दुधली और अर्जुनी टिकरी में समाधान शिविर संपन्न
- दुधली कलस्टर के 3779 एवं अर्जुनी टिकरी कलस्टर में 3307 आवेदनों का किया गया निराकरण
बालोद । सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम दुधली और गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम अर्जुनी टिकरी में आयोजित समाधान शिविर के दोनांे कलस्टर में शामिल ग्राम पंचायत के लोगों के लिए सौगातों भरा रहा। डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल दुधली में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम दुधली के अलावा ग्राम संबलपुर (लो), सेम्हरडीह, बिजौरा, कोचेरा, कोबा, खैरा, खपरी, रेंगनी, खरथुली, चिल्हाटीकला, बड़गांव, भेडी (लो), धनगांव, कसही (लो), सिवनी, बटेरा, भरदा (लो), बैहाकुंआ, कोरगुड़ा, गैंजी के निवासी शामिल हुए। इसी प्रकार गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम अर्जुनी टिकरी के समाधान शिविर में ग्राम अर्जुनी टिकरी के अलावा ग्राम चंदनबिरही, चिचलगोंदी, रौना, कान्दूल, अर्जुनी टिकरी, बोरगहन, अ. परसतराई, परना, रेहची, खर्रा, कोटगांव, सनौद के निवासी शिविर में शामिल हुए। सुशासन तिहार के अवसर पर डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम दुधली में आयोजित समाधान शिविर में अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चुन्नी मानकर, श्री राजाराम तारम, जनपद पंचायत अध्यक्ष डौण्डीलोहारा श्रीमती कांति सोनबरसा, उपाध्यक्ष श्रीमती कौशिल्या ठाकुर, जनपद सदस्य श्री डोमेन्द्र राजपूत, श्रीमती टिकेश्वरी साहू, श्रीमती तेजेश्वरी दुग्गा, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती पिलेश्वरी नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम अर्जुनी टिकरी में आयोजित समाधान शिविर में विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम चंद्राकर, उपाध्यक्ष श्री नितेश मोंटी यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना साहू, जनपद सदस्य किरण तारम, श्री उमेश्वर साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम दुधली में आयोजित समाधान शिविर में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शासकीय योजनाओं में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निश्चित रूप से इसका दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा। वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख ने सुशासन तिहार को आम जनता के मांगों एवं समस्याओं का पड़ताल कर समयबद्ध तरीके से उनका निराकरण करने का महत्वपूर्ण अभियान बताते हुए इसकी भूरी-भूरी सराहना की।
उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण के दुधली कलस्टर में शामिल 20 ग्राम पंचायतों के लोगों के द्वारा प्रस्तुत किए गए 3799 एवं अर्जुनी टिकरी कलस्टर में शामिल 11 ग्राम पंचायत के लोगों के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 3307 आवेदनों का परीक्षण के उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया। आज जिले के शिविरों में हितग्राहियों को सुशासन तिहार के दौरान बनाए गए उनका राशन कार्ड, श्रम कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा उन्नत किस्म के धान बीज, कीटनाशक दवाई, खाद बीज के वितरण के अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को छड़ी एवं श्रवण यंत्र आदि के अलावा मछली पालन विभाग द्वारा हितग्राहियों को आईस बाॅक्स एवं मछली जाल प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में अनेक हितग्राहीमूलक योनजाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। इस दौरान शिविर में उपस्थित अतिथियों के द्वारा गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान कर उनके गोद भराई रस्म और नन्हे मुन्हे बच्चों को स्वादिष्ट खीर खिलाकर उनका अन्नप्रासन संस्कार को भी पूरा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल में पौधरोपण भी किया।
आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम दुधली में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण के दौरान दुधली कलस्टर के अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 798, खाद्य विभाग को 401, विद्युत विभाग को 99, राजस्व विभाग को 197, समाज कल्याण विभाग को 279, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 817, महिला एवं बाल विकास विभाग को 194 एवं शिक्षा विभाग को 59 सहित कुल 3799 आवेदन मिलने की जानकारी दी गई। इसी प्रकार आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम अर्जुनी टिकरी में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण के दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को 159, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 1951, महिला एवं बाल विकास विभाग को 264, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को 125, श्रम विभाग को 133, समाज कल्याण विभाग को 349 सहित कुल 3307 आवेदन मिलने की जानकारी दी गई। सभी विभाग के अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों के परीक्षण के उपरान्त सभी आवेदनों की निराकरण करने की जानकारी दी गई।
Leave A Comment