आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत बालोद जिले के में प्रोसेस लैब का किया गया आयोजन
-17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाया जाएगा आदि सेवा पर्व
बालोद। आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत बालोद जिले वन, पंचायत, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास , शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग के चयनित अधिकारी कर्मचारी को डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर्स के रूप में डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब का आयोजन कर जिला संसाधन केंद्र पाकुरभाट , बालोद में 03 सितंबर से 05 सितंबर 2025 तक प्रशिक्षण किया गया। जिसमें डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जिले के 05 विकासखंडों से चयनित 35 ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स एवं 04 एनजीओ के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। डीपीएल के संपन्न होने के उपरांत जिले के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय में 09 सितम्बर से 12 सितंबर 2025 तक विभिन्न तिथियों में ब्लॉक प्रोसेस लैब का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के लगभग 930 प्रतिभागी विलेज मास्टर ट्रेनर्स के रूप में एनजीओ के प्रतिनिधि आदि सहयोगी के रूप में शामिल हुये। डौंडी एवं डौंडी लोहारा विकासखंड में ब्लॉक प्रोसेस लैब का आयोजन 09 सितम्बर से 11 सितंबर 2025 तक आयोजित किया गया जिसमें प्रत्येक ग्राम से 5-5 लोगों (कर्मचारी व जनप्रतिनिधि) को चयनित कर विलेज मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षित किया गया। इसी प्रकार बालोद और गुंडरदेही विकासखंड में बीपीएल का आयोजन 10 सितंबर को व गुरुर विकासखंड में 12 सितम्बर 2025 को सम्पन्न हुआ। ये सभी प्रशिक्षित बीएमटी, वीएमटी, एनजीओ के प्रतिनिधि , विलेज वालेंटियर एवं स्थानीय आदिवासी जिले के चयनित 186 ग्रामों में 15 व 16 सितंबर को उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित कर, 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक आदि सेवा पर्व/सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएँगे। आदि सेवा पर्व के दौरान आईईसी कैंपेन भी स्थानीय स्तर पर चलाये जाएंगे। इसके साथ ही विलेज वोलेंटियर्स , बीएमटी, वीएमटी, एनजीओ के प्रतिनिधि (आदि सहयोगी) तथा स्थानीय आदिवासी समुदाय की सहभागिता से ग्राम का भ्रमण कर समस्याओं की जानकारी ली जाएगी। गाँव की जरूरतों पर चर्चा एवं विलेज विजनिंग एक्सरसाइज के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में क्रिटिकल गैप की पहचान कर उसके आधार पर गांव के लोगों से चर्चा तथा सहमति के आधार पर सहभागी रूप से विलेज एक्शन प्लान तैयार करने की कार्यवाही की जाएगी, जिसमे गांव के युवाओं एवं महिलाओं की भी सक्रिय भूमिका होगी। 02 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष ग्राम सभा में प्रत्येक ग्राम में तैयार किये गए विलेज एक्शन प्लान पर चर्चा एवं अनुमोदन की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही विशेष ग्राम सभा मे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान पर सभी 6650 ग्रामों को प्रेषित की जाने वाली पाती का वाचन किया जाएगा। इसके साथ ही आदि साथी/आदि सहयोगी एवं ग्राम सभा के सभी सदस्यों एवं अन्य सहभागियों को अपने ग्राम को विकसित करने हेतु आदि शपथ दिलाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 10 जुलाई 2025 को आदि कर्मयोगी अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिसकी परिकल्पना विश्व के सबसे बड़े जनजाति नेतृत्व आंदोलन के रूप में की गई है। यह अभियान कैडर आधारित मॉडल एवं अंतर विभागीय अभिसरण पर आधारित है, जो कि उत्तरदायी शासन एवं योजना निर्माण को संस्थागत रूप देने तथा आदिवासी क्षेत्र में अंतिम छोर तक सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने हेतु लक्षित है। यह अभियान राज्य के 28 जिलों के 128 विकासखण्डों एवं 6650 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में क्रियान्वित किया जा रहा है। इस अभियान अंतर्गत देश के विभिन्न भागों में रीजनल प्रोसेस लैब का आयोजन किया गया, जिसमें हमारे राज्य से भी 07 लाइन विभाग के अधिकारियों को स्टेट मास्टर ट्रेनर्स के रूप में चयनित कर 07 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हेतु भेजा गया था। इसके उपरांत स्टेट प्रेसस लैब का आयोजन 11 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक व 18 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक (04 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण) दो चरणों में राज्य की राजधानी रायपुर में किया गया, जिसमें राज्य के 28 जिलों से चयनित डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर्स ने भाग लिया।










.jpg)

Leave A Comment