ‘वड़ा पाव' खाने वाला ठेठ मुंबइया तो दूसरा ‘छोले भटूरे' का शौकीन दिल्ली वाला लेकिन फिर भी पिछले 15 साल से दोनों एक दूसरे के पूरक रहे हैं । दुख में , खुशी में, जीत में और हार में । वेस्टइंडीज में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित मैदान पर लेट गए , आंखें आंसुओं से भीगी थी । वहीं कोहली अपनी भावनायें छिपाते कुछ देर के लिये चुपचाप ड्रेसिंग रूम में चले गए । वह जीत का जश्न मनाना चाहते थे लेकिन अकेले भी रहना चाहते थे। दोनों के बीच साझा क्या है , एक दूसरे के हुनर और उपलब्धियों का सम्मान ।रोहित को बखूबी पता था कि कोहली ने संन्यास का फैसला ले लिया है, फाइनल का नतीजा चाहे जो हो । यही वजह है कि मैच के बाद पुरस्कार वितरण में रोहित ने उन्हें वह मौका दिया और अपने संन्यास का ऐलान नहीं किया । उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की । जब एक ही दौर में दो दिग्गज साथ खेल रहे हों तो मतभेद होना लाजमी है क्योंकि कहते हैं ना कि एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकती । भारतीय क्रिकेट में इतना कुछ दांव पर होता है कि दो तलवारें एक म्यान में साथ रहना सीख जाती हैं । सुनील गावस्कर और कपिल देव अस्सी के दशक में साथ खेल रहे थे जब सोशल मीडिया नहीं था । उस दौर में कप्तानी को लेकर म्युजिकल चेयर हुआ करता था लेकिन इन दोनों धुरंधरों का एक दूसरे के प्रति सम्मान कम नहीं हुआ । रोहित और विराट सोशल मीडिया के दौर के दिग्गज है । तिल का ताड़ बनाने वाले इस दौर में दोनों ने अपनी गरिमा बनाये रखी ।विश्व कप सेमीफाइनल 2019 में भारत की हार के बाद दोनों के संबंधों में दरार की खबरें आने लगी । कोहली ने टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और बीसीसीआई ने सीमित ओवरों के दोनों प्रारूपों में रोहित को कप्तान बनाया । सोशल मीडिया पर वायरल हुई कुछ पोस्ट में पता चलता है कि दोनों के मन में एक दूसरे के लिये कितना सम्मान है । कोहली ने कुछ साल पहले ‘ब्रेकफास्ट विद चैम्पियन' पॉडकास्ट में कहा था ,‘‘ जब वह सबसे पहले आया तो सब बोलते थे कि एक प्लेयर आया है रोहित शर्मा । मैने सोचा कि युवा खिलाड़ी तो हम भी हैं, ऐसा कौन सा प्लेयर आया है कि कोई हमारी बात ही नहीं कर रहा । फिर टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैने उसकी पारी देखी तो मैं सोफे में धंस गया । मैने खुद से कहा कि भाई आज के बाद चुप रहना ।'' इसी तरह रोहित ने कहा ,‘‘ विराट हमेशा से चैम्पियन क्रिकेटर रहा है । हम सभी को पता है कि उसने हमारे लिये क्या किया है ।'' दोनों के अपने अपने संघर्ष रहे हैं । कोहली को दिल्ली क्रिकेट के भ्रष्ट माहौल में खुद को साबित करना था जिसमें उनके दिवंगत पिता ने अंडर 15 चयन के लिये रिश्वत देने से इनकार कर दिया था । वहीं रोहित के अंकल ने बोरिवली में स्वामी विवेकानंद स्कूल के अधिकारियों से कहा कि वह 200 रूपये महीना फीस नहीं दे पायेंगे । उसे खेल में स्कॉलरशिप मिली । विश्व कप 1983 में लाडॅर्स की बालकनी पर जिस तरह कपिल का हाथ थामे गावस्कर की तस्वीर क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में चस्पां है , उसी तरह टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित और कोहली का एक दूसरे को गले लगाना भी लोग भूल नहीं पायेंगे । भारतीय क्रिकेट के इस जय और वीरू की तस्वीरें निश्चित तौर पर क्रिकेटप्रेमियों की पलकों की कोर भिगो देगी । वैसे भी लीजैंड कभी रिटायर नहीं होते ।
- ब्रिजटाउन । हार्दिक पंड्या गरिमा से जीने में भरोसा करते हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर उनकी नाकामी के बाद काफी कुछ कहने वाले ऐसे लोगों से भी उन्हें कोई गिला नहीं है जो उन्हें एक प्रतिशत भी नहीं जानते । आईपीएल में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हार्दिक को उनकी अपनी टीम के प्रशंसकों की हूटिंग झेलनी पड़ी । मुंबई प्लेआफ में जगह नहीं बना सका और बतौर कप्तान तथा खिलाड़ी उन पर सवाल उठाये गए । विश्व कप में हरफनमौला प्रदर्शन से हालांकि उन्होंने सभी को खामोश कर दिया ।उन्होंने खिताब जीतने के बाद कहा ,‘‘ मैं गरिमा में विश्वास करता हूं । जो लोग मुझे एक प्रतिशत भी नहीं जानते, उन्होंने इतना कुछ कहा । लोगों ने बोला लेकिन कोई बात नहीं । मेरा हमेशा मानना है कि शब्दों से जवाब नहीं देना चाहिये, हालात जवाब दे देते हैं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ खराब समय हमेशा नहीं रहता । गरिमा बनाये रखना जरूरी है , चाहे आप जीतें या हारें।''हार्दिक ने कहा ,‘‘ प्रशंसकों और सभी को यह सीखना होगा (शालीनता से रहना) । हमें बेहतर आचरण रखना चाहिये । मुझे यकीन है कि अब वे ही लोग खुश होंगे ।'' हार्दिक ने आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन नहीं बनाने दिये । उन्होंने कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मुझे मजा आ रहा था । बहुत कम लोगों को ऐसे जिंदगी बदलने वाले मौके मिलते हैं । यह दांव उलटा भी पड़ सकता था लेकिन मैं आधा भरा गिलास देखता हूं, आधा खाली नहीं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मैं दबाव नहीं ले रहा था और अपने कौशल पर भरोसा था । यह पल हमारी किस्मत में लिखा था ।'' अगला टी20 विश्व कप भारत में है और हार्दिक कप्तान हो सकते हैं लेकिन वह इतने आगे की नहीं सोच रहे ।उन्होंने कहा ,‘‘ 2026 में काफी समय है । मैं रोहित और विराट के लिये बहुत खुश हूं । भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज जो इस जीत के हकदार थे । उनके साथ इस प्रारूप में खेलने में मजा आया । उनकी कमी खलेगी लेकिन इससे बेहतर विदाई नहीं हो सकती थी ।''
