ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर-एसएसपी ने ली जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक

-गांव गोद लेकर आवारा पशुओं का प्रबंधन करेंगे गौशाला अध्यक्ष
-विचार-विमर्श से लिए गए कई अहम निर्णय
बिलासपुर, /कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं एसएसपी श्री रजनेश सिंह की मौजूदगी में जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। साथ ही संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें बिलासपुर द्वारा जिला स्तरीय पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्यों की तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत निहित प्रावधानों एवं कार्यवाहियों की जानकारी दी गयी। कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा अधिकारियों एवं गौशाला अध्यक्षों से घुमन्तू पशुओं के नियंत्रण हेतु सुझाव मांगा गया। बैठक में उपस्थित गौशालाओं के अध्यक्षों ने भी ग्रामीणों की सहभागिता से चरवाहों की व्यवस्था हेतु शत प्रतिशत प्रयास किये जाने की सहमति दी गयी। गौशालाओं के अध्यक्षों ने गांव गोद लेकर आवारा पशुओं के प्रबंधन पर सहमति भी जताई।  
बैठक में सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह द्वारा जिले में पशु तस्करी के दौरान पशु क्रूरता निवारण अधिनियम अंतर्गत किये गये कार्यवाही एवं वाहनों को राजसात किये जाने की जानकारी दी गयी। साथ ही सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये ब्लेक स्पॉट चिन्हांकित करते हुये अस्थायी पशु शेड का निर्माण कर स्थानीय वालेंटियर्स की सहायता से पशुओं को रखे जाने का सुझाव दिया गया। अध्यक्ष मां भुनेश्वरी गौशाला गतौरा के द्वारा ग्राम के पशुओं के लिये मानदेय पर चरवाहे की व्यवस्था किये जाने की बात कही गई। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि प्राचीन परंपरा की भांति गांव के पशुओं को चराने एवं देखरेख के लिये ग्रामीणों की सहभागिता, आर्थिक सहयोग अथवा अन्य स्थानीय व्यवस्था के माध्यम से चरवाहों की व्यवस्था की जा सकती है। ग्रामीण आपसी सामन्जस्य से यह सुनिश्चित करे कि आवारा पशुओं के कारण किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न घटे। साथ ही गौशाला अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गयी कि अपने ग्रामों में इस प्रकार की व्यवस्था लागू कराने हेतु एक गांव गोद लेकर प्रयास करे। जिसमें अध्यक्ष जयगुरूदेव गौशाला भाड़ी द्वारा लखराम व भाड़ी में, अध्यक्ष कामधेनू गौशाला द्वारा लाखासार में, मां भुनेश्वरी गौशाला द्वारा गतौरा में एवं अध्यक्ष श्री वासुदेव गौशाला द्वारा ओखर, पचपेड़ी व मल्हार में ग्रामीणों की सहभागिता से चरवाहों की व्यवस्था हेतु शत प्रतिशत प्रयास किये जाने की सहमति दी गयी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कई ग्रामों में आवारा पशुओं के कारण रबी फसल नहीं ले पाने की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया। जिस पर कलेक्टर द्वारा ग्राम के अन्य विभागों के स्थानीय कर्मचारियों की सहायता से पशुओं को व्यवस्थित रखने हेतु पशुपालकों को प्रेरित किये जाने निर्देशित किया गया। 
  बैठक में संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. जी.एस.एस. तंवर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल तिवारी, अपर आयुक्त नगर निगम श्री खजांची कुमार, जिले के पंजीकृत गौशालाओं से श्री मंगतराय अग्रवाल, श्री प्रमोद शर्मा, श्री रमाकांत पाण्डेय, श्री संतोष कुमार, श्री हेमंत कुमार, श्री रघुनाथ वर्मा तथा इनके अतिरिक्त डॉ. टी.डी.सरजाल, डॉ. वीरेन्द्र पिल्ले, डॉ. ए.एस. रघुवंशी, डॉ. वाय. के. डहरिया, डॉ. राम ओत्तलवार, डॉ. हेमंत नेताम, डॉ. बी.पी.साहू, डॉ. प्रेमलता पटेल एवं श्री उमेश कश्यप उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english