संभाग आयुक्त राठौर ने राजस्व अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय डौण्डीलोहारा का किया आकस्मिक निरीक्षण
राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति का लिया जायजा
बालोद/ दुर्ग संभाग आयुक्त श्री एसएन राठौर ने आज अपने बालोद जिले के प्रवास के दौरान डौण्डीलोहारा पहुँचकर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार न्यायालय में बैठकर राजस्व प्रकरणों के निराकरण के स्थिति का अवलोकन किया। श्री राठौर ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के समय पर निराकरण को राज्य शासन के विशेष प्राथमिकता बताते हुए निर्धारित समयावधि में राजस्व प्रकरणों का समुचित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विवादित खाता विभाजन, सीमांकन, नामांतरण आदि राजस्व प्रकरणों की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। श्री राठौर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन के मरम्मत एवं बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दिव्या उमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में राजस्व प्रकरणों की निराकरण की स्थिति बेहतर है। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी मेहनत करते हुए पूरी तन्मयता से राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित कर रहे हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।











.jpg)

Leave A Comment