- मुंबई। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भारत के टी-20 विश्व कप जीतने पर अपने पति एवं भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के लिए सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखा और पूरी टीम को जीत की बधाई दी। कोहली ने टी-20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में 59 गेंद में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 76 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस फाइनल में सात रन से मिली जीत में ‘प्लेयर आफ द मैच' रहे। उन्होंने भारत को दूसरा टी20 विश्व कप दिलाने में सूत्रधार की भूमिका निभाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की भी घोषणा कर दी। अनुष्का शर्मा ने टीवी पर यह रोमांचक मैच देखा। शर्मा ने भारतीय टीम की जीत के तुरंत बाद ‘इंस्टाग्राम' पर लिखा, ‘‘ और... मुझे इस इंसान से प्यार है।'' उन्होंने विराट जैसा जीवनसाथी मिलने पर आभार व्यक्त किया और लिखा, ‘‘जाइए, अब पानी पीजिए और जीत का जश्न मनाइए।'' शर्मा ने इस पोस्ट के साथ विराट की ट्रॉफी थामे एक तस्वीर भी साझा की।अभिनेत्री ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘‘हमारी बेटी ने जब सभी खिलाड़ियों को टीवी पर रोते देखा तो उसकी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि क्या उन्हें गले लगाने वाला कोई है....हां, मेरी प्यारी बेटी, उन्हें डेढ़ अरब लोगों ने गले लगाया। शानदार जीत और लाजवाब उपलब्धि। विजेताओं को बधाई।'' विराट और अनुष्का 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी तीन साल की एक बेटी और चार महीने का एक बेटा है।
- नयी दिल्ली,। टी20 विश्व कप फाइनल मैच को ओटीटी स्ट्रीमिंग मंच पर 5.3 करोड़ लोगों ने देखा। हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल नवंबर में हुए एकदिवसीय विश्वकप फाइनल मैच के रिकॉर्ड दर्शकों से कम रहा। शनिवार रात हुए टी-20 विश्वकप फाइनल मैच को जीतकर भारत ने आईसीसी ट्रॉफी उठाने के 13 साल के इंतजार को समाप्त किया। भारत-दक्षिण अफ्रीका आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच को शनिवार को डिज्नी+हॉटस्टार ओटीटी मंच पर लगभग 5.3 करोड़ दर्शकों ने देखा। पिछले साल 20 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 50 ओवरों के प्रारूप के फाइनल मैच को देखने वालों की अधिकतम संख्या 5.9 करोड़ थी। हालांकि मेजबान देश भारत हार गया था। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, यह 5.9 करोड़ अभी भी किसी भी क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सर्वोच्च दर्शक संख्या का रिकॉर्ड है। टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 जून को खेले गए नॉकआउट मैच में अधिकतम दर्शक संख्या 3.9 करोड़ रही थी। डिज़्नी स्टार के पास ‘लीनियर' और डिजिटल दोनों प्लेटफार्मों के लिए विशेष प्रसारण और मीडिया अधिकार हैं। शनिवार के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी स्टार द्वारा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी किया गया, लेकिन दर्शकों की संख्या टेलीविजन दर्शक मापन निकाय ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) द्वारा एक सप्ताह बाद ही जारी की जाएगी।
- ब्रिजटाउन । बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि भारतीय टी20 टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी की भरपाई करने में दो तीन साल लगेंगे । सैतीस वर्ष के रोहित और 35 वर्ष के कोहली ने टी20 विश्व कप जीतने के साथ इस प्रारूप से विदा ली ।बिन्नी ने फाइनल के बाद मीडिया से कहा ,‘ आईपीएल में काफी प्रतिभायें हैं । इससे कई क्रिकेटर आ रहे हैं लेकिन इस कमी को पूरा करने में समय लगेगा (रोहित और विराट के संन्यास के बाद)। '' उन्होंने कहा ,‘‘ इन दोनों ने इतना योगदान दिया है कि इसमें समय लगेगा । अगले दो तीन साल के बाद ही टीम यह कमी पूरी करके खड़ी हो सकेगी ।'' विश्व कप 1983 जीतने वाली टीम के सदस्य रहे बिन्नी ने कहा ,‘‘ 1983 में हम छिपे रूस्तम थे । उसके बाद वह ठप्पा हम पर से हट गया । विश्व कप में हमेशा हमसे जीत की उम्मीद की जाने लगी । अब हमें कोई हलके में नहीं लेता ।'
- नयी दिल्ली। फिल्मी हस्ती अमिताभ बच्चन, करीना कपूर खान, वरुण धवन और अल्लू अर्जुन ने टी20 विश्व कप (2024) जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने शनिवार देर रात ब्रिजटाउन, बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हराकर ट्रॉफी जीत ली। क्रिकेट प्रेमी बच्चन ने कहा कि उन्होंने फाइनल मैच नहीं देखा क्योंकि ऐसा करने पर टीम हार जाती है।उन्होंने अपने निजी ब्लॉग पर लिखा, "विश्व चैंपियन...भारत!!! टी20 विश्व कप..2024..उत्साह और भावनाएं और आशंकाएं..सब हो गया..टीवी पर नहीं देखा..जब मैं देखता हूं तो हम हार जाते हैं..! दिमाग में और कुछ नहीं आता..सिर्फ टीम के आंसुओं के साथ आंसू आते हैं!" उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "टीम इंडिया के आंसू भी बह रहे हैं...विश्व चैंपियन भारत। भारत माता की जय। जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद।"करीना ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर स्टोरी में लिखा, "हम इसे (ट्रॉफी) घर ले आए।"