तांदुला जलाशय एवं गंगा मैया मंदिर के सामने नहर पर किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन
-बाढ़ की स्थिति में अपने और दूसरों की जान बचाने के उपायों की दी गई विस्तृत जानकारी
बालोद। जिले में बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बालोद द्वारा सिवनी स्थित तांदुला जलाशय एवं गंगा मैया मंदिर के सामने नहर पर एक प्रभावी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों एवं रेडक्राॅस के बच्चों को बाढ़ की स्थिति में अपनी और दूसरों की जान बचाने के महत्वपूर्ण उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बचाव दल के द्वारा मॉक ड्रिल के दौरान उपस्थित लोगों, स्कूली बच्चों को सीमित संसाधनों का उपयोग करके बाढ़ के पानी में सुरक्षित रहने और बचाव करने के कई सरल और कारगर तरीके सिखाए गए। इस दौरान बचाव दल के द्वारा पुराने पीपे और खाली प्लास्टिक बोतलों को जोड़कर अस्थायी तैरने वाले उपकरण (फ्लोटिंग डिवाइस) बनाने और उनका उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई। इसी तरह जलाशयों में लाइफ जैकेट को सही तरीके से पहनने और उसका इस्तेमाल करने का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान माॅक ड्रिल का मुख्य आकर्षण तांदुला जलाशय में बाढ़ के पानी में फंसे हुए मछुवारों एवं किसानों को बेहोशी की हालत में निकालने का मॉक प्रदर्शन रहा। जिसमें बचाव दल ने पूरी तत्परता के साथ पीड़ितों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके बाद, बचाव दल के सदस्यों ने बेहोश लोगों को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया और उनका प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के पश्चात् पीड़ितों को इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रिफर करने का सफल अभ्यास किया गया। उल्लेखनीय है कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य बाढ़ आपदा की स्थिति में अपने आप को और दूसरों को बचाने के प्रयास में किए जाने वाले उपायों के संबंध में जानकारी प्रदान करना है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, श्री नूतन कंवर, श्री अजय किशोर लकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, आपदा प्रबंधन की टीम, छात्र-छात्राओं के अलावा आम नागरिक उपस्थित थे।












.jpg)

Leave A Comment