छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने ली संयुक्त जिला कार्यालय में खाद्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक
आश्रम, छात्रावासों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में खाद्य आयोग के शिकायत काॅल सेंटर का नंबर प्रदर्शित करने के दिए निर्देश
बालोद/छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा एवं राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री राजेश महिलांग ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में खाद्य, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा ने आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा आश्रम-छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों को समुचित मात्रा में गुणवत्तायुक्त भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके, इसके लिए जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ-साथ आश्रम-छात्रावासों में राज्य खाद्य आयोग के शिकायत कॉल सेंटर के नंबर 18002333663/1967 को अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को फोर्टिफाईड चावल के संबंध में भी जानकारी चस्पा कराने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने कहा कि प्रत्येक नागरिकों को गुणवत्तायुक्त भोजन एवं खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करना केन्द्र व राज्य सरकार के विशेष प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने खाद्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसका समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं जिला खाद्य अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।











.jpg)

Leave A Comment