अभिनेता रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा, "किंग (कोहली) ने पिच पर अपना पैर जमा लिया। इस व्यक्ति के लिए। कोई शब्द नहीं, बस शुद्ध भावना है।"वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "क्या टीम है, क्या प्रदर्शन है। रोहित शर्मा ने हर मैच में आगे रहकर नेतृत्व किया। विराट कोहली ने भारत के लिए अपना आखिरी टी-20 खेला और हर भारतीय को इतनी खुशी दी। राहुल द्रविड़ हमेशा से मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और अब उन्हें कोच के तौर पर विश्व कप जीतते देखना शानदार अनुभव है। भारत माता की जय।"अभिनेता कमल हासन ने टी-20 विश्व कप जीत को युगों की जीत बताया।सलमान खान ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "टीम इंडिया को बधाई।"अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा, "क्या टीम है!!! बहुत गर्व है।"आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर लिखा, "खुशी के आंसू, हर चीज के आंसू!!!! टीम इंडिया को बधाई।"चिरंजीवी ने कहा कि 17 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी टी-20 विश्व कप जीतने का यह बिलकुल शानदार तरीका था। उन्होंने लिखा, "शाबाश विराट कोहली! बुमराह, हार्दिक, अक्षर, अर्शदीप और विजयी कप्तान रोहित शर्मा तथा पूरी टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई!!! और सूर्य कुमार यादव का अद्भुत कैच तो वाकई कमाल का है!!"काजोल ने कहा कि इस मैच में कई नायकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, "मैं अभी भी चिल्ला रही हूं और मेरे चेहरे से मुस्कान गायब नहीं हो रही है। मैं बहुत खुश और गर्वित हूं!"अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "टी20 विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई।"जूनियर एनटीआर ने कहा, "क्या मैच था, बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। बधाई टीम इंडिया!"मोहनलाल ने कहा कि देश को टीम इंडिया पर गर्व है।
- नयी दिल्ली,। राहुल द्रविड़ की जगह भारत के मुख्य कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को विश्व कप जीतते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह पहले से लिखी स्क्रिप्ट से बेहतर था। कोहली और रोहित दोनों ने भारत की टी20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद क्रिकेट के इस प्रारूप में अपने करियर को अलविदा कह दिया। गंभीर ने कहा, ‘‘उन्होंने विश्व कप जीत के साथ संन्यास लिया जो शायद किसी भी लिखी गई स्क्रिप्ट से बेहतर था। दोनों खिलाड़ी शानदार हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।'' गंभीर ने हालांकि उम्मीद जतायी कि दोनों दिग्गज टेस्ट और वनडे में शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे।पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर ने कहा, ‘‘लेकिन वे खेल के दो अन्य प्रारूप टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में खेलते रहेंगे। मुझे यकीन है कि वे देश और टीम के लिए योगदान देते रहेंगे। '' महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोहली और रोहित दोनों के करियर को करीब से देखा है। उन्होंने मुंबई के साथी खिलाड़ी की प्रतिबद्धता की सराहना की। तेंदुलकर ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘मैंने एक उदीयमान युवा से लेकर विश्व कप विजेता कप्तान बनने तक के आपके सफर को करीब से देखा है। आपकी अटूट प्रतिबद्धता और असाधारण प्रतिभा ने देश को बहुत गौरव दिलाया है। टीम की अगुआई करते हुए टी20 विश्व कप जीतना आपके शानदार करियर का सही समापन है। शाबाश रोहित। '' तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद 11 साल पहले कोहली ने टीम में बल्लेबाजी की कमान संभाली थी।तेंदुलकर ने उम्मीद जतायी कि टेस्ट और वनडे में कोहली के लिए और भी शानदार पल आयेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आप इस खेल के सच्चे चैम्पिन रहे हैं। हो सकता है कि टूर्नामेंट में पहले आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा हो, लेकिन बीती रात आपने साबित कर दिया कि आप क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक क्यों हैं। '' उन्होंने लिखा, ‘‘छह विश्व कप में खेलना और आखिरी में खिताब जीतना ऐसा अनुभव है जिसे मैं अच्छी तरह से जानता हूं। मुझे उम्मीद है कि आप खेल के लंबे प्रारूपों में भारत के लिए मैच जीतना जारी रखेंगे। '' सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने स्टार बल्लेबाज कोहली की कुछ बेहतरीन टी20 पारियों को याद करते हुए अपने ‘यूट्यूब चैनल' पर कहा, ‘‘विराट कोहली ने अपना अंतिम टी20 मैच खेल लिया है और इसमें उनका करियर शानदार रहा। मैं कोहली की जो पारियां याद रखना चाहता हूं, उनमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल (2016 टी20 विश्व कप) और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2014 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल है। '' उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अभी दो अन्य प्रारूपों में खेलना है जिसमें उनका लंबा करियर है। वह अच्छा खेल रहे हैं। '' भारत के पूर्व तेज गेंदबाज से कमेंटेटर बने अतुल वासन ने कहा कि कोहली और रोहित ने सही समय पर संन्यास लिया ताकि अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को मौका मिल सके। वासन ने कहा, ‘‘ऐसा होना तय था। टीम को अगले विश्व कप की तैयारी पर फोकस करने की जरूरत है। वे महान खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर वे खेलते रहते तो इससे टीम को कोई फायदा नहीं होता। हमें आगामी विश्व कप के लिए युवाओं को तैयार करने की जरूरत है जिनके लिए जगह बनानी होगी। '' वासन ने कहा कि कोहली और रोहित के फैसले से टीम को लंबे समय में फायदा ही होगा।