ब्रेकिंग न्यूज़

 मुख्यमंत्री ने गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कर्रेझर में नवनिर्मित भव्य महतारी सदन का किया वर्चुअल लोकार्पण

0- शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, सांसद श्री भोजराज नाग एवं अन्य अतिथियों ने मौके पर उपस्थित होकर केन्द्र व राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की भूरी-भूरी सराहना की 
0- शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने महिलाओं के सर्वांगीण उन्नति के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के प्रतिबद्धता का किया उल्लेख
बालोद. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को  जिले के गुरूर विकासखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर स्थित ग्राम कर्रेझर के प्रसिद्ध देवस्थल राजाराव पठार में नवनिर्मित भव्य महतारी सदन का लोकार्पण कर जिले व अंचल की महिलाओं को महत्वपूर्ण सौगात दी है।  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री साय ने आज धमतरी जिले के ग्राम करेली बड़ी में आयोजित महतारी सदन लोकार्पण समारोह के अवसर पर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में कुल 51 महतारी सदनों का वर्चुअल लोकार्पण कर राज्य के महिलाओं को रचनात्मक कार्यों को अमलीजामा पहनाने हेतु बैठक, चिंतन-मनन करने के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों के संचालन हेतु सर्वसुविधा युक्त महतारी सदन की सौगात दी है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग सहित अन्य अतिथियों ने ग्राम कर्रेझर में आज आयोजित महतारी सदन के लोकार्पण समारोह में उपस्थित होकर केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु संचालित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
समारोह में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री यशवंत जैन एवं श्री चेमन देशमुख सहित पूर्व विधायक श्री प्रीतम साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम श्री आरके सोनकर एवं बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाएं तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत में महिलाओं को स्वालंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने तथा आपसी समरसता स्थापित करने के अलावा सामयिक कार्यक्रमों में सामूहिक भागीदारी व महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से कुल 30 लाख रुपये की लागत से भव्य एवं बेहतरीन महतारी सदन का निर्माण किया गया है। इस नवनिर्मित महतारी सदन में 01 कार्यालय कक्ष, 01 बैठक कक्ष, 01 रसोई कक्ष तथा दुकान के लिए 01 अतिरिक्त कमरा के अलावा महिला एवं पुरूष प्रसाधनों का भी निर्माण किया गया है। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के स्कूली शिक्षा, ग्राम उद्योग एवं विधि, विधायी मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने कर्रेझर के पावन धरा में राजाराव बाबा को सादर नमन किया। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए परम सौभाग्य की बात है कि नवरात्रि के पावन अवसर पर हमारे मुख्यमंत्री के द्वारा नवनिर्मित महतारी सदन का लोकार्पण किया जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राष्ट्र, समाज, परिवार एवं व्यक्ति के निर्माण में मातृ शक्ति के योगदानों को रेखांकित कर उन्हें सम्मानित एवं आभार जताने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार ने राज्य की बागडोर संभालने के पश्चात सर्वप्रथम राज्य के माताओं और बहनों के खाते में 01-01 हजार रूपये डालने का कार्य किया है। इसके अलावा हमारे देश केे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश के प्रत्येक महिलाओं को लखपति बनाने का अभिनव कार्य भी किया जा रहा है। 
श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा समाज एवं परिवार के निर्माण में महिलाओं के योगदान एवं उसकी वास्तविक जरूरतों को समझते हुए राज्य के महिलाओं को महतारी सदन की सौगात दी जा रही है। जिससे कि उनके विचार मंथन तथा सकारात्मक कार्यों के समुचित क्रियान्वयन हेतु उचित जगह मिल सके। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए परम सौभाग्य है कि  ाक्ति और भक्ति के पर्व नवरात्रि के अवसर पर ग्राम कर्रेझर सहित प्रदेश के कुल 51 स्थानों पर आज नवनिर्मित महतारी सदनों का लोकार्पण किया जा रहा है। श्री यादव ने बताया कि वर्तमान में मंत्री श्री यादव ने कहा कि ग्राम कर्रेझर सहित बालोद जिले को कुल 06 महतारी सदनों की सौगात मिलने वाली है। समारोह में शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, सांसद श्री भोजराज नाग सहित अन्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर महतारी सदन के इस नवनिर्मित भवन का विधिवत लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि श्री यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता अभियान एवं साफ-सफाई के पुनीत कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई। 
इस अवसर पर सांसद श्री भोजराज नाग ने ग्राम पंचायत कर्रेझर के महिलाओं को महतारी सदन की सौगात मिलने पर कर्रेझर सहित संपूर्ण बालोद जिलेवासियों एवं मातृशक्तियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री नाग ने देश के महिलाओं को सशक्त आत्मनिर्भर बनाने के अलावा भारत को विश्व गुरू बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जा रहे निरंतर सार्थक प्रयासों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र व समाज के नवनिर्माण में महिलाओं की भूमिका एवं योगदान को भली-भाँति समझते हुए महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा महिलाओं के सर्वांगीण उन्नति हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके अलावा ग्लोबल वार्मिंग की समस्या का निराकरण, पर्यावरण सुरक्षा तथा जल संरक्षण एवं संस्कृति एवं मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। यह सभी कार्य महिलाओं के भागीदारी के बिना संभव नही है। इस अवसर पर अतिथियों ने नवनिर्मित महतारी सदन का अवलोकन कर इसकी भूरी-भूरी सराहना की। समारोह में बिहान के महिलाओं के द्वारा जिले में चलाए जा रहे जल जतन अभियान के संबंध में नुक्कड़-नाटक की भी प्रस्तुति भी दी गई। समारोह में विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले महिलाओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल में मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, सांसद श्री भोजराज नाग एवं अतिथियों के द्वारा पौधरोपण भी किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english