छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा एवं सदस्य राजेश महिलांग ने किया जिले के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों, छात्रावासों, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण
लापरवाही बरतने पर खाद्यान संचालकों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
बालोद/छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा एवं सदस्य श्री राजेश महिलांग ने आज बालोद जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकानों, आश्रम छात्रावासों, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन, आंगनबाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाले खाद्यान संचालकों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री शर्मा एवं सदस्य श्री महिलांग ने आज गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम पंचायत कंचांदूर में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में कोई भी महिला सदस्य दुकान संचालन करते हुए नही मिले। इसके साथ ही वितरण किये जा रहे खाद्यान्न के नमूना सेंपल का भी प्रदर्शन नहीं किया गया था। इसके अलावा उचित मूल्य की दुकान में पूर्व माह का शेष बचत 16 बोरा चावल निम्न गुणवत्ता का पाया गया। निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य की दुकान में समुचित साफ-सफाई का भी अभाव देखने को मिला। जिस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने दुकान संचालक के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् खाद्य आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य के द्वारा ग्राम पंचायत देवरी में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान देवरी अ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकान देवरी अ में खाद्यान्न के नमूना सेंपल का प्रदर्शन नहीं पाया गया। इसके अलावा 01 बोरा (50 किग्रा) निम्नगुणवत्ता का पाला चावल प्रदाय केन्द्र गुण्डरदेही के द्वारा उचित मूल्य दुकान में माह अक्टूबर 2025 के अग्रिम खाद्यान्न भंडारण किया गया था। जिस संबंध में शाखा प्रबंधक, छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह गुण्डरदेही के विरूद्ध कराण बताओ नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने जिले के किसी भी शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पाला निम्नगुणवत्ता चावल का भंडारण किसी भी स्थिति में नही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा एवं सदस्य श्री राजेश महिलांग ने गुण्डरदेही विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कचांदूर में संचालित मध्यान्ह भोजन का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहाँ संपूर्ण व्यवस्था संतोषप्रद पाई गई। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को भंडारण स्थल पर फोर्टिफाईड चावल के संबंध में आवश्यक जानकारी संबंधी पलैक्स प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री शर्मा एवं सदस्य श्री महिलांग ने तैयार मध्यान्ह भोजन भी ग्रहण किया गया एवं उन्होंने तैयार मध्यान्ह भोजन पर संतोष व्यक्त की।











.jpg)

Leave A Comment