आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत गुरूर विकासखण्ड के चयनित ग्रामों में कार्ययोजना बनाने तिथि निर्धारित
बालोद. आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिले के गुरूर विकासखण्ड के चयनित ग्रामों में कार्ययोजना बनाने तिथि निर्धारित किया गया है। जनपद पंचायत गुरूर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि चयनित ग्रामों में आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस दौरान आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत ग्राम में सतत् मुनादी कराई जाएगी एवं दीवारों में दिवाल लेखन के साथ ही प्रस्तावित तिथि अनुसार सफल क्रियान्वयन हेतु आदि कर्मयोगी टीम के सदस्यों को सहयोग प्रदान करेंगें।
उन्होंने बताया कि ग्रामों में कार्ययोजना तैयार करने हेतु आवश्यक सामग्री मानचित्र बनाने के लिए कागज की बड़ी शीट, मार्रकर, रंगीन पॉउडर, रंगोली, पत्थर छड़े या स्थानीय सामग्री तैयार करना, बैठक व्यवस्था दरी, चूना. इत्यादि सामग्री एकत्र की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पोड़ में 17 सितंबर को कार्य योजना बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार ग्राम कोचवाही में 18 सितंबर, बड़भूम में 19 सिंतबर, कपरमेटा में 20 सितंबर, नारागांव में 22 सितंबर, बोहारडीह में 23 सितंबर, डोकला में 24 सितंबर, चिरचारी में 25 सितंबर, अर्जुनी में 26 सितंबर, बगदई में 27 सितंबर और खैरडीगी में 29 सितंबर को कार्ययोजना बनाने हेतु कार्यवाही की जाएगी।










.jpg)

Leave A Comment