आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिले के चयनित ग्रामों में कार्ययोजना बनाने तिथि निर्धारित
बालोद. आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों के चयनित ग्रामों में कार्ययोजना बनाने तिथि निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कोचवाही में 18 सितंबर, बड़भूम में 19 सिंतबर, कपरमेटा में 20 सितंबर, नारागांव में 22 सितंबर, बोहारडीह में 23 सितंबर, डोकला में 24 सितंबर, चिरचारी में 25 सितंबर, अर्जुनी में 26 सितंबर, बगदई में 27 सितंबर और खैरडीगी में 29 सितंबर को कार्ययोजना बनाने हेतु कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम गोरकापार में 18 सितंबर, ग्राम बोरगहन अ में 19 सितंबर, ग्राम लासाटोला में 20 सितंबर को कार्ययोजना बनाने हेतु कार्यवाही की जाएगी।
इसी तरह बालोद विकासखण्ड के ग्राम खेरथाडीह में 18 सितंबर, ग्राम बोड़की में 19 सितंबर, ग्राम अमोरा में 22 सितंबर, ग्राम देवारभाट में 23 सितंबर, ग्राम मुल्लेगुड़ा में 24 सितंबर को कार्ययोजना बनाने हेतु कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम घीना में 18 सितंबर, ग्राम भीमकन्हार में 19 सितंबर, ग्राम रानाखुज्जी में 22 सितंबर, ग्राम भरदा में 23 सितंबर, ग्राम भंवरमरा में 24 सितंबर, ग्राम मंगचुवा में 25 सितंबर, ग्राम कोड़ेकसा में 26 सितंबर, ग्राम खोलझर में 29 सितंबर, ग्राम सहगांव में 30 सितंबर को कार्ययोजना बनाने हेतु कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम बोरिद, गिधाली, खम्हारटोला, कुमुड़कट्टा, पुसावड़, खुर्सीटिकरी, ठेमाबुजुर्ग एवं पुत्तरवाही में 18 सितंबर, ग्राम अड़जाल, शिकारीटोला, ककरेल, धोतिमटोला, खैरवाही, कोपेडरा, नर्रालगुड़ा, सुरडोंगर एवं कंुजकम्हार में 19 सितंबर, ग्राम भैंसबोड़, धुर्वाटोला, रजही, साल्हे, कामता, बम्हनी, कुआगोंदी, कुर्रूटोला नयापारा, मंगलतराई एवं मड़ियाकट्टा में 20 सितंबर, ग्राम गुजरा, भर्रीटोला 43, बिटाल, बोरगांव, नर्राटोला, कुसुमटोला, मरकाटोला, पेण्ड्री एवं ग्राम बेलोदा में 22 सितंबर, ग्राम सुवरबोड़, चिपरा, जाबुड़वाही, चिखली, सल्हाईटोला, अवारी, उरझे, पचेड़ा एवं सिंघोला में 23 सितंबर, ग्राम कुसुमकसा, अरमुरकसा, सिंगनवाही, कोटागांव एवं काकड़कसा में 24 सितंबर तथा ग्राम धोबेदण्ड और चिहरो में 25 सितंबर को कार्ययोजना बनाने हेतु कार्यवाही की जाएगी।











.jpg)

Leave A Comment