जिंदल स्टेनलेस कार्बन कटौती परियोजनाओं में करेगी 700 करोड़ रुपये का निवेश
नयी दिल्ली। जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने मंगलवार को कहा कि वह वर्ष 2050 तक अपने शुद्ध-शून्य उत्सर्जन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कार्बन कटौती परियोजनाओं में 700 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रक्रिया में है। जेएसएल ने बयान में कहा कि अगले पांच वर्षों में विभिन्न पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं की स्थापना के लिए निवेश जारी रहेगा। इनमें नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, जैव विविधता संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन और कार्बन कटौती प्रौद्योगिकी को अपनाना शामिल है। कंपनी ने कहा, ‘‘अगले पांच वर्षों में कार्बन कटौती परियोजनाओं में 700 करोड़ रुपये का निवेश करने का उद्देश्य वित्तीय और पर्यावरणीय लक्ष्यों को प्राप्त करना है। वित्त वर्ष 2034-35 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन और कार्बन तीव्रता को 50 प्रतिशत तक कम करना और 2050 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन को पूरा करना इसका लक्ष्य है।'' जेएसएल ने यह भी कहा कि उसने प्रकृति से संबंधित वित्तीय खुलासा (टीएनएफडी) रिपोर्ट पर एक कार्यबल गठित किया है। इसका उद्देश्य व्यावसायिक लचीलापन और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने के अवसरों का लाभ उठाते हुए प्रकृति से संबंधित जोखिमों की पहचान करना, उनका आकलन करना और उन्हें कम करना है। टीएनएफडी ढांचा अपने मापदंड और रणनीतिक लक्ष्यों को रेखांकित करने के लिए शासन, रणनीति, जोखिम और प्रभाव प्रबंधन के चार महत्वपूर्ण स्तंभों पर ध्यान केंद्रित करता है। यह रिपोर्ट जाजपुर, हिसार और विशाखापत्तनम में स्थित कंपनी की इकाइयों पर व्यापक जैव विविधता प्रबंधन योजनाएं (बीएमपी) और प्रकृति जोखिम आकलन प्रदान करती है।
Leave A Comment