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता था कि वह (कोहली) संन्यास लेने जा रहे हैं। उम्र भी बढ़ रही है। हम उन्हें टेस्ट क्रिकेट और वनडे खेलते देखेंगे। टी20 के लिए विशेषज्ञों की जरूरत होती है। '' उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत के लिए यहां से आगे बढ़ने का समय आ गया है। अब जब हमने कप जीत लिया है तो आगे बढ़ना सबसे अच्छा होगा। '' भारतीय क्रिकेट बोर्ड के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि यह जीत भारतीय क्रिकेट को और ऊंचाइयों पर ले जायेगी भले ही टीम के दो स्टार खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह दिया हो। उन्होंने कहा, ‘‘शानदार जीत। मुझे विश्वास है कि यह जीत सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य हिस्सों में भी क्रिकेट के विकास को बढ़ावा देगी। '' उन्होंने कहा, ‘‘संन्यास लेना खेल का एक अभिन्न अंग है। लेकिन इस जीत ने भारतीय क्रिकेट को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है।
- ब्रिजटाउन । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कभी टी20 क्रिकेट से विदा लेने के बारे में सोचा नहीं था लेकिन विराट कोहली की तरह युवा पीढी के लिये रास्ता बनाने के लिये उन्होंने यह फैसला लिया और कहा कि विश्व कप ट्रॉफी जीतने के साथ विदा लेने से बढिया क्या हो सकता है । दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में सात रन से हराने के बाद चुनिंदा मीडिया से बातचीत में रोहित ने कहा कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता हालांकि उन्होंने कहा कि वह आईपीएल खेलते रहेंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने भविष्य के बारे में इस तरह से फैसले नहीं लेता । मुझे जो भीतर से अच्छा लगता है, मैं वही करता हूं । मैं आगे के बारे में ज्यादा नहीं सोचता । मैने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद भी नहीं सोचा था कि यह विश्व कप खेलूंगा या नहीं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मैने कभी सोचा नहीं था कि टी20 से संन्यास लूंगा । लेकिन हालात परफेक्ट हैं । विश्व कप जीतकर विदा लेना बेहतर है ।'' रोहित ने कहा कि यह जीत सितारों में लिखी हुई थी ।उन्होंने कहा ,‘‘ जो लिखा है, वो होने वाला है । ये लिखा था लेकिन हमको पता नहीं है कि कब लिखा है । नहीं तो हम आराम से आते और बोलते कि लिखा है, हो जायेगा ।' उन्होंने कहा ,‘‘ सब कुछ ठीक होना जरूरी है । एक समय हम मैच में पीछे थे और लगा था कि वे आसानी से जीत जायेंगे ।'' रोहित 2007 में पहले विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीतने वाली टीम के भी सदस्य थे । अपने सफर के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे बताया गया कि मैने 2007 में शुरूआत की तब भी हमने विश्व कप जीता था और अब विश्व कप के साथ विदा ले रहा हूं । जिंदगी का चक्र पूरा हो गया । मैं बहुत खुश हूं । मैं उस समय 20 साल का था । मैं खिलाड़ियों से कहता हूं कि अपनी भूमिका निभाये । मैं उस समय पांचवें . छठे नंबर पर उतरता था ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ अब मैं खेल को बेहतर समझता हूं । इतने साल खेल जो चुका हूं ।यह सफर शानदार रहा । मैं हमेशा भारत के लिये मैच, खिताब जीतने की कोशिश करता हूं । मुझे नहीं पता कि यह महानतम जीत है या नहीं लेकिन महानतम में से एक है ।'' इससे पहले उन्होंने प्रसारक से बातचीत में कहा था ,‘‘ मैं बता नहीं सकता कि इस समय कैसा महसूस कर रहा हूं । शब्दों में नहीं बता सकता । पिछली रात मैं सो नहीं सका । मैं हर हालत में जीतना चाहता था ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ यह बताना मुश्किल है कि पिछले तीन चार साल में हमने कितनी मेहनत की है । सिर्फ आज की बात नहीं है , इसके पीछे तीन चार साल की मेहनत है ।'' पिछले साल वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार को वह भूले नहीं थे ।उन्होंने कहा ,‘‘ कई दबाव भरे मुकाबलों में हम जीत नहीं सके । खिलाड़ियों को पता है कि दबाव में क्या करना है और आज उसका परफेक्ट उदाहरण था । हम एक साथ डटे रहे ।'' रोहित ने कहा कि विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ को भी इस खिताब का श्रेय जाता है ।उन्होंने कहा ,‘‘ हम सभी से ज्यादा राहुल भाई इस ट्रॉफी के हकदार थे । उन्होंने पिछले 20 . 25 साल में भारतीय क्रिकेट के लिये जो किया है, सिर्फ विश्व कप जीतना ही बाकी था । पूरी टीम की तरफ से मैं बहुत खुश हूं कि हम उनके लिये जीत सके ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ विराट चैम्पियन क्रिकेटर रहा है । हम सभी को पता है कि उसने हमारे लिये क्या किया है ।एक समय तो सबको विदा लेना ही है और विराट इसे लेकर काफी स्पष्ट था । मैं उसके लिये बहुत खुश हूं कि उसने फाइनल में इस तरह की बल्लेबाजी की ।''
