ब्रेकिंग न्यूज़

 भाजपा में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा हेतु बैठकों का दौर

-भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन पहुंचे रायपुर
  रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में संगठनात्मक गतिविधियों कार्यक्रमों, योजनाओं व उपलब्धियों की समीक्षा की दृष्टि से बैठकों का आयोजन किया गया। बैठकों में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर मार्गदर्शन किया।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में सबसे पहले पुण्यश्लोका लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होल्कर जयंती और "संकल्प से सिद्धि : 11 साल बेमिसाल" अभियान समिति के साथ बैठक हुई और इन अभियानों के क्रियान्वयन और अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई। उल्लेखनीय है कि "संकल्प से सिद्धि : 11 साल बेमिसाल" अभियान प्रदेश में विगत 9 जून से चलाया जा रहा है। इस दौरान प्रदर्शनी, प्रोफेशनल मीट, घर-घर सम्पर्क, गोष्ठियाँ आदि निर्धारित चरणबद्ध कार्यक्रमों के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनके 11 वर्षों के कार्यकाल में अर्जित उपलब्धियों और सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के कार्यक्रमों व योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है। आत्मनिर्भर, सशक्त व सुरक्षित भारत की दिशा में मोदी-सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों से भी जन-जन को अवगत कराया जा रहा है। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, सांसद संतोष पांडे और प्रदेश भाजपा महामंत्रीगण इस बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में 21 जून को होने वाले योग दिवस, 23 जून को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस, 25 जून को आपातकाल की 50वीं बरसी के निमित्त निर्धारित कार्यक्रमों की रूपरेखा व तैयारियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि योग दिवस का बड़े पैमाने पर आयोजन पार्टी स्तर पर किया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश के सभी तीर्थ, पर्यटन व ऐतिहासिक स्थलों पर योग दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके लिए दो-तीन दिनों तक योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार आपातकाल की बरसी पर भी प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों की रचना की गई है। आपातकाल की बरसी पर कांग्रेस सरकार के लोकतंत्र और संविधान विरोधी आचरण के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा, प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएंगीं और आपातकाल के काले अध्याय से अनजान नई पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा कि किस तरह कांग्रेस ने सत्तालोलुपता के चलते देश पर आपातकाल थोपकर लोकतंत्र और संविधान की हत्या कर दी थी और पूरे देश को जेल बनाकर लाखों निर्दोष लोगों को मीसा के तहत बंदी बनाकर अमानवीय यंत्रणाएँ दी थी। 
भाजपा विधायक दल की बैठक
संगठनात्मक बैठक के बाद प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक भी हुई। इसमें राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा, प्रदेश सरकार के सभी मंत्री व विधायकगण उपस्थित थे। बैठक में प्रदेश सरकार के कार्यकाल में अर्जित उपलब्धियों, कार्यक्रमों व योजनाओं की चर्चा की गई और महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर मार्गदर्शन किया गया।
पार्टी के कार्यक्रमों में सबकी सहभागिता पर बल : साव
उप मुख्यमंत्री अरुण साव  ने विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 साल पूरा होने के अवसर पर पार्टी ने 9 जून से लेकर 21 जून तक कार्यक्रम निर्धारित किए हैं। कार्यक्रमों की योजना, रचना और हम सब विधायकों की सहभागिता को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई है। 21 जून को  होने वाले योग दिवस को व्यापक रूप से आयोजित करने का अलग-अलग विभागों के माध्यम से संगठनों के माध्यम से व्यापक स्तर पर योग दिवस को आयोजित करने का और उसमें हम सबकी सहभागिता को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है। 25 जून को आपातकाल की 50वीं बरसी है।  किस प्रकार से कांग्रेस की सरकार ने लोकतंत्र को, संविधान को नुकसान पहुंचाया था, लोकतंत्र की हत्या की थी, कांग्रेस के उस काले कारनामे को जन-जन तक ले जाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है। आपातकाल के दौरान जिन्होंने यातनाएं झेली है, उनको सम्मानित करने का कार्यक्रम भी पार्टी के स्तर पर होना है। 
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि 11 साल की जो उपलब्धियां हैं, उन उपलब्धियां को व्यापक रूप से अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से करने का निर्णय हुआ है। 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस है। हर एक मतदान केंद्र तक यह कार्यक्रम करने का निर्देश पार्टी का है। उसकी तैयारी करने का और इन सब कार्यक्रमों में नियमित रूप से एक पेड़ मां के नाम और हर मतदान केंद्र तक वृक्षारोपण अभियान चले और इसमें जन भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश पार्टी ने दिया है। 15 अगस्त तक पौधारोपण के अभियान को लगातार चलाते रहने का निर्देश है। साथ ही, 29 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मासिक प्रसारण मन की बात हर एक बूथ पर आयोजित करने के विषय में चर्चा हुई है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english