ब्रेकिंग न्यूज़

 नाहंदा समाधान शिविर में 2928 आवेदनों का किया गया निराकरण

 बालोद,।   सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम नाहंदा में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को अनेक सौगात मिला। इस दौरान सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत नाहंदा कलस्टर में शामिल नाहंदा के अलावा ग्राम महाराजुपर, गिधवा, पिनकापार, मुजगहन, चे.ब. नवागांव, जेवरतला, रानीतराई, भरदा, हरदी, औंरी, टटेंगा, नाहंदा, पीपरखार ना, संबलपुर क, खामतराई, देवरी, खपराभाठ, सुरसुली, कुआगांव, मार्री, बेहराभाठा, फुलसुन्दरी, रीवागहन सहित कुल 24 ग्राम पंचायतों के लोगों के द्वारा प्रस्तुत किए गए 2928 आवेदनों का परीक्षण के उपरांत संबंधित विभागों के द्वारा सभी आवेदनों का निराकरण किया गया। ग्राम नाहंदा के शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित समाधान शिविर में आज अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख सहित जनपद अध्यक्ष श्रीमती शांति सोनबरसा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चुन्नी मानकर एवं श्रीमती प्रभा नायक, वरिष्ठ जन प्रतिनिधि श्री अभिषेक शुक्ला एवं श्री विवेक वैष्णव के अलावा जनपद सदस्य टूमन लाल साहू, ग्राम पंचायत नाहंदा के सरपंच श्री रूपेश कुमार सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल, तहसीलदार श्री हेमंत पैकरा और श्री हिंसाराम नायक एवं अधिकारी-कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 
 ग्राम नाहंदा में आयोजित समाधान शिविर में सुशासन तिहार के प्रथम चरण में आवेदन करने वाले आवेदकों को मछली जाल, मनरेगा जाॅब कार्ड, नया राशन कार्ड के अलावा दिव्यांगों को सहायक उपकरण, श्रवण बाधितों को श्रवण यंत्र भी प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में ग्रामीणों को बी-1 नवीन ऋण पुस्तिका आदि का भी वितरण किया गया। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति एवं पूर्णता प्रमाण पत्र, विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र आदि का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा नन्हें बच्चों को स्वादिष्ट खीर-पुड़ी खिलाकार उनका अन्नप्राशन कराने के साथ-साथ गर्भवती माताओं को सुपोषण किट भेंट कर उनके गोदभराई रस्म को पूरा किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुमधुर प्रस्तुति के माध्यम से सुशासन तिहार एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर शिविर में उपस्थित लोगों को जनसंपर्क विभाग के मासिक पत्रिका जनमन का भी वितरण किया गया। 
 इस अवसर पर सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने वाले ग्रामीणों एवं हितग्राहियांे को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। इसके अंतर्गत शिविर मंे आज अतिथियों के द्वारा ग्राम गणेश खपरी निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती ढेला बाई सहित ग्राम महराजपुर निवासी श्रीमती नेमीन बाई, ग्राम मुड़खुसरा निवासी श्रीमती आशा बाई एवं श्रीमती अरीना बाई एवं श्रीमती सूनीता बाई सहित 10 हितग्राहियों को नया राशन कार्ड प्रदान किया गया। इसी तरह ग्राम नाहंदा के 83 वर्षीय बुजुर्ग दिव्यांग श्री बिहारीलाल को बैसाखी का भी वितरण किया गया। इसी तरह ग्राम बोईरडीह निवासी कृषक श्री अंकालू राम, श्री गौतम प्रसाद, श्री संतोष कुमार, श्री योगेश कुमार, श्री तुमेश्वर, मनकुराम सहित 10 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया। इसी तरह संतराम, चिंताराम एवं दिनेश्वरी सहित 03 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र एवं ग्राम नाहंदा निवासी श्री उदय राम को प्रधानमंत्री आवास योजना का पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा ग्राम नाहंदा निवासी श्रीमती गायत्री, माकेश्वर एवं चंद्रिका सहित अन्य ग्रामीणों को मनरेगा जाॅब कार्ड प्रदान किया गया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शुरू किए गए सुशासन तिहार की अभिनव पहल की भूरी-भूरी सराहना की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आम जनता की वास्तविक जरूरतों के अलावा उनके मांगों एवं समस्याओं का पड़ताल कर समयबद्ध तरीके से निराकरण सुनिश्चित करने हेतु राज्य में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। वह हर दृष्टि से जनहितैषी एवं लोक कल्याणकारी कार्य है। राज्य सरकार के द्वारा सुशासन तिहार के माध्यम से शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं सुशासन के अवधारणा को समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुँचाने का कारगर एवं सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर राज्य के पहलगाम में आंतकवादियों के द्वारा हमारे देश के निर्दोष नागरिकों का निर्मम हत्या एवं आतंकवादियों के कायराना हरकत के बदले में भारतीय सैनिकों द्वारा अभी हाल में ही किए गए जवाबी कार्रवाई की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे वीर, जाबाज सैनिकों के द्वारा पाकिस्तान में घूसकर आतंकवादियों के ठीकाने को नेस्तानाबूत कर जो उन्हें जवाब दिया गया है। उससे हर भारतवासी हर तरह से गौरवान्वित होकर हमारे वीर सैनिकों के अदम्य साहस एवं वीरता की भूरी-भूरी सराहना कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए संचालित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती शांति सोनबरसा ने कहा कि सुशासन तिहार के आयोजन के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा आम जनता के मांगों एवं समस्याओं का पड़ताल कर समयबद्ध तरीके से उनका समुचित निराकरण करने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि आने वाले समय में हम सभी को इस सुशासन तिहार का दूरगामी असर देखने को मिलेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभा नायक ने कहा कि सुशासन तिहार के आयोजन के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा सुशासन को जनता के द्वार तक लाने का महत्वपूर्ण प्रयास किया गया है। जो कि हर तरह से सराहनीय है। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चुन्नी मानकर ने सुशासन तिहार के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इसके आयोजन से आम जनता को अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु शासकीय कार्यालयों के अलावा जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय तक आवागमन के समस्याओं से भी मुक्ति मिली है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि सुशासन तिहार हर दृष्टि से आम जनता के लिए लाभप्रद एवं महत्वाकांक्षी सिद्ध होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री अभिषेक शुक्ला ने भी राज्य में आयोजित सुशासन तिहार के आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने राज्य व केन्द्र सरकार के विभिन्न जनकल्याण्कारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सरपंच श्री रूपेश सिन्हा ने किया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा शासकीय हाई स्कूल परिसर नाहंदा में ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौध रोपण भी किया गया। 
समाधान शिविर में आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण के नाहंदा कलस्टर में सम्मिलित ग्राम पंचायत के आवेदकों के द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदनों के निराकरण के संबंध में बारी-बारी से जानकारी ली गई। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के अंतर्गत नाहंदा कलस्टर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से संबंधित कुल 649, खाद्य विभाग के कुल 186, मनरेगा के 261, विद्युत के 205, राजस्व के 361, समाज कल्याण के 133, स्वच्छ भारत मिशन के 177, महिला एवं बाल विकास विभाग के 135, स्वास्थ्य विभाग के 33, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 65, शिक्षा 71, खनिज विभाग के 18, क्रेडा विभाग के 13, जल संसाधन के 16, श्रम विभाग 19, पशुपालन विभाग के 24, मछली पालन 08, परिवहन विभाग के 11, लोक निर्माण विभाग के 32 सहित नाहंदा कलस्टर में प्राप्त कुल 2928 आवेदनों का निराकरण किया गया।  
क्रमांक/129/ठाकुर

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english