- बारबाडोस। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेले गया यह फाइनल रोमांच की सारी हदों को पार कर दी। मैच में 20 ओवर तक साउथ अफ्रीका और भारत ही टीमें बारबर बनी हुई थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव के द्वारा बाउंड्री पर लपका गया डेविड का मिलर का चमत्कारिक कैच टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। पारी के 20वें ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का हैरतअंगेज कैच लपका।सूर्यकुमार यादव के इस कैच के बदौलत ही साउथ अफ्रीका की टीम बैकफुट पर आ गई और इसके बाद हार्दिक ने फिर कोई मौका नहीं दिया। अंतिम ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम को 16 रन की जरूरत थी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 9 रन दिए जिससे भारत ने 7 रन से इस मैच को अपने नाम कर लिया।आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया तीसरी बार पहुंची थी। भारत ने पहली बार साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद 2014 टीम इंडिया को हार का सामना करना और अब 17 साल फिर टीम इंडिया ने फाइनल में अपना परचम लहराते हुए खिताब को अपने नाम किया।भारत ने मैच में टॉस जीतकर चुनी थी पहले बैटिंगटी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली और अक्षर पटेल की दमदार बैटिंग से निर्धारित 20 ओवर के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर सिर्फ 169 रन ही बना सकी।
- बारबडोस:। भारत ने बेहद रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल अपने नाम किया। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम पर 'लक्ष्मी' मेहरबान हो गई। आईसीसी ने दूसरी बार चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम के लिए अपनी तिजोरी खोल दी। केसिंग्टन ओवल ग्राउंड पर खेले गए खिताबी मुकाबले में सात रन से मैदान मारने वाली भारतीय टीम को 2.45 मिलियन डॉलर यानी 20.40 करोड़ रुपये मिले, इसके साथ ही मैन इन ब्लूज ने एक्स्ट्रा बोनस भी अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट के इतिहास में दी गई अब तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी है।हर टीम की बंपर कमाईइतनी भारी-भरकम प्राइज मनी दुनिया में क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता की याद दिलाती है, जिसे आईसीसी ने पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में विश्व कप की मेजबानी करके बढ़ावा देने की कोशिश की है। टी-20 विश्व कप 2024 का कुल प्राइज मनी पूल 11.25 मिलियन डॉलर का था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। यहां तक कि फाइनल हारने वाली साउथ अफ्रीकी टीम भी मालामाल हुई है। उपविजेता टीम को कम से कम 1.28 मिलियन डॉलर यानी 10.67 करोड़ रुपये मिले हैं जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली इंग्लैंड और अफगानिस्तान को 7,87,500 डॉलर यानी 6.54 करोड़ रुपये मिले।टी-20 विश्व कप 2024 का फुल प्राइज मनी पूलविजेता- 20.40 करोड़ रुपयेउपविजेता - 10.67 करोड़ रुपयेसेमीफाइनल में हारने वाले - 6.48 करोड़ रुपयेसुपर 8 टीमें- 3.16 करोड़ रुपये9वीं-12वीं की टीमें- 2 करोड़ रुपये13वीं-20वीं टीमें - 1.87 करोड़ रुपयेप्रति मैच जीता हुआ बोनस - 26 लाख रुपयेसारी 20 टीम के लिए प्राइज मनीजो टीम दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई, उन्हें भी $382,500 मिले और नौवें और 12वीं पोजिशन के बीच फिनश करने वाली टीम को $247,500 मिले। 13वें से 20वें स्थान तक की रैंकिंग वाली हर टीम को 225,000 डॉलर मिले। इसके अतिरिक्त, सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर हर मैच जीतने के लिए अतिरिक्त $31,154 दिए गए।
-
फोर्ट वर्थ (अमेरिका). भारतीय खिलाड़ी मालविका बंसोड ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमौर पर तीन गेम की रोमांचक जीत से अमेरिकी ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। नागपुर की 22 साल की मालविका ने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता क्रिस्टी को 10-21 21-15 21-10 से शिकस्त दी। 49वीं रैंकिंग की मालविका ने हायलो ओपन 2022 में क्रिस्टी को हराया था जब स्कॉटलैंड की शटलर ने चोट के कारण दूसरे गेम में रिटायर होने का फैसला किया था। भारतीय खिलाड़ी इससे पहले क्रिस्टी से दो बार हार चुकी हैं। इस साल अजरबेजान अंतरराष्ट्रीय चैलेंजर जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी का सामना अब जापान की छठी वरीय नातसुकी निडाइरा से होगा। पुरुष एकल में प्रियांशु राजावत ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह चीन के चौथे वरीय लेई लान जि की चुनौती पार नहीं कर सके और लगभग एक घंटे में 21-15 11-21 18-21 से हार गये। दूसरी वरीय त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को जापान की रूई हिरोकामी और युना काटो की छठी वरीय जोड़ी से 17-21 21-17 19-21 पराजय झेलनी पड़ी जिससे उनका अभियान अंतिम आठ में समाप्त हो गया।
-
चेन्नई. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया के नौ विकेट पर 575 रन के पिछले प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम ने रिकॉर्ड बनाने के बाद पहली पारी छह विकेट पर 603 रन बनाकर घोषित की।
आस्ट्रेलिया ने इस साल पर्थ में यह स्कोर बनाया था लेकिन ऋचा घोष (86 रन) के एनेरी डर्कसन के 109वें ओवर की शुरूआती गेंद पर चौका लगाते ही भारत ने नया रिकॉर्ड बना दिया। इस उपलब्धि का श्रेय काफी हद तक भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (205 रन) और स्मृति मंधाना (149 रन) को जाता है जिन्होंने 292 रन की ऐतिहासिक साझेदारी निभायी जो महिला क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है। जेमिमा रोड्रिग्स (55 रना) के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर (69 रन) और ऋचा ने अर्धशतक बनाकर योगदान दिया। भारतीय महिला टीम ने पहले दिन चार विकेट पर 525 रन बनाये थे जो टेस्ट मैच में एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी था। इससे उसने श्रीलंकाई पुरुष टीम के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिसने 2002 में कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट पर 509 रन बनाये थे। - ब्रिजटाउन । टीम इंडिया ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है। इस जीत के बाद विराट कोहली ने फैन्स को एक झटका दिया है। कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 मुकाबला है। अब अगली पीढ़ी के लिए कमान संभालने का समय है । जज्बात पर काबू रखना मुश्किल था। यह बेहतरीन दिन था और मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं।साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में विराट कोहली ने 76 रनों की दमदार पारी खेली। विराट की इस अर्धशतकीय पारी से ही टीम इंडिया 176 रन का स्कोर बनाई और इसके बाद गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 169 रन पर रोक कर 7 रन से मैच को अपने नाम किया। विराट कोहली के इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इसी दौरान उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।मैन ऑफ मैच पुरस्कार के बाद विराट कोहली ने कहा, 'यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, और हम यही तो हासिल करना चाहते थे। कभी-कभी रन नहीं बनते और फिर ऐसा हो जाता है जो आज हुआ भगवान महान हैं। यह बिलकुल सही मौका था अब या कभी नहीं वाली स्थिति। यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था।'विराट कोहली ने कहा, 'हम टी20 विश्व कप को अपने हाथ में उठाना चाहते थे। जीतना चाहते थे। हां, यह बात मैंने बताई नहीं थी, लेकिन छिपी भी नहीं थी। हार भी जाते तो मैं बता देता। अब नई पीढ़ी को टी20 क्रिकेट को आगे ले जाने का समय है। ठीक वैसे ही कमाल दिखाने का जैसा हमने उन्हें आईपीएल में देखा है। मुझे कोई शक नहीं कि वे हमारा झंडा ऊंचा रखेंगे और अब इस टीम को और आगे ले जाएंगे।'उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ मैं ही नहीं हूं। आप रोहित को देखिए उन्होंने 9 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं और ये मेरा छठा था। वे टीम में किसी और के जितना इसके हकदार थे। बस खुशी है कि हम कामयाब हो सके और मैच के बाद जो भावनाएं थीं उन्हें शब्दों में बयान करना मुश्किल है। मुझे पता था मेरी मानसिक स्थिति कैसी थी। पिछले कुछ मैचों में मुझे आत्मविश्वास नहीं था। मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। लेकिन जब भगवान आपको आशीर्वाद देना चाहते हैं तो वो ऐसे अंदाज में देते हैं जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते। इसीलिए मैंने कहा कि मैं अभी आभारी और विनम्र हूं और मैं अपना सिर झुकाता हूं।'भावुक हो गए विराट कोहलीमैच के बाद विराट कोहली ने कहा, 'यह मुश्किल था और इसलिए मैच के भाव भी उमड़ पड़े और जिस तरह से हम वापसी करके लड़े, वो देखकर जज्बात रोकना मुश्किल था। मुझे लगता है थोड़ी देर बाद होश संभालेगा, भावनाएं थोड़ी देर बाद और उभरेंगी, लेकिन ये एक अद्भुत दिन है और मैं इससे ज्यादा शुक्रगुजार नहीं हो सकता हूं।
-
नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में आज बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे। आज रात दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर भारत ने तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली है। गुयाना में हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जिसके बाद भारत ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में सर्वाधिक 57 रन बनाए। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 47 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने तीन विकेट लिए।
172 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 16 ओवर चार गेंद में केवल 103 रनों पर ढेर हो गई। हैरी ब्रुक ने अपनी टीम के लिए 19 गेंदों पर सर्वाधिक 25 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट अपने नाम किए। अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम कल टी20 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पिछले 10 साल के जीत के सूखे को खत्म कर विश्व चैम्पियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। फाइनल तक के अभियान में दोनों टीमें अजेय रही हैं लेकिन बड़े टूर्नामेंट के कई फाइनल मैचों को खेलने के अनुभव के कारण भारत का पलड़ा भारी होगा। - किंग्सटाउन । अफगानिस्तानी टीम को सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 विकेट से हार मिली है। मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन सेमीफाइनल मैच को छोड़कर अफगानिस्तानी टीम ने पूरे टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान की टीम अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने में सफल रही है। भले ही टीम मैच नहीं जीत पाई हो, लेकिन वह अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने में कामयाब रही है।ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को दी पटखनीअफगानिस्तान ने अपने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को हराया था। इसके बाद युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीत दर्ज करके टीम ने सुपर-8 राउंड में जगह पक्की कर ली। जहां अफगानी टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और भारत जैसी टीमों से हुआ। सभी ये मान चल रहे थे कि इस ग्रुप से सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की टीमें पहुंचेगी। लेकिन अफगानिस्तानी टीम ने सभी समीकरण और आंकड़ों को गलत बताते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से मात दी, जिससे क्रिकेट जगत में हाहाकार मच गया। इसके बाद बांग्लादेश की टीम को 8 रनों से हराया और पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की की। अफगानिस्तानी जैसी टीम के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना किसी करिश्मे से कम नहीं था।अफगानिस्तान को मिलेंगे करोड़ रुपयेICC इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 11.25 मिलियन डॉलर प्राइज मनी के तौर पर बांटेगी। जो भारतीय रुपये में 20.36 करोड़ रुपये होते हैं। वहीं सेमीफाइनल हारने वाली टीम को 6.55 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा फाइनल और सेमीफाइनल मैच को छोड़कर हर मुकाबला जीतने पर टीम को 25.9 लाख रुपये मिलेंगे।अब अफगानिस्तानी टीम सेमीफाइनल में हार चुकी हैं, तो उसे 6.55 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं उसने सेमीफाइनल तक पांच मुकाबले जीते हैं। तो पांच मैच जीतने पर टीम को 129.5 लाख रुपये मिलेंगे। इस तरह से अफगानिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में प्राइज मनी के तौर पर कुल 7.84 करोड़ रुपये मिलेंगे।साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हारसेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान सिर्फ 56 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 8.5 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया।
-
जार्जटाउन (गयाना). भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम यहां इंग्लैंड के खिलाफ दबाव वाले टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में शांत रहने और चीजों को सरल रखने पर फोकस कर रही है। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि टीम को अतीत में विफलता के डर से जूझना पड़ा है।
भारतीय टीम एडिलेड ओवल में 2022 सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की करारी हार का बदला लेने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। रोहित से जब पूछा गया कि क्या विश्व खिताब के लिए उनकी टीम को विफलता के डर या पिछले प्रयासों में दुर्भाग्य के कारण हार का सामना करना पड़ा है तो उन्होंने कहा, ‘‘यह थोड़ा थोड़ा दोनों का रहा है। '' उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे सामान्य मैच की तरह लेना चाहते हैं। हम इस बारे में बात नहीं करना चाहते कि यह सेमीफाइनल है। हम एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठा रहे हैं और हमें इसे जारी रखना है। यह नॉकआउट मैच है। अगर आप बहुत ज्यादा सोचते हैं तो इससे कोई फायदा नहीं होता।'' मुंबई के इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके साथी गुरुवार को चतुराई भरा क्रिकेट खेलेंगे। रोहित ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो 2022 के बाद से बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। हमने टी20 और वनडे में खुले दिमाग से खेलने की कोशिश की है। यह सब परिस्थितियों पर निर्भर करता है जो पूरे टूर्नामेंट में चुनौतीपूर्ण रही।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम एक ‘स्मार्ट' क्रिकेट टीम बनना चाहते हैं। मैंने व्यक्तिगत रूप से और खिलाड़ियों के लिए भी चीजों को सरल रखा है। हमने भूमिका में स्पष्टता से अच्छा प्रदर्शन किया है और खिलाड़ियों पर भरोसा किया है कि वे मैदान पर अच्छे निर्णय लेंगे। '' रोहित ने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि उन्हें अपना काम पूरा करना है। हमें 2022 से 2024 तक बदलाव की जरूरत नहीं है।'' उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर आठ चरण के महत्वपूर्ण मैच में 41 गेंद में 92 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम की अगुआई की थी। कप्तान ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उनके लिए जो चीज कारगर रही है वो है शांत रहना।
उन्होंने कहा, ‘‘शांत और संयमित रहना अहम है। पिछले कुछ वर्षों में शांत रहना मेरे लिए कारगर रहा है। कई बार आप अपना आपा भी खो सकते हैं। आपको जो करना है, मैं उसे करने देने में खुश हूं। लेकिन अगर इससे टीम को नुकसान होता है तो मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा दबाव में रहती है। ज्यादातर खिलाड़ी इसके आदी हैं। '' कैरेबियाई मैदानों में विकेट स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार हैं, लेकिन रोहित ने इस बात पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई कि टीम में चार स्पिनर होंगे या नहीं। कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने टूर्नामेंट के वेस्टइंडीज चरण में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम परिस्थितियों का आकलन करेंगे और फिर चार स्पिनरों पर फैसला लेंगे। देखते हैं। -
जॉर्जटाउन (गयाना). भारतीय कप्तान कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के इस आरोप को खारिज कर दिया कि उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 8 मैच में रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए गेंद से छेड़छाड़ की थी। भारत ने सोमवार को ग्राेस आइलेट में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस मैच में तीन विकेट लिए थे। इंजमाम ने पाकिस्तान के एक चैनल पर चर्चा के दौरान अर्शदीप सिंह और भारतीय टीम पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। इंजमाम ने कहा,‘‘जब अर्शदीप 15वां ओवर कर रहा था तो गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी। नई गेंद इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग नहीं होती है। इसका मतलब है कि गेंद को 12वें-13वें ओवर तक इसके लिए तैयार कर दिया गया था। यह गेंद रिवर्स स्विंग के लिए तैयार थी। अंपायरों को अपनी आंखें खुली रखनी होगी।'' रोहित से जब इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच की पूर्व संध्या पर इंजमाम के आरोप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज को अपना दिमाग खुला रखने की सलाह दी। रोहित ने कहा,‘‘यहां के विकेट काफी शुष्क हैं। सभी टीमों को रिवर्स (स्विंग) मिल रही है। आपको अपना दिमाग खुला रखने की जरूरत है। यह ऑस्ट्रेलिया नहीं है।
- नई दिल्ली। भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के नए अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। यह पद इस प्रतिष्ठित पूर्व क्रिकेटर के लिए एक नई शुरुआत है जिन्होंने एमेच्योर गोल्फ खिलाड़ी के रूप में भी शानदार प्रदर्शन किया है। पैंसठ वर्षीय कपिल पहले से ही उपाध्यक्ष के रूप में पीजीटीआई बोर्ड के सदस्य थे। उन्हें सर्वसम्मति से चुना गया। वह एचआर श्रीनिवासन की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल समाप्त हो गया है।कपिल को एक अच्छे गोल्फ खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है। कपिल ने अपने नए पद के बारे में कहा, ‘‘पीजीटीआई का अध्यक्ष बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं पिछले कुछ वर्षों से इस संगठन से जुड़ा हुआ हूं। यह खिलाड़ियों का संगठन है और मैं उन सभी का बहुत अच्छा दोस्त हूं और मैं अक्सर उनके साथ खेलता हूं।'' कपिल ने कहा कि तीन दशक से अधिक समय से गोल्फ उनका जुनून रहा है। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उन्होंने एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखा था जब इसमें केवल एमेच्योर खिलाड़ियों को हिस्सा लेने की स्वीकृति थी। उन्होंने कहा, ‘‘और अब यह खेल ही है जिसमें मैं अपना अधिकांश समय बिताता हूं। मैं उपाध्यक्ष रह चुका हूं और मैं बोर्ड में हूं, इसलिए खिलाड़ियों द्वारा अध्यक्ष चुने जाने पर मुझे बहुत गर्व है। मैं हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का वादा करता हूं।'' कपिल पीजीटीआई के लिए नए प्रायोजक लाने की कोशिश में सबसे आगे रहे हैं। वह टूर में सबसे आकर्षक प्रतियोगिता में से एक कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन आमंत्रण को डीएलएफ गोल्फ एवं कंट्री क्लब में आयोजित कराने में सफल रहे हैं जिसकी इनामी राशि दो करोड़ रुपये है। जीव मिल्खा सिंह, अर्जुन अटवाल, ज्योति रंधावा, शिव कपूर जैसे भारत के शीर्ष स्टार खिलाड़ी उनके करीबी गोल्फ मित्र हैं। कपिल ने 1978 से 1994 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला। सर्वकालिक महान ऑलराउंडरों में से एक कपिल ने 131 टेस्ट और 225 एकदिवसीय मैच खेले। उनकी अगुआई में भारत ने 1983 विश्व कप जीता। 1983 विश्व कप में उनकी नाबाद 175 रन की पारी खेल के इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक मानी जाती है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने आठ शतक की मदद से 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए जो उस समय एक विश्व रिकॉर्ड था। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 3783 रन भी बनाए और इस प्रारूप में 253 विकेट लिए।
- चेन्नई. ।अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के गुलबदीन नायब का मैदान पर नाटकीय चोट का दिखावा जायज था क्योंकि यह उनकी टीम के लिए ‘करो या मरो' के जरूरी सुपर आठ मैच में हुआ। नायब स्लिप कॉर्डन में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और 12वें ओवर में अपनी जांघ को पकड़ते हुए पीठ के बल गिर पड़े। उसी समय कोच जोनाथन ट्रॉट ने बारिश के कारण खेल को धीमा करने का संकेत किया था। अश्विन ने अपने ‘यूट्यूब चैनल' पर कहा, ‘‘जोनाथन ट्रॉट ड्रेसिंग रूम से खेल की गति धीमी करने का इशारा कर रहे थे और इसके बाद नायब मैदान पर ऐसे गिर गये जैसे टूटे हुए पेड़ की शाखा। हर कोई कह रहा है कि उन्हें इसके लिए सजा दी जायेगी। लेकिन समस्या क्या है? वह अपने देश के लिए खेल रहा है और ‘करो या मरो' विश्व कप क्वालीफायर जीतने की कोशिश कर रहा है। '' आईसीसी की खेलने के नियमों के अनुसार, ‘‘जानबूझकर या बार बार समय बर्बाद करने की रणनीति के लिए खिलाड़ी पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। लेकिन इस मामले में मैच रेफरी के पहली और अंतिम चेतावनी के कारण नायब बच सकते हैं। '' इससे पहले अश्विन ने अपने ‘एक्स' अकाउंट पर मजाक में कहा था ‘‘गुलबदीन नायब के लिए लाल कार्ड। ''नायब ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भारतीय ऑफ स्पिनर को जवाब दिया, ‘‘कभी खुशी कभी गम में होता है। हैमस्ट्रिंग। '' अश्विन ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान को गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने सेमीफाइनल में शुरू में टिके रहने की कोशिश करनी चाहिये।