डीजिटल फसल सर्वेक्षण के कार्य में जिले के उल्लेखनीय उपलब्धि पर सराहना
0- कलेक्टर ने वर्चुअल बैठक लेकर डिजिटल फसल सर्वेक्षण, मैनुअल गिरदावरी एवं एग्रीस्टेक में किसान पंजीयन, वेट लैण्ड सर्वे के कार्य की प्रगति की समीक्षा की
बालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से डिजिटल फसल सर्वेक्षण, मैनुअल गिरदावरी एवं एग्रीस्टेक में किसान पंजीयन, वेट लैण्ड सर्वे कार्य के संबंध में राजस्व एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बालोद जिले में अब तक 92 प्रतिशत से अधिक डिजिटल फसल सर्वेक्षण कार्य पूरा हो जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्य राजस्व एवं संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के मेहनत एवं अथक प्रयासों के फलस्वरूप संभव हो पाया है। उन्होंने इस कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आशा व्यक्त किया कि जिले में डिजिटल फसल सर्वेक्षण के शेष कार्यों भी शीघ्र पूरा हो जाएगा। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा एवं श्री नूतन कंवर सहित जिला खाद्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इसी तरह जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण अपने-अपने कार्यालय से वर्चुअल बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।
बैठक में श्रीमती मिश्रा ने मैनुअल गिरदावरी के कार्य की समीक्षा करते हुए जिले में मैनुअल गिरदावरी के कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने राज्य शासन के निर्देशानुसार राजस्व एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को डिजिटल फसल सर्वेक्षण एवं मैनुअल गिरदावरी के कार्य को अनिवार्य से 30 सितंबर तक पूरा कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने एग्रीस्टेक में किसान पंजीयन के कार्य की समीक्षा करते हुए इस कार्य को किसानों को शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराने की दिशा में अत्यंत महत्वाकांक्षी एवं लाभप्रद बताया। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समयावधि पर जिले के सभी कृषकों का अनिवार्य रूप से एग्रीस्टेक में पंजीयन कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत जिला एवं विकासखण्ड अधिकारियों के द्वारा मौके पर पहुँचकर मोबाईल एप्प के माध्यम से गिरदावरी की भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें समुचित प्रशिक्षण प्रदान कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने वेट लैण्ड सर्वे कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य को निर्धारित समयावधि में त्रुटिरहित ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।
Leave